- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामें होगा आयोजनग्रामीणों की समस्या, शिकायत का होगा समाधानकोरिया : जिले में आमजनों की समस्या का त्वरित निराकरण के लिए जन समस्या का निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वर्ष 2024 में दिसम्बर तक विभिन्न स्थानों पर यह शिविर आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन कैलेण्डर वर्ष 2024 जारी की गई है। यह शिविर 10 जुलाई से 27 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी, इन शिविरों में 150 से अधिक ग्राम पंचायत शामिल होंगे।जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के पटना शिविर स्थल में 10 जुलाई 2024 को ग्राम पंचायत पटना, डुमरिया, तेन्दुआ, छिन्दिया, रनई बरदिया, कटोरा, करहियाखांड, करजी, जमड़ी, सावांरावां, पिपरा, गिरजापुर, बिलारो, टेंगनी, टेमरी, खोंड़, सोंरगा, मुरमा, पूटा, अंगा, कटकोना, सोनहत विकासखण्ड के भैसवार में 19 जुलाई को शिविर आयोजित की जाएगी, जिसमें ग्राम पंचायत भैसवार, अकलासरई, किशोरी, बंशीपुर, कचोहर, नावाटोला, चन्दहा, बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के नगर शिविर में 8 अगस्त को ग्राम पंचायत नगर, उमझर, बिशुनपुर, जूनापारा, रटगा, जगतपुर, आमगांव, फूलपुर, ओड़गी, सरडी, सारा, गदबदी, सलका, भण्डारपारा, सागरपुर, तलवापारा, सोनहत विकासखण्ड के रामगढ़ में
23 अगस्त को आयोजित शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामगढ़ नटवाही, उज्ञांव, सिंघोर, अमृतपुर, बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में 11 सितम्बर को मनसुख शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोटेडाड़, डोहडा, मनसुख, चिल्का, सरईगहना, मुडीझरिया, जामपानी, डुभापानी, पतरापाली, बडगांव, मोदीपारा, केनापारा, बस्ती, सलबा, नरकेली, मझगवां, अमरपुर, जनपद पंचायत खड़गवां के तहत 27 सितम्बर को गणेशपुर में आयोजित शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटमा, गणेशपुर, पड़िता, सोंस, गढ़तर, गोविन्दपुर, बंजारीडांड़, सांवला, चिरमी, इन्दरपुर, खंधौरा, छोटेसाल्ही जनपद पंचायत खड़गवां के तहत 18 अक्टूबर को पोड़ी शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी, बचरा, बडे़साल्ही, गेजी, टेडमा, सागरपुर, बैमा, तोलगा, बडेकलुआ, तामडांड, बारी, कदमबहरा, करवां, कन्हारबहरा, जिलीबांध, जिल्दा, भरदा, छुरी, मुगुम, सकरिया, बडेकलुआ, सोनहत विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित 30 अक्टूबर को ग्राम पंचायत सोनहत, मेन्ड्रा, कछाड़ी, सलगवांकला, कैलाशपुर, केशगवां, बेलिया, तंजरा, बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के तहत 8 नवम्बर को कुडे़ली शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडे़ली, बुडार, सरभोका, चारपारा, जटासेमर, बरपारा, गोल्हाघाट, झरनापारा, कदमनारा, आमापारा, कंचनपुर, खुटरापारा, कसरा, जामपारा, सोनहत
विकासखण्ड में आयोजित 21 नवम्बर को कटगोड़ी शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटगोड़ी, मंधौरा, बसवाही, नौगई, घुघरा, आनंदपुर, दसेर, पुसला, दामुज, बसेर, मधला, कछार, सुन्दरपुर, लटमा, मझारटोला, रावतसदई, सोनहत विकासखण्ड के तहत 12 दिसम्बर 2024 को रजौली शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रजौली, चकडांड़, पोंड़ी बोड़ार, ओदारी, कुशहा तथा बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के तहत 27 दिसम्बर 2024 को जमगहना शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमगहना, डकईपारा, तरगवां, अमहर, महोरा, डबरीपारा, खोडरी, रामपुर प., शिवपुर, चम्पाझर, उरूमदुगा, खरवत, चेरवापारा, आनी, भांडी, खांडा, रामपुर ज., जनकपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।जनसमस्या निवारण शिविर का मुख्य उद्देश्य शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए ग्रामीण जनों को प्रोत्साहित किया जाना है यदि इन योजनाओं का लाभ उठाने में कोई कठिनाई ग्रामीणजनों को हो रही हो, तो उसका समाधान भी शिविर स्थल पर ही किया जाएगा। शिविरों के माध्यम से प्रशासन को यह पता लगाने में भी आसानी होगी कि प्रमुख समस्याओं के क्षेत्र कौन-कौन से है ताकि उन समस्याओं, शिकायतों का विश्लेषण कर उसका समुचित निराकरण हो सके।
इस संबंध में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्राम कोटवारों के द्वारा गांव में आसपास साप्ताहिक बाजारों में मुनादी करते रहने के निर्देश दिए हैं ताकि शिविर स्थल की जानकारी समय पूर्व सभी ग्रामीणों को हो सके। निश्चित समय पर शिविर में आवेदन प्राप्त करने तथा आवेदन पत्रों का निराकरण की समीक्षा की जाएगी। शिविर स्थल में सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे ताकि आम ग्रामीण जनता की किसी भी समस्या, मांग अथवा शिकायत का निराकरण त्वरित प्रभावी और सक्षम ढंग से हो सके। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाआपसी समन्वय से विभाग करें जिम्मेदारी से कामः श्री लंगेहकोरिया : जिले में 1 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक स्टॉप डायरिया कैंपेन आयोजित किए गए हैं। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने इस अभियान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग को समन्वय से कार्य करने को कहा गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग माइक्रो प्लान, प्रचार प्रसार और मॉनिटरिंग का कार्य करेगा।महिला एवं बाल विकास विभाग कुपोषण से जोखिम वाले बच्चों की पहचान करेगा और पोषण संबंधी आकलन करेगा। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल की गुणवत्ता परीक्षण और शुद्ध जल आपूर्ति का कार्य करेगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग स्वच्छता अभियान और साफ-सफाई के प्रति जागरूकता में भागीदारी करेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ग्राम संगठन, स्वयं सहायता समूह, मितानिनों की बैठक में चर्चा आयोजित कर जन जागरूकता फैलाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग स्कूलों में शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सेंगर ने बताया कि 1 जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के तहत मितानिनों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष के सभी बच्चों को ओ.आर.एस पैकेट और जिंक की गोली वितरित की जाएगी।डायरिया के बच्चों को चिन्हांकित कर निःशुल्क इलाज और शिशु पोषण-आहार-व्यवहार की जानकारी दी जाएगी। गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण युक्त आहार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओ.आर.एस. कॉर्नर स्थापित किए गए हैं और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी ओ.आर.एस कॉर्नर बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में हाथ धोने की उचित विधि का प्रदर्शन, पोस्टर लगाकर प्रचार प्रसार, माताओं और परिवारों को एम.सी.पी कार्ड द्वारा परामर्श, घरेलू ओ.आर.एस. घोल तैयार करने की विधि का प्रदर्शन और उसकी उपयोगिता के महत्व को बताना शामिल है। साथ ही सी.एच.ओ., आर.एच.ओ., आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों को ओ.आर.एस. और जिंक टेबलेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानियत तिथि में सर्वे एवं डाटा अपलोड का कार्य पूर्ण करें - जिला शिक्षा अधिकारीकोरिया : कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, के निर्देशन में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की बैठक जिला पंचायत मंथन कक्ष में आयोजित की गई। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की आवश्यक बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता द्वारा सत्र 2024-25 के लक्ष्य संबंधित चर्चा- कर सर्वे व उल्लास एप में एण्ट्री की समीक्षा की गई।जिला शिक्षा अधिकारी ने उल्लास कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारी नियत तिथि में सर्वे एवं डाटा अपलोड का कार्य पूर्ण करें। समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों को निर्देशित करें कि वे अपने संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम व वार्ड प्रभारी एवं सर्वेकर्ता समय-सीमा का ध्यान रखते हुए कार्य को पूर्ण करें तथा उल्लास साक्षरता केन्द्र का चिन्हांकन कर कार्यालय को अवगत कराएं।
जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री के.के. गुप्ता द्वारा जानकारी दी गई कि नई शिक्षा नीति 2020 के एक घटक के रूप में उल्लास कार्यक्रम को आरंभ किया गया है। जिसमें सर्वप्रथम असाक्षरों का चिन्हांकन कर आफलाइन सर्वे उसके पश्चात उल्लास एप में ऑनलाइन एंट्री का कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिला को शत-प्रतिशत साक्षर करने का लक्ष्य को समय-सीमा में पूर्ण करना है।नव भारत साक्षरता के तहत बुनियादी साक्षरता, जीवन कौशल, व्यवसाय कौशल, बुनियादी शिक्षा व सतत शिक्षा शामिल है। ग्राम पंचायत के साथ-साथ शहरों में भी इसका संचालन किया जाएगा। बैठक में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल शैक्षिक समन्वयक बैकुण्ठपुर व सोनहत सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकलेक्टर ने शासन से प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपी जिम्मेदारीकोरिया : अंत्योदय स्वरोजगार अनुसूचित जाति एवं आदिवासी स्वरोजगार अनुसूचित जनजाति योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 की भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य निर्धारण किया गया है। जिले को अनुसूचित जाति अंत्योदय स्वरोजगार योजना में 67 इकाई एवं अनुसूचित जनजाति आदिवासी स्वरोजगार योजना में 32 इकाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कोरिया श्री विनय कुमार लंगेह ने शासन से प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बैंकवार एवं शाखावार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य निर्धारण कर पात्रता रखने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के आवेदकों से ऋण प्रकरण तैयार कर संबंधित बैंक शाखाओं को स्वीकृति हेतु पत्र प्रकरण मय अनुशंसा सहित भेजने के निर्देश दिए है। उन्होंने जनपंद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आबंटित लक्ष्य की पूर्ति दिसम्बर 2024 तक स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही पूर्ण करने को कहा है।
ऋण हेतु आवेदक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का हो, जिले का मूल निवासी, वार्षिक आय की सीमा 1 लाख 50 हजार से ऊपर न हो, आवेदक की उम्र 18 से 50 के बीच हो, आवेदक को राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि संलग्न करना होगा शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, शासन की किसी भी योजनान्तर्गत ऋण व अनुदान का लाभ न लिया हो प्रमाणित शपथ पत्र, व्यवसाय संबंधित अनुभव की जानकारी देनी होगी, योजनान्तर्गत आवेदक को अनुदान राशि 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रूपये दस हज़ार जो भी कम हो दिया जाएगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि शिक्षा सत्र 2024-25 प्रयास आवासीय विद्यालय योजनान्तर्गत प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में तथा नक्सल पीड़ित/प्रभावित क्षेत्रों के विद्यालयों से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण प्रतिभावान विद्यार्थियों के उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्वक स्कूली-शिक्षा के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित प्रवेश परीक्षा में सफल होने के योग्य बनाने हेतु यह विद्यालय स्थापित की गई है। प्रयास आवासीय विद्यालय में वर्ष 2024-25 में कक्षा 11वीं के लिए प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 21 जुलाई 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि प्राक्चयन परीक्षा केन्द्र अम्बिकापुर में शामिल होने हेतु कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु लिंक https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail है। प्राक्चयन परीक्षा के संबंध में आवेदन पत्र अथवा कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरिया से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाअधिकारियों को 1 जुलाई से देश में लागू हो रहे तीन नए कानूनों की दी गई जानकारीकोरिया : नवीन न्याय संहिता सुधार पर कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम पर कार्यशाला का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिला अभियोजन अधिकारी श्री हरेन्द्र पाण्डेय ने देश में 1 जुलाई 2024 से लागू हो रहे भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के उद्देश्य तीनों नए कानूनों की मूल भावना इसके महत्वपूर्ण नवीन प्रावधानों आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यशाला में अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम ने बताया कि 1 जुलाई 2024 से तीन नये कानून लागू होंगे।भारतीय दण्ड संहिता एवं कानून की दिशा में यह एक व्यापक परिवर्तन है। इन कानूनों के संबंध में अधिकारियों एवं नागरिकों को जानकारी होना चाहिए। सभी के लिए आवश्यक है कि स्वयं भी इन कानूनों को समझें तथा दूसरों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, उपसंचालक लोक अभियोजन श्री पी.एन खांडेकर, राजस्व अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों के अलावा कार्यालय प्रमुख एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाश्री राजवाड़े ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के संदेश का किया वाचननवप्रवेशी बच्चों को तिलक, फूल माला, मिठाई के साथ कराया गया शाला प्रवेश, गणवेश, पाठ्य पुस्तकों तथा सायकल का किया गयावितरणकोरिया : शिक्षा सत्र 2024-25 के शुभारंभ एवं शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय खरवत में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विधायक श्री भईयालाल राजवाडे़ के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती तथा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलन कर तथा राज्य गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर तथा उन्हें मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश कराया। इस मौके पर नवप्रवेशी स्कूली बच्चों को गणवेश तथा पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया।शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर क्षेत्र के विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के संदेश का वाचन किया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने संदेश में कहा कि 26 जून से नए शिक्षा सत्र 2024-25 का आगाज हो रहा है। आप सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व एवं क्रांतिकारी परिवर्तन लाना है, ताकि हमारे राज्य के बच्चे वैश्विक परिवेश में पहचान स्थापित कर सके।
इस कार्य में आप सभी की भूमिका अपेक्षित है। शाला प्रवेश उत्सव के पावन अवसर पर आप एवं आपके साथी सक्रिय सहभागिता निभाएं ताकि हमारे बच्चे आप लोगों से प्रेरणा ले सकंे एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप सभी कक्षाओं में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना है। अलाभान्वित समूह के बच्चों को समुचित शिक्षा प्रदान किया जाना है। इस दृष्टिकोण से हम सभी शालाओं में बुनियादी सुविधा एवं शिक्षकों की उपलब्ता निश्चित कर रहे हैं।शिक्षा की राह में आने वाली बाधा को हम सब मिलकर दूर करेंगे। राज्य में विद्यालयीन शिक्षा के क्षेत्र में समस्त अधोसंरचनाएं, सुविधाओं का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है। शिक्षा की गुणवत्ता विकास के लिए आवश्यक प्रयास, तत्परता से किया जाएगा। इस महाभियान में आपका सहयोग अमूल्य होगा। हम अपने बच्चों का भविष्य बहुत ही खूबसूरती से सवारेंगे। शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने की दिशा में अभियान चलाएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्यों को हम सभी समच्वित प्रयास से प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े ने नव प्रवेषी बच्चों सहित विद्यालय के अन्य बच्चों को नए षिक्षा सत्र के शुभारंभ पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार की मंषा है कि षिक्षा से कोई भी वंचित न रहें इसके लिए सरकार ने गांव-गांव में स्कूल खोला है। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं से नियमित स्कूल आने एवं अच्छी पढ़ाई कर आगे बढने को कहा। श्री राजवाड़े ने 10वीं-12वीं की परीक्षा में राज्य स्तर पर टॉप टेन में आने वाले विद्यार्थियों को 50-50 हजार रूपये की राषि देने की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक श्री भईयालाल राजवाडे़ एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाली नवप्रवेशित छात्राओं को सरस्वती सायकिल योजना के तहत सायकल का वितरण किया गया।कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, नगर पालिका बैकुण्ठपुर अध्यक्ष श्रीमती नमिता शिवहरे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती आषा साहू, ग्राम पंचायत खरवत सरपंच श्रीमती आनंदी सोनपाकर, गणमान्य नागरिक श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, श्री शैलेश शिवहरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता सहित विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, अभिभावक तथा स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : प्रधान जिला न्यायाधीष श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आषुतोष चतुर्वेदी, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने आज जिला जेल बैकुण्ठपुर का औचक निरीक्षण किया। जेल में बंदियों को प्राप्त होने वाले अधिकारों एवं सुविधाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीष ने बंदियों से बातचीत कर उन्हें मिलने वाले चिकित्सीय सुविधा, भोजन के बारे में पूछा। निरीक्षण के दैारान जिला जेल में मिली कमियों को दूर करने हेतु प्रधान जिला न्यायाधीष ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देषित किया। विदित हो कि जिला न्यायाधीष एवं कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के साथ हर तीन माह में जिला जेल का अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया जाता है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : राष्ट्रीय षिक्षा नीति 2020 के तहत उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत दिए गए लक्ष्य के अनुरूप षिक्षाथियों एवं स्वंय सेवी षिक्षकों का सर्वे तथा उल्लास पोर्टल में एप के माध्यम से ऑनलाईन एन्ट्री का कार्य 30 जून 2024 तक पूर्ण कराए जाना है। इस संबंध में बैकुण्ठपुर विकासखण्ड की बैठक 28 जून को 11 बजे जिला पंचायत मंथन कक्ष कोरिया एवं सोनहत विकासखण्ड की बैठक 29 जून को 11 बजे जनपद पंचायत के सभाकक्ष सोनहत में आयोजित की गई है।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिषन प्राधिकरण डॉ. आषुतोष चतुर्वेदी ने उक्त बैठक में समस्त विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी, नोडल अधिकारी, समस्त संकुल शैक्षणिक समन्वयक एवं समस्त ग्राम एवं वार्ड प्रभारी को उपस्थित होने के निर्देष दिये है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर डॉ आषुतोष चतुर्वेदी ने विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों के की समीक्षा करते हुए समय-सीमा में निराकरण करने तथा उच्च न्यायालय के प्रकरणों में समय पर जवाब दावा प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। डॉ चतुर्वेदी ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा, जल जीवन मिशन, धान का उठाव, खाद-बीज, नीति आयोग, आदि प्रमुख विषयों की समीक्षा की। उन्होंने माननीय हाईकोर्ट से प्राप्त लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।डॉ चतुर्वेदी ने बैठक में जन चौपाल, पीजी पोर्टल एवं जन शिकायत पोर्टल में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिये।डॉ चतुर्वेदी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति सुनिष्चित करने तथा समय पर गरम भोजन उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। उन्होनें आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा करते हुए कि ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता की जानकारी देने को कहा। बैठक में उन्होनें धुमन्तु पषुओं पर की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए ऐसे पषु पालक जो अपने पषुओं को खुले में छोड़ देते है ऐसे पषु पालकों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड लगाने को कहा।बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से जिला जेल में मरम्मत हेतु स्वीकृत कार्य को शीध्र प्रांरभ करने के निर्देष दिये। डॉ. चतुर्वेदी ने जिला जेल में रहने वाले कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डॉक्टरो की नियमित उपस्थिति सुनिष्चित करने के निर्देष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। उन्होनें जिला षिक्षा अधिकारी से शाला प्रवेष उत्सव की जानकारी ली तथा प्रवेष उत्सव कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने को कहा।
बैैठक में अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, बैकुंठपुर एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम, सोनहत श्री राकेश साहू व संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर जनदर्शन में मिले 36 आवेदन संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर डॉ. आषुतोष चतुर्वेदी के समक्ष 36 लोगों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों को लेकर विभिन्न विभागों से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किये। उन्होनें सभी आवेदनों पर गंभीरता से समीक्षा करते हुए। संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवेदनों का जल्द निराकरण के निर्देश दिए। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासभी नागरिक 30 जुलाई, 2024 तक विजन डॉक्यूमेंट से सम्बंधित अपने सुझाव दे सकते हैंकोरिया : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2021 को यह आह्वान किया कि वर्ष 2047 में भारत की आजादी के 100 वर्ष (अमृत काल) पूर्ण होने तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। इसके लिए केंद्र, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को ‘टीम इंडिया‘ के रूप में एकजुट होकर काम करना होगा। प्रधानमंत्री के इस आह्वान को मूर्त रूप देने हेतु राज्य के वित्त एवं योजना मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने विधानसभा में 2024-25 के बजट सत्र के दौरान घोषणा की है कि 2047 तक छत्तीसगढ़ को भी विकसित राज्य बनाना है।इसकी रूपरेखा एक विजन डॉक्यूमेंट के रूप मे 01 नवंबर 2024 को राज्य स्थापना दिवस के दिन, अमृत कालः छत्तीसगढ़ विजन-2047” प्रदेश की जनता को समर्पित किया जाएगा”। शासन द्वारा राज्य नीति आयोग को अमृतकालः छत्तीसगढ़ विजन-2047 विजन डॉक्यूमेंट बनाने का उत्तरदायित्व दिया गया है। ‘विकसित भारत‘ से यह परिकल्पित है कि राष्ट्र का आर्थिक व सामाजिक समावेशी विकास का स्तर पर्याहितैषी तरीको से विश्व के अन्य विकसित देशो के समकक्ष हो।
वित्त एवं योजना मंत्री श्री चौधरी द्वारा सभी विधानसभा सदस्यों को “अमृत कालः छत्तीसगढ़ विजन-2047“ विजन डॉक्यूमेट के सम्बंधित उनके सुझाव राज्य नीति आयोग को प्रेषित करने अथवा पोर्टल - “मोर सपना, मोर विकसित छत्तीसगढ़” के माध्यम से प्रेषित किये जाने लेख किया गया है । प्रदेश के सभी नागरिकों से भी तीन समयावधि लघु काल (05 वर्ष की अवधि में), मध्य काल (10 वर्ष की अवधि में) तथा दीर्घकाल (15 वर्ष की अवधिं) तक प्राप्त किये जाने लक्ष्यों को 08 कि वर्किंग ग्रुप - उद्योग और सेवाओं में सुधार, कृषि एवं वानिकी में सुधार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा औरकौशल, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य व पोषण, बुनियादी ढ़ांचे का विस्तार, समाज कल्याण, सुशासन, स्थिरता और पुनर्याेजी विकास एवं अन्य के सम्बन्ध में सुझाव आमंत्रित हैं। प्रदेश के सभी नागरिक 30 जुलाई, 2024 तक विजन डॉक्यूमेंट से सम्बंधित अपने सुझावhttps://sdgspc.cg.gov.in/viksitcg/#/home लिंक के माध्यम से या क्यू आर कोड को स्कैन कर “मोर सपना, मोर विकसित छत्तीसगढ़” पोर्टल के माध्यम से राज्य नीति आयोग को दे सकते है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाप्रधानमंत्री आवास योजना की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्नकोरिया : जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 13 हजार 416 पात्र हितग्राहियों को पक्के मकान बनाए जाने के लिए योजना का लाभ दिया गया है। अब तक इनमे से 10 हजार 871 हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर अपने पक्के आवास का निर्माण पूरा कर लिया है। इनके अलावा पात्र हितग्राहियों को दूसरी किस्त और तीसरी किश्त का आवंटन जारी किया जा चुका है। जिले के 2 हजार 545 हितग्राहियों को जल्द आवास पूरा कराने के लिए सभी मैदानी अधिकारी कर्मचारी निरन्तर सम्पर्क करें।तेजी से अपने पक्के आवास बनाने वाले हितग्राहियों को लगातार प्रोत्साहित करें जिससे कोरिया के लक्ष्य समय पर पूरा हो सके। उक्ताशय के निर्देश जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने मंथन कक्ष में आवास योजना की समीक्षा के दौरान व्यक्त किए। शासन की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास की प्रगति का आकलन करने के लिए जिला पंचायत में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में तकनीकी सहायकों के साथ सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायक भी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत वार प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने कमजोर प्रगति वाले तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सहायकों को जमकर फटकार लगाई और समय सीमा का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आप सभी के प्रयास से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रति सप्ताह औसतन 15 से 20 मकान पूर्ण हो रहे हैं और इसे तेजी से पूरा करने की जरूरत है।सोनहत और बैकुंठपुर जनपद के सभी ग्राम पंचायतों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष ने मृत हो चुके हितग्राहियों के वारिसों को योजना का लाभ देने तथा लम्बे समय से राशि मिलने के बाद भी आवास निर्माण न करने वाले हितग्राहियों के विरुद्ध वसूली के प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले 2 ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक दिन का अवैतनिक किए जाने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत के सीईओ, एस डी ओ आर ई एस तथा कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को भी नियमित क्षेत्र में भ्रमण कर हितग्राहियों से संवाद करने के निर्देश भी दिए। इस बैठक में योजना से सम्बंधित अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाछत्तीसगढ़ शासन में कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री नेताम, स्थानीय विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े, जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों, आमजनों ने सामूहिक रूप से किया योगाभ्यासयोग का अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करें - श्री नेतामकोरिया : 10वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के रामानुज मिनी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन में कृषि विकास और किसान कल्याण, अनुसूचित जनजाति विकास, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम शामिल हुए। मुख्य अतिथि के साथ बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े भी योगाभ्यास में शामिल हुए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं सहित आम नागरिकों ने योगा किया।छत्तीसगढ़ शासन में कृषि विकास और किसान कल्याण, अनुसूचित जनजाति विकास, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम, बैकुण्ठपुर विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर मल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री नेताम ने योगा दिवस के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सभी ने यहाॅ योगाभ्यास किया है इसी प्रकार दुनिया के सभी देशों में योगा दिवस के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होनें कहा कि विश्व मंच पर हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग के माध्यम से विश्व को जोड़ने का काम किया है और लोगो को स्वस्थ्य रहने के साथ-साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया है। उन्होनें कहा कि स्वस्थ मन से ही स्वस्थ तन का विकास होता है। अतः हमे स्वस्थ रहने के लिए योग को अपने दिनचर्या में शामिल करना होगा।
बैकुण्ठपुर क्षेत्र के विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े ने योग दिवस के अवसर पर अपनी एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कि ओर से सभी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग करना जरूरी है। स्वस्थ रहेगें तो काम में मन लगेगा और मन को शांति मिलेगी। उन्होनें कहा योग मनुष्य को स्वस्थ बनाये रखता है, जो योगा करते वे शारीरिक और मानसिक रूप स्वस्थ रहते है।उन्होनें स्कूलों में एक पाठ योगा का भी रखने को कहा। इस अवसर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. आशुतोष चतुर्वेदी, गणमान्य नागरिक श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, श्री शैलेष शिवहरे जिला स्तर के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूल छात्र एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहें। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों को चंदन एवं परिजात पौधा वितरण किया गया।
विभिन्न स्थानों में हुआ योगाभ्यास का आयोजन-
जिले में सभी विकासखण्डों, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में भी सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही धार्मिक, सामाजिक और ऐतिहासिक स्थलों पर भी योग कर लोगों ने योगाभ्यास किया। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में समयानुसार नन्हे बच्चों को भी योग करवाया गया, बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ योग किया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाविभागो में उत्पन्न होने वाले विवादों को लोक अदालत में पेश कर सुलह समझौता के आधार पर निराकरण करें- प्रधान जिला न्यायाधीशकोरिया : प्रधान जिला न्यायाधीश श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय ने आगामी 13 जुलाई को होने वाली नेशनल लोक अदालत में बैंक से संबंधित विवादों एवं विद्युत विभाग, टेलीफोन विभाग एवं मुख्य नगरपालिका से संबंधित विवादों को न्यायालय में पेश होने के पूर्व ही समझौतों के आधार पर निराकरण किये जाने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से उनके विभाग से उत्पन्न होने वाले विवादों को लोक अदालत में पेश कर सुलह समझौता के आधार पर न्यायालय में पेश होने के पूर्व निराकरण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंकों, विद्युत विभाग एवं नगर पालिका से मुकदमेबाजी के पूर्व मामलों को यथाशीघ्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि पक्षकार को नोटिस प्रेषित कर समझौते हेतु आहूत किया जा सके।
बैठक में सेंटल बैंक आफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, बैंक आफ इंडिया, यूनियन बैंक आफ इंडिया, एच०डी0एफ0सीबैंक, आई0डी0बी0आई0, बैक के शाखा प्रबंधक एवं भारतीय दूर संचार निगम, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर एवं चरचा के अधिकारी उपस्थित थे - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून से 20 जून तक 107.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। अब तक तहसील बैकुण्ठपुर में 7.2, सोनहत में 16.9, पटना में 67.8 एवं पोड़ी बचरा में 16.0, मिमी कुल वर्षा दर्ज की गई है। प्रतिवेदित दिनांक को तहसील बैकुण्ठपुर में 0, सोनहत में 6.6, पटना में 44.7 एवं पोड़ी बचरा में 0, मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापंजीकृत हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण उपरांत दिया जाएगा प्रमाण पत्रकोरिया : प्राचार्य जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज (सलका, बैकुण्ठपुर) से प्राप्त जानकारी अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 पंजीकृत कोर्स हेतु फोर व्हीलर सर्विस असिस्टेंट, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, एलईडी लाइट रिपेयर टेक्नीशियन, ब्युटी थेरेपिस्ट, हिन्दी टाईपिस्ट (कम्प्यूटर), कारपेंटर, सोलर पंप इंस्टॉलेशन, का प्रशिक्षण प्रारंभ होने जा रहा है। उक्त पंजीकृत कोर्स में प्रशिक्षण लेने हेतु इच्छुक हितग्राही 26 जून तक सुबह 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक लाइवलीहुड कॉलेज सलका, बैकुण्ठपुर में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं। उक्त प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क रहेगा, जिसमें पंजीकृत हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।
अन्य जानकारी लाईवलीहुड कॉलेज, ग्राम- सलका, बैकुण्ठपुर में उपस्थित होकर एवं मो.नं. 8959482284, 7974833231 में संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक को आवेदन के साथ आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता, एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा 02 नग पासपोर्ट साईज फोटो संलग्न कर आवेदन जमा करना अनिवार्य होगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाअनुविभागीय अधिकारी (रा0) ने ग्रामीणों से की सहयोग की अपीलकोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर विकासखण्ड सोनहत के अनुविभागीय अधिकारी (रा0) श्री राकेश साहू एवं तहसीलदार श्री परमानन्द कौशिक के द्वारा सोनहत तहसील के अंतर्गत ग्राम घुघरा एवं कैलाशपुर के बंदोबस्त त्रुटि सुधार करने हेतु सर्वे टीम गठित किया गया।अनुविभागीय अधिकारी (रा0) श्री राकेश साहू ने बताया कि सर्वे जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने गठित दल द्वारा सर्वे शीघ्र प्रारम्भ किया जायेेगा।जिसकी तैयारी के संबंध में ग्राम घुघरा के राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी, सरपंच, सचिव, पंचगण एवं प्रमुख नागरिकों के उपस्थिति में बैठक कर ग्राम वासियों से बंदोबस्त त्रुटि सुधार कार्य में टीम को सहयोग करते हुए अपनी-अपनी भूमि के जो बंदोबस्त त्रुटि हुई है, उसको सर्वे टीम के समक्ष रखने को कहा गया। अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही उक्त बन्दोबस्त त्रुटि सुधार हेतु सर्वे प्रारम्भ किया जावेगा। जिससे सभी खातेदार जिनकी बन्दोबस्त त्रुटि हुई है। उनके अभिलेखों का सुधार किया जा सके।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पशुपालन विभागीय अमले को टीकाकरण कार्य में करें सहयोगकोरिया : पशुधन विकास विभाग द्वारा जिले के अंतर्गत आने वाले पशुपालाकों के पशुधन को संक्रामक एवं भूजन्य बिमारियों, मौसमी बिमारी गलघोटु एवं एकटंगिया से बचाव हेतु सघन टीकाकरण कार्यक्रम चलाए जा रहे है। यह टीकाकरण का कार्य आगामी एक माह तक जारी रहेगा।बता दें कि गलघोंटू (घटसर्प) की बिमारी मुख्य रूप से गौवंशीय प्रजातियों में अधिकतर पायी जाती है एवं एकटंगिया (चुरचुरिया) की बीमारी कम उम्र के एक से दो वर्ष के बछड़ों में ज्यादातर फैलने की संभावना बनी रहती है। जिससे पशुओं पालकों को पशुधन की हानि होने की संभावना बढ़ जाती है।उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें ने जिले के समस्त पशुपालकों से आग्रह करते हुए कहा कि अधिक-से-अधिक संख्या मेें अपने पालतू पशुओं को इस भूजन्य बिमारियों से बचाव हेतु विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण कार्य का लाभ लेते हुए विभागीय अमले को टीकाकरण कार्य में सहयोग करने को कहा है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासिकल सेल रोग के लक्षण एवं संक्रमण से बचाव की दी गई जानकारीकलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर सिकल सेल उन्मूलन प्रचार-प्रसार वाहन को किया रवानाकोरिया : विश्व सिकल सेल दिवस पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती कुसरो की उपस्थिति में आज जिला चिकित्सालय में सिकल सेल की स्क्रीनिंग एवं जागरूकता हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति, महिला एवं बाल विकास और आदिवासी विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि यह अभियान 19 जून से 03 जुलाई 2024 तक चलेगा। उन्होंने जिले में सिकल सेल कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों को अधिक-से-अधिक लोगों का स्क्रीनिंग किए जाने हेतु इसकी प्लानिंग बनाकर कार्य करने एवं शत्-प्रतिशत उपलब्धि पूर्ण करने को कहा। सिकल सेल कार्यक्रम द्वारा जागरूकता लाने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रयासरत है। स्वास्थ्य विभाग और आदिवासी विभाग मिलकर काम करेंगे तभी 2047 तक यह अभियान पूरा होगा।
विश्व सिकल सेल दिवस पर लोगों को बताया गया कि हीमोग्लोबिन हमारे शरीर में सभी कोशिकाओं तक पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है लेकिन सिकल रोग में यह काम बाधित हो जाता है। यह एक अनुवांशिक रोग है। सिकल सेल रोग का सबसे आम लक्षण है, हड्डियों, मांसपेशियों, पेट या पीठ में अचानक तेज दर्द महसूस होना। लोगों को अकसर थकान और कमजोरी महसूस होना। सिकल सेल रोग रेड ब्लड सेल्स को नष्ट कर देता है, जिससे एनीमिया रोग होता है।इससे पीड़ित व्यक्ति को त्वचा में पीलापन, सांस लेने में तकलीफ और चक्कर आने की समस्या हो सकती है। यदि उक्त लक्षण है तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रो में निशुल्क जांच कराएं, इसके साथ ही पानी अधिक मात्रा में पिए, दैनिक आहार की आदतों में संशोधन करे, शांत चित रहे एवं आराम करें, अत्यधिक तापमान से बचे, नियमित रूप से खेल खेलें, संक्रमण से बचें, नियमित जांच कराएं, नियमित योग करें, विवाह पूर्व सिकल सेल जांच कराएं। अधिक मात्रा में फाइबर एवं रेशेदार आहार लें। तेल और वसायुक्त मसालेदार खाद्य पदार्थों से परहेज करें। अधिक प्रोटीन वाले आहार ले एवं एंटीऑक्सीडेंट युक्त आहार चुने।
इस अवसर पर हितग्राहियों को सिकल सेल पहचान कार्ड वितरित किया। इस पहचान पत्र से उन्हे सिकल सेल रोग का समुचित इलाज और विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने सिकल सेल रोग के पहचान, निदान एवं रोकथाम के लिए जन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिला चिकित्सालय परिसर से रवाना किया। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, श्री शैलेश शिवहरे, श्री भानूपाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सेंगर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती उषा लकड़ा, सिविल सर्जन डॉ. राजेन्द्र बन्सरिया, जिला सिंकल सेल के नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक गढे़वाल, महिला एवं बाल विकास तथा आदिवासी विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिले के 27 हजार 702 किसानों के खातों में 5 करोड़ 67 लाख रुपए हस्तांतरितकृषि विज्ञान केंद्र सलका में संपन्न हुआ वर्चुवल कार्यक्रमकोरिया : देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 18 जून को उत्तरप्रदेष राज्य के वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर देश के 9.26 करोड़ किसानों के खातों में किसान सम्मान निधी योजना की 17वीं किस्त 20 हजार करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी किया गया। इसके अंतर्गत कोरिया जिले के कुल 27 हजार 702 किसानों के खातों में 5 करोड़ 67 लाख रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी किया गया। कोरिया जिले में प्रधानमंत्री किसान उत्सव का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र सलका में किया गया। उक्त कार्यक्रम का प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया गया।
बता दे कि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी। इसके तहत केंद्र सरकार की तरफ से देश के पात्र किसानों को 2000- 2000 रुपए की 3 समान किस्तों में साल भर में 6000 रुपये उनके खाते में डाले जाते हैं। देश के किसानों की आर्थिक मदद लिए किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, गणमान्य नागरिक श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, श्री लक्ष्मण राजवाड़े, श्री भानूपाल, उप संचालक कृषि श्री राजेश कुमार भारती, कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख श्री कमलेश सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री विजय कुमार एवं केशव चंद्र राजहंस, बैकुण्ठपुर एवं सोनहत विकासखण्ड से हितग्राही किसान उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने हरी झंड़ी दिखाकर किया श्रद्धालुओं को रवानाकोरिया : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में श्रीरामलला दर्शन योजना के लिए छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। जिले के 102 श्रद्धालुओं को कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े, जनपद पचायत अध्यक्ष बैकुण्ठपुर श्रीमती सौभाग्यवती कुसरो, गणमान्य नागरिक श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल ने तीर्थयात्रियों को पुष्प भेंट कर मंगलमय यात्री की शुभकानाएं दी एवं हरी झंड़ी दिखाकर अम्बिकापुर के लिए रवाना किया। दर्शनार्थी अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन से आस्था स्पेशल विशेष ट्रेन से दोपहर 12ः00 बजे अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए।
श्रीरामलला दर्शन हेतु जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर ग्रामीण से 50 एवं सोनहत से 22, नगरपालिका बैकुण्ठपुर से 17, चरचा से 10 एवं 3 अनुरक्षक अधिकारी भेजे गए है। बता दें कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक स्कूल, बैकुंठपुर (जमनीपारा) के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि स्कूल में कक्षा छठवीं, नवमी, ग्यारहवीं के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश परीक्षा की तिथि 24 जून 2024 को आयोजित की गई थी। प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 25 जून तक वृद्धि की गई है। जिसके कारण अब प्रवेश परीक्षा 24 जून के स्थान पर अब 28 जून को दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित की गई है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने नीति आयोग द्वारा चलाए जा रहे आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम की समीक्षा तथा विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री लंगेह ने आकांक्षी कार्यक्रम के तहत नीति आयोग द्वारा दिए गए पांच थीम स्वास्थ्य और पोषण, षिक्षा, कृषि एवं सम्बद्ध सेवाएं, बुनियादी ढ़ाचे और सामाजिक विकास के अंतर्गत आयोग द्वारा प्राप्त छः संकेतक पर प्रमुखता से समीक्षा की। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के गर्भवती माताओं का रजिस्ट्रेषन, डायबटीज एवं ब्लड प्रेसर स्क्रीनिंग, महिला एवं बाल विकास विभाग के गर्भवती महिलाओं को अनुपूरक भोजन कृषि विभाग के मृदा परीक्षण कार्ड के विरूद्ध मृदा सैंपल कलेक्षन करने पर चर्चा की गयी। कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से दिए गए लक्ष्य को जल्द-से-जल्द पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय सीमा पर प्रकरणों का निराकरण करने तथा हाई कोर्ट के प्रकरणों में समय पर जवाब दावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी लेते हुए। आगामी 30 जून तक सोनहत विकासखण्ड को 100 तथा बैकुण्ठपुर को 200 आवास पूर्ण करने का लक्ष्य दिए। कलेक्टर ने मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यों में लक्ष्य के अनुरूप श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देष दिए। प्रदेष में भीषण गर्मी को देखते हुए शासन ने आगामी 26 जून से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूल खुलने के पूर्व स्कूलों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही शाला प्रबंधन समिति का गठन करने को कहा है।आगामी 21 जून को विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तर कार्यक्रम आदर्श उच्चतर विद्यालय रामानुज मिनी स्टेडियम में की जाएगी। कलेक्टर श्री लंगेह ने बताया कि जिला स्तर कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम शामिल होंगे। उक्त कार्यक्रम हेतु जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई हैं वे समय पर अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
बैठक में कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से आंगनवाड़ी केन्द्रों में सहायिका के भर्ती प्रक्रिया के प्रगति की जानकारी ली तथा शीघ्र भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देष दिए। कृषि विभाग के अधिकारी से लक्ष्य के विरूद्ध खाद-बीज के वितरण तथा उपलब्धता की जानकारी। उन्होंने समय पर किसानों को खाद-बीज उपलब्ध करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, बैकुंठपुर एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम, सोनहत श्री राकेश साहू व संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर जनदर्शन में मिले 38 आवेदन
आमजनों ने कलेक्टर के समक्ष रखी अपनी समस्या
संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के समक्ष 38 लोगों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों को लेकर विभिन्न विभागों से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किये। जनदर्षन में राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरण तथा पेयजल से संबंधित आवेदनों पर कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से निराकरण योग्य आवेदनों को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल की समस्या को लेकर लोक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को हैण्डपम्प खराब होने की सूचना मिलने पर तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी आवेदनों पर गंभीरता से समीक्षा करते हुए। संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवेदनों का जल्द निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में मुख्य रूप से राजस्व मामलों, प्रधानमंत्री आवास, मजदूरी भुगतान, पेयजल की समस्या, राशन कार्ड, सहित अन्य मामलों से सम्बंधित आवेदन प्राप्त हुए। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाखेल मैदान के रूप में उपयोग कर सकेंगे छात्र-छात्राएं
कोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर तहसीलदार पटना ने ग्राम पुटा में हाई स्कूल व खेल मैदान की जमीन से अतिक्रमण हटा दिया है। तहसीलदार के नेतृत्व में पहुँची अतिक्रमण रोधी दस्ते ने शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाये गये अहाता को जेसीबी की मदद से ढहा दिया है।
गौरतलब है कि ग्राम अंगा में शासकीय भूमि नही होने के चलते पड़ोस के गांव पुटा में शासकीय हाई स्कूल अंगा का निर्माण 8 वर्ष पूर्व किया गया था तथा स्कूल के खेल मैदान के प्रयोजन से शासकीय भूमि को चिन्हित किया गया था। जिस पर गांव के ही दिगम्बर नाई पिता रामकृपाल नाई ने अवैध कब्जा किया था।जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने की थी, और ग्रामीणों को शिकायत के बाद कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर तहसीलदार श्री उमेश कुशवाहा ने शासकीय भूमि खसरा नम्बर 1249 में रकबा 1.67 हेक्टेयर को अतिक्रमण मुक्त कर दिया है। ताकि उक्त शासकीय भूमि का उपयोग खेल मैदान के रूप में किया जा सके। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाविभिन्न विषयों की होगी समीक्षा व चर्चाकोरिया : जिला खनिज संस्थान न्यास की बैठक कलेक्टर एवं अध्यक्ष शासी परिषद श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में 21 जून 2024 को बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय लेखा का प्रस्तुतिकरण, लेखा परीक्षा रिपोर्ट, वार्षिक प्रतिवेदन, स्वीकृत कार्यो के कार्योत्तर स्वीकृति, एवं निरस्त कार्यों का अनुमोदन किया जाएगा। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन तथा अध्यक्ष के अनुमति से अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से नियत तिथि व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।