- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासड़कों पर मवेशी छोड़ने वाले पशुपालकों से ली जाएगी जुर्मानाकोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आवारा मवेशियों/पशुओं के कारण होने वाले सड़क दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए नगरीय निकाय, पशुपालन विभाग, जनपद पंचायतो के अधिकारियों से कहा कि सड़कों पर बैठने, विचरण करने वाले ऐसे सभी पशुओं को तत्काल हटाया जाए। उन्होंने सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं को रेडियम कॉलर लगाने के निर्देश भी दिए। श्री लंगेह ने कहा कि पशुपालकों व आम लोगों से अपील की है कि पशुओं को सड़कों पर न छोड़े, इससे दुर्घटना की आशंका बनी होती है। पशुपालन विभाग, नगरीय निकाय व सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़कों में रहने, बैठने वाले आवारा व घुमन्तू मवेशियों नियमित रूप से सड़को से हटाने के लिए निरीक्षण करें और ऐसे गैर जिम्मेदार पशुपालको से जुर्माना वसूली करें साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करें।
श्री लंगेह ने घड़ी चौक, बस स्टैंड, बाजार चौक, कचहरी, छिंदडाँड़, खरवत चौक, पटना बस स्टैंड, शिवपुर चरचा, सुभाष चौक, नगर पालिका परिषद कार्यालय, राष्ट्रीय राजमार्ग आदि जगहों व सड़कों से घूमन्तू मवेशियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। श्री लंगेह ने आम लोगों व व्यापारियों से कहा कि सड़कों पर बैठने व विचरण करने वाले पशुओं को हटाने में प्रशासन की सहयोग करें। व्यापारियों से अपील करते हुए की उनके दुकान या काम्प्लेक्स के सामने सड़क पर विचरण करने वाले ऐसे पशुओं को स्वप्रेरणा से हटाएं ताकि यातायात सुगम हो, दुर्घटना की आशंका से बचा जा सके। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना कार्य हेतु प्रथम रेण्डमाईजेशन उपरांत मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माईक्रो ऑब्जर्वर, वीवीपैट एवं मशीन सिलिंग पर्यवेक्षक, वीवीपैट मशीन सिलिंग सहायक, रनर पद पर नियोजन किया गया।आज जिला पंचायत कार्यालय के मंथन कक्ष में 30 मतगणना पर्यवेक्षक, 30 मतगणना सहायक, 30 माइक्रो ऑब्जर्वर, 24 रनर, 4 वीवीपैट व मशीन सिलिंग पर्यवेक्षक तथा 12 वीवीपैट व मशीन सिलिंग सहायक को श्री अनिल बंजारे एवं श्री विनय मोहन भट्ट द्वारा प्रशिक्षण दी गई।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासम्बंधित अधिकारी लगातार करें निगरानीकोरिया : जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हालत में ओवरलोड माल वाहनो/पिक अप, ओवरलोडिंग तथा ऐसे वाहनों में सवारी, श्रमिकों को लाने-छोड़ने वाले वाहन संचालक, वाहन चालक व ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
श्री लंगेह ने जनपद सीईओ व तहसीलदारों से कहा कि गांवों में इस तरह की शिकायत मिलने या देखने पर पटवारी, ग्राम सचिव, सरपंच से समन्वय करते हुए इसकी सूचना तत्काल सम्बंधित विभाग को दें ताकि ऐसे वाहनों व वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।
उन्होंने बैकुंठपुर, सोनहत, पटना, पोड़ी बचरा, शिवपुर-चरचा के विभिन्न जगहों पर निरंतर चेक पॉइंट लगाने के साथ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि लगातार इस कार्य की निगरानी रखें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो।
कलेक्टर श्री लंगेह ने सभी वाहन मालिकों व चालको से अपील करते हुए कहा है कि वाहन बहुत ही सावधानी पूर्वक चलाएं ताकि किसी भी प्रकार की जानमाल की नुकसान से बचा जा सके। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासड़कों से पशुओं को हटाने में आम नागरिक व व्यापारी भी करें सहयोगसड़कों पर मवेशी छोड़ने वाले पशुपालकों से ली जाएगी जुर्मानाकोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आवारा मवेशियों/पशुओं के कारण होने वाले सड़क दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए नगरीय निकाय, पशुपालन विभाग, जनपद पंचायतो के अधिकारियों से कहा कि सड़कों पर बैठने, विचरण करने वाले ऐसे सभी पशुओं को तत्काल हटाया जाए। उन्होंने सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं को रेडियम कॉलर लगाने के निर्देश भी दिए। श्री लंगेह ने कहा कि पशुपालकों व आम लोगों से अपील की है कि पशुओं को सड़कों पर न छोड़े, इससे दुर्घटना की आशंका बनी होती है। पशुपालन विभाग, नगरीय निकाय व सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़कों में रहने, बैठने वाले आवारा व घुमन्तू मवेशियों नियमित रूप से सड़को से हटाने के लिए निरीक्षण करें और ऐसे गैर जिम्मेदार पशुपालको से जुर्माना वसूली करें साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करें।
श्री लंगेह ने घड़ी चौक, बस स्टैंड, बाजार चौक, कचहरी, छिंदडाँड़, खरवत चौक, पटना बस स्टैंड, शिवपुर चरचा, सुभाष चौक, नगर पालिका परिषद कार्यालय, राष्ट्रीय राजमार्ग आदि जगहों व सड़कों से घूमन्तू मवेशियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। श्री लंगेह ने आम लोगों व व्यापारियों से कहा कि सड़कों पर बैठने व विचरण करने वाले पशुओं को हटाने में प्रशासन की सहयोग करें। व्यापारियों से अपील करते हुए की उनके दुकान या काम्प्लेक्स के सामने सड़क पर विचरण करने वाले ऐसे पशुओं को स्वप्रेरणा से हटाएं ताकि यातायात सुगम हो, दुर्घटना की आशंका से बचा जा सके। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामौके पर नोडल अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देशकोरिया : लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय क्षेत्र कोरबा के अंतर्गत 4 जून को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों की मतगणना होगी। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने मतगणना केन्द्र, आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर जाकर आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
श्री लंगेह ने जिला मुख्यालय स्थित मतगणना केंद्र पहुंचकर 04 जून को होने वाली मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना हेतु की जाने वाली आवश्यक व्यवस्था को लेकर संबंधित नोडल अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिए। श्री लंगेह ने मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए मतगणना स्थल की संपूर्ण व्यवस्था, ईवीएम से मतों की गणना हेतु बनाए गए कक्ष, टेबुलेशन आदि कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने पर्याप्त संख्या में टेन्ट, बेरिकेडिंग, फर्नीचर, मीडिया सेंटर व स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने, इंटरनेट कनेक्टिविटी एवं टेलीफोन व्यवस्था, साफ सफाई, अग्निशमन, पानी टैंक की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग के लिए स्थान आरक्षित करने तथा संबंधित अधिकारियों को स्टेशनरी प्रपत्र, आवश्यक सामग्री, फोटोग्राफी, कंप्यूटर, प्रिंटर, स्केनर, ऑपरेटर, लाइट व साउंड सिस्टम सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्धारित स्थान पर अभ्यर्थियों के एजेंट को बैठने हेतु कुर्सियां लगाने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने मतगणना कक्ष में सीसीटीवी लगाने, रिजर्व दल के कर्मचारियों के बैठने की आवश्यक व्यवस्था करने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने, निर्बाध रूप से विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जनरेटर उपलब्ध कराने, पेयजल व पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को संबंधित अधीनस्थ अधिकारियों- कर्मचारियों का समय पर परिचय पत्र बनाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अरुण मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दीपिका नेताम सहित मतगणना से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा03 अन्य प्रकरणों में भी हुई चालानी कार्यवाही, हफ्ते भर में कुल 08 वाहनों पर ठोका गया भारी जुर्मानाकोरिया : सड़क दुर्घटनाओ की मृत्यु में कमी लाने के उद्देश्य से कोरिया पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सतत कार्यवाही की जा रही है। एसपी कोरिया ने कवर्धा की घटना के बाद आमजनों से अपील भी की थी वाहन को यातायात नियम के अनुसार चलाये एवं अपना अमूल्य मानव जीवन जोखिम में ना डालें। अपील और चालानी कार्यवाही में तेजी लाने के बाद भी कुछ लोगों द्वारा चोरी छुपे यातायात नियमों को नजरअंदाज कर मनमाने ढंग से वाहन चलाना संज्ञान में आ रहा था।
लापरवाही का परिणाम है कि गत दिवस सोंस इलाके से मजदूरों को लेकर जा रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन चेर गांव के पास पलट गई। हादसा धौराटिकरा मोड़ पर हुआ, पिकअप वाहन चला रहे ड्राइवर ने गाड़ी के स्टेयरिंग से अपना संतुलन खो दिया और गाड़ी सड़क किनारे जाकर पलट गई। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन में लगभग 20 मजदूर काम पर जाने के लिए सवार थे। जिनमें से एक दो को हल्की खरोंचें आई हैं, हालांकि गंभीर दुर्घटना हो सकती थी।
उक्त पिकप वाहन में सवार पीड़िता संतोषी पति दिलीप कुमार उम्र 23 साल निवासी सोनपुर मनसुख थाना बैकुण्ठपुर जिला कोरिया द्वारा उक्त घटना को लेकर थाना बैकुंठपुर में दिनांक 27 मई 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। उक्त रिपोर्ट की जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को दी गई, एसपी कोरिया द्वारा तत्काल वाहन चालक को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिस पर थाना बैकुंठपुर की टीम ने उक्त पिकप वाहन के चालक आरोपी प्रेम कुमार पनिका पिता स्व. सुंदर साय पनिका उम्र 32 साल निवासी ग्राम सोस थाना बैकुण्ठपुर जिला कोरिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 179/2024 धारा 279, 337 भा.द.वि., 39/192, 66/92, 146/196, 144/177, 190(2), 104/177,109/77, 183, (1) (ए क) 184 डट ।बज के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है एवं आरोपी की पिकप वाहन जप्त कर दिनांक 28 मई 2024 को आरोपी चालक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मालवाहक वाहन में ढो रहे सवारी पर कोरिया पुलिस की सख्त चालानी कार्यवाही जारी, हफ्ते भर में 08 वाहन मालिकों पर ठोका जा चुका है जुर्माना इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस एवं थाना की टीम द्वारा यातायात के नियमों का पालन कराने शहर के विभिन्न मार्गों पर चेक पॉइंट लगाकर निरंतर कार्यवाही कर रही है। सामान्य ट्रैफिक कार्यवाही के अतिरिक्त मालवाहकों पर सवारी ढोने वालों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।
इसी कड़ी में सोमवार को ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा शहर के अलग - अलग स्थानो में चेक पॉइंट लगाकर मालवाहक वाहनो में सवारी ले जाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही किया गया है। चेक पॉइंट में यातायात की टीम द्वारा 02 प्रकरणों पर चालानी कार्यवाही किया गया है, वहीं थाना चरचा की टीम ने चेक पॉइंट में 01 प्रकरण में चालनी कार्यवाही की गई है। उपरोक्त वाहनो के खिलाफ कार्यवाही कर उचित समन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही उनके लायसेंस एवं वाहन सम्बन्धी अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजो की जांच भी की गई है। इससे पूर्व भी बीते गुरुवार को कोरिया पुलिस द्वारा बैकुंठपुर के विभिन्न स्थानों पर 04 प्रकरणो में चालानी कार्यवाही कर भारी जुर्माना ठोका गया है। एसपी कोरिया ने पुनः सख्त हिदायत दी है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकलेक्टर ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने के दिए निर्देशकोरिया : जिले में खरीफ वर्ष 2024 में खाद एवं बीज की भंडारण, वितरण, उपलब्धता और विगत वर्ष में खपत को लेकर जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बैठक में कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज उपलब्ध है। इसका समितियों के माध्यम से किसानों द्वारा शीघ्र उठाव कराएं। उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों, जनपद पंचायत के सीईओ से कहा कि गांव-गांव में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराएं ताकि बरसात पूर्व किसानों को खाद, बीज वितरण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय के साथ काम करें ताकि किसानों को ज्यादा से खाद-बीज समय पर वितरण हो सके।
श्री लंगेह ने कहा कि समितियों में खाद एवं बीज से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल निराकरण करें, वहीं किसी भी प्रकार की कालाबाजारी व अधिक दाम पर बेचने की शिकायत मिलने पर संबधितों के विरुद्ध कार्यवाही भी करें। उन्होंने शासन स्तर से समिति तक खाद-बीज प्राप्त होने की पूरी प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
समितियों में 2552.88 क्विंटल बीज और 38122.40 क्विंटल उर्वरक भंडारित
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बैकुंठपुर के शाखा प्रबंधक ने जानकारी दी है कि 1 अप्रैल 2024 से अभी तक यूरिया 28045.80 क्विंटल, इफको 11189.11क्विंटल, डीएपी 14736.50 क्विंटल, सुपर फास्फेट 1857.50, पोटाश 856.50 क्विंटल, जिंक 1645.85 क्विंटल इस तरह 5 हजार 831.26 क्विंटल भण्डारण है, वहीं किसानों को यूरिया 9537.25 क्विंटल, इफको 2988 क्विंटल, डीएपी 5916 क्विंटल, सुपर फास्फेट 405.60 पोटाश 336 क्विंटल, जिंक 1028 क्विंटल इस तरह 20 हजार 208.86 क्विंटल वितरण हो चुका है और स्टॉक में 38 हजार 122.40 यूरिया 28045.80 क्विंटल, इफको 11189.11क्विंटल, डीएपी 14736.50 क्विंटल, सुपर फास्फेट 1857.50, पोटाश 856.50 क्विंटल एवं जिंक 1645.85 क्विंटल इस तरह 5 हजार 831.26 क्विंटल शेष है।सभी समितियों में यूरिया, सुपर फास्फेट, डीएपी और पोटाश उर्वरक उपलब्ध करा दिया गया है। इसी तरह खरीफ सीजन के लिए जिले में धान, रहर, कोदो, उड़द बीजों का 2 हजार 552.88 क्विंटल बीज का भंडारण किया जा चुका है, वहीं अब तक 511.69 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध है। समितियों द्वारा बीज वितरण की कार्यवाही पूर्ण होने पर मांग के अनुरूप पुनः बीज उपलब्ध कराया जायेगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाओव्हर लोडिंग, तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश
अस्पताल व स्वास्थ्य केन्द्रों में जांच-उपचार व सफाई की समुचित व्यवस्था करें
कोरिया, : आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आगामी खरीफ फसलो को लेकर संबंधित अधिकारियों से कहा कि समय पर किसानों को खाद, मानक बीज समय पर वितरण करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री लंगेह ने ओव्हर लोडिंग, तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले तथा माल वाहक गाड़ियों में सवारी, श्रमिकों को ढोने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
श्री लंगेह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित जांच, उपचार, दवाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तेज गर्मी, लू व उमस के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है। ऐसे में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टर व स्टाफ कार्यालयीन समय पर उपस्थित रहें ताकि मरीजों व उनके परिजनों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना करना न पड़े। श्री लंगेह ने कहा कि अस्पतालों में को साफ-सुथरा, व्यवस्थित शौचालय, साफ पीने की पानी रखने के निर्देश दिए। मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नियमित रुप से नालियों व कचरे को साफ-सफाई रखने के साथ निर्धारित मापदंड के अनुसार ही कचरा डंप करने के निर्देश दिए।
श्री लंगेह ने जिले में किसी भी तरह की पेयजल किल्लत न हो इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय-निकाय व जनपद पंचायत को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बोर व हैंडपंप खराब होने की शिकायत या समस्या मिलने पर तत्काल निराकरण करें। श्री लंगेह ने अघोषित बिजली कटौती के संबंध भी जानकारी लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारी से कहा कि बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और बिजली बन्द की शिकायत मिलने पर तत्काल निराकरण करें।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि आगामी 18 जून को स्कूल खुलने से पहले सभी आवश्यक सुविधाएं व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। शाला प्रवेश उत्सव को लेकर स्थानीय स्तर के साथ बच्चों के अभिभावकों, पालकों से सम्पर्क करते हुए समुचित प्रयास करें ताकि अधिक से अधिक बच्चे स्कूल आएं। स्कूलों की साफ-सफाई, रंग-रोगन, शौचालय आदि की व्यवस्था समय पूर्व करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा का अधिकार के तहत जरूरतमंद, गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में भर्ती कराने के लिए नोडल प्राचार्याे को जिम्मेदारी से काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति छात्रावास आश्रम में सभी प्रकार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री लंगेह ने विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित जानकारियों पर संबंधित जनपद सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि पात्र हितग्राहियों को समय पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास मिले इसके लिए तत्काल पहल करें। श्री लंगेह ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की।उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को उच्च न्यायालय में समय पर जवाब दावा प्रस्तुत करने व राजस्व विभाग के अधिकारियों को वर्षा ऋतु पूर्व नामांतरण, बटांकन, सीमांकन व डायवर्सन के मामले को निराकरण करने के निर्देश दिए है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, बैकुंठपुर एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम, सोनहत एसडीएम श्री राकेश साहू व संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाओवरलोडिंग व मालवाहक वाहनों पर सवारी बैठाने पर होगी कड़ी कार्यवाहीपशुओं को सड़क पर न छोड़े, पशुपलकों से वसूली जाएगी जुर्माना व होगी कार्यवाही
कोरिया : जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी वाहन मालिकों व चालको से अपील करते हुए कहा है कि जीवन अमूल्य है, वाहन बेहद सावधानी पूर्वक चलाएं। श्री लंगेह ने मालवाहक संचालकों, ठेकेदारों व वाहन चालकों से कहा है किसी भी हालत में इन वाहनों में सवारी, श्रमिकों को न बैठाएं। ऐसे करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मालवाहकों में सवारी ले जाने, बस-जीप में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर कार्यवाही करें।
ओवरलोड माल वाहन चालकों एवं मालवाहक वाहनो/पिकअप आदि पर श्रमिकों व आम लोगों को ढोने, ओवरलोडिंग तथा ऐसे वाहनों में सवारी ले जाने वालो के खिलाफ निरंतर चेक पॉइंट लगाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं।श्री लंगेह ने पशुपालकों व आम लोगों से अपील की है कि पशुओं को सड़कों पर न छोड़े, इससे दुर्घटना की आशंका बनी होती है। पशुपालन विभाग, नगरीय निकाय व सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़कों में रहने, बैठने वाले आवारा व घुमन्तू मवेशियों के पालकों का चिन्हाकन करते हुए उनसे जुर्माना वसूली करें साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करें।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जीवन अमूल्य है। आए दिन सड़क दुर्घटना होने से जानमाल के नुकसान होते हैं। उन्होंने चारपहिया व दोपहिया वाहन चालकों से कहा कि वाहन चलाते समय शीटबेल्ट व हेलमेट जरूर धारण करें। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि सड़को पर सावधानी पूर्वक वाहन चलायें, तेज गति व लापरवाही से वाहन बिल्कुल न चलाएं तथा सड़क दुर्घटना को रोकने के प्रयासों में जिला व पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करें। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाओवरलोडिंग व मालवाहक वाहनों पर सवारी बैठाने पर होगी कड़ी कार्यवाहीपशुओं को सड़क पर न छोड़े, पशुपलकों से वसूली जाएगी जुर्माना व होगी कार्यवाहीवाहन चलाते समय शीटबेल्ट व हेलमेट का उपयोग जरूर करें
कोरिया : जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी वाहन मालिकों व चालको से अपील करते हुए कहा है कि जीवन अमूल्य है, वाहन बेहद सावधानी पूर्वक चलाएं। उन्होंने चार पहिया व दोपहिया वाहन चालकों से कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट जरूर धारण करें।
श्री लंगेह ने मालवाहक संचालकों, ठेकेदारों व वाहन चालकों से कहा है किसी भी हालत में इन वाहनों में सवारी, श्रमिकों को न बैठाएं। ऐसे करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मालवाहकों में सवारी ले जाने, बस-जीप में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर कार्यवाही करें।
ओवरलोड माल वाहन चालकों एवं मालवाहक वाहनो/पिक अप आदि पर श्रमिकों व आम लोगों को ढोने, ओवरलोडिंग तथा ऐसे वाहनों में सवारी ले जाने वालो के खिलाफ निरंतर चेक पॉइंट लगाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं।श्री लंगेह ने पशुपालकों व आम लोगों से अपील की है कि पशुओं को सड़कों पर न छोड़े, इससे दुर्घटना की आशंका बनी होती है। पशुपालन विभाग, नगरीय निकाय व सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़कों में रहने, बैठने वाले आवारा व घुमन्तू मवेशियों के पालकों का चिन्हाकन करते हुए उनसे जुर्माना वसूली करें साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करें।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जीवन अमूल्य है। आए दिन सड़क दुर्घटना होने से जानमाल के नुकसान होते हैं। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि सड़को पर सावधानी पूर्वक वाहन चलायें, तेज गति व लापरवाही से वाहन बिल्कुल न चलाएं तथा सड़क दुर्घटना को रोकने के प्रयासों में जिला व पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करें। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकिसानों को समय पर खाद, बीज, कीटनाशक दवाई वितरण सुनिश्चित होकोरिया : आज जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रबी फसल वर्ष 2023-24 की प्रगति की समीक्षा तथा खरीफ वर्ष 2024 कार्यक्रम निर्धारण के संबंध में जिलास्तरीय बैठक लेकर विभिन्न विषयों पर दिशा-निर्देश दिए।जिले में खरीफ वर्ष 2024 फसल सीजन में खाद-बीज की किसी भी तरह कालाबाजारी की शिकायतें मिलने या अधिक कीमत पर बेचने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष की बैठक में खाद-बीज की भण्डारण, वितरण की समीक्षा की गई। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 1 अप्रेल 2024 से अभी तक यूरिया 27,505.80 क्विंटल, इफको, 10,289.11 क्विंटल, डीएपी 14,166.50 क्विंटल, सुपर फास्फेट 1857.50 क्विंटल, पोटाश 866.50 क्विंटल, जिंक 1645.85 क्विंटल, कुल 56,321.26 क्विंटल भण्डारण है, जिसमें से 15,212.39 क्विंटल वितरण हो चुके हैं तथा 41108.87 क्विंटल शेष स्टॉक है।
श्री लंगेह ने विभागवार समीक्षा के दौरान धान के अलावा मिलेट्स के तहत कोदो- कुटकी, रागी, ज्वार, दलहन, तिलहन आदि फसलों के रकबा को बढ़ाने के निर्देश दिए तथा किसानों को प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों को समय पर मानक बीज, खाद, कीटनाशक दवाई आदि वितरण सुनिष्चित हो। पीएम किसान अंतर्गत ईकेवायसी, आधार सीडिंग व वन अधिकार पट्टाधारियों को योजना से जोड़ने पर जोर दिया। कलेक्टर श्री लंगेह ने उद्यानिकी के तहत फल, सब्जियां, मसाला, फूल, औषधी व सुगंधित फसलों के बारे में जानकारी प्राप्त की। बात दें वर्ष 2023-24 में 1791 हेक्टेयर में 205772 मीट्रिक टन उद्यानिकी फसलों का उत्पादन हुआ था।
कलेक्टर श्री लंगेह ने पशुधन विकास, मत्स्य पालन, बीज निगम, सहकारी विपणन संघ आदि विभागों के समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा मिले, इसके आवश्यक पहल करें तथा किसानों को किसी भी प्रकार समस्याएं आने पर शीघ्र निराकरण करें।
श्री लंगेह ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, बेवजह काम को लटकाने, पेंडिंग रखने या एक-दूसरे के ऊपर आरोप लगाकर काम से बचने की आदत को सुधारने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सबकी जिम्मेदारी है कि किसानों को सही समय पर योजनाओं का लाभ मिले इसके स्वप्रेरणा से कार्य करें। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी सहित कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, बीज निगम के अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिले में 7 मई को हुआ था मतदान 4 जून को होगी मतगणनाकोरिया : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी है कि मतगणना के दिन मतगणना हॉल, आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर के भीतर मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को एक-एक एनालॉग कैलकुलेटर प्रदाय किया जाएगा व मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं और मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना हॉल पर कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है तथा प्लास्टिक पेन या पेंसिल ले जाने की अनुमति रहेगी।मतगणना परिसर के बाहरी गेट पर खान-पान की व्यवस्था के लिए अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा नियुक्त व्यवस्थापक के माध्यम से भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे मतगणना हॉल के भीतर नियुक्त किसी एक मतगणना अभिकर्ता द्वारा प्राप्त कर अन्य मतगणना अभिकर्ताओं को प्रदान किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारियों को अभ्यर्थियों और निर्वाचन अभिकर्ताओं को इन व्यवस्थाओं से अवगत कराने के साथ ही इसके व्यापक प्रचार- प्रसार के भी निर्देश दिए हैं मतगणना हॉल के भीतर ये सामग्री ले जा सकेंगे पासधारी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केंद्रों में प्रयोग में लाई गई है, प्लास्टिक पेन या पेंसिल।
ये सामग्री रहेंगी प्रतिबंधित
मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटका प्रतिबंधित रहेगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवास्कूलों में किसी भी तरह से बच्चों में भेदभाव न हो यह सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेहड्रॉप आउट रोकने के लिए नोडल प्राचार्य करें जिम्मेदारी से कार्य-सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदीकोरिया : आज जिला पंचायत के मंथन कक्ष में जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में शिक्षा का अधिकार (आर.टी.ई.) के तहत निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के संबंध में जिला स्तरीय नोडल प्राचार्य आरटीई एवं प्रधानपाठक, प्रबंधक अशासकीय विद्यालय की समीक्षा बैठक की गई। किसी भी तरह से बच्चों के साथ भेदभाव न हो कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बैठक में उपस्थित नोडल प्राचार्यों, निजी स्कूलों के संचालकों, प्रबंधकों तथा प्राचार्याे से शिक्षा का अधिकार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।उन्होंने कहा कि आर.टी.ई. 12 (1) (सी) के अंतर्गत सभी गैर अनुदान प्राप्त और गैर अल्पसंख्यक निजी स्कूलों के प्रारंभिक कक्षाओं में 25 प्रतिशत सीटें दुर्बल और असुविधाग्रस्त परिवार के बच्चों के लिए आरक्षित होते हैं। अधिनियम के तहत तीन वर्ष से साढ़े छह वर्ष तक के बच्चेे किसी भी निजी स्कूल के प्रारंभिक कक्षा में प्रवेश ले सकते हैं। इस योजना का लाभ जरूरतमंद और पात्र विद्यार्थियों को कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक निःशुल्क शिक्षा दिए जाते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में सभी वर्ग के लोगों के मध्य सामाजिक समावेशन अर्थात सामाजिक समानता लाना, सभी समूहों को मूल्यवान और महत्वपूर्ण महसूस कराना है ताकि विभिन्न प्रकार से किए जाने वाले भेदभाव को हटाया जा सके।
ड्रॉप आउट होने के मुख्य कारण पता करें, स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करें
कलेक्टर श्री लंगेह ने निजी स्कूलों के संचालकों, प्रबंधकों, प्राचार्यों तथा नोडल प्राचार्यों से कहा कि एक सप्ताह के भीतर ड्राप आउट के बारे में समुचित जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह से बच्चों के साथ भेदभाव नहीं की जाए। श्री लंगेह ने जिले के सभी निजी स्कूलों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए नोडल प्राचार्यों से कहा कि जो बच्चे ड्राप आउट हुए हैं, उसका कारण क्या है? वे विद्यार्थी क्या कर रहे हैं? वे कहां पढ़ाई कर रहे हैं? बीच में स्कूल छोड़ने का क्या कारण है? बच्चे किस वजह से स्कूल छोड़े हैं, इस संबंध में उनके माता-पिता या अभिभावक से जानकारी प्राप्त करें, वहीं उसका समुचित निराकरण करते हुए विद्यार्थियों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
आर.टी.ई. के प्रावधानों को गंभीरता से अध्ययन करें व बेहतर क्रियान्वयन करें
श्री लंगेह ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि हर बच्चों को शिक्षा का अधिकार के तहत शिक्षा मिले, स्कूलों में पढ़ाई करने जाए। बैठक में उपस्थित सभी प्रबंधकों व प्राचार्यों से कहा कि स्वप्रेरित होकर कार्य करना सुनिश्चित करने के साथ ही ड्राप आउट रोकने के लिए विशेष पहल करंे। उन्होंने सभी नोडल प्राचार्यों को निर्देश दिए कि आगामी बैठक में विगत पांच वर्षों की ड्राप आउट के बारे में समुचित जानकारी प्रदान करें तथा संबंधित वेबसाइट में समुचित जानकारी अपलोड करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित संचालकों तथा प्राचार्यों से कहा कि स्कूल में प्रवेश लेने के बाद ड्रॉप आउट न हो इस बात की विशेष ध्यान रखें। श्री लंगेह ने कहा कि आर.टी.ई. के प्रावधानों को गंभीरता से अध्ययन करें साथ ही सभी निजी स्कूल आर.टी.ई. के प्रावधानों को बेहतर क्रियान्वयन करें।
बच्चे शिक्षा से वंचित न हो, तभी शिक्षा का अधिकार अधिनियम होगा फलीभूत
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निजी स्कूलों के संचालकों, प्राचार्यों तथा आर.टी.ई. के तहत बनाए गए नोडल प्राचार्यों से कहा कि शिक्षा का अधिकार (आर.टी.ई.) के प्रावधानों के बारे में समुचित जानकारी होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आरटीई के प्रावधान, उद्देश्य को जमीनी स्तर पर खरा उतरने के लिए समन्वित प्रयास की जरूरत है। कोई बच्चे शिक्षा से वंचित न हो, तभी शिक्षा का अधिकार अधिनियम फलीभूत होगा। उन्होंने कहा कि नोडल प्राचार्यों की विशेष जिम्मेदारी है कि किसी भी तरह से आर.टी.ई के प्रावधानों का उल्लंघन न हो या सुनिश्चित करें, उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।
इस वर्ष 93 स्कूलों में 575 सीटें आरक्षित
जिले में वर्ष 2019-20 में निजी स्कूलों की संख्या 93 थीं, जिसमें 955 सीट आरक्षित थे और 472 विद्यार्थी प्रवेश लिए थे। वर्ष 2020-21 में निजी स्कूलों की संख्या 95 थीं, जिसमें 734 सीटें आरक्षित थे और 632 विद्यार्थी प्रवेश लिए थे। वर्ष 2021-22 में निजी स्कूलों की संख्या 95 थीं, जिसमें 727 सीटें आरक्षित थे और 617 विद्यार्थी प्रवेश लिए थे। वर्ष 2022-23 में निजी स्कूलों की संख्या 94 थीं, जिसमें 670 सीटें आरक्षित थे और 591 विद्यार्थी प्रवेश लिए थे। वर्ष 2023-24 में निजी स्कूलों की संख्या 96 थीं, जिसमें 587 सीटें आरक्षित थे और 528 विद्यार्थी प्रवेश लिए थे, वहीं शिक्षा सत्र 2024-25 में स्कूलों की संख्या 93 हैं और 575 सीटें आरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक अभी तक 1 हजार 406 आवेदन प्राप्त हुए हैं। नर्सरी के लिए 174, के.जी. के लिए 335 तथा कक्षा पहली के लिए 66 सीटें है।
इन बच्चों को मिलेगी प्राथमिकता
ऐसे बच्चे जिनके संरक्षक गरीबी रेखा की सूची में शामिल हो, एचआईव्ही संक्रमित हो, अंत्योदय कार्ड हो या अनुसूचित जाति, जनजाति, परिलक्षित आदिम जनजाति समूह के हो, अनुसूचित जनजातियों और परम्परागत वनवासी के अंतर्गत वन अधिकारों के मान्यतापत्र धारी हो, ऐसे बच्चे जो 40 प्रतिशत दिव्यांग हो, वे वेबसाइट के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं।जिले में आरटीई व ड्राप आउट से संबंधित समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता सहित शासकीय, गैर शासकीय मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालक, प्रबंधक, प्राचार्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतगणना कार्य की व्यवस्था के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने अधिकारियों/कर्मचारियों को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपते हुए कार्य विभाजन किया है। मतगणना कार्य हेतु कर्मचारियों की व्यवस्था एवं मतगणना कार्य में नियोजित कर्मचारियों का प्रशिक्षण के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को दायित्व सौंपे गये हैं। इसी कड़ी में मतगणना स्थल पर कानून व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अरूण कुमार मरकाम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, पोस्टल बैलेट व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश पटेल एवं तहसीलदार श्री प्रतीक जयसवाल, ईव्हीएम सीलिंग कार्य हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका रानी गुप्ता, जिला कोषालय अधिकारी श्री पदमाकर सिंह परिहार एवं कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री ए. टोप्पो, प्रपत्र सीलिंग कार्य हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका रानी गुप्ता, पटना तहसीलदार श्री उमेश कुशवाहा एवं व्याख्याताडाईट एवं मास्टर श्री अनिल बंजारे, मतगणना स्थल पर आवश्यक आधारभूत संरचना, टेंट आदि कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री शरद सतपती एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय भारिल, मतगणना परिसर में सीसीटीव्ही की व्यवस्था लाइट/माइक, विद्युत संबंधी कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री धु्रव मौर्य, सामग्री प्रपत्र की व्यवस्था हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री विनय कश्यप, व्याख्याता एवं मास्टर ट्रेनर श्री महेश शिवहरे, लिपिक श्री मोती वर्मा, श्री योगेश षिंदे, प्रत्याशियों से समन्वय एवं सूचना प्रदान करने के लिए बैकुण्ठपुर के नायब तहसीलदार श्रीमती मोनल साय, कार्यालयीन संचार कक्ष एवं मतगणना दिवस रिपोर्टिंग हेतु बैकुण्ठपुर के नायब तहसीलदार श्रीमती अमृता सिंह, मीडिया सेंटर प्रभारी हेतु जनसंपर्क
विभाग के सहायक संचालक श्री मुक्ति प्रकाश बेक, बैकुण्ठपुर के नायब तहसीलदार श्रीमती मोनल साय को व्हीसीबी प्रभारी, लिपिक श्री होलसाय, पब्लिक कम्युनिकेषन रूम प्रभारी हेतु पोंडी बचरा के नायब तहसीलदार श्रीमती माधुरी अचला, लिपिक श्री मोहन राम, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंकिता सोम को निर्वाचन फार्म-20 में जानकारी तैयार कराने, कांउटिंग हॉल साईनेज व्यवस्था हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका रानी गुप्ता, मतगणना पत्रकों का इनकोर में एण्ट्री कराना, टेबुलेषन कार्य एवं डाटा एण्ट्री संबंधी समस्त कार्य हेतु जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री सुखदेव पटेल, मतगणना दल एवं अन्य कार्य जलपान एवं भोजन व्यवस्था हेतु अबकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र कुमार सिंह, खाद्य निरीक्षक सुश्री शुभा गुप्ता, सुश्री अनिता मानिकपुरी, पहचान पत्र हेतुडिप्टी कलेक्टर श्री विनय कष्यप, पेयजल व्यवस्था हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री सी.बी.सिंह, स्ट्रांग रूम से मतगणना हेतु सी.यू./व्ही.व्ही.पैट. परिवहन की निगरानी के लिए बैकुण्ठपुर तहसीलदार श्रीमती अमृता सिंह, नायब तहसीलदार श्री सिराज अहमद, राजस्व निरीक्षक श्री सज्जन सिंह, श्री शिवकुमार, श्री चंद्रिका राज, ईव्हीएम/व्हीव्हीपैट व अन्य निर्वाचन संबंधी प्रपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय को प्राप्त होने पर सुरक्षित अभिरक्षा मे रखवाने की जिम्मेदारी जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री ए. टोप्पो तथा चक्रवार, डाटा एंट्री कार्य हेतु बैकुण्ठपुर के नायब तहसीलदार श्री शुभ कोसले एवं पटवारी श्री योगेश गुप्ता को दायित्व सौंपे गये हैं। उपरोक्त अधिकारी कर्मचारी सौपे गये दायित्वों की जिम्मेदारी 4 जून को होने वाले मतगणना कार्य संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबच्चों ने कविता-गीत और डांस से किया मंत्रमुग्धडॉ. एकता लंगेह ने बालगृह, वृद्धा आश्रम जाकर की मुलाकात, रसीले लीची व आम फल का किया वितरण
कोरिया : आज डॉ. एकता लंगेह ने बालगृह, वृद्धाश्रम व बौद्धिक मन्दता आश्रम जाकर इनसे मुलाकात की और फलों का वितरण भी किए।मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद बालगृह (बालक) कोरिया के बच्चों ने जिस उत्साह से योग का प्रदर्शन किया, गीत-कविता सुनाया और अपने परिचय बेधड़क अंग्रेजी में देकर साबित की कि प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होते।डॉ एकता लंगेह ने इन बच्चों से अंग्रेजी, गणित के कई रोचक सवाल भी किए। बड़े होकर क्या बनना चाहते हो, इस सवाल के जवाब में इन बच्चों ने पुलिस, शिक्षक, बड़े अधिकारी बनने का लक्ष्य बताया। डॉ. एकता लंगेह ने इन बच्चों को अपने लक्ष्य को हासिल करने लिए खूब मेहनत करने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि उनके पास बहुत सारे नोट बुक हैं, वे जरूर मुहैया कराएंगी ताकि कॅरियर निर्माण में उन्हें मदद मिल सके।
ये बच्चे पढ़ाई-लिखाई के साथ खेलकूद में भी बहुत कुशल हैं। इन मासूमों की पेंटिंग, शतरंज की चाल, खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल व क्रिकेट में जिस तरह से पकड़ है, साथ ही देश-दुनिया की खबरों से भी अपडेट रहते हैं। उन्हें देखकर लगता है कि आने वाले समय में यह बच्चे जरूर कामयाब होंगे। उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। पैरामेडिकल स्टॉफ ने बताया कि हर माह नियमित जांच की जाती है। बाल कल्याण अधिकारी श्री सुनील शर्मा ने बताया कि इस बाल गृह के बच्चों ने शतरंज, रिले रेस, हाई जम्प जैसे खेलों में राष्ट्रीय स्तर में अपना प्रदर्शन किया है, वहीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भी भाग लिया। वर्ष 2018 एवं 2019 में इस बालगृह को बाल गौरव सम्मान भी मिला चुका है।
इस डिजिटल युग में इन बच्चों को कम्प्यूटर भी सिखाया जाता है तो कई बच्चे कार्डबोर्ड व हार्डबोर्ड से गाड़ी, कार भी बनाने की कला जानते हैं। डॉ. एकता लंगेह ने इन बच्चों के योग व डांस को देखकर कहा कि किसी को अवसर की दरकार है तो कोई आभाव में भी अपने हुनर से समाज में एक उम्मीद की रौशनी फैलाने में सफल हो जाते हैं। निश्चित ही यह बच्चे जितने सरल, सहज हैं, उतना ही अपने कार्यों के प्रति गम्भीर हैं। बच्चों को सामाजिक वातावरण में बढ़ने एवं पढ़ने का अवसर प्राप्त होने से उनका नैतिक उत्थान भी होगा।
डॉ. एकता लंगेह ने वृद्धाश्रम जाकर बुजुर्गों के साथ सुख-दुख साझा किए। उन्होंने इन बुजुर्गों से स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बुजुर्गों से कहा कि आप लोगों के अनुभव व आशीर्वाद से नई पीढ़ी को सीख मिलेगी। उन्होंने इन बुजुर्गों से कहा कभी भी मन में दुःख न रखें, समय पर भोजन करें, दवाई लेते रहें, भरपूर नींद के साथ आपस में खूब बातचीत करें और हंसते हुए जिंदगी जिएं। इस अवसर पर बालगृह के अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह सिसोदिया, महिला एवं बाल विकास विभाग से पंकज वर्मा, श्रीमती वित्तबाला श्रीवास्तव, काउंसलर श्री अक्षय सोनी, पैरामेडिकल स्टॉफ सुश्री आरती जायसवाल उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाओव्हर लोडिंग, तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देशकोरिया : आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में श्री विनय कुमार लंगेह ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आगामी खरीफ फसलो को लेकर संबंधित अधिकारियों से कहा कि समय पर किसानों को खाद, मानक बीज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अभी से तैयारी शुरू करें। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में धान बीज, खाद, भण्डारण पर विषेष ध्यान रखने की बात कही और समय पर किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।समीक्षा बैठक के दौरान जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री लंगेह ने ओव्हर लोडिंग, तेज रफ्तार चलाने वाले तथा माल वाहक गाड़ियों में सवारी ढोने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देष दिए। श्री लंगेह ने कहा कि जिस तरह से लापरवाही पूर्वक तेज बाइक, वाहन चलाए जा रहे हैं वह स्वयं व परिवार के लिए नुकसान तो है ही साथ अन्य लोगों के लिए भी दुर्घटना का कारण बनते हैं। उन्होंने एसडीएम व पुलिस अधिकारियों से समन्वय करते हुए निगरानी व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
श्री लंगेह ने कहा कि मौसमी बीमारियों के पहले सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य केन्द्रों में एन्टी स्नैक की दवाइयां पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश भी दिए हैं, वहीं बरसात में सांप, बिच्छू या जहरीले जीव-जंतुओं का प्रकोप ज्यादातर देखने को मिलते हैं, ऐसे में सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नाली, कचरा को साफ-सफाई रखने तथा खंभे में बिजली की पर्याप्त रोशनी के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने कहा कि आगामी 15 जून को स्कूल खुलने से पहले सभी आवश्यक सुविधाएं व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति छात्रावास आश्रम में सभी प्रकार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। महिला एवं बाल विकास अधिकारी से कहा कि महिलाओं तथा शिशुवती माताओं को नियमित रूप से एनीमिया की जांच कराते रहें साथ ही पौष्टिक भोजन भी प्रदाय करते रहें।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को समुचित पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी वर्षा ऋतु के पूर्व मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए हैंडपंप, कुओं एवं अन्य पेयजल स्रोतों में क्लोरीन दवाई का छिड़काव करने के निर्देश दिए। जिले में अवैध उत्खनन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर श्री लंगेह ने विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित जानकारियों पर संबंधित जनपद सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि पात्र हितग्राहियों को समय पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास मिले इसके लिए तत्काल पहल करें।कलेक्ट्रेट सभाकक्ष समय-सीमा की बैठक श्री विनय कुमार लंगेह ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को उच्च न्यायालय में समय पर जवाब दावा प्रस्तुत करने व राजस्व विभाग के अधिकारियों को उन्होंने वर्षा ऋतु पूर्व नामांतरण, बटांकन, सीमांकन व डायवर्सन के मामले को निराकरण करने के निर्देश दिए है।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम, एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम, राकेश साहू व संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्याशियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा कैल्कुलेटरकोरिया : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना के दिन मतगणना केंद्रों में पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं और मतगणना अभिकर्ताओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मतगणना हॉल के भीतर मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को एक-एक एनालॉग कैलकुलेटर प्रदान करने की व्यवस्था करने को कहा है।मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं व मतगणना अभिकर्ताओं को कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केंद्रों में प्रयोग में लाई गई है तथा प्लास्टिक पेन या पेंसिल ले जाने की अनुमति रहेगी। मतगणना परिसर के बाहरी गेट पर खान-पान की व्यवस्था के लिए अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा नियुक्त व्यवस्थापक के माध्यम से भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे मतगणना हॉल के भीतर नियुक्त किसी एक मतगणना अभिकर्ता द्वारा प्राप्त कर अन्य मतगणना अभिकर्ताओं को प्रदान किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को अभ्यर्थियों और निर्वाचन अभिकर्ताओं को इन व्यवस्थाओं से अवगत कराने के साथ ही इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए हैं। मतगणना हॉल के भीतर ये सामग्री ले जा सकेंगे पासधारी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केंद्रों में प्रयोग में लाई गई है,
प्लास्टिक पेन या पेंसिल ये सामग्री रहेंगी प्रतिबंधितमतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटका प्रतिबंधित रहेगा -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री आवास योजना की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
कोरिया : अगले महीने के अंत तक पूरे जिले में मानसून के सक्रिय होने की संभावना है। इसके पहले हर लाभार्थी के सर पर पक्की छत हो ताकि वह दिनभर की मेहनत के बाद सपरिवार सुकून से सो सकें। पंचायत एवं ग्रामीण विकास के तकनीकी अमले को सिर्फ इस दिशा में तेज प्रयास करना होगा। सभी मैदानी अधिकारी जिम्मेदारी से सभी आवासों को पूर्ण कराने के लिए मेहनत करें। जनपद में कार्यरत तकनीकी अमले को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान उक्ताशय के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कलेक्टर कोरिया श्री विनय कुमार लंगेह ने भी प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। इसलिए सभी तकनीकी सहायक, एसडीओ भी निरन्तर हितग्राहियों से संपर्क करें और उन्हें आवश्यक संसाधन और तकनीकी मार्गदर्शन दें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया डॉ आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा जिला पंचायत के मंथन कक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा की गई। प्रगति का आंकलन करते हुए योजना अंतर्गत अपूर्ण आवासों की ग्राम पंचायत वार समीक्षा करते हुए उन्होंने धीमी प्रगति पर तकनीकी सहायकों को अपेक्षा के अनुरूप प्रगति न आने पर कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी। बैठक में उन्होंने सभी लंबित आवासों को शीघ्रता से पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया। इस बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता, जनपद पंचायत के तकनीकी अधिकारी और आवास योजना के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला पंचायत सभागार सहित 91 स्थानों में लगा था निःशुल्क जांच शिविर
कोरिया : दुनियाभर में आज का दिन वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे के रूप में मनाया जा रहा है। यह दिन इस गंभीर समस्या के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के मकसद से मनाया जाता है। हाइपरटेंशन को आमतौर पर हाई ब्लड प्रेशर के रूप में जाना जाता है। भले ही आज का दिन हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को समर्पित है लेकिन ब्लड प्रेशर से जुड़ी अन्य कई समस्याएं भी इन दिनों लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं। हमारी लाइफस्टाइल और खानपान हमारे ब्लड प्रेशर को काफी प्रभावित करता है।इसी कड़ी में आज कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय एवं जिले के समस्त स्वास्थ्य संस्थानों में शिविर का आयोजन किया गया था। इन शिविरों में निःशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर व हीमोग्लोबिन की जांच कराने के लिए आम लोगों के अलावा शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों ने भी बड़ी संख्या में पहुंच कर जांच कराए हैं। डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार शुगर 1012, बीपी 1012 तथा हीमोग्लोबिन 1012 लोगों ने जांच कराए हैं। जिसमें से 40 लोगांे को शुगर, 82 लोगों को बीपी होने की शिकायत मिली था 24 लोगांे में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई। इन मरीजों को निःशुल्क दवाई दिए गए।
ऐसे बीमारियों से बचने के लिए संतुलित एवं पौष्टिक आहार लेना जरूरी है। 30 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले व्यक्ति को अपनी रक्तचाप की जांच निरंतर कराते रहना चाहिए। शुगर या बीपी को नियंत्रित करने के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जांच व उपचार कराते रहना चाहिए। ब्लड प्रेशर को प्रभावित करने में खानपान, बदलते जीवन शैली के अलावा कुछ पर्यावरणीय कारक भी होते हैं। बढ़ते तापमान उन्हीं कारकों में से एक है। देश के ज्यादातर हिस्से में भीषण गर्मी और तेज लू चलने की वजह से ब्लड प्रेशर पर भी असर पड़ता है। इस बारे में जिला अस्पताल बैकुंठपुर में पदस्थ डॉक्टर ए.के. सिंह (एम.डी.मेडिसिन) का कहना है कि अलग-अलग लोगों के ब्लड प्रेशर पर गर्म मौसम और अत्यधिक आर्द्रता यानी ह्यूमिडिटी का अलग-अलग प्रभाव हो सकता है। ऐसे में उन्होंने
इसके कुछ मुख्य कारण बताए हैंडिहाइड्रेशन-अकसर हाई तापमान और ह्यूमिडिटी के कारण गर्मियों में ज्यादा पसीना निकलने लगता है। ऐसे में अगर पर्याप्त मात्रा में पानी या अन्य तरल पदार्थ नहीं पी रहे हैं, तो डिहाइड्रेशन हो सकता है। डिहाईड्रेशन के कारण खून में पानी की कमी हो जाती है, जिससे ब्लड प्रेशर और भी कम हो सकता है और बेहोशी या चक्कर आना जैसे नजर आ सकते हैं।हीट स्ट्रेस-लंबे समय तक ज्यादा तापमान के संपर्क में रहने से गर्मी में थकावट या हीट स्ट्रेस हो सकता है, जो आपकी हार्ट हेल्थ पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। इससे ब्लड प्रेशर में वेरिएशन्स हो सकता है, जो शरीर में गंभीर तनाव का अनुभव होने पर बढ़ सकता है या वासोडिलेशन और डिहाईड्रेशन के परिणामस्वरूप कम हो सकता है।
वासोडिलेशन-ब्लड फ्लो को बेहतर बनाने और शरीर की कूलिंग प्रोसेस में मदद करने के प्रयास में ब्लड वेसल्स आमतौर पर गर्म मौसम में फैलती हैं। इस वासोडिलेशन के परिणामस्वरूप ब्लड प्रेशर कम हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि शरीर को गर्म और उमस भरे मौसम में खुद को ठंडा करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है।ब्लड प्रेशर रेगुलेशन होता है प्रभावित-गर्मियों में अक्सर तेज धूप और गर्मी की वजह से ढेर सारा पसीना आता है। इससे न सिर्फ शरीर का पानी खत्म होता है, बल्कि नमक और पोटेशियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स भी नष्ट हो जाते हैं। इन इलेक्ट्रोलाइट्स में असंतुलन सामान्य रूप से हार्ट हेल्थ और विशेष रूप से ब्लड प्रेशर रेगुलेशन को प्रभावित कर सकता है।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
गर्म और उमस भरे मौसम में, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने और हार्ट हेल्थ को बनाए रखने के लिए सावधानियां महत्वपूर्ण हैं। भले ही प्यास न लगे, फिर भी ब्लड प्रेशर पर गर्म मौसम और ह्यूमिडिटी के प्रभाव को नियंत्रित करने में मदद करने के लिए बहुत सारा पानी पीकर हाइड्रेटेड रहना जरूरी है। कैफीन और अल्कोहल से दूर रहना महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये डिहाईड्रेशन का कारण बन सकते हैं। अगर गर्म मौसम में बाहर रहना है, तो ठंडे या वातानुकूलित स्थान पर बार-बार रुकने से अत्यधिक गर्मी से बचने में मदद मिल सकती है। हल्के, हवादार कपड़े पहनते हैं, जो शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद करते हैं,तो आपका शरीर गर्मी को अधिक आसानी से सहन कर सकता है।
जिला पंचायत के मंथन कक्ष में लगे शिविर में डॉ. अनित बखला, डॉ. अंकित परिहार, डॉ. शिल्पा गजपाल, स्टॉफ नर्स सुमित जायसवाल व लैब टेक्नीशियन अंकिता एक्का सहित जिले के 91 शिविरों में उपस्थित डॉक्टरों, स्टॉफ नर्स, लैब टेक्नीशियनों ने बहुत ही जिम्मेदारियों के साथ अपनी सेवाएं दी हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला पंचायत सभागार सहित 91 स्थानों में लगा था निःशुल्क जांच शिविर
कोरिया : दुनियाभर में आज का दिन वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे के रूप में मनाया जा रहा है। यह दिन इस गंभीर समस्या के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के मकसद से मनाया जाता है। हाइपरटेंशन को आमतौर पर हाई ब्लड प्रेशर के रूप में जाना जाता है। भले ही आज का दिन हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को समर्पित है लेकिन ब्लड प्रेशर से जुड़ी अन्य कई समस्याएं भी इन दिनों लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं। हमारी लाइफस्टाइल और खानपान हमारे ब्लड प्रेशर को काफी प्रभावित करता है।इसी कड़ी में आज कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय एवं जिले के समस्त स्वास्थ्य संस्थानों में शिविर का आयोजन किया गया था। इन शिविरों में निःशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर व हीमोग्लोबिन की जांच कराने के लिए आम लोगों के अलावा शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों ने भी बड़ी संख्या में पहुंच कर जांच कराए हैं। डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार शुगर 1012, बीपी 1012 तथा हीमोग्लोबिन 1012 लोगों ने जांच कराए हैं। जिसमें से 40 लोगांे को शुगर, 82 लोगों को बीपी होने की शिकायत मिली था 24 लोगांे में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई। इन मरीजों को निःशुल्क दवाई दिए गए।
ऐसे बीमारियों से बचने के लिए संतुलित एवं पौष्टिक आहार लेना जरूरी है। 30 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले व्यक्ति को अपनी रक्तचाप की जांच निरंतर कराते रहना चाहिए। शुगर या बीपी को नियंत्रित करने के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जांच व उपचार कराते रहना चाहिए। ब्लड प्रेशर को प्रभावित करने में खानपान, बदलते जीवन शैली के अलावा कुछ पर्यावरणीय कारक भी होते हैं। बढ़ते तापमान उन्हीं कारकों में से एक है। देश के ज्यादातर हिस्से में भीषण गर्मी और तेज लू चलने की वजह से ब्लड प्रेशर पर भी असर पड़ता है।इस बारे में जिला अस्पताल बैकुंठपुर में पदस्थ डॉक्टर ए.के. सिंह (एम.डी.मेडिसिन) का कहना है कि अलग-अलग लोगों के ब्लड प्रेशर पर गर्म मौसम और अत्यधिक आर्द्रता यानी ह्यूमिडिटी का अलग-अलग प्रभाव हो सकता है। ऐसे में उन्होंने इसके कुछ मुख्य कारण बताए हैं डिहाइड्रेशन-अकसर हाई तापमान और ह्यूमिडिटी के कारण गर्मियों में ज्यादा पसीना निकलने लगता है। ऐसे में अगर पर्याप्त मात्रा में पानी या अन्य तरल पदार्थ नहीं पी रहे हैं, तो डिहाइड्रेशन हो सकता है। डिहाईड्रेशन के कारण खून में पानी की कमी हो जाती है, जिससे ब्लड प्रेशर और भी कम हो सकता है और बेहोशी या चक्कर आना जैसे नजर आ सकते हैं।
हीट स्ट्रेस-लंबे समय तक ज्यादा तापमान के संपर्क में रहने से गर्मी में थकावट या हीट स्ट्रेस हो सकता है, जो आपकी हार्ट हेल्थ पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। इससे ब्लड प्रेशर में वेरिएशन्स हो सकता है, जो शरीर में गंभीर तनाव का अनुभव होने पर बढ़ सकता है या वासोडिलेशन और डिहाईड्रेशन के परिणामस्वरूप कम हो सकता है। वासोडिलेशन-ब्लड फ्लो को बेहतर बनाने और शरीर की कूलिंग प्रोसेस में मदद करने के प्रयास में ब्लड वेसल्स आमतौर पर गर्म मौसम में फैलती हैं।इस वासोडिलेशन के परिणामस्वरूप ब्लड प्रेशर कम हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि शरीर को गर्म और उमस भरे मौसम में खुद को ठंडा करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है। ब्लड प्रेशर रेगुलेशन होता है प्रभावित-गर्मियों में अक्सर तेज धूप और गर्मी की वजह से ढेर सारा पसीना आता है। इससे न सिर्फ शरीर का पानी खत्म होता है, बल्कि नमक और पोटेशियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स भी नष्ट हो जाते हैं। इन इलेक्ट्रोलाइट्स में असंतुलन सामान्य रूप से हार्ट हेल्थ और विशेष रूप से ब्लड प्रेशर रेगुलेशन को प्रभावित कर सकता है।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
गर्म और उमस भरे मौसम में, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने और हार्ट हेल्थ को बनाए रखने के लिए सावधानियां महत्वपूर्ण हैं। भले ही प्यास न लगे, फिर भी ब्लड प्रेशर पर गर्म मौसम और ह्यूमिडिटी के प्रभाव को नियंत्रित करने में मदद करने के लिए बहुत सारा पानी पीकर हाइड्रेटेड रहना जरूरी है। कैफीन और अल्कोहल से दूर रहना महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये डिहाईड्रेशन का कारण बन सकते हैं। अगर गर्म मौसम में बाहर रहना है, तो ठंडे या वातानुकूलित स्थान पर बार-बार रुकने से अत्यधिक गर्मी से बचने में मदद मिल सकती है। हल्के, हवादार कपड़े पहनते हैं, जो शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद करते हैं,तो आपका शरीर गर्मी को अधिक आसानी से सहन कर सकता है।
जिला पंचायत के मंथन कक्ष में लगे शिविर में डॉ. अनित बखला, डॉ. अंकित परिहार, डॉ. शिल्पा गजपाल, स्टॉफ नर्स सुमित जायसवाल व लैब टेक्नीशियन अंकिता एक्का सहित जिले के 91 शिविरों में उपस्थित डॉक्टरों, स्टॉफ नर्स, लैब टेक्नीशियनों ने बहुत ही जिम्मेदारियों के साथ अपनी सेवाएं दी हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्कूल व खेल विभाग की सराहनीय पहलकोरिया : सूर्य की तेवर और बदलते मौसम के बीच जिले में ग्रीष्म कालीन अवकाश का सही उपयोग विद्यार्थिओं को दिलाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा व खेल एवं युवा कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न स्कूलों व खेल मैदानों में विभिन्न खेलो के साथ विद्यार्थिओं के कलात्मक व मौलिक हुनर को निखारे की दिशा में कारगर साबित हो रहा है। महाजन स्टेडियम चरचा कॉलरी, कचनपुर में फुटबॉल, सरडी मैदान में बॉलीबॉल, इंडोर स्टेडियम बैकुण्ठपुर में बैडमिंटन, पटना में कब्बडी व कुड़ेली में खो-खो जैसे आधुनिक व पराम्परागत खेलों का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, तो दूसरी ओर चित्रकारी, गायन, वादन, निबंध, कहानी लेखन, हस्तलिपि लेखन, नृत्य जैसे प्रशिक्षण देकर विद्यार्थिओं को उनकी मौलिक प्रतिभाओं को निखारे का प्रयास किया जा रहा है।ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थिओं को पढ़ाई-लिखाई के साथ खेल-कूद व उनकी अभिरूचि के अनुसार प्रशिक्षण देने से जहॉ इन नौनिहालों, युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति चेतना व सामाजिक सरोकार से जुड़ने का भी अवसर प्राप्त हो रहा है। जिले के शासकीय विद्यालयों व उक्त मैदानों में सुबह 7.30 बजे से सुबह 9.30 तक आयोजन किया जा रहा है।ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थिओं के अभिरूचियों, हुनर व विभिन्न कलाओं के प्रति ललक पैदा करना है ताकि ग्रीष्मकालीन अवकाश का उपयोग सार्थक साबित हो सकें। प्रायः देखा जा रहा है कि टी.व्ही, मोबाइल व कम्प्यूटर के ईर्द-गिर्द समाहित रहने वाले ऐसे विद्याथिओं को खुली जगहों पर खेल-कूद व रूचि के अनुसार प्रशिक्षण मिलने सेे कलाओं के प्रति जिज्ञासा पैदा होगी और अपने रचनात्मक कार्यो के प्रति जुड़ाव भी होगा। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने जिले के विद्यार्थिओं से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में ऐसे खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग ले और अपनी ग्रीष्म कालीन अवकाश का सदुपयोग करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में भीषण गर्मी की स्थिति में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक निरन्तर बना रहता है। इस दौरान पशुओं पर सामग्री रखकर या सवारी हेतु उपयोग करने से अथवा पशुओं को तांगे/बैलगाड़ी/भैंसगाड़ी/ऊँटगाड़ी/खच्चर/टट्टूगाड़ी एवं गधे पर वजन ढोने के उपयोग करने से पशु बीमार हो सकते हैं अथवा उनकी मृत्यु हो सकती है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने सम्बंधित विभागों को पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण “परिवहन एवँ कृषिक पशुओं पर क्रूरता निवारण नियम 1965 के नियम 6(3) के अनुसार, जिन क्षेत्रों में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहता है, उन क्षेत्रों में 01 मई से 30 जून 2024 तक दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच ऐसे पशुओं का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित पर विधि अनुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। अतः जिले के समस्त पशुपालकों/पशु स्वामियों के सूचनार्थ एवं पालनार्थ यह सामान्य आदेश जारी किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सेवा अवधि पूर्ण कर लेने वाले कर्मचारियों को पेंशन आदेश एवं शाल श्रीफल देकर जीवन के अगले पड़ाव के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि सेवानिवृत्ति हर अधिकारी- कर्मचारी के लिए एक सतत प्रक्रिया है। एक दिन सभी को निर्धारित तिथि अनुसार सेवानिवृत्त होना होता है। जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि ’’धन्यवाद पोर्टल’’ के माध्यम से समस्त पेंशनरों को उनके पेंशन प्रकरण की वर्तमान स्थिति से निरंतर अवगत कराया जा रहा है साथ ही उक्त पोर्टल के माध्यम से कलेक्टर के निर्देशानुसार पेंशन प्रकरणों की समीक्षा एवं निगरानी की जा रही है।जिसके तारतम्य में आज सेवानिवृत्त कर्मचारियों में शासकीय आर. एच. एस. के प्राचार्य श्री मनोज कुमार राय, शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर के प्राचार्य श्रीमती रुक्माम्बुजासना मिश्रा एवं सुशीला लकड़ा पर्यवेक्षक कार्यालय विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी पटना शामिल थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, जिला कोषालय अधिकारी श्री पदमाकर सिंह परिहार उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिला एवं विकासखण्ड के समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में 17 मई 2024 को ’’विश्व उच्च रक्तचाप दिवस’’ के अवसर पर उच्च रक्तचाप से संबंधित रोगियों, मधुमेह से संबंधित एवं शंकास्पदों की जांच एवं उपचार किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक इस वर्ष की थीम ’’अपने उच्च रक्तचाप को सही तरीके से मांपे, इसे नियंत्रित करें, अधिक समय तक जीवित रहें‘ पर आधारित है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि इस रोग से पीड़ित तथा आम जनता शुक्रवार 17 मई 2024 को जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःषुल्क जांच एवं उपचार करा सकते हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य जीवन शैली के इस अभियान का लाभ उठाएं और सभी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर जांच एवं उपचार कराएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति के सहायक आयुक्त एवं सदस्य सचिव ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में सीधे प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 18 मई को प्रातः 10.00 से 12.00 बजे तक शासकीय रामानुज प्रताप सिंह देव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर एवं शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर आयोजित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा कक्षा 6वी के लिए जिन विद्यार्थियों का फार्म एक्सेप्ट किया गया है वे एकलव्य वेबसाईट https://eklavya.cg.nic.in/admit-card-login पर जाकर अपने आवेदन क्रमांक एवं अपने अभिभावक के मोबाइल नंबर की सहायता से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है एवं जिन विद्यार्थियों का फार्म रिजेक्ट किया गया है वे अपने आवेदन क्रमांक एवं अपने अभिभावक के मोबाइल नम्बर की सहायता से रिजेक्ट होने के कारण जान सकते है। पात्र अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र मण्डल संयोजक बैकुण्ठपुर एवं सोनहत से भी प्राप्त कर सकते है। परीक्षार्थी परीक्षा हेतु काले एवं नीले रंग के बाल पेन साथ लेकर आएंगे। परीक्षार्थी को परीक्षा के 01 घंटे पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होगें