- कोरिया : कोविड 19 महामारी के विरूद्ध लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने वाले कोरोना वारियर्स को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जायेगा। कलेक्टर एस एन राठौर ने आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयेाजन के लिए बैठक लेकर इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौपें गये। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार समारोह आयेाजन के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएगी तथा भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेगें और पुलिस एवं नगर सैनिकों की टुकड़ियों द्वारा गार्ड आॅफ आर्नर दी जायेगी। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स, डाॅक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह प्रात 9 बजे आरंभ होगा। जिसके पूर्व सभी शासकीय कार्यालयों में प्रात 8 बजे के पूर्व ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न कराने कहा गया है। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड का निरीक्षण एवं अन्य कार्यक्रम नहीं होगें। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रात्रि में सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों में रोशनी करने तथा कार्यक्रम स्थल पर हैंडवाश एवं मास्क की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
- कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 17.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 26.8 मिमी वर्षा मनेन्द्रगढ़ तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 649.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 07 अगस्त 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 703.0, सोनहत तहसील में 702.7, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 749.7, खड़गवां तहसील में 536.5, चिरमिरी तहसील में 581.8 और भरतपुर तहसील में 621.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- कोरिया: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 9वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 9 अगस्त, रविवार को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार न्याय योजनाएं, नयी दिशाएं विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।
- कोेरबा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। 15 अगस्त को जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानंे, असैनिक विनोदगृह एवं मद्यभाण्डागार पूर्णतः बंद रखे जाने का आदेश जारी करते हुए कलेक्टर ने इसका कड़ाई से पालन कराने के निर्देश आबकारी अधिकारियों को दिए हैं। सभी मदिरा दुकानें 14 अगस्त को निर्धारित समय के बाद बंद हो जाएंगी।आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त कोरबा शहर, कोरबा आंतरिक, कोरबा दक्षिण, दीपका, दर्री-गेवरा, बांकीमोगरा एवं कटघोरा को निर्देशित किया गया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को प्रभार क्षेत्र की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकाने,एफ.एल.3, एफ.एल. 4 असैनिक विनोदगृह एवं मद्यभाण्डागार कोरबा को निर्धारित समय के पश्चात पूर्णतः सीलबंद करें, तथा बंदी दिवस को अपने प्रभार क्षेत्र में सघन गश्त कर यह सुनिश्चित करें कि प्रभार क्षेत्र में कहीं भी मदिरा का अवैध विक्रय न होने पावे।
-
कोरिया : कोविड 19 की विभिषिका ने जहां सभी आर्थिक गतिविधियांे को प्रभावित किया है वहीं प्रदेश सरकार की सुनीति के सबब शैक्षणिक गतिविधि की रफ्तार सुस्त नही हो सकी है, उसका स्वरूप अवश्य बदल गया है, जैसे विद्यालय के स्थान पर अब छात्र घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और शिक्षक भी मोबाइल के माध्यम से इन छात्रों को पढ़ाने में जुटे हैं।
शासकीय आदर्श रामानुज विद्यालय के शिक्षक राजेन्द्र सोनी 12वी के छात्रों को राजनीति शास्त्र पढ़ा रहे है। राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित राजेन्द्र सोनी की पहचान जिले में एक आदर्श शिक्षक के रुप में है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन अध्यापन कराना एक नया अनुभव है और आनन्ददायक प्रक्रिया है, वो इसे सकारात्मक रूप में लेते है एवं अध्यापन को रोचक बनाने का प्रयास करते है। काल और परिस्थितियां सदैव समान नही रहती, अतएव हमे परिस्थितियों के अनुसार स्वयं को ढालना पड़ता है। शासन की योजना पढ़ाई तुंहर दुआर ने निःसन्देह शिक्षा के क्षेत्र में परिस्थितियों को आशातीत अनुकूल बनाया है।
राजेन्द्र सोनी बताते हैं कि उनकी ऑनलाइन कक्षा से जुड़े कुछ विद्यार्थी कृषक परिवार से सम्बद्ध हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं खरीफ मौसम हमारे प्रान््त की कृषि का सबसे महत्वपूर्ण वक्त होता है और अन्नदाता के घर का प्रत्येक सदस्य इसमें संलग्न रहता है, धान की रोपाई में ज्यादातर समय खेत पर ही व्यतीत होता है। कृषि हमारा प्राथमिक और मुलभूत उद्योग है, जिस पर मनुष्य का जीवन आश्रित है, शिक्षा इस आश्रय पथ को सहज और सुगम बनाती है।
कक्षा 12 वीं के छात्र आशीष और संतलाल दोनों ही कृषि कार्यों में परिजनों का हाथ बंटाते हैं और समय पर ऑनलाइन अध्ययन में भी शामिल होते हैं। उनका कहना है कि ऑनलाइन पढाई एक नया अनुभव है, उन्हें पढाई में मजा आता है और खुशी है कि इस संकट के समय में भी उनकी पढाई जारी है। इस दौरान उन्हें कई शिक्षकों से पढ़ने का अवसर मिला, सभी शिक्षक बहुत अच्छा पढ़ाते हैं। दोनो छात्रों ने इस अवधि में भी घर बैठे पढ़ाई कराने के लिए सभी शिक्षकों एवं राज्य शासन को धन्यवाद दिया है। - कोरिया : विधायक बैकुण्ठपुर श्रीमती अंबिका सिंहदेव की अनुषंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 10 लाख 50 हजार रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर एवं खडगवां में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं इसके बचाव के लिए पीपीटी किट, सर्जीकल मास्क, परीक्षा दस्ताने एवं सेनेटाईजर क्रय कार्य किया जायेगा। उन्होंने उक्त कार्य के लिए नियुक्त क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं।
- कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) जिला स्तरीय सतर्कता सलाहकार एवं मानीटरिंग समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही विवरण का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।कलेक्टर श्री राठौर एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह ने संयुक्त रूप से अधिनियम के विभिन्न उपबंधों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इसके साथ ही अधिनियम के अधीन मामलों के अभियोजन की स्थिति, पीडित व्यक्यिों को दी गई राहत की समीक्षा, नियम 11 के तहत पीडित एवं गवाहों को दिये गये यात्रा भत्ता, मजदूरी की क्षतिपूर्ति, आहार व्यय एवं पुनर्वास सुविधा तथा उससे संबंधित अन्य मामले, राहत प्रकरणों से संबंधित अनुसूचित जाति, जनजाति के लंबित जाति प्रमाण पत्रों की समीक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री अषोक जायसवाल सहित जिला स्तरीय सतर्कता सलाहकार एवं मानीटरिंग समिति के सदस्य तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
- कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 37.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 52.0 मिमी वर्षा मनेन्द्रगढ़ तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 632.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 06 अगस्त 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 687.2, सोनहत तहसील में 677.4, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 722.9, खड़गवां तहसील में 526.1, चिरमिरी तहसील में 563.8 और भरतपुर तहसील में 615.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- कोरिया : ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाकर प्रदेश के विकास को सकारात्मक और सशक्त दिशा देने शुरू की गई छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत पूरे प्रदेश में हितग्राहियों को पहला भुगतान 05 अगस्त को किया गया। इस योजना की शुरूआत पूरे प्रदेश में 20 जुलाई को हरेली तिहार के अवसर पर की गई थी। 20 जुलाई से लेकर 01 अगस्त तक कोरिया जिले के 142 गौठानों के जरिये गोधन खरीदी की गई, जहां गोबर विक्रय करने वाले 1330 हितग्राहियों से 1293 क्विटंल 16 किलो गोबर की खरीदी की गई है। इसके लिए 02 रूपये प्रति किलो की दर से 02 लाख 59 हजार रूपये का भुगतान हितग्राहियों के बैंक खाते में ऑनलाईन किया गया।महात्मा गांधी के ग्रामीण विकास से प्रगति की अवधारणा को मूर्त रूप देने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में शुरू की गई इस योजना का शुभारंभ कोरिया जिले में 20 जुलाई 2020 को हरेली तिहार के अवसर पर विकासखण्ड सोनहत के ग्राम पंचायत पुसला के गौठान में संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े द्वारा हुआ। योजना के तहत कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर और जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापित के मार्गदर्शन में कोरिया जिले में 01 अगस्त तक 142 गौठानों के माध्यम से गोधन क्रय किया गया।कलेक्टर श्री राठौर ने बताया कि जिले में गोधन न्याय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं निगरानी करने हेतु जिला स्तर पर उनकी अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति गठित की गई है, उक्त समिति में उपसंचालक कृषि सदस्य सचिव तथा जिला पंचायत सीईओ, वनमण्डलाधिकारी, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, उप पंजीयक सहकारिता, आयुक्त नगर निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सहायक संचालक उद्यानिकी, सीईओ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सदस्य हैं। योजना के सुचारू रूप से संचालन के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के ग्रामीण विकास के विचारों से प्रेरित छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना किसानों और पशुपालकों के लिए के लिए आर्थिक मजबूती की राह और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की संजीवनी बनेगी। गोधन न्याय योजना के तहत गोधन संग्रहित कर वर्मी कम्पोस्ट तैयार की जायेगी, जो जैविक खाद के उपयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में शासन का महत्वपूर्ण कदम है।जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापित ने गोधन न्याय योजना के बारे में बताते हुए कहा कि जिले के अंतर्गत 142 गौठानों में गोधन खरीदी का कार्य किया गया है। प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक गौठानों में गोधन खरीदी की जाती है। स्व-सहायता समूहों द्वारा संग्रहित गोबर से केंचुए की मदद से जैविक खाद बनाई जाएगी, जिसके लिए प्रत्येक गौठान में मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से समूहों को प्रशिक्षण भी कराया जा रहा है। साथ ही पशुपालक पंजी और गोबर क्रय हेतु क्रय कार्ड एवं पंजी का भी संधारण किया जाता है। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदने से पशुपालकों की आय में वृद्धि होगी, पशु के खुले में चराई पर रोक लगेगी, जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा, द्विफसलीय क्षेत्र में विस्तार होगा और स्थानीय स्तर पर स्व-सहायता समूहों एवं स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
- कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 36.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 65.2 मिमी वर्षा मनेन्द्रगढ़ तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 594.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 05 अगस्त 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 641.0, सोनहत तहसील में 633.2, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 670.9, खड़गवां तहसील में 479.7, चिरमिरी तहसील में 543.7 और भरतपुर तहसील में 596.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- सभी विकासखण्डों में निःशुल्क जांच के लिए बनाये गए कीओस्क सेंटर
कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर के मार्गदर्शन में जिले में कोविड से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के सभी विकासखण्डों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की आशंका होने पर जांच कराने के लिए कीओस्क सेंटर बनाये गए है, यहां कार्यालयीन समय में कोई भी व्यक्ति जाकर निःशुल्क जांच करा सकते हैं।उक्त जानकारी देते हुए सीएमएचओ ने बताया कि कीओस्क सेंटर जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में सेंटर प्रभारी डॉ. ए.के. चैहान मो.नं.7000787376 एवं लैब टेक्निषियन श्री राधेश्याम चैरसिया मो.नं. 9165382955 होंगे। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना में कीओस्क सेंटर प्रभारी डॉ. ए.के. करण मो.नं.9926130724 एवं लैब टेक्निषियन सुश्री सोनम साहू मो.नं.8889971537, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में कीओस्क सेंटर प्रभारी डाॅ. एस.के. तिवारी मो.नं. 7000603486 एवं लैब टेक्निषियन श्री पी. स्लोमन मो.नं. 9424257674, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनहत में कीओस्क सेंटर प्रभारी डॉ. आर.पी. सिंह मो.नं.9098910010 एवं लैब टेक्निषियन श्रीमति साधना गुप्ता 7049329824, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़गवां में कीओस्क सेंटर प्रभारी डॉ. एस. कुजूर मो.नं.9926169128 एवं लैब टेक्निषियन श्री कमलेश कुमार मो.नं. 8839563065, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर में कीओस्क सेंटर प्रभारी डॉ. रमन सिंह मो.नं. 9630563567 एवं लैब टेक्निषियन श्री रूखसार अंसारी मो.नं. 9111413909, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरमिरी में कीओस्क सेंटर प्रभारी डॉ. प्रसुन्न टोप्पो मो.नं.8770910440 एवं लैब टेक्निषियन श्री बंटी पैकरा मो.नं. 7999936513 तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमनहील में कीओस्क सेंटर प्रभारी डॉ. पी.के. दत्ता मो.नं.9039871645 एवं लैब टेक्निषियन निशा कश्यप मो.नं. 882764827 से संपर्क कर जांच करा सकते हैं। -
कोरिया: विधायक मनेन्द्रगढ डाॅ विनय जायसवाल की अनुषंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 17 लाख रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से जिले के विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत कौडीमार, कटकोना, जरौंधा, मेरो, मुकुन्दपुर, बरमपुर, आमाडांड, छोटेकलुआ तथा ग्राम पंचायत कदरेंवा में गौठान में षेड निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत बरदर तिवारीपारा एवं भीमापारा में मंच निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत बेलबहरा में रंगमंच निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत खडगवां पशु चिकित्सालय में अहाता निर्माण कार्य एवं ग्राम पंचायत जरौंधा में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने उक्त कार्य के लिए नियुक्त क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं।
- कोरिया : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर ने जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में संपन्न समय-सीमा की बैठक में कोविड-19 से बचाव हेतु जारी दिषानिर्देषों का पालन करने एवं बचाव उपायों को अपनाते हुए जिले के सभी नागरिकों से सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के साथ ही आवष्यक एहतियात बरतने की अपील की है।कलेक्टर श्री राठौर ने कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के संबंध में बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देष दिये कि कार्यालय में एवं निजी तौर पर भी सावधानी बरतें। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बचाव उपायों का पालन करें। बैठक के दौरान उन्होंने सीएमएचओ से जिले की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।इसके बाद कलेक्टर ने बैठक में गोधन न्याय योजना के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि कल 5 अगस्त को गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को प्रथम भुगतान किया जायेगा। यह षासन की महत्वाकांक्षी योजना है। संबंधित अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देष दिये।बैठक में कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी से वृक्षारोपण की जानकारी प्राप्त की एवं नर्सरी निर्माण के संबंध में आवष्यक दिषानिर्देष दिये। इसी तरह उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को अपूर्ण भवनों के निर्माण को पूरा कराने के निर्देष दिये तथा षासन की फ्लैगषिप योजनाओं की दर्पण वेबसाईट में एन्ट्री की प्रगति पर चर्चा की। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
- कोरिया : कलेक्टर की अध्यक्षता में 6 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारणार्थ) जिला स्तरीय सतर्कता सलाहकार एवं मानीटरिंग समिति की बैठक आहूत की गई है।बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारणार्थ) योजना के सुचारू रूप से संपादन हेतु विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों/विभागों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की जायेगी। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जिला स्तरीय सतर्कता सलाहकार एवं मानीटरिंग समिति के सभी सदस्यों को निर्धारित स्थान और समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।
- कोरिया: चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 11.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 35.5 मिमी वर्षा मनेन्द्रगढ़ तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 557.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 04 अगस्त 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 621.2, सोनहत तहसील में 611.3, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 605.7, खड़गवां तहसील में 425.0, चिरमिरी तहसील में 515.2 और भरतपुर तहसील में 565.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- कलेक्टर एवं एसपी ने क्षेत्र का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया
कोरिया: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर के द्वारा नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में 4 अगस्त से 6 अगस्त रात्रि 12 बजे तक सम्पूर्ण क्षेत्र को कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर एवं पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह ने आज संयुक्त रूप से नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान एसडीएम बैकुण्ठपुर भी मौजूद रहे। पुलिस कर्मियों के द्वारा फ्लैगमार्च में शामिल होकर कलेक्टर व एसपी द्वारा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर शेष समस्त दुकानों, प्रतिष्ठानों को बंद रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री राठौर ने जिले की समस्त जनता से कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को अपनाने मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेनसिंग के साथ जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है। -
कोरिया : छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी योजना- नरवा, गरुवा, घुरुवा अऊ बाड़ी के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र-कोरिया द्वारा कलेक्टर श्री एस एन राठौर के मार्गदर्शन में एवं जिला पंचायत कोरिया के सहयोग से सामूहिक बाड़ी विकास की संकल्पना को साकार करने कृषकों को संगठित कर के घरों के समीप पड़त भूमि की जोतों को सामूहिक रूप से मिलाकर आदिवासी कृषकों की स्थापित फलदार मातृवाटिका में खेती शुरू की गई है। विकासखंड मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत ग्राम दुधनिया (12 एकड), ग्राम उमझर (13 एकड) (गोठान ग्राम), विकासखंड बैकुंठपुर तथा ग्राम लाई (गोठान ग्राम) (12 एकड), ग्राम विश्रामपुर (25 एकड), ग्राम शिवगढ़ (14 एकड), ग्राम ताराबहरा (12.5 एकड), की सामूहिक बाड़ी में मनरेगा के अनुमेय कार्य पडत भूमि विकास कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष भर सगंध फसलों की खेती, सब्जी का उत्पादन व सब्जियों का बीज उत्पादन कार्यक्रम टपक सिंचाई विधि से खेती प्रारम्भ की गयी है।
कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से उपजे संकट के इस दौर में भी कृषकों को लाभ पहुंचाने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र दवारा सामूहिक बाड़ियों में माह मई एवं जून में कृषकों व मनरेगा श्रमिकों के सहयोग से शकरकंद की उन्नत प्रजातियों श्री भद्रा, श्री रत्ना, इंदिरा नंदिनी व इंदिरा मधुर की 12 हजार कटिंग को लगायी गयी थी। वर्तमान में उमझर, लाई व दुधानिया की सामूहिक बाड़ियों से लगभग 1 लाख से अधिक शकरकंद की कटिंग 3 रुपये प्रति कटिंग की दर से विक्रय किया जा चुका है, जिसका मूल्य 3.00 लाख रूपए है।उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन व जिला पंचायत-कोरिया के सहयोग में सामूहिक बाड़ी विकास के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2020-21 में विकासखंड बैकुंठपुर के ग्राम नगर व तिलवंडांड में 1-1 एकड़ रकबे में अगस्त माह में 20 हजार शकरकंद कटिंग को ड्रिप सिंचाई में कृषि विज्ञान केंद्र के तकनीकी मार्गदर्शन में लगाया जायेगा ताकि भविष्य में कोरिया जिले के अलावा छत्तीसगढ़ व अन्य राज्यों को आगामी वर्षों में कटिंग का विक्रय कर कृषकों को अतिरिक्त आय का साधन मिल सके। अगस्त माह से उमझर, लाई, शिवगढ़, तारबहरा, विश्रामपुर, नगर, तिलवंडांड व दुधानिया की सामूहिक बाड़ियों से औसतन 3.0 से 3.5 लाख कटिंग निकलना शुरू हो जायेगा, माह सितम्बर के अंत तक कटिंग का कार्य चलेगा। इस तरह कुल लगभग 10 से 15 लाख कटिंग का विक्रय कर अनुमानित 30 से 45 लाख रूपए सिर्फ शकरकंद कटिंग से ही कृषकों को आमदनी प्राप्त होगी, साथ ही शकरकंद की उन्नत प्रजातियों का रकबा कोरिया जिले में बढ़ेगा।आदिवासी कृषकों की आय में सहकारिता के अनुरूप त्वरित वृद्धि करने के लिए बाड़ियों के चारों और शकरकंद व सतावर कंद फसलों को लगाया गया है ताकि आज के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उद्यानिकी विभाग से प्राप्त 20 लाख उन्नत किस्मों की मांग के अनुसार कृषकों की सामूहिक बाड़ियों में विभिन्न प्रजातियों की कटिंग से पूरा किया जा सके।भारत दवारा वर्ष 2019-20 में शकरकंद 859.02 मीट्रिक टन निर्यात किया गया जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 179.04 लाख रूपए है। आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि भारत के कुल 17 राज्यों में शकरकंद की खेती की जाती है जिसमें छत्तीसगढ़ का उत्पादन में छटवां स्थान है। शकरकंद फाइबर, विटामिन बी 6, ई और सी का एक उत्कृष्ट स्रोत है। दिल के लिए अच्छा है। ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होने के कारण रक्त शर्करा को नियंत्रित करने में मदद करता है। तनाव को दूर करने में मदद करता है। पाचन के लिए अच्छा होता है और इसमें स्टार्च की अच्छी मात्रा होती है। शकरकंद में मजबूत इम्युनिटी और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह कैंसर को रोकने में मदद करता है। प्रति हेक्टेयर शकरकंद की खेती से 20 से 25 लाख कटिंग व यदि लगातार कटिंग की कटाई करते रहेंगे तो 8 से 10 टन शकरकंद की उपज प्राप्त होती है। शकरकंद का विक्रय मूल्य खुले बाजार में लगभग 25 से 30 रूपए किलो तक होता है।जिले में कृषकों की सामूहिक बाड़ियों में रोपित की गयी शकरकंद की उन्नत किस्मों की विशेषता इस तरह से हैः- श्री भद्रा - शकरकंद की एक बहुत लोकप्रिय किस्म है। किसान श्री भद्रा शकरकंद की अच्छी पैदावार, त्वचा के रंग और पकाने की गुणवत्ता के कारण मुख्य रूप से इस किस्म को पसंद करते हैं। श्री भद्रा में कैरोटीन सामग्री 0.5 से 0.6 मिलीग्रामध्100 ग्राम है और यह 90 दिनों तक परिपक्व होती है। श्री रत्ना - एक फैलने वाली किस्म, बैंगनी त्वचा, नारंगी गुदा और उत्कृष्ट खाना पकाने की गुणवत्ता के साथ 90-105 दिनों में 20-26 टनध्हेक्टेयर उपज। इंदिरा मधुर - सीआईपी, नई दिल्ली से प्राप्त सामग्री से क्लोनल चयन के माध्यम से शकरकंद की यह पहली विकसित किस्म है। इसकी बेल की लंबाई 100-120 सेमी और अर्ध प्रसार की वृद्धि की आदत है। इंदिरा नंदिनी - श्री नंदिनी व ओपन पोलिनेटेड वेरायटीज के पाली क्रॉस से प्राप्त क्लोनल चयन प्रक्रिया दवारा इस किस्म को विकसित किया गया है। यह 120 दिनों में परिपक्व हो जाता है और मध्यम परिपक्वता समूह के अंतर्गत आती है और उपज 25.53 टनध्हेक्टेयर है, जो कि मानक चेक किस्म श्री वर्धनी से 33.52 प्रतिशत अधिक है।जिला प्रशासन के निर्देशन में केवीके के वैज्ञानिकों दवारा जिले में एक सर्वे अभियान शुरू किया गया है जिससे शकरकंद उत्पादन करने वाले कृषकों की आधारभूत जानकारी व उत्पादित शकरकंद की उपज का आंकलन कर भविष्य में शकरकंद आधारित प्रसंस्करण व मूल्यवर्धन उत्पाद जैसे आटा, चिप्स, बिस्कुट इत्यादि से सम्बंधित लघु उद्योंगों को ग्रामीण स्तर पर स्थापित कर स्व रोजगार से स्व उद्यमिता के मंत्र को सिद्ध किया जा सके। - पढ़ाई के साथ शिक्षक कर रहे कोरोना से बचाव हेतु जागरूक
कोरिया: कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूलों में बच्चों का जाना बंद है। जहां एक ओर यह एहतियाती कदम उठाए गए हैं वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार ने ये व्यवस्था भी की है, कि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके तहत सरकार ने पढाई तुंहर दुआर ऑनलाइन वर्चुअल अध्ययन का बेहतरीन विकल्प छात्रों को दिया है जिसके जरिये छात्र घर बैठे पढाई का लाभ उठा रहे हैं।प्रदेश के शिक्षक और शिक्षिकाएं मोबाइल एप के जरिए छात्रों को अध्यापन करा रहे है, उन्हें गृहकार्य दे रहे हैं और उनकी शंकाओं का समाधान भी उत्तर देकर कर रहे हैं। कोरिया जिले में भी ऑनलाइन अध्ययन-अध्यापन का सिलसिला गत अप्रैल माह से ही जारी है और जुलाई माह में नवीन सत्र के आरम्भ से ही इसमें गतिशीलता आ गई है।कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखण्ड से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रकया ग्राम के मिडल स्कूल में पदस्थ शिक्षिका कानन गुप्ता ऑन लाइन अध्यापन के अतिरिक्त जागरूकता की अलख भी जगा रही हैं। वह ग्राम में लोगो से सम्पर्क कर इस महामारी के संदर्भ में लोगो को क्या एहतियात करना है, मास्क का प्रयोग और हैंडवाश जैसी महत्वपूर्ण जानकारी से छात्रों और ग्रामवासियो को अवगत करा रही हैं। साथ ही जिन छात्रों के पास मोबाइल उपलब्ध नही है या नेटवर्क की समस्या है, वहां पर वे ऑफलाइन पढाई भी करा रही हैं, जहां वे बच्चों को निर्धारित दूरी के साथ बैठाकर अध्यापन कार्य करती है। इस प्रक्रिया में वह अपने साथ सेनेटाइजर भी रखती हैं और लोगों को इसके उपयोग हेतु प्रेरित करती हैं। अपने मोबाइल से शिक्षिका बच्चों के साथ शैक्षणिक सामग्री साझा करते हुए उनकी शंकाओं का समाधान कर रही है। एक शिक्षक का प्रथम दायित्व अपने छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है, इसमें खरा उतरने का प्रयास है, कानन का यह परिश्रम।जहां एक ओर शिक्षक अपनी पूरी जिम्मेदारी गंभीरतापूर्वक निभा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर छात्र भी इसका भरपूर लाभ ले रहे हैं। संकुल कटकोना के प्राथमिक शाला आजादनगर में कक्षा पांचवी के छात्र रितेश सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पढ़ई तुंहर द्वार के अंतर्गत जब से ऑनलाइन क्लास शुरू हुआ है तब से वे प्रतिदिन क्लासेस अटेंड करते आये हैं।इसी तरह का अनुभव साझा करते हुए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खोंगापानी में कक्षा 8 वीं की छात्रा कु किरण वैष्णव ने कहा कि जब से ऑनलाइन क्लास चालू हुई है तब से निरन्तर वह इसका लाभ ले रही है। किरण का कहना है कि इस तरह घर मे रहकर भी पढ़ाई निरन्तर कर पा रही है।दोनो छात्रों ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगता है और मजा भी आता है। चाहे वह जिला स्तरीय हो, संकुल स्तरीय हो या फिर शाला स्तरीय हो, सभी क्लास में कई शिक्षकों से पढ़ने का अवसर मिला, सभी शिक्षक बहुत अच्छा पढ़ाते हैं। यह उनके लिए नया अनुभव था। दोनो छात्रों ने लंबे समय से चली आ रही लॉकडाउन अवधि में घर बैठे पढ़ाई कराने के लिए उन्होंने सभी शिक्षकों एवं राज्य शासन को धन्यवाद दिया है। - कोरिया : राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री एस एन राठौर के मार्गदर्शन में जिले में स्थित क्वारेन्टाईन सेंटर में रह रहे एवं रह चुके विभिन्न राज्यों से वापस लौटकर आये प्रवासी श्रमिकों के लिए उद्योग एवं श्रम विभाग तथा व्यावसायिक संगठनों से समन्वय कर दिनांक 05.08 2020 को लाईवलीहुड कॉलेज बैकुण्ठपुर एवं दिनांक 06.08.2020 को जनपद पंचायत सभाकक्ष मनेन्द्रगढ़ में समय प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कोविड महामारी के संकमण के रोकथाम के संबंध में शासन द्वारा समय-समय पर जारी की गयी गाईंडलाईन्स के तहत प्रति व्यक्ति के मध्य निर्धारित सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए विकासखण्ड़ बैकुण्ठपुर एवं मनेन्द्रगढ़ में स्थित क्वारेन्टाईन सेंटर में रह रहे एवं रह चुके विभिन्न राज्यों से वापस लौटकर आये इच्छुक कुशल प्रवासी श्रमिक रोजगार हेतु शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ शामिल हो सकते हैं।जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि विकासखण्ड़ बैकुण्ठपुर में स्थित फर्म एवं दुकानों में सेल्समैन-12 (9पुरूष, 3महिला), कम्प्यूटर ऑपरेटर-3, फोर व्हीलर मैकेनिक-5, टू व्हीलर मैकेनिक-2, इलेक्ट्रिशियन-2, वेल्डर-1, सिक्योरिटी गार्ड-1, कम्प्यूटर हार्डवेयर वर्कर-1, कोरियर ब्वॉय-5 एवं विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में वेल्डर-2, फील्ड वर्क-5, फीटर-2, लेबर वर्क-2, पैकिंग ऑपरेटर-12, कम्प्यूटर टैली-2, ड्राईवर-2, माली-2, चैकीदार-4, ऑपरेटर-4, क्लर्क-6, सर्वेयर-10, भृत्य-2, सफाई कर्मचारी-4, अकुशल श्रमिक-10 तथा रायपुर में सिक्योरिटी गार्ड-110, हाउस कीपिंग-10, मैन पावर(श्रमिकों)-50 पद रिक्त है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय के दूरभाष कमांक 07836234017 से संपर्क कर सकते हैं।
- कोरिया जिले में क्रेडा द्वारा सोलर पावर प्लांट की स्थापना से 1128 परिवारों को मिली बिजली
कोरिया: अंधेरों में दब-छुप जाते थे अब तक जो आशियाने, रात में मिली सूरज की रोशनी और उजालों से भर गये। ये बात कोरिया जिले के उन दुर्गम, पहुंचविहीन, विद्युतविहीन वनांचलों में बसे गांवों पर सटीक बैठती है जहां बिजली उपलब्ध नहीं थी, आज क्रेडा विभाग के द्वारा सौभाग्य योजना के अंतर्गत ऐसे घरों को सौर ऊर्जा से रौशन किया जा रहा है।प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना यानि (सौभाग्य) के अंतर्गत क्रेडा विभाग द्वारा कोरिया जिले के विकासखंड सोनहत, भरतपुर और मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत विभिन्न मजराटोलों और पारों में 209 किलोवॉट कुल क्षमता के 31 सोलर पावर प्लांट की स्थापना की गई है जिससे 1128 परिवारों को सौर ऊर्जा से विद्युतीकृत किया गया है। चैक-चैराहों एवं प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर प्रकाश की व्यवस्था के लिए 327 सोलर स्ट्रीट लाईट की स्थापना की गई है।क्रेडा विभाग के अधिकारी श्री रामनारायण उपाध्याय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे ग्राम एवं मजराटोले, जिनके घरों की बसाहट अधिक दूरी पर होती हैं एवं फैले हुये हैं, इन स्थलों पर सोलर पावर प्लांट लगाना सही नहीं होता है, ऐसे में इन जगहों पर 2076 नग सोलर होम लाईट प्रति नग क्षमता 200 वॉट के माध्यम से विद्युतीकृत किया गया है। इनकी कुल क्षमता 415.2 किलोवॉट है। सोलर होमलाईट से प्रत्येक घरों में 05 नग एल.ई.डी. बल्ब, जिनकी क्षमता 08 वॉट है, सहित 01 नग पंखा क्षमता 15 वॉट एवं मोबाईल चार्जिग यू.एस.बी. पोर्ट कनेक्शन किया गया है।
विकेन्द्रीकृत वितरण एवं उत्पादन (डी.डी.जी.योजना) के तहत सोलर पावर प्लांटइसी तरह उन्होंने विकेन्द्रीकृत वितरण एवं उत्पादन (डी.डी.जी.योजना) की भी जानकारी दी। इस योजना अंतर्गत जिले के 70 ग्रामों एवं 98 मजराटोलों को सोलर पावर प्लांट के माध्यम से विद्युतीकृत किया गया है। इस योजना से हितग्राही सौर ऊर्जा संयंत्रों से रात्रि में भी रौशन हो रहे हैं। इससे ग्रामीण जनता के जीवन स्तर में व्यापक सुधार हो रहा है।
सोलर हाईमास्ट के जरिए सार्वजनिक स्थानों में हो रही रौशनीजिले में अब तक कुल 72 नग सोलर हाईमास्ट संयंत्र की स्थापना की गई है। ग्रामों, कस्बों, निकायों व शहरों के प्रमुख चैक-चैराहों पर प्रकाश व्यवस्था हेतु सौर चलित आकर्षक हाई मास्ट संयंत्रों की स्थापना की जाती है। सोलर हाईमास्ट संयंत्रों के स्थापना से स्थापित होने वाले जगह की खूबसूरती तो कई गुना बढ़ती ही है, साथ ही रात्रि काल में प्रकाश व्यवस्था हो जाने से एक निर्भीक वातावरण का निमार्ण होता है, जिससे उक्त स्थलों पर रात्रि कालीन अवधि में भी व्यवसाय, आवागमन, सैर की जा सकती है। - कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिला खनिज संस्थान न्यास नियम 2015 के अंतर्गत वित्तीय वर्श 2020-21 हेतु 60 प्रतिषत उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र ‘‘कृशि एवं अन्य सम्बध्द गतिविधियां‘‘ के तहत 10 हजार प्रति कार्य की मान से कुल 40 कार्यों के लिए 4 लाख रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम गौठान समिति ग्राम पंचायत सावांरावा एवं तरगवां, विकासखंड सोनहत के ग्राम गौठान समिति ग्राम पंचायत सोनहत, चंदहा, कछाड़ी, चकडांड, कैलाषपुर एवं घुघरा, विकासखंड खडगवां के गौठान प्रबंधन समिति ग्राम पंचायत बरमपुर, बडेकलुआ, आमाडांड, बंजारीडांड, मुकुन्दपुर, जरौंधा, कोटेया, पोडीडीह एवं सोंस, विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम गौठान समिति ग्राम पंचायत छिपछिपी, तिलोखन, पसौरी, रोकडा, महाई, नारायणपुर, षिवगढ, सोनहरी, गरूडोल, केंवटी एवं केल्हारी तथा विकासखंड भरतपुर के ग्राम गौठान समिति ग्राम पंचायत तिलौली, घटई, मन्नौढ, जुईली, बरहोरी, मलकडोल, भगवानपुर, सगरा, तोजी, हरचैका, च्यूल एवं ग्राम गौठान समिति ग्राम पंचायत सेमरिहा षामिल हैं। उन्होंने उक्त कार्य के लिए संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है।
-
कोरिया : जिले के लिए जनगणना अधिकारी नियुक्त कर दिये गये हैं। जिसके अनुसार कलेक्टर श्री एस एन राठौर प्रमुख जनगणना अधिकारी होेंगे, वहीं अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार जिला जनगणना अधिकारी तथा जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री एलेक्जेण्डर केरकेट्टा अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी होंगे। इसी तरह सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संबंधित क्षेत्र के लिए अनुविभागीय जनगणना अधिकारी, तहसीलदार बैकुण्ठपुर, खडगवां, चिरमिरी, सोनहत, भरतपुर एवं नायब तहसीलदार पटना संबंधित क्षेत्र के लिए चार्ज जनगणना अधिकारी, तहसीलदार मनेन्द्रगढ, नायब तहसीलदार भरतपुर एवं भू-अभिलेख के प्रभारी अधीक्षक अतिरक्ति चार्ज जनगणना अधिकारी तथा सभी नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर चार्ज जनगणना अधिकारी होंगे। नगर पालिक निगम चिरमिरी की आयुक्त सुश्री सुमन राज संबंधित क्षेत्र के लिए प्रमुख जनगणना अधिकारी नियुक्त की गई हैं।
कलेक्टर ने सभी संबंधित जनगणना अधिकारियों को अपर कलेक्टर के मार्गदर्षन में कार्य करने के लिए कहा है। उन्होंने सभी चार्ज अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र के अंतर्गत प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों की सूची तैयार कर तीन दिवस के भीतर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देष दिये हैं। - कोरिया: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एस एन राठौर द्वारा नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से आम जन को सुरक्षित रखने हेतु नगर पालिक निगम चिरमिरी के सम्पूर्ण क्षेत्र को कन््टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 24 की उप धारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र में अवस्थित समस्त देशी मदिरा दुकान (बड़ाबाजार, डोमनहिल, गोदरीपारा, पोड़ीकालरी, पोण्ड्रीहिल एवं कपूरसिंह दफाई) एवं समस्त विदेशी मदिरा दुकान (बड़ाबाजार, डोमनहिल, गोदरीपारा, पोड़ीकालरी एवं पोण्ड्रीहिल) में दिनांक 30.07.2020 से 06.08.2020 तक काउंटर से मदिरा का विक्रय बंद कर दिया गया है। इस अवधि में केवल ऑनलाईन आर्डर पर मदिरा के होम डिलवरी की अनुमति होगी।
- कोरिया : जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की सामान्य सभा की बैठक 7 अगस्त को दोपहर 1 बजे से जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में विभागों द्वारा किये गये विकास कार्यों की समीक्षा, सामाजिक सहायता पेंषन योजना, सिंचाई जलाषयों को लीज पर देने सहित अन्य विशयों पर चर्चा की जायेगी। जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्य सहित संबंधितों को निर्धारित स्थान और समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।
- कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 2.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 12.5 मिमी वर्षा भरतपुर तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 522.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 30 जुलाई 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 554.0, सोनहत तहसील में 607.1, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 504.2, खड़गवां तहसील में 418.0, चिरमिरी तहसील में 500.1 और भरतपुर तहसील में 550.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।