-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर जोरकोरिया : जिले में कौशल विकास योजनाओं के तहत ग्रामीण युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से 30 अक्टूबर तक कौशल विकास पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विकासखंडों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, नल जल मित्र कार्यक्रम, आजीविका विकास कार्यक्रम आदि के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सलका में आयोजित एक बैठक में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने युवाओं को प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के अधिक से अधिक युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए ग्रामों में मुनादी कराई जाए और प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराया जाए।बैठक में कुल 220 हितग्राही उपस्थित थे, जिनमें से 140 ने विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण लेने में रुचि दिखाई। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम भी उपस्थित रहीं। कौशल विकास पखवाड़े के अंतर्गत 21 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई कॉलेज कटगोड़ी, 23 अक्टूबर को सामुदायिक भवन सोनहत और 25 अक्टूबर को शासकीय कॉलेज पटना में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (डब्लूडीसी-पीएमकेएसवाई 2.0) के तहत बैकुण्ठपुर और भरतपुर (एमसीबी) परियोजनाओं में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए वरीयता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। जिला कोरिया के उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक डब्लूसीडीसी से मिली जानकारी के अनुसार, इन परियोजनाओं में डब्लूडीटी सदस्य (यांत्रिकी, आजीविका और समूह विकास) के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। प्राप्त आवेदनों और दावा- आपत्ति के निराकरण के बाद इन पदों के लिए अंतिम वरीयता सूची तैयार की गई है। इच्छुक आवेदक जिला कोरिया की आधिकारिक वेबसाइट www.korea.gov.in और जिला एमसीबी की वेबसाइट www.manendragarh-chirimiri-bharatpur पर जाकर वरीयता सूची का अवलोकन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के बाद चयनित उम्मीदवारों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : हिट एंड रन के मामलों में आहत और मृतक व्यक्तियों के परिवारों को मुआवजा दिलाने के उद्देश्य से 14 अक्टूबर 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार किया गया, जिसमें उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए मुआवजा प्रक्रिया पर चर्चा की गई। मॉनिटरिंग कमेटी की इस बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मोहम्मद रिजवान खान के निर्देशन में की गई। इसमें संयोजक सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर बैकुण्ठपुर श्री उमेश कुमार पटेल, डिप्टी कलेक्टर एमसीबी श्री लिंगराज सिदार, जिला कोरिया के उप पुलिस अधीक्षक श्री श्याम मधुकर और एमसीबी की उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती तरसीला टोप्पो शामिल हुए।
बैठक में हिट एंड रन मामलों में मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया की समीक्षा की गई। यदि किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना होती है और एक महीने तक वाहन की पहचान नहीं हो पाती है, तो पुलिस एफआईआर की कॉपी सहित सूचना क्लेम जांच अधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) को भेजती है। इसके बाद अधिकारी पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू करते हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि 2022 से अब तक एमसीबी जिले में हिट एंड रन के 14 मामलों का निराकरण किया गया है, जिसके तहत मृतकों के परिवारों को कुल 14 लाख रुपये मुआवजा राशि दी जा चुकी ळें -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : सोनहत विकासखंड के विभिन्न स्कूलों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में गठित एक संयुक्त दल ने किया।यह कार्यक्रम सोनहत के सभी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों के साथ-साथ पटना, रनई, कटकोना, मूरमा, अंगा, डुमरिया, आंजोखूर्द, बरदिया, छिन्दियां, जमगहना और तरगवां के स्कूलों में भी आयोजित किया गया।इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बीच अंतर की जानकारी देना था, साथ ही छात्राओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, घरेलू हिंसा और महिला हेल्पलाइन 181 के बारे में जागरूक करना था। इस दौरान नैतिक शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया गया।इस अभियान में बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, आत्मसम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने के लिए विशेष सत्र आयोजित किए गए। गुड टच-बैड टच जैसे संवेदनशील मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी गई, जिससे छात्राओं को अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहने की प्रेरणा मिली। महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। इस जागरूकता अभियान से न केवल छात्रों बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों में भी बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले के बचरा-पोड़ी के पोड़ी में 18 अक्टूबर को आयोजित होने वाला जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा नई तिथि की जानकारी पृथक से दी जाएगी। यह शिविर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और उनका त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।जनसमस्या निवारण शिविर में आमतौर पर नागरिक अपनी विभिन्न समस्याओं जैसे जमीन, पेयजल, सड़क, बिजली और सरकारी योजनाओं से जुड़े मुद्दों को प्रशासन के समक्ष रखते हैं।आगामी शिविर की तिथि के बारे में प्रशासन द्वारा अलग से सूचित किया जाएगा, जिससे ग्रामीण अपनी समस्याएं प्रस्तुत कर सकेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जागव बोटरः नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम
नगर पंचायत पटना में बनाए गए हैं 15 वार्ड3 हजार 800 से अधिक मतदाता करेंगे मतदान23 अक्टूबर से दावा आपत्ति प्राप्त की जाएगी, 29 अक्टूबर को होगा निराकरणकोरिया : आज अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम ने कलेक्टरेट सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि नगरीय निकाय के तहत नगर पंचायत पटना की निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर 2024 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बैकुण्ठपुर के कार्यालय में तथा तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पटना के कार्यालय एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पंचायत पटना के कार्यालय में चस्पा किया गया है। जिसकी दावा आपत्ति का अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 तक है। नगर पंचायत पटना में 15 वार्ड बनाये गए है।जिसमें मतदाताओं की संख्या 3 हजार 802 होगी। 23 अक्टूबर से दोपहर 3 बजे तक दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा, जिसका निराकरण की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। जबकि प्ररूप क-1 में निराकरण की अंतिम तिथि 8 नवम्बर है। इस दौरान ऐसे मतदाता जिनका नाम विधानसभा की मतदाता सूची में है किन्तु नगर पंचायत पटना की मतदाता सूची में नही है, उन मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए प्ररूप ‘‘क‘‘ में तथा जिन मतदाताओं का नाम विधानसभा एवं नगरीय निकाय की मतगणना सूची में नहीं है। उनका नाम जोडनें के लिए प्ररूप क-1 में आवेदन लिया जाएगा। नगर पंचायत पटना के लिए प्रकाशित निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 22 नवम्बर 2024 को निर्धारित किया गया है।
नगर पंचायत पटना का आम निर्वाचन 2024 कराये जाने के लिए तैयार की जाने वाली मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने या संशोधन कराये जाने के लिए ‘‘जागव वोटर‘‘ जाबो कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। श्रीमती अंकिता सोम ने इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के बारे में जानकारी साझा की। निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर 2024 से 4 नवम्बर तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बैकुण्ठपुर, सोनहत एवं बचरापोंड़ी, कार्यालय जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर, सोनहत तथा कार्यालय ग्राम पंचायत के सूचना पटल में प्रकाशित होगा।
त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के आम निर्वाचन 2024 के लिए निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने काटने एवं हटाने की कार्यवाही 04 नवम्बर तक किया जाएगा। प्रारूप क-1 में प्राप्त आवेदन पत्र के निराकरण की अंतिम तिथि 14 नवम्बर निर्धारित किया गया है।त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए 24 अक्टूगर 2024 के प्रकाशित निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन दिनांक 29 नवम्बर निर्धारित हैै।
निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाने के लिए ‘जागव वोटर‘ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मतदाताओं से आग्रह किया जा रहा है कि वे समय पर अपने नाम दर्ज कराएं और किसी भी त्रुटि को सही कराएं। इस प्रक्रिया की देखरेख के लिए नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। श्रीमती सोम ने जनता से अपील की है कि वे इस अभियान का लाभ उठाएं और सुनिश्चित करें कि उनका नाम मतदाता सूची में सही रूप से शामिल हो, ताकि वे आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
धान खरीदी के पूर्व तहसीलदार करें किसानों के फौती, नामान्तरण प्रकरणों का निपटारा, एकीकृत किसान पोर्टल में करें अपडेटकोरिया : खरीफ वर्ष 2024-25 के दौरान समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के पहले जिले के सभी तहसीलदार किसानों से संबंधित फौती, नामांतरण, बटांकन, बी-वन और खसरा जैसे प्रशासनिक कार्यों का निपटारा कर उन्हें एकीकृत किसान पोर्टल में समय पर दर्ज करें। जानकारी के मुताबिक जिले में धान खरीदी 14 नवम्बर 2024 से शुरू होकर 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।
श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष भी किसानों की बायोमेट्रिक सत्यापन प्रक्रिया जारी रहेगी। छोटे और सीमांत किसानों को अधिकतम दो टोकन और बड़े किसानों को तीन टोकन जारी किए जाएंगे, जिससे खरीदी केंद्रों पर धान का उपार्जन व्यवस्थित तरीके से हो सके। सभी केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक तौल यंत्रों का उपयोग किया जाएगा।
जिले के सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल 22 धान उपार्जन केंद्र संचालित किए गए थे और इस वर्ष नए केंद्रों के प्रस्ताव भी भेजे गए हैं। पिछले खरीफ सीजन में 22,347 किसानों का पंजीकरण हुआ था, जिनमें से 19,654 किसानों ने धान बेचा था। इस वर्ष 441 नए किसानों का पंजीकरण हुआ है, जिससे अब पंजीकृत किसानों की संख्या 22,788 हो गई है। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि पंजीकृत किसानों को समय पर टोकन और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं, ताकि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता के 94 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) परियोजना अधिकारी के अनुसार, एक आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता और 93 सहायिका के पद रिक्त हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों से 30 अक्टूबर 2024 तक आवेदन मांगे गए हैं। महिलाएं निर्धारित आवेदन पत्र भरकर, इसे परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना, बैकुण्ठपुर के कार्यालय में कार्यालयीन समय के दौरान जमा कर सकती हैं। आवेदन केवल कार्यदिवसों पर स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 है, इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार कार्यालय के सूचना पटल पर जानकारी देख सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने पुष्पगुच्छ से किया स्वागत, बड़ी संख्या में सदस्यता अभियान चलाने की अपीलकोरिया : जिले में रेडक्रॉस सोसायटी की साधारण सभा की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में की गई। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें कलेक्टर की अध्यक्षता में 2024-27 के लिए राज्य प्रबंधन समिति का गठन किया गया। इस बैठक में जिले के पैटर्न, वाइस पैटर्न और अजीवन सदस्यों की उपस्थिति रही।
बैठक में सर्वसम्मति से चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कोषाध्यक्ष, सदस्य एवं चाटर्ड एकाउंटेड चुने गए। श्री महेन्द्र वैध को चेयरमैन, श्रीमती गीता राजवाड़े वाइस चेयरमैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता को कोषाध्यक्ष व चाटर्ड एकाउंट के रूप में श्री प्रशांत गुप्ता को सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने चुने जाने की सहमति दी। प्रबंध समिति का चयन तीन वर्षों के लिए किया गया है।इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सभी निर्वाचित/मनोनीत प्रतिनिधियों व सदस्यों को फूल माला देकर शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि अब जिले से अधिक संख्या में सदस्य बनाएं ताकि इस रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकें। सदस्यता अभियान के अंतर्गत पैटर्न, वाइस पैटर्न और अजीवन सदस्य बनाए गए।
इनके अलावा श्री हिमांशु अवस्थी, श्री शैलेष शिवहरे, श्री आशीष बड़ेरिया, डॉ गौरवकान्त बड़ेरिया, श्री बसन्त राय, श्री ओम प्रकाश वर्मा, श्री कमलेश गुप्ता, श्री सुधीर अग्रवाल, शैलेन्द्र शर्मा को सदस्य बनाए गए हैं। बैठक में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, श्री अशोक गुप्ता, श्री दिलीप गुप्ता, श्री जय जायसवाल, श्री कमलेश शर्मा प्रवीण कुमार पांडेय, अवधेश प्रताप सिंह, रविकांत गुप्ता, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशान्त सिंह, सिविल सर्जन डॉ आयुष जायसवाल सहित विभिन्न अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आय, जाति व निवास प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया मिशन मोड पर करें-कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठीस्वास्थ्य केन्द्रों, छात्रावासों का अधिकारी करें नियमित निरीक्षणधान खरीदी: केन्द्रवार आवश्यक तैयारी करने के निर्देशकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए हैं।
विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र बनाने भटकना न पड़े
बैठक में आय, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्रों के विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को आय, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र, मिशन मोड में बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रमाण-पत्र बनाने में आ रही कठिनाइयों को समन्वय के साथ निराकरण करने के निर्देश भी दिए हैं।
छात्रावासों, स्वास्थ्य व आंगनवाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें, प्रतिवेदन भी दें
कलेक्टर ने जिले के सभी छात्रावासों, अस्पताल, स्कूलों, स्वास्थ्य व आंगनवाड़ी केंद्रों के नियमित निरीक्षण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि निरीक्षण के दौरान प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करें ताकि समस्या का निराकरण समय पर किया जा सके।
सड़कों पर मवेशी न बैठे, पशुओं के गले मे रेडियम बेल्ट लगाएं
पशु विभाग के अधिकारियों को राज्य मार्ग व राष्ट्रीय राजमार्ग, चौक-चौराहे पर बैठने वाले मवेशियों के गले मे रेडियम बेल्ट लगाने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग, जनपद पंचायत व नगरीय निकाय के अधिकारियों को भी सड़को से आवारा व घुमन्तू मवेशियों को हटाने के निर्देश भी दिए हैं।
अनुकम्पा प्रकरण को करें निराकरण, अनाधिकृत अनुपस्थित कर्मी पर होगी कार्यवाही
जिले के विभिन्न विभागों में अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बंध में विभागवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने उच्च प्राथमिकता के साथ लंबित अनुकम्पा प्रकरण को निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और किए गए प्रयास के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने ऐसे अनाधिकृत कर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।
आगामी माह से धान खरीदी की संभावना
आगामी माह से धान खरीदी होने की संभावना को देखते हुए कलेक्टर ने धान खरीदी के सम्बंध में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसानों के नाम, रकबा, बी-वन, खसरा, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर व गिरदावरी के सम्बंध में अभी से दूरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। संबंधित विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विगत वर्ष 22 धान उपार्जन केन्द्र के, 30650.423 हेक्टेयर रकबा में धान बोये गये थे, वही 22 हजार 347 किसानों ने पंजीकृत कराए थे, जिनमें से 19 हजार 654 किसानों ने धान बेचे थे। इस खरीफ वर्ष में 441 नये पंजीकृत किसान है। इस तरह कुल पंजीकृत किसानों की संख्या 22 हजार 788 है।
लंबित प्रकरणों का त्वरित गति से करें निराकरण
महिला एवं बाल विकास विभाग के समीक्षा के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जमीन चिन्हित करने व जीर्ण भवनो को विखंडन करने तथा जीर्ण भवनों में आंगनबाड़ी नहीं संचालित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने राजस्व अधिकारियों से बंटवारा, नामांतरण, फौती सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जानकरी ली। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का जल्द निपटारा करने और हाई कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। आज जनदर्शन में 54 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से परीक्षण कर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकित सोम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने मंगलवार को जनपद पंचायत सोनहत का आकस्मिक दौरा किया और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनहितकारी कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। कलेक्टर के साथ जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर त्रिपाठी ने सोनहत के स्वामी आत्मानंद विद्यालय परिसर में खेल मैदान का समतलीकरण और नाली निर्माण का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने मिशन अमृत सरोवर के अंतर्गत निर्मित नर्सरी तालाब का निरीक्षण किया और इसे मॉडल अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने हेतु सौंदर्यीकरण के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर ने एकलव्य बालक छात्रावास का भी दौरा किया, जहां साफ-सफाई और सीपेज की समस्याओं के निवारण के निर्देश दिए गए। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत रजौली में जल जीवन मिशन का कार्य देखा और ग्रामीणों से संवाद किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी विजय को शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने संयुक्त विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की पढ़ाई की गुणवत्ता की जांच की और अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, प्रायोगिक परीक्षा के लंबित परिणामों को जल्द जारी करने पर भी जोर दिया। इस दौरे में सोनहत एसडीएम श्री राकेश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आकाश पोद्दार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने 15 अक्टूबर को उल्लास- नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले में सफल क्रियान्वयन के संबंध में बैठक लेकर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों को सौंपे गए दायित्वों की जानकारी भी प्राप्त की। कलेक्टर ने उक्त कार्यक्रम को प्राथमिकता से लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करने के निर्देश दिए। कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि इसका उद्देश्य 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के असाक्षरों को पढ़ना, लिखना एवं गणित में दक्ष करना है। इस दौरान उन्होंने इसके अंतर्गत सम्मिलित किए गए बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल विकास, बुनियादी शिक्षा तथा सतत शिक्षा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 में प्रमुखता से शामिल किए गए प्रौढ़ शिक्षा एवं जीवन पर्यन्त शिक्षा, देशव्यापी परीक्षा, वर्ष 2030 तक शत-प्रतिशत लोगों को साक्षर बनाने का लक्ष्य तथा जिले के असाक्षरों को साक्षर किए जाने के संबंध में जानकारी दी। बैठक में राज्य शासन द्वारा निर्धारित किए गए अंतरर्विभागीय समन्वय के संबंध में भी जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वाले 15 अधिकारी सम्मानितकोरिया : जिले में रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यता अभियान में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 15 अधिकारियों को आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत पैटर्न, वाइस पैटर्न और अजीवन सदस्य बनाए गए, जो जिले के जरूरतमंद तबकों तक मदद पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, ष्छोटे-छोटे सहयोग से समाज के कमजोर वर्गों को बड़ी सहायता मिलती है। रेडक्रॉस सोसायटी का यह अभियान इसी उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।ष् जानकारी के अनुसार इस सदस्यता अभियान के तहत 25 हजार रुपये के 6 पैटर्न सदस्य, 12,500 रुपये के 29 वाइस पैटर्न सदस्य और 1,000 रुपये के 60 अजीवन सदस्य बनाए गए हैं।
रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से 16 अक्टूबर को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कलेक्टर की अध्यक्षता में 2024-27 के लिए राज्य प्रबंधन समिति का गठन किया जाएगा। इस बैठक में जिले के सभी पैटर्न, वाइस पैटर्न और अजीवन सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। यह बैठक स्वास्थ्य और सेवा कार्यों के बेहतर प्रबंधन के लिए मील का पत्थर साबित होने की उम्मीद है। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थेे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ठेकेदार व सम्बंधित अधिकारी समन्वय से काम करें-श्रीमती चन्दन त्रिपाठीअपूर्ण कार्य को 15 दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देशकोरिया : कलेक्टर एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने जिले में क्रियान्वित एकल व समूह नल जल योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने तथा समय पर पानी टंकी, नल कनेक्शन आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने सभी ठेकेदारों एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ऊर्जा विभाग एवं क्रेडा के अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ठेकेदारों को अपूर्ण कार्य को 15 दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने 80 प्रतिशत तक पूर्ण किए जा चुके ग्रामो, बसाहटों के सम्बंध में विस्तार से समीक्षा की साथ ही उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों, टीपीआई एजेंसी एवं आईएसए को-ऑर्डिनेटर्स से कहा है कि परीक्षण, सत्यापन के कार्य में तेजी लाएं। सम्बंधित अधिकारी से कहा है कि डिमांड नोट जारी करें वहीं सम्बंधित ठेकेदार डिमांड राशि नियत समय पर जमा करें ताकि कार्य में प्रगति हो सके।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है, इसमे किसी भी तरह की लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए तेजी से कार्य करने की जरूरत है, इसके लिए निर्माणाधीन कार्यों को समय पर पूरा करें। इस योजना के तहत हर घर में साफ पेयजल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य को तेज गति देने के लिए मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में कुछ ठेकेदारों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल के कोरिया के अधिकारी ने जानकारी दी कि जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले में विद्युत विभाग में 202 विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन जमा हुआ है, जिसमें 145 का डिमांड नोट जारी की गई है, 57 शेष है, जारी डिमांड नोट के विरुद्ध 130 स्थलों की राशि जमा की गई है। इसी तरह क्रेडा के अधिकारी ने जानकारी दी है कि जल जीवन मिशन फेस के द्वितीय चरण में सोलर पंपो की संख्या 544 है, जिसमें 414 पूर्ण हो चुके हैं, 96 प्रगतिरत है और अनुपयुक्त/कार्य अप्रारंभ 34 है।
जिला पंचायत सीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने जल जीवन मिशन के कार्यों को सतत निरीक्षण करने और कार्य में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए पीएचई व क्रेडा, पंचायत व ऊर्जा विभाग के साथ समन्वित कार्य करने के सुझाव दिए। समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कर पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता श्री आकाश पोद्दार, क्रेडा के जिला प्रभारी श्री सुजीत श्रीवास्तव, बिजली विभाग से कार्यपालन यंत्री श्री डी.के.शर्मा, एसडीओ श्री प्रखर बेले सहित सब इंजीनियर, जिला समन्वयक एवं ठेकेदार उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में करमा महोत्सव 2024 के आयोजन के संबंध में विस्तृत रूपरेखा जारी की गई थी। सहायक आयुक्त, आदिम जाति विकास विभाग, कोरिया ने जानकारी दी है कि उक्त कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इस सम्बंध में छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग द्वारा पत्र भी जारी की गई है। कार्यक्रम के आयोजन हेतु आगामी सूचना पृथक से दी जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामीण युवाओं को मिलेगा विभिन्न विषयों में प्रशिक्षणकोरिया : अपर कलेक्टर एवं सह नोडल अधिकारी कौशल विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार कौशल विकास योजनाओं तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, नल-जल मित्र कार्यक्रम , आजीविका विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण में सहायक इलेक्ट्रीशियन, ऑप्टिकल फाइबर स्प्लिसर, ब्यूटीपार्लर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, मछली बीज उत्पादक, मेसन जनरल, सोलर पंप तकनीशियन, प्रसंस्कृत खाद्य उद्यमी, डेयरी किसान/उद्यमी,स्व-रोज़गार दर्जी, चार पहिया तकनीशियन आदि का विषयों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। जानकारी के मुताबिक 17 अक्टूबर को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज, सलका एवं 25 अक्टूबर को शासकीय कालेज पटना, कौशल प्रशिक्षण का आयोजित किया जाएगा। इसी तरह विकासखण्ड सोनहत में 21 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई कटगोड़ी एवं 23 अक्टूबर को सोनहत के सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में रेडक्रॉस सोसायटी के राज्य प्रबंधन समिति के गठन हेतु 16 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में साधारण सभा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव की ओर से आयोजित की जा रही है, जिसमें कलेक्टर की अध्यक्षता में 2024-27 के लिए राज्य प्रबंधन समिति का गठन किया जाएगा।इस बैठक में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, बैकुण्ठपुर के सभी पेटर्न सदस्य, वाइस पेटर्न सदस्य, तथा अजीवन सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य मानी गई है। यह बैठक जिले में स्वास्थ्य और सेवा कार्यों के प्रबंधन के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला स्वास्थ्य समिति, कोरिया के तत्वावधान में नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत (राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम) तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति 9 अक्टूबर को जिला अस्पताल, बैकुंठपुर से घड़ी चौक तक जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जिंदगी चुनो तंबाकू नही‘‘ थीम पर आधारित इस जन जागरूकता रैली में आम लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि तम्बाकू सेहत के लिए जितना हानिकारक है, उतना ही परिवार समाज के लिए भी नुकसानदायक है।छात्र-छात्राओं ने युवाओं और समाज के सभी वर्गों से अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए नशा, तम्बाकू से दूर होना होगा, तभी समाज व राज्य सशक्त होगा। रैली में सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशरफ अंसारी सहित समाज कल्याण विभाग व स्वास्थ्य कर्मियों, नर्सिंग शिक्षक-शिक्षिकाओं, अधिकारी, कर्मचारी व छात्र- छात्राएं शामिल हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की सामान्य सभा की बैठक 14 अक्टूबर 2024 को दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी दी कि यह बैठक अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो की अध्यक्षता में बैकुण्ठपुर के सभा कक्ष में होगी। बैठक के दौरान परिवार सहायता योजना, तालाब लीज की प्रगति, और अन्य आवश्यक विषयों पर चर्चा की जाएगी, जिन्हें अध्यक्ष की अनुमति प्राप्त होगी। सभी संबंधित अधिकारियों और सदस्यों से समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका एवं कार्यकर्ता के रिक्त पदों को भरने के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए थे। परियोजना अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा निर्धारण के लिए 2011 की सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना को आधार माना गया है, जबकि शहरी क्षेत्रों में इस संबंध में कोई स्पष्ट निर्देश नहीं है।शहरी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की नियुक्ति 02 अप्रैल 2008 के निर्देशों के अनुसार की जाएगी। इसके लिए आवेदन करने वाली आवेदिकाओं से आग्रह किया गया है कि यदि वे गरीबी रेखा से संबंधित प्रमाण पत्र या नवीनतम राशन कार्ड रखती हैं, तो इसे 26 अक्टूबर 2024 की शाम 5;30 बजे तक बैकुण्ठपुर स्थित परियोजना कार्यालय में जमा कर दें। यह प्रक्रिया उनके आवेदन की पुष्टि के लिए आवश्यक ळें -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : आज जब पूरी दुनिया डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ रही है, भारत भी इस बदलाव की अगुवाई कर रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ राज्य भी 'डिजिटल युग' में कदम से कदम मिलाते हुए अपने विकास की कहानी लिख रहा है। बीते कुछ महीनों में, छत्तीसगढ़ ने डिजिटल प्रगति और सुशासन की दिशा में जो उल्लेखनीय कदम उठाए हैं, वे न सिर्फ राज्य को विकास की ओर ले जा रहे हैं, बल्कि प्रदेश के नागरिकों के जीवन को भी सरल और सुविधाजनक बना रहे हैं। यह विकास प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व का प्रमाण है।
डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ राज्य ने सरकार की योजनाओं और कार्यों को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए डिजिटल तकनीक को अपना प्रमुख साधन बनाया है। जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 'ई-ऑफिस' प्रणाली लागू की है, जिसके माध्यम से सरकारी दस्तावेजों का प्रबंधन, सुरक्षा और फाइलों का निपटारा तेजी से किया जा रहा है। इस कदम से न केवल सरकारी प्रक्रिया की गति बढ़ी है, बल्कि कामकाज में पारदर्शिता भी आई है।इसी तरह मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ मुख्यमंत्री कार्यालय छत्तीसगढ़ शासन) में भी डिजिटल रूपांतरण की दिशा में कदम उठाए गए हैं। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को मुख्यमंत्री के रोजमर्रा के कार्यक्रम, राज्य की योजनाओं और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के साथ विभिन्न जिलों की जानकारी उपलब्ध होने से आम लोगों को भी सहूलियत होगी। यह डिजिटल पहल न केवल सरकारी कार्यप्रणाली को सरल बना रही है, बल्कि नागरिकों को भी राज्य के विकास में भागीदार बना रही है।
'स्वागतम' पोर्टल: समय और सुविधा का संगम
छत्तीसगढ़ सरकार ने आम नागरिकों के लिए मंत्रालय में प्रवेश को सुगम बनाने के लिए 'स्वागतम' पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल के माध्यम से बड़े शहर हो या सुदूर क्षेत्र के लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उन्हें एसएमएस और ई-मेल के जरिए प्रवेश पास प्राप्त होगा। इससे समय की बचत होगी और कतारों में लगने की आवश्यकता नहीं होगी। यह पहल न केवल प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बना रही है, बल्कि आम जनता के लिए सरकार के द्वार खोल रही है।
दस महीनों में सुशासन की ओर कदम
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने करीब दस महीनों में 'सुशासन' की एक नई परिभाषा गढ़ी है। सरकार ने विकास के साथ-साथ आम जनता का विश्वास वापस पाने में भी सफलता हासिल की है। 'मोदी की गारंटी' को पूरा करने के लिए विष्णु सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। इन दस महीनों में सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे जनता को सीधे लाभ मिल रहा है।
डिजिटल छत्तीसगढ़: भविष्य की ओर बढ़ता राज्य
छत्तीसगढ़ का डिजिटल सफर न केवल राज्य को प्रगति के पथ पर ले जाएगा, बल्कि यह भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए भी राज्य को तैयार कर रहा है। डिजिटल माध्यमों का प्रभावी उपयोग जहां सरकारी प्रक्रियाओं को तेज और पारदर्शी बना रहा है, वहीं यह नागरिकों के लिए भी एक आसान और त्वरित सेवा का माध्यम बन रहा है। 'मोदी की गारंटी' और 'विष्णु के सुशासन' में छत्तीसगढ़ जिस तेजी से डिजिटल युग की ओर कदम बढ़ा रहा है, वह न केवल राज्य के वर्तमान को समृद्ध बना रहा है, बल्कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को एक मॉडल राज्य के रूप में स्थापित करेगा। यह डिजिटल क्रांति प्रदेश के विकास की कहानी का नया अध्याय लिख रही है और छत्तीसगढ़ को एक नई दिशा में ले जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आदिवासी संस्कृति व लोकपर्व की महत्ता को आम लोगों तक पहुंचाने के जिला प्रशासन प्रतिबद्ध -कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठीकोरिया : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बिलासपुर एवं सरगुजा सम्भाग में करमा महोत्सव आयोजित करने की घोषणा विगत दिनों किए थे। इस तारतम्य राज्य शासन ने करमा महोत्सव के सम्बंध विस्तृत रूपरेखा भी जारी की है। राज्य शासन के निर्देश पर सरगुजा संभाग में करमा महोत्सव के आयोजन के सम्बंध में संभागायुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने जिला कलेक्टरेट अम्बिकापुर के एनआईसी कक्ष से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्भाग के सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य की जनजातीय संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से करमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि महोत्सव का आयोजन ग्राम पंचायत, विकासखण्ड, जिला तथा राज्य स्तर पर किया जाना है। ग्राम एवं विकासखण्ड स्तर के आयोजन सम्बन्धित जिले में किए जाएंगे, वहीं जिला एवं राज्य स्तर का आयोजन सरगुजा जिले के अम्बिकापुर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम एवं विकासखण्ड स्तर के आयोजन के लिए सभी जिले अभी से तैयारी शुरू कर लें। आयोजन के दौरान उत्सव का माहौल हो, सभी आयु वर्ग के लोगों को इसमें शामिल करें। उन्होंने इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी, समाज प्रमुखों व विशिष्ट नागरिकों को आमंत्रित कर कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि सभी स्तरों में निर्णायक समिति बना ली जाए। बैठक में आयुक्त श्री चुरेन्द्र ने कहा कि जिला एवं राज्य स्तर का आयोजन सरगुजा जिले के अम्बिकापुर में किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर के चयनित प्रतिभागी जिला स्तर में अपनी प्रस्तुति देंगे, जिसके बाद जिला स्तर के चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर में हिस्सा लेंगे। उन्होंने सभी जिले के कलेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिभागियों के आवागमन सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी पूर्व में सुनिश्चित कर लें।
इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने चार चरणों मे होने वाले करमा महोत्सव के सम्बंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित बैकुंठपुर के एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, सोनहत एसडीएम श्री राकेश कुमार साहू एवं सहायक आयुक्त श्रीमती उषा लकड़ा सहित जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक जिला पंचायत, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं मंडल संयोजको की उपस्थिति में करमा महोत्सव के आयोजन ग्राम स्तर, विकासखण्ड स्तर से लेकर जिला स्तर तक सफलता पूर्वक कराने के सम्बंध महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं। इन अधिकारियों को अलग-अलग कार्यों के लिए जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
आदि संस्कृति व लोक पर्व की महत्ता को आम लोगों तक पहुंचाने के जिला प्रशासन प्रतिबद्ध
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सम्बंधित अधिकारियों से कहा है कि जिले व राज्यस्तर तक करमा नर्तक दलों को पहुंचाने के लिए इन दलों को बेहतर प्रस्तुति करने के बारे में प्रोत्साहित करें, ताकि इस लोक नृत्य करमा के माध्यम से जिले पुरस्कृत हो, इन दलों को सम्मान मिले और इस जिले की करमा नृत्य की पहचान राज्य स्तर पर सराहा जा सके। कलेक्टर ने इस बात पर भी विशेष बल दिया कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप ग्राम व विकासखण्ड में करमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, आदिवासी संस्कृति व लोक पर्व की महत्ता को आम लोगों तक पहुंचाने के जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
जिला व राज्यस्तर का आयोजन अम्बिकापुर में
बता दें सरगुजा संभाग के 7 जिलों में यह आयोजन चार चरणों में संपन्न होगा। कोरिया जिले में 17 अक्टूबर को ग्राम पंचायत स्तर पर, 21-22 अक्टूबर को विकासखंड स्तर पर, 25 व 26 अक्टूबर 2024 को जिला एवं राज्यस्तर पर यह आयोजन अम्बिकापुर में किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर निर्णायक समिति में प्रधान पाठक अथवा स्थानीय स्कूल के सहायक शिक्षक अध्यक्ष होंगे, विकासखण्ड स्तर पर प्राचार्य, स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल अध्यक्ष होंगे, जिला व राज्यस्तर पर सहायक संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, मुख्यालय रायपुर अध्यक्ष होंगे।
एक लाख रुपए तक पुरस्कार
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1 लाख रुपए, द्वितीय स्थान को 51 हजार रुपए और तृतीय स्थान को 31 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जबकि अन्य प्रतिभागी टीमों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 5,100 रुपए दिए जाएंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला पंचायत कोरिया द्वारा प्रत्येक क्लस्टर में “आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन” के चयन की प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में योग्य उम्मीदवारों से 20 सितंबर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर दी गई है, जिसे जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.korea.gov.in और जिला पंचायत के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थी 15 अक्टूबर 2024 की शाम 5ः30 बजे तक अपनी दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। यह दावा या आपत्ति स्वयं या डाक के माध्यम से स्वीकार की जाएगी। निर्धारित समय के बाद प्रस्तुत की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में बलरामपुर- रामानुजगंज जिले के राजपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के बिलासपुर और सरगुजा संभाग में करमा महोत्सव के भव्य आयोजन की घोषणा की थी। यह महोत्सव राज्य की जनजातीय संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा। करमा महोत्सव का आयोजन चार चरणों में किया जाएगा। 17 अक्टूबर 2024 को ग्राम पंचायत स्तर पर, 21-22 अक्टूबर को विकासखंड स्तर पर, 25 अक्टूबर को जिला स्तर पर और 26 अक्टूबर को राज्य स्तर पर अम्बिकापुर में यह महोत्सव मनाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने इस सम्बंध में विस्तृत रूपरेखा जारी की है। छत्तीसगढ़ की जनजातीय जनसंख्या और उनकी विविधता को ध्यान में रखते हुए यह महोत्सव राज्य के जनजातीय समुदायों के लिए विशेष महत्व रखता है। करमा महोत्सव के दौरान जनजातीय समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले नृत्य और रीति-रिवाजों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस महोत्सव में श्सेंदो नृत्यश् सहित अन्य पारंपरिक नृत्यों के माध्यम से जनजातीय कला और संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा। इस महोत्सव का संचालन संभागीय आयुक्त के मार्गदर्शन में और संबंधित जिला कलेक्टर के नियंत्रण में किया जाएगा।
संस्कृति और परंपरा को संरक्षण का संकल्प
करमा महोत्सव छत्तीसगढ़ की जनजातीय पहचान को प्रकट करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। नवाखाई करमा, कुवार या बदना करमा पर्व, और कार्तिक माह में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक दसई या रईज पर्व को पूरे जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है। ग्राम पंचायत स्तर पर निर्णायक समिति में प्रधान पाठक अथवा स्थानीय स्कूल के सहायक शिक्षक अध्यक्ष होंगे, विकासखण्ड स्तर पर प्राचार्य, स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल अध्यक्ष होंगे, जिला व राज्य स्तर पर सहायक संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, मुख्यालय रायपुर अध्यक्ष होंगे। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1 लाख रुपए, द्वितीय स्थान को 51 हजार रुपए और तृतीय स्थान को 31 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जबकि अन्य प्रतिभागी टीमों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 5,100 रुपए दिए जाएंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयकोरिया : कलेक्टर एवं विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, बैकुंठपुर में कल पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। छात्र-छात्राओं के हित व नवोदय विद्यालय की आवश्यकताओं को देखते हुए अनेक विषयों पर सहमति भी बनी। बैठक में कलेक्टर ने नवोदय विद्यालय के प्राचार्य व पालक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस विद्यालय के लिए हर संभव मदद की जाएगी।उन्होंने पालकों और विद्यालय प्रबंधन से आपसी समन्वय से कार्य करने का आग्रह की। कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास पर जोर दिया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति से कहा कि आगामी शिक्षा सत्र से जिले के सुदूर गांवों के बच्चे अधिक संख्या में इस विद्यालय में प्रवेश लें, इस ओर विशेष ध्यान दें।
जवाहर नवोदय विद्यालय, केनापारा-बैकुण्ठपुर के प्राचार्य श्री सुनील कुमार मिश्रा एवं उप प्राचार्य श्री राजू दुबे ने विद्यालय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस विद्यालय की स्थापना 10 जून 2006 को हुई थी। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावन बच्चों को श्रेष्ठ गुणवत्ता युक्त आधुनिक शिक्षा के साथ, सशक्त सांस्कृतिक घटक एवं मूल्यपरक शिक्षा, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, साहसिक क्रियाओ एवं शारीरिक शिक्षा प्रदान की जा रही है।उन्होंने बताया कि इस शिक्षा सत्र में 512 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिसमें 276 छात्र एवं 236 छात्राएं है। उन्होंने बताया कि विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 12वीं की छात्राओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिसके साथ ही प्रत्येक छात्र को लगभग बारह हजार रुपये की अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।
पीएम श्री योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों के कौशल विकास एवं सर्वांगीण विकास के लिए शासकीय पॉलिटेक्नीक कॉलेज के सहयोग से कक्षा 6 से12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्राचार्य श्री मिश्रा ने बताया कि जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा प्रति सप्ताह विद्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करते हैं, सभी बच्चों का हेल्थ कार्ड भी बनाया गया है।बैठक में पालक प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व सुझाव साझा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम, एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, जनपद पंचायत सीईओ श्री ए.पन्ना, सीएमएचओ डॉ. प्रशांत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता सहित नवोदय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व पालक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।