- झुमका वाटर टूरिज्म सोसाइटी एवं अमृतधारा पर्यटन विकास समिति की बैठक संपन्न
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में झुमका वाटर टूरिज्म सोसाइटी एवं अमृतधारा पर्यटन विकास समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में सविप्रा के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो, संसदीय सचिव एवं विधायक बैकुण्ठपुर श्रीमती अंबिका सिंहदेव, पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह सहित समिति के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने झुमका डैम में वाटर टूरिज्म को बढ़ावा दिए जाने की बात कही। उन्होंने बैठक में कहा कि कोरिया जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जरूरत है तो इनके सौंदर्यीकरण एवं स्थल को पर्यटन के अनुरूप विकसित करने की।इसके साथ ही उन्होंने अमृतधारा जलप्रपात के आसपास के क्षेत्र में एडवेंचर एक्टिविटीज शुरू करने पर भी समिति के सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि झुमका डैम क्षेत्र को विकसित करने के लिए विभिन्न सुझाव मिले हैं। जिनपर विचार किया जा रहा है।
बैठक में विधायक बैकुण्ठपुर श्रीमती सिंहदेव ने पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता को लेकर कहा कि पर्यटन स्थलों के विकास के साथ ही इसे गंदगी एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास भी किया जाये ताकि यहां प्लास्टिक प्रदूषण नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कलेक्टर श्री राठौर से मत्स्य पालन के साथ ही उनके मार्केटिंग की भी कार्ययोजना बनाने की बात कही। क्लेक्टर ने बताया कि मत्स्य विभाग द्वारा फिश केज बनाये गए हैं जिससे मत्स्य पालन से संबंधित रोजगार के अवसर जरूर बढ़ेंगे।
सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री कमरो ने भी अमृतधारा जलप्रपात के पास स्वच्छता बनाये रखने एवं एडवेंचर एक्टिविटी के संबंध में कलेक्टर श्री राठौर से चर्चा की। उन्होंने आसपास के गांवों में भी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त किये जाने पर बात की। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करने के साथ वहां सुरक्षा का ध्यान रखा जाये। इस पर कलेक्टर ने सीसीटीवी कैमरा के द्वारा उक्त पर्यटन स्थलों में मानीटरिंग किये जाने की बात कही।
बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने एसडीएम बैकुंठपुर एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी को एसईसीएल के अधिकारियों के साथ चरचा स्थित माइंस के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की प्रगति का निरीक्षण का निर्देश दिया।इसी तरह बैठक में झुमका डैम में वाटर टूरिज्म के तहत विभिन्न विकल्पों तथा अमृतधारा पर्यटन विकास समिति से काॅटेज, रेस्टोरेंट की व्यवस्था पर चर्चा की तथा तितली पार्क के तैयार होने एवं आसपास के गांवों में भी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। -
कोरिया : कलेक्टर श्री सत्यनारायण राठौर के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा जिले के सभी स्कूलों, संकुलों और विकासखंडों में अपने अपने स्तर पर कोविड-19 से बचाव हेतु व्यापक जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है।
जिसमें बच्चो और शिक्षको के सहयोग से कोविड-19 से बचाव से संबंधित पत्र लेखन, निबंध लेखन, वर्चुअल वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण, चार्ट, पेंटिंग आदि विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जैसा की सर्वविदित है कि कोरोना महामारी के वजह से मार्च 2020 से स्कूलों में ताला लगा हुआ है, ऐसे में विद्यार्थियों और पालकों में अपने स्वास्थ्य को लेकर कोविड-19 के संक्रमण से कैसे बचा जा सके । इनके सुरक्षा के उपायों की जानकारी देने के लिए जिले के कोविड-19 इंचार्ज डॉ अमरदीप जायसवाल द्वारा जानकारी दी गई और पूछे गए प्रश्नों के समाधान किया गया । सभी अधिकारियों के साथ व्यापक प्रचार - प्रसार हेतु वर्चुअल मीटिंग लिया गया।
इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता, जिला मिशन समन्वयक श्री अजय मिश्रा, जिला नोडल अधिकारी श्री अनिल जायसवाल और श्री राजकुमार चाफेकर सहित जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वय, पीएलसी हेड, प्राचार्य, शैक्षिक समन्वयक की ’वेबीनार’ वर्चुअल बैठक आयोजित किया, जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विकासखंड स्तरीय अधिकारियों, पीएलसी हेड, शैक्षिक समन्वयकों अपने स्तर से वेबीनार का आयोजन कर कोविड-19 संक्रमण के कारणों और उसे रोकने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बदले हुए परिवेश में व्यवहार परिवर्तन पर जोर दिया ताकि सभी अपने साथ अपने से जुड़े सभी लोगो की सुरक्षा कर सके। मास्क और हाथ धुलाई को दिनचर्या का एक अहम हिस्सा बनाना पड़ेगा, फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए हमे अपने कार्य पूर्ण करने होंगे।
जिला मिशन समन्वयक श्री अजय मिश्रा ने आपने उद्बोधन में कोविड-19 जागरूकता अभियान को सुचारुपूर्वक जन-जन तक पहुचाने के लिये अधिकारियों कर्मचारियों को प्रेरित किया। जागरूकता अभियान में अच्छे कार्य कर रहे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने एवं सर्वोच्च कार्य करने वाले छात्रों के कार्य की पीडीएफ फाइल तैयार कर जिला को प्रेषित करने का आग्रह भी किया। उन्होंने समुदाय को कोविड-19 के प्रति सतर्क रह कर लोगों को जागरूक करते रहने के लिए प्रेरित भी किया।
अंत मे कोविड-19 कोरोना वायरस पर अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन हेतु बैठक में मौजूद लोगो को शपथ ग्रहण कराया गया ताकि कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में पूर्ण सफलता प्राप्त हो सके। उक्त मीटिंग में बैकुंठपुर, सोनहत, मनेंद्रगढ,़ खंडगवा एवं भरतपुर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, समस्त सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बी. आर. सी., सी.ए. सी. और शिक्षक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती खुशबू प्रकाश दास एवं श्री जितेंद्र साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में जिले से श्री चेतनारायण कश्यप, सुश्री प्रियंका तिग्गा, श्री शशि भूषण पांडे का सहयोग रहा। -
कोरिया : सचिवालय राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार पढ़ना लिखना अभियान के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष, सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, नगर निगम चिरमिरी की महापौर, सभी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, सभी नगर पंचायत के अध्यक्ष, सभी दक्षिणी पूर्वी कोयला प्रक्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त, जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, उप संचालक पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य, जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक, श्रम पदाधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर के एनसीसी प्रभारी अधिकारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर के शिक्षाविद् एवं प्राचार्य श्रीमती नीलिमा कच्छप, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी सदस्य होंगे।
-
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने ग्राम पंचायत कटोरा, डुमरिया एवं केनापारा के 17 वार्डों में संशोधित आरक्षण आदेश जारी कर दिये हैं। जिसमें ग्राम पंचायत कटोरा के 5, डुमरिया के 8 एवं केनापारा के 4 वार्ड शामिल हैं। उन्होंने यह आदेश ग्राम सभाओं के माध्यम से इन ग्राम पंचायतों के वार्डों में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या की जांच कराने पर अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या प्राप्त नहीं के उपरांत जारी किये हैं। जिसके अनुसार ग्राम पंचायत कटोरा के वार्ड क्रमांक 3, 5 एवं 6 में अनारक्षित मुक्त, 8 एवं 11 में अनारक्षित महिला, ग्राम पंचायत डुमरिया के वार्ड क्रमांक 3, 5 एवं 19 में अनारक्षित मुक्त, 2, 8, 9, 13 एवं 20 में अनारक्षित महिला तथा ग्राम पंचायत केनापारा के वार्ड क्रमांक 1 एवं 18 में अनारक्षित मुक्त और 12 एवं 14 में अनारक्षित महिला को आरक्षण प्रदान किया गया है। यह आदेश संबंधित ग्राम पंचायतों के वर्तमान कार्यकाल पूर्ण होने तक प्रवृत्त रहेगा तथा आगामी सामान्य निर्वाचन हेतु अधिनियम की धारा 129-डः की उपधारा (1) के तृतीय परन्तुक के अधीन पुनः नवीन सिरे से कार्यवाही की जायेगी।
- शासन की गाइडलाइन अनुसार प्रस्तावित राशि में सुनियोजित कार्ययोजना से बचत की गई 3 करोड़ से भी अधिक राशिशेष राशि का उपयोग जिले के विकास हेतु किया जायेगा - कलेक्टरकोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में कोरिया जिले ने एक अभिनव उपलब्धि हासिल की है। जिले में 73 नवीन ग्राम पंचायत भवन सह पीडीएस भवन का निर्माण किया गया है, जो एक बेहतर कार्ययोजना और क्रियान्वयन का प्रमाण बना है। बता दें कि कलेक्टर श्री राठौर की कुशल रणनीति से कोरिया जिले में नवीन ग्राम पंचायत भवन के साथ ही पीडीएस भवन का निर्माण किये जाने से शासन की गाइलाइन के अनुसार नवीन ग्राम पंचायत भवन और पीडीएस भवन के निर्माण हेतु जो राशि प्रस्तावित थी, उसमें 3 करोड़ से भी अधिक राशि की बचत की गई है।कलेक्टर श्री राठौर ने इस अभिनव उपलब्धि पर पंचायत तथा राजस्व विभाग की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह बेहतर टीम वर्क का नतीजा है। गुणवत्ता का ध्यान का रखते हुए ग्राम पंचायत सह पीडीएस भवन के निर्माण में 3 करोड़ 14 लाख 72 हजार रूपये तक राशि बचत की गई है, जिसका उपयोग जिले के विकास हेतु किया जायेगा। शासन की गाइलाइन के अनुसार नवीन ग्राम पंचायत भवन और पीडीएस भवन के निर्माण हेतु प्रस्तावित राशि कुल 17 करोड़ 57 लाख 98 हजार रूपये थी, सुनियोजित कार्ययोजना के आधार पर कार्य करते हुए इस लक्ष्य को 14 करोड़ 43 लाख 26 हजार रूपये में पूरा कर लिया गया है। सुव्यवस्थित ग्राम पंचायत कार्यालय एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें एक साथ बनने से ग्रामीणों को एक ही जगह पर अपना राशन मिलने लगेगा, जिससे समय की बचत तो होगी ही साथ ही ग्राम पंचायत सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर पूरी नजर रख सकेगी।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तूलिका प्रजापति ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शासन की गाइलाइन के अनुसार नवीन ग्राम पंचायत भवन और पीडीएस भवन के निर्माण हेतु प्रस्तावित राशि कुल 17 करोड़ 57 लाख 98 हजार रूपये की राशि 73 निर्माण कार्यों के लिए दी गई। जिसमें पंचायत भवन और पीडीएस भवन के अलग-अलग निर्माण करने पर उक्त राशि व्यय होती। कलेक्टर श्री एसएन राठौर के द्वारा इस कार्य के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु अधिकारियों से चर्चा कर कार्ययोजना तैयार की गई। इसमें तय किया गया कि पंचायत भवन और पीडीएस भवन का एक साथ निर्माण किया जाये।
राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा स्थल का चिन्हांकन किया गया। स्थल चिन्हांकन करते हुए इस बात का पूरा ध्यान रखा गया कि पंचायत भवन एवं पीडीएस दुकान तक पहुंच ग्रामीणों के लिए सुविधाजनक हो। इसके बाद भवन के निर्माण के दौरान भी सभी एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की गई ताकि गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो। स्वयं कलेक्टर श्री राठौर द्वारा भी निरंतर भ्रमण कर निर्माण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस योजना के अनुरूप काम करते हुए 14 करोड़ 43 लाख 26 हजार रूपये की लागत से पंचायत भवन एवं पीडीएस दुकान बनाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। - अब तक कोरिया जिले के 2733 लोगों ने दी कोरोना को मात
कोरिया : कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन सतत रूप से प्रयासरत है। कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अथक मेहनत करते हुए मरीजों का उपचार किया जा रहा है।इसी का परिणाम है कि कोरिया जिले के 2733 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। वहीं कलेक्टर के निर्देश पर जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा रहा है। जिसके अनुसार आज कुल 27 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। जिसमें से 2 मरीज कोविड हास्पिटल तथा 25 मरीज होम आईसोलेशन में थे।
जिले में अब तक कुल 3225 कोरोना पाजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। वहीं आज की स्थिति में कुल 682 सैंपल कलेक्शन किया गया जिसमें कुल 42 एक्टिव केस की पहचान की गई है, तथा जिले 330 एक्टिव केस का इलाज जारी है। साथ ही 288 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है।
कोविड अस्पताल, बैकुण्ठपुर में 100 बेड एवं 07 आई.सी.यू., एच.डी.यू. 10 आईसी.यू., 06 वेंटीलेटर उपलब्ध हैं। आज की स्थिति में यहां भर्ती मरीजों की संख्या 42 तथा 58 बेड उपलब्ध हैं। इसी तरह एसईसीएल हास्पिटल, चरचा में बेड की संख्या 50 है। यहां भर्ती मरीजों की संख्या 0 तथा 50 बेड उपलब्ध हैं। होम आईसोलेट किये गये कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निःशुल्क होम केयर आइसोलेशन किट का वितरण किया जा रहा है। इस किट में मरीजों को दवाइयों के साथ मास्क, ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर दिया जा रहा है।साथ ही मरीजों से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर उनकी देख-रेख की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जिले में 02 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे भी संचालित किया गया। इसे वर्तमान में भी जिले में हर सोमवार जारी रखा गया है। जिले में अब तक जिले में आरटीपीसीआर के द्वारा 9666, ट्रूनाट के द्वारा 5814 तथा रैपिड एंटिजन के द्वारा 28895 टेस्ट किये जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजो को लाने हेतु एंबुलेंस की सुविधा भी दी जा रही है। - इस अभियान में पुस्तक दान कर, दें अपना योगदान
कोरिया : जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में पुस्तक दान अभियान का संचालन आज से किया जा रहा है। नवनिर्मित जिला गं्रथालय भवन बैकुन्ठपुर में ग्रंथालय का संचालन किया जाना है।उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय बैकुन्ठपुर में एक अच्छे सुविधायुक्त सार्वजानिक पुस्तकालय की स्थापना जिला प्रषासन व स्कूल षिक्षा विभाग द्वारा किये जाने हेतु पहल की जा रही है जिसमें समाज के सभी वर्गाे के लिए ज्ञानवर्द्धक, प्रेरक, मनोरंजक साहित्य के साथ-साथ विविध प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित उपयोगी पुस्तकों के संग्रह, उपयोग व पुस्तकालय का लाभ जन-जन तक प्रभावी रूप से पहुॅचाने की योजना है।
इसके संचालन में प्रषासन के साथ-साथ समाज के सभी वर्गाे का महत्वपूर्ण सहयोग व सहभागिता, प्रचार-प्रसार हेतु नगर में पुस्तक दान अभियान का संचालन आज से किया जा रहा है।इस अभियान में यह अपेक्षा की गई है कि लगभग सभी घरों अथवा व्यक्तिगत पुस्तकालय में बहुत सारी महत्वपूर्ण ज्ञानवर्द्धक, बालसाहित्य, लोक साहित्य व कला, संदर्भग्रंथ, ज्ञान-विज्ञान, विविध प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधी पुस्तकें अनुपयोगी पड़ी रहती है जिसका वर्षो तक हम उपयोग नही कर पाते है।
यदि घरों में ऐसी पुरानी जो आपके लिए गैर उपयोगी है उन्हें आप जिला ग्रंथालय हेतु दान कर पुस्तकालय को समृद्व बनाने व जरूरतमंद पाठकों को पुस्तक उपलब्ध कराने व विद्यार्थियों को अपना भविष्य बनाने में मदद कर सकते है। इस संबंध में अपील भी जारी की गई है तथा कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए घर-घर पहुॅचकर पुस्तक एकत्र करने हेतु षिक्षकगण भी अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
इसके अतिरिक्त पुस्तकें स्वयं जिला गं्रथालय जिला अस्पताल के बगल में बैकुन्ठपुर कार्यालय दिवस में समय प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक उपस्थित होकर दे सकते है तथा आवष्यकतानुसार पुस्तक दान हेतु श्री राजेष ठाकुर कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारी बैकुन्ठपुर मोबाईल नम्बर 9516774933 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। - कोरिया : विधायक मनेन्द्रगढ डाॅ विनय जायसवाल की अनुषंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 5 लाख 50 हजार रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
इस राषि से जिले के विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत दुबछोला में पटेलपारा तालाब से भुकभुकी पहुंच मार्ग में सीसी सडक निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने उक्त कार्य के लिए नियुक्त क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं। - वर्मी खाद के विक्रय से हुई लगभग 1 लाख रू. तक की आय,
कलेक्टर श्री राठौर एवं सीईओ जिला पंचायत ने प्रदाय किया राशि चेक
कोरिया : राज्य शासन की गोधन न्याय योजना ग्रामीण विकास में बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रही है। इसका प्रमाण हैं विकासखंड सोनहत के स्व सहायता समूह जिन्होंने कुल 11 टन वर्मी खाद वन विभाग को विक्रय किया, और इसके एवज में उन्हें कुल 93 हजार 500 रू. की आमदनी प्राप्त हुई। जिला प्रशासन के कुशल नेतृत्व में गांव के ही संसाधनों से गांव में आजीविका उपलब्ध कराने में यह योजना सफल हो रही है।
कलेक्टर श्री एसएन राठौर एवं सीईओ जिला पंचायत तूलिका प्रजापति के द्वारा आज कुल 93 हजार 500 रू. की राशि का चेक क्रांति महिला संकुल स्तरीय संगठन की महिलाओं श्रीमती पुष्पा देवी एवं श्रीमती यशोदा साहू को प्रदान किया गया। एवं उन्हें शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
बता दें कि गोधन न्याय योजना क्रियान्वयन के प्रथम चरण में विकासखंड सोनहत के संकुल कटगोड़ी अंतर्गत गौठान ग्राम घुघरा, पोंडी, सलगंवाकला के गौठानों से स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित कुल 11 टन वर्मी खाद वन विभाग को विक्रय किया गया, जिसके भुगतान के रूप में कुल 93 हजार 500 रू. की आमदनी समूह को प्राप्त हुई। इसके अलावा विकासखंड मनेन्द्रगढ़ से भी संतोषी स्व सहायता समूह गौठान ग्राम रोझी द्वारा वन विभाग को 15 क्विंटल खाद विक्रय किया गया, जिसके भुगतान के रूप में कुल 12 हजार 400 रू. की राशि का चेक प्राप्त हुआ।
शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले में कुल 135 गौठानों में गौठान समिति द्वारा गौ पालकों से दो रूपये प्रति किलो ग्राम की दर से गोबर क्रय किया जा रहा है एवं बिहान योजना की महिला स्व सहायता समूहों द्वारा वर्मी खाद का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में जिले की 135 गौठानों में से 102 गौठानों में वर्मी खाद बनाया जा रहा है।
कुल 1 हजार 230 स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा अब तक कुल 49 हजार 185 किलो ग्राम वर्मी खाद बनाया गया है जिसमें से 34 हजार 385 किलो ग्राम वर्मी खाद का विक्रय किया गया है और 14 हजार 770 किलो ग्राम खाद अभी गौठानों में शेष है। विक्रय किये गये वर्मी खाद से अब तक कुल 3 लाख 710 रूपये प्राप्त किया जा चुका है वहीं आगामी दिनों में 1 लाख 40 हजार 150 किलो ग्राम वर्मी खाद तैयार होने की संभावना है।
गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठान ग्रामों में गोबर खरीदी से न केवल गांव के गोपालकों को अतिरिक्त आय का जरिया प्राप्त हुआ है, अपितु वर्मी खाद के निर्माण कार्य से जुड़ कर 135 स्व सहायता समूह की 1 हजार 410 महिलाओं ने भी आजीविका प्राप्त की है। जिसके फलस्वरूप आगामी रबी के मौसम में फसल की तैयारी के लिए किसानों को गौठानों से शुध्द जैविक वर्मी खाद प्राप्त होगी, जिसे किसान सहकारी समितियों के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। - जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रबंधन समिति की बैठक संपन्नकोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न मदों के अंतर्गत किये गये व्यय के अनुमोदन हेतु व्यय राशि की जानकारी समिति की सदस्य सचिव सीईओ जिला पंचायत तूलिका प्रजापति द्वारा दी गई।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि इस मिशन के तहत कार्यरत स्वच्छाग्रही ग्रामीण जनता को शौचालयों के उपयोग के लिए प्रेरित करें। साथ ही स्वच्छाग्रही महिलाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को पर्सनल हाईजिन के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये। कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड-19 के सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने हेतु सभी लोगों को जागरूक करने एवं कोविड-19 से संबंधित नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत सितम्बर माह से नवम्बर माह तक विभिन्न मदों के तहत किये गये कार्यों एवं व्यय के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिसमें आई. ई.सी. मद, एसएलडब्लूएम (ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन) मद, प्रशासनिक मद में किये गये व्यय की जानकारी सदस्य सचिव द्वारा दी गई। जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा कोरोना काल में “राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020“ हेतु जिला स्तरीय 08 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसकी प्रतिभागियों को प्रदाय किये जाने हेतु पुरस्कार राशि की भी जानकारी बैठक में दी गई। इसमें निबंध लेखन, नारा लेखन आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
इसी तरह बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत पर्यटन स्थल अमृतधारा एवं झुमका डेम में आई. ई. सी. मद से रेडीमेड डस्टबीन प्रदाय किये जाने हेतु व्यय राशि, ई.बी.आर मद के अंतर्गत जिले के 46 ग्राम पंचायतों में गोबरधन योजना के क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायतों को प्रदायित द्वितीय किस्त की राशि का अनुमोदन, वल्र्ड बैंक परफॉर्मेंस ग्रांट मद से ग्राम पंचायत सलका, कंजिया एवं रनई में सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु प्रथम किस्त की प्रदायित राशि का अनुमोदन, वल्र्ड बैंक परफॉर्मेंस ग्रांट मद से ही गोठान फेस-1 के तहत निर्मित 06 शौचालयों का प्रथम किस्त तथा फेस-2 के तहत निर्मित 70 शौचालयों का द्वितीय किस्त की प्रदायित का अनुमोदन किये जाने, वल्र्ड बैंक परफॉर्मेंस ग्रांट मद से ही जनपद पंचायत सोनहत के समस्त ग्रामों को एम.एच.एम, युक्त किये जाने हेतु 19 स्व सहायता समूह की महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन हेतु प्रदायित राशि का अनुमोदन किये जाने हेतु व्यय राशि की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रबंधन समिति से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। - कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 20 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने विकासखंड सोनहत के ग्राम जामटिकरा की किसमतिया बाई की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनके वारिस पंचबहादुर, ग्राम आनंदपुर के शिवप्रसाद की स्टापडेम में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस अतवारो बाई एवं ग्राम बंशीपुर की कु0 कैलेशिया की स्टापडेम में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस रामनाथ के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है।
इसी तरह उन्होंने विकासखण्ड मनेन्द्रगढ के ग्राम खैरबना की विमला तिग्गा की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस राकेश कुमार तिग्गा, राजेश कुमार तिग्गा एवं प्रियम तिग्गा के लिए 4 लाख तथा ग्राम मुसरा की अनुशा की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस केवला एवं सुनीला के लिए 4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी है। - कोरिया : छ.ग.शासन द्वारा अंत्यावसायी निगम के माध्यम से संचालित विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं के तहत हितग्रहियों के चयन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की दिनांक 09.11.2020 को समय 11.30 बजे जिला कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई है।
अपर कलेक्टर ने श्री गुलाब कमरो, उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण एवं विधायक भरतपुर- सोनहत, श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत, सांसद, लोक सभा क्षेत्र कोरबा, श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, संसदीय सचिव एवं विधायक बैकृण्ठपुर, श्री विनय जायसवाल, विधायक मनेन्द्रगढ, कलेक्टर, कोरिया छ.ग.(संयोजक), सहायक आयुक्त,आदिवासी विकास कोरिया छ.ग.( सदस्य ), क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी,जिला कोरिया छ.ग.( सदस्य ), उप सचालक, कृषि विभाग कोरिया छ.ग.( सदस्य ), महा प्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र मनेन्द्रगह ( सदस्य ) एवं कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी कोरिया ( सदस्य ) को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है। - कोरिया : राज्य सरकार द्वारा श्रीमती अंजली तिवारी को कोरिया जिले की बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार द्वारा उक्त आशय की आदेश 2 नवंबर को जारी कर दिया गया है।यह नियुक्ति अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज-पत्र, व्यक्तिगत वार्तालाप में दी गई जानकारी और उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों के आधार पर दी गई है। किसी भी स्तर पर गलत जानकारी, विसंगति या शिकायत की दशा में राज्य शासन को संबंधित की नियुक्ति निरस्त करने का अधिकार होगा। इस संबंध में कोई अभ्यावेदन स्वीकार नहीं होगा।बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सदस्यों की पद अवधि 3 वर्ष के लिए होगी। बाल कल्याण समिति किशोर न्याय अधिनियम के अनुसार अपनी बैठक आहूत करेगी। जिसमें विहित तिथि और समय पर अध्यक्ष सदस्य की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
- कोरिया : राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तरीय चयन समिति की अनुशंसा के आधार पर कोरिया जिले के किशोर न्याय बोर्ड में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में श्रीमती जयश्री श्रीवास्तव की नियुक्ति की गई है।राज्य सरकार द्वारा इस आशय का आदेश गत सोमवार को जारी किया गया ।
- समय-सीमा की बैठक संपन्न
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में आयोजित समय-सीमा की बैठक में आज श्री राठौर ने कहा कि कृषि एवं उद्यानिकी के माध्यम से जिले को समृद्ध बनाना हमारा लक्ष्य है।इसके लिए उन्होंने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को समन्वय कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। साथ ही बेहतर तकनीक हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र को भी इसमें शामिल करने कहा। समय-सीमा की बैठक में उन्होंने प्रकरणों की जानकारी लेते हुए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री राठौर ने बैठक में कहा कि जिले को कृषि एवं उद्यानिकी के माध्यम से समृद्ध बनाने के लिए जरूरी है कि जल की एक-एक बूंद का समुचित उपयोग किया जाये। जिले में जल स्त्रोतों की कमी नहीं है। इनके उपयोग के लिए कार्ययोजना तैयार करना आवश्यक हैं। उन्होंने जल संसाधन विभाग के साथ उक्त चर्चा करते हुए ग्रीष्म ऋतु से पूर्व बांधों के गेट दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में कहा कि जिले के किसानों को पारंपरिक फसलों की कृषि के साथ ही सब्जी, दलहन व तिलहन तथा अन्य उद्यानिकी फसलों की कृषि हेतु प्रोत्साहित किया जाना चाहिए जिससे किसानों को आय का विकल्प मिल सके।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है, इसके लिए जरूरी है कि आंगनबाड़ियों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में विद्युत जैसी मूलभूत व्यवस्था दुरूस्त रहे। साथ ही सभी शासकीय भवनों में रनिंग वाटर की भी उपलब्धता हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सीएम दर्पण पोर्टल में विभागीय कार्यों की प्रगति दर्ज कराने की भी जानकारी ली।
बैठक में कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में होने वाली बैठक की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के पंचायत की बैठक में शामिल होने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर ने जिले में पंचायत के कार्यो के सुचारू रूप से संचालन एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के समस्त ग्राम पंचायत को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक खोलने के निर्देश दिये हैं।
साथ ही ग्राम पंचायत भवन में प्रति सप्ताह सोमवार को अपरान्ह 3 बजे से 4 बजे तक संरपच व सचिव द्वारा पंचायत अन्तर्गत कार्यरत विभिन्न संस्था प्रमुखों एवं पंचायत स्तर के कार्यकताओं के कार्यों की समीक्षा एवं समन्वय बैठक के निर्देश जारी किये हैं। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत तूलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। - कोरिया : जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की सामान्य सभा की बैठक 11 नवंबर को दोपहर 12 बजे से जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा, जलाषयों को लीज पर देने, सामाजिक सहायता पेंषन योजना, राश्ट्रीय परिवार सहायता योजना सहित अन्य विशयों पर चर्चा की जायेगी।
जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्य सहित संबंधितों को निर्धारित स्थान और समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है। - कोरिया : छ.ग.शासन द्वारा अंत्यावसायी निगम के माध्यम से संचालित विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं के तहत हितग्रहियों के चयन हेतु जिला स्तर पर चयन समिति गठित की गई है। हितग्राहियों के चयन हेतु दिनाक 05.11.2020 को समय 11.30 बजे जिला कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई है।
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. के कार्यपालन अधिकारी ने श्री गुलाब कमरो, उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण एवं विधायक भरतपुर- सोनहत, श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत, सांसद, लोक सभा क्षेत्र कोरबा, श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, संसदीय सचिव एवं विधायक बैकृण्ठपुर, श्री विनय जायसवाल, विधायक मनेन्द्रगढ, कलेक्टर, कोरिया छ.ग.(संयोजक), सहायक आयुक्त,आदिवासी विकास कोरिया छ.ग.( सदस्य ), क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी,जिला कोरिया छ.ग.( सदस्य ), उप सचालक,कृषि विभाग कोरिया छ.ग.( सदस्य ) एवं महा प्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र मनेन्द्रगह ( सदस्य ) को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है। - कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक दिनांक 04 नवम्बर 2020 को प्रातः 11.00 बजे से कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आहूत किया गया है।जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों को निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होने के लिए कहा है।
- कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर एवं जिला पंचायत सीईओ तूलिका प्रजापति के मार्गदर्षन में जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अन्तर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों का बाजार लगाया जा रहा है।
जिला एनआरएलएम बिहान के जिला मिशन प्रबन्धक ने बताया कि कोविड महामारी से लड़ने के लिए मास्क, सेनिटाईजर, हैण्डवाष, हर्बल फिनाईल एवं हैण्ड मेड साबुन, गोबर एवं मिट्टी के आकर्षक दिये सहित अन्य उत्पाद भी समूह द्वारा बनाये गए हैं। जिला सत्र न्यायलय के बाजू में राजवाड़े होटल के सामने बैकुण्ठपुर में निर्मित यह बाजार बिहान बाजार के नाम से राज्य स्थापना दिवस से प्रारंभ हुआ है और यह 7 नवंबर तक लगेगा।
इस अनोखे बाजार में विभिन्न उत्पाद मौजूद हैं, जिसमंे टेरा कोटा उत्पाद, बांस निर्मित उत्पाद, गोबर के दिए एवं अन्य उत्पाद के साथ साथ घरेलु उपयोग के सामान जैसे- हर्बल साबुन, हैंडवाश, फिनॉल, हार्पिक, डिटर्जेंट पावडर, डिश वॉश लिक्वीड एवं अन्य उत्पाद शामिल हैं। इतना ही नहीं यहां साज सजावट के सामान जैसे- झुमर, पैरदान, थाल पोस, गुलदस्ता, माईक्रोम से बने उत्पाद एवं अन्य उत्पाद भी मिलते हैं। इस बाजार में दिपावली विशेष के अंतर्गत मुर्ति, अगरबत्ती, डिजाइनर मोमबत्ती, बाती एवं अन्य पूजन सामग्री भी उपलब्ध है।
उन्होंने यह भी बताया कि गोबर से बने इकोफ्रेंडली दिये उपयोग के बाद मिट्टी में आसानी से मिल कर खाद का रूप ले लेते हैं जो गार्डनिंग करने वालों के लिए बहुत ही उपयोगी हैं, दिये जलाने के बाद इसे खाद के रूप में उपयोग किया जा सकता हैं। महिलाओं ने कच्ची मिट्टी से भी आकर्षक दिये बनाए हैं जो उपयोग के तुरंत बाद मिट्टी में आसानी से मिल जाते है। इस बाजार के आयोजक विकासखण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई (बिहान), जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर, जिला - कोरिया (छ.ग.) सम्पर्क नंबर 9755824288, 9340932924 हैं। - कोरिया : आदिवासी विकास कोरिया के सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2020-21 में प्रयास बालक, बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं में प्रवेश दिये जाने हेतु प्राक्चयन परीक्षा दिनांक 05.11.2020 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में यथा अनुकमांक 100001 से 100200 तक शा0आदर्श रामानुज उ0मा0वि0 बैकुन्ठपुर, अनुकमांक 100201 से 100450 तक शा0रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुन्ठपुर एवं अनुकमांक 100451 से 100619 तक शा0नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुन्ठपुर में आयोजित है।उक्त चयन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले जिन विद्यार्थियों अपना प्रवेश पत्र अभी तक प्राप्त नही किये है वे जिला कार्यालय (सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरिया) से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है। कोरोना वायरस (कोविड-19) को देखते हुए परीक्षार्थी को परीक्षा दिवस को अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर आना होगा।
-
राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए मनेन्द्रगढ़ विधायक, महापौर, कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त के रूप में जिले के किसानों को 1570.81 लाख रूपये की राशि अंतरित
कोरिया: राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से अलंकरण, लोकार्पण और वितरण समारोह कार्यक्रम वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि सांसद श्री राहुल गांधी रहे और दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके रही। विशिष्ट अतिथियों में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक सहित समस्त मंत्रीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पहले सत्र में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त किसानों के खाते में जमा किया गया। जिसमें कोरिया जिले के 17818 कृषकों के बैंक खाते में 15 करोड़ 70 लाख 81 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई। इसके साथ ही स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूलों का ई शुभारम्भ और मुख्यंमत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना और मोबाइल यूनिट्स की भी ई लोकार्पण की गई। इसके उपरांत दूसरे सत्र में राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उड़के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य अलंकरण सम्मान, छत्तीसगढ़ विचार माला का शुभारंभ, सतरेंगा टूरिस्ट रिसार्ट का लोकार्पण, राम वन गमन पथ टूरिस्ट सर्किट का शिलान्यास, फोर्टिफाइड राइस वितरण योजना का शुभारंभ, बूढा तालाब सौंदर्यींकरण का लोकार्पण, बीजापुर विद्युत उपकेन्द्र तथा बारसूर-बीजापुर लाइन का लोकार्पण किया गया। इस वर्चुअल कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, कलेक्टर श्री एसएन राठौर, सीईओ जिला पंचायत तूलिका प्रजापति, नगर निगम चिरमिरी की आयुक्त सुमन राज स्वान कक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग से शामिल हुए। - कोरिया : आदिवासी विकास कोरिया के सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2020-21 में एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय पोंडीडीह, सोनहत एवं जमथान में कक्षा 6वीं में बालक-बालिका वर्ग के 30-30 अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों को प्रवेश दिये जाने हेतु चयनित विद्यार्थियों का सिविल सर्जन, जिला मेडिकल बोर्ड से जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ दिनांक 02 नवंबर तक चयनित संस्था में प्रवेश दिया जाना था।
जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए प्रवेश की अंतिम तिथि 07.11.2020 निर्धारित किया गया है। चयनित विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं लेने की स्थिति में विद्यार्थियों का चयन प्रतीक्षा सूची के आधार पर किया जावेगा। - मनेन्द्रगढ़ प्रवास पर मुख्यमंत्री ने बिहान की महिलाओं से भी की मुलाकातकोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज 31 अक्टूबर को कोरिया जिला प्रवास के दूसरे दिन मनेन्द्रगढ़ के नगर पंचायत नई लेदरी स्थित हसदेव रेस्ट हाउस में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं उप-प्रधानमंत्री व गृह मंत्री रहे सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें स्मरण करते हुए उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इसके बाद उन्होंने जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से भी भेंट एवं बातचीत की। अपने प्रवास के दौरान श्री बघेल ने एनआरएलएम बिहान के अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं से भी मुलाकात की और उनको बेहतर काम करने हेतु प्रोत्साहित किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 30 अक्टूबर को कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ पहुंचे थे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो, संसदीय सचिव व बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव एवं मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, आईजी सरगुजा श्री रतन लाल डांगी, कलेक्टर श्री सत्यनारायण राठौर, एसपी श्री चंद्रमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तूलिका प्रजापति तथा एसडीएम मनेन्द्रगढ़ श्री आर पी चैहान सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - खड़गंवा के पोड़ीडीह में षासन की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को 11 करोड़ रूपए के हितलाभ वितरितछत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत विशाल ई मेगा कैंप का आयोजन
कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आहूत ई मेगा कैंप का कोरिया जिले के खड़गंवा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पोड़ीडीह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रषासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। पोड़ीडीह में उपस्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री अरविंद कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रष्मि नेताम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री महेष राज और न्यायधीष श्री देवेन्द्र साहू, श्री प्रषांत भास्कर की उपस्थिति में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत मानक रूप से उपस्थित 75 हितग्राहियों को लगभग 11 करोड़ मूल्य के हितलाभ का वितरण कराया गया।राज्य के उच्च न्यायालय से इस आयोजन की षुरूआत की गई। इस आयोजन के प्रथम चरण में न्यायमूर्तियों के वक्तव्य का सीधा प्रसारण यूटूयूब के माध्यम से लाइव किया गया। इस ई मेगा कैंप के वर्चुअल आयोजन में राज्य के सभी जिलों के न्यायधीश, षासकीय सेवक और विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत वालंटियर और आम हितग्राही नागरिक कोविड 19 के नियमों के अनुरूप सुरक्षा के साथ षामिल हुए। उक्त आयोजन में श्रम विभाग, शिक्षा, स्वास्थ, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण, राजस्व, जिला पंचायत बिहान, कौशल विकास, कृषि, उद्यानिकी एवं मत्स्य पालन विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री एवं सहायता राशि के चेक प्रदान किये गये।कोरिया जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री ने द्वितीय सत्र के षुभारंभ अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्य एक सेतु की तरह है जो एक वंचित व्यक्ति को उसके हितलाभ तक ले जाने का कार्य करता है। प्रत्येक जनसेवक चाहे वह किसी भी व्यवस्था से जुड़े हुए हों उनकी यह गंभीर जिम्मेदारी है कि आम नागरिकों के हितलाभ बिना किसी अवरोध के उनतक सुगमता से पहुंचे। श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि कर्तव्य और अधिकार एक दूसरे के पूरक हैं। किसी व्यक्ति का जो अधिकार है वह सामान्य रूप से किसी जनसेवक का कर्तव्य व दायित्व है। इसलिए हम सभी का यह दायित्व है कि दूसरे के अधिकारों का पूरा ध्यान रखें। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उन्होने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देष्यों और किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री अवध किषोर एवं न्यायाधीष श्रीमती रेषमा बैरागी और श्री सुरेष टोप्पो सभागार में उपस्थित रहे।ई मेगा केंप के आयोजन के दौरान जिला एवं सत्र न्यायालय के सभागार में उपस्थित जिला रोजगार अधिकारी श्री एस के भार्वे ने छत्तीसगढ़ षासन की रोजगार प्रदान करने संबंधी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा इच्छुक युवाओं का कौषल विकास कर उनके स्वरोजगार और रोजगार केा नियोजित करने का प्रयास कर रही है। बीते वर्षों में जिले के 17 हजार से ज्यादा युवाओं को प्रषिक्षण प्रदान किया गया है। साथ ही 10 हजार 614 युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है। सभागार में ई मेगा केंप को संबोधित करते हुए उपसंचालक समाज कल्याण श्री रैदास ने समाज के वंचित वर्ग के तहत आने वाले वृद्धों, दिव्यांगों, महिलाओं के लिए आर्थिक व सामाजिक जीवन स्तर बढ़ाने वाली योजनाओं की जानकारी साझा की। यहां उपस्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन की जिला समन्वयक सुश्री रंजना पैकरा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सभी जनहितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बीते छ माह में जिले में इन कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों के आंकड़े बताए। महिला एंव बाल विकास विभाग से उपस्थित बाल सरंक्षण अधिकारी श्री आषीष गुप्ता ने महिलाओं, किषोरियों, बच्चों के अधिकारों व उनके उत्थान के लिए चल रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायालय के सभागार में डिप्टी कलेक्टर श्री एस एस दुबे, जिला षिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता, श्रम अधिकारी श्रीमती पायल षर्मा, मुख्यालय डीएसपी श्री धीरेन्द्र पटेल सहित अन्य अधिकारी व न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे। - कोरिया : आदिवासी विकास कोरिया के सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2020-21 में एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय पोंडीडीह, सोनहत एवं जमथान में कक्षा 6वीं में बालक-बालिका वर्ग के 30-30 अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों को प्रवेश दिये जाने हेतु विद्यार्थियों के कक्षा 4थी में अर्जित प्राप्तांक के आधार पर तैयार मेरिट सूची एवं प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण के पश्चात चयन सूची एवं बालक-बालिका वर्ग के 30-30 विद्यार्थियों की प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है।
चयन एवं प्रतीक्षा सूची का अवलोकन जिला कार्यालय (सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरिया) के सूचना पटल किया जा सकता है।चयनित विद्यार्थी सिविल सर्जन, जिला मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र के साथ 02 नवंबर तक चयनित संस्था में प्रवेश लेना सुनिश्चित करेंगे। चयनित विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं लेने की स्थिति में विद्यार्थियों की चयन प्रतीक्षा सूची के आधार पर चयन किया जावेगा।