- किराना, दूध, सब्जी एवं फल की स्थायी दुकान तथा आदेश में शामिल अन्य दुकानों की प्रातः 07 बजे से प्रातः 10 बजे तक खोलने की अनुमतिकोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले में लॉकडाउन की आवश्यकता पर विचार किया गया। इस बैठक में एसपी श्री चंद्रमोहन सिंह, सीईओ जिला पंचायत, सीएमएचओ, एसडीएम बैकुंठपुर एवं नगर पालिक निगम चिरमिरी की आयुक्त शामिल हुए।
बैठक में जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पांच दिवसीय लॉकडाउन पर सहमति दी गयी। जिसके फलस्वरूप कलेक्टर श्री राठौर द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 कोरिया जिले के संपूर्ण क्षेत्र में दिनांक 23 सितम्बर 2020 से 27 सितम्बर 2020 रात्रि 12 बजे की अवधि हेतु लागू की जाती है तथा कोरिया जिल के नगरीय क्षेत्र, नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर, ग्राम पंचायत क्षेत्र रामपुर, ओड़गी, तलवापारा एवं भांड़ी सहित जिले अन्य समस्त नगरीय निकायों (मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, झगराखांड, नई लेदरी, शिवपुर चरचा एवं खोंगापानी) सभी विकासखण्ड मुख्यालय के साथ ग्राम पंचायत पटना, केल्हारी, पंडोपारा, पोड़ी बचरा, नागपुर, रामगढ़, कटगोड़ी, कोटाडोल तथा कटकोना अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को कंटेमेंनट जोन घोषित किया जाता है।
इस अवधि में कोरिया जिले की सभी सीमाएं पूर्णतः सील रहेगी तथा बाहर से आने वाले व्यक्तियों को अपरिहार्य कारण होने पर रजिस्टर में संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के उपरांत ही जिले में प्रवेश दी जावेगी।
आवश्यक सेवाओं में समय निर्धारितइस अवधि में मेडिकल दुकान एवं पेट्रोल पंप को खोले जाने की अनुमति होगी। किराना दुकान, दूध दुकान, सब्जी एवं फल की स्थायी दुकान, पशुचारा की दुकान, अंड़ा, चिकन, मछली दुकान प्रातः 07 बजे से प्रातः 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। इन दुकानों के अलावा अन्य दुकानों का खोलना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
एल.पी.जी गैस सिलेण्डर की एजेंसिया केवल टेलीफोनिक या ऑनलाईन ऑडर्र लेंगे तथा ग्राहकों को सिलेण्डरों की घर पहुंच सेवा उपलब्ध करायेंगे। औद्योगिक संस्थानों एवं निर्माण इकाईयों को अपने कैम्पस के भीतर मजदूरों को रखकर व अन्य आवश्यक व्यवस्था करते हुये उद्योगों के संचालन व निर्माण कार्यो की अनुमति होगी। साप्ताहिक बाजार, हाट बाजार आदि उक्त अवधि में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगें।
ये रहेंगे बंदउक्त अवधि के दौरान संपूर्ण जिला अंतर्गत संचालित समस्त शराब दुकानें बंद रहेगी। सभी धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल आम जनता के लिए पूर्णतः बंद रहेंगे। इस अवधि में कोरिया जिला अंतर्गत सभी केन्द्रीय, शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्य करेंगे एव निजी कार्यालय बंद रहेंगे। सभी प्रकार की सभा, जुलूस, आयोजन आदि प्रतिबंधित रहेंगे।
होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड पॉजिटिव मरीजों को समस्या उत्पन्न होने पर कोविड केयर सेंटर आवश्यकतानुसार भेजा जावेगा। आपात स्थिति में 07836-232993 नम्बर पर आवश्यकतानुसार संपर्क किया जा सकता है। कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु जिले में समस्त कार्य जैसे कांटेक्ट ट्रेनिंग, एक्टिव, सर्विलांस, होम आईसोलशन, दवाई वितरण आदि पूर्वानुसार चलते रहेगें। इन कार्य में संलग्न सभी शासकीय कर्मचारियों की उपस्थिति पूर्वानुसार अनिवार्य होगी।
कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की परिवहन में संलग्न वाहन पूर्वानुसार संचालित रहेगें। आपात स्थिति में यात्रा दौरान 04 पहिया वाहनों में ड्राईवर सहित अधिकतम 03 एवं दो पहिया वाहन में केवल 02 व्यक्तिंयों को यात्रा की अनुमति होगी। इस निर्देश का उल्लंघन किये जाने पर 15 दिवस हेतु वाहन जप्त करते हुए चालानी व अन्य कानूनी कार्यवाही की जावेगी।मीडिया कर्मी यथासंभव वर्क फ्रम होम द्वारा संपादित करेगें। अत्यावश्यक स्थिति में कार्य हेतु बाहर निकलने पर अपना आई-डी-कार्ड साथ रखेगें तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं मास्क संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करेगें।
कार्यालय कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक (शहर/ग्रामीण), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं उनके अधीनस्थ समस्त कार्यालय, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसील, थाना एवं पुलिस चैकी पर लागू नही होगा। इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सेवा से संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी, बिजली, पेयजल आपूर्ति एवं नगर पालिका सेवाएं जिसमें सफाई, सिवरेज एवं कचरे का डिस्पोजल एवं अग्निशमन सेवाएं इत्यादि भी शामिल है। -
बी.ए.बी.एड. एवं बी.एस.सी.बी.एड. का ऑनलाइन पंजीयन 25 सितंबर से और डी.एल.एड. का ऑनलाइन पंजीयन 6 अक्टूबर से
कोरिया: छत्तीसगढ़ राज्य निजी शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित बी.ए.बी.एड., बी.एस.सी.बी.एड. पाठ्यक्रम और शासकीय डाइट, बी.टी.आई., निजी शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित डी.एल.एड. पाठ्यक्रम 2020-21 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। बी.ए.बी.एड., बी.एस.सी.बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में इन पाठ्यक्रमों के लिए प्रचलित प्रवेश नियमों के अनुसार पात्र इच्छुक अभ्यर्थी 25 सितंबर से निर्धारित राशि का प्रक्रिया शुल्क ऑनलाइन भुगतान करके अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसी प्रकार डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ डीएड प्रवेश नियम 2007 के अनुसार पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी 6 अक्टूबर से निर्धारित राशि ऑनलाइन भुगतान कर अपना पंजीयन करा सकेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बी.ए.बी.एड. और बी.एस.सी.बी.एड. में प्रवेश के लिए प्रथम चरण विकल्प फार्म 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। दावा आपत्ति के लिए प्रथम चरण की आबंटन सूची जारी करना और दावा आपत्ति की तिथि 6 और 7 अक्टूबर निर्धारित की गई है। प्रथम चरण की आबंटन सूची 12 अक्टूबर को जारी की जाएगी। आबंटित सूची में शामिल छात्र 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे। इसके पश्चात् रिक्त सीटों की जानकारी के लिए 21 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार डी.एल.एड. में प्रवेश के लिए प्रथम चरण विकल्प फार्म 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। दावा आपत्ति के लिए प्रथम चरण की आबंटन सूची जारी करना और दावा आपत्ति की तिथि 20 और 21 अक्टूबर निर्धारित की गई है। प्रथम चरण की आबंटन सूची 23 अक्टूबर को जारी की जाएगी। आबंटित सूची में शामिल छात्र 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे। इसके पश्चात् रिक्त सीटों की जानकारी के लिए 31 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है।
बी.ए.बी.एड. और बी.एस.सी.बी.एड. में प्रवेश के लिए द्वितीय चरण विकल्प फार्म 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। दावा आपत्ति के लिए द्वितीय चरण की आबंटन सूची जारी करना और दावा आपत्ति की तिथि 29 से 31 अक्टूबर तक है। द्वितीय चरण की आबंटन सूची 3 नवम्बर को जारी की जाएगी। आबंटित सूची में शामिल छात्र 3 नवम्बर से 7 नवम्बर तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे। इसके पश्चात् रिक्त सीटों की जानकारी के लिए 9 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार डी.एल.एड. में प्रवेश के लिए द्वितीय चरण विकल्प फार्म 3 नवम्बर से 9 नवम्बर तक ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। दावा आपत्ति के लिए द्वितीय चरण की आबंटन सूची जारी करना और दावा आपत्ति की तिथि 11 और 12 नवम्बर निर्धारित की गई है। द्वितीय चरण की आबंटन सूची 18 नवम्बर को जारी की जाएगी। आबंटित सूची में शामिल छात्र 18 नवम्बर से 24 नवम्बर तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे। इसके पश्चात् रिक्त सीटों की जानकारी के लिए 26 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।
बी.ए.बी.एड. और बी.एस.सी.बी.एड. में प्रवेश के लिए तृतीय चरण विकल्प फार्म 11 नवम्बर से 17 नवम्बर तक ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। दावा आपत्ति के लिए तृतीय चरण की आबंटन सूची जारी करना और दावा आपत्ति की तिथि 19 से 23 नवम्बर तक है। तृतीय चरण की आबंटन सूची 25 नवम्बर को जारी की जाएगी। आबंटित सूची में शामिल छात्र 25 नवम्बर से 1 दिसंबर तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे।इसी प्रकार डी.एल.एड. में प्रवेश के लिए तृतीय चरण विकल्प फार्म 28 नवम्बर से 3 दिसंबर तक ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। दावा आपत्ति के लिए तृतीय चरण की आबंटन सूची जारी करना और दावा आपत्ति की तिथि 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक है। तृतीय चरण की आबंटन सूची 9 दिसंबर को जारी की जाएगी। आबंटित सूची में शामिल छात्र 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे। -
बीमारियों से बचने मिल रही स्वच्छता की सीख
कोरिया : सही पोषण के प्रति महिलाओं को जागरूक करने राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कोरिया जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं। जिसमें महिलाओं को स्वयं एवं बच्चों के समुचित पोषण हेतु आहार की जानकारी के साथ ही एनीमिया की रोकथामए डायरिया का प्रबंधन और स्वच्छता हेतु भी जागरूक किया जा रहा है।समुचित पोषण का अभाव या उपेक्षा हमारे सामने कई प्रकार की बीमारियों के रूप में सामने आता है। आहार के प्रति सही व्यवहार और जागरूकता से ही एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के सभी 6 परियोजनाओं के अंतर्गत आने वाले आंगनबाडियों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रहीं है। जिसके तहत हितग्राहियों को अपने आस.पास स्वच्छता बनाये रखने की सीख दी गई। बीमारियों को दूर रखने का ये सबसे कारगर उपाय है। इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी केंद्र एवं ग्राम स्तर पर गठित महिला स्व सहायता समूहों की बैठक आयोजित कर एनीमिया पोषण एवं स्वास्थ्य विषय पर जानकारी दी गई।
पोषण अभियान के प्रचार.प्रसार हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गृहभेंट एवं बैठक के माध्यम से हितग्राहियों से चर्चा भी की जाती है। पूरक पोषण आहार के दैनिक एवं निर्धारित उपयोग हेतु प्रेरित करने के साथ ही स्थानीय स्तर पर उपलब्ध फलोंए साग . सब्जियों का अधिक से अधिक उपयोग किये जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों के घर गृहभेंट कर पोषणए स्वच्छताए एनीमिया एवं टीकाकरण तथा पोषण अभियान के संबंध में जानकारी दी गई।
आंगनबाडी केंद्रों में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्राम स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर पोषण संबंधी जानकारी दी गई है।उल्लेखनीय है कि सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह में रूप में मनाया जा रहा हैए जिसमें महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को स्वच्छताए स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित जानकारियां दी जा रही है। इसके साथ ही बच्चों का टीकाकरणए पोषण वाटिका लगाना जैसे अनेकों महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जा रही हैं। - कोरिया : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कटगोड़ी के प्राचार्य ने बताया कि जिले के आईटीआई कटगोड़ी, बैकुण्टपुर, खडगवां, मनेन्द्रगढ़, जनकपुर एवं चिरमिरी में प्रवेश सत्र 2020-21 एवं 2020-22 में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु 23 सितंबर तक पुनः आवेदन पत्र रजिस्ट्रेशन हेतु पोर्टल ओपन किया गया है।
अतः इच्छुक व्यक्ति संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के वेबसाईट cgiti.cgstate.gov.in में पंजीयन कर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी आईटीआई में संपर्क कर सकते हैं। -
कोरिया : कोरोना महामारी ने हर क्षेत्र को बुरी तरह से प्रभावित किया है, जिसमें शिक्षा भी शामिल है। कोरोना अवधि मे बच्चो की पढ़ाई का नुकसान ना हो, इसके लिए राज्य शासन द्वारा ऑनलाईन क्लास के लिए पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम शुरू किया गया है। सुदूर अंचलों में जब नेटवर्क का समस्या आने लगी तो शिक्षकों ने इसके वैकल्पिक नवाचारी प्रयास करना प्रारंभ किये।
‘‘नीली छतरी वाले गुरूजी आते हैं हमको पढ़ाने, हम लोग देहरी में बैठते हैं दूर-दूर, फिर सर हमको पढ़ाते हैं, अभी स्कूल बंद हैं ना‘‘ ये बात विकासखण्ड खड़गवां के शासकीय प्राथमिक शाला सकड़ा के बच्चे बताते हैं। जिनके बारे में ये बात कही गई है, वे शिक्षक हैं रुद्र प्रताप सिंह राणा।जिले में कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी शिक्षकों ने ज्ञान की लौ को जलाए रखा है। नए-नए प्रयास कर बच्चों को पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें शामिल है नीली छतरी वाले गुरुजी। स्कूल तुंहर पारा के अंतर्गत मोटरसाइकिल में छोटा पुस्तकालय एवं व्हाइट बोर्ड लेकर अलग-अलग 5 मोहल्ले में लगभग 62 बच्चों के साथ सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए रुद्र राणा द्वारा बिना एक दूसरे के सीधे संपर्क में आये शिक्षण कार्य किया जा रहा है।इस मोहल्ला क्लास में बच्चे एक स्थान या एक घर में ना बैठ कर अपने अपने घर के सामने डेहरी में बैठते हैं और शिक्षक रुद्र चलते-फिरते उनको सिखाते हैं। उनके पास चित्रों से परिपूर्ण रोचक कहानियों का छोटा पुस्तकालय भी है। भाषा विकास के लिए इन पुस्तकों का उपयोग किया जा रहा है। बच्चे अलग अलग किताबें पढ़कर उस कहानी को अपने साथियों, एवं शिक्षक को सुनाते हैं और एक दूसरे से प्रश्न पूछ कर जवाब देते हैं।श्री राणा बताते हैं कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ऑनलाइन एवं मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों तक गुणवत्ता युक्त शिक्षण कार्य करवाने के साथ-साथ मिस कॉल गुरुजी के मेथड पर कार्य करके बच्चों की शंकाओं का समाधान निरंतर किया जा रहा है और टीम के साथ मिलकर अनेक कई प्रतियोगिताओं का सफल संचालन भी कर रहे हैं, जिनमें से कुछ प्रतियोगिताएं तो राज्य लेवल पर भी की जा रही हैं। विभिन्न ऐप के माध्यम से प्रशिक्षण कार्य भी किया जा रहा है और जानकारी को बच्चों के साथ सफलतापूर्वक साझा किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों द्वारा निरंतर इस कार्य का अवलोकन किया जा रहा है एवं राज्य द्वारा दिए गए प्रत्येक दिशानिर्देश को गंभीरता पूर्वक लेकर हमारे जिले में इसका क्रियान्वयन किया जा रहा है। हमारे जिले की टीम के सहयोगी शिक्षक गण जिसमे शशि भूषण पांडेय, खुशबू दास, नीतू कुशवाहा, जेपी साहू, अशफाक उल्ला खान, परवीन खान जैसे कुशल शिक्षकों के द्वारा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अनेकों गुणवत्ता युक्त कार्य किए जा रहे हैं जिसका प्रमाण है कि कोरिया जिले में राज्य द्वारा संचालित प्रत्येक नवाचारी प्रक्रिया बहुत अच्छे तरीके से क्रियान्वयन की जा रही है। हमारे जिले के एपीसी श्री राजकुमार द्वारा मार्गदर्शन के माध्यम से हम अपना संपूर्ण कार्य संचालित कर रहे हैं और बच्चों के हित में नित नए प्रयासों से उन्हें शिक्षा देने हेतु प्रतिबद्ध हैं। - कोरोना सरवाइवर के परिजन ने साझा की अपनी कहानीकलेक्टर ने सभी नागरिकों से की कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने की अपीलकोरिया : कोरोना के संक्रमण और उपचार को लेकर जिले में एक ओर जहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है तो दूसरी ओर कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या भी उसी अनुपात में बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के अब तक 428 कोरोना मरीज सफल इलाज के बाद स्वस्थ चुके हैं। वैश्विक महामारी का संक्रमण जिले में चारों ओर तेजी से बढ़ रहा है।
ऐसे में छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार कोरिया जिले में कोविड हास्पिटल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार निरंतर चिकित्सकों की निगरानी में किया जा रहा है। जिले मे कोरोना रोकथाम व उपचार के लिए कोरोना वारियर्स कार्य अत्यंत सराहनीय है।
कोरोना सरवाइवर के परिजन ने साझा की अपनी कहानी
विगत दिनों कोरोना के गंभीर लक्षणों के साथ मरीज सरला ( बदला हुआ नाम) भर्ती हुई। सरला के ऑक्सीजन लेवल निम्न स्तर पर रहा, शरीर में खून की मात्रा भी कम थी और सांस लेने में काफी तकलीफ थी। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।खून की कमी को दूर करने के लिए ब्लड भी चढ़ाया गया था। लेकिन डाक्टरों के सतत प्रयास से अब सरला पूर्ण रूप से स्वस्थ है और डाक्टरों की सतत निगरानी में है। मरीज के परिजन ने बताया, ”हम अपना साहस खो चुके थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए जो व्यवस्थायें की हैं, उनके कारण से सरला (बदला हुआ नाम) इस महामारी से जीत हासिल कर पाई है और उसे एक नया जीवन मिला है।“सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने बताया कि “मरीज को पूरे समय डॉक्टरों की निगरानी में रख कर उपचार किया गया था। कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की व्यवस्था भी है, ताकि ज्यादा गंभीर लक्षण वाले मरीजों को भी इलाज मिल सके। सफल इलाज के बाद जिले में स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।“ स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के अब तक 428 कोरोना मरीज सफल इलाज के बाद स्वस्थ चुके हैं। सीएमएचओ ने बताया, ”जिले मे कोरोना जांच में तेजी लाई गई है। कलेक्टर श्री एस एन राठौर के मार्गदर्शन में हमारी टीम द्वारा लगातार सैम्पल कलेक्शन एवं टेस्टिंग की जा रही है।कैसे होता है इलाजकोविड हॉस्पिटल में संक्रमित मरीज भर्ती किए जाते हैं जिन्हें अलग-अलग रखकर उपचार किया जाता है। कोविड हॉस्पिटल में अलग प्रवेश और निकासी की व्यवस्था है। साथ ही अस्पताल में आईसीयू, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड भी उपलब्ध हैं।कलेक्टर श्री राठौर ने जनसमुदाय से अपील है कि कोरोना से बचाव के उपाय अवश्य अपनायें। हम कोरोना का सामना करने को तैयार हैं। कोरोना के प्रारंभिक लक्षण महसूस होते ही जांच के लिये सामने आकर जिला प्रशासन का सहयोग करें एवं पर्याप्त सुरक्षा और सावधानी बरतें। -
राज्य सरकार के प्रति किया आभार व्यक्त
कोरिया : "हमेशा से एक बकरी खरीदना चाहता था। पर इतने पैसे एक साथ जुटा नहीं पाया। बीते 2 महीने में गोधन न्याय योजना में गोबर बेचना शुरू किया, तो 8 हजार 876 रुपए मिल गए। इससे अब दो बकरियां खरीद ली हैं। मोर तो सपना पूरा हो गिस" चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ ग्राम पंचायत पेंड्री के रहने वाले सुखराज कहते हैं।विकासखण्ड खड़गवां में पेंड्री गांव के लिए रहने वाले सुखराज बकरी खरीदना चाहते थे। गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रय कर मिली राशि से उनकी यह इच्छा साकार हो गयी है। किसान सुखराज बेहद खुश हैं और राज्य सरकार को इस योजना के लिए धन्यवाद देते हैं।
20 जुलाई को हरेली पर्व के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना शुरू की गई है। योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आय एवं रोजगार के साधन विकसित कर प्रदेश की उन्नति की राह प्रशस्त करना है।गोधन न्याय योजना शुरू होने के साथ ही सुखराज ने गोबर को पास के ग्राम गौठान में जाकर बेचना शुरू किया।
कुछ ही दिनों की मेहनत से उसे प्रदेश सरकार की गोधन न्याय योजना के तहत 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर बेचने के एवज में 8 हजार 876 रुपए मिल गए। अब खड़गवां के ग्रामीण सुखराज के पास 2 बकरियां हैं। जिन्हें वे अपनी कामधेनु बताते हैं। सुखराज के पास पहले कभी एक साथ इतने पैसे नहीं आये कि वह अपने लिए बकरियां खरीद कर पाल सके।
आज इस आदिवासी किसान ने अपने परिवार के लिए गांव से ही तीन-तीन हजार रुपए में दो बकरियां खरीद ली हैं। वर्षों से बकरियों को खरीदने की मंशा गोधन न्याय योजना से जुड़कर पूरी होने पर ग्राम पेंड्री के किसान सुखराज बेहद खुश हैं। - कोरिया : जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के कारण विपरित परिस्थितियां निर्मित होने के फलस्वरूप छोटे-छोटे व्यवसायियों को अंत्योदय स्वरोजगार योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को बैंक के माध्यम से ऋण प्रदाय कर उनकी आर्थिक स्थिति सुधार किये जाने हेतु सहयोग किया जाना है।
आवेदक किसी भी प्रकार के व्यवसाय जैसे ठेले,खोमचे,फेरी वाले, सडक किनारे सामान बेचने वाले, रिक्शा चालक, टेलर,छोटे होटल,पान ठेला, मोची दुकान,मोटर सायकल मरम्मत आदि विभिन्न छोटे-छोटे व्यवसाय संचालित करने के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या.कोरिया द्वारा लोन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित जा रहा है।आवेदन पत्र कलेक्ट्रेड परिसर दुसरा मंजिल रू.न.63,64 कोरिया से प्राप्त कर सकते है। जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदकों को न्यूनतम ऋण राशि रू, 20,000 एवं अधिकतम राशि रू.50,000 तक बैंक के माध्यम से ऋण स्वीकृत कर विभाग द्वारा राशि रू. 10,000 प्रति व्यक्ति अनुदान का लाभ दिया जाता है।
इस हेतु आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का हो(सरपंच, पार्षद) का प्रमाण पत्र एवं जिले का मूल निवासी हो। जिसकी उम्र 18 से 50 वर्ष तक हो। साथ ही वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 51,500 रू. एवं ग्रामीण क्षेत्र में 40,500 रू.से अधिक न हो। आवेदक को आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र , अंकसूची की छायाप्रति संलग्न करना होगा। वह भी प्रकार का व्यवसाय हेतु आवेदन कर सकता है।अधिक जानकारी के लिए कलेक्ट्रेड परिसर दुसरा मंजिल रू.न.63,64 में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। - होम आइसोलेट किये गये मरीजों हेतु आयुर्वेद विभाग द्वारा दिये गये त्रिकटु पाउडर के पैकेट
कोरिया : कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में मदद स्वरूप आयुर्वेद विभाग द्वारा आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को होम आइसोलेट किये गये कोरोना संक्रमित मरीजों हेतु त्रिकटु काढ़ा के 500 पैकेट प्रदान किये गए।
जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री आर एन मिश्रा ने बताया कि त्रिकटु पाउडर के साथ बनाया गया काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बेहद मददगार है। इसके सेवन की विधि भी बहुत आसान है। त्रिकटु पाउडर 05 ग्राम, तुलसी 3 से 5 पत्तियां, 01 लीटर पानी मे डालकर उबालें, मिश्रण के आधा शेष रहने गुनगुना सेवन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वयस्क हेतु 30 से 40 मिली मात्रा में दिन में दो बार सेवन कर सकते हैं। 05 वर्ष से अधिक बच्चों के लिए 10 से 15 मिली. दिन में दो बार ले सकते हैं। इस काढ़े को कोरोना संक्रमित के अलावा सामान्य व्यक्ति भी सेवन कर सकते हैं।
कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु एहतियात के तौर पर गर्म पानी पीना एवं प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान करना भी फायदेमंद है। - कोरिया : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत ने बताया कि विकासखण्ड सोनहत के ग्राम पंचायत अमृतपुर, मधौरा, किशोरी, बसवाही, तंजरा, दसेर, नवाटोला एवं कचोहर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन हेतु आबंटन किया जाना है।
संचालन हेतु स्वयं सहायता समूह, संस्था, वन ग्राम समिति, ग्राम पंचायत से 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस हेतु इच्छुक एजेन्सी कार्यालयीन समयावधि में अपना आवेदनमय प्रस्ताव, बैंक उचत खाता की छायाप्रति व ग्राम पंचायत का प्रस्ताव सहित प्रस्तुत कर सकेगें। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। - संविदा भर्ती हेतु पात्र-अपात्रों की सूची जारीदावा-आपत्ति 22.09.2020 तक आमंत्रितकोरिया : जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासकीय उ0मा0 अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय महलपारा बैकुण्ठपुर में संविदा भर्ती हेतु पात्र-अपात्र अभ्यर्थिर्यों की सूची जारी कर दी गई है।
जारी सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 22.09.2020 तक आमंत्रित की गई है। जारी सूची का अवलोकन जिले की वेबसाईट ीजजचेरूध्धवतमंण्हवअण्पदध् सहित कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं कार्यालय शा.उ.मा. अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय महलपारा, बैकृन्ठपुर के सूचना पटल पर कार्यालयीन अवधि में किया जा सकता है। - कोरिया : कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 48 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने विकासखंड खड़गवां के ग्राम शिवपुर के बिजेन्द्र की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस कलावती, ग्राम कटकोना की अंजली की पानी की टंकी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस सुखसागर, ग्राम कोचका के सहदेव सिंह की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस सोनिया बाई, ग्रामसकड़ा के नारेन्द्र सिंह की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस सुखराम सिंह, ग्राम डुमरबहरा की कली कुमारी की नाले में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस मेवालाल सिंह, ग्राम बैमा के मनोहर की नाले में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस बसंती, ग्राम सलका की फुलमत की नाले में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस लाल सिंह, ग्राम ठग्गांव की सुकवरिया की डबरी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस सोहन, ग्राम कटकोना के राजेश्वर की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस उर्मिला, ग्राम दुबछोला के शिवलाल की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस फुलकुंवर, ग्राम बंजारीडांड के संदीप की डबरी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस रामसुभाग एवं ग्राम फुनगा के असमान सिंह की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस मान सिंह के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी है।
- कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने आज विकासखण्ड सोनहत का दौरा किया। यहां उन्होंने ग्राम कटगोड़ी स्थित बाजार का निरीक्षण किया। बाजार में चबूतरा तथा शेड निर्माण किया जायेगा, जिससे बाजार को सुव्यवस्थित बनाया जा सके। कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही हेतु एसडीएम सोनहत एवं तहसीलदार को निर्देश दिये हैं। साथ ही शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के संबंध में भी निर्देशित किया।इसके साथ ही कम्यूनिटी टॉयलेट के निर्माण की जानकारी ली तथा पानी की व्यवस्था हेतु पंचायत को निर्देश दिये। इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सोनहत अंतर्गत आजीविका संसाधन केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने वेस्ट सेग्रीगेशन, नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट की जानकारी ली। साथ ही केन्द्र में कार्यरत समूह को आय के साधन हेतु बागवानी के निर्देश दिये। आजीविका संसाधन केन्द्र में चेनलिंक फेंसिंग कराये जाने के भी निर्देश दिये।इसी तरह कलेक्टर ने ग्राम सोनहत में कोरिया हाट बाजार अंतर्गत दुकान निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं एसडीएम सोनहत श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
कोरिया: चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 0.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 3.0 मिमी वर्षा भरतपुर तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 973.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 15 सितंबर 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 969.0, सोनहत तहसील में 1048.4, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 1188.6, खड़गवां तहसील में 884.7, चिरमिरी तहसील में 806.8 और भरतपुर तहसील में 944.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- कोरिया: समाज कल्याण विभाग द्वारा आज 05 दिव्यांगों को विभिन्न सहायक उपकरण वितरण किये गए।कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर द्वारा विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम कंचनपुर के अस्थिबधित दिव्यांगत श्री राम कुमार को ट्रायसायकल, ग्राम सरभोका के श्री सलोन कुमार टोप्पो, नगर पंचायत झगराखांड के वार्ड नम्बर 09 के श्री सुनील कुमार, विकासखण्ड सोनहत के ग्राम लटमा के गुरू प्रसाद कोमोटराईज्य ट्रायसायकल प्रदाय किया गया। इसी तरह विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम धौराटिकरा के श्रवणबाधित श्री दिलबस का श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। कलेक्टर ने कहा कि इससे दिव्यांगजनों की गतिशीलता एवं कार्यक्षमता बढ़ेगी तथा अपने दैनिक क्रियाकलापों को सरलता से तथा कम समय में कर पायेंगे। सात ही समाज के मुख्य धारा में सहभगिता बढ़ेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति भी उपस्थित थी।
-
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर संचालित मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम से शिक्षार्थियों में नई आशा का संचार हुआ। पहले जिन्हें स्मार्ट फोन व कम्प्यूटर चलाने में परेशानी हो रही थी, अब वे कार्यक्रम से जुड़ कर डिजिटल उपकरणों से वाकिफ हो रहे है।
ई-साक्षरता केन्द्र मनेन्द्रगढ से प्रशिक्षित शिक्षार्थी श्रीमती रतना गुप्ता ने बताया कि केन्द्र के द्वारा उसे सोशल मीड़िया और डिजिटल क्षेत्र की जानकारी के साथ साथ रोजमर्रा के जीवन की उपयोगी तमाम जानकारियां प्राप्त हो सकी है।श्रीमती गुप्ता ने बताया कि वे अपने बच्चों औैर पड़ोस की महिलाओं को मोबाईल से फोटो भेजते हुए देखती थी, तब उन्हें लगता था कि इसे वह भी सीख लेती तो अच्छा होता, पर झिझक महसूस होती थी।केन्द्र के ई-एजूकेटर ने उन्हें प्रोत्साहित कर डिजिटल साक्षरता प्रदान किया। श्रीमती गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले गैस बुकिंग करना सीखा, इसमें उसे दो दिन लगे। घर से पहली बार जब गैस बुकिंग किया, तो मेरी बेटियों को भी बहुत आश्चर्य हुआ था।इसके बाद टेªन का स्टेटस देखना व आॅन लाईन जानकारी प्राप्त करना सीखा। इस प्रकार अब उन्होंने ई-साक्षरता केन्द्र के माध्यम से बनाया खुद को डिजिटल साक्षर बना लिया है। -
कलेक्टर द्वारा जनपद पंचायत सोनहत के ग्राम घुघरा में कन्टेनमेंट जोन घोषित
कोरिया : जिले में कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन सतत रूप से शासन के निर्देशों का पालन करते हुए कार्यरत है। कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिले के समस्त नागरिकों से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने एवं जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। कलेक्टर के निर्देश पर जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा रहा है।अब तक 400 से अधिक कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिले में अब तक कुल 912 कोरोना पाजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। वहीं अब तक कुल 451 मरीजों को होम आईसोलेट किया गया है।
गत दिवस जिले के जनपद पंचायत क्षेत्र सोनहत के ग्राम घुघरा के महुआपारा में 07 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु महुआपारा में 01 किमी क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें पूर्व दिशा में काचरडांड ग्राम में देवल्ला के पास, पश्चिम दिशा में सुडूभूडू नदी के किनारे पंचायत मार्ग, उत्तर दिशा में ठाडपाथर धाम एवं दक्षिण दिशा में घुघरा डैम के पास पंचायत मार्ग तक शामिल है। आम नागरिकों की उक्त क्षेत्र में सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण प्रतिबंधित रहेगी। कन्टेनमेंट जोन की समस्त देख रेख के लिए एसडीएम सोनहत श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। - कुपोषण दूर करने हितग्राहियों को दी गई सब्जी-भाजी की पौष्टिकता की जानकारी, पोषण वाटिका का निर्माण, स्वच्छता की मिली सीख
कोरिया : राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत कोरिया जिले में महिलाओं, किशोरी बालिकाओं एवं बच्चों में सुपोषण हेतु जागरूकता लाने के लिए हर दिन विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसके तहत कोरिया जिले के आँगनबाड़ी केंद्रों में आसानी से मिलने वाले स्थानीय सब्जियों और भाजियों की प्रदर्शनी लगाई गयी और उनसे मिलने वाले पौष्टिक तत्वों के बारे में जानकारी दी गई। सब्जी भाजी की जानकारी के साथ ही महिलाओं को ईंधन के सदुपयोग के बारे में भी बताया गया। बता दें कि राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 07 सितम्बर 2020 को राज्य स्तर पर डिजिटल रूप से किया गया है।कुपोषण को दूर करने ली शपथपोषण माह शुभांरभ के अवसर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कुपोषण को कम करने की शपथ ली गई। कुपोषण स्तर में व्यापक कमी लाने हेतु राज्य शासन द्वारा 10 सितंबर 2020 को आगंनबाड़ी केन्द्र व हितग्राहियों के घर आंगन में पोषण वाटिका निर्माण करने हेतु नियत किया गया था। जिसके तहत कोरिया जिले में प्रत्येक विकासखण्ड में दो या तीन स्थानों का चयन कर आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं व हितग्राहियों द्वारा मुनगा, पपीता, तथा सब्जी के पौधे लगाकर पोषण वाटिका का निर्माण किया गया। साथ ही पेंटिंग, स्लोगन आदि के माध्यम से हितग्राहियों को जागरूक किया जा रहा है।आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को कोरोना काल में स्वच्छता का विशेष महत्व बताया जा रहा है। पालकों को एनीमिया एवं डायरिया से सुरक्षा संबंधी जानकारी के साथ ही पौष्टिक भोजन एवं स्वच्छता हेतु जागरूक किया जा रहा है। कोविड-19 के संबंध में जारी एडवाएजरी का पालन स्वरूप उन्हें बार-बार हाथ धोने एवं मास्क पहनने की सलाह दी गई और अपने घर-परिवार में स्वच्छता बनाये रखने तथा कोरोना संक्रमण से बचने शासन द्वारा जारी नियमों का पालन करने की अपील भी की गई है।उल्लेखनीय है कि सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह में रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता, स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित जानकारियां दी जा रही है। इसके साथ ही बच्चों का टीकाकरण, पोषण वाटिका लगाना जैसे अनेकों महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जा रही हैं। - कोरोना काल में फेस मास्क और फेस शील्ड के उपयोग की अपील
कोविड केयर सेंटर से भी लोग जुड़े लोकवाणी कार्यक्रम सेकोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 10वीं कड़ी के प्रसारण में आज ’समावेशी विकास-आपकी आस’ विषय पर बात की गई। लोकवाणी के प्रसारण को जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों सहित आम जनता ने बड़ी उत्सुकता के साथ सुना।इसके साथ ही बैकुण्ठपुर स्थित कोविड केयर सेंटर और नगर पालिक परिषद शिवपुर-चरचा स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल से भी लोग लोकवाणी कार्यक्रम से जुड़े।
रेडियो वार्ता ’लोकवाणी’ की दसवीं कड़ी में ’समावेशी विकास-आपकी आस’ विषय पर अपने विचार साझा करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि समाज के जो लोग चाहे वे छोटे किसान हों, खेतिहर मजदूर हों, वनोपज पर आश्रित रहने वाले वन निवासी तथा परंपरागत निवासी हों, चाहे कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवार की महिलाएं हों, बुनकर, शिल्पकार, वनोपज के जानकार, ऐसे सभी लोगों की आजीविका और बेहतर आमदनी की व्यवस्था करना ही समावेशी विकास का मूलमंत्र है। देश और प्रदेश की आर्थिक- सामाजिक समस्याओं का समाधान, समावेशी विकास से ही संभव है।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लोकवाणी कार्यक्रम में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही कोरोना काल की आपदा में मिलकर हिम्मत का परिचय देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सावधानी और साहस से यह दौर भी निकल जाएगा। राज्य में ज्यादातर व्यक्ति एसिम्टोमेटिक श्रेणी के आ रहे हैं। इसको लेकर भी भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है।लेकिन फेस मास्क और फेस शील्ड के महत्व को समझें। हाथ साफ करने के लिए साबुन-पानी, सेनेटाइजर का उपयोग करें। भीड़ से बचें। एसिम्टोमेटिक मरीजों के होम आइसोलेशन की सुविधा भी नियमानुसार उपलब्ध है। लगातार समीक्षा और सुधार से स्थितियों को बेहतर किया जा रहा है।
टेलीमेडिसिन परामर्श केन्द्र के माध्यम से पूर्ण जानकारी, उपचार हेतु मार्गदर्शन व दवाईयॉ उपलब्ध कराने की सुविधा भी दी है। संकट अभी टला नहीं है। सावधानी जरूरी है। - कोरिया : कोरिया जिले के विकासखण्ड खड़गवां स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल पोड़ीडीह का जेईई मेन की परीक्षा में परिणाम शत प्रतिशत रहा है। एकलव्य स्कूल के पांच बच्चे जेईई मेन की परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी बच्चों ने सफलता हासिल की है।
इनमें रोहित कुमार सिंह, सत्येंद्र, अनुराग सिंह, मनमोहन सिंह एवं सोनू सिंह शामिल हैं। कलेक्टर श्री एस एन राठौर एवं आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने सभी बच्चों को परीक्षा में सफलता के लिए बधाई एवं बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। -
कोरिया : खनि अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर श्री एस एन राठौर के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को नियंत्रित करने के हेतु खनि अधिकारी एवं खनि अमला के द्वारा नियमित रूप से वाहनों की आकस्मिक जांच की जा रही है और खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाये जाने पर संबंधित वाहनों एवं कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में विगत 8 सितंबर को बैकुण्ठपुर तहसील क्षेत्र में बैकुण्ठपुर, पटना, डुमरिया मार्गों पर वाहनों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के 71(5) के तहत खनिज मुरूम, गिट्टी, रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर कुल 10 वाहनों को जप्त कर वाहनों को समीपस्थ थाना प्रभारी पटना की अभिरक्षा में रखा गया।
इसी तरह विगत 9 सितंबर को खनि निरीक्षक एवं खनिज अमला के द्वारा छिन्दडांड एवं महाराजपुर का निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए खनिज रेत, मिट्टी, ईंट का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर कुल 5 वाहनों को जप्त कर वाहनों को समीपस्थ थाना प्रभारी नागपुर एवं चरचा की अभिरक्षा में रखा गया। उक्त प्रकरणों में वाहन मालिकों पर नियमानुसार लगभग 1 लाख रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया। -
जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तूलिका प्रजापति सहित समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में 2017 से 2019-20 तक ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न मदों के तहत किये गये कार्यों एवं व्यय के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गये शौचालयों की उपयोगिता सुनिश्चित करने रैंडम सर्वे के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण की जानकारी का डाटा तैयार किया जाये, जिसमें स्वीकृति एवं वर्तमान उपयोगिता व स्थिति से संबंधित जानकारी भरी जाये। इस आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में भौतिक सत्यापन भी किया जाये। पंचायत द्वारा भौतिक सत्यापन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत कार्यरत स्वच्छताग्राही ग्रामीण जनता को शौचालयों के उपयोग के लिए प्रेरित करें। यह उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए सबसे जरूरी है। - कोरिया : सितंबर 2020 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ0 प्रेमसाय सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य में वेबिनार संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के राजगीत से किया गया। ‘‘शिक्षा का सूरज‘‘ डाक्यूमेट्री फिल्म प्रदर्शित की गई।श्री डी0 राहूल वेंकट, संचालक व सदस्य सचिव राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस आयोजन के उद्देश्य व महत्व पर प्रकाश डाला गया। मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश में संचालित गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ पर तैयार की गई फिल्म प्रदर्षित की गई।श्री यू0के0 जायसवाल, जिला परियोजना अधिकारी, कोरिया द्वारा स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से साक्षरता के लिए चलाए गए कार्यक्रमों की सारगर्भित जानकारी दी गई तथा साक्षरता कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सुझाव साझा किया। जिला परियोजना अधिकारी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को प्राप्त साक्षरता की उपलब्धियों की जानकारी भी दी गई।राज्य स्तरीय कुशल प्रशिक्षक श्री मदन मोहन उपाध्याय द्वारा डिजिटल साक्षरता की जानकारी प्रदान की गई। वरिष्ठ शिक्षा सलाहकार श्री सत्यराज अय्यर के द्वारा प्रस्तावित पढ़ना लिखना कार्यक्रम की जानकारी पावर पांइट प्रेजेन्टेशन के द्वारा प्रदान की गई।शिक्षामंत्री ने वेबिनार के माध्यम से अपने संबोधन में कहा कि विगत वर्ष साक्षरता के थीम पर छत्तीसगढ़ में गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ कार्यक्रम का आरंभ किया गया। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य था जिसमें समय को दृष्टिगत रखकर डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से अब तक 10,000.00 लोगों को डिजिटल साक्षर बनाया जा चुका है। उन्होने कहा शिक्षा का विषय व्यापक है। बच्चे अपने माता, पिता, अभिभावकों व परिवेश से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करते है इसलिए प्रदेश में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में श्रेष्ठ पालकत्व कार्यक्रम के द्वारा पालकों को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।आगामी साक्षरता का कार्यक्रम 15 से 60 वर्ष आयु समूह के लक्ष्य समूह के लिए पढ़ना लिखना कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रदेश के 2.5 लाख निरक्षरों को जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम के क्रियान्वयन में राज्य शैक्षिक व अनुसंधान परिषद, जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान ने प्रौढ़ शिक्षा सेल गठित किया जाएगा। प्रदेश की संस्थाओं व शिक्षार्थियों का सहयोग लिया जाकर लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा।वेबिनार में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सहायक संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य डाईट, जिला व विकासखण्ड परियोजना अधिकारी, जिला व खण्ड कार्यालय के समस्त कर्मचारी, ई-एजूकेटर्स, जिला स्त्रोत व्यक्ति, शिक्षार्थी तथा शिक्षा विभाग के नोड़ल अधिकारी ने अपनी सहभागिता दी।कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन श्री प्रशांत पाण्डेय, सहा0संचालक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा किया गया तथा प्रतिभागियों के प्रति आभार श्री दिनेश टांक, सहायक संचालक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा किया गया।
-
कोरिया : जिले के सभी विकासखंडों में कोविड नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं। यदि आपके ग्राम-शहर में कोई व्यक्ति कोरोना प्रभावित क्षेत्र या कोरोना प्रभावित संपर्क में आया हो तो उसकी सूचना जरूर देवें। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डॉ. कार्तिकेय सिंह मोबाईल नंबर 8435357802 को बनाया गया है।
इसी तरह विकासखंड बैकुण्ठपुर के डॉ. वासिक अहमद मोबाईल नंबर 9546291650, विकासखंड मनेन्द्रगढ के डॉ. आतिक सोनी मोबाईल नंबर 9713023687, विकासखंड सोनहत के डॉ. मोहित मोबाईल नंबर 8871660034, विकासखंड खड़गवां के डॉ. मनीष प्रताप सिंह मोबाईल नंबर 8586963927, शहरी क्षेत्र चिरमिरी के डॉ. रोजश यादव मोबाईल नंबर 9977428884 एवं विकासखंड जनकपुर के डॉ. प्रभाकर तिवारी मोबाईल नंबर 9691494100 को अपने विकासखंड के कोविड-19 नियंत्रण कक्ष का दायित्व सौंपा गया है। - कोरिया: जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की सामान्य सभा की बैठक 18 सितंबर को दोपहर 1 बजे से जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा, जलाषयों को लीज पर देने, सामाजिक सहायता पेंषन योजना, राश्ट्रीय परिवार सहायता योजना सहित अन्य विशयों पर चर्चा की जायेगी। जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्य सहित संबंधितों को निर्धारित स्थान और समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।