-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के प्रयास तेज हो गए हैं। इसी क्रम में 26 नवंबर को जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता ने जिले के कई स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में गंभीर खामियां पाए जाने पर 7 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विद्यालयों की उपस्थिति पंजी, छात्रों की उपस्थिति और पढ़ाई की गुणवत्ता का गहन मूल्यांकन किया। श्री गुप्ता ने बच्चों को दी जाने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, किचन की साफ-सफाई का भी जायजा लिए। इस दौरान बैकुंठपुर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला पंडोपारा और महोरा स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में शिक्षकों द्वारा अपने दायित्वों की अनदेखी के प्रमाण मिले।
इन शिक्षकों को देना होगा स्पष्टीकरणश्री सदन कुमार सिंह, श्रीमती मंजुलता बरवा, श्री रितेंद्र सिंह, श्री वीरेंद्र कुमार निषाद, श्रीमती बेबी सोनवानी, श्रीमती नीला सोनवानी, और श्रीमती पुष्पा भगत पर पढ़ाई की गुणवत्ता में कमी, छात्रों की उपस्थिति में गिरावट और शैक्षणिक सुधारों के प्रति उदासीनता बरतने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है।
कार्रवाई के निर्देशइन शिक्षकों को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के उल्लंघन का दोषी मानते हुए तीन दिनों के भीतर संतोषजनक स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। समय सीमा में जवाब न मिलने या जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की सख्तीजिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कदम छात्रों के शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने और शिक्षकों को अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदार बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर कोरिया ने की प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्रामवार समीक्षाकोरिया : प्रधानमंत्री आवास योजना में गत वर्ष तक स्वीकृत किए गए समस्त आवासों को आगामी 15 दिसंबर तक पूरा करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिव को हर संभव प्रयास करना होगा। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रत्येक हितग्राही को पक्के मकान बनाने में आप सभी जिस तरह संसाधन जुटाने में मदद कर रहे हैं उसी का परिणाम है कि एक सप्ताह में कोरिया जिले में 170 से ज्यादा हितग्राहियों को पक्के मकान में रहने का सपना पूरा हुआ है।इसी गति को निरंतर बनाए रखना होगा जिससे सभी पात्र हितग्राही जल्द आवास योजना ग्रामीण का पूरा लाभ ले सकेंगे। जिला पंचायत कोरिया के मंथन कक्ष में बुधवार को कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति पर ग्राम वार समीक्षा करते हुए अच्छा कार्य करने वाले ग्राम पंचायत सचिवों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे। आवास योजना में समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सोनहत और बैकुंठपुर जनपद में निर्धारित लक्ष्य अनुसार ग्राम पंचायत वार आवास योजना में प्रगति पर जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों के पैसे अन्य कार्यों में खर्च होने के कारण कार्य कराने में दिक्कत आ रही है उनसे ग्राम पंचायत सचिव व्यक्तिगत संपर्क करें और धान की फसल से मिलने वाली रकम से आवास पूरा कराने में मदद करें। आगामी दिसंबर में हर हाल में प्रत्येक हितग्राही के आवास पूर्ण कराने पर बल देते हुए कलेक्टर कोरिया श्रीमती त्रिपाठी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में सचिव और तकनीकी सहायकों कोजिम्मेदारी से आगामी पंचायत चुनाव के पहले ही पुराने स्वीकृति के सभी आवास आगामी पंद्रह दिसंबर तक हर हाल में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने आगामी बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत हितग्राहियों के आवास पूर्ण करने के लिए निर्माण स्तर पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। इस बैठक में सभी तकनीकी सहायक, प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला और जनपद स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 04 दिसंबर तककोरिया : जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने हेतु पुरुष नसबंदी पखवाड़ा चार दिसंबर 2024 तक मनाया जाएगा। आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के जन जागरूकता एवं ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में प्रचार- प्रसार हेतु सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि यह वाहन हाट-बाजार, बस स्टैंड, चौक-चौराहे, ग्राम पंचायत, धान खरीदी केंद्र आदि स्थानों पर परिवार नियोजन कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करेगा एवं पुरुष नसबंदी पखवाड़े के दौरान जिला चिकित्सालय, बैकुंठपुर में परिवार नियोजन की समस्त सेवाएं प्रदान की जाएंगी। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 2024 की थीम हैं- श्आज ही शुरूआत करें, पति पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करेंश्।
उन्होंने बताया इसके माध्यम से परिवार नियोजन के स्थायी साधन (महिला और पुरुष नसबंदी) और अस्थायी साधन (अंतरा, छाया, पीपीआईयूसी डी, आईयूसीडी, कंडोम आदि गर्भनिरोधक साधन) के बारे में समुदाय को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा पुरूष नसबंदी कराने के लिए लक्ष्य दिए गए हैं। इसके अलावा एएनएम, मितानिन के द्वारा भी नसबंदी सम्बंधी जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : देशभर में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने के क्रम में जिला न्यायालय बैकुंठपुर, पीजी कॉलेज बैकुंठपुर और बिशनपुर शासकीय हाई स्कूल में संविधान के महत्व पर आधारित कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला अपर सत्र न्यायाधीश श्री विनय कुमार प्रधान और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा ने पीजी कॉलेज बैकुंठपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने संविधान की उद्देशिका का पाठ किया और छात्रों, शिक्षकों व अन्य उपस्थित नागरिकों को संविधान के आदर्शों और उसके पालन की आवश्यकता के बारे में बताया। श्री प्रधान ने कहा, 'संविधान हमारा मार्गदर्शक दस्तावेज है, जो हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता का अधिकार देता है।'
इसी तरह बिशुनपुर शासकीय हाई स्कूल में भी छात्रों और शिक्षकों के साथ संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान संविधान की उद्देशिका का पाठ किया गया और बच्चों को मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा ने कहा कि संविधान दिवस का उद्देश्य नागरिकों को संविधान के प्रति जागरूक करना और समाज में समानता व न्याय का संदेश देना है। जिले में सक्रिय पैरा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी) ने भी अलग-अलग स्थानों पर संविधान दिवस मनाया। उन्होंने ग्रामीणों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष सत्र आयोजित किए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के फैसलों से किसानों को राहतकोरिया : प्रदेश सहित कोरिया जिले में 14 नवंबर से धान खरीदी सुचारू रूप से शुरू हो चुकी है। बेहतर प्रबंधन-किसानों में उत्साह जिले में इस बार भी बेहतर प्रबंधन और किसानों के हित में उठाए गए कदमों के चलते किसानों में उत्साह और संतोष का माहौल है। जिले में 22,855 किसान पंजीकृत हैं। और इनके लिए 21 धान खरीदी केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिले के पटना केंद्र में सर्वाधिक 2,466 किसान पंजीकृत हैं, जहां 3,285.30 हेक्टेयर में धान की बुआई हुई है। वहीं, रजौली/अकलासरई केंद्र में सबसे कम 322 किसान पंजीकृत हैं और यहां 349.73 हेक्टेयर में धान की खेती हुई है। किसान वर्तमान में कटाई और मिंजाई के बाद ऑनलाइन टोकन लेकर धान बेचने में जुटे हैं।
किसानों ने मुख्यमंत्री का जताया आभारग्राम तेंदुआ के किसान श्री सीताराम, श्री राम कृपाल, श्री विमल कांत और ग्राम तिलवनडांड़ के किसान श्री वीरेंद्र सिंह मरकाम ने बताया कि खरीदी केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं सुचारू हैं। किसानों ने 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी करने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह राशि बच्चों की पढ़ाई, मकान निर्माण और खेती-बाड़ी के कार्यों में खर्च की जाएगी।
सुचारू धान खरीदी के लिए दी गई जिम्मेदारीजिले में सुचारू खरीदी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। इसके अतिरिक्त, पांच स्थानों पर चेक पोस्ट और एक जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। किसी भी समस्या या शिकायत के समाधान के लिए किसान यहां संपर्क कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में लिए हैं बड़े फैसलेमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा किसानों के हित में लिए गए बड़े फैसले और प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना करते हुए किसान संतोष जता रहे हैं। इन प्रयासों से जिले में धान खरीदी का यह खरीफ सीजन सफल और संतोषजनक साबित हो रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : देशभर में हर साल 26 नवंबर को संविधान अंगीकरण की स्मृति में संविधान दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर जिले के अमृत सरोवर स्थलों और शिक्षण संस्थानों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें संविधान के महत्व और इसकी उद्देशिका पर प्रकाश डाला गया। बैकुंठपुर और सोनहत जनपद पंचायत क्षेत्रों के अमृत सरोवर स्थलों पर सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया। नागरिकों ने सरोवर की सफाई की और संकल्प लिया कि वे संविधान की रक्षा और इसके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे।
शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और पटना नगर पंचायत के अमृत सरोवर सहित अन्य स्कूल-कॉलेजों, अमृत सरोवर में भी संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्रों, ग्रामीणों और स्वच्छता दीदियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान संविधान उद्देशिका का पाठ किया गया और इसके महत्व पर विचार साझा किए गए।छात्रों ने संविधान के मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों पर अपने विचार प्रस्तुत किए, जबकि शिक्षकों और अधिकारियों ने संविधान को लोकतंत्र का स्तंभ बताते हुए इसकी प्रेरणादायक भूमिका पर प्रकाश डाला। पटना के अमृत सरोवर पर सफाई अभियान के साथ नागरिकों ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता और संविधान दोनों की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों ने संविधान के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लेते हुए इस आयोजन को एक प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद अनुभव बतायज्ञं -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान: स्मरणोत्सव के तहत वर्ष भर चलेगाकोरिया : जिले के सभी अमृत सरोवर स्थलों पर 26 नवंबर, मंगलवार को संविधान दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। भारत के संविधान को आत्मसात करने के 75 वर्ष पूर्ण होने के महत्व को चिन्हित करने के लिए संविधान दिवस, 26 नवम्बर से प्रारंभ होने वाले स्मरणोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। वर्ष भर चलने वाले इस स्मरणोत्सव को ’’हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’’ के टैगलाइन के तहत संचालित किया जाएगा और यह चार स्तंभों संविधान की प्रस्तावना, अपने संविधान को जानें, संविधान का निर्माण और संविधान के गौरव का पर्व मनाए जाने के सम्बंध में होगा।
कोरिया कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला पंचायत और मनरेगा अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि संविधान दिवस का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को संविधान की मूल भावना, उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे संविधान की उद्देशिका के मूल पाठ से होगी।
सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमसंविधान दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी, भाषण, निबंध लेखन, और चित्रकला प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों का आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्गों और पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।
महिलाओं की विशेष भागीदारीमहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत पंजीकृत महिला जॉब कार्ड धारकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को संविधान से जोड़ने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए यह पहल की गई है।
समाज के सभी वर्गों का आमंत्रणग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच और ग्रामीण नागरिकों से इस आयोजन में भाग लेने का अनुरोध किया गया है। संविधान दिवस के आयोजन से न केवल संवैधानिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार होगा, बल्कि अमृत सरोवरों के संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा।
संविधान दिवस की अपीलःजिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और इस महोत्सव में भाग लेकर इसे सफल बनाएं -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नदी-नाला से पानी लाने को मिली छुटकाराकोरिया : केंद्र सरकार व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन व हर घर जल के तहत जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आकाश पोद्दार ने जानकारी दी है कि जिले के सुरमी, डकईपारा, खैरी, सोरगा, दुर्गापारा, जगदीशपुर, विक्रमपुर, कांटों, ओड़गी, हर्रीडीह, अमहर और खोड़री गांवों के एक हजार 469 घरों में साफ पेयजल मिलने लगा है।
अब नदी-नाले से नही लाती पानी
उमझर ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम दुर्गापारा निवासी श्रीमती मंगली बाई, श्रीमती लीलावती, श्रीमती सोन कुंवर, श्रीमती बुधनी बाई व श्रीमती नीता पण्डो कहती है कि गांव में नल व पानी की सुविधा नहीं होने की वजह से कतकहिया नाला, केतकी झरिया से पानी लाकर जीवन बसर करती थीं। इस गांव में पण्डो जनजातीय की संख्या अधिक हैं। गांव वालों ने बताया कि नल नहीं होने के कारण उन्हें घर से करीब डेढ़-दो किलोमीटर पगडण्डी व उबड़खाबड़ रास्ते और जंगल के बीच गुजर कर पानी लाने लिए जाते थे जो जीवन का एक हिस्सा बन चुका था। सरपंच श्रीमती शान्ति बाई व पूर्व सरपंच श्री गम्भीर सिंह ने बताया कि ’’इस गांव में पेयजल सुविधा के लिए लगातार अधिकारियों से सम्पर्क किया, इसी कारण यहां पेयजल मुहैया हो पाया है। कुछ घरों में पानी की धार कम आने की शिकायत मिली है, उसे भी जल्दी दूर कर लिया जाएगा’’।
गंदे पानी से मिली मुक्ति
डकईपारा निवासी श्रीमती झुरकुंवर, श्रीमती लक्ष्मनिया और श्रीमती सुमित्रा पैकरा ने बताया कि घर में अब नल लग जाने से पानी की किल्लत दूर हुई है। इसी तरह खैरी निवासी श्री शिवप्रसाद सिंह ने बताया कि नल नहीं लगने पर उन्हें दूर से पानी लाना पड़ता था लेकिन अब घर में ही साफ पेयजल मिलने से उन्हे राहत मिल गया है। इन ग्रामवासियों ने बताया कि पहले पीने की पानी को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।बरसात में गंदे पानी तो गर्मी के दिनों में पानी के लिए दूर-दूर से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ता था। केन्द्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को राज्य सरकार बेहद प्राथमिकता से क्रियान्वयन करने में लगी है, जिसके कारण घर में ही नल कनेक्शन लगने से पानी की समस्या दूर हुई वहीं समय की बचत भी हुई है। शुद्ध पेयजल मिलने से जलजनित बीमारियों से भी ग्रामीणों को छुटकारा मिल रहा ळें -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से ही हो रही है धान खरीदी, भरम फैलाने वालों पर होगी कार्यवाहीअवैध धान परिवहन, भण्डारण पर प्रशासन की कड़ी निगरानीकोरिया : खरीफ वर्ष 2024-25 के तहत जिले के सभी 21 उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी चालू हैं। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने सभी नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केंद्रों में जिम्मेदारी से काम करने के निर्देश दिए हैं। सभी उपार्जन केंद्रों में पूर्ण पारदर्शिता के साथ सतत रूप से निगरानी की जा रही है।धान उपार्जन केंद्र में धान विक्रय के लिए किसान बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन माध्यम से टोकन काटकर निर्धारित तिथि को धान विक्रय के लिए धान उपार्जन केंद्र पहुंच रहे हैं। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी द्वारा विभिन्न धान खरीदी केंद्र पहुंचकर व्यवस्था का जायजा भी ले रही हैं। धान खरीदी में पारदर्शिता बनाए रखने और गड़बड़ी रोकने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है और धान उपार्जन केंद्र पहुंचकर अधिकारियों के द्वारा खरीदे जा रहे धान पर नजर रख रहे हैं।
1250 मेट्रिक टन धान विक्रय
मिली जानकारी के अनुसार जिले में धान पंजीकृत किसानों की संख्या 22 हजार 855 है और करीब 28 हजार 346 हेक्टेयर में धान बोए गए हैं। 14 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगा।अब-तक जिले के 281 किसानों ने 1250.44 मेट्रिक टन धान बेच चुके हैं। जिले के किसान लगातार धान की कटाई, मिंजाई के साथ धान बेचने में व्यस्त है।
21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से ही हो रही है धान खरीदी
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा दी गई मोदी की गारंटी के अनुरूप इस वर्ष भी किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान के मान से ही धान खरीदी की जा रही है। किसानों को इस मामले को लेकर किसी प्रकार का भ्रम नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में भ्रम फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उपार्जन केन्द्रों के माईक्रोएटीएम से 2000 रूपए से लेकर 10 हजार रूपए तक की राशि निकालने की सुविधा भी दी गई है।इससे किसानों को धान बेचने परिवहन के लिए किराये पर लिए गए ट्रैक्टर, मेटाडोर आदि का भाड़ा और हमाली मजदूरी का भुगतान करने में सुविधा होगी। अवैध धान परिवहन, भण्डारण पर होगी कड़ी कार्यवाही कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने अवैध धान परिवहन, भण्डारण व फर्जी तरीके से एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शान्ति बाई ने दीया - श्रीफल से किया गृह प्रवेशकोरिया : संघर्षों से भरा जीवन जी रही कोरिया जिले के ग्राम गिरजापुर की श्रीमती शांति बाई के लिए अपना पक्का मकान कभी एक सपना था। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना ने उनके जीवन को एक नई दिशा दी और उन्हें वह खुशी प्रदान की, जो उन्होंने वर्षों से चाही थी। स्वर्गीय धर्मपाल की पत्नी श्रीमती शांति बाई, जिन्होंने वैधव्य के साथ जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना किया, अपनी पूरी ताकत से परिवार का पालन- पोषण करती रही हैं। उनके दो बच्चे और आठ सदस्यीय परिवार की आजीविका मुख्यतः कृषि पर निर्भर है। बरसों से कच्चे मकान में रह रही शांति बाई पक्के घर की चाह में थीं, लेकिन सीमित संसाधनों ने उनके इस सपने को साकार होने नहीं दिया।
आशा की किरण बनी प्रधानमंत्री आवास योजना
वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत श्रीमती शांति बाई को मकान निर्माण के लिए अनुदान प्राप्त हुआ। इस योजना ने उनकी उम्मीदों को नया पंख दिया। योजना के तहत मिली आर्थिक सहायता का सही उपयोग करते हुए उन्होंने तेजी से अपने मकान का निर्माण कार्य पूरा किया।
गृह प्रवेश: सपने का पूरा होना
गृह प्रवेश का दिन श्रीमती शांति बाई के लिए एक भावुक और ऐतिहासिक क्षण था। जनपद पंचायत बैकुंठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अलेक्जेंडर पन्ना ने ग्राम पंचायत सरपंच और ग्रामीणों की उपस्थिति में शांति बाई को उनके नए पक्के मकान की चाबी सौंपी। गृह प्रवेश के दौरान उनके चेहरे पर संतोष और खुशी के भाव छलक रहे थे। उन्होंने थाली में दीया, कुमकुम, पीले चावल और श्रीफल से गृह प्रवेश किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और श्री विष्णु देव साय सरकार को प्रधानमंत्री आवास मिलने पर धन्यवाद दिया।
शांति बाई ने कहा, ’’प्रधानमंत्री आवास योजना ने मेरे जैसे जरूरतमंदों को जीने की नई राह दी है। अब मेरे पास अपना पक्का मकान है, जो मुझे सामाजिक सुरक्षा और सम्मान का अहसास कराता है। अब मैं और मेरा परिवार शांति और सुकून के साथ जीवन बिता सकेंगे।ष् आज श्रीमती शांति बाई का परिवार अपने पक्के मकान में सुकून और गरिमा के साथ रह रहा है और यह उनकी मेहनत, संघर्ष और सरकार की सहायता का साकार रूप है’’। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के युवाओं को दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण व स्वरोजगार के लिए करेंगे प्रेरितकोरिया : जिला कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और युवाओं को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वीटीपी पंजीयन की प्रक्रिया होगी पारदर्शी बैठक में बताया गया कि वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर (वीटीपी) के पंजीयन हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच समिति द्वारा की जाएगी। इस समिति में पॉलिटेक्निक संस्थान के प्राचार्य, जिला कौशल विकास प्राधिकरण के अधिकारी व संबंधित कोर्स के विशेषज्ञ शामिल होंगे।
बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकतापंजीकृत बेरोजगार युवाओं को काउंसलिंग के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति आधार आधारित बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से दर्ज की जाएगी। उपस्थिति अनिवार्य होने पर ही इसे मान्य किया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षक की शैक्षणिक योग्यता कोर्स के निर्धारित मापदंड के अनुरूप प्रमाण पत्र के आधार पर किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम और सीटेंसोलर पीवी इंस्टॉलर, सहायक इलेक्ट्रीशियन, सौर पैनल स्थापना तकनीशियन तथा स्व-रोजगार दर्जी में 60-60 सीटें हैं। वहीं जल वितरण संचयन में 200 सीटें हैं। इसके अलावा ब्यूटी थेरेपिस्ट, रेशम उत्पादन विशेषज्ञ, डेयरी पालन, वाहन चालक, मछली बीज उत्पादक और ऑप्टिकल फाइबर स्पाइसर जैसे कोर्स भी शामिल हैं। प्रशिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता और टीओटी प्रमाणपत्र को अनिवार्य किया गया है। यह सुनिश्चित करेगा कि प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण और उपयोगी हो। प्रशिक्षण उपरांत उन्हें स्वरोजगार अपनाने के लिए सम्बंधित विभाग प्रेरित करेगी।
कलेक्टर का निर्देशकलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कौशल विकास योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, गुणवत्ता और नियोजन सुनिश्चित किया जाए। योजना का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के लिए सशक्त बनाना और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि 700 युवाओं को सालभर में प्रशिक्षण दिया जाना है, जिसकी प्रशिक्षण अवधि 4 घंटे से लेकर 6 घंटे तक हैं।उन्होंने युवाओं खासकर ग्रामीण महिलाओं को भी इसमें शामिल कर ज्यादा से प्रशिक्षण देने पर जोर दिया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को ट्रेड अनुसार तत्काल प्रशिक्षण शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, पॉलिटेक्निक कॉलेज व आईटीआई के प्राचार्य शामिल थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
15 से 29 वर्ष के युवा होंगे प्रतिभागी26 नवम्बर तक कराना होगा पंजीयनकोरिया : जिला खेल अधिकारी ने जानकारी दी है कि कोरिया जिले में तीन दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। बता दें राज्य के प्रत्येक जिले से युवाओं को विषयगत जीवन कौशल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने और उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उददेश्य से वृहद स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। जिले में विकासखण्ड स्तर पर 28 नवम्बर को सोनहत विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, सुंदरपुर एवं बैकुंठपुर के मानस भवन में 29 नवम्बर को विकासखण्ड व 30 नवम्बर को जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन में सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत सामूहिक व व्यक्तिगत लोक नृत्य, गीत, कहानी लेखन, चित्रकला, इसी तरह लाइफ स्किल में वक्तृत्व कला, तात्कालिक भाषण, कविता, विज्ञान मेला, युवा कृति के तहत हस्तशिल्प एवं कृषि उत्पाद तथा रॉक बैंड का आयोजन होगा। इसमें भाग लेने के लिए खेल विभाग के श्री एम.आर.भगत, जिला खेल अधिकारी, व्यायाम शिक्षक श्री विमल मानिकपुरी व सोनहत के सुंदरपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के व्याख्याता श्री अमित शर्मा व सूरज कुमार से सम्पर्क करके 26 नवम्बर तक पंजीयन कराना होगा।
प्रत्येक विधा के विकासखण्ड स्तरीय विजेता (प्रथम स्थान) दल, प्रतिभागी, जिला स्तरीय आयोजन में भाग ले सकेगें। इसी प्रकार जिला स्तरीय आयोजन के विजेता दल, प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग ले सकेंगे। राज्य स्तरीय युवा उत्सव के विजेता दल प्रतिभागी का चयन 28वीं राष्ट्रीय युवा उत्सव, 12 से 16 जनवरी 2025 हेतु किया जाएगा।।कलाकारो की अधिकतम संख्या 10 होगी, जिसमें नर्तक एवं नाटक दोनों शामिल है। एक दल में पुरूष महिला अथवा दोनों सम्मिलित हो सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राशनकार्ड धारकों का लंबित अपडेशन, शिविर में अपडेट कराने की होगी सुविधाकोरिया : जिले में ’’वन नेशन, वन राशनकार्ड’’ योजना के तहत ई-केवाईसी प्रक्रिया को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के उद्देश्य से सात धान उपार्जन केंद्रों पर विशेष आधार अपडेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह शिविर 25 और 26 नवंबर 2024 को छिन्दडांड़, पटना, सरभोका, कटगोड़ी, सोनहत, बंजारीडांड एवं जिल्दा धान उपार्जन केंद्रों में आयोजित होगा।
शिविर का मुख्य उद्देश्य राशनकार्ड धारकों के आधार अपडेशन और ई-केवाईसी को पूरा करना है। जिन राशन- कार्डधारकों का अपडेशन अब तक लंबित है, उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे समय पर शिविर में उपस्थित होकर अपनी जानकारी को अपडेट कराएं। इसके अलावा बुजुर्ग, दिव्यांगजनो को भी इस शिविर के माध्यम से आधार अपडेशन में मदद मिलेगी।
शिविर में क्या करना होगा? शिविर में राशनकार्ड धारकों को अपने और अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड साथ लाने होंगे। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें राशन की निर्बाध सुविधा प्राप्त होगी।
वन नेशन, वन राशनकार्ड योजना की जानकारी - यह योजना राशनकार्ड धारकों को देश के किसी भी राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत राशन प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है। ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करना इस योजना का अनिवार्य हिस्सा है।अपील जिला खाद्य विभाग ने आधार अपडेशन लंबित प्रकरण से सम्बंधित सभी राशनकार्ड धारकों से अपील की है कि वे अपने निकटतम धान उपार्जन केंद्र पर आयोजित इस शिविर में अनिवार्य रूप से भाग लें। यह प्रक्रिया राशन वितरण में पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
योजनाओं का लाभ लेने के लिए सम्बंधित विभागों में संपर्क करें -विधायक श्रीमती रेणुका सिंहप्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण किया जाएगा-कलेक्टरकोरिया : आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कटगोड़ी, के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के मैदान में किया गया। जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में क्षेत्र के विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए बल्कि सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश भी दिए। श्रीमती रेणुका सिंह ने राजस्व प्रकरण से सम्बंधित प्रकरण पर सम्बंधित एसडीएम, जनपद सीईओ को शीघ्र निराकरण करने को कहा।
श्रीमती रेणुका सिंह ने आम लोगों से कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लेने के विभागों में संपर्क करें । उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि लोगो की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो। इसीलिए प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर का आयोजित कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में इन अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जाती है, आप सभी लोग लाभ उठाएं।
कोरिया कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि जन समस्या समाधान शिविर लगाने का उद्देश्य ग्रामीण भाई-बहन सरकार की योजनाओं से रूबरू हो सके, उनका लाभ ले सके। शिविर में मांग, शिकायत, समस्या आदि आवेदन के माध्यम से निराकरण हो सके। उन्होंने न्यायालयीन प्रक्रिया व मांग से सम्बंधित आवेदनों पर कहा विचार-विमर्श कर उचित निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्व से सम्बंधित प्रकरण अधिक हैं, उनका निदान भी शीघ्र किया जाएगा। विधायक एवं कलेक्टर ने अन्नप्राशन व गोदभराई रस्म में शामिल हुए। गर्भवती माताओं व शिशुवती माताओं को भरपूर व पौष्टिक भोजन करने की बात कही।
शिविर स्थल पर राजस्व, आदिवासी विकास विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, खाद्य, स्वास्थ्य, मत्स्य पालन विभाग, श्रम, आयुष्मान विभाग, पशु पालन विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, सेंट्रल बैंक आफ़ इंडिया, कृषि, लोक सेवा यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, शिक्षा, उद्यानिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आम लोगों से आवेदन प्राप्त किए और इन विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी भी दी गई। विभिन्न हितग्राही मूलक सामग्रियों, प्रमाण-पत्र, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक पंजीयन कार्ड आदि का वितरण किया गया।
आज शिविर में करीब 182 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 22 आवेदनों का निराकरण स्थल पर किया गया। शेष आवेदनों को समय-सीमा के भीतर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए गए। शिविर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच एवं बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : भरतपुर-सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने कल कटगोड़ी ग्राम पंचायत में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह रोकने की जिम्मेदारी सिर्फ शासन-प्रशासन की ही नहीं है, हम सबकी है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, ऐसे में समाज प्रमुखों व जनप्रतिनिधि आप सब अपने परिवार, गांव व समाज में बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाएं ताकि कम उम्र में होने वाले विवाह को रोका जा सके।उन्होंने आम लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के लड़कियों और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह नहीं होने दे, कम उम्र की शादी एक सामाजिक बुराई एवं कानून अपराध है। इसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किया जाए ताकि जिले को बाल विवाह मुक्त बनाया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया जिले के 304 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत 27 लाख से अधिक की राशि प्रदानकोरिया : विगत दिनों कोरबा में आयोजित श्रमिक सम्मेलन ने छत्तीसगढ़ में श्रमिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया। कार्यक्रम में कोरिया जिले के श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक विकास के तहत संचालित योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राहियों तक पहुंचाया गया।जिले के 304 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 27 लाख 20 हजार 266 की राशि प्रदान की गई। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की गई, जिससे पारदर्शिता और विश्वास सुनिश्चित हुआ।
श्रमिक हित में संचालित योजनाएं
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता प्रदान की गई।मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का उद्देश्य बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में 73 हितग्राहियों को 14 लाख 60 हजार की राशि वितरित की गई। यह योजना बेटियों की शिक्षा और भविष्य को सुरक्षित करने का प्रयास है। मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत मातृ स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए 4 लाभार्थियों को 80 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई।मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए तीन विद्यार्थियों को एक लाख 10 हजार रुपए की सहायता प्रदान की गई, वहीं निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क गणवेश एवं पुस्तक- कॉपी सहायता योजना के तहत इन श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए 191 बच्चों को दो लाख 74 हजार रुपये की राशि दी गई। मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के अंतर्गत श्रमिकों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए 26 श्रमिकों को 96 हजार 266 की सहायता राशि प्रदान की गई, वहीं मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना निर्माण कार्य के दौरान दिवंगत या दिव्यांग श्रमिकों के परिवारों को 7 नॉमिनियों को 7 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान कर सहयोग किया गया।
श्रमिक कल्याण के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता
यह सम्मेलन मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित योजनाएं श्रमिक वर्ग के समग्र विकास की दिशा में मजबूत कदम हैं।
पारदर्शिता और सशक्तिकरण का मॉडल
इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता डीबीटी के माध्यम से राशि का सीधा हस्तांतरण है। इससे हितग्राही को त्वरित लाभ मिलता है। निश्चित ही प्रदेश की श्ऊर्जाधानीश् के रूप में प्रसिद्ध कोरबा में आयोजित यह श्रमिक सम्मेलन राज्य सरकार की श्रमिकों के प्रति संवेदनशीलता और उनके सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल श्रमिक वर्ग का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि उनके जीवन में वास्तविक बदलाव लाने में सहायक होते हैं। श्रम मंत्री श्री लखन देवांगन व छत्तीसगढ़ सरकार के इन प्रयासों से श्रमिक वर्ग को नई उम्मीदें मिली हैं और यह राज्य के समावेशी विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने की प्रशंसा, कहा – “वाह! शाबास!”बच्चों ने धान की बालियां भेंटकर कलेक्टर का किया स्वागतकोरिया : सोनहत विकासखंड के सुदूर ग्राम लटमा के पीएमश्री स्कूल में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निरीक्षण के दौरान चौथी कक्षा के छात्र मोहित ने अपनी कला का ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया।सचमुच हुनर का कोई उम्र नहीं और कला-संगीत का कोई जाति-धर्म नहीं।हुनर उम्र का मोहताज नहींयह कहावत नहीं बल्कि कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड के सुदूर ग्राम लटमा के पीएमश्री स्कूल के चौथी कक्षा में पढ़ाई करने वाले मासूम मोहित ने कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के समक्ष मोहित ने हारमोनियम पर मधुर धुन बजाकर यह साबित किया कि हुनर उम्र का मोहताज नहीं।
वाह! शाबास! मोहित की मासूमियत और संगीत के प्रति उसके लगाव ने कलेक्टर को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने तुरंत कहा, “वाह! शाबास!” यह क्षण न केवल मोहित बल्कि पूरे स्कूल के लिए गर्व का पल था। इसके पहले स्कूल के बच्चों ने कलेक्टर का स्वागत धान की बालियां भेंटकर की।बच्चों का भविष्य आपके हाथों में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्कूल की स्मार्ट क्लास, मध्यान्ह भोजन कक्ष और किचन गार्डन का जायजा लिया। उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई और रुचियों की जानकारी ली। शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "समय पर स्कूल आएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करें। बच्चों का भविष्य आपके हाथों में है, इसे साकार करना आपकी जिम्मेदारी है।"
मोहित की इस प्रतिभा ने न केवल स्कूल बल्कि पूरे गांव को गौरवान्वित किया है। उसकी मधुर धुन ने यह संदेश दिया कि अवसर मिलने पर हर बच्चा अपनी छिपी हुई प्रतिभा को उजागर कर सकता है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : सोनहत विकासखंड के ग्राम कटगोड़ी निवासी किसान अशोक राम के लिए गुरुवार का दिन खास बन गया, जब जिले की कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी उनके घर पहुंचीं और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत बनाए गए शौचालय के लिए अभिनन्दन पत्र प्रदान किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, सोनहत एसडीएम राकेश साहू और जनपद पंचायत सीईओ मनोज जगत भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित मकान में रहने वाले अशोक राम ने अपने घर पर शौचालय बनाकर स्वच्छता की मिसाल पेश की है। कलेक्टर त्रिपाठी ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, स्वच्छता स्वस्थ जीवन की कुंजी है। घर और शौचालय को स्वच्छ रखना बीमारियों से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है।
अशोक राम ने इस सम्मान को अपने जीवन का गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए गर्व की बात है कि कलेक्टर स्वयं मेरे घर आईं और मुझे अभिनन्दन पत्र प्रदान किया। यह मेरे लिए एक प्रेरणा है कि स्वच्छता का महत्व न केवल मेरे परिवार बल्कि समाज के लिए भी अहम है। इस अवसर पर कलेक्टर ने अन्य ग्रामीणों को भी स्वच्छता अभियान से जुड़ने और अपने घरों में शौचालय निर्माण करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर हर ग्रामीण अपने घर को स्वच्छ और बीमारियों से मुक्त बना सकता है। अशोक राम के प्रयास न केवल उनकी स्वयं की बल्कि अन्य ग्रामीणों की भी प्रेरणा बने हैं। बता दें ’’हमारा शौचालय-हमारा सम्मान’’ अभियान 10 दिसंबर तक जिले में चलेगी और घर में व्यक्तिगत शौचालय व स्वच्छता के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जा रही है। जिला कलेक्टर का यह दौरा स्वच्छता और ग्रामीण विकास की दिशा में किए गए प्रयासों को बढ़ावा देने का हिस्सा था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में विगत दिनों निरीक्षण के दौरान पांच वाहनों को अवैध खनिज परिवहन करते हुए पकड़ा गया। खनि अधिकारी भूषण कुमार पटेल और उनकी टीम द्वारा वाहन क्रमांक CG16 CH 9649 (मिनी हाईवा) को अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए
चालक श्री छोटेलाल को पाया गया, जिसके मालिक श्री अर्जुन साहू, इसके अलावा सोल्ड ट्रेक्टर सोनालिका वाहन चालक ओमप्रकाश व वाहन मालिक, सुनील सोनी, CG15 AC 5642 के वाहन चालक जोत लाल, मालिक रोशन राजवाड़े, CG15 AE 4795 के वाहन चालक बसन्त व वाहन मालिक पुष्पराज हैं, जो अवैध रेती परिवहन कर रहे थे वहीं, वाहन क्रमांक CG16 CR 2244 को अवैध कोयला परिवहन करते हुए पकड़ा गया, जिसके मालिक श्री राजेश कश्यप और चालक श्री अतुल कश्यप हैं।
पांचों वाहनों को मौके पर जप्त कर समीपस्थ थाना चरचा एवं पटना थाना में अभिरक्षा में रखा गया। खनि विभाग ने छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 और खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत प्रकरण दर्ज किया। दोषियों से कुल ₹47,646/- (सैंतालीस हजार छह सौ छियालीस रुपए) जुर्माना वसूल कर राशि खनिज मद में जमा कराई गई।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अवैध खनन की सूचना तत्काल संबंधित विभाग को दें। जिला प्रशासन प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और कानून के पालन के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रकार की कार्रवाई से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर के खेल मैदान में जनजातीय गौरव दिवस का भव्य आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर बालिका छात्रावास बैकुंठपुर की छात्राओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ जिला स्तरीय रंगोली और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उरांव समाज के मुखिया श्री विश्वास भगत ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के संघर्षों और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा हमें सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा देती है।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणबालिकाओं ने दौड़, कबड्डी और अन्य पारंपरिक खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने जनजातीय जीवन और भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित आकर्षक रंगोलियां बनाई और भगवान बिरसा मुंडा के योगदान और जनजातीय समाज के महत्व पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जनजातीय गौरव दिवस का उद्देश्य भगवान बिरसा मुंडा के जीवन और उनके आदर्शों को याद करते हुए जनजातीय समाज की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना है। मुख्य अतिथि श्री विश्वास भगत ने अपने संबोधन में कहा, भगवान बिरसा मुंडा ने अपने संघर्ष से समाज को एक नई दिशा दी।हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।ष् इस आयोजन ने जनजातीय समाज की संस्कृति, परंपरा और गौरव को नए आयाम दिए। उपस्थित छात्राओं और शिक्षकों ने इसे प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक बताया। आयोजन को सफल बनाने में संबंधित विभागों और स्कूल के शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम सचिवों को प्रतिदिन प्रगति की रिपोर्ट देने के निर्देशलापरवाही पर दो ग्राम सचिवों को निलंबित करने के निर्देशकोरिया : प्रधानमंत्री आवास योजना को समय पर पूरा करने के उद्देश्य से कोरिया जिले की कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने बुधवार को जिला पंचायत के मंथन कक्ष में ग्राम पंचायतवार समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी पंचायत सचिवों और तकनीकी सहायकों को आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने और संसाधन आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित थे।
सख्त कार्रवाईसमीक्षा बैठक के दौरान धीमी प्रगति और लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत बुढ़ार के सचिव श्री डेकचंद और ग्राम पंचायत मधोरा के सचिव श्री शिव कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, पांच तकनीकी सहायकों और 24 पंचायत सचिवों का वेतन रोकने के आदेश दिए गए। इसके अलावा आज समीक्षा बैठक में गैरहाजिर रहने वाले सचिवों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
निर्देश और समय-सीमाकलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक प्रतिदिन ग्राम भ्रमण करें और जिन हितग्राहियों को मकान निर्माण के लिए मदद की आवश्यकता है, उन्हें तुरंत संसाधन उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि 20 दिसंबर 2024 तक पुराने स्वीकृत आवास हर हाल में पूर्ण किए जाएं और वर्ष 2024-25 में हितग्राहियों के स्वीकृत हुए समस्त आवास का कार्य आरम्भ कराने के निर्देश दिए।
सख्ती के साथ समाधान पर जोरकलेक्टर ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी हितग्राहियों के पक्के मकानों का निर्माण तय समय सीमा में पूरा होना चाहिए। पंचायत चुनाव से पहले इस योजना के शत- प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना प्राथमिकता होगी।
गरीबों के सपनों को साकार करने की योजनाकलेक्टर ने कहा कि ’’प्रधानमंत्री आवास योजना’’ गरीबों के सपनों को साकार करने की योजना है। इसे सफल बनाने के लिए हर व्यक्ति को जिम्मेदारी और तत्परता से कार्य करना होगा। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े जिला और जनपद स्तरीय अधिकारी, तकनीकी सहायक और पंचायत सचिव उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कोरिया जिले के बैकुंठपुर रेंज के सलबा बीट में 11 हाथियों का दल देखा गया है। यह दल बकिरा बहरा क्षेत्र में किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद बीट सलबा के कक्ष क्रमांक 481 कंदा बारी में विश्राम कर रहा है। वन विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बनाए हुए है और ग्रामीणों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसी प्रकार की जन या पशु हानि नहीं हुई है। हालांकि, प्रभावित क्षेत्र बकिरा में फसल क्षति का आकलन किया जा रहा है। ग्रामीणों को जंगल न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की समझाइश वन विभाग द्वारा दी गई है। हाथियों के संभावित विचरण मार्ग, जैसे सलका, करील धोवा, भंडार पारा और विशुनपुर में मुनादी कराई गई है। खड़गवां, चिरमिरी और बैकुंठपुर के वन विभाग के कर्मचारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।
वन विभाग ने अनुमान लगाया है कि हाथी दल विशुनपुर होते हुए नगर की ओर बढ़ सकता है। संभावित खतरे को देखते हुए सभी संबंधित गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।
वन विभाग ने अपील करते हुए कहा है कि ग्रामीण सतर्क रहें और हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दें। प्रभावित किसानों के फसल नुकसान का आकलन पूरा कर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला प्रशासन ने सोनहत तहसील के ग्राम कटगोड़ी में 21 नवंबर 2024 को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिला अधिकारियों से कहा है कि उक्त शिविर में पहुंचकर महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में आम लोगों को अवगत करांए। श्रीमती त्रिपाठी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि इस शिविर में बड़ी संख्या में आए और अपनी समस्याओं को दर्ज कराएं।
बता दें जनसमस्या निवारण शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना और जनहित के मुद्दों पर तत्परता से कार्यवाही करना है। इन शिविरों में जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। शिविर के दौरान नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे और तुरंत आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकेंगे। प्रशासन ने आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं प्रस्तुत करने का आग्रह किया है, ताकि समय पर उनका निवारण हो सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छता और शौचालय उपयोग का महत्व समझना होगा-कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठीकोरिया : जिला स्वच्छ भारत मिशन की प्रबंध समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ’’हमारा शौचालय-हमारा सम्मान’’ अभियान पर विशेष चर्चा हुई। यह अभियान मानव अधिकार दिवस 10 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें स्वच्छता और शौचालय उपयोगिता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।कलेक्टर की अपीलकलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा, स्वच्छता और शौचालय उपयोग का महत्व समझना और इसे बचपन से ही अपनाना आवश्यक है। खासकर महिलाओं और बुजुर्गों की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाना बेहद जरूरी है।ष् कलेक्टर ने जिले वासियों से अपील की है कि स्वस्थ जीवन के लिए अपने घर और परिसर को साफ रखें। उन्होंने विशेष रूप से शौचालय उपयोग और स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के तहत पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे।व्यक्तिगत, सामुदायिक, ब्लॉक, और जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ शौचालय निर्माण को लेकर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। पानी की गुणवत्ता परीक्षण पर ईकोलाई बैक्टीरिया की उपस्थिति का परीक्षण किया जाएगा। सामुदायिक शौचालय निर्माण की प्रगति का आकलन किया गया। स्वच्छाग्रहियों को सक्रिय रूप से जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
बता दें जिले में सामुदायिक शौचालयों में 6 पूर्ण, 17 प्रगतिरत और 13 अप्रारंभ वहीं व्यक्तिगत शौचालयों में 531 पूर्ण, 205 प्रगतिरत और 164 अप्रारंभ है। जिले के 243 ग्रामों में 233 ग्राम पृथक्करण शेड से सुसज्जित हैं। स्वच्छाग्रहियों के माध्यम से कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। जिले के 67 ग्रामों को एस्पायरिंग और 176 ग्रामों को ओडीएफ प्लस मॉडल घोषित किया गया है।
प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत ग्राम पंचायत लटमा में इकाई स्थापित की गई है, जबकि मझगवां में निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसके अलावा फिकल स्लज मैनेजमेंट यूनिट का काम चेरवापारा में पूरा हो चुका है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि ’’हमारा शौचालय-हमारा सम्मान’’ अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन सभी वर्गों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ होगी कार्यवाहीराजस्व प्रकरणों को करें त्वरित निराकरणकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा की।अवैध धान, परिवहन, भण्डारण पर निगरानीउन्होंने धान खरीदी केंद्रों में नोडल अधिकारियों को हर शनिवार ऑनलाइन अपडेट करने तथा धान खरीदी केंद्रों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि किसानों को खरीदी केंद्रो में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अवैध धान, परिवहन, भण्डारण पर निगरानी रखने के तथा इनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर ने लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं व शासन को इस सम्बंध में जानकारी प्रेषित के लिए भी कहा है।
अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट उकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) आईडी कार्ड बनाने में लाए तेजीकलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूली छात्र- छात्राओं के आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रगति की जानकारी लेते हुए छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट उकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) आईडी कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बच्चों के आधार और यूडाइस नंबर को समय पर स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल में अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।
सड़कों व चौक-चौराहे पर मवेशियों के जमावड़ा होगी कार्यवाहीजिला पशु चिकित्सा अधिकारी को घुमन्तू व आवारा मवेशियों को शिफ्ट करने में हीलाहवाली करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा है कि शासन द्वारा लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है, सड़कों व चौक-चौराहे पर मवेशियों के जमावड़ा से सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने पशु कल्याण समिति के गठन सम्बंध में भी जानकारी ली और इस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
अवैध शराब, गांजा व अन्य नशीले पदार्थ रखने पर होगी कार्यवाहीकलेक्टर ने आबकारी विभाग को जिले में अवैध शराब, गांजा व अन्य नशे के खिलाफ छापामार कार्यवाही करने को कहा है। श्रीमती त्रिपाठी ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज के आसपास स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, स्कूल शिक्षा व पुलिस की टीम लगातार निरीक्षण करते रहें साथ ही युवाओं को मादक द्रव्यों/पदार्थों तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु जन- जागरूकता में सक्रिय रूप से भागीदार बनाने पर भी जोर दिया।
प्राप्त आवेदनों का करें समय पर निराकरणकलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने राजस्व अधिकारियों से बटवारा, नामांतरण, फौती सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के लिए एसडीएम, तहसीलदार को स्पष्ट निर्देश दिए। श्रीमती त्रिपाठी ने बैठक में जनदर्शन, पीजी पोर्टल एवं जन शिकायत पोर्टल एवं जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का समय पर निराकरण कर सम्बंधित आवेदकों को जानकारी देने को कहा। आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा में कहा कि जिले के प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बने और प्रत्येक व्यक्ति तक आयुष्मान कार्ड का वितरण हो, प्रत्येक व्यक्ति को योजना का लाभ मिले यह सुनिश्चित करें।
उन्होंने कार्ययोजना बनाकर समयावधि में लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करने को कहा। नीति आयोग के सम्पूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी विकासखण्ड के अंतर्गत लक्ष्य की प्राप्ति की समीक्षा की गई। आज जनदर्शन में विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर 40 आवेदकों ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन दी। सभी आवेदनों को तत्काल सम्बंधित अधिकारियों परीक्षण कर समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के लिए प्रेषित किए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।