- कोरिया : कोविड-19 के बारे में प्राथमिक विद्यालय के बच्चे क्या जानते हैं, इसके सन्दर्भ में उनका विचार क्या है, इसने समाज और लोगो के जीवन मे क्या परिवर्तन किये, ये सारी बाते प्राथमिक स्तर के बच्चे स्व विवेक से अपने अनुभव के आधार पर आलेखित करेंगे। प्राथमिक स्तर के बच्चे कोरोना वायरस संक्रमण और इस बीमारी से बचाव के तरीके विषय पर छोटे आलेख की रचना करेंगे।मिडिल स्कूल के छात्र कोरोना के बारे में क्या जानते है और इसके साथ वे जीने के क्या सुरक्षात्मक उपाय कर रहे है, जिससे इस संक्रमण से बचा जा सके, इस विषय पर आलेख की रचना करेंगे।
इसी तरह त्यौहारों और उत्सव के सीजन को मद्देनजर रखते हुए हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र अपने विचार लिपिबद्ध कर त्यौहार और उत्सव में भीड़-भाड़ एवं आवागमन में सुरक्षात्मक पहलू पर लोगो के लिए जागरूकता संदेश प्रसारित करेंगे, जिसमे वे इस विचार को प्रवाहित करेंगे कि इस भीड़-भाड़ में संक्रमण के गुणात्मक खतरे से किस प्रकार बचाव किया जा सकता है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति इससे महफूज रहे।
इस त्रिस्तरीय स्कूली छात्र आलेख लेखन में कोरोना को सम्बोधित कर आलेख रचना करनी होगी। शिक्षक बच्चों को अपना बेहतर देने हेतु प्रोत्साहित करेंगे और पत्रों का संकलन करेंगे। जिला स्तर पर इनको संग्रहित कर पुस्तक के समान पी डी एफ का रूप प्रदान किया जाएगा।
क्षेत्रवार उत्कृष्ट आलेखो का चयन कर पीडीएफ पुस्तिका का प्रेषण 1 सप्ताह में उच्च कार्यालय की ओर करना सम्बंधित व्यक्ति सुनिश्चित करेंगे। स्कूल, संकुल, विकासखण्ड और फिर जिला स्तर पर आयोजित होने वाले इस आलेख लेखन में उत्कृष्ट लेख हेतु पुरस्कार की भी व्यवस्था रहेगी। - कोरिया : कोरोना संक्रमण की महामारी के नियंत्रण हेतु जिला स्तर पर कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर सर्वे किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिले में 08 अक्टूबर 2020 तक कुल 87438 घरों में सर्वे का कार्य किया गया, जिसमें 1538 लक्षण सहित व्यक्ति पाए गये, सर्वेक्षित घरों में 729 व्यक्ति उच्च जोखिम में पाए गये।
लक्षणात्मक 1023 व्यक्तियों का एन्टीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 107 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाये गये एवं 204 ऐसे व्यक्ति जो एंटीजन टेस्ट में निगेटिव पाये गये थे, उनका दृष्टिगत लक्षणों के आधार पर आर.टी.पी.आर. जाॅच किया गया, जिसमें 38 व्यक्ति पाॅजिटिव पाये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण के श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर लक्षणात्मक मरीजों की त्वरित पहचान कर उनकी कोविड-19 जाॅच कर उन्हें आईसोलेट एवं उपचार किया जा रहा है। इस हेतु जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान 12 अक्टूबर 2020 तक किया जावेगा। विदित हो कि यह अभियान विगत 05 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यह भी बताया है कि जिले में आज 08 अक्टूबर 2020 तक कुल 1507 कोरोना पाजीटिव मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। कोरोना के संक्रमण से ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए कंचनपुर कोविड हास्पिटल में 100 में से 64 तथा एसईसीएल चरचा हास्पिटल में 50 में से 26 बेड रिक्त हैं। अब तक 6078 आरटीपीसीआर, 3445 ट्रूनाट एवं 15892 रैपिड एन्टीजन टेस्ट किये जा चुके हैं। - कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 13.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 37.0 मिमी वर्षा बैकुण्ठपुर तहसील में दर्ज की गई है।
इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 1107.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 8 अक्टूबर 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 1175.3, सोनहत तहसील में 1155.4, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 1321.9, खड़गवां तहसील में 1029.0, चिरमिरी तहसील में 935.4 और भरतपुर तहसील में 1028.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। - कोरिया : छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 01 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के सर्वोच्च श्रेष्ठ खिलाडियों को दिये जाने वाले गुण्डाधूर सम्मान व महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान वर्ष 2019-20 हेतु 15 अक्टूबर तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।गुण्डाधूर सम्मान के रूप में से अलंकृत खिलाडियों को एक लाख रूपये नगद, अलंकरण फलक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। गुण्डाधूर सम्मान ऐसे पात्र खिलाडियों को दिये जायेगे जिन्होंने वर्ष 2019-20 में भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप या राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ की ओर से भाग लेते हुए स्वर्ग या रजत या कांस्य पदक प्राप्त किया हो या अंतराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो।इस प्रकार महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान हेतु 2019-20 में तीरंदाजी के राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के सीनियर वर्ग में या राष्ट्रीय खेलो में छत्तीसगढ़ की ओर से भाग लेते हुए स्वर्ण या रजत या कांस्य पदक प्राप्त किया हो या तीरंदाजी की अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो। यदि तीरंदाजी में उपरोक्त उपलब्धि वाले खिलाड़ी नही मिले तो विगत तीन वर्षो तक तीरंदाजी की राष्ट्रीय अंतर विश्व विद्यालयीन प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ी हेतु विचार किया जायेगा।गुण्डाधूर सम्मान व महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान हेतु वर्ष की गणना 01 अप्रैल से 31 मार्च तक होगी। उक्त सम्मान हेतु नियमों व आवेदन आमंत्रित करने हेतु खेल विभाग के अधिकारी वेबसाईट www.sportsyw.cg.gov.in पर प्रारूप प्राप्त किया जा सकता है।इस अवधि में अनुशंसा पत्र संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी स्टेडियम जी.ई.रोड रायपुर अथवा खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला कोरिया में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर प्रस्तुत व संम्पर्क किया जा सकता है।
- एप के जरिए कर सकेगें बिजली बिल का भुगतान
कोरिया : अब लोगो को मोर बिजली मोबाइल एप् के माध्यम से एक क्लिक में बिजली से जुड़ी समस्त सेवाओं की जानकारी मिल सकेगी। छत्तीसगढ़ के समस्त बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिल भुगतान तथा बिजली से जुड़ी अन्य जानकारियों को सुगम बनाने के लिए मोर बिजली मोबाइल एप लाॅच किया गया है।जिसके माध्यम से उपभोक्ता सिर्फ एक क्लिक में बिजली बिल का भुगतान करने के साथ नवीनतम बिजली बिल, बिजली बंद की शिकायत आदि कार्य कर सकेंगे। साथ ही खपत का पैटर्न और बिजली बिल में कितनी छूट मिली इन सभी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी मिलेगी।
इसके लिए उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर में जाकर मोर बिजली या mor bijlli लिखकर सर्च कर एप को इंस्टाल कर सकते है। उपभोक्ता को अपने मोबाइल नम्बर को अपने उपभोक्ता क्रमांक से लिंक करना होगा। यदि मोबाइल नम्बर उपभोक्ता क्रमांक से लिंग नही है तो ओटीपी के माध्यम से नम्बर लिंक किया जा सकता है। अगर उपभोक्ता का मोबाइल नम्बर बी.पी नम्बर लिंक है तो उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड नम्बर से इस एप का लाॅगिन कर सकते है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पाव डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के इस एप के माध्यम से उपभोक्ता को मासिक बिजली बिल देखने की सुविधाएं बिजली बिल पेमेन्ट करने की सुविधाए सप्लाई संबंधी शिकायत दर्ज करने की सुविधा पिछले 6 माह की विभिन्न जानकारियां जैसे खपत का पैटर्न बिजली बिल भुगतान का वितरण तथा राज्य शासन द्वारा बिजली बिल हाफ योजना से प्राप्त छूट का विवरण देखने की सुविधा प्राप्त होगी।
मासिक बिजली बिल के भुगतान के पश्चात मोबाइल में ही रसीद भी प्राप्त कर सकेंगे। इस एप में उपभोक्ता क्रमांक जोड़ने व हटाने का विकल्प होगा तथा एक यूजर अधिकतम पांच उपभोक्ता क्रमांक लिंक कर सकता है। एप के माध्यम से फीड बैक भी प्रदान किया जा सकेगा। - कोरिया : अनुविभागीय अधिकारी (रा0), बैकुण्ठपुर ने बताया कि नव गठित 11 पंचायतों जनकपुर, मुड़ीझरिया, डूभापानी, मझगवाँ, पतरापाली, खुटरापारा, जटासेमर, गोल्हाघाट, शिवपुर, अंगा, टेंमरी के लिए शासकीय उचित मूल्य दुकान तथा चेरवापारा दुकान आई0डी0 क्र० 532001010 एवं सलका आई0डी0क्र0 532001024 की निरस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान हेतु नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन किया जाना है।
इस हेतु वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियाँ (लैम्पस), प्राथमिक कृषि साख समितियों, महिला स्व0 सहायता समूहों, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियाँ तथा स्थानीय निकाय एवं ग्राम पंचायत से 15 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
पंजीयन प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति एवं अन्य सम्यक दस्तावेज सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में अनुविभागीय अधिकारी (रा0), बैकुण्ठपुर के कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं। अन्य सहकारी सहमतियों को छत्तीसगढ़ स्वायता सहकारिता अधिनियम 1999 (क्र0 2 सन 2000) के अधीन पंजीकत होना अनिवार्य है तथा अन्य सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों का पंजीयन कम से कम 3 वर्श पूर्व का होना अनिवार्य है । निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जावेगा ।समाचार क्रमांक 23 /2020/संगीता - कोरिया : विधायक भरतपुर-सोनहत श्री गुलाब कमरो की अनुषंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 6 लाख 50 हजार रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
इस राषि से जिले के विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत कटगोडी में स्कूल ग्राउण्ड के पास, ग्राम पंचायत सोनहत में देवी धाम के पास, ग्राम पंचायत बोडार में गणेष पंडाल के पास एवं ग्राम पंचायत सुन्दरपुर में पतरापारा में सांस्कृतिक षेड निर्माण कार्य किया जायेगा।
उन्होंने उक्त कार्य के लिए संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं। - कोरिया : विधायक भरतपुर-सोनहत श्री गुलाब कमरो के द्वारा अनुषंसित एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री षिव कुमार डहरिया के अनुमोदित पत्र पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 13.50 लाख रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
इस राषि से जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत डुगला में यात्री प्रतीक्षालय रमेष तिर्की दुकान के पास, ग्राम पंचायत केलुआ में ग्राम श्रीरामपुर में सांस्कृतिक षेड निर्माण , ग्राम पंचायत सरभोका में सांस्कृतिक षेड निर्माण, ग्राम पंचायत लाई में रेलिंग एवं इंटरलाॅकिंग फर्षीकरण कार्य अमृतधारा पार्किंग स्थल में एवं ग्राम पंचायत डोडकी में अहाता निर्माण कार्य देवालय के पास तथा विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत मधौरा एवं ग्राम पंचायत कैलाषपुर देवालय के पास में सांस्कृतिक षेड निर्माण कार्य किया जायेगा।
उन्होंने उक्त कार्य के लिए संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं। - कलेक्टर श्री राठौर ने की जिले के सभी नागरिकों से सर्वे टीम को सही जानकारी देने और आवश्यक सहयोग करने की अपील
कोरिया : वर्तमान समय में पूरा विश्व कोरोना संक्रमण कोविड-19 के वैश्विक महामारी से प्रभावित है, छत्तीसगढ़ राज्य में भी कोविड-19 के संक्रमण में वृद्धि हुई है। कोरोना संक्रमण की महामारी के नियंत्रण हेतु जिला स्तर में कलेक्टर श्री एसएन राठौर के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रामेष्वर षर्मा के मार्गदर्शन में लगातार प्रयास किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिले में 05 अक्टूबर 2020 तक 15174 घरों में सर्वे का कार्य किया गया, जिसमें 330 लक्षण सहित व्यक्ति पाए गये, सर्वेक्षित घरों में 66 व्यक्ति उच्च जोखिम में पाए गये। लक्षणात्मक 334 व्यक्तियों का एन्टीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 52 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाये गये एवं 77 निगेटिव पाये गये व्यक्तियों का आर.टी.पी.आर. जाॅच किया गया, जिसमें कोई भी व्यक्ति पाॅजिटिव नहीं पाये गये।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण के श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर लक्षणात्मक मरीजों की त्वरित पहचान कर उनकी कोविड-19 जाॅच कर उन्हें आईसोलेट एवं उपचार किया जा रहा है। इस हेतु जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान 12 अक्टूबर 2020 तक किया जावेगा। विदित हो कि यह अभियान विगत 05 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है।
कलेक्टर श्री राठौर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि सर्वे टीम को सही जानकारी दें और आवश्यक सहयोग करें। यह हम सभी की सुरक्षा एवं बचाव के लिये बेहद जरूरी है। आपकी सहभागिता और जागरूकता से हम कोरोना से चल रही इस जंग को जीतने में जरूर कामयाब होंगे। हमारा उद्देश्य है जागरूकता, जल्द से जल्द संक्रमित की पहचान और उपचार, और इस उद्देश्य को पूरा करने में आपका सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है। सर्वे के बाद जांच दल द्वारा लक्षण वाले मरीजों की कोरोना जांच कर समुचित उपचार का प्रबंध किया जाएगा।सुरक्षात्मक उपायों से ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव किया जा सकता है। सर्वे दल का सहयोग करें। सही जानकारी दें। यह आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए है। - कोरिया : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने के साथ ही अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाये रखना भी बेहद जरूरी है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ आर.एन. मिश्रा ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं।
इनके अनुसार कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु एहतियात के तौर पर गर्म पानी पीना एवं प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान करना फायदेमंद है। इसके साथ ही दिन में कम से कम दो बार भाप का सेवन तथा हल्दी, जीरा, धनिया, लहसून आदि मसालों का भोजन में प्रयोग करना भी लाभकारी है।
अन्य आयुर्वेदिक उपायों की जानकारी देते हुए आयुष क्वाथ, त्रिकटु काढ़ा एवं गोल्डन मिल्क तथा इनके सेवन की विधि भी साझा की। उन्होंने बताया कि आयुष क्वाथ तैयार करने हेतु तुलसी 40 ग्राम, काली मिर्च 20 ग्राम, सोंठ 20 ग्राम, दालचीनी 20 ग्राम लेना है। इसके बाद इन्हें सुखाकर पाउडर बनाकर हवा बंद डिब्बे में रख लें और 03 ग्राम पाउडर को 150 एमएल पानी में उबालें। आधा शेष रहने पर गुनगुना सेवन करें। वयस्क हेतु 30 से 40 मिली मात्रा में दिन में दो बार सेवन कर सकते हैं। 05 वर्ष से अधिक बच्चों के लिए 10 से 15 मिली. दिन में दो बार ले सकते हैं। इसे कोरोना संक्रमित के अलावा सामान्य व्यक्ति भी सेवन कर सकते हैं।
इसी तरह त्रिकटु पाउडर के साथ बनाया गया काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बेहद मददगार है। इसके सेवन की विधि भी बहुत आसान है। त्रिकटु पाउडर 05 ग्राम, तुलसी 3 से 5 पत्तियां, 01 लीटर पानी मे डालकर उबालें, मिश्रण के आधा शेष रहने गुनगुना सेवन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वयस्क हेतु 30 से 40 मिली मात्रा में दिन में दो बार सेवन कर सकते हैं।
05 वर्ष से अधिक बच्चों के लिए 10 से 15 मिली. दिन में दो बार ले सकते हैं। इस काढ़े को भी कोरोना संक्रमित के अलावा सामान्य व्यक्ति भी सेवन कर सकते हैं। क्वाथ या काढ़ा के ताजा एवं गुनगुना ही सेवन करना है। गोल्डन मिल्क तैयार करने के लिए 150 मिली गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी चूर्ण मिलाकर दिन में एक से दो बार ले सकते हैं। - कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 3.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 16.7 मिमी वर्षा मनेन्द्रगढ़ तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 1088.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 6 अक्टूबर 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 1124.0, सोनहत तहसील में 1155.4, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 1308.1, खड़गवां तहसील में 1010.1, चिरमिरी तहसील में 904.8 और भरतपुर तहसील में 1028.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। - कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 6.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 20.5 मिमी वर्षा भरतपुर तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 1084.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 5 अक्टूबर 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 1123.5, सोनहत तहसील में 1154.9, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 1291.4, खड़गवां तहसील में 1005.7, चिरमिरी तहसील में 904.8 और भरतपुर तहसील में 1026.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में कोरिया जिले ने एक और उपलब्धि हासिल की है। राज्य द्वारा जारी एम आई एस रिपोर्ट्स के अनुसार बीते माह सितम्बर 2020 में महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत श्रमिक परिवारों को 100 दिवस का रोजगार देने में कोरिया जिले ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के टॉप 5 जिलों में कोरिया जिला प्रथम स्थान पर है तथा इसके बाद रायपुर, रायगढ़, सूरजपुर एवं गौरेला पेंड्रा-मरवाही जिला शामिल हैं।
कोरिया जिले में अलग अलग गांवों में रहने वाले पंजीकृत मनरेगा श्रमिकों के 978 परिवारों ने सितम्बर माह में ही 100 दिन से ज्यादा का रोजगार प्राप्त कर लिया। जिले में बीते माह के दौरान 100 दिन का रोजगार प्राप्त कर लेने के बाद 100 दिन अकुशल श्रम की गारंटी पाने वाले कुल परिवारों की संख्या अब 3166 हो चुकी है।कलेक्टर श्री राठौर ने इस उपलब्धि पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति एवं पूरी मनरेगा की टीम को उनकी अथक मेहनत के लिए बधाई प्रेषित की है। कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि कोरिया जिले का प्रथम स्थान पर आना बेहद खुशी की बात है। जिले के श्रमिक परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के निरंतर प्रयासों का ही यह परिणाम है। प्रशासन का यही प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा परिवार को उचित रोजगार उपलब्ध होता रहे।जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तूलिका प्रजापति ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य द्वारा 100 दिवस के सुनिश्चित रोजगार प्राप्त परिवार की संख्या का वार्षिक लक्ष्य निश्चित किया गया है। माह सितंबर में राज्य के अन्य जिलों की तुलना में कोरिया जिले ने सर्वाधिक मनरेगा परिवारों को इस श्रेणी में लाने की सफलता अर्जित की है। यह आंकड़ा गत माह अगस्त के अंत मे 2188 था जो कि सितम्बर अंत तक 3166 हो गया है। यानी 978 परिवार इसी माह 100 दिन से ज्यादा का सुनिश्चित रोजगार प्राप्त कर चुके हैं।
मनरेगा योजना से लॉकडाउन में नहीं हुआ रोजगार का कोई संकटमनरेगा योजना के तहत इस तरह लाभान्वित होने वाले परिवारों में से ग्राम रटगा में रहने वाले आदिवासी समुदाय के श्री गणेश और उनकी पत्नी फुलमत ने 150 दिवस मनरेगा के तहत काम करके 28 हजार 500 रुपए की मजदूरी हासिल की है। उनके अन्य साथी जवाहर सिंह और उनकी पत्नी उर्मिला ने 132 दिन का रोजगार मनरेगा के तहत प्राप्त किया। इससे उन्हें 25,080 रुपए प्राप्त हुए। ग्राम सैदा में रहने वाले अभिनंदन कहते हैं कि इस बार कोरोना के कारण कहीं काम पर नहीं जा सके लेकिन मनरेगा योजना में हमे गांव में ही मन मुताबिक काम मिलता रहा। इससे लाकडाउन के दौरान भी रोजगार का कोई संकट नही हुआ। पत्नी हेमलता और पुत्र मनीष के साथ मिलकर यह परिवार अब तक 133 दिन का अकुशल श्रम कर चुका है और इसके बदले इन्हें 25 हजार से ज्यादा की रकम सीधे खाते में मिल चुकी है। जिले में ऐसे 3166 से ज्यादा परिवार संकट के इस दौर में भी मनरेगा योजना के तहत अपने गांव में ही सुनिश्चित रोजगार की गारंटी पा चुके हैं। - कोरिया : अनुविभागीय अधिकारी (रा0), बैकुण्ठपुर ने बताया कि नव गठित 11 पंचायतों जनकपुर, मुड़ीझरिया, डूभापानी, मझगवाँ, पतरापाली, खुटरापारा, जटासेमर, गोल्हाघाट, शिवपुर, अंगा, टेंमरी के लिए शासकीय उचित मूल्य दुकान तथा चेरवापारा दुकान आई0डी0 क्र० 532001010 एवं सलका आई0डी0क्र0 532001024 की निरस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान हेतु नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन किया जाना है। इस हेतु वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियाँ (लैम्पस), प्राथमिक कृषि साख समितियों, महिला स्व0 सहायता समूहों, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियाँ तथा स्थानीय निकाय एवं ग्राम पंचायत से 15 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।पंजीयन प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति एवं अन्य सम्यक दस्तावेज सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में अनुविभागीय अधिकारी (रा0), बैकुण्ठपुर के कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं। अन्य सहकारी सहमतियों को छत्तीसगढ़ स्वायता सहकारिता अधिनियम 1999 (क्र0 2 सन 2000) के अधीन पंजीकत होना अनिवार्य है तथा अन्य सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों का पंजीयन कम से कम 3 माह पूर्व का होना अनिवार्य है । निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जावेगा ।
- कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने मनरेगा एवं जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत जिले में वित्तीय वर्श 2020-21 में 60 प्रतिषत उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र ‘‘सतत जीविकोपार्जन‘‘ के तहत विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत ओडगी में झुमका डेम में संचालित झुमका बोट क्लब के पास रैलिंग निर्माण कार्य के लिए 17 लाख़ 25 हजार रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
उन्होंने उक्त कार्य के लिए संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है। - ’बांध का पानी वेस्टवियर से निकलने के बाद सलूज गेट का पुनः निर्माण कराने तथा एसडीएम खड़गवां को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश’
कोरिया : कलेक्टर श्री एस.एन राठौर आज पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह के साथ विकासखण्ड खड़गवां के अंतर्गत स्थित अंजनी जलाशय पहुंचे जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त सलूज गेट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अनुभागीय अधिकारी से बांध की जानकारी ली।
इसके साथ ही बांध का पानी वेस्टवियर से निकलने के बाद सलूज गेट का पुनः निर्माण कराने के भी निर्देश दिए। एसडीओ सिंचाई विभाग ने बांध की जानकारी देते हुए बताया कि बांध का निर्माण वर्ष 2013 में शुरू किया गया था, जो वर्ष 2018 में पूर्ण हुआ। इसकी ऊंचाई 22.70 मीटर तथा लंबाई 1050 मीटर है। साथ ही 1128 हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि अगले मार्च-अप्रैल तक सलूज गेट का पुनर्निर्माण संभावित है। कलेक्टर श्री राठौर ने निरीक्षण के दौरान बांध के संबंध में एसडीएम खड़गवां श्री पी.व्ही.खेस्स को संबंधित विभाग के अधिकारी से रिपोर्ट लेकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री राठौर ने जिले के सभी विकासखण्डों के एसडीएम को जिला अंतर्गत स्थित सभी जलाशयों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं।’चिरमिरी स्थित उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम स्कूल का किया निरीक्षण’कलेक्टर श्री राठौर ने नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम स्कूल का भी निरीक्षण किया। एवं निर्माण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान एसपी श्री सिंह भी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। इस मौके पर एसडीएम खड़गवां, सीईओ जनपद पंचायत खड़गवां, जिला शिक्षा अधिकारी, तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। - कोरिया : 02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने कलेक्टोरेट परिसर में स्थित बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण एवं नमन किया।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति, एसडीएम बैकुंठपुर ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, सभी डिप्टी कलेक्टर एवं कृषि, महिला एवं बाल विकास तथा पीएचई विभाग के अधिकारियों सहित अन्य कर्मचारियों ने भी गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। - कोरिया : विधायक भरतपुर-सोनहत श्री गुलाब कमरो की अनुषंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 7 लाख रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
इस राषि से जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत केवटी एवं ग्राम पंचायत बिहारपुर, षिवधारा तथा विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत बड़वाही एवं देवगढ़ में सांस्कृतिक षेड निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने उक्त कार्य के लिए संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं। - पात्र, अपात्र सूची एवं पदवार, संवर्गवार प्रावधिक सूची जारी
12.10.2020 तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
कोरिया : पशु चिकित्सा सेवायें के उपसंचालक ने बताया कि जिला-कोरिया अन्तर्गत विभागीय पशु चिकित्सा संस्थाओं में पशु चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण करने हेतु रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में स्थानीय व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन के डी.एम.एफ. मद के अन्तर्गत प्राप्त प्रशासकीय स्वीकृति अनुसार पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के 04 पद एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी 06 पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों चयन, भर्ती समिति द्वारा पात्र, अपात्र सूची एवं पदवार, संवर्गवार प्रावधिक सूची जारी कर दी गई है।
सूची का अवलोकन जिले की वेबसाईट ूूूणवतमंण्हवअण्पद तथा कार्यालय, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें, समस्त विकास खण्ड स्तरीय पशु चिकित्सालयों एवं कार्यालय समस्त जनपद पंचायत, जिला-कोरिया के सूचना पटल पर किया जा सकता है। सूची के संबंध में दिनांक 12.10.2020 को सायं 5.30 बजे तक सीधे अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति आमंत्रित किये गये हैं। - कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 65 लाख 50 हजार रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने विकासखंड सोनहत के ग्राम आनन्दपुर के प्रभु पण्डो की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस अगसिया बाई, ग्राम कुशहा की रितू की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस गुलाल, विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम खिरकी के संजय यादव की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस त्रिवेणी यादव, ग्राम लरघाडण्डी की पिंकी की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनके वारिस सूरजदीन सिंह, ग्राम सरंगवाह के विकास की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस सियाराम, ग्राम अक्तवार के बालकिशोर की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस दुर्योधन, ग्राम कोटाडोल की सुनीता की नदी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस महिपाल, ग्राम नेउर की रोशनी कुमारी की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस रामसुभग, ग्राम हर्रई की बब्बी बाई की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस जयलाल, ग्राम खमरौध की रागनी सिंह की स्टाप डेम में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस भूपत सिंह, विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम मेन्ड्रा के मंगल सिंह की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस सुखमनिया, ग्राम कटकोना के राजा विश्वास की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस विकास विश्वास, ग्राम दुबछोला के लक्षमण प्रसाद की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस कुन्ती बाई, ग्राम पटमा के जयनन्दन की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनके वारिस भीम सिंह एवं भुवनेश्वर सिंह की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनके वारिस बारेलाल तथा ग्राम कटकोना के संतोष कुमार जायसवाल की नदी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस ललिता के लिए भी 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है।
इसी तरह उन्होंने विकासखंड सोनहत के ग्राम रजौली की विमला बाई की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस गोसाई राम के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी है। - स्कूल शिक्षा विभाग ने दी पारदर्शी व्यवस्था
कोरिया : जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के मंशानुरूप सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में सभी शासकीय तथा अनुदान प्राप्त शालाओं में कक्षा 1 से कक्षा 10 में सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को हिन्दी और अंग्रेजी (सीजी बोर्ड) की निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के माध्यम से तथा वर्ष 2019-20 हेतु शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के कक्षा 9वीं में अध्ययनरत बालिकाओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल 30 सितम्बर 2020 तक प्रदान की जा चुकी है।
संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार सरगुजा संभाग के कोरिया जिले के शालाओं में जिस भी पात्र विद्यार्थी को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें या सायकल प्राप्त नहीं हुआ है वे विद्यार्थी नाम, कक्षा, शाला का नाम, प्राचार्य या प्रधान पाठक का नाम और मोबाईल नंबर, संकुल प्रभारी का नाम और मोबाईल नंबर आदि का उल्लेख करते हुए अपनी जानकारी सीधे जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी, संभाग स्तर पर संभागीय संयुक्त संचालक, राज्य स्तर पर निर्धारित मोबाईल या वाट्सएप नंबर पर 01 अक्टूबर, 2020 से कार्यालयीन तिथि में सुबह 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक सीधे शिकायती सूचना दे सकते है।
इसी तरह यदि छ0ग0 राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित, रायपुर के माध्यम से जिन पात्र विद्यार्थियों को 15 अक्टूबर 2020 तक निःशुल्क गणवेश प्राप्त नहीं होता है तो वे भी इस सुविधा का लाभ उठाते हुए सीधे अपनी शिकायती-सूचना दे सकते है। ऐसे पात्र विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, गणेवश एवं सायकल उपलब्ध कराने हेतु शीघ्र समाधान किया जायेगा।जिला स्तरीय मो0 नं0 9516774933, संभाग स्तरीय मो0 नं0 7987547832, राज्य स्तरीय मो0 नं0 9424182664 या 9827972577 पर संपर्क कर अपनी शिकायती सूचना दी जा सकती है। - कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने वृद्धजनों से मुलाकात कर भेंट की छड़ी, शॉल व सैनिटाइजर
वृद्धजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच भी आयोजित
कोरिया : आज 01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री एसएन राठौर बैकुंठपुर स्थित शासकीय बौद्धिक मंदता बालक विशेष आवासीय विद्यालय पहुंचे जहां समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने वृद्धजनों से मुलाकात की।उन्होंने यहां छड़ी, शॉल, श्रीफल एवं सैनिटाइजर की भेंट देकर बड़े-बुजुर्गों को सम्मानित किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री राठौर ने वृद्धजनों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और यथासंभव निराकरण की बात कही। इसके बाद कलेक्टर श्री राठौर ने आवासीय विद्यालय का अवलोकन भी किया एवं यहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।उक्त कार्यक्रम सहित यहां वृद्धजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच भी आयोजित की गई है।
कोविड-19 से बचाव के सभी नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम के दौरान सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई। साथ ही उपस्थित सभी लोगों के द्वारा मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। इस अवसर पर उपसंचालक, समाज कल्याण विभाग श्री श्याम सुंदर रैदास सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, स्वास्थ्यकर्मी तथा वृद्धजन उपस्थित रहे। - खेल के प्रति युवाओं की रूचि से अवगत होकर कंचनपुर के खेल मैदान के सीमांकन, फेंसिंग के दिये निर्देश
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने आज विकासखंड बैकुण्ठपुर का भ्रमण कर विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत भवनों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, तथा ग्राम पंचायत सरभोका में उद्यानिकी विभाग द्वारा किये गये पौधरोपण आदि का निरीक्षण किया। साथ ही पंचायत भवनों के बेहतर रख-रखाव के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति, एसडीएम श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, सीईओ जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
भ्रमण में कलेक्टर श्री राठौर सर्वप्रथम ग्राम पंचायत भाड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने पंचायत भवन का अवलोकन किया तथा पंचायत सचिव से भवन की दीवार पर संबंधित अधिकारियों के फोन नंबर की सूची बनाकर लिखे जाने, बाउंड्री निर्माण तथा पेंशन पाने वाले हितग्राहियों को पेंशन वितरण की जानकारी ली। पंचायत भवन परिसर में स्थित पानी टंकी के माध्यम से नल जल प्रदाय योजना के तहत लोगों को जल आपूर्ति के संबंध में भी कलेक्टर ने पीएचई के अधिकारी से जानकारी ली।
इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत कंचनपुर में पंचायत भवन का अवलोकन किया। कलेक्टर ने यहां बने पंचायत भवन तथा आंगनबाड़ी भवन में रनिंग वाटर की व्यवस्था पंचायत से कराने के निर्देश दिये। इसके बाद कलेक्टर ने पंचायत भवन के पीछे स्थित खेल के मैदान का अवलोकन किया। खेल मैदान की जानकारी देते हुए सचिव ने बताया कि यहां फुटबाल खेलने में युवा अधिक रूचि रखते हैं। तथा यहां टूर्नामेंट भी आयोजित किये जाते रहे हैं।कलेक्टर श्री राठौर ने इससे अवगत होते हुए कहा कि खेल स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। खेल के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने तथा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने उन्होंने एसडीएम बैकुण्ठपुर को खेल मैदान के सीमांकन के निर्देश दिए तथा फेंसिंग कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।
इसी तरह ग्राम पंचायत बुड़ार एवं कुड़ेली के पंचायत भवन तथा अन्य शासकीय भवनों का भी अवलोकन किया। बुड़ार में उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ एण्ड वैलेनेस सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार एवं मरम्मत कराने के निर्देश दिये, तथा लेब में उपलब्ध जांच सुविधाएं एवं ओपीडी की जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने ग्रामीण से की बातचीत, कहा - बच्चे को भेजें आंगनबाड़ी, मिलेगी शिक्षा और सुपोषित भोजन
भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत कंचनपुर में एक ग्रामीण से कलेक्टर श्री राठौर ने बातचीत की। अपने 3 वर्षीय बच्चे के साथ पहुंचे ग्रामीण से कलेक्टर श्री राठौर ने बच्चे को आंगनबाड़ी भेजने के बारे में जानकारी लेते हुए उसे बच्चे को आंगनबाड़ी भेजने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि बच्चों को आंगनबाड़ी भेजना चाहिए।
यहां उन्हें खेल-खेल में प्राथमिक शिक्षा के साथ सुपोषित भोजन भी दिया जाता है। साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी से बचने के उपायों का पालन करने भी कहा। - दावा आपत्ति 10.10.2020 आमंत्रित
कोरिया : महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि परियोजना चिरमिरी में 03 रिक्त पर्यवेक्षक सेक्टर बरदर, उधनापुर एवं बंजारीडांड़ के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट फूड तैयार कर वितरण करने हेतु प्राप्त अभिरूचि प्रस्ताव का जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत चयन एवं वरीयता सूची तैयार किया गया है ।
इस संबंध में दावा आपत्ति दिनांक 10.10.2020 समय 5.30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कोरिया में संबंधित दस्तावेजों के साथ किया जा सकता है ।चयन एवं वरीयता सूची जिला मुख्यालय के बेवसाईड ॅॅॅण्ज्ञव्त्म्।ण्ळव्टण्प्छ एवं कलेक्ट्रेड नोटिस बोर्ड तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कोरिया के कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा0) परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग चिरमिरी में देखा जा सकता है। - कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम एवं चेन को तोड़ने हेतु महामारी रोग अधिनियम 1897 के संदर्भ में शासन द्वारा जारी पत्र में दिए गए शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ क्षेत्र में साप्ताहिक बुधवार बाजार, हाट को प्रतिबंधित किया है।अन्य सभी स्थायी दुकानों को साप्ताहिक बंदी को छोडकर शेष दिनों में खोलने की अनुमति रहेगी।