- कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल 30 एवं 31 अक्टूबर को कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ प्रवास पर रहेंगे। वे कल 30 अक्टूबर को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के ग्राम दानीकुण्ड से हेलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर षाम 5.05 बजे कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ पहुंचेंगे और यहां रात्रि विश्राम करेंगे।
-
कोरिया : जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का विक्रय हेतु किसान पंजीयन की अंतिम तिथि दिनांक 31.10.2020 तक निर्धारित की गई थी। किसानों के सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये किसान पंजीयन की तिथि को दिनांक 10.11.2020 तक वृद्धि की गई है।
उक्त आदेश छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। इस अवधि में वन अधिकार मान्यता प्राप्त अधिनियम के तहत पट्टा प्राप्त किसान द्वारा बोये गये धान के विक्रय हेतु पंजीयन कराया जा सकेगा। आदेश के परिपालन हेतु जिले के समस्त समिति प्रबंधक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. को प्रेषित किया जा चुका है।
- कोरिया : कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन सतत रूप से प्रयासरत है। कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अथक मेहनत करते हुए मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि कोरिया जिले के 2461 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। वहीं कलेक्टर के निर्देश पर जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा रहा है। जिसके अनुसार आज कुल 37 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। जिसमें से 3 मरीज कोविड हास्पिटल तथा 34 मरीज होम आईसोलेशन में थे।
जिले में अब तक कुल 2915 कोरोना पाजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। वहीं आज की स्थिति में कुल 636 सैंपल कलेक्शन किया गया जिसमें कुल 29 एक्टिव केस की पहचान की गई है, तथा जिले 364 एक्टिव केस का इलाज जारी है। साथ ही 339 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है।
कोविड अस्पताल, बैकुण्ठपुर में 100 बेड एवं 07 आई.सी.यू., एच.डी.यू. 10 आईसी.यू., 06 वेंटीलेटर उपलब्ध हैं। आज की स्थिति में यहां भर्ती मरीजों की संख्या 13 तथा 87 बेड उपलब्ध हैं। इसी तरह एसईसीएल हास्पिटल, चरचा में बेड की संख्या 50 है। यहां भर्ती मरीजों की संख्या 12 तथा 38 बेड उपलब्ध हैं। होम आईसोलेट किये गये कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निःशुल्क होम केयर आइसोलेशन किट का वितरण किया जा रहा है। इस किट में मरीजों को दवाइयों के साथ मास्क, ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर दिया जा रहा है। साथ ही मरीजों से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर उनकी देख-रेख की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जिले में 02 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे भी संचालित किया गया। इसे वर्तमान में भी जिले में हर सोमवार जारी रखा गया है। जिले में अब तक जिले में आरटीपीसीआर के द्वारा 8860, ट्रूनाट के द्वारा 5380 तथा रैपिड एंटिजन के द्वारा 24875 टेस्ट किये जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजो को लाने हेतु एंबुलेंस की सुविधा भी दी जा रही है। - कोरिया : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत 29 अक्टूबर को कोरबा जिले के केंदई आश्रम से सडक मार्ग से प्रस्थान कर षाम 5.30 बजे कोरिया जिले के लेदरी पहुंचेंगे और यहां रात्रि विश्राम करेंगे।
डाॅ. महंत 30 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे लेदरी से बैकुण्ठपुर हेतु प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे बैकुण्ठपुर पहुंचेंगे और यहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में षामिल होंगे। तत्पष्चात षाम 5 बजे लेदरी के लिए रवाना होंगे। डाॅ. महंत 31 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे लेदरी से रायपुर हेतु प्रस्थान करेंगे। -
गोबर विक्रय से प्राप्त रूपये से किसान शिवनारायण ने खरीदे 2 और मवेशी
राज्य सरकार को इस योजना के लिए दिया धन्यवाद
कोरिया : कोरिया जिले के ग्राम कुषहा के रहने वाले किसान षिवनारायण ने भी गोधन न्याय योजना के तहत गौठान में गोबर का विक्रय किया। जिसके एवज में उन्हें 20 हज़ार 202 रूपये प्राप्त हुए। उन्होंने प्राप्त राशि से 2 और मवेशी खरीदे हैं। उनका कहना है कि वे आर्थिक तंगी के कारण गाय नहीं खरीद पाते थे।
गाय न खरीद पाने की वजह से उन्हें दूध भी कम प्राप्त होता था जिससे वे अपने जरूरत की चीजों के अलावा किसी भी प्रकार की अन्य सामग्रियों को नहीं खरीद पा रहे थे। लेकिन राज्य सरकार की गोधन न्याय योजना ने उन्हें एक गाय नहीं बल्कि दो और गाय खरीदने के लिए पैसे दे दिये। इससे वे काफी खुष है।
अपनी खुषी का इजहार करते हुए उन्होंने बताया कि गोधन न्याय योजना उनके लिए अतिरिक्त आय का साधन बनी है। जिससे वे उन चीजों को खरीदने में सक्षम हुए हैं, जिनकी आवश्यकता होने पर भी खरीदी लंबित रखी गयी थी। किसान षिवनारायण ने बताया कि उनकी आगामी योजना दीपावली त्यौहार पर एक सायकल खरीदने की है।
उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन जैसे हजारों किसानों की जरूरत को समझा है और आय का अतिरिक्त जरिया दिया है। उन्होंने कोरिया जिले में गोधन न्याय योजना के बेहतर संचालन हेतु जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया है।
उल्लेखनीय है कि हरेली पर्व के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना शुरू की गई है। योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आय एवं रोजगार के साधन विकसित कर प्रदेश की उन्नति की राह प्रशस्त करना है। -
जिले में 3 परीक्षा केंद्रों में होगी परीक्षा
कोरिया : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2020-21 में प्रयास बालक, बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश दिये जाने हेतु प्राक्चयन परीक्षा दिनांक 05 नवम्बर 2020 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के माध्यम से संपन्न होगी।
इसके लिए जिले में 3 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इस हेतु उन्होंने परीक्षा केंद्र शा.रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुन्ठपुर, शा0नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुन्ठपुर एवं शा.आदर्श रामानुज उ.मा.वि. बैकुन्ठपुर के प्राचार्य को आवश्यक व्यवस्था करने के लिए पत्र जारी किया है। - कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर द्वारा जिला कलेक्टोरेट में आज सुबह 11 बजे अधिकारी-कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई गई।इसमें अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करने, ना तो रिश्वत लेने और ना ही रिश्वत देने, सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करने और जनहित में कार्य करने संबंधी प्रतिज्ञा ली गई।
साथ ही अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करने और भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को देने संबंधी प्रतिज्ञा ली गई। इस मौके पर कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री राठौर के निर्देशन में भारत सरकार, केन्द्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली के मार्गदर्शन में ’सतर्क भारत समृद्ध भारत’ के तहत आज से दो नवंबर तक सतर्कता जागरूता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।इसके तहत आज प्रथम दिवस को कोविड-19 महामारी के संक्रमण के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी कार्यालय के कार्यालय प्रमुखों के माध्यम से अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली गई। - कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर द्वारा सड़क दुर्घटना योजना के अंतर्गत मृत के वारिस के लिए 25 हजार रूपये की राशि की मंजूरी दी गयी है।उन्होंने विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम तेंदुआ के रामलखन की सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके वारिस श्रीमती छोटी बाई के लिए इस राशि की मंजूरी दी है।
- कोरिया : 31 अक्टूबर 2020 को जिला एवं सत्र न्यायालय बैकुण्ठपुर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार ई-मेगा कैंप का आयोजन किया जायेगा।जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि ई-मेगा कैंप की सम्पूर्ण कार्यवाही यू-ट्îूब चैनल में लाईव स्ट्रीम किया जाएगा।साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के फेसबुक पेज पर लाईव स्ट्रीम कर शासन के द्वारा संचालित महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुँचाया जाएगा।
ई-मेगा कैम्प में कोविड-19 महामारी के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विधिक सेवाओं की सुविधा एवं विभागीय योजनाओं के तहत वितरित की जाने वाली सामग्री एवं चेक हितग्राहियों को किया जायेगा। - कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर के निर्देशन में भारत सरकार, केन्द्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली के मार्गदर्शन में 27 अक्टूबर 2020 से 02 नवम्बर 2020 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जायेगा। जिसका विषय सतर्क भारत समृद्ध भारत है।
इस संबंध में जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिवस अर्थात् 27 अक्टूबर 2020 को प्रातः 11ः00 बजे कोविड-19 महामारी के संक्रमण के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई जायेगी। - कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिला खनिज संस्थान न्यास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 33 करोड़ 5 लाख रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।इस राशि से जिले के तहसील बैकुंठपुर के ग्राम तलवापारा में नवीन जिला चिकित्सालय भवन का निर्माण कार्य किया जायेगा।उन्होंने उक्त कार्य के लिए संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
जिला चिकित्सालय निर्माण हेतु तहसील बैकुंठपुर में भूमि आबंटित की गई है। नए चिकित्सालय भवन के लिए भूमि का चयन इस तरह किया गया है जिससे जिले के सभी विकासखंड मनेंद्रगढ़, भरतपुर, सोनहत एवं खडगवां-चिरमिरी के लोगों को भी सुविधा हो। यह निश्चित ही जिले के सभी नागरिकों के लिए खुशी की बात है।
जिला निर्माण के बाद से ही जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा नए जिला चिकित्सालय भवन की निरन्तर मांग की जा रही थी, जिसका निर्माण कार्य अब शीघ्र ही पूरा होगा। नया जिला चिकित्सालय बन जाने से जिलेवासियों को और बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। - कोरिया : कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन सतत रूप से प्रयासरत है। कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अथक मेहनत करते हुए मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि कोरिया जिले के 2352 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है।वहीं कलेक्टर के निर्देश पर जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा रहा है। जिसके अनुसार आज कुल 42 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। जिसमें से 2 मरीज कोविड हास्पिटल तथा 40 मरीज होम आईसोलेशन में थे।
जिले में अब तक कुल 2818 कोरोना पाजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। वहीं आज की स्थिति में कुल 664 सैंपल कलेक्शन किया गया जिसमें कुल 53 एक्टिव केस की पहचान की गई है, तथा जिले 434 एक्टिव केस का इलाज जारी है। साथ ही 407 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है।
कोविड अस्पताल, बैकुण्ठपुर में 100 बेड एवं 07 आई.सी.यू., एच.डी.यू. 10 आईसी.यू., 06 वेंटीलेटर उपलब्ध हैं। आज की स्थिति में यहां भर्ती मरीजों की संख्या 18 तथा 82 बेड उपलब्ध हैं।इसी तरह एसईसीएल हास्पिटल, चरचा में बेड की संख्या 50 है। यहां भर्ती मरीजों की संख्या 09 तथा 41 बेड उपलब्ध हैं। होम आईसोलेट किये गये कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निःशुल्क होम केयर आइसोलेशन किट का वितरण किया जा रहा है। इस किट में मरीजों को दवाइयों के साथ मास्क, ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर दिया जा रहा है। साथ ही मरीजों से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर उनकी देख-रेख की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जिले में 02 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे भी संचालित किया गया। इसे वर्तमान में भी जिले में हर सोमवार जारी रखा गया है। जिले में अब तक जिले में आरटीपीसीआर के द्वारा 8498, ट्रूनाट के द्वारा 5027 तथा रैपिड एंटिजन के द्वारा 23102 टेस्ट किये जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजो को लाने हेतु एंबुलेंस की सुविधा भी दी जा रही है। - 28, 29 एवं 30 अक्टूबर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके करा सकते हैं रिकाॅर्डिंग8 नवंबर को प्रसारित होगी 12 वीं कड़ी
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘‘बालक-बालिकाओं की पढ़ाई, खेलकूद, भविष्य आदि‘‘ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। इस संबंध में 16 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाएं आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 28, 29 एवं 30 अक्टूबर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकाॅर्ड करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 12वीं कड़ी का प्रसारण 8 नवंबर को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा। - कोरिया : कोरोना काल में सामूहिक बाड़ियों के कृषकों ने शकरकंद कटिंग व लेमन ग्रास स्लिप्स विक्रय कर मात्र 6 महीने में 13 लाख से भी अधिक रूपए का आर्थिक लाभ प्राप्त किया है।उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंह देव एवं कलेक्टर श्री एसएन राठौर द्वारा कृषकों को राशि चेक वितरण किये गये। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अतिथि तथा कोरिया जिले के सामूहिक बाड़ी के समस्त कृषक जन उपस्थित थे।
नरवा, गरुवा, घुरवा अउ बाड़ी योजना के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से मनरेगा के अनुमेय कार्य पड़त भूमि विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र दवारा सामूहिक बाड़ियों के कृषकों ने स्व रोजगार से स्व उद्यमिता के नारे को बुलंद किया।उद्यानिकी विभाग को इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर एवं कृषकों की सामूहिक बाड़ियों से कृषि विज्ञान केंद्र के तकनीकी मार्गदर्शन में कुल 6 लाख 65 हजार शकरकंद कटिंग की आपूर्ति की गयी है। जिसके एवज में सामूहिक बाड़ी के कृषकों को कुल राशि रूपए 11.63750 लाख प्रदाय की जा रही है।
इसी तरह लेमन ग्रास से अभी तक लगभग 50 लीटर सुगन्धित तेल निकला जा चुका है तथा लाई व दुधानिया के सामूहिक बाड़ी के कृषकों को 2.12600 लेमन ग्रास स्लिप्स उद्यानिकी विभाग को आपूर्ति करने हेतु कुल राशि रूपए 1.59450 प्रदाय की गयी है। साथ ही 43 हजार शकरकंद कटिंग्स अंबिकापुर उद्यानिकी विभाग को दुधानिया व उमझर की सामूहिक बाड़ी से प्रदाय की गयी है, जिसकी राशि रूपए 75,250 सामूहिक बाड़ी के कृषकों को भविष्य में प्रदाय की जायेगी। -
कोरिया : वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण एवं खतरे के कारण जहां दिन-प्रतिदिन के कार्य प्रभावित हुए हैं, ऐसी स्थिति में लोगों के मध्य पहुंचकर विधिक जागरूकता का कार्य करना सुरक्षित नहीं है, इसलिए छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आगामी 31 अक्टूबर को पूरे राज्य सहित कोरिया जिले में भी ई-मेगा कैम्प आयोजित किया जाएगा।
ई-मेगा कैम्प के माध्यम से जिलेभर के विधिक सेवाओं तथा शासन की जनकल्याणकारी विभागीय योजनाओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया जाएगा।ई-मेगा कैम्प के सफल आयोजन हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति को नोडल अधिकारी बनाया गया है।ई-मेगा कैम्प में शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, श्रम, समाज कल्याण विभाग, कौशल विकास, स्वास्थ्य विभाग, अनुसूचित जनजाति विभाग से संबंधित तथा अन्य विधिक सेवाओं के प्रकरण को लेते हुए उनका निराकरण किया जायेगा।
कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने जिले में ई-मेगा कैम्प के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिये हैं। कलेक्टर श्री राठौर ने विधिक सेवाओं से जुड़े प्रकरणों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने इस शिविर को सफल बनाने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने भी कहा है।
इस कैम्प का उद्घाटन हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री पी.आर.रामचन्द्र मेनन तथा न्यायाधीश और कार्यपालिक अध्यक्ष, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रशांत कुमार मिश्रा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा। इसका सीधा प्रसारण जिला विधिक प्राधिकरण के यू-ट्यूब चैनल और फेसबुक में होगा।
कैम्प में शासन द्वारा संचालित योजनाओं के अतंर्गत हितग्राहियों की पहचान कर उक्त तिथि को संबंधित योजना के अनुरुप सहायता प्रदान किए जायेगी। साथ ही सभी विभागों की संक्षिप्त जानकारी एवं प्रक्रिया भी आमजन को प्रदान की जाएगी। -
गोबर विक्रय से प्राप्त रूपये से किसान महेष्वर ने खरीदे घर के ज़रूरी सामान तो इन्द्रकुंवर हुईं वेट मषीन खरीदने में सक्षम
राज्य सरकार को इस योजना के लिए दिया धन्यवाद
कोरिया : प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। कोरिया जिले के गांव-गांव में पशुपालन करने वाले किसान इस योजना से सीधा लाभ लेने लगे हैं।इस योजना के तहत मिलने वाली राशि का हर पखवाड़े मिलने से अब उनके नए उम्मीदों को बल मिलने लगा है। 2 रुपए प्रति किलो की दर से गौठान में गोबर विक्रय से उन्हें नगद लाभ होने लगा है। जिससे उनके सपने को पूरा करने में भी मदद मिली है।
कोरिया जिले के जनपद पंचायत सोनहत के ग्राम पंचायत केशगवां की रहने वाली इन्द्रकुंवर ने गोधन न्याय योजना के तहत 1086 किलो ग्राम गोबर का विक्रय किया जिसके एवज में उन्हें 2172 रूपये प्राप्त हुई। इन्द्रकुंवर ने प्राप्त राशि से वेट मषीन खरीदी, जिसे वह काफी समय से खरीदना चाह रही थी।
वहीं ग्राम पंचायत सुन्दरपुर के पशुपालक किसान श्री महेष्वर ने गौठान में 1197 किलो ग्राम गोबर विक्रय कर 2394 रूपये प्राप्त होने पर घर के लिए ज़रूरी सामग्री खरीदी। अपनी खुषी का इजहार करते हुए दोनों लाभांवितों ने बताया कि गोधन न्याय योजना उनके लिए अतिरिक्त आय का साधन बनी है।
जिससे वे उन चीजों को खरीदने में सक्षम हुए हैं, जिनकी आवश्यकता होने पर भी खरीदी लंबित रखी गयी थी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन जैसे हजारों किसानों की ज़रूरत को समझा है। और आय का अतिरिक्त ज़रिया दिया है। उन्होंने कोरिया जिले में गोधन न्याय योजना के बेहतर संचालन हेतु जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया है।
उल्लेखनीय है कि हरेली पर्व के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना शुरू की गई है। योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आय एवं रोजगार के साधन विकसित कर प्रदेश की उन्नति की राह प्रशस्त करना है। -
कोरिया: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सत्य नारायण राठौर ने 25 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा, विजयादषमी (दषहरा) एवं 30 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद त्यौहार को देखते हुए जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को दायित्व सौंपा है। कलेक्टर ने तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बैकुण्ठपुर श्रीमती ऋचा सिंह को थाना बैकुण्ठपुर, चरचा एवं तहसील क्षेत्र, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बैकुण्ठपुर श्री भीश्म पटेल को थाना पटना, कटकोना, पण्डोपारा चैकी एवं उप तहसील क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी मनेन्द्रगढ़ श्री उत्तम प्रसाद रजक को थाना मनेन्द्रगढ़, खोंगापानी, झ्ागराखांड एवं तहसील क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी मनेन्द्रगढ़ श्री विप्लव श्रीवास्तव को पुलिस चैकी नागपुर एवं तहसील क्षेत्र, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी केल्हारी श्री राम मिलन षर्मा को थाना केल्हारी एवं उप तहसील क्षेत्र, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सोनहत श्री अषोक कुमार सिंह को थाना सोनहत, पुलिस चैकी रामगढ़ एवं तहसील क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी खडगवां श्री सुधीर कुमार खलखो को थाना खडगवां, चिरमिरी, पोंडी एवं तहसील क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी भरतपुर श्री बजरंग साहू को थाना जनकपुर, कोटाडोल एवं तहसील क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने सभी अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र के सम्पूर्ण प्रभार में रहने के भी निर्देष दिये हैं।
-
कोरिया : दशहरा और दीपावली त्यौहार बस कुछ ही दिन दूर हैं। इन त्यौहारों की रोशनी को दुगुना करने कोरिया जिले के जिला मिशन प्रबंधन इकाई एनआरएलएम बिहान के अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गोबर से आकर्षक दीये बनाये जा रहे हैं।
आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए बनाये गये रंग-बिरंगे ये दीये सुंदर एवं किफायती हैं। इसके साथ ही मिट्टी के कलश भी बनाये गये हैं।
अच्छी बात यह है कि इच्छुक खरीददार इन दीयों को खरीद भी सकते हैं। समूह की महिलाओं ने गोबर से वैकल्पिक एवं नवीन तकनीक के द्वारा आकर्षक दिये बनाने का कार्य शुरू किया है और ये उनकी आजीविका का साधन भी बना है। बीते वर्ष भी दीये बनाने एवं विक्रय का कार्य समूह द्वारा किया गया।
कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने इन समूहों के सदस्यों को इस नवाचार और अप्रतिम कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत तूलिका प्रजापति ने सभी लोगों से अपील की है कि आगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुए गोबर के दीये व उनसे बने उत्पादों का उपयोग कर समूह की महिलाओं का प्रोत्साहन करें।
एनआरएलएम बिहान के जिला मिशन प्रबंधक ने बताया कि इन समूहों द्वारा बनाये गये दीये खरीदने एवं उत्पादों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला नोडल अधिकारी श्री राजू साहू मोबाइल नंबर 9340932924 अथवा बैकुण्ठपुर विकासखण्ड की उन्नती महिला संकुल संगठन की नोडल अधिकारी सुश्री कल्पना देवांगन मोबाइल नंबर 9755824288 से संपर्क कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि गोबर एवं मिट्टी से बने इन उत्पादों में दीपक, ओम, श्री, स्वास्तिक, शुभलाभ, मिट्टी फूल आरती दीया एवं मिट्टी के कलश शामिल हैं।
2000 नग से उपर किया गया ऑर्डर होलसेल ऑर्डर होगा तथा वुकिंग के लिए प्री ऑर्डर करके, ऑर्डर का 25 प्रतिशत रूपये जमा करना होगा। - कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ क्षेत्र में साप्ताहिक बुधवार बाजार, हाट को प्रतिबंधित किया था। अब जिले की स्थिति को देखते हुए सिनेमाघर, थिएटर, मल्टीप्लेक्स के माध्यम से फिल्म प्रदर्शनी गतिविधियों की अनुमति 20 अक्टूबर से मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) एवं शर्तो के अधीन दी गई है।
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ क्षेत्र में साप्ताहिक बुधवार बाजार, हाट पर प्रतिबंध समाप्त करते हुए शर्तों के अधीन अनुमति प्रदान की गई है। जिसमें कम से कम 6 फीट की सामाजिक दूरी का पालन करने, फेस कवर एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करने एवं भारत सरकार और राज्य सरकार तथा समय समय पर अन्य संस्थाओं के द्वारा महामारी से सुरक्षा हेतु दिये गये निर्देशों के पालन करने की शर्तें शामिल हैं।जारी आदेशों एवं दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60, भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों जो लागू हो, के अंतर्गत कार्यवाही के भागी होंगे। -
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना मेडिकल बुलेटिन जारी
कोरिया : जिले में कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन सतत रूप से शासन के निर्देशों का पालन करते हुए कार्यरत है। कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिले के समस्त नागरिकों से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने एवं जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
कलेक्टर के निर्देश पर जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा रहा है। अब तक 2211 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिले में अब तक कुल 2671 कोरोना पाजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। वहीं आज की स्थिति में कुल 437 एक्टिव केस की पहचान की गई है, साथ ही 408 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है।
कोविड अस्पताल, बैकुण्ठपुर में 100 बेड एवं 07 आई.सी.यू., एच.डी.यू. 10 आईसी.यू., 06 वेंटीलेटर उपलब्ध हैं। आज की स्थिति में यहां भर्ती मरीजों की संख्या 28 तथा 72 बेड उपलब्ध हैं। इसी तरह एसईसीएल हास्पिटल, चरचा में बेड की संख्या 50 है। यहां भर्ती मरीजों की संख्या 03 तथा 47 बेड उपलब्ध हैं। होम आईसोलेट किये गये कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निःशुल्क होम केयर आइसोलेशन किट का वितरण किया जा रहा है। इस किट में मरीजों को दवाइयों के साथ मास्क, ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर दिया जा रहा है। साथ ही मरीजों से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर उनकी देख-रेख की जा रही है।
इसी कड़ी में जिले में 02 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे भी संचालित किया गया। इसे वर्तमान में भी जिले में हर सोमवार जारी रखा गया है। उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक जिले में आरटीपीसीआर के द्वारा 8133, ट्रूनाट के द्वारा 4704 तथा रैपिड एंटिजन के द्वारा 21784 टेस्ट किये जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजो को लाने हेतु एंबुलेंस की सुविधा भी दी जा रही है। -
कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने सचिवालय राज्य साक्षता मिशन प्राधिकरण रायपुर के पत्र के निर्देशानुसार केन्द्र प्रवर्तित पढ़ना लिखना अभियान (प्रौढ़ शिक्षा योजना) के कियान्वयन हेतु जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, कोरिया को सहयोग किए जाने हेतु तथा कार्यकम कियान्वयन अंतर्गत नियोजित स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिए जाने के उद्देश्य से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरिया में जिला साक्षरता केन्द्र स्थापित किया है।
जिसमें जिला षिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता अध्यक्ष, जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्री योगेष षुक्ला उपाध्यक्ष और जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान के व्याख्याता श्री कार्तिकेय षर्मा समन्वयक होंगे। इसी तरह जिला साक्षरता मिषन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी श्री यू के जायसवाल, जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान की उप प्राचार्य सुश्री मीता करन और जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान के व्याख्याता श्री एस एल सोनवानी, श्री राधा मोहन प्रसाद एवं श्री अनिल चंद्र बंजारे सदस्य होंगे।
-
कोरिया : विधायक भरतपुर-सोनहत श्री गुलाब कमरो की अनुषंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 9 लाख रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
इस राषि से जिले के विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत जनकपुर के तहसील परिसर में सायकल स्टैण्ड निर्माण, ग्राम पंचायत भगवानपुर के ग्राम रेंद, ग्राम पंचायत बरहोरी एवं ग्राम पंचायत कुंवारी के देवगुड़ी के पास में सांस्कृतिक षेड निर्माण तथा ग्राम पंचायत जनकपुर के मुस्लिम कब्रिस्तान के पास षेड निर्माण और ग्राम पंचायत सिंगरौली में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य किया जायेगा।
उन्होंने संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं।
-
कोरिया : जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् छ0ग0 के पत्र के द्वारा एनटीएसई एवं एनएमएमएसएस आवेदन पत्र कक्षा 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी संकुल के माध्यम से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तथा कक्षा 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी द्वारा अपने शाला में, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 24.10.2020 है तथा प्राचार्य एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नॉमिनल रोल परीक्षा केन्द्र शा0 रामानुज बालक उ0मा0वि0 बैकृुण्ठपुर में 27.10.2020 तक जमा करेगें।
अत्यधिक जानकारी हेतु वेबसाइट WWW.scert.cg.gov.in से लाग इन कर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी या उक्त परीक्षा केन्द्र से संपर्क कर आवेदन पत्र एवं प्रवेश पत्र का प्रारूप निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता हे । उपरोक्त समस्त कार्यवाही में कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा।
- कोरिया : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2020-21 में प्रयास बालक, बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश दिये जाने हेतु प्राक्चयन परीक्षा दिनांक 05.11.2020 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में जैसे अनुक्रमांक 100001 से 100200 तक शा0आदर्श रामानुज उ0मा0वि0 बैकुन्ठपुर, अनुक्रमांक 100201 से 100450 तक शा0रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुन्ठपुर एवं अनुक्रमांक 100451 से 100619 तक शा0नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुन्ठपुर में आयोजित है।
चयन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले जिन विद्यार्थियों ने अपना प्रवेश पत्र अभी तक प्राप्त नही किये हैं वे जिला कार्यालय (सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरिया) से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है। कोरोना वायरस (कोविड-19) को देखते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा दिवस को अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर आना होगा। -
कोरिया : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, शिक्षा महाविद्यालय, डाईट, आई.टी.आई., पाॅलिटेक्निक एवं नर्सिंग काॅलेजों के संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जिनको विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की पात्रता है को सूचित किया गया है कि शिक्षा सत्र 2020-21 हेतु आॅनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के आवेदन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही https//mpsc.mp.nic.in/cgpms वेबसाईट पर आॅनलाईन की जा रही है।
जिसके अंतर्गत विद्यार्थी द्वारा नवीन एवं नवीनीकरण के आॅनलाईन आवेदन हेतु 30 नवम्बर तक, ड्राॅफ्ट प्रोपोजल लाॅक करने हेतु 10 दिसम्बर तक तथा सेंक्शन आॅर्डर लाॅक करने हेतु 20 दिसम्बर 2020 तक की तिथि निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त संस्थाओं को केवाईसी जमा करने हेतु 10 जनवरी 2021 तक का समय दिया गया है।