- जल संसाधन संभाग की 22 योजनाओं से जिले में 7233 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता होगी निर्मित
कोरिया : कोरिया जिले के जल संसाधन संभाग बैकुण्ठपुर द्वारा सतही जल के नहरों एवं बांधों आदि के माध्यम से संरक्षण एवं संवर्धन दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है।जिससे बेहतर कृषि के लिए किसानों को सिंचाई जल की उपलब्धता व्यापक स्तर पर सुनिश्चित हो रही है। साथ ही पेयजल हेतु जल आपूर्ति भी की जा रही है।
जिले में सिंचाई क्षमता को बढ़ाने के लिए वर्ष 2020-21 के बजट में जल संसाधन संभाग द्वारा 22 योजनाओं को शामिल कराया गया है, जिनकी लागत 8649.57 लाख है। इन योजनाओं से 7233 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता निर्मित होगी।
जल संसाधन संभाग बैकुण्ठपुर के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि कोरिया जिले में 2 मध्यम एवं 94 लघु सिंचाई योजनाएं निर्मित है, जिसकी रूपांकित सिंचाई क्षमता 22488 हेक्टेयर खरीफ और 8845 हेक्टेयर रबी है, इस प्रकार कुल 31333 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता है। वर्तमान में 14 लघु सिंचाई योजनाएं निर्माणाधीन है, जिनकी लागत 11674.52 लाख है एवं इसकी रूपांकित सिंचाई क्षमता 3533 हेक्टेय खरीफ और 1966 हेक्टेयर रबी को मिलाकर कुल 5499 हेक्टेयर है।
इसके साथ-साथ 8 योजनाओं का पुनर्जीवीकरण किया जा रहा है, जिनकी लागत 1582.09 लाख है। इन योजनाओं से 1771 हेक्टेयर खरीफ और 363 हेक्टेयर रबी को मिलाकर कुल 2134 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता का पुनर्जीवीकरण किया जा रहा है।
किसानों की उन्नति सुनिश्चित करने शासन ने किया जलकर माफ
वर्ष 2019-20 में शासन के आदेशानुसार जिले के 15345 कृषकों के 15870.11 हेक्टेयर सिंचाई रकबा का 68.39 लाख रूपये की राशि का जलकर माफ किया गया है।जल परियोजनाओं से हो रही राजस्व प्राप्ति
गेज मध्यम परियोजना से एसईसीएल की चरचा कॉलरी हेतु प्रति वर्ष 1.02 मि.घ.मी. एवं गोबरी जलाशय से कटकोना कॉलरी हेतु 0.25 मि.घ.मी. पेयजल हेतु जल आपूर्ति उद्वहन के माध्यम से एसईसीएल के द्वारा उनके पंप हाउस से की जाती है, जिससे प्रतिवर्ष 453.44 लाख की राजस्व प्राप्ति होती है। इसके अलावा झुमका मध्यम परियोजना में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झुमका बांध में निर्मित निरीक्षण गृह को रेस्टोरेंट हेतु लीज पर दिया गया है, जिससे राजस्व प्राप्त हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले के अन्तर्गत 5 विकासखण्ड हैं जिनमें जल संसाधन संभाग बैकुण्ठपुर के 8 उप संभाग कार्यरत है। इसमें 5 उप संभाग निर्माण कार्य एवं 94 लघु सिंचाई योजनाओं के रखरखाव के कार्य हेतु 1 उप संभाग, 2 उप संभाग मध्यम योजनाओं के रखरखाव हेतु, 1 उप संभाग कोरिया जिले की संभावित सिंचाई योजनाओं के सर्वेक्षण एवं अनुसंधान कार्य हेतु तथा 1 उप संभाग निर्मित एवं निर्माणाधीन सिंचाई योजनाओं के स्लूस गेट के मरम्मत हेतु कार्यरत है। इन उपसंभागों के साथ-साथ संभाग के अंतर्गत चल रहे निर्माणाधीन योजनाओं के कार्यों के गुणवत्ता परीक्षण हेतु गुण नियंत्रण ईकाई कार्यरत है। - बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने सैनिकों को उनके अनमोल योगदान के लिए किया धन्यवाद, सैनिकों के कल्याण हेतु दान की 1 लाख रुपये की राशि,
कलेक्टर श्री राठौर ने जिला प्रशासन से मदद एवं शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की बात कही
कोरिया : प्रतिवर्ष की तरह आज 07 दिसंबर को कलेक्टोरेट स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव एवं कलेक्टर श्री एसएन राठौर की उपस्थिति में इस अवसर पर जिले से भूतपूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उन्होंने अपने सैनिक के रूप में देश सेवा के दिनों की यादें साझा की।
बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने इस अवसर पर सैनिकों के देश की सेवा में बहुमूल्य योगदान के प्रति आदर प्रकट किया। उन्होंने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों के कल्याण एवं सहायता के लिए एक लाख रूपये की राशि दान की। कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने इस अवसर पर कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। हमारा प्रयास रहेगा कि सैनिकों एवं उनके परिजनों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिल सके।
कलेक्टर श्री राठौर और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर रणजीत सिंह बिष्ट ने उपस्थित सैनिकों को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं जिले के सभी नागरिकों से सैनिकों के कल्याण के लिए दिल खोलकर योगदान करने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि इस दिन युद्ध में शहीद तथा दिव्यांग हुए जवानों के साथ-साथ शहीद जवानों के आश्रित परिवार के सदस्यों के पुर्नवास एवं कल्याण के कार्य हेतु योगदान राशि स्वीकार की जाती है।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कल्याण संयोजक श्री सुरेश कुमार सोनी के द्वारा सैनिकों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। उक्त कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, खाद्य अधिकारी श्री गणेश कुर्रे सहित अन्य अधिकारीगण एवं जिले के भूतपूर्व सैनिक उपस्थित हुए। - प्रष्नों के उत्तर समय सीमा में प्राप्त कर रायपुर पहुंचाने और प्रष्न रायपुर से लाने के लिए विभागों को दी गई जिम्मेदारी
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने छत्तीसगढ विधानसभा शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक के दौरान कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 7 अधीक्षक कक्ष से विधानसभा प्रष्नों के उत्तर समय सीमा में प्राप्त कर रायपुर पहुंचाने और प्रष्न रायपुर से लाने के लिए विभागों को जिम्मेदारी दी है।
जिसके अनुसार उन्होने 7 दिसंबर के लिए जिला पंचायत, 8 दिसंबर के लिए आदिवासी विकास विभाग, 9 दिसंबर के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, 10 दिसंबर के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, 11 दिसंबर के लिए मत्स्य विभाग, 14 दिसंबर के लिए जल संसाधन विभाग, 15 दिसंबर के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बैकुण्ठपुर, 16 दिसंबर के लिए कृशि विभाग, 17 दिसंबर के लिए षिक्षा विभाग, 21 दिसंबर के लिए रेषम विभाग, 22 दिसंबर के लिए उद्यान विभाग, 23 दिसंबर के लिए जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, 24 दिसंबर के लिए पशु चिकित्सा विभाग, 26 दिसंबर के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, 28 दिसंबर के लिए समाज कल्याण विभाग, 29 दिसंबर के लिए श्रम विभाग एवं 30 दिसंबर के लिए सर्व षिक्षा अभियान विभाग को विधानसभा प्रष्नों के उत्तर समय सीमा में प्राप्त कर रायपुर पहुंचाने और प्रष्न रायपुर से लाने के लिए जिम्मेदारी दी है। - 10 दिसंबर तक होगा ऑनलाइन पंजीयन
कोरिया : राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसंबर को प्रदेशभर में वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। वर्चुअल मैराथन में भाग लेने के लिए प्रदेशभर से रजिस्ट्रेशन किये जा रहे हैं।जिसमें 28 हजार से ज्यादा लोग भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। कोरिया जिले से लगभग 1 हजार लोग अब तक रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने जिले के सभी नागरिकों से इस वर्चुअल मैराथन में भाग लेने की अपील की है।
वर्चुअल मैराथन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन 4 दिसंबर से शुरू हो गया है, जो 10 दिसंबर तक चलेगा। इच्छुक प्रतिभागियों को जनसपंर्क विभाग की वेबसाइट http://jansampark.cg.gov.in/ जनसपंर्क डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन या खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वेबसाइट http://www.sportsyw.cg.gov.in/ स्पोर्ट्स वाय डब्ल्यू डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। हर जिले से सबसे पहले पंजीयन करने वाले 300 से 500 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप टी शर्ट भी दी जाएगी।
आयोजन में भाग लेने के लिए बिना भीड़ एकत्रित किए अपने घर के आस-पास, पार्क, मैदान, सड़क या किसी सुरक्षित स्थान पर दौड़ते हुए अपना 30 से 60 सेकंड का वीडियो अपने फेसबुक या ट्विटर पर हैशटैग रन विथ छत्तीसगढ़ #RunWithChhattisgarh लिखकर 13 दिसंबर को सुबह 6 से 11 के बीच अपलोड करना होगा। कोविड संकट को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा वर्चुअल मैराथन के आयोजन का कदम उठाया गया है। - शासकीय अवकाश के दिनों में विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में भेजने के लिए कर्मचारी नियुक्त
कोरिया : छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक संचालित होना है। कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने शासकीय अवकाश के दिनों में विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में भेजने के लिए कार्यालय में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर कार्य सम्पादित किये जाने हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति की है।
जिसके अनुसार 12 दिसंबर को जिला निर्वाचन कार्यालय के डाटा एन्ट्री आपरेटर श्री अभिषेक सिंह एवं भृत्य श्री विश्वास साहू, 13 दिसंबर को सहायक आयुक्त कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री दयाशंकर साहू एवं भृत्य श्री ठाकुर प्रसाद, 18 दिसंबर को राजस्व विभाग कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री फारूक मो0 अंसारी एवं भृत्य श्री नेतुराम, 19 दिसंबर को भू-अभिलेख कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री दिव्य कुमार राजवाड़े एवं चैनमेन श्री अर्जुन, 20 दिसंबर को श्रम विभाग के डाटा एन्ट्री आपरेटर श्री संतोष त्रिपाठी एवं राजस्व विभाग के भृत्य श्री फबियानुस बड़ा, 25 दिसंबर को राजस्व विभाग के सहायक ग्रेड-03 श्री चन्द्रेश शर्मा एवं जिला खनिज न्यास विभाग के डाक रनर श्री ब्रिजेश साहू तथा 27 दिसंबर को भू-अभिलेख कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री रामेश्वर द्विवेदी एवं भृत्य श्री विजय दाहिया विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में भेजने के लिए कार्यालय में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर कार्य सम्पादित करेंगे। -
जिले में अब तक में 1161 किसानों ने बेचा 49598.8 क्विंटल धान
कोरिया : जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत सलबा में नवीन धान खरीदी केंद्र प्रारंभ होने से ग्रामवासियों में भारी उत्साह दिख रहा है। अपनी खुशी का इजहार करते हुए किसान बच्चालाल, बिजेन्द्र कुमार दुबे, ब्रजलाल, दिनेश दुबे एवं लक्ष्मण साहू सहित सभी ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत सलबा में नवीन धान खरीदी केंद्र प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं जिला प्रशासन के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है।
आदिम जाति सेवा सहकाारी मर्यादित समिति सलबा में समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचने आये ग्रामवासियों ने बताया कि गांव में ही खरीदी केन्द्र खुलने से धान को बिक्री के लिये केन्द्र तक लाने में ज्यादा सुविधा मिली है।
इसके पहले उन्हें आदिम जाति सेवा सहकाारी मर्यादित समिति छिन्दडांड अपना धान लाना पड़ता था, जो कि उनके ग्राम से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। यहां धान लाने के लिए वाहन की व्यवस्था करनी पड़ती थी। साथ ही दिन भर का समय और अतिरिक्त धन खर्च करना पड़ता था। इसके अतिरिक्त धान उपार्जन केन्द्र में ज्यादा संख्या में किसान एक साथ धान बेचने पहुंचते थे।
जिससे भीड़-भाड़ हो जाती थी और धान का विक्रय करने में भी समस्या होती थी। अब इस समस्या का हल हुआ है तथा किसान आसानी से अपना धान बेच पा रहे हैं। शासन ने उनकी समस्याओं को समझा और नवीन खरीदी केंद्र की सौगात दी, जो उन सबके लिए बहुत खुशी की बात है।
जिले में एक सप्ताह में 1161 किसानों ने बेचा 49598.8 क्विंटल धानजिले में अब तक कुल 1161 किसानों ने धान खरीदी केंद्रों में 49598.8 क्विंटल धान कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए विक्रय किया है। जिसका मूल्य 6 करोड़ 95 लाख 46 हजार रूपये है। किसानों ने बताया कि विगत दिनों बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने आदिम जाति सेवा सहकाारी मर्यादित समिति सलबा का शुभारंभ कर हमे इसकी जानकारी दी और किसी भी तरह की परेशानी होने पर निःसंकोच उनसे साझा करने की बात कही।
कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में जिले में धान उपार्जन की समुचित प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सभी केंद्रों में किसानों की सुविधा के अनुसार धान खरीदी की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने जिले के किसानों को गुणवत्तापूर्ण धान केंद्र में लाने की अपील की है, ताकि उन्हें अपनी उपज बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने किसानों को केंद्र में मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर आने और शारीरिक दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया है। - कोरिया : प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 16 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी गई है। जिसमें विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम महुआपारा की बबली राजवाड़े की मधुमक्खी के काटने से मृत्यु होने पर उनके वारिस गंगा प्रसाद राजवाड़े, ग्राम जामपारा के प्रताप सिंह की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस श्याम बाई, ग्राम जटासेमर के मनमेत की नाला में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस रामनारायण एवं शंकरपुर की सुनीता की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस राजमन पण्डो के लिए भी 4-4 लाख रूपये की राशि शामिल है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई है।
- कोरिया : मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के पत्र के तहत संकल्प योजना के कियान्वयन हेतु विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत काउन्सलिंग सेल की स्थापना जिला परियोजना लाईलीहुड कॉलेज कोरिया में किया जायेगा। लाईवलीहुड कॉलेज में आवश्यकतानुसार अधिकतम 03 काउंसलर्स को चयन प्रकिया के माध्यम से इम्पैनल कर रखा जायेगा।
इस हेतु इच्छुक अर्हताधारी आवेदकों से दिनांक 25 दिसंबर 2020 को सायं 05 बजे तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोरिया, कक्ष कमांक 25, जिला पंचायत कोरिया में आवेदन आमंत्रित किया गया है।अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट korea.gov.in का अवलोकन अथवा जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोरिया से संपर्क किया जा सकता है। - 10 दिसंबर तक होगा ऑनलाइन पंजीयन
कोरिया : राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसंबर को प्रदेशभर में वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। कोविड संकट को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा यह कदम उठाया गया है।जिसके तहत बिना भीड़ एकत्रित किए अपने घर के आस-पास, पार्क, मैदान, सड़क या किसी सुरक्षित स्थान पर दौड़ते हुए अपना 30 से 60 सेकंड का वीडियो अपने फेसबुक या ट्विटर पर हैशटैग रन विथ छत्तीसगढ़ #RunWithChhattisgarh लिखकर 13 दिसंबर को सुबह 6 से 11 के बीच अपलोड करना होगा।
आयोजन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन 4 दिसंबर से शुरू हो गया है जो 10 दिसंबर तक चलेगा। इच्छुक प्रतिभागियों को जनसपंर्क विभाग की वेबसाइट http://jansampark.cg.gov.in/ जनसपंर्क डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन या खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वेबसाइट http://www.sportsyw.cg.gov.in/ स्पोर्ट्स वाय डब्ल्यू डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। हर जिले से सबसे पहले पंजीयन करने वाले 300 से 500 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप टी शर्ट भी दी जाएगी। - खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड से मिला पीएमईजीपी योजना का पता
कोरिया : तहसील क्षेत्र बैकुंठपुर के ग्राम पिपरा के रहने वाले राजेश कुमार राजवाड़े ने सुपर स्मार्ट नाम से डिटर्जेंट निर्माण का काम शुरू किया है जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है और काम भी सफल हुआ है।आज राजेश आर्थिक रूप से सशक्त बने हैं और अपने गांव के अन्य सात परिवारों को भी रोजगार प्रदान करने में सक्षम हुए हैं। अपनी सफलता की कहानी बताते हुए राजेश कहते हैं कि ये सब प्रशासन के सहयोग से ही संभव हुआ है।
राजेश के शब्दों में उनकी कहानी श्मेरा कपड़े का एक छोटा व्यवसाय था। लंबे समय तक इस व्यवसाय में घाटा होने के कारण मैं किसी अन्य व्यवसाय में हाथ आजमाने की कोशिश करने लगा। पर कोई सफलता नहीं मिली। फिर कोरिया जिले के खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिली।जहां मुझे ज्ञात हुआ कि ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग लगाने हेतु और नया रोजगार सृजन के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत अनुदान प्रदान किया जाता है। प्रशासन के सहयोग से मुझे योजना की जानकारी मिली, जिससे मुझे अपना व्यवसाय शुरू करने में मदद मिली।
राजेश ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही शीघ्र जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड से संपर्क किया और नया व्यवसाय शुरू करने की इच्छा बताई।राजेश को डिटर्जेंट निर्माण उद्योग शुरू करने का आईडिया मिला और राजेश को रोजगार का एक बेहतरीन जरिया मिल गया। राजेश बताते हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत बैंक लोन के लिए आवेदन किया जिससे उन्हें 35 प्रतिशत अनुदान के रूप में 2 लाख 80 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई। इस राशि से उन्होंने स्वयं का उद्योग शुरू किया है।
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत उद्योग लगाने पर 25 लाख और सेवा क्षेत्र में निवेश करने पर 10 लाख रुपये तक का कर्ज मिलता है।सामान्य जाति के आवेदक को लोन की रकम पर 15% सब्सिडी और आरक्षित जाति के आवेदकों को 25% तक सब्सिडी मिलती है। ग्रामीण इलाके में उद्योग लगाते हैं तो सब्सिडी की यह रकम बढ़कर 25-35 फीसदी हो जाती है। - कोरिया : सैनिक स्कूल अंबिकापुर के प्राचार्य ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, कांकेर और बस्तर में आयोजित की जाएगी। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के आधिकारिक वेबसाईट www.sainikschoolambikapur.org.in से प्राप्त कर सकते हैं।
- कोरिया : विधायक मनेन्द्रगढ़ डॉ. विनय जायसवाल के द्वारा अनुशंसित एवं प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के द्वारा अनुमोदित अनुशंसा पत्र पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 6 लाख रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से जिले के विकासखंड खड़गवां के ग्राम पंचायत जरौंधा के चितापारा में मंच निर्माण, ग्राम पंचायत कटकोना के ग्राम सुन्दरपुर में रंग मंच निर्माण एवं ग्राम पंचायत खड़गवां के कब्रिस्तान में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य किया जायेगा।
इसी तरह विधायक मनेन्द्रगढ़ डॉ. विनय जायसवाल की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 2 लाख रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से जिले के विकासखंड खड़गवां के ग्राम पंचायत रतनपुर में अटल चैक के पास रंग मंच निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। - कोरिया : जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि केन्द्र प्रवर्तित “पढ़ना लिखना अभियान“ के क्रियान्वयन के लिए असाक्षरों, स्वयंसेवी शिक्षकों एवं साक्षरता केन्द्र संचालन हेतु भवन, परिसर चिन्हांकन का प्रशिक्षण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिनांक 05 दिसंबर 2020 को अपरान्ह 3.30 बजे से 5.30 बजे तक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा आयोजित किया गया है। उन्होंने “पढ़ना लिखना अभियान“ के क्रियान्वयन हेतु सर्वेक्षण, बैचिंग व मैचिंग के प्रशिक्षण के लिए कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष में अपरान्ह 3.15 बजे उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए संबंधितों को पत्र जारी कर दिये हैं।
-
कोरिया : नवा छत्तीसगढ़ के दो वर्ष पूर्ण होने पर राज्य शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष 13 दिसम्बर को प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक वर्चुवल मैराथन दौड का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में काविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिले में भी वर्चुवल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। वर्चुअल मैराथन दौड़ में सभी नागरिकों को भाग लेने की पात्रता है। कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रतिभागियों को एक स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे। प्रतिभागी घर, पार्क, मैदान, रोड या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दौड़ते हुए अपने कुछ सेकंड का वीडियो व फोटो हेशटेग #runwhithchhattishgarh के साथ फेसबुक या ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं। फोटो एवं वीडियो को अपलोड करने का समय 13 दिसंबर को प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके लिए अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार को नोडल अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वर्चुअल मैराथन दौड़ हेतु 04 दिसंबर से 10 दिसंबर तक http://jansampark.cg.gov.in, http://dprcg.gov.in, http://www.sportyw.cg.gov.in पर जाकर प्रतिभागी जनसंपर्क विभाग एवं खेल युवा कल्याण विभाग के वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीयन ऑनलाइन करा सकते हैं। प्रथम 300 से 500 पंजीयन कराने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु टी-शर्ट वितरण खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा।रजिस्ट्रेशन लिंक के साथ वर्चुअल मैराथन के लिये छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत लोगो एवं स्लोगन की तस्वीर ऑनलाइन उपलब्ध कराई है। इच्छुक प्रतिभागी जो दौड़ में भाग लेना चाहते हैं, प्रिंट आउट निकालकर अपने किसी भी सफेद शर्ट में चिपकाकर 06 बजे से 11 बजे तक दौड़ते हुए वीडियो एवं फोटो फेसबुक या ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं। प्रतिभागियों को किसी भी परिस्थिति में एकत्रित होना अथवा एक साथ दौड़ना पूर्णतः वर्जित है।उपरोक्त जानकारी जिला खेल अधिकारी द्वारा दी गई। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण कोरिया से संपर्क किया जा सकता है। - 1 सप्ताह के भीतर ही 350 मरीजों को मिला मोबाइल मेडिकल यूनिट का लाभ
कोरिया : स्लम क्षेत्रों में रहने वाले जो मरीज कई बार किसी समस्या या परेशानी के कारण अस्पताल नहीं जा पाते थे और बीमारियों के इलाज या समय पर जांच से वंचित रह जाते थे, उनके लिए राज्य शासन की शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के जरिए स्वास्थ्य सुविधाएं अब उनके द्वार तक पहुंची हैं।
25 नवंबर को शुरू हुई इस मेडिकल यूनिट के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर ही अब तक लगभग 350 मरीजों की जांच एवं निःशुल्क दवा वितरण किया जा चुका है।नगर निगम चिरमिरी में चिन्हांकित स्लम क्षेत्रों में प्रतिदिन मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचती है। यह मेडिकल यूनिट नगर निगम चिरमिरी के अंतर्गत 11 चिन्हांकित स्लम क्षेत्रों में कैम्प कर चुकी है।
इस यूनिट में ओपीडी, प्रयोगशाला जांच के साथ दवा वितरण और लैब में 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध हैं। मेडिकल यूनिट द्वारा स्लम क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य का जांच, उपचार, दवा वितरण एवं स्वास्थ्य परामर्श सुविधा निःशुल्क दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम चिरमिरी में कुल 40 स्लम एरिया हैं जिनमें लिंक स्लम 09, नोटिफाइड स्लम 15 और गैर नोटिफाइड स्लम 16 हैं। इन स्लम एरिया में रहने वाले परिवारों की संख्या 6766 है।जिसकी कुल जनसंख्या 33830 है। प्रदेश में मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम के माध्यम से झुग्गी बस्तियों के लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज होने से छोटी-छोटी बीमारी से जूझने वाले असंख्य परिवारों को राहत मिल रही है। - कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में आज जिला आबकारी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह तथा जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर, सोनहत, खड़गवां एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि तथा एएसपी श्री पंकज शुक्ला शामिल हुए।बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए जिले में देशी व विदेशी मदिरा दुकानों के व्यवस्थापन हेतु आबकारी सलाहकार समिति से सुझाव लिए गए। जिला आबकारी अधिकारी ने बैठक में बताया कि इन सुझावों को शासन के समक्ष भेजा जायेगा। उन्होंने बैठक में बताया कि जिले में 23 देशी व विदेशी दुकानें संचालित हैं जिनमें से 13 दुकानों की स्थिति में परिवर्तन किया जाना है।
बैठक में मदिरा दुकानों के स्वरूप में परिवर्तन एवं शिफ्टिंग के विषय में जनप्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श कर उनके सुझाव लिए गए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर पंचायत खोंगापानी, नई लेदरी एवं मनेन्द्रगढ़ में अवैध कच्ची शराब बिक्री की शिकायत मिलने पर कलेक्टर श्री राठौर ने कारर्वाई करने के निर्देश आबकारी अधिकारी को दिये।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। - कोरिया : जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर श्री एस एन राठौर के अनुमोदन से ग्राम पंचायत बसवाही एवं केशगवां के रोजगार सहायक परिमल को शासकीय पदीय कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही करने के कारण छ0ग0 सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 (छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 से शासित) प्रावधान अनुसार ग्राम रोजगार सहायक पद से पृथक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त रोजगार सहायक को लगातार कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये थे, जिसका संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया।
-
कोरिया : छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा 12 दिसम्बर 2020 को नेशनल ई-लोक अदालत का आयोजन जिला एवं तहसील स्तर पर किया जायेगा। लोक अदालत में सभी तरह के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
नेशनल ई-लोक अदालत के माध्यम से राजीनामा हेतु डॉकेट पक्षकार या उनके अधिवक्ता संबंधित न्यायालय या विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कर पक्षकारों के तथा अधिवक्ता के मोबाईल नंबर (ई-मेल आईडी यदि कोई हो तो) का उल्लेख करते हुये भरकर न्यायालय में जमा करेंगे। पक्षकारों और उनके अधिवक्ता को 12 दिसम्बर की नेशनल लोक अदालत में वी0सी0 के माध्यम से उपस्थित होना होगा।
इस दिवस को न्यायालय में उनकी शारीरिक उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी। लोक अदालत हेतु गठित खण्डपीठ से वी0सी0 हेतु लिंक की जानकारी पक्षकारों तथा अधिवक्ताओं के मोबाईल पर दी जायेगी तथा जिला न्यायालय के वेबसाईट पर भी अपलोड की जायेगी।
लोक अदालत के कार्य में सहयोग हेतु पक्षकार तथा अधिवक्तागण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर तथा तालुका विधिक सेवा समिति से सम्पर्क कर सकते हैं।
- कोरिया : जवाहर नवोदय विद्यालय केनापारा बैकुण्ठपुर में कक्षा 6 वीं तथा कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है। 5 वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल 2021 को तथा कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी 2021 को किया जाएगा।
कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा प्रधान पाठकों को अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में शामिल कराने के निर्देश दिए है।उल्लेखनीय है कि जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत एक आवासीय विद्यालय है। जिसमें कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक की आवासीय शिक्षा दी जाती है। - 164 हितग्राहियों को 22 लाख 70 हजार रुपये तक की मदद
कोरिया : विकासखण्ड बैकुंठपुर के डुमरबहरा, भण्डारपारा की रहने वाली उर्मिला कुजूर के लिए श्रम विभाग की योजना उनका आर्थिक सहारा बनी है। उर्मिला के पति स्व श्री एमनेजर कुजूर सफाई कर्मी के रूप में काम करते थे।उनके निधन के बाद असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत उर्मिला को नॉमिनी होम के नाते श्रम विभाग द्वारा 1 लाख रुपये की राशि एकमुश्त प्रदान की गई है।
उक्त योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक के मृत्यु होने पर 1 लाख रूपये नॉमिनी को एकमुश्त प्रदाय किया जाता है। उर्मिला जैसे ही कई हितग्राही हैं, जिनके लिए श्रम विभाग की योजनाओं से मिली मदद ने जीवन यापन को नई दिशा दी है।
राज्य शासन के श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याण और सहायता के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों और कामगारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे उन्हें जीवनयापन का सहारा मिल सके। हाल ही में श्रम विभाग द्वारा संचालित असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल के अंतर्गत ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक प्रसूति सहायता योजना के 47 हितग्राहियों को राशि रूपये 4 लाख 70 हजार रूपये, असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना के 110 हितग्राहियों को राशि 11 लाख रुपये एवं असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के 07 हितग्राहियों को राशि 7 लाख रूपये की राशि प्रदाय कर लाभान्वित किया गया है। इस तरह कुल 164 हितग्राहियों को 22 लाख 70 हजार रुपये की राशि प्रदान कर लाभान्वित किया गया है।
श्रम विभाग एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल एवं असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा मण्डल के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जाता है। ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक प्रसूति सहायता योजना, असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना और असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना आदि योजनाओं के तहत लगातार हितग्राहियों को सहायता प्रदान की जा रही है।
ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक प्रसूति सहायता योजना एवं असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना के तहत पंजीकृत महिला कर्मकार को शिशु के जन्म के पश्चात एकमुश्त राशि 10 हजार रुपये प्रदाय किया जाता है। इसी तरह असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक के मृत्यु होने पर 1 लाख रूपये नॉमिनी को एकमुश्त प्रदाय किया जाता है। - कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने सभी वनमंडलाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए सभी लघु वनोपज खरीदी केंद्रों में निर्धारित समर्थन मूल्य की जानकारी चस्पा करने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने कहा है कि षासन के मंषानुरूप वनांचल में निवास करने वाले ग्रामीणों को उनके द्वारा संग्रहित लघु वनोपज का निर्धारित समर्थन मूल्य प्रदान करना है। जानकारी के अभाव में ग्रामीणों द्वारा व्यापारियों को निर्धारित मूल्य से कम दर में लघु वनोपज का विक्रय कर दिया जाता है, इस हेतु व्यापारियों द्वारा उनके क्रय केंद्र स्थल पर निर्धारित न्यूनतम मूल्य की जानकारी चस्पा किया जाना है, ताकि संग्राहकों को दर के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके। इससे निर्धारित दर का व्यापक प्रचार - प्रसार तथा संग्राहकों को उचित मूल्य प्राप्त होगा। साथ ही साथ ग्रामीणों के मध्य जागरूकता भी आयेगी।
- कोरिया सखी सेंटर ने काउंसलिंग कर परिवार के सभी शिकवे-शिकायतें दूर की, उन्हें फिर साथ मिलाया
कोरिया: राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर पीड़ित और जरूरतमंद महिलाओं को एक छत के नीचे तत्काल सहायता देने के एक सशक्त और सुलभ माध्यम बनते जा रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में संचालित ’’सखी’’ वन स्टॉप सेन्टर का है। जब उन्होंने काउंसलिंग के जरिए एक परिवार के सभी शिकवे-शिकायतें दूर कर उन्हें फिर साथ मिला दिया।सरवाइवर पत्नी एवं अनावेदक पति दोनों अलग-अलग रहते थे। सरवाइवर ने ’’सखी’’ वन स्टॉप सेन्टर में पहुंचकर मदद मांगी और बताया कि उनके पति 01 वर्ष से उनके साथ नहीं रहते है और ना ही किसी प्रकार का खर्च देते है। बच्चों के शिक्षा के लिये भी कोई खर्च उनके द्वारा नहीं दिया जाता है। सरवाइवर चाहती थी कि पति उनके एवं बच्चों के साथ रहे और उनकी देख-रेख करें। उन्होंने अपने पति की काउंसलिंग किये जाने की इच्छा जताई।
सरवाइवर की इच्छा अनुसार उनके पति को बुलाया गया और आवश्यक काउंसलिंग की गई। तब उन्होंने बताया कि वे परिवार आये दिन होने वाले छोटे-बड़े झगड़े के कारण घर छोड़ कर चले गये थे। इस दौरान पूरे मामले में समझ आया कि यह घरेलू हिंसा एवं आपसी संवाद में कमी का मामला है। इसके बाद सरवाइवर एवं उनके बच्चों को तीसरी काउंसलिंग हेतु बुलाया गया है। तीसरी काउंसलिंग में दोनों पति-पत्नी सखी सेंटर में उपस्थित हुये एवं दोनों में सुलह कराई गयी। अनावेदक पति ने अपनी गलती मानी और सरवाइवर एवं अपने बच्चों को अपने साथ रखने की बात कही। दोनों खुशी-खुशी सहमत हुए कि वे अब अच्छे से साथ में रहेंगे और खेती बाड़ी में सहयोग करेंगे।
इसके बाद सखी सेंटर द्वारा फॉलोअप भी लिया गया। सरवाइवर एवं अनावेदक ने स्टाम्प में लिख कर दिया कि हम अच्छे से है और हमारा केस समाप्त कर दिया जाये तब सखी सेंटर द्वारा इस प्रकरण को समाप्त कर दिया गया। ’’सखी’’ वन स्टॉप सेन्टर महिलाओं की सुरक्षा और सहयोग ही नहीं उनके जीवन में खुशियां भी सुनिश्चित कर रहा है। - कोरिया : विधायक मनेन्द्रगढ़ डॉ. विनय जायसवाल की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 3 लाख रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से जिले के नगर पालिका मनेन्द्रगढ में सिध्दबाबा पहाड़ में रोड कटिंग कर सड़क निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
- कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर के निर्देषानुसार झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी बैकुण्ठपुर द्वारा पर्यटन क्षेत्र को बढावा देने के लिए झुमका बोट क्लब में चैपाटी, स्ट्रीट फूड, ठेला का संचालन किया जायेगा।इस हेतु इच्छुक व्यक्तियों से निर्धारित न्यूनतम 50 रू. प्रतिदिवस अथवा एक हजार रू. मासिक किराया अग्रिम जमा करते हुए आवेदन आमंत्रित किया गया है।
आवेदन के साथ सोसायटी द्वारा अनुमोदित दर राषि 50 रू. प्रतिदिवस अथवा एक हजार रू. मासिक किराया अग्रिम, आवेदक का फूड लाईसेंस, पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। अधिक जानकारी के लिए झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी बैकुण्ठपुर से संपर्क किया जा सकता है। - कोरिया : जिला षिक्षा अधिकारी ने बताया कि केन्द्र प्रवर्तित पढ़ना लिखना अभियान के त्वरित क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर एवं जिला साक्षरता मिषन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एसएन राठौर के द्वारा 4 दिसंबर को षाम 4 बजे से वीडियो कांफ्रंेसिंग का आयोजन किया गया है।
जिसमें पढ़ना लिखना अभियान संबंधी पीपीटी प्रस्तुतिकरण, चयनित विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत, नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के चयनित वार्ड, ग्राम पंचायत साक्षरता मिषन समिति व वार्ड साक्षरता मिषन समिति के गठन सहित अन्य विशयों पर चर्चा की जायेगी।इस हेतु उन्होंने सभी संबंधितों को पत्र जारी कर संबंधित विकासखण्ड के स्वान कक्ष में निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होने के लिए कहा है।