- कोरिया: चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 4.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 10.9 मिमी वर्षा मनेन्द्रगढ़ तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 964.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 11 सितंबर 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 967.8, सोनहत तहसील में 1037.2, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 1171.9, खड़गवां तहसील में 883.7, चिरमिरी तहसील में 805.5 और भरतपुर तहसील में 919.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-
कोविड से जंग में जिला प्रशासन मुस्तैद, जिले में कोविड अस्पताल होने से शीघ्र मिल रही रिपोर्ट, होम आईसोलेट मरीजों को निःशुल्क होम केयर किट, वीडियो कालिंग के जरिये मरीजों की देखभाल
कलेक्टर ने जिले के समस्त नागरिकों से की बचाव नियमों का पालन करने एवं जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील
कोरिया : जिले में कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है। कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिले के समस्त नागरिकों से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने एवं जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
कलेक्टर श्री राठौर के निर्देशानुसार जहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बैकुण्ठपुर में 100 बेड कोविड अस्पताल एवं 50 बेड एसईसीएल हॉस्पिटल, चरचा में तैयार किया गया है। अग्रिम तैयारी के रूप में 187 आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं। लगातार टीम द्वारा सैंपल कलेक्शन एवं टेस्टिंग की जा रही है। Asymptomatic मरीजों को होम आइसोलेसेट किया जा रहा है तथा निःशुल्क होम केयर किट वितरण सहित चिकित्सकों द्वारा वीडियोकॉल के जरिए बातचीत कर उनकी देख-रेख एवं आवश्यक सलाह दी जा रही है। वहीं कोविड नियंत्रण के नियमों का पालन कराने के लिए नगर निगम एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा आम जनता को कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता प्रचार-प्रसार के तहत मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की समझाईश दी जा रही है।कोविड से निपटने जिला प्रशासन के पुख्ता इंतजाम
कोविड अस्पताल, बैकुण्ठपुर में 100 बेड एवं 07 आई.सी.यू., एच.डी.यू. 10 आईसी.यू., 06 वेंटीलेटर उपलब्ध हैं। आज की स्थिति में यहां भर्ती मरीजों की संख्या 13 तथा 87 बेड उपलब्ध हैं। इसी तरह एसईसीएल हास्पिटल, चरचा में बेड की संख्या 50 है। यहां भर्ती मरीजों की संख्या 05 तथा 45 बेड उपलब्ध हैं। होम आईसोलेट किये गये कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निःशुल्क होम केयर आइसोलेशन किट के वितरण की शुरूआत की गई है। इस किट में मरीजों को दवाइयों के साथ मास्क, ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर दिया जा रहा है। साथ ही मरीजों से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर उनकी देख-रेख की जा रही है।इसी कड़ी में जिले के सभी विकासखण्डों में कोरोना संक्रमण की आशंका होने पर जांच कराने के लिए कीओस्क सेंटर बनाये गए है, यहां कार्यालयीन समय में कोई भी व्यक्ति जाकर निःशुल्क जांच करा सकते हैं। अब तक जिले में आरटीपीसीआर के द्वारा 4996, ट्रूनाट के द्वारा 2320 तथा रैपिड एंटिजन के द्वारा 7681 टेस्ट किये जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजो को लाने हेतु एंबुलेंस की सुविधा भी दी जा रही है। -
पटवारियों को दिये शुध्द गिरदावरी करने के निर्देश
कोरिया : कोरिया जिले के प्रभारी सचिव श्री नरेन्द्र दुग्गा ने जिला प्रवास के दौरान जनपद पंचायत सोनहत के विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री एस एन राठौर एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तूलिका प्रजापति भी मौजूद रहीं।
यहां प्रभारी सचिव श्री दुग्गा ने गिरदावरी निरीक्षण कार्य के साथ गौठान एवं मल्टीयुटिलिटी सेंटर, पीडीएस दुकान तथा पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत संचालित मोहल्ला क्लास सहित जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे विभिन्न अभिनव प्रयासों का अवलोकन किया।
भ्रमण के दौरान प्रभारी सचिव ने जनपद पंचायत सोनहत के ग्राम पंचायत घुघरा में गौठान एवं गौठान परिसर में निर्मित मल्टीयुटिलिटी सेंटर का अवलोकन किया। मल्टीयुटिलिटी सेंटर में फ्लाई एस ब्रिक्स, पेवर ब्लाक के निर्माण हेतु मशीन लगायी गयी है।जहां जल्द ही स्व सहायता समूह द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा। प्रभारी सचिव ने यहां विभिन्न आर्थिक गतिविधियां जैसे वर्मी कम्पोस्ट, साबुन निर्माण, बैग तथा सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय हेतु एक ब्रांड तैयार किया जाये, जिसके नाम से उत्पादों का प्रचार-प्रसार एवं विक्रय किया जा सके। इसके बाद उन्होंने गौठान में निर्मित वर्मी टांका, सीपीटी एवं चारागाह का निरीक्षण किया।प्रभारी सचिव ने कहा कि किसानों को भी नेपियर घास लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जाये, जिससे उन्हें पर्याप्त मात्रा में मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध हो सके।
इसके बाद प्रभारी सचिव ने ग्राम पंचायत सलगवांकला में पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टाक सूची एवं वेइंग स्केल का अवलोकन कर वेइंग स्केल का सत्यापन कराने के निर्देश दिये। यहां उन्होंने पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत संचालित मोहल्ला क्लास पहुंचकर बच्चों को पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया।इसके बाद वे गिरदावरी निरीक्षण कार्य हेतु पहुंचे। यहां उन्होंने पटवारी को शुद्ध गिरदावरी करने के निर्देश दिए एवं स्वयं भी अभिलेखों का अवलोकन कर जांच की। उन्होंने कहा कि गिरदावरी का कार्य ध्यानपूर्वक एवं शुध्दता के साथ किया जाये।
उन्होंने ग्रामीण किसानों को पड़ती भूमि पर जटंगी, रामतिल आदि लगाकर भूमि का उपयोग करने का सुझाव दिया। इसी तरह ग्राम पंचायत रजौली में उन्होंने धान चबूतरा का निरीक्षण किया एवं गुणवत्ता की जानकारी ली।ग्राम पंचायत पोंडी मे पड़ती भूमि में जिला पंचायत के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा हल्दी उत्पादन का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने अपने कोरिया भ्रमण का समापन जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत पटना के पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर संपन्न किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री राठौर को अपने मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिये। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम सोनहत, सीईओ सोनहत तथा जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। - ’बस सुविधा के लिए अपने विकासखण्ड के बीईओ कार्यालय में करा सकते हैं पंजीयन’
कोरिया : जिले के NEET - 2020 के परीक्षार्थियों के लिए 13 सितम्बर को आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा के एक दिन पूर्व 12 सितम्बर को सभी विकासखण्ड से बसें बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए रवाना होंगीं। सभी बसें एसडीएम ऑफिस के पास से रवाना होंगीं। 12 सितम्बर को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ़, खड़गवां-चिरमिरी, तथा सोनहत सुबह 10.00 बजे तथा विकासखण्ड भरतपुर से सुबह 08.00 बजे बसें रवाना होंगीं। परीक्षार्थी निःशुल्क बस सुविधा के उपयोग के लिए अपने विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पंजीयन करा सकते हैं। सभी परीक्षार्थी 12 सितम्बर को दिये गए समय पर निर्धारित स्थान पर तैयारी के साथ पहुंचना सुनिश्चित करें।
’वाहन के साथ प्रभारी अधिकारी नियुक्त’
नीट परीक्षा 2020 के लिए वाहन परीक्षा के एक दिन पूर्व 12 सितम्बर को कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर, खड़गंवा, मनेन्द्रगढ़, सोनहत एवं जनकपुर से रवाना की जावेगी। इस वाहन के साथ प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गए हैं जो आबंटित वाहन के साथ जायेंगे। साथ ही यात्रा के दौरान कोविड 19 के सुरक्षा मानकों का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बैकुण्ठपुर के मण्डल संयोजक श्री सिद्वार्थ खैरवार मोबाइल नम्बर 7024444506, संकुल समन्वयक भखार श्री सुदर्शन पैकरा मोबाइल नम्बर 8770619782 एवं संकुल समन्वयक झ्ारनापारा श्री बृजराज गिरी मोबाइल नम्बर 8770302849, विकासखण्ड खड़गवा के शासकीय प्राथमिक शाला पोन्ड्रीहिल हल्दीबाड़ी के सहायक शिक्षक न.नि श्री शेषनंद रजक मोबाइल नम्बर 7805838403 एवं शासकीय प्राथमिक शाला गेल्हापानी हल्दीबाड़ी के सहायक शिक्षक एल.बी श्री उत्तम कुंजाम मोबाइल नम्बर 7024658160, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनेन्द्रगढ़ बेलबहरा के अधीक्षक श्री मदन सिंह पैकरा मोबाइल नम्बर 9406158537, विकासखण्ड सोनहत के कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोनहत के मण्डल संयोजक श्री रूपेश बंजारे मोबाइल नम्बर 7987545923 एवं विकासखण्ड भरतपुर से कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भरतपुर के मण्डल संयोजक श्री रूप नारायण सिहं मोबाइल नम्बर 7693826805 एवं संकुल समन्वयक कदेवगढ़ के श्री मंग्लेश्वर द्विवेदी मोबाइल नम्बर 9926049304 को नियुक्त किया गया है। गंतव्य के समय प्रभारी अधिकारी से संपर्क किया जा सकेगा। -
राज्य शासन एवं जिला प्रशासन को किसान शारदा सिंह ने दिया धन्यवाद
कोरिया : जिले में सौर सुजला योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ग के किसानों को कृषि प्रयोजन हेतु सिंचाई कार्यो के लिए राज्य शासन द्वारा अत्यंत आकर्षक अनुदान एवं रियायती दरों पर सोलर पम्प उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इस योजना से ऐसे किसान जिनके पास जल स्त्रोत तो पूर्व से उपलब्ध था, किन्तु बिजली कनेक्शन न होने की वजह से वे या तो डीजल अथवा अन्य महंगे ईंधन का उपयोग कर सिंचाई करते थे या सिंचाई के लिये सिर्फ वर्षा के जल पर आश्रित थे। वे अब सोलर पम्प के माध्यम से कृषि प्रयोजनों में सिंचाई कर रहे हैं। अब तक जिले में योजनांतर्गत 2337 नग सिंचाई सौर पम्पों की स्थापना की गई है।
जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम टेमरी के किसान श्री शारदा सिंह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सौर सुजला योजनान्तर्गत सोलर सिंचाई पंप लगने से खेती-किसानी को प्रोत्साहन मिल रहा है। सोलर पंप से फसल सिंचाई हेतु सुविधा मिलने के कारण हमे खेती करने में बहुत सुविधा हो रही है। सोलर पंप स्थापना के पूर्व फसल बोने के बाद खेतों में सिंचाई हेतु पूरी तरह से बरसात पर ही निर्भर थे। बरसात अच्छी होने पर फसल अच्छी होती है तथा बरसात न होने या कम होने पर फसल खराब हो जाती थी जिससे आर्थिक नुकसान होता था। सोलर पंप स्थापना के बाद पानी की पर्याप्त सुविधा होने से खेती से भरपूर लाभ ले रहे हैं। इस हेतु उन्होंने राज्य शासन एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
उल्लेखनीय है कि योजनांतर्गत जिले में फेस-1 में विकासखंड सोनहत को 112, भरतपुर को 24, खडगवां को 38, बैकुण्ठपुर को 28 एवं मनेन्द्रगढ को 21, फेस-2 में विकासखंड सोनहत को 174, भरतपुर को 285, खडगवां को 133, बैकुण्ठपुर को 162 एवं मनेन्द्रगढ को 101 एवं फेस-3 में विकासखंड सोनहत को 91, भरतपुर को 494, खडगवां को 104, बैकुण्ठपुर को 106 एवं मनेन्द्रगढ को 181 की प्राप्ति हो गई है। - सभी विकासखण्ड में बनाये गये हैं कोविड नियंत्रण कक्ष, सैंपल कलेक्शन के लिए बने हैं कीओस्क सेंटर
कोरिया : कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग एवं कलेक्टर श्री एस एन राठौर के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बैकुण्ठपुर में कोविड अस्पताल एवं एसईसीएल हास्पिटल, चरचा में तैयार किये गये हैं। कोविड अस्पताल, बैकुण्ठपुर में 100 बेड एवं 07 आई.सी.यू., एच.डी.यू. 10 आईसी.यू., 06 वेंटीलेटर उपलब्ध हैं। आज की स्थिति में यहां भर्ती मरीजों की संख्या 34 तथा 66 बेड उपलब्ध हैं। इसी तरह एसईसीएल हास्पिटल, चरचा में बेड की संख्या 50 है। यहां भर्ती मरीजों की संख्या 31 तथा 19 बेड उपलब्ध हैं।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा होम आईसोलेट किये गये कोरोना संक्रमित मरीजों को निःशुल्क होम केयर आइसोलेशन किट के वितरण की शुरूआत की गई है। इस किट में मरीजों को दवाइयों के साथ मास्क, ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर दिया जा रहा है। होम आईसोलेट किये गये मरीजों से चिकित्सकों द्वारा वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर उनकी देख-रेख एवं आवश्यक सलाह दी जाती है।
जिले में कोविड से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के सभी विकासखण्डों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की आशंका होने पर जांच कराने के लिए कीओस्क सेंटर बनाये गए है, यहां कार्यालयीन समय में कोई भी व्यक्ति जाकर निःशुल्क जांच करा सकते हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार सैंपल कलेक्शन भी किया जा रहा है। अब तक जिले में आरटीपीसीआर के द्वारा 4888, ट्रूनाट के द्वारा 2283 तथा रैपिड एंटिजन के द्वारा 7212 टेस्ट किये जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजो को लाने हेतु एंबुलेंस की सुविधा भी दी जा रही है।
कोविड नियंत्रण के नियमों का पालन कराने के लिए नगर निगम एवं पुलिस विभाग की टीम भी सक्रिय योगदान दे रही हैं। आम जनता को कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता प्रचार-प्रसार के तहत् समझाईश दिया जाता है कि बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकले और भीड़ वाले स्थान पर न जाए। मास्क का उपयोग करें। बाहर से आने के बाद अपने हाथ को साबुन से अवश्य धोएं। यदि सेनीटाईजर है तो उसका उपयोग करें। खांसते एवं छींकते समय मुंह एवं नाक को रूमाल या कपड़े से ढंक कर रखें। अगर किसी व्यक्ति को सर्दी खांसी है तो तुरंत नजदीक के चिकित्सक से जांच करावें। यदि आपके ग्राम-शहर में कोई व्यक्ति कोरोना प्रभावित क्षेत्र या कोरोना प्रभावित संपर्क में आया हो तो उसकी सूचना जरूर देवें।
जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डाॅ. कार्तिकेय सिंह मोबाईल नंबर 8815007119 तथा विकासखंड बैकुण्ठपुर के डाॅ.वासिक अहमद मोबाईल नंबर 9546291650, विकासखंड मनेन्द्रगढ के डाॅ. आतिक सोनी मोबाईल नंबर 9713023687, विकासखंड सोनहत के डाॅ.मोहित मोबाईल नंबर 8871660034, विकासखंड खड़गवां के डाॅ. मनीष प्रताप सिंह मोबाईल नंबर 8586963927, शहरी क्षेत्र चिरमिरी के डाॅ.रोजश यादव मोबाईल नंबर 9977428884 एवं विकासखंड जनकपुर के डाॅ. प्रभाकर तिवारी मोबाईल नंबर 9691494100 अपने विकासखंड के कोविड-19 नियंत्रण कक्ष में नियमित रूप से उपस्थित हैं। - कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 0.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 3.9 मिमी वर्षा बैकुण्ठपुर तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 959.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 09 सितंबर 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 962.2, सोनहत तहसील में 1036.1, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 1161.0, खड़गवां तहसील में 883.7, चिरमिरी तहसील में 804.5 और भरतपुर तहसील में 907.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। - प्रभारी सचिव ने ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों के साथ पीडीएस का लिया जायजाकोरिया : प्रत्येक हितग्राही को नियमानुसार खाद्यान्न उपलब्ध होता रहे इसके लिए अधिकारी समय-समय पर राषन कार्डो के साथ दुकानों में वितरण के समय आकस्मिक जांच करते रहें। कोरिया जिले मे सभी नई ग्राम पंचायतों में कार्यालय के साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राषन दुकानों का निर्माण एक अच्छी पहल है। इससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली में ज्यादा पारदर्षिता के साथ ग्राम पंचायत के बेहतर संचालन में भी मदद मिलेगी। उक्ताषय के विचार जिले के प्रभारी सचिव श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने बहरासी में राषन दुकान के औचक निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए।
यहां उनहोने राषन वितरण प्रणाली के तहत बंट रहे चावल की गुणवत्ता की जांच की और हितग्राहियों के राषन कार्डों में दर्ज की गई प्रविष्टि का भी निरीक्षण किया। अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार कोरिया जिले के प्रभारी सचिव श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा गत दिवस कोरिया जिले के प्रवास पर पहुंचे और दूसरे दिन जिले के मनेन्द्रगढ़ और भरतपुर विकासखण्ड के दर्जन भर से ज्यादा गांवों में पहुंचकर नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी के साथ नवीन पंचायत भवनों के निर्माण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बंटने वाले खाद्यान्न सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया।
श्री दुग्गा ने ग्राम पंचायत बिरौरीडांड़ पहुंचकर नवीन ग्राम पंचायत भवन के निर्माण का जायजा लिया। ग्राम पंचायत कार्यालय भवन के साथ कोरिया जिले मे बनाए जा रहे पीडीएस भवन की सराहना करते हुए उन्होने कहा कि यहां पर ही अन्य वस्तुओं के लिए दुकाने बनाकर महिलाओं के समूह को दिया जाए इससे उनके रोजगार का स्थायी साधन उपलब्ध होगा। उन्होने इसी परिसर मे विद्यालय के अनुपयोगी भवन को ग्राम पंचायत ़द्वारा प्रस्ताव कर पुराने जर्जर भवन को तत्काल गिराने के निर्देष दिए।
प्रभारी सचिव श्री दुग्गा ने अपने पुराने अंदाज में ही परिसर में खेल रहे दो बच्चों अंजोला और धर्मराज से उनकी पढ़ाई के बारे में बातचीत की। पहाड़े पूछने के बाद उन्होने दोनेा बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने की हिदायत दी। अपने भ्रमण के दौरान रोझी इसके बाद श्री दुग्गा ने ग्राम पंचायत रोझी में पहुंचकर गौठान का जायजा लिया। यहां गोबर खरीद की प्रक्रिया को जानने के बाद उन्होने ग्राम पंचायत चुटकी में बन रहे नवीन पंचायत भवन सह पीडीएस दुकान का जायजा लिया। एक जगह रखी ईंट की गुणवत्ता की जांच करते हुए उन्होने संबंधित निर्माण एजेंसी को सिर्फ अच्छी गुणवत्ता की ईट का उपयोग करने के निर्देष दिए।उपस्थित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री कंवर को उन्होने प्रति सप्ताह नवीन पंचायत भवन के सभी कार्य का नियमित निरीक्षण करने के निर्देष दिए। ग्राम पंचायत बहरासी में उन्होने पीडीएस भवन की जांच के दौरान हितग्राही श्रीमती फुलोबाई के राषन कार्ड में हुई प्रविष्टि की जांच की।
भ्रमण के दौरान अपने चिर परिचित अंदाज में श्री दुग्गा ने अचानक रास्ते में गाड़ी रोककर चावल और अन्य खाद्यान्न लेकर जा रहे ग्राम पंचायत जनुआ के हितग्राहियों से उतरकर मुलाकात की। यहां उन्होने वनवासी चितराज सिंह से रोककर उसका राषन कार्ड मांगा। राषन कार्ड की प्रविष्टि जांच करने के बाद उनहोने चितराज सिंह को मिले चावल और चने के बारे में पूछा। श्री दुग्गा ने हितग्राही से दुकान संचालक के बारे में भी पूछताछ की। पड़ौली गांव की महिला हितग्राही श्रीमती प्रेमवती से भी उन्होने राषन के बदले भुगतान किए गए रूपए की जानकारी ली। श्रीमती प्रेमवती ने बताया कि उसे चावल,षक्कर और चना मिला है। यहां पर ही उन्होने एक युवा को खाद्यान्न ले जाते हुए रोका और उससे उसकी पढ़ाई के बारे मे ंपूछताछ की। पड़ौली के ही रहने वाले कक्षा बारहवीं के छात्र राजबहादुर ने बताया कि वह कृषि विषय लेकर अध्ययन कर रहा है।
इसपर उन्होने बालक का उत्साहवर्धन करते हुए उसे जमकर मेहनत करने और बारहवीं में अच्छे नंबर लाकर आगे कृषि विषय से ही स्नातक की पढ़ाई करने की समझाइष दी। भ्रमण के दौरान श्री दुग्गा ने मनेन्द्रगढ के रोझी सहित भरतपुर के विभिन्न गोठानों में गोबर खरीद, चारागाह आदि के बारे में भी जानकारी ली और संबंधितों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। इसके बाद श्री दुग्गा देर ष्षाम जनकपुर स्थित मां चांग देवी के प्राचीन मंदिर पहुंचे और जिले के उन्नति की मंगलकामना की। यहां उन्होने आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा बनाए जा रहे वनवासी संसाधन केंद्र के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया।
स्थानीय जनों ने बताया कि लंबे समय से कार्य बंद होने से भवन पूरा नहीं हो पा रहा है। इस पर उन्होने जनपद पंचायत के सीइओ और एसडीओ आरईएस को तत्काल कार्य प्रारंभ कराने के निर्देष दिए। प्रभारी सचिव के साथ इस भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, उप संचालक कृषि श्री दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चैहान, श्री वीरेन्द्र लकड़ा, जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक तथा संबंधित क्षेत्र के पटवारी उपस्थित रहे। - जिले के प्रभारी सचिव श्री दुग्गा, मनेन्द्रगढ़ और भरतपुर में योजनाओं का आंकलन करने पहुंचे
कोरिया : कोरिया जिले के प्रभारी सचिव श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा राज्य षासन के निर्देष पर अभियान चलाकर की जा गिरदावली कार्य का भौतिक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होने अलग अलग ग्राम पंचायतों में जाकर छत्तीसगढ़ षासन की जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया और संबंधितों को आवष्यक सुधार हेतु दिषा-निर्देष जारी किए।मंगलवार को श्री दुग्गा ने जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत मोरगा से गिरदावली कार्य की जांच प्रारंभ की। यहां उन्होने स्थानीय किसान श्री जुम्मन आत्मज रामकृपाल के खेतों में पहुंचकर सबंधित क्षेत्र में पदस्थ ग्राम पटवारी से दस्तावेज मंगाकर दर्ज की गई फसलों का अवलोकन किया। यहां उनहोने पड़त भूमि के साथ किसान के बाड़ी से लगे कुंए को भी गिरदावली के साथ रिकार्ड में दर्ज करने को कहा।
श्री दुग्गा ने कहा कि प्रत्येक किसान के भूमि का वास्तविक चिंहाकन करने के बाद ही पटवारी अपने रिकार्ड में सभी फसलों का आच्छादन क्षेत्र मापकर दर्ज करें। यह षासन का अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है इसमें किसी भी तरह की लापरवाही ना करें। ग्राम पंचायत बिरौरीडांड़ में श्री दुग्गा ने किसान सुकालू के खेतों में पहुंचकर यहां लगाई गई दलहन की फसल को भी अनिवार्य रूप से रिकार्ड में दर्ज किए जाने के निर्देष दिए। किसानों से बात करते हुए उन्होने गांव में हो रहे गिरदावली कार्य के संबंध में पूछताछ की।
प्रभारी सचिव श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने मौके पर उपस्थित राजस्व विभाग के अधिकारियों को कहा कि किसान जो भी फसल लगा रहा है चाहे वह दलहन हो, तिलहन हो या उसकी भूमि मे उपलब्ध संसाधन आदि हों सभी को विधिवत रिकार्ड में दर्ज करें। साथ ही यह प्रत्येक गांव में मुनादी कराएं कि 20 सितंबर को गिरदावली का कार्य पूर्ण होने के बाद अगले दिन उसकी सूची का प्रकाषन ग्राम पंचायत में होगा जिसमें संबंधित किसान आकर अपनी दावा-आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। यहां किसान हीरावन के खेतेां में लगी उड़द,तिल की फसल का निरीक्षण कर उन्होने कृषि विस्तार अधिकारी को कुछ किसानों के धान के खेतों मे कीट के प्रकोप को तुरंत रोकने के लिए आवष्यक दवााअें के छिड़काव कराने के निर्देष दिए।
जिले के प्रभारी सचिव ने स्थानीय किसान दीपक से चर्चा कर उसके काबिज भूमि खातों की जानकारी ली। उन्होने किसान अषोक के भूमि में की गई गिरदावली का भी निरीक्षण किया। उन्होने किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड के तहत मिलने वाले कृषि ऋण के बारे में पूछा और उपस्थित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से लाभ लेने के बारे मे बताया। वह ग्राम के किसान होरीलाल के खेतों में पहुंचे और श्री विधि से लगाई गई फसल का अवलोकन किया। किसान ने बताया कि उसके खेतों में कीट का प्रकोप हो रहा है इसपर उन्होने कृषि विभाग के अधिकारियों को तत्काल दवाओं के छिड़काव से उसकी रोकथाम करने के निर्देष दिए।
निरीक्षण भ्रमण कार्यक्रम के तहत श्री दुग्गा ने भरतपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चुटकी में जाकर यहां के किसानों से चर्चा कर गिरदावली कार्य का निरीक्षण किया। उपस्थित किसानों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होने कहा कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा मक्का, दलहन और तिलहन की खेती करना प्रारंभ करें। यह कम लागत में होने वाली खेती हैं और आर्थिक दृष्टिकोण से भी काफी लाभप्रद है। ग्राम चुटकी के कुछ किसानों ने बताया कि पषुओं को कुछ चर्म रोग हो रहे हैं इसपर उन्होने पषु चिकित्सा विभाग को तत्काल ग्रामों में चिकित्सा षिविर आयोजित किए जाने के निर्देष दिए।
ग्राम पंचायत बहरासी में पहुंचकर श्री दुग्गा ने किसान विसंभर के खेतों में लगी धान की फसल का अवलोकन कर गिरदावली में दर्ज रिकार्ड का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होने लगभग एक दर्जन किसानों के भूमि रिकार्ड के साथ की दर्ज की गई फसल का औचक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत माड़ीसरई के किसान सुरेष के खेतों में पहुंचकर श्री दुग्गा ने किसानों से लगाई गई फसल होने वाले उत्पादन और धान की खेती में लगने वाले खर्च आदि के बारे में पूछताछ की। भरतपुर आरआई सर्किल के इस गांव में प्रभारी सचिव के कहने पर नायब तहसीलदार श्री विप्लव श्रीवास्तव सभी को गिरदावली कार्य के चरणबद्ध कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। श्री दुग्गा ने कहा कि सभी किसान 21 तारीख को जाकर ग्राम पंचायत कार्यालय में अपने दर्ज फसल और कृषि रकबे का मिलान जरूर करने के लिए कहा।
उन्होने कहा कि यदि कोई भी रिकार्ड गलत दर्ज हो गया है तो उसकी आपत्ति दर्ज कराएं। माड़ीसरई के अलावा उन्होने देवगढ़, लरकोड़ा, आदि ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने के बाद चिड़ौला, बड़वाही, मेंहदौली और भगवानपुर ग्राम पंचायतों में भी जाकर गिरदावली का निरीक्षण किया और राजस्व विभाग के साथ कृषि विभाग के अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। इस भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, उप संचालक कृषि श्री दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चैहान, श्री वीरेन्द्र लकड़ा, जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक तथा संबंधित क्षेत्र के पटवारी उपस्थित रहे। - पढ़ई तुंहर दुआर के तहत किये नवाचार सिनेमा वाले बाबू को देख हुए खुश, प्रदेश में इस मॉडल को अपनाये जाने का दिया सुझाव
कोरिया : स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने आज कलेक्टर श्री एस एन राठौर के साथ बैकुंठपुर स्थित सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल, निर्माणाधीन शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बैकुंठपुर एवं चिरमिरी का अवलोकन किया। नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल भी मौजूद रहे। स्कूल शिक्षा सचिव डॉ शुक्ला ने बैकुंठपुर और चिरमिरी में निर्माणाधीन स्कूलों में बेहतरीन अधोसंरचना तैयार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने सुविधायुक्त कक्षाओं के साथ ही कम्प्यूटर व साइंस लैब एवं लाइब्रेरी हेतु बनाये जा रहे कक्षों का विशेष रूप से अवलोकन किया। सभी कमरों में विद्युत व्यवस्था के साथ ही प्राकृतिक रोशनी भी पर्याप्त मिल सके, ऐसी व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि शासन का उद्देश्य प्रदेश के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं ऐसी अधोसंरचना प्रदान करना है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में मददगार हो।भ्रमण के दौरान स्कूल शिक्षा सचिव डॉ शुक्ला ने राज्य शासन द्वारा संचालित पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत जिले के शिक्षकों द्वारा इस कोरोना काल में भी पढ़ाई जारी रखने के लिए किये गए अभिनव प्रयासों का अवलोकन कर प्रशंसा की। विकासखंड बैकुण्ठपुर के प्राथमिक शाला, सलबा में सिनेमा वाले बाबू नवाचार को देख उन्होंने इसे एक अद्भुत मॉडल बताया और पूरे प्रदेश में इस मॉडल के जरिए पढ़ाई शुरू करने की बात कही।
उन्होंने शिक्षक श्री लोधी से सिनेमा वाले बाबू की शुरूआत की जानकारी ली। सिनेमा वाले बाबू नाम से मशहूर शिक्षक श्री अशोक लोधी ने बताया कि एलईडी टीवी और यूट्यूब वीडियो के माध्यम से बच्चों की शिक्षा का बीड़ा उठाया। वे अपनी मोटरसाइकिल में टीवी, इन्वर्टर के पूरे सेटअप के साथ गांव-मोहल्ले में क्लास लेते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बाइस्कोप नुमा उपकरण तैयार किया है, जिसके अंदर कहानी के चित्र लगाए गए हैं। बच्चे इसमें देख कर कहानी का पाठ करते हैं। इसी तरह विकासखंड खड़गवां के बंजारीडांड स्थित प्राथमिक शाला, मांझापारा में लूडो के माध्यम से बच्चों को गणित की शिक्षा दी जा रही है। यहां बच्चों के लिए लाइब्रेरीनुमा बांस से बने स्टैंड में पाठ्यक्रम से अलग रोचक व ज्ञानवर्धक किताबें रखी गयी हैं।
साथ ही साथ प्राथमिक शाला, मांझापारा, स्कूलपारा एवं दुबछोला में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अन्य गतिविधियां जैसे पेंटिंग, क्ले मॉडल, ड्रॉइंग, चार्ट मेकिंग, पॉटरी आदि के जरिये नित नई चीजें सिखाई जा रही हैं। स्कूल शिक्षा सचिव डॉ शुक्ला जिला प्रशासन एवं शिक्षकों के इन अद्भुत नवाचारों के देख बेहद खुश हुए एवं बधाई प्रेषित की है। शिक्षकों द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप में खुमरी एवं झांपी स्कूल शिक्षा सचिव एवं कलेक्टर को दी गई।इस अवसर पर एसडीएम बैकुण्ठपुर एवं खड़गवां-चिरमिरी, जिला शिक्षा अधिकारी, डीएमसी समग्र शिक्षा मिशन, नगर पालिक निगम आयुक्त एवं संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। - कोरिया : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने आज यहां बताया कि आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास ब्लॉक डी इन्द्रावती भवन अटल नगर रायपुर छ0ग0 के पत्र के तहत शिक्षा सत्र 2020-21 में आर्यभट्ट विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण प्रोत्साहन योजनांतर्गत विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण केन्द्र (कन्या) दुर्ग व बालक जगदलपुर में प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्र (टी.एस.पी. एरिया) में निवासरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेने की पात्रता है। जिसके अनुसार प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्र में निवासरत कक्षा 12वीं उत्तीर्ण अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के वे विद्यार्थी जिन्होंने 12 वीं बोर्ड परीक्षा न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण किये हों तथा विज्ञान एवं वाणिज्य विषय के साथ आगे की पढ़ाई हेतु इच्छुक हों, पात्र होंगे।
ऐसे इच्छुक विद्यार्थियों को विभाग के साथ अनुबंध पत्र हस्ताक्षर करना होगा कि विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर तथा बी.एड. की पढ़ाई के पश्चात वे प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में शिक्षक.के रूप में अपनी सेवाएँ देने के लिए सहमत हैं। इन शर्तों की पूर्ति करने वाले बालक एवं बालिकाओं को बस्तर एवं दुर्ग जिला मुख्यालय में संचालित विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण केन्द्र पर अस्थायी प्रवेश दिया जाएगा। अस्थायी रूप से प्रवेशित समस्त विद्यार्थियों को स्वयं की रूचि से संबंधित जिला मुख्यालय अथवा आस-पास संचालित शासकीय अथवा मान्यता भरत अशासकीय महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में संचालित विज्ञान व वाणिज्य विषय की स्नातक अथवा स्नातकोत्तर कक्षाओं में 15 दिवस के अंदर प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। प्रशासकीय अधिकारी एवं संबंधित सहायक आयुक्त द्वारा प्रवेश के दौरान सहयोग एवं मार्गदर्शन संस्था के दिया जायेगा।
नियमित शिक्षण संस्थान में प्रवेश के बाद विद्यार्थी को विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण केन्द्र में स्थाई प्रवेश दिया जायेगा। स्थाई प्रवेश के पश्चात विद्यार्थी को योजना के तहत दी जाने वाली अन्य सुविधाओं की पात्रता होगी। स्नातक स्तर पर एक वर्ष परीक्षा अनुत्तीर्ण विद्यार्थी को पुनः शासकीय व्यय पर 01 वर्ष के लिये प्रवेश की पात्रता होगी। इसके बाद पुनः अनुत्तीर्ण होने पर आगामी 01 वर्ष तक विद्यार्थी को स्वयं के व्यय पर अध्ययन करना होगा। किसी भी स्थिति में स्नातक पाठ्यक्रम हेतु अधिकतम 04 वर्ष तक छात्रवृत्ति एवं अन्य सुविधाओं की पात्रता होगी।
कक्षा 12वीं उत्तीर्ण अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण किये हों एवं विज्ञान और वाणिज्य विषय के साथ आगामी पढ़ाई के पश्चात प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएँ देने के लिए सहमति देते हैं तो उन्हें विज्ञान विकास केन्द्र (कन्या) जिला मुख्यालय दुर्ग तथा विज्ञान विकास केन्द्र (बालक) जिला मुख्यालय जगदलपुर में आवासीय सुविधा प्रदान कर वर्ष 2020-21 में जिला मुख्यालय अथवा आस-पास संचालित शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में बी.एस.सी (गणित, विज्ञान) एवं बी.काम प्रथम वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं, प्रवेश की प्रक्रिया आगामी माहों में प्रारंभ होना संभावित हैं।
छात्राओं का प्रवेश के पूर्व उनके कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर काउसलिंग कर चयन किया जायेगा, तत्पश्चात छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। इस हेतु एनीमिक सिकलिन वाले विद्यार्थी को छोड़कर अन्य इच्छुक विद्यार्थी शैक्षणिक अर्हता 40 प्रतिशत के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होने संबंधी प्रमाण पत्र, स्थाई जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, माईग्रेशन (यदि हो तो), स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पालकों एवं छात्र-छात्राओं की सहमति तथा छात्रा, पालक व स्थानीय पालक के पॉँच-पॉच फोटोग्राफ्स के साथ कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग कोरिया में दिनांक 25 सितंबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन पत्र का निर्धारित प्र्ारुप एवं विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग कोरिया के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट ूूूणवतमंण्हवअण्पद से अवलोकन कर प्राप्त कर सकते हैं। - कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 2.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 7.2 मिमी वर्षा सोनहत तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 958.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 08 सितंबर 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 958.3, सोनहत तहसील में 1036.1, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 1161.0, खड़गवां तहसील में 883.7, चिरमिरी तहसील में 804.5 और भरतपुर तहसील में 907.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। - निष्प्रयोजित सामग्रियों के नीलामी की सूचना
कोरिया : एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना बैकुण्ठपुर के परियोजना अधिकारी ने आज यहां बताया कि कार्यालय एवं आंगनबाडी केंद्रों में रखे गये निष्प्रयोजित सामग्रियों की नीलामी की जायेगी। इस हेतु इच्छुक खरीददार निर्धारित तिथि एवं समय तक अपनी नीलामी दर प्रेषित कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना बैकुण्ठपुर के परियोजना अधिकारी के कार्यालय अथवा मोबाईल नंबर 9753165672 एवं 7697147576 पर संपर्क किया जा सकता है। - कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 3.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 15.5 मिमी वर्षा भरतपुर तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 956.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 07 सितंबर 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 953.7, सोनहत तहसील में 1028.9, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 1161.0, खड़गवां तहसील में 883.7, चिरमिरी तहसील में 804.5 और भरतपुर तहसील में 907.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को बेहतर काम करने हेतु किया प्रोत्साहित
विधायक व कलेक्टर ने वीडियो कॉल के जरिये मरीज का जाना हालचाल
कोरिया : कोविड-19 वैश्विक महामारी आपदा के वक्त एक अत्यंत नवीन एवं सराहनीय कदम उठाते हुए मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के सौजन्य से कोरिया जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा होम आईसोलेट किये गये कोरोना संक्रमित मरीजों को निःशुल्क होम आइसोलेशन किट का वितरण किया जा रहा है। इस किट में मरीजों को दवाइयों के साथ मास्क, ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर दिया जा रहा है।
आज मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल एवं नगर पालिक निगम चिरमिरी महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल सहित कलेक्टर श्री एस एन राठौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी पहुंचे। निःशुल्क होम आइसोलेशन किट वितरण के साथ ही आज से यहां कोविड-19 कंट्रोल रूम भी शुरू किया गया। कलेक्टर श्री राठौर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग को बेहतर काम करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं इस पहल की सराहना की।
इस दौरान विधायक डॉ जायसवाल एवं कलेक्टर श्री राठौर ने होम आईसोलेट किये गये एक मरीज से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी। इस अवसर पर एसडीएम खड़गवां, नगर पालिक निगम चिरमिरी की आयुक्त तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। - थीम पार्क की तर्ज पर पर्यटन और एडवेंचर दोनों का लुत्फ उठा सकेंगे लोग
कोरिया : मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल एवं महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल की उपस्थिति में विकासखण्ड खड़गवां के अंतर्गत ग्राम पंचायत भुकभुकी में कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने एडवेंचर पार्क हेतु चयनित स्थल का निरीक्षण किया।इस दौरान मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ जायसवाल ने कहा कि इस जगह को थीम पार्क की तरह विकसित किया जाए जिससे लोगों को पर्यटन और एडवेंचर दोनों का लुत्फ उठा सकें। कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि आसपास पहाड़ एवं जल स्त्रोत होने से यह जगह एडवेंचर पार्क हेतु उपयुक्त है। उन्होंने शीघ्र ही यहां पर रोशनी की व्यवस्था हेतु सोलर हाई मास्क लगाने के निर्देश दिए।
इसके बाद जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर ने निर्माणाधीन शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन किया एवं स्कूल निर्माण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। विधायक डॉ जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल होने से क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सहित उच्च स्तरीय शैक्षिक अधोसंरचना मिलेगी।उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग, महानदी भवन, अटल नगर द्वारा पत्र जारी कर चिरमिरी में इंग्लिश मीडियम स्कूल स्वीकृत किया गया है। साथ ही स्कूल के लिए शिक्षकों एवं स्टाफ के 36 पदों की भी स्वीकृति मिली है।
इसके बाद चिरमिरी स्थित एसईसीएल के श्यामली गेस्ट हाउस में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई जहां नगर पालिक निगम चिरमिरी एवं एसईसीएल के बीच लंबित विषयों के निराकरण पर चर्चा की गई। नगर निगम चिरमिरी की आयुक्त सुश्री सुमन राज द्वारा बैठक में एसईसीएल द्वारा भुगतान हेतु लंबित करों एवं नगर निगम द्वारा प्रदाय की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं से संबंधित विषय रखे गये। कलेक्टर ने अधिकारियों को उक्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण एवं आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम खड़गवां, नगर पालिक निगम चिरमिरी की आयुक्त एवं एसईसीएल के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। - 21.09.2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित
कोरिया : पशु चिकित्सा सेवायें के उप संचालक ने आज यहां बताया कि जिले के विभागीय पशु चिकित्सा संस्थाओं में पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति की जायेगी। इस हेतु पात्र अभ्यर्थियों से 21.09.2020 को प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।आवेदन पत्र कार्यालय उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवायें बैकृण्ठपुर, जिला-कोरिया (छ0ग0) में आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीधे अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिले की की वेबसाईट ूूूणवतमंण्हवअण्पद अथवा कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें, समस्त विकास खण्ड स्तरीय पशु चिकित्सालय एवं कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी समस्त जनपद पंचायत के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है। - कोरिया : जिला परिवहन अधिकारी ने आज यहां बताया कि राज्य शासन द्वारा 31 मार्च 2020 को प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार समस्त वाहन स्वामियों को मोटरयान कराधान अधिनियम 1991 के तहत कर शास्ति एवं ब्याज की वसूली योग्य राशि में “एक मुश्त निपटान” व्यवस्था के अंतर्गत विर्निदिष्ट निर्बधन एवं शर्तों के अध्यधीन रहते हुए छूट प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि त्रैमासिक एवं मासिक कर देय वाहनों में दिनांक 31 मार्च 2013 तक वाहन में अधिरोपित लंबित कर की राशि में पूर्णतः छूट तथा त्रैमासिक एवं मासिक कर देय वाहनों में दिनांक 31 मार्च 2013 तक वाहन में अधिरोपित लंबित शास्ति एवं ब्याज की राशि में पूर्णतः छूट दी गई है। इसी तरह त्रैमासिक कर देय वाहनों में दिनांक 01 अप्रैल 2013 से दिनांक 31 दिसम्बर 2018 तक अधिरोपित लंबित शास्ति की राशि में पूर्णतः छूट दी गई है तथा वाहनों में लंबित कर एवं अधिरोपित ब्याज देय होगी ।जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि मासिक कर देय वाहनों में 01 अप्रैल 2013 से दिनांक 31 दिसबर 2018 तक अधिरोपित लंबित शास्ति की राशि में पूर्णतः छूट दी गई है तथा वाहनों में लंबित कर एवं अधिरोपित ब्याज देय होगी। इसी प्रकार मासिक कर देय वाहनों (यात्री वाहन) में, व्हील बेस के कारण वाहन में कर, ब्याज एवं शास्ति अधिरोपित है, तो कर एवं ब्याज देय होगा, किन्तु अधिरोपित शास्ति में “एक मुश्त निपटान” की निर्धारित अवधि तक पूर्णतः छूट दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ‘‘एक मुश्त निपटान‘‘ की अवधि, माह अप्रैल 2020 से 30 सितबर 2020 तक छः माह के लिए होगी। “एक मुश्त निपटान” योजना के समाप्ति के पश्चात शास्ति सहित पूर्ण राशि वसूल की जायेगी । अधिक जानकारी के लिए जिला परिवहन अधिकारी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। - कोरिया : शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुन्ठपुर (पूर्ण आवासीय संस्था) के प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 6वी, 7वी, 8वी, 9वी एवं 11वीं के रिक्त सीट में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र उपलब्ध है।
आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। छात्रो का प्रवेश पिछले कक्षाओं के परीक्षा परीणाम के आधार पर मेरिट लिस्ट के तहत किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुन्ठपुर से संपर्क किया जा सकता है। - ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का किया त्वरित निराकरण
कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विकासखण्ड भरतपुर के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर निर्माणाधीन पंचायत भवन सह पीडीएस एवं गौठान का निरीक्षण किया। भ्रमण के पश्चात जनपद सभाकक्ष में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किये एवं यथासंभव त्वरितनिराकरण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर, मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित जिला स्तरीय एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री राठौर ने ग्राम पंचायत चांटी में पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पंचायत सचिव से ग्राम के विकास हेतु कार्य करने के निर्देश दिए। उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति कक्ष व बाउंड्री वॉल की मांग पर आवश्यक कार्यवाही कराने की बात कही।कलेक्टर ने इस मौके पर उपस्थित पटवारी से गौठान निर्माण हेतु भूमि चयन, गिरदावरी एवं पटवारी भवन में विद्युत उपलब्धता की जानकारी ली। ग्रामीणों की बिजली कनेक्शन की समस्या की शिकायत के शीघ्र निराकरण की बात कही। इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम पंचायत डोंगरीटोला में निर्माणाधीन पंचायत भवन सह पीडीएस का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत जमथान में पंचायत कार्यालय का अवलोकन किया। पुराने पंचायत भवन का भी अवलोकन किया। उन्होंने पूर्व निर्मित पीडीएस भवन के छत मरम्मत के निर्देश पंचायत सचिव को दिये।
इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम कंजिया में गौठान का निरीक्षण कर वर्मी बेड एवं चारागाह हेतु भूमि की जानकारी ली तथा चारे के प्रबंध हेतु फेंसिंग के किनारे नेपियर घास लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ने पशुपालक पंजी का अवलोकन किया एवं गोबर खरीदी की मात्रा की जानकारी ली। ग्राम कंजिया स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला का निरीक्षण कर बाउंड्री बनाने एवं सामुदायिक शौचालय बनवाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने मत्स्य विभाग के द्वारा मछलीपालन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हितग्राहियों को मत्स्य बीज का भी वितरण किया।
मूर्तिकार बालकिशन की कला देख कलेक्टर श्री राठौर हुए खुशइसी दौरान एक मूर्तिकार बालकिशन अहिरवार से सामना हुआ। ग्राम जमथान के ही रहने वाले मूर्तिकार बालकिशन की कला को देख कलेक्टर श्री राठौर बेहद खुश हुए। उन्होंने उक्त ग्राम में ही पुराने पंचायत भवन के पास निर्मित भवन में मूर्तिकार को जगह देने के निर्देश एसडीएम को दिए। जिससे मूर्तियों की सुरक्षा हो सके और बालकिशन को मूर्तियां बनाने की जगह मिल सके।
केल्हारी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षणकलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत केल्हारी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री राठौर ने स्वास्थ्य केंद्र के संचालन पर नाराजगी जताई। उन्होंने डॉक्टर से केंद्र के बेहतर संचालन करने के निर्देश दिए। जिससे लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। स्वास्थ्य केंद्र में उन्होंने डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स की उपलब्धता, ओपीडी, एम्बुलेन्स, प्रतिमाह प्रसूति की जानकारी ली। उन्होंने पूरे स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टाफ नर्स एवं ड्रेसर की आवश्यकता संज्ञान में आते ही उन्होंने शीघ्र इसके निराकरण की बात कही। स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दैनिक उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। - कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 5.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 20.0 मिमी वर्षा सोनहत तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 944.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 04 सितंबर 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 951.0, सोनहत तहसील में 1027.9, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 1153.1, खड़गवां तहसील में 851.5, चिरमिरी तहसील में 795.3 और भरतपुर तहसील में 889.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- कोरिया : कृषि विभाग के उप संचालक ने आज यहां बताया कि विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत बरबसपुर में नलकूप खनन हेतु 500 रूपये नगद एवं आधार कार्ड व जमीन संबंधी दस्तावेज लेने की जानकारी प्राप्त हुई है। उन्होंने इसे गलत बताते हुए बताया कि विभाग द्वारा इस तरह का कोई प्रकरण तैयार करने का निर्देश नहीं दिया गया है।
उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि यदि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा राशि ली गई है, और वे उस व्यक्ति को पहचानते हों तो थाने में शिकायत दर्ज करावें। जिससे कृषकों से की जा रही ठगी को रोका जा सके। उन्होंने किसानों से विभाग या स्थानीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से जानकारी लेने का आग्रह किया है।
साथ ही अपील की है कि किसान इस तरह की जालसाजी से बचें। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा इस तरह की राशि मांगी जा रही है तो जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम के नम्बर - 07836-232214 या शाखा प्रभारी के मोबाइल नम्बर - 9424254089 पर सूचित कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। - कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 10.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 27.8 मिमी वर्षा भरतपुर तहसील में दर्ज की गई है।
इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 939.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 03 सितम्बर 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 951.0, सोनहत तहसील में 1007.9, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 1149.8, खड़गवां तहसील में 844.5, चिरमिरी तहसील में 794.8. और भरतपुर तहसील में 887.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। -
कोरिया : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एस एन राठौर द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आम जन को सुरक्षित रखने हेतु नगर पालिका परिषद् शिवपुर चरचा के सम्पूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 24 की उप धारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के नगर पालिका परिषद् शिवपुर चरचा क्षेत्र में अवस्थित विदेशी मदिरा दुकान चरचा में दिनांक 02.09.2020 से 08.09.2020 तक काउंटर से मदिरा का विक्रय बंद किया गया है। केवल ऑनलाईन आर्डर पर मदिरा के होम डिलवरी की अनुमति होगी। - कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने मनेन्द्रगढ के एसडीएम़, नायब तहसीलदार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा प्रस्तुत संयुक्त प्रतिवेदन के आधार पर मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में बुधवार से सोमवार तक सैलून दुकान के संचालन की अनुमति प्रदान की है।
यह अनुमति पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए एक दिन का साप्ताहिक बंदी दिन मंगलवार को निर्धारित किया है। पूर्व में जारी सभी आदेश यथावत रहेंगे।