- कोरिया : ‘‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती‘‘, इस कहावत को सच करके दिखाया है, शासकीय प्राथमिक शाला मेंड्रा, संकुल केंद्र -कोड़ा, विकासखंड - खड़गवां, जिला कोरिया में पदस्थ शिक्षक बिसे लाल ने।कोरोना वायरस के कारण मार्च 2020 से सभी स्कूल बंद है। इस स्थिति में बच्चों को शैक्षिक गतिविधि से जोड़ पाना एक बहुत महत्वपूर्ण चुनौती है।इस चुनौती को स्वीकार किया शिक्षक बिसे लाल ने और आज इसके परिणाम स्वरूप मेंड्रा के स्कूल पारा, घोघरा पारा एवं पूरब पारा में नियमित रूप से शिक्षक बिसे लाल द्वारा मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है। जिसमें मोहल्ले में घूम घूम कर मोहल्ला क्लास का संचालन कर रहे हैं।इस कार्य में उनके साथ विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री डी. पी. मिश्रा, ए.पी.सी. श्री राज चापेकर, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता, संकुल समन्वयक श्री भूपेंद्र सिंह, प्रभारी प्रधान पाठक श्री मनोज खाखा का विशेष मार्गदर्शन व सहयोग रहा। शिक्षा सारथी श्री गणेश सिंह, कु. सोनकुंवर तथा कु. सुभद्रा का भी विशेष योगदान रहा।
शिक्षक श्री बिसे लाल ने अपने मोटरसाइकिल में बोर्ड व सहायक शिक्षण सामग्री तथा शैक्षिक सामग्री लेकर निकलते हैं। मोहल्ला क्लास में हिंदी के सहायक शिक्षण सामग्री से बच्चों को पाठ्य पुस्तक पढ़ना सिखाया जा रहा है, जिसका स्वयं निर्माण बिसे लाल ने किया है।सुलेख लेखन व श्रुति लेखन में भी विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ बच्चों के लिए मिनी पुस्तकालय कि भी व्यवस्था उनके द्वारा की गई है। कविता और कहानी के माध्यम से बच्चों में समझ विकसित की जा रही है। गणित को आसानी से समझने के लिए इबारती प्रश्न तथा मन गणित सवाल के माध्यम से समझ विकसित की जा रही है।
पर्यावरण की अवधारणा को समझने के लिए परिवेश ज्ञान तथा सहायक सामग्री प्रयोग के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। बच्चों को चित्र बनाना सिखाना, मिट्टी के तरह-तरह के खिलौने बनाना सिखाना, रंगीन कागज का इस्तेमाल करके फूल बनाना, इत्यादि गतिविधियां प्रयोग की जा रही है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए बच्चों का सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाता है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शिक्षा दी जा रही है। मोहल्ला क्लास में सभी बच्चों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क उपलब्ध कराई गई है। साथ -साथ सेनीटाइजर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।इस दौरान ग्रामीण जनों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी तथा साबुन से नियमित रूप से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसका पालन गांव के लोगों द्वारा भी नियमित और सहज रूप से किया जा रहा है। मोहल्ला क्लास के संचालन में गांव के समस्त ग्रामीण जनों का भी विशेष योगदान है, जिसके कारण मोहल्ला क्लास के संचालन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने व सफल बनाने में सफलता मिली है। -
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी मानक प्रचालन के अनुसार जिले में सिनेमाघर, थिएटर, मल्टीप्लेक्स के माध्यम से फिल्म प्रदर्शनी गतिविधियों की अनुमति 20 अक्टूबर से निम्नाकिंत मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) एवं शर्तो के अधीन दी जाती है।
कन्टेनमेंट जोन, बफर जोन में उक्त गतिविधिया बंद रहेगी, 65 वर्ष के अधिक आयु के व्यक्ति, अन्य रोगों से ग्रस्त व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे घर पर ही रहने की सलाह दी जाती है। तद्नुसार सिनेमा, थिएटर, मल्टीप्लेक्स के प्रबंधक व्यक्तियों को सलाह देगें। जहां तक संभव हो कम से कम 6 फीट की सामाजिक दूरी का पालन किया जावे। फेस कवर, मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जावे। प्रवेश और निकास बिन्दुओं के साथ-साथ परिसर के भीतर सामान्य क्षेत्रों में हैण्ड सैनिटाईजर (अधिमानतः टच-फ्री-मोड) की उपलब्धता सुनिश्चिित करना होगा।
सिनेमा, थिएटर, मल्टीप्लेक्स में प्रवेश करने के पूर्व कम से कम 40-60 सेकंड तक साबुन से हाथ धोना अथवा अल्कोहल युक्त हैण्ड सैनिटाईजर का उपयोग (कम से कम 20 सेकंड के लिये) करना अनिवार्य होगा। श्वसन शिष्टाचार का सख्ती से पालन किया जाए, खांसते या छीकते समय टिशु पेपर, रूमाल, कोहनी का उपयोग किया जाए तथा टिशु पेपर को ठीक से निपटान, डिस्ट्राय किया जाए। स्वास्थ्य की स्व-निगरानी करना और किसी भी बीमारी की जल्द से जल्द राज्य और जिला हेल्पलाईन नंबरों पर रिपोर्ट करना, थूकना सख्त प्रतिबंधित रहेगा, सभी व्यक्तियों को आरोग्य सेतु एप इंस्टाल कर उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
प्रवेश एवं निकास द्वार-सिनेमाघर, थिएटर, मल्टीप्लेक्स के प्रवेश द्वारा पर सेनिटाईजर डिस्पेंसर एवं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा। सिनेमाघर, थिएटर, मल्टीप्लेक्स में केवल अलक्षण वाले व्यक्तियों को प्रवेश हेतु अनुमति दी जावें। हैण्ड सैनिटाईजर सभी प्रवेश द्वारा एवं कार्य क्षेत्रों में उपलब्ध कराना होगा। आॅडिटोरियम और परिसर में दर्शकों के प्रवेश और निकास के लिए कतार व्यवस्था एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने हेतु चुने या अन्य किसी उचित रंग से गोल घेरा, सर्कल, निशान लगायी जावें। आगंतुकों के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार की व्यवस्था की जावें।
प्रवेश हेतु कतार में खड़े होने वाले व्यक्तियों के माध्यम न्यूनतम 6 फीट की सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जावें, भीड़ से बचने के लिए बाहर निकलने को पंिक्तबद्व तरीके से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया जाएग। एक स्क्रीन पर और साथ ही एक मल्टीप्लेक्स में विभिन्न स्क्रीन पर लगातार स्क्रीनिंग के बीच पर्याप्त समय अंतराल पंक्तिबद्व वार और दर्शकों के बाहर निकलने को सुनिश्चित करने के लिए प्रदान किया जाए। पर्याप्त समय अंतराल पंक्तिबद्व वार और दर्शकोकं के बाहर निकलनें को सुनिश्चित करने के लिए प्रदान किया जाए।बैठने की व्यवस्था-
सिनेमाघर, थिएटर, मल्टीप्लेक्स का अधिभोग उनकी कुल बैठने की क्षमता का 50 प्रतिशत से अधिक नही होगी।सिनेमाघर, थिएटर, मल्टीप्लेक्स आॅडिटोरियम के भीतर बैठने की व्यवस्था इस तरह से की जानी चाहिए कि पर्याप्त सामाजिक दूरी बनी रहे। एक माॅडल बैठने की व्यवस्था अनुलग्नक-1 में संलग्न है।सीटंे जो बैठने के लिए प्रयुक्त नही जाएगी को बुकिंग के दौरान (आॅनलाईन बुकिंग और काउन्टर बिक्री के लिए) चिन्हित किया जाएगा।
भौतिक दूरी बनाए रखने संबंधी निर्देश-
परिसर और परिसर के बाहर पार्किग स्थल में विधिवत भौतिक दूरी मानदण्डों का पालन सुनिश्चित किया जाए।लिफ्ट में लोगों की संख्या को प्रतिबंधित किया जाए, जिससे सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित हो।मध्यांतर के दौरान लाॅबी में वाॅशरूम में अधिक भीड़ से बचने के प्रयास किये जायें। मध्यांतर के दौरान आने जाने से बचने के लिए दर्शकों को प्रोत्साहित किया जाए। आॅडिटोरियम की अलग-अलग पंक्तियों में बैठे दर्शकों को एक कंपित तरीके से स्थानांतरित करने की अनुमति देने के लिए लंबे अंतराल का उपयोग किया जा सकता है। मध्यांतर की अवधि ज्यादा रखी जाए, जिससे अलग-अलग पंक्तियों में बैठे दर्शक लंबे अंतराल में आना-जाना कर सकें।
मल्टीप्लेक्स में शो टाइमिंग-
भीड़ से बचने के लिए कई स्क्रीन के लिए अलग-अलग शो समय का पालन किया जाए। किसी भी स्øीन पर शो का प्रारंभ समय, मध्यांतर अवधि और समाप्ति समय उसी मल्टीप्लेक्स में किसी अन्य स्øीन पर प्रारंभ समय, मध्यांतर अवधि या शो के समापन के समय के साथ ओवरलैप न हो।बुकिंग और भुगतान-
आॅनलाइन बुकिंग, ई-वालेट का उपयोग, क्यूआर कोड स्कैनर आदि का उपयोग टिकिट, भोजन, पेय पदार्थ के लिये डिजिटल नो-काॅन्टैक्ट लेनदेन भुगतान का मुख्य तरीका होना चाहिए। संपर्क टेªसिंग सुविधा के लिए टिकटों की बुकिंग के समय संपर्क नम्बर लिया जाए। सिनेमाघरों, थिएटरों, मल्टीप्लेक्सों पर टिकट की खरीद पूरे दिन खुली रहेगी और बिक्री काउंटररों पर भीड़ से बचने के लिये अग्रिम बुकिंग की अनुमति होगी। टिकटों की भौतिक बुकिंग के दौरान भीड़ रोकने के लिए सिनेमाघरों, थिएटर, मल्टीप्लेक्सों पर पर्याप्त संख्या में काउंटरों को पर्याप्त सामाजिक दूरी मानदण्डों के साथ खोला जाए। सिनेमाघर, थिएटर, मल्टीप्लेक्स पर कतार प्रबंधन के दौरान सामाजिक दूरी के लिए फर्श मार्कर का उपयोग किया जाए।
परिसर का स्वच्छताकरण-पूरे परिसर का बार-बार स्वछताकरण, सामान्य सुविधाएं और सभी बिंदु जो मानव संपर्क मेंआते हैं, उदाहरण- हैण्डल, रेलिंग आदि की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। सिनेमाघरों, थिएटरों, मल्टीप्लेक्सों के ऑडिटोरियम में प्रत्येक स्कीनिंग के बाद सफाई एवं सैनिटाईजेंशन की जाए। बॉक्स ऑफिस, खाद्य और पेय क्षेत्र, कर्मचारी और कर्मचारियों के लॉकर, शौचालय,
सार्वजनिक क्षेत्र, ऑफिस क्षेत्र एवं पाकिंग क्षेत्रों की निममित सफाई और कीटाणुशोधन सुनिश्चित किया जाए। स्वच्छता कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उपाय जैसे दस्ताने, जूते, मास्क, पीपीई इत्यादि के तर्कसंगत उपयोग के लिये पर्याप्त प्रावधान किये जायें। यदि किसी व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो परिसर का सैनिटाईजेंशन किया जाए।स्टाफ संबंधित उपाय-
सभी कार्यस्थलों पर कर्मचारियों के लिए फेस कवर पहनना अनिवार्य है और ऐसे फेस कवरका पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराया जाए। सिनेमाघरों, थिएटरों, मल्टीप्लेक्सों के अधिकारी, कर्गचारी जो अधिक जोखिम में हैं जैसे वृद्ध कर्मचारी, गर्भवती कर्मचारी और कर्मचारी जो नियमित चिकित्सा ले रहे हैं, अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिये उन्हें जनता के साथ सीधे संपर्क की आवश्यकता वाले किसी भी फ्रंट लाईन कार्य के संपर्क में नहीं आना चाहिए। कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, सर्वोत्तम प्रयास के आधार पर नियोक््ताओं को यह सुनिश्चित किया जाए की आरोग्य सेतु सभी कर्गचारियों द्वारा मोबाइल फोन में स्थापित और अद्यतन किया गया है। कोविड--19 श्वसन स्वच्छता, हाथ स्वच्छता आदि से संबंधित सावधानियों पर कर्मचारियों का संचार और प्रशिक्षण किया जाए। सभी अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य की स्व निगरानी और जल्द से जल्द किसी भी बीमारी की रिपोर्ट सुनिश्चित की जाए।जन जागरूकता-
सहज जाने योग्य स्थान पर क्या करें और क्या न करें प्रदर्शित किया जाए जैसे ऑनलाइन बिकी बिंदु, डिजिटल टिकट, सार्वजनिक क्षेत्र जैसे लॉबी, वॉशरूम आदि हेतु माईक के माध्यम से घोषणा की जाए। मास्क पहनने पर सामाजिक दूरी और हाथ की स्वच्छता को बनाए रखने के साथ-साथ परिसर के भीतर और बाहर होने वाली सावधानियों और उपायों पर विशिष्ट घोषणाएं स्कीनिंग से पहले, मध्यांतर के दौरान और स्कीनिंग के अंत में की जाए। कोविड-19 के निवारक उपायों पर पोस्टरों, स्टैंडर्स, आडियो-वीडियो के प्रदर्शन के लिए प्रावधान किया जाए।एयर कडीशनिंग एवं शीतलक-
एयर कडीशनिंग, वेंटिलेशन के लिये, दिये गये दिशा निर्देशों का पालन किया जाए, जो अन्यबातों के साथ इस प्रकार हैं। सभी एयर कंडीशनिंग उपकरणों की तापमान सेटिंग 24-30 डिग्री सेल्सियम की सीमा में होनी चाहिए। संक्षेप आर्द्रता 40-70 प्रतिशत की सीमा में होनी चाहिए । हवा का पुनः संचलन यथा संभव टाला जाए। ताजी हवा का सेवन जितना संभव हो उतना होना चाहिए । कॉस वेंटिलेंशन पर्याप्त होना चाहिए।अनियंत्रित व्यवहार-
कोविड-19 संबंधित अनियंत्रित व्यवहार को प्रबंधक (स्थानीय) और स्थानीय अधिकारियों के बीच समन्वय द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा।खाद्य और पेय क्षेत्र-
अलग-अलग शो का अंतराल एक साथ न रखा जाए । ग्राहकों को यथासंभव भोजन आर्डर करने के लिए सिनेमा ऐप, क्यूआर कोड आदि का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। खाद्य और पेय क्षेत्र में एक से अधिक बिक्री काउटर जहां भी संभव हो उपलब्ध कराया जाए। हर बिक्री काउंटर पर सामाजिक दूरी को बनाये रखने के लिये फर्श स्टिकर का उपयोग करने के लिये एक पंक्ति प्रणाली का पालन किया जाए। केवल पैकेज्ड फूट और पेय पदार्थों के विक्रय एवं उपयोग की अनुमति होगी। हॉल, ऑडिटोरियम के अंदर भोजन और पेय का वितरण, निषिद्ध होगा। प्रबंधन भोजन और पेय पदार्थों के क्षेत्र में सामाजिक दूरी और भीड़ को रोकना सुनिश्चित करेगा । प्रबंधन द्वारा भोजन और पेय अपशिष्ट का सुरक्षित निपटान सुनिश्चित किया जाएगा।
उपरोक्त आदेशों एवं दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60, भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों जैसे लागू हो, के अंतर्गत कार्यवाही के भागी होंगे। इस सिनेमाघर, थिएटर, मल्टीप्लेक्स के माध्यम से फिल्म प्रदर्शनी गतिविधियों को निष्पादित करने की अनुमति कंटेनमेंट जोन में कदापि नहीं होगी। -
’संस्था वार हुई रैंकिंग में कोरिया जिले ने पूरे प्रदेश में हासिल किया दूसरा रैंक, कोविड हॉस्पिटल की सुविधाओं से मरीज संतुष्ट’
’कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य टीम कर रही बेहतरीन काम,’’कलेक्टर ने इस उपलब्धि पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं जिले की जनता को बधाई की प्रेषित’
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर के सतत मार्गदर्शन में कोरिया जिले ने 104 दृ कोविड पेंशेंट फीडबैक रिपोर्ट में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के आधार पर पूरे प्रदेश में दूसरा रैंक हासिल किया है। राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के मध्य संस्थावार की गई इस रैंकिग में कोरिया जिले के कंचनपुर स्थित कोविड केयर हॉस्पिटल को 81.57% सकारात्मक फीडबैक के साथ पूरे प्रदेश में दूसरा रैंक मिला है।
कलेक्टर श्री राठौर ने इस अवसर पर कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा एवं उनकी स्वास्थ्य टीम की कर्मठता का परिणाम है कि जिले को यह उपलब्धि मिली है।संस्थावार हुई इस रैंकिंग में टॉप 5 में दुर्गकोंदुल कांकेर प्रथम, कोविड केयर हॉस्पिटल कोरिया दूसरे, एमसीएच सुकमा तीसरे, एम्स रायपुर चैथे तथा सेक9 हॉस्पिटल दुर्ग पांचवे स्थान पर है। फीडबैक सर्वे प्रश्नावली के आधार पर रैंकिंग तय की गई है।
104 हेल्पलाइन नंबर के जरिये किये गये इस टेलीफोनिक फीडबैक सर्वे में कोरोना से बचाव एवं इलाज के संबंध में जिले के कोविड अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा एवं चिकित्सा को शामिल किया गया है। साथ ही भोजन एवं पेयजल आपूर्ति, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा सैनिटाइजेशन का कार्य शामिल हैं।
कलेक्टर श्री राठौर ने इस उपलब्धि पर जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं समस्त जनता को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि यह पूरे जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। कंचनपुर स्थित कोविड हॉस्पिटल में हमारे स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा कोरोना का सफल इलाज किया जा रहा है। जिले में ट्रु नॉट लैब के होने से शीघ्र टेस्टिंग भी संभव हुई है। यह उपलब्धि स्वास्थ्य कर्मियों की तत्परता एवं अथक मेहनत का ही परिणाम है। कोविड हॉस्पिटल की सुविधाओं को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने सर्वे में शामिल होने वाले नागरिकों को भी सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।इस उपलब्धि पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कलेक्टर श्री राठौर के मार्गदर्शन में जिले को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई प्रेषित की है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार कोरिया जिले में कोविड हास्पिटल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार निरंतर चिकित्सकों की निगरानी में किया जा रहा है।
साथ ही होम आइसोलेशन की सुविधा भी मरीजों को दी जा रही है। अस्पताल में आईसीयू, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड भी उपलब्ध हैं। साथ ही जिले में मोबइल मेडिकल यूनिट भी कोरोना जांच हेतु संचालित की जा रही है। - कोरिया : विधायक भरतपुर-सोनहत श्री गुलाब कमरो की अनुषंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 4 लाख रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत चनवारीडांड के सिध्दबाबा पहाड़ एवं ग्राम पंचायत सोनहरी के जटाषंकर में सौन्दर्यीकरण कार्य किया जायेगा। उन्होंने संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं।
- कोरिया : विधायक भरतपुर-सोनहत श्री गुलाब कमरो के द्वारा अनुषंसित एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री षिव कुमार डहरिया के अनुमोदित पत्र पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 13 लाख 50 हजार रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
इस राषि से जिले के विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत खमरौंध में यात्री प्रतीक्षालय, ग्राम पंचायत खेतौली में सांस्कृतिक षेड निर्माण, ग्राम पंचायत कोटाडोल के पूर्वटोला में यात्री प्रतीक्षालय तथा ग्राम पंचायत सागरा, लाखनटोला के बैगापारा, मसर्रा के महादाईडांड, मन्नौढ़ के नदियापारा के गणेष पंडाल के पास, कमर्जी के बस्ती एवं ग्राम पंचायत फुलझर के सनबोरा तिराहे में सांस्कृतिक षेड निर्माण कार्य किया जायेगा।
उन्होंने उक्त कार्य के लिए संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं। - कोरिया : नेशनल कांउन्सिल फॉर होटल मैनेजमेंट एण्ड केटरिंग टेक्नालॉजी, नोएडा से मान्यता, संबद्धता प्राप्त एवं छत्तीसगढ़ शासन, पर्यटन विभाग के अधीन स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नोलॉजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन नवा रायपुर के शैक्षणिक सत्र 2020-21 में सीधे बीएससी, हॉस्पिटेलीटी एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष एवं तीन डिप्लोमा कोर्स Diploma in Food Production, Diploma in Food & Beverage Service, Diploma in House Keeping Operation में प्रवेश प्राप्त करने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 12 अक्टूबर 2020 में वृद्धि करते हुए दिनांक 19 अक्टूबर 2020 तक उपरोकतानुसार डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश हेतु ऑनलाईन एवं ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए है।
राज्य के वे छात्र जो होटल प्रबंधन के विषयों पर तीन वर्षीय स्नातक डिग्री करने के इच्छुक है एवं एनसीएचम जेईई परीक्षा में किसी कारण से उपस्थित नहीं हो सके है वे भी शैक्षणिक सत्र 2020-21 से उपरोकतानुसार डिग्री कोर्स के प्रथम वर्ष में सीधे प्रवेश प्राप्त कर सकते है । डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता विज्ञान, कला, वाणिज्य एवं अन्य विषय के साथ 12 वीं उत्तीर्ण है।
उपरोक्त डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स हेतु विस्तृत विज्ञापन, नियम शर्ते, शैक्षणिक अ्हता, आवेदन पत्र एवं शैक्षणिक शुल्क की जानकारी तथा ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा वेबसाईट www.ihmraipur.com केStudent corner पर उपलब्ध है। साथ ही विस्तृत जानकारी वेबसाईटwww.ihmraipur.com एवं www.chhattisgarhtourism.in पर और होटल जोहार छत्तीसगढ, मनोचा पेट्रोल पंप के सामने, तेलीबांधा, रायपुर (छ.ग.) स्थित इंस्टीट्यूट के सीटी कार्यालय से तथा दूरभाष क्रमांक 0771-4014166, मो. नंबर 88717-92093, 93009-12780 एवं 87701-97441 से प्राप्त की जा सकती है। - कोरिया : जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के तारतम्य में 01 नवंबर 2020 को 02 वर्ष या उससे अधिक की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले शिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) संवर्ग की एकीकृत वरिष्ठता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर जिला कोरिया की वेबसाईट में अपलोड कर दिया गया है।
प्रकाशित वरिष्ठता सूची के संबंध में दावा आपŸिा हेतु आवेदन प्रारूप कोरिया जिले की वेबसाइट ूूूणवतमंण्हवअण्पद से प्राप्त कर दावा आपŸिा दिनांक 19.10.2020 तक जिला पंचायत कोरिया के शिक्षा शाखा में सीधे जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा।
प्रकाशित वरिष्ठता सूची के आधार पर दिनांक 17.10.2020 को बैकुण्ठपुर, सोनहत, मनेन्द्रगढ़ एवं दिनांक 18.10.2020 को खड़गवां, भरतपुर के शिक्षक/व्याख्याता (पंचायत) के दस्तावेजों का सत्यापन कार्यालय जिला पंचायत कोरिया के सभाकक्ष में किया जाना है। संबंधित शिक्षक/व्याख्याता (पंचायत) अपने स्नातक एवं स्नातकोŸार प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष की अंकसूची सहित नियुक्ति से संबंधित समस्त अभिलेख के साथ कार्यालयीन समय में उपस्थित हो सकते हैं। - अब तक कुल 1883 कोरोना पाजीटिव मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे अपने घर
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में संचालित जिले में कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे संपन्न हो चुका है। इस दौरान जिले में लक्ष्य से अधिक कुल 142881 घरों में सर्वे का कार्य किया गया।इस अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, आंगनबाडी कार्यतकर्ताओं, मितानिनों, बीसी सखी तथा इससे संबंधित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।उल्लेखनीय है कि जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान 14 अक्टूबर 2020 तक किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में यह सर्वे आगे भी हर सोमवार को जारी रहेगा।साथ ही उन्होंने जिले में कोविड-19 की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज 15 अक्टूबर 2020 तक कुल 1883 कोरोना पाजीटिव मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। कोरोना के संक्रमण से ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए कंचनपुर कोविड हास्पिटल में 100 में से 73 तथा एसईसीएल चरचा हास्पिटल में 50 में से 37 बेड रिक्त हैं। अब तक 7122 आरटीपीसीआर, 4064 ट्रूनाट एवं 19338 रैपिड एन्टीजन टेस्ट किये जा चुके हैं।
कोरोना संक्रमण की महामारी के नियंत्रण हेतु जिला स्तर पर कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 05 अक्टूबर से जिले में घर-घर सर्वे शुरू किया गया। इस सर्वे अभियान के तहत कोविड-19 संक्रमण के श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर लक्षणात्मक मरीजों की त्वरित पहचान कर उनकी कोविड-19 जांच कर उन्हें आईसोलेट एवं उपचार किया जा रहा है।
कोरोना से जंग में मास्क है अभी अचूक हथियार
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है, मास्क संक्रमण के प्रसार को कम करता है। इसी तरह बार-बार हाथ धोने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के सुरक्षात्मक उपायों को अपनाना भी जरूरी है। आपके आसपास जो लोग अभी भी मास्क की उपयोगिता नहीं समझ रहे हैं, उनके लिए अब एक ही उपाय है कि उन्हें याद दिलाया जाए, घर के लोगों द्वारा, परिजनों द्वारा, बच्चों द्वारा अजनबियों द्वारा। यह याद दिलाना टोकने जैसा होना चाहिए ताकि व्यक्ति को अपनी गलती समझ में आए और वह मास्क लगाने की आदत डाल लें। चिकित्सकों का भी लगातार यही कहना है कि मास्क ही फिलहाल वैक्सीन का काम करेगा और कर भी रहा है।
कलेक्टर श्री राठौर के ही निर्देश पर राजस्व एवं नगर निकायों की टीम के द्वारा मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर निरंतर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। कलेक्टर श्री राठौर ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क पहनने, साबुन या सेनेटाइजर से हाथों की सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है। यह बात हमें याद रखनी है कि मास्क ही फिलहाल हमारा हथियार है कोरोना से जंग में और इस जंग को जीतने के लिए मास्क पहनने सहित सभी बचाव उपायों को पालन करना ही होगा। - कोरिया : श्रम पदाधिकारी ने बताया कि स्व. रामानुज प्रताप सिंहदेव स्मृति श्रम यशस्वी पुरस्कार वर्ष 2019-20 हेतु आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।इस हेतु जिले में स्थित संस्थान, कारखाने, इंडस्ट्रीज में कार्यरत श्रमिक, एसोसिएसन्स एवं ट्रेड युनियन्स श्रम विभाग की वेबसाईट ूूूण्बहसंइवनतण्दपबण्पदध्ंसंदांतंदण्ंेचग के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
- कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर एवं सीईओ जिला पंचायत तूलिका प्रजापति के मार्गदर्शन में कोरिया जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ”बिहान” के अंतर्गत विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम सलका में गणेश स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्राकृतिक संसाधनों जैसे हल्दी, चन्दन, एलोवेरा, बादाम, गुलाब आदि से हर्बल साबुन बनाए जा रहे हैं।इससे ग्रामीण महिलाओं को आजीविका प्राप्ति की नई राह मिली है। साथ ही बाजार में आम लोगों को भी केमिकल रहित हर्बल साबुन प्राप्त हो रहे हैं। साबुन की खरीदी में लोगों का भी खासा रूझान देखा जा रहा है।
कोविड-19 कोरोना वायरस से उत्पन्न इस महामारी के समय में मजदूरी का कार्य करने वाली ग्रामीण महिलाओं के सामने आजीविका का संकट गहरा गया। महिलाओं की आजीविका की इस समस्या के समाधान हेतु जिले में एनआरएलएम “बिहान” द्वारा महिलाओं का समूह बनाया गया। और फिर सामुहिक आजीविका का कार्य करने के लिये एनआरएलएम “बिहान” एवं केवीके-कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से हर्बल साबुन बनाने का प्रशिक्षण दिलवाया गया। प्रशिक्षण के उपरान्त ग्रामीण महिलाओं ने बैंक से नया काम शुरू करने के लिए लोन पर राशि ली।
बैंक से प्राप्त राशि का सदुपयोग करते हुए समूह की महिलाओं ने सबसे पहले हर्बल बेस साबुन बनाने के लिये आवश्यक सामग्री जैसे ऐसेन्शीयल ऑयल, सेन्ट, हल्दी चन्दन, गुलाब का अर्क, एलोवेरा आदि का क्रय किया और जुट गयी सफलता की नई इबारत लिखने में।
कोरिया जिला मिशन प्रबंधन इकाई के मिशन प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में समूह की महिलाओं द्वारा घर पर ही स्वच्छता मापदण्डों का पालन करते हुए हैण्डमेड 16 प्रकार का साबुन बनाया जा रहा है, जिसमें रोज, डव, पियर्स, लेमन ग्रास, चारकोल, चंदन, बेबी शॉप, हनी-बी ब्यूटी शॉप आदि बनाए जा रहे हैं। साबुन बनाने की ज्यादातर सामग्री ग्रामीण स्तर पर ही उपलब्ध संसाधनों से किया जा रही है।
जिससे लोकल उत्पादनकर्ताओं को रोजगार प्राप्त हो। साबुन की गुणवत्ता और विशेषता को देखते हुए ही ग्राम स्तर के ही अन्य संगठनों की महिलाओं द्वारा अब तक 10,000 रू की राशि का ऑर्डर प्राप्त हो चुका है एवं निरंतर बाजार में इसकी मांग बढ़ती जा रही है। साबुन निर्माण आजीविका गतिविधि में संलग्न महिलाओं की आर्थिक उन्नति तो हुई ही है साथ ही साथ समाज में सम्मान से जीने का विश्वास भी बढ़ा है। - कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने जिला खनिज संस्थान न्यास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 60 प्रतिशत उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र ‘‘स्वच्छता‘‘ के तहत जिले के राजस्व न्यायालयों एवं कार्यालयों में साफ-सफाई के लिए दैनिक मजदूरी दर पर 16 अंशकालीन स्वीपर रखने के लिए 4 लाख 26 हजार 60 रू. की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
जिसमें संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर न्यायालय एवं अपर कलेक्टर न्यायालय के लिए 2 तथा सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी तहसीलदार एवं सभी नायब तहसीलदार कार्यालय के लिए 1-1 अंशकालीन स्वीपर शामिल हैं। -
श्रीकांत जैस्वाल
कोरिया : तकनीकी सहायक ए एन बैरागी के भ्रष्टाचार का यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पूर्व में भी इनके द्वारा कराए गए हैं निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है चाहे वह बीच खेत में पुल का निर्माण हो या फिर रिटर्निंग वालों का मामला हो स्टॉप डेम का मामला हो इनके द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया है
चाय चेक डैम निर्माण का मामला हो जितने भी निर्माण कार्य के द्वारा कराए गए हैं जबरदस्त इनके द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है ऐसा नहीं है कि इनकी बातों की जानकारी उच्चाधिकारियों के संज्ञान में नहीं है
इसके बावजूद इनके ऊपर आज तक किसी तरह की कोई वेद वैधानिक कार्यवाही नहीं किया गया है यह भी एक उच्च अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़ा करता है इनके द्वारा एमबी बुक में क्रेशर रिकी दर्शाया गया है जबकि यह हाथ से टूटा गिट्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं इससे शासन को धोखा देने की बात सामने आ रही है
तकनीकी सहायक बैरागी किसी तरह वैधानिक कार्यवाही ना होना कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है क्या इन्हें भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दे दी है या प्रशासनिक अधिकारी पर कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते अभी हाल ही में मनरेगा के तहत जाम पारा में धान खरीदी चबूतरा निर्माण कराया जा रहा है उसमें भी तकनीकी सहायक के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है हाथी का उपयोग किया जा रहा है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खंडवा में पदस्थ वहां भी अपने कामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते थे फिर इनको खंडवा से सोना जनपद में किया गया वहां भी भ्रष्टाचार में शनि ग्रह अभी हाल में इनको बैकुण्ठपुर जनपद में पदस्थ किया गया है
यहां भी इन की कार्यशैली कुछ ठीक नहीं है अगर इनके इनको तकनीकी सहायक से अगर इंजीनियर एसडीओ बना दिया जाए तो इनकी बात ही निराली होगी ऐसे तकनीकी सहायक के ऊपर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए आए दिन कुछ ना कुछ निर्माण कार्यों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं
- दावा आपत्ति 20.10.2020 तक आमंत्रित
कोरिया : वर्ष 2020-21 में जिले के एकलव्य संयुक्त आवासीय उ0मा0वि0 परिसर पोडीडीह, खड़गवां एवं सोनहत तथा जमथान, भरतपुर में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों के कक्षा 4 में अर्जित प्राप्तांक के आधार पर मेरिट सूची जारी कर दी गई है।
मेरिट सूची का अवलोकन कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरिया के सूचना पटल के साथ-साथ जिले के समस्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में किया जा सकता है।इस संबंध में यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो दिनांक 20.10.2020 तक कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरिया में उपस्थित होकर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हेै। - कोरिया : छत्तीसगढ़ षासन द्वारा अंत्यावसायी निगम के माध्यम से संचालित विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों के चयन हेतु जिला स्तर पर समिति गठित की गई है।
हितग्राहियों के चयन हेतु 22 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय के सभा कक्षा में बैठक आहूत की गई है। कलेक्टर ने सभी संबंधितों को पत्र जारी कर निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होने का आग्रह किया है। - महिलाओं के उत्थान हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाली राज्य की महिला एवं अशासकीय संस्थाओं से 19 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
कोरिया : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं, विशेष रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक महिलाओं के उत्थान हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाली राज्य की महिला तथा अशासकीय संस्था को प्रतिवर्ष मिनी माता सम्मान (महिला उत्थान) प्रदान किया जाता है। इसके तहत एक महिला या संस्था को दो लाख रुपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।
इस सम्मान हेतु वर्ष 2020 के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गयी है। पुरस्कार के लिए प्रविष्टियाँ कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग बैकुण्ठपुर में 19 अक्टूबर 2020 तक जमा कर सकते हैं।
इसके लिए महिला या संस्था को पूर्ण परिचय देते हुए महिलाओं के उत्थान के लिए किये गये सेवा कार्यों की सप्रमाण विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना होगा। इस आशय का प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा कि उपलब्धियाँ वास्तविक तथ्यों पर आधारित है। यदि कोई अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसका विवरण भी प्रस्तुत करना होगा।
उत्कृष्ट सेवा कार्य के सम्बन्ध में कोई प्रतिवेदन प्रकाशित हुआ हो तो उसका विवरण एवं प्रकाशित प्रतिवेदन की छायाप्रतियाँ, महिलाओं के उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के सम्बन्ध में प्रख्यात पत्र-पत्रिकाओं तथा संस्थाओं द्वारा की गई टिप्पणियों की छायाप्रतियाँ या सत्य प्रतिलिपियाँ के साथ अन्य सुसंगत दस्तावेज जो आवश्यक हो प्रस्तुत करना होगा। इस पुरस्कार के लिए चयन होने की स्थिति में पुरस्कार प्राप्ति के सम्बन्ध में आवेदक की लिखित सहमति भी आवश्यक होगा। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग बैकुण्ठपुर में संपर्क कर सकते हैं। - कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने आज गूगल मीट के माध्यम से समय-सीमा की बैठक ली। इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत तूलिका प्रजापति सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने कार्यालयों से जुड़े। बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने विभागों के समय सीमा के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री विजय मिंज के असामयिक निधन पर मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद कलेक्टर श्री राठौर ने सभी अधिकारियों को अपने कार्यालयों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपायों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव में शामिल बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क पहनने आदि उपायों का अवश्य पालन करें। आप स्वस्थ रहेंगे, तो परिवार भी सुरक्षित रहेगा। अपने कार्यालय के स्टाफ को भी एहतियात बरतने हेतु प्रोत्साहित करें।
बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिले में चल रहे कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के परिवार में किसी भी सदस्य को लक्षण दिखाई दे, तो तत्काल टेस्ट करायें। उन्होंने शासकीय कार्यालयों में इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देष दिये। साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु बीसी सखी एवं एनआरएलएम के समूहों को भी जोड़ा जा रहा है जो सिम्प्टोमैटिक नागरिकों को टेस्ट हेतु प्रोत्साहित करेंगे।
इसके बाद बैठक में क्लेक्टर ने धार्मिक व पर्यटन स्थलों में ठोस एवं तरल अपषिश्ट प्रबंधन पर चर्चा करते हुए आवष्यक निर्देष दिये। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग से खंभे षिफ्ट करने की जानकारी ली तथा जिले में विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देष दिये। संबंधित विभाग के अधिकारी ने बताया कि बहरासी में शीघ्र ही सब स्टेषन शुरू किया जायेगा। इसके साथ ही षिविर लगाकर कनेक्शन, बिल सुधार आदि षिकायतों का निराकरण भी किया जायेगा। इसी कलेक्टर श्री राठौर ने अन्य विभागों से भी प्रगति की जानकारी ली।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ब्लाक स्तर पर हो रहे समय सीमा की बैठक में संबंधित जनपदों की समस्याओं का निराकरण करें। इसके लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम व सीईओ जनपद आपसी समन्वय कर कार्यों की मानीटरिंग करें। इसी क्रम में कलेक्टर ने क्रेडा को सोलर लाइट के मेंटेनेंस, खाद्य विभाग को धान खरीदी, संग्रहण केंद्र का सत्यापन, महिला एवं बाल विकास विभाग को अपूर्ण आंगनबाडी केंद्रों के वेरिफिकेषन, समाज कल्याण विभाग को वृध्दाश्रम के लिए स्थल चिन्हांकन, उद्योग प्रबंधक को फूड पार्क, श्रम विभाग को श्रम पंजीयन, सिलाई मषीन वितरण आदि विशय पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर संबंधितों को आवष्यक निर्देष दिये। - कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 6.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 14.5 मिमी वर्षा खड़गवां़ तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 1125.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 13 अक्टूबर 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 1202.7, सोनहत तहसील में 1185.7, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 1342.3, खड़गवां तहसील में 1043.5, चिरमिरी तहसील में 950.0 और भरतपुर तहसील में 1031.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। - कोरिया : कोरिया जिले के जिला मिशन प्रबंधन इकाई एनआरएलएम बिहान के अंतर्गत बनाये गये स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए गोबर से आकर्षक दीये बनाये जा रहे हैं। रंग-बिरंगे ये दीये सुंदर एवं किफायती हैं। दीये खरीदने के इच्छुक जिला नोडल अधिकारी या समूह के नोडल अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
कोरिया जिले के एनआरएलएम बिहान के अंतर्गत बनाये गये स्व सहायता समूह की महिलाओं ने गोबर से वैकल्पिक एवं नवीन तकनीक के द्वारा सबका मन मोह लेने और आय का एक अतिरिक्त साधन बनाने के लिए आकर्षक दिये बनाने का कार्य शुरू किया है। बीते वर्ष भी दीये बनाने एवं विक्रय का कार्य समूह द्वारा किया गया।
दीया निर्माण के इस कार्य में कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड की सरस्वती महिला समूह, तथा बैकुण्ठपुर विकासखण्ड की उन्नती महिला संकुल संगठन ने गोबर का सदुपयोग एक रोचक एवं मनमोहक कलाकृति बनाने के लिए किया है। ये समूह अपने नोडल अधिकारियों के मार्गदर्शन में गोबर से सुंदर-सुंदर दीये बना रहीं है। अब तक इन समूहों के 55 सदस्यों द्वारा 500 दीया प्रतिदिन बनाकर कुल 1760 दीया बनाया गया हैं तथा आगामी 10 नवंबर तक इनके द्वारा 1 लाख 50 हजार दीये बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
एनआरएलएम के जिला मिशन प्रबंधक ने बताया कि इन समूहों से दीये क्रय किये जा सकते हैं। दिये क्रय करने के इच्छुक इन समूहों से दीये खरीदने के लिए जिला नोडल अधिकारी श्री राजू साहू मोबाइल नंबर 9340932924 अथवा सोनहत विकासखण्ड की सरस्वती महिला समूह की नोडल अधिकारी सुश्री शिल्पी रानी भट्टाचार्य मोबाइल नंबर 6260281126 तथा बैकुण्ठपुर विकासखण्ड की उन्नती महिला संकुल संगठन की नोडल अधिकारी सुश्री कल्पना देवांगन मोबाइल नंबर 9755824288 से संपर्क कर सकते हैं।
इन समूहों के सदस्यों के इस नवाचार और अप्रतिम कार्य के लिए कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। - Symptomatic मरीजों से टेस्ट अवश्य कराने एवं जनता से सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने की अपील
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने आज जिले में चल रहे कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा की। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत तूलिका प्रजापति तथा सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा उपस्थित रहे।समीक्षा हेतु जिले के सभी अनुविभागों से संबंधित अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े एवं सर्वे की जानकारी दी। कलेक्टर श्री राठौर ने इस दौरान कहा कि लोगों को सुरक्षात्मक उपायों मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, तथा सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने हेतु अधिक से अधिक जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने जिले की जनता से भी सक्रिय सहभागिता की अपील की है।सीएमएचओ डॉ शर्मा ने समीक्षा बैठक में बताया कि कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे के तहत जिले में 1 लाख 31 हजार से अधिक घरों में सर्वे किया जा चुका है। राज्य शासन द्वारा सर्वे हेतु दो दिन बढ़ाये गये हैं। 14 अक्टूबर तक सर्वे किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद भी जिले में सर्वे जारी रखा जायेगा। हर सोमवार को एक्टिव सर्विलांस जारी रहेगा।
कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि एसडीएम प्रतिदिन सर्वे की समीक्षा करें। Symptomatic लोगों से टेस्ट के संबंध में फोन के माध्यम से फॉलो अप लिया जाये। ग्राम पंचायतों में मुनादी कराकर तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर Symptomatic मरीजों का फॉलो अप लिया जाये एवं टेस्ट हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग बेहद जरूरी है जिससे संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। Symptomatic मरीज अपना टेस्ट अवश्य करायें, यह उनके स्वयं के लिए एवं परिवार के लिए सबसे जरूरी है। -
’जमुनी बाई का सपना हुआ पूरा’
कोरिया : आज के इस दौर में हर किसी का अपना पक्का मकान का सपना होता है। जमुनी का भी यही सपना था जो पूरा हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना से। यही नहीं, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत किराना दुकान भी आजीविका के रूप में मिली। जमुनी और उसका परिवार आज बेहद खुश हैं और शासन के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
जिले के विकासखण्ड सोनहत के ग्राम पंचायत घुटरा के ग्राम हर्रीटोला की जमुनी के परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिला। घर की समस्या तो सुलझ गयी फिर परेशानी थी आजीविका की। ये परेशानी भी छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से सुलझ गयी।
जय मां काली स्व सहायता समूह के साथ जुड़कर जमुनी बाई को किराना दुकान शुरू करने की मदद मिली। बस फिर क्या था, जमुनी और उसके परिवार ने देखा था जो सपना अब सच हो गया। घर मिला और आय का साधन भी मिला।
जमुनी बाई ने प्रसन्नतापूर्वक इसकी जानकारी देते हुए बताती हैं कि वह एक गरीब परिवार से नाता रखती हैं। उनका भी औरों की तरह पक्के मकान का सपना था, जो पूरा भी होगा या नहीं उसका पता नहीं था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ससुर श्री रायसिंह के नाम पर घर मिला। इसी दौरान जमुनी जय मां काली स्व सहायता समूह से 8 मई 2017 को जुड़ीं। इस समूह की अध्यक्ष कुसुम यादव एवं सचिव कमला चक्रधारी हैं।
उन्होंने जमुनी का मार्गदर्शन किया। मार्गदर्शन का लाभ उठाकर उन्होंने सीआईएफ की राषि 20 हजार रूपये निकलवाई और खोल लिया किराना दुकान। अब वे अपने परिवार का पेट भरने के साथ साथ एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि समूह के खाते में सभी सदस्यों का बचत आज की स्थिति में 19 हजार 440 रू.है। समूह से जुडे सभी सदस्य अपनी क्षमतानुसार सिलाई, कृषि, ब्यूटी पार्लर व व्यक्तिगत कार्य कर आय उपार्जन कर रहे हैं। - कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 2.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 9.8 मिमी वर्षा बैकुण्ठपुऱ तहसील में दर्ज की गई है।इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 1119.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 12 अक्टूबर 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 1191.8, सोनहत तहसील में 1182.1, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 1341.7, खड़गवां तहसील में 1029.0, चिरमिरी तहसील में 940.5 और भरतपुर तहसील में 1031.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। - कोरिया : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 5.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 12.3 मिमी वर्षा मनेन्द्रगढ़ तहसील में दर्ज की गई है।
इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 1112.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 9 अक्टूबर 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 1177.6, सोनहत तहसील में 1165.4, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 1334.2, खड़गवां तहसील में 1029.0, चिरमिरी तहसील में 939.5 और भरतपुर तहसील में 1030.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। - दावा आपत्ति 12.10.2020 तक आमंत्रितकोरिया : विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग, जो दिनांक 01.11.2020 को 02 वर्ष या उससे अधिक की सेवा पूर्ण करने वाले है, का संविलियन आदेश समक्ष अधिकारी द्वारा किया जाना हैं।इस हेतु प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों की विभागवार ई0 एवं टी0 की पृथक-पृथक वरिष्ठता सूची निर्धारित परिष्टि 2, 3, 4 में प्रकाषित की गई है।प्रकाशित वरिष्ठता सूची के संबंध में दावा आपत्ति निर्धारित प्रारूप में कार्यालय जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के शिक्षा शाखा में दिनांक 12.10.2020 तक मय अभिलेख के साथ प्रस्तुत किया जा सकता है।
-
कलेक्टर श्री एसएन राठौर एवं एसपी श्री चन्द्रमोहन सिंह ने कोरोना जागरूकता रथ सह चलित कोरोना जाँच केंद्र एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना’
एम्बुलेंस में कोरोना जांच की सुविधा रहेगी उपलब्ध, जागरूकता हेतु लगे पोस्टर’
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर एवं पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह ने आज कोरोना जागरूकता रथ सह चलित कोरोना जाँच केंद्र एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा भी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री राठौर ने इस अवसर पर सभी लोगों से कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे में सहयोग करने एवं सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने की अपील की।
’चलित कोरोना जांच केंद्र -’ यह एम्बुलेंस सुदूर क्षेत्रों में जायेगी जहां लाउडस्पीकर के जरिये मुनादी कराकर लोगों को टेस्ट कराने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा। ऐसे व्यक्ति जिनमें कोरोना के लक्षण परिलक्षित हो रहे हों, वे अपना टेस्ट करा सकते हैं। इस एम्बुलेंस में कोरोना की जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
जहां एंटीजन किट के जरिए टेस्टिंग की जायेगी। जांच कराने वाला व्यक्ति पॉजिटिव पाए जाने पर उस क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता को सूचित किया जाएगा। इसके बाद दवा उपलब्ध कराते हुए होम आइसोलेशन अथवा कोविड हॉस्पिटल में भरती करने की प्रक्रिया की जायेगी। यदि व्यक्ति एंटीजन किट से नेगेटिव पाया जाता है, लेकिन लक्षण दृष्टिगत है, ऐसे में व्यक्ति की ट्रू नाट या आरटीपीसीआर जांच की जायेगी।’जागरूकता हेतु एम्बुलेंस में लगे पोस्टर और लाउडस्पीकर’
इस वाहन में कोरोना सम्बन्धी जागरूकता हेतु पोस्टर लगे हुए हैं। वाहन में लाउडस्पीकर भी लगाया गया है जिससे क्षेत्र में कोरोना से बचाव के संबंध में उपायों की जानकारी दी जायेगी। इस एम्बुलेंस में लगे पोस्टर के माध्यम से सही तरीके से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं बार-बार हाथ धोने की जानकारी मिलेगी, साथ ही कोरोना के लक्षण दिखने पर हेल्पलाइन नंबर 104 एवं 07836-232800 भी अंकित किया गया है। - गाड़ी में बोर्ड और शैक्षणिक सामग्री लेकर कर रहे मोहल्ला क्लास
कोरिया : कहते हैं कि ‘सच्ची इच्छाशक्ति हो तो कोई डगर कठिन नहीं होती।‘ इसका जीता-जागता उदाहरण हैं कोरिया जिले के विकासखंड खड़गवाँ के संकुल बरदर के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला शिवपुर के सहायक शिक्षक श्री मनोज कुमार। मनोज दिव्यांग हैं, पर शिक्षा का अपना कर्तव्य निभाने और सच्ची इच्छाशक्ति से मनोज आज सफलतापूर्वक मोहल्ला क्लास का संचालन कर रहे हैं।
राज्य शासन के द्वारा इस कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई निर्बाध जारी रखने के लिए ऑनलाइन क्लास पढ़ई तुंहर दुआर की शुरूआत की गई हैं। पर सुदूर क्षेत्रों में जहां नेटवर्क की समस्या है, वहां मोहल्ला क्लास संचालित की जा रही हैं।
शिक्षक मनोज भी ग्राम झुमरिया पारा, पटेल पारा, घुटरा पारा के बच्चों को घूम घूम कर मोहल्ला क्लास लेते हुए पढ़ा रहे हैं। मनोज बताते हैं कि इस नवाचारी कार्य में उनके प्रधान पाठक श्री लक्ष्मण तनेन्द्र सिंह का भी मार्गदर्शन समय समय पर मिलता रहता है। कोरोना महामारी के संकट में बच्चों के मोहल्ले में घूम घूम कर मोहल्ला क्लास लिया जा रहा है । इसी कड़ी में उनके सहयोगी के रुप में उनके शिक्षादूत श्री श्रवण सिंह का भी सराहनीय योगदान प्राप्त हो रहा है।
मनोज कुमार के पास अपनी गाड़ी है जिसमें वे बोर्ड और अन्य शैक्षणिक सामग्री लेकर निकलते हैं। मोहल्ला क्लास में बच्चों को कविता, कहानी के माध्यम से पाठ की विषय वस्तु को समझाया जाता है। साथ ही बच्चों को मौखिक प्रश्नों, मनगणित के प्रश्नों पर तार्किक चर्चा किया जाता है। इबारती प्रश्नों को सरल रूप करके मौखिक चर्चा द्वारा समझाया जाता है । प्रतिदिन श्रुतिलेखन का कार्य कराते हुए उनमें व्याकरणिक त्रुटियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। गणित व पर्यावरण के अवधारणा को स्पष्ट करने के लिये परिवेश में उपलब्ध संसाधन का उपयोग किया जा रहा है।
मनोज कहते हैं कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मोहल्ला क्लास के दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसके साथ ही बच्चों को कोरोना से बचने के विभिन्न उपाय भी बताए गए है। मोहल्ला क्लास के अलावा मनोज कुमार ग्रामीणजनों से चर्चा करते हुए कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क कवर एवं सैनिटाइजर के उपयोग के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं। बच्चे भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते है तथा मास्क लगाकर अध्ययन करते हैं।