- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मरीजों की बेहतर स्वास्थ्य के लिए हर संभव प्रयास-स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल
कोरिया : प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विगत माह कोरिया प्रवास के दौरान बैकुंठपुर के विधायक श्री भइया लाल राजवाड़े के साथ जिला अस्पताल, नए निर्माणाधीन जिला अस्पताल व मातृत्व-बच्चे अस्पताल का निरीक्षण भी किया था। उन्होंने विभिन्न समस्याओं व आवश्यकताओं के बारे में जानकारी भी ली थी। एक फरवरी को झुमका जल महोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में उन्होंने कोरिया के जिला अस्पताल को उच्चस्तरीय सुविधा मुहैया कराने तथा विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टरों की पदस्थापना शीघ्र करने की बात भी कही थी।
इसी कड़ी में संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, रायपुर द्वारा जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में एम.डी., एमबीबीएस डॉक्टर के साथ सामुदायिक व प्राथमिक अस्पताल केन्द्रों में बड़ी संख्या में एमबीबीएस डॉक्टरों की पदस्थापना आदेश जारी की गई है।
जिला, सामुदायिक व प्राथमिक अस्पताल में पदस्थापनासंचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं से मिली जानकारी के मुताबिक जिला चिकित्सालय, बैकुंठपुर में डॉ मनीष कुमार, एम.डी. एनेस्थीसिया के अलावा एमबीबीएस डॉक्टर नीलाभ देवनाथ, प्रेमलता पैकरा, स्वाति लकड़ा, विश्वकांत प्रधान, मनीषा कंवर, वैभव पटेल, अरविंद पटेल, रचना प्रधान, विवेक कुमार सिंह, शिवांगी कंवर, धीरज पटेल इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पटना में एमबीबीएस अमृता सिंह व सोनहत में वीनीत दुबे एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टेंगनी में श्रुति विश्वकर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटगोड़ी में सुरेश कुमार पोखरियाल, प्राथ.स्वा. केन्द्र नगर में नीरज सिंह, प्राथ.स्वा.केन्द्र बोडार में संजना बखला व प्राथ.स्वा. केन्द्र रतनपुर में अंकित सोनू एक्का की पदस्थापना हुई है।
15 दिन के भीतर पद ग्रहण करना होगासंचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं ने अपने आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया है कि इन संविदा डॉक्टरों को 15 दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण करना होगा।
जांच व इलाज में मिलेगी लाभजिले के मरीजों को इससे राहत मिलेगी साथ ही उन्हें इलाज व जांच उपचार के लिए बाहर जाने से छुटकारा भी मिलेगी।
बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्धमंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि हमारी सरकार दूरस्थ, आदिवासी, मैदानी व ग्रामीण अंचलों में बेहतर स्वास्थ्य अधोसंरचना के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों, स्टाफ की पदस्थापना के लिए प्रतिबद्ध है ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
कर्तव्यों के प्रति सजग रहें-जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निर्वहन करें, मरीजों का भरपूर इलाज करें और अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहें। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सरकार की योजनाओं का आमजन को मिला लाभ
कोरिया : विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के तहत स्कूलपारा एवं मानस भवन बैकुण्ठपुर में शिविर का आयोजन किया गया है। इस मौके पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने शिविर में पहुंचकर विभिन्न योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण कर आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि शिविरों के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ले और लाभ प्राप्त करें। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया।शिविर में पहुंचे दीपक सारथी ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे आज अपनी पत्नी के साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का फॉर्म भरने आएं हैं घर में छोटे बच्चे भी हैं जिन्हें लकड़ी के चूल्हे से निकलने वाले धुएं से परेशानी का सामना करना पड़ता है पर अब उन्हें मुफ्त में गैस सिलेंडर मिलेगा जिससे उनके परिवार को तकलीफों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं श्रीमती देवी ने बताया की वे अपनी बच्ची सौम्या का आयुष्मान भारत कार्ड बनवाया है जिससे उनकी बच्ची को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। बता दें कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त शिविर भी लगाया गया जहां फुलेश्वरी और सावित्री का मुफ्त में ब्लड प्रेशर की जांच की गई और में दवाइयां भी मुहैया कराई गई। शिविर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत एवं पशुधन विकास विभाग के स्टाॅल लगाए गए। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ठेकेदार हुआ ब्लेकलिस्टलापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त-कलेक्टर श्री लंगेहकलेक्टर ने मौके पर जाकर रेट्रोफिटिंग योजना का किया मुआयना
कोरिया : आज जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन श्री विनय कुमार लंगेह ने बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के ग्राम उमझर में जल जीवन मिशन योजना के तहत रेट्रोफिटिंग योजना के तहत कार्य के निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अनुबंध क्रमांक 128/डीएल/2021-22 कार्यादेश क्रमांक 814, 9 फरवरी, 2022 के द्वारा मेसर्स शिव शक्ति कन्सट्रक्शन अम्बिकापुर को कार्य आबंटित किया गया है, जिसमें बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के पांच ग्रामों की रेट्रोफिटिंग योजनाएँ उमझर, नगर, बिशुनपुर, भाड़ी एवं मनसुख का कार्य शामिल है।कलेक्टर श्री लंगेह ने निरीक्षण के दौरान कार्य को बंद पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की, तत्काल संबंधित फर्म से हुए अनुबंध को निरस्त करने के आदेश दिया साथ ही फर्म को ब्लेकलिस्टेट (कालीसूची) में डालने के भी दिए गए। बता दें संबंधित फर्म द्वारा अभी तक योजना के तहत किसी भी कार्य को पूरा नहीं किया गया है।जनहित के मुद्दे में लापरवाही बर्दाश्त नहींश्री लंगेह ने कहा कि समय-सीमा के भीतर कार्य किया जाना था, किंतु कई महीने बीत जाने के बाद भी काम नहीं करना यह सरासर फर्म की उदासीनता ही नहीं बल्कि प्रशासन के निर्देशों का अवहलेना भी है। कलेक्टर श्री लंगेह ने स्पष्ट कहा है कि जनहित से जुड़े मुद्दे में इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रेट्रोफिटिंग योजना के तहत कार्य के निरीक्षण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं उप अभियंता भी मौजूद रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12 से 21 फरवरी तक ग्राम स्तरीय अभियान
कोरिया : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना भारत सरकार से 100 प्रतिशत वित्त पोषण के साथ एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। जिसकी शुरुआत भारत सरकार द्वारा दिसंबर 2018 से की गई है। इस योजना के तहत सभी किसान परिवारों को राशि 6000 रूपये प्रतिवर्ष की आय सहायता प्रदान की जाती है। योजनान्तर्गत राशि 6000 रुपये तीन किस्तों में राशि 2000 रूपये सीधे लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से अंतरण की जाती है। कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार व संचालनालय कृषि छ.ग. रायपुर द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत 12 से 21 फरवरी तक ग्राम स्तरीय संतृप्तिकरण अभियान चलाकर जिले के पात्र किसानों के पंजीयन तथा ई-केवाईसी, आधार सीडिंग (ई-केवाईसी आधार सीडिंग) पूर्ण कराने हेतु विशेष अभियान आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं।
ई-केवायसी तथा आधार सीडिंग हेतु लोक सेवा केन्द्र व इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक को भी उक्त शिविर में सम्मिलित होने हेतु सूचित किया गया है। उप संचालक कृषि श्री राजेश कुमार भारती ने जिले में पीएम किसान के सभी हितग्राहियों को जिन्होंने ई-केवायसी नहीं कराया है या हितग्राही का आधार सीडिंग नहीं हुआ है, उन्हे कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर जिले में ग्राम पंचायत स्तर में आयोजित शिविरों में जाकर अपना ई-केवायसी कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु आग्रह किया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावनाएं वाला जिला-श्री नीलम टोप्पोमहज सात माह के कार्य जीवन भर रहेंगी यादें-श्रीमती नंदिनी साहूदोनों अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई
कोरिया : जिले के अपर कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो का स्थानांतरण कोण्डागांव जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर कार्यरत रहीं श्रीमती नंदिनी साहू का स्थानांतरण सूरजपुर जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर हुआ है। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इन दोनों अधिकारियों को एक सादे समारोह में जिला प्रशासन द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कोरिया 13 फरवरी, 2024। विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के तहत शिवपुर-चरचा नगर पालिका परिषद में 14 फरवरी को श्रमवीर स्टेडियम में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक तथा बैकुण्ठपुर नगर पालिका परिषद के तहत 15 फरवरी को सुबह 9 बजे से शासकीय रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल तथा दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक मानस भवन, बैकुण्ठपुर में शिविर का आयोजन किया गया है।योजनाओं से संबंधित जानकारियां संबंधित अधिकारी-कर्मचारी द्वारा दी जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) स्वच्छ भारत मिशन, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, केसीसी, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आदि शासन की विभिन्न योजनाओं के आवेदन भी प्राप्त की जाएगी। पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभ भी दिया जाएगा।कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इन शिविरों के माध्यम से बड़ी संख्या में पहुंच कर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें और लाभ प्राप्त करें। श्री लंगेह ने कहा है कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को हम सब मिलकर गांव-गांव तथा घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी है ताकि हर जरूरतमंद, पात्र हितग्राहियों को इनका लाभ मिल सके। शिविर में बड़ी संख्या में केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाए जाएंगे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दिव्यांग रोशन राजवाड़े की होगी निःशुल्क पढ़ाई
कोरिया : कोरिया 13 फरवरी, 2024। सर, मेरे बेटे रोशन राजवाड़े जन्म से मूक-बधिर व मंदबुद्धि है, इनकी कुछ मदद कर दीजिए। यह फरियाद आज कलेक्टर सभागृह में आयोजित जन चैपाल में ग्राम पिपरा निवासी श्रीमती सरस्वती राजवाडे़ पति श्री संतकुमार राजवाड़े अपने 13 वर्षीय बेटे श्री रोशन राजवाड़े के बारे में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह को जानकारी साझा की। कलेक्टर श्री लंगेह ने तत्काल आवेदन पर सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लेते हुए तत्काल समाज कल्याण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि इनकी हर संभव मदद करें साथ ही इन्हें मूक-बधिर स्कूल में भर्ती करें और निःशुल्क शिक्षा, भोजन, रहने की सुविधा भी मुहैया कराई जाए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री एम. बड़ा ने बताया है कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा परंपरागत कारीगरों एवं शिल्पकारों की विश्वकर्मा के रुप में पहचान कर उनका कौशल उन्नयन करने, उनकी योग्यता, क्षमता एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु आधुनिक औजार, टूलकिट प्रदान करने, संपाशर््िवक मुक्त ऋण प्रदान करने एवं उन्नति के लिए विभिन्न बाजारों से जोड़ने हेतु प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रारंभ किया गया है।इसके लिए योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों का प्रथम चरण सत्यापन संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा ऑनलाईन किया जाना है अतः सरपंच अपना ऑनबोर्डिंग/पंजीयन अनिवार्य रुप से करावें जिससे कि अपने ग्राम पंचायत के आवेदकों को लाभांवित कर सके। इसके लिए सरपंच तथा आवेदकों के ऑनबोर्डिंग/निःशुल्क पंजीयन हेतु सुविधा केन्द्र निर्धारित किया गया हे। जिसमें विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर एवं लोक सेवा केन्द्र ओडगी नाका के लिए श्री मो. इकबाल मो. नम्बर 8839547446, लोक सेवा केन्द्र पटना के लिए श्री प्रफुल पटेल मो. नम्बर 8717840780 एवं विकासखण्ड सोनहत ग्राम पंचायत कटगोड़ी, के लिए रितेष साहू मो. नम्बर 9753964544, आईसेक्ट सोनहत के लिए मो. नम्बर 738988425 पंजीयन के लिए सम्पर्क कर सकते है।इसी प्रकार विकासखण्ड खड़गवां में लोक सेवा केन्द्र बचरा पोड़ी में श्री टिकेश कुमार मो. नम्बर 7089775774, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में लोक सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट के सामने हेतु सुश्री रीना पाण्डेय मो़. नम्बर 8103324221 तथा विकासखण्ड भरतपुर लोक सेवा केन्द्र जनकपुर के मो. नम्बर 9131208409 पंजीयन के लिए सम्पर्क कर सकते है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम ने झुमका बोट क्लब में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।गौरतलब है कि एक व दो फरवरी को द्वितीय झुमका जल महोत्सव का आयोजन किया गया था। दो दिन हुए इस महोत्सव में भारी संख्या में लोग शामिल हुए और महोत्सव का लुत्फ उठाया। झुमका जल महोत्सव 2024 के सफल आयोजन पश्चात आवश्यक सफ़ाई हेतु जिला प्रषासन द्वारा श्रमदान का आयोजन आज सुबह 8ः00 बजे से कलेक्टर की अगुवाई में किया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न समस्याओं का होगा समाधान
कोरिया : जिला एवं सत्र न्यायाधीश,/अध्यक्ष विधिक. सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर के श्री बी0पी0 पाण्डेय ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 09 मार्च 2024 को इस वर्ष का प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।जिला एवं सत्र न्यायाधीश,/अध्यक्ष विधिक. सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर के श्री बी0पी0 पाण्डेय ने बताया है कि 09 मार्च 2024 को जिला एवं सत्र न्यायालय बैकुण्ठपुर तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण चिरमिरी, मनेंद्रगढ़ एवं जनकपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। नेशनल लोक अदालत में पक्षकार अपने लंबित सिविल प्रकृति के प्रकरण जिसमें सिविल निष्पादन का प्रकरण भी सम्मिलित है चेक बाउंस संबंधित प्रकरण तथा ऐसे आपराधिक प्रकरण जिसे विधि में राजीनामा योग्य घोषित किया गया हैउसे आपसी सहमति के आधार पर निराकृत करा सकते हैं। यदि किसी पक्षकार का प्रकरण 09 मार्च को नियत नहीं किया गया है, तो ऐसे प्रकरण में पक्षकार राजीनामा करना चाहते हैं तो वे 09 मार्च 2024 को न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर सुनवाई में रखवाकर उस प्रकरण को राजीनामा के आधार पर समाप्त करा सकते है। इस लोक अदालत में सिविल एवं आपराधिक प्रकरण के अलावा विद्युत विभाग से संबंधित प्रकरण जैसे-बकाया बिजली बिल का भुगतान, नगर-निगम से संबंधित प्रकरण जैसे-जलकर, मकान कर तथा अन्य कर, बैंक के बकाया के संबंध में लंबित प्रकरण, टेलीफोन बिल का भुगतान कर उसका निराकरण किया जा सकता है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आम नागरिकों से यह अपील किये हैं कि वे नेशनल लोक अदालत के बारे में अधिक से अधिक लोगों से चर्चा-परिचर्चा करें ताकि इस नेशनल लोक अदालत का लाभ अधिक से अधिक लोग प्राप्त कर सकें।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 12 फरवरी 2024 को दोपहर 02.00 बजे से अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो की अध्यक्षता में जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सभा कक्ष में आहूत की गई है। उन्होंने बैठक में सर्व संबंधितों को उपस्थित होने का आग्रह किया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में अब तक पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए 8 हजार से भी अधिक मकान
कोरिया : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्के आवास निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। हितग्राहियों को आवास निर्माण की जियो टैगिंग के अनुरूप लगातार राशि प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जरीब खान, पिता मो. हुसैन को वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। वर्तमान में सभी किश्तें प्राप्त कर जरीब ने अपना आवास पूर्ण कर लिया है।जरीब खान ने बताया कि वे एक छोटी पान दुकान चला कर अपना गुजारा करते हैं, इससे पूर्व वह, उनकी पत्नी और उनके 2 बच्चे कच्चे के मकान में रहते थे, बरसात में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। आर्थिक तंगी के कारण वे अपना पक्के का मकान नहीं बनवा सकते थे। योजना अंतर्गत आवास की स्वीकृति मिलने पर उन्होंने अपने पक्के का मकान निर्माण कर लिया है और वर्तमान में जरीब एवं उनका परिवार अपने नए घर में निवासरत है एवं सुरक्षित महसूस करते हैं।उन्होंने यह भी बताया की प्रधानमंत्री आवास के साथ उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन भी प्राप्त हुआ और सरकार ने शौचालय बनाने में भी उनकी आर्थिक मदद की है जिसकी वजह से उनके जीवन के स्तर में सुधार आया है, वह कहते हैं कि वे इस मदद के लिए शासन के बहुत आभारी हैं। विदित हो की जिले में अब तक 13 हजार 416 प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति मिली है जिसमे 8 हजार 827 मकान पूर्ण कर हितग्राहियों को सौंप दिया गया है तथा बाकी बचे मकानों को कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में जल्द पूरा किया जा रहा है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न306 मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का प्रकाशन
कोरिया : आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी लोकसभा निर्वाचन के पूर्व अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 को अंतिम प्रकाशन जिले के सभी 306 मतदान केन्द्रों में किया जा रहा है, प्रत्येक मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है, जहां सभी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देख पाएंगे। 5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया, सभी मतदाता अपनी जानकारी ऑनलाईन वोटर पोर्टल, वोटर हेल्पलाईन मोबाईल एप्प एवं बी.एल.ओ. के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत कुल मतदाता 2 लाख 4 हजार 608 जिसमें महिला 1 लाख 2 हजार 320 पुरुष 1 लाख 2 हजार 287 तृतीय लिंग 6 पंजीकृत थे। प्रकाशन उपरांत दिनांक 05 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक आवेदन प्राप्त कर निराकरण किया गया। जिसके पश्चात वर्तमान स्थिति में कुल मतदाता 2 लाख 6 हजार 329 जिसमें 1 लाख 3 हजार 356 महिला 1 लाख 2 हजार 967 पुरुष 6 तृतीय लिंग पंजीकृत हैं।आयोग द्वारा किसी भी मतदान केन्द्रों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। विगत विधानसभा निर्वाचन के अनुसार ही लोकसभा में सभी मतदान केंद्रों में मतदान होगें। प्राप्त आवेदनों की जानकारी जिले की वेबसाइट में अद्यतन किया गया है, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि के सापेक्ष अग्रिम आवेदन भी प्राप्त किये गये है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अतिरिक्त सामान्य सतत प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों की जानकारी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण उपरांत कुल 2 हजार 875 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत है जो सक्षम मोबाईल एप के माध्यम से मतदाता संबंधी सेवा प्राप्त कर सकते है एवं घर पहुँच मतदान का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।लोक सभा निर्वाचन हेतु प्रथम बार मतदान करने वाले 18 से 19 आयु वर्ग के 6 हजार 662 मतदाता पंजीकृत है तथा 80 प्लस आयु वर्ग के 1 हजार 599 मतदाता पंजीकृत है। बैठक में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन उपरांत आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निःशुल्क 1 प्रति मतदाता सूची प्रदान किया गया। लोकसभा की तैयारी व आगामी सामान्य निर्वाचन में उपयोग होने वाली मशीनों की प्रथम स्तरीय जाँच दिनांक 05 फरवरी 2024 से 09 फरवरी 2024 के बीच की जाएगी। इस दौरान आयोग द्वारा पूर्ण सुरक्षा मानकों के साथ सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का शामिल कर सम्पूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी रखा गया है। 09 फरवरी 2024 को सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मॉकपाल में हिस्सा ले सकेंगे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा28 फरवरी तक जिले के विभिन्न स्कूलों में होंगे आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण पर शिविर
कोरिया : राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ओडिशा की टीम द्वारा जिला सेनानी जिला एवं अग्निशमन अधिकारी श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में सोनहत के स्वामी आत्मानंद स्कूल के लगभग 200 छात्र- छात्राओं तथा शिक्षकों को स्कूल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन के पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया। एनडीआरएफ टीम ने प्रशिक्षण के दौरान स्कूल के शिक्षकों व छात्रों को बाढ़ व भूकम्प सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, वज्रपात सुरक्षा तथा सर्पदंश प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। विदित हो की एनडीआरएफ ओडिशा की टीम द्वारा 6 फरवरी से 28 फरवरी तक जिले के विभिन्न स्कूलों में बच्चों तथा शिक्षकों को आपदा प्रबंधन से बचाव पर डिमॉन्सट्रेशन दिया जायेगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाशिल्पकारों और कारीगरों को न्यूनतम दर पर लोन मुहैया कराएगी सरकार
कोरिया : जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जागरूकता हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 7 फरवरी प्रातः 11ः00 बजे से किया जायेगा। विदित हो की लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा परंपरागत कारीगरों एवं शिल्पकारों की विश्वकर्मा के रुप में पहचान कर उनका कौशल उन्नयन करने, उनकी योग्यता, क्षमता एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु आधुनिक औजार/दूककिट प्रदान करने, संपार्श्विक मुक्त अरण (कोलेटरल फ्री लोन) प्रदान करने तथा उन्नति के लिए विभिन्न बाजारों से जोड़ने हेतु प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रारंभ किया गया है।योजना के मुख्य बिंदु -इस योजना के अंतर्गत 18 पारंपरिक व्यवसाय को शामिल किया गया है जिसमे शिल्पकार और कारीगरों को प्रमाणपत्र और आईडीकार्ड के जरिए पहचान मिलेगी। पहले चरण में 1 लाख रुपए तक की और दूसरे चरण में 2 लाख रुपए तक की सहायता महज 5ः की ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के तहत मिलेगा कौशल विकास प्रशिक्षण, टूलकिट लाभ, डिजिटल लेनदेन के लिए इंसेंटिव और मार्केटिंग सपोर्ट भी मुहैया कराया जाएगा।
किसे मिलेगा लाभ -प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तीकार, मोची, राज मिस्त्री, डलिया, चटाई, झाड़ बनाने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले आदि कारीगरों और शिल्पकारों को मिलेगा लाभ।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : प्रदेष में राज्य शासन द्वारा महिला सषक्तिकरण की दिषा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार एवं सुदृढ़ करने हेतु महतारी वंदन योजना 2024 की स्वीकृती प्रदान की गई है। जिसका क्रियान्वयन जिला में किया जा रहा है। महतारी वंदन योजना 2024 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी एवं समस्याओं के समाधान हेतु हेल्पलाईन नम्बर जारी किया गया है।बैकुण्ठपुर परियोजना हेतु श्रीमती सरस्वती डे परियोजना अधिकारी मोबाईल न. 7898486071 एवं सहायक ग्रेड 01 श्री प्रसन्न कुमार पन्ना मोबाईल न. 9753165672 तथा परियोजना सोनहत हेतु श्रीमती शशि जायसवाल परियोजना अधिकारी मोबाईल न. 7000427275 एवं सहायक ग्रेड 02 श्री रामसेवक सिंह धुर्वे मोबाईल न. 7694081575 को दायित्व सौंपा गया है। हितग्राही महतारी योजना से संबंधित जानकारी एवं समस्याओं के समाधान हेतु इन अधिकारी/कर्मचारी से सम्पर्क कर सकते है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाग्राम पंचायतों और आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाए जा रहे हैं शिविर, ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से भरे जा रहें हैं फॉर्मपात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा
कोरिया : जिले में महतारी वंदन योजना के तहत ऑनलाईन फॉर्म एवं ऑफलाईन पंजीयन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री विनय कुमार लगेंह ने ग्राम पंचायत चेरवापारा के शिविर का निरीक्षण किया तथा पंजीयन के लिए आई महिलाओं से बातचीत कर योजना की विस्तृत जानकारी साझा की। इसके साथ ही उन्होंने फॉर्म भरने आए किसी भी महिलाओं को दिक्कत न हो इसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रमेश साहू को उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षा हेतु सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
कोरिया : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को प्रथम पाली जनरल स्टडीस पूर्वाह्न 10 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अप्टीटयूड टेस्ट अपराह्न 3 से 5 बजे तक आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने उपरोक्त परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन हेतु केन्द्र निर्धारित, गोपनीय सामग्री वितरण करने, परीक्षा के दौरान केन्द्रों में उडनदस्ता भेजने एवं मूल्यांकन आदि कार्यो के साथ-साथ परीक्षा से संबंधित अन्य सुसंगत व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए एम.आई.एस. प्रशासन जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनय मोहन भट्ट को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया है कि कोरिया एवं एमसीबी जिले में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कॉलेज स्तर) का पंजीयन स्वीकृति एवं भुगतान विभागीय पोर्टल में http://postmatri-scholarship.cg.nic.in/ के माध्यम से किया जा रहा है।वर्ष 2023-24 के ऐसे विद्यार्थी जो संस्था परिवर्तन, पाठ्यक्रम परिवर्तन एवं संस्था एवं पाठ्यक्रम दोनों परिवर्तन करना चाहते है, भारत सरकार के नियमानुसार पात्रता रखने वाले ऐसे विद्यार्थियों को पोर्टल पर सुविधा दी गई है। वे सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग में 07 फरवरी 2024 तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासूफियाना गीत और इंडियन आयडल फेम सिंगर के साथ युवाओं ने जमकर थिरकेझुमका महोत्सव में दर्शकों का उमड़ा जन सैलाब
कोरिया : झुमका जल महोत्सव के पहले दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने करीब 74 करोड़ रुपए की लागत की विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी थी, साथ ही झुमका व घनघुटा डैम को पर्यटन केंद्र बनाने व कोरिया में नालन्दा परिसर खोलने की घोषणा की है। कल रात को बॉलीवुड डांस ग्रुप के अलावा अलंकार सूफ़ी बैंड की प्रस्तुति ने दर्शको को थिरकने के लिए विवश किया तो इंडियन आयडल फेम सिंगर निहाल तारो, सनमुख प्रिया व नचिकेत लेले की प्रस्तुति से दर्शकों ने मोबाइल की टार्च चालू कर दर्शकों ने उत्साहवर्धन किया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विशिष्ट व अति विशिष्ट की मौजूदगी में होगा कार्यक्रम
करीब 74 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की मिलेगी सौगात
कोरिया : 01 व 02 फरवरी को झुमका जल महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन कोरिया द्वारा किया गया है। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार कोरिया पहुंचेंगे श्री विष्णु देव साय इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता डॉ रमन सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा करेंगे। विशिष्ट अतिथि होंगे श्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, श्री श्याम बिहारी जायसवाल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत, बैकुंठपुर विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े,भरतपुर-सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह सरुता, जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया श्रीमती रेणुका सिंह, जनपद अध्यक्ष बैकुंठपुर श्रीमती सौभाग्यवती सिंह, जनपद अध्यक्ष सोनहत श्रीमती लल्ली सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बैकुंठपुर श्रीमती नविता शिवहरे, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शिवपुर-चरचा श्रीमती लालमुनि यादव, ग्राम पंचायत ओड़गी की सरपंच श्रीमती बाबी अगरिया की मौजदूगी में संपन्न होगा। इसी तरह समापन दिवस 2 फरवरी को मुख्य अतिथि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे। अध्यक्षता मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे।विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजनकोरिया जिले को करीब 74 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी मिलेगी। जानकारी के मुताबिक करीब 58 करोड़ रुपए की भूमिपूजन तथा 16 करोड़ रुपए के लोकार्पण कार्य भी सम्पन्न होगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री लगेंह ने किया झुमका जल महोत्सव कार्यक्रम स्थल का निरीक्षणझुमका जल महोत्सव में मशहूर बॉलीवुड संगीत निर्देशक जोड़ी मीत ब्रदर्स और इंडियन आइडल के कलाकारों की होगी रंगारंग प्रस्तुतिकोरिया : जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष भी दो दिवसीय झुमका जल महोत्सव का आयोजन 01 एवं 02 फरवरी 2024 बैकुण्ठपुर-कोरिया में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने झुमका बोट क्लब में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण के दौरान श्री लंगेह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मंच सज्जा, रैम्प आदि के बाकी बचे कार्य को जल्द पूरा करने और अंतिम रूप देने निर्देश दिए हैं। साथ ही बेरिकेड्स, मंच सज्जा, लाइट, एलईडी, पीने की पानी, सुलभ शौचालय, आमन्त्रण कार्ड, प्रवेश पत्र, बैनर, पोस्टर व अतिविशिष्ट लोगो की अगुवानी, रुकने, ठहरने, भोजन व्यवस्था आदि कार्यों का भी निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए। श्री लंगेह ने सुरक्षा सहित कार्यक्रम स्थल पर सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी दी गई है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हमें किसी भी प्रेशर को झेलने के लिए खुद को सामर्थ्यवान बनाना चाहिए दबाव को हमें अपने मन की स्थिति से जीतना जरूरी है - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
कोरिया : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बोर्ड परीक्षा 2024 से पहले देशभर के 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के तनाव को कम करने के लिए 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के माध्यम से देश भर के विद्यार्थियों से संवाद किया जिसका सीधा प्रसारण कलेक्टर श्री विनय कुमार लगेंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता की उपस्थिति में शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में छात्राओं को दिखाया गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 'परीक्षा पे चर्चा' के 7वें संस्करण में देशभर के छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों से बातचीत की। करीब पौने दो घंटे की मेगा क्लास में बच्चों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन से लेकर बेहतर नागरिक बनने को प्रेरित किया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बेहद सरल अंदाज में बच्चों के हर एक सवाल का जवाब दिया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने ये भी बताया कि वो कैसे इतने पॉजिटिव रहते हैं और प्रधानमंत्री के रूप में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सीटी स्कैन के संचालन से अब तक 910 मरीज हुए लाभान्वित
कोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लगेंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य मिशन एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में श्री लगेंह ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा ली तथा निर्माण संस्थाओं से जिले में स्वास्थ्य विभाग की निर्माणाधीन भवनों की भी जानकारी ली जिसके साथ पूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द हैंडओवर करने के निर्देश दिए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छ भारत मिशन श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक 30 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभा में आयोजित की गई है। सदस्य सचिव जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने लोक स्वास्थ्य ,यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन विभाग, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा पंचायत, समाज कल्याण विभाग, आदिवासी विकास विभाग को बैठक में उपस्थित होंगे।Facebook