- कोरिया 03 मई : राज्य सरकार के वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग द्वारा जारी परिपत्र के परिपालन में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा 1 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लॉकडाउन अवधि में 4 मई से 17 मई 2020 तक जिले के सभी क्लब, रेस्टोरेंट एवं होटल बार बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
राज्य सरकार के वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग द्वारा 4 मई से 17 मई तक अवधि में समस्त एफ.एल.4 - क्लब के साथ ही सभी रेस्टोरेंट, होटल बार के संचालन को प्रतिबंधित किया गया है। नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से यह आदेश जारी किया है। पूर्व में 03 मई तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। जिसे बढ़ाकर अब 4 मई से 17 मई 2020 तक कर दिया गया है। - कोरिया 03 मई : कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न संकट की इस स्थिति में भी कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के द्वारा धान के उठाव की गतिविधियां संपन्न की जा रही हैं। धान उपार्जन समितियों के द्वारा 898680 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। जिसका मिलर एवं संग्रहण केन्द्रों द्वारा शत-प्रतिशत उठाव कर लिया गया है। किसानों को किसी तरह की परेशानी ना हो, राज्य सरकार द्वारा इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
सहकारिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन के नियमों एवं शर्तों के अनुसार कोरिया जिले की सभी सहकारी समितियों के द्वारा समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की गई है। लॉकडाउन अवधि में भी समस्त सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए धान का उठाव किया गया है। इस दौरान जिले में धान उपार्जन समितियों से 72,001 क्विंटल धान का उठाव किया गया है। जिससे जिले के 17 हजार 808 किसान लाभांवित हुए हैं। राज्य शासन द्वारा किसानों को एक सौ चैसठ करोड़ से अधिक रूपये की राशि का भुगतान किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक समिति में आने वाले किसान उचित सामाजिक दूरी बनाए रखें, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा चूना मार्किंग करते हुए जरूरी इंतजाम किए गए हैं। साथ ही उनके लिए हाथ धोने की व्यवस्था भी की गई है। -
अन्य राज्यों के हॉटस्पॉटस जिलों से व्यक्तियों को छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर आने के लिए नहीं मिलेगी अनुमति
कोरिया 02 मई 2020/ नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण हेतु घोषित लॉकडाउन अवधि में फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, छात्रों एवं अन्य व्यक्तियों के अंतर्राज्यीय मूवमेंट हेतु भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं। इन निर्देशों के परिपालन में राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।पत्र के संदर्भ में बताया गया है कि प्रदेश में अंतर्राज्यीय मूवमेंट हेतु अनुमति दी जा सकती है। परंतु अन्य राज्यों के हॉटस्पॉटस जिलों से व्यक्तियों को छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर आने के लिए अनुमति न दी जाये। पूर्व में अप्रभावित जिलों के हॉटस्पॉटस घोषित होने की दशा में भी अंर्तराज्यीय मूवमेंट हेतु जारी अनुमति निरस्त की जाकर अन्य राज्यों के हॉटस्पॉटस जिलों से व्यक्तियों को छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा के भीतर आने की अनुमति नहीं होगी। राज्य में अन्य राज्यों से आने वाले, अन्य राज्य में जाने वाले तथा राज्य के एक छोर से दूसरे छोर तक ट्रांजिट करने वाले व्यक्तियों की जानकारी संधारित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जानकारी संधारित किये जाने हेतु प्रारूप निर्धारित किया गया है जिसमें व्यक्ति की जानकारी, छत्तीसगढ़ आगमन की तिथि व स्थल, आने का माध्यम, लॉकडाउन अवधि में छत्तीसगढ़ में निवास तथा यहां आने से पूर्व पता, राज्य के भीतर व बाहर गंतव्य की जानकारी शामिल है। - कोरिया: कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा सभी अनुविभागों के राजस्व अधिकारियों को संबंधित अनुभागों के अंतर्गत तहसीलों में हुई बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से हुई क्षति का आंकलन करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके संबंध में प्रकरण तैयार कर क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत कराई जा रही है।कलेक्टर ने बताया कि जिले की तहसील खड़गवां में फसल क्षति के 177 प्रकरण हेतु 7 लाख 53 हजार 850 रू. तथा तहसील चिरमिरी में 2 प्रकरण हेतु 7 हजार 827 रू. की क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह मकान क्षति में तहसील बैकुण्ठपुर में 359 प्रकरण हेतु 17 लाख 50 हजार 400 रू., तहसील खड़गवां में 406 प्रकरण हेतु 11 लाख 29 हजार 400 रू., और तहसील चिरमिरी में 63 प्रकरणों के लिए 1 लाख 77 हजार 700 रू. की राशि स्वीकृत की गई है।
-
कोरिया 01 मई 2020/ प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा पूर्व में दिनांक 26.04.2020 निर्धारित की गई थी जिसमें संशोधन के बाद अब यह परीक्षा दिनांक 24.05.2020 दिन रविवार को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी। इसके साथ ही विकासखण्ड खड़गवां के पोड़ीडीह स्थित एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में 60 एवं एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय, सोनहत में कक्षा 6वीं में 60 अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों को प्रवेश दिये जाने हेतु प्राक्चयन परीक्षा की तिथि में संशोधन करते हुए अब परीक्षा दिनांक 31.05.2020 को प्रातरू 10.30 से 12.30 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जावेगी।
जो विद्यार्थी प्रयास आवासीय विद्यालय एवं एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय की चयन परीक्षा में आवेदन पत्र जमा करने से वंचित रह गये हैं, वे विद्यार्थी दिनांक 15.05.2020 तक अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्रयास आवासीय विद्यालय हेतु आवेदन जिला कलेक्ट्रेट स्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय अथवा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा तथा एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय हेतु आवेदन पत्र सहायक आयुक्त आदिवासी विकास (कलेक्ट्रेट कार्यालय) अथवा एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह, खड़गवां एवं सोनहत में जमा करना होगा। प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्रावधान अनुसार कक्षा 8वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत के अंक से उत्तीर्ण होने तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रावधान अनुसार कक्षा 5वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होने के नियम को कोविड-19 के संक्रमण के फलस्वरूप स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जनरल प्रमोशन दिये जाने के कारण शिथिल कर दिया गया है। -
कोरिया : इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्यौगिकी के अपर मुख्य सचिव ने षासन के समस्त विभाग, संभागीय आयुक्त, विभागाध्यक्ष एवं कलेक्टर को पत्र जारी कर जूम मिटिंग प्लेटफार्म या जूम वीडियो कांफ्रंेसिंग एप्लीकेषन का उपयोग प्रतिबंधित करने की सूचना देते हुए अधीनस्थ कार्यालयों को निर्देषित करने कहा है। उन्होंने जूम मिटिंग प्लेटफार्म या जूम वीडियो कांफ्रंेसिंग एप्लीकेषन के स्थान पर ैॅ।छ ॅम्ठम्ग्ध् डपबतवेवजि ज्मंउध् ेालचम का उपयोग करने के लिए कहा है।
-
कोरिया : दिव्यांगजन राज्य आयुक्त ने समस्त कलेक्टरों को पत्र जारी कर कहा है कि भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सषक्तिकरण विभाग नई दिल्ली के संज्ञान में यह आया है कि वर्तमान में लाकडाउन अवधि में दिव्यांगों को आवष्यक चिकित्सीय सेवाओं का लाभ उठाने में पास जारी न किये जाने के कारण कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को दृश्टिगत रखते हुए लाकडाउन अवधि में छत्तीसगढ़ षासन द्वारा सीजी कोविड-19 ई-पास जारी करने के लिए प्रावधान किया गया है। अतः प्राप्त निर्देषानुसार रक्त विकार, क्र्रोनिक न्यूरोलोजिकल और विकासात्मक विकार श्रेणी के दिव्यांगजनों को जिन्हें स्वास्थ्य संस्थान में लगातार, अनिवार्य, नियमित उपचार हेतु जाना पडता है उन्हें आवष्यकता अनुसार ई-पास जारी किया जाना सुनिष्चित करें ताकि दिव्यांगजनों को चिकित्सीय लाभ प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा, कठिनाईयों का सामना करना ना पड़े।
जारी पत्र के परिपालन में कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक एवं जिला परिवहन अधिकारी को निर्देषों का अक्षरषः पालन करने के लिए पत्र जारी कर निर्देषित किया है। -
कोरिया : राज्य शासन के राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग ने समस्त संभागायुक्त, कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पीठासीन अधिकारी राजस्व न्यायालय को पत्र जारी कर राजस्व न्यायालयों में पेशी 04 मई या उसके पश्चात करने कहा है।
जारी परिपत्र के परिपालन में कलेक्टर के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर जिले के समस्त राजस्व प्रकरणों की सुनवाई 03 मई 2020 तक के लिए स्थगित कर दी गई है। जिन प्रकरणों में आगामी पेशी 03 मई 2020 तक निर्धारित है उनमें पेशी तारीख आगे बढ़ाते हुए 04 मई या उससे आगे की तिथि निर्धारित की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। -
क्ुंआरपुर, माथमौर और कोइलरा गांव को किया गया पूरी तरह सील-कलेक्टर
कोरिया : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बताया कि कोरिया जिले के दूरस्तम अंचल भरतपुर विकासखण्ड की सीमा से लगे मध्यप्रदेष के षहडोल जिले में कोरोना पाजिटिव की जानकारी मिलने से सरहदी क्षेत्रों में लाकडाउन का कड़ाई से पालन करने, सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने सहित सुरक्षा व्यवस्था संबंधित सभी टीमों को 24ग्7 चैकन्ना रहने के निर्देष दिये।उन्होंने बताया कि षहडोल जिला के गोहपारू थानांतर्गत ग्राम लेदरा की 15 वर्शीय युवती विदिषा से 23 अप्रैल को षहडोल आयी तथा लेदरा, बरेली गा्रम के एक युवक अहमद नगर से धार भोपाल, कटनी होते हुए 24 अप्रैल को षहडोल पहुंचा जिसे कोरोना पाजिटिव होने की जानकारी मिली है। जो कि केल्हारी से लगभग 75 किलोमीटर की दूरी पर है। विकासखंड जनकपुर के ग्राम कुंवारपुर के 3 परिवार के 4 लोग 16 अन्य लोगों के साथ पिकअप में साथ बैठकर आये, उन्हें संधोरा बैरियर के पास 10 किलोमीटर पीछे से उतारा गया। वे जंगल के रास्ते कुंवारपुर पहुंचे। आने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें होम क्वारेंटाइन में रखा गया।
पिकअप में साथ आये उन्हीं लोगों में से 2 को कोरोना पाजिटिव होने की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह द्वारा पूरे सरहदी क्षेत्रों का दौरा किया गया तथा कुंवारपुर, माथमौर एवं कोइलरा गांव के 3 किलोमीटर के दायरे को पूरी तरह से उनके निर्देष पर सील कर दिया गया है। कलेक्टर के निर्देष पर डोर - टू-डोर सर्वे किया गया तथा परीक्षण हेतु उनका सैपल भी भेजा जा चुका है। उनके प्रत्यक्ष संपर्क में आये 28 लोगों को जनकपुर के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। उन्होंने बताया कि एक युवक द्वारा इसी क्षेत्र के अन्य श्रमिकों को अपनी गाड़ी में लिफ्ट दिया गया था। एहतियात के तौर पर उस युवक को भी कोतमा पुलिस द्वारा जांच के लिए ले जाया गया है तथा उसके पूरे परिवार को क्वारेंटाइन सेंटर पर रखा गया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने सरहदी इलाकों के सरपंच, सचिवों की बैठक लेकर सभी सड़कें, पग्डंडी आदि सहित संपर्क के सारे रास्ते पर बैरियर लगाकर कड़ी चैकसी करने तथा 24ग्7 निगरानी के निर्देष दिये। उन्होंने टेंट लगाकर षिफ्टवार ड्यूटी करने तथा लोगों को समझाईष देने हेतु संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देषित किया। उन्होंने सील किये गये पूरे गांव को सेनिटाइज करने, सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क का उपयोग करने कहा। श्री सिंह ने लोगों से अपील किया कि आप लोगों के द्वारा षासन के निर्देषों का कड़ाई से पालन करने से ही कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है। -
कोरिया 28 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने पूरे देश में लॉक डाउन के चलते राजस्थान के कोटा जैसे देश के अन्य शहरों यथा बैंगलोर एवं कलकत्ता आदि तथा राज्य के अन्य जिलों एवं शहरों में अध्ययन कर रहे कोरिया जिले के छात्र-छात्राओं एवं साथ रह रहे अभिभावकों की जानकारी एकत्रित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक श्री अजय मिश्रा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी श्री गुप्ता का मोबाइल नंबर 94252-57232 तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री मिश्रा का मोबाइल नंबर 62649-90636 है। जानकारी एकत्र करने के लिए जिला कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 47 कार्यालय राजीव गांधी शिक्षा मिशन में काउंटर बनाया गया है। अभिभावक तत्संबंध में जानकारीएमआईएस कोआर्डिनेटर मोबाईल नंबर 99261-81588 को फोन करके अथवा व्हाट्सअप के माध्यम से कार्यालयीन समय में दे सकते हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि ऐसे छात्र-छात्राओं की जानकारी उन्हें हैं, तो उक्त अधिकारियों को उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उनका नाम, पिताजी का नाम, निवासरत वर्तमान शहर का पता, स्थानीय पता तथा मोबाइल नंबर आदि की जानकारी यथाशीघ्र दें। शासन द्वारा दिये जाने वाले निर्देशों का अनुपालन करते हुए उनसे संपर्क स्थापित किया जाएगा। - कोरिया: कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के संभाव्य प्रसार की रोकथाम हेतु अन्य राज्यों से यहां कोरिया जिले में आने वाले हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से 14 दिनों के लिए जिले में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। यह आदेश अनुमति लेकर आने वालों पर भी लागू होगा। इसके लिए कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने ज़रूरी एहतियात बरतने के भी निर्देश दिए हैं।उल्लेखनीय है कि जिले में अब कुल 446 लोग होम क्वारंटाइन पर रखे गये हैं। 1689 नागरिकों की होम क्वारंटाइन अवधि पूरी हो चुकी है। जिले से कोरोना के परीक्षण हेतु भेजी गयी 106 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गयी है। 116 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। जिला प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के सुरक्षात्मक उपायों से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही लगातार लोगों से घर पर ही रहने की अपील की जा रही है। जिससे संक्रमण का खतरा कम से कम रहे।
- कोरिया : जिले में गत दिवस हुई बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से हुई क्षति का जायजा लेने कलेक्टर ने गांवों का दौरा किया एवं ग्रामीणों से बात कर क्षति की जानकारी प्राप्त की। सभी अनुविभागों के राजस्व अधिकारियों द्वारा संबंधित अनुभागों के अंतर्गत तहसीलों में हुई कुल क्षति का आकलन कर जानकारी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को प्रेषित कर दी गई है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में कुल 113 गांव प्रभावित हुए हैं। जिनमें उप तहसील पटना के 48 गांव, तहसील बैकुण्ठपुर के 23 गांव, तहसील खड़गवां के 30 गांव, और तहसील चिरमिरी के 12 गांव शामिल हैं। फसल क्षति में उप तहसील पटना में 936, तहसील खड़गवां में 179 तथा तहसील चिरमिरी में 16 फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस तरह कुल 1131 फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं जिसकी अनुमानित राशि 48 लाख 44 हजार 128 रू. है।मकान क्षति में कुल 3 हजार 492 मकान शामिल हैं। जिनमें उप तहसील पटना के 756 मकान, तहसील बैकुण्ठपुर के 1373 मकान, तहसील खड़गवां के 1206 और तहसील चिरमिरी के 157 मकान शामिल हैं। इसकी अनुमानित क्षतिपूर्ति राशि 1 करोड़ 28 लाख 84 हजार 600 रू. है। इसी तरह पशु क्षति में उप तहसील पटना में 2 पशुओं की हानि हुई है। तहसील बैकुण्ठपुर में 4 एवं तहसील खड़गवां 3 पशुओं की हानि हुई है। कुल 9 पशुओं की क्षति पर अनुमानित राशि 2 लाख 53 हजार रू. है। तहसील भरतपुर में 1 व्यक्ति की हानि पर 4 लाख रू. मुआवजा दिया जायेगा।
-
कोरिया : लॉकडाउन के दौरान जिले में अन्य राज्यों तथा प्रदेश के अन्य जिलों के प्रवासी श्रमिकों के साथ दूसरे जिलों एवं राज्यों में फंसे अपने जिलों के श्रमिकों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को जानकारी प्राप्त कर सूची तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं। इस सूची में चार श्रेणियां बनाई गई हैं। जिसमें सबसे पहले छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर रह रहे ऐसे श्रमिकों की जानकारी देनी होगी, जो कोरिया जिले में आना चाहते हैं। दूसरी श्रेणी में कोरिया जिले से दूसरे जिले को जाने वाले श्रमिकों की जानकारी रहेगी। तीसरी श्रेणी में कोरिया जिले में रह रहे ऐसे श्रमिकों की जानकारी देनी होगी जो दूसरे राज्य में जाना चाहते हैं। चैथी श्रेणी में उन श्रमिकों की जानकारी देनी होगी जो दूसरे राज्यों में हैं, और प्रदेश के भीतर कोरिया जिले में आना चाहते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे श्रमिक, जो अभी ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे हैं, उन्हें ग्राम पंचायत तथा जनपद पंचायत के कार्यालयों में अपने नाम एवं आवश्यक जानकारी सहित सूचना देनी होगी तथा नगरी निकाय में, जो श्रमिक वर्तमान में निवास कर रहे हैं, उन्हें नगरी निकाय के कार्यालयों में अपनी जानकारी देनी होगी। - कोरिया:कलेक्टर तथा जिला कार्यकम अधिकारी के मार्गदर्शन में “सखी” वन स्टॉप सेंटर लगातार बालिकाओं एवं महिलाओं को बेहतर माहौल देने के लिए कार्य कर रही है। लॉकडाउन की स्थिति में भी जरूरतमंद महिलाओं एवं बालिकाओं को सहायता दी जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित “सखी” वन स्टॉप सेंटर 01 अप्रैल 2017 से बैकुण्ठपुर के महलपारा में संचालित है, जिसका उद्देश्य घर के भीतर एवं घर के बाहर किसी भी रूप में पीड़ित व संकटग्रस्त महिला को आपातकालीन सुविधा तत्काल उपलब्ध कराना, अन्य श्रेणी की जरूरतमंद महिलाओं को चिकित्सा, विधिक सहायता, मनोवैज्ञानिक सलाह, परामर्श सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराना है। कोरिया जिले के किसी भी गांव, नगर, ब्लॉक में पीड़ित व संकट ग्रस्त अन्य श्रेणी की जरूरतमंद महिलाएं व बालिकाएं प्रत्यक्ष रूप से प्रस्तुत होकर या महिला हेल्पलाईन टोल फ्री नंबर 181 या जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग, सखी सेंटर के फोन नंबर 07836-233549 पर फोन कर जानकारी दे सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाती है।“सखी” वन स्टॉप सेंटर में आज तक कुल 858 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिसमें प्रत्यक्ष रूप से 385 प्रकरण एवं महिला हेल्पलाईन 181 से 473 प्रकरण सामने आए हैं जिसमें से 819 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। यहां बाल विवाह, बाल यौन शोषण, दहेज प्रताड़ना, धोखाधड़ी, छेड़छाड, दैहिक शोषण, मानसिक प्रताड़ना, सायबर अपराध, व्यक्तिगत विवाद जैसे प्रकरण दर्ज किये जाते हैं। यहां अब तक कुल 232 महिलाओं एवं बालिकाओं को आश्रय दिया जा चुका है। “सखी” वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं आवेदिका की सहमति से उनके प्रकरणों में काउसंलिंग कर परिवारों को जोड़ा गया है, जो खुशहाली के साथ जीवन यापन कर रहे है।बहुत-सी महिलाओं को घुमन्तु अवस्था में मिलने पर थाने व जनता के माध्यम से अवगत किए जाने पर उन्हें रेस्क्यू कर, परिजनों का पता लगा उनके सुपुर्द किया गया। कुछ महिलाएँ ऐसी भी हैं जिनके परिजनों का पता न चलने पर या उन्हें सुधार गृह, उज्जवला होम, नारी निकेतन, वृद्धा आश्रम रिफर कर आश्रय की व्यवस्था की जाती है। “सखी” सेंटर में घुमन्तु अवस्था में प्राप्त मानसिक रोगी महिलाओं का स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से स्वास्थ्य जांच करवा, जिला सत्र न्यायालय में सीजीएम के समक्ष प्रस्तुत कर उनके आदेशानुसार महिलाओं को उपचार हेतु मानसिक रोगी चिकित्सालय बिलासपुर सेन्दरी में भर्ती करवाया जाता है जिससे उनका उपचार हो और वे समाज में एक अच्छा जीवन जी सकें।सखी सेंटर में नवा बिहान संरक्षण अधिकारी के द्वारा डीआईआर फार्म भर कर न्यायालय में प्रस्तुत कर आवश्यकतानुसार विधिक सहायता प्रदान की जाती है। “सखी” सेंटर खुलने से महिलाओं व बालिकाओं को काफी राहत मिल रही है, उनके मन में थाने जाने का डर, संकोच दूर हो गया है वे निःसंकोच किसी भी समय “सखी” सेंटर आकर अपनी परेशानियां बताती हैं और उन्हें जरूरत के अनुसार मदद की जा रही है।
-
कोरिया 26 अप्रैल 2020/ राज्य शासन के खाद्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में लॉकडाउन अवधि के दौरान जिले में कोई भी जरूरतमंद भूखा ना रह जाये, इसके लिए जिले में चिन्हित और छूटे हुए एपीएल एवं बीपीएल परिवारों के राशनकार्ड बनाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। जिले में आज तक की स्थिति में कुल 1639 नये राशनकार्ड बनाये गये हैं। जिससे कि जरूरतमंदों को समय पर राशन मिलता रहे। नये राशनकार्डों में 325 एपीएल कार्ड एवं 1314 बीपीएल कार्ड शामिल हैं।
आम जन की सुविधा के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। सभी शासकीय राशन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी पर गोल मार्क किया गया है। राशन लेने के लिए आए हितग्राही भी आपस में सामान्य दूरी बनाकर पंक्तिबद्ध होकर कोरोना से चल रही जंग में जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन की पहल पर स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मास्क भी तैयार कर वितरण किया जा रहा है। समूह की महिलाओं द्वारा गरीब परिवारों एवं जरूरतमंदों को निःशुल्क मास्क का वितरण कर जनता के सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था भी की जा रही है। -
कोरिया 26 अप्रैल 2020/ छत्तीसगढ़ शासन ने कोविड-19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सीजीहाट ऑनलाइन पोर्टल का लोकार्पण 16 अप्रैल 2020 को किया गया। सीजीहाट के माध्यम से हरी सब्जी एवं फल जैसे जरुरी समान की घर पहुँच सेवा प्रारंभ की गई है।
राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में कोरिया जिले में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के अधिकारियों को नोडल अधिकारी व एडमिन नियुक्त किया गया है एवं वेंडरों तथा नागरिकों की सहायता हेतु हेल्पलाईन नंबर 07836-232330 जारी किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जिला नोडल अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर को नियुक्त किया गया है। जिले के सभी नगरीय निकायों में भी अधिकारियों को एडमिन बनाया गया है। नगर पालिक निगम चिरमिरी के लिए श्री एम. एल. साहू को, नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में श्री नरेश कुशवाहा को, नगर पालिका शिवपुर-चरचा में श्री अशोक एक्का को एवं नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ के लिए श्री पवन कुमार साहू को एडमिन बनाया गया है। इसी तरह श्री बसंत जायसवाल को नगर पंचायत खोंगापानी के लिए, श्री अजय सिंह पैंकरा को नगर पंचायत नई लेदरी एवं श्री राधे विनय को नगर पंचायत झगराखाण्ड के लिए एडमिन नियुक्त किया गया है।उल्लेखनीय है कि सीजीहाट योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य मे लाकडाउन के दौरान प्रदेश की जनता को उनके घर पर ही फलों एवं सब्जियों की होम डिलीवरी देना है। सीजीहाट पोर्टल के माध्यम से खरीदी करने के लिए विक्रेता एवं उपभेक्ता दोनो को निशुल्क पंजीयन का विकल्प दिया गया है। सीजीहाट छ.ग. शासन की एजेंसी चिप्स के द्वारा पोर्टल का विकास किया गया। जिसके लिए ग्राहक या विक्रेता दिए गये वेब पोर्टल बहींज.पद में जाकर निशुल्क पंजीयन कर सकते हैं। इस पोर्टल मे विक्रेता पंजीयन करते समय विशेष ध्यान दें कि पोर्टल पर अपलोड की जाने वाली फोटो में वेंडर का लोगो अथवा दुकानदार का नाम व पता लिखी हुई फोटो इस्तेमाल की जाए। -
कोरिया 26 अप्रैल 2020/ कलेक्टर ने आज जिले में कोरोना परीक्षण एवं निगरानी की अद्यतन स्थिति बताते हुए कहा कि जिले में आज की स्थिति में कुल 559 लोग होम आइसोलेशन पर रखे गये हैं। 1539 नागरिकों की होम क्वारंटाइन अवधि पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही 31 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन पर रखा गया है। जिले से कोरोना के परीक्षण हेतु कुल 155 मामले परीक्षण हेतु भेजे गए थे जिसमें से 83 निगेटिव पाये गये हैं। 72 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।
उल्लेखनीय है कि जिला अंतर्गत चरचा में रीजनल कोविड हॉस्पिटल की स्थापना की गई एवं बैकुंठपुर स्थित नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। जिला अस्पताल एवं मनेन्द्रगढ़ स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं। एसईसीएल क्षेत्र के अंतर्गत बैकुण्ठपुर में क्वारंटाइन बेड तैयार किये गये हैं। चिरमिरी तथा हसदेव स्थित गेस्ट हाउस में भी क्वारंटाइन बेड उपलब्ध हैं। जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से घर पर ही रहने की अपील की जा रही है। जिससे संक्रमण का खतरा कम से कम रहे। इसके साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के सुरक्षात्मक उपायों से अवगत भी कराया जा रहा है। -
कोरिया 25 अप्रैल 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से राजस्थान के कोटा में अध्ययन करने गये बच्चों को वापस लाने की कवायद चल रही है और इसके लिए बसें राज्य से रवाना भी कर दी गई हैं। इसी कड़ी में कोरिया जिले में कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश अनुसार लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के कोटा में फंसे जिले के कुल 172 छात्र-छात्राओं एवं परिजनों को कोटा से वापस लाया जायेगा। जिसमें 91 छात्र, 60 छात्राएं एवं 21 अभिभावक शामिल हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने बच्चों के वापस आने से पूर्व समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों एवं अन्य अधिकारियों को अपने विकासखंड से संबंधित बच्चों के ठहरने के समस्त इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा अन्य राज्यों में फंसे राज्य के श्रमिकों को भी लाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। - कोरिया: नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु किये गये लॉकडाउन के दौरान खनिजों के नियमित खनन एवं खनिजों से परिष्कृत उत्पादों के राज्यीय एवं अन्तर्राज्यीय परिवहन के संबंध में राज्य शासन के खनिज संसाधन विभाग द्वारा सभी खनिजों के उत्पादन एवं परिवहन बनाये रखने हेतु पत्र जारी कर विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये हैं। यह निर्देश भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं खान तथा इस्पात मंत्रालय द्वारा प्राप्त गाईडलाईन के परिपालन में जारी किये गये हैं। इसके साथ ही भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा विभिन्नय निर्माण गतिविधियों का प्रारंभ किये जाने के आदेश भी जारी किये गये हैं।राज्य शासन के खनिज संसाधन विभाग द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि सभी खनिजों, उनके परिष्कृत उत्पादों यथा स्पंज आयरन, फेरो एलायस, आयरन ओर पैलेट्स एवं स्टील आदि के उत्पादन किये जाने हेतु अन्य आवश्यक खनिजों जैसे आयरन ओर, कोयला, चूनापत्थर, डोलोमाईट, मैंगनीज, कोमोईट आदि कच्चे पदार्थों की नियमित मांग एवं आपूर्ति बनाये रखने हेतु खनन संबंधी समस्त कियाकलापों तथा खनिज उत्पादों के परिवहन में संलग्न वाहनों, ट्रांसपोर्टरों, लोडरों, उत्पादनकर्ता, डीलर, रीटेलर को राज्य के भीतर एवं अन्तर्राज्यीय मार्गों पर नियमित परिवहन एवं आवागमन हेतु समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके साथ ही भारत सरकार से प्राप्त पत्र के संदर्भ में उल्लेखित निर्माण कार्यों को किये जाने हेतु आवश्यकतानुसार गौण खनिजों की भी आपूर्ति बनाये रखने हेतु इन खनिजों का खनन, परिवहन एवं अनुशांगिक सभी क्रियाकलापों को गतिशील बनाये रखने हेतु उचित कार्यवाही के निर्देश खनिज संसाधन विभाग द्वारा दिये गये हैं।पत्र में समस्त कियाकलापों में केन्द्र एवं राज्य शासन के द्वारा नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी स्वच्छता व शारीरिक दूरी बनाये रखने के समस्त गाईडलाईन का पालन कड़ाई से किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देश के अनुसार राज्य शासन एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु प्रतिबंधित, क्वारंटाईन और विशेष निगरानी क्षेत्रों (हॉटस्पाट) की आवश्यकता वाले क्षेत्रों में यह निर्देश लागू नही होंगे।
- कोरिया : कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के प्रबंधन के अंतर्गत आम जनता को राहत देने के लिए राज्य शासन द्वारा राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अंत्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी के राशनकार्डधारियों को माह जून 2020 का चावल निःशुल्क दिये जाने का निर्णय लिया गया है। अप्रैल से जून 2020 तक अंत्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्डों को वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न की मात्रा उन्हें छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम अथवा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (नियमित तथा अतिरिक्त आबंटन) अंतर्गत प्राप्त होने वाले खाद्यान्न की बेहतर मात्रा के समकक्ष होगी। माह जून 2020 के नियमित चावल आबंटन के साथ 03 माह का अतिरिक्त चावल का वितरण 1 मई 2020 से प्रारंभ किया जायेगा। राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी पत्र में यह बताया गया है।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत बीपीएल राशनकार्डों में माह अप्रैल से जून 2020 तक प्रतिमाह अतिरिक्त चावल आबंटन निःशुल्क किया जायेगा। पत्र में यह भी कहा गया है कि उचित मूल्य दुकानों में वितरण के समय राशनकार्ड वार आबंटन की पात्रता की सूची का प्रदर्शन अनिवार्य रूप से किया जाये।
-
कोरिया : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की पहल पर आज प्रातः पुलिस लाइन बैकुंठपुर के आश्रय स्थल में रह रहे श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतु उनके कार्यस्थल बिलासपुर एवं मुंगेली की ओर दो बसों में सुरक्षा गार्ड के साथ रवाना किया गया। इस समूह में 44 श्रमिक एवं 18 बच्चे सहित कुल 62 लोग शामिल हैं।
कलेक्टर ने बताया कि राज्य के अंदर कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम के परिपेक्ष में चिन्हित जिले अथवा हॉटस्पॉट के भीतर कंटेनमेंट जोन को छोड़कर राज्य के शेष क्षेत्र में 20 अप्रैल से अतिरिक्त गतिविधियों की अनुमति प्रदान की गई है। राज्य के अंदर फंसे श्रमिकों को कार्यस्थल तक पहुंचाने हेतु आवागमन के संदर्भ में राज्य शासन के दिशा-निर्देशों का परिपालन करते हुए यह अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को उद्योग, कृषि, निर्माण एवं अन्य कार्यों में रोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतु आश्रय अथवा राहत शिविर से कार्य स्थल तक भेजा जा रहा है।
बैकुंठपुर की तहसीलदार श्रीमती रिचा सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा चुका है। सोशल डिस्टेंसिंग का अक्षरशरू पालन सुनिश्चित कराया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बस को सेनीटाइज भी कराया गया है। साथ ही वाहन से यात्रा के दौरान श्रमिकों हेतु पौष्टिक भोजन एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था भी की गई है। -
कोरिया : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने एपीडेमिक डिजीज एक्ट-1987 के उल्लघंन पर उप संभाग खड़गवां में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उप अभियंता श्री अंकित जैन की आगामी एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश जारी किया है। कोरोना वायरस (कोविड-।9) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अन्य जिले व प्रदेश से आने वाले व्यक्तियों के प्रवेश को नियंत्रित करने, सम्यक जांच, अत्यावश्यक वस्तुओं के परिवहन को सुगम बनाने एवं शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों का पालन करवाने ग्राम कोड़ा स्थित अंतर्जिला बेरियर में टीम के साथ कार्य करने कलेक्टर श्री डोमन सिंह के द्वारा आदेशित गया था।
जो निरीक्षण के दौरान दिनांक 04.04.2020 एवं 05.04.2020 को अपने कार्य से अनुपस्थित पाये गये। इस कारण कार्य प्रभावित हुआ है, जो एपीडेमिक डिजीज एक्ट-1987 का उल्लघंन है एवं भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के तहत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है। इस संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी जवाब चाहा गया। परन्तु जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम - 1966 के नियम - 10 (चार) के अन्तर्गत श्री अंकित जैन की आगामी एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने का आदेश कलेक्टर द्वारा जारी किया गया है।
- कोरिया : आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक में आने वाले बच्चों को शिक्षा के लिए बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण माहौल देने के लिए आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत छात्रावास आश्रम एवं आवासीय विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं। छात्रावास आश्रमों एवं आवासीय विद्यालयों में निवासरत बच्चों को सर्व सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए पढ़ाई हेतु प्रेरित किया जाता है।कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में कोरिया जिले में कुल 110 छात्रावास आश्रम एवं 04 विशिष्ट आवासीय विद्यालय संचालन बेहतर तरीके से हो रहा हैं। जिला आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले में 04 विशिष्ट आवासीय संस्था संचालित हैं। जिनमें शैक्षणिक वर्ष 2019-20 हेतु विकासखंड खड़गवां के पोंड़ीडीह में स्थित एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय में कुल 352 छात्र-छात्राएं, विकासखंड सोनहत में स्थित एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय में 60 छात्र-छात्राएं, विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के बालक क्रीडा परिसर में 400 बच्चे एवं शासकीय आदर्श बालक छात्रावास, विकासखंड बैकुण्ठपुर में 25 बच्चे को प्रवेश दिया गया है। छात्रावास आश्रम एवं आवासीय विद्यालयों में रहने वाले बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा एवं प्रेरणास्पद फिल्में दिखायी जाती है जिससे बच्चों का मानसिक विकास हो सके। जिले के 29 छात्रावास आश्रम ऐसे हैं, जहां निवासरत बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। जिले में संचालित 31 कन्या छात्रावासों में निवासरत सभी छात्राओं की शुचिता को ध्यान में रखते हुए सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराये जाते हैं। साथ ही उपयोग पश्चात नष्ट करने हेतु सभी संस्थाओं में सेनेटरी नैपकिन भस्मक मशीन भी लगाई गई है।उन्होंने बताया कि जिले में संचालित छात्रावास आश्रमों में कुल 5490 सीटें छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध हैं जिनमें 5437 सीटें भरी हैं। छात्रावास आश्रमों में निवासरत विद्यार्थियों को रू. 1000 प्रति माह प्रति विद्यार्थी शिष्यवृत्ति राशि उपलब्ध प्रदाय की जाती हैं। छात्रावास आश्रमों में रहने वाले बच्चों को गुणवत्ता युक्त आहार के साथ-साथ मनोरंजन हेतु कैरम, किकेट, लूडो, बैडमिंटन आदि भी उपलब्ध कराया गया है। छात्रावास आश्रमों में किचन गार्ड विकसित किये गया हैं जहां लौकी, पपीता, भाजी, मुनगा, बैंगन, गोभी, बरबट्टी, टमाटर आदि उगाया जाता है। जिससे बच्चों के खाने में पौष्टिक सब्जियां मिल सके।कोरिया जिले में आवासीय विद्यालयों ने सफलता की नई इबारत लिखी है। इसका प्रमाण है कि वर्ष 2019-20 की जेईई मेन्स की परीक्षा में विकासखंड खड़गवां के पोंड़ीडीह में स्थित एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत 06 छात्रों का चयन हुआ है। इतना ही नहीं एकलव्य विद्यालयों के राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में एकलव्य विद्यालय पोंड़ीडीह के 02 विद्यार्थियों ने शामिल होकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसी तरह वर्ष 2019-20 में बालक क्रीड़ा परिसर मनेद्रगढ़ में निवासरत 44 छात्र राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में शामिल हुए जिसमें 09 कबडडी, 02 फुटबाल, 20 हॉकी, 13 बच्चों ने ऐथलेटिक्स में भाग लिया। एक छात्र ने नेशनल प्रतियोगिता खेलो इण्डिया खेलो में भी अपनी सहभागिता दी है।
-
कोरिया: कलेक्टर श्री डोमन सिंह आज विकासखंड खड़गवां के ग्राम फुनगा, कटकोना तथा जरौंधा पहुंचे। वहां उन्होंने ग्राम में बनाए गए बैरियर का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा। इस अवसर पर उन्होंने जरूरतमंद ग्रामीणों को राशन का वितरण भी किया।
इसके बाद कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कटघोरा पहुंच सभी मार्गों की जानकारी ली। उन्होंने बैरियरों में 24 घंटे निगरानी के निर्देश दिए। साथ ही होम क्वारंटाइन में रखे गए लोगों की भी जानकारी ली तथा नियमित स्वास्थ्य चेकअप कराने की बात कही। सार्वजनिक स्थलों को कुछ अंतराल पश्चात सैनिटाइजेशन करते रहने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने सरपंच सचिव तथा ग्रामीणों से बात कर गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल आदि की समस्या की जानकारी ली और हैंडपंपों की स्थिति के बारे में पूछा। ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने वहां उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। - कोरिया: संभाग आयुक्त श्री ईमिल लकड़ा ने आज कोरिया जिले के राहत शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। विकासखंड बैकुण्ठपुर स्थित राहत शिविर मानस भवन के और उप तहसील पटना स्थित सामुदायिक भवन राहत शिविर में पहुंचकर संभागायुक्त श्री लकड़ा ने लोगों से मुलाकात की और राहत शिविर में उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
श्री लकड़ा ने राहत शिविर में मास्क एवं सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने राहत शिविरों में रहने वाले लोगों के लिए मनोरंजन हेतु टीवी एवं बच्चों के लिए पढ़ाई की समुचित व्यवस्था सतत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही उन्होंने राहत शिविर में रहने वाले लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए पंखे की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इसी तरह संबंधित अधिकारियों को राहत शिविर में नाश्ता व भोजन की व्यवस्था, पानी, बिजली, शौचालय की उचित व्यवस्था करने को कहा। समय-समय पर राहत शिविरों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य चेकअप कराने को भी कहा। विकासखंड बैकुण्ठपुर में स्थित मानस भवन के राजस्व शिविर में 10 लोग, एवं उप तहसील पटना में स्थित सामुदायिक भवन राहत शिविर में 36 लोग ठहरे हुए हैं।