- कोरिया : छत्तीसगढ़ शासन में उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट परिसर में जिला पंचायत के समीप नवनिर्मित गढ़ कलेवा का उद्घाटन किया।इसके बाद संसदीय सचिव, जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एसपी, सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों - कर्मचारियों ने ठेठरी, खुरमी, फरा, गुलगुला भजिया, बड़ा आदि छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद चखा। अब गढ़कलेवा में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन का आम नागरिक लुत्फ उठा सकेंगे। स्व सहायता समूह द्वारा गढ़ कलेवा का संचालन किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ संस्कृति के साथ ही छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में गढ़ कलेवा की शुरुआत की गई है। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
-
संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में ध्वजारोहण किया
कोरिया : भारत की आजादी की 73 वीं वर्षगांठ कोरिया जिले में गरिमामय, हर्षोल्लास और देषभक्ति पूर्ण वातावरण में मनाई गई। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के शासकीय आदर्ष रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ शासन में उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने मुख्य अतिथि की आसंदी से ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल का प्रदेष की जनता के नाम प्रेषित संदेष का वाचन किया और उन्होने मुख्यमंत्री श्री बघेल की ओर से प्रदेष सहित कोरिया जिले के सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।
संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का प्रदेष की जनता के नाम प्रेषित संदेष का वाचन करते हुए कहा कि यह दिन उन लाखों बलिदानियों को नमन करने का दिन है जिन्होंने आजादी की अलख जगाई थी। प्रेशित संदेष का वाचन करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना से उपजे संकट में राज्य सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश की जनता तथा संस्थाओं ने अद्भुत कार्य किए। श्रमवीरों को न सिर्फ मनरेगा के तहत रोजगार दिलाया गया बल्कि क्वारंटाइन सेंटर में ही इनके ‘स्किल मैपिंग’ की व्यवस्था की गई ताकि इन्हें प्रदेश में सम्मानजनक रोजगार दिलाया जा सके। ‘सार्वभौम पीडीएस योजना’ भी कसौटी पर खरी उतरी। 57 लाख अंत्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित, निःशक्तजन राशनकार्डधारियों को निःशुल्क चावल वितरण किया जा रहा है। ‘मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान’ के जरिए कुपोषण में 13 प्रतिशत कमी आयी है।राज्य षासन की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, वन अधिकार पट्टा, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, नरवा, गरवा, घुरवा, बारी एवं ‘गोधन न्याय योजना’ ने किसानों, ग्रामीण आदिवासियों वन आश्रितों और आम जनता को मजबूती दी। स्वास्थ्य अधोसंरचना के विकास के लिए एक ओर जहां 37 स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों का निर्माण किया जा रहा है वहीं कोरोना के उपचार हेतु 30 अस्पताल, 3 हजार 383 बिस्तर, 517 आईसीयू बिस्तर, 479 वेन्टिलेटर उपलब्ध कराए गए हैं। जिलों में 155 आइसोलेशन सेंटर विकसित किए गए, जहां लगभग 10 हजार बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है। प्रेषित संदेष का वाचन करते हुए ‘कोरिया से सुकमा’ तक ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ’ विकास की योजना की भी जानकारी दी।
रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाए गए
संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का प्रदेष की जनता के नाम प्रेषित संदेष के वाचन के पहले तिरंगे के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे आकाष में छोड़े। इसके बाद वैष्विक महामारी कोविड-19 के दौरान कोरोना वारियर्स के रूप में उत्कृश्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें तरूण सिंह, आलोक कुमार सिंह, फरीद खान, अमीर साय, षिषिर जायसवाल, सुखनाथ, सजल जायसवाल, महेष मिश्रा, दीपेन्द्र सिंह, गुप्तेष्वर कुषवाहा, योगेन्द्र पटेल एवं ताहिरा बानो षामिल थीं। इसी तरह षेश अन्य कोरोना वारियर्स को भी उनके विभागों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बैकुण्ठपुर क्षेत्र की जिला पंचायत की अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री अषोक जायसवाल, कलेक्टर श्री एस एन राठौर, पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, कोरोना वारियर्स, गणमान्य नागरिक, प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों सहित जिला प्रषासन और पुलिस प्रषासन के अधिकारी-कर्मचारी और नगरवासी मौजूद थे। - कोरिया : भारत की आजादी की 73वीं वर्षगांठ पर जिला कार्यालय कोरिया के प्रांगण में आज प्रातः 8 बजे कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जिला कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- लोक कहानियां सुनाकर बड़े-बुजुर्ग दे रहे नैतिक शिक्षा तो अतिथि शिक्षक बनकर युवा कर रहे बच्चों की पढ़ाई आसान लाउडस्पीकर क्लास भी हुई शुरुकोरिया : कोविड-19 से उपजी विभीषिका की चुनौती को विकासखंड बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत खाड़ा के प्रधान पाठक जेपी साहू एवं शिक्षिका श्रीमती श्वेता सोनी ने कुछ नया करने के अवसर में तब्दील किया है। पहले तो उन्होंने पाठ्य अनुसार बच्चों को सुविधा उपलब्ध कराते हुए जन समुदाय के सहयोग से अतिथि शिक्षक पंकज कुमार बघेल, मनोज कुमार, अमरजीत कुमार, संध्या कुमारी के साथ मिलकर बच्चों की मॉनिटरिंग की। फिर विषय वस्तु आधारित गृह कार्य देकर सभी शिक्षकों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इसके बाद इन्होंने शुरू की लाउडस्पीकर क्लास। यहां के सरपंच श्री राजकुमार बघेल ने बच्चों की शिक्षा का महत्व समझते हुए पढ़ई तूहर दुआर कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए लाउडस्पीकर कक्षा शिक्षण हेतु लाउडस्पीकर किट जिसमें 1 एंपलीफायर, एक माइक, 2 चोंगा, माइक स्टैंड शिक्षकों को उपलब्ध कराई।लाडस्पीकर के जरिये बच्चों को पढाया जा रहा है। ग्राम खाडा में सामुदायिक जन सेवा भावना लिए शिक्षा की ज्योति को बरकरार रखने ग्राम के ही चार शिक्षित युवा अध्यापन कार्य के लिए आगे आए और अतिथि शिक्षक के बतौर अपनी निःस्वार्थ सेवा प्रदान कर रहे हैं। पंकज कुमार बघेल, मनोज कुमार, अमरजीत, संध्या कुमारी विद्यालय के शिक्षकों के निर्देशानुसार ग्रामीण बच्चों की शैक्षणिक मॉनिटरिंग करते है, उनके गृह कार्यो का संकलन, विषयानुसार शंकाओं का समाधान और शिक्षा के प्रति उनकी रूचि को बढावा देने का कार्य करते हैं।यही नहीं अब तो बडे बुजुर्ग भी इसमें शामिल होने लगे हैं। उनके द्वारा बीच-बीच में बच्चों को लोक कहानी, कविता का वाचन माइक के द्वारा बच्चों को पढ़ाया जाता है और अपने जीवन आधारित किसी घटना को बच्चों के समक्ष रखकर उन्हें रूबरू कराया जाता है। इन्हीं छोटे-छोटे प्रयासों से कोरिया जिले में शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को इस कठिन समय में भी शिक्षा से जोडा जा रहा है।
- कोरिया : जिले के विकासखण्ड सोनहत के जनपद पंचायत कार्यालय सोनहत में 06 मरीजों का जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के कारण ग्राम पंचायत क्षेत्र सोनहत स्थित शासकीय कार्यालयों को मुक्त रखते हुए 01 कि0मी0 के परिधि क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था।कलेक्टर श्री एस एन राठौर द्वारा तहसीलदार सोनहत से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार घोषित कन्टेनमेंट जोन में विगत 14 दिवस में कोई भी नया कोरोना पॉजीटिव केस नहीं पाने के कारण कन्टेनमेंट जोन को दिनाक 14.08.2020 को रात्रि 12 बजे से समाप्त करते हुए चिन्हित क्षेत्र को इस शर्त के साथ मुक्त किया गया है, कि उक्त कन््टेनमेंट जोन में जिन व्यक्तियों को होम कोरेन्टाईन किया गया हैउनके कोरेन्टाईन अवधि तक यथास्थिति बनी रहेगी। चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यक प्रतिष्ठान शासन के नियमानुसार संचालित होगें । चिन्हित क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण होने पर तत्काल अनुविभागीय दण्डाधिकारी सोनहत के मोबाईल नं0-7869462272 पर सूचित करेंगे।
- कोरिया : कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है।15 अगस्त को जिले की समस्त देषी, विदेषी मदिरा की फुटकर दुकानें, भण्डारण, मद्य भण्डागार तथा एफ.एल 2 होटल, बार पूर्णतः बंद रहेगी। कलेक्टर ने उक्त घोशित षुश्क दिवस का कड़ाई से पालन कराने के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये है।
- कोरिया : भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के पत्र में निर्धारित गाइडलाइन के आधार पर कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर ने जिले मे संचालित व्यायाम शाला एवं योग संस्थान को सुबह 5 बजे से सायं 8 बजे तक खोलने की अनुमति दी है। इसके तहत सामान्य आवश्यकताओं एवं स्वास्थ्य उद्देश्यों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, किसी भी प्रकार की बीमारी से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती महिलायें और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जिम में प्रवेश वर्जित रहेगा।
दो व्यक्तियों के बीच कम से कम 6 फीट की सामाजिकध्शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा, जिम के दौरान फेस मास्क या फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा। बार-बार साबुन के साथ हाथ धोना (कम से कम 40 से 60 सेकेण्ड के लिए) एवं एल्कोहल आधारित हैण्ड सेनेटाईजर का उपयोग (कम से कम 20 सेकेण्ड के लिये), श्वसन शिष्टाचार का पालन करना जैसे - खासते, छीकते वक्त अपना मुंह रूमाल या टिश्यू से ढकना, स्वास्थ्य की स्व-निगरानी करना और राज्य एवं जिला हैल्पलाईन नम्बर में जल्द से जल्द किसी भी तरह की स्वास्थ्य में खराबी की सूचना देना होगा। थूकना पूर्णतः वर्जित रहेगा। आरोग्य सेतु एप का उपयोग करना, प्रवेश एवं निकासी द्वार में हैण्ड सेनेटाईजर एवं थर्मल स्क्रीनिग की व्यवस्था, सिर्फ ।ेलउचजवउंजपब व्यक्तियों को ही प्रवेश, जिम में आने वाले व्यक्तियों को रजिस्टर में नाम, पता, मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा। गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग एवं जिला कार्यालय द्वारा पूर्व में जारी शेष निर्देश यथावत रहेंगे। - कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 13.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 25.9 मिमी वर्षा खड़गवां तहसील में दर्ज की गई है।इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 728.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 14 अगस्त 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 757.1, सोनहत तहसील में 814.6, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 852.8, खड़गवां तहसील में 619.3, चिरमिरी तहसील में 637.2 और भरतपुर तहसील में 688.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-
कोरिया : जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2020 के मुख्य समारोह को गरिमामय और हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा। कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने समारोह की तैयारी के संबंध में विभिन्न विभागो के अधिकारियों को दिषा निर्देष दिये है।
कलेक्टर ने कहा है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित होगा। जहां मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी ली जाएगी और मुख्यमंत्री का प्रदेष की जनता के नाम प्रेशित संदेष का वाचन किया जाएगा।उन्होंने रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के लिए मैदान की साफ-सफाई और ट्रेक लाईनिंग के लिए नगर पालिका अधिकारी बैेकुण्ठपुर एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को जिम्मेवारी सौपी है। इसी तरह लोक निर्माण विभाग को समारोह स्थल पर शामियाना, टेंट और बैठक व्यवस्था, माईक, विषिश्ट अतिथियों के लिए पेयजल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जी.आई.पाईप और कार्यक्रम स्थल एवं ग्राउण्ड में पानी की व्यवस्था, रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन को राष्ट्रीय ध्वज तथा वन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग को मैदान में बेरीकेटिंग हेतु बांस-बल्ली उपलब्ध कराने और लाईनिंग कार्य के लिए दायित्व सौंपा गया है।समारोह स्थल पर लाईट की व्यवस्था के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर व सहायक अभियंता विद्युत मंडल बैकुण्ठपुर तथा रंग, रोगन, रंगोली व गमलों सहित अन्य साज-सज्जा की व्यवस्था के लिए उद्यान विभाग एवं महिला बाल विकास तथा नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर को दायित्व सौंपा गया है।स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री के संदेष तथा फोटोग्राफी की व्यवस्था के लिए जनसम्पर्क विभाग और वीडियोग्राफी के लिए ग्रामीण यांत्रिकी विभाग तथा समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि हेतु सफेद एवं अन्य विषिश्ट व्यक्तियों हेतु सामान्य छाते की व्यवस्था के लिए तहसीलदार बैकुण्ठपुर को दायित्व सौपा गया है।कलेक्टर ने समारोह स्थल पर बैण्ड की व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक कोरिया को जिम्मेदारी दी है तथा समारोह स्थल पर उदघोषणा के कार्य के लिए श्री उमेष जायसवाल एवं श्रीमती सुमन नायक को जिम्मेदारी देने के निर्देष दिये है। समारोह स्थल पर आपात चिकित्सा व्यवस्था हेतु एम्बुलेंस सहित चिकित्सक दल की तैनाती के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए गए है। इसी तरह प्रषस्ति पत्र छपाई एवं वितरण के लिए आदिवासी विकास विभाग, आमंत्रण पत्र छपाई एवं वितरण के लिए जिला पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग तथा मास्क एवं सेनिटाईजर की व्यवस्था के लिए सहायक औशधि नियंत्रक को दायित्व सौपा गया है। - कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देष
कोरिया: कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने गुरूवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सभी प्रमुख योजनाओं के प्रस्तुतीकरण को देखकर बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधितों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। उन्होने महात्मा गांधी नरेगा के तहत पंजीकृत श्रमिकों को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए षत प्रतिषत पंजीयन कराने के निर्देष दिए। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तूलिका प्रजापति भी मौजूद रहीं।
समीक्षा बैठक में श्री राठौर ने महात्मा गांधी नरेगा के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। उन्होने प्रवासी श्रमिकों के संख्या की समीक्षा करते हुए जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों और कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को सभी का एक रजिस्टर बनाकर कुषल और अकुषल श्रमिकों के चिंहाकन कर उन्हे उनकी योग्यता के अनुसार कार्य उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। जिले में एक लाख 82 हजार पंजीकृत श्रमिकों में से सभी कार्यरत श्रमिकों को लक्ष्य बनाकर 100 दिन का सुनिष्चित रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देष देते हुए उन्होने कहा कि प्रतिमाह लेबर बजट के अनुसार रोजगार सृजन किया जाए।आधार आधारित खातों के भुगतान की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि आने वाले दो माह में सभी श्रमिकों के भुगतान को आधार आधारित करने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करें। श्री राठौर ने लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए गत वर्ष तक के सभी कार्यों के उपयोगिता और पूर्णता प्रमाण पत्र आनलाइन दर्ज करने के निर्देष दिए। प्राकृतिक संसाधन सरंक्षण के कार्यों के अलावा सभी पौधारोपण के कार्यों केा अगस्त माह मे ंपूरा करने के लिए निर्देषित किया। जिला पंचायत सीइओ तूलिका प्रजापति ने बताया कि जिले मे 4 हजार 512 श्रमिकों को प्रवासी श्रमिक के रूप में दर्ज किया गया है। इनमें से सभी को मनरेगा के तहत जाबकार्ड उपलब्ध कराए गए हैं साथ ही इस वित्तीय वर्ष में दिव्यांग जनों को अभियान चलाकर मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया गया है। अब तक 825 दिव्यांगों को मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध कराया गया है।चारागाह विकास के साथ सभी ग्राम पंचायतों में एनजीजीबी के तहत बनने वाले गौठानों के निर्माण कार्येां की समीक्षा करते हुए उन्होने आगामी माह में सभी गौठानों को पूरा करने के निर्देष दिए। लंबित आंगनवाड़ी केंद्रों और पंचायत भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए सभी कार्य दो माह में पूरा करने के निर्देष दिए। सभी दूरस्थ ग्रामों में बैंक सखी के कार्येां को और मजबूत करने के लिए उन्होने सभी ग्राम पंचायतों में उनके बैठने का दिवस निर्धारित कर ग्राम पंचायत स्तर पर बंटने वाले समस्त हितलाभ जैसे मजदूरी भुगतान, पेंषन, ग्रामीण मैदानी कर्मचारियों के पेमेंट आदि के साथ गौठानों के माध्यम से होने वाले गोबर खरीदी के भुगतान को भी ग्रामीणों को बैंक सखी के माध्यम से कराए जाने के निर्देष दिए।
श्री राठौर ने स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तहत होने वाली गतिवधियों की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देष दिए।ष्साथ ही उनहोने इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्य 7000 हितग्राहियों के पंजीयन कार्य में विलंब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 10 दिवस में सभी हितग्राहियों के आनलाइन पंजीयन कराने के निर्देष दिए। इसके साथ ही श्री राठौर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत जनपद पंचायतों केा विभिन्न निर्माण योजनाओं के लंबित कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देष भी दिए। इस बैठक में कार्यपालन अभियंता आरइएस तथा बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ़ और सोनहत जनपद सीइओ सहित सभी एसडीओ आरइएस, सभी योजनाओं के जिला स्तरीय अधिकारी और ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। - कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 28.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 47.1 मिमी वर्षा खड़गवां तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 714.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 13 अगस्त 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 747.4, सोनहत तहसील में 814.6, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 836.5, खड़गवां तहसील में 593.4, चिरमिरी तहसील में 618.1 और भरतपुर तहसील में 677.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- खण्ड स्तरीय अधिकारियों एवं ग्राम सचिवों की बैठक लीकोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति ने विकासखण्ड खड़गवां के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में गौठानों एवं निर्माणाधीन पंचायत भवन सह पीडीएस दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने खण्ड स्तरीय अधिकारियों एवं ग्राम सचिवों की बैठक भी ली। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।विकासखण्ड खड़गवां के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री राठौर द्वारा ग्राम पंचायत चिरमी में हितग्राहियों को मतस्य बीज वितरण किया गया। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन किया। यहां उन्होंने उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।कलेक्टर ने यहां फेंसिंग के किनारे मनरेगा के तहत वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए एवं यहां बने समस्त शासकीय भवनों में पंचायत द्वारा जल आपूर्ति कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ग्राम चिरमी में गौठान का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने गोबर क्रय एवं वर्मी कम्पोस्ट बनाये जाने की जानकारी गौठान समिति से ली। ग्राम पंचायत पड़िता में निर्माणाधीन पंचायत भवन सह पीडीएस दुकान एवं गिरदावरी का अवलोकन किया तथा ग्राम पंचायत गणेशपुर में शासकीय स्कूल का निरीक्षण कर यहां चेन लिंक फेंसिंग, प्रवेश गेट लगाने के निर्देश दिए।इसी तरह ग्राम पंचायत दुग्गी में कलेक्टर ने गौठान का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने वर्क शेड बनाने, चारागाह को गौठान परिसर में तैयार करने एवं मवेशियों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत सिंघत में निर्माणाधीन पंचायत भवन सह पीडीएस दुकान का अवलोकन किया। ग्राम ठग्गांव में शासकीय उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण कर उन्होंने हितग्राहियों से राशन वितरण की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने ग्राम खड़गवां में सड़क किनारे वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात ग्राम खड़गवां के सामुदायिक भवन में खण्ड स्तरीय अधिकरियों एवं ग्राम सचिवों की बैठक ली।बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने उपस्थित खण्ड स्तरीय अधिकारियों एवं सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सचिव अपने दायित्वों का पालन करें। समय-समय पर उन्हें प्रशिक्षण देने की भी बात कही। उन्होंने श्रम अधिकारी से श्रमिकों के पंजीयन की जानकारी ली एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें। पंचायत के अंतर्गत शासकीय एवं अर्धशासकीय कर्मचारियों की समन्वय बैठक कराने के निर्देश दिए। जिससे पंचायत की समस्यओं का पंचायत स्तर पर ही निराकरण हो सके।सीईओ जिला पंचायत ने सितम्बर माह में पंचायत भवन तैयार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत भवनों में खण्ड स्तरीय अधिकारियों का कान्टेक्ट नंबर स्पष्ट रूप से उल्लेख होना चाहिए। सभी सचिव पंचायत विकास एवं ग्राम स्तर पर योजनाओं के सुचारू संचालन में उपलब्ध मदों का उचित उपयोग सुनिश्चित करें।
- कोरिया: विकासखण्ड भरतपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने आज यहां बताया कि कलेक्टर श्री एस एन राठौर के 08 अगस्त को भरतपुर प्रवास में जनसुनवाई के दौरान हल्का पटवारी श्री उमेश श्रीवास्तव प0ह0न0 22 केसौडा के विरूद्ध गिरदावरी एवं अन्य कार्य में अवैध राशि वसूली के संबंध में की गई शिकायत सही पाये जाने पर श्री उमेश श्रीवास्तव को उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के प्रतिकूल होने से छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण, तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री श्रीवास्तव का मुख्यालय कार्यालय तहसीलदार भरतपुर निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
- कोरिया: स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को गरिमामय और हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए कोरिया जिले में तैयारियां की जा रही है। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ शासन में उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े राष्ट्रीय ध्वज फहरायेगें और परेड की सलामी लेगें। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे से जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित होगा।स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के निर्धारित मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अतिथि श्री राजवाड़े प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगें। 9 बजकर 2 मिनट पर गार्ड ऑफ ऑनर तथा 9 बजकर 5 मिनट पर मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया जायेगा। इसके पश्चात् 9 बजकर 25 मिनट पर जिले के कोरोना योद्धाओं का सम्मान तथा 9 बजकर 45 मिनट पर कार्यक्रम का विधिवत समापन होगा।
-
शासकीय अवकाश के दिनों में विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में भेजने कें लिए कर्मचारी नियुक्त
कोरिया : छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र 25 अगस्त 2020 से 28 अगस्त 2020 तक संचालित होना है। कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने शासकीय अवकाश के दिनों में विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में भेजने के लिए कार्यालय में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर कार्य सम्पादित किये जाने हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति की है।
जिसके अनुसार 12 अगस्त को जिला निर्वाचन कार्यालय के डाटा एन्ट्री आपरेटर श्री अभिषेक सिंह एवं भृत्य श्री विश्वास साहू, 15 अगस्त को सहायक आयुक्त कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री दयाशंकर साहू एवं भृत्य श्री फबियानुस बड़ा, 16 अगस्त को राजस्व विभाग कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री ज्ञान प्रसाद भगत एवं भृत्य श्री परदेशी, 21 अगस्त को भू-अभिलेख कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री दिव्य कुमार राजवाड़े एवं भृत्य श्री नेतुराम तथा 23 अगस्त को श्रम विभाग के डाटा एन्ट्री आपरेटर श्री संतोष त्रिपाठी एवं राजस्व विभाग के भृत्य श्री अर्जुन विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में भेजने के लिए कार्यालय में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर कार्य सम्पादित करेंगे।
-
31 अगस्त 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित
कोरिया : जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी के हल्दीबाडी के शासकीय उचित मूल्य दुकान आई डी क्रमांक 531001014 एवं 531001016 में अनियमितता पाये जाने के कारण उक्त दुकान को निरस्त कर उपभोक्ता भण्डार पोन्ड्रीहील हल्दीबाडी आई डी क्रमांक 531001005 में तथा हल्दीबाडी के शासकीय उचित मूल्य दुकान आई डी क्रमांक 531001023 में अनियमितता पाये जाने के कारण उक्त दुकान को निरस्त कर ऊंॅ साईं नाथ महिला सहायता समूह हल्दीबाडी आई डी क्रमांक 531001015 और गोदरी पारा के शासकीय उचित मूल्य दुकान आई डी क्रमांक 531001018 में अनियमितता पाये जाने के कारण उक्त दुकान को निरस्त कर उपभोक्ता भण्डार गोदरीपारा 1 आई डी क्रमांक 531001010 में संलग्न किया गया है।इन दुकानों के पुनः आबंटन की कार्यवाही हेतु आदिम जाति सहकारी समिति, बहुउद्देशीय सहकारी समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य समितियों से 17 अगस्त 2020 से 31 अगस्त 2020 तक कार्यालयीन समय पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र खड़गवां अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकते है। आवेदन पत्र के साथ दुकान संचालन हेतु पंजीयन प्रमाण-पत्र, बैंक खाते आदि से संबंधित जानकारी देनी होगी। - समय-सीमा की बैठक सम्पन्नकोरिया : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर की अध्यक्षता में आज संपन्न समय-सीमा की बैठक में उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समय सीमा की बैठक व्यवस्था में आंषिक संषोधन करते हुए जिला स्तरीय बैठक के साथ प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे से 11 बजे तक सभी जनपद पंचायतों के सभाकक्ष में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा खण्ड स्तरीय समय सीमा एवं समन्वय बैठक की जायेगी। इस बैठक में खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस बैठक व्यवस्था का उद्देष्य है कि सभी विभाग आपस में समन्वय कर जिले के विकास कार्यों में प्रगति ला सकें। इसके साथ ही बैठक में समय सीमा एवं अन्य महत्वपूर्ण विशयों पर चर्चा होगी। समय सीमा की बैठक के उपरांत प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त आवेदनों एवं उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए निराकरण किया जायेगा।बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे अपने फील्ड अधिकारी-कर्मचारियों को पंचायतों में निरीक्षण के लिए समय समय पर भेंजें। जिससे वहां स्थानीय लोगों को होने वाली समस्याओं की जानकारी षीघ्र मिल सके और उसका निराकरण किया जा सके। इसके बाद उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले में कोविड-19 की स्थिति की जानकारी ली। कोविड-19 के संबंध में उपलब्ध स्वास्थ्य व्यवस्था एवं टेस्टिंग की भी जानकारी ली।बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि जिन विभागों के अंतर्गत जर्जर भवन हों, उन भवनों का विभाग द्वारा समुचित उपाय किया जाये।जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके बाद उन्होंने दर्पण पोर्टल में दर्ज जिले में संचालित षासन की फ्लैगषिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की । साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबंध में आवष्यक व्यवस्थाओं को सुनिष्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए समारोह स्थल पर मास्क एवं सेनेटाईजर अवष्य उपलब्ध कराया जाये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
- कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 8.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 34.7 मिमी वर्षा सोनहत तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 681.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 11 अगस्त 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 731.4, सोनहत तहसील में 777.3, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 786.1, खड़गवां तहसील में 546.3, चिरमिरी तहसील में 592.4 और भरतपुर तहसील में 653.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- कोरिया: चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 4.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 7.5 मिमी वर्षा खडगवां तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 672.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 10 अगस्त 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 723.2, सोनहत तहसील में 742.6, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 786.1, खड़गवां तहसील में 545.8, चिरमिरी तहसील में 592.4 और भरतपुर तहसील में 647.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने आज जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित उज्ज्वला होम, बाल गृह एवं सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी भी उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री राठौर ने उज्ज्वला होम में रह रही महिलाओं से बातचीत की एवं उनके लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उज्ज्वला होम की केयरटेकर ने बताया कि महिलाओं को उनकी रूचि के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने तलवापारा स्थित बाल गृह का अवलोकन किया। बाल गृह में कलेक्टर ने बच्चों से बात कर उनकी शिक्षा, रहन-सहन और खान-पान की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के लिए भोजन का मेनू बोर्ड का भी अवलोकन किया तथा बालगृह में कार्यरत स्टाफ की जानकारी ली। इसके बाद कलेक्टर श्री राठौर सखी वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण पर पहुंचे जहां उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से सेंटर में निराकृत एवं लंबित केस की जानकारी ली।कलेक्टर ने उज्ज्वला होम, बालगृह एवं सखी वन स्टॉप सेंटर में रहने वालों के सुरक्षात्मक उपाय तथा समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण पर विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
- जिले में मेधावी आदिवासी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित903.95 हेक्टेयर हेतु कुल 360 व्यक्तिगत तथा सामुदायिक वनाधिकार पत्र वितरित
कोरिया : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में आयोजित कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव एवं कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने 05 मेधावी आदिवासी विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षाओं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। इसमें विशाल सिंह पैंकरा, भुनेश्वर सिंह, कु. संध्या पैंकरा, कलेश और कु. मानमती शामिल हैं, जिन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत भुकभुकी के सुखदेव, सुरेश, करण, मन्नू एवं दशरथ को व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र दिया गया। सभी ने राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी तरह चारागाह, गौठान एवं तालाब के लिए ग्राम पंचायत नगर, आमापारा एवं जामपानी के सरपंचों को सामुदायिक वनाधिकार पत्र दिया गया। कोरिया जिले में समस्त जनपद पंचायतों में भी कार्यक्रम आयोजित कर वन अधिकार पत्र वितरित किये गए। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले में 903.95 हेक्टेयर रकबे हेतु कुल 360 वनाधिकार पत्र बांटे जा रहे हैं। जिसमें 08 व्यक्तिगत तथा 352 सामुदायिक पत्र शामिल हैं।उल्लेखनीय है कि मुख्य कार्यक्रम राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने पूरे आदिवासी समाज को इस विशेष दिन की बधाई दी और आदिवासी इलाकों के विकास का सरकार का संकल्प दोहराया। मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों को जोड़ा गया। -
‘न्याय योजनाएं, नयी दिशाएं’ विषय पर साझा किए विचार
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 9वीं कड़ी के प्रसारण में आज ‘न्याय योजनाएं, नयी दिशाएं’ विषय पर प्रदेशवासियों के साथ विचार साझा किए। लोकवाणी की 9वीं कड़ी के प्रसारण को जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों सहित आम जनता ने बड़ी उत्सुकता के साथ सुना।मुख्यमंत्री ने रेडियोवार्ता में अगस्त क्रांति दिवस और विश्व आदिवासी दिवस का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए इनके महत्व की चर्चा की। उन्होंने प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं भी दीं। मुख्यमंत्री ने रेडियो श्रोताओं के साथ ‘न्याय योजनाएं, नई दिशाएं’ की व्यापक अवधारणा और स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर वर्तमान दौर में इसके क्रमशः विकास और आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, जरूरतमंदों सहित सभी वर्गों के लिए न्याय योजना को धरातल पर उतारने के राज्य सरकार के संकल्प को साझा किया। श्री बघेल ने कहा कि आज जब कोरोना संकट के कारण देश और दुनिया आर्थिक मंदी की चपेट में है तब ‘न्याय’ की यही अवधारणा संकटग्रस्त लोगों के जीवन का आधार बन गई है, जिससे लोगों की जेब में सीधे धन राशि जाए और जो ऋण के रूप में नहीं, बल्कि उन्हें सीधे मदद के रूप में हो।मुख्यमंत्री ने कहा कि वनांचल में रहने वाले लोगों को कोरोना संकट काल में राहत देने के लिए प्रदेश में 7 से बढ़कर 31 वनोपजों की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है और हमारा अनुमान है कि आगे चलकर 2500 करोड़ रू की राशि आदिवासियों तथा अन्य वन आश्रित परिवारों को साल भर में मिलेगी। उन्होंने गोधन न्याय योजना के संबंध में रेडियोवार्ता में कहा कि हमने न्याय योजनाओं के क्रम में गोधन न्याय योजना को ग्रामीण जन-जीवन, लोक आस्था ही नहीं बल्कि सीधे आजीविका और समृद्धि का माध्यम बनाने का निर्णय लिया। इसके साथ ही उन्होंने कुपोषण मुक्ति, कोरोना काल में 8 माह निःशुल्क अनाज वितरण, प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित वापसी और रोजगार हेतु शासन द्वारा किये गये प्रयासों से न्याय मिलने की बात कही।मुख्यमंत्री ने रेडियोवार्ता में प्रदेशवासियों को कोरोना संकट से आगाह करते हुए कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है, इससे बचाव के लिए सावधानी और सतर्कता जरूरी है। घर से निकलते समय फेस मास्क, फेस कव्हर, फेस शील्ड आदि जो संभव हो, वह साधन अपनाएं। फिजिकल दूरी का पालन करें, भीड़ से बचें, साबुन से हाथ धोने, बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने से बचें और सुरक्षा के हर संभव उपाय करें। - जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों तथा सचिवों की बैठक एवं जनदर्शन का भी हुआ आयोजनकोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने कल 8 अगस्त को मनेन्द्रगढ एवं भरतपुर विकासखण्ड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विकासखण्ड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत बेलबहरा में मवेशी आश्रय स्थल एवं गोबर खरीदी का निरीक्षण किया। इसके बाद विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत बरेल में आरईएस विभाग द्वारा पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत चुटकी एवं खेतौली में नवीन ग्राम पंचायत सह पीडीएस भवन का अवलोकन, ग्राम पंचायत बहरासी में मवेशी आश्रय स्थल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वृक्षारोपण, जनकपुर में मवेशी आश्रय स्थल, जीएडी आवास, एसएचजी शेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनपद पंचायत जनकपुर के सभाकक्ष में जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली तथा जनदर्शन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।कलेक्टर श्री रौठार ने सर्वप्रथम विकासखण्ड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत बेलबहरा में मवेशी आश्रय स्थल में गोबर क्रय पंजी एवं गोबर क्रय कार्य का अवलोकन किया तथा वर्मी कम्पोस्ट की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत बरेल में आरईएस विभाग द्वारा पुलिया निर्माण का अवलोकन किया। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत चुटकी पहुंचकर पंचायत सह पीडीएस भवन का निरीक्षण किया तथा वहां स्थित प्राथमिक शाला में आवश्यक सुधार एवं मरम्मत के लिए पंचायत को निर्देशित किया। यहां ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।कलेक्टर श्री राठौर द्वारा ग्राम पंचायत उमरवाह स्थित हाईस्कूल के पीछे पूर्व निर्मित शासकीय भवन को पंचायत भवन के रूप में उपयोग करने, कम्यूनिटी टायलेट बनाने एवं हाईस्कूल की खिडकियों में पेंट कराने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत खेतौली में पंचायत सह पीडीएस भवन का अवलोकन करने के पश्चात ग्राम पंचायत बहरासी के ग्राम कांशी टोला गौठान का निरीक्षण किया।अगली कडी में कलेक्टर श्री राठौर ने जनपद पंचायत जनकपुर के सभाकक्ष में जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक लेकर गोधन न्याय योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन सप्ताह में 6 दिन खुले रहेंगे। जिससे पंचायत से संबंधित सभी कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके। इस दौरान उन्होंनंे पंचायत के अंतर्गत स्कूल, आंगनबाडी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र आदि में जरूरी मरम्मत की आवश्यकता पडने पर पंचायत को ही यह कार्य कराने के निर्देश दिये। साथ ही बैठक में सभी शासकीय भवनों में रनिंग वाटर सप्लाई, जर्जर भवनों को डिस्मेंटल, पंचायत के अंतर्गत शासकीय, अध्र्दशासकीय कर्मचारियों की समन्वय बैठक करने, गिरदावरी, शौचालय, नल जल योजना, कोरिया नीर आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।कलेक्टर ने जनकपुर में आयोजित जनदर्शन में शामिल होकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं के यथाशीघ्र निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-
कोरिया : जिले के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोझी में गोधन विक्रेता महिलाओं फूलमती पति लल्ला एवं रिचबुंदिया पति सेम लाल के घर से गोबर चोरी होने की खबर न्यूज चैनलों के माध्यम से चलाई जा रही है। जिसका खंडन करते हुए जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए के निगम ने आज यहां बताया कि 03 अगस्त 2020 को उक्त घटना की जानकारी मिली थी।
घटना के संज्ञान में आते ही कलेक्टर श्री एस एन राठौर द्वारा आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। उक्त घटना पर उन्होंने वस्तुस्थिति की तथ्यात्मक जानकारी देते हुए बताया है कि गौठान से किसी प्रकार की चोरी नहीं हुई। और अभी तक व्यक्तिगत गोबर चोरी की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, यदि शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री राठौर के निर्देश अनुसार संबंधित गौठान समिति द्वारा मामले में जांच की गई। जांच में दोनों महिलाओं ने गोबर चोरी ना होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उनके घर से गोबर चोरी नहीं हुआ है। पड़ोसी द्वारा व्यक्तिगत इस्तेमाल हेतु गोबर लिया गया था, जिसकी जानकारी बाद में महिलाओं को मिली।उल्लेखनीय है उक्त दोनों गोधन विक्रेता गोधन न्याय योजना के तहत पंजीकृत हैं एवं गौठान रोझी में गोबर विक्रय कर चुकी है। जिसका भुगतान भी उन्हें प्राप्त हो चुका है। - राज्य शासन एवं जिला प्रशासन को किसान गुलाब ठाकुर ने दिया धन्यवादकोरिया: जिले में सौर सुजला योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ग के किसानों को कृषि प्रयोजन हेतु सिंचाई कार्यो के लिए राज्य शासन द्वारा अत्यंत आकर्षक अनुदान एवं रियायती दरों पर सोलर पम्प उपलब्ध कराये जा रहें हैं। इस योजना से ऐसे किसान जिनके पास जल स्त्रोत तो पूर्व से उपलब्ध था, किन्तु बिजली कनेक्शन न होने की वजह से वे या तो डीजल अथवा अन्य महंगे ईंधन का उपयोग कर सिंचाई करते थे या सिंचाई के लिये सिर्फ वर्षा के जल पर आश्रित थे। वे अब सोलर पम्प के माध्यम से कृषि प्रयोजनों में सिंचाई कर रहे हैं। अब तक जिले में योजनांतर्गत 2337 नग सिंचाई सौर पम्पों की स्थापना की गई है।जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पसला के किसान श्री गुलाब ठाकुर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सौर सुजला योजनान्तर्गत सोलर सिंचाई पंप लगने से खेती-किसानी को प्रोत्साहन मिल रहा है। सोलर पंप से फसल सिंचाई हेतु सुविधा मिलने के कारण हमे खेती करने में बहुत सुविधा हो रही है। सोलर पंप स्थापना के पूर्व फसल बोने के बाद खेतों में सिंचाई हेतु पूरी तरह से बरसात पर ही निर्भर थे। बरसात अच्छी होने पर फसल अच्छी होती है तथा बरसात न होने या कम होने पर फसल खराब हो जाती थी जिससे आर्थिक नुकसान होता था। सोलर पंप स्थापना के बाद पानी की पर्याप्त सुविधा होने से खेती से भरपूर लाभ ले रहे हैं। इस हेतु उन्होंने राज्य शासन एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।उल्लेखनीय है कि योजनांतर्गत जिले में फेस-1 में विकासखंड सोनहत को 112, भरतपुर को 24, खडगवां को 38, बैकुण्ठपुर को 28 एवं मनेन्द्रगढ को 21, फेस-2 में विकासखंड सोनहत को 174, भरतपुर को 285, खडगवां को 133, बैकुण्ठपुर को 162 एवं मनेन्द्रगढ को 101 एवं फेस-3 में विकासखंड सोनहत को 91, भरतपुर को 494, खडगवां को 104, बैकुण्ठपुर को 106 एवं मनेन्द्रगढ को 181 की प्राप्ति हो गई है।