- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाआबकारी नियंत्रण कक्ष स्थापित, दूरभाष पर भी होगी शिकायत दर्जकोरिया : लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित तमाम विभाग अलर्ट है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने जिले में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार मार्च 2024 में मदिरा के अवैध विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रतिबंध रखने हेतु लगतार सघन गस्त व छापामार की कार्यवाही की गई। सघन गस्त के दौरान जिले में कुल 52 जांच एवं छापा मारे गए। तथा 26 प्रकरणों के तहत 147.83 बल्क लीटर मदिरा, 270 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त की गई है। धारा 34(1)च के तहत 5, धारा 34 (1) (क) के तहत 12, धारा 34 (1) (ख) के तहत 1, धारा 34 (1) च के तहत एक, धारा 36 (क) के तहत 5 तथा धारा 36 (च) (1) के तहत 2 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी दी है कि बैकुण्ठपुर में आबकारी नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे खुला रहेगा। दूरभाष नम्बर 07836-232199 पर या नियंत्रण कक्ष में जाकर अवैध शराब बिक्री के संबंध में कोई भी व्यक्ति जानकारी व शिकायत दर्ज करा सकते हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासावधानी एवं कुशलतापूर्वक अच्छी तरह मशीनों की कमिशनिंग करने के दिए निर्देशकोरिया : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले के 306 मतदान केन्द्रों के लिए ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन की कमीशनिंग आज रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल बैकुण्ठपुर परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम में प्रारंभ किया गया।
कमिशनिंग के पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया तत्पश्चात जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान दलों के लिए इव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन का कमिशनिंग कार्य पूरा किया जा रहा है। इसके लिए प्रशिक्षित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री लंगेह ने कमिशनिंग कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों से सावधानी, सजगता एवं कुशलतापूर्वक अच्छी तरह मशीनों की जांच करें। किसी भी तरह की आशंका होने पर तत्काल अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करें।इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती अंकिता सोम, अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दीपिका नेताम, डिप्टी कलेक्टर श्री राकेश साहू, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवादिव्यांग मतदान केंद्रों के साथ,संगवारी,विशेष रिजर्व का प्रशिक्षण संपन्नकोरिया : लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक मतदाता महत्वपूर्ण है और उनके साथ मृदु व्यवहार रखते हुए हमें मतदान का यज्ञ पूरा करवाना है। बढ़ती गर्मी में हो सकता है कि कोई मतदाता थोड़ा मुश्किल से गुजरकर आपके केंद्र में मतदान करने पंहुचा हो, उस समय की परिस्थितियों को एकदम शांतचित्त होकर निपटाना और निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराना ही हमारे प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है।उक्ताशय के निर्देश देते हुए प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सेदारी करते हुए सभी से प्रशिक्षण के बिंदुओं पर विस्तार से बात की।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में आज जिला पंचायत परिसर में मंथन कक्ष में दिव्यांग मतदान केंद्रों,विशेष रिजर्व दल, आडिटोरियम में संगवारी मतदान केंद्रों के अधिकारियों और कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके अलावा आडिटोरियम में संगवारी मतदान केंद्रों में नियुक्त किए गए महिला मतदान अधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान सभी का उत्साह वर्धन करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने कहा विधानसभा चुनाव में आप सभी ने बेहतर कार्य किया है और उनके साथ कुछ और सदस्य जुड़े हैं।
सभी को अपना दायित्व बेहतर तरीके से पता है, आप सभी को केवल शांत दिमाग से सिर्फ नियत निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार काम करना है। इसके लिए आपको सहयोग करने के लिए कई स्तर पर अधिकारी और कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। उन्होंने प्रशिक्षण के सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी अधिकारी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया और आसन्न मतदान को सुव्यवस्थित तरीके से संपादित कराने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जिला पंचायत कोरिया की उप संचालक पंचायत श्रीमती ऋतु साहू, सहायक परियोजना अधिकारी के के गुप्ता सहित कुशल प्रशिक्षक उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिले के 26 हजार विद्यार्थियों को प्रगति-पत्र वितरणप्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मिला मेडल व प्रमाण-पत्रअब 10वी, 12वीं के रिजल्ट का इंतजारपरिणाम मन मुताबिक न आए तो निराश व विचलित न हो- श्री लंगेह
कोरिया : आज जिले के समस्त 571 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षा परिणाम घोषित करने के साथ 26 हजार विद्यार्थियों को प्रगति पत्रक का वितरण किया गया। वहीं।प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल की तरफ से ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र, डायरी, कॉपी, पेन, बॉटल आदि पुरस्कृत किया गया, जिससे छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास एवं पालको में उत्साह देखा गया और इस तरह के प्रयासों को सराहा गया।
जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के परीक्षा परिणाम आने पर सभी विद्यार्थियों को बधाई दिए और आगे कक्षाओं के लिए खूब मेहनत करने को कहा।
श्री लंगेह ने कहा कि बहुत जल्दी दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणाम भी आने वाले हैं। सभी विद्यार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने कहा कि कुछ विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम आशा अनुरूप होगे तो कुछ का परिणाम अपेक्षा से कम होंगे वहीं कुछ विद्यार्थियों के परिणाम निराशाजनक होंगे तथा कुछ जो अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे वे निराश होंगे जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न होगी।श्री लंगेह ने परीक्षा में बैठे विद्यार्थियों व उनके पालकों को महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि परीक्षा निश्चित ही उत्तीर्ण होने के लिए दिए जाते हैं लेकिन कई बार अलग-अलग कारणों के कारण परिणाम मन मुताबिक नहीं होता। ऐसे में कोई भी विद्यार्थी अपने धैर्य नहीं खोना चाहिए और पालक, अभिभावक, शिक्षक ऐसे समय में विद्यार्थियों से सकारात्मक बातें व उनकी हौसला अफजाई करनी चाहिए।
फेल छात्र न हो निराश, पहचान बनाने की है जिद, तो जरूर मिलेगी सफलताजो छात्र बोर्ड परीक्षाओं में फेल हो जाते हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। छात्रों को डांटने या उन्हें शर्मिंदा करने की बजाय यह समय उनके साथ खड़े होने का है।
पसंद की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंश्री लंगेह ने कहा कि जिन बच्चों के नंबर कम आएं या फिर किसी कारण फेल हो गए हैं, उन्हें शर्मिंदा करने या उन्हें डांटने- फटकारने की बजाय उनका हौसला बढ़ाने और उनकी पसंद की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करनी चाहिए। उन्हें कड़ी मेहनत करने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाना चाहिए।सकारात्मक सोच और मेहनत के दम पर विद्यार्थी आसमान छू सकते हैं।
हताशा न हो हावीअसफल रह जाने वाले या कम अंक हासिल करके दुखी/उदास/हताश होने वाले छात्र-छात्राओं से कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि बेशक असफलता निराश और दुखी करती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप आगे कुछ और नहीं कर सकते या फिर आपके भीतर कोई प्रतिभा है ही नहीं। आपके भीतर भी प्रतिभा है, जरूर है। बस आपको उसे पहचानने की जरूरत है। अपने माता-पिता से झूठ बोलने, परीक्षा में नकल करके पास होने या अध्यापकों से बहाने बनाने की बजाय आप जैसे हैं, वैसे ही रहने की कोशिश करें। हां, बस आप अपने भीतर छिपे टैलेंट को पहचानने का पूरा प्रयास करें।
टैलेंट को बनाएं जुनूनएक बार अपनी प्रतिभा को पहचान लेने के बाद उसे अपना जुनून बनाने की ओर अग्रसर हों। हो सकता है कि इसके लिए आपके पास संसाधन नहीं हों या कम हों, लेकिन इससे हार न मानें। इसे जिद बनाकर मेहनत और अभ्यास करेंगे, तो धीरे-धीरे उस क्षेत्र में आपको कामयाबी मिलनी आरंभ हो जाएगी। अगर ऐसा नहीं भी होता और शुरुआत में आपको सफलता नहीं मिलती, तो भी अपने प्रयास न छोड़ें। अगर आपके भीतर अपनी पहचान बनाने की जिद और भूख होगी, तो एक न एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी।
हेल्प लाइन नंबर जारीपरीक्षा संबंधित किसी भी प्रकार का मार्गदर्शन या समाधान प्राप्त करना चाहते हैं, उन विद्यार्थियों व पालको के लिए कलेक्टर श्री लंगेह के निर्देश पर हेल्पलाइन नंबर 7049771777 जारी की गई है ताकि अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सके। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामतदाताओं के उत्साह से मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद
कोरिया : जिला स्वीप समिति द्वारा आयोजित एक शाम वोटर्स के नाम कार्यक्रम में गीत, संगीत के माध्यम से मतदाताओं को 7 मई को होने वाले मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया।
बैकुंठपुर शहर से बड़ी सँख्या में इस कार्यक्रम को सुनने, देखने पहुंचे थे। सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जब निर्वाचन आयोग हम मतदाताओं के लिए इतना कुछ कर रहे हैं तो हम भी अपने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करेंगे, वहाँ उपस्थित मतदाताओं ने मतदान करने का संकल्प भी लिए।कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने कहा स्वीप संध्या का बहुत सुंदर आयोजन जिला स्वीप समिति कोरिया द्वारा किया गया है। वास्तव में हर एक वोट बहुत महत्व है। उन्होंने बताया कि विगत दो विधानसभा चुनाव में जिले में मतदान प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने कोरिया जिले को बधाई प्रेषित की गई।श्री लंगेह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के साथ एक बार फिर इस निर्वाचन में अपनी जगह शीर्ष पर बनाएंगे। सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि एक-एक वोट का महत्व है, इसलिए सभी लोग 7 मई को जरूर मतदान करने पहुंचे।
सीईओ जिला पंचायत डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि स्वीप संध्या में बहुत ही रचनात्मक तरीके से विभिन्न वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी गई। एंड्रॉयड स्मार्टफोन के माध्यम से मतदाता को सी विजिल, केवाईसी जैसे एप का इस्तेमाल कर कार्यालयों के चक्कर लगाने से बच सकते हैं। उन्होंने आम लोगों से कहा कि स्वयं मतदान करें और अपने आसपास के मतदाताओं को अपने साथ लेकर मतदान के लिए जरूर जाएं।
जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस तरह के अनूठी पहल को शहरवासियों ने सराहा है और 7 मई को होने वाले मतदान प्रतिशत में इज़ाफ़ा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत इंदिरा पार्क, बैकुंठपुर में आयोजित एक शाम वोटर्स के नाम कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, शहर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार व विभिन्न विभागों व निर्वाचन कार्य से सम्बद्ध अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहिला मतदाताओं की संख्या अधिकमतदान केन्द्रों की संख्या दो हजार से अधिक7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदानवर्ष 2019 में मतदान 76 प्रतिशत था
कोरिया : देश व प्रदेश में प्रथम व द्वितीय चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। अब सबकी निगाहें तृतीय चरण में होने वाले मतदान पर टिके हुए हैं। बात यदि कोरबा संसदीय क्षेत्र की करें तो तृतीय चरण में होने वाले कोरबा लोकसभा संसदीय सीट के लिए 7 मई को मतदान होना है। कोरबा लोकसभा निर्वाचन में 27 उम्मीदवार मैदान में है। कोरबा संसदीय सीट के अंतर्गत 4 जिले के 8 विधानसभा के 16 लाख से अधिक मतदाता लोकतंत्र के महापर्व मतदान में हिस्सा लेंगे।कोरबा जिले के रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर, एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़, भरतपुर-सोनहत तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के मरवाही विधानसभा सीट शामिल है।
महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
कोरबा संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले चारों जिलों के आठों विधानसभा वार मतदाताओं की जानकारी के अनुसार-रामपुर विधानसभा में 1 लाख 10 हजार 164 पुरुष मतदाता हैं, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 14 हजार 600 है। कोरबा विधानसभा में 1 लाख 31 हजार 365 पुरुष तो महिला मतदाता 1 लाख 30 हजार 779 है। कटघोरा विधानसभा में 1 लाख 9 हजार 111 पुरुष मतदाता हैं, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 7 हजार 838 है।पाली-तानाखार विधानसभा में 1 लाख 10 हजार 164 पुरुष तो महिला मतदाता 1 लाख 14 हजार 600 है। भरतपुर-सोनहत विधानसभा में 87 हजार 687 पुरुष मतदाता हैं, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 90 हजार 208 है। मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में 68 हजार 123 पुरूष मतदाता हैं, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 67 हजार 180 है। बैकुण्ठपुर विधानसभा में 85 हजार 127 पुरूष मतदाता हैं, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 85 हजार 635 है तथा मरवाही विधानसभा में 96 हजार 530 पुरूष मतदाता हैं, तो महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 1 हजार 355 है।
इस तरह आठों विधानसभा में पुरूष मतदाओं की संख्या 8 लाख 3 हजार 332 और महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 15 हजार 52 है। अब बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं की बात करें तो कोरबा लोकसभा संसदीय सीट में 85 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 6 हजार 366 है तथा 40 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 14 हजार 334 है तो थर्ड जेण्डर मतदाताओं की संख्या मात्र 52 है। 18 से 19 वर्ष आयु के मतदाताओं की संख्या 46 हजार 831 है।वर्ष 2019 के लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत 76.30 था। इस तरह 7 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के लिए 2 हजार 23 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। 137 क्रिटिकल मतदान केन्द्र है, एक हजार 9 वेब कास्टिक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जबकि शेडो एरिया 81 है, जिसमें 16 लाख 18 हजार 437 मतदाता सहभागी बनेंगे।
15 वर्षों में तीन लाख 41 हजार 994 मतदाता बढ़े
कोरबा लोकसभा का यह चौथा चुनाव होने जा रहा है। वर्ष 2009 में मतदाताओं की संख्या 12 लाख 76 हजार 443 थी, जो बढ़कर 16 लाख 18 हजार 437 हो गई है। अब-तक इस क्षेत्र में तीन बार चुनाव हो चुके हैं और लगातार हर चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है। इस बार उम्मीद की जा रही है कि तेज गर्मी के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग करने घरों से मतदाता निकलेंगे। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी कवायद की जा रही है मतदान स्थलों में पहले की अपेक्षा बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने प्रशासन हर स्तर पर प्रयास कर रही है।
वर्ष 2009 में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. चरण दास महंत ने तीन लाख 14 हजार 616 वोट हासिल कर जीत अर्जित की थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रहीं करूणा शुक्ला को दो लाख 93 हजार 879 वोट मिले थे। उस समय मतदान प्रतिशत 58.41 रहा। वहीं वर्ष 2014 में दूसरी बार हुए चुनाव में मतदाताओं की संख्या 14 लाख 23 हजार 279 हो गए यानी पांच वर्ष में एक लाख 47 हजार 286 मतदाता बढ़े।इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. बंशीलाल महतो जीत हासिल की थी, उन्हें चार लाख 39 हजार दो वोट प्राप्त हुए थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. चरण दास महंत चार लाख 34 हजार 737 वोट हासिल किया था। इस चुनाव में 10 लाख 52 हजार 720 मतदाताओं ने वोट डाला और मतदान का प्रतिशत बढ़कर 73.95 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
तीसरी बार जब वर्ष 2019 में चुनाव हुए तो मतदाताओं की संख्या गत चुनाव के मुकाबले 85 हजार 111 बढ़े। कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 8 हजार 840 हो गई। इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्री ज्योत्सना महंत को पांच लाख 23 हजार 310 वोट प्राप्त की और जीत हासिल की जबकि भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे चार लाख 97 हजार 61 वोट मिले थे। इस चुनाव में 11 लाख 36 हजार 903 मतदाताओं ने मतदान किया था और मतदान का प्रतिशत 75.35 हो गया था। विगत 15 वर्षों की बात की जाए तो तीन लाख 41 हजार 994 मतदाता बढ़ गए हैं।
कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 उम्मीदवार मैदान में
इस बार कोरबा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 27 उम्मीदवार मैदान में है। राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त एवं राज्य राजनैतिक दलों से तीन प्रत्याशी हैं, वहीं पंजीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों की संख्या छह है जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 18 है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लोकसभा निर्वाचन 2024
निवार्चन कार्य में कार्यरत कर्मी, 85 वर्ष एवं दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी यह सुविधा
कोरिया : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन कर्त्तव्य पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए शासकीय आदर्श रामानुज माध्यमिक उच्चतर विद्यालय, बैकुंठपुर, सेंट जोसेफ अंग्रेजी माध्यम स्कूल, रामपुर, बैकुंठपुर तथा अनिवार्य सेवा, पुलिस बल, नगर सैनिको के लिए कलेक्टरेट परिसर में मतदान हेतु सुविधा केंद्र बनाया गया है।
सेंट जोसेफ अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बैकुंठपुर में 29 अप्रैल से 01 मई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक, मतदान सामग्री वितरण स्थल-शासकीय आदर्श रामानुज माध्यमिक उच्चतर विद्यालय, बैकुंठपुर में 4 मई से 6 मई तक सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक वहीं 2 मई से 4 मई तक अनिवार्य सेवा, पुलिस बल, नगर सैनिको के लिए कलेक्टरेट परिसर में मतदान हेतु सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक डाक मतपत्र से मतदान करने की तिथि, स्थान व समय तय की गई है।
अनुपस्थित श्रेणी के तहत 85 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं तथा 40 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान दलों द्वारा रुट अनुसार सम्बंधित मतदाताओं के घर-घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।कोरिया के लिए रुट क्रमांक 01 से 13 तक व सोनहत (आंशिक) के लिए रुट क्रमांक 01 से 04 तक 2 मई से 4 मई तक मतदान दलों के अधिकारियों द्वारा मतदान कराई जाएगी। दोनों रुट के लिए 17 वाहनो की व्यवस्था की गई है साथ ही वीडियोग्राफी भी की जाएगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापर्ची देने के साथ शत-प्रतिशत मतदान करने, कर्मी कर रहे हैं प्रेरितमतदाताओं को इपिक कार्ड के अलावा 12 अन्य पहचान पत्रों से मतदान करने की होगी सुविधा
कोरिया : जैसे-जैसे लोकसभा निर्वाचन की तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे निर्वाचन कार्य में जुटे कर्मियों में भी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग हो गए हैं।बैकुंठपुर व सोनहत (आंशिक) विकासखण्ड में बनाए गए मतदान केंद्रों के बीएलओ द्वारा घर-घर मतदाता पर्ची व मार्गदर्शिका पुस्तिका वितरण कार्य तेजी से किए जा रहे हैं ताकि मतदाता अपने नजदीक मतदान केंद्र पहुंचकर 7 मई को मतदान कर सके।
इपिक कार्ड के अलावा 12 अन्य पहचान पत्रों से मतदान करने की होगी सुविधा-
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान केंद्रों में मतदाताओं को मतदान करने में सहायता हेतु दिशा-निर्देश जारी कर एपिक कार्ड के अलावा 12 अन्य प्रकार के पहचान पत्रों को प्रस्तुत कर मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है।
कोई भी मतदाता, मतदाता पहचान पत्र के अलावा इन 12 प्रकार के पहचान पत्रों को अपने सम्बद्ध मतदान केन्द्रों में प्रस्तुत कर मतदान कर सकते हैं, जिसके तहत आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक अथवा डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य बीमा स्कीम के तहत जारी स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, पैन कार्ड, रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया द्वारा नेशनल पापुलेशन रजिस्टर के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र अथवा राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों को जारी किया गया शासकीय पहचान पत्र एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी यूनिक निःशक्तता पहचान पत्र (यूडीआईडी) के माध्यम से मतदान किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
80 कर्मियों को दिया गया इस कार्य के लिए प्रशिक्षण
कोरिया : तृतीय चरण में होने वाले कोरबा संसदीय, लोकसभा निर्वाचन में महज 12 दिन ही बचे हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय बैकुंठपुर-कोरिया द्वारा लगातार निष्पक्ष, स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से कराने के लिए निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही मतदाताओं को मतदान के लिए जनजागरण भी किया जा रहा है।वहीं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक भी विभिन्न मतदान केंद्रों में जाकर वस्तुस्थिति से अवगत हो रहे हैं तथा सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त कर रहें।लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए विधानसभा क्रमांक 03 बैकुंठपुर का 26 अप्रैल को सुबह 9 बजे शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक शाला में ईवीएम मशीनों के प्रथम पूरक रेंडमाइजेशन किया जाएगा।रेंडमाइजेशन एवं कमीशनिंग कार्य हेतु आज जिला पंचायत के आडिटोरियम में 80 अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इनमें 12 कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है तथा 8 कर्मियों को रनर के रूप में दायित्व दिए गए हैं।जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री ए.टोप्पो, सहायक अभियंता श्री आर.एस. सोनी, श्री एस.के.ओझा, श्री उदय बोबड़े, उप अभियंता श्री ए.के. निराला, श्री राय सिंह टैगोर, श्री विलोकन खलको, श्री लिवेंद्र सिंह एवं श्री अजय साहू को कैंडिडेट सेटिंग यूनिट से सम्बद्ध किया गया है।
बता दें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी स्वीप कार्यक्रम व प्रशिक्षण कार्य के नोडल अधिकारी हैं वहीं डिप्टी कलेक्टर श्री राकेश साहू को ईवीएम के प्रभारी अधिकारी बनाए गए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्ट्रांगरूम में सीसीटीवी कैमरा व मतदान केंद्रों में शौचालय, पानी, छाँव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देशसोनहत के दूरस्थ मतदान केंद्र जाकर किया मुआयना, व्यवस्था का किया सराहनाकोरिया : आज सामान्य प्रेक्षक श्री कैलाश सुखदेव पगारे ने बैकुंठपुर के रामानुज स्कूल में बनाए गए स्ट्रांगरूम व विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम के सभी कक्ष में जाकर बारीकियों से जानकारी प्राप्त की।सीसीटीवी कैमरा लगाने के बात कही, कलेक्टर श्री लंगेह आश्वस्त करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरा 24 घण्टे चालू रहते हैं। सभी तरफ यह व्यवस्था की जाती है।मतगणना के दिन तीन लेयर पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है। मतदान दलों के रवानगी के बारे में कलेक्टर ने पूरी व्यवस्था से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम श्रीमती अंकित सोम, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि मतदाताओं के लिए मतदान विश्राम कक्ष भी तैयार की जाएगी ताकि वे छाँव में आराम से बैठ सके। वहां पानी, पंखा की व्यवस्था की जाएगी।लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री कैलाश सुखदेव पगारे ने बैकुंठपुर व सोनहत के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर छाया, पानी, महिलाओं, दिव्यांगजन, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए रैम्प, व्हीलचेयर आदि समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए।
बैकुंठपुर व सोनहत विकासखण्ड के ओड़गी, चेरवापारा, छरछा-बस्ती, कटगोड़ी, तर्रा, दामुज, भैंसवार, रजौली, खोड़की, घुघरा, व सोनहत आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान सोनहत एसडीएम श्री राकेश साहू ने पूरी जानकारी से अवगत कराया। प्रेक्षक श्री पगारे ने एसडीएम श्री साहू के कार्यों व किए गए व्यवस्था पर सन्तोष व्यक्त किया और सराहा।श्री पगारे ने अकलासरई में बनाए गए स्थैतिक निगरानी दल (एस.एस.टी.) द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली ओर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा क्षेत्र 04 कोरबा के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री राहुल देव सिंह ने रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर परिसर स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।श्री राहुल ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार के साथ स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री कक्ष, कट्रोल रूम, मतगणना कक्ष, मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी केंद्र का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उन्होंने पुलिस अधीक्षक से पुलिस बल की तैनाती एवं उनके ठहरने की व्यवस्था के संबंध मे जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान सहायक रिटनिंग ऑफिसर श्रीमती अंकिता सोम ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपिका नेताम ,उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कविता ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रेक्षक श्री कैलाश सुखदेव पगारे विभिन्न कक्ष जाकर व्यवस्था का लिया जायजा
कोरिया : स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए लोकसभा क्षेत्र 04 कोरबा (विधानसभा क्षेत्र बैकुंठपुर, भरतपुर-सोनहत) के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्री कैलाश सुखदेव पगारे को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने सामान्य प्रेक्षक श्री कैलाश सुखदेव पगारे को लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत बैकुंठपुर व सोनहत (आंशिक) विकासखण्ड में मतदान के लिए किए जा रहे तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।
श्री लंगेह ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के लिए बैकुंठपुर में 228 तथा सोनहत (आंशिक) में 78 इस तरह 306 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 304 मतदान केंद्रों में रैम्प, बिजली व शौचालय की व्यवस्था की गई है। सामान्य प्रेक्षक को जानकारी देते हुए कहा कि पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 3 हजार 363 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 3 हजार 960 है।बैठक में उपस्थित जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने जानकारी दी कि आचार संहिता लगने के बाद लगातार अपराधियों की धरपकड़ की कार्यवाही की गई है। साथ ही अवैध शराब विक्रय करने वालों के खिलाफ छापामार कार्यवाही की गई है। कानून व्यवस्था व शांति पूर्वक निर्वाचन सम्पन्न हो इसके लिए आवश्यक पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
सामान्य प्रेक्षक श्री पगारे ने नोडल अधिकारियों को कहा कि आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें साथ ही मतदाता सूची प्रकाशित करने के पूर्व पूरी तरह से अध्ययन कर लें।स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में सामान्य प्रेक्षक श्री पगारे को जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने किए जा रहे गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने गांव-गांव में मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जानकारी दी साथ ही मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के सम्बंध में भी अवगत कराया।
श्री पगारे ने कलेक्ट्रेट कक्ष में बनाए गए एमसीएमसी कक्ष का अवलोकन किए। उन्होंने पैड, फेक व भ्रामक समाचारों की मॉनिटरिंग बेहतर ढंग से करने के लिए बधाई भी दिए। श्री पगारे ने नियंत्रण कक्ष व निर्वाचन व्यय नियंत्रण कक्ष जाकर पंजी रजिस्टर का अवलोकन भी किए।
बता दें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री कैलाश सुखदेव पगारे महाराष्ट्र कैडर के वर्ष 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।
बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम, श्री राकेश साहू सहित विभिन्न सेल के नोडल अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदानजिले के दो लाख से अधिक मतदाता लेंगे भागमतदाता जागरूकता अभियान तेज करें-कलेक्टर श्री लंगेहमतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट
कोरिया : तृतीय चरण में होने वाले लोकसभा निर्वाचन की तिथि 7 मई को है। इसके लिए पहले लगातार जिला निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को लेकर बैठक, प्रशिक्षण, दिशा-निर्देश, डाक मतत्रप, ड्यूटी चार्ट, रूट चार्ट, वाहन व्यवस्था जैसे कार्यों में अधिकारी-कर्मचारी पूरी तैयारियों में जुटे हैं।
कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 उम्मीदवार मैदान में
कोरबा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा 2024 के लिए 27 उम्मीदवार मैदान में है। रिटर्निंग अधिकारी, लोकसभा निर्वाचन, कोरबा से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत-इंडियन नेशनल कांग्रेस, दूजराम बौद्ध-बहुजन समाज पार्टी, सरोज पाण्डेय- भारतीय जनता पार्टी, कमल देव-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, प्रशांत डेनियल-सर्व आदि दल, प्रियंका पटेल- रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (ए), रेखा तिवारी- छत्तीसगढ़ गंगा राष्ट्रीय पार्टी, श्याम सिंह मरकाम- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, सुशील कुमार विश्वकर्मा- भारतीय जनता सेक्यूलर पार्टी, अमरीका करपे-निर्दलीय, कल्याण सिंह तंवर-निर्दलीय, राजगुरू केवल गोस्वामी-निर्दलीय, कौशल्या बाई पोर्ते-निर्दलीय, जयचन्द्र सोनपाकर-निर्दलीय, दिलीप मिरी-निर्दलीय, निर्दाष कुमार यादव-निर्दलीय, पालन सिंह-निर्दलीय, पुरूषोत्तम मानिकपुरी-निर्दलीय, प्रताप भानू-निर्दलीय, महेन्द्र कुमार श्रीवास (मंजू)-निर्दलीय, रमेश दास महंत- निर्दलीय, राजेश पाण्डेय-निर्दलीय, शांति बाई मारावी-निर्दलीय, शिवपूजन सिंह-निर्दलीय, शेख रउफ-निर्दलीय, शोबरन सिंह सैमा-निर्दलीय तथा संतोष शर्मा-निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र जमा किए हैं। कोरिया जिले से एक अभ्यर्थी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र जमा किया है।पांच अभ्यर्थियों के नामांकन हुए अस्वीकृत
बता दें राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त एवं राज्य राजनैतिक दलों से तीन प्रत्याशी हैं, वहीं पंजीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों की संख्या छह है जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 18 है। इन अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दी गई है, वहीं नामांकन पत्र की संवीक्षा उपरान्त पांच अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र अस्वीकृत हुए हैं, रीतेश्वरी गढ़वाल, मो. सागीर अंसारी, चरणदास महंत, संतोष खुंटे तथा वेदलाल धनवार है। इन अभ्यर्थियों द्वारा निक्षेप राशि जमा नहीं, 2-बी में अभ्यर्थी के हस्ताक्षर नहीं प्रस्तावकों का नाम एवं हस्ताक्षर अप्राप्त, प्रारूप-26 अप्राप्त तथा नाम निर्देशन पत्र में प्रत्याशी के नाम सहित कई प्रविष्टियां काट दी गई है, इस वजह से नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया।
कोरबा संसदीय सीट में 8 विधानसभा हैं शामिल-
कोरबा संसदीय सीट के अंतर्गत 4 जिले के 8 विधानसभा शामिल हैं। कोरबा जिले के रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर, एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़, भरतपुर-सोनहत तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के मरवाही विधानसभा सीट है।
जिले में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
बता दें इस बार बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में 228 तथा सोनहत (आंशिक) विकासखण्ड मंे 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में 1 लाख 70 हजार 663 मतदाता हैं, तो सोनहत (आंशिक) विकासखण्ड में 36 हजार 552 मतदाता है। महिला-पुरुष मतदाताओं की बात करें तो बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में पुरुष मतदाताओं की संख्या 85 हजार 85 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 85 हजार 572 है। इसी तरह सोनहत (आंशिक) विकासखण्ड में पुरुष मतदाताओं की संख्या 18 हजार 230 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 18 हजार 321 है। इस तरह 2 लाख 7 हजार 215 मतदाता स्वस्थ लोकतंत्र के सहभागी होंगे।
नए युवा मतदाता पहली बार करेंगे मताधिकार का उपयोग
जानकारी के मुताबिक 6 हजार 920 नए युवा मतदाता, 2 हजार 188 दिव्यांग मतदाता हैं तो 85 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 640 वहीं 7 तृतीय लिंग मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
पांच साल में बैकुण्ठपुर में करीब 4 तो सोनहत में 11 प्रतिशत मतदाता बढ़े
बता दें विगत लोकसभा निर्वाचन-2019 में बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के 1 लाख 25 हजार 872 (76.58 प्रतिशत), (सोनहत) विकासखण्ड के 28 हजार 667 (87.20 प्रतिशत), मतदाताओं ने मतदान किए थे। विगत लोकसभा निर्वाचन में बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में पुरूष मतदाता 77.59 प्रतिशत रहा तो महिला मतदाताओं की प्रतिशत 75.57 प्रतिशत थीं, इसी तरह सोनहत (आंशिक) विकासखण्ड में पुरूष मतदाता 88.59 प्रतिशत रहा तो महिला मतदाता की प्रतिशत 85.81 प्रतिशत रही। जानकारी के मुताबिक इस बार बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में 3.84 प्रतिशत व सोनहत (आंशिक) विकासखण्ड में 11.15 प्रतिशत मतदाताओं की वृद्धि हुई है।
मतदाता जागरूकता अभियान तेज करें
आज कलेक्टरेट के सभा कक्ष में समय-सीमा तथा निर्वाचन कार्य के समीक्षा बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने स्वीप कार्यक्रम के तहत गांव-गांव में मतदाता जागरूकता अभियान और तेज करने के निर्देश दिए। श्री लंगेह ने अधिकारियों से कहा कि जिन मतदान केन्द्रों में विगत निर्वाचन के समय मतदान प्रतिशत कम हुआ है, वहां बढ़ाए जाने की आवश्यता है, ऐसे में मतदाता जागरूकता के तहत सभी वर्गों के मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। बता दें तृतीय चरण निर्वाचन के तहत कोरबा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 7 मई 2024 को सुबह से 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा।
मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि गर्मी व लू को देखते हुए मतदान दलों को समय पर ओ.आर.एस. पैकेट सहित अन्य आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराएं ताकि स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर न पड़े। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाअतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने तीनों आरोपियों को 5-5 हजार रुपए का किया अर्थदण्ड
कोरिया : बैकुंठपुर के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री अरुण कुमार मरकाम ने वर्ष 2020 के प्रकरण पर तीन आरोपियों को पांच-पांच हजार रुपए का अर्थदण्ड से दण्डित किया है।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन, कोरिया ने वर्ष 2020 में शशांक जिज्ञासी (खाद्य विक्रेता) मेसर्स कुमार मेडिकोज, बैकुण्ठपुर, नरेन्द्र कुमार कोठारी (वितरक/थोक विक्रेता) नरेन्द्र फार्मा., कोठारी भवन कृष्णा नगर, रायपुर तथा रजनीकांत गुप्ता (विनिर्माता) मेसर्स गुप्ता हनी प्रोसेसर, मेन रोड, वार्ड नम्बर 44, पुराना दाउदपुर फाटक, अलवर, राजस्थान के खिलाफ 250 ग्राम के पैकेड में 'बी हनी' में 100 प्रतिशत नेचुरल एवं प्योर लिखा गया था इस तरह भ्रामक स्टीकर लगाकर खाद्य सामग्री विक्रय करने पर कार्यवाही शुरू की थी।
बता दें 250 ग्राम 'बी हनी' पैकेड, लॉट नम्बर 174.10 एमएफजी अक्टूबर के नमूने को जांच के लिए राज्य खाद्य विश्लेषक, रायपुर को भेजा गया था, जिस पर उक्त खाद्य पदार्थ को श्विदिन नॉर्मस बट मिसब्राण्डश् यानी मानक किन्तु मिथ्याछाप घोषित किया गया था, जिस पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत धारा 26 (2) (पप) 27 (3) (ग), 27 (2) (ग). 27 (1) का अभियुक्तगणों द्वारा उल्लंघन किए जाने के कारण अधिनियम की धारा 52 (1) अंतर्गत शास्ति जुर्माने/अर्थदण्ड से दण्डित किये जाने के लिये अभियोग पत्र इस न्यायालय में पेश किया गया।अभियुक्त शशांक जिज्ञासी, खाद्य विक्रेता, नरेन्द्र कोठारी वितरक व थोक विक्रेता एवं रजनीकांत गुप्ता विनिर्माता को अभियोजन व दस्तावेजों के आधार पर जवाब मांगा गया था। तीनो अभियुक्तों ने अपनी गलती स्वीकार की व राज्य खाद्य विश्लेषक, रायपुर के जांच प्रतिवेदन से संतुष्ट हुए हैं, जिसके कारण उभयपक्ष के तर्क की जरूरत नहीं पड़ी।प्रकरण व अभियुक्तगण द्वारा प्रस्तुत जवाब का अवलोकन करने के पश्चात खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 27 (1) के तहत किसी खाद्य पदार्थ का विनिर्माता या पैकर ऐसे खाद्य पदार्थ लिए तब तक उत्तरदायी होगा जब वह इस अधिनियम और इसके अधीन बनाए गए नियमों और विनियमों की अपेक्षाओं को पूरा नहीं करता।
इस प्रकार मेसर्स गुप्ता हनी प्रोसेसर का यह तथ्य की जानकारी के आभाव में खाद्य पदार्थ 'बी हनी' (पैकेड) वेट 250 ग्राम, लॉट नम्बर 174.10 एमएफजी, माह अक्टूबर में 100 प्रतिशत नेचुरल एवं प्योर लिखा गया है, स्वीकार योग्य नहीं है।इस प्रकार मेसर्स गुप्ता हनी प्रोसेसर को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 की धारा 26 (2) (पप),27 (1) के उल्लंघन के लिए, मेसर्स नरेन्द्र फार्मा. को विनिर्माण इकाई से खाद्य पदार्थ 'बी हनी' (पैकेड) को क्रय कर विक्रेता को विक्रय करने के कारण धारा 26 (2) (पप), 27 (2) (ग) के उल्लंघन करने तथा अभियुक्त शशांक जिज्ञासी को 'बी हनी' (पैकेड) को विक्रय करने के लिए संग्रहित रखने के कारण धारा 26 (2) (पप), 27(3) (ग) के तहत कार्यवाही की गई। इस अधिनियम की धारा 52 (1) अंतर्गत अभियुक्तगण जुर्माने या अर्थदण्ड से दण्डित किए जाने पाए गए।
बता दें अधिनियम की धारा 52(1) के तहत कोई व्यक्ति जो चाहे स्वयं या अपनी ओर से किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किसी खाद्य पदार्थ का मानव उपभोग के लिए विक्रय हेतु विनिर्माण या भंडारण विक्रय या वितरण या आयात करता है, जो मिथ्याछाप का है, शास्ति का, जो तीन लाख रुपए तक की हो सकेगी, दायी होगा।श्
इसलिए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के उल्लंघन के तहत अधिनियम की धारा 52(1) के तहत अभियुक्तगण शशांक जिज्ञासी (खाद्य विक्रेता), नरेन्द्र कुमार कोठारी (वितरक / थोक विक्रेता) तथा रजनीकांत गुप्ता (विनिर्माता) को पांच-पांच हजार की शास्ति अधिरोपित की गई है। इन्हें 15 दिवस के भीतर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, कोरिया के खाते में जमा करना होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विगत 13 वर्षों से अपराधों में है संलिप्तआम जनता के मौलिक अधिकारों का हो रहा था हनन
कोरिया : ओड़गी नाका, बैकुण्ठपुर निवासी मनोज कुमार राजवाड़े आत्मज इनेश्वर प्रसाद राजवाड़े निवासी थाना बैकुण्ठपुर जिला कोरिया के विरुद्ध छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (ख) के प्रावधानों के तहत् अपराधिक प्रकरण वार (जरायम) पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया से दिये गये प्रतिवेदन के आधार पर प्रारंभ किया गया।न्यायालय जिला दंडाधिकारी कोरिया, बैकुण्ठपुर के आज 22 अप्रैल 2024 को हुए आदेशानुसार मनोज कुमार राजवाड़े वर्ष 2011 से लगातार अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहकर मोहल्ले में घुमना, फिरना एवं आतंक मचाना, चोरी, नकबजनी कर लोगों के जीवन को संकटात्पन्न कर अपराध घटित करते चला आ रहा है।
मनोज राजवाड़े का इस क्षेत्र में काफी आतंक है, जिससे मोहल्ले एवं आस-पास के लोगों में भय व्यप्त है। उसके आतंक एवं डर की वजह से कोई भी व्यक्ति उसके विरुद्ध रिपोर्ट लिखाने एवं गवाही देने से कतराते है। यह बहुत शातिर, चालाक, निडर व दुःसाहसिक है।पुलिस कार्यवाही से भी नहीं डरते। उसका हौसला बुलंद है, अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर चोरी-नकबजनी का पेशा बना लिया है, वह खतरनाक किस्म का व्यक्ति है एवं विगत 13 वर्षों से अपराधिक गतिविधियों में संलग्न है, जो आम जनता की सुरक्षा के लिये खतरा साबित हो रहा हैं।
उसके खतरनाक गतिविधियों के कारण सामान्य लोग उसके विरुद्ध पुलिस में रिपोर्ट करने के लिये घबराते हैं तथा न्यायालय में गवाही देने से डरते हैं। अपराधिक गतिविधि इतनी गंभीर है कि उसके द्वारा चोरी नकबजनी जैसी अपराध को अंजाम देना आम हो गया है।मनोज राजवाड़े के अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु समय-समय पर प्रतिबंधक धाराओं के तहत् कार्यवाही कर इस्तगाशा न्यायालय में पेश किया गया है। किंतु सामान्य कानून उसके आपराधिक गतिविधियों को रोकने में असफल साबित हो रहा है। जिससे राज्य सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
उसके अपराधिक एवं सामाजिक गतिविधि से आम जनता के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है, जिससे आम जनता में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। इस तरह लगातार अपराध घटित करते रहा तो, कभी भी लोक व्यवस्था, सामाजिक शांति व्यवस्था पूर्णतः भंग होकर उग्र रूप धारण कर सकती है। ऐसी स्थिति में जन सुरक्षा बनाए रखने हेतु उसके विरूद्ध छ०ग० राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा-5 (ख) के प्रावधानों के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही की गई है।
बैकुंठपुर जिला दण्डाधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) (ख) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मनोज राजवाड़े आत्मज इनेश्वर प्रसाद राजवाडे, ओड़गी नाका, थाना बैकुण्ठपुर जिला- कोरिया निवासी को 6 माह की अवधि के लिए कोरिया जिला एवं सीमावर्ती जिलों सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर, कोरबा, पेन्ड्रा-गौरेला मरवाही, सीधी, सिंगरौली की सीमाओं से निष्कासित (जिलाबदर) किया है।23 अप्रैल 2024 को प्रातः 10 बजे से उक्त जिलों की सीमाओं से बाहर चला जावे और आदेश की प्रभावशाली अवधि में बिना वैधानिक अनुमति के उक्त जिलों की सीमाओं के अन्दर प्रवेश वर्जित होगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लोकसभा निर्वाचन 2024
257 कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
कोरिया : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल व सही ढंग से कराने के लिए सोमवार को जिला पंचायत, बैकुंठपुर के आडिटोरियम व मंथन कक्ष में माइक्रो ऑब्जर्वर्स का प्रशिक्षण हुआ।
मतदान दलों के साथ नियोजित किए जाने वाले माइक्रो आब्जर्वर्स के प्रशिक्षण में उनकी भूमिका समझाई गई। माइक्रो ऑब्जर्वर्स को बताया गया कि वे प्रशिक्षण जिम्मेदारी व गम्भीरता से प्राप्त करें, क्योंकि वे पोलिंग पार्टी के सदस्य नहीं हैं। उन्हें मतदान से संबंधित फीड बैक प्रेक्षक को देना होता है।
मास्टर ट्रेनर द्वारा जिला पंचायत के आडिटोरियम व मंथन कक्ष में 257 सूक्ष्म प्रेक्षकों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वर के कर्तव्यों, प्रेक्षण के तरीकों के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए नवीन परिवर्तनों की जानकारी, मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया, मतदान अधिकारियों के कर्तव्य, माकपोल, ईवीएम संचालन करने के तरीके, मशीन की सीलिंग करना, पोस्टल बैलेट, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र, प्रपत्र भरने की प्रक्रिया आदि की विस्तार से जानकारी दी गई।
मतदाता रजिस्टर व अन्य आवश्यक प्रारूप के बारे में भी बताया गया। मास्टर ट्रेनर ने एनेक्जर एल (माइक्रो आब्जर्वर फीडबैक रिपोर्ट) के बिंदुओं को भरने के बार में बताया। एएसडी, दिव्यांग, सीएसवी मतदाता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
बता दें माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान केंद्रों पर नजर रखने के लिए रखा जाता है। इस दौरान वो देखते हैं कि मतदान केंद्रों पर चुनावी प्रक्रिया स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चल रही है या नहीं। माइक्रो ऑब्जर्वर इस बात का ध्यान रखते हैं कि मतदान के बाद ईवीएम सील हुई है या नहीं या मतदाता के हाथ मेें चुनावी स्याही लग रही है या नहीं इन सभी चीजों पर अपनी नजर रखते हैं।हालांकि मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर के पास पोलिंग ऑफिसर या प्रिसाइडिंग ऑफिसर के अधिकार नहीं होते। वहीं माइक्रो ऑब्जर्वर को चुनावी केंद्र पर कोई गड़बड़ी होती नजर आती है तो वो इस बात की जानकारी तुरंत जनरल ऑब्जर्वर को देता है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाती है। इस तरह चुनाव के दौरान मतदान बूथ पर तैनात होते हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापड़ोसियों को करेंगे मतदान के लिए प्रेरित- श्रीमती सरोजनी राय
कोरिय : आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की उपस्थिति में शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।
स्वस्थ व मजबूत लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-पटना में स्वास्थ्य दल के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सेंगर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला टीकाकरण अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी पटना, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ० प्रशांत, नीति आयोग के सदस्य डॉ० इरशाद खान तथा जिला एवं विकासखण्ड के स्वास्थ्य दल के अधिकारी, कर्मचारियों ने शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा जिले की गठित स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत जिले के मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत श्रीमती सरोजनी राय ने कहा कि स्वयं मतदान करेंगे साथ ही परिवार व पड़ोसियों को 7 मई को होने वाले मतदान में भाग लेने के प्रेरित भी करेंगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन पदाधिकारी एवं कर्मचारी, सुरक्षा कर्मी के रूप में ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के लिए सुविधा मतदान केन्द्र बनाए गए है।निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदान अधिकारी/कर्मचारी 29, 30 अप्रैल एवं 01 मई 2024 को प्रातः 09 बजे से सायकाल 05 बजे तक सुविधा केन्द्र सेंट जोसेफ अंग्रेजी माध्यम स्कूल रामपुर बैकुण्ठपुर में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करेंगे।
अनिवार्य सेवा, पुलिस बल, नगर सैनिक के मतदाता 02 से 04 मई को प्रातः 09 बजे से सांयकाल 05 बजे तक कार्यालय कलेक्ट्रेट में स्थापित सुविधा मतदान केन्द्र में डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।इसी प्रकार सुरक्षा बल, मतदान कर्मचारी एवं अनिवार्य सेवा के मतदाता 04 से 06 मई प्रातः 09 बजे से सांयकाल 05 बजे तक शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर में स्थापित सुविधा मतदान केन्द्र में डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवावन, पुलिस व एसईसीएल की संयुक्त टीम ने की कार्यवाहीजान को दांव में लगाकर कर रहे थे कोयला का अवैध उत्खनन
कोरिया : जिले के दूरस्थ व वन क्षेत्र में कोयला उत्खनन के लिए अवैध सुरंगों का निर्माण की जानकारी मिलने पर पूरे अमले कार्यवाही में जुटे थे।जानकारी के मुताबिक वनमंडल कोरिया परिक्षेत्र, बैकुंठपुर के ग्राम दामुज, पुटा, मुरमा व देवखोल में अवैध कोयला उत्खनन के लिए सुरंग बनाने की जानकारी मिलते ही वन विभाग, एसईसीएल व पुलिस की संयुक्त टीम गठन कर कार्यवाही की गई और सुरंगों तत्काल बंद कराया गया।
वन मण्डलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलखो ने बताया कि विगत चार माह में 24 सुरंगों को बंद करने की कार्यवाही की गई है।
उन्होंने ग्रामीणों व आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सुरंग बनाना पूर्णतः खतरनाक है, इससे जानमाल की नुकसान होने आशंका बनी होती है, ऐसे में इस तरह अवैध कोयला उत्खनन न करे न ही सुरंग बनाए।इस कार्यवाही में वन विभाग, एसईसीएल, पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम से मंगल साय, कमल सिंह, मानसिंह, सरदार अमोल सिंह, आदित्य कुमार, सुधाकर पुरी व हेड पुलिस कांस्टेबल बृजेश सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रहा।समाचार क्रमांक 42/फोटो क्रमांक 01 से 03/2024/मानिकपुरी -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने आज तेज धूप में जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया।श्री लंगेह ने मतदान केंद्र छिंदया, कुड़ेली, तरगवां, बुढ़ार मतदान केन्द्र जाकर बिजली, पानी रैम्प आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही शौचालय कक्ष में साफ-सफाई, दरवाजा आदि का मुवायना भी किया।बता दें 7 मई को सुबह 7 बजे से मतदान होना है। लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि आम लोकसभा निर्वाचन में सभी मतदान केंद्रों में शत प्रतिशत मतदान हो सके।श्री लंगेह ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मतदान के पूर्व समुचित व्यवस्था व साफ-सफाई कराएं ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो, वहीं सभी मतदान केंद्रों के दीवारों में मतदान तिथि, समय व अन्य जानकारियां लिखने के निर्देश दिए।
मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम, एसडीएम अंकिता सोम सहित पटना, बैकुंठपुर के तहसीलदार उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं में किसी तरह कमी होने पर समय पूर्व कराएं दुरुस्त-श्री लंगेह
कोरिया, : लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त सभी सेक्टर अधिकारियों को उन्हें आवंटित रूटचार्ट और मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने दिए हैं।
कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय- सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान सेक्टर अधिकारियों को उनसे सम्बद्ध मतदान केन्द्रों का दौरा करने और वहां छाया, पानी, बिजली, शौचालय आदि सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यदि सुविधाओं में कोई कमी हो तो उसे समय पूर्व दुरूस्त करा लें। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण और माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण कराने, सुविधा केन्द्र में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने सहित निर्वाचन की संपूर्ण गतिविधियों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बता दें कलेक्टर श्री लंगेह आगामी 19 अप्रैल को जिले के मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे और वहाँ सुविधाओं का जायजा भी लेंगे।
उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की और माननीय उच्च न्यायालय, बिलासपुर से सम्बंधित लंबित प्रकरणों पर शीघ्र जवाबदावा प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विभिन्न विभागीय लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निराकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम सहित नोडल व जिला अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया कर रहे हैं अनोखी मतदाता जागरूकता अभियानमतदान का इंतजार है, कोरिया तैयार है
कोरिया : बस्तर सहित देश के विभिन्न राज्यों में 19 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत प्रथम चरण का चुनाव हो रहे हैं। कोरिया जिले में तृतीय चरण के अंतर्गत 7 मई को मतदान होगा।इसके पहले आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित तमाम जिला अधिकारी, विभिन्न मतदान केन्द्र के सेक्टर प्रभारियों ने स्वीप कार्यक्रम के तहत ’’आओ चले वोट करें रू वोट करें गर्व करें’’, श्मतदान का इंतजार है, कोरिया तैयार है जैसे स्लोगन वाले स्टीकर अपने-अपने मोबाइल कव्हर में लगाकर एक अनोखी मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिए।
स्टीकर में ’कड़ी लोकतंत्र की टूटने न पाए रू एक भी मतदाता छूटने न पाए’ भावपूर्ण स्लोगन जहाँ आम मतदाताओं को 7 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रेरित करेगी।
स्वीप कार्यक्रम के तहत यह स्टीकर मोबाइल के अलावा बाइक, स्कूटी में भी लगाया जा सकता है ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर मतदाता बढ़चढ़कर हिस्सेदार बने।विदित ही हैं कि स्वस्थ व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना बहुत आवश्यक है तो मतदाताओं का जागरूक होना जरूरी है। इसीलिए कोरिया जिला निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार शत- प्रतिशत मतदान हो इसके लिए अलग-अलग विधाओं के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवालू लगने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाएंग्रीष्मकाल में होने वाले बीमारियों से बचने के लिए डॉक्टर ने दी महत्वपूर्ण जानकारियां
कोरिया : गर्मी के मौसम में जिस तरह सूर्य की तेवर से लोग हलकान है। घरों व कार्यालयों में पंखा, कूलर, एसी तेजी के साथ चलने लगा है। वहीं इस ग्रीष्म काल में होने वाले बीमारियों के प्रति जिला अस्पताल, बैकुंठपुर के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने इन बीमारियों के लक्षण व बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी है।
बता दें ग्लोबल वार्मिंग बढ़ने की वजह से हर वर्ष गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जो कि औसतन एक से दो डिग्री सेंटीग्रेट है।स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में ओ.आर.एस. कॉर्नर बनाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि गर्मी के प्रकोप से होने वाले प्रभाव व रोगों को ठीक किया जा सके।
कोरिया कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में लू से संबंधित मौसमी बीमारियों से संबंधित दवाइयों का भण्डारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सेंगर ने गर्मी के मौसम में होने वाले बीमारियों के कारण, लक्षण व बचाव केवउपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
हीट स्ट्रोक के लक्षण1. सिर में भारीपन और दर्द का अनुभव होना2. तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना3. चक्कर और उल्टी आना4. कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना5. शरीर का तापमान अधिक होने के बावजूद पसीने का न आना6. अधिक प्यास लगना और पेशाब कम आना7. भूख कम लगना8. बेहोश होनालू लगने का कारणतेज धूप और गर्मी में ज्यादा देर तक रहने के कारण शरीर में पानी की खनिज तत्व मुख्यतः नमक की कमी होने कारण लू लगने की प्रबल सम्भवना बनी होती है।
बचने के उपाय, इन बातों का रखें ध्यान-- बहुत अनिवार्य हो तो तभी घर से बाहर जाना चाहिए
- धूप में निकलने से पहले सिर व कानो को कपड़े से अच्छी तरह से बांध ले
- पानी अधिक मात्रा में पीये
- अधिक समय तक धूप में न रहे
- गर्मी के दौरान नरम, मुलायम सूती के कपड़े पहनने चाहिए ताकि हवा व कपड़े पसीने को सोखते रहे
- अधिक पसीना आने की स्थिति में ओ.आर.एस. घोल पीये
- चक्कर आने, मितली आने पर छायादार स्थान पर आराम करें तथा शीतल पेय जल अथवा उपलब्ध हो तो फल का रस, लस्सी, मठा आदि का सेवन करें
- प्रारंभिक सलाह के लिए 104 आरोग्य सेवा केन्द्र से निः शुल्क परामर्श लिए जा सकते हैं
- उल्टी, सिर दर्द, तेज बुखार की दशा में निकट के अस्पताल अथवा स्वास्थ्य केन्द्र में सलाह जरूर लें
लू लगने पर करें प्रारंभिक उपचार- बुखार पीडित व्यक्ति के सिर पर ठंडे पानी की पट्टी लगाएं
- अधिक पानी व पेय पदार्थ पिलायें जैसे कच्चे आम का पना, जलजीरा आदि
- पीडित व्यक्ति को पंखे के नीचे हवा में लेटा देवें
- शरीर पर ठंडे पानी का छिडकाव करते रहें
- पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र ही किसी नजदीकी चिकित्सक या अस्पताल में इलाज के लिए ले जाएं
- अपने नजदीकी मितानिन या ए.एन.एम. से ओ.आर.एस. की पैकेट प्राप्त करें
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आम लोगों से कहा है कि घर से बाहर जाते समय पानी अवश्य रखें और पानी पीते रहें। किसी भी प्रकार की लू लगने या गर्मी की वजह से बीमार होने पर तत्काल अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जांच, उपचार कराए। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाप्रत्येक मतदान केंद्रों में पृथक-पृथक महिला-पुरूष शौचालय कक्षदिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की होगी व्यवस्थामतदान केंद्रों से मधुमक्खी के छत्ते हटेंगे, परिसर रहेगी साफ-सुथरा
कोरिया : कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी से विनय कुमार लंगेह ने आज क्लेक्टरेरेट स्थित सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों के सेक्टर प्रभारियों से मतदान पूर्व समुचित व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की।
सेक्टर अधिकारियों के सुझाव व बताए समस्याओं पर तत्काल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला शिक्षा, जनपद पंचायत, ऊर्जा विभाग, समाज कल्याण, नगरीय निकाय सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।बता दे सभी मतदान केंद्रों में पृथक-पृथक महिला-पुरूष शौचालय कक्ष होंगे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों में रैम्प की सुविधा व व्हीलचेयर, छड़ी आदि की व्यवस्था भी रहेगी। मतदान केंद्रों में साफ पेयजल, शौचालय, बिजली, बाउन्ड्रीवाल की व्यवस्था की गई है और जहाँ बिजली आपूर्ति की समस्या हो, वहाँ सोलर ऊर्जा के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
मधुमक्खी के छत्ते हटेंगे, छाँव की होगी व्यवस्थामतदान दिवस के दिन मतदाताओं के लिए छाया की व्यवस्था भी की जाएगी। श्री लंगेह ने मतदान केंद्रों व परिसर को साफ-सुथरा रखने तथा मधुमक्खी के छत्ते को हटाने के निर्देश भी दिए हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान केंद्रों में मतदाताओं को मतदान करने में सहायता हेतु दिशा-निर्देश जारी कर एपिक कार्ड के अलावा 12 अन्य प्रकार के पहचान पत्रों को प्रस्तुत कर मतदान करने की सुविधा प्रदान की गयी है।
कोई भी मतदाता, मतदाता पहचान पत्र के अलावा इन 12 प्रकार के पहचान पत्रों को अपने सम्बद्ध मतदान केन्द्रों में प्रस्तुत कर मतदान कर सकते हैं।जिसके तहत आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक अथवा डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य बीमा स्कीम के तहत जारी स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, पैन कार्ड, रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया द्वारा नेशनल पापुलेशन रजिस्टर के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र अथवा राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों को जारी किया गया शासकीय पहचान पत्र एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी युनिक निःशक्तता पहचान पत्र (यूडीआईडी) के माध्यम से मतदान किया जा सकता है।