- कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जिले में षुश्क दिवस घोशित किया है। इस दिन जिले की समस्त देषी, विदेषी मंदिरा की फुटकर दुकानें पूर्णतः बंद रहेगी।कलेक्टर ने उक्त घोशित षुश्क दिवस का कड़ाई से पालन कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये है।
- कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 0.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 1.7 मिमी वर्षा बैकुण्ठपुर तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 1042.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 29 सितंबर 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 1055.5, सोनहत तहसील में 1119.8, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 1251.5, खड़गवां तहसील में 959.8, चिरमिरी तहसील में 865.3 और भरतपुर तहसील में 1005.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। - ’एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस से आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को समय पर मिल सकेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं’
कोरिया : संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव तथा कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने आज बैकुंठपुर स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय परिसर में अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस 108 को हरी झंडी दिखाकर जनता की सेवा में समर्पित किया।कोविड-19 कोरोना वायरस के इस संक्रमण के दौर में कोरिया जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार करते हुए जिले वासियों को नई एडवांस लाइफ सिस्टम वाली एम्बुलेंस 108 की सौगात मिली है।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती सिंहदेव ने कहा कि नई एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस दिए जाने से आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को और बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी। कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से सुसज्जित यह एम्बुलेंस क्रिटिकल मरीजों के लिए अत्याधिक सहायक सिद्ध होगी। यह जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु बेहद महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर सीएमएचओ ने एम्बुलेंस की जानकारी देते हुए बताया कि यह एडवांस एम्बुलेंस वेन्टीलेटर, आक्सीजन, कार्डिकयक मॉनिटर, प्लस आक्सिमिटर जैसे अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित वातानुकूलित एम्बुलेंस है। किसी भी क्रिटिकल परिस्थिति में मरीज को हॉस्पिटल लाने के दौरान उनकी जान बचाने में यह एम्बुलेंस अत्यंत सहायक सिद्ध होगी। एम्बुलेन्स में 2 ट्रेंड ईएमटी और पायलट का स्टाफ 24 घंटे अपनी ड्यूटी देंगे।’विश्व हृदय दिवस पर विधायक एवं कलेक्टर ने लोगों से की स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील’
आज विश्व हृदय दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर बैकुंठपुर विधायक श्रीमती सिंहदेव एवं कलेक्टर श्री राठौर ने जिले के सभी लोगों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने सभी जिलेवासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन करने की भी अपील की है। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - ’कलेक्टर श्री राठौर के निर्देश पर राजस्व विभाग ने क्षति आंकलन का कार्य पांच दिन में किया पूरा’
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर द्वारा खाड़ा जलाशय के क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणों को हुई फसल क्षति के आंकलन का कार्य करने राजस्व विभाग को निर्देश दिए गए थे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए तहसीलदार बैकुंठपुर ने बताया कि इस कार्य को पांच दिनों में पूरा कर शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी। जिसके आधार पर शासन द्वारा तय आर्थिक सहायता राशि ग्रामीणों के बैंक खाते में शासन द्वारा भेजी गई है।
उन्होंने बताया कि बैकुंठपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खाडा, खोडरी और कसरा के 69 किसानों को कुल 4 लाख 29 हजार 402 रुपए की सहायता राशि उनके खाते में भेजी गई है। जिसमें ग्राम कसरा के 10 किसानों के लिए 46 हजार 440 रूपये, ग्राम खांडा के 25 किसानों के लिए 2 लाख 15 हजार 204 रूपये एवं ग्राम खोंडरी के 34 किसानों के लिए 1 लाख 67 हजार 758 रूपये शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि खाड़ा जलाशय के क्षतिग्रस्त होने की घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री राठौर ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इस संबंध में बैकुंठपुर विधायक एवं ग्रामीणों से पत्र भी प्राप्त हुए हैं। ऐसी घटना दुबारा ना हो, इसे सुनिश्चित करने कलेक्टर श्री राठौर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अपने अनुभाग के अंतर्गत जलाशयों का निरीक्षण कर जलाशयों की सुरक्षा करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं। - कोरिया : कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के पत्र पर कलेक्टर श्री एसएन राठोर ने जनसंपर्क निधि से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 के 8 निवासियों के ईलाज के लिए 50 हजार रूपये की राषि की स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें पार्वती, बसंती, अजय राजवाड़े, गायत्री, उर्मिला बाई, अरविन्द सोनी एवं रामप्रसाद बैगा के लिए 5-5 हजार तथा राजेन्द्र प्रसाद साहू के लिए 15 हजार रूपये आर्थिक सहायता के रूप में चेक के माध्यम से भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है।
- कोरिया : जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पश्चात भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो के पत्र पर कलेक्टर श्री एसएन राठौर द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 के 17 निवासियों के आर्थिक सहायता के लिए 3 लाख 50 हजार रूपये की राषि स्वीकृत की गई है। इस राषि की स्वीकृति जनसंपर्क निधि के अंतर्गत दी गई है। जिसमें विकास प्रसाद, अषोक यादव, षेश नारायण सिंह एवं गायत्री को 5-5 हजार, महालक्ष्मी सोनी, तपस्या सिंह, तारा देवी वर्मा,अनिता मल्होत्रा, अकांक्षा प्रिया, वंदना एवं संस्कार बड़ेरिया को 10-10 हजार, अनीता सिंह को 15 हजार तथा विमला कौर, सुमित गुप्ता, सुमित बैगा, दीपिका चतुर्वेदी एवं मनोज सिंह को 20-20 हजार रूपये आर्थिक सहायता के रूप में चेक के माध्यम से भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है।
- कलेक्टर श्री राठौर ने जनमानस से की अपील, कोरोना नियंत्रण हेतु करें सहयोग
कोरिया : अब कोरोना संक्रमित मरीजों को टेस्ट कराने के बाद अपनी रिपोर्ट एक क्लिक पर ही मिल जाएगी। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल सीजीहेल्थ.एनआईसी.इन पोर्टल पर जाकर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति जिसने इस माह की 5 तारीख के बाद कोरोना टेस्ट कराया हो वह अपनी रिपोर्ट देख सकता है और उसका प्रिंट भी ले सकता है।सीजीहेल्थ.एनआईसी.इन पोर्टल को खोलकर उसके दांए तरफ उपर की ओर ’चेक योर कोविड टेस्ट रिजल्ट’ लिखा आएगा। उसमें क्लिक करने पर उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर पूछा जाएगा जो उसने कोरोना जांच कराते समय दिया हो।मोबाइल नंबर डालने के बाद उस नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे पोर्टल में डालने पर आपकी कोविड रिपोर्ट दिखेगी। व्यू योर रिपोर्ट में क्लिक करने पर पूरी रिपोर्ट आ जाएगी जिसे सेव कर के प्रिंट लिया जा सकता है।
कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के लक्षण दिखने पर अपना टेस्ट अवश्य कराएं। कोरोना जांच के लिये अपना सैम्पल देने के दौरान उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी को स्वयं के बारे में पूरी जानकारी सही-सही दें। नाम, पता एवं फोन नंबर की सही जानकारी दें जिससे ऑनलाइन रिपोर्ट सुविधा का लाभ मिल सके।कलेक्टर ने संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग करने की अपील लोगों से की है। - जगतपुर जलाशय में पानी निकासी हेतु खोला जायेगा गेट - कलेक्टर एसएन राठौर
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को दिया जलाशयों के निरीक्षण का आदेश
कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने आज एसपी श्री चंद्रमोहन सिंह के साथ जिले के जगतपुर जलाशय तथा महाराजपुर जलाशय का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम बैकुंठपुर एवं मनेन्द्रगढ़ तथा संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
जगतपुर जलाशय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री राठौर ने जलाशय से सीपेज का अवलोकन किया। उन्होंने जलाशय से जल निकासी के उपाय हेतु गेट खुलवाने के निर्देश सहित आवश्यक मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही वेस्टवेअर में निकलने वाले जल मार्ग का आवश्यकतानुसार गहरीकरण कराने के निर्देश दिए जिससे जल्दी अधिक मात्रा में पानी निकाला जा सके।
इसके बाद कलेक्टर श्री राठौर एवं एसपी श्री सिंह ने महाराजपुर जलाशय का निरीक्षण किया। यहां कलेक्टर ने पिचिंग एवं घास लगाने के कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही बांध से बनाई गई नहर की जानकारी ली। एसडीओ जलसंसाधन ने बताया कि नहर की 4 किमी मुख्य एवं 3 किमी माइनर नहर की खुदाई हो चुकी है।
यहां से हर्रा एवं नागपुर के कृषकों को खरीफ एवं रबी फसल बाबत 280 हेक्टेयर में सिंचाई जल देना प्रस्तावित है। कलेक्टर ने जल्द इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि खाड़ा जलाशय के क्षतिग्रस्त होने की घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री राठौर ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इस संबंध में बैकुंठपुर विधायक एवं ग्रामीणों से पत्र भी प्राप्त हुए हैं। ऐसी घटना दुबारा ना हो, इसे सुनिश्चित करने कलेक्टर श्री राठौर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अपने अनुभाग के अंतर्गत जलाशयों का निरीक्षण कर जलाशयों की सुरक्षा करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं। - कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर द्वारा जिले के नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में नगर पालिका बाजार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण हेतु मानस भवन, बैकुंठपुर के बगल में शासकीय भूमि आबंटित की गई है।कलेक्टर श्री राठौर ने बताया कि बड़े शहरों की तर्ज़ पर बैकुंठपुर में भव्य शॉपिंग काम्प्लेक्स बन जाने से यहां आम जनता को सर्वसुविधायुक्त एवं सुव्यवस्थित बाज़ार का लाभ मिल सकेगा। इसके साथ ही रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।
कलेक्टर श्री राठौर द्वारा नगर पालिका बाजार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण हेतु बैकुंठपुर स्थित मानस भवन, बैकुंठपुर के बगल में शासकीय भूखण्ड क्रमांक 86,87 रकबा 2560 वर्गमीटर की भूमि सीएमओ बैकुंठपुर को आबंटित की गई है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुंठपुर ने बताया कि कलेक्टर श्री राठौर के निरंतर प्रयासों से जिले को सुव्यवस्थित कामर्शियल कांप्लेक्स की सौगात मिलेगी।उन्होंने बताया कि बैकुंठपुर में नगर पालिका बाजार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा, जहां रोजमर्रा में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं से लेकर आवश्यक सभी चीजों के लिए दुकान मौजूद होंगे। पालिका बाजार में बड़े शोरूम, फूड प्लाज़ा, कैफ़े, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल जैसे आधुनिक सुविधाओं का भी निर्माण होगा। - गोबर खरीदी एवं भुगतान में प्रदेश के टॉप 5 जिलों में शामिल कोरिया
योजना से जिले के किसान हो रहे लाभान्वित
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में जिले में गोधन न्याय योजना का बेहतर संचालन किया जा रहा है। जिसका प्रमाण है कि कोरिया जिला गोबर खरीदी एवं भुगतान में प्रदेश के टॉप 5 जिलों में शामिल हो गया है एवं सरगुजा संभाग में प्रथम स्थान पर है। छत्तीसगढ़ के टॉप 5 में शामिल जिले हैं राजनांदगांव, रायगढ़, रायपुर, धमतरी एवं कोरिया। गोधन न्याय योजना के तहत चौथी किश्त में जिले में 4021 गोबर विक्रताओं से 21606.40 क्विंटल गोबर खरीदी की गई है जिसके एवज में 43 लाख 21 हजार 280 रुपये की राशि विक्रताओं के बैंक खाते में भुगतान की गई है।
कलेक्टर श्री राठौर ने इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सीईओ जिला पंचायत एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी है एवं इसी तरह काम करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि गोधन न्याय योजना के संचालन हेतु राज्य शासन द्वारा एप तैयार की गई है। जिसके माध्यम से गोबर विक्रेताओं का पंजीयन तथा गोबर खरीदी एवं भुगतान का कार्य ऑनलाइन तरीके से किया जा रहा हैं। कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि एप संचालन की पूर्ण प्रक्रिया को सीखना और साथ ही साथ निर्धारित समय सीमा में संचालन करना एक चुनौती थी जिसे इस कार्य मे संलग्न सभी लोगों ने मेहनत से पूरा किया। सभी बधाई के पात्र हैं।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तूलिका प्रजापति ने बताया कि कलेक्टर श्री राठौर के मार्गदर्शन एवं इस कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों, सचिवों तथा कर्मचारियों की अथक मेहनत से ही यह संभव हुआ है। उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर को गोधन न्याय योजना के तहत चौथी किश्त का भुगतान किया गया है।
1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक जिले में 4021 गोबर विक्रताओं से 21606.40 क्विंटल गोबर खरीदी की गई और 43 लाख 21 हजार 280 रुपये की राशि विक्रताओं के बैंक खाते में भुगतान की गई है।योजना से जिले के किसान हो रहे लाभान्वित
शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के तहत गौठानों की गतिविधियों में विस्तार करते हुए गौठानों में गाय एवं भैंस पशुपालकों एवं गोबर विक्रेताओं से गोबर खरीदा जा रहा है, जिसके एवज में मिलने वाली राशि लोगों के लिए आर्थिक लाभ और इच्छाओं को पूरा करने का जरिया बनी है।
जिले के खड़गवां जनपद पंचायत के गांव सकरिया के रहने वाले जयंत राम ने योजना का लाभ लेते हुए नई भैंस खरीद ली तो वहीं इसी जनपद पंचायत के गांव पेंड्री के किसान सुखराज ने दो बकरियां खरीद ली। इसी तरह सोनहत के जीवन लाल के लिए भी गोधन न्याय योजना आय का अतिरिक्त साधन बनी है। इस योजना से निश्चित ही गांव, गरीब एवं किसानों को आर्थिक उन्नति का लाभ मिल रहा है। यहीं नहीं गोधन न्याय योजना में क्रय किये गये गोबर से स्व-सहायता समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार किया जा रहा हैं, जो ऑर्गेनिक खेती के लिए उत्तम है। - कोरिया : जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम कटोरा में वार्ड कमांक 01, 03, 05, 06, 08, 11 व ग्राम पंचायत डुमरिया के वार्ड कमांक 02, 03, 05, 08, 09, 13, 19, 20 एवं केनापारा के वार्ड कमांक 01, 12, 14, 18 में अनुसूचित जनजातियों की उपस्थिति संबंधी स्थानीय जांच कराये जाने हेतु इन ग्राम पंचायतों के मुख्यालय में स्थित पंचायत भवन में विशेष ग्राम सभा का आयोजन 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे से किया जायेगा।
इन ग्राम सभाओं में उल्लेखित वार्डों में अनुसूचित जनजातियों की उपस्थिति संबंधी जांच, ग्राम पंचायत डुमरिया में श्रीमती ऋचा सिंह, तहसीलदार, बैकुण्ठपुर व ग्राम पंचायत कटोरा में श्रीमती अंकिता नायब तहसीलदार पटना एवं ग्राम पंचायत केनापारा में श्री भीष्म पटेल, नायब तहसीलदार बैकृण्ठपुर के द्वारा की जायेगी। कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने ग्राम पंचायत डुमरिया, कटोरा एवं केनापारा के सभी नागरिकों को संबंधित ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में नियत तिथि, स्थान व समय पर अनिवार्यतः उपस्थित होने के लिए कहा है। - कोरिया : स्टाम्प शुल्क वसूली के विरूध्द पंचायतों को अनुदान मद अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए एक करोड़ चार लाख आठ हजार रू. के आहरण हेतु निर्धारित शर्तो के आधार पर पुर्नआबंटित किया गया है। जिसके अनुसार उक्त अनुदान राशि से छ0ग0शासन, पंग्राविवि द्वारा स्वीकृत पद एवं उनके विरूद्ध कार्यरत कर्मचारियों को ही वेतन भुगतान किया जायेगा।
जिस प्रयोजन के लिए आबंटन सौंपा जा रहा है उसी प्रयोजन के लिए व्यय किया जाना है तथा व्यय करते समय प्रभावशील नियमों, दिशा-निर्देशों का परिपालन किया जायेगा। इसका उपयोग इसी वित्तीय वर्ष में सुनिश्चित किया जावेगा। किसी भी स्थिति में बजट आबंटन से अधिक व्यय अतिरिक्त आबंटन की प्रत्याशा में नहीं किया जायेगा। भुगतान पश्चात आहरण, व्यय का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराना होगा।
आबंटित राशि का व्यय पश्चात उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करना होगा। उक्ताशय के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है। - कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वरिष्ठ नागरिको की सुरक्षा, संरक्षण एवं सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण विकसित करने हेतु 01 अक्टूबर 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन करने के संबंध में नगरपालिक निगम चिरमिरी की आयुक्त, नगर पालिका परिषद् बैकुण्ठपुर, शिवपुर-चरचा, मनेन्द्रगढ़ और नगर पंचायत झगराखांड़, नई लेदरी एवं खोगापानी तथा जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर, सोनहत, खड़गवां, मनेन्द्रगढ़, भरतपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित स्वैच्छिक संगठन छ.ग शबरी सेवा संस्थान, अशासकीय वृद्धाश्रम धौराटिकरा के अध्यक्ष एवं सचिव को पत्र जारी किये हैं।
01 अक्टूबर 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिको के लिए सम्मान समारोह, कार्यशाला, सेमीनार तथा जागरूकता शिविरों आदि का आयोजन वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ कार्यरत शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के सहयोग से नियमानुसार कराया जाना है। उक्त अवसर पर जिले में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, वरिष्ठ नागरिकों के वित्तीय संरक्षण सम्बन्धी कार्यशाला, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के सम्बन्ध मे विशेषज्ञों द्वारा जानकारी, सास्कृतिक कार्यक्रम एवं वरिष्ठ नागरिकों के अनुकूल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन आपके अधीनस्थ कार्यालयों एवं स्वायत्त शासी संस्थाओं के माध्यम से कराया जा सकता है। कलेक्टर ने इस दौरान भारत सरकार एवं राज्य शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन के निर्देश दिए हैं। - कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर द्वारा कोरिया जिले में तहसील बैकुंठपुर के ग्राम तलवापारा में जिला चिकित्सालय एवं अन्य चिकित्सा भवन निर्माण के लिये भूमि आबंटित कर दी गयी है।जिला निर्माण के बाद से ही जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा नए जिला चिकित्सालय भवन की निरन्तर मांग की जा रही थी, जो अब शीघ्र ही पूरी होगी। नया जिला चिकित्सालय बन जाने से जिलेवासियों को और बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
कलेक्टर श्री राठौर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय एवं अन्य भवन निर्माण हेतु लगभग साढ़े चार एकड़ भूमि तहसील बैकुंठपुर के ग्राम तलवापारा में आबंटित की गई है। नए चिकित्सालय भवन के लिए भूमि का चयन इस तरह किया गया है जिससे जिले के सभी विकासखंड मनेंद्रगढ़, भरतपुर, सोनहत एवं खडगवां-चिरमिरी के लोगों को भी सुविधा हो।
यह निश्चित ही जिले के सभी नागरिकों के लिए खुशी की बात है। जिला चिकित्सालय भवन निर्माण हेतु डीएमएफ की कार्य योजना में 38 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। जिला चिकित्सालय भवन निर्माण हेतु सीजीएमएससी को ड्राइंग डिजाइन एवं प्राक्कलन तैयार करने कहा गया है। शीघ्र ही इसकी प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। कलेक्टर श्री राठौर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। -
कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिले में 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर मद्य-निषेध सप्ताह का आयोजन करने के लिए नगरपालिक निगम चिरमिरी की आयुक्त, नगर पालिका परिषद् बैकुण्ठपुर, शिवपुर-चरचा, मनेन्द्रगढ़ और नगर पंचायत झगराखांड़, नई लेदरी एवं खोगापानी तथा जनपद पंचायत वैकुण्ठपुर, सोनहत, खड़गवां, मनेन्द्रगढ़, भरतपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये हैं।
मद्यपान एवं अन्य मादक द्रव्यों, पदार्थों तथा नशीली दवाओं के दुरूपयोग की रोकथाम हेतु समुदाय में व्यापक जनमत विकसित करने के लिये दिनांक 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2020 तक मद्य-निषेध सप्ताह आयोजित किया जाएगा।
मद्य-निषेध सप्ताह में कार्यक्रम, समारोह का आयोजन भारत सरकार एवं राज्य शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जाना है। इस अवसर पर आवश्यकतानुसार नशामुक्ति प्रदर्शनी, रैली, वाद-विवाद, गोष्ठी, अशासकीय कलामण्डली, सांस्कृतिक संगठन दल के द्वारा मद्य निषेध संबंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम, मद्य निषेध की प्रतिज्ञा एवं शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराना, स्थानीय दूरदर्शन, आकाशवाणी केन्द्रों से नशामुक्ति पर प्रेरक कार्यक्रमो का प्रसारण, स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से नशापान के विरूद्ध आलेखों एवं अन्य प्रेरक समाचारों का प्रकाशन, महाविद्यालय एवं विद्यालय में मद्यपान, नशापान के विरूद्ध विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, ग्राम स्तर पर नशामुक्ति नारों का दीवार लेखन एवं अन्य प्रचार-प्रसार कार्यक्रम तथा योगाम्यास विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में नशामुक्ति हेतु योग आदि कार्यक्रम किये जा सकते हैं।
इस दौरान (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना है। -
दावा आपत्ति ई-मेल पर आमंत्रित
कोरिया: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि डी.एल.एड. पाठ्यक्रम 2020-21 में प्रवेश हेतु इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी वेब साईट ीजजचेरूध्ध्ेसबउण्बहेजंजमण्हवअण्पदध्ैब्म्त्ज्व्दसपदमध् पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया शुल्क का भुगतान कर पंजीयन या विकल्प फार्म आनलाईन जमा कर सकते हैं। विस्तृत सीट आबंटन कार्यक्रम, आवश्यक दिशा निर्देश, प्रवेश नियम व प्रक्रिया, महाविद्यालयों व संस्थानों की सूची व शुल्क की जानकारी एससीईआरटी रायपुर की वेबसाईट ीजजचरूध्ध्ेबमतजण्बहण्हवअण्पद एवं चिप्स की वेबसाईट में उपलब्ध है। आबंटन प्रक्रिया डी.एल.एड. के अर्हता परीक्षा 12वीं के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट क्रम बनाकर किया जायेगा।
डी.एल.एड. में प्रवेश के लिए प्रथम चरण विकल्प फार्म 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। दावा आपत्ति के लिए प्रथम चरण की आबंटन सूची जारी करना और दावा आपत्ति की तिथि 20 और 21 अक्टूबर निर्धारित की गई है। प्रथम चरण की आबंटन सूची 23 अक्टूबर को जारी की जाएगी। आबंटित सूची में शामिल छात्र 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे। इसके पश्चात् रिक्त सीटों की जानकारी के लिए 31 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है।
इसी तरह डी.एल.एड. में प्रवेश के लिए द्वितीय चरण विकल्प फार्म 3 नवम्बर से 9 नवम्बर तक ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। दावा आपत्ति के लिए द्वितीय चरण की आबंटन सूची जारी करना और दावा आपत्ति की तिथि 11 और 12 नवम्बर निर्धारित की गई है। द्वितीय चरण की आबंटन सूची 18 नवम्बर को जारी की जाएगी। आबंटित सूची में शामिल छात्र 18 नवम्बर से 24 नवम्बर तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे। इसके पश्चात् रिक्त सीटों की जानकारी के लिए 26 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।
डी.एल.एड. में प्रवेश के लिए तृतीय चरण विकल्प फार्म 28 नवम्बर से 3 दिसंबर तक ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। दावा आपत्ति के लिए तृतीय चरण की आबंटन सूची जारी करना और दावा आपत्ति की तिथि 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक है। तृतीय चरण की आबंटन सूची 9 दिसंबर को जारी की जाएगी। आबंटित सूची में शामिल छात्र 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे।
इस संबंध में दावा आपत्ति ई-मेल पर आमंत्रित किये गये है। अभ्यर्थी पत्र व्यवहार तथा दावा आपत्ति ई-मेल ेनचचवतजण्ेसबउ/बहबीपचेण्पद पर आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन भेजकर कर सकते हैं। पूछताछ के लिए 24 सितंबर से कार्यालयीन समय में चिप्स के हेल्प डेस्क 7470470609 पर संपर्क किया जा सकता है। - कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर द्वारा गत दिवस 23 सितम्बर 2020 को खाड़ा जलाशय के क्षतिग्रस्त होने की घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक जांच हेतु जांच समिति का गठन किया गया है। इस तीन सदस्यीय जांच समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को अध्यक्ष तथा कार्यपालन अभियन्ता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बैकुण्ठपुर को सदस्य बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस 23 सितम्बर को तहसील बैकुण्ठपुर के ग्राम खाड़ा में जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित खाड़ा सिंचाई जलाशय के क्षतिग्रस्त होने एवं मेड़ टूटने के कारण जलाशय का पूरा पानी बह गया जिसके कारण जलाशय को नुकसान होने के साथ तीन ग्रामों के 86 किसानों की लगभग 46 हेक्टर क्षेत्र में लगी धान की फसल की क्षति हुई है। इस संबंध में बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव की ओर से जलाशय के गेट को सही समय पर नहीं खोलने के कारण जलाशय के क्षतिग्रस्त होने के संबंध में पत्र दिया गया है।
इसके साथ ही सरपंच, ग्राम पंचायत खाड़ा एवं अन्य लगभग 100 ग्रामीणों की ओर से संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र भी जांच हेतु प्राप्त हुआ है। पत्र में बताया गया है कि ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जल रिसाव व गेट नहीं खुलने की जानकारी समय पर दी गयी थी, लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। इसलिए जलाशय के क्षतिग्रस्त होने के कारणों की प्रशासनिक जांच कराया जाना आवश्यक है।कलेक्टर श्री राठौर ने गठित जांच समित्ति को खाड़ा जलाशय के क्षतिग्रस्त होने की घटना की जांच कर एक सप्ताह के भीतर विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। -
कलेक्टर ने कार्य में संलग्न सभी राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई प्रेषित की
कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर के मार्गदर्शन में कोरिया जिले में राजस्व विभाग द्वारा सौ प्रतिशत गिरदावरी कार्य पूरा कर लिया गया है। आज की स्थिति में प्रदेश में मात्र पांच जिलों में गिरदावरी का कार्य 100% पूर्ण किया गया है। जिसमें फसलों की त्रुटि रहित एवं समयबद्ध गिरदावरी पूर्ण करने में कोरिया जिला दूसरे स्थान पर है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेश एवं राज्य शासन के शुद्ध गिरदावरी के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कोरिया जिले में राजस्व विभाग द्वारा गिरादवरी का कार्य सौ प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।कलेक्टर श्री राठौर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पंचायत सचिवों एवं इस कार्य में संलग्न सभी लोगों को बधाई प्रेषित की है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि प्रदेश में जिले को यह स्थान मिला है।
गिरदावरी रिपोर्ट के अनुसार कोरिया जिले में कुल 3 लाख 74 हजार 388 खसरे हैं। फसल प्रविष्टि हेतु वास्तविक खसरे 3 लाख 74 हजार 248 हैं जिनमें से कुल 3 लाख 74 हजार 228 खसरों पर खरीफ मौसम में किसानों द्वारा फसल ली गयी है। - कोरिया : कोरिया जिले के जनपद पंचायत खड़गंवा के गांव सकरिया में रहने वाले दुग्ध उत्पादक किसान श्री जयंतराम कहते हैं कि गोधन न्याय योजना के तहत बीते लगभग दो माह से सकरिया के ग्राम गौठान में एक से डेढ़ क्विंटल गोबर बेचकर अब तक 15 हजार रूपए खाते में प्राप्त कर लिए हैं।
हमारा दूध का व्यवसाय है। गौठान में गोबर विक्रय से उन्हें नगद लाभ होने लगा है। जिससे दूध के व्यवसाय में भी मदद मिली है।प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। कोरिया जिले के गांव-गांव में दुग्ध उत्पादन करने वाले किसान इस योजना से सीधा लाभ लेने लगे हैं। योजना के तहत मिलने वाली राशि का हर पखवाड़े मिलने से अब उनके नए उम्मीदों को बल मिलने लगा है।
जयंतराम बताते हैं कि गोधन विक्रय कर मिली राशि और घर में होने वाले दूध का पैसा मिलाकर एक नई भैंस खरीद ली है। अपनी आगामी योजना के बारे मे जयंत ने बताया कि बीते एक पखवाड़े में बेचे गए गोबर की राशि मिलने से एक और दुधारू पशु खरीदेंगे।
गोधन न्याय योजना के लाभार्थी जयंत राम को गांव के उपसरपंच श्री धर्मेन्द्र और वार्ड पंच श्री जीवेन्द्र ने उन्हे सलाह दी कि अपने गौशाला का गोबर सीधे गौठान मे बेचने से नगद लाभ होने लगेगा। इसके बाद उन्होने रोज गौठान में गोबर बेचना शुरू किया। गोबर बेचकर होने वाले लाभ से जयंत राम ने नई भैंस ले ली है और अब उनकी योजना है कि जल्द ही और मवेशी भी खरीदेंगे और दूध का ज्यादा उत्पादन करेंगे। - कोरिया : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एस एन राठौर द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आम जन को सुरक्षित रखने हेतु कोरिया जिले के कई क्षेत्रों को दिनांक 23.09.2020 से 27.09.2020 रात्रि 12 बजे तक कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त अवधि में जिले में संचालित समस्त शासकीय कार्यालयों में आम जनता का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राठौर ने कन्टेनमेंट अवधि में आपातकालीन कार्यों तथा स्वास्थ्यगत कारणों से छत्तीसगढ़ राज्य एवं अन्य प्रदेशों में जाने के लिए पास (अनुमति पत्र) जारी करने हेतु समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को संबंधित अनुभाग क्षेत्र के लिये अधिकृत किया है। - कोरिया : कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री एस एन राठौर द्वारा आज 29 हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का सेवा से त्याग पत्र स्वीकृत कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हड़ताली अधिकारी एवं कर्मचारियों के त्याग पत्र उचित कार्यवाही हेतु श्री राठौर के समक्ष प्रस्तुत किये गये थे।
इनमें डॉ. प्रिंस जायसवाल तथा डॉ. अभय जुगल तिर्की, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोमनहिल से सुश्री पूजा मेश्रा एवं श्री जितेन्द्र कुमार, जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर के श्री अंकित ताम्रकार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना से तबिता भगत, श्री सेतोष कुमार साहू एवं अनिता यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़गवां से उषा कश्यप एवं सुनीता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोड़ी बचरा से प्रीति खेस, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलका से तारा राजवाड़े, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरमिरी से धनेश्वरी खटकर, तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनहत से डॉ. रूद्र प्रताप सिंह, श्री लखन देव बघेल, श्री रामकिशोर दोहरे तथा अरूण कुमार सेठी, एवं आर.बी.एस.के सोनहत से श्री मिथलेश राजवाड़े शामिल हैं।
इसी तरह अनुकम्पा तिर्की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटगोड़ी, राम कुमार आण्डिल्य कार्यालय जिला मलेरिया, डॉ. धर्मेन्द्र किशोर बाजपेयी आर.बी.एस.के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़, तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर के संजय कुमार, डॉ.रजनीश कुमार जाटवर, अंजना रश्मि, सुलोचना बेहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुवांरपुर से रविन्द्र कुमार कुशवाहा, उप स्वास्थ्य केन्द्र गोधौरा से कुमारी ललिता, उप स्वास्थ्य केन्द्र बडगांवकला से श्रीमती सावित्री गोयनकर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ से भास्कर निराला को मिला कर कुल 29 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि कोरिया जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा दिनांक 19.09.2020 के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की सूचना कार्यालय में प्रस्तुत करते हुए अनुपस्थित थे। कार्य पर लगातार अनुपस्थित रहने के पश्चात गत दिवस 22 सितम्बर को सामूहिक रूप से सेवा से त्याग पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किया गया था। जिसे उचित कार्यवाही हेतु कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री राठौर के समक्ष प्रस्तुत किये जाने पर उनके द्वारा त्याग पत्र स्वीकृत कर लिया गया है। - कोरिया : नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए तथा वर्तमान में जिले में कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसे रोकने एवं नियंत्रण में रखने हेतु सभी संबंधित उपाय अमल में लाया जाना उचित एवं आवश्यक हो गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एस एन राठौर ने नवरात्र पर्व के संबंध में विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किये है। इसके तहत मूर्ति की ऊंचाई एवं चैड़ाई 6 बाई 5 फिट से अधिक न हो।
मूर्ति स्थापना वाले पंडाल का आकार 15 बाई 15 फिट से अधिक न हो। पंडाल के सामने कम से कम 2000 वर्गफिट की खुली जगह हो। पंडाल एवं सामने 2000 वर्गकिट की खुली जगह में कोई भी सड़क आथवा गली का हिस्सा प्रभावित न हो। एक पंडाल से दूसरे पंडाल की दूरी 250 मीटर से कम न हो। मंडप, पंडाल के सामने दर्शन के बैठने हेतु पृथक से पंडाल न हो, दर्शकों एवं आयोजकों के बैठने हेतु कुर्सी नहीं लगाये जाएंगे। किसी भी एक समय में मंडप एवं सामने मिलाकर 20 व्यक्ति से अधिक न हो। मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्ति अथवा समिति एक रजिस्टर संधारित करेगी, जिसमें दर्शन हेतु आने वाले सभी व्यक्तियों का नाम, पता, मोबाईल नंबर दर्ज किया जायेगा, ताकि उनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने पर कान्टेक्ट ट्रेसिंग किया जा सके।
इसी प्रकार मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्ति अथवा समिति 2 सीसीटीवी लगायेगा, ताकि उनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने पर कान्टेन्ट ट्रेसिंग किया जा सके । मूर्ति दर्शन अथवा पूजा में शानिल होने वाला कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नहीं जायेगा, ऐसा पाये जाने पर संबंधित एवं समिति के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जायेगा। मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्ति अथवा समिति द्वारा सेनेटाइटर, थर्मल स्क्रिंनग, ऑक्सीमीटर, हैण्डवॉश एवं क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की जायेगी।
थर्मल स्किनिंग में बुखार पाये जाने अथवा कोरोना से संबंधित कोई भी सामान्य या विशेष लक्षण पाये जाने पर पंडाल में प्रवेश नहीं देने की जिम्मेदारी समिति की होगी। व्यक्ति अथवा समिति द्वारा फिजिकल डिस्टेसिंग, आगमन एवं प्रस्थान की पृथक से व्यवस्था बांस बल्ली से बेरिकेटिंग कराकर कराया जायेगा। यदि कोई व्यक्ति जो मूर्ति स्थापना स्थल पर जाने के कारण संक्रमित हो जाता है, तो ईलाज का संपूर्ण खर्च मूर्ति स्थापना करने वाला वाक्ति अथवा समिति द्वारा किया जायेगा। कंटेनमेंट जोन में मूर्ति स्थापना की अनुमति नहीं होगी।
यदि पूजा की अवधि के दौरान भी उपरोक्त क्षेत्र कंटेनमेंट घोषित हो जाता है, तो तत्काल पूजा समाप्त करनी होगी। मूर्ति स्थापना के दौरान, विसर्जन के समय अथवा विसर्जन के पश्चात् किसी भी प्रकार के भोज, भंडारा, जगराता अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं होगी।
मूर्ति स्थापना के समय स्थापना के दौरान, विसर्जन के समय अथवा विसर्जन के पश्चात किसी भी प्रकार के वाद्य यंत्र, ध्वनि विस्तारक यंत्र डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। मूर्ति स्थापना एवं विसर्जन के दौरान प्रसाद, चरणामृत या कोई भी खाद्य एवं पेय पदार्थ वितरण की अनुमति नहीं होगी। मूर्ति विसर्जन के लिए एक से अधिक वाहन की अनुमति नहीं होगी। मूर्ति विसर्जन के लिए पिकअप, टाटाएस (छोटाहाथी) से बड़े वाहन का उपयोग प्रतिबंधित होगा। मूर्ति विसर्जन के वाहन में किसी भी प्रकार के अतिरिक साज-सज्जा, झांकी की अनुमति नहीं होगी। मूर्ति विसर्जन के लिए चार से अधिक व्यक्ति नहीं जा सकेंगे एवं वे मूर्ति के वाहन में ही बैठेंगे। पृथक से वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मूर्ति विसर्जन के लिए प्रयुक्त वाहन पंडाल से लेकर विसर्जन स्थल तक रास्ते में कहीं रोकने की अनुमति नहीं होगी।
विसर्जन के लिए संबंधित ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद, नगर निगम द्वारा निर्धारित रूट मार्ग, तिथि एवं समय का पालन करना होगा। शहर के व्यस्त मार्ग से मूर्ति विसर्जन वाहन को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। विसर्जन के मार्ग में कहीं भी स्वागत, प्रसाद वितरण, पंडाल लगाने की अनुमति नहीं होगी। सूर्यास्त के पश्चात एवं सूर्योदय के पहले मूर्ति विसर्जन के किसी भी प्रकिया की अनुमति नहीं होगी। इन शर्तों के साथ घरो में मूर्ति स्थापित करने की अनुमति होगी।
यदि घर से बाहर मूर्ति स्थापित किया जाता है, तो कम से कम 3 दिवस पूर्व संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय से निधारित शपथ पत्र मय आवेदन देना होगा एवं अनुमति प्राप्त होने के उपरांत ही मूर्ति स्थापित करने की अनुमति होगी। पंडालों के लिए पहले आओ पहले पाओ नीति के तहत जो आवेदन पहले प्राप्त होगा, उसे पहले प्राथमिकता दिया जायेगा। इन सभी शर्तो के अतिरिक्त भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेश 4 जून 2020 के अंतर्गत जारी एस.ओ.पी. का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना होगा। यह निर्देश तत्काल प्रभावशील होगा तथा निर्देश का उल्लंघन करने पर एपीडेमिक डिसीज एक्ट एवं विधि अनुकूल नियमानुसार अन्य धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी। - कंटेनमेंट जोन के जारी आदेश के बिंदु क्रमांक 11 के संबंध में स्पष्टीकरण जारी
कोरिया : कलेक्टर श्री सत्य नारायण राठौर ने कोरिया जिले के कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जारी आदेश के बिंदु क्रमांक 11 कंटेनमेंट अवधि में कोरिया जिला अंतर्गत सभी केंद्रीय, शासकीय, अध्र्दशासकीय कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्य करेंगे एवं निजी कार्यालय बंद रहेंगे के संबंध में स्पष्ट किया गया है कि जिले में संचालित सभी बैंक एवं जीवन बीमा कार्यालय कार्यालयीन दिवस में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ अपने कार्यालयीन कार्यों का संपादन करेंगे।
इन दोनों कार्यालयों में कंटेनममेंट अवधि दिनांक 23.09.2020 से 27.09.2020 तक आम जनता का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि में खाताधारी ए.टी.एम. का उपयोग कर सकेगें। इसी प्रकार एस0ई0सी0एल0 का कार्य भी 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालन की अनुमति होगी।इस अवधि में शासकीय उचित मूल्य दुकानों में राशन का भण्डारण जारी रहेगा। दैनिक अखवार के वितरकों को प्रातः 07.00 बजे से प्रातः 10.00 बजे की अवधि में वितरण करने की अनुमति होगीं। शेष आदेश यथावत रहेगा। -
कोरिया : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खड़गवां ने बताया कि विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत गणेशपुर, छुरी, मझौली, कदमबहरा, पड़िता, धनपुर, बेलकामार, लकरापारा, भुकभुकी, मुकुन्दपुर, कोड़ागी, कन्हारबहरा एवं सिंघत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन हेतु आबंटन किया जाना है।
संचालन हेतु ग्राम पंचायत, आदिम जाति सहकारी समिति, बहुउद्देशीय सहकारी समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य समितियों से 24 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इस हेतु इच्छुक समिति एवं समूह कार्यालयीन समयावधि में अपना आवेदनमय प्रस्ताव, पंजीयन प्रमाण पत्र, बैंक बचत खाता की छायाप्रति एवं अन्य सम्यक दस्तावेज सहित प्रस्तुत कर सकेगें। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
- कोरिया : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एस एन राठौर द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आम जन को सुरक्षित रखने हेतु कोरिया जिले के कई क्षेत्रों को दिनांक 23.09.2020 से 27.09.2020 रात्रि 12 बजे तक कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त अवधि के दौरान संपूर्ण जिला अंतर्गत संचालित समस्त शराब दुकानें बंद रखने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 24 की उप धारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में अवस्थित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों में दिनांक 23.09.2020 से 27.09.2020 तक काउंटर से मदिरा का विक्रय बंद किया गया है। केवल ऑनलाईन आर्डर पर मदिरा के होम डिलवरी की अनुमति होगी।