-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दूरस्थ आंगनवाड़ी, स्कूल व छात्रावासों का अधिकारियों ने किया निरीक्षणकोरिया : जिले के कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूलों, छात्रावासों और आंगनवाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विगत दिनों निर्देश दिए थे। निर्देश का असर आज देखने को मिला जब सोनहत विकासखण्ड के आदिवासी बालक आश्रम, बंशीपुर, घुघरा, प्री-मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता श्री अनिल मिश्रा व सोनहत तहसीलदार श्री पी.एन. कोशिश द्वारा किया गया।इन अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण की जानकारी सम्बंधित विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी।
कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि उक्त संस्थानों का नियमित निरीक्षण करने से वहां की समस्याओं, आवश्यकताओं और सुविधाओं का सटीक आकलन किया जा सकेगा। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर, स्टाफ, शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति, साफ-सफाई, दवाइयों की उपलब्धता, गरम भोजन, पेयजल, बिजली और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति की जांच शामिल है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जिम्मेदारीपूर्वक और गुणवत्तापूर्ण निरीक्षण करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री लंगेह के सख्त निर्देश का दिख रहा असरकोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले में सड़कों पर आवारा मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए विगत दिनों नगरीय निकाय, पशुपालन विभाग, जनपद पंचायतों और पुलिस अधिकारियों को संयुक्त सघन मुहिम चलाने के निर्देश दिए थे। निर्देश का असर दिखने लगा है। जनपद पंचायत बैकुंठपुर व सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकाय शिवपुर-चरचा, बैकुंठपुर के अधिकारी, पशुपालनविभाग के अमले लगातार सड़को से आवारा मवेशियों, पशुपालन को हटाने देर रात तक मुहिम चला रहे हैं, वहीं आवारा मवेशियों को गौठान में भेज रहे हैं। बैकुंठपुर, पटना, कटगोड़ी, सोनहत, नगर, बचरा (पोड़ी)आदि स्थानों से लगातार देर रात तक मवेशियों को हटाने का मुहिम चलाया जा रहा है। जिले के राज्य और राष्ट्रीय मार्गों पर विचरण और बैठने वाले सभी आवारा मवेशियों को हटाने के लिए संयुक्त अभियान चलाए जा रहे हैं।
कलेक्टर श्री लंगेह ने आवारा मवेशियों को हटाने में लगे अमले को प्रोत्साहित किया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि सड़कों से गुजरते समय आवारा मवेशियों को जरूर हटाने में मदद करें ताकि किसी भी तरह की सड़क दुर्घटना न हो। साथ श्री लंगेह ने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि सड़कों पर बैठे मवेशियों के मालिकों का चिन्हांकन कर उन पर आर्थिक दंड लगाया जाए।साथ ही, उन्होंने कहा कि ऐसे पशुपालकों को भविष्य में मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ने की सख्त हिदायत दी जाए।कलेक्टर ने पशुपालकों से अपील की कि वे मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ें, क्योंकि इससे जान-माल का खतरा बना रहता है। आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सड़कों से मवेशियों को हटाने में प्रशासन की इस मुहिम को सहयोग करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समाज, देश व प्रदेश के विकास में गुरुओं का योगदान अतुलनीयकोरिया : स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश के सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। इसी कड़ी में आज जिले के महलपारा के स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय में जिला स्तरीय गुरु पूर्णिमा का आयोजन कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में किया गया। इसके अलावा जिले के सभी स्कूलों में भी आयोजन किया गया।
महलपारा के स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय में मां सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कक्षा पहली के तस्कीन और कक्षा दूसरी के एकाक्षर गौतम ने अतिथियों का तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरू का स्थान सदैव ऊंचा रहा है। समाज, देश और प्रदेश के विकास में गुरुओं का योगदान अतुलनीय था, है और रहेगा। उन्होंने महान संत कबीर दास की प्रसिद्ध दोहा को याद करते हुए कहारू गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय। बलिहारी गुरू अपने, गोविन्द दियो बताय।।उन्होंने समझाया कि इस दोहे में बहुत गम्भीर बातें कही गई हैं। गुरू और गोविंद (भगवान) एक साथ खड़े हों तो किसे प्रणाम करना चाहिए? गुरू को अथवा गोविंद को? ऐसी स्थिति में गुरू के श्रीचरणों में शीश झुकाना उत्तम है, जिनके कृपा रूपी प्रसाद से गोविंद का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें सदैव अपने शिक्षकों और गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। उनके बताए मार्ग हमारे जीवन में नई रोशनी फैलाने का काम करते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता ने बच्चों को गुरु का महत्व बताते हुए कहा कि गुरु दीपक के समान हैं, जो स्वयं जल कर बच्चों के जीवन को प्रकाशित करते हैं। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि हमें सदैव गुरु की वाणी और उनके बताए मार्ग को जीवन में उतारना चाहिए। प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों ने गुरु वंदना पर नृत्य, माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत और गुरु वंदना प्रस्तुत किया। कक्षा ग्यारहवीं की उन्नति जयसवाल ने गुरु-शिष्य परंपरा पर प्रकाश डालते हुए बहुत प्रेरक भाषण प्रस्तुत किया।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक कलावती यादव, आदित्य नारायण मिश्रा, देवी प्रसाद मिश्रा सहित वर्तमान पदस्थ वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र सिंह, शेर मोहम्मद, और कनिष्ठ शिक्षक अपर्णा गौतम को जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षद ममता गोयन, प्राचार्य अभय कुमार शर्मा, डीएमसी संजय सिंह, एमआईएस विनय मोहन भट्ट, एसएमडीसी के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भारतीय थल सेना अग्निवीर भर्ती हेतु अप्रैल 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयनित अभ्यर्थी परिणाम भारतीय थल सेना की वेबसाइट www.kzoinindianarmy.nic.in पर देख सकते हैं। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार, जिले के सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में 1.6 किमी दौड़, बीम, पुल-अप, 09 फीट गड्ढा कूदना और बैलेंसिंग बीम पर चलना आदि शामिल होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन 5 अगस्त 2024 तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरिया (कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष क्रमांक 62) में जमा कर सकते हैं। बता दें लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए 4 से 12 दिसंबर 2024 तक जिला रायगढ़ में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पखवाड़े भर में किए गए कार्यों की ली जानकारीकोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कलेक्टरेट सभा कक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में क्रियान्वित एकल व समूह नल जल योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी मौजूद थे। कलेक्टर श्री लंगेह ने एक पखवाड़े के भीतर किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने तथा समय पर पानी टँकी, नल कनेक्शन आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
श्री लंगेह ने कहा कि राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है, इसमे किसी भी तरह की लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए तेजी से कार्य करने की जरूरत है, इसके लिए निर्माणाधीन कार्यों को समय पर पूरा करें। इस योजना के तहत हर घर मे साफ पेयजल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है।
उन्होंने अधिकारियों व ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर से नल से अशुद्ध व फ्लोराइड युक्त जल प्रवाह न हो, ऐसे होने पर तत्काल रोकने की कार्यवाही की जाए। क्रेडा के अधिकारियों को दूरस्थ अंचल रामगढ़ आदि स्थानों में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य को गति देने के लिए मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए।
श्री लंगेह ने समीक्षा बैठक में लगातार कुछ ठेकेदारों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किए हैं, उनका भुगतान रोकने के निर्देश दिए हैं और जिन ठेकेदारों ने अभी तक कार्य प्रारम्भ नहीं किए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
जिला पंचायत सीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने जल जीवन मिशन के कार्यों को सतत् निरीक्षण करने और कार्य में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए पीएचई व क्रेडा, पंचायत व ऊर्जा विभाग के साथ समन्वित कार्य करने के सुझाव दिए। समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कर पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ, उप अभियंता, बिजली विभाग, क्रेडा विभाग के जिला प्रभारी अधिकारी, जिला समन्वयक सहित बड़ी संख्या में ठेकेदार उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा अवैध गौण खनिज के उत्खनन व परिवहन की जांच में तेजी लाया गया है। जिला खनिज अधिकारी श्री भूषण कुमार पटेल ने एक नई सोल्ड ट्रेक्टर को अवैध ईंट परिवहन करते जब्त की। जिला खनिज अधिकारी श्री पटेल ने जानकारी दी है कि जब्त ट्रेक्टर को पुलिस अभिरक्षा में सौंपते हुए वाहन चालक श्री सुदामा साहू व वाहन मालिक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ट्रैक्टर को चरचा थाना के सुपुर्द की गई है। खनिज अधिकारी श्री पटेल ने जानकारी दी है कि गौण खनिज के तस्करों व अवैध परिवहन के खिलाफ लगातार इसी तरह की कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही में जिला खनिज अमला कर्मी शामिल थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बैकुंठपुर जनपद पंचायत में स्वीकृत आवासों का 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन 1463 आवास अभी भी अधूरे हैं। इस स्थिति को देखते हुए कोरिया कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने हाल ही में हुई समय-सीमा बैठक में आवास योजना की समीक्षा की और अपूर्ण आवासों को जल्द से जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दीपिका नेताम ने 18 जुलाई को 19 हितग्राहियों को नोटिस जारी किया है। इन हितग्राहियों को सात दिनों के भीतर अपने आवास पूरे करने के लिए कहा गया है। साथ ही, आगामी पेशी में आवास की पूर्णता का फोटोग्राफ प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर आवास पूरे नहीं किए जाते हैं, तो संबंधित हितग्राहियों के खिलाफ कुर्की कर वसूली और अपराध पंजीबद्ध करने की कार्यवाही की जाएगी। इस सख्त चेतावनी के माध्यम से प्रशासन यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि सभी स्वीकृत आवास यथाशीघ्र पूर्ण हों और पात्र लाभार्थियों को उनका लाभ मिल सके।
हितग्राहियों से अपील की गई है कि वे इस निर्देश का पालन करें और समय पर अपने आवासों का निर्माण पूरा करें, ताकि किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके। प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया है कि वे हर संभव सहायता प्रदान करेंगे ताकि हितग्राही अपने आवास निर्माण कार्य समय पर पूरा कर सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को किया गया सामग्री का वितरणमहिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माताओं का गोद भराई व नन्हे- मुन्हे बच्चों का अन्नप्राशन कराया गयाकोरिया : राज्य शासन के मंशानुरूप आम नागरिकों की समस्याओं और मांगों का निराकरण हेतु विकासखण्ड सोनहत के ग्राम पंचायत भैंसवार में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में 205 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी आवेदनों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि जो भी समस्या, शिकायत व मांग हो, उस सम्बन्ध में आवेदन देकर जानकारी दें।उन्होंने कहा कि जो भी समस्या है उसकी जांच की जाएगी व शीघ्र समाधान की जाएगी। उन्होंने जिन आवेदनों का निराकरण नहीं हो पाया है उन्हें समय-सीमा निश्चित कर समाधान करने तथा निराकरण की सूचना संबंधित आवेदकों देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जिला पंचायत के सीईओ डॉ चतुर्वेदी ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर का मुख्य उद्देश्य यही है कि शासन-प्रशासन के सभी विभागों को एक जगह उपस्थित होकर आम लोगों की समस्या, जरूरत, मांग को यथा समय समाधान करना है ताकि जरूरतमन्द व पात्र हितग्राहियों व जनहित के मुद्दे का निराकरण किया जा सकें।शिविर स्थल पर कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत सात हितग्राहियों को विद्युत पम्प, समाज कल्याण विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, 5 को छड़ी, 2 को व्हीचेयर व एक को बैसाखी, श्रम विभाग द्वारा असंगठित कर्मकार महतारी जतन योजना के तहत 4 हितग्राहियों को 20-20 हजार का चेक, मुख्यमत्री नोनी शक्तिकरण योजना के तहत 2 हितग्राहियों को 20-20 हजार का चेक, राजस्व विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को वनाधिकार पत्रक, उद्यान विभाग द्वारा 9 कृषकों को फलदार पौधा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, मत्स्य विभाग द्वारा 2 दो हितग्राहियों को महाजाल, महिला एवं बाल विकास द्वारा 2 हितग्राहियों नोनी सुरक्षा योजना के तहत सदस्यता प्रमाण पत्र, सुकन्या समृद्वि योजना के तहत दो हितग्राहियों को पासबुक प्रदाय किया गया। सरस्वती योजना के तहत छात्राओं को सायकल का वितरण किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया।इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 4 गर्भवती माताओं का गोदभाराई का 5 नन्हे-मुन्हे बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर स्थल पर 91 लोगो का सिकल सेल परीक्षण व 102 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा 50 लोगो परीक्षण दवाई का वितरण किया गया। पशुधन विकास विभाग द्वारा 55 पशुपालकों को पशुओं के बीमारी से संबंधित दवाई का वितरण किया गया।जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनोज सिंह जगत ने बताया कि आज के शिविर में 205 मांग एवं समस्या के आवेदन प्राप्त हुए। राजस्व से सम्बंधित 34, जनपद पंचायत स्तर के 88, खाद्य विभाग के 02, विधुत विभाग के 21, जल संसाधन से सम्बंधित 06, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के 11, महिला एवं बाल विकास विभाग के 03, स्वास्थ्य विभाग के 02, वन विभाग के 05, आदिवासी विकास विभाग 04, लोक निर्माण विभाग 02, षिक्षा विभाग 12, पुलिस विभाग 01, कृषि विभाग के 01, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से सम्बंधित 04, प्रबंधन अग्रणी बैंक 03 तथा क्रेड़ा विभाग से संबंधित 06 आवेदन प्राप्त हुए।जिला स्तरीय जनससमया निवारण षिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राकेश साहू, जनपद सोनहत की अध्यक्ष श्रीमती लल्ली सिंह, जिला पंचातय सदस्य श्रीमती ज्योत्सना राजवाड़े, जनपद सदस्य श्रीमती सोनिया प्रकाश राजवाड़े, शिवकुमारी, श्री राम प्रताप मरावी, भैसंवार सरपंच श्रीमती रजवंती बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वास्थ्य अधोसंरचना को बढ़ावा देने के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करना सबकी जिम्मेदारी - श्री लंगेहकोरिया : जिला पंचायत के मंथन कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की। श्री लंगेह ने स्वास्थ्य अधोसंरचना को बढ़ावा देने के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य के विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि शासन के मंशानुरूप कार्य किया जाना हम सबकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।श्री लंगेह ने जिले के सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चल रहे निर्माणा कार्यो के प्रगति की समीक्षा करते हुए गुणवत्तायुक्त सामग्री का उपयोग करने तथा गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों तथा ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। उन्होनें जिला चिकित्सालय में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए की जा रही प्रक्रिया शीध्र पूर्ण कर विज्ञापन प्रकाशित कराने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने जिले में गर्भवती माताओं का जांच पंजीयन, संस्थागत प्रसव, बच्चों एवं गर्भवती माताओं को टीकाकरण, पोषण पुनर्वास केन्द्र, एनीमिया, जन्म दर, शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर, कुपोषण, सिकल सेल स्क्रीनिंग, आदि के बारे में विस्तृत समीक्षा की। उन्होनें लैब तकनीशियन व अन्य कर्मचारी जो कार्य के प्रति लापरवाही करने वाले को नोटिस जारी करते हुए उनके विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। बैठक में उन्होनें मौसमी बीमारी डायरिया व डेंगू के प्रकोप पर सतत् निगरानी रखने तथा किसी भी परिस्थिति से निपटने हेतु सभी तैयारी पूर्ण रखने को कहा। उन्होनें विभागीय अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार शिविर का आयोजन कर लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेद ने एनआरसी सेंटर में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि यह आदिवासी बहुल जिला है। अतः विभाग के अधिकारी-कर्मचारी टीम भावना के साथ कार्य करें और उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सेंगर, सिविल सर्जन डॉ. भास्कर मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अशरफ अंसारी, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से 494 पदों की होगी भर्तीकोरिया : जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिले में 26 जुलाई 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन मानस भवन कुमार चौक बैकुण्ठपुर में किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैंप में कुल 494 पदों की भर्ती होनी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेसमेंट कैंप में नियोजक मेसर्स विक्टर फाइनेंस प्रा.ली. संतोषी नगर रायपुर द्वारा कस्टमर रिलेशनशीन ऑफिसर (सीआरओ) के 30 पद, वेदान्ती स्कील स्कूल अम्बेडर भवन, सेक्टर 05 बाल्को नगर जिला - कोरबा द्वारा होटल मैनेजमेंट के 90 पद, राजेन्द्र कुमार जैन प्रधान संपादक छत्तीसगढ़ पहरेदार मंजूनिवास, देवीगंज अम्बिकापुर जिला सरगुजा द्वारा ब्यूरो प्रमुख के 01, कम्प्यूटर ऑपरेटर 02, रिर्पोटर 20, कार्यालय सहायक के 01 तथा एस.आई.एस इंडिया लिमिटेड अनूपपुर मध्य प्रदेश द्वारा सुरक्षा जवान के 250, सुरक्षा सुपरवाईजर के 50 एवं भर्ती अधिकारी के 50 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें विभिन्न पदो ंके लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वी, 12वी एवं स्नातक उत्तीर्ण, संभावित वेतन 5 हजार से 30 हजार रुपये निर्धारित है, प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है।
जिले के इच्छुक ऐसे समस्त आवेदक, जो उपरोक्त पदों हेतु योग्यता रखते हैं, वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो के साथ 26 जुलाई 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक मानस भवन, कुमार चौक बैकुण्ठपुर में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बैकुण्ठपुर जिला - कोरिया से सम्पर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामीणों की समस्या, शिकायत का होगा समाधानकोरिया : जिले में आमजनों की समस्या का त्वरित निराकरण के लिए जन समस्या का निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 19 जुलाई को विकासखण्ड सोनहत के भैसवार में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में ग्रामीणों की समस्या, शिकायत का निराकरण किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला पंचायत मंथन कक्ष में राष्ट्रीय बागवानी मिशन की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्नकोरिया : राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जिला पंचायत के मंथन कक्ष संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत की कृषि समिति के सभापति श्री दृगपाल सिंह और केनापारा ग्राम पंचायत के उन्नत कृषक उपस्थित रहे। बैठक में सहायक संचालक उद्यान श्री विनय कुमार त्रिपाठी द्वारा जिला मिशन समिति के समक्ष राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत कोरिया जिले को वर्ष 2024-25 में प्राप्त भौतिक लक्ष्यों के विषय में जानकारी प्रस्तुत की गई।बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत प्रत्येक हितग्राहियों को सीधे डी बी टी के माध्यम से ही भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि शेड नेट सहित प्रत्येक विशेष महत्व के अनुदान हेतु वास्तविक हितग्राहियों को चयनित किया जाए।
जिला कृषि समिति के सभापति श्री दृगपाल सिंह ने बताया कि फल उत्पादक किसानों को बिक्री के लिए उचित माध्यम उपलब्ध कराया जाए इस पर जिला पंचायत सीईओ ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक फल उत्पादक किसानों को फल,सब्जी बेचने के लिए उचित बाजार उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना रखें ताकि किसानों को उनके उत्पाद का सर्वाधिक मूल्य प्राप्त हो सके। इस बैठक में फल क्षेत्र विस्तार, सब्जी क्षेत्र विस्तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्तार, संरक्षित खेती जैसे शेडनेट हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग, मधुमक्खी पालन एवंप्रशिक्षण एवं भ्रमण के लक्ष्यों पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया। समिति में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट जैसे पैक हाउस, कोल्ड रूम स्टेगिंग और मेला प्रदर्शनी के प्रत्येक हितग्राही का चयन निर्धारित प्रक्रिया के तहत किया जाएगा और प्रत्येक हितग्राहियों का चयन जिला पंचायत सीईओ के अनुमोदन पश्चात किया जाएगा। इस बैठक में जिला समिति के सदस्यों के अलावा सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने विभाग अंतर्गत संचालित छात्रावास आश्रमों में रहने छात्र-छात्राओं शासन की योजनाओं का बेहतर लाभ मिले इसके निरीक्षण हेतु अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर श्री लंगेह ने विकासखण्ड सोनहत के आदिवासी बालक आश्रम सिंघोर एवं आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास अकलासरई के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बैकुण्ठपुर के कार्यपालन अभियंता श्री सी.बी. सिंह, आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास सोनहत एवं एकलव्यसंयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय सोनहत (बालक छात्रावास) के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत श्री राकेश साहू, एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय सोनहत, आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास रामगढ़ एवं उज्ञांव के लिए जिला शिक्षा अधिकारी बैकुण्ठपुर श्री जितेन्द्र गुप्ता, आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास, आदिवासी पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास एवं आदिवासी बालक आश्रम कटगोड़ी, के लिए समग्र शिक्षा सहायक जिला परियोजना अधिकारी, श्री अनिल कुमार जायसवाल, आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास, आदिवासी बालक आश्रम सुन्दरपुर एवं आदिवासी पोस्ट-मैट्रिक बालक छात्रावास सोनहत
के लिए जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनोज कुमार जगत, आदिवासी बालक आश्रम रावतसरई, मझारटोला एवं आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास पुसला के लिए राजीव गॉघी शिक्षा मिशन श्री संजय सिंह, आदिवासी बालक आश्रम भैंसवार, तेलीमुड़ा एवं लब्जी के लिए सहकारी संस्थाएँ सहायक पंजीयक श्री विजय सिंह, आदिवासी बालक आश्रम घुघरा एवं आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास घुघरा के लिए सोनहत तहसीलदार श्री पी.एन. कौशिक, आदिवासी बालक आश्रम बंशीपुर एवं म0प्र0 वनवासी मंडल आदिवासी बालक छात्रावास नौंगई के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बैकुण्ठपुर के कार्यपालन अभियंता श्री आभाष कुमार सिन्हा, आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास तंजारा एवंबसवाही के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोनहत श्री अरविन्द सिंह, अनुसूचित जाति प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास, आदिवासी प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास, आदिवासी कन्या आश्रम, आदिवासी पोस्ट-मैट्रिक कन्या छात्रावास सोनहत के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विभा सिंह, आदिवासी प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास एवं आदिवासी कन्या आश्रम रामगढ़ के लिए उप अभियंता कीर्ति जायसवाल, एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय सोनहत के लिए महिला एवं बाल विकास अधिकारी सोनहत श्रीमती शशि जायसवाल तथा आदिवासी पोस्ट-मैट्रिक कन्या छात्रावास, आदिवासी प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास कटगोड़ी एवं आदिवासी कन्या आश्रम मेण्ड्रा के लिए जिला पंचायत के उप संचालक पंचायत श्रीमती ऋतु साहू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास एवं आदिवासी पोस्ट-मैट्रिक बालक छात्रावास बैकुण्ठपुर के लिए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री ए. टोेप्पो, आदर्श बालक छात्रावास बैकुण्ठपुर के लिए पशु चिकित्सालय नगर के सहायक शल्यज्ञ श्री नीलकांत राजवाड़े, अनुसूचित जाति प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास, अनुसूचित जाति पोस्ट-मैट्रिक बालक छात्रावास बैकुण्ठपुर के लिए जिलापंजीयक अधिकारी श्री विवेक सिंह, सेंट जेवियर्स बालक छात्रावास, सेंट जेवियर्स बालक आश्रम रामपुर, आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास सारा एवं आदिवासी बालक आश्रम देवानीबांध के लिए जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अलेक्जेण्डर पन्ना, आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास पटना, आदिवासी बालक आश्रम मुरमा, आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास कुडे़ली एंव पसला के लिए पटना तहसीलदार श्री उमेश कुशवाहा, आदिवासी प्री-मैट्रिक
कन्या छात्रावास, आदिवासी पो-मैट्रिक बालक छात्रावास एवं अनुसूचित जाति प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास बैकुण्ठपुर के लिए बैकुण्ठपुर तहसीलदार डॉ. अमृता सिंह, आदिवासी कन्या आश्रम सारा, चिल्का, पहाड़पारा, सेंट जेवियर्स बालिका छात्रावास रामपुर एवं सेंट जेवियर्स बालिका आश्रम रामपुर के लिए डिप्टी कलेक्टर प्रियंका रानी गुप्ता, आदिवासी प्री-मैटिक कन्या छात्रावास कुडे़ली, आदिवासी कन्या आश्रम खाड़ा, बुड़ार एवंसत्तीपारा के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दीपिका नेताम तथा आदिवासी कन्या आश्रम, अनुसूचित जाति प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास सोरगा एवं आदिवासी प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास पटना के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती मोनल साय केा नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री लंगेह ने समस्त नोडल अधिकारियों को वर्ष 2024-25 हेतु आबंटित छात्रावास /आश्रमों का निरीक्षण कर निर्धारित प्रपत्र में निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि छात्रावास, आश्रमों में निवासरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए ’’स्वस्थ तन स्वस्थ मन’’ स्वास्थ्य सुविधा योजना वर्ष 2007 के अन्तर्गत शिक्षा सत्र 2024-25 में जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की अनुपलब्धता वाले छात्रावास, आश्रमों में चिकित्सीय परीक्षण स्थानीय स्तर पर अनुबंध के आधार पर किये जाने हेतु निजी प्रैक्टिशनर चिकित्सक (एम.बी.बी.एस/बी.ए.एम.एस) से 31 जुलाई 2024 सायं 5 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। संस्था हेतु चिकित्सक का अनुबंध शैक्षणिक सत्र 2024-25 माह अप्रैल 2025 तक के लिये होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरिया से सम्पर्क किया जा सकता -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दी जाएगी खुराक6 माह से 5 वर्ष तक के 24 हजार से अधिक बच्चों को टीकाकरण व खुराक देने का लक्ष्यकोरिया : शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में शिशु संरक्षण माह का आयोजन 19 जुलाई से 23 अगस्त 2024 तक किया जाएगा। विगत दिनों कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने समय-सीमा की बैठक में स्वास्थ्य व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को शिशु संरक्षण माह बहुत ही जिम्मेदारी पूर्वक करने के निर्देश दिए हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित रुप से बच्चों को पोषण आहार, गरम भोजन देने के निर्देश दिए हैं। बता दें प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिशुओं को निर्धारित सेवायें दी जाएगी।अभियान का उद्देश्य बच्चों में होने वाले आंख से संबंधित रोग मोतियाबिन्द, रतौंधी, बिटॉट स्पॉट एवं खून की कमी को दूर करना है। अभियान के दौरान शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित कार्यक्रम एवं गतिविधियां विटामिन ए सिरप 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को 6 माह के अंतराल में पिलाया जाता है। साथ ही आयरन फोलिक एसिड सिरप भी दिया जाता है। बच्चों में पोषण के स्तर की जांच के लिए वजन लेकर पोषण आहार के विषय में पालक को जानकारी और अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर पोषण पुनर्वास केन्द्रों भर्ती किया जाना एवं गर्भवती माताओं की जांच करते हुए स्तनपान एवं पोषण आहार के विषय पर चर्चा किया जाना शामिल है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सेंगर ने बताया कि जिले में विटामिन ए एवं आयरन फोलिक एसिड सिरप सोनहत ब्लाक के 6 माह से 5 वर्ष तक के 5 हजार 361 व बैकुंठपुर ब्लॉक के 13 हजार 926 व बचरा पोड़ी के 5 हजार 145 इस तरह 24 हजार 432 बच्चों को सीरप पिलाया व टीकाकरण लगाया जाएगा। इन्हे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों के सहयोग से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को सेवायें प्रदाय किया जाएगा।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पालकों से आग्रह किया है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने बच्चों को विटामिन ए एवं आयरन फोलिक एसिड सिरप अवश्य पिलाये। उन्होंने जनप्रतिनिधि एवं जनसामान्य को अपील करते हुए कहा है कि शिशु संरक्षण माह के दौरान पांच साल तक के बच्चों को अपने निकटतम शिशु संरक्षण बूथ तक ले जाने हेतु प्रेरित करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिक्षण संस्थानों के पास धूम्रपान निषेध, बिक्री करने पर दुकानदारों पर होगी कार्यवाहीकोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नार्को समन्वय केंद्र (एनसीओआरडी) और समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित नशा मुक्ति अभियान की जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और नशा मुक्ति के लिए विभिन्न विभागों को सख्त निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर ने जिला शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में सिगरेट और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए गए।
वनमंडलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे अवैध गांजा और अन्य मादक पदार्थों की खेती पर वन गार्ड/फॉरेस्ट गार्ड के माध्यम से सतत निगरानी रखें और ऐसी किसी भी गतिविधि की जानकारी मिलते ही तत्काल सूचित करें। जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र विभाग को ड्रग्स उत्पादन से संबंधित किसी भी इकाई के पंजीकरण पर सूचित करने के लिए कहा गया और सिंथेटिक ड्रग्स के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर नजर रखने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री लंगेह ने जिला खाद्य एवं औषधि नियंत्रण अधिकारी को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से मेडिकल स्टोर्स की जांच करें, जहां बिना डॉक्टर के पर्चे के नशीली दवाइयां बेची जा रही हैं। उन्होंने ऐसे मेडिकल स्टोर्स को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि वे अवैध नशीली दवाओं के विक्रय और परिवहन पर नजर रखें और समय-समय पर मेडिकल स्टोर्स की सरप्राइज चेकिंग करें।
जिला आबकारी अधिकारी को जिले में अफीम/डोडा चूरा आदि की अवैध दुकानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही नारकोटिक्स के मामलों में गैंग पर नजर रखकर कार्रवाई और लंबित गांजा प्रकरणों के नष्टीकरण के लिए भी शीघ्र निर्देश दिए गए। समाज कल्याण विभाग को नशामुक्ति केंद्रों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने और मादक पदार्थों के उपयोग से होने वाली हानियों के बारे में जागरूकता लाने के निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग से आए अधिकारियों को नशेड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि जनभागीदारी और जन जागरूकता के माध्यम से आम लोग नशे के खिलाफ आगे आएं। उन्होंने पंचायत, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से अपील की कि वे लोगों को नशे के नुकसान के बारे में जागरूक करें।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलखो, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, बैकुंठपुर और सोनहत के अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण और श्रम विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्यवाहीदेर रात तक सड़कों से मवेशियों को हटाने चलेगा संयुक्त अभियानकोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले में सड़कों पर आवारा मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने नगरीय निकाय, पशुपालन विभाग, जनपद पंचायतों और पुलिस अधिकारियों को संयुक्त सघन मुहिम चलाने के निर्देश दिए हैं। आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आदेश दिया कि वे राज्य और राष्ट्रीय मार्गों पर विचरण और बैठने वाले सभी आवारा मवेशियों को तुरंत हटाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
श्री लंगेह ने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि सड़कों पर बैठे मवेशियों के मालिकों का चिन्हांकन कर उन पर आर्थिक दंड लगाया जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि ऐसे पशुपालकों को भविष्य में मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ने की सख्त हिदायत दी जाए। लगातार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने पशुपालकों से अपील की कि वे मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ें, क्योंकि इससे जान-माल का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि मवेशियों को घर, बाड़ी या गौठान में रखें और आम जनता से प्रशासन को इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कार्याे के बेहतर क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को निरीक्षण करने दिए निर्देशकोरिया : प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि के दुरुपयोग पर सख्त कदम उठाते हुए कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कहा कि ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और राशि वसूली की जाएगी। जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी भी इस बैठक में उपस्थित थे। श्री लंगेह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए।उन्होंने जनपद पंचायत बैकुंठपुर, सोनहत और नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर, शिवपुर-चरचा के अधिकारियों से योजना की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वीकृत, अप्रारंभ और अपूर्ण आवासों की स्थिति की समीक्षा की और अप्रारंभ आवासों के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। साथ ही प्रगतिरत आवास निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि जिन हितग्राहियों ने योजना अंतर्गत प्राप्त राशि का दुरुपयोग किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज कराने और राशि वसूली की प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
17 जुलाई को स्पेशल ट्रेन प्रस्थान करेगी अयोध्या धामकोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा स्थानीय निवासियों को अयोध्या धाम यात्रा की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) यात्रा योजना 2024 के तहत दूसरे चरण में 105 श्रद्धालु अयोध्या धाम जाएंगे। 17 जुलाई को यह विशेष ट्रेन अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी। सहायक नोडल अधिकारी ने जानकारी दी कि यात्रा से पहले सभी श्रद्धालुओं का प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की गई है। श्रद्धालुओं के साथ तीन अनुरक्षक, श्री राजकिशोर सिंह, शिवलाल राजवाड़े और श्रीमती नीमा पटेल भी श्री रामलला दर्शन यात्रा में शामिल रहेंगे।
अयोध्या धाम जाने की आगामी निर्धारित तिथियां
श्री रामलला दर्शन योजना के तहत तीसरे चरण में 14 अगस्त और चौथे चरण में 10 सितंबर 2024 को विशेष ट्रेन अंबिकापुर से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया
ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्रों में नगरीय पंचायत के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसमें 25 प्रतिशत हितग्राही शहरी और 75 प्रतिशत हितग्राही ग्रामीण क्षेत्र के होंगे। प्रत्येक यात्रा के लिए प्राप्त आवेदनों में से उपलब्ध कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन किया जाएगा। यदि निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो लॉटरी द्वारा चयन किया जाएगा। कोटे के 25 प्रतिशत यात्रियों की प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी।
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज की फोटो और एक पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, जिन्होंने अकेले यात्रा के लिए आवेदन किया है, अपने साथ एक सहायक को यात्रा पर ले जा सकते हैं। यात्रा से पहले प्रत्येक हितग्राही का मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा। जिला प्रशासन चयनित हितग्राहियों के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराएगा।
जिले में श्री रामलला दर्शन योजना के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। यह समिति योजना का लाभ लेने वाले यात्रियों के संपूर्ण व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेगी। चयनित ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों से चयनित हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वार्डाे की परिसीमन हेतु दावा-आपत्ति-सुझाव आमंत्रितकोरिया : नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों की सीमाओं के अवधारणा संबंधी प्रस्तावों के प्रकाशन की सूचना के सम्बंध में आज तहसीलदार, बैकुंठपुर ने जानकारी दी है कि नगरीय-निकाय चुनाव के पूर्व बैकुण्ठपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र को 20 वार्डों में विभाजित करते हुए, प्रत्येक वार्डों की सीमा निर्धारण संबंधी प्रस्ताव तैयार किए गए है, जो बैकुण्ठपुर नगर पालिका कार्यालय में कार्यालयीन समय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। उक्त प्रस्ताव या परिसीमन के संबंध में किसी को आपत्ति या सुझाव हो तो 22 जुलाई 2024 तक लिखित रूप से नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में कार्यालयीन समय पर प्रस्तुत कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
39 खंडपीठ का किया गया था गठनकोरिया : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के मार्गदर्शन में तथा जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री विनय कुमार प्रधान के नेतृत्व में 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, बैकुंठपुर में किया गया। इस अवसर पर व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी श्री असलम खान, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी श्री राजेश खलखो, श्री अमन तिग्गा, श्री देवाशीष तिग्गा उपस्थित थे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा ने जानकारी दी है कि 13 जुलाई 2024 को जिला न्यायालय बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी तालुका भरतपुर में कुल 12 खंडपीठ एवं राजस्व न्यायालय का 27 खंडपीठ का गठन किया गया था।
राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य 2 हजार 607 प्रकरण रखे गए थे, जिसमें से एक हजार 650 प्रकरणों का आपसी राजीनामा के आधार पर निराकरण किया गया, जिसमें 1 करोड़ 94 लाख 54 हजार 275 रुपए का सेटलमेंट हुआ।
श्रीमती मिश्रा ने जानकारी दी कि प्री-लिटिगेशन 5 हजार 721 प्रकरण रखे गए, जिसमें एक हजार 888 प्रकरण निराकृत हुए और 92 लाख 13 हजार 532 रुपए सेटलमेंट हुआ।
इस तरह राष्ट्रीय लोक अदालत में 8 हजार 328 प्रकरण रखे गए थे, जिसमें से 3 हजार 538 प्रकरणों का निराकरण हुए और 2 करोड़ 16 लाख 67 हजार 807 रुपए का सेटलमेंट हुआ है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्तागण, पक्षकार व विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सौहार्दपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाने की अपीलकोरिया : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती दीपिका नेताम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती कविता ठाकुर की अध्यक्षता में आगामी 17 जुलाई को मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर बैकुण्ठपुर में आयोजित की गई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती दीपिका नेताम ने बताया कि मोहर्रम त्यौहार के दौरान प्रशासन का पूर्ण सहयोग बना रहेगा। पेयजल, विद्युत, ट्रैफिक व्यवस्था सहित आवश्यक तैयारियां भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों से अपील की कि त्यौहार के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था का पालन भी सुनिश्चित किया जाए। जिससे सौहार्दपूर्ण और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाया जा सकें।अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती कविता ठाकुर ने कहा कि आगामी मोहर्रम त्यौहार के लिए जो नियम एवं शर्तें निर्धारित की गई हैं, उनका पालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे। ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने यातायात पुलिस की विशेष ड्यूटी लगी जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय एवं रूट चार्ट के अनुरूप जुलूस अथवा रैली का भी आयोजन किया जाए। इस अवसर पर डीएसपी श्री श्याम मधुकर, श्री शैलेश शिवहरे, अनवारुल हक, महमूद, मोहम्मद अख्तर, शाहिद मंसूरी , छोटे खान, रिजवान, मोहम्मद सिराज, जावेद अहमद, मुख्तार अहमद एवं सुभाष साहू, अभय दुबे समीर जायसवाल सहित अन्य शांति समिति के सदस्य एवं जिले के अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कृषको को खेती किसानी से जुड़ी योजनाओं एवं समसामयिक विषयों की दी जा रही जानकारीकोरिया : खरीफ मौसम में खेती से जुड़ी योजनाओं एवं समसामयिक विषयों की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के प्रत्येक ग्रामों में कृषक चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। कृषक चौपाल में विकासखंड स्तरीय कृषि अधिकारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि अधिकारियों द्वारा कृषकों को नवीन तकनीकों, विभिन्न कृषक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी, मृदा संरक्षण हेतु उचित मार्गदर्शन, फसल उत्पादन से जुड़ी समस्याओं का निराकरण बीजोपचार तथा कृषि में नवाचार अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।कृषक चौपालों में कृषक रूचि दिखाते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लाभान्वित हो रहे हैं। जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर में विभिन्न ग्रामों जैसे सलका, मुड़ीझरिया, कोट, सागरपुर, तेंदुआ, कुड़ेली, दुधनिया, तलवापारा, आनी, एवं विकासखंड सोनहत के कटगोड़ी, भैंसवार, अकलासरई, सोनहत, रामगढ़, नटवाही, लटमा, सुन्दरपुर, रजौली, अमहर, आदि ग्रामों में कृषक चौपाल का आयोजन किया गया।
साथ ही चौपाल में जिले के लघु-सीमांत कृषकों को फसल प्रदर्शन हेतु बीज एवं आदान सामग्रियों का जन प्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण कराया जा रहा है। उप संचालक कृषि ने कृषक बन्धुओं से अपील की है कि अधिक-से-अधिक कृषि चौपाल में उपस्थित होकर खेती से संबंधित जानकारी से लाभान्वित हों एवं खेती में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उचित समाधान प्राप्त कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आज जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने समिति के उत्तरदायित्वों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले में आरटीई अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में दाखिला पाने वाले विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा पूरी होने तक विद्यालयों में बनाए रखने के प्रयास किए जाने चाहिए। आरटीई पोर्टल में लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित करने और उनके साथ किसी प्रकार का भेदभाव न होने देने के लिए विशेष निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे भेदभाव करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सभी गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों को आरटीई पोर्टल पर पंजीकृत कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक श्री परिहार ने कहा कि पालकों, शिक्षकों, और संचालकों के बीच आपसी समन्वय बनाए रखने के लिए संवाद आवश्यक है। किसी भी समस्या के त्वरित निराकरण पर जोर देते हुए उन्होंने निजी स्कूलों में बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न होने पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
सीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि समाज के हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिला है। बच्चों की भावनाओं और शिक्षा के अधिकार का सम्मान करते हुए बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही आम लोगों के बीच शिक्षा के अधिकार के प्रति जन जागरूकता फैलाने पर भी जोर दिया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर श्री मनीष वारे, सहायक आयुक्त आ.ज. विकास श्रीमती उषा लकड़ा, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री संजय सिंह, प्राचार्य शा.आ.कन्या उ.मा.वि. बैकुण्ठपुर श्री अमृत लाल गुप्ता, पालक श्री मंटू दास सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवावर्तमान व नई पीढ़ी के लिए धरती में वृक्ष होना जरूरी-एसपी श्री परिहारहरियाली धरती माँ की श्रृंगार है, पौधा जरूर लगाएं- सीईओ श्री चतुर्वेदीवन मंडल द्वारा एक पेड़ माँ के नाम वृहद पौधारोपणकोरिया : सोनहत विकासखण्ड के ग्राम आनंदपुर में आज वन मंडल कोरिया द्वारा वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधे का बड़ा महत्वबतौर मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने पौधरोपण के अवसर पर विचार साझा करते हुए कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधे का बड़ा महत्व है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप हम सब जिले में माँ के नाम एक पौधा लगा रहे हैं, सभी विभागों को समन्वित रणनीति के तहत पौधा लगाने के निर्देश दिए गए हैं. श्री लंगेह ने बताया कि जिले के विभिन्न नर्सरी केंद्रों में निशुल्क पौधा वितरण किया जा रहा है. हम सबको पौधे के संरक्षण करने की आवश्यकता है। हम सबको अपनी धरती के हर साल एक पौधा लगाने, बचाने का संकल्प भी लेना होगा. श्री लंगेह ने इस अवसर पर एक नीम का पौधा रोपण भी किए।
पर्यावरण संरक्षण के लिए सबकी सहभागिता जरूरी
पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार इस कार्यक्रम में मौजूद थे. उन्होंने सभी ग्रामीणों व जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है, हर व्यक्ति पौधा जरूर लगाएं, उसकी देखभाल भी अच्छी तरह से करें। नीम का पौधरोपण करते समय श्री परिहार ने कहा मौसम खुशनुमा भी है.हरियाली, धरती माँ की श्रृंगार जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि हरियाली, धरती माँ की श्रृंगार है. इस श्रृंगार को बचाने की सबकी जिम्मेदारी है।उन्होंने माँ के नाम एक नीम का पौधरोपण किया, इसी बीच बारिश होने लगी, तब डॉ. चतुर्वेदी ने मुस्कराते हुए कहा आकाश से भी पौधा लगाने के लिए भरपूर आशीर्वाद मिलने जा रहा है गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक श्री सौरभ सिंह ठाकुर ने पौधरोपण के बारे में जानकारी दी. उन्होंने हर व्यक्ति को पौधा रोपण के लिए प्रोत्साहित किए।
वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलखो ने कहा पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेते हुए एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने बताया 947 हेक्टेयर में 1.75 लाख से अधिक पौधरोपण करने की जानकारी दी। 850 किसानों को नीलगिरी, सागौन, बांस, मिलिया डूबिया जैसे पौधे वितरण किये गए हैं।
किसान वृक्ष मित्र योजना के तहत 4 लाख पौधरोपण
श्रीमती खलखो ने कहा कि किसान वृक्ष मित्र योजना के तहत 4 लाख पौधरोपण खाली भूखंड पर पौधरोपण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आम, अमरूद, जामुन, नींबू, गुलमोहर, नीम, बीजा, सागौन, लाल चंदन, दही मन सहित कई औषधीय पौधे का निःशुल्क वितरण के लिए नर्सरी में उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर जनपद पंचायत सोनहत के सभापति श्री कृष्ण कुमार राजवाड़े, एसडीओ श्री अखिलेश मिश्र, रेंजर, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, आटीआई व स्कूल के छात्र- छात्राओं व ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लेते पौधा रोपण में सहभागिता निभाई।