-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला कोरिया में नशा मुक्ति अभियान के तहत नारकोटिक और साइकोट्रोपिक दवाइयों के क्रय-विक्रय पर कड़ी नजर रखने के उद्देश्य से आज औचक निरीक्षण किया गया। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में की गई। जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बैकुंठपुर शहर में संचालित विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उत्तम फार्मा, आर. के. मेडिकल एजेंसी, विजय मेडिकल स्टोर, आकाश मेडिकल स्टोर, और कुमार मेडकोस सहित अन्य दुकानों की जांच की गई।
निरीक्षण में अधिकांश दुकानों में नारकोटिक्स और साइकोट्रोपिक दवाइयों के दुरुपयोग के कोई प्रमाण नहीं मिले। हालांकि, आर. के. मेडिकल एजेंसी, बैकुंठपुर और आकाश मेडिकल स्टोर, प्रेमाबाग में औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के तहत कुछ अनियमितताएं पाई गईं। इन दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इसके अलावा, विजय मेडिकल स्टोर, प्रेमाबाग में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने के कारण उसे तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया और दुकान में दवाइयों की बिक्री रोक दी गई। सभी संबंधित दुकानों को अपने वैध दस्तावेजों और प्रतिउत्तर के साथ शीघ्र ही उप संचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय, जिला कोरिया में प्रस्तुत होने के निर्देश दिए गए हैं। जांच टीम में सहायक औषधि नियंत्रक श्री संजय कुमार नेताम, श्री विकास लकड़ा, और श्री आलोक मिंज सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। यह अभियान जिले में नशे के दुरुपयोग को रोकने के लिए की गई सख्त कार्रवाई का हिस्सा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विस्तार से जानकारी लेकर लखपति दीदी सुश्री हीना के लिए बजवाई ताली’कोरिया : कोरिया जिले में परम्परागत खाद्यान को लेकर समूह की दीदियां जिस तरह से मिलेट्स कैफे का संचालन कर रही हैं, यह हमारी बहनो की मेहनत और सफलता के लिए एक नई इबारत लिख रहा है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के जलगांव में कोरिया मिलेट्स कैफे की खुलकर तारीफ की। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में कोरिया जिले में ग्राम पंचायत पटना के रोशनी स्व सहायता समूह की सुश्री हीना बेगम से संवाद किया और उनके सामूहिक सफलता के लिए उपस्थित जनसमूह से तालियां बजवाईं। कोरिया जिले में महिलाओं के स्व सहायता समूहों की सफलता की कड़ी में एक और उपलब्धि हासिल हुई है।
लखपति दीदी के रूप में कोरिया मिलेट्स कैफे की सञ्चालक सुश्री हीना बेगम को आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का अवसर मिला और श्री मोदी ने हीना से आत्मीय बातचीत की। सबसे पहले श्री मोदी ने हीना से उनका परिचय प्राप्त किया। फिर उनके काम करने के बारे में विस्तार से जानकारी ली। हीना बेगम ने उन्हें बताया कि हमारे रोशनी स्व सहायता समूह के द्वारा 4 अन्य समूहों के साथ मिलकर मिलेट्स कैफे का संचालन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हीना से कैफे द्वारा अर्जित आय और मिलेट्स कि उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। हीना की सफलता से प्रसन्न होकर श्री मोदी ने कोरिया मिलेट्स कैफे के सफल संचालन के लिए तालियां बजवाकर हीना को प्रोत्साहित किया।
विदित हो कि पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान बनाते हुए कोरिया जिले में गत वर्ष 10 मई को कोरिया मिलेट्स कैफ़े का संचालन आरम्भ किया गया था। रोशनी स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा प्रारम्भ हुए इस कैफे में अब एकता स्व सहायता समूह, मां शारदा स्व सहायता समूह, राधा स्व सहायता समूह तथा साक्षर स्व सहायता समूह की कुल 38 महिलाओं को स्वरोजगार प्राप्त हो रहा है।इस कैफे के संचालन में अब तक 92 लाख रुपए का व्यवसाय किया जा चुका है और इसमें 23 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी प्राप्त हो चुकी है। वर्तमान में यह कैफे बेहद लोकप्रिय हो कर स्थानीय स्तर पर निरन्तर अच्छा व्यवसाय अर्जित कर रहा है। आज जलगांव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरिया मिलेट्स की सराहना करते हुए अन्य महिलाओं को भी इसी तरह सफल उद्यमी बनने का आवाहन किया है।’श्रीमती चन्दन त्रिपाठी’(कलेक्टर कोरिया)-
स्व सहायता समूहो में जुड़कर, कर्मठता से स्वरोजगार कर रही दीदियों की मेहनत अब रंग ला रही है। कोरिया मिलेट्स कैफे का सफल संचालन इनकी सफलता की कहानी खुद कह रहा है। देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा कोरिया की लखपति दीदी से संवाद और उत्साहवर्धन हमे और बेहतर करने के लिए ऊर्जा देगा। सीईओ जिला पंचायत और बिहान की पूरी टीम ने एक नया आयाम स्थापित किया है, सभी को बधाई और शुभकामनाएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण और सदस्यता अभियान पर दिया जोरकोरिया : आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राज्य रेडक्रॉस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जनरल सेक्रेटरी श्री एम.के. राउत की अध्यक्षता में जिला रेडक्रॉस पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन श्री अशोक अग्रवाल, कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार उपस्थित थे।
बैठक में राज्यस्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण सह सद्भावना जम्बूरी, जिला शाखा रेडक्रॉस की वर्तमान गतिविधियां, सदस्यता अभियान, रेडक्रॉस दवा दुकान, ब्लड सेंटर, एम्बुलेंस का संचालन, निक्षय मित्र अभियान, प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण एवं स्कूलों और महाविद्यालयों में रेडक्रॉस का गठन के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई।
श्री राउत ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी में जनप्रतिनिधियों सहित हाईस्कूल से लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाने पर जोर दिया ताकि सदस्यों के मन में दुर्घटना व आपदा के दौरान पीड़ितों की सहायता, मानवता और निष्पक्षता की भावना पैदा हो। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में खासकर नगर सैनिक, यातायात पुलिस, ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव, पंच-सरपंच, कोटवारों को प्राथमिक उपचार हेतु प्रशिक्षण देने पर बल दिया।रेड क्रॉस सोसायटी के अंतर्गत शहरी तथा ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के साथ ही उन्हें फर्स्ट एड (प्राथमिक चिकित्सा) की जानकारी व रेड क्रॉस से संबंधित कार्यों से अवगत कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियों से कहा। श्री राउत ने रेड क्रॉस सोसायटी का बेहतर प्रबंधन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी अंतर्गत प्रबंध समिति गठित करने और एक राज्य स्तरीय अधिकारी को समिति में नियुक्त करने को कहा।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने बैठक में जिले में संचालित रेड क्रॉस सोसाइटी के गतिविधियों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 93 शासकीय, अशासकीय हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं जिले में 210 लोगों को आजीवन सदस्य बनाया गया है। रेडक्रॉस द्वारा संचालित दवा दुकान, ब्लड बैंक के सम्बंध में विमर्श किया गया।बैठक में राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के प्रभारी श्री समीर यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण मरकाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह एवं जिला रेडक्रॉस समिति के सदस्य व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थितिआवेदनों का संवेदनशीलता व स्वविवेक से निराकरण करें - विधायक श्रीमती रेणुका सिंहकोरिया : जिले के सोनहत विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम पंचायत रामगढ़ के हाई स्कूल ग्राउंड में शिविर का आयोजन किया गया था। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण का यह चौथा शिविर है। इसके पहले पटना, नगर एवं भैंसवार में शिविर का आयोजन हो चुका है। भरतपुर सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह तथा क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी शिविर में उपस्थित रहे।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही। यहां विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए थे। शिविर स्थल पर महिला एवं बाल विकास, कृषि, श्रम, स्वास्थ्य, खाद्य, पशुपालन आदि विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही इन योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाने की अपील की तथा अधिक जानकारी के लिए ग्राम पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या जिला कार्यालय पहुंचकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने इस अवसर पर कहा यह अंचल प्राकृतिक सौदंर्य से परिपूर्ण है। रामगढ़ क्षेत्र में दूर-दूर से लोग घूमने आते है। पर्यटन की आपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि इस अंचल की समस्याओं को वे करीब से देखे हैं। ऐसे में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो आवेदन प्राप्त हो रहे है उसे संवेदनशीलता पूर्वक व स्वविवेक से निराकरण करें। क्योकि यह अंचल कनेक्टिविटी व बिजली जैसी सुविधाओं से बहुत हद तक दूर है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जो भी आवेदन कर रहे है, उसमें मोबाइल नम्बर का जरूर उल्लेख करें ताकि समस्या का समाधान के बारे में अवगत करा सके। श्रीमती रेणुका सिंह कहा कि महतारी वंदना योजना के तहत विवाहित महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए देने का काम राज्य सरकार कर रही है। किसी पात्र हितग्राही का नाम छूट गया है तो वे तत्काल संबंधित विभाग सम्पर्क कर लाभ प्राप्त करें।
विधायक श्रीमती रेणुका ंिसह गोदभराई रस्म तथा अन्नप्राषन कार्यक्रम में शामिल हुए और शिुशओं को मुंह मीठा भी कराए। उन्होंने शिशुवती व गर्भवती महिलाओं से कहा भरपूर पौष्टिक एवं गरम भोजन समय पर करें ताकि जच्चा-बच्चा स्वस्थ व निरोगी रहें। एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने अमरूद का पौध रोपण कर लोगो से अपील कि की वे खेत, बाड़ी व खाली मैदान में पौधारोपण जरूर करें और ताकि आने वाली पीढ़ी को हरियाली सुख और शुद्व वायु मिल सके।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने इस अवसर पर कहा दूरस्थ अंचल रामगढ़ में जिस उत्साह के साथ ग्रामीणों खासकर महिलाओं की भागीदारी देखी गई वह बहुत ही सुखद है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, उसकी परीक्षण समय पर की जायेगी। क्षेत्र की बुनियादी जरूरत और मांग पर प्रशासन संवेदनशील पहल करेगी वहीं पात्र हितग्राहियों को लाभ भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, इसके नैसर्गिक विकास के लिए सबकी भागीदारी से की जायेगी।
जनपद पंचायत, सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनोज सिंह जगत ने जानकारी दी कि आज के शिविर में लगभग 300 आवेदन प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि विभागवार आवेदन की छटनी करने के उपरांत निराकरण की कार्यवाही शीघ्र प्रांरभ की जायेगी। शिविर में सोनहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राकेश कुमार साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लल्ली सिंह, जनपद सदस्य श्रीमती सोनिया प्रकाश राजवाड़े, श्रीमती शिवकुमारी, श्री रामप्रताप सिंह, श्री प्रकाश चन्द्र ,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : श्रम पदाधिकारी ने बताया छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के गठन से आज दिनंाक तक ऐसे पंजीकृत श्रमिक जिनके पंजीयन की वैधता समाप्त हुए 01 वर्ष या उससे अधिक का समय हो चुका है तथा उनके द्वारा पंजीयन नवीनीकरण हेतु अब तक आवेदन प्रस्तुत नही किया गया है,ऐसे निर्माण श्रमिक 31 दिसम्बर 2024 तक पंजीयन नवीनीकरण हेतु आवेदन कर सकते है तथा 31 दिसम्बर 2024 के पश्चात् ऐसे अनवीनीकृत पंजीयन को अपंजीकृत माना जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता केन्द्र 0771-3505050 से सम्पर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के त्वरित क्रियान्वयन हेतु कुशल प्रशिक्षकों का तथा उनके तत्काल बाद स्वयंसेवी शिक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के लिए 27 एवं 28 अगस्त को तथा विकासखण्ड सोनहत के लिए 29 एवं 30 अगस्त को प्रात 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक जिला पंचायत ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एक पेड़ मॉं के नाम अभियान में डॉ आशुतोष ने लगाया पौधाकोरिया : देश के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस से आरंभ हुए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत जिले भर में पौधे रोपे गए। इस अभियान में अपनी हिस्सेदारी निभाते हुए जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ स्वयं एक पौधा लगाया।जनपद पंचायत बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत नगर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत उन्होंने आम का पौधा लगाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रकृति के संतुलन के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक पौधे लगाए और लगाने के साथ ही उन्हें वृक्ष बनते तक सुरक्षित रखने का भी प्रयास करें। डॉ आशुतोष ने कहा कि कलेक्टर कोरिया श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देशन में पूरे जिले में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत पौधे लगाने का अभियान गतिमान है।
इस अभियान में जुड़कर आम नागरिक अपने पौधे के साथ फोटो लेकर सोशल मीडिया पर जरूर प्रसार करें। इससे एक सकारात्मक प्रभाव होगा जिसके दूरगामी परिणाम प्राप्त होंगे। एक पेड़ मा के नाम अभियान के तहत ग्राम पंचायत नगर में उपस्थित जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंग और जिला पंचायत कोरिया की सदस्य श्रीमती वन्दना राजवाड़े ने भी हिस्सेदारी निभाते हुए पौधारोपण किया।इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अलेक्जेंडर पन्ना, कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सरपंच और आम नागरिक उपस्थित रहे। इसी तरह कोरिया जिले के अन्य ग्राम पंचायतों में भी जनप्रतिनिधियों ने आम नागरिकों के साथ मिलकर अभियान में हिस्सेदारी की।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत ग्राम पंचायत पोंडी में सरपंच श्री बहादुर कमलवंशी ने पौधा लगाया। इस अवसर पर पंच एवं रोजगार सहायक तथा ग्रामीण उपस्थित रहे मुख्यालय सोनहत ग्राम में पंचायत भवन प्रांगण एवं आँगनबाड़ी भवन साहूपारा में पौधे लगाए गए। जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष ने कहा कि पौधा लगाने के बाद कोरियावासी हैशटैग एक पेड़ मां के नाम या plant4mother के साथ अपने लगाए हुए पौधे के साथ ही फोटो लेकर पोस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी नागरिक https://merilife.nic.in/ नामक वेबसाइट पर भी अपनी तस्वीरों को साझा करें जिससे उनके बेहतरीन कार्य को व्यापक प्रसार मिल सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने आम लोगों से रूबरू होकर जानी समस्यालाभार्थियों ने दिया मुख्यमंत्री और कलेक्टर को धन्यवादकोरिया : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण का यह तीसरा शिविर है। इसके पहले पटना एवं भैंसवार में शिविर का आयोजन किया जा चुका है।शिविर स्थल पर महिला एवं बाल विकास, कृषि, श्रम, स्वास्थ्य, खाद्य, पशुपालन आदि विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही इन योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाने की अपील की तथा अधिक जानकारी के लिए ग्राम पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या जिला कार्यालय पहुंचकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने षिविर स्थल पर पहुंचकर आम लोगों से मुलाकात की, ग्रामीणों से समस्याओं, मांगों और जरूरतों के बारे में चर्चा भी की। षिविर स्थल में लगे स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दें तथा इन योजनाओं से होने वाले लाभ के बारे में अवष्य बताएं।श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि षिविर का उद्देष्य यही है कि आम लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं को तत्काल निराकरण करना, उन्हें सही जानकारी से अवगत कराना, पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाना, आवेदक के आवेदनों पर सहानुभूतिकपूर्वक विचार करते हुए निराकरण की दिषा में आगे बढ़ना है। श्रीमती त्रिपाठी ने ग्रामीणों से कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत हों और उन योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करें।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी, गोदभराई रस्म तथा अन्नप्राषन कार्यक्रम में शामिल हुए और षिषुओं को खीर भी खिलाए। इस अवसर पर उन्होंने गर्भवती एवं षिषुवती महिलाओं से कहा कि सेहत का विषेष ध्यान रखें। भरपूर पौष्टिक एवं गरम भोजन समय पर करें, क्योंकि स्वास्थ्य से बढ़कर कोई धन नहीं है। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहियकाओं को महिलाओं एवं बच्चों को नियमित रूप से पोषण आहार देने के निर्देष भी दिए।
ग्राम छिंदिया से पहुंचे बुजुर्ग श्री हरप्रसाद एवं मोहन लाल से कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने मुलाकात कर समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारी को आवेदन पर निराकरण करने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि जो भी समस्या, शिकायत व मांग हो, उस सम्बन्ध में आवेदन देकर जानकारी दें। उन्होंने कहा कि जो भी समस्या है उसकी जांच की जाएगी व शीघ्र समाधान की जाएगी।
जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े ने कहा कि षिविर के माध्यम से अपनी समस्याओं का निराकरण करें और योजनाओं का लाभ लें। जिला पंचायत सीईओ डॉ. आषुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर का उद्देश्य यही है कि शासन-प्रशासन के सभी विभागों को एक जगह उपस्थित होकर आम लोगों की समस्या, जरूरत, मांग को यथा समय समाधान करना है ताकि जरूरतमंद व पात्र हितग्राहियों व जनहित के मुद्दे का निराकरण कर सकें।
शिविर में सरस्वती सायकल योजना के तहत दस छात्राओं को सायकल, आठ दिव्यांगों को ट्रायसायकल, छड़ी, बैषाखी, मुख्यमंत्रंी नोनी सषक्तीकरण सहायता योजना के तहत दो हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपए का चेक वितरण किया गया। साथ ही एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत 600 से अधिक पौधे वितरण किया गया और स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया गया।जनपद पंचायत, बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलेक्जेण्डर पन्ना ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग में 117 लोगों ने पंजीयन कराया, जिसमें आयुष्मान कार्ड हेतु 16 आवेदन प्राप्त हुए, 47 सिकलसेल जांच कराए गए तथा मधुमेह व बीपी के मरीजों को जांच उपरांत दवाई दिए गए।इसके अलावा श्रम कार्ड बनाने हेतु 40 आवेदन प्राप्त हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को आठ, खाद्य विभाग को छह, विद्युत विभाग को 12, राजस्व से संबंधित 46 आवेदन प्राप्त हुए हैं इस तरह 130 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 26 आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर किया गया। ट्रायसायकल प्राप्त होने पर अशोक कुमार एवं श्रीमती रतनी बाई ने मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर का आभार व्यक्त की। शिविर में बैकुण्ठपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती ख़ुसरो, जनपद सदस्य श्री रामचंद्र राजवाड़े, सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामीणों की समस्या, शिकायत का होगा समाधानकोरिया : जिले में आमजनों की समस्या का त्वरित निराकरण के लिए जन समस्या का निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 23 अगस्त 2024 को विकासखण्ड सोनहत के ग्राम रामगढ़ के हाई स्कूल प्रांगण में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में ग्रामीणों की समस्या, शिकायत का निराकरण किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर की पहल से पांच हजार से अधिक मरीजों को मिला निःशुल्क जांच-उपचार’शिविर में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता व विशेषज्ञों ने दी सेवाएंकोरिया : पटना तहसील के शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला में आयोजित एक दिवसीय आरोग्यम मेगा स्वास्थ्य शिविर में हजारों लोग स्वास्थ्य जांच और उपचार के लिए पहुंचे थे। इस शिविर का आयोजन कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की संवेदनशील पहल के तहत किया गया, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमों ने मरीजों की निःशुल्क जांच और उपचार किया। षिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेंदाती तिवारी, सदस्य श्रीमती सुनिता कुर्रे, जनपद अध्यक्ष बैकुण्ठपुर श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो सहित सरपंच व पंच की सहभागिता बड़ी संख्या में रही।
शिविर में जिले के ग्राम पंचायत चिरगुड़ा, टेंगनी, गिरजापुर, जमडी, खोंड, जनकपुर, पिपरा, तरगवां, कुडेली, करजी, सोरगा, पतरापाली, सरभोका, बोडार, सारा, नगर, जमगहना, उमझर, टेंगनी, अंगा, जुनापारा, सरड़ी, महोरा, मुरमा, कटकोना, अमरपुर, मुडीझरिया, पोटेडांड, सवारावां आदि गांवों से बड़ी संख्या में महिला, पुरूष, बुजुर्ग, गर्भवती व शिशुवती महिला, बच्चे जांच-उपचार कराने भाग लिया।
डेढ़ दर्जन से अधिक रोगों लगा था स्टॉल
शिविर में प्रसव पूर्व जांच, एनीमिया, सिकलिंग, कैंसर, मधुमेह, रक्तचाप, मलेरिया, रक्त-मूत्र जांच, लैब जांच, नेत्र जांच, शिशु रोग, स्त्री रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, एच1एन1 आदि रोग के अलावा मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही, टीकाकरण, डेंगू जांच, चिरायु टीम द्वारा बच्चों के हृदय रोग संबंधी स्वास्थ्य की जांच की गई।
शिविर में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में पदस्थ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु गुप्ता सहित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति सुप्रिया बंनसरिया, डॉ. गरिमा सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भास्कर दत्त मिश्रा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. जी.एस.पैकरा, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. बलवंत सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. संत कुमार पैकरा सहित अनेक डॉक्टरों ने इस षिविर में अपनी सेवाएं दी।शिविर में 691 र्स्वाइकल कैंसर की जांच व सामान्य कैंसर की 61 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। इस तरह शिविर में 5 हजार 470 मरीजों ने विभिन्न बीमारियों की जांच व उपचार करें साथ ही निशुल्क दवाई भी प्राप्त की।
कलेक्टर की संवेदनशील पहल-
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने शिविर में व्यक्तिगत रूप से मरीजों से मिलकर उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और दवाई वितरण केंद्र तक पहुंचने में मदद की। कलेक्टर ने ग्राम बोडार से इलाज के लिए पहुंची बुजुर्ग श्रीमती फुलेश्वरी व श्रीमती पद्मनिया से बातचीत कर उनकी सेहत के सम्बंध में जानकारी ली और दवाई केंद्र तक स्वंय लेकर पहुंची।
इसी तरह अमरपुर टेंगनी निवासी 70 वर्षीय नारायण सिंह को कुर्सी में बैठे देखकर कलेक्टर ने उनसे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, कलेक्टर को श्री नारायण सिंह ने बताया कि उनके पैर में दर्द होने के कारण उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत हो रही है। तत्काल हड्डी रोग विशेषज्ञ को समुचित जांच व उपचार करने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, श्रमिक पंजीकरण, महतारी वन्दन योजना के स्टॉल पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि आवेदकों के आवेदन का तत्काल निराकरण करें।
मरीजों व परिजनों के लिए भोजन
शिविर में मरीजों व उनके परिजनों के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई थी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कलेक्टर को जानकारी दी कि गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था की गई है साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने अस्थायी रसोई कक्ष पहुंच कर व्यवस्था का जायजा भी ली।
सीईओ कर रहे थे लगातार मॉनिटरिंग
डॉ चतुर्वेदी लगातार सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर रहे थे, वहीं मरीजो को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए उचित प्रबंध भी किए गए थे। अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम मरीजो के पंजीयन से लेकर जांच, उपचार में लगातार सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही थीं।
मरीजों ने की सराहना
शिविर में पहुंचे श्री पूरणचंद सोनी, श्रीमती सुमित्रा बाई, श्री धम्मन साहू, श्री उदय राम, श्रीमती बहालो बाई व श्रीमती कौशल्या बाई जैसे हज़ारों मरीजों ने कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मेगा शिविर की सराहना की। इस पहल से न केवल मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं मिलीं, बल्कि दवाइयों के वितरण से उनकी आर्थिक समस्याओं में भी कुछ राहत मिली।
शिविर में जिला अस्पताल बैकुंठपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल, डॉ. आर.एस. सेंगर सहित जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर, स्टॉफ के अलावा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर श्रीमती दीपिका नेताम, जनपद पंचायत बैकुंठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अलेक्जेंडर पन्ना, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका इस शिविर में महत्वपूर्ण रही। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून से प्रतिवेदित दिनांक तक 826.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के तहसील बैकुण्ठपुर में 795.9, सोनहत में 744.7, पटना में 1025.8 एवं पोड़ी बचरा में 740.1, मिमी कुल वर्षा दर्ज की गई है। प्रतिवेदित दिनांक को तहसील बैकुण्ठपुर में 12.4, सोनहत में 15.7, पटना में 12.6 एवं पोड़ी बचरा में 2.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामीणों की समस्या, शिकायत का होगा समाधानकोरिया : जिले में आमजनों की समस्या का त्वरित निराकरण के लिए जन समस्या का निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 22 अगस्त 2024 को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम नगर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में ग्रामीणों की समस्या, शिकायत का निराकरण किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून से प्रतिवेदित दिनांक तक 815.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के तहसील बैकुण्ठपुर में 783.5, सोनहत में 729.0, पटना में 1013.2 एवं पोड़ी बचरा में 737.9, मिमी कुल वर्षा दर्ज की गई है। प्रतिवेदित दिनांक को तहसील बैकुण्ठपुर में 13.9, सोनहत में 9.8, मिमी वर्षा दर्ज की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निःशुल्क जांच व उपचार सम्बंधी सलाह देंगे विशेषज्ञ डॉक्टरकोरिया : बैकुंठपुर विकासखण्ड के पटना में 21 अगस्त को एक दिवसीय आरोग्यम मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य जिले के आम लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना है। यह आयोजन कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देश पर किया जा रहा है। शिविर का संचालन शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, पटना में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
इस मेगा हेल्थ शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच और उपचार हेतु सलाह दी जाएगी। शिविर में शिशु रोग, स्त्री रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, मेडिसिन विशेषज्ञ और मनोरोग चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, महिलाओं में होने वाले कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जांच और उपचार के लिए भी सलाह दी जाएगी।
शिविर के दौरान मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। साथ ही, टीकाकरण, एनीमिया, सिकल सेल, एचआईवी, मलेरिया-डेंगू जांच, इन्फ्लूएंजा एच1एन1 जांच-उपचार, बीपी और शुगर की जांच भी की जाएगी। चिरायु टीम द्वारा बच्चों के हृदय रोग संबंधी स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने इस मेगा हेल्थ शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को गाँव-गाँव तक पहुँचाने के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए उचित स्वास्थ्य देखभाल आवश्यक है और जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार इसी दिशा में एक कदम है। उन्होंने सभी नागरिकों से इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य कार्यक्रमों और योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्यवाहीतत्काल प्रकरण को निराकरण करने के निर्देशकोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज जन चौपाल के दौरान कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने एक आवेदन को बारीकी से अध्ययन की। प्रकरण पटना तहसील का था। फरियादी के आवेदन पर पटना तहसीलदार से इस बाबत जानकारी प्राप्त की किंतु तहसीलदार श्री उमेश कुशवाहा का जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर कलेक्टर नाराज हुई और जमकर फटकार लगाई।
मामला को इस तरह समझे-
ग्राम करजी, तहसील पटना, निवासी श्री कतवारी लाल विगत डेढ़ साल से कैंसर बीमारी से जूझ रहा है। आवेदिका श्रीमती श्यामपति की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है। ऐसे में उन्होंने अपने पति के समुचित इलाज के लिए अपने हिस्से के जमीन को बेचकर इलाज कराना चाह रही है। आवेदिका श्रीमती श्यामापति लगातार तहसील कार्यालय, पटना जाकर संयुक्त खाते के जमीन को बंटवारा नामा कराने के लिए लगातार चक्कर लगा रही थी।बीमार से ग्रस्त श्री कतवारी लाल के तीनों बहन नहीं चाहती थी कि जमीन का बंटवारा हो और समय पर इलाज हो, इस बाबत उन्होंने स्थानीय पटवारी श्री योगेश गुप्ता और तहसीलदार श्री उमेश कुशवाहा से सांठगांठ कर मामले को लंबित रखे हुए हैं। तहसीलदार एवं पटवारी की उदासीनता से वे काफी दुखी नजर आई।
किंतु इस बार आवेदिका ने कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के समक्ष जन चौपाल पहुंचकर पूरी जानकारी आवेदन के माध्यम से दी। संवेदनशील कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आवेदन को गंभीरता पूर्वक अध्ययन की और मामले को तत्काल समझ गई। उन्होंने जन चौपाल में ही तहसीलदार श्री उमेश कुशवाहा को जमकर फटकाई लगाई। उन्होंने कहा कि आपको, आम लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए ही नियुक्त किया गया, जबकि आप लोग खुद समस्या खड़े कर रहे हैं। शासन आप लोगों को हर सुविधा मुहैया करा रही है।पीड़ित दर-दर भटक रही हैं, थोड़े से भी मानवीयता नहीं है, इतना संवेदनहीन बन चुके हो। आवेदिका के पति कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं जबकि तहसीलदार बंटवारा नामा तैयार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने तत्काल इस मामले को निराकरण करने के निर्देश पटना तहसीलदार श्री उमेश कुशवाहा को दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
श्रमिकों के पंजीयन कार्य में गति लाएं,शिविर लगाने दिए निर्देशलंबित आवेदनों की समीक्षा, समय पर निराकरण करेंकोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा पर प्रकरणों का निराकरण करने तथा उच्च न्यायालय के प्रकरणों में समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्रीमती त्रिपाठी ने बैठक में जन चौपाल, पीजी पोर्टल एवं जन शिकायत पोर्टल में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने नगरीय विकास विभाग, जनपद पंचायत, पशुपालन विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अलग-अलग सड़कों, चौक-चौराहे पर बैठने वाले आवारा मवेशियों को हटाने की सख्त कार्यवाही करें, इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने के निर्देश भी दिए हैं।
स्कूली एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को समय पर आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बने, इसके लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसलिए समय पर यह प्रमाण-पत्र तत्काल बनाकर दिए जाए। वहीं श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिला श्रम अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि श्रमिकों के पंजीयन कार्य में तेजी लाएं साथ ही शिविर भी आयोजित करें ताकि पात्र हितग्राहियों का श्रमिक पंजीयन कार्ड बन सके। उन्होंने स्वच्छता कार्य में जुटी स्वच्छता दीदियों का पंजीयन भी कराने के निर्देश दिए।
श्रीमती त्रिपाठी ने नगर पालिका अधिकारियों को सड़क किनारे लगे गुमटी, दुकान, पानठेला आदि कब्जाधारियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एन.जी.टी. (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के निर्देश के तहत जिलेवासियों को नदियों, तालाबों में प्लास्टिक सामान, पॉलीथिन व प्लास्टिक के पानी बॉटल नहीं फेंकने की अपील की साथ ही जनपद एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को नदियों एवं सरोवर को प्रदूषण मुक्त बनाने के दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नदियों एवं सरोवर में कचरा एवं प्लास्टिक के समान फेंकने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं।
श्रीमती त्रिपाठी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों को दिए हैं, वे समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने महिला बाल विकास, कृषि विभाग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि नीति आयोग के सम्पूर्णता अभियान के तहत एनीमिया, कुपोषण से पीड़ित महिला एवं बच्चों को पौष्टिक पोषण आहार, गरम भोजन नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सिकलसेल, डायरिया, मलेरिया, एनीमिया जांच तथा आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता की जानकारी दें तथा गांवों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूल जतन योजना के तहत हुए कार्यों का सत्यापन की जानकारी ली तथा अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
समय-सीमा की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वृद्धजन हमारी विरासतः उनके अनुभव, समझ व त्याग का सम्मान ही हमारी संस्कृतिकोरिया : सचमुच यह मेरे लिए अत्यंत खुशी का पल है कि आज रक्षाबंधन पर्व आप लोगों के साथ मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। आप लोग हमारी विरासत हो, आप लोगों के अनुभव, समझ व त्याग का सम्मान करना हमारी संस्कृति है। यह बात रक्षाबंधन के अवसर पर बैकुंठपुर के वृद्धा आश्रम में पहुंचकर जिले के कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने साझा की। कलेक्टर ने सभी बुजुर्गों को रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद प्राप्त की साथ ही सभी बुजुर्गों को स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की मंगलकामनाएं की।
श्रीमती त्रिपाठी ने वृद्धा आश्रम का निरीक्षण की यहां रहने वाले बुजुर्गों से स्वास्थ्य के बारे में हालचाल पूछे, रहने के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी, समस्या के बारे में बुजुर्गों से सीधे जानकारी प्राप्त की। आश्रम में साफ-सफाई के साथ भोजन, नास्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने अधिकारियों को भोजन व नाश्ता मेन्यू के अनुसार देने तथा स्वास्थ्य की जांच समय पर करने के निर्देश दिए।
श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने वृद्ध श्री मनोज सिन्हा से बात करते हुए, उनके लिए बुक और पेंटिंग की समान व्यवस्था करने, वृद्धा आश्रम के वृद्धजनों को साइन लेंग्वेज व इशारे से बात करने की कला को सिखाने हेतु समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहनों का स्नेह का पर्व है, एक दूसरे को सम्मान करने का पर्व है। बहनों का रक्षा करने का पर्व है। इसलिए हर भाई-बहन संकल्प लें कि कार, बाइक वाहन चलाते समय शीट बेल्ट व हेलमेट जरूर धारण करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रदूषण मुक्त नदियां-सरोवर के लिए जन भागीदारी जरूरीकोरिया : जिले की कलेक्टर, श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के निर्देशानुसार जिले वासियों से आग्रह किया है कि वे नदियों और सरोवरों को प्रदूषित करने वाले पॉलीथिन और प्लास्टिक सामग्री का उपयोग न करें। उन्होंने खासकर पूजा के दौरान उपयोग की जाने वाली सामग्री जैसे फूल-मालाओं और प्लास्टिक की थैलियों को जल स्रोतों में फेंकने से बचने का आग्रह किया है।कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि नदी और सरोवरों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए जन भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग इन निर्देशों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही, उन्होंने नगर निकायों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उन स्थानों की पहचान करें, जहां लोग अक्सर पॉलिथीन में लिपटी हुई पूजा सामग्री नदियों और सरोवरों में फेंकते हैं। ऐसे हॉट स्पॉट्स पर जागरूकता अभियान चलाने और नियमित निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
श्रीमती त्रिपाठी ने यह भी कहा कि नदियों और सरोवरों के घाटों पर साफ-सफाई अभियान चलाकर पॉलिथीन और प्लास्टिक को हटाने के प्रयास किए जाएं। इस अभियान के तहत जनसमुदाय को भी जागरूक किया जाएगा, ताकि वे अपने पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी समझ सकें और प्रदूषण मुक्त जल स्रोतों को बनाए रखने में सहयोग कर सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आगामी नगर पालिकाओं तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 सम्पन्न कराने के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी करने, निर्वाचक नामावली शुद्ध एवं त्रुटि रहित बने तथा मतदाता जागरूकता अभियान जागव-बोटर "जाबो" के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बता दें फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी की जाएगी जिसके तहत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने एवं मतदान प्रक्रिया को सरलता से संपन्न कराने, मतदाता जागरूकता अभियान जागव-बोटर "जाबो" कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली का प्रचार-प्रसार सार्वजनिक स्थानों पर किए जाने के लिए नगर पंचायत पटना के तहसीलदार श्री उमेश कुमार कुशवाहा, जनपद पंचायत बैकुंठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अलेक्जेंडर पन्ना तथा सोनहत के श्री मनोज कुमार जगत को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन सभी सहायक नोडल अधिकारी ‘‘जाबो‘‘ कार्यक्रम के तहत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण, तैयारी कार्य का प्रचार-प्रसार करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : फ्लोरोसिस रोकथाम व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने उक्त कार्यक्रम के तहत जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, पंचायत, समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि फ्लोरोसिस एक सार्वजनिक लोक स्वास्थ्य समस्या है, जो लंबे समय तक पीने के पानी, खाद्य उत्पादों एवं औद्योगिक उत्सर्जन के माध्यम से फ्लोराइड के अत्यधिक सेवन के कारण होता है, जिसके कारण दंत फ्लोरोसिस, स्केलेटल फ्लोरोसिस एवं नान - स्केलेटल फ्लोरोसिस जैसी प्रमुख स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां होने की संभावना बनी होती है।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार भारतीय मानक ब्यूरो ने फ्लोराइड की वांछनीय सीमा एक पीपीएम यानी एक मिलीग्राम प्रति लीटर बताया है। यदि ग्रामीण क्षेत्र के पेयजल स्रोतों में फ्लोराइड की मात्रा 1.5 मिलीग्राम प्रति लीटर सीमा से अधिक मिलने पर, उस क्षेत्र के समस्त पेयजल स्रोतों का परीक्षण प्रयोगशाला से पेयजल स्रोत के फ्लोराइड से प्रभावित होने का जांच आवश्यक है।ऐसे में संबंधित विभाग से समन्वय करते हुए फ्लोरोसिस से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण, चयनित क्षेत्र में फ्लोरोसिस नियंत्रण, फ्लोरोसिस के रोकथाम, निदान और प्रबंधन के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के साथ आम लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्रों के स्कूली बच्चों सहित समुदाय में फ्लोरोसिस की जांच करने के निर्देश दिए हैं। लोगों में फ्लोरोसिस की अधिकता से होने वाले रोगों के उपचार व रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने व मरीजों का चिन्हांकन कर समय पर उनका इलाज करने के निर्देश दिए हैं।फ्लोरोसिस नियंत्रण के लिए फ्लोराइड आधिक्यता से होने वाली बीमारियों की पहचान एवं जागरूकता लाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए हैं। बता दें कोरिया सहित प्रदेश के सात जिलों बालोद, कांकेर, कोरबा, कोंडागांव, महासमुंद, रायपुर में भारत सरकार द्वारा संचालित फ्लोरोसिस रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम संचालित है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
टीकाकरण अभियान 30 सितम्बर 2024 तकसंक्रामण खुरहा-चपका (एफएमडी) से बचाव हेतु सघन टीकाकरण कार्य में करें सहयोग - उप संचालक पशुकोरिया : उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अंतर्गत गौवंशीय, भैंसवंशीय, बकरी प्रजातियों में खुरहा-चपका (एफएमडी) से बचाव हेतु सघन टीकाकरण अभियान 15 अगस्त से प्रारंभ हो गया है, और यह टीकाकरण अभियान 30 सितम्बर 2024 तक चलेगा। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में शतप्रतिशत टीकाकरण कार्य किया जाना है।योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु गठित टीकाकरण दल को टीका द्रव्य सहित आवश्यक सामग्रियॉ प्रदाय कर टीकाकरण कार्य हेतु 15 अगस्त से रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि खुरहा-चपका (एफएमडी) के इस टीकाकरण अभियान में विकासखण्डों के प्रभारी अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।गौवशीयों, भैसवंशीयों एवं बकरी प्रजाति के पशुओं में टीकाकरण के प्रभावी असर हेतु पशुओं को टीकाकरण के पूर्व कृमिनाशक का दवा पान कराया गया है एवं शीत-श्रृंखला का विशेष ध्यान रखा जा रहा ताकि पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता का अधिक से अधिक विकास हो सकें।
जिले में संचालित मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई (एमवीयू) को भी इस कार्य में संलग्न किया गया है। जिले के समस्त संस्था प्रभारी, प्राईवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता-गौवसेवकों को प्रतिदिन किये गये टीकाकरण कार्य को भारत पशुधन एप्प में प्रविष्टि हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें ने जिले के समस्त पशुपालकों से आग्रह किया है कि संक्रमण खुरहा-चपका (एफएमडी) से बचाव हेतु सघन टीकाकरण कार्य में सहयोग करते हुए पशुधन विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता, गौ सेवकों को चाही गयी जानकारी प्रदान करने की बात कही गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह राष्ट्रीय समारोह का हिस्सा रहींकोरिया : कार्यालय जिला पंचायत कोरिया में आजादी के पर्व पर उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी ने तिरंगा फहराया। विदित हो कि जिला पंचायत कोरिया की अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में आमंत्रित अतिथि बतौर शामिल होने के लिए गई हुई हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेदांती ने जिला पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करते रहें।जब हम सब मिलकर अपना काम ईमानदारी से पूरा करेंगे तभी देश मजबूत होकर आगे बढ़ेगा। आजादी के 78वें समारोह पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि आजादी सही अर्थों में तभी संभव है जब हम स्वयं के साथ अन्य लोगों की भी आजादी को बरकरार रखने के लिए सजग रहें। देश की विविधता को सँजोकर रखने के लिए आवाहन करते हुए उन्होंने आपसी सद्भाव और परस्पर सहयोग करने के लिए ततपर रहने का सन्देश दिया।इस अवसर पर जिला पंचायत कोरिया की सदस्य श्रीमती वन्दना राजवाड़े ने भी अपनी शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि हमे अपने पूर्वजों के बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए। जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित इस स्वतन्त्रता दिवस समारोह में उप संचालक पंचायत श्रीमती ऋतु साहू, लेखाधिकारी श्री धनराज सिंह सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने पूरे उल्लास के साथ आजादी के पर्व में हिस्सेदारी की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा निःशुल्क जांच व उपचार सम्बंधी सलाह दी जाएगीस्वस्थ जीवन के लिए स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी- कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठीकोरिया : बैकुंठपुर विकासखण्ड के पटना में जिले के आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देश पर 21 अगस्त को एक दिवसीय ’’मेगा हेल्थ शिविर’’ का आयोजन किया जा रहा है। मेगा हेल्थ शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। इस शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, मेडिसिन विशेषज्ञ व मनोरोग चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच व उपचार हेतु परामर्श दी जा जाएगी। इसके अलावा महिलाओं में होने वाले कैंसर बीमारी की जांच व उपचार के लिए भी सलाह दी जाएगी।
शिविर में मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गर्भवती व शिशुओं के स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, एनीमिया, सिकल सेल, एचआईवी, मलेरिया-डेंगू जांच, इन्फ्लूएंजा एच 1 एन 1 जांच - उपचार, बी.पी., शुगर जांच, चिरायु टीम द्वारा बच्चों की हृदय रोग संबंधी स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा।स्वास्थ्य के स्तर को बढ़ाने के लिए गर्भवती महिलाओं और बच्चों का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है ताकि विकास दर उच्चतम स्तर पर हो व मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस मेगा हेल्थ शिविर के माध्यम से गाँवो में रहने वाले आखिरी व्यक्ति तक स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों को पहुंचा सकते हैं। इस तरह से व्यापक स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने के लिए मेगा हेल्थ शिविर के माध्यम से सुविधा मुहैया कराया जाएगा।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा है कि हर व्यक्ति को शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, आवास, शुद्ध पेयजल मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वास्थ्य का उचित देखभाल करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य जांच-उपचार कराना इस शिविर का उद्देश्य है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सेंगर ने आम लोगों से अपील की है कि कि पटना में 21 अगस्त को आयोजित मेगा हेल्थ शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छता अभियान संग पौधरोपण के बाद गाँवों में निकली तिरंगा यात्राएंकोरिया : उत्साह और उमंग से भरपूर आजादी का पर्व ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरे विधान के साथ मनाया गया। इस आजादी के गौरव क्षणों को अमृत सरोवर तटों ने साक्षी होकर सदैव के लिए स्मृतियों में सँजोया। उक्ताशय के विचार व्यक्त करते हुए जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कलेक्टर कोरिया श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देश पर पूरे कोरिया जिले में आजादी का पर्व पूरे गरिमा के साथ मनाया गया और विशेषकर अमृत सरोवर तट इस आयोजन के साक्षी बने।डॉ आशुतोष ने कहा कि हमारे देश में प्राचीन काल से ही जल संसाधन का सर्वाधिक लोकप्रिय संसाधन सरोवर रहे हैं। आजादी के अमृत काल में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पूरे देश में अमृत सरोवर बनाने का अभियान चलाया। इस कड़ी में कोरिया जिले में भी 54 अमृत सरोवरों के निर्माण किया गया है। यह सभी सरोवर न्यूनतम दस हजार घनमीटर जलभराव की क्षमता रखते हैं। आजादी के राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के सुअवसर पर सभी अमृत सरोवर तटों पर स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंचो ने गर्व से तिरंगा फहराया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ आशुतोष ने बताया कि राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार पहले अमृत सरोवर तट पर स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों ने साफ सफाई की। स्वच्छता के बाद ग्रामीणों ने उल्लास के साथ हमारे देश की शान तिरंगा फहराया और फिर गांव के प्रमुख मार्गाे पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने भी कई ग्राम पंचायतों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे आयोजन के दौरान ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता से आजादी के पर्व में हिस्सेदारी निभाई।इस आयोजन के दौरान ग्राम पंचायत पटना में सरपंच श्रीमती गायत्री सिंह, ग्राम पंचायत पुसला में श्री जयपाल कुजूर, सोनहत में श्री पवन साय पंडो, ग्राम पंचायत पोंड़ी में श्री बहादुर कमलवंशी, ओदारी में श्री बलित बहादुर सोनपाकर, ग्राम पंचायत दामुज में श्रीमती जीवन्ति तिर्की, ग्राम पंचायत किशोरी में श्रीमती सोनकुंवर, ग्राम पंचायत केशगंवा में श्रीमती मानमती सिंह, ग्राम पंचायत रजौली में सरपंच श्रीमती बसंती बाई पैकरा सहित अन्य अमृत सरोवरों के तट पर भी स्थानीय सरपंच ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हर्षोल्लास से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोहस्कूली छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुतीदेश भक्ति गीतो पर कदम-ताल मिलाते हुए परेड की टुकड़ियों का मार्च पास्ट रहा आकर्षण का केंद्रउत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों हुए सम्मानिकोरिया : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज रामानुज हायर सेकेण्ड्री स्कूल बैकुण्ठपुर के मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने आन-बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की ओर से प्रदेष की जनता के नाम संदेश का वाचन किया।समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती रेणुका सिंह ने कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज परिहार के साथ परेड का निरीक्षण किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। समारोह में शौर्य, उत्साह और उमंग के प्रतीक के रूप में केसरिया, सफेद एवं हरे रंग के गुब्बारों का गुच्छा व शांति का प्रतीक कपोत खुले आसमान में छोड़े गए।
राष्ट्रगान की धुन पर जिला पुलिस बल द्वारा तीन राउंड में हर्ष फायर किया गया। समारोह में परेड की टुकड़ियों द्वारा कदम-ताल मिलाते हुए शानदार मार्च पास्ट किया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री नितिष आर नायर व परेड टू आईसी निरीक्षक श्री बिपिन्न लकड़ा ने परेड का नेतृत्व किया।जिसमें जिला पुलिस बल, महिला जिला पुलिस बल, नगर सेना, शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर राष्ट्रीय कैडेट कोर जुनियर एंव सीनियर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर गाइड, शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर के गाइड, जवाहर नवोदय विद्यालय केनापारा गाइड एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रजी विद्यालय बैकुण्ठपुर स्काउट की टुकड़ियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ने सभी प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया और उनके साथ फोटो सेशन कराया।
गरिमामय स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने आदिवासी संस्कृति और देश भक्ति पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्लोबल प्राईड स्कूल जमगहना, को प्रथम स्थान, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय महलपारा को द्वितीय स्थान और शासकीय कन्या आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। परेड सीनियर में जिला पुलिस बल को प्रथम एवं जिला पुलिस बल महिला को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।इसी प्रकार शालेय परेड जूनियर में शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर एनसीसी सीनियर को प्रथम स्थान, शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर एनसीसी जूनियर को द्वितीय स्थान एवं जवाहर नवोदय विद्यालय केनापारा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इसके साथ ही बेहतर पुलिसिंग सेवा और जिला प्रशासन के अधीन विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 45 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती रेणुका सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों से भेंट कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नमिता षिवहरे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े, सहित अनेक गणमान्य नागरिक, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आषुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरूण मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, एसडीएम श्रीमती दिपीका नेताम, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधी, छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी उपस्थित थे।