- कलेक्टर ने विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम मोरगा एवं सिरौली का किया दौरा
कोरिया: सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो एवं मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल के साथ कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने आज विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत ग्राम चैनपुर में मेडिकल कॉलेज बनाने हेतु चयनित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्री कमरो एवं डॉ. जायसवाल के साथ मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु निर्धारित आवश्यक मापदण्डों के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल भी मौजूद थीं।
इसके पूर्व कलेक्टर श्री राठौर ने विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम मोरगा एवं सिरौली का भी दौरा किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तूलिका प्रजापति भी उपस्थित रही। यहां उन्होंने मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत ग्राम मोरगा में कृषि विभाग द्वारा रोपित अरहर-उर्द के खेत का निरीक्षण किया। यहां वर्ष 2020-21 के लिए आत्मा योजना के अंतर्गत 20 एकड़ भूमि पर अरहर-उर्द की खेती की गई है। कलेक्टर श्री राठौर ने इस जगह का निरीक्षण कर खुली भूमि पर वृक्षारोपण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में वर्षा जल को रोकने के लिए वृक्षारोपण किया जाना आवश्यक है। इसके साथ ही यहां कंटूर फार्मिंग पर भी चर्चा की।
कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि भूमि के अनुरूप फलदार पौधों को प्राथमिकता दी जाये जिससे कि ग्राम वासियों को आर्थिक लाभ का जरिया भी मिल सके। उन्होंने केवीके, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के माध्यम से नर्सरी तैयार करने पर भी उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नजदीकी ग्रामों में पेयजल व पहुंच मार्ग की जानकारी ली एवं आवश्यक सुधार के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इसके बाद कलेक्टर ने मोरगा ग्राम गौठान का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने स्वसहायता समूह से सीधे संवाद कर गोधन न्याय योजना के तहत गोबर क्रय की जानकारी ली एवं पशुपालक पंजी व गोबर क्रय पत्रक का भी अवलोकन किया। उन्होंने गौठान में चारे की व्यवस्था की जानकारी ली। कलेक्टर ने चारे की व्यवस्था के संबंध में गौठान में उपयुक्त जगह चिन्हांकित कर नेपियर घास लगाने एवं चारागाह बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठान में पौधों के रोपण के लिए भी निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने गौठान में आयमूलक गतिविधियों की शुरुआत करने कहा। जिससे स्वसहायता समूहों को भी आर्थिक लाभ मिल सके।
तत्पश्चात कलेक्टर श्री राठौर ने सिरौली स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में आरईएस द्वारा बनाये जा रहे अतिरिक्त भवन का निरीक्षण किया। यह भवन जनरल वार्ड व डे केयर मरीजों के लिए उपयोग किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने उपस्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन कक्ष, ओपीडी एवं प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कैंटीन एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण के निर्देश दिये। - कोरिया: देश में कोरोना महामारी के दस्तक एवं खतरे को भांपते हुए शासन के द्वारा जैसे ही लॉकडाउन की घोषणा हुई, शहर, गांव, देश सब रूक से गये।इस दौरान कोरिया जिले के एक शिक्षक के मन में महत्वपूर्ण प्रश्न उठ खड़ा हुआ कि अब बच्चों को सीखने -सिखाने की प्रक्रिया से जोड़े रखने के लिए क्या उपाय करने होंगे? जिले के खड़गवां विकासखण्ड के गांव सकड़ा के प्राथमिक शाला मंे पढ़ाने वाले सहायक शिक्षक रूद्र सिंह ने अपनी कहानी बयां करते हुए बताया कि दहशत और शंकाओं के बीच कुछ सप्ताह गुजर जाने के बाद पालकों एवं बच्चों से मोबाइल फोन के दवारा संपर्क किया गया और यह आग्रह किया कि वे सभी अपने बच्चों को किसी भी समय कम से कम एक-दो घंटे के लिए किताबों के साथ बैठाए। इसी दौरान राज्य शासन के निर्देशन में पढ़ई तुहर दुवार अभियान शुरू किया गया।इस बीच भी मन शंकाओं से भरा हुआ था, कि कोरिया जिले में कई स्थानों पर नेटवर्क की समस्या है। पर हमने इसके समाधान के लिए नवाचार ढूंढ़े। हमने प्रयास किया कि हम राज्य के एक बच्चे को भी जोड़कर सिखा पाए तो क्या नुकसान है और इसी लक्ष्य को प्राप्त करने हमने मोहल्ला क्लास की शुरूआत की। बस एक नई ऊर्जा का संचार हुआ और टीम कोरिया चल पडा ऑनलाइन क्लास के संचालन में अपना योगदान सुनिश्चित करने ।कुछ पालकों से संपर्क कर उन्हें रोज 4 से 2 घंटे अपने मोहल्ले के बच्चों को ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करवाने कहा। लगभग 15 से 17 बच्चे नियमित जुड़ने लगे । लॉकडाउन में थोड़ी ढील मिलते ही सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए नियमित अंतराल में अपने पदस्थ ग्राम सकड़ा जाना आरंभ किया। बच्चों को शाम 5 बजे से 7 बजे तक पढ़ने बैठने के लिए प्रेरित किया। ऐसे बच्चे जो एक ही छत के नीचे रहते अथवा जो दिन भर अपने पड़ोसियों के साथ समय बिताते खेलते वे सभी बच्चे अपनी देहरी पर द्वार पर एक साथ बैठते हैं। ऑनलाइन क्लास से सीखे हुए छात्र तथा कुछ बड़ी कक्षाओं के बच्चे इन बच्चों की मदद करने लगे। हमने इसे नाम दिया मोहल्ला क्लास। अब मन खुश था क्योंकि 15 से बढ़कर 45 बच्चे नियमित मोहल्ला क्लास के माध्यम से सीखने सिखाने की प्रक्रिया में शामिल होने लगे।
यह अभियान विस्तारित होकर मनेंद्रगढ़ विकासखंड तक पहुंच गया और अब शासन की भी मंशा है कि मोहल्ला क्लास सभी गांव में चलाया जाए। अब खुशी दोगुनी हो चुकी है। कोरिया जिले में अधिक से अधिक बच्चों को मोहल्ला क्लास के माध्यम से शिक्षा से जोड़ा जा रहा है। - कोरिया : मछली पालन विभाग के सहायक संचालक ने आज यहां बताया कि मत्स्य कृषकों को आत्मा योजनांतर्गत मत्स्य बीज प्रक्षेत्र गेज से कामन कार्प एवं ग्रास कार्प मत्स्य बीज निःशुल्क प्रदाय कराया जा रहा है। मत्स्य पालको को 50 प्रतिशत अनुदान पर कतला, रोहू. मृगल मत्स्य बीज प्रक्षेत्र झुमका बैकुण्ठपुर, मत्स्य बीज प्रक्षेत्र गेज (छरछा) बैकुण्ठपुर, मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बेलबहरा मनेन्द्रगढ़, मत्स्य बीज प्रक्षेत्र अअमहर सोनहत, मत्स्य बीज प्रक्षेत्र आमाडांड खडगवां एवं मत्स्य बीज प्रक्षेत्र जनकपुर भरतपुर में उपलब्ध है। हितग्राही को 2,000 रू0 जमा करने पर 4,000 रू0 का मत्स्य बीज उपलब्ध कराया जायेगा।उन्होंने बताया कि मत्स्य बीज का वितरण प्रथम आओ प्रथम पाओ पर आधारित है। किसी भी प्रकार की असुविधा या परेशानी होने पर कार्यालय सहायक संचालक मछली पालन कोरिया मों. 9981637025 पर संपर्क कर सकते है।
- कोरिया: चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 21.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 40.2 मिमी वर्षा चिरमिरी तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 519.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 29 जुलाई 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 554.0, सोनहत तहसील में 607.1, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 500.1, खड़गवां तहसील में 418.0, चिरमिरी तहसील में 500.1 और भरतपुर तहसील में 537.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- कोरिया : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में संपन्न समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के संबंध में षासन के निर्देषानुसार सभी गौठान समितियों के सहकारी बैंक में अकाउंट खोले जाने की जानकारी प्राप्त की एवं षीघ्र इस कार्य को पूरा करने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये। बैठक में कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों के अंतर्गत पंचायत भवनों के सूचना पटल पर अधिकारियों एवं महत्वपूर्ण संपर्क नंबर अंकित कराने की जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि पूर्व में कलेक्टर द्वारा इसके संबंध में निर्देष दिये गये थे।बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागों के फील्ड कर्मचारी अपने मुख्यालय में रहें और अपने सौंपे गये दायित्व को पूरा करना सुनिष्चित करें। कलेक्टर श्री राठौर द्वारा पूर्व में सभी विभागों से पदस्थ अधीनस्थों की सूची मंगायी गई थी। जिसके संबंध में उन्होंने विभाग प्रमुखों से बैठक के दौरान जानकारी प्राप्त की। जिले में हितग्राहियों को पेंषन वितरण के संबंध में उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी से जानकारी प्राप्त की।कलेक्टर ने बैठक में सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि उनके अंतर्गत रोजगार सहायकों, मितानिनों, पुनर्वास कार्यकर्ताओं आदि कर्मचारियों द्वारा ग्राम स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक की जाये। यह बैठक समन्वय बैठक होगी। जिससे आपसी समन्वय के साथ निर्धारित कार्यों को बेहतर तरीके से पूर्ण किया जा सके। इसके बाद उन्होंने कार्यपालन अभियंता पीएचई से वाटर एटीएम एवं नल जल प्रदाय योजना के बेहतर संचालन एवं रखरखाव हेतु योग्य व्यक्ति का चयन कर नियुक्ति के निर्देष दिए। चयनित व्यक्ति को निर्धारित कार्य हेतु स्किल डेवलपमेंट के तहत आधारभूत प्रषिक्षण दिया जायेगा ।बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम, नियंत्रण एवं आपताकालीन स्थिति से निपटने के लिए आगामी तीन माह हेतु संविदा पदों पर भर्ती की जानी थी, इस संबंध में सीएमएचओ से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाईट में विभागीय योजनाओं की प्रगति दर्ज कराने के संबंध में चर्चा करते हुए संबंधित विभाग प्रमुखों को षीघ्रता से इस कार्य को पूरा करने के निर्देष दिये।बैठक में कलेक्टर ने कृशि विज्ञान केंद्र के अधिकारी से जिले में औशधीय पौधों के खेती की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए औशधीय गार्डन बनाने की बात कही। कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि आधुनिकता के दौर में हमने औशधीय गुणों को भुला दिया है। जबकि हमारे पास बीमारियों से बचाव हेतु औशधीय ज्ञान का भण्डार उपलब्ध है। आवष्यकता है इसके उचित प्रचार-प्रसार की। उन्होंने केवीके के द्वारा जिले में औशधीय पौधों की खेती को प्रोत्साहित करने के विशय पर भी चर्चा की।आरईएस, षिक्षा, पीएचई, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जिले में निर्मित भवनों के संबंध में जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि जहां तक संभव हो, जिले में निर्मित हर षासकीय अधोसंरचना का सदुपयोग किया जाये। इसी तरह अमृतधारा काॅटेज में जल आपूर्ति, जलप्रपात के पास रेलिंग निर्माण एवं सोलर पंप लगाए जाने पर संबंधित विभागों से चर्चा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
- कोरिया: विधायक मनेन्द्रगढ डाॅ विनय जायसवाल की अनुषंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 36 लाख 30 हजार रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत झगराखाण्ड में वार्ड न0 15 कैंटीन के पास एवं वार्ड न0 1 सेन घर के पास सार्वजनिक उपयोग हेतु नलकूप एवं हैण्डपंप खनन कार्य किया जायेगा।इसी तरह विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत उधनापुर में वार्ड न0 11 हसदेव पारा एवं वार्ड न0 10 पूरन सिंह रामचन्द्र के घर के बीच में, ग्राम पंचायत आमाडांड में बदन सिंह के घर के पास बरेली पारा, ग्राम पंचायत मेरो में मंडलपारा, ग्राम पंचायत कंदरेवा में पण्डोपारा एवं हरिजनपारा, ग्राम पंचायत मुकुन्दपुर में वार्ड न0 10 बलसोत्ता में स्कूलपारा रामनाथ के घर के पास एवं वार्ड न0 9 भगवान सिंह के घर के पास, ग्राम पंचायत कौडीमार में हरिजनपारा, ग्राम पंचायत छोटेकलुआ में अटल चैक चैराहा, ग्राम पंचायत बोडेमुडा में झरनापारा रनसाय के घर के पास एवं ठिहाईपारा बलराम के घर के पास, ग्राम पंचायत धवलपुर में पतेरापारा विश्णु के घर के पास एवं हरिजनपारा षिवषंकर व गौरीषंकर घर के बीच में गुड्डू के घर के पास, ग्राम पंचायत पेन्ड्री में समय लाल के घर के पास एवं महीपाल घर के पास, ग्राम पंचायत मेन्ड्रा में हरिजनपारा मोहल्ले में लीलावती के घर के पास, ग्राम पंचायत पैनारी में डोमनीपारा, ग्राम पंचायत रतनपुर में देवल्ला के पास एवं बैगापारा, ग्राम पंचायत पोंडीडीह में गुलाब महाराज घर के पास, ग्राम पंचायत पीपरबहरा में खैरवाही मोहल्ला एवं पटेलपारा बच्चू सिंह के घर के पास, ग्राम पंचायत कोडांगी में महादेवडांड पारा देव सिंह घर के पास एवं संजय घर के पास, ग्राम पंचायत मझौली में सिटकापारा चैतराम अगरिया के घर के पास एवं माझापारा में ईष्वर सिंह के घर के पास तथा ग्राम पंचायत कोडा में मिथलेष दुबे के घर के पास नलकूप एवं हैण्डपंप खनन कार्य किया जायेगा। उन्होंने उक्त कार्य के लिए नियुक्त क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं।
- कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 2.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 8.1 मिमी वर्षा बैकुण्ठपुर तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 498.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 28 जुलाई 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 544.1, सोनहत तहसील में 594.9, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 464.7, खड़गवां तहसील में 392.6, चिरमिरी तहसील में 459.9 और भरतपुर तहसील में 532.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- कोरिया : पषु चिकित्सा सेवायें के उप संचालक ने आज यहां बताया कि जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत सागरपुर में संचालित झुमका डेयरी के 23 पशुओं को पालने के इच्छुक कृशकों, पशुपालकों एवं डेयरी व्यावसायियों को निःषुल्क वितरण करने हेतु लाॅटरी की कार्यवाही 30 जुलाई को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक पूर्ण की जायेगी। उल्लेखनीय है कि इस हेतु अंतिम तिथि तक कुल 188 आवेदन प्राप्त हुए थे।इस हेतु निर्धारित तिथि एवं समय पर केवल आवेदक उपस्थित होकर पंजीयन कराकर कार्यवाही में मास्क लगाकर एवं सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए षामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पषु चिकित्सा सेवायें के उप संचालक के कार्यालय अथवा सहायक दुग्धायुक्त बैकुण्ठपुर श्री जागेन्द्र सिंह मोबाइल नंबर 8602720127 से संपर्क किया जा सकता है।
- कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 3.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 12.0 मिमी वर्षा सोनहत तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 495.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 27 जुलाई 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 536.0, सोनहत तहसील में 592.9, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 464.7, खड़गवां तहसील में 392.1, चिरमिरी तहसील में 459.9 और भरतपुर तहसील में 529.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- केवीके द्वारा बनाई गई पोषण बाड़ियों में छुपे है कई रोगों के इलाज
कोरिया : कोरोनाकाल में नर्सरियों का मिजाज बदल गया है। पहले जहां नर्सरियों में खूबसूरत पौधों व महकते फूल ही दिखाई देते थे, अब उनके साथ ही औषधीय पौधें भी नजर आ रहे है। वर्तमान में इम्युनिटी बढ़ाने की कोशिश में औषधीय पौधों की ओर लोगों का रूझान बढ़ा है। ग्रामीण कृषक व महिलाएं भी अपनी बाड़ियों में साल भर सब्जी उत्पादन के साथ साथ औषधीय पौधे भी लगवाने हेतु उत्सुकता दिखा रहे है।
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी योजना- नरवा, गरुवा, घुरुवा अऊ बाड़ी के अंतर्गत कलेक्टर श्री एस एन राठौर के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा बाड़ी विकास की संकल्पना को साकार करने के लिए विकासखंड सोनहत के ग्राम घुघरा, सोनहत, पुसला, कुशहा, सलगवांकला, बोड़ार इत्यादि में कृषकों की चयनित बाड़ियों में राज्य पोषित बाड़ी विकास कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष भर सब्जी व फल उत्पादन के साथ साथ विभिन्न प्रजातियों के औषधीय पौधे मनरेगा के अनुमेय कार्य में लगाए जा रहे है।
कोरिया जिले में कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा औषधीय व सगंध प्रक्षेत्र में मनरेगा अंतर्गत 50 हजार औषधीय पौधे तैयार किये जा रहे है। इनमें वन तुलसी, अश्वगंधा, पचैली, पत्थरचट्टा, स्टीविया, शतावरी, अपराजिता, हड़जोड़ और वन अजवाइन जैसे औषधीय पौधे शामिल हैं। इन तैयार पौधों को कृषकों की चयनित पोषण बाड़ियों में लगाया जाता है ताकि जिले में औषधीय पौधे की प्रजातियों महत्व व जानकारी कृषकों को मिले।भविष्य में कृषक समुदाय स्वयं किस तरह से पौधे तैयार कर सकते है, इसकी भी तकनीकी जानकारी कृषकों को केवीके के वैज्ञानिकों के माध्यम से दी जा रही है।
क्या है इन औषधीय पौधों की विशेषतावन तुलसी - रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर खांसी, जुखाम में लाभ पहुंचाती है। वनतुलसी के पत्ते के रस को नाक से देने से बेहोशी, सिर के दर्द, साइनस में फायदा होता है। अश्वगंधा - शारीरिक शक्ति के साथ-साथ रक्त साफ होता है और हड्डियों को मजबूती मिलती है। अश्वगंधा का सेवन करने से दिल संबंधित बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। पचैली - इस पौधे से प्राप्त तेल नसों, मांसपेशियों और त्वचा के संकुचन के उत्तेजक के रूप में काम करता है।इसी तहर पत्थरचट्टा - शरीर में किसी तरह के बाहरी रोग जैसे- घाव, खून का बहना, जलन फोडे व फुंसी आदि में बहुत फायदेमंद है। इसके अलावा यदि शरीर में आंतरिक रोग जैसे पथरी आदि में इसका उपयोग किया जाता है। पत्थरचूर - विभिन्न ह्रदय विकारों जैसे हाईपरटेंशन, हृदयाघात के उपचार में उपयोगी है। स्टीविया - मोटापे और उच्च रक्त चाप के इलाज में स्टेविया के संभव लाभ को दिखाया है। वन लहसुन - सांस के विकार को दूर करता है। पाचन विकार दूर करता है उच्च रक्त चाप, ह्रदय रोग, त्वचा विकार, हेतु फायदेमंद। गोटू कोला (मण्डकपर्णी)- मानसिक थकान दूर करता है, अवसाद के दूर करता है, बौद्धिक क्षमता बढ़ाता है, मिर्गी में उपयोगी, घाव भरने में सहायक है।शतावरी - सतावर का इस्तेमाल दर्द कम करने में किया जाता है। इसकी जड़ तंत्रिका प्रणाली और पाचन तंत्र की बीमारियों के इलाज, ट्यूमर, गले के संक्रमण, ब्रोंकाइटिस और कमजोरी में फायदेमंद होती है। अपराजिता - माइग्रेन के दर्द में लाभदायक, पाचन तंत्र, नर्वस सिस्टम, हेतु लाभकारी, सूजन एवं दर्द में राहत देता है। अस्थिसंहार (हड़जोड़) - रीढ़ की हड्डी के दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद हड़जोड़ अगर रीढ़ की हड्डी के दर्द से परेशान हैं तो हड़जोड़ का औषधीय गुण बहुत फायदेमंद तरीके से काम करता है। वन अजवाइन - वन अजवाइन अपनी खुशबू की वजह से जाना जाता है। वन अजवाइन सिर दर्द, पेट दर्द और कई बीमारियों से बचाता है। - प्रशासन के सहयोग से सिंचाई की समुचित व्यवस्था होने के बाद बढ़ी आय
कोरिया: कोरिया जिले के बैगा जनजाति के किसान श्री बाबूलाल और श्री भूपत खुश हैं। उन्हें राज्य सरकार की योजना के तहत वनअधिकार पत्र मिल गया है। जिसके साथ ही उन्हें भूमि का मालिकाना हक भी मिला है। वन निवासियों को वन अधिकार पत्र प्रदान कर शासकीय योजनाओं से जोड़ते हुये उनके जीवन में व्यापक बदलाव लाने की दिशा में राज्य शासन द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण कदम की प्रशंसा करते हुए किसान बाबूलाल कहते हैं कि राज्य सरकार के अत्यंत संवेदनशील निर्णय के फलस्वरूप जमीन का वनाधिकार पट्टा मिलने पर उनका और उनके परिवार का वर्षों पुराना सपना साकार हो गया।
भरतपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बहेराटोला के रहने वाले बैगा जनजाति के किसान श्री बाबूलाल, श्री भूपत की तरह ही ग्राम अक्तवार के रहने वाले किसान श्री गोरेलाल को भी वनाधिकार पत्र मिल चुका है, वे बताते हैं कि उन्होंने अपने दो एकड़ खेत में गेहूं की खेती की है जिसमें लगभग 20 क्विंटल गेहूं का उत्पादन हुआ. इसमें से 5 क्विंटल गेहूं को उन्होंने अपने उपयोग हेतु रखा व बाकी के 15 क्विंटल गेहूं को बाजार में बेच दिया. इससे उन्हें 30,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ भी हुआ है. इसके अलावा वे अपने खेतों में सब्जी की खेती भी करते हैं. सिंचाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा खेत में नलकूप खनन एवं सोलर पंप स्थापित किया गया है। इस तरह सिंचाई की उत्तम व्यवस्था हो जाने के बाद ये किसान अपने खेत से भरपूर आर्थिक लाभ ले पा रहे हैं.
इन किसानों ने राज्य शासन के प्रति अपना आभार जताया है. बता दें कि शासन के इस पहल से जिले के पांचों विकासखंडों में लगभग 410 हेक्टेयर सिंचाई रकबे में बढ़ोतरी हुई है और इसके साथ ही क्षेत्र में उपलब्ध पानी का भी समुचित उपयोग हो पा रहा है.
वनाधिकार पट्टाधारियों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को 1000 नग स्प्रिंकलर एवं 950 नग पौध संरक्षण यंत्र स्प्रेयर का जिला खनिज न्यास के तहत वितरण किया गया है। ग्राम अमरा के किसान श्री राणा प्रताप और श्री शिवरतन, ग्राम ओदारी के श्री मोतीलाल और श्री हीरा सिंह तथा ग्राम केवराबहरा के श्री जयराम प्रशासन को इन हितग्रगाही मूलक सामग्रियों के प्रदाय हेतु प्रशासन को धन्यवाद देते हैं। इसके साथ ही जिले के 337 हितग्राहियों के खेतों में नलकूप खनन एवं डबरी निर्माण भी कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि आदिवासियों एवं अन्य परम्परागत वनवासियों को वन भूमि पर उनके अधिकारों को मान्यता देने के लिए अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी अधिनियम 2006 प्रदेश में लागू किया गया है। 13 दिसम्बर 2005 से पहले वन भूमि पर काबिज अनुसूचित जनजाति के वनवासियों को वनाधिकार अधिनियम अंतर्गत लाभ दिया जा रहा है। - कलेक्टर ने कोविड-19 के बचाव उपायों का कड़ाई से पालन कराने अधिकारियों को दिये निर्देश
अब नहीं मानी बात तो होगी जुर्माने सहित होगी कड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने की जिले की समस्त जनता से सहयोग की अपील
कोरिया: कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने आज यहां जिला कलेक्ट्रेट के स्वान कक्ष में वीसी के माध्यम से जिले के सभी एसडीएम, सीईओ जनपद, आयुक्त नगर निगम चिरमिरी एवं सभी सीएमओ को उनके क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 के बचाव उपायों जैसे मास्क पहनना, सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना तथा सोशल डिस्टनसिंग का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये। इस दौरान एसपी श्री चंद्रमोहन सिंह, सीएमएचओ तथा ब्लॉक मेडिकल टीम भी शामिल हुए।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को जागरूक करने बार-बार मुनादी कराई जाये। अंतर्राज्यीय नाकों पर विशेष ध्यान दें। सैंपल टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाये। जिले में ट्रूनाट लैब के जरिये पॉज़िटिव या नेगेटिव केस की शीघ्र पहचान करने की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जिले में निगरानी करने तथा उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना के साथ कड़ी कार्यवाही के भी निर्देश दिये।
उन्होंने जिले की समस्त जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि आम जन कोरोना महामारी से चल रही इस जंग में जिला प्रशासन का सहयोग करें। आपके सहयोग और जागरूकता से ही जिले में कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सकता है। - कोरिया: कलेक्टर श्री एस एन राठौर की अध्यक्षता में आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के संबंध में 28 जुलाई को आयोजित समय सीमा की बैठक के पश्चात दोपहर 12 बजे बैठक आयोजित की गई है। इस हेतु उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर आवष्यक जानकारी के साथ निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होने के निर्देष दिये हैं।
- कोरिया: चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 14.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 30.2 मिमी वर्षा चिरमिरी तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 478.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 24 जुलाई 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 515.4, सोनहत तहसील में 554.1, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 440.6, खड़गवां तहसील में 384.7, चिरमिरी तहसील में 453.9 और भरतपुर तहसील में 520.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- कलेक्टर पहुंचे एसडीएम व तहसील कार्यालय के औचक निरीक्षण परकोरिया : विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम सलका में स्थित लाइवलीहुड कॉलेज परिसर एवं पॉलीटेक्निक कन्या छात्रावास परिसर में आज फलदार पौधों का रोपण कर बैकुण्ठपुर विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, कलेक्टर श्री एस एन राठौर, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति, एसडीएम बैकुण्ठपुर श्री ज्ञानेन्द्र ठाकुर व सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप गुप्ता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संदेश दिया। इस दौरान कलेक्टर श्री राठौर ने पौधों की सुरक्षा एवं उचित देख-भाल के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।इसके बाद कलेक्टर श्री राठौर बैकुण्ठपुर स्थित एसडीएम कार्यालय के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। एसडीएम बैकुण्ठपुर की उपस्थिति में यहां उन्होंने एसडीएम कक्ष का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री राठौर ने इस दौरान राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली एवं संबंधित पंजियों का अवलोकन किया। उन्होंने डायवर्सन मामलों से संबंधित पंजी का अवलोकन करने के साथ ही अन्य लंबित प्रकरणों की भी जानकारी ली।इसके बाद कलेक्टर श्री राठौर ने तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। यहां भी उन्होंने राजस्व प्रकरण संबंधित पंजियों का अवलोकन कर जानकारी ली। साथ ही भुईंया सॉफ्टवेयर संचालन कक्ष, उप पंजीयक कार्यालय तथा रिकॉर्ड रूम का अवलोकन किया। इस दौरान संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
- बैकुंठपुर विधायक व संसदीय सचिव श्रीमती सिंहदेव ने कहा - ग्राम विकास के कार्य शीघ्रता से सम्पन्न होंगे, सभी सरपंच एवं ग्रामवासियों को दी बधाईपंचायतों के ऑनलाइन जुड़ने से विकास कार्यों में आयेगी तेजी - कलेक्टर
कोरिया : नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर से नवीन परिसीमन के बाद पृथक की गई 7 ग्राम पंचायतें एवं नगर पालिका क्षेत्र शिवपुर-चरचा से 2 ग्राम पंचायतों सहित कुल 9 पंचायतों के ऑनलाइन वर्क कोड जनरेट हो गये हैं। अब इन 9 पंचायतों के ऑनलाइन जुड़ जाने से यहां मनरेगा तथा शासन की अन्य योजनाओं के तहत विकास कार्य शीघ्रता से संपन्न होंगे।उक्त आशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने बताया कि जिले के बैकुंठपुर नगर पालिका क्षेत्र से लगे ग्राम ओड़गी, जामपारा, केनापारा, सागरपुर, रामपुर, जनकपुर और तलवापारा को नगरी निकाय से पृथक किया गया है। इसके साथ ही नगर पालिका क्षेत्र शिवपुर-चरचा से ग्राम खरवत व सरडी को पृथक किया गया है। नवीन परिसीमन बाद इन ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की कार्यवाही निर्वाचन के साथ पूर्ण करा ली गई है। तकनीकी दिक्कतों के कारण इन ग्राम पंचायतों के ऑनलाइन वर्क कोड नहीं निकल रहे थे। इसके संबंध में निरन्तर प्रयास किया जा रहा था। अब परिणामस्वरूप सभी 9 ग्राम पंचायतों के अलग-अलग कोड एम.आई.एस में जनरेट कर दिए गए हैं। अब इन पंचायतों के ऑनलाइन जुड़ जाने से पंचायतों के विकास कार्यों में तेजी आयेगी। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ग्रामवासियों को जल्द ही जॉब कार्ड भी निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि नवीन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत भवन सह पीडीएस भवन स्वीकृत किए जा रहे हैं। अधिकांश जगहों पर कार्य प्रारंभ करा दिया गया है।विधानसभा क्षेत्र बैकुंठपुर की विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह निरंतर प्रयासों का परिणाम है। सभी सरपंच एवं ग्रामवासियों को बधाई। सभी 9 पंचायतों के ऑनलाइन जुड़ने अब यहां मनरेगा व अन्य रोजगार मूलक योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा तथा ग्राम विकास के जनहितकारी कार्य शीघ्रता से सम्पन्न हो सकेंगे। - कोरिया : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत माह जुलाई 2020 से नवंबर 2020 तक निःशुल्क 1 किलो ग्राम चना का वितरण किया जायेगा। इस हेतु खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर के द्वारा प्रदेश के आयुक्त सह संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उप. संर, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम तथा समस्त कलेक्टरों को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी किये गये अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डों पर 1 किलो ग्राम चना निःशुल्क प्रति कार्ड प्रति माह, जुलाई 2020 से नवंबर 2020 तक वितरण किये जाने के निर्देश जारी किये गये है।राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डों के समान ही छ0ग0 खादय एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी अन्त्योदय प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल निराश्रित तथा अन्नपूर्णा श्रेणी के कार्डों के लिये जुलाई 2020 रो नवंबर 2020 तक 01 किलो ग्राम चना प्रति माह प्रति कार्ड निःशुल्क वितरण किया जायेगा।इस निर्णय के अनुकम में राज्य के अनुसूचित क्षेत्रो एवं माडा पाकेट में नियमित वितरण किये जाने वाले 02 किलो ग्राम चना प्रति कार्ड प्रति माह के अंतर्गत प्रथम किलो ग्राम चने का वितरण निःशुल्क किया जायेगा तथा द्वितीय किलो ग्राम चने का उपभोक्ता मूल्य यथावत रहेगा।माह जुलाई 2020 से नवंबर 2020 तक उपरोक्त श्रेणी के राशन कार्डो को वितरित किये जाने वाले कुल चने की पात्रता उन्हे छत्तीसगढ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रदाय किये जाने वाले चने की अधिकतम पात्रता के बराबर होगी।
- कोरिया: सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत माह जुलाई 2020 से नवंबर 2020 तक निःशुल्क अतिरिक्त खादयान्न का वितरण किया जायेगा। इस हेतु खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर के द्वारा प्रदेश के आयुक्त सह संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उप. संर, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम तथा समस्त कलेक्टरों को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी किये गये अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डों पर 5 किलो ग्राम चावल निःशुल्क प्रति सदस्य प्रति माह, जुलाई 2020 से नवंबर 2020 तक अतिरिक्त वितरण किये जाने के निर्देश जारी किये गये है।राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डो के समान ही छ0ग0 खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी अन्त्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल निराश्रित तथा अन्नपूर्णा श्रेणी के कार्डो के लिये जुलाई 2020 से नवंबर 2020 तक अतिरिक्त चावल का निरूशुल्क वितरण किया जायेगा। माह जुलाई 2020 के अतिरिक्त खाद्यान्न का आबंटन एवं वितरण माह अगस्त 2020 के नियमित तथा अतिरिक्त खाद्यान्न के आबंटन एवं वितरण के साथ किया जायेगा।माह जुलाई 2020 से नवंबर 2020 तक उपरोक्त श्रेणी के राशन कार्डो को वितरित किये जाने वाले कुल खाद्यान्न की पात्रता उन्हे छत्तीसगढ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम अथवा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (नियमित तथा अतिरिक्त आबंटन) के अंतर्गत प्रदाय किये जाने वाले खाद्यान्न की अधिकतम पात्रता के बराबर होगी ।
- कोरिया: जिला शिक्षा अधिकारी ने आज यहां बताया कि कक्षा नवमी एवं ग्यारहवी में कुछ सीटे रिक्त रहने के कारण इन कक्षाओं में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र जमा करने हेतु अंतिम तिथि 29 जुलाई 2020 निर्धारित की गई है।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन रायपुर अटल नगर के पत्र के परिपालन में 06 जुलाई 2020 तक कक्षा पहली से नवमीं एवं ग्यारहवीं के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी।अभिभावक उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उ.मा.वि. महलपारा बैकुण्ठपुर में प्रवेश के संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में श्री जयनाथ वाजपेयी मो. 9425519004, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बैकुण्ठपुर में श्री देवेश जायसवाल मो. 9425256607 तथा विद्यालय के मो. 9424260054, 9407638650, 7987416106 से संपर्क कर सकते हैं।
- कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 5.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 18.0 मिमी वर्षा भरतपुर तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 463.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 23 जुलाई 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 499.0, सोनहत तहसील में 552.4, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 428.0, खड़गवां तहसील में 362.4, चिरमिरी तहसील में 423.7 और भरतपुर तहसील में 515.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- एसडीएम, जनपद सीइओ और सीएमओ करेंगे गौठानों की नियमित मानिटरिंग,कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रंेसिग से दिए निर्देष
कोरिया : कोरिया जिले के सभी 145 गौठानों में एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। अब ग्राम गौठान समितियां इनकी देखरेख में गौठान की गतिविधियों का व्यवस्थित संचालन करेंगी। साथ ही सारे गौठानों के लिए अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी नोडल अधिकारी का दायित्व संभालेंगे। उनके सहयोग के लिए जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे। वहीं नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी पूरी करेंगे।उक्ताषय के निर्देष कलेक्टर कोरिया श्री एस एन राठौर ने जारी किए हैं। इन निर्देषों के अनुपालन के लिए कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने गुरूवार को सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व नगरीय निकाय के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी तूलिका प्रजापति मौजूद रहीं।कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि गौधन न्याय योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति के द्वारा जारी निर्देषों के अनुरूप प्रत्येक गौठान का सुव्यवस्थित संचालन हो इसके लिए सभी को जिम्मेदारी प्रदान की जा रही है। निरंतर निरीक्षण व होने वाली समस्याओं के निराकरण व अवलोकन के लिए एसडीएम और जनपद पंचायत सीइओ तथा सभी सीएमओ नगरीय निकाय को दायित्व सौंपा गया है। यह छत्तीसगढ़ षासन की महत्वाकांक्षी योजना है इसलिए सभी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता व लगन के साथ करना सुनिष्चित करें।कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रंेसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम और जनपद पंचायत स्तरीय अधिकारियों को गौठान संचालन के लिए आवष्यक निर्देष दिए। श्री राठौर ने कहा कि जिले में प्रथम चरण के 45 गौठान पूरे कर लिए गए हैं। द्वितीय चरण के तहत 100 गौठान बनाए जा रहे हैं, जिसमें 70 ग्राम पंचायतों और 30 वन विभाग के माध्यम से बनाए जा रहें हैं। कृषि विभाग के सहायक कृषि विस्तार अधिकारी, पषु पालन विभाग के सहायक पषु चिकित्सा अधिकारी और जनपद पंचायतों में पदस्थ सहायक विकास विस्तार अधिकारियों को नोडल अधिकारियों के रूप में एक-एक गौठान का नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। इन नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह अपने ग्राम गौठान समिति के माध्यम से गौठान को ग्रामीण आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनाने के लिए गंभीरता से कार्य करें।राज्य षासन द्वारा सभी गौठानों में गोबर क्रय करने के लिए मानक तय कर दिए गए हैं। हरेली के साथ ही यह योजना पूरे जिले में प्रारंभ हो चुकी है। अब किसी भी ग्रामीण को गोबर बेचने में कोई दिक्कत ना हो, यह नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। सभी कृषक जो गोबर बेचने आते हैं उनके गोबर खरीदने के साथ उन्हे एक कार्ड भी बनाकर दिया जाए जिसमें उनके विक्रय का सही लेखा जोखा हो। साथ ही श्री राठौर ने निर्देषित किया कि प्रत्येक दिवस गौठानों में गोबर खरीद का समय निर्धारित कर दिया गया है जिससे एक ही समय पर खरीदी का काम पूरा हो सके। गोबर की खरीद सबेरे 9 बजे से 12 बजे तक की जाएगी इस संबंध में मुनादी ग्राम पंचायत स्तर पर कोटवारों के माध्यम से लगातार कराई जाए। श्री राठौर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया कि वर्मी कंपोस्ट टेंक निर्माण के लंबित कार्य सारे गौठानों में एक पखवाड़े में पूरा कराएं। साथ ही जिन जगहों पर वर्मी कंपोस्ट टेंक बनाए जा चुके हैं वहां वर्मी कंपोस्ट तैयारी का मैदानी स्तर पर प्रषिक्षण गौठान समितियों को एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से प्रदान कर दिया जाए।श्री राठौर ने दो दिवस मे मैदानी तकनीकी अमले को वर्मी कंपोस्ट टेंक निर्माण के तकनीकी प्रषिक्षण दो दिवस में पूर्ण करने के निर्देष उपसंचालक कृषि को देते हुए सभी ब्लाक के बन चुके गौठानों में वर्मी कंपोस्ट के निर्माण कार्य का भौतिक प्रषिक्षण कराने के लिए कहा। इस प्रषिक्षण में तकनीकी सहायक, सभी एसडीओ आरइएस, कृषि विस्तार अधिकारी षामिल रहेंगे। जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि सभी ग्राम गौठान समितियों के खाते निकट के सहकारी बैंक में जल्द खोलने की कार्यवाही पूरी करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक गौठान में गोबर बेचने वाले हितग्राहियों को नगद भुगतान नहीं किया जाएगा इसलिए सभी के बैंक खाते लेकर प्रत्येक 15 दिवस में आनलाइन भुगतान कराएं। सुलभ संचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा पूर्ण हो चुके 59 गोठानों के रखरखाव के लिए 40 हजार प्रत्येक के मान से राषि जारी की गई है। इससे ग्राम गौठान समितियां अपने गौठानों में आवष्यकतानुसार उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए सभी खातों का संचालन व संधारण सही तरीके से करें। श्री राठौर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सभी गौठानों की कार्यवाही पर सतत निगरानी करने के निर्देष देते हुए कहा कि अन्य जितने भी गौठान बनाए जाने हैं उनके भूमि का नक्षा खसरा व ग्राम सभा के प्रस्ताव सहित जिला पंचायत जल्द भेजें। साथ ही सभी एसडीएम जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों व नगरीय निकाय के सीएमओ के साथ समन्वय कर गौठानों के सुव्यवस्थित संचालन की कार्यवाही करें। इस वीडियो कांफंेसिंग के दौरान उप संचालक पषुचिकित्सा सेवांए डा आर एस बघेल, उप संचालक कृषि श्री दीवान, उपसंचालक पंचायत श्री संजय राय, सहित सभी एनजीजीबी से जुड़े सभी अनुविभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। - कोरिया : नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आम जन को सुरक्षित रखने हेतु नगर पालिक निगम चिरमिरी के सम्पूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 24 की उप धारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के नगर पालिका निगम चिरमिरी क्षेत्र में अवस्थित समस्त देशी मदिरा दुकान (बड़ाबाजार, डोमनहिल, गोदरीपारा, पोड़ीकालरी, पोण्ड्रीहिल एवं कपूरसिंह दफाई) एवं समस्त विदेशी मदिरा दुकान (बड़ाबाजार, डोमनहिल, गोदरीपारा, पोड़ीकालरी एवं पोन्ड्रीहिल) में दिनांक 23.07.2020 से 29.07.2020 तक काउंटर से मदिरा का विक्रय बंद किया गया है। केवल ऑनलाईन आर्डर पर मदिरा के होम डिलवरी की अनुमति होगी।ऑनलाईन आर्डर के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के पोर्टल CSMCL-in में आधार कार्ड नंबर से पंजीकरण करके अथवा गूगल प्ले स्टोर से CSMCL on line सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर पंजीकरण करके ऑनलाइन मदिरा क्रय हेतु आर्डर किया जा सकता है।
-
कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिले के समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को पत्र प्रेषित कर उनके अधीनस्थ राजस्व निरीक्षकों एवं हल्का पटवारियों की मुख्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश जारी किये हैं।
उन्होंने आज यहां बताया कि तहसीलों एवं ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण तथा जिला कार्यालय में आम जनता द्वारा समक्ष में उपस्थित होकर आवेदन व शिकायत प्रस्तुत की गयी हैं जिनके परीक्षण से प्रतीत हो रहा है कि राजस्व संबंधी कार्य एवं समस्याओं का निराकरण समय पर नहीं हो रहा है। उन्होंने राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों के अपने नियत मुख्यालय पर निवास नहीं करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि अधिकतम स्थानों पर राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी आवास निर्मित है, इसके बाद भी राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों का मुख्यालय में निवास नहीं करना उचित नही है।
इस संबंध में कलेक्टर द्वारा प्रेषित पत्र में एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को अपने अधीनस्थ राजस्व निरीक्षक, पटवारियों को उनके निर्धारित मुख्यालय में निवास सुनिश्चित कराने एवं उनके द्वारा राजस्व संबंधी कार्यो व समस्याओं का निराकरण समय पर कराने तथा आवश्यकता पड़ने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी किये जाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही कार्यवाही के पालन प्रतिवेदन से एक सप्ताह के भीतर अवगत कराने के निर्देश दिये हैं। - कोरिया : जिला पंचायत कोरिया की अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत की सामान्य प्रषासन समिति की बैठक आहूत की गई है। सामान्य प्रषासन समिति की बैठक में षिक्षक पंचायत संवर्ग की समयमान वेतनमान, स्थानांतरण एवं सेवा मुक्त आदि के संबंध में विचार विमर्ष किया जायेगा। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिला पंचायत की उपाध्यक्ष एवं समान्य प्रषासन समिति के सदस्य श्री वेदान्ती तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्री दृगपाल सिंह उईके, श्रीमती उशा सिंह करयाम, श्री रविषंकर सिंह, श्री विजय राजवाडे, श्रीमती फूलमती सिंह एवं श्रीमती चुन्नी बाई पैकरा को निर्धारित समय और स्थान पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।
- कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 18.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 26.0 मिमी वर्षा चिरमिरी तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 458.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 22 जुलाई 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 493.0, सोनहत तहसील में 547.2, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 425.7, खड़गवां तहसील में 362.4, चिरमिरी तहसील में 423.7 और भरतपुर तहसील में 497.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।