- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लापरवाह कर्मी पर होगी कड़ी कार्यवाहीजीवनदीप समिति की बैठक सम्पन्न
कोरिया : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा लगातार प्रदेश की स्वास्थ्य अधोसंरचना एवं स्टाफ की पूर्ति के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे है। विगत दिनों कोरिया जिले के विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है।इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जीवनदीप समिति के कार्यकारिणी की बैठक हुई। विभिन्न विषयों पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के मंशानुसार हर हाल में हम सबको मरीजों के बेहतरी के लिए काम करना है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों व परिजनों के साथ शालीनता से व्यवहार करें और उन्हें बेहतर जांच-उपचार उपलब्ध कराएं।कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा अस्पताल परिसर में साफ-सफाई रखे साथ ही डॉक्टरों, नर्साे व अन्य कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने तथा लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने एजेण्डा पर बिन्दुवार चर्चा करते हुए जीवन दीप समिति के आय-व्यय के मदों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जीवन दीप समिति की राशि का व्यय करने के पूर्व समिति से अनुमोदित कराने को कहा। बैठक में पोस्टमार्टम हेतु स्वीपर, सुरक्षागार्ड की नियुक्ति, गार्डन में फिनिसिंग तार से घेराव, स्टोर कक्ष का सुधार कार्य कराए जाने, औषधि वितरण केन्द्र को बाहर किए जाने, स्नानागार का स्थल बदलने तथा सिंटेक्स टंकी बदलने की स्वीकृति प्रदान की।कलेक्टर ने वार्ड के शौचालयों का सुधार कार्य तथा महिला वार्ड के परिचालिका कक्ष में शौचालय निर्माण कार्य की स्वीकृति देते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ करने को कहा। उन्होंने नगर पालिका बैकुण्ठपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को जिला चिकित्सालय के सामान्य कचरे का प्रतिदिन उठाव कराने का निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए चिकित्सालय परिसर में पर्याप्त स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने को कहा।बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सेंगर, सिविल सर्जन डॉ आर बनसरिया, आर एम ओ. डॉ अनित बखला, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री सी. बी. सिंह, नगर पालिका के अधिकारी, ई एण्ड एम के अनुविभागीय अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जीवन दीप समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जरूरतमंद तबकों के लिए आयुष्मान बना संजीवनीजिला अस्पताल में गरीब मरीजों का बढ़ा विश्वास
कोरिया : बैकुण्ठपुर स्थित जिला अस्पताल सहित प्राथमिक, सामुदायिक अस्पताल को लेकर बैकुण्ठपुर के विधायक श्री भइया लाल राजवाड़े एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह बहुत ही गंभीर हैं। मरीजों के बेहतर इलाज हो, इसके लिए लगातार जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं।प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं विधायक श्री भइया लाल राजवाड़े के प्रयासों के कारण विगत दिनों बड़ी संख्या में डाक्टरों की पदस्थपना आदेश भी हुए हैं। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एस. सेंगर ने जानकारी दी कि जिला अस्पताल स्थित सीटी स्कैन में अब तक 1 हजार 420 मरीजों का सीटी स्कैन हुआ है, इनमें से 870 मरीजों के आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क जांच की गई है। जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन होने से करीब 1 हजार 641 मरीजों का डायलिसिस किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मरीजों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा रही है, जिसके तहत गर्भावस्था माताएं और बच्चे के जन्म के समय, नवजात एवं शिशुओं के स्वास्थ्य, बाल एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य, गैर संचारी रोगों की जांच, बुजुर्गों और प्रशामन स्वास्थ्य देखभाल, आंख, कान, नाक एवं गला से संबंधित रोगों के देखभाल के लिए आपातकालीन चिकित्सकीय सेवाएं के अलावा मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं भी दी जा रही है। जिला अस्पताल में निश्चेतना विशेषज्ञ एवं रेडियोलॉजिस्ट की पदस्थापना होने से अंचल के मरीजों को लाभ मिलेगा।सोनोग्राफी मशीन लगने से सोनहतवासियों की तकलीफ दूर हुई है। सोनहत विकासखण्ड के रामगढ़ क्षेत्र के गर्भवती माताओं को इलाज एवं सोनोग्राफी के लिए 80 किलोमीटर का सफर करते हुए बैकुण्ठपुर जिला अस्पताल आना होता था। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनहत में सोनोग्राफी मशीन स्थापित होने से 413 गर्भवती माताओं को निःशुल्क जांच की गई और इस तरह आर्थिक, मानसिक व शारीरिक समस्याओं से छुटकारा भी मिलने लगी है।बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के सरईगहना स्थित हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर की व्यवस्थाओं को लेकर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत राष्ट्रीय प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 तक 17 हाट बाजारों में करीब 74 हजार मरीजों की जांच, दवाई दिए गए हैं। इन हाट बाजारों में शिविरों के माध्यम से हीमोग्लोबिन, खून, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, मलेरया व अन्य रोगों की जांच की जाती है। बता दें वर्ष 2022-23 हेतु प्रदेश में कोरिया जिले को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के सभी स्वास्थ्य अमले में समुचित डॉक्टरों, स्टॉफ, दवाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को दूरस्थ अंचल के अस्पतालों में लगातार दौरा करने के आदेश भी दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महिलाएं बन रही हैं स्वावलंबी, महिला समूह का हुआ सम्मान
कोरिया : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दो दिन पूर्व सोनहत स्टेडियम में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में संघर्ष महिला संकुल संगठन का अधिवेशन के साथ आमसभा भी आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में संघर्ष महिला संकुल संगठन के पदाधिकारियों द्वारा संकुल संगठन द्वारा वार्षिक वित्तीय वाचन, समूह की महिलाओं द्वारा एनआरएलएम से जुड़ने के पश्चात आजीविका गतिविधि के माध्यम से जीवन में आए परिवर्तन व सफलता की कहानी को साझा की।नारी शक्ति वन्दन के इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक व खेलकूद का आयोजन किया गया था। स्व-सहायता समूह, ग्राम संगठन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को जनप्रतिनिधियों के द्वारा सम्मानित भी किया गया।जनपद पंचायत के सीईओ मनोज सिंह जगत ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाएं अब आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है, साथ ही स्वावलंबी भी बन रही हैं।कार्यक्रम में जनपद सदस्य, श्रीमती सोनिया राजवाड़े, श्रीमती स्वेता सिंह सहित अनेक.जनप्रतिनिधि, संकुल व ग्राम संगठन पदाधिकारी, सदस्यगण बिहान टीम से बीपीएम, क्षेत्रीय समन्वयक व पीआरपी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कराने सोनहत एसडीएम कर रहे हैं गाँवो का दौरा
राजस्व निरीक्षक, पटवारी को दिए लक्ष्य पूर्ण करने की जवाबदेही
राशि गबन करने पर होगी कार्यवाही
कोरिया : जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने विगत दिनों समय-सीमा की बैठक में प्रधानमंत्री मंत्री आवास (ग्रामीण) योजना को लेकर सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदारों को निर्देश दिए थे कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को समय पर आवास उपलब्ध हो। उन्होंने अधिकारियों को गांव-गांव जाकर जमीनी हकीकत से रूबरू होने के निर्देश भी दिए थे।
इसका असर सोनहत विकासखण्ड में दिखने लगा है। सोनहत के अनुविभागीय दण्डाधिकारी राकेश साहू, सोनहत जनपद पंचायत के नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सिंह जगत ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के आवासों को पूर्ण कराने के लिए राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी को इस कार्य में जिम्मेदारी दी गई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों को पूर्ण कराने तथा प्रगति लाने हेतु राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों को गाँव-गाँव दौरा कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना की जमीनी हकीकत की जानकारी ली जा रही है। साथ ही हितग्राहियों को आवास निर्माण में रूचि लेने प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) प्रतीक जायसवाल एवं विकासखण्ड समन्वयक हेमन्त साहू द्वारा आवास पूर्ण कराने हेतु रोस्टर के अनुसार लगातार दौरा कर रहे हैं साथ ही गांवों में जन-चौपाल लगाया जा रहा है।
सोनहत विकासखण्ड के तहत 6 हजार 251आवास स्वीकृत हुए हैं इनमें से 4 हजार 540 आवास पूर्ण हो चुके है। शेष 1 हजार 711 आवासों को पूर्ण कराने हेतु रोस्टर अनुसार ग्राम तथा ग्राम पंचायत स्तर पर जन-चौपाल अयोजित कर आवास निर्माण में हितग्राहियों को पक्के आवास के महत्व बताया जा रहा है।
सभी पात्र हितग्राहियों को 31 मार्च 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए जा रहें हैं। साथ ही सोनहत जनपद पंचायत के सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं रोजगार सहायको की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए उनके माध्यम से अपूर्ण आवासों की सतत् निगरानी करते हुए आवास निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूर्ण कराने हेतु सभी अधिकारी/कर्मचारी निरंतर प्रयासरत है।
बता दें सोनहत विकासखण्ड में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत स्वीकृत आवास पूर्ण तथा प्रारम्भ करने में रूचि नहीं लेने वाले एवं राशि गबन करने वाले हितग्राहियों को चिन्हांकित कर सचिव एवं रोजगार सहायक के माध्यम से अनुविभागीय दण्डाधिकारी सोनहत द्वारा राशि वसूली नोटिस जारी की गई और हितग्राहियों को पेशी में बुलाकर समय पर आवास पूर्ण करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
असाक्षरों को पढ़ाने-लिखाने में मोबाइल एप से मिलेगी मदद
कोरिया : जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा जिला पंचायत, बैकुंठपुर के मंथन कक्ष में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत संकुल शैक्षिक समन्वयको को 'उल्लास एप' का प्रशिक्षण दिया गया।15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के असाक्षरों के लिए उपयोगीबता दें उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्रत्येक स्तर पर 5 से 10 असाक्षर एवं असाक्षरों को पढ़ाने वाले स्वयंसेवी शिक्षक का चिन्हांकन ग्राम प्रभारियों के द्वारा उल्लास मोबाइल एप के माध्यम से सर्वे किया जाएगा। सर्वे कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, शिक्षक, पूर्व नियोजित प्रेरक एवं पढ़ना, लिखना अभियान के स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के असाक्षरों के लिए इसका उपयोग किया जाएगा।समाज में सभी के लिए आजीवन सीखने की समझ विकसित करनाबता दें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के अनुसार, भारत सरकार ने 2022 से पांच साल की अवधि के लिए न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम नामक एक केंद्र प्रायोजित योजना शुरू की, जिसे उल्लास (अंडरस्टैंडिंग ऑफ लाइफलाइन लर्निंग फॉर ऑल इन सोसायटी) यानी समाज में सभी के लिए आजीवन सीखने की समझ के नाम से जाना जाता है।देश के विकास में योगदान करने में सक्षम बनानायोजना का प्राथमिक उद्देश्य 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वयस्कों को सशक्त बनाना है, जिन्हें खुद को शिक्षित करने का अवसर नहीं मिला है और उन्हें देश के विकास में योगदान करने में सक्षम बनाना है। यह न केवल शिक्षार्थियों को पढ़ने, लिखने और संख्यात्मक कौशल प्राप्त करने की अनुमति देता है, बल्कि आजीवन सीखने को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें महत्वपूर्ण जीवन कौशल की समझ के साथ समृद्ध भी करता है। यह योजना स्वयंसेवी, सामाजिक जिम्मेदारी और कर्तव्य की भावना या कर्तव्यबोध को बढ़ावा देने के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है।एप शिक्षण केंद्रों की निगरानी करने में सक्षमउल्लास मोबाइल ऐप के माध्यम से पाठ्यक्रम को शिक्षार्थियों के सामाजिक-सांस्कृतिक-आर्थिक संदर्भ को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, जो उनके बीच अधिक आत्मीयता प्रदान करेगी। यह एक जनभागीदारी आंदोलन है, उज्ज्वल भविष्य और सशक्त नागरिकों की दिशा में एक अभियान भी है। एप शिक्षण केंद्रों की निगरानी करने में सक्षम बनाता है जो किसी भी अधिकृत उपयोगकर्ता द्वारा किया जा सकता है।आत्मिक सन्तोष का कार्यकलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि इस उल्लास मोबाइल एप के माध्यम से आप अपने आसपास के असाक्षरों का सर्वे करेंगे साथ ही उन्हें पढ़ना लिखना जब सिखाएंगे तो निश्चय ही एक आत्मिक सन्तोष भी मिलेगा। इस मोबाइल एप प्रशिक्षण में बहुत ही बारीकी से जानकारी दी गई। इसलिए आप सब इस प्रशिक्षण को बहुत ही गम्भीरता से सीखे और समझें। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी सहित जिला व विकासखण्ड साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अधिकारी भी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में करीब 76 हजार राशनकार्डो का हुआ है नवीनीकरण
कोरिया : जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की मुख्य आतिथ्य में कलेक्टरेट सभाकक्ष में आज जिले के करीब 28 राशनकार्डधारियों को नवीनीकृत राशनकार्ड के वितरण का शुभारंभ किया गया। नवीनीकृत राशनकार्ड के वितरण पूर्व छत्तीसगढ़ महतारी की तैल चित्र पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वन्दन राजवाड़े व कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने फूलमाला अर्पित की।
75 हजार 981 राशनकार्डो का हुआ नवीनीकरणजिले में 82 हजार 93 राशन प्रचलित है। इनमें नवीनीकृत बीपीएल राशन कार्डधारियों की संख्या 75 हजार 981, अंत्योदय राशनकार्डधारी 19 हजार 909, प्राथमिकता राशनकार्डधारी 55 हजार 852, निराश्रित राशनकार्डधारी 181 तथा निःशक्तजन राशनकार्डधारी की संख्या 39 है। इस तरह 75 हजार 981 राशनकार्डो का नवीनीकरण हो चुका है, जिसका वितरण कार्य का शुभारंभ आज से शुरू हुई है।
खाद्य सामग्रियों का भरपूर लाभ लेंजिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े ने सभी नवीनीकृत राशनकार्डधारियों से कहा कि राज्य सरकार आप सभी के हित के लिए राशनकार्ड नवीनीकरण कराने का अभियान चलाया है, ऐसे में आप सब राशन दुकान से मिलने वाले खाद्य सामग्रियों का भरपूर लाभ लें।
राशनकार्ड सम्हाल कर रखें, 92 प्रतिशत नवीनीकरणकलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सभी राशनकार्डधारियों से अपील करते हुए कहा कि राशनकार्ड को सम्हाल कर रखें और पात्रता अनुसार खाद्य सामग्री प्राप्त करें। श्री लंगेह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हमने समय पर 92 प्रतिशत से अधिक राशनकार्डो का नवीनीकरण कर लिए हैं। शेष राशन कार्डों का नवीनीकरण भी समय पर पूरा कर लिया जाएगा।
त्रुटियां होने पर सुधार होगाअपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम ने हितग्राहियों को जानकारी दी कि किसी भी राशनकार्ड में नाम, उम्र या किसी अन्य तरह की त्रुटियां हों तो खाद्य विभाग में संपर्क कर सुधार कार्य किया जाएगा।
जिला खाद्य निरीक्षक सुश्री अनिता ने हितग्राहियों के नामों को साझा करते हुए जानकारी दी कि आज 28 नवीनीकृत राशनकार्डो के शुभारंभ कार्यक्रम में 21 प्राथमिकता तथा 7 अंत्योदय राशनकार्डधारी ग्राम आनी, आमगांव, ओड़गी व बैकुंठपुर से उपस्थित हुए थे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, खाद्य विभाग, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में राशनकार्डधारी महिलाएं उपस्थित थीं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान सहायक व्यय प्रेक्षक/वीडियो निगरानी समिति/वीडियो अवलोकन टीम/लेखा टीम एवं शिकायत नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर हेतु विभिन्न कार्यों के सुचारू रूप से संपादन किए जाने हेतु दलों का गठन किया गया है जिसके प्रभारी अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम होंगे। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मतदाताओं को मतदान करने के लिए अभिप्रेरित किए जाने तथा निर्चना प्रक्रिया से अवगत कराए जाने के उद्देश्य से बैकुंठपुर के लिए श्री महेश शिवहरे एल.बी. वर्ग 01, भरतपुर सोनहत के लिए श्री मारुति शर्मा सीएसी बैकुंठपुर अंतर्गत कॉलरी क्षेत्र के लिए श्री विजयनाथ वाजपेई को स्वीप नोडल नियुक्त किया गया है।
बैकुंठपुर से शायक व्यय प्रेक्षक के रूप में श्री प्रदीप भन्नारिया उप प्रबंधक वित्त विभाग एसईसीएल, श्री वेंकटेश्वर प्रताप सिंह लेखापाल एसईसीएल कार्य करेंगे। वीडियो निगरानी समिति के लिए सोनहत हेतु ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से श्री जे.एन. सिदार दल प्रभारी के रूप में, कार्यक्रम अधिकारी जनपद सोनहत से श्री प्रतीक जैसवाल प्रभारी सहायक के रूप में, पोंड़ी-बचरा के लिए सहायक संचालक कृषि श्री शैलेन्द्र कंवर दल प्रभारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री दीपक कुमार गुप्ता प्रभारी के सहायक के रूप में कार्य करेंगे। वहीं बैकुंठपुर हेतु उप अभियंता श्रीमती तुलिका शर्मा दल प्रभारी और कार्यक्रम अधिकारी जनपद श्री जितेन्द्र सिंह प्रभारी के सहायक के रूप में कार्य संपादित करेंगे। पटना के लिए श्री पुष्कर लाल दल प्रभारी और श्री ललित कुमार सनमानी को प्रभारी के सहायक नियुक्त किया गया है।
वीडियो अवलोकन दल में बैकुंठपुर के लिए उप कोषालय अधिकारी श्री ओंकार साय और सहायक श्री नंदकुमार कौशिक को नियुक्त किया गया है। वहीं लेखा दल में बैकुंठपुर के लिए लेखाधिकारी श्री धनराज सिंह और सहायक श्री एस.एल. महीलांगे को प्रभार दिया गया है। शिकायत नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर के लिए कनिष्ठ अधिकारी श्री दिलीप सिंह नेताम जिनके अंतर्गत सहायक रूप में श्रीमती निशा साहू और सुश्री ललिता कांत रहेंगे, श्रम निरीक्षक श्री मुकेश कुमार राठौर के अंतर्गत सहायक रूप में श्री बसंत सिंह और श्री राजेश कुमार तारम रहेंगे, जिला रोजगार अधिकारी श्री रविशंकर वर्मा जिनके अंतर्गत सहायक के रूप में श्री निलेश कुमार साहू और श्री रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी रहेंगे। शिकायत एवं नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री विनय कश्यप होंगे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न जगहों पर होगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनकोरिया : मतदाताओं को मतदान के लिए अभिप्रेरित किए जाने तथा निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराए जाने के उद्देश्य से तथा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए स्वीप गतिविधि कैलेंडर मार्च 2024 के अनुसार 05 मार्च को सोनहत एवं बैकुण्ठपुर के समस्त हायर सेकेण्डरी स्कूल, डाईट, कृषि एवं अन्य महाविद्यालय आईटीआई व अन्य प्रशिक्षण संस्थान में मतदाता जागरूकता रैली व मानव श्रृंखला का आयोजन, 11 मार्च को सोनहत एवं बैकुंठपुर के विकासखंड स्तरीय समस्त कार्यालयों में शपथ एवं मशाल रैली निकाली जाएगी,13 मार्च को एसईसीएल बैकुंठपुर में समस्त अधिकारियों के साथ बैठक व रैली निकाली जाएगी, 15 मार्च को एसईसीएल चरचा के अधिकारियों के साथ बैठक व रैली का आयोजन, 18 मार्च को पंचायत स्तरीय कर्मचारियों के साथ बैनर पोस्टर के साथ रैली व शपथ ग्रहण, 20 मार्च को सोनहत ग्राम पंचायत के कर्मचारियों और आम जन के साथ बैनर पोस्टर के साथ रैली व शपथ ग्रहण, 22 मार्च को सोनहत और बैकुटनहपुर के महाविद्यालय/आईटीआई/any प्रशिक्षण संस्थान में स्वीप आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 10 मार्च 2024 को चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा का समय दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक निर्धारित किया गया है जो शासकीय आदर्श रामानुज उ. मा. वि. बैकुंठपुर में आयोजित होगा। चयन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र जिला कार्यालय (सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरिया) से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र प्राप्त करने हेतु विद्यार्थी स्वयं की एक फोटोग्राफ लेकर आना अनिवार्य है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पशुपालकों को पशुपालन के लाभ से कराया जायेगा अवगत
कोरिया : उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें ने बताया है कि पशुधन विकास विभाग द्वारा शासकीय माघ्यमिक शाला मैदान कंचनपुर में 6 एवं 7 मार्च को दो दिवसीय पशु मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में पशुपालकों की संगोष्ठी भी आयोजित की गई है जिसमें पशुपालकों को पशुपालन से होने वाले लाभ और पशुओं में होने वाली बीमारियों से बचाव के तरीकों के संबंध में जानकारी दी जायेगी। पशु मेला मे उत्कृष्ट पशुओं को पुरस्कार दिया जाएगा। उप संचालक डां विभासिंह बघेल ने पशुपालकों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पशुपालकों को अपने पशुओं के साथ इस कार्यक्रम से जुड़ने का आग्रह किया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बच्चों ने कलेक्टर से साझा की अपनी समस्या
कोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज बचरा पोड़ी तहसील कार्यालय, प्रथमीक स्वास्थ्य केंद्र बच्चा पोड़ी, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय और तहसील का औचक निरीक्षण किया। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री लंगेह ने ग्राम पड़ीता में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जिसके पश्चात उन्होंने किसानों से ओलावृष्टि से हुई हानि की जानकारी ली। उन्होंने लैब तकनीशियन से प्रतिदिन होने वाले जांच के संबंध में जानकारी ली तथा लेप्रोसी टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय तथा पैरसर का नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान व्यय मॉनिटरिंग तथा विभिन्न कार्यो के सुचारू रूप से संपादन किये जाने हेतु फ्लाइंग स्क्वॉड एवं स्थैतिक निगरानी टीम का गठन किया है। उन्होंने समस्त गठित समिति के निगरानी हेतु अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार को प्रभारी बनाया गया है।
फ्लाइंग स्क्वॉड टीम -फ्लाइंग स्क्वॉड टीम में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत थाना-सोनहत दल क्रमांक 01 में प्रथम पाली जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एलेक्जेंडर पन्ना, द्वितीय पाली में वरिष्ट कृषि विस्तार श्री एस.के. आर्य, तृतीय पाली में औद्योगिक प्रषिक्षण के प्राचार्य कटगोड़ी श्री शौर्य कुमार ध्रुव, चैकी- रामगढ़ दल क्रमांक 02 प्रथम पाली में वरिष्ट कृषि विस्तार श्री जयंत कुमार पैकरा, द्वितीय पाली छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल श्री प्रफुल्ल चैरे, तृतीय पाली में शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल के प्राचार्य श्री हर प्रसाद राजवाड़े को कार्यपालिका दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 बैकुण्ठपुर थाना-बचरा पोड़ी दल क्रमांक 03 प्रथम पाली में वेटनरी असिस्टेंट सर्जन श्री अषोक कुमार पटेल, द्वितीय पाली में शासकीय पोलिटेक्निक काॅलेज के व्याख्यता श्री डोमेष्वर राम, तृतीय पाली में शासकीय हाई स्कूल बचरा पोड़ी के प्राचार्य श्री श्यामलाल राजवाड़े, थाना-बैकुण्ठपुर दल क्रमांक 04 प्रथम पाली में सहायक विकास विसतार अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज कुमार जगत, द्वितीय पाली में लोक निमार्ण विभाग के उप अभियंता श्री आजाद कुमार एक्का, तृतीय पाली मंे शासकीय रामानुज प्रताप सिंह देव महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक श्री गौरव कुमार मिश्रा, थाना-चरचा दल क्रमांक 05 प्रथम पाली में नगर पालिका परिषद के उपअभियंता श्री शुभेन्दू श्रीवास्तव,द्वितीय पाली में शासकीय पोलिटेक्निक के व्याख्यता श्री हेमंत कुमार कुर्रे, तृतीय पाली कृषि महाविद्यालय बैकुण्ठपुर के सहायक प्राध्यापक श्री उमेष्वर पैकरा तथा थाना पटना दल क्रमांक 06 उप संचालक कृषि बैकुण्ठपुर के सहायक संचालक श्री षिव शंकर सिंह, द्वितीय पाली ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी श्री इरबल पैकरा, तृतीय पाली कृषि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डाॅ, सुनिल कुमार सिंह को कार्यपालिका दण्डाधिकारी बनाया गया है। नियुक्त कार्यपालिका दण्डाधिकारियों के साथ संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी डियूटी पर रहेंगे।
स्थैतिक निगरानी दल-विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के नाका-गोयनी दल क्रमाक 01 प्रथम पाली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजौली के व्याख्यता श्री प्रदीप तिर्की, द्वितीय पाली ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी सोनहत के श्री योगेष कुमार भूषण, तृतीय पाली ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी श्री रोहित सिंह, दल क्रमांक 02 नाका-सेमरिया प्रथम पाली में ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी सोनहत के श्री सुखीराम लकड़ा, द्वितीय पाली सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री कल्पनाथ पैकरा, तृतीय पाली कृषि विस्तार अधिकारी श्री विजय शंकर सोनवानी, दल क्रमांक 03 नाका-जोगिया के लिए प्रथम पाली में सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री रामनिवास उपाध्याय, द्वितीय पाली में उप अभियंता पी.एम.जी.एस.वाई श्री चैधरी अमित सिंह,तृतीय पाली में शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव महाविद्यालय के प्रयोगशाला तकनीशियन श्री शिवकुमार सिंह दल क्रमांक 04 नाका-नटवाहीं प्रथम पाली में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री दिनेश कुमार पटेल, द्वितीय पाली में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री इन्द्रपाल वास्काले, तृतीय पाली में शासकीय हाई स्कूल केषगवां के प्राचार्य श्री रामजुठन साहू,नाका-अकलासरई के लिए दल क्रमांक 05 प्रथम पाली में सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री अजय कुमार सिंह, द्वितीय पाली में शासकीय पॉलीटेक्निक काॅलेज के ट्रेसर श्री अनिल मंथन और, तृतीय पाली में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री राजेन्द्र लाल मिंज को स्थैतिक निगरानी दल के प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-03 बैकुण्ठपुर के नाका-टेंगनी दल क्रमांक 06 प्रथम पाली में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री ठाकुर प्रसाद पावले, द्वितीय पाली में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बैकुण्ठपुर श्री मनीष कुमार, तृतीय पाली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता श्री विजय कुमार सोनी, नाका-डुमरिया दल क्रमांक 07 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री मूलचंद भैना, द्वितीय पाली में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री मिथलेश चन्द्रा, तृतीय पाली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोरगा के प्राचार्य श्री एस.के. द्विवेदी, नाका-कुडेली दल क्रमांक 08 प्रथम पाली में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री कमलेश्वर सिंह, द्वितीय पाली में शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव महाविद्यालय के प्रयोगशाला तकनीशियन श्री मनमोहन कुमार,तृतीय पाली में शासकीय नवीन महाविद्यालय पटना के प्रयोगशाला तकनीशियन श्री अमित रंजन तिग्गा, नाका-नगर दल क्रमांक 09 प्रथम पाली में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री फूलचंद एक्का, द्वितीय पाली में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री कमलेश्वर सिंह, तृतीय पाली में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री कृष्ण कुमार यादव नाका-बडेसाल्ही दल क्रमांक 10 प्रथम पाली में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री अलोईस खलखो, द्वितीय पाली में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री तिवारीलाल बेक, तृतीय पाली में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण अधिकारी श्री आशुतोष शर्मा, नाका- मुगुम दल क्रमांक 11 के प्रथम पाली में ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी श्री आषीष कुमार मिंज, द्वितीय पाली मंे ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार गुप्ता एवं तृतीय पाली में शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज के श्री धीरज कुमार को स्थैतिक निगरानी दल का प्रभारी बनाया गया है। प्रत्येक दल 8-8 घंटा के षिप्ट में कार्य करेंगी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मरीजों से बात कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में ली जानकारी
कोरिया : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत श्री राकेश साहू ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काटगोड़ी (सोनहत) का आकास्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने महिला वार्ड, प्रसव केंद्र, स्टोर रूम, लैब रूम तथा ओपीडी पंजी का निरीक्षण किया साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती मरीजों से बात कर उनके स्वास्थ्य और चिकित्सा के संबंध में जानकारी ली।एसडीएम श्री साहू ने स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मीयों को मरीजों का समय पर जांच-उपचार करने तथा परिसर को साफ रखने के निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो और उनको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसका विषेष ध्यान रखने के निर्देष दिए।बता दे कि कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी राजस्व अधिकारियों को छात्रावास, आश्रम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्रों का निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिले में महिला मतदाताओं की संख्या, पुरुष मतदाताओं से अधिक
कोरिया : सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कोरबा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत इस बार प्रारंभिक प्रकाशन के तहत कोरिया जिले के 1 लाख 3 हजार 356 महिला तथा 1 लाख 2 हजार 967 पुरुष मतदाता तथा 6 तृतीय लिंग मतदाता मतदान करेंगे। लोकसभा निर्वाचन में 18 से 19 आयु वर्ग के 6 हजार 662 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे, वहीं 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के 1 हजार 599 मतदाता मतदान करेंगे।विगत विधानसभा निर्वाचन के अनुसार ही लोकसभा में मतदान केंद्रों में मतदान होगा।विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण उपरांत 2 हजार 875 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं, जो सक्षम मोबाइल एप के माध्यम से मतदाता संबंधी सेवा प्राप्त कर सकते हैं एवं घर पहुंच मतदान का लाभ मिलेगा। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में उपयोग होने वाली मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 5 फरवरी से 9 फरवरी तक की गई है। इस दौरान आयोग द्वारा पूर्ण सुरक्षा मानकों के साथ सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए तथा पूरी प्रक्रिया को पारदर्षी रखा गया।छत्तीसगढ़ में सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुन्द, बस्तर तथा कांकेर लोकसभा सीटों में निर्वाचन होंगे। इनमें छह सीटें सामान्य, चार सीटें अनुसूचित जनजाति तथा एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। कोरबा लोकसभा सामान्य सीट हैं। कोरबा लोकसभा संसदीय निर्वाचन के अंतर्गत बैकुण्ठपुर, भरतपुर-सोनहत, मनेन्द्रगढ़, कोरबा, मरवाही, पत्थलगांव, कटघोरा एवं रामपुर विधानसभा शामिल हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिले में अब तक 60 हजार से अधिक आवेदनों का पंजीयनकरीब 5 हजार हितग्राहियों के आधार सीडिंग के लिए शिविर
कोरिया : राज्य सरकार की महत्वपूर्ण महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं के खाते में प्रति माह एक हजार रूपए के मान से एक साल में 12 हजार रूपए डाले जाएंगे। जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने महतारी वंदन योजना के पात्र हितग्राहियों के बैंक खाते में आधार सीडिंग की कार्यवाही समय-सीमा में कराने हेतु जिले के 19 स्थानों में शिविर आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। बता दें इस योजना के तहत जिले में पंजीकृत 60 हजार 105 हितग्राहियों में से 4 हजार 973 हितग्राहियों के खाते में आधार सीडिंग की कार्यवाही शेष है।
यहां हो रहा है शिविर
आज बैकुंठपुर विकासखण्ड के आंगनवाड़ी केंद्र भट्टीपारा, सुरमी, सरभोका, स्कूलपारा मुरमा, नगर, लोकोदफाई, गिरजापुर, रनई, कंचनपुर, जमगहना एवं ग्राम पंचायत पटना, बड़गांव तथा सोनहत विकासखण्ड के आंगनवाड़ी केंद्र साहूपारा सोनहत, खजूरपारा-सलगंवा कला, रामगढ़, रजौली, भैंसवार, पटेलपारा-सुंदरपुर व ग्राम पंचायत कटगोड़ी में शिविर का आयोजन किया गया है।
प्रथम किस्त 8 मार्च को डीबीटी से
महिला एवं बाल विकास विभाग, कोरिया ने जानकारी दी है कि पात्र हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि 8 मार्च को डीबीटी के माध्यम से खाते में जमा की जाएगी।
क्या आधार सीडिंग
आधार सीडिंग योजना सुनिश्चित करता है कि एक व्यक्ति के रूप में और कोई अन्य व्यक्ति हिस्से के लाभ का दावा न कर सके। इसके अलावा, नकदी हस्तांतरण सीधे पात्र हितग्राहियों के आधार से जुड़े बैंक खाते तक पहुँचते हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड जिले के समस्त छूटे हितग्राहियों की शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए थे। लगातार इस सम्बंध में समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के सम्बंध पत्र प्रेषित किए गए थे किन्तु शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना में संतोषजनक कार्य नहीं किए गए। इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ शत प्रतिशत छूटे हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश बैकुंठपुर व सोनहत के ब्लॉक चिकित्सा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंजारीडांड, चिरनी, बडेसाल्टी, पोंडी बचरा में पदस्थ अधिकारियों व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिए हैं।आयुष्मान कार्ड में लापरवाही बरतने व कार्य में उदासीनता बरतने पर विकासखण्ड के अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का आगामी माह का वेतन आहरण नहीं करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे स्वास्थ्य कार्यकर्ता कार्य नहीं कर रहे हैं व आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर होने के बाद भी लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड नहीं बनाने वाले कर्मियों को तत्काल नोटिस जारी कर आगामी माह का वेतन आहरण नहीं कराए जाने हेतु अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाप्रशासकीय स्वीकृतिग्राम पंचायत होगें निर्माण एजेंसी
कोरिया : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र बैकुण्ठपुर के विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े के अनुंशसा पर विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए 50 लाख 50 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत चेरवापारा के ग्राम छरछाबस्ती में देवालय के पास शेड निर्माण, ग्राम अमरपुर में देवीपहरी बेरपारा में शेड निर्माण, ग्राम चारपारा में दुर्गा पण्डाल के पास शेड निर्माण, ग्राम पचायत जमगहना के ग्राम हथवर सुमेर तिराहा में शेड निर्माण, ग्राम जूनापारा सरड़ी में कृष्ण मेंदिर के पास शेड निर्माण,ग्राम आनी के 13 नम्बर वार्ड में दिलबंधु घर के पास शेड निर्माण कार्य के लिए 3-3 लाख, ग्राम चेरवापारा में यादव समाज हेतु मुक्तिधाम निर्माण कार्य के लिए 6 लाख, ग्राम पटना में मुक्तिधाम निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, ग्राम सरड़ी गहवां तालाब मे घाट निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपये, ग्राम जटासेमर सनबोथापारा स्कूल प्रांगण में शेड निर्माण कार्य के लिए 2.50 लाख, ग्राम जूनापारा बिषुनपुर में शेड निर्माण, ग्राम सरड़ी बांधपारा में कृष्ण मंदिर के पास शेड निर्माण कार्य के लिए 2.50 - 2.50 लाख रूपये एवं ग्राम सावांरावां में देवालय के पास शेड निर्माण के लिए 2 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
इसी तरह विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम गढतर में शेड़ निर्माण के लिए 3 लाख एवं ग्राम सांवला में शेड़ निर्माण के लिए 2 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। उक्त निर्माण कार्य जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन को क्रियान्वयन एजेंसी एवं संबंधित ग्राम पंचायत को निर्माण एजेंसी बनाया गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिला सीएमएचओ ने की आदेश जारीविगत दिनों डीजे व कलेक्टर ने जेल का किया था निरीक्षण
कोरिया : जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिला जेलए बैकुंठपुर में निरूद्ध बंदियों के समुचित चिकित्सकीय उपचार हेतु जिला चिकित्सालय के अनुबंधित चिकित्सा अधिकारी डॉण् विवेक कुमार सिंह एवं डॉण् नीलाभ देवनाथ को अस्थायी रूप से जिला जेल में प्रत्येक माहए सप्ताह के तीन दिन सोमवारए बुधवार व शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे यानी दो घण्टे अनिवार्य रुप से सेवाएं देने के निर्देश दिए हैं।जिला जेल में डॉक्टरों के पदस्थ होने से बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार में मदद मिलेगी। विगत दिनों स्वास्थ्य संचालनालय ने जिला अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की पदस्थापना आदेश जारी की थी।बता दें विगत दिनों जिला सत्र न्यायाधीश श्री भीष्म प्रसाद पांडेय एवं जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह जिला जेल का निरीक्षण किया था साथ ही जेल अधीक्षक से बंदियों के स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की थी। उन्होंने जेल प्रशासन को बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षणए उपचार के साथ ही उचित भोजन व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अयोध्या धाम जाने के लिए निकाय एवं ग्राम पंचायतों में ले रहे हैं आवेदन
कोरिया : छत्तीसगढ़ सरकार के बहुप्रतिक्षित श्रीरामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना का लाभ लेने के लिए नगर पालिका परिषद, बैकुण्ठपुर, शिवपुर-चरचा तथा जिले के ग्राम पंचायतों में आवेदन जमा करना शुरू हो गया है। गत दिनों कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कलेक्ट्रेट सभागृह में अधिकारियों की बैठक लेकर छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन विभाग द्वारा योजना के बारे में दी गई दिशा-निर्देश के संबंध में जानकारी साझा की थी।आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज करना होगा जमाजानकारी के मुताबिक श्रीरामलला दर्शन (अयोध्या धाम) जाने के इच्छुक भक्तगण नगर पालिका परिषद, बैकुण्ठपुर, शिवपुर-चरचा तथा जिले के ग्राम पंचायतों में पर्यटन विभाग द्वारा जारी पांच पृष्ठों के आवेदन को जमा करने पर पावती दी जाएगी। जनपद पंचायत, सोनहत के सीईओ ने बताया कि ग्राम पंचायतों में कोटवारों के माध्यम से इस संबंध में मुनादी कराई गई है। आवेदन स्पष्ट हिंदी भाषा में ही भरे जाएंगे। साथ ही 3.5 बाई 3.5 सेमी साइज की नवीनतम रंगीन फोटो प्रथम पृष्ठ पर लगाना होगा साथ ही राशन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, विद्युत देयक, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड या फिर शासन द्वारा स्वीकार्य कोई अन्य साक्ष्य जमा करना होगा।प्रथम चरण में इन भक्तों को मिलेगी प्राथमिकताजिले के इच्छुक आवेदनकर्ता में प्रथम चरण में 55 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को प्राथमिकता के साथ चयन किया जाएगा। इस योजना में भाग लेने वाले की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष व अधिकतम 75 वर्ष होगा। 75 प्रतिशत हितग्राही ग्रामीण क्षेत्रों से तथा 25 प्रतिशत शहरी क्षेत्र के होंगे।चिकित्सक प्रमाण देना होगायात्रियों के मेडिकल सर्टिफिकेट के अभाव में कोई यात्रा हेतु यात्री रवाना नहीं हो सकेगा। ब्लड ग्रुप, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, एलर्जी, मधुमेह आदि का भी उल्लेख करना होगा ताकि यात्रा के दौरान मेडिकल सहायता की आवश्यकता होने पर मदद की जा सके। यात्री अपने स्वास्थ्य संबंधी दवाइयां स्वयं रखेंगे। यात्रा हेतु चिकित्सक द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से सक्षम होने का प्रमाण देंगे। मेडिकल टेस्ट में अनफिट पाए जाने गए यात्रियों के स्थान पर प्रतीक्षा सूची में शामिल व्यक्तियों को भेजने की व्यवस्था की जाएगी। पर्यटन विभाग द्वारा जारी निर्देश में बताया गया है कि श्रीरामलला दर्शन (अयोध्या धाम) के तहत जाने वाले या़त्री अपने साथ महंगे आभूषण, गहने आदि ले जाने पर प्रतिबंध होगा। यात्रियों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े रखेंगे तथा सामान की सुरक्षा स्वयं करेंगे। तीर्थ स्थल पर जाने वाले यात्रियों को मर्यादा के अनुसार आचरण करेंगे तथा वेशभूषा शालीन एवं पारंपरिक रखेंगे।श्री रामलला दर्शन योजना के तहत यात्रा की तिथियां और जरूरी जानकारी समय से पहले यात्रियों को दी जाएगी। योजना के क्रियान्वयन हेतु अपर कलेक्टर श्री अरूण मरकाम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया तो डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश पटेल को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासद्भाव, सहयोग व स्नेह में होगी बढ़ोत्तरी‘सबका प्रयास-बच्चों का होगा विकास’
कोरिया : केन्द्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत राज्य के सभी स्कूल अवधि में बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य में ’न्यौता भोजन’ के नाम से लागू किया गया है। न्यौता भोजन की अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह विभिन्न त्यौहारों, अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह एवं राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा पर आधारित है।न्यौता भोजन में बने सहभागीइस योजना में आमजन, सामाजिक संस्थाओं, संगठन, जनप्रतिनिधि, व्यापारिक व सभी वर्गों के लोग इसमें सहभागी बन सकते हैं। यह योजना पूरी तरह से स्वैच्छिक है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री करेंगे हितग्राहियों से सीधे संवाद
कोरिया : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम आज शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुण्ठपुर में आयोजित की गई है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु उपलब्ध वीडियो का प्रदर्शन सुबह 10ः30 बजे एलईडी स्क्रीन पर शुरू होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे संवाद भी करेंगे।कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी बूथ भी बनाया गया है। पूरे छत्तीसगढ़ में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी का संवाद आमजन सहजता से देख-सुन सकें, इसके लिए जिला प्रषासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कैदियों से हुए रूबरू, स्वास्थ्य की ली जानकारी
कोरिया : बैकुंठपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय एवं जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिला जेल, बैकुंठपुर का निरीक्षण किए। डीजे श्री पांडेय ने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य तथा मिलने वाले भोजन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। जेल के अधीक्षक को बंदियों के स्वास्थ्य तथा कैदियों को रखे जाने वाले बैरक के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। श्री पांडेय ने कहा कि जाने-अनजाने में किए गए अपराध निश्चय ही समाज के लिए चिंता की बात है। ऐसे में समाज के सभी तबकों को अपराध से बचने, रोकने के लिए स्व प्रेरित होकर आगे आने की जरूरत है।
कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि जेल में बंद कैदियों को सुरक्षा, स्वास्थ्य व भोजन उपलब्ध कराने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मोहन सिंह कोर्राम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विरेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।
9 मार्च को लोक अदालत
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विरेन्द्र सिंह ने आगामी 9 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सम्बंध में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि लोक अदालत से जहाँ आपसी सुलह और रजामंदी से समस्याओं का निराकरण होते हैं तो वहीं आर्थिक बोझ से बचा भी जा सकता है और धन, समय और कलह से बचने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन समय-समय पर की जाती है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा24 फरवरी को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्राशास. आदर्श रामानुज स्कूल, बैकुण्ठपुर में होंगे आयोजन
कोरिया : विकसित भारत संकल्प यात्रा के संदर्भ में प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम के तहत 24 फरवरी को शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुण्ठपुर में आयोजित की जा रही है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु उपलब्ध वीडियो का प्रदर्षन एलईडी स्क्रीन पर सुबह 9 बजे से शुरू से होगी। कार्यक्रम में साढ़े 9 बजे तक सभी जनप्रतिनिधियों व आमजनों एवं लाभार्थियों की उपस्थिति आवष्यक है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इंडियन आर्मी की वेबसाइट में करना होगा आवेदन8वीं पास युवा के लिए भी है सुनहरे अवसर22 मार्च तक भर सकेंगे आवेदन
कोरिया : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोरिया से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय थलसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक वेबसाइट www.Joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन पंजीयन 22 मार्च 2024 तक भर सकते हैं। भर्ती प्रथम चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा तथा द्वितीय चरण में भर्ती रैली एवं चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से होगी। उम्मीदवार की आयु 31 अक्टूबर 2024 की स्थिति में साढ़े 17 वर्ष से 21 की होनी चाहिए।अग्निवीर सामान्य ड्यूटी के लिए 10वीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंकों के साथ प्रत्येक विषय में 33 अंक प्राप्त किया हो, ग्रेडिंग सिस्टम होने पर 10वीं कक्षा में सी ग्रेड एवं प्रत्येक विषय में कम से कम डी ग्रेड आवश्यक है। ऐसे आवेदक जिनके पास लाइट मोटर व्हीकल का ड्राइविंग लायसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर के पद पर प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/अग्निवीर स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (महिला) मिलिट्री पुलिस पदों में आवेदन करने के लिए यह सुनहरे अवसर है ताकि भारतीय थलसेना में सेवा करने का अवसर मिलेगा।
संक्षिप्त परिचय-बता दें अग्निपथ नामक सेना बल भर्ती हेतु भारत सरकार की योजना है, इसमें भर्ती होने वाले युवा अग्निवीर कहलाएंगे। भर्ती प्रथमतः चार वर्षों के लिए है। चार वर्ष उपरांत 75 प्रतिशत अग्निवीर सेना से सेवा मुक्त परंतु अर्धसैनिक बलों एवं राज्य पुलिस बलों में नियोजन के अवसर, 25 प्रतिशत अग्निवीर को पुनः भारतीय सेना बल में आगे लिए नियुक्ति की जाएगी।
आवश्यक निर्देश-भर्ती केवल ऑनलाइन पंजीकृत प्रवेश पत्र प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए है, निवास प्रमाण-पत्र जिलाधीश/ अनुविभागीय अधिकारी/तहसीलदार द्वारा जारी किया गया। चरित्र प्रमाण-पत्र ग्राम पंचायत/ सरपंच/ पार्षद/ शाला प्रधानाचार्य/ थाना प्रभारी द्वारा तीन के अंदर जारी किया गया हो। मोबाइल नम्बर लिंक्ड आधार कार्ड आवश्यक है, इसके अलावा 20 नवीनतम रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ जरूरी है। 21 वर्ष से अधिक या शादीशुदा उम्मीदवार भर्ती के योग्य नहीं होंगे। इस संबंध में विशेष व आवश्यक जानकारियां भारतीय थल सेना की वेबसाइट www.Joinindianarmy.nic.in तथा जिले के जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से सम्पर्क कर सकते हैं।
भारतीय सेना ने दी सजग रहने की सलाह-भारतीय सेना ने अपने संदेश में कहा कि सेना सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर होता है। भारतीय सेना अभ्यर्थियों को अनाधिकृत व्यक्तियों से सावधान रहने की सलाह देती है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान मतदान केन्द्रो के भौतिक सत्यापन, आवागमन के रूट का सत्यापन तथा मतदान केन्द्रों पर प्रभावी नियंत्रण एंव पर्यवेक्षण और चुनाव प्रक्रिया को स्वंतत्र रूप से सम्पन्न कराने हेतु सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की है।कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के सेक्टर कछाड़ी के लिए वेटनरी असिंसटेंट सर्जन सोनहत डाॅ. रामस्वरूप सिंह चंदे, सेक्टर केशगवां के लिए जिला षिक्षा अधिकारी के अस्टिेंट डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट श्री अनिल जायसवाल, सेक्टर लटमा के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास विभाग के उप अभियंता श्री नीरज अग्रवाल, सेक्टर कटगोड़ी के लिए शासकीय नवीन महाविद्यालय सोनहत के सहायक प्राध्यापक श्री शैलेष मिश्रा, सेक्टर रजौली के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उप अभियंता श्री भुपेन्द्र कोरचे, सेक्टर चदहा के लिए हायर सेकेन्डरी स्कूल घुघरा के प्राचार्य श्री अजय कुमार ठाकुर,सेक्टर सोनहत के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोनहत श्री अरविंद कुमार सिंह, सेक्टर आनन्दपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उप संभाग बैकुण्ठपुर के श्री आर.बी. षिवहरे, सेक्टर गोईनी के लिए अंत्याव्यवसायी विभाग के कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश देवांगन, सेक्टर नटवाही के लिए हायर सेकेन्डरी स्कूल सोनहत के प्राचार्य श्री देवदत्त सिंह, सेक्टर सेमरिया के लिए कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री लाल सिंह आर्मो, सेक्टर रामगढ़ के लिए जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के उप अभियंता श्री यशवंत वैष्णव, सेक्टर बंशीपुर के लिए आदिवासी विकास विभाग के मंडल संयोजक श्री रूपेश बंजारे एवं सेक्टर कचोहर के लिए जिला मिषन समन्वयक श्री संजय सिंह को सेक्टर आॅफिसर नियुक्त किया है।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 बैकुण्ठपुर के सेक्टर छरछा कालरी के लिए सहायक संचालक कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारी श्री प्रकाष कुमार तिवारी, सेक्टर नगर के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगर के प्राचार्य श्री एस.एम. तिर्की, सेक्टर खरवत के लिए सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बैकुण्ठपुर श्री देवेश जायसवाल, सेक्टर महोरा के लिए मण्डल संयोजक आदिवासी विकास श्री सिद्धार्थ खैरवार, सेक्टर भाड़ी के लिए शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर के सहायक प्राध्यापक श्री एम.सी.हिमधर, सेक्टर बैकुण्ठपुर के लिए जिला खेल अधिकारी श्री मुन्नाराम भगत,सेक्टर कटकोना के लिए शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर के सहायक प्राध्यापक श्री जे.आर.कवंर, सेक्टर बुड़ार के लिए वेटनर असिस्टेंट सर्जन, वेटनरी हास्पिटल बैकुण्ठपुर श्री शुभम वर्मा, सेक्टर पटना के लिए जल संसाधन विभाग के उप अभियंता श्री एस.के. ओझा, सेक्टर सरभोका के लिए शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर के सहायक प्राध्यापक श्री विनय शुक्ला को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है।इसी तरह सेक्टर सोरगा के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी बैकुण्ठपुर डाॅ. राधवेन्द्र शर्मा, सेक्टर रनई पशु चिकित्सा अधिकारी बैकुण्ठपुर डाॅ.राकेश कुमार शुक्ला, सेक्टर सलका के लिए वेटनरी असिस्टेंट सर्जन वेटनरी हास्पिटल नगर श्री नीलकंठ राजवाड़े, सेक्टर मनसुख के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कोरिया के वेटनरी असिंसटेंट सर्जन डाॅ.आर.पी.शुक्ला, सेक्टर चिलका के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास विभाग के सहायक अभियंता श्री अमित कुमार ताम्रकार,सेक्टर सरईगहना के लिए नगर निवेष के सहायक संचालक श्री शोभित एक्का, सेक्टर बड़गांव के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी श्री रमोद चैधरी, सेक्टर बरपारा के लिए सहायक मत्स्य अधिकारी बैकुण्ठपुर श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, सेक्टर बंजारीडांड़ के लिए गृह निर्माण मण्डल के उप अभियंता श्री गंगासागर पैकरा, सेक्टर पोड़ी के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैकुण्ठपुर के सहायक अभियंता श्री ओकांर सिंह, सेक्टर बड़ेसाल्ही के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज कुमार खलखो, सेक्टर सकरिया के लिए ग्रामीण यांत्रिकी उप संभाग बैकुण्ठपुर के सहायक अभियंता श्री ए.के सिन्हा एवं सेक्टर बडेकलुआ के लिए सर्जन वेटनरी हास्पिटल के वेटनरी असिटेंट सर्जन डाॅ.सौरभ बनर्जी को सेक्टर आॅफिसर नियुक्त किया है।Facebook