-
कोरिया : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. नंद कुमार साय की अध्यक्षता में 22 फरवरी 2020 को प्रातः 11 बजे सरगुजा संभाग अम्बिकापुर अंतर्गत मैनपाट में बैठक का आयोजन किया गया है। इस हेतु कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा वनमण्डलाधिकारी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र जारी कर बैठक से संबंधित अद्यतन जानकारी के साथ समय पर बैठक में उपस्थित होने के लिए कहा है।
-
कोरिया : छत्तीसगढ़ माध्यमिक षिक्षा मंडल द्वारा संचालित हाईस्कूल और हायरसेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने अपने प्रदत्त षक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर ने बताया कि विषेश परिस्थितियों में लाउडस्पीकर या ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की अनुमति अनुविभागीय मुख्यालयों पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी और अन्य क्षेत्र हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी दे सकेंगे। किन्तु रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अनुमति आदेष में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग में लाये जाने वाले लाउडस्पीकर व एम्प्लीफायर की संख्या का उल्लेख करना होगा। यह आदेष 30 अप्रैल 2020 तक प्रभावषील रहेगा।
-
6 माह से 3 वर्श के कुपोशित बच्चों को पौश्टिक गर्म भोजन देने का होगा षुभारंभ
कोरिया : सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में कल 21 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे से कोरिया जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल अमृतधारा में अमृतधारा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सर्वप्रथम प्रातः 11.30 बजे पारम्परिक खेल का आयोजन होगा। तत्पष्चात दोपहर 12.30 बजे छत्तीसगढ़ी व्यंज्जन प्रतियोगिता, दोपहर 1.30 बजे लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, दोपहर 2 बजे षुभारंभ एवं मुख्य अतिथि का उद्बोधन, षाम 4 बजे स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां, षाम 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि 7.30 बजे अमृतधारा महोत्सव का समापन होगा।
अमृतधारा महोत्सव में मुख्य अतिथि द्वारा जिले के 6 माह से 3 वर्श के कुपोशित बच्चों को पौश्टिक गर्म भोजन देने का षुभारंभ किया जायेगा। कोरबा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के मार्गदर्षन एवं मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक डाॅ. विनय जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस महोत्सव में बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह आयाम, नगर पालिका परिशद मनेन्द्रगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल एवं जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ के अध्यक्ष डाॅ. विनय षंकर सिंह अति विषिश्ट अतिथि के रूप में षामिल होंगे।
वहीं नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री अषोक जायसवाल, नगर पालिका परिशद षिवपुर-चरचा के अध्यक्ष श्री अजीत लकड़ा, नगर पंचायत झगराखांड के अध्यक्ष श्री रजनीष पाण्डेय, नगर पंचायत नई लेदरी की अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो, जनपद पंचायत सोनहत की अध्यक्ष श्रीमती लल्ली सिंह, जनपद पंचायत खड़गवां की अध्यक्ष श्रीमती सोनमती उर्रे एवं जनपद पंचायत भरतपुर की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी बैगा विषिश्ट अतिथि के रूप में षामिल होंगे। -
प्रष्नों के उत्तर समय सीमा में प्राप्त कर रायपुर पहुंचाने और प्रष्न रायपुर से लाने के लिए विभागों को दी गई जिम्मेदारी की संषोधित आदेष जारी
कोरिया : कलेक्टर ने छत्तीसगढ विधानसभा बजट सत्र 24 फरवरी से 1 अप्रैल के दौरान कलेक्टर कार्यालय से विधानसभा प्रष्नों के उत्तर समय सीमा में प्राप्त कर रायपुर पहुंचाने और प्रष्न रायपुर से लाने के लिए विभागों को दी गई जिम्मेदारी में आंषिक संषोधन करते हुए पुनः आदेष जारी कर दी है। संषोधित आदेष के अनुसार उन्होने 19 फरवरी के लिए कृशि विभाग, 20 फरवरी के लिए सिविल सर्जन बैकुण्ठपुर, 22 फरवरी के लिए रेषम विभाग, 24 फरवरी के लिए उद्यान विभाग, 25 फरवरी के लिए जिला कौषल विकास प्राधिकरण, 26 फरवरी के लिए मत्स्य विभाग, 27 फरवरी के लिए परिवहन विभाग, 28 फरवरी के लिए विपणन विभाग, 29 फरवरी के लिए लोक निर्माण विभाग, 2 मार्च के लिए आदिवासी विकास विभाग, 3 मार्च के लिए आबकारी विभाग, 4 मार्च के लिए षिक्षा विभाग, 5 मार्च के लिए श्रम विभाग, 6 मार्च के लिए जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, 7 मार्च के लिए जिला खनिज विभाग, 9 मार्च के लिए भू-अभिलेख विभाग, 11 मार्च के लिए जिला पंचायत, 12 मार्च के लिए जिला कोशालय, 13 मार्च के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, 16 मार्च के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना एवं 17 मार्च के लिए वनमंडल बैकुण्ठपुर को विधानसभा प्रष्नों के उत्तर समय सीमा में प्राप्त कर रायपुर पहुंचाने और प्रष्न रायपुर से लाने के लिए जिम्मेदारी दी है।
इसी तरह 18 मार्च के लिए जल संसाधन विभाग, 19 मार्च के लिए खाद्य विभाग, 23 मार्च के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, 24 मार्च के लिए पशु चिकित्सा विभाग, 25 मार्च के लिए आयुर्वेद विभाग, 26 मार्च के लिए समाज कल्याण विभाग, 27 मार्च के लिए खेल विभाग, 28 मार्च के लिए गृह निर्माण विभाग, 30 मार्च के लिए सर्व षिक्षा अभियान विभाग, 31 मार्च के लिए स्वास्थ्य विभाग और 1 अप्रैल के लिए अन्त्यावसायी विभाग को विधानसभा प्रष्नों के उत्तर समय सीमा में प्राप्त कर रायपुर पहुंचाने और प्रष्न रायपुर से लाने के लिए जिम्मेदारी दी है। -
कोरिया : सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने और हेलमेट की उपयोगिता एवं महत्व को जन-जन तक पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन के सतत प्रयास के परिणामस्वरूप जिले के समस्त विकासखण्डों में आज विशाल हेलमेट जागरूकता रैली सम्पन्न हुई। संपूर्ण जिले में आयोजित इस विषाल रैली में 5 हजार से भी अधिक लोगों ने भाग लिया। रैली में शामिल होने वाले समस्त लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। सड़क सुरक्षा के प्रति जिले की समस्त जनता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस हेलमेट जनजागरूकता रैली में दोपहर 2 बजे से पंजीयन एवं 3 बजे हेलमेट पहन कर रैली निकाली गई। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती ने उपस्थितों को हेलमेट पहनने की षपथ दिलाई। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाते हुए रैली का नेतृत्व किया। इसमें बैकुण्ठपुर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिला एवं पुलिस प्रषासन के अधिकारी, गणमान्य नागरिकों ने भी हिस्सा लिया।
जिले के विकासखंड भरतपुर में भरतपुर-सोनहत विधायक एवं उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण श्री गुलाब कमरो, विकासखंड खडगवां में मनेन्द्रगढ विधायक डाॅ. विनय जायसवाल एवं जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। समस्त विकासखण्डों में एक साथ, एक ही समय पर रैली की शुरुआत की गई। विकासखंड बैकुंठपुर में रामानुज मिनी स्टेडियम से हेलमेट रैली कंचनपुर, भाड़ी तिराहा से होते हुए वापस स्टेडियम पहुंची। विकासखंड सोनहत में सोनहत स्टेडियम से निकलकर कैलाषपुर होते हुए हेलमेट रैली वापस स्टेडियम पहुंची। इसी तरह विकासखंड भरतपुर में इंद्रप्रस्थ स्टेडियम से निकलकर जनपद कार्यालय और कोटाडोल तिराहा से होते हुए वापस स्टेडियम, विकासखंड मनेन्द्रगढ़ में आमाखेरवा मैदान से होते हुए मनेन्द्रगढ़ षहरी क्षेत्र, झगराखांड, नई लेदरी चैक से होते हुए वापस मैदान में एवं विकासखंड खड़गवां में लालबहादुर षास्त्री स्टेडियम से निकलकर डोमनहील, हल्दीबाड़ी चैक, बड़ी बाजार से होते हुए पुनः हेलमेट रैली स्टेडियम पहुंची, जहां रैली का समापन हुआ।
उल्लेखनीय है कि समय समय पर जिले में हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों का जिला प्रषासन द्वारा सम्मान भी किया जाता है एवं सडक पर नियंत्रित और संतुलित वाहन चलाने, यातायात के नियमों का पालन करने एवं हेलमेट का हमेषा उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। - कोरिया : जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में आज जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन संपन्न हुआ। जहां मुख्य अतिथि भरतपुर-सोनहत विधायक एवं उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण श्री गुलाब कमरो ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को प्रारम्भ किया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरिया के तत्वाधान में जिले में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन रामानुज मिनी स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम में़ नगर पालिका अध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल भी शामिल हुए।

मुख्य अतिथि श्री कमरो ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के इस आयोजन की प्रशंसा की व सभी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। कलेक्टर ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुुए सभी प्रतिभागियों को अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया। राजगीत अरपा पैरी के धार से जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रारंभ हुई। जिसमें पुरुष वर्ग हेतु 20 किमी व महिला वर्ग हेतु 10 किमी की दूरी निर्धारित की गई थी। पुरूष वर्ग में विकासखंड सोनहत के संतोष राजवाड़े प्रथम एवं महिला वर्ग में भी सोनहत की ही संगीता राजवाड़े प्रथम स्थान पर रही। जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा 5-5 हजार रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार दूसरे से दसवें स्थान पर रहे दोनो वर्गों के प्रतिभागियों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कार राशि, ट्राफी व मेडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
इस आयोजन में एसडीएम बैकुंठपुर श्री ए एस पैकरा, एस डी एम सोनहत श्री कौशल तेंदुलकर, डिप्टी कलेक्टर नयन तारा सिंह तोमर एवं बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग के शिक्षक, शिक्षिकायें, पी टी आई, शैक्षिक समन्वयक, भरतपुर सोनहत, मनेन्द्रगढ,़ खड़गंवा व बैकुंठपुर के नोडल अधिकारी, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। -
‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ विषय पर होगी बात
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 8वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 8 मार्च को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों की भावनाओं और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की गई है। लोकवाणी में इस बार का विषय ‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ रखा गया है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 26, 27 एवं 28 फरवरी को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकता है। - कोरिया : कलेक्टर ने छत्तीसगढ विधानसभा बजट सत्र 24 फरवरी से 1 अप्रैल 2020 तक को देखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों का अवकाष प्रतिबंधित कर दिया है। उन्होनें विधानसभा बजट सत्र में प्रष्नों एवं ध्यानाकर्षण, सूचनाओं, स्थगन प्रस्तावों की जानकारी समयावधि में भेजने के लिए अधिकारियों को मुख्यालयों में उपस्थित रहने के निर्देष दिए है। विधानसभा बजट सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी, कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति के अवकाष पर नहीं जाऐगें और न ही मुख्यालय से बाहर रहेगें। विशेष परिस्थिति में ही कलेक्टर से अनुमति प्राप्त कर ही अवकाष पर जायेंगें। कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को प्राप्त विधानसभा प्रष्न की जानकारी तैयार कर समय-सीमा में भेजने हेतु अपने-अपने कार्यालय में सेल गठित करने तथा की गई कार्यवाही से कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराने के भी निर्देश है।
- कोरिया : जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद की निर्वाचन की प्रक्रिया आज यहां जिला पंचायत कोरिया के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री सुखनाथ अहिरवार के निर्देशन में सम्पन्न हुई। निर्वाचन में अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती रेणुका सिंह को 06 मत प्राप्त हुए, वहीं श्रीमती उषा सिंह को 04 मत प्राप्त हुए। इस प्रक्रिया के लिए निर्धारित समय सारणी अनुसार प्रातः 10.30 बजे से सदस्यों की उपस्थिति में कार्यवाही प्रारम्भ की गई। इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए सदस्यों से प्रारुप दो में नाम निर्देशन पत्र लिए गए। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की जांच उपरांत श्रीमती उषा सिंह और श्रीमती रेणुका सिंह के बीच निर्वाचन के लिए मतदान की कार्यवाही कराई गई। प्राप्त मतों की गणना के उपरांत श्रीमती रेणुका सिंह को विजयी घोषित किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के साथ ही उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन भी अपर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री अहिरवार के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इस प्रक्रिया के लिए निर्धारित समय सारणी अनुसार दोपहर 2 बजे से उपाध्यक्ष पद के लिए प्रारुप दो में नाम निर्देशन पत्र लिए गए। जांच उपरांत विधिमान्य आवेदनों की घोषणा की गई। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की जांच उपरांत श्री रविशंकर, श्री विजय राजवाड़े और श्री वेदांती प्रसाद तिवारी के बीच निर्वाचन के लिए मतदान की कार्यवाही कराई गई। प्राप्त मतों की गणना के उपरांत श्री रविशंकर को 01, श्री विजय राजवाड़े को 04 और श्री वेदांती प्रसाद तिवारी को 05 मत प्राप्त हुए। निर्वाचन के पश्चात श्री वेदांती प्रसाद तिवारी को उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। -
कोरिया : दल का गठन किया है। उन्होंने षासकीय रामानुज प्रताप सिंह देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर के लिए आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री ललित शुक्ला एवं थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर श्री लक्ष्मण प्रसाद पटेल, षासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता एवं थाना प्रभारी पटना श्री सत्यप्रकाश तिवारी, षासकीय आदर्ष कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर के लिए राजीव गांधी शिक्षा मिशन बैकुण्ठपुर के जिला परियोजना समन्वयक श्री अजय मिश्रा एवं थाना प्रभारी चरचा श्री सुबल सिंह तथा षासकीय आदर्ष रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बैकुण्ठपुर के कार्यपालन अभियंता श्री के. एस. यादव को उडनदस्ता अधिकारी नियुक्त किया हैं। -
सामाजिक संस्था उदभव के अध्यक्ष लक्ष्मी कान्त दुबे की शिकायत पर बैकुण्ठपुर बावली कुँआ स्थित साहू किराना स्टोर के सामने व प्रोफेसर श्री कछवाहा जी के घर के बगल मे रिक्त पड़े भूमि पर पड़े कचरे व गन्दगी की सफाई नगर पालिक निगम द्वारा कराई गई। ज्ञात हो कि उक्त रिक्त पड़े भूमि पर आसपास के लोग प्रतिदिन कचरा फेंक देते हैं जिससे उक्त रिक्त भूमि सहित आसपास कचरा व गन्दगी फैल रहा था जिस पर कार्यवाही करने हेतु तथा गन्दगी व कचरे की साफ सफाई हेतु सामाजिक संस्था उद्भव के अध्यक्ष लक्ष्मी कान्त दुबे की शिकायत पर आज नगर निगम द्वारा सफाई दरोगा श्री राम नारायण तिवारी जी के मार्गदर्शन व उपस्थिति मे सफाई कर्मचारियों की मदद से साफ सफाई की गई तथा उक्त स्थान को कचरे व गन्दगी से मुक्त किया गया l उपरोक्त सफाई के दौरान सफाई दरोगा श्री राम नारायण तिवारी व शिकायत कर्ता लक्ष्मी कान्त दुबे उपस्थित रहे। अन्त मे सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कान्त दुबे द्वारा नगर पालिक निगम रायगढ़ , सफाई दरोगा राम नारायण तिवारी सहित सहयोगी निगम कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त किया गया , वहीं स्थानीय व आसपास के लोगों से भी आग्रह किया गया कि अपने आसपास के क्षेत्र मे गन्दगी व कचरा न फैलायें तथा नगर व मोहल्ले को साफ सुथरा रखने मे जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाये l -
कोरिया : कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान परिवहन एवं भण्डारण को रोकने के लिए टीम का गठन किया गया है। यह टीम लगातार छापेमारी कर अवैध परिवहन एवं भण्डारित सामग्री जप्त कर रही है। गौरतलब है कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी दिनांक 01 दिसंबर 2019 से प्रारंभ हो चुका है, धान खरीदी के दौरान राज्य के बाहर से अवैध रूप से धान मंगा कर शासन को अधिक मूल्य पर बेचकर राजस्व की हानि पहुचाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में जिले में कलेक्टर डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कोरिया के द्वारा सभी संबंधित विभागों के साथ अवैध धान भंडारण व परिवहन करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही कराई जा रही है।
खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी हेतु जिले के 22 धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी के दौरान अन्य राज्यों से कोचियों-बिचैलियों से अवैध धान आवक पर नियंत्रण रखने हेतु जिले के अन्तर्राज्यीय सीमा से लगे धान खरीदी केन्द्र चैनपुर एवं माड़ीसरई में नाका बनाकर 24 घण्टे डयूटी लगाई गई है एवं अवैध धान के आवक पर सतत जांच एवं कार्यवाही की जा रही है। जिले में आज 6 दिसंबर 2019 तक अवैध धान परिवहन के कुल 83 प्रकरण बनाये गये जिसमें 9 वाहन जप्त किए गए हैं। समस्त प्रकरणों में 7291.60 क्विंटल धान जप्ती की कार्यवाही की गई है।
जिला प्रशासन द्वारा जिले में अवैध धान के आवक पर रोक हेतु राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग, खनिज विभाग द्वारा चेक पोस्ट एवं नाका लगाकर 24 घंटे सतत जांच एवं कार्यवाही की जा रही है। अवैध धान परिवहन व संग्रहण की जानकारी देने हेतु जिला खाद्य अधिकारी द्वारा मोबाईल नंबर 9407976812 एवं 8462983782 जारी किया गया है, जिस पर सम्पर्क कर इस संबंध में जानकारी दे सकते हैं। कलेक्टर द्वारा सख्त हिदायत दी गयी है कि अवैध धान का भंडारण व परिवहन करने वालों पर कठोर कार्यवाही जारी रहेगी तथा इस तरह के अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर भी कार्यवाही की जाएगी। - कोरिया : नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019 अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने के अंतिम तिथि दिवस तक कुल 505 अभ्यर्थियों ने लिया नाम निर्देशन पत्र लिया है। जिसमें नगर पालिक निगम चिरमिरी के 236, नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के 89, नगर पंचायत झगराखांड के 51, खोंगापानी के 75 अभ्यर्थी एवं नगर पंचायत नई लेदरी के 54 अभ्यर्थी शामिल है। इसी तरह अंतिम तिथि दिवस तक कुल 417 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। जिसमें नगर पालिक निगम चिरमिरी के 218, नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के 62, नगर पंचायत झगराखांड के 44, खोंगापानी के 54 अभ्यर्थी एवं नगर पंचायत नई लेदरी के 39 अभ्यर्थी शामिल है। उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम चिरमिरी के 40 वार्डों, नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के 22 वार्डों तथा नगर पंचायत झगराखांड, नई लेदरी एवं खोंगापानी के 15-15 वार्डों के लिए निर्वाचन होगा।
- छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी- ‘नरवा, गरूवा, घुरवा अउ बारी, गांव ल बचाना हे’ संगवारी के क्रियान्वयन हेतु संचालित सुराजी गांव योजना के तहत जिले में 10 आदर्श गौठान पूरी तरह तैयार कर लिये गये हैं। निर्मित आदर्श गौठान जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम सोरगा में 400, ग्राम नरकेली में 620, विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम रोझी में 278, ग्राम ढुल्कु में 234, विकासखंड खडगवां के ग्राम चिरमी में 302, गिध्दमुडी में 293, विकासखंड सोनहत के ग्राम घुघरा में 324, ग्राम पुसला में 291 तथा विकासखंड भरतपुर के ग्राम बरौता में 389 एवं ग्राम देवगढ में 408 पशुओं की देखभाल में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। इनमें कार्य करने के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं स्थानीय ग्रामीणों को भी रखा गया है।
कलेक्टर ने बताया कि प्रथम चरण में बारिश के पूर्व जिले में चयनित सभी 45 गौठानों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। यह गौठान डे-केयर सेंटर के रूम में कार्य करेगा। जिसमें पशुओं के उपचार, पीने के पानी की व्यवस्था, चारा हेतु गोदाम एवं वर्मी कम्पोस्ट होंगे। उन्होंने कहा कि पशुपालन, क्रेडा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा वन विभाग में संचालित योजनाओं का अभिसरण कर कार्ययोजना को सुनिष्चित किया जा रहा है। इसका प्रत्यक्ष लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आयेगा।



















.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)