- कोरिया : महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव के निर्देषानुसार जिले में बालश्रमिक, अपषिष्ट संग्रहक एवं भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के सर्वेक्षण एवं रेस्क्यू हेतु आज 15 दिसम्बर से 15 जनवरी 2020 तक अभियान संचालित किया जायेगा।
अभियान चलाये जाने के संबध मे सर्वेक्षण कार्य हेतु टीम गठित करते हुए आवष्यक निर्देष भी दिये गये है। बाल श्रमिक, अपषिष्ट संग्रहक, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की दुर्दषा गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे बच्चे अपनी उत्तरजीविका, भोजन, पानी, वस्त्र, आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के संघर्षो एवं चुनौतियो का समाना करते है।
इन बच्चों के आर्थिक, लैंगिक एवं अन्य प्रकार के शोषण के षिकार होने का गंभीर खतरा होता है। इसका उदेष्य ऐसे बच्चों को चिन्हांकित करके उन्हें समाज की मुख्य धारा से जाडने का है। उन्होंने सर्वे के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों समाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिको से भिक्षावृत्ति तथा अपषिष्ट प्रदार्थो से होने वाली एवं बाल मजदूरी में लिप्त बच्चों को चिन्हांकित करने हेतु अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार के बच्चे की पहचान कर उन्हे संरक्षण प्रदान करने, षिक्षा एवं अन्य सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही उनके परिवार को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रषिक्षण एवं रोजगार की व्यवस्था सभी संबधित विभाग के समन्वय से किये जाने हेतु सर्वे कार्य किया जायेगा।
यह अभियान श्रम विभाग, पुलिस विभाग, षिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, नगरीय निकाय, पंचायत स्तर, ग्राम पंचायत, महिला बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ विभाग, चाइल्ड लाईन 1098, जिला बाल संरक्षण इकाई के समन्वय से चलाया जायेगा। -
संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव की उपस्थिति में टेमरी में नेतृत्व सूरजपुर के बाइकिंग समूह को हस्तांतरित
पर्यटन रथ में रखी गयी पवित्र भूमि की मिट्टी, रामायण और ध्वज
कोरिया : राज्य शासन की मंशानुरूप राम वन गमन परिपथ पर पर्यटन रथ यात्रा और विशाल बाईक रैली का शुभारंभ आज कोरिया जिले के सीतामढ़ी-हरचैका से हुआ।हरचैका से घघरा-छत्तौड़ा-गांगीरानी-सोनहत से देवगढ़ होते हुए जिले की सीमा पर टेमरी में यात्रा का नेतृत्व सूरजपुर जिले के बाइकिंग समूह को हस्तांतरित किया जाएगा। आज 14 दिसम्बर 2020 को जिले के विकासखण्ड भरतपुर के हरचैका से सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो एवं कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटन रथ यात्रा व बाइक रैली का शुभारंभ किया।
पर्यटन रथ यात्रा व बाइक रैली शुभारंभ के अवसर पर सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, बाइकर्स एवं आम जन का स्वागत किया एवं रामायण काल में भगवान श्रीराम के छत्तीसगढ़ आगमन पर, जहां-जहां उनके पदचिन्ह पड़े, उन स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।इस मौके पर कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने भी पर्यटन रथ यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों का अभिनंदन किया एवं शुभकामनाएं दी। पर्यटन रथ यात्रा शुरू होने से पूर्व हरचैका मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गई तथा पवित्र भूमि की मिट्टी, ध्वज व रामायण सौंपी गई।
हरचैका से कोरिया जिले की सीमा टेमरी तक 221 किमी की यात्रा की जा रही तय
हरचैका से कोरिया जिले की सीमा टेमरी तक 221 किमी की यात्रा इस दौरान तय की जा रही है। ग्राम रकिया में संसदीय सचिव एवं बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव की मौजूदगी में पर्यटन रथ यात्रा एवं बाइक रैली का स्वागत कर कोरिया जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के टेमरी में नेतृत्व सूरजपुर जिले को सौंपा जायेगा। पर्यटन रथ यात्रा व बाइक रैली को भक्तिमय बनाने यात्रा के चिन्हांकित प्रत्येक विश्राम स्थल पर रामायण पाठ, लोकगीत की प्रस्तुति जारी रहेगी। - हरचौका से कोरिया जिले की सीमा टेमरी तक होगी बाइक रैली
कोरिया : राज्य शासन की मंशानुरूप राम वन गमन पथ पर पर्यटन रथ यात्रा और विशाल बाईक रैली का आयोजन 14 दिसंबर को किया जा रहा है। दिनांक 14 दिसम्बर 2020 को जिले के विकासखण्ड भरतपुर के हरचौका से सुबह 8 बजे सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो की उपस्थिति में पर्यटन रथ यात्रा व बाइक रैली का शुभारंभ होगा।
कोरिया जिले की सीमा टेमरी तक पर्यटन रथ यात्रा एवं बाईक रैली का आयोजन किया जायेगा। जहां संसदीय सचिव एवं बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अंंबिका सिंहदेव की मौजूदगी में कोरिया जिले से नेतृत्व सूरजपुर जिले को सौंपा जायेगा। कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में इस आयोजन को सफल बनाने हेतु तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
हरचौका से कोरिया जिले की सीमा टेमरी तक होगी बाइक रैली
पर्यटन रथ यात्रा एवं बाईक रैली का आयोजन राम वन गमन परिपथ पर हरचौका-घाघरा-छत्तौड़ा-गांगीरानी-सोनहत-देवगढ़ के नानभान से कोरिया जिले की सीमा टेमरी के करौंदामुड़ा नाला तक होगा। तत्पश्चात टेमरी से कोरिया जिले के बाइकिंग समूह द्वारा सूरजपुर जिले के बाइकिंग समूह को नेतृत्व हस्तांतरण किया जायेगा। पर्यटन रथ यात्रा व बाइक रैली को भक्तिमय बनाने यात्रा के चिन्हांकित प्रत्येक विश्राम स्थल पर रामायण पाठ, लोकगीत की प्रस्तुति जारी रहेगी। प्रत्येक विश्राम स्थल से नया बाइकिंग समूह रैली में शामिल होगा और विश्राम स्थल में रैली पहुंचने के समय से 30 मिनट पूर्व से कार्यक्रम संचालित होगा।कलेक्टर श्री राठौर ने इस कार्यक्रम में शामिल होने जिले के सभी नागरिकों को सादर आमंत्रित किया है। - कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने सपरिवार लगाई दौड़, जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने भी लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #RunWithChhattisgarh
कोरिया : छत्तीसगढ़ शासन के दो साल पूरा होने पर आज 13 दिसम्बर को वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित होने वाली इस वर्चुअल मैराथन दौड़ के लिए कोरिया जिले में लगभग 2000 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था।वर्चुअल मैराथन दौड़ में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और युवाओं में भारी उत्साह देखा गया।
संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो, कलेक्टर श्री एस एन राठौर, एसडीएम भरतपुर श्री आरपी चौहान, जिला खेल अधिकारी श्री राजन सिंह, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी श्री विल्सन बंसीयर सहित युवाओं ने छत्तीसगढ़ की प्रथम वर्चुअल मैराथन में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस वर्चुअल मैराथन में प्रदेशवासियों से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल मैराथन दौड़ के सफल आयोजन में सहभागी बनने की अपील की गई।प्रतिभागियों ने घर, उद्यान, मैदान, सड़क आदि जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दौड़ लगाई। प्रतिभागियों के वीडियो और फोटो को हैशटैग #RunWithChhattisgarh के साथ लगातार सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया जिससे ये हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड भी करता रहा। - अब किसान डायल 112 एवं डायल 100 से धान खरीदी की समस्याए भी बता सकेंगे
कोरिया : राज्य शासन द्वारा किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। प्रदेश में डायल 112 एवं डायल 100 से अब किसानों को धान बेचने सहित अन्य समस्याओं का त्वरित निदान हो सकेगा। धान खरीदी के सीजन में किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए किसानों को यह सेवा मुहैया की गई है।
राज्य शासन से मिले निर्देश के फलस्वरूप कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने बताया कि किसानों के पंजीयन, रकबे की एंट्री, रकबे की कमी, गिरदावरी में किसी प्रकार की त्रुटि, धान बेचने में किसी प्रकार की समस्या आदि की आवश्यकता होने पर अब किसान डायल 112 एवं डायल 100 में कॉल करके भी जानकारी दे सकते हैं।डायल 112 के माध्यम से उनकी समस्याओं का त्वरित निदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 3498 किसानों ने धान खरीदी केंद्रों में 148416.4 क्विंटल धान कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए विक्रय किया है।
कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में जिले में धान उपार्जन की समुचित प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सभी केंद्रों में किसानों की सुविधा के अनुसार धान खरीदी की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने जिले के किसानों को गुणवत्तापूर्ण धान केंद्र में लाने की अपील की है, ताकि उन्हें अपनी उपज बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने किसानों को केंद्र में मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर आने और शारीरिक दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया है। - #Runwithchhattisgarh हेशटैग के साथ सोशल मीडिया पर साझा करें अपनी दौड़ की फोटो या वीडियो
कोरिया : राज्य शासन द्वारा आयोजित प्रथम छत्तीसगढ़ वर्चुअल मैराथन में शामिल होने के लिए कोरिया जिले में लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। इसमें शामिल होने के इच्छुक कोरिया जिले के लगभग 2000 प्रतिभागियों ने अब तक खेल एवं युवा कल्याण तथा जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट ूूूण्ेचवतजेलूण्बहण्हवअण्पदए ूूूण्कचतबहण्हवअण्पद एवं ूूूण्रंदेंउचंताण्बहण्हवअण्पद पर पंजीयन कराया है। इस वर्चुअल मैराथन में जिले के प्रथम पंजीकृत 500 प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए लोग पार्क, मैदान या सड़क पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए इस मैराथन में शामिल होंगे। वर्चुअल मैराथन में मैराथन का लोगो और स्लोगन को प्रतिभागी टी-शर्ट पर 13 दिसंबर 2020 रविवार को सुबह 6 से 10 बजे तक चिपकाकर दौड़ेंगे।
प्रतिभागी अपने दौड़ की तस्वीर है या वीडियो लेंगे और उसे रुत्नदूपजीबीींजजपेहंती हेशटैग के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल मैराथन के प्रतिभागियों को किसी भी स्थान में एकत्रित होकर दौड़ लगाना पूर्णतया वर्जित है। यह मैराथन दौड़ राज्य षासन के दो साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की जा रही है। - कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता ’लोकवाणी’ की 13 वीं कड़ी का प्रसारण 13 दिसंबर रविवार को होगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल लोकवाणी में इस बार ‘छत्तीसगढ़ सरकार दो वर्ष का कार्यकाल’ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे।लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।
-
चिरमिरी में मेडिकल कालेज स्थापना के लिए भी तैयार होगा प्रस्ताव
चिरमिरी को मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल की सौगात्, मुख्यमंत्री ने आत्मानंद इंग्लिष मीडियम स्कूल का किया शुभारंभ
कोरिया : प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज दोपहर चिरमिरी के गोदरीपारा में नवनिर्मित स्वामी आत्मानंद इंग्लिष मीडियम स्कूल का षुभारंभ किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेष के गरीब और दूरस्थ अंचलों के बच्चों की पढ़ाई के लिए अगले एक साल में एक सौ नये इंग्लिष मीडियम स्कूल और षुरू करने की जानकारी दी।
श्री बघेल ने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों की भी अंग्रेजी मीडियम के अच्छे स्कूलों में पढ़ने और आगे बढ़ने के सपने को साकार करना सरकार की प्राथमिकताओं में है।मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर चिरमिरी में डाक्टरी की पढ़ाई के लिए नए मेडिकल कालेज खोलने का प्रस्ताव तैयार कराकर केंद्र सरकार को भेजने की भी बात कही।
श्री बघेल ने चिरमिरी के गोदरीपारा में बने स्वामी आत्मानंद इंग्लिष मीडियम स्कूल के भव्य भवन का भी अवलोकन किया और स्कूल की छत से अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ चिरमिरी की पहाड़ियों-घाटियों के प्राकृतिक सौंदर्य का दर्षन भी किया।मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्कूल के नवनियुक्त षिक्षकों और प्रवेषित बच्चों से भी मुलाकात की।कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ षिव डहरिया, स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उच्च षिक्षा मंत्री श्री उमेष पटेल, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव एवं विधायक बैकुण्ठपुर श्रीमती अंबिका सिंहदेव, विधायक मनेन्द्रगढ़ डाॅ विनय जायसवाल, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक भरतपुर-सोनहत श्री गुलाब कमरो, नगर निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।वी षैल ओवर कम ... और अरपा पैरी के धार ... गीतों की धुनों पर बच्चों संग ताल देते दिखे मुख्यमंत्री-
चिरमिरी के इंग्लिष मीडियम स्कूल में बच्चों ने हम होंगे कामयाब गीत के अंग्रेजी वर्जन वी षैल ओवर कम... गाकर मुख्यमंत्री श्री बघेल का स्वागत किया।विद्यार्थियों के एक अन्य समूह ने राज्य गीत अरपा पैरी के धार की संगीतमय प्रस्तुति मुख्यमंत्री के समक्ष दी। दोनों गीतों की लय और धुन ने मुख्यमंत्री को भी अपने हाथों से ताल देने पर मजबूर कर दिया।दोनों गीतों के दौरान श्री बघेल अपने हाथों से बच्चों के सुरों पर ताल देते हुए मंत्रमुग्ध होकर गीतों का आनंद लेते दिखे। इसके बाद उन्होंने स्कूल की दो छात्राओं के बीच अंग्रेजी भाशा में हुई माॅक डिबेट को भी सुना। बच्चों की प्रतिभा और आत्मविष्वास को देखकर मुख्यमंत्री ने खुषी जाहिर की और खुद ही बच्चों के बीच जाकर बैठ गये।
उन्होंने स्वयं ही फोटोग्राफर को बुलाकर बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई। मुख्यमंत्री ने बच्चों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें मन लगाकर पढ़ने तथा अच्छा नागरिक बनने की सीख दी। श्री बघेल ने स्कूल के षिक्षकों की भी तारीफ की और उन्हें बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ अच्छे संस्कार भी देने को कहा।
मसूरी और दून के स्कूलों की तर्ज पर विकसित हो सकता है चिरमिरी का स्कूल-मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिष मीडियम स्कूल के भवन और परिसर अवलोकन करने के बाद कहा कि यह स्कूल मसूरी और देहरादून के स्कूलों की तरह विकसित हो सकता है।चिरमिरी की आबो हवा और प्राकृतिक सौंदर्य इसके लिए बहुत अनुकूल है। परिसर में सुविधाओं को बढ़ाकर हम इसे एक अच्छे पर्वतीय क्षेत्र के स्कूल की तरह विकसित कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री के इस वक्तव्य ने स्थानीय प्रषासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के मन में स्कूल के विकास की नये सिरे से योजना बनाने का विचार भर दिया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों को अच्छे स्कूलों में अच्छे माहौल में बेहतर षिक्षा के लिए सरकार ने ऐसे 52 स्कूल पूरे प्रदेष में षुरू किये हैं।
छत्तीसगढ़ की महान विभूति और राश्ट्रपिता महात्मागांधी के बुनियादी षिक्षा के विचार के पक्षधर स्वामी आत्मानंद के नाम पर इन स्कूलों का नामकरण इन्हें अलग ही पहचान देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इन स्कूलों में दाखिले के लिए स्वीकृत सीटों से दो-तीन गुने आवेदन मिल रहे हैं।
स्कूलों में विद्यार्थियों के प्रवेष के लिए बड़ी प्रतिस्पर्धा है। हर कोई अपने बच्चों को इन्हीं स्कूलों में पढ़ाना चाह रहा है। उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए सरकार ने अगले एक साल में एक सौ नये विद्यालय और खोलने की भी योजना बनायी है।हर विकासखण्ड में एक-एक ऐसे सुसज्जित अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के लिए सरकार अगले वर्श कार्ययोजना पर अमल करेगी।
कोरिया के विकास में आड़े नहीं आयेगी पैसों की कमी-स्कूल परिसर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कोरिया सहित पूरे प्रदेष के समग्र विकास का अपना संकल्प दोहराया। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़, बैकुण्ठपुर सहित पूरे कोरिया जिले के विकास के लिए पैसों की कमी कभी आड़े नहीं आयेगी।
जनता की मांग और आवष्यकताओं के हिसाब से विकास कार्य कराये जायेंगे। जनप्रतिनिधियों की मांग पर चिरमिरी को हिल स्टेषन के रूप में पर्यटन की दृश्टि से विकसित करने की योजना बनाने की बात भी मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कही। उन्होंने राज्य सरकार के अधीन आने वाली जिले की सड़कों की मरम्मत और नई सड़कें बनाने के लिए भी विस्तृत कार्ययोजना तैयार कराने पर अपनी सहमति दी।
55 लाख रूपये की लागत से बना है चिरमिरी का भव्य स्कूल-जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी में अंग्रेजी माध्यम के इस स्कूल को डीएमएफ मद से 4 करोड़ 55 लाख रूपये की लागत से बनाया गया है। इस सर्वसुविधायुक्त विद्यालय में 1 प्राचार्य कक्ष, 1 स्टाफ कक्ष, 12 अध्यापन कक्ष, 1 हाॅल, मध्यान्ह भोजन हेतु रसोई घर सहित 1 हाॅल, पृथक-पृथक प्रयोगषाला, पुस्तकालय, कम्प्यूटर, 7 बालक षौचालय, 7 बालिका षौचालय, 7 बालक युरिनल, 7 बालिका युरिनल, 1 दिव्यांग षौचालय, 4 स्टाॅफ षौचालय, 6 स्टाॅफ यरिनल, पेयजल व्यवस्था हेतु रनिंग वाटर, लगभग 5 एकड़ परिसर का खेल मैदान एवं अहाता, 50 सीटर सर्वसुविधायुक्त छात्रावास जिसमें अधीक्षक कक्ष, अतिथि कक्ष शामिल है।यहां षिक्षकीय व गैर षिक्षकीय पदों पर संविदा भर्ती की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। पदस्थ षिक्षकों के द्वारा आॅनलाईन क्लास के माध्यम से षैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। यहां कक्षा 1 से 12 तक की अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई की समुचित व्यवस्था की गई है। चिरमिरी के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में इस वर्श कुल 375 बच्चों ने नियमित रूप से अध्ययन हेतु प्रवेष लिया है।कोरिया जिले में दो स्थानों महलपारा एवं चिरमिरी में विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। यहां निजी विद्यालयों से बेहतर अधोसंरचना एवं व्यवस्थाएं की गई है।जिसमें फर्नीचर, प्रयोगषाला, पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास आदि षामिल है। आगामी दिनों में इस प्रकार के विद्यालयों को राज्य के नगरीय निकाय एवं प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालयों में भी प्रारंभ करने की योजना है। - ’कोरिया जिले की विकास योजनाओं पर अधिकारियों से की चर्चा’
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित विश्राम गृह में अधिकारियों-कर्मचारियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से उनका परिचय प्राप्त किया तथा कोरिया जिले की विकास योजनाओं पर अधिकारियों से चर्चा की।
बड़ी ही आत्मीयता और सरल, सहज रूप में अधिकारियों कर्मचारियों के बीच बैठकर उनका पारिवारिक हाल-चाल जाना। परिचय के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता से जिले में भू-जल संवर्धन हेतु वाटर रिचार्जिंग की योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि नरवा योजना जलस्तर संवर्धन की दिशा में शासन का प्रयास है। इसी तरह उन्होंने गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक से वन्य जीव संरक्षण हेतु कार्ययोजना बनाने पर चर्चा की।
अपने बीच प्रदेष के मुख्यमंत्री को पाकर अधिकारी-कर्मचारी बेहद खुष हुए। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के साथ अपनी परेषानियां साझा की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए जिले में बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया, स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, तकनीकी षिक्षा मंत्री श्री उमेष पटेल, संसदीय सचिव एवं बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो, सरगुजा संभाग आयक्त सुश्री जेनेविवा किन्डो, आईजी श्री रतन लाल डांगी, कलेक्टर श्री एसएन राठौर, पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। - मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया झुमका बोट क्लब परिसर में 53 लाख रू. के फिश एक्वेरियम का लोकार्पण’
मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों एवं जनप्रतिनिधियों ने बोटिंग कर मछली पकड़ने का लिया आनंद
मुख्यमंत्री ने जिला प्रषासन की सरहाना की, बोले पर्यटन क्षेत्र में मिलेगा बढ़ावा, आर्थिक क्षेत्र में होगी वृद्धि
कोरिया : अपने कोरिया जिला प्रवास पर आए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज प्रताप सागर में संचालित झुमका बोट क्लब परिसर में 53 लाख रू. की लागत से निर्मित फिश एक्वेरियम का लोकार्पण किया।
कोरिया जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु झुमका सिंचाई जलाशय की परिधि में राज्य के प्रथम फिश एक्वेरियम की स्थापना की गई है, जिसकी लम्बाई 85 फीट और चैडाई 20 फीट है।53 लाख रूपये में बन कर तैयार इस फिश एक्वेरियम में 04 बड़े एक्वेरियम बनाये गये है जिसमें 30 प्रकार की रंगीन मछलियां रखी गयी हैं जिसे देखने से लोगों का मन आनंदित होगा।
झुमका सिचाई जलाशय की विशाल जलराशि के मध्य निर्मित फिश एक्वैरियम पर्यटकों को आकर्षित करती है, इसके सौदर्य की प्रशंसा चारो तरफ हो रही है। फिश एक्वेरियम के दोनो तरफ रंगीन फौव्हारे की स्थापना की गई है, जिसका लोकार्पण आज मुख्यमंत्री ने किया है।
साथ ही झुमका सिचाई जलाशय की परिधि में नौका विहार हेतु 03 मेकेनाईज्ड स्पीड बोट एवं 04 पैडल बोट एवं झुमका जलाशय से लगे भाग को सी बीच का रूप दिया गया है एवं योगा सेन्टर बनाये गये है। जलाशय के मध्य में जेटी प्लेटफार्म के माध्यम से सेल्फी पॉइंट का निर्माण किया गया है, जो पर्यटको के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल सहित मंत्रियों एवं जनप्रतिनिधियों ने बोटिंग कर मछली पकड़ने का आनंद लिया। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों एवं जनप्रतिनिधियों को मछली पकड़ने प्रोत्साहित किया तथा सभी मंत्रियों सहित जनप्रतिनिधियों ने मछली पकड़ते हुए खुषी जाहिर की।
उन्होंने जिले की ऐसी व्यवस्था को देखकर प्रषासन की सराहना करते हुए कहा कि फिष एक्वेरियम के बनने से पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा एवं आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राश्ट्रीय आजीविका मिषन बिहान अंतर्गत संचालित फिष एक्वेरियम परिसर में लगे केंटिन स्टाल का अवलोकन किया।
जहां भेलपुरी, पानी पुरी, मन्चुरियन, इडली, माॅलपोआ, मंगुड़ी सहित अन्य छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है। जिससे पर्यटक आकर्शित होंगे। इसके लिए उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया। मुख्यमं़त्री श्री बघेल ने दोना पत्तल निर्माण, साबुन निर्माण जैसे विभिन्न स्व सहायता समूह द्वारा संचालित गतिविधियों का भी निरीक्षण किया। महिला स्व सहायता के महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल को अपने बीच पाकर खुषी जाहिर कर स्वागत एवं धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर, प्रभारी मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया, स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो, संसदीय सचिव एवं बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक डाॅ. विनय जायसवाल, सरगुजा संभाग आयक्त सुश्री जेनेविवा किन्डो, सरगुजा आईजी श्री रतन लाल डांगी, कलेक्टर श्री एसएन रौठार, पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। - गोंड समाज के प्रतिनिधियों ने श्री बघेल को नागर, जुंआ और खुमरी भेंट कर स्वागत किया
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री बघेल से आज यहां सर्किट हाउस में विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर अपनी मांगे रखी। मुख्यमंत्री ने उन मांगों को नियमानुसार परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।इस दौरान विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने कोरिया आगमन पर मुख्यमंत्री श्री बघेल का स्वागत किया और विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। गोंड समाज के प्रतिनिधियों ने श्री बघेल को खुमरी और नागर-जुंआ भी भेंट किया।मुख्यमंत्री से मुलाकात करने आए समाज के प्रतिनिधियों में से रातिया, पनिका, अग्रवाल, जायसवाल, मछुआरा, पटेल, गांेड, साहू, उरांव, रजवार, बैगा, कंवर, मुस्लिम, पण्डो, चेरवा, ब्राम्हण, जैन, अहीर, लोहार समाज के लोग शामिल हैं।गोंड रचनात्मक समाज कल्याण समिति के प्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालय में समाज के नाम से 5 एकड़ की जमीन आवंटित करने एवं 50 लाख तक का भवन स्वीकृत करने, असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत कैलाशपुर में रामचंद्र सहदेव कोरिया कुमार के नाम से चित्र चैक बगीचा ,स्वीकृत करने, जिला पंचायत सदस्य शरण सिंह ने जिला पंचायत सदस्य शरण सिंह ने वर्ष 1990-91 वर्ष में प्रदाय तिरंगा पट्टे की भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने सहित विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों द्वारा अपनी आवश्यक मांगे रखी गई।इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री एवं कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। -
’कृषि महाविद्यालय भवन, बैकुण्ठपुर में नवनिर्मित पॉलिटेक्निक भवन का किया’ ’लोकार्पण’
’क्रेडा द्वारा 24.96 करोड़ की लागत से कराए गए सोलर पम्प और सोलर हाईमास्ट लाइट स्थापना के कार्यों सहित विद्युत उपकेन्द्र’ ’बहरासी का भी लोकार्पण’
’लगभग 107 करोड़ रूपए लागत की 15 सड़कों, बैकुण्ठपुर में बनने वाली वायरोलॉजी लैब, बुधरा नदी पर उच्च स्तरीय पुल का भूमिपूजन’
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कोरिया जिले के प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के निकट कृषि महाविद्यालय चेरवापारा में आयोजित कार्यक्रम में जिले को लगभग 212 करोड़ 35 लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी। श्री बघेल इनमें से 68 करोड़ 21 लाख रूपए की लागत के 80 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 144 करोड़ 13 लाख रूपए की लागत के 130 कार्यों का भूमि-पूजन और शिलान्यास किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, नगरीय प्रशासन मंत्री एवं कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे और आदिम जाति विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ विधायक श्री विनय जायसवाल, चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल भी उपस्थित थीं।छत्तीसगढ़ के दो करोड़ 80 लाख लोगों के विकास के लिए सरकार कर रही काम- मुख्यमंत्री श्री बघेलमुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल ने आज कोरिया के चेरवापारा में आयोजित आमसभा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार प्रदेष के दो करोड़ 80 लाख से अधिक निवासियों के विकास और बेहतरी के लिए पिछले दो साल से काम कर रही है। उन्होंने विकास को आधारभूत संरचनाओं के साथ साथ व्यक्ति के विकास से भी संबध्द किया और कहा कि सड़क, पुल, पुलिया, भवन बनाने के साथ साथ छत्तीसगढ़ सरकार लोगों के विकास पर भी पूरा ध्यान दे रही है। सरकार की योजनाएं ग्रामीण और षहरी क्षेत्रों में एक एक व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनायी जा रही हैं।योजनाओं के क्रियान्वयन के समय किसान, मजदूर, आदिवासी, अनुसूचित जाति, बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे सभी वर्गों का ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्व वर्ग की आय में वृध्दि सरकार के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है। षासन संभालते ही सरकारी खजाना खाली मिला, फिर भी हमने हिम्मत नहीं हारी और लोगों के विकास के लिए, उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए अपने संसाधनों से ही योजनाएं षुरू की। उन्होंने कहा कि इमली, महुआ जैसे 52 वनोपजों की खरीदी, कोरोनाकाल में जरूरतमंदों तक राषन पहुंचाने की पहल, किसानों की कर्जमाफी और धान का प्रतिक्विंटल 2500 रू. का भुगतान छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है। इस कारण प्रदेष में विपरीत परिस्थितियों के बाद भी मंदी का कोई प्रभाव छत्तीसगढ़ में नहीं है। मोटरकार, ट्रैक्टर से लेकर सोना, चांदी, कपड़े और अन्य सामानों की बिक्री पूरी तरह से पहले की तरह रही है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमारे सियानों ने जो सपना देखा था, हमने उसके लिए काम किया है और हम उनके सपनों को साकार करने के लिए पुरजोर कोषिष करेंगे।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने चेरवापारा के नवनिर्मित कृशि महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया और उसका नामकरण पूर्व वित्तमंत्री एवं कोरिया कुमार स्व. रामचन्द्र सिंहदेव के नाम पर करने की घोशणा की। श्री बघेल ने मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के नागपुर में डिग्री काॅलेज खोलने और चिरमिरी में उद्यानिकी महाविद्यालय षुरू करने की भी स्वीकृति कार्यक्रम में दी।स्वर्गीय रामचन्द्र सिंहदेव सहित बड़े बुजुर्गों के सपने को साकार कर रही भूपेष सरकार - विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. महंतकार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत ने कोरिया के लोकप्रिय कुमार और पूर्व वित्तमंत्री स्वर्गीय श्री रामचन्द्र सिंहदेव को याद किया और मंच से उन्हें श्रध्दांजलि दी। डाॅ. महंत ने कहा कि स्व. रामचन्द्र सिंहदेव और स्व. बिसाहू राम महंत जैसे बड़े बुजुर्ग जनप्रतिनिधियों ने कोरिया के विकास का जो सपना देखा था, प्रदेष की भूपेष सरकार उन सपनो को साकार करने की दिषा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल ने प्रदेष की जनता विषेशकर किसानों के विकास और छत्तीसगढ़ी सभ्यता, संस्कृति को देष विदेष तक फैलाने का संकल्प लिया है और इसी तरह इन संकल्पों को पूरा करने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सपनों को पूरा करने के लिए सरकार कभी भी पैसों की कमी नहीं होने देगी। नरवा, गरवा, घुरवा, बाडी से लेकर जो भी विकास कार्य षुरू किये गये हैं, वे छत्तीसगढ़ के बड़े बुजुर्गों के सपनों को साकार करने की दिषा में सही कदम है।
सभी वर्गों के विकास और कल्याण के लिए है सरकार की योजनाएं - प्रभारी मंत्री डाॅ. डहरियाजिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. षिव डहरिया ने कहा कि प्रदेष सरकार सभी वर्गों के विकास और कल्याण को ध्यान में रखकर अपनी योजनाएं बना रही है और उनपर अमल जारी है। किसान, गांव, गरीब, श्रमिक से लेकर अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग सभी श्रेणियों को विकास से जोड़ने के लिए सरकार संकल्पित है और इस दिषा में पिछले दो वर्शों में कई सकारात्मक काम भी हुए हैं।
400 करोड रू.़ के गोबर से मिलेगा एक हजार करोड़ रू. - कृशि मंत्री श्री चैबेकृशि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे ने कहा कि राज्य सरकार गौधन न्याय योजना की सफलता को देखते हुए आगे 400 करोड़ रू. का गोबर खरीदने की योजना है। इस गोबर से जैविक खाद बनने से गांव के लोगों को एक हजार करोड़ रू. का व्यवसाय मिलेगा। इससे गौठान समितियों को फायदा होगा, जो उनके जीवन में अमूलचूल सकारात्मक बदलाव लायेगा। प्रदेष के कृशि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे ने कोरिया में नवनिर्मित कृशि महाविद्यालय का नाम स्व. श्री रामचन्द्र सिंहदेव के नाम पर रखने की मांग मुख्यमंत्री से की। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करने हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अब किसानों के मुख्यमंत्री हैं और किसानों के समस्याओं तथा खेती के विकास के लिए सरकार पूरे जोर से प्रयास कर रही है। श्री चैबे ने कहा कि प्रदेष में फल, फूल, सब्जी जैसी उद्यानिकी फसलों की खेती की संभावनाओं को देखते हुए षोध और रिसर्च के लिए उद्यानिकी विष्वविद्यालय की भी जल्द स्थापना होगी। विष्वविद्यालय के बाद पूरे प्रदेष में नये उद्यानिकी महाविद्यालय भी खुलेंगे जहां विद्यार्थियों को उद्यानिकी फसलों से संबंधित पढ़ाई के साथ छत्तीसगढ़ के मौसम और जलवायु के अनुकूल उद्यानिकी फसलों की खेती से संबंधित षोध का भी मौका मिलेगा। श्री चैबे ने अपने उद्बोधन में राज्य षासन द्वारा किसानों की कर्जमाफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना को मिलाकर किसानों को धान के लिए 2500 रू. प्रति क्विंटल भुगतान का भी जिक्र किया।प्रदेष के खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत और स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने भी उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया।
कोविड 19 के काल में छ.ग. के बाहर रह रहे लोगों को राज्य में वापस लाने में सरकार की रही बड़ी भूमिका-संसदीय सचिव श्रीमती सिंहदेवकार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल में छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर फंसे विद्यार्थियों, श्रमिकों और अन्य लोगों को वापस लाने में सरकार ने बेहतरीन काम किया। किसानों की कर्जमाफी से लेकर गांव गांव में गौठानों के माध्यम से रोजगार के रास्ते खोलने में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की तारीफ देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कोरिया के विकास के लिए आगे भी इसी तरह सहयोग की अपील मंच से की।मुख्यमंत्री ने लगभग 68 करोड़ 21 लाख रूपए की लागत के जिन 80 कार्यों का लोकार्पण किया, उनमें लगभग 9 करोड़ रूपए की लागत से बैकुण्ठपुर में निर्मित नया पॉलिटेक्निक भवन, 4 करोड़ 55 लाख रूपए की लागत से चिरमिरी में शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन, बैकुण्ठपुर में लगभग 5 करोड़ 9 लाख रूपए की लागत से अधिकारियों-कर्मचारियों हेतु निर्मित 44 भवन, मनेन्द्रगढ़ में लगभग 5 करोड़ 9 लाख रूपए की लागत से निर्मित 44 भवन, लगभग 4 करोड़ 16 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित कृषि महाविद्यालय चेरवापारा का भवन, 3 करोड़ 32 लाख रूपए की लागत से निर्मित 2 बालक छात्रावास के भवन का लोकार्पण किया। श्री बघेल ने क्रेडा द्वारा लगभग 24 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत से सिंचाई और पेयजल व्यवस्था हेतु सोलर पम्प की स्थापना, सोलर हाईमास्ट लाइट की स्थापना के कुल 10 कार्य का भी लोकार्पण किया, इनमें से भरतपुर-सोनहट में 14 करोड़ 53 लाख रूपए की लागत से सिंचाई हेतु सौर सुजला योजना के अंतर्गत 748 नग सोलर पम्प की स्थापना, भरतपुर सोनहत में ही पेयजल व्यवस्था हेतु 2 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत से 53 सोलर ड्यूल पम्प स्थापना, 3 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से भरतपुर-सोनहत में प्रकाश व्यवस्था हेतु 81 सोलर हाईमास्ट लाइट स्थापना, 18 लाख रूपए की लागत से भरतपुर-सोनहत में पेयजल व्यवस्था हेतु 3 आयरन शुद्धिकरण संयंत्र की स्थापना, 2 करोड़ 24 लाख रूपए की लागत से मनेन्द्रगढ़ में सौर सुजला योजना के अंतर्गत 118 सोलर पम्प की स्थापना, 89 लाख रूपए की लागत से बैकुण्ठपुर क्षेत्र में 134 सोलर पम्प की स्थापना और भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के बहरासी में 1 करोड़ 57 लाख रूपए की लागत से निर्मित 33ध्11 के.व्ही. क्षमता के विद्युत उपकेन्द्र शामिल है।मुख्यमंत्री श्री बघेल कार्यक्रम में जिन कार्यों का भूमिपूजन किया, उनमें 18 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से देवाडाड़-पेन्ड्री व्हाया मंगोरा मार्ग पर बुधरा नदी पर बनने वाला उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 107 करोड़ 72 लाख रूपए की लागत से बनने वाली 15 सडकें शामिल हैं। इन सड़कों में 15 करोड़ 7 लाख रूपए की लागत से बनने वाली बैकुण्ठपुर-जुनापारा-कुडेली व्हाया आमापारा, चारपारा, सत्तीपारा सड़क, 14 करोड़ 9 लाख रूपए लागत की पिपरिया सड़क-नागपुर रेल्वे स्टेशन-सिरियाखोह-चिरईपानी सड़क, 12 करोड़ 24 लाख रूपए लागत की पेन्ड्री-महाई व्हाया लोहारी सड़क, 11 करोड़ 52 लाख रूपए लागत की खाडा-एन.एच. रनई व्हाया अमहर-चिरगुडा-तेन्दुआ सड़क, 11 करोड़ 30 लाख रूपए की लागत कोथारी-पाराडोल रेल्वे स्टेशन व्हाया पारसगढ़ी सड़क शामिल हैं। मुख्यमंत्री 2 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से बैकुण्ठपुर में बनने वाली वायरोलॉजी लैब शामिल है। -
मुख्यमंत्री ने किया ग्राम घुघरा एवं पुसला में 63.03 लाख रू. के मल्टीयूटीलिटी सेंटर का लोकार्पण
मुख्यमंत्री को किया गया धान की बाली से सजे खुमरी टोपी पहनाकर एवं हल देकर सम्मानित
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां जिले के विकासखण्ड सोनहत के ग्राम घुघरा एवं पुसला में 63.03 लाख रू. के मल्टीयूटीलिटी सेंटर का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को धान की बाली से सजे खुमरी टोपी पहनाकर एवं हल देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि षासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी आप लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा है, इसलिए आप सभी किसान गौठान में अधिक से अधिक पैरादान करें। पैरादान से गौठानों में रहने वाले आपके गांव के पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही हरे चारे की व्यवस्था के लिए चारागाह में नेपियर घास अधिक से अधिक लगायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मवेषियों की सुरक्षा तथा फसलों को चरने से बचाने तथा पशुपालकों को अतिरिक्त आय का जरिया उपलब्ध कराने के लिए गोधन न्याय योजना की षुरूआत की गई है। अब तक 9 किस्तों का भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने किसानों से चर्चा करते हुए अधिक से अधिक गोबर एवं धान के विक्रय करने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने की किसानों से बात- मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गौठान में युटिलिटी सेंटर के उद्घाटन के पश्चात गौठान का अवलोकन किया तथा वहां उपस्थिति किसानों से बातचीत भी की। उन्होंने इस दौरान गोबर विक्रय की जानकारी ली। ग्राम सुंदरपुर निवासी कृशक रामबरन सिंह ने बताया कि मुझे गोबर विक्रय से 10 हजार की प्राप्ति हुई है और मैं खुष हूं। इसी तरह ग्राम लटमा निवासी कृश्ण कुमार ने बताया कि उन्होंने इस खरीफ सीजन में 400 बोरी धान का विक्रय किया है।
मुख्यमंत्री ने किया हितग्राहियों को कृशि यंत्रों का वितरण- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कृषि विभाग के अंतर्गत 15 कृषक हितग्राहियों को विकासखण्ड सोनहत के घुघरा गौठान में कृषि यंत्र सामग्री का वितरण किया। इसमें विकासखण्ड सोनहत के ही 5 कृषक हितग्राहियों को 2.48 लाख सब्सिडी पर 5 पावर वीडर, 5 कृषक हितग्राहियों को 2.25 लाख रुपये की सब्सिडी पर सीडड्रिल एवं 5 हितग्राहियों को 99 हजार की सब्सिडी पर स्प्रिंक्लर वितरित किये गए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, नगरीय प्रषासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, कृषि जैव प्रौद्योगिकी एवं मत्स्य पालन मंत्री श्री रवींद्र चैबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, सरगुजा विकास प्राधिकरण एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ विधायक श्री विनय जायसवाल, महापौर नगर निगम चिरमिरी श्रीमती कंचन जायसवाल, कमिश्नर सरगुजा संभाग, मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वनवृत्त, कलेक्टर एवं एसपी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। - कृषि महाविद्यालय भवन, बैकुण्ठपुर में नवनिर्मित पॉलिटेक्निक भवन, चिरमिरी के शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन का किया लोकार्पण
क्रेडा द्वारा 24.96 करोड़ की लागत से कराए गए सोलर पम्प और सोलर हाईमास्ट लाइट स्थापना के कार्याें सहित विद्युत उपकेन्द्र बहरासी का भी लोकार्पण
लगभग 107 करोड़ रूपए लागत की 15 सड़कों, बैकुण्ठपुर में बनने वाली वायरोलॉजी लैब, बुधरा नदी पर उच्च स्तरीय पुल का भूमिपूजन
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कोरिया जिले के प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के निकट कृषि महाविद्यालय चेरवापारा में आयोजित कार्यक्रम में जिले को लगभग 212 करोड़ 35 लाख रूपए के विकास कार्याें की सौगात दी। श्री बघेल इनमें से 68 करोड़ 21 लाख रूपए की लागत के 80 निर्माण कार्याें का लोकार्पण और 114 करोड़ 13 लाख रूपए की लागत के 130 कार्याें का भूमि-पूजन और शिलान्यास किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री एवं कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया और आदिम जाति विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो, बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, मनेंद्रगढ़ विधायक श्री विनय जायसवाल, चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल भी उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री ने लगभग 68 करोड़ 21 लाख रूपए की लागत के जिन 80 कार्याें का लोकार्पण किया, उनमें लगभग 9 करोड़ रूपए की लागत से बैकुण्ठपुर में निर्मित नया पॉलिटेक्निक भवन, 4 करोड़ 55 लाख रूपए की लागत से चिरमिरी में शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन, बैकुण्ठपुर में लगभग 5 करोड़ 9 लाख रूपए की लागत से अधिकारियों-कर्मचारियों हेतु निर्मित 44 भवन, मनेन्द्रगढ़ में लगभग 5 करोड़ 9 लाख रूपए की लागत से निर्मित 44 भवन, लगभग 4 करोड़ 16 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित कृषि महाविद्यालय चेरूवापारा का भवन, 3 करोड़ 32 लाख रूपए की लागत से निर्मित 2 बालक छात्रावास के भवन का लोकार्पण किया। श्री बघेल ने क्रेडा द्वारा लगभग 24 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत से सिंचाई और पेयजल व्यवस्था हेतु सोलर पम्प की स्थापना, सोलर हाईमास्ट लाइट की स्थापना के कुल 10 कार्य का भी लोकार्पण किया, इनमें से भरतपुर-सोनहट में 14 करोड़ 53 लाख रूपए की लागत से सिंचाई हेतु सौर सुजला योजना के अंतर्गत 718 नग सोलर पम्प की स्थापना, भरतपुर सोनहट में ही पेयजल व्यवस्था हेतु 2 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत से 53 सोलर ड्यूल पम्प स्थापना, 3 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से भरतपुर-सोनहट में प्रकाश व्यवस्था हेतु 81 सोलर हाईमास्ट लाइट स्थापना, 18 लाख रूपए की लागत से भरतपुर-सोनहट में पेयजल व्यवस्था हेतु 3 आयरन शुद्धिकरण संयंत्र की स्थापना, 2 करोड़ 24 लाख रूपए की लागत से मनेन्द्रगढ़ में सौर सुजला योजना के अंतर्गत 118 सोलर पम्प की स्थापना, 89 लाख रूपए की लागत से बैकुण्ठपुर क्षेत्र में 134 सोलर पम्प की स्थापना और भरतपुर-सोनहट क्षेत्र के बहरासी में 1 करोड़ 57 लाख रूपए की लागत से निर्मित 33/11 के.व्ही. क्षमता के विद्युत उपकेन्द्र शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल कार्यक्रम में जिन कार्याें का भूमिपूजन किया, उनमें 18 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से देवाडाड़-पेन्ड्री व्हाया मंगोरा मार्ग पर बुधरा नदी पर बनने वाला उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 107 करोड़ 72 लाख रूपए की लागत से बनने वाली 15 सड़कें शामिल हैं। इन सड़कों में 15 करोड़ 7 लाख रूपए की लागत से बनने वाली बैकुण्ठपुर-जुनापारा-कुडेली व्हाया आमापारा, चारपारास, सत्तीपारा सड़क, 14 करोड़ 9 लाख रूपए लागत की पिपरिया सड़क-नागपुर रेल्वे स्टेशन-सिरियाखोह-चिरईपानी सड़क, 12 करोड़ 24 लाख रूपए लागत की पेन्ड्री-महाई व्हाया लोहारी सड़क, 11 करोड़ 52 लाख रूपए लागत की खाडा-एन.एच. रनई व्हाया अमहर-चिरगुडा-तेन्दुआ सड़क, 11 करोड़ 30 लाख रूपए की लागत कोथारी-पाराडोल रेल्वे स्टेशन व्हाया पारसगढ़ी सड़क शामिल हैं। मुख्यमंत्री 2 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से बैकुण्ठपुर में बनने वाली वायरोलॉजी लैब शामिल है। -
मुख्यमंत्री ने किया बसवाही में नवीन ग्राम पंचायत भवन सह पीडीएस का लोकार्पण
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमारी सरकार पूरे प्रदेश में नए पंचायतों के गठन तथा पंचायत भवनों के निर्माण कर पंचायतीराज को सशक्त कर रही है। उन्होंने कहा कि पंचायतों को मजबूत करने में हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री आज यहां जिले के विकासखण्ड सोनहत के ग्राम बसवाही में नवीन ग्राम पंचायत भवन सह पीडीएस के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन ग्राम पंचायत भवन सह पीडीएस का लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां नवीन ग्राम पंचायत का भवन तो बन गया है यदि भविष्य में इसे विस्तार करने की जरूरत पड़ी तो वह भी किया जाएगा। उन्होंने कहा की पूरे प्रदेश में पंचायत भवनों के निर्माण के साथ ही धान खरीदी का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रदेश में करीब 2300 उपार्जन केंद्रों में धान की खरीदी हो रही है। इनमे से 257 नए खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। नए केंद्रों के निर्माण का उद्देश्य है कि किसानों को अधिक से अधिक सुविधा मिले और वे गांव के आस पास ही धान बेच पाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना के तहत अब सभी ग्रामों में गोठान बनाये जाएंगे ताकि इसका फायदा अधिक से अधिक गांव उठा सकें। इससे एक ओर मवेशियों को आश्रय और चारे मिलेगी तो दूसरी ओर गोठान से जुड़कर ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही हमारा लक्ष्य है ताकि लोग विकास की दिशा में आगे बढ़ें।विधानसभा अध्य्क्ष डॉ चरण दास महंत ने नवीन पंचायत भवन के लोकार्पण पर बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही निर्माण कार्य कराए जा रहे है। प्रदेष के सर्वांगीण विकास के रास्ते पर सरकार अग्रसर है।
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो, संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, मनेन्द्रगढ़ के विधायक डाॅ. विनय जायसवाल, सरगुजा कमिश्नर सुश्री जी किंडो, कलेक्टर श्री एसएन राठौर, पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। - मुख्यमंत्री ने किया गौठान का अवलोकन
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कोरिया जिले के विकासखण्ड सोनहत के ग्राम घुघरा एवं पुसला के मल्टीयूटीलिटी सेंटर का लोकार्पण किया। ग्राम घुघरा में में 40 लाख 19 हजार रुपए एवं ग्राम पुसला में 22 लाख 84 हजार रुपए की लागत से निर्मित मल्टीयूटीलिटी सेंटर का लोकार्पण किया। घुघरा गौठान में धान की बालियों से बनी खुमारी पहनकर और हल भेंट कर मुख्यमंत्री श्री बघेल का स्वागत किया गया।
इस मल्टीयूटीलिटी सेंटर में पेवर ब्लाक, फ्लाई एस ब्रिक्स, पोल निर्माण, चैनलिंक, कस्टमर हायरिंग सेंटर (सीएचसी), मिनी राईस मिल, चप्पल उद्योग इत्यादि गतिविधियाॅ संचालित की जा रही हैं। जिसके अंतर्गत 09 स्व सहायता समूहों के 96 परिवारों को आजीविका से जोड़ा गया है।
कोरिया जिला में भी गौठानों को आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से समस्त विकासखण्डों में मल्टियुटिलिटी सेंटर खोले जाने की कार्ययोजना बनाई गई है। इस मल्टियुटिलिटी सेंटर का निर्माण रूर्बन मिशन, मनरेगा, एनआरएलएम के अभिसरण से किया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्राम घुघरा स्थित गौठान का अवलोकन किया। यहां उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं चारागाह का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, नगरीय प्रशासन मंत्री एवं कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया और आदिम जाति विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम भी घुघरा पहुंचे।
इसके पहले मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का ग्राम घुघरा पहुंचने पर हेलीपैड पर खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो, बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, मनेंद्रगढ़ विधायक श्री विनय जायसवाल, कमिश्नर सरगुजा संभाग, आईजी सरगुजा सहित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। -
सादर सूचनार्थ
कोरिया : आमंत्रण- समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के जिला प्रतिनिधिगण मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 11 दिसंबर एवं 12 दिसंबर को कोरिया जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले को 212.352 करोड़ रूपये के निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं। - कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल कल 11 दिसंबर एवं 12 दिसंबर को कोरिया जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले को 212.352 करोड़ रूपये के निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिसमें 68.218 करोड़ रुपये की राशि से ग्राम घुघरा एवं पुसला के मल्टीयूटीलिटी सेंटर, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, नवीन ग्राम पंचायत भवन सह पीडीएस दुकान, फिश एक्वेरियम, अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरमिरी सहित कुल 80 कार्यों का लोकार्पण तथा 144.134 करोड़ रूपये के कुल 130 कार्यों का भूमिपूजन षामिल है।लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यों का विवरण
मुख्यमंत्री श्री बघेल महिला एवं बाल विकास विभाग के 0.234 करोड़ रूपये के एक कार्य, मछली पालन विभाग के 0.530 करोड़ के एक कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 5.159 करोड के 45 कार्य, षिक्षा विभाग के 0.300 करोड के एक कार्य, उच्च षिक्षा विभाग (कृशि महाविद्यालय) के 7.488 करोड के 3 कार्य, छ.ग.रा.वि.क.मर्या. के 1.570 करोड के एक कार्य, के्रडा विभाग के 24.965 करोड के 10 कार्य, नगर पालिका बैकुण्ठपुर के 0.740 करोड के 3 कार्य, नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ के 0.150 करोड के एक कार्य, नगर पालिक निगम चिरमिरी के 0.941 करोड के 5 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 0.490 करोड के 4 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 15.473 करोड के 3 कार्य एवं छ.ग.गृह निर्माण मंडल के 10.180 करोड के 2 कार्य का लोकार्पण करेंगे।
इसी तरह मुख्यमंत्री श्री बघेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 4.904 करोड के 67 कार्य, प्रधानमंत्री ग्रा.स.यो.विभाग के 107.720 करोड के 15 कार्य, के्रडा विभाग के 1.117 करोड के 4 कार्य, नगर पालिका बैकुण्ठपुर के 4.793 करोड के 25 कार्य, नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ के 0.271 करोड के एक कार्य, नगर पालिका षिवपुर चरचा के 0.530 करोड के 2 कार्य नगर पालिक निगम चिरमिरी के 2.156 करोड के 11 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 0.433 करोड के एक कार्य, छ.ग. गृह निर्माण मंडल के 1.52 करोड के एक कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु) के 18.19 करोड के एक कार्य एवं स्वास्थ्य विभाग के 2.50 करोड के एक कार्य का भूमिपूजन करेंगे। -
कोरिया जिले को 9 हजार असाक्षरों को साक्षरता कौषल प्रदान करने का लक्ष्य
कोरिया : जिला षिक्षा अधिकारी ने बताया कि केन्द्र प्रवर्तित योजना ‘‘ पढ़ना लिखना अभियान‘‘ के क्रियान्वयन के लिए राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा कोरिया जिले को 9 हजार असाक्षरों को साक्षरता कौषल प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर श्री एस0एन0 राठौर के निर्देषानुसार वर्ष 2020-21 में कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु नगर पालिका परिषद् बैकुण्ठपुर के वार्ड क्रमांक 05,08,10,12,14,15,16 एवं 18 तथा विकासखण्ड सोनहत की 28 ग्राम पंचायतें, विकासखण्ड खड़गवां की 20 ग्राम पंचायतें तथा विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ की 39 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है।
उन्होंने बताया कि चिन्हांकित वार्ड एवं कुल 139 ग्रामों में 14 से 19 दिसम्बर तक असाक्षरों, उन्हे पढ़ाने वाले स्वयं सेवी षिक्षकों एवं साक्षरता केन्द्र संचालन के लिए भवन, परिसर का चिन्हांकन किया जायेगा। संख्या के आधार पर 8 से 10 असाक्षरों के लिए एक साक्षरता केन्द्र स्थापित किया जायेगा। इस कार्य हेतु कुषल प्रषिक्षकांे का प्रषिक्षण वीडियों काॅन्फेंसिंग के द्वारा विगत 05 दिसम्बर को आयोजित किया गया।शहरी क्षेत्र में सर्वेक्षण दल में दल प्रभारी के लिए षिक्षक तथा स्थानीय रा0प्रा0महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों, शा.रा.उ.मा.विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के वार्ड समूह के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वेक्षण दल में षिक्षक को दल प्रभारी तथा मनरेगा के रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता व राष्ट्रीय आजीविका मिषन ग्राम संगठन सहायिका एवं सक्रिय महिला को शामिल किया गया है।
सर्वेक्षण दल का प्रषिक्षण संकुल केन्द्रों में आज 09 दिसम्बर से 11 दिसम्बर 2020 तक प्रषिक्षित कुषल प्रषिक्षकों के द्वारा आयोजित किया जायेगा, जिसमें उन्हें असाक्षरों एवं स्वयं सेवी षिक्षकों के चिन्हांकन के संदर्भ में आवष्यक जानकारियों दी जाएगी। सर्वेक्षण दल को सर्वे प्रपत्र क्रमांक-एक एवं प्रपत्र क्रमांक-दो उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें असाक्षरों व उन्हे पढ़ाने वाले स्वयं सेवी षिक्षकों की सूची तैयार की जाएगी।
प्रषिक्षण एवं सर्वेक्षण कार्य को कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के अनुपालन में किए जाने हेतु निर्देषित किया गया है। सर्वेक्षण के आंकड़ों की प्रविष्टि बहेबीववसण्बवउ पोर्टल में विकासखण्ड स्त्रोत कार्यालय में दिनांक 15 से 21 दिसम्बर तक की जाएगी। साथ ही सर्वेक्षण के प्रषिक्षण तथा 14 से 19 दिसम्बर तक सम्पन्न किए जाने वाले कार्याें में वार्ड पार्षद, पंचायत पदाधिकारी एवं स्थानीय समुदाय की सहभागिता के लिए निर्देष दिए गए। - कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल 11 एवं 12 दिसंबर को कोरिया जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे 11 दिसंबर को प्रातः 11 बजे रायपुर स्थित पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे विकासखण्ड सोनहत के ग्राम घुघरा पहुंचेंगे और दोपहर 12.30 बजे तक गौठान का अवलोकन एवं मल्टीयूटीलिटी सेंटर का लोकार्पण करेंगे। तत्पष्चात दोपहर 12.40 बजे से 1.10 बजे तक ग्राम बसवाही में आयोजित नवीन पंचायत भवन सह उचित मूल्य दुकान का अवलोकन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में षामिल होंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 1.15 बजे ग्राम बसवाही से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम चेरवापारा स्थित कृशि महाविद्यालय पहुंचेंगे और यहां विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण, षिलान्यास कार्यक्रम एवं आमसभा में षामिल होंगे। इसके बाद श्री बघेल दोपहर 2.45 बजे ग्राम छिंदडांड में धान खरीदी केंद्र का अवलोकन तथा किसानों से चर्चा करेंगे। अपरान्ह 3.20 से 4.30 बजे तक का समय स्थानीय विश्राम भवन में आरक्षित रहेगा। मुख्यमंत्री अपरान्ह 4.50 बजे झुमका बोट क्लब बैकुण्ठपुर में फिष एक्वेरियम का लोकार्पण एवं अवलोकन करेंगे। तत्पष्चात षाम 5.50 बजे के बाद का समय स्थानीय विश्राम भवन में आरक्षित रहेगा।
मुख्यमंत्री 12 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्थानीय विश्राम भवन में जिला अधिकारियों से चर्चा करेंगे। तत्पष्चात दोपहर 12.35 बजे चिरमिरी पहुंचकर उत्कृश्ट इंग्लिष मीडियम स्कूल नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.10 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा बलरामपुर जिले के लिए रवाना होंगे। - जनसंपर्क तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वेबसाईट पर जाकर 10 दिसंबर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेषन
कोरिया : राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसंबर को प्रदेशभर में वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। वर्चुअल मैराथन में भाग लेने के लिए प्रदेशभर से रजिस्ट्रेशन किये जा रहे हैं। कोरिया जिले से लगभग डेढ़ हजार लोग अब तक रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने जिले के सभी नागरिकों से इस वर्चुअल मैराथन में भाग लेने की अपील की है।.
वर्चुअल मैराथन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन 4 दिसंबर से शुरू हो गया है, जो 10 दिसंबर तक चलेगा। इच्छुक प्रतिभागियों को जनसपंर्क विभाग की वेबसाइट http://jansampark.cg.gov.in जनसपंर्क डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन या खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वेबसाइट http://www.sportsyw.cg.gov.in/ स्पोर्ट्स वाय डब्ल्यू डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। हर जिले से सबसे पहले पंजीयन करने वाले 300 से 500 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप टी शर्ट भी दी जाएगी। आयोजन में भाग लेने के लिए बिना भीड़ एकत्रित किए अपने घर के आस-पास, पार्क, मैदान, सड़क या किसी सुरक्षित स्थान पर दौड़ते हुए अपना 30 से 60 सेकंड का वीडियो अपने फेसबुक या ट्विटर पर हैशटैग रन विथ छत्तीसगढ़ #RunWithChhattisgarh लिखकर 13 दिसंबर को सुबह 6 से 11 के बीच अपलोड करना होगा। कोविड संकट को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा वर्चुअल मैराथन के आयोजन का कदम उठाया गया है। - कोरिया : राज्य षासन की मंषानुरूप राम वन गमन पथ पर पर्यटन रथ यात्रा और विषाल बाईक रैली का आयोजन 14 दिसंबर से किया जा रहा है। दिनांक 14 दिसम्बर 2020 को जिले के विकासखण्ड भरतपुर के सीतामढ़ी हरचैका से कोरिया जिले की सीमा टेमरी तक पर्यटन रथ यात्रा एवं बाईक रैली का आयोजन किया जायेगा।कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया है। पर्यटन रथ यात्रा एवं बाईक रैली का आयोजन राम वन गमन परिपथ पर हरचैका-घुघरा-छत्तौड़ा-गांगीरानी-सोनहत-देवगढ़ के नानभान से टेमरी के कोरिया जिले की सीमा करौंदामुड़ा नाला तक होगा। तत्पष्चात टेमरी से कोरिया जिले के बाइकिंग समूह द्वारा सूरजपुर जिले के बाइकिंग समूह को नेतृत्व हरतांतरण किया जायेगा।
कार्यक्रम विवरण के अनुसार प्रत्येक विश्राम स्थल से नया बाइकिंग समूह रैली में शामिल होगा और विश्राम स्थल में रैली पहुंचने के समय से 30 मिनट पूर्व से कार्यक्रम संचालित होगा। जिसमें रामायण पाठ, लोकगीत की प्रस्तुति जारी रहेगी।
इस संबंध में कलेक्टर श्री राठौर ने वन मण्डल बैकृुण्ठपुर एवं मनेन्द्रगढ़ के वनमण्डलाधिकारी, भरतपुर, सोनहत, बैकुण्ठपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा जनपद पंचायत भरतपुर, सोनहत, बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र जारी कर आवष्यक दिषा निर्देष दिये हैं। - डिप्टी कलेक्टर श्री दुबे नोडल अधिकारी नियुक्त
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने छत्तीसगढ विधानसभा शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक विधानसभा प्रष्नों, ध्यानाकर्षण सूचनाओं एवं प्रस्तावों सूचनाओं की जानकारी प्राप्त करने तथा संबंधित कर्मचारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही पूर्ण कर समय-सीमा प्रष्नों के उत्तर षासन को प्रेशित करने हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री एसएस दुबे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।इनका मोबाईल नंबर 9340397515, 9425546003, कार्यालय का दूरभाश नंबर 07836-232721 एवं फैक्स नंबर 07836-232722 है। - शीतकालीन सत्र के दौरान अवकाश प्रतिबंधित
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने छत्तीसगढ विधानसभा शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक को देखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों का अवकाष प्रतिबंधित कर दिया है।उन्होनें विधानसभा बजट सत्र में प्रष्नों एवं ध्यानाकर्षण, सूचनाओं, स्थगन प्रस्तावों की जानकारी समयावधि में भेजने के लिए अधिकारियों को मुख्यालयों में उपस्थित रहने के निर्देष दिए है।
विधानसभा बजट सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी, कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति के अवकाष पर नहीं जाऐगें और न ही मुख्यालय से बाहर रहेगें। विशेष परिस्थिति में ही कलेक्टर से अनुमति प्राप्त कर ही अवकाष पर जायेंगें।कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को प्राप्त विधानसभा प्रष्न की जानकारी तैयार कर समय-सीमा में भेजने हेतु अपने-अपने कार्यालय में सेल गठित करने तथा की गई कार्यवाही से कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराने के भी निर्देश है। - साक्षरता कौषल के साथ असाक्षरों को आजीविका गतिविधियों से भी जोड़ा जायेगा
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्र प्रवर्तित “पढ़ना लिखना अभियान“ के क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।“पढ़ना लिखना अभियान“ के क्रियान्वयन हेतु सर्वेक्षण, बैचिंग व मैचिंग का प्रशिक्षण भी दिया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अभियान के क्रियान्वयन हेतु चयनित विकासखण्ड व ग्राम पंचायत, नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर के चयनित वार्ड, ग्राम पंचायत साक्षरता मिषन समिति व वार्ड साक्षरता मिषन समिति का गठन और सर्वेक्षण दल आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये।
इस अभियान का मुख्य उद्देष्य असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता (पढ़ना, लिखना व अंक गणित कौषल) प्रदान करना है। इसका लक्ष्य 15 वर्ष व अधिक आयु समूह के असाक्षरों को साक्षर करना है।इसका क्रियान्वयन ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में किया जायेगा। इसमें विषेश रूप से वर्ष 2020-21 के पश्चात् आगामी पंचवर्षीय कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। इसके लिए जिला एवं प्रषिक्षण संस्थान कोरिया में ‘‘जिला साक्षरता केन्द्र‘‘ का गठन भी किया गया है।
जिला साक्षरता केन्द्र कुशल प्रषिक्षकों का प्रषिक्षण, प्रषिक्षण का कार्यक्रम निर्धारण व प्रषिक्षण, ई-सामग्री का निर्माण, कार्यक्रम की माॅनिटरिंग, मूल्यांकन कार्ययोजना निर्माण, कार्यक्रम हेतु सुझाव व फीड बैक आदि कार्य करेगा। इसमें राज्य कार्यालय द्वारा ‘‘प्राईमर‘‘ का निर्धारण किया जाएगा। षिक्षकों को साक्षरता किट प्रदाय किया जाएगा।राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण, रायपुर द्वारा ई-बुक व वीडियो व्याख्यान तैयार किया जाएगा। मोबाईल आधारित साक्षरता सामग्री विकसित की जायेगी। सतर्् 2020-21 के लिए कक्षा का संचालन जनवरी - अप्रैल तक किया जायेगा।
षिक्षकों द्वारा साक्षरता कक्षा का संचालन चार माह की अवधि में 120 घंटे के लिए किया जायेगा। निर्देषात्मक अधिगम के द्वारा षिक्षार्थियों को - समाचार पत्र की हेडिंग पढ़ना, यातायात संकेत को समझना, आवेदन पत्र लिखना, योजनाओं हेतु आवेदन पत्र भरना तथा सरल अंक गणितीय अवधारणा (जोड़, घटाव, गुणा,भाग) सिखाया जाएगा। विभागीय अभिसरण के द्वारा षिक्षार्थियों को साक्षरता कौषल के साथ-साथ विभिन्न आजीविका गतिविधियों के साथ भी जोड़ा जायेगा।