-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वादिष्ट व सेहतमंद नास्ता का लिए स्वादकोरिया : केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने आज जिले के प्रसिद्ध कोरिया मिलेट्स कैफे पहुंचकर स्वादिष्ट, सेहतमंद नाश्ते का स्वाद लिए। श्री साहू को मिलेट्स मन्चूरियन, रागी चीला, कोदो खीर, कोदो उपमा व जवार का गुलाब जामुन परोसा गया। श्री साहू ने मिलेट्स कैफे में तैयार इस लजीज व्यंजन के बारे में कहा सचमुच यह दूरस्थ जिले में इस तरह का स्वादिष्ट व्यंजन तैयार होना बड़े शहरों के की याद दिला रहा है।उन्होंने महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित इस कैफे के सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि साफ-सुथरा, सेहतमंद, स्वादिष्ट नास्ते से वे बहुत प्रसन्न हुए। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मिठाईओं का विधिक नमूना जब्त कर जांच हेतु भेजा गयाखाद्य प्रयोगशालाकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में रक्षाबंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार गुप्ता व टीम ने जिले के समस्त मिठाई दुकानों का सतत् एवं सघन निरीक्षण के साथ अपमिश्रित मिठाई विक्रेताओं पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी में गुणवत्ताहीन एवं अपमिश्रित मिठाई विक्रय की शंका पर बाजारपारा, पटना के मे0 शैलेन्द्र स्वीट्स, से मिठाई-पेड़ा और नेपाल गेट, चरचा कॉलरी, के मे0 कृष्णा डेयरी, से भी मिठाई-पेड़ा का विधिक नमूना जब्त कर विश्लेषण (जांच) हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है। रक्षाबंधन त्यौहार के नजदीक आते ही मिठाईयों की खपत बहुत बढ़ जाती है।जिससे गुणवत्ताहीन मिठाईयों की बिक्री की संभावना बढ़ जाती है। मिठाईयों की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में सीमावर्ती राज्यों से मिलावटी/गुणवत्ताहीन खोवा, मावा, कुंदा इत्यादि की आपूर्ति की आशंका होती है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिठाई विक्रेताओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। समस्त मिठाई दुकानों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है।अपमिश्रित मिठाई की शंका पर विधिक नमूना लिये जा रहे हैं। खाद्य प्रयोगषाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, नियम 2011 के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जावेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अच्छे काम करें कि हर क्षेत्र में कोरिया आगे आए- श्री तोखन साहूकोरिया : आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने आज कोरिया जिले के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले की कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने जिले की मूलभूत जानकारी के साथ विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि जिले में दो विकासखंड, चार तहसील, 281 ग्राम पंचायत और दो नगरीय निकाय शामिल हैं।
राज्यमंत्री श्री साहू को कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने जिले में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उज्ज्वला योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, जन औषधि परियोजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, पीएम प्रणाम, नैनो उर्वरक प्रोत्साहन, किसान क्रेडिट कार्ड, जल जीवन मिशन, पोषण योजना, खेलो इंडिया, पीएम जनधन, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा व स्टार्टअप इंडिया आदि के बारे में जानकारी दी तथा इन योजनाओं पर गहन चर्चा की गई।
श्री साहू ने जल जीवन मिशन पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में जाकर स्वयं गुणवत्ता की जांच करें और हर घर में साफ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पाइप से लेकर पानी टंकी निर्माण तक उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया जाए।
मंत्री श्री साहू ने किसान क्रेडिट कार्ड पर संज्ञान लेते हुए कहा कि सम्बंधित विभाग, बैंक व समिति आपसी समन्वय से काम करें और समय पर किसानों को लाभ दिलाए, इसमें हिला हवाला बिल्कुल न करें, बल्कि समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से करने के निर्देश दिए।
लखपति दीदी योजना पर चर्चा के दौरान मंत्री ने कहा कि यह योजना ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए महत्वपूर्ण है और इसे प्रभावी रूप से लागू किया जाना चाहिए। जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि बैकुंठपुर, खड़गवां और सोनहत ब्लॉक के तहत 9990 में से 4490 महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं।
मंत्री श्री साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के बेघर न रहने की भी सख्त हिदायत दी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर पात्र हितग्राहियों के सर को छत मिले इसलिए इस पर विशेष ध्यान दें।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने मंत्री को अवगत कराया कि स्वच्छता कार्य में लगे कर्मियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा व प्रधानमंत्री जनधन योजना का लाभ दिलाने के लिए उनके खाता खुलवाने की पहल की जाएगी। इस पहल पर संतोष व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा निश्चय ही इस तरह की सोच और कार्य करने की जरूरत है।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने जिले में कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। इस पर मंत्री ने नए कानून को गांव-गांव तक जानकारी देने व "पुलिस मित्र" योजना को लागू करने का सुझाव दिया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि आप लोग जनता की भलाई के लिए काम करें, लक्ष्य से आगे बढ़कर काम करें और ऐसे अच्छे काम करें हर क्षेत्र में कोरिया आगे आए।
बैठक के अंत में, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने मंत्री श्री साहू का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके निर्देशों व सुझावों को जिले में पूरी तरह से लागू किया जाएगा । बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बैकुंठपुर : आज जिले के 108 श्रद्धालु श्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। कलेक्ट्रेट परिसर से कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने श्रीफल भेंट कर व हरी झंडी दिखाकर सफल यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए बस को रवाना की। इस अवसर पर पार्षद श्री अनिल खटिक, अपर कलेक्टर श्री अरुण मरकाम भी मौजूद थे।
धार्मिक उत्साह से भरे श्रद्धालु
श्रद्धालु श्री राम लला के दर्शन के लिए बेहद उत्साहित नजर आए। जय श्रीराम के उदघोष के साथ सुबह करीब 9 बजे दो बस अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए, जहां से वे विशेष ट्रेन द्वारा अयोध्या धाम पहुंचेंगे।बता दें छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा स्थानीय निवासियों को अयोध्या धाम यात्रा की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) यात्रा योजना 2024 के तहत जिले का आज यह तीसरा चरण था। आज के यात्रा में बैकुंठपुर व सोनहत विकासखण्ड सेव 55 पुरूष व 53 महिलाएं शामिल हैं। रवाना होने से पहले सभी श्रद्धालुओं की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की गई है साथ ही तीन अनुरक्षकदृ श्रीमती उषा सिंह, श्री रविशंकर पांडेय और श्री जगन्नाथ गुप्ता भी इस यात्रा में शामिल हैं।
सरकार के प्रयासों की सराहना
बैकुंठपुर विकासखंड के मंडलपारा निवासी 73 वर्षीय श्री रविशंकर दुबे ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि विष्णु सरकार ने हमारे सपने को साकार किया है। वहीं पटना निवासी श्रीमती बिमला सोनी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या जाने का जो सुख है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
श्रद्धालुओं की भावनाएं
सोनहत विकासखंड के ग्राम कैलाशपुर निवासी 64 वर्षीय श्री अहिबरन ने कहा कहा कि वे कभी नहीं सोचे थे कि वे भी अयोध्या तीर्थ कर सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की रामलला दर्शन योजना लागू करने के लिए धन्यवाद दिए। बस को हरी झंडी दिखाने के दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों के परिजन और विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने श्रद्धालुओं को सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उच्च न्यायालय के प्रकरणों में समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करेंकलेक्टर ने की नीति आयोग द्वारा चलाये जा रहे आकांक्षी कार्यक्रम की समीक्षाशिविर का अयोजन कर लक्ष्य को समय पर पूरा करने के दिए निर्देशकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विषयों की समीक्षा की। कलेक्टर ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा पर प्रकरणों का निराकरण करने तथा उच्च न्यायालय के लंबित प्रकरणों में समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आकांक्षी विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में नीति आयोग द्वारा चलाये जा रहे आकांक्षी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि नीति आयोग द्वारा दिए गए स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि एवं सम्बद्ध सेवाएँ, बुनियादी ढ़ाचे और सामाजिक विकास शामिल है। सम्पूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी ब्लॉक में 6 पहचाने गए संकेतकों में संतृप्ति प्राप्त करना है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के मुख्यचिकित्सा अधिकारी को बड़े स्तर पर षिविर का अयोजन कर ए.न.सी. रजिस्ट्रेशन, डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर स्क्रीनिंग सहित अन्य रोग के इलाज हेतु वृहद स्तर पर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए।महिला एवं बाल विकास के तहत इंडिकेटर, गर्भवती महिलाओं को अनुपूरक भोजन, कृषि विभाग के तहत मृदा परीक्षण कार्ड के विरुद्ध मृदा सैंपल कलेक्शन करने एवं एन.आर.एल.एम. विभाग के एक इंडिकेटर, एस.एच.जी. के रिवोल्विंग फण्ड शामिल है, इन प्राथमिक विषयों के तहत पहचाने गए 40 इंडिकेटर का समीक्षा करते हुए श्रीमती त्रिपाठी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिए गए लक्ष्य को समय पर पूरा करें।
क्लेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि सिकलसेल की जांच में तेजी लाएं और सिकलसेल से पीड़ित मरीजों का उपचार भी समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने प्रगति की जानकारी लेते हुए सभी का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूल जतन योजना के तहत किए जा रही निर्माण कार्यों का सत्यापन की जानकारी ली तथा अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित निमार्ण एजेंसियो को दिए। सड़कों में आए दिन अवारा व घुमंतु पशुओं के होने से जनधन की हानि होने की आशंका बनी होती है। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग एवं लोक निर्माण विभाग तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अपने क्षेत्र से नियमित पशुओं को हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से पेय जल में फ्लोराइड वाले क्षेत्र की जानकारी ली। उन्होंने ऐसे क्षेत्रों को चिन्हांकित कर फ्लोरोसिस के रोकथाम निदान एवं प्रबंधन हेतु की गई कार्यवाही तथा पेयजल परीक्षण प्रयोगषाला की जानकारी ली। इसके आलावा जनचौपाल, पीजी पोर्टल, जन शिकायत पोर्टल में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों में समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।समय-सीमा की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम, बैकुंठपुर एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, सोनहत श्री राकेश कुमार साहू व संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सद्भाव, सौहार्द्र, प्रेम, सहयोग और एकता को बढ़ावा देने सभी वर्गों ने लगाई दौड़बैकुंठपुर : स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व कोरिया जिले में सामुदायिक सद्भावना और एकता को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष दौड़ का आयोजन किया गया। बैकुंठपुर में आयोजित इस ’*सद्भावना दौड* में जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।दौड़ की शुरुआत सुबह 7:30 बजे शासकीय आदर्श रामानुज स्कूल के मिनी स्टेडियम से हुई और यह फव्वारा चौक होते हुए पुनः मिनी स्टेडियम पर समाप्त हुई। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में सद्भाव, सौहार्द, प्रेम और एकता को बढ़ावा देना था।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने दौड़ में भाग लेकर इस आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। कलेक्टर ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए देश की आजादी के महत्व को रेखांकित किया और सामुदायिक प्रेम और सहयोग से जिले को और भी विकसित बनाने की अपील की। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को देश की अखंडता, सुरक्षा, शांति और सद्भावना बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई।उन्होंने कहा कि हमारा देश विभिन्न सांस्कृतिक विविधताओं से पूर्ण है। हमें अपना देश प्राणों से भी प्यारा है। इसकी समृद्ध एवं विविध संस्कृति पर हमें गर्व है। हम सदा इसके सुयोग्य अधिकारी बनने का प्रयत्न करते रहेंगे। हमें अपने माता-पिता, शिक्षकों एवं गुरुजनों का सदा सम्मान और प्रत्येक के साथ विनीत रहेंगे। हम अपने देश और देशवासियों के प्रति सत्यनिष्ठा रहने की प्रतिज्ञा करते हैं ।
पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने भी आपसी भाईचारा और एकता को मजबूत बनाए रखने पर जोर दिया। वहीं शहरवासियों ने भी दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को पानी पिलाकर और विद्यार्थियों को चॉकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस प्रकार, स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले आयोजित यह कार्यक्रम जिले में सद्भाव और एकता का संदेश देने में सफल रहा।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ द्वारा जारी पत्र के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2024 को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दौरान जिले में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें तथा मद्य भण्डागार पूर्णतः बंद रहेगा। इस दिन मदिरा विक्रय, परिवहन एवं परोसना पूर्णतः बंद रहेगा। उन्होंने इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : राजस्व एवं खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने आज पवित्र सावन महीना के चौथे सोमवार को सपरिवार बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम लखना स्थित सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव का पूजा-अर्चना कर आशिर्वाद लिया एवं प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति-समृद्धि की कामना की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 756.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 12 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1698.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 377.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 687.1 मिमी, बलरामपुर में 1022.2 मिमी, जशपुर में 573.6 मिमी, कोरिया में 717.3 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 744.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 658.5 मिमी, बलौदाबाजार में 790.9 मिमी, गरियाबंद में 732.9 मिमी, महासमुंद में 545.3 मिमी, धमतरी में 705.8 मिमी, बिलासपुर में 695.0 मिमी, मुंगेली में 725.7 मिमी, रायगढ़ में 633.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 419.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 719.7 मिमी, सक्ती 608.2 कोरबा में 962.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 691.2 मिमी, दुर्ग में 485.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 597.6 मिमी, राजनांदगांव में 812.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 915.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 559.3 मिमी, बालोद में 835.6 मिमी, बेमेतरा में 433.7 मिमी, बस्तर में 838.1 मिमी, कोण्डागांव में 786.2 मिमी, कांकेर में 1005.5 मिमी, नारायणपुर में 914.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 997.0 मिमी और सुकमा जिले में 1073.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं एवं लाभों को अच्छे से समझते हुए जिले में अधिक से अधिक उद्योग लगाये - कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र द्वारा सिंगल विण्डो 2.0 पर एक वृहद कार्यशाला का आयोजन, कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर ने सभी व्यवसायीयों एवं उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं एवं लाभों को अच्छे से समझते हुए जिले में अधिक से अधिक उद्योग लगाये। उन्होंने कार्यालय में पूरे जिले के औद्योगिक विकास की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए व्यवसायियों की समस्याओं एवं सुझाव को सुना।
महाप्रबंधक श्री एम बड़ा, द्वारा सिंगल विण्डो 2.0 के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देवसाय द्वारा छत्तीसगढ़ में सिंगल विण्डों 2.0 की शुरूवात की गयी है। उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के द्वारा 16 विभागों की 90 सुविधाएं/लाइसेंस आदि की प्रक्रिया एक बेवसाइड के माध्यम से दी जाएगी। एवं आने वाले समय में सम्बंधित सुविधाओं को एक ही बेवसाइड से प्रदान किया जाएगा।कार्यक्रम में सी.ए. अरिहंत कुमार बोथरा द्वारा सिंगल विण्डो की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होने बताया की शासन द्वारा दिए जाने वाली सब्सिडी जो की 40 से 50 प्रतिशत तक एवं अधिकतम 70 लाख मे 350 लाख तक है। साथ ही उद्योगों के लगाने हेतु लिए जाने वाले ऋण पर लगभग 65 से 70 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान आदि सुविधा छ0ग0 शासन द्वारा दी जाती है। कार्यक्रम में उद्योग विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधा एवं लाभों पर विस्तृत चर्चा की गयी। इस कार्यशाला में जिले में कार्यरत समस्त इकाई स्वामी, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य, बैंक प्रतिनिधि, एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून से प्रतिवेदित दिनांक तक 717.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले के तहसील बैकुण्ठपुर में 662.7, सोनहत में 606.2, पटना में 868.2 एवं पोड़ी बचरा में 732.2, मिमी कुल वर्षा दर्ज की गई है। प्रतिवेदित दिनांक को तहसील बैकुण्ठपुर में 11.4, सोनहत में 4.0, पटना में 6.5 एवं पोड़ी बचरा में 2.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : 78वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय, बैकुंठपुर स्थित शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया जाना है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भरतपुर-सोनहत विधानसभा के विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ध्वजारोहण करेंगी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
युवा व विद्यार्थी नदी-नाले, बांध व झरने के नजदीक सेल्फी न लें- कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी
कोरिया : कोरिया जिले की कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने नागरिकों और राहगीरों से आग्रह किया है कि वे जलभराव वाले पुल-पुलिया से आवागमन न करें। उन्होंने बताया कि पानी भराव और फिसलन के कारण दुर्घटनाओं की आशंका अधिक होती है, इसलिए इस तरह के स्थानों से दूर रहना ही सुरक्षित है।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने स्कूली और कॉलेज के छात्रों, युवाओं से भी अपील की है कि वे नदी, नाले, पहाड़, तालाब, बांध और झरने के पास सेल्फी न लें। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर उत्सुकतावश स्नान या तैरने से बचना चाहिए, क्योंकि यह भी खतरनाक हो सकता है।
कलेक्टर ने जल संसाधन, लोक निर्माण और पंचायत ग्रामीण विकास विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पुल-पुलिया और अन्य दुर्घटना जनित स्थानों पर सूचना पटल लगाकर लोगों को सतर्क करें। इससे किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।
श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कोरियावासियों से यह भी अपील की है कि वे खुले बोर, गड्ढों को ढकें और विशेषकर बरसात के मौसम में बच्चों का ध्यान रखें। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षकों को निर्देश दिए हैं आंगनवाड़ी और स्कूल आने-जाने वाले बच्चों का विशेष ध्यान रखें। साथ ही अभिभावकों से भी अनुरोध किया है कि वे मौसमी बीमारियों से बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान दें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नाली निर्माण में लापरवाही व आर्थिक अनियमितता की शिकायत पर की गई कार्यवाही
कोरिया : जिले में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्ती बरत रहा है। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने निर्देश दिए हैं कि कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही व अनियमितता बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि सोनहत विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कैलाशपुर में कार्य में लापरवाही व अनियमितता के मामले में दोषी पाए जाने पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती रूपवती चेरवा को निलंबित की गई है।
बता दें जनपद पंचायत सोनहत के अंतर्गत ग्राम ष्कैलाशपुर में नाली निर्माण में गड़बडी, बिना सरिया व जाली के नाली निर्माण में भारी अनियमितता की खबर प्रकाशित होने पर जिला स्तरीय जांच गठित समिति द्वारा जांच प्रतिवेदन अनुसार श्उक्त नाली निर्माण में सरिये का प्रयोग नहीं किया गया है, निर्मित नाली गुणवक्ताहीन पाई गई है तथा सामग्री मद से 2.56 लाख रुपए का अतिरिक्त मूल्याकंन एवं सत्यापन व मजदूरी मद में 51 हजार रुपए अतिरिक्त भुगतान जैसे गंभीर आर्थिक अनियमितता व लापरवाही बरती गई।
सीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत कैलाशपुर में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत पक्की नाली निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया था और इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत को निर्माण एजेंसी नियुक्त किया गया था। नाली निर्माण गुणवत्ताहीन होने की शिकायत पर जिला स्तरीय टीम से अविलंब जांच कराई गई और गुणवत्ताहीन कार्य को तोड़ने के आदेश जारी की गई। साथ ही जांच में दोषी पाए गए ग्राम पंचायत सचिव श्री रामप्रकाश साहू को तत्काल निलम्बित कर दिया गया तथा तकनीकी सहायक श्री सुरेश कुर्रे को भी पद से पृथक करते हुए अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। साथ ही उक्त कार्य में घटिया निर्माण सामग्री प्रदाय करने वाले फर्म को काली सूची में दर्ज किया गया है।निर्माण एजेंसी के तौर पर सरपंच को भी अनियमितता का दोषी पाया गया और पंचायती राज अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही हेतु विहित प्राधिकारी व सोनहत अनुविभागीय अधिकारी श्री राकेश कुमार साहू ने प्रकरण दर्ज कर छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा-39 (1) के प्रावधानों के तहत सरपंच श्रीमती रूपवती चेरवा को इस न्यायालय में संस्थित प्रकरण के निराकृत होने तक ग्राम पंचायत कैलाशपुर के सरपंच पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किया गया है।
गुणवत्ता में कोई समझौता नहींसीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि किसी भी योजना के क्रियान्वयन व निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा और जांच में दोषी पाए जाने पर सम्बन्धितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसियों को प्रावधान के अनुसार ही निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बैठक का उद्देश्य: विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, विद्यालय एवं पालकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना
कोरिया : राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार व कलेक्टर श्रीमती संजय चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिले के सभी 73 संकुल केंद्रों में संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक वृहद बैठक 6 अगस्त को आयोजित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता ने जानकारी दी है कि बैठक की आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है साथ बैठक के क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग किए जाने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों का दल गठन किया गया है।
पालक-शिक्षक मेगा बैठक हेतु संकुल प्राचार्याे द्वारा 24 हजार 732 पालक, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें उन्मुखीकरण किए गए 438 शिक्षक तथा 209 मनोवैज्ञानिक, शिक्षाविद है। पालक-शिक्षक बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों के शारीरिक -मानसिक एवं सर्वागीण विकास हेतु विद्यालय एवं पालको के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना है। विद्यार्थियों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालको को अवगत कराना है, जिससे बच्चों को सतत प्रेरणा एवं उचित मार्गदर्शन मिल सके।
शिक्षक एवं पालकों के संयुक्त प्रयास से बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाना, बच्चों की काउंसिलिंग कर उन्हें परीक्षा के तनाव से मुक्त कराना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ड्राप आउट रोकने के लिए पालकों की भूमिका सुनिश्चित करना है।
उपरोक्त उद्देश्य की पूर्ति हेतु शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पालक-शिक्षक की अहम बैठक आयोजित करने हेतु निम्नानुसार समय सारणी निर्धारित की गई है-संकुल स्तर पर प्रथम मेगा बैठक 6 अगस्त को, विद्यालय स्तर पर द्वितीय बैठक तिमाही परीक्षा उपरांत तथा तृतीय बैठक विद्यालय स्तर पर छह माही परीक्षा उपरांत दस दिवस के भीतर आयोजित की जाएगी।
शिक्षा सत्र 2024-25 में जिले के समस्त विद्यालय में दो प्रकार की पालक-शिक्षक बैठक आयोजित की जाएगी। पालक-शिक्षक मेगा प्रथम बैठक का आयोजन पूरे जिले में 6 अगस्त को किये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। इस बैठक को वृहद् रूप से संकुल स्तर पर आयोजन किए जाएंगे। इस मेगा बैठक के सफल आयोजन से पूरे जिले में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार होगा तथा पालकगण अपने बच्चों की पढ़ने-लिखने की प्रगति से अवगत हो सकेंगे। इसी तरह द्वितीय एवं तृतीय पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन विद्यालय स्तर पर तिमाही एवं छःमाही परीक्षा/आकलन के दस दिवस के भीतर किया जाएगा। प्रत्येक पालक को उनके बच्चे की अकादमिक एवं पाठ्योक्तर उपलब्धियों से व्यक्तिगत रूप से अवगत कराते हुए उनके प्रगति के संबंध में आवश्यक विमर्श भी की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून से प्रतिवेदित दिनांक तक 550 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के तहसील बैकुण्ठपुर में 490.7, सोनहत में 517.4, पटना में 709.2 एवं पोड़ी बचरा में 482.6, मिमी कुल वर्षा दर्ज की गई है। प्रतिवेदित दिनांक को तहसील बैकुण्ठपुर में 8.5, सोनहत में 6.2, पटना में 5.9 एवं पोड़ी बचरा में 2, मिमी वर्षा दर्ज की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के पटना तहसील में हुई सर्वाधिक 13.1 मिमी वर्षाबीजापुर जिले में सर्वाधिक 1361.4 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 225.3 मिमी बारिशकोरिया : आज जिले के बैकुंठपुर सहित सोनहत, पटना आदि जगहों पर रुक- रुक कर बारिश व बूंदाबांदी हो रही। खेती के लिए बारिश होना बहुत जरुरी है। वैसे खेती- किसानी व रोपाई के कार्यों में तेजी आई है। भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक कोरिया जिले में इस वर्ष चालू मानसून वर्ष 1 जून 2024 से अब तक औसत वर्षा 353 मिमी दर्ज की गई है। जिले के सभी चारों तहसीलों में पिछले 24 घंटों में औसत वर्षा 25.2 मिमी दर्ज की गई है।
जानकारी अनुसार पिछले 24 घण्टों में सर्वाधिक वर्षा पटना तहसील में 13.1 मिमी दर्ज की गई, वहीं बैकुंठपुर तहसील में 4.2 मिमी, सोनहत 2.5 में मिमी एवं पोड़ी बचरा तहसील में 5.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
बता दें राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 564.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 31 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1361.4 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 225.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। सरगुजा सम्भाग की बात करें तो सूरजपुर जिले में 347 मिमी, बलरामपुर में 515.2 मिमी, जशपुर में 385 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 374.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : किशोर न्याय बालको की देखरेख एवं संरक्षण प्रावधानों के तहत जिले में प्राप्त होने वाले देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले 06 वर्ष से कम आयु के बालकों यथा अनाथ, बेसहारा, परित्यक्त, अभ्यर्पित, बाल भिक्षुक, बाल तस्करी से पीड़ित, शोषण का शिकार, सड़क पर रहने वाले आदि बालकों को संरक्षण प्रदान करने के लिए जिले में बाल देखरेख संस्था यथा- विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण के संचालन हेतु इच्छुक अनुभवी एवं योग्य अशासकीय संस्था/संगठन से निर्धारित प्रारूप में 6 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण संचालित किये जाने हेतु संस्था/संगठन का सुसंगत अधिनियम, (सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973) के तहत पंजीयन होना अनिवार्य है, तथा बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो, नीति आयोग दर्पण पोर्टल पर पंजीकृत हो। विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण 10 बच्चों की क्षमता वाली बाल देखरेख संस्था के रूप में संचालित होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट www.cgwcd.gov.in एवं www.cgstate.gov.in में उपलब्ध है अथवा जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संगीत-गीत क्षेत्र में भी कैरियर की अपार संभावनाएं-डॉ. एकता लंगेहकोरिया : समाजसेवी एवं कलेक्टर कोरिया की धर्मपत्नी श्रीमती डॉक्टर एकता लंगेह ने अपना जन्म दिवस बाल गृह के बच्चों के बीच केक काटकर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत गाकर उनका अभिनंदन किया। डॉ. लंगेह ने अपने पिछले दौरे के दौरान बच्चों की मांग पर कैसियो और तबला वाद्य यंत्र वितरित किए, जिससे बच्चे बेहद खुश हुए। अपने उद्बोधन में उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, ‘अब आपके पास म्यूजिक सिस्टम आ गया है। आप सभी लगन से संगीत सीखें और इसमें पारंगत होकर अपना करियर बनाएं।‘ उन्होंने संगीत शिक्षकों से भी बच्चों पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। बालमन ही एक ऐसे उम्र है जहां पढ़ाई के अलावा रूचि के अनुसार खेल, कला, संस्कृति को अपनाकर एक बेहतर जीवन बनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि बाल गृह के बच्चे बेहद प्रतिभाशाली है, जिले के साथ-साथ राज्य स्तरीय खेलकूद और अन्य प्रतियोगिताओं में अग्रणी हैं, जो उनकी प्रतिभा और मेहनत का प्रमाण है। डॉ. लंगेह ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके साथ समय बिताकर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को समझने का प्रयास किया।इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की श्रीमती वित्तवाला श्रीवास्तव, बाल गृह के अधीक्षक चंद्रेश सिंह सिसोदिया, बाल कल्याण अधिकारी सुनील शर्मा, काउंसलर अक्षय सोनी, मेडिकल स्टाफ आरती जयसवाल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रदेश का मुखिया वही जो समस्याओं का करें समाधान-श्रीमती कविताकोरिया : आज की भागमभाग भरी जिंदगी में, हर एक पैसे की कीमत क्या होती है, यह वही समझ सकता है जिसने आभाव और मजबूरी में जीवन व्यतीत किया है। हमारे समाज और परिवार में एक-एक पैसे की कीमत कामकाजी महिलाएं और गृहणियां बेहतर समझती हैं। घर-परिवार में गृहणियों को सब्जी, राशन, दवाई, शिक्षा, मेहमान नवाजी से लेकर भविष्य की चिंता करते देखा जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने श्महतारी वन्दन योजनाश् के माध्यम से महिलाओं के जीवन में आर्थिक सशक्तिकरण की मजबूत नींव रखी है।
योजना का उद्देश्य
महतारी वन्दन योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनकी दैनिक जीवन की जरूरतों को पूरा करना है। इस योजना के अंतर्गत विवाहित महिलाओं को हर माह राज्य शासन द्वारा एक हजार रुपए उनके खाते में अंतरित की जाती है ताकि अपनी और अपने परिवार की आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।
कोरिया जिले में योजना का क्रियान्वयन
छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जिला कोरिया में भी इस योजना का सफल क्रियान्वयन हुआ है। ग्राम ऊपर पारा, खरवत में रहने वाली 31 वर्षीय श्रीमती कविता पति विमल कुमार, जो आठवीं तक पढ़ी हैं और तीन बच्चों की मां हैं, इस योजना का लाभ उठाने वालों में से एक हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक उनके खाते में चार किस्त की राशि आ चुकी है। श्रीमती कविता ने कहा कि इस योजना के फार्म भरते समय उन्हें पूरा भरोसा था कि यह राशि उन्हें जरूर मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस राशि से उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए कॉपी-पेन खरीदे और घर के लिए राशन व सब्जी भी खरीदी कर रही है।
महिलाओं के जीवन में परिवर्तन
श्रीमती कविता ने प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो सबकी चिंता दूर करें, परेशानियों से निजात दिलाए वही देश, प्रदेश और घर का मुखिया होता है। श्रीमती कविता ने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना से वे और उनका परिवार बहुत खुश हैं।निश्चित ही महतारी वन्दन योजना ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को न केवल आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है, बल्कि उनके जीवन में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता भी बढ़ाई है। इस योजना से प्राप्त वित्तीय सहायता ने महिलाओं को अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने और उनके जीवन स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रदेश सरकार की यह पहल महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 10 मार्च 2024 को आयोजित प्राक्चयन परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को शासन के निर्णय अनुसार पालक की सहमति से प्रवेश दिलाया जाना है। चयनित विद्यार्थियों की सूची का अवलोकन कार्यालय आदिवासी विकास कोरिया एवं एमसीबी के सूचना पटल पर किया जा सकता है। चयनित विद्यार्थियों का काउंसलिंग 26 जुलाई को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में आयोजित किया गया है। चयनित विद्यार्थी अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे - जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र, कक्षा 5वीं की अंकसूची के साथ नियत तिथि को उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मध्यान्ह भोजन गुणवत्तायुक्त नहीं होने पर समिति कोनिरस्त करने का आदेशजनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदन को तत्काल निराकरण करें-कलेक्टर श्री लंगेहकोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, छात्रावासों, स्वास्थ्य केन्द्रों के अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण के बारे में प्रतिवेदन प्राप्त की। प्रतिवेदन के अनुसार करीलधौवा स्थित प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक श्री ओमप्रकाष नाविक द्वारा कार्य में लापरवाही व स्कूल संचालन में अव्यवस्था पाए जाने को गंभीरता से लेते हुए तत्काल शोकॉज नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया।वहीं प्राथमिक शाला करीलधौवा में गुणवत्तायुक्त मध्यान्ह भोजन, कम मात्रा में भोजन प्रदाय तथा मेनू के अनुसार उपलब्ध नहीं कराने पर मॉ महामाया बचत समूह को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का आदेश दिया गया। श्री लंगेह ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय सीमा पर प्रकरणों का निराकरण करने तथा हाई कोर्ट के प्रकरणों में समय पर जवाब दावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, खाद-बीज, आदि प्रमुख विषयों की समीक्षा की।
उन्होंने माननीय हाईकोर्ट से प्राप्त लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। श्री लंगेह ने बैठक में जन चौपाल, पीजी पोर्टल एवं जन शिकायत पोर्टल में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिये। आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा करते हुए कि ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता की जानकारी देने को कहा।कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूल जतन योजना के तहत हुए कार्यों का सत्यापन की जानकारी ली तथा अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला बाल विकास, कृषि विभाग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि नीति आयोग के सम्पूर्णता अभियान के तहत एनीमिया, कुपोषण से पीड़ित महिला एवं बच्चों को पौष्टिक पोषण आहार, गरम भोजन नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर तथा जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम, बैकुंठपुर एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, सोनहत श्री राकेश साहू व संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर जनदर्शन में मिले 31 आवेदन
संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह को 31 लोगों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों को लेकर विभिन्न विभागों से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किये। उन्होंने सभी आवेदनों पर गंभीरता से समीक्षा करते हुए। संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवेदनों का जल्द निराकरण के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदानकोरिया : चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी ने कोरिया के जिला अस्पताल के बल्ड बैंक में ‘जीवन साझा’ के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस मानवीय सेवा के अभियान में हर आयु वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर शामिल हुए और 28 लोगों ने रक्तदान किया। उन्होंने दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सेंगर ने इस अवसर पर चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा, रक्तदान एक नेक कार्य है जो मरीजों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती और यह अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनता है।
शिविर में बैकुंठपुर अस्पताल के बल्ड बैंक ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया ताकि रक्तदान प्रक्रिया सुरक्षित और व्यवस्थित हो सके। सोसायटी के सदस्य श्री बोधन एक्का ने बताया कि यह विश्व में 1533 वां विश्व रक्तदान ड्राइव था। उन्होंने अपने पड़ोसियों को संदेश दिया कि रक्तदान माता के प्रेम से प्रेरित होकर किया गया कार्य है, जो फसह के प्रेम के माध्यम से जीवन देने की इस मुहिम को आगे बढ़ा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रक्तदाता, डॉक्टर, और पैथोलॉजी स्टाफ उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दूरस्थ आंगनवाड़ी, स्कूल व छात्रावासों का अधिकारियों ने किया निरीक्षणकोरिया : जिले के कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूलों, छात्रावासों और आंगनवाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विगत दिनों निर्देश दिए थे। निर्देश का असर आज देखने को मिला जब सोनहत विकासखण्ड के आदिवासी बालक आश्रम, बंशीपुर, घुघरा, प्री-मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता श्री अनिल मिश्रा व सोनहत तहसीलदार श्री पी.एन. कोशिश द्वारा किया गया।इन अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण की जानकारी सम्बंधित विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी।
कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि उक्त संस्थानों का नियमित निरीक्षण करने से वहां की समस्याओं, आवश्यकताओं और सुविधाओं का सटीक आकलन किया जा सकेगा। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर, स्टाफ, शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति, साफ-सफाई, दवाइयों की उपलब्धता, गरम भोजन, पेयजल, बिजली और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति की जांच शामिल है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जिम्मेदारीपूर्वक और गुणवत्तापूर्ण निरीक्षण करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री लंगेह के सख्त निर्देश का दिख रहा असरकोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले में सड़कों पर आवारा मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए विगत दिनों नगरीय निकाय, पशुपालन विभाग, जनपद पंचायतों और पुलिस अधिकारियों को संयुक्त सघन मुहिम चलाने के निर्देश दिए थे। निर्देश का असर दिखने लगा है। जनपद पंचायत बैकुंठपुर व सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकाय शिवपुर-चरचा, बैकुंठपुर के अधिकारी, पशुपालनविभाग के अमले लगातार सड़को से आवारा मवेशियों, पशुपालन को हटाने देर रात तक मुहिम चला रहे हैं, वहीं आवारा मवेशियों को गौठान में भेज रहे हैं। बैकुंठपुर, पटना, कटगोड़ी, सोनहत, नगर, बचरा (पोड़ी)आदि स्थानों से लगातार देर रात तक मवेशियों को हटाने का मुहिम चलाया जा रहा है। जिले के राज्य और राष्ट्रीय मार्गों पर विचरण और बैठने वाले सभी आवारा मवेशियों को हटाने के लिए संयुक्त अभियान चलाए जा रहे हैं।
कलेक्टर श्री लंगेह ने आवारा मवेशियों को हटाने में लगे अमले को प्रोत्साहित किया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि सड़कों से गुजरते समय आवारा मवेशियों को जरूर हटाने में मदद करें ताकि किसी भी तरह की सड़क दुर्घटना न हो। साथ श्री लंगेह ने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि सड़कों पर बैठे मवेशियों के मालिकों का चिन्हांकन कर उन पर आर्थिक दंड लगाया जाए।साथ ही, उन्होंने कहा कि ऐसे पशुपालकों को भविष्य में मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ने की सख्त हिदायत दी जाए।कलेक्टर ने पशुपालकों से अपील की कि वे मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ें, क्योंकि इससे जान-माल का खतरा बना रहता है। आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सड़कों से मवेशियों को हटाने में प्रशासन की इस मुहिम को सहयोग करें।