- कोरिया : रेडक्रास सोसायटी एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिले के 03 विकासखंडों में कल 5 मार्च से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। विकासखंड मनेन्द्रगढ में 5 मार्च, भरतपुर में 6 मार्च एवं बैकुण्ठपुर में 7 मार्च को आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में शामिल होकर ब्लड डोनेट किया जा सकता है। ब्लड डोनेशन कैंप में प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाण पत्र दिया जायेगा तथा 25 से अधिक बार रक्तदान कर चुके व्यक्तियों का सम्मान भी किया जायेगा। ब्लड डोनेशन कैंप जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर सहित मनेन्द्रगढ एवं जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित होगा।
- वायरस से संबंधित शंका होने पर तुरंत अस्पताल में करायें जांच - कलेक्टरकोरिया : विश्वव्यापी कोरोना वायरस से घबराने एवं चिंता करने की कतई जरूरत नहीं है। इसकी पहचान एवं जांच की सुविधा राज्य स्तर पर उपलब्ध है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां कोरोना वायरस के संबंध में राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कोरोना वायरस के लक्षणों और संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी समस्त जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिये हैं।उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस विषाणुओं का समूह है, जिससे सामान्यतः जानवरों में बीमारियां होती हैं। कभी-कभी ये मनुष्यों में संक्रमण करता है। सर्दी-खांसी, उल्टी, सिरदर्द एवं बुखार इसके लक्षण हैं। छोटे बच्चों और बुजुर्ग व्यक्तियों में एवं ऐसे व्यक्तियों में जिनमें प्रतिरक्षण की क्षमता कम होती है, उनमें ये निमोनिया, ब्रोंकाइटिस जैसी गंभीर बीमारियां उत्पन्न करता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से हवा द्वारा, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से - जैसे छूने या हाथ मिलाने से, अथवा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक को छूने से फैलता है। इसलिए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एहतियात बरतना बहुत जरूरी है। वायरस से बचाव के लिए आवश्यक है कि संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें। बार-बार हाथों को धोकर स्वच्छ रखें। सामान्य सर्दी, खांसी एवं बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह लें एवं जांच अवश्य कराएं।सीएचएमओ ने बताया कि जिला चिकित्सालय में अलग से आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा चुका है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु राज्य स्तर पर विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में मरीज की पहचान होने पर रायपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं एम्स रायपुर में इलाज की सुविधा है। संपूर्ण इलाज यहां निःशुल्क किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए बैकुण्ठपुर स्थित शासकीय जिला चिकित्सालय के नंबर 07836-232993 एवं राज्य सर्विलेंस इकाई के नंबर 0771-223509, 9713373165 अथवा टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं।कलेक्टर ने वायरस के संबंध में किसी तरह के अफवाहों में नहीं आने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि चीन सहित विभिन्न देशों को कोरोना वायरस के लिए संवेदनशील माना गया है। उन्होंने चीन, साउथ कोरिया, जापान, वियतनाम, हांगकांग, इंडोनेशिया सहित सभी संभावित देशों की यात्रा न करने की बात कही है।
- कोरिया 03 मार्च : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने 10 मार्च को होली पर्व के अवसर पर शुष्क दिवस घोशित किया है। इस दिन जिले की समस्त देषी-विदेषी मंदिरा की फुटकर दुकाने तथा भण्डारण मद्य भण्डागार पूर्णतः बंद रहेगी। कलेक्टर ने 10 मार्च को घोशित शुष्क दिवस का पूर्णतः पालन करने के लिए आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये है।
-
कोरिया 03 मार्च : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में आयोजित जनचैपाल के माध्यम से जिले के विभिन्न विकासखंडों से आये आम लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को यथाषीघ्र निराकरण करने के निर्देष दिये।
जनचैपाल में विभिन्न जगहों से आये लोगों ने अपनी षिकायतों एवं समस्याओं के संबंध में चर्चा करते हुए आवेदन पत्र कलेक्टर को दिये। जिसमें ग्राम तरगंवा के आंेकार नाथ तिवारी ने खरीफ फसल क्षति की मुआवजा राषि, ग्राम मोगरा के जसमती ने नवीन राषन कार्ड बनाने, ग्राम खरवत चेरवापारा के गुलाब प्रसाद ने निर्माण कार्य पर रोक, थाना पटना क्षेत्र के जगतपाल खैरवार ने मजदूरी भुगतान कराने, ग्राम बुड़ार की षिवकांति ने राषन कार्ड नवीनीकरण, ग्राम लोहारी के कृश्ण कुमार साहू ने भूमि त्रुटि सुधार तथा ग्राम साजापहाड़ के वार्ड क्रमांक 01 के महेन्द्र, राजेष एवं दुलार साय सहित समस्त ग्रामवासियों ने ग्राम में विद्युतीकरण कराने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये।
कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को उचित समय में निराकरण कर जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देष दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकाय के अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
कोरिया : कलेक्टर के मार्गदर्षन में साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री षहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत ई-साक्षरता केंद्र मनेन्द्रगढ के षिक्षार्थियों का 10वां, 11वां, 12वां एवं 13वां बैच का आॅनलाइन बाह्य मूल्यांकन विगत दिवस जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ के डाटा सेंटर में संपन्न हुआ। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा संचालित पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के बाद शिक्षार्थियों के अर्जित ई-कौशल के आंकलन के लिए बाह्य मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। बाह्य मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोषन सोसायटी (चिप्स) के द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि परीक्षा के पूर्व 14 से 60 वर्श आयु समूह के षिक्षार्थियों को डिजिटल साक्षरता प्रदान करने के लिए ई-एज्यूकेटर तथा विशय विषेशज्ञों द्वारा ई-साक्षरता केंद्रों में डिजिटल उपकरणों का परिचालन सिखाया गया। जिसमें मोबाईल इंटरनेट, आनलाईन मोबाईल सेवा, सोषल नेटवर्किंग इत्यादि षामिल हैं। - कोरिया : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत राज्य के उत्कृष्ट एवं प्रतिष्ठित शालाओं में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु निःशुल्क प्रवेश दिलाया जाता है। इस योजना अंतर्गत जिले में वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जनजाति वर्ग में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 05 सीट एवं अनुसूचित जाति वर्ग में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 01 सीट निर्धारित है। योजना अंतर्गत प्रवेश लेने हेतु प्रवेष परीक्षा दिनांक 07.03.2020 दिन शनिवार को दोपहर 12.00 से 02.00 बजे तक शा0आदर्ष उ0मा0वि0 (ओड़गी नाका) बैकुन्ठपुर में आयोजित की गई है।
योजना अंतर्गत जिले में वर्ष 2020-21 में प्रवेष हेतु निधारित मापदण्ड के आधार पर पात्र-अपात्र विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई है। सूची आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। प्रवेष परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेष-पत्र दिनांक 04.03.2020 से आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। परीक्षा दिवस को परीक्षा केन्द्र में निर्धारित समय से 01 घंटा पूर्व अर्थात प्रातः 11 बजे विद्यार्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है। - कोरिया : जिला रोजगार अधिकारी ने आज यहां बताया कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु 04 व 05 मार्च को दो दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 04 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में एवं दिनांक 05 मार्च को बैकुण्ठपुर स्थित शासकीय आईटीआई, सलका में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कारपेंटर, मेसनरी, फिटर, बारबेंडिंग एण्ड स्टील फिक्सींग, इलेक्ट्रिषियन, प्लंबर एवं वेन्डर के कुल 850 पदों पर भर्ती की जायेगी। भर्ती मेसर्स एल. एण्ड टी. कान्स्ट्रेक्षन स्किल ट्रेनिंग सेंटर, चेन्नई द्वारा की जायेगी। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक दो पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन कार्ड, पद के अनुसार शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की मूल एवं एक-एक स्वप्रमाणित प्रति के साथ प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ अथवा मोबाईल नंबर 9406462563 एवं दूरभाश क्रमांक 07771243484 पर भी संपर्क किया जा सकता है। - कोरिया 28 फरवरी : आम लोगों की मांगों और समस्याओं का मौके पर ही निराकरण के लिए आज यहां विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत नौगई में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन किया गया। षिविर में ग्राम पंचायत नौगई के अलावा आस पास के ग्राम के ग्रामीणों ने बडी संख्या में भाग लिया और अपनी मांगों और समस्याओं के संबंध में 139 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। जिनमें राजस्व विभाग को मांग के 15 एवं षिकायत के 1, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मांग के 65 एवं षिकायत के 2, षिक्षा विभाग को मांग के 4, खाद्य विभाग को मांग के 4, वन विभाग को मांग के 9, पीएचई विभाग को मांग के 9, के्रडा विभाग को मांग के 10, स्वास्थ्य विभाग को मांग के 2, मत्स्य विभाग को मांग के 1, पीएमजेएसवाई विभाग को मांग के 2, पशुधन विकास विभाग को मांग के 1, उद्यानिकी विभाग को मांग के 3, अग्रणी बैंक को मांग के 2, श्रम विभाग को मांग के 1 तथा सेतु विभाग को मांग के 1 प्राप्त आवेदन में से कुल 62 आवेदन पत्रों का मौके पर ही निराकरण कर संबंधितों को राहत पहुंचाई गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह ने ने षिविर को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य षासन द्वारा गांव, गरीब और किसानों के समन्वित विकास के लिए हर क्षेत्र में योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने अपनी मांगों और समस्याओं के संबंध में अधिक से अधिक आवेदन षिविर में प्रस्तुत करने की बात कही। इसी तरह जनपद पंचायत सोनहत के अध्यक्ष श्रीमती लल्ली सिंह एवं उपाध्यक्ष श्री गुलाब चंद चैधरी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी षिविर को संबोधित किया।
कलेक्टर ने भी जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविर को संबोधित किया। उन्होंने अनुभाग स्तर पर ही लोगों के राजस्व संबंधी मामलों को निपटाने के लिए चैपाल लगाने की बात कही। नांमांतरण, बंटवारा के अविवादित मामले ग्राम पंचायत में ही निपटाने, सुपोशण अभियान के बेहतर क्रियान्वयन आदि के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा। उन्होंने समस्त प्रकार के हितग्राहियों की सूची आंगनबाड़ी केंद्रों में चस्पा करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि वन अधिकार पट्टा वितरण का कार्य फिर से षुरू होगा।
तत्पष्चात षिविर में विभिन्न विभागों के षासकीय योजनाओं के तहत सामग्री एवं प्रमाण पत्र आदि प्रदान किया गया। इस अवसर पर ग्राम की सरपंच, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर. एस. सेंगर, तहसीलदार श्री रजक सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। - कोरिया : जिले के विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत पैनारी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान में अनियमितता पाये जाने के कारण दुकान को निरस्त कर शासकीय उचित मूल्य दुकान मेण्ड्रा में संलग्न कर दिया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत गिद्धमुड़ी में शासकीय उचित मूल्य दुकान को निरस्त कर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खड़गवां में, ग्राम पंचायत बरमपुर में दुकान को निरस्त कर ग्राम पंचायत अखराडांड़ में, ग्राम पंचायत बंजारीडांड़ में दुकान को निरस्त कर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बंजारीडांड़ में एवं ग्राम पंचायत गढ़तर में दुकान को निरस्त कर ग्राम पंचायत ठग्गांव में संलग्न किया गया है।
पुनः आबंटन की कार्यवाही हेतु आदिम जाति सहकारी समिति, बहुउद्देशीय सहकारी समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य समितियों से 02 मार्च से 16 मार्च 2020 तक कार्यालयीन समय पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र खड़गवां अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकते है। आवेदन पत्र के साथ दुकान संचालन हेतु पंजीयन प्रमाण-पत्र, बैंक खाते आदि से संबंधित जानकारी देनी होगी। - कोरिया : छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा सत्र 2019-20 में आयोजित हाईस्कूल परीक्षा 03 मार्च से 26 मार्च एवं हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा 02 मार्च से 31 मार्च तक प्रातः 9 बजे से 12.30 बजे तक जिले में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों के माध्यम से संपन्न होगी। इस हेतु कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा परीक्षा केन्द्रों में नकल रोकने एवं परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन हेतु जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। प्रत्येक उड़नदस्ता दल परीक्षा के दौरान आबंटित परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक सघन जांच एवं निरीक्षण करेंगे। उन्होंने उड़नदस्ता दल प्रभारियों को उन्हें आबंटित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रतिदिन जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
- कोरिया : रेडक्रास सोसायटी एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिले के 03 विकासखंडों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। विकासखंड मनेन्द्रगढ में 5 मार्च, भरतपुर में 6 मार्च एवं बैकुण्ठपुर में 7 मार्च को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक ब्लड डोनेट किया जा सकता है। ब्लड डोनेशन कैंप में प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाण पत्र दिया जायेगा तथा 25 से अधिक बार रक्तदान कर चुके व्यक्तियों का सम्मान भी किया जायेगा। ब्लड डोनेशन कैंप जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर सहित मनेन्द्रगढ एवं जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित होगा।
- कोरिया : जिले के सभी विकासखण्डों में कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण आगामी 9 मार्च को किया जायेगा। कलेक्टर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कुल 228 दिव्यांगों को 24 लाख 99 हजार 965 रूपये की राशि का मोटराईज्ड ट्रायसायकल, ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, छड़ी एवं स्मार्ट केन दिया जायेगा। विकासखंड बैकुण्ठपुर में जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में 63, विकासखंड खडगवां के सामुदायिक भवन में 38, विकासखंड सोनहत के सामुदायिक भवन में 34, विकासखंड भरतपुर के सामुदायिक भवन में 45 एवं विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक भवन में 48 दिव्यांगों को उनकी निःशक्तता न्यूनतम कर गतिशीलता बढ़ाने तथा उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रबल करने के उद्देश्य से कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा।
- कोरिया : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय बैकुंठपुर से प्राप्त प्रकरण के आधार पर डबरीपारा निवासी श्री संदीप कुमार सोनी एवं श्री सुदीप सोनी आत्मज स्व. कृष्णा सोनी के द्वारा अतिक्रमित नजूल भूमि का शासन की गाइडलाइन दर पर भूमिस्वामी हक प्रदान किया। अतिक्रमित नजूल भूमि प्लॉट क्रमांक 306/1 जिसका रकबा क्रमशः 720 वर्गफीट है। भूमिस्वामी हक प्रदान करने के एवज में गाइडलाइन दर का 152 प्रतिशत पर प्रत्येक द्वारा 5 लाख 55 हजार 846 के अनुसार कुल राशि 11 लाख 11 हजार 692 रुपये शासकीय खाते में चालान के माध्यम से जमा करा दिया गया है। नगरीय निकायों से प्राप्त आवेदन पर विचार करते हुए शासन स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। भूमिस्वामी हक प्राप्त करने पर उनके द्वारा शासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि 11 सितम्बर 2019 छत्तीसगढ़ शासन राजस्व आपदा एवं प्रबंधन विभाग द्वारा जारी परिपत्र जिसमें नगरीय क्षेत्रीय में अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन शासकीय भूमि के आबंटन के निर्देश दिए गए थे जिसके परिप्रेक्ष्य में कोरिया जिले के नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन एवं शासकीय भूमि के आबंटन तथा रियायती दर पर वितरित पट्टों को फ्री होल्ड करने की कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी/नजूल अधिकारी मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर एवं चिरमिरी खड़गवां द्वारा किया जा रहा है। - कोरिया : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो की अनुशंसा पर कलेक्टर ने जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ़ में षेड एवं प्रतीक्षालय निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से ग्राम पंचायत चनवारीडांड के चैरापारा देवालय के पास एवं चिरईपानी में सांस्कृतिक षेड निर्माण कार्य तथा ग्राम पंचायत बुलाकीटोला के ग्राम ढोड़की तिराहा में यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य किया जायेगा। कलेक्टर ने संबंधित क्रियान्यवन एजेंसी को उक्त निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देष दिये हैं।
- कोरिया 27 फरवरी 2020/ : कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा में मृत के वारिस के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम चरचा के राजू कुमार की स्टाप डेम में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस रंगलाल के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी है।
- कोरिया : जिले के विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत नौगई के पंचायत भवन प्रांगण में अब कल 28 फरवरी को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु पूर्व में 26 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई थी। कलेक्टर ने संबंधितों को निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर को सफल बनाने में योगदान देने के निर्देश दिये हैं।
- कोरिया : जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत सागरपुर स्थित झुमका डेयरी की अलाभप्रद गायें, बछिया एवं बछड़ों की नीलामी 2 मार्च को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक की जायेगी। इस हेतु इच्छुक आम नागरिक निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पशु चिकित्सा सेवाएं के उपसंचालक के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
- 06 माह से 03 वर्ष के कुपोषित बच्चों को किया जा रहा है पौष्टिक गर्म खिचडी का वितरण
कोरिया : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिले को कुपोषण मुक्त करने हेतु जिला प्रशासन के पहल पर जिले के 06 माह से 03 वर्ष तक के चिंहांकित सभी कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक गर्म खिचड़ी वितरण का शुभारंभ किया गया है। इस योजना का औपचारिक शुभारंभ विगत दिनों महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर मनेन्द्रगढ़ परियोजना अंतर्गत ग्राम लाई में आयोजित अमृतधारा महोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।
योजना का प्रारंभ विगत 25.02.2020 से जिले के सभी एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के लगभग 1700 आगनबाडी केन्द्रों में किया गया है। जिसके तहत् 06 माह से 18 माह के कुपोषित बच्चों को पौष्टिक गर्म खिचड़ी एवं 18 माह से 03 वर्ष के कुपोषित बच्चों को रोटी, चावल, मूंगदाल, सोयाबड़ी की खिचडी एवं हरी भाजी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिस हेतु प्रति हितग्राही 8.35रू. का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के बेहतर क्रियान्वयन एवं सकारात्मक परिणाम को देखते हुए, अब जिले के 06 माह से 03 वर्ष के कुपोषित बच्चों को पौष्टिक गर्म खिचड़ी का वितरण किया जाएगा। जिस हेतु जिले के 06 एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के 4982 बच्चों को लक्षित किया गया है। इस प्रकार जिले के सभी कुपेाषित बच्चों को चिन्हांकित करते हुए उनके पोषण स्तर की सतत् निगरानी एवं अनुश्रवण किया जा रहा है। जिसके सकारात्मक परिणाम स्वरूप बच्चे कुपोषण से मुक्त होकर समान्य श्रेणी में आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ को कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त बनाने हेतु 02 अक्टूबर 2019 से प्रदेश में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत् जिले के चिन्हांकित कुपेाषित बच्चों को अतिरिक्त पौष्टिक आहार के रूप में अंडा एवं सोयाबादाम पट्टी व एनीमिक महिलाओं को पौष्टिक गर्म भोजन का वितरण किया जा रहा है। योजना के बेहतर क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप 4353 बच्चे कुपोषण मुक्त हो चुके हैं वहीं 3642 महिलाओं के भ्इ में परिवर्तन आया है। - लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक संपन्नकोरिया : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रोरेट के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में वित्तीय वर्श 2016-17 से वर्श 2019-20 तक डीएमएफ के तहत स्वीकृत, प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्हेांने वित्तीय वर्श 2016-17 के 05 कार्य, वर्श 2017-18 के 21 कार्य एवं वर्श 2018-19 के 02 कार्यों के पूर्ण न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए 8 दिवस के भीतर सभी कार्य पूरे करने तथा वर्श 2019-20 के 65 प्रगतिरत कार्यों को 20 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देष दिये। इसी तरह उन्होंने जिले में स्थापित विकासखण्डवार हैण्डपंपों, नल जल प्रदाय योजना, स्थल जल प्रदाय योजना, वाटर प्यूरिफिकेषन प्लांट (वाटर एटीएम), नलकूप खनन, आयरन रिमूवल प्लांट, फ्लोराईड रिमूवल प्लांट, सोलर ड्यूल पंप आदि की अद्यतन स्थित की जानकारी ली और संबंधितों को आवष्यक निर्देष दिये।बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गर्मी में पेयजल की समस्या न हो। इसके लिए उन्होंने जलस्तर नीचे आने वाले हैंडपंपों में राईजर पंप लगाने के निर्देष दिये। इसी क्रम में उन्होंने आंगनबाडी केंद्रों, स्कूलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगे हैण्डपंपों की जानकारी ली तथा प्राप्त षिकायतों का त्वरित निराकरण करने कहा।बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिषन पर चर्चा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में पाइप लाइन के माध्यम से ‘हर घर नल से जल‘ उपलब्ध कराने की योजना हेतु निर्देषित किया। उन्होंने पेयजल की समस्या के स्थायी समाधान हेतु लांग टर्म साल्यूषन के प्रस्ताव तैयार करने निर्देषित किया। उन्होंने वाटर रिचार्ज के लिए विषेश ध्यान देते हुए लांग टर्म उपाय हेतु बोल्डर चेक, तालाब, कुंआ, स्ट्रेचर ट्रैंच, ट्रैंच, गली प्लगिंग, नाला बंधान आदि जैसे उपायों के प्रस्ताव देने कहा। दूरस्त अंचल के ग्रामों में जहां पानी की समस्या है पानी टंकी बनाकर सिंगल फेस पंप से वाटर सप्लाई देने के भी निर्देष दिये। इस अवसर पर पीएचई के कार्यपालन अभियंता ने जिले के जलस्तर नीचे चले जाने वाले संभावित 117 गांवों के लिए पर्याप्त मात्रा में राइजर पाइप उपलब्ध होने की जानकारी दी। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता, एसडीओ, इंजिनियर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- कोरिया : युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु आगामी 27 फरवरी को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प में मेसर्स सीपीएमएस साल्यूषन्स एलएलपी, रायपुर द्वारा ब्लाक हेड कोआर्डिनेटर (पुरूश) के लिए 10 रिक्तियां प्राप्त हुई हैं। ब्लाक हेड कोआर्डिनेटर के लिए निर्धारित योग्यता 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक दो पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन कार्ड, पद के अनुसार शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की मूल एवं एक-एक स्वप्रमाणित प्रति के साथ 27 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं।
- कोरिया : जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आज यहां बताया कि जिला पंचायत कोरिया में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत सहायक प्रोग्रामर के रिक्त 01 पद पर भर्ती की जायेगी। इस हेतु प्राप्त दावा आपत्ति उपरांत अंतिम चयन सूची तथा प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची का अवलोकन जिला पंचायत के सूचना पटल अथवा जिले की वेबसाईट ूूूणवतमंण्हवअण्पद पर किया जा सकता है।
- कोरिया : जिले के विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत नौगई के पंचायत भवन प्रांगण में 26 फरवरी को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण षिविर का आयोजन किया गया है। इस हेतु कलेक्टर ने संबंधितों को निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होने के निर्देष दिये हैं।
- कोरिया : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने डीएमएफ से सभी स्वीकृत कार्यों की पूर्ण एवं प्रगतिरत व अप्रारंभ कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जिला खनिज संस्थान न्यास की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, रेडक्रास सोसायटी, पीसीपीएनडीटी, एनजीटी एवं बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेण्ट सहित अन्य महत्वपूर्ण विशयों पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को मार्गदर्षन प्रदान करते हुए निर्देषित किया। उन्होंने इंडियन रेडक्रास सोसायटी षाखा कोरिया जिले की उपलब्धियां, खाता की अद्यतन जानकारी, सदस्यता बढ़ाने, आय बढ़ाने के स्त्रोत बढ़ाने तथा किन किन मदों में खर्च किया जा सकता है की जानकारी ली।
बैठक में कलेक्टर ने जिला निःषक्त पुनर्वास केंद्र के संचालन पर चर्चा की। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को दिव्यांगों का सर्वे, राज्य एवं राश्ट्रीय योजनाओं का लाभ दिलाने तथा सभी विकासखण्डों में 4 मार्च को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिव्यांगों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदाय करने निर्देषित किये। उन्होंने मार्च के प्रथम सप्ताह में बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ एवं जनकपुर में रक्तदान षिविर आयोजित करने, जिला चिकित्सालय में आईसीयू, एसएनसीयू एवं वेंटीलेटर की स्थापना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लैब, आवष्यक उपकरण, दवाई की उपलब्धता, लैब टेक्निषियन, बैकुण्ठपुर एवं जनकपुर में एनेस्थेसिया, स्त्री रोग विषेशज्ञ की नियुक्ति पर चर्चा करते हुए सभी विकासखण्डों में मरच्यूरी बनाने डीएमएफ से राषि स्वीकृत की गई थी, किन्तु पूर्ण नहीं होने पर निर्माण एजेंसी के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने संबंधित अधिकारी को निर्देषित किया। इसी तरह उन्होंने पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों पर चर्चा की तथा सभी विकासखंड के बीएमओ को मजिस्ट्रेट के साथ अस्पतालों के जांच के निर्देष दिये।
बैठक में सोनोग्राफी लाइसेंस का रिनेवल किया गया। फ्लोर क्लिनिंग मषीन खरीदने कहा गया। कलेक्टर ने कहा जीवन दीप समिति की नियमित बैठक होते रहना चाहिए। जिला अस्पताल में डीएमएफ की राषि से डायलिसिस मषीन लगाने तथा नवीन जिला चिकित्सालय भवन के लिए जगह चिंहांकित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि डीएमएफ की राषि से नवीन जिला चिकित्सालय भवन बनाने पर चर्चा चल रही है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तर की टीम से जिले में कैंसर हास्टिल बनाने तथा मेडिकल काॅलेज स्थापना के संबंध में चर्चा की जा चुकी है।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला चिकित्सालय का जिले में महत्वपूर्ण भूमिका होता है। जरूरतमंद लोग उत्तम उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुचते है। उपचार कराने हेतु आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेषानी नही होनी चाहिए। उन्हें चिकित्सालय में उपलब्ध सभी प्रकार की सुविधाएं असानी से मिलनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। बैठक में कलेक्टर ने डाॅक्टरों को जिला चिकित्सालय मे निर्धारित समय पर उपस्थित होकर मरीजों का ईलाज और देख-रेख तथा साफ-सफाई पर विषेश ध्यान देने के निर्देष दिये। इस अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ रामेष्वर षर्मा, सिविल सर्जन डाॅ.एस.के.गुप्ता, बीएमओ, आरएमओ, आरएमए, एमओ, बीपीएम, नगर पालिका के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, सीएसईबी एवं ई एण्ड एम के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। - कोरिया जिले में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 7426 मिट्रिक टन अधिक धान खरीदा गयाकोरिया : जिले में अब तक 17800 किसानों से 22 धान उपार्जन केन्द्रों में 89812 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गयी है। जो पिछले वर्ष की तुलना में 7426 मिट्रिक टन अधिक है। जबकि वर्ष 2018-19 में 14059 किसानों से 20 धान उपार्जन केन्द्रों में 82386 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गयी थी।जिले के धान उपार्जन केंद्र कंजिया में वर्श 2017-18 में 593.84 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 1519 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 1940.58 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 421.58 मिट्रिक टन अधिक है और यह 27.75 प्रतिषत अधिक है। इसी तरह धान उपार्जन केंद्र केल्हारी में वर्श 2017-18 में 3787.7 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 4814.24 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 5420.26 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 606.02 मिट्रिक टन अधिक है और यह 12.59 प्रतिषत अधिक है।धान उपार्जन केंद्र कोटाडोल में वर्श 2017-18 में 296 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 992.12 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 1233.56 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 241.44 मिट्रिक टन अधिक है और यह 24.34 प्रतिषत अधिक है। धान उपार्जन केंद्र कोडा में वर्श 2017-18 में 2056 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 2209.2 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 2812.8 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 603.6 मिट्रिक टन अधिक है और यह 27.32 प्रतिषत अधिक है। धान उपार्जन केंद्र खड़गवां में वर्श 2017-18 में 3997.36 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 5091.12 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 5265.88 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 174.76 मिट्रिक टन अधिक है और यह 3.43 प्रतिषत अधिक है।धान उपार्जन केंद्र गिरजापुर में वर्श 2017-18 में 4195.04 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 4826.12 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 4972.36 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 146.24 मिट्रिक टन अधिक है और यह 3.03 प्रतिषत अधिक है।धान उपार्जन केंद्र घुटरा में वर्श 2017-18 में 947.84 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 1070 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 1901.04 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 831.04 मिट्रिक टन अधिक है और यह 77.67 प्रतिषत अधिक है। धान उपार्जन केंद्र चैनपुर में वर्श 2017-18 में 1252.24 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 1712.2 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 2526.6 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 814.4 मिट्रिक टन अधिक है और यह 47.56 प्रतिषत अधिक है। धान उपार्जन केंद्र छिन्दडांड में वर्श 2017-18 में 3607.56 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 4311.48 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 4893.52 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 582.04 मिट्रिक टन अधिक है और यह 13.5 प्रतिषत अधिक है।धान उपार्जन केंद्र जनकपुर में वर्श 2017-18 में 1315.2 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 2277.32 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 2964.84 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 687.52 मिट्रिक टन अधिक है और यह 30.19 प्रतिषत अधिक है। धान उपार्जन केंद्र जामपारा में वर्श 2017-18 में 0 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 0 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 3550.4 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 3550.4 मिट्रिक टन अधिक है और यह 100 प्रतिषत अधिक है। धान उपार्जन केंद्र जिल्दा में वर्श 2017-18 में 6177.92 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 7953.64 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 7967.28 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 13.64 मिट्रिक टन अधिक है और यह 0.17 प्रतिषत अधिक है।धान उपार्जन केंद्र धौराटिकरा में वर्श 2017-18 में 6357.52 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 8150 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 4940.4 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 3209.6 मिट्रिक टन कम है और यह 39.38 प्रतिषत कम है। धान उपार्जन केंद्र नागपुर में वर्श 2017-18 में 0 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 0 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 1297.72 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 1297.72 मिट्रिक टन अधिक है और यह 100 प्रतिषत अधिक है। धान उपार्जन केंद्र पटना में वर्श 2017-18 में 8487.02 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 9673.12 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 10142.2 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 469.08 मिट्रिक टन अधिक है और यह 4.85 प्रतिषत अधिक है।धान उपार्जन केंद्र पोंडी में वर्श 2017-18 में 4192.08 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 4897.36 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 4793.92 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 103.44 मिट्रिक टन कम है और यह 2.11 प्रतिषत कम है। धान उपार्जन केंद्र बंजारीडांड में वर्श 2017-18 में 1880.02 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 2134.84 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 2724.76 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 589.92 मिट्रिक टन अधिक है और यह 27.63 प्रतिषत अधिक है। धान उपार्जन केंद्र बरबसपुर में वर्श 2017-18 में 2440 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 3179.6 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 2078.04 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 1101.56 मिट्रिक टन कम है और यह 34.64 प्रतिषत कम है।धान उपार्जन केंद्र माड़ीसरई में वर्श 2017-18 में 2560 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 4400.36 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 4916.16 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 515.8 मिट्रिक टन अधिक है और यह 11.72 प्रतिषत अधिक है। धान उपार्जन केंद्र रजौली में वर्श 2017-18 में 2026 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 2580 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 2417.76 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 162.64 मिट्रिक टन कम है और यह 6.3 प्रतिषत कम है। धान उपार्जन केंद्र सरभोका में वर्श 2017-18 में 5390.58 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 6900.82 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 6691.96 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 208.86 मिट्रिक टन कम है और यह 3.03 प्रतिषत कम है। धान उपार्जन केंद्र सोनहत में वर्श 2017-18 में 3180.08 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 3693.76 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 4360.05 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 666.29 मिट्रिक टन अधिक है और यह 18.04 प्रतिषत अधिक है। इस प्रकार जिले में वर्श 2017-18 में 64740 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 82386.7 मिट्रिक टन एवं वर्श 2019-20 में 89812.09 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।राज्य सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष में जिले के किसानों के धान का एक-एक दाना खरीदा गया है। धान खरीदने का सिलसिला 1 दिसम्बर 2019 से शुरू हुआ था। इसकी निर्धारित अवधि 15 फरवरी 2020 थी, जिसे बढ़ाकर 20 फरवरी 2020 कर दी गयी थी। किसानों को धान का सही मूल्य मिलने के कारण गतवर्ष की तुलना में आज तक 89812 मिट्रिक टन धान की अधिक खरीदी जिले में की गई है। खरीदे गये धान का भुगतान किसानों के बैंक खाते मेें ऑनलाईन किया जा चुका है। अधिकांश किसानों का धान खरीदा गया। इस कारण जिले के किसानों में किसी प्रकार का असंतोष नहीं है। उल्लेखनीय है कि इस वर्श कुल निर्मित 198 प्रकरणों में से 10901 मिट्रिक टन धान और 18 वाहनों को जप्त कर लिया गया है।
- कोरिया : कोरिया जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल अमृतधारा में महाषिवरात्रि पर्व पर आयोजित अमृतधारा महोत्सव में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगायी गयी विकास फोटो प्रदर्षनी में लोगों की देर रात्रि तक भारी भीड़ लगी रही। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ विधायक डाॅ. विनय जायसवाल, चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री अषोक जायसवाल, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ के अध्यक्ष डाॅ. विनय षंकर सिंह, नगर पालिका परिशद मनेन्द्रगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, नगरीय एवं जनपद पंचायतों के प्रतिनिधि, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ श्री आर. पी. चैहान सहित बड़ी संख्या में अधिकारी/कर्मचारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजनों ने प्रदर्षनी का अवलोकन किया और भूरी-भूरी प्रषंसा की।
विकास फोटो प्रदर्षनी देखने आये दर्षक श्री रोहित कुमार नायक ने कहा कि विकास फोटो प्रदर्षनी में राश्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, विधायकों, सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, जिले में मंत्रियों, अतिथियों, प्रभारी सचिवों के दौरा कार्यक्रमों, विभिन्न योजनाओं के षुभारंभ अवसर, अभिनव योजनाओं, हेलमेट जागरूकता रैली, सुराजी षिक्षा अभियान, हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों का सम्मान, नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी से संबंधित, जिले के युवा प्रतिभाओं, खिलाड़ियों, षहीदों के परिजनों को सम्मान, जनमन पत्रिका वितरण, षिषु-जन्म प्रमाण पत्र वितरण, कर्म माफी प्रमाण पत्र, गांधी विचार यात्रा, सुराजी सुपोशण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, युवा महोत्सव, आदिवासी नृत्य महोत्सव, राषन कार्ड वितरण, नवीन न्यायालय भवन के उद्घाटन, मुआवजा राषि वितरण, विभिन्न जनसमस्या निवारण षिविर आदि का बेहतर एवं लुभावने तरीके से संयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं एवं प्रषासन द्वारा किये जा रहे अभिनव पहल को फोटो के माध्यम से प्रदर्षित करना प्रषासन का प्रषंसनीय कार्य है।