-
कोरिया : जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बीसी सखियों एवं पे पोईंट सखियों द्वारा आम लोगों एवं दूरस्थ अंचल के ग्रामीणों को आधार लिंक के द्वारा नगद लेनदेन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
जिले में बनाये गये रोस्टर के अनुसार नियुक्त कुल 49 बीसी सखियों एवं पे पोईंट सखियों द्वारा गांवों में जा-जाकर ग्रामीणों को आधार लिंक के आधार पर भुगतान किया जा रहा है।
इसमें मनरेगा मजदूरी, पेंशन, छात्रवृत्ति, बिहान कैडर मानदेय तथा अन्य योजनाओं के भुगतान हेतु ग्रामीणों को अब बैंक जाना नहीं पड़ रहा है।
गौठान ग्रामों में भी गोधन न्याय योजना अन्तर्गत गोबर विक्रेताओं का भुगतान गौठान में जाकर किया जाने लगा है। ग्रामीणजन अब गांव में ही अपने बैंक खाते से राशि निकाल सकते हैं, जिससे उन्हे बैंक के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। इसके साथ ही ग्राम स्तर पर कार्यरत मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत सचिव एवं अन्य विभाग के अमलों का भुगतान भी बीसी सखियों के माध्यम से होगा, इसके लिए कलेक्टर श्री एस एन राठौर द्वारा समस्त विभागों को निर्देश दिये गये है।कलेक्टर ने कहा कि सुदूर अंचलों में जाकर बीसी सखियों द्वारा दी जा रही सेवा सराहनीय है। इससे ग्रामीणों का समय व श्रम दोनो बच रहा है।
बीसी सखियों एवं पे पोईंट सखियों के माध्यम से ग्राम स्तर पर कुल 46 हजार 128 हितग्राहियों को 9 करोड 63 लाख 3 हजार 524 रूपये का लेनदेन किया गया है।जिसमें विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के 7 हजार 72 हितग्राहियों को 1 करोड़ 55 लाख 29 हजार 794 रूपये, विकासखण्ड सोनहत के 6 हजार 383 हितग्राहियों को 1 करोड़ 19 लाख 67 हजार 858 रूपये, विकासखण्ड खड़गवां के 18 हजार 127 हितग्राहियों को 2 करोड़ 90 लाख 68 हजार 733 रूपये, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के 3 हजार 533 हितग्राहियों को 60 लाख 30 हजार 293 रूपये तथा विकासखण्ड भरतपुर के 11 हजार 13 हितग्राहियों को 3 करोड़ 37 लाख 6 हजार 846 रूपये का नगद भुगतान शामिल है।आगामी दिनों में जिले में लेनदेन हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् 8 बीसी सखी व 80 पे पोईंट सखी का चयन किया गया है, जिसके फलस्वरूप अब जिले के समस्त ग्रामों को आपका बैंक आपके द्वार का लाभ दिये जाने की योजना है। -
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत जिला स्तरीय समितियों की समीक्षा बैठक संपन्न
कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न जिला स्तरीय समितियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह एवं जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के सचिव श्री महेश राज सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सखी वन स्टॉप सेंटर, उज्जवला होम, जिला बाल संरक्षण समिति तथा जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति के सदस्य शामिल हुए।
बैठक में सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन एवं कार्यों की समीक्षा की गई। इस संबंध में कलेक्टर श्री राठौर ने सखी वन स्टॉप सेंटर में प्रकरणों की जानकारी ली। संबंधित अधिकारी ने बताया कि अब तक सेंटर में कुल प्रकरण 939 दर्ज किए गए हैं। जिसमें से 890 प्रकरण निराकृत किए गए हैं तथा 49 प्रकरण लंबित हैं। इसी तरह उन्होंने उज्जवला होम एवं बाल गृह की जानकारी प्राप्त की एवं हितग्राहियों की आवश्यकताओं से अवगत हुए। कलेक्टर ने बैठक के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बाल गृह में संरक्षित बच्चों के मासिक स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डीपीएम को निर्देश दिए। साथ ही किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति में लंबित प्रकरणों पर चर्चा की।
कलेक्टर श्री राठौर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को सखी वन स्टॉप सेंटर एवं उज्जवला होम के संबंध में उचित प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए, जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद एवं पीड़ित महिलाओं का इनका लाभ मिल सके। उन्होंने समितियों को शीघ्र लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण यदि पीड़िता सखी सेंटर तक आने में अक्षम है, तो प्रकरणों की संख्या देखते हुए स्थल पर टीम को काउंसलिंग के लिए भेजें। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें। इसके लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलायें और इसमें ग्राम स्तर के कर्मचारियों जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि को भी शामिल करें।
इसी तरह एस पी श्री सिंह ने भी महिलाओं के अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों के प्रति जागरूकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा एवं टैफिकिंग की रोकथाम हेतु ग्राम स्तर पर जागरूकता बेहद जरूरी है। जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के सचिव श्री राज ने पीड़ित महिलाओं की सहायता हेतु विधिक प्रावधानों की जानकारी देते हुए कहा कि विधिक साक्षरता बहुत जरूरी है जिससे पीड़ित अपने अधिकारों एवं कानूनी प्रकियाओं को समझ सकें। इसी तरह बैठक में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति के साथ खोया-पाया पोर्टल, लीगल साक्षरता, सूचना संग्रहण तंत्र की स्थापना, सामुदायिक पुलिस तथा पीड़िता क्षतिपूर्ति योजना के प्रचार-प्रसार आदि बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। -
कोरिया : कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा में मृत के वारिस के लिए 28 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है।
उन्होंने विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम कुड़ेली के सोनकुंवर की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस लालसाय, ग्राम खैरी की रिन्की की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस रामा, ग्राम रकैया के श्यामलाल की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनके वारिस सहालो, ग्राम सीतापुर की जानकी की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनके वारिस महावीर पण्डो, ग्राम सागरपुर के दखल सिंह की बांध में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस प्रमिला बाई, ग्राम पिपरडांड की बिराजो बाई की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस केवला प्रसाद एवं ग्राम अंगा की प्रिया राजवाड़े की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस सनोज कुमार राजवाड़े के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है।
उन्होंने इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी है।
- कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 2.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 8.0 मिमी वर्षा बैकुण्ठपुर तहसील में दर्ज की गई है।
इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 929.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 02 सितंबर 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 943.0, सोनहत तहसील में 1002.8, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 1147.7, खड़गवां तहसील में 834.2, चिरमिरी तहसील में 788.0 और भरतपुर तहसील में 859.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। -
यात्रा में कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करेंगे सुनिश्चित
कोरिया : जेईई मेंस की परीक्षा दिनांक 01.09.2020 से 06.09.2020 तक एवं नीट की परीक्षा दिनाक 13.09.2020 को आयोजित है, जिसमें शामिल होने वाले छात्र,छात्राओं को परीक्षा केन्द्र तक ले जाने एवं वापस लेकर आने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था की गई है।
दिनांक 01.09.2020 से 06.09.2020 तक जेईई मेंस की परीक्षा के लिए एसडीएम बैकुन्ठपुर के कार्यालय से परीक्षा से एक दिन पूर्व दोपहर 12 बजे वाहन रवाना होगी। कलेक्टर ने कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन कराने के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। जिसके अनुसार 01 सितंबर के लिए मंडल संयोजक बैकुण्ठपुर श्री सिध्दार्थ खैरवार प्रभारी अधिकारी एवं गोदरीपारा संकुल के सहायक शिक्षक श्री पी एन बाबू सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।
इसी प्रकार 02 सितंबर के लिए मंडल संयोजक सोनहत श्री रूपेश बंजारे प्रभारी अधिकारी एवं गोदरीपारा संकुल के सहायक शिक्षक श्री रघुनाथ सिंह कंवर सहायक प्रभारी अधिकारी, 03 सितंबर के लिए मंडल संयोजक खड़गवां श्री ज्ञानदार भगत प्रभारी अधिकारी एवं कन्या बैकुण्ठपुर संकुल के सहायक शिक्षक श्री रवि बैगा सहायक प्रभारी अधिकारी, 04 सितंबर के लिए अधीक्षक बेलबहरा श्री मदन सिंह पैकरा प्रभारी अधिकारी एवं कन्या बैकुण्ठपुर संकुल के सहायक शिक्षक श्री कलम मरावी सहायक प्रभारी अधिकारी तथा 05 सितंबर के लिए मंडल संयोजक भरतपुर श्री रूप नारायण सिंह प्रभारी अधिकारी एवं संकुल समन्वय नागपुर श्री राज कुमार वर्मा सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे। नियुक्त प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी आवंटित वाहन के साथ जायेंगे साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। - कोरिया : कृषि विज्ञान केंद्र व उद्यानिकी विभाग के अभिसरण से चयनित ग्रामों में आदिवासी कृषकों को उन्नत विधि से मधुमक्खी पालन की तकनीकी जानकारी प्रक्षेत्र पर देते हुए जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन के अंतर्गत प्रस्तावित मधुमक्खी पालन कार्यक्रम शुरू किया गया है। विकासखण्ड सोनहत के तीन गांवों व मनेन्द्रगढ़ के आठ गांवों में कुल 100 मौन पेटी के साथ छः कालोनी प्रजाति एपिस मेलिफेरा प्रति मौनपेटी को जनपद एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में आदिवासी कृषकों एवं समूहों को वितरित किया गया है।मधुमक्खी पालन एक ऐसा व्यवसाय है जो मानव जाति को लाभान्वित कर रहा है, यह एक कम खर्चीला घरेलु उद्योग है जिसमें आय, रोजगार व वातावरण शुद्ध रखने की क्षमता है। यह एक ऐसा रोजगार है, जिसे समाज के हर वर्ग के लोग अपनाकर लाभान्वित हो सकते है। मधुमक्खी पालन कृषि व बागवानी उत्पादन बढ़ाने की क्षमता भी रखता है। शहद एवं मोम के अतिरिक्त अन्य पदार्थ, जैसे गोंद (प्रोपोलिस, रायल जेली, डंक-विष) भी प्राप्त होते है। साथ ही मधुमक्खियों से फूलों में परागण होने के कारण फसलों की ऊपज में लगभग एक चैथाई अतिरिक्त बढ़ोतरी हो जाती है। आज कल मधुमक्खी पालन ने कम लागत वाला कुटीर उद्योग का दर्जा ले लिया है। ग्रामीण भूमिहीन, बेरोजगार किसानो के लिए आमदनी का एक साधन बन गया है, मधुमक्खी पालन से जुड़े कार्य जैसे बढ़ईगिरी, लोहारगीरी एवं शहद विपणन में भी रोजगार का अवसर मिलता है।
कृषकों को प्रक्षेत्र पर संक्षिप्त रूप में मधुमक्खी परिवार रानी, श्रमिक, नर मधुमक्खी, छोटी मधुमक्खी (एपिस फ्लोरिय), भैंरो या पहाड़ी मधुमक्खी (एपिस डोरसाटा), देशी मधुमक्खी (एपिस सिराना इंडिका) तथा इटेलियन या यूरोपियन मधुमक्खी (एपिस मेलिफेरा) के बारे में जानकारी दी गई। इनमें से एपिस सिराना इंडिका व एपिस मेलिफेरा जाति की मधुमक्खियों को आसानी से लकड़ी के बक्सों में पाला जा सकता है। देशी मधुमक्खी प्रतिवर्ष औसतन 5-10 किलोग्राम शहद प्रति परिवार तथा इटेलियन मधुमक्खी 50 किलोग्राम तक शहद उत्पादन करती हैं।
मधुमक्खी पालन के लिए आवश्यक सामग्री मौन पेटिका, मधु निष्कासन यंत्र, स्टैंड, छीलन छुरी, छत्ताधार, रानी रोक पट, हाईवे टूल (खुरपी), रानी रोक द्वार, नकाब, रानी कोष्ठ रक्षण यंत्र, दस्ताने, भोजन पात्र, धुआंकर और ब्रश मधुमक्खी परिवार का उचित रखरखाव एवं प्रबंधन मधुमक्खी परिवारों का विभाजन एवं जोड़ना, मधुमक्खी परिवार स्थानान्तरण शहद व मोम निष्कासन व प्रसंस्करण मधुमक्खी पालन का मुख्य उद्देश्य, शहद एवं मोम उत्पादन की तकनीकी जानकारी दी गई एवं कृषि वैज्ञानिकों ने आदिवासी कृषकों एवं समूहों को परिचर्चा के दौरान बताया कि भ्रमण एवं अवलोकन के समय अथवा मौखिक रूप से भी मधुमक्खी पालन में कोई भी समस्या आती है तो कृषि वैज्ञानिकों को अवगत कराने कहा। - कोरिया : आई.आई.टी., जेईई मेंस परीक्षा 2020 एवं नीट परीक्षा 2020 के परीक्षार्थियों के लिए कलेक्टर श्री एस एन राठौर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए अपर कलेक्टर कोरिया श्री सुखनाथ अहिरवार मोबाईल नम्बर 8770613976 को जिला नोडल अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया श्री संजय गुप्ता मोबाईल नम्बर 9340206900 एवं जिला परिवहन अधिकारी कोरिया श्री अरविंद भगत मोबाईल नम्बर 9977 251401 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
परीक्षार्थियों को पंजीयन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सभी विकासखण्ड में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पंजीयन काउन्टर बनाया गया है। परीक्षार्थी संबंधित विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय में श्री देवेश जायसवाल, प्र.वि.ख.शि. अधि., बैकुन्ठपुर मो.न.9301134647, श्री जितेन्द्र गुप्ता, सहा.वि.ख.शि.अधि., खड़गवां मो.न.8959855965, मो. इस्माईल खान, सहा.वि.खशि.अधि, मनेन्द्रगढ़ मो.न.8770379866, श्री एरोन बखला. वि.ख.स्त्रो.सम., सोनहत मो.न.9424263832 एवं श्री सुदर्शन पैकरा, सहा.वि.ख.शि.अधि. भरतपुर मो.न.9770096246 से सम्पर्क कर अपना पंजीयन नाम, पिता का नाम, स्थानीय पता, परीक्षा का नाम, परीक्षा तिथि व पाली, परीक्षा केन्द्र का नाम, मोबाईल नम्बर, प्रवेश पत्र के साथ जानकारी उपलब्ध कराते हुये पंजीयन की कार्यवाही करेंगे ताकि तिथिवार परिवहन हेतु समुचित व्यवस्था की जा सकें। छात्राओं के साथ एक अभिभावक मान्य है। आवश्यक होने पर नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों से सम्पर्क किया जा सकता है। - कोरिया : महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आज यहां बताया कि कलेक्टर की अध्यक्षता में सखी वन स्टाॅप सेंटर की जिला स्तरीय गठित समिति की त्रैमासिक बैठक 3 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में आहूत की गई है।
बैठक में सखी वन स्टाॅप सेंटर के संचालन एवं कार्यो की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने बैठक में समस्त सदस्यों को उपस्थित होने का आग्रह किया है। - कोरिया : चालू मानसून के दौरान एक जून से अब तक 926.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 01 सितम्बर 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 935.0, सोनहत तहसील में 997.6, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 1147.7, खड़गवां तहसील में 832.7, चिरमिरी तहसील में 787.5 और भरतपुर तहसील में 859.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। - प्रति सोमवार 3 से 4 बजे तक पंचायत स्तर के कार्यकताओं की होगी बैठक
कोरिया : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौन ने जिले में पंचायत के कार्यो के सुचारूरूप से संचालन एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 86 के तहत जिले के समस्त ग्राम पंचायत को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक खोलने के निर्देश दिये है। साथ ही ग्राम पंचायत भवन में प्रति सप्ताह सोमवार को अपरान्ह 3 बजे से 4 बजे तक संरपच व सचिव द्वारा पंचायत अन्तर्गत कार्यरत विभिन्न संस्था प्रमुखों एवं पंचायत स्तर के कार्यकताओं के कार्योे की समीक्षा एवं समन्वय बैठक के निर्देश जारी किये है।जहाॅ पंचायत सचिव के पास एक से अधिक पंचायत का प्रभार हों, वहाॅ यह समीक्षा बैठक मंगलवार को अपरान्ह 3 बजेे 4 बजे तक होगी। बैठक में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत के सभी आंगनबाडी कार्यकर्ता, उचित मूल्य दुकान के संचालक, पंचायत अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानपाठक, मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकता, पुनर्वास कार्यकर्ता, स्वच्छता ग्राही, साक्षरता कार्यकर्ता, मध्यान्ह भोजन संचालक एवं पंचायत स्तरीय संस्था प्रमुख व कार्यकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य होगी। कलेक्टर ने बैठक के तत्काल बाद अपरान्ह 4 बजे से 4.30 बजे तक ग्रामवासियों की समस्याओं, आवेदनों पर विचार कर निराकरण करने के भी निर्देश दिये है। - कोरिया : पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर राज्य शासन द्वारा 31 अगस्त से 6 सितम्बर तक पूरे राज्य में सात दिवस का राजकीय शोक घोषित किया है।
राजकीय शोक की अवधि में जिले में स्थित समस्त शासकीय भवनों एव अन्य स्थानों जहाॅ पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते है,वहाॅ पर 31 अगस्त से 6 सितम्बर तक राष्ट्रीय ध्वज आधे झ्ाुके रहेंगे। राजकीय शोक की अवधि में जिले में शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नही किया जाएगा। - ’पंजीयन हेतु नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री अहिरवार से करना होगा संपर्क’
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कोरिया जिले से आईआईटीए जेईई तथा नीट की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था कलेक्टर श्री एस एन राठौर के मार्गदर्शन में की गई है। सुविधा के उपयोग हेतु परीक्षार्थियों को परीक्षा से 1 दिन पूर्व सुबह 11 बजे तक जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित एसडीएम ऑफिस पहुंचना होगा। साथ ही एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ में लाना होगा। 1 सितम्बर से आई0आई0टी, जेईई प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिले में परीक्षार्थियों के लिए 31 अगस्त को पहली बस जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित एसडीएम ऑफिस के पास से रवाना होंगी। छात्राओं के साथ एक अभिभावक को भी यात्रा हेतु अनुमति होगी। बसों में सोशल डिस्टेंस का पालन करना एवं मास्क लगाना अनिवार्य है।निःशुल्क व्यवस्था का लाभ लेने के लिए परीक्षार्थी अपना नामए रोल नंबरए परीक्षा तिथिए परीक्षा केंद्र का नाम और मोबाइल नंबर के साथ पंजीयन करवा सकते हैं। कलेक्टर श्री राठौर ने अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार मोबाइल नंबर 8770613976 को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी है। जिला परिवहन अधिकारी श्री अरविन्द भगत मोबाइल नम्बर 9977251401 सहायक नोडल अधिकारी होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता मोबाइल नंबर 9340206900 भी सहायक नोडल अधिकारी होंगे। - नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री अहिरवार से करना होगा संपर्क
कोरिया: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राष्ट्रीय स्तर के ऐंट्रन्स परीक्षा - आईआईटी, जेईई तथा नीट में शामिल होने हेतु जिले के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निशुल्क वाहन व्यवस्था की जा रही है। सुविधा के उपयोग हेतु परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड साथ में लाना होगा। आगामी 1 सितम्बर से आई.आई.टी, जेईई परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिले में परीक्षार्थियों के लिए बसें 31 अगस्त से जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से रवाना होंगी।कलेक्टर श्री सत्य नारायण राठौर ने अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार मोबाइल नंबर 8770613976 को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी है। निःशुल्क व्यवस्था का लाभ लेने के लिए परीक्षार्थी अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र का नाम और मोबाइल नंबर के साथ पंजीयन करवा सकते हैं। जिला परिवहन अधिकारी श्री अरविन्द भगत मो नं 9977251401 सहायक नोडल अधिकारी होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता मोबाइल नंबर 9340206900 भी सहायक नोडल अधिकारी होंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी स्वयं की व्यवस्था से भी जा सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थी जिनके पास आने-जाने की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, उनके लिए प्रशासन द्वारा बस व्यवस्था की जाएगी। छात्राओं के साथ एक अभिभावक को भी यात्रा हेतु अनुमति होगी।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 5 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। बसों में सोशल डिस्टेंस का पालन करना एवं मास्क लगाना अनिवार्य है। - कोरिया : छत्तीरागढ़ शारान स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर के आदेश के अनुसार जिले में चयनित शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में रिक्त विभिन्न पदों पर अस्थायी रूप से संविदा नियुक्ति हेतु योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र 11 सितंबर तक आमंत्रित किये गये हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज स्व प्रमाणित संलग्न कर डाक के माध्यम से अथवा कार्यालयीन समय मे स्वयं उपस्थित कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोरिया, बैकुण्ठपुर (छ0ग0) पिन 497335. के पते पर जमा कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किये जाएगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोरिया से सम्पर्क किया जा सकता है। - कोरिया : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर के आदेश के अनुसार जिले में चयनित शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए गये हैंे।
जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया ने बताया कि जिले के शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में प्राप्त एवं जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितमबर 2020 निर्धारित की गई है। उक्त समयावधि के पश्चात आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जावेगा। शासन के द्वारा कक्षा पहली से बारहवीं तक प्रत्येक कक्षा में 40-40 सीटों का निर्धारण किया गया हैं तथा एक कक्षा में 40 से अधिक विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में शासन द्वारा प्रवेश संबंधी दिये गये निर्देशानुसार कार्यवाही कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जावेगी।
अभिभावक शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में प्रवेश के संबंध में अधिक जानकारी हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खड़गवां श्री डी पी मिश्रा मोबाइल नम्बर 9425583232 एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खड़गवां श्री जितेन्द्र गुप्ता मो. 8959855965 तथा प्राचार्य शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी श्री व्ही पी मिश्रा मो0 7999453905 से कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं एवं शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी हेतु निर्धारित अस्थायी कार्यालय शास0 कन्या उच्च0 माध्य0 विद्यालय गोदरीपारा चिरमिरी में जाकर प्रवेश आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर अपने बच्चों को प्रवेश दिला सकते है व अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है। - कोरिया: कृषि विज्ञान केंद्र व उद्यानिकी विभाग के अभिसरण से चयनित ग्रामों में आदिवासी कृषकों को उन्नत विधि से मधुमक्खी पालन की तकनीकी जानकारी प्रक्षेत्र पर देते हुए जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन के अंतर्गत प्रस्तावित मधुमक्खी पालन कार्यक्रम शुरू किया गया है। विकासखण्ड सोनहत के तीन गांवों व मनेन्द्रगढ़ के आठ गांवों में कुल 100 मौन पेटी के साथ छः कालोनी प्रजाति एपिस मेलिफेरा प्रति मौनपेटी को जनपद एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में आदिवासी कृषकों एवं समूहों को वितरित किया गया है।मधुमक्खी पालन एक ऐसा व्यवसाय है जो मानव जाति को लाभान्वित कर रहा है, यह एक कम खर्चीला घरेलु उद्योग है जिसमें आय, रोजगार व वातावरण शुद्ध रखने की क्षमता है। यह एक ऐसा रोजगार है, जिसे समाज के हर वर्ग के लोग अपनाकर लाभान्वित हो सकते है। मधुमक्खी पालन कृषि व बागवानी उत्पादन बढ़ाने की क्षमता भी रखता है। शहद एवं मोम के अतिरिक्त अन्य पदार्थ, जैसे गोंद (प्रोपोलिस, रायल जेली, डंक-विष) भी प्राप्त होते है। साथ ही मधुमक्खियों से फूलों में परागण होने के कारण फसलों की ऊपज में लगभग एक चैथाई अतिरिक्त बढ़ोतरी हो जाती है। आज कल मधुमक्खी पालन ने कम लागत वाला कुटीर उद्योग का दर्जा ले लिया है। ग्रामीण भूमिहीन, बेरोजगार किसानो के लिए आमदनी का एक साधन बन गया है, मधुमक्खी पालन से जुड़े कार्य जैसे बढ़ईगिरी, लोहारगीरी एवं शहद विपणन में भी रोजगार का अवसर मिलता है।कृषकों को प्रक्षेत्र पर संक्षिप्त रूप में मधुमक्खी परिवार रानी, श्रमिक, नर मधुमक्खी, छोटी मधुमक्खी (एपिस फ्लोरिय), भैंरो या पहाड़ी मधुमक्खी (एपिस डोरसाटा), देशी मधुमक्खी (एपिस सिराना इंडिका) तथा इटेलियन या यूरोपियन मधुमक्खी (एपिस मेलिफेरा) के बारे में जानकारी दी गई। इनमें से एपिस सिराना इंडिका व एपिस मेलिफेरा जाति की मधुमक्खियों को आसानी से लकड़ी के बक्सों में पाला जा सकता है। देशी मधुमक्खी प्रतिवर्ष औसतन 5-10 किलोग्राम शहद प्रति परिवार तथा इटेलियन मधुमक्खी 50 किलोग्राम तक शहद उत्पादन करती हैं।मधुमक्खी पालन के लिए आवश्यक सामग्री मौन पेटिका, मधु निष्कासन यंत्र, स्टैंड, छीलन छुरी, छत्ताधार, रानी रोक पट, हाईवे टूल (खुरपी), रानी रोक द्वार, नकाब, रानी कोष्ठ रक्षण यंत्र, दस्ताने, भोजन पात्र, धुआंकर और ब्रश मधुमक्खी परिवार का उचित रखरखाव एवं प्रबंधन मधुमक्खी परिवारों का विभाजन एवं जोड़ना, मधुमक्खी परिवार स्थानान्तरण शहद व मोम निष्कासन व प्रसंस्करण मधुमक्खी पालन का मुख्य उद्देश्य, शहद एवं मोम उत्पादन की तकनीकी जानकारी दी गई एवं कृषि वैज्ञानिकों ने आदिवासी कृषकों एवं समूहों को परिचर्चा के दौरान बताया कि भ्रमण एवं अवलोकन के समय अथवा मौखिक रूप से भी मधुमक्खी पालन में कोई भी समस्या आती है तो कृषि वैज्ञानिकों को अवगत कराने कहा।
- कोरिया: चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 16.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 25.5 मिमी वर्षा चिरमिरी तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 912.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 28 अगस्त 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 920.3, सोनहत तहसील में 968.4, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 1125.6, खड़गवां तहसील में 824.8, चिरमिरी तहसील में 781.7 और भरतपुर तहसील में 856.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- कोरिया : कलेक्टर श्री सत्य नारायण राठौर ने 30.08.2020 को मोहर्रम पर्व पर जिले में षुश्क दिवस घोशित किया है।
इस दिन जिले की समस्त देषी, विदेषी मदिरा की फुटकर दुकानें पूर्णतः बंद रहेगी। कलेक्टर ने उक्त घोशित षुश्क दिवस का कड़ाई से पालन कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देष दिये है। - कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 20.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 35.0 मिमी वर्षा चिरमिरी तहसील में दर्ज की गई है।इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 896.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 27 अगस्त 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 903.3, सोनहत तहसील में 952.6, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 1116.6, खड़गवां तहसील में 812.3, चिरमिरी तहसील में 756.2 और भरतपुर तहसील में 836.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- कोरिया : कलेक्टर श्री सत्य नारायण राठौर ने आज जिले के सोनहत विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया और वहां चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सर्वप्रथम ग्राम मधौरा में निर्माणाधीन पंचायत सह पीडीएस भवन का अवलोकन किया। यहां उन्होंने प्राथमिक षाला भवन की आवष्यकता संज्ञान में आते ही इसके लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देष दिये।इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम बसवाही में नवनिर्मित गौठान का निरीक्षण किया तथा वर्मी कम्पोस्ट, चारागाह निर्माण, वर्क षेड निर्माण की जानकारी ली। यहां ग्रामीणों ने आवास, राषन कार्ड, मजदूरी भुगतान लंबित होने से संबंधित आवेदन कलेक्टर को दिये। तत्पष्चात कलेक्टर ने राजमिस्त्रियों को सामग्री का भी वितरण किया। लाॅकडाउन के दौरान झारखंड के गढवा से आये प्रवासी श्रमिक के श्रम पंजीयन की जानकारी मिलते ही उन्होंने श्रमिक को रोजगार से जोडने के निर्देष दिये।भ्रमण के दौरान कलेक्टर ग्राम कैलाषपुर में संचालित पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत मोहल्ला क्लास का अवलोकन करने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने तेलीमुड़ा में गिरदावरी कार्य का अवलोकन भी किया।अगली कडी में कलेक्टर ने जनपद पंचायत सोनहत के सभाकक्ष में अनुभाग स्तर के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में उन्होंने सीडीपीओ से रेडी-टू-ईट फूड की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को रेडी-टू-ईट वितरण किया जा रहा है। इसी तरह कलेक्टर ने आंगनबाडियों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, पेयजल में आयरन की समस्या को दूर करने के उपायों, रनिंग वाटर सप्लाई, जल जीवन मिषन के तहत जल आपूर्ति तथा किसानों को आर्गेनिक खेती के लिए प्रोत्साहित करने आदि विशयों पर चर्चा की।बैठक में कलेक्टर ने कृशि, होर्टीकल्चर, वेटनरी, फिषरीज एवं एनआरएलएम विभाग को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने कहा, ताकि कृशि के अभिनव तरीकों को प्रोत्साहित किया जा सके तथा दलहन फसल, सब्जी उत्पादन आदि को भी बढावा मिले। साथ ही जल स्त्रोतों का समुचित उपयोग सुनिष्चित करने कहा। बैठक में उन्होंने सोनहत ब्लाक में टी प्लांटेषन एवं प्रोडक्षन की संभावनाओं पर भी विचार करने के निर्देष दिये। इस दौरान संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
- कोरिया : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सत्य नारायण राठौर ने 30.08.2020 को मोहर्रम पर्व को देखते हुए जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को दायित्व सौंपा है। कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैकुण्ठपुर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर और तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बैकुण्ठपुर श्रीमती ऋचा सिंह को थाना बैकुण्ठपुर, चरचा एवं पटना क्षेत्र एवं तहसील एवं उप तहसील क्षेत्र, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी पटना श्रीमती अंकिता पटेल को थाना कटकोना, पण्डोपारा चैकी क्षेत्र, अनुविभागीय दण्डाधिकारी मनेन्द्रगढ़ श्री आर.पी.चैहान और तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी मनेन्द्रगढ़ श्री सुधीर खलखो को थाना मनेन्द्रगढ़, झ्ागराखांड, खोंगापानी एवं तहसील क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया है।इसी तरह नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी मनेन्द्रगढ़ श्री बजरंग लाल साहू को थाना केल्हारी, पुलिस चैकी नागपुर क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सोनहत श्री उत्तम प्रसाद रजक को थाना सोनहत, पुलिस चैकी रामगढ़ एवं तहसील क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी खडगवां श्री अषोक कुमार सिंह को थाना खडगवां, चिरमिरी एवं तहसील क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है।इसी क्रम में नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी चिरमिरी श्री मनोज कुमार पैकरा को थाना पोड़ी एवं तहसील क्षेत्र, अनुविभागीय दण्डाधिकारी भरतपुर श्री वीरेन्द्र लकडा को थाना जनकपुर एवं तहसील क्षेत्र तथा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी भरतपुर श्री मनमोहन प्रताप सिंह को थाना कोटाडोल एवं उप तहसील क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने सभी अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र के सम्पूर्ण प्रभार में रहने के भी निर्देष दिये हैं। - कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत जिले में वित्तीय वर्श 2020-21 में 60 प्रतिषत अन्य प्राथमिकता के क्षेत्र ‘‘सतत जीविकोपार्जन‘‘ के तहत 11 लाख 25 हजार रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम अमृतधारा में काटेज में वाटर सप्लाई एंड प्रोटेक्षन कार्य के लिए 2 लाख 43 हजार रूपये, जल प्रपात के पास रेलिंग कार्य के लिए 5 लाख 73 हजार रूपये एवं प्राथमिक षाला अमृतधारा में षेड निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 9 हजार रूपये की राषि षामिल है। उन्होंने उक्त कार्य के लिए संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है।
- कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 0.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 4.3 मिमी वर्षा बैकुण्ठपुर तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 876.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 26 अगस्त 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 884.9, सोनहत तहसील में 946.9, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 1097.4, खड़गवां तहसील में 787.6, चिरमिरी तहसील में 721.2 और भरतपुर तहसील में 818.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 31.08.2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित
कोरिया : जिला व्यापार एव उद्योग केन्द्र मनेन्द्रगढ़ के महाप्रबंधक ने ब ताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (एम.एम.वाईं.एस.वाई.) के अंतर्गत बैक के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 31.08.2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र जिला व्यापार एव उद्योग केन्द्र मनेन्द्रगढ़ में जमा किये जा सकते हैं।
कार्यकम का मुख्य उद्देश्य बैक द्वारा वित्तपोषित नई इकाईयों को स्थापित करना है, निर्माण इकाई की परियोजना लागत की अधिकतम सीमा रू. 25.00 लाख तथा सेवा उद्योग के लिये रू. 10.00 लाख है एवं व्यवसाय हेतु रू. 2.00 लाख अधिकतम सीमा निर्धारित है।
इस हेतु आयु सीमा 18-35 वर्ष एवं आवेदक के परिवार की वार्शिक आमदनी 3.00 लाख से अधिक न हो ऐसे अभ्यर्थी आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एव उद्योग केन्द्र मनेन्द्रगढ़ से संपर्क किया जा सकता है। - होम मूल्यांकन कार्य में संलग्न व्यक्ति शासकीय आदर्श कन्या उ0 मा० वि0 बैकुण्ठपुर से प्राप्त कर सकते हैं अपना पारिश्रमिककोरिया : शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर के प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि छ0ग0 मा0 शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2019-20 में होम मूल्यांकन कार्य में संलग्न अधिकारी - कर्मचारी एवं भृत्यों का पारिश्रमिक प्राप्त हो गया है ।सभी संबंधित व्यक्ति कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर अपना पारिश्रमिक मूल्यांकन केन्द्र शासकीय आदर्श कन्या उ0 मा० वि0 बैकुण्ठपुर से प्राप्त कर सकते हैं।