-
कोरिया : धान खरीदी राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इस वर्ष 1 दिसंबर से प्रदेष में धान खरीदी की जायेगी। धान खरीदी के दौरान अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए युध्द स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी क्रम में कलेक्टर श्री एसएन राठौर द्वारा कोरिया जिले में धान खरीदी की तैयारियों की जानकारी लेने सभी विकासखण्डों के एसडीएम से वीडियो कांफ्र्रेंसिंग की गई। जिसमें कलेक्टर श्री राठौर ने नवीन धान खरीदी केंद्र सहित केंद्रों में चबूतरा निर्माण, बिजली, शौचालय, पेयजल, पहुंच मार्ग आदि मूलभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये। कलेक्टर ने कहा कि सभी केंद्रों में सुरक्षा हेतु सीसीटीव्ही कैमरा अवष्य लगाये जायें एवं पंचायत से कुछ आॅपरेटर्स का चयन कर उन्हें धान खरीदी से संबंधित कार्यालयीन कार्य का प्रषिक्षण दिया जाये, जिससे आवष्यकता होने पर उनसे काम लिया जा सके।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी धान खरीदी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखें। उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण पूर्ण गंभीरता से करें। धान खरीदी से संबंधित कार्यालयीन कार्यों के लिए ऐसे भवन का चयन जहां जानकारी संधारित किया जा सके। इसी तरह उन्होंने एसडीएम से उनके अनुभाग मंे वर्तमान में उपलब्ध पीडीएस बारदाना के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में लगभग 4 लाख बारदाने एकत्रित कर लिए गए हैं। उन्होंने धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व शत प्रतिषत बारदानों का एकत्रीकरण करने हेतु शीघ्र प्रगति लाने के निर्देष दिये हैं। बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र में धान बेचने हेतु किसान पंजीयन के बारे में जानकारी ली। जिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि विगत 17 नवंबर तक किसानों का पंजीयन किया गया है।
इसके बाद कलेक्टर श्री राठौर ने जिले में संचालित 18 राइस मिलर्स के साथ भी बैठक की एवं मिलर बोरे के कलेक्षन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मिलर्स अपना सत्यापन यथाषीघ्र करायें। इस दौरान उन्होंने मिलर्स से उनकी समस्याओं पर चर्चा की। -
47 करोड़ से भी अधिक राशि की कर्ज माफी, हर कदम पर किसानों को सशक्त करती राज्य शासन की योजनाएं,
सिंचाई कर माफी ने जिले के किसानों को दी ताकत, राजीव गांधी किसान न्याय योजना से आई खुशहाली
कोरिया: किसानों के हर कदम पर राज्य शासन के कल्याणकारी निर्णय और योजनाएं उनका साथ दे रही हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जहां राज्य सरकार ने किसानों का अल्पकालीन ऋण माफ कर किसानों को सहारा दिया और फिर मेहनत करने की ताकत दी। वहीं धान खरीदी के तय 2500 समर्थन मूल्य की बोनस राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में अंतरित की जा रही है। शासन के कल्याणकारी निर्णयों की गति यही नही रूकती, इसके साथ ही वर्ष 2019-20 में शासन के आदेशानुसार जिले के 15345 कृषकों के 15870.11 हे0 सिंचाई रकबा का 68.39 लाख रूपये का जलकर भी माफ किया गया है।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दी गई तीसरी किश्तसमर्थन मूल्य पर बेचे गये धान की बोनस राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को उनके बैंक खाते में सीधे अंतरित की जा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शुरू की गई इस योजना के तहत जिले में अब तक कुल 17818 किसानों को 48 करोड़ तक की राशि अंतरित की जा चुकी है। यह राशि चार किश्तों में किसानों को वितरित की जा रही है। अब तक तीन किश्तें किसानों के बैंक खातों में अंतरित की जा चुकी है।
कर्ज माफी के ऐतिहासिक निर्णय ने किसानों को दिया सहाराकिसानों के अल्पकालीन कृषि ऋण माफ करने से प्रदेश के लाखों किसान लाभान्वित हुए। इसमें कोरिया जिल के 16 हजार 962 किसान शामिल रहे। जिनका 47 करोड़ से भी अधिक की राशि की कर्ज माफ किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय ने किसानों को फिर मेहनत करने की ताकत दी।
सिंचाई कर भी हुआ माफवर्ष 2019-20 में शासन के आदेशानुसार जिले के 15345 कृषकों के 15870.11 हे. सिंचाई रकबा का रु. 68.39 लाख का कर माफ किया गया है। इस कर माफी ने किसानों को सहारा दिया और फिर मेहनत करने की ताकत दी है।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कोरिया जिले में 2 मध्यम एवं 94 लघु सिंचाई योजनाएं निर्मित है, रूपांकित सिंचाई क्षमता 22488 हे. खरीफ और 8845 हे. रबी सहित कुल 31333 हे. है। वर्तमान में 14 लघु सिचाई योजनाएं निर्माणाधीन है। जिनकी लागत 11674.52 लाख है एवं रूपांकित सिंचाई क्षमता 3533 हे. खरीफ और 1966 हे. रबी सहित कुल 5499 हे. है। इसके साथ-साथ 8 योजनाओं का पुनर्जीवीकरण किया जा रहा है जिनकी लागत 1582.09 लाख है। इन योजनाओं से 1771 हे. खरीफ और 363 हे0 रबी सहित कुल 2134 हे0 सिंचाई क्षमता का पुनर्जीवीकरण किया जा रहा है।
जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झुमका मध्यम परियोजना को अंतर्गत झुमका बांध में निर्मित निरीक्षण गृह को रेस्टोरेंट हेतु लीज पर दिया गया है जिससे प्रति माह 1300.00 रुपये राजस्व प्राप्त हो रहा है। - कोरिया : जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की हाईस्कूल व हायर सेकण्डरी बोर्ड पूरक परीक्षा वर्ष 2019-20 की गोपनीय सामाग्रीयों का वितरण दिनांक 23-11-2020 विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़, सोनहत व भरतपुर को एवं 24-11-2020 विकासखण्ड बैकुन्ठपुर व खडगवां को समय प्रातः 10:30 से समन्वयक संस्था शा0 बहु0 कन्या उ0मा0वि0 बैकुन्ठपुर में होना है।
उन्होंने उक्त तिथियों में मुख्य परीक्षा के परीक्षा केन्द्र के प्राचार्य 02 अतिरिक्त पेटी (02 कुन्दा का) के साथ कोविड-19 से बचाव हेतु सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए अनिवार्य रुप से उपस्थित होकर अपने एवं अनुपूरक विद्यालय का गोपनीय सामग्री प्राप्त कर थाने में रखेगें तथा अनुपूरक विद्यालय के प्राचार्य को तिथि अनुसार विषयवार प्रश्नपत्र का वितरण कर परीक्षा उपरांत अमूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं का संग्रहण कर थाने में सुरक्षित रखेंगे तथा मा0शि0मंडल के दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करने कहा है।
इसके साथ ही मुख्य परीक्षा केन्द्र के प्राचार्य अपने साथ अनुपूरक विद्यालय ( पूरक परीक्षा केन्द्र) के प्राचार्याें की उपस्थिति भी समन्वयक संस्था शा0 बहु0 कन्या उ0मा0वि0 बैकुन्ठपुर में सुनिश्चित करेंगे, जिससे उनके परीक्षा केन्द्र के गोपनीय सामग्री का मिलान सुनिश्चित हो सके। - केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की, कोरोनाकाल में जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं विकासपरक कार्यों से जिले की प्रगति पर दी बधाई
जिले में स्थापित लेमन ग्रास ऑइल एक्सट्रैक्शन यूनिट देखने की जताई इच्छा
कोरिया : लोकसभा सांसद एवं दिशा की अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में जिले में दिशा समिति की बैठक वर्चुअल माध्यम से स्वान कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री राठौर एवं सीईओ जिला पंचायत ने प्रशासन द्वारा किये जा रहे अभिनव प्रयासों एवं संबंधित अधिकारियों ने योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी।बैठक में संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, कलेक्टर श्री एसएन राठौर, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति एवं सर्व संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
सांसद एवं समिति अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कार्यों की समीक्षा की तथा सकारात्मक ढंग से जनहित से जुड़े मुद्दों और आम जनता की मूलभूत सुविधाओं के विकास से संबंधित विभिन्न बातों पर चर्चा की।समिति के सदस्यों ने भी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सुझाव दिए। सांसद श्रीमती महंत ने सभी जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर श्री राठौर एवं सीईओ जिला पंचायत सहित समस्त जिला प्रशासन को जिले की प्रगति एवं अभिनव प्रयासों के लिए बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में भी कोरिया जिले में विकासपरक कार्य किये गए हैं, यह सराहनीय है।
बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी येाजना, दीन दयाल आजीविका मिशन (की समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन- राष्ट्रीय रर्बन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समेकित बाल विकास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मील, प्रधामंत्री आवास योजना (सभी के लिये मकान-शहरी), स्वच्छ भारत मिशन शहरी, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना- बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायक कार्यक्रम, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, डिजिटल इंडिया- पब्लिक इंटरनेट एक्सस प्रोग्राम- प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामान्य सेवा केन्द्र उपलब्ध कराना आदि कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मनरेगा के तहत नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के कार्य पूर्ण हैं जिससे कोरिया जिला राज्य स्तर पर शीर्ष 03 में शामिल है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में 18 सड़के स्वीकृत हुई हैं। जिसकी लंबाई 264.97 किलो मीटर है। इनमें कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 19 हजार 864 मकान पूर्ण किए जा चुके हैं। वहीं मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत बच्चों को लगातार सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है।
बैठक में सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्री कमरो ने सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले पेंशन हितग्राहियों को नगद भुगतान कराने एवं मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने एसईसीएल की खाली भूमि पर यथासंभव व्यवसायिक फसलों के उत्पादन का सुझाव दिया।कलेक्टर श्री राठौर ने जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहे अभिनव प्रयासों की दी जानकारीबैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने सासंद श्रीमती महंत को जिले में नागरिकों के हित के लिए किये जा रहे अभिनव प्रयासों एवं आगामी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जिले में 73 ग्राम पंचायतों में नवीन ग्राम पंचायत भवन सह पीडीएस बनाये गये हैं जिससे जिला प्रशासन ने 3 करोड़ से अधिक की राशि की बचत की है। इसके साथ ही हर विकासखंड में मुख्य हाट बाजार को चिन्हांकित कर वहां पक्के चबूतरे और शेड बनाये जाने, सभी बाजार स्थलों पर शौचालय एवं रनिंग वाटर की सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी दी।सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति ने बताया कि जिले में मनरेगा के तहत बंजर पड़ी भूमि पर लेमन ग्रास, हल्दी व शकरकंद जैसे व्यावसायिक फसलों का उत्पादन एवं तेल निकालने का कार्य किया जा रहा है। इससे किसानों को आय का अतिरिक्त जरिया मिला है। गोधन न्याय योजना के तहत जिले में 173 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं विक्रय की तैयारी भी कर ली गई है। सांसद श्रीमती महंत ने जिले में स्थापित लेमन ग्रास ऑइल एक्सट्रैक्शन यूनिट देखने की इच्छा भी जताई।श्री राठौर ने बताया कि जिले में जल्द ही डायलिसिस की सुविधा भी मिलने लगेगी। नए जिला चिकित्सालय निर्माण हेतु भी भूमि का चयन इस तरह किया गया है जिससे जिले के सभी लोगों को सुविधा हो। जिले को कृषि एवं उद्यानिकी के माध्यम से समृद्ध बनाने के लिए जिले को जल स्त्रोतों के समुचित उपयोग के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। जिले के किसानों को रबी में अधिक से अधिक सब्जी, दलहन व तिलहन तथा अन्य उद्यानिकी फसलों की कृषि हेतु प्रोत्साहित किया जाना है जिससे किसानों को आय का विकल्प मिल सके। बैठक में महापौर, जनपदों के सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे। - प्रतिनियुक्ति पर कार्य करने हेतु इच्छुक शासकीय विभागीय प्राचार्य, व्याख्याता 23.11.2020 तक कर सकते हैं आवेदन प्रस्तुत
कोरिया : जिला षिक्षा अधिकारी ने बताया कि छ0ग0 शासन स्कूल षिक्षा विभाग के आदेष के परिपालन में कोरिया जिले में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय महलपारा, बैकुण्ठपुर व चिरमिरी में प्रारंभ किया गया है।शासन के निर्देषानुसार विद्यालय का संचालन पंजीकृत सोसायटी के माध्यम से किया जाना है तथा प्राचार्य का पद प्रतिनियुक्ति से भरे जाने हेतु आरक्षित हैं।
इस हेतु ऐसे शासकीय विभागीय प्राचार्य, व्याख्याता जो अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय महलपारा, बैकुण्ठपुर व चिरमिरी में प्रतिनियुक्ति पर कार्य करने हेतु इच्छुक हैं अपना आवेदन व सहमति पत्र वर्तमान कार्यरत संस्था, पद, संवर्ग, विकासखण्ड सहित स्पष्ट विवरण के साथ दिनांक 23.11.2020 को प्रातः 11ः00 बजे तक कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारी बैकुण्ठपुर जिला कोरिया (छ0ग0) में जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि व अवधि के पष्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा। - कोरिया : सचिवालय राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण रायपुर के निर्देषानुसार तथा पढ़ना लिखना अभियान की मार्गदर्षिका अनुसार कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने पढ़ना लिखना अभियान के क्रियान्वयन हेतु प्रषासी समिति (साधारण सभा) का गठन किया है।
जिसमें कोरबा संसदीय क्षेत्र की सांसद अध्यक्ष एवं कलेक्टर स्वयं सदस्य सचिव होंगे। वहीं विधायक बैकुण्ठपुर, भरतपुर-सोनहत एवं मनेन्द्रगढ़, नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर, जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वनमंडलाधिकारी बैकुण्ठपुर, जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, उप संचालक पंचायत, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रम पदाधिकारी, कृषि विभाग के उप संचालक, कौषल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला षिक्षा अधिकारी, जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान के प्राचार्य तथा जिला साक्षरता मिषन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी सदस्य होंगे। - कोरिया : जिला षिक्षा अधिकारी ने बताया कि केन्द्र प्रवर्तित “पढ़ना लिखना अभियान“ की स्वीकृति वर्ष 2020-21 से प्रदान की गई है। अभियान के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक आयु के सर्वेक्षित असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता प्रदान किया जाना है।जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के माध्यम से अभियान का कियान्वयन प्रथम चरण में विकासखण्ड मनेन्द्रगढ, खड़गवां व सोनहत की चयनित 87 ग्राम पंचायतों तथा नगर पालिका परिषद् बैकुण्ठपुर के चयनित 8 वार्डो में किया जाना प्रस्तावित है।
“पढ़ना लिखना अभियान“ की मार्गदर्शिका के अनुसार, इस अभियान में सिविल सोसायटी, गैर सरकारी संगठन, कार्पोरेट सोशल सेक्टर, जिन्हें साक्षरता कार्यकम में कार्य करने का अनुभव हो, उनका सहयोग भी अभियान के प्रभावी कियान्वयन में लिया जाना है, यह कार्य पूर्णतः निःशुल्क होगा। “पढ़ना लिखना अभियान“ के सर्वेक्षित असाक्षरों को पढ़ाने वाले अनुदेशकों को स्वयंसेवी भावना से निःशुल्क पढ़ाया जाना है।
इस हेतु स्वयंसेवी भावना से कार्य करने वाले ऐसे सेवाभावी अशासकीय संगठन, सिविल सोसायटी एवं कार्पोरेट सोशल संस्था जो इसमें सहयोग प्रदान करना चाहे, कृपया संस्था, समिति के कार्य क्षेत्र से अवगत कराते हुए अपनी सहमति प्रदान कर, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कार्यालय कक्ष कमांक 23 प्रथम तल जिला पंचायत अथवा जिला शिक्षा कार्यालय बैकुण्ठपुर से सम्पर्क कर सकते है। विकासखण्ड स्तर पर कार्यरत संस्थाएं, समितियां विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय से कर सकते है। - कलेक्टर श्री राठौर ने किया जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण
कोरिया : विश्व शौचालय दिवस के मौके पर राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 की घोषणा आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव ने की है।इसके तहत कोरिया जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनहत को उत्कृष्ट सेग्रिगेशन शेड श्रेणी में राज्य स्तर पर तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। कलेक्टर श्री एसएन राठौर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के कुशल मार्गदर्शन एवं नागरिकों की सहभागिता से जिले ने यह उपलब्धि हासिल की है।
जिला स्तर पर भी पुरस्कार वितरणराज्य स्वच्छता पुरस्कार के तर्ज पर आज जिला स्तरीय पुरुस्कारों की भी घोषणा की गई है। कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आज जिला स्तर पर भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया।
जिसमें स्वच्छ सुंदर शौचालय श्रेणी में विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम बुंदेली के श्री इन्द्रजीत सिंह, ग्राम मुक्तियारपारा के लक्ष्मी, विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम आनी के हर्षवती चक्रधारी, सुभावती चक्रधारी, रूपेश्वर चक्रधारी, विकासखण्ड सोनहत के ग्राम चकडांड़ की नैना साहू, मेण्ड्रा के फूलझ्ारिया बाई, विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम सकरिया के षिवकुमारी, रूकमणी साहू व आषना को प्रषस्ती पत्र व 5100 रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया।
इसी तरह स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय पुरस्कार जिला स्तर में विकासखण्ड जनकपुर के ग्राम पंचायत भरतपुर एवं एम.एच.एम युक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार श्रेणी में जिला स्तर में विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम चैनपुर को प्रषस्ती पत्र व 21000 रुपये की राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट निबंध सृजन प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्तर पर प्रथम स्थान विकासखण्ड सोनहत के ग्राम केशगवां के श्री अजय कुमार दुबे, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम चैनपुर के हाजरा खातुन एवं विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम सकरिया की करीना साहू प्रषस्ती पत्र व 5100 का चेक तथा द्वितीय स्थान हासिल करने वाले विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम सकरिया की इन्द्रावती साहू को प्रषस्ती पत्र व 2100 का चेक, मीडिल स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम कंचनपुर के प्रखर सिन्हा एवं विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम चनवारीडांड़ के आलोक वर्मा को प्रषस्ती पत्र व 5100 का चेक तथा द्वितीय स्थान विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम नरकेली के सूजल मंहत को प्रषस्ती पत्र व 2100 रुपये राशि का चेक दिया गया।
इसी तरह हाई स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान, विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम आनी के प्रभुराम चक्रधारी, विकासखण्ड सोनहत के ग्राम कछार के प्रेमलता खाण्डेय, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम चैनपुर के चारूलता दूबे को प्रषस्ती पत्र व 5100 रुपये का चेक, द्वितीय स्थान विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम आनी के लक्ष्मी को प्रषस्ती पत्र व 2100 रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट नारा लेखन श्रेणी में विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम बुड़ार के जसफिना, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ के ग्राम परसगढ़ी के चन्दा सिंह, विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम गेजी के सदासावित्री एवं विकासखण्ड सोनहत के ग्राम बोड़ार के जे0के0 को प्रषस्ती पत्र व 5100 रुपये का चेक, द्वितीय स्थान विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम उरूमदुगा के लक्ष्मी, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम साल्ही के लीलावती एवं विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पोड़ी बचरा के मनोज कुमार को प्रषस्ती पत्र व 2100 रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
दीवार लेखन प्रतियोगिता में विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत बिलारो जय सेवा स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत उरूमदुगा जय माॅ शारदा महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत बुड़ार अनारदाना महिला स्वयं सहायता समूह और विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत चैनपुर साक्षर महिला स्वयं सहायता समूह को प्रषस्ती पत्र व 5100 रुपये का चेक तथा उत्कृष्ट स्वच्छाग्रही समूह पुरस्कार जिला स्तर पर विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम चैनपुर के साक्षर महिला स्वयं सहायता समूह को प्रशस्ती पत्र व 21000 रुपये का चेक प्रदान सम्मानित किया गया। -
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने पढ़ना लिखना अभियान के सर्वे हेतु कुषल प्रषिक्षकों की सूची जारी कर दी है। जिसके अनुसार जिला जेल बैकुण्ठपुर की षिक्षक श्रीमती विवेक सिद्दीकी एवं शा0आ0रा0उ0मा0विद्यालय बैकुण्ठपुर के एनसीसी अधिकारी श्री संजीव कुमार जायसवाल नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के लिए कुषल प्रषिक्षक होंगे।
वहीं वि0खं0साक्षरता समिति सोनहत वि0खं0परि0अधिकारी श्री के0के0गुप्ता एवं पूर्व मा0षा0कुषहा के षिक्षक श्री मारूति शर्मा सोनहत, मा0षा0गुरचहवा के प्रधान पाठक श्री संजय श्रीवास्तव एवं मा0शा0भौंता के प्रधान पाठक श्री एम0पी0पाण्डेय मनेन्द्रगढ़ और पूर्व मा0षा0बंजारीडांड के प्रधान पाठक श्री शैलेन्द्र मिश्रा एवं हाई स्कूल टेंगनी की षिक्षक श्रीमती सुरिन्दर कौर खड़गवां विकासखण्ड के लिए कुषल प्रषिक्षक होंगी।
- ग्रामीणों से क्षति की ली जानकारी, जंगल ना जाने एवं समूह में रहने व काम करने की दी समझाइश
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर आज कोरिया वनमंडल के डीएफओ एमोतेमसू आओ एवं एसपी श्री चंद्रमोहन सिंह के साथ जिले के विकासखण्ड खड़गवां के हाथी प्रभावित क्षेत्र पहुँचे।खड़गवां के ग्राम पंचायत जरौंधा अंतर्गत प्रभवित क्षेत्र में पहुंचकर कलेक्टर श्री राठौर ने ग्रामीणों से मकानों, फसलों और मवेशियों को हुई क्षति पर चर्चा की एवं जानकारी ली।हाथियों के दल से सुरक्षा एवं बचाव हेतु तैनात जवानों से कलेक्टर श्री राठौर ने गांव में सुरक्षा हेतु किये जा रहे उपायों की जानकारी ली। जवानों ने बताया कि हाथियों का दल कटघोरा डिवीजन में पहुंच चुका है।
कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि मशाल जलाने व अन्य उपायों को जारी रखें। जिला प्रशासन, पुलिस एवं वन विभाग हर मदद के लिए तैयार है। उन्होंने ग्रामीणों से अकेले ना घूमने एवं जंगल ना जाने की तथा समूह में रहने व काम करने की समझाइश दी।
ग्रामीणों को सामूहिक रूप से एक जगह ठहराने की व्यवस्था हेतु कलेक्टर श्री राठौर ने संबंधित सरपंच को निर्देशित किया एवं ग्रामीणों के समूह में ठहरने की व्यवस्था हेतु डीएफओ व एसपी के साथ स्वयं ग्राम जरौंधा के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल भवन व छात्रावास का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि 13 दिनों से इस इलाके में 45 हाथियों का दल विचरण कर रहा था। जो अब कटघोरा डिवीजन निकल चुका है।
’प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका, नवीन ग्रामपंचायत सह पीडीएस भवन, पोषण पुनर्वास केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां का किया निरीक्षण’
इसके बाद कलेक्टर श्री राठौर ने विकासखण्ड खड़गवां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका का निरीक्षण किया एवं मरीजों के परिजनों एवं स्वास्थ्य केंद्र आने वाले अन्य लोगों की सुविधा हेतु कैंटीन शेड बनाने के निर्देश दिए। इसी तरह निर्माणाधीन नवीन ग्रामपंचायत सह पीडीएस भवन का भी अवलोकन किया।
खड़गवां के पोषण पुनर्वास केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्वच्छता बनाये रखने एवं कोविड-19 नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। मरीजों व परिजनों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने कहा। यहां कलेक्टर श्री राठौर ने सभी कक्षों एवं वार्डों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य केंद्र में कैंटीन बनाने के निर्देश दिये जिससे स्वास्थ्य केंद्र आने वाले मरीजों के परिजनों व अन्य लोगों के लिए बैठ कर भोजन व जलपान करने की व्यवस्था मिल सके। - समस्त ग्राम पंचायत प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक खुलेंगी
प्रति सोमवार 3 से 4 बजे तक पंचायत स्तर के कार्यकताओं की होगी बैठक
कोरिया : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौन ने जिले में पंचायत के कार्यो के सुचारू रूप से संचालन एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 86 के तहत जिले के समस्त ग्राम पंचायत को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक खोलने के निर्देष दिये है।
साथ ही ग्राम पंचायत भवन में प्रति सप्ताह सोमवार को अपरान्ह 3 बजे से 4 बजे तक संरपच व सचिव द्वारा पंचायत अन्तर्गत कार्यरत विभिन्न संस्था प्रमुखों एवं पंचायत स्तर के कार्यकताओं के कार्योे की समीक्षा एवं समन्वय बैठक के निर्देष जारी किये है। जहाॅ पंचायत सचिव के पास एक से अधिक पंचायत का प्रभार हों, वहाॅ यह समीक्षा बैठक मंगलवार को अपरान्ह 3 बजेे 4 बजे तक होगी।
बैठक में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत के सभी आंगनबाडी कार्यकर्ता, उचित मूल्य दुकान के संचालक, पंचायत अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानपाठक, मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकता, पुनर्वास कार्यकर्ता, स्वच्छता ग्राही, साक्षरता कार्यकर्ता, मध्यान्ह भोजन संचालक एवं पंचायत स्तरीय संस्था प्रमुख व कार्यकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य होगी।कलेक्टर ने बैठक के तत्काल बाद अपरान्ह 4 बजे से 4.30 बजे तक ग्रामवासियों की समस्याओं, आवेदनों पर विचार कर निराकरण करने के भी निर्देष दिये है। - कोविड-19 के लक्षण दिखने पर डरें नहीं, शीघ्र जांच कराने की अपील
समय-सीमा की बैठक संपन्न
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में आयोजित समय-सीमा की बैठक में आज श्री राठौर ने कोविड-19 के लक्षण दिखने पर शीघ्र जांच कराने की अपील की है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि इसमें लापरवाही ना बरतें।सभी अधिकारी अपने कार्यालय, अधीनस्थ कार्यालय व परिवार में किसी भी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच करायें। संक्रमण के मामले जिले में कम हुए हैं। पर सतर्कता और सावधानी अभी भी जरूरी है।
कलेक्टर श्री राठौर ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि डरें नहीं, जांच आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। जितनी जल्दी कोरोना संक्रमण की पहचान की जा सकेगी ,उतनी जल्दी ही इलाज भी किया जा सकेगा। कोरोना के लक्षण दिखने पर शीघ्र जांच कराएं।
बैठक में सीएमएचओ ने बताया कि जिले में 64 उप स्वास्थ्य केंद्र एवं 12 मोबाईल युनिट में टेस्टिंग की जा रही है। उन्होंने भी सभी लोगों से कोरोना लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की अपील की है।कलेक्टर श्री राठौर ने कलेक्टोरेट परिसर में भी जांच केंद्र या मोबाईल यूनिट लगाने के निर्देष दिये ताकि यहां आने वाले लोगों में लकधन दिखने पर तुरंत जांच की सुविधा उपलब्ध हो सके। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी आफिस में कोविड से संबंधित आईईसी यानी इनफार्मेशन, एजुकेशन, कम्युनिकेशन पोस्टर जनजागरूकता हेतु लगायें।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी विभाग अपनी विभागीय बैठकों में इसके संबंध में जागरूक करें। इसके बाद कलेक्टर श्री राठौर सभी विभागों से विभागीय कार्यों में प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में विभागों द्वारा वितरण किये जा रहे हितग्राहीमूलक सामग्री की जानकारी व सूची संधारित रखी जायें। इसमें विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही शामिल होंगे।इस सूची के संधारण का उद्देश्य है कि योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले। महिला एवं बाल विकास वुभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को एनआरसी संचालन शुरू कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में नेट कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने पर चर्चा करते हुए कहा कि मोबाइल सेवा प्रदाता प्रतिनिधियों के साथ जल्द बैठक ली जायेगी। इसी तरह उन्होंने षिक्षा विभाग से गरम भोजन वितरण, कृषि विभाग से वर्मी कम्पोस्ट टेस्ट, बीसी सखी, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, सीएम दर्पण पोर्टल में विभागीय कार्यों की प्रगति दर्ज कराने आदि पर चर्चा की गई।इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत तूलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। - कोरिया : राज्य महिला आयोग के सचिव ने कोरिया, जांजगीर-चांपा एवं बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक को 19 प्रकरणों की सुनवाई 25 नवंबर को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक कोरिया जिले के कलेक्टर सभा कक्ष में रखने के संबंध में पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्राप्त कोरिया जिले के प्रकरणों की सुनवाई आयोग की गठित न्यायपीठ के अध्यक्ष द्वारा की जानी है।
सुनवाई नोवेल कोरोना वायरस के संकमण के आलोक में राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गए निर्देशों का पालन करते हुए की जानी है अर्थात सुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए एवं अन्य आवश्यक उपबंध करते हुए सुनवाई की जाएगी।
सुनवाई हेतु आवेदिका, अनावेदक निर्धारित शतों का ध्यान रखेंगे। जिसके अनुसार सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में बारी-बारी से उपस्थित होंगे। उपस्थिति हेतु सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे अर्थात एक-दूसरे 6 फुट की दूरी रखेंगे। चेहरे, मुँह और नाक को ढकते हुए तीन लेयर वाले मॉस्क या मोटा कपड़े का रूमाल बांधकर आयेंगे ।
प्रत्येक प्रकरण के सुनवाई का समय निर्धारित किया गया है । अतः सुनवाई के दौरान पक्षकार निर्धारित समय से आधा घटा पूर्व अनिवार्यतः उपस्थित होंवे तथा उनके बारी आने पर कक्ष में मास्क लगाकर प्रवेश करेंगे। सुनवाई के दौरान पक्षकारों के लिए सेनेटाईजर एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जावेगी ।
छ.ग. राज्य महिला आयोग अधिनियम की धारा 10 (3) प्रदत्त शक्ति के अनुपालन में सूची अनुसार आवेदिका, अनावेदक को सुनवाई में उपस्थित कराने हेतु संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक रूप से निर्देशित कर नोटिस तामिल कराकर पावती छ.ग. राज्य महिला आयोग को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएंगे। साथ ही सुनवाई तिथि में एक जिम्मेदार अधिकारी, एक आरक्षक एवं एक महिला आरक्षक की ड्यूटी लगाने के लिए भी कहा गया है। - कोरिया : प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव ने राज्य के सभी संभागायुक्त, कलेक्टरों और मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों को ठंड के मौसम में शीत लहर एवं पाला से बचाव प्रबंधन करने के निर्देश जारी किये जिसके अनुसार उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारत मौसम विज्ञान केन्द्र के द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रदेश में सामान्यतः माह दिसम्बर से जनवरी के बीच ठंड की व्यापकता और तीक्ष्णता कभी-कभी शीत लहर का रूप ले लेती है।
नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले निःसहाय, आवासहीन, गरीब, वृद्ध और स्कूल जाने वाले विद्यार्थी को ठंड से प्रभावित होने की संभावना रहती है। अतः शीत लहर से प्रभावित होने वाले जनसामान्य को बचाव के लिए समुचित प्रबंध अभी से कर लिए जाए। इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
शीत लहर और पाला से बचाव के लिए रिक्शाचालकों, दैनिक मजदूरों, आवासविहीनों और सदृश्य श्रेणी के निःसहाय व्यक्तियों हेतु रैन बसेरा या अस्थाई शरण स्थलों में ठहराने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। रात्रि में रैन बसेरा शरण स्थलों में पर्याप्त मात्रा में कम्बल रखने की व्यवस्था करने को कहा गया है। राज्य के किसी जिले में शीत लहर की स्थिति में शीत प्रकोप से बचाने हेतु अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। इसमें यह सावधानी रखी जाए की कहीं आगजनी की घटना नहीं हो। शीत प्रकोप से बचाव के लिए आवश्यक दवाओं का भण्डारण एवं चिकित्सा सेवाएं लोगों को उपलब्ध कराने समुचित व्यवस्था करने एवं सभी जिलों मे चिकित्सा दल गठित करने के निर्देश दिए गए हैं।
शीत प्रकोप से रबी फसलों के बचाव हेतु कृषि विभाग के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित कर आवश्यक समुचित व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है। इसी तरह से तापमान सामान्य से कम होने की स्थिति में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों एवं संस्थाओं के समय में आवश्यक परिवर्तन करने को कहा गया है। शीत लहर के कारण यदि कहीं पर किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी तत्काल सूचना ई-मेल आईडी [email protected] और फैक्स नम्बर 0771-2510823 पर उपलब्ध कराई जाए।
मृत एवं पीड़ित परिवारों एवं प्रभावित किसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत आवश्यक अनुदान सहायता दी जाए। शीत लहर के प्रकोप से बचाव एवं प्रबंधन हेतु स्थानीय यूनीसेफ, रेड क्रास सोसायटी और अशासकीय संगठनों से भी आवश्यक सहयोग लिया जाए। शीत लहर के समय क्या करें क्या न करें के तहत जनसामान्य को भी सजग रहने की अपील की गई है। इस संबंध में कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने संबंधित विभागों को पत्र जारी कर आवष्यक दिषा निर्देष दिये हैं। - कोरिया : छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर द्वारा सम्पूर्ण कोरिया जिले के लिए कैलेण्डर वर्ष 2020 के लिए स्थानीय अवकाषों की घोषणा की गयी है।जिसके अनुसार 16 नवंबर भाई दूज को जिले में स्थानीय अवकाष रहेगा। यह अवकाष कोषालय/उप कोषालय और बैंको के लिए लागू नही होगा।
- कोरिया : जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जिले के ग्राम स्तर पर तैयार की जा रही ग्राम कार्ययोजना को ग्रामसभा में अनुमोदन हेतु दिनांक 18.11.2020 को प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर वैश्विक महामारी के तहत जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुये विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है।इस हेतु कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को पत्र जारी कर आवष्यक निर्देष दिये हैं।
उन्होंने पत्र में कहा है कि संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के द्वारा संबंधित सचिव को सूचना दी जावे। पर्याप्त मुनादी कराकर ग्रामसभा के सदस्यों एवं ग्रामीणों को सूचित किया जावे, ग्रामसभा के सभापति व सचिव के सहयोग के लिये संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रस्ताव के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा ग्राम प्रभारी की नियुक्ति की जाये। ग्राम सभा का आयोजन कोविड-19 वैश्विक महामारी के तहत जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुये आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया जाये। - कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 33 लाख 50 हजार रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम बंजी की कुमारी ज्योति की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस बेन सिंह, विकासखंड सोनहत के ग्राम नटवाही के नितेष यादव की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस रामसागर, विकासखंड भरतपुर के ग्राम जरडोल के लक्ष्मण की कुंआ में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस रामकली के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है।
इसी तरह उन्होंने विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम भांडी के बबलू की कुंआ में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस ननकी बाई के लिए 1 लाख 50 हजार, विकासखंड मनेन्द्रगढ के नियाज एवं सना परवीन की नदी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस नसीम अहमद, के लिए 8 लाख, ग्राम रामानुजनगर के रूपसाय की सर्पदंष से मृत्यु होने पर उनके वारिस फुलकुंवर, परमजीत, प्रभु सिंह, पार्वती एवं कौषिल्या े लिए 4 लाख, ग्राम उजियारपुर के प्रिंस कुमार की सर्पदंष से मृत्यु होने पर उनके वारिस मिथलेष कुमार पसदरे एवं ललिता के लिए 4 लाख तथा विकासखंड खडगवां के रघुनंदन की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस कदम कुंवर, अनीस एवं राज कुमार के लिए 4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी है। - किसान पंजीयन कार्य की तिथि में 17 नवंबर तक वृध्दि
धान खरीदी के संबंध में एसडीएम व समिति प्रबंधकों की बैठक संपन्न
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित धान खरीदी के संबंध में एसडीएम एवं समिति प्रबंधकों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी शासन की प्राथमिकता में शामिल हैं।
इसमें किसी तरह की कोताही ना बरतें। उन्होंने खरीदी के संबंध में किसान पंजीयन की स्थिति की जानकारी ली। जहां खाद्य अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन द्वारा किसान पंजीयन कार्य की तिथि में 17 नवंबर तक वृध्दि की गयी है।कलेक्टर श्री राठौर ने धान खरीदी कार्य प्रारंभ होने के पूर्व समितियों में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने कहा कि सभी धान खरीदी केंद्रों में महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से कैंटीन संचालन कराया जायेगा, जिससे कि दूर-दराज से आने वाले किसानों को गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ साथ समूहों को आजीविका का साधन भी मिल सके।
खाद्य अधिकारी ने बैठक में बताया कि जिले में जल्द ही कृषकों का पंजीयन पूर्ण कर लिया जायेगा। जिले में 22 समितियों के माध्यम से धान खरीदी की जायेगी। नोडल अधिकारियों द्वारा धान उपार्जन केंद्रों में आवष्यक सुविधाओं की उपलब्धता का निरीक्षण भी किया जायेगा। जिसकी जानकारी शासन को भेजी जायेगी।
बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने प्रत्येक समिति प्रबंधक से संबंधित समिति में बारदाना कलेक्षन, बारदाना एन्ट्री, चबूतरा निर्माण, कम्प्यूटर में एन्ट्री के लिए आॅपरेटर्स आदि की जानकारी प्राप्त की तथा एसडीएम को समितियों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देष दिये।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि समितयों से संबंधित पंचायतों के आॅपरेटर्स को प्रषिक्षण देकर तैयार रखें, ताकि तत्काल आवष्यकता होने पर उनसे काम लिया जा सके। धान खरीदी के संबंध में लापरवाही बरतने वालों पर कडी कार्यवाही की जाये, कोताही ना बरतें। इसी तरह उन्होंने बारदाना बेचने वाले पीडीएस राषन दुकानों पर कार्यवाही करने के निर्देष दिये। इसके लिए समिति प्रबंधकों को अपने अनुभाग के एसडीएम से षिकायत करने के लिए भी कहा।
बैठक में कलेक्टर ने समितियों में पेयजल व शौचालय की जानकारी लेते हुए समितियों में कम्युनिटी टायलेट निर्माण पर चर्चा की। बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि धान खरीदी अवधि के दौरान 24 घंटे सातों दिन अलर्ट रहना होगा जिसमें राजस्व व पुलिस टीम द्वारा लगातार निरीक्षण किया जायेगा। धान खरीदी की तैयारियों से संबंधित इस बैठक में एसडीएम, खाद्य अधिकारी, एआरसीएस, नान अधिकारी एवं समिति प्रबंधक उपस्थित थे। - कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने जिले की समस्त जनता को धनतेरस एवं दीपावली की बधाई प्रेषित की है। इसके साथ ही उन्होंने समस्त नागरिकों से कोविड-19 के नियमों का पालन कर स्वयं व अपने परिवार को सुरक्षित रखने की अपील भी की है।
कलेक्टर श्री राठौर ने अपील में कहा है कि दीपावली का त्यौहार खुशी से भरा बेहद खूबसूरत त्यौहार है, पर इस बार दुगुनी सतर्कता बरतनी जरूरी है। कोविड-19 के नियमों को पालन जरूर करें। त्यौहार मनाते समय एक जिम्मेदार नागरिक बनकर अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ख्याल रखें। कोरोना महामारी ने भले ही त्यौहार को थोड़ा फीका किया है, लेकिन परिवार के साथ रहकर यह कमी महसूस नहीं होती है।
कलेक्टर श्री राठौर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि दीपावली पर्व पर आतिशबाजी एवं पटाखे फोड़ने की अवधि रात्रि 8 बजे से 10 बजे 2 घण्टे निर्धारित की गई है। इसका ज़रूर ध्यान रखें। साथ ही ध्यान रखें कि कोरोना संक्रमण की खतरा अभी टला नही है।
भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें, घर से निकलते वक्त चेहरा ढंकने के लिए डिस्पोजेबल या कपड़े के मास्क का उपयोग ज़रूर करें। अभी मास्क ही वैक्सीन है। फेसकवर या मास्क उपलब्ध नहीं होने पर गमछा, रूमाल, दुपट्टा इत्यादि से मुंह एवं नाक ढंकें। समय-समय पर हाथ धोने, सैनेटाइजर का उपयोग करने तथा शारीरिक एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की है। - दीपावली पर गोबर व मिट्टी के दिये उपयोग करने की अपील,
सभी विकासखंडों में समूहों के द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों का किया जा रहा है विक्रय
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ तूलिका प्रजापति के सहयोग से जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अन्तर्गत गठित महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों का बाजार लगाया जा रहा है।
बैकुण्ठपुर स्थित जिला सत्र न्यायालय के नजदीक यह बाजार बिहान बाजार के नाम से राज्य स्थापना दिवस से प्रारंभ हुआ है। अन्य विकासखंडों में भी समूहों के द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है।इस बाजार में महिलाएं गोबर से बने रंग-बिरंगे दिए व टेराकोटा की कलाकृतियों के साथ ही बांस से बने एवं अन्य हस्त निर्मित उत्पाद भी विक्रय कर रही हैं। इस तरह स्थानीय स्तर पर महिलाओं को ना सिर्फ स्वरोजगार मिल रहा है बल्कि वे आर्थिक तौर पर सशक्त और आत्मनिर्भर भी हो रही हैं।
गौरतलब है कि स्व सहायता समूहों एवं स्थानीय शिल्पियों को आर्थिक मजबूती देने एवं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए गोबर, मिट्टी, बांस आदि से बने सामग्रियों के उपयोग हेतु अपील की जा रही है। इसी क्रम में संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने बैकुण्ठपुर में लगाये जा रहे बिहान बाजार में पहुंचकर महिलाओं को प्रोत्साहित किया।कलेक्टर श्री एसएन राठौर और सीइओ जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति बिहान बाजार पहुंचे और बिहान योजना से जुड़ी महिलाओं का हौसला बढ़ाया। बैकुंठपुर में जिला एवं सत्र न्यायालय के पास ही समूह की महिलाओं ने अपना बाजार लगाया है।
जिला एनआरएलएम बिहान के जिला मिशन प्रबन्धक ने बताया कि कोविड महामारी से लड़ने के लिए मास्क, सेनिटाईजर, हैण्डवाश, हर्बल फिनाईल एवं हैण्ड मेड साबुन, गोबर एवं मिट्टी के आकर्षक दिये सहित अन्य उत्पाद भी समूह द्वारा बनाये गए हैं। जिला सत्र न्यायालय के बाजू में राजवाड़े होटल के सामने बैकुण्ठपुर में निर्मित यह बाजार बिहान बाजार के नाम से राज्य स्थापना दिवस से प्रारंभ हुआ है और स्थानीय लोगों के रूझान एवं रूचि को देखते हुए 13 नवंबर तक संचालित किया जायेगा।
इस अनोखे बाजार में विभिन्न उत्पाद मौजूद हैं, जिसमें टेरा कोटा उत्पाद, बांस निर्मित उत्पाद, गोबर के दिए एवं अन्य उत्पाद के साथ साथ घरेलु उपयोग के सामान जैसे- हर्बल साबुन, हैंडवाश, फिनॉल, हार्पिक, डिटर्जेंट पावडर, डिश वॉश लिक्वीड एवं अन्य उत्पाद शामिल हैं। इतना ही नहीं यहां साज सजावट के सामान जैसे- झुमर, पैरदान, थाल पोस, गुलदस्ता, माईक्रोम से बने उत्पाद एवं अन्य उत्पाद भी मिलते हैं। इस बाजार में दिपावली विशेष के अंतर्गत मुर्ति, अगरबत्ती, डिजाइनर मोमबत्ती, बाती एवं अन्य पूजन सामग्री भी उपलब्ध है।
उन्होंने यह भी बताया कि गोबर से बने इकोफ्रेंडली दिये उपयोग के बाद मिट्टी में आसानी से मिल कर खाद का रूप ले लेते हैं जो गार्डनिंग करने वालों के लिए बहुत ही उपयोगी हैं, दिये जलाने के बाद इसे खाद के रूप में उपयोग किया जा सकता हैं। महिलाओं ने कच्ची मिट्टी से भी आकर्षक दिये बनाए हैं जो उपयोग के तुरंत बाद मिट्टी में आसानी से मिल जाते है। - कोरिया : मछली पालन विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि दिनांक 21.11.2020 को विश्व मछुआ दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिले के विभिन्न मत्स्य बीज प्रक्षेत्रों में किया जा रहा है। ऐसे कृषक जो मछली पालन का कार्य कर रहे है, वे कार्यक्रम में उपस्थित हो कर विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे मत्स्य पालक जो प्रतिवर्ष 200 दिन मछली विक्रय का काम करते है। उन्हें मोटर सायकल सह आईस बाक्स प्रदान किया जायेगा। इस योजना की लागत 60,000 रूपये है। जिसमें विभाग द्वारा 24,000 रूपये का अनुदान एवं 36,000 रूपये कृषक का अंशदान रहेगा।
इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषक को निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। साथ ही बैक खाता नं0, आधार कार्ड नं0, ड्राईविंग लाइसेंस, मोटर साइकल का कोटेसन संलग्न कर मछली पालन विभाग के क्षेत्री अधिकारी से अनुशंसा करा कर 18.11.2020 के पूर्व जिला कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।
विश्व मछुआ दिवस कार्यक्रम दिनांक 21.11.2020 को जिले के 5 स्थानों में आयोजित किया जायेगा जिसमें मत्स्य प्रेक्षत्र झुमका, बेलबहरा, जनकपुर, अमहर घुनघुट्टा जलाषय एवं आमाडांड शामिल हैें। - पूर्ण तहसील बनने से राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण में जनता को होगी सहूलियत
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेश में केल्हारी सहित 23 नवीन तहसीलों का किया वर्चुअल शुभारंभ
कोरिया : अनुविभाग मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत नवीन तहसील केल्हारी का शुभारंभ 11 नवंबर को सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो द्वारा कलेक्टर श्री एस एन राठौर की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया गया।
इस दौरान जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ अध्यक्ष डॉक्टर विनय शंकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा करियाम, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी तिवारी, जनपद मनेन्द्रगढ़ उपाध्यक्ष श्री राजेश साहू, जनपद सदस्य केल्हारी श्री मकसूद आलम एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। नवीन तहसील केल्हारी में 13 पटवारी हल्के और 74 गांव शामिल हैं।तहसीलों के पुनर्गठन को लेकर आम जनता की बहुप्रतिक्षित मांग को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप प्रदेश शासन द्वारा मूर्तरूप दिया गया है। इन नवीन तहसीलों के शुरू हो जाने से अब ग्रामीणों औैर किसानों को अपने राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण में सहूलियत होगी।
शुभारंभ कार्यक्रम के इस अवसर पर विधायक श्री कमरो एवं कलेक्टर श्री राठौर के द्वारा 5 कृषकों को निशुल्क ऋण पुस्तिका, 23 कृषकों को निशुल्क बी 1 खसरा वितरण एवं 5 श्रमिकों को राजमिस्त्री किट का भी वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा आज यहां अपने निवास कार्यालय से प्रदेश में 23 नवीन तहसीलों का वर्चुअल शुभारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि नई तहसीलों के बनने से जिलों में राजस्व प्रशासन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, विकास कार्यों को गति मिलेगी और आम जनता को प्रशासनिक सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल सकेंगी। इसके साथ ही किसानों और जनहितकारी योजनाओं के हितग्राहियों को बेहतर सेवा और जतन का लाभ भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने शुभारंभ समारोह में ही 23 नवीन और 4 पुरानी तहसीलों के लिए कार्यालय भवन निर्माण और एक-एक वाहन की मंजूरी की घोषणा भी की। - निर्धारित सीमा के भीतर ध्वनि उत्पन्न करने वाले पटाखों को बेचा जा सकेगा
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने शासन के निर्देशानुसार जिले में हरित पटाखा के फोड़े जाने के अवधि निर्धारित कर दी है। जिन शहरों में वायु गुणवत्ता का स्तर अच्छा या संतोषजनक अथवा मध्यम श्रेणी हो, वहां केवल हरित पटाखे ही विक्रय एवं उपयोग किये जायेगें।दीपावली, छठ, गुरू पर्व, नया वर्ष तथा क्रिसमस इत्यादि के अवसर पर पटाखों को फोड़ने की अवधि 2 घण्टे निर्धारित की गई है। इस निर्धारित अवधि में हरित पटाखे दीपावली को रात 8 से रात 10 बजे तक, छठ पूजा को सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक, गुरू पर्व में रात 8 बजे से रात 10 बजे तक और नया वर्ष तथा क्रिसमस में रात 11ः55 बजे से 12ः30 बजे तक फोड़े जा सकेगें।पटाखों के उपयोग के संबंध में अन्य निर्देश उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुरूप होंगे।
जिसमें कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले इम्प्रूव्ड एवं हरित पटाखों की बिक्री केवल लाईसेंस्ड ट्रेडर्स द्वारा की जा सकेगी। केवल उन्हीं पटाखों को उपयोग के लिये बाजार में बेचा जा सकेगा, जिनसे उत्पन्न ध्वनि का स्तर निर्धारित सीमा के भीतर हो। सीरीज पटाखे अथवा लडियों की बिक्री, उपयोग एवं निर्माण प्रतिबंधित किया गया है। पटाखों के ऐसे निर्माताओं का लाईसेंस भी रदद् करने के निर्देश दिये गये हैं जिनके द्वारा पटाखों में लिथीयम, आर्सेनिक, एन्टिमनी, लेड एवं मर्करी का उपयोग किया गया है। ऑनलाईन अर्थात ई-व्यापारिक वेबसाईटों जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन आदि से पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगा।
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त मार्गदर्शिका अनुसार राज्य के सभी 07 क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा परिवेशयी वायु गुणवत्ता की नियमित मॉनिटरिंग तथा इसके परिणाम वेबसाईट में अपलोड किया जायेगा। वायु गुणवत्ता के अंतर्गत च्ड10 में भारी धातु लेड- निकिल, आर्सेनिक एवं च्ड2.5 में भारी धातु एल्यूमिनियम, बेरियम आयरन तथा सल्फर डाई ऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड के पैरामीटर की मानिटरिंग की जानी है।
पटाखों का बहुतायत में उपयोग होने से वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होती है। वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण कोविड-19 वायरस के घातक रूप की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। वायु प्रदूषण अधिक होने से कोविड-19 वायरस के रोगियों की संख्या बढ़ने की भी संभावना हो सकती है। इसके लिए सभी संबंधितों को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, प्रिंसिपल बेंच, नई दिल्ली के उपरोक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं। - कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर के द्वारा पढ़ना लिखना अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नगर स्तरीय मिशन समिति का गठन किया गया है। जिसके अनुसार नगर पंचायत नई लेदरी हेतु गठित समिति में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संजय दुबे अध्यक्ष एवं शिक्षा प्रभारी श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह सदस्य सचिव होंगे।वहीं वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद श्रीमती अर्चना मिश्रा, वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद कुमारी शबनम बानो, वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद श्रीमती विनीता मलिक, वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद श्रीमती रामरती यादव, वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद श्रीमती नीतू शर्मा, वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद श्रीमती देवकुमारी एवं कन्या माध्यमिक शाला नई लेदरी की शिक्षक श्रीमती गुंजन शर्मा सदस्य होंगी।
इसी तरह नगर पंचायत खोंगापानी हेतु गठित समिति में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती मुक्ता चैहान अध्यक्ष एवं शिक्षा प्रभारी श्री अजय कुमार तिवारी सदस्य सचिव होंगे।वहीं वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद श्रीमती लक्ष्मी यादव, वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद कुमारी सरोज चैधरी, वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद श्रीमती अर्चना सेन, वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद श्रीमती ममता सिंह, वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद श्रीमती मीरा यादव, एवं कन्या माध्यमिक शाला खोंगापानी के शिक्षक श्री अमर साहू सदस्य होंगें।
नगर पंचायत झगराखांड हेतु गठित समिति में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती अंजना वाईक्लिप अध्यक्ष एवं शिक्षा प्रभारी श्री जितेंद्र बनर्जी सदस्य सचिव होंगे।वहीं वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद श्रीमती कमल गुप्ता, वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद श्रीमती जमीला बेगम, वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद कुमारी सीता, वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद श्रीमती बबीता यादव, वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद श्रीमती अरूणिमा केशर, वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद श्रीमती प्रमिला सूर्यवंशी एवं प्राथमिक शाला झगराखांड के सहायक शिक्षक श्री अनिल श्रीवास्तव सदस्य होंगें।
इसी तरह नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा हेतु गठित समिति में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राकेश शर्मा अध्यक्ष एवं शिक्षा प्रभारी श्री महेन्द्र पाल सदस्य सचिव होंगे।वहीं वार्ड क्रमांक 1 की पार्षद श्रीमती बेगमती, वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद श्रीमती कुंती चक्रधारी, वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद श्रीमती सुमित्रा ठाकुर, वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद श्रीमती मुनेषा खातुन सिध्दिकी, वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद श्रीमती उर्मिला सिंह, वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद श्रीमती कलावती विश्वकर्मा एवं प्राथमिक शाला चरचा कालरी के सहायक शिक्षक श्री अली अहमद सदस्य होंगें।
नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर हेतु गठित समिति में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ज्योत्स्ना टोप्पो अध्यक्ष एवं शिक्षा प्रभारी श्रीमती जयंती एडवार सदस्य सचिव होंगी।वहीं वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद श्रीमती आशा राजवाड़े, वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद श्रीमती श्याम बाई राजवाड़े, वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद श्रीमती परमजीत कौर, वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद श्रीमती कुलविन्दर कौर, वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद श्रीमती सुनीता पडवार, वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद श्रीमती मुशर्रत जहां, वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद श्रीमती अर्चना गुप्ता, वार्ड क्रमांक 21 की पार्षद श्रीमती पार्वती सिंह एवं जिला जेल बैकुण्ठपुर की शिक्षक श्रीमती विवेक सिद्दीकी सदस्य होंगी।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ हेतु गठित समिति में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री हृदयलाल रात्रे अध्यक्ष एवं शिक्षा प्रभारी श्रीमती किरण पटेल सदस्य सचिव होंगे।वहीं वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद श्रीमती रूबी पासी, वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद श्रीमती जफरून निशा, वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद श्रीमती हमीदा खातून, वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद श्रीमती बबीता कौर खनुजा, वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद श्रीमती सोनाली गुप्ता, वार्ड क्रमांक 16 की पार्षद श्रीमती उषा यादव, वार्ड क्रमांक 20 की पार्षद श्रीमती सुनैना विश्वकर्मा, वार्ड क्रमांक 21 की पार्षद श्रीमती गौरी केरकेट्टा एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेन्द्रगढ़ की व्याख्याता श्रीमती अर्चना वैष्णव सदस्य होंगी।
नगर पालिक निगम चिरमिरी हेतु गठित समिति में आयुक्त सुश्री सुमन राज अध्यक्ष एवं शिक्षा प्रभारी श्रीमती सम्पा सिन्हा सदस्य सचिव होंगी वहीं वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद श्रीमती गायत्री रावल, वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद श्रीमती हेमलता मुखर्जी, वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद सुश्री सुमित्रा विश्वकर्मा, वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद श्रीमती ललीता, वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद श्रीमती पप्पी, वार्ड क्रमांक 16 की पार्षद श्रीमती पुष्पा कुमारी पोर्ते, वार्ड क्रमांक 17 की पार्षद श्रीमती अनुसुईया चैहान, वार्ड क्रमांक 21 की पार्षद श्रीमती फिरोजा बेगम, वार्ड क्रमांक 24 की पार्षद श्रीमती विमला, वार्ड क्रमांक 25 की पार्षद श्रीमती गंगा बाई, वार्ड क्रमांक 21 की पार्षद श्रीमती संध्या सोनवानी, वार्ड क्रमांक 26 की पार्षद श्रीमती हीरा बाई चैहान, वार्ड क्रमांक 33 की पार्षद श्रीमती बबीता सिंह, वार्ड क्रमांक 37 की पार्षद श्रीमती मोतिम बंजारे, वार्ड क्रमांक 38 की पार्षद श्रीमती रूकसाना अंसरी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हल्दीबाड़ी के व्याख्याता श्री चंदन दत्ता सदस्य होंगे। - कोरिया : आदिवासी विकास कोरिया के सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2020-21 में एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय पोंडीडीह, सोनहत एवं जमथान में प्रवेश दिये जाने हेतु चयनित विद्यार्थियों का सिविल सर्जन, जिला मेडिकल बोर्ड से जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ दिनांक 07 नवंबर तक चयनित संस्था में प्रवेश दिया जाना था।
जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए प्रवेश की अंतिम तिथि 12.11.2020 निर्धारित किया गया है। चयनित विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं लेने की स्थिति में विद्यार्थियों का चयन प्रतीक्षा सूची के आधार पर किया जावेगा।