- उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान खरीदी के संबंध में की चर्चा, रामगढ़ स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बिजली की निर्बाध व्यवस्था हेतु सोलर पैनल लगाने के दिए निर्देश
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने गत बुधवार को विकासखंड सोनहत का भ्रमण कर धान खरीदी केन्द्र रजौली, सोनहत एवं रामगढ़ का निरीक्षण किया एवं समिति प्रबंधकों से आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने धान विक्रय करने आये किसानों से बातचीत भी की। किसानों ने बारदाने की उपलब्धता के संबंध में कलेक्टर श्री राठौर से चर्चा की।धान खरीदी केन्द्र रामगढ़ में कलेक्टर ने किसानों से बात की, जहां किसानों ने उन्हें बताया कि रामगढ़ में धान खरीदी केन्द्र खुल जाने से उन्हें धान बेचने में बहुत सुविधा हो रही है। कलेक्टर श्री राठौर ने अवैध धान आवक पर रोक लगाने के लिए केन्द्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी अवलोकन किया।भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने कटगोड़ी घाट के निकट बने वॉच टॉवर एवं आसपास के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किये जाने हेतु एसडीएम सोनहत एवं सीईओ जनपद पंचायत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी तरह हसदेव नदी के उद्गम स्थल मेंड्रा में भी सौंदर्यीकरण के कार्य में तेजी लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।कलेक्टर श्री राठौर ने ग्राम पंचायत पोड़ी के पंचायत भवन का निरीक्षण किया एवं आवश्यक मरम्मत के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सचिव से पंचायत स्तर की बैठक एवं कार्यों की जानकारी ली।कलेक्टर श्री राठौर ने सोनहत विकासखंड के भ्रमण के दौरान रामगढ़ स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया एवं यहां बिजली की निर्बाध व्यवस्था हेतु सोलर पैनल लगाने के निर्देश दिये।इसके साथ ही उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कैंटीन और शेड बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति, एसडीएम सोनहत एवं सीईओ जनपद पंचायत तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। - झुमका में 25 दिसम्बर 2020 से 03 जनवरी 2021 तक होंगे विविध कार्यक्रम
कोरिया : जिले के झुमका बोट क्लब परिसर, बैकुण्ठपुर में देशभक्ति महिला संकुल स्तरीय संगठन के द्वारा क्रिसमस एण्ड न्यू इयर वीक सेलिब्रेशन 2021 का आयोजन किया जा रहा है।इसके तहत झुमका में 25 दिसम्बर 2020 से 03 जनवरी 2021 तक कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विविध कार्यक्रम होंगे। इसमें झुमका बोट क्लब में आने वाले सैलानी एवं पर्यटक प्रतिभागी के रूप में षामिल हो सकेंगे।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के जिला मिशन प्रबंधक ने बताया कि झुमका बोट क्लब ओड़़गी में क्रिसमस एण्ड न्यू इयर वीक सेलिब्रेशन 2021 में आजीविका गतिविधियाँ, प्रदर्शनी सह विक्रय, मनोरंजक गतिविधियाँ एवं अन्य प्रतियोगिताएँ होंगी।
जिसमें बिहान स्टॉल में फूड स्टॉल में समूह द्वारा निर्मित विभिन्न छत्तीसगढ़ी व्यंजन, विभिन्न राज्यों के फूड आयटम्स, चैपाटी इत्यादि, बिहान समूह प्रोडक्ट प्रदर्शनी सह विक्रय में हर्बल साबुन, हर्बल अगरबत्ती, ऑर्गेनिक चावल, मास्क, दोना, पत्तल इत्यादि, क्रिसमस एण्ड न्यू इयर संबंधित स्टॉल में डेकोरेटिव आयटम, ग्रीटिंग कार्ड, एल.इ.डी. कैण्डल्स, केक, चॉकलेट्स आदि, करोके सिंगिंग एंड म्यूजिक इवेन्ट में मनोरंजन, कला प्रदर्शन एवं आजीविका संवर्धन की दृष्टि से शुल्क सहित, किड्स टॉय बाईक कार ट्रेम्पोलिन संचालन में समूह द्वारा बच्चों के मनोरंजन एवं समूह आजीविका संवर्धन को देखते हुए शुल्क सहित, सेल्फी विथ सेंटा में मनोरंजन, आजीविका संवर्धन एवं आने वाले सैलानियों के पर्यटन क्षणों झुमका प्राकृतिक सौंदर्य के साथ यादगार बनाने हेतु शुल्क सहित तथा विभिन्न प्रतियोगिताएँ जैसे म्यूजिकल चेयर रेस एवं अन्य न्यूनतम शुल्क सहित आयोजित की जायेंगी।
इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही समूह आजीविका संवर्धन, मनोरंजन, महिला सशक्तिकरण करते हुए पर्यटन में महिलाओं के सहभागिता को बढ़ावा देते हुए तथा झुमका बोट क्लब के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देते हुए सैलानियों को आकर्षित किया जायेगा। इस आयोजन के द्वारा समूह, ग्राम संगठन, संकुल स्तरीय संगठन में महिलाओं द्वारा लिये जाने वाले छोटे-छोटे निर्णयों को क्रियान्वित करने का अवसर प्रदान करते हुए उनके महिला सशक्तिकरण, आजीविका संवर्धन, पर्यटन जैसी आर्थिक गतिविधियों में भी महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका, स्थानीय आजीविका स्त्रोतों को बढ़ावा देने सहित सामाजिक सहभागिता को बढ़ाया जा सकेगा। - कोरिया : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान उपार्जन हेतु बारदाना के संबंध में किसानों के पास उपलब्ध पुराने बारदानों में धान खरीदी करने के निर्देश जारी किये गये हैं।
यह आदेश खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए बारदानों की कमी को देखते हुए जारी किया गया है। जिसके अनुसार धान खरीदी वर्ष 2020 - 21 में 50 प्रतिषत पुराने बारदाने विकल्प में धान खरीदी हेतु शासन के निर्देशानुसार किसानों का पुराना जूट बारदाना समितियों में लिया जा सकेगा। किसानों से प्राप्त पुराने जूट बारदाने इस किस्म के होने चाहिए, कि उनमें 40 किलोग्राम धान की भरती किया जा सके।
आदेश के अनुसार उक्त बारदानों को किसान को वापस लौटाया जाना है। किसानों के बोरे धान खरीदी हेतु उपयोग होने पर मिलिंग के पश्चात वापस किसान को किया जाना है।समिति में पुराना बारदाना देने के पश्चात किसानों को उपयोगिता शुल्क प्रति पुराना जुट बारदाना 7 रूपये 32 पैसे का भुगतान किया जावेगा, यदि समिति द्वारा किसानों को बारदाना वापस नहीं किया जाता है ,तो शेष राशि 7 रू 68 पैसे पुनः किसानों को दी जावेगी अर्थात इस स्थिति में किसानों को प्रति नग जुट पुराना बारदाना 15 रू. की राशि का भुगतान होगा।
धान खरीदी के लिए किसान द्वारा उपलब्ध कराए गए पुराने बारदाने अच्छी अवस्था में एवं उपयोगी किस्म के होनी चाहिए। किसान के धान खरीदी हेतु उपयोग किये गये बारदाने का रिकॉर्ड विपणन संघ द्वारा आवश्यकता अनुसार संघारित किया जाना है जिससे क्लेम की कार्यवाही हो सके।
जिलों में किसानों के बारदाने के उपयोग करने की अनुमति प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित द्वारा कलेक्टर से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर विशिष्ट समितियों हेतु आवश्यकता एवं परिस्थितियों को ध्यान में रखकर दी जा सकेगी। - मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के ज़रिए मिल रहा बेहतर स्वास्थ्य का वरदान
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल की मंषा अनुरूप महिला एवं बाल विकास विभाग पोषण और स्वास्थ की स्थिति में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर प्रयास कर रहा है। मुख्यमंत्री सुपोशण अभियान के तहत सुराजी सुपोषित कोरिया अभियान कुपोषण दूर करने में सफल हो रहा है। जिसके फलस्वरूप चिरमिरी के भरत ने कुपोषण से अपनी लड़ाई जीत ली है।
कोरिया जिले में संचालित सुराजी सुपोषित कोरिया अभियान के तहत जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी के डाॅ.अम्बेडकर परिक्षेत्र हल्दीबाड़ी के भरत कुमार को षामिल किया गया। इस वक्त वे गंभीर कुपोषित थे।भरत को सुराजी सुपोषित कोरिया अभियान के तहत प्रत्येक माह के बुधवार एवं शुक्रवार को अण्डा, चिक्की आदि पौश्टिक सामग्रियां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा गृह भेंट के दौरान खिलाया गया तथा उन्हें एन.आर.सी में भर्ती कराने का परामर्श उनके परिजनों को दिया गया।इसके साथ ही साफ-सफाई, कृमि नाशक दवा, दस कदम पोषण आदि गतिविधियों से भी अवगत कराया गया। इन सभी प्रयासों का परिणाम हुआ कि भरत के शारीरिक विकास में सकारात्मक बदलाव दिखने लगे और उसका वजन 6 किलो ग्राम से बढ़कर 9.3 किलो ग्राम हो गया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा उम्र के साथ बच्चे के खान-पान में पोषण आहार की अधिकता लाने की सलाह दी गयी जिस पर बच्चे के माता-पिता ने रेडी टू ईट फूड से विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर खिलाया। साथ ही आयरन युक्त मुनगाभाजी, चैलाई का सेवन, गुड़, फल्लीदाना, मौसमी फल, अंकुरित अनाज आदि भी बच्चे को खिलाया गया। इस प्रकार से सुराजी सुपोषण अभियान कोरिया के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती किरण दुबे के नियमित गृह भेंट एवं प्रयास के चलते बालक भरत कुमार के वजन में वृद्धि हुई।
भरत की मां बताती हैं कि उसे टाइफाइड बुखार हो गया था, जिस कारण वह हमेशा बिमार पड़ने लगा था, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के समझाने के बाद वह भरत के लिए अलग से एक कटोरी रखी और हाथ धोकर उस कटोरी के नाप से उसे खिलाना चालू किया। बालक भरत को कभी रेडी टू ईट की खीर, तो कभी सूजी का उपमा, कभी खिचड़ी, गाड़ी दल, दही, रोटी, दाल, अधिक पका चावल, आलू, गाजर उबालकर तेल मिलाकर स्वाद अनुसार अलग-अलग खाद्य सामग्री खिलाने के कारण उसके वजन में बहुत अधिक वृद्धि हुई।
भरत के सुपोषित होने से उसके परिजनों के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भी काफी खुश हैं। उन्होंने शासन के इस महत्वपूर्ण योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।लॉकडॉउन में भी महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर को बनाए रखना तथा कुपोशित बच्चों को सुपोशित करना एक बड़ी चुनौती थी, जिसे विभाग ने बखूबी निभाया है। विभाग के मैदानी अमले ने इसमें बढ़कर हिस्सा लिया और घर-घर जाकर रेडी-टू-ईट और सूखा राशन का वितरण किया। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण के प्रयासों के साथ ही टेक होम राशन वितरण कार्य की भी सुविधा दी गयी। - ग्राम पंचायत पिपरिया के गोठान से जुड़ी हुई आदिवासी महिला की सक्रियता अनुकरणीय
कोरिया : गोधन न्याय योजना से आम जीवन में बदलाव की तस्वीर लगातार उजली होती जा रही है। यह योजना परंपरागत ढंग से पषुपालन करने वाले सभी किसानों के लिए आर्थिक संबल की एक नई इबारत लिखने लगी है। कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पिपरिया की रहने वाली श्रीमती सीता देवी ने इस कहानी को एक नया मोड़ दिया है।
संयुक्त आदिवासी परिवार की इस बहू ने अपने पति श्री विष्णु सिंह को उपहार में देने के लिए गोधन न्याय योजना के तहत मिली रकम से एक मोटर सायकल खरीद ली है।यह पूरी कहानी पिपरिया गोठान के सफलता के साथ गोधन न्याय योजना के सीधे लाभ से जुड़ी हुई है। आदिवासी समुदाय से आने वाली बारहवीं पास श्रीमती सीता देवी ग्राम पंचायत पिपरिया के मौहारी पारा में निवासरत है। लंबे समय से श्रीमती सीता देवी की इच्छा थी कि उनके पति के पास खुद की मोटर सायकल हो ताकि दोनो लोग अपनी इच्छानुसार आस पास के गांवों मंे अपने परिचितों के यहां आना जाना कर सकें।
उनकी इस सोच को साकार करने का अवसर मिला गोधन न्याय योजना के आने से, क्योंकि यह एैसी योजना है जिससे सीधा लाभ हितग्राहियों के खाते में आ रहा है। अब तक लगभग 40 टन गोबर बेचकर इस परिवार को 80 हजार रूपए का लाभ हो चुका है। इस राषि से ही श्रीमती सीता देवी ने अपने पति के लिए उपहार के रूप में एक बाइक ही खरीद ली है।
खड़गंवा जनपद के ग्राम मझौली में रहने वाली श्रीमती सीता देवी का श्री विष्णु सिंह से कुछ वर्षों पूर्व विवाह हुआ। ग्राम पंचायत पिपरिया के मौहारी पारा में रहने वाले एक संयुक्त आदिवासी कृषक परिवार के दूसरे बेटे श्री विष्णु सिंह की पत्नी श्रीमती सीता देवी कुल बारहवीं तक पढ़ी लिखी हैं। इस परिवार के पास लगभग पांच एकड़ खेती है परंतु सारी खेती असिंचित है।
केवल बारिष पर आधारित खेती के अलावा इस परिवार के पास कुल 13 गाय बैल और भैंस है। गोधन न्याय योजना के पहलेे यह परिवार अपने पषुओं से मिलने वाले गोबर से कंडे एवं खाद बनाने में उपयोग करते थे। श्रीमती सीता देवी ने बताया कि उनके पति पेषे से चालक हैं और बड़े वाहन चलाते हैं।
विवाह के बाद पिपरिया आने के बाद इन सबके बीच श्रीमती सीता और उनके पति श्री विष्णु को जब भी कहीं जाना होता था तो खुद का वाहन न होने की कमी खलती थी। श्रीमती सीता देवी गत वर्ष राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन, बिहान से जुड़ी और विद्या महिला स्व सहायता समूह बनाकर छोटी छोटी बचत से समूह की आर्थिक गतिविधि की राह बनाने का काम प्रारंभ किया। जागरूक श्रीमती सीता देवी गांव मंे पषु सखी का कार्य भी कर रही हैं। इसके बाद सुराजी ग्राम योजना के तहत पिपरिया में ग्राम गौठान का निर्माण शुरू हुआ तो विद्या महिला स्व सहायता समूह से जुड़ी हुई सीता को गौठान में वर्मी बनाने का काम भी मिला।
श्रीमती सीता देवी ने बताया कि इस साल हरेली से गांव के गौठान में गोधन न्याय योजना षुरू हुई। योजना के प्रारंभ से ही इस परिवार ने अपने पषुओं से मिलने वाला लगभग एक क्विंटल गोबर प्रतिदिन इस गौठान में बेचना प्रारंभ किया। अब तक इस परिवार ने लगभग 40 टन गोबर बेच दिया है।
गोधन न्याय योजना के तहत मिली राषि से श्रीमती सीता देवी ने अपने पति के लिए एक मोटरसायकल खरीद ली है। गत सप्ताह उन्होने यह मोटरसायकल खरीदी। श्रीमती सीता देवी के पति श्री विष्णु अभी अपने रोजगार के सिलसिले में बाहर गए हैं वह हंसकर कहती हैं कि इस बार नए साल में अपने पति को मोटरसायकल उपहार के रूप में देंगी। आने वाले समय में बेहतर करने की चाह रखने वाले इस आदिवासी कृषक परिवार के लिए गोधन न्याय योजना दोहरे लाभ का सौदा बन चुकी है। - ऋण से खरीदा ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार के पालन-पोषण में हुए सक्षम
कोरिया : कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखण्ड के ग्राम चम्पाझर के रहने वाले श्री रमेश कुमार परिवार के भरण-पोषण के लिए चिंतित थे। वे अपने परिवार की खुशी और भरण-पोषण के लिए काम शुरू करना चाहते थे पर कोई रास्ता नहीं मिल रहा था।
तब रमेश को समाचार पत्रों के माध्यम से जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति द्वारा रोजगार हेतु ऋण दिए जाने की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत कार्यालय में संपर्क किया तथा ऋण आवेदन कार्यालय में जमा किया। रमेश के इरादों ने उसका साथ दिया और चयन समिति की बैठक में वह चयनित हो गया।
रमेश कुमार राज्य शासन एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि वे और उनका परिवार बेहद खुश हैं। अपनी कहानी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति पैसेंजर व्हीकल योजना में इकाई लागत 5.23 लाख रू. स्वीकृत हुए थे। ऋण मिलने के बाद उन्होने पैसेंजर व्हीकल योजना में आटो रिक्शा वाहन लेकर सवारी लाने-ले जाने का काम शुरू किया है।
ऑटो रिक्शा चलाने का काम अच्छा चल रहा है जिससे कमाई भी अच्छी हो रही है। उन्हें इस व्यवसाय से लगभग 17000 रू. की आय हो रही है जिससे वह अपने परिवार का पालन-पोषण, का खर्च सुचारू रूप से कर रहे है और नियमित किश्त भी वे कार्यालय में जमा कर रहे है। - कोरिया : कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखण्ड के ग्राम रामपुर के रहने वाले किसान श्री मुख्तार अहमद ने कृषि की नई तकनीक और उच्च किस्म के बीजों का प्रयोग कर कृषि उत्पादन में वृद्धि करने में सफलता हासिल की है और इस काम में मुख्तार को कृषि विभाग से मदद मिली।शासकीय सहयोग से मक्का की कतार बोनी कर सामान्य विधि से बोई गई फसल की तुलना में किसान मुख्तार को अधिक उत्पादन प्राप्त हुआ है।
किसान मुख्तार बताते हैं कि कृषि विभाग से सहयोग प्राप्त कर उन्होंने समन्वित खेती प्रयोग में उन्नत किस्म मक्का की खेती की। कृषिगत नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी से कम लागत में अधिक उत्पादन कर उनकी आय में वृद्धि हुई है। इससे अब वे अपने परिवार की खुशहाली और जरूरतें पूरी करने में सक्षम हुए हैं।
मुख्तार आगे बताते हैं कि जब उन्होंने इस प्रयोग को अपनाने का विचार किया, तब उन्हें मार्गदर्शन की आवश्यकता महसूस हुई। इसके लिए उन्होंने खण्डस्तरीय कृषि अधिकारी से संपर्क कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। इसके लिए उन्हें शासकीय सहायता के रूप में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (मोटा अनाज) योजना के अंतर्गत मदद मिली जिससे अधिक उत्पादन हासिल हुआ और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत हुई है।
कृषि मशीनीकरण के नवाचार जैसे रोटावेटर, ट्रेक्टर, सीडड्रिल इत्यादि के गहन प्रयोग हेतु प्रोत्साहन एवं कृषि विभाग से निरंतर सहयोग एवं मार्गदर्शन उपज में वृद्धि करने में सफल हुए मुख्तार आभार व्यक्त करते हैं। - कोरिया : कृशि विभाग के उप संचालक ने बताया कि छत्तीसगढ विधानसभा शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक होना है। इस दौरान प्राप्त प्रष्नों के उत्तर समय सीमा में भेजने हेतु सहायक संचालक कृशि श्री षिवषंकर सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह सहायक संचालक कृशि श्री लाल सिंह आर्मो को सहायक अधिकारी तथा सहायक ग्रेड-03 श्री कंचन किषोर एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री विनोद कुमार को सहसहायक नियुक्त किया गया है। - व्हाट्सएप और यूट्यूब बने पढ़ाई के सशक्त माध्यम
कोरिया : कोरोना महामारी की त्रासदी ने समाज के सभी वर्गों को प्रभावित किया है। ऐसा कोई भी वर्ग नहीं है, जो इससे अछूता रहा हो। इस दौरान बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हुई।बच्चों तक शिक्षा को सरलता और सहजता से पहुंचाने के लिए जिले के कई शिक्षकों ने नवाचार किये जिससे बच्चे शिक्षा से जुड़ सके हैं। ऐसी ही शिक्षिका हैं, कोरिया जिले के परवीन बानो, जो विकासखंड बैकुंठपुर के शासकीय प्राथमिक शाला आजाद नगर में सहायक शिक्षक एलबी पद पर पदस्थ हैं।
परवीन बानो बताती हैं कि छत्तीसगढ़ शासन और सभी शिक्षकों के द्वारा, छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इस हेतु पढ़ाई तुंहर द्वार योजना शुरू की गई। जिससे छात्र घर बैठे ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से अपनी पढ़ाई नियमित रख सकते थे। साथ ही शिक्षकों ने भी अपने तरफ से हर संभव प्रयास किया कि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो।
लॉकडाउन के 1 महीने के बाद जब हमें लगा कि शायद अब स्कूल नहीं खुलने वाला है तब मैंने फोन पर पालको से चर्चा कर उन्हें समझाइश दी कि वह घर पर ही छात्रों की पढ़ाई को नियमित रूप से संचालित रखें। अपने घर के बच्चों के साथ साथ आसपास के बच्चों को एक निश्चित दूरी पर बैठा कर उन्हें पढ़ाएं और यदि उन्हें पढ़ाने में कहीं भी समस्या होती है तो वह हमसे फोन करके संपर्क करते हैं। इसका मुझे बहुत ही सकारात्मक परिणाम मिला कुछ पालक बहुत ही सक्रिय हुए और वे अपने घर के बच्चों सहित आस पड़ोस के बच्चों को घर में बैठा कर पढ़ाने लगे।
वे जो भी पढ़ाते थे उसे हमारे स्कूल के बने हुए व्हाट्सएप ग्रुप ‘‘प्राथमिक शाला आजाद नगर‘‘ पर नियमित पोस्ट करते थे। इससे हम भी देख सकते थे, कि छात्र किस तरह से पढ़ाई कर रहे हैं और हम इस व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्रों की शंका समाधान और उनकी पढ़ाई में मदद करते थे।
प्राथमिक शाला आजाद नगर के बने हुए व्हाट्सएप ग्रुप में मेरे द्वारा छात्रों को पढ़ाने के लिए पाठ्य से संबंधित वीडियोस बनाकर, यूट्यूब लिंक और पीपीटी बनाकर ग्रुप में सेंड कर दिया जाता था। जिसे देखकर, पढ़ कर छात्र विषय वस्तु की समझ बना पाते थे । साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप में मेरे द्वारा छात्रों को नियमित गृह कार्य दिया जाता था, जिसे छात्र पूरा करने के बाद उस ग्रुप में वापस सेंड कर देते थे। इस तरह से मैंने छात्रों की पढ़ाई को नियमित संचालित करने का प्रयास किया।
इस अवधि में मोहल्ला लीडर की योजना से एक तरफ जहां कुछ पालकों के सक्रिय होने की वजह से छात्रों की पढ़ाई नियमित रूप से चल रही थी। वहीं दूसरी ओर मेरे द्वारा कुछ मोहल्लों में मोहल्ला लीडर का चुनाव किया गया। इन लीडर्स की यह जिम्मेदारी थी कि घर के आस पास जाकर छात्रों को पढ़ाने में मदद करें और ऑनलाइन कक्षाओं से छात्रों को जोड़ने का प्रयास करें। साथ ही जिन छात्रों के घर में स्मार्टफोन नहीं था, उनके गृह कार्य को वे अपने मोबाइल से फोटो लेकर ग्रुप में सेंड कर देते थे। मेरे द्वारा भेजे हुए फोटोस, वीडियोस को वे अन्य दूसरे छात्रों को भी दिखाते थे।
वर्तमान समय में मेरे द्वारा छात्रो को ऑनलाइन वेबैक्स मीट के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। जहाँ पर न सिर्फ मेरे विद्यालय के छात्र जुड़ते है,अपितु अन्य दूसरे विद्यालय के छात्र भी जुड़ रहे है। ऑनलाइन क्लास में छात्रों को पीपीटी बनाकर, वीडियोस के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है ताकि छात्रों में विषय वस्तु की गहरी समझ बना सके। - कोरिया : विधायक मनेन्द्रगढ़ डॉ. विनय जायसवाल के द्वारा अनुशंसित एवं प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के द्वारा अनुमोदित अनुशंसा पत्र पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 8 लाख रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से जिले के नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 11,15,18 एवं 20 में षेड निर्माण कार्य किया जायेगा।
इसी तरह विधायक मनेन्द्रगढ़ डॉ. विनय जायसवाल की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 4 लाख रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से जिले के नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 3 एवं 9 षेड निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। - कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने जिले में अब तक हुए धान खरीदी तथा अवैध धान परिवहन के संबंध में जानकारी ली और लगातार पैनी नजर बनाये रखने के निर्देश दिए।
इसी तरह उन्होंने खरीदी केंद्रों में चबूतरा निर्माण की भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है, इसके लिए जरूरी है कि आंगनबाड़ियों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में विद्युत जैसी मूलभूत व्यवस्था दुरूस्त रहे। बैठक में कलेक्टर ने सीएम दर्पण पोर्टल में विभागीय कार्यों की प्रगति दर्ज कराने की भी जानकारी ली।
बैठक में कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में होने वाली बैठक की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के पंचायत की बैठक में शामिल होने के निर्देश दिये।इसी तरह उन्होंने गौठानों में चल रहे आजीविका संबंधी गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हुए किसी भी तरह की समस्या आने पर उसकी जानकारी देने के लिए कहा।
आगे कलेक्टर ने श्रम विभाग से पंजीयन की जानकारी प्राप्त की और सभी विभाग के अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कार्यरत दैनिक वेतन, मजदूरी में काम करने वाले कर्मचारियों का पंजीयन कराने की बात कही।इसी क्रम में उन्होंने गोधन न्याय योजना, चारागाह, किसानों से पैरा कलेक्शन, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, आंगनबाड़ी केंद्रों में अण्डा वितरण, हाट बाजार क्लिनिक आदि के संबंध में जानकारी लेकर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत तूलिका प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। -
जिले से मलेरिया को जड़ से खत्म करने स्वास्थ्य विभाग ने युद्धस्तर पर शुरू किया अभियान
कोरिया : वर्ष 2019-20 में कोरिया जिले में मलेरिया से होने वाली मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है और यह संभव हुआ, स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय पर उपचार एवं बचाव के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने से और नागरिकों की जागरूकता से। कोरिया जिले में मलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कीट जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मलेरिया मुक्त कोरिया अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य है वर्ष 2022 तक कोरिया जिले में जीरो मलेरिया से मौत, मलेरिया के मामलों में आधार रेखा वर्ष 2019 को मानते हुए कम से कम दो-तिहाई मामलों में कमी लाना तथा उन क्षेत्रों में मलेरिया संचरण की फिर से स्थापना को रोकना जहां संचरण बाधित हो गया है। जिले में मलेरिया उन्मूलन हेतु जिला टास्क फोर्स समन्वय समिति का गठन किया गया है।
मलेरिया मुक्त कोरिया अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग का एक्शन प्लान 30 जनवरी 2021 तक चलेगा -
वर्ष 2018 में जहां मलेरिया के बीएस परीक्षण में 1 लाख 12 हजार 660 मामले सामने आये थे, वहीं 2020 में यह संख्या घटकर 86 हजार 405 हो गई।
15 दिसंबर से 31 जनवरी 2021 तक चलने वाले मलेरिया मुक्त कोरिया अभियान के तहत अब तक कुल 2020 घरों का सर्वे किया गया है।इस अभियान के तहत जिले को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक ग्राम में स्वास्थ्य कार्यकर्ता व मितानिन घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रहे हैं और उनके द्वारा पाजीटिव पाये गये लोगों को दवाइयां बांटी जा रही हैं। इसके तहत जिन लोगों को जांच के बाद उपचार की आवश्यकता है, उनका निशुल्क उपचार भी किया जा रहा है। यह अभियान 30 जनवरी 2021 तक चलेगा।
जिले में गठित 302 दलों के द्वारा अब तक कुल 2020 घरों का सर्वे किया गया, जहां 8135 व्यक्तियों की रक्त जांच की गई है। जिसमें 30 गर्भवती महिलाओं एवं 10 कोविड के लक्षण पाये गये व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 607 घरों में कीटनाशक का छिड़काव किया गया है तथा कुल 1974 घरों में एलएलआईएन मच्छरदानी का उपयोग किया जा रहा है। स्थानीय मितानिन पीड़ितों के फॉलो-अप खुराक सेवन की निगरानी स्वयं कर रही हैं। अभियान के तहत पीड़ितों द्वारा दवा की पूर्ण खुराक लिए जाने के बाद खाली रैपर भी संग्रहित किये जाएंगे। मलेरिया जांच वाले घरों पर स्टीकर चिपकाया जाएगा । इन स्टीकर पर दवा के खुराक की जानकारी का भी उल्लेख रहेगा।
मलेरिया मुक्त कोरिया अभियान के तहत ठोस रणनीति के साथ मलेरिया को यहां से मिटाने की मुहिम स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने आम जन से अपील की है कि
घर-घर भ्रमण के दौरान आए स्वास्थ्यकर्मी से अपनी जांच कराएं। घर या ऑफिस के आसपास पानी जमा न होने दें। नालियों को साफ रखें। जिले को मलेरिया मुक्त बनाने के लिये अपना सहयोग दें। - स्पर्धा में शामिल होने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर
कोरिया: छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के कोरिया जिला प्रभारी ने बताया कि भारत सरकार के सहयोग से छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा कोरिया जिले में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 2020 के तहत जिला स्तरीय चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का विषय ऊर्जा संरक्षण व ऊर्जा दक्षता है। स्पर्धा में शामिल होने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर निर्धारित की गई है।
इस कार्यक्रम के तहत जिला षिक्षा अधिकारी के सहयोग से जिले के निजी व शासकीय स्कूलों में आॅनलाइन चित्रकारी व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों को निर्देष जारी किए गये हैं। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इसमें कक्षा 5वीं से 8वीं के लिए तथा कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए ग्रुप बनाए गए हैं। चित्रकला में ग्रुप ए व ग्रुप बी के लिए प्रथम पुरस्कार 5 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 3 हजार रूपए एवं तृतीय पुरस्कार 2 हजार रूपए तथा स्लोगन के लिए ग्रुप ए व बी के लिए प्रथम पुरस्कार 3 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार रूपए एवं तृतीय पुरस्कार 1 हजार रूपए निर्धारित किया गया है। इसके अलावा सेल्फी ई-प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के निवासी सोषल मीडिया यूजर्स अपना रजिस्ट्रेषन करा सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नही है। प्रथम श्रेष्ठ पोस्ट करने वाले 200 प्रतिभागियों को 500 रूपए तक का पुरस्कार दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के जिला कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। - योजना के तहत नरवा के पानी से बढ़ा जल स्तर किसानों एवं आमजनों को आसानी से उपलब्ध हो रहा है सिंचाई हेतु पानी
कोरिया : कोरिया जिले में भी राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ग्राम सुराजी योजना के अंतर्गत नरवा विकास परियोजना का कार्य तेजी से अग्रसर हो रहा है।प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए बनाई गई यह योजना अब धरातल की हकीकत बनने लगी है। नरवा विकास योजना के माध्यम से जिले में वर्षा जल का संचयन,भंडारण,सिंचाई एवं ग्रामीण लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने से उनके आजीविका के साधनों में तेजी से विकास हो रहा है।
नरवा विकास योजना के तहत 45 नरवा का चयन -
जिले में नरवा विकास योजना के माध्यम से नाला उपचार एवं क्षेत्र उपचार का कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 45 नरवा का चयन किया गया।इस प्रकार जिले के सभी विकासखण्डों को कुल प्राप्त लक्ष्य में से 1251 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं, वहीं 159 कार्य प्रगतिरत हैं। नरवा की कुल लंबाई 332.50 किलोमीटर है, जिसके माध्यम से जिले के किसानों एवं आमजनों को आसानी से जल उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को अधिक से अधिक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के साथ साथ जल संरक्षण एवं संवर्धन किया जाना है।इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए आजीविका का साधन उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत ऐसी सरंचनाओं का निर्माण किया जा रहा है, जो भू-जल स्तर या भू-स्तर पर पाये जाने वाले जल एवं बरसात के पानी को भंडारित कर आगे उपयोग करने में एवं जल के कुछ मात्रा को नाला को पुनर्जीवित करनें में किया जा रहा है।
नरवा विकास कार्य मे नालों की साफ सफाई एवं भूमि सुधार कर नाले के क्षेत्रफल को बढ़ाया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत नाला उपचार के लिए कंटूर ट्रेंच, ब्रशउड चेक, लूज बोल्डर चेकडेम, मिट्टी चेकडेम, गेबियन स्ट्रक्वर, परकोलेशन टेंक, अंडर ग्राउंड डाईक निर्माण इत्यादि के कार्य किये जा रहें हैं।
नरवा के पानी से बढ़ा बाड़ी का जल स्तर -
जिले के किसानों ने बताया की नरवा के पानी से बाड़ी का जल स्तर बढ़ गया है। जिससे सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है। वे अपने खेतों में अब रबी फसल लेने की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही नरवा के पानी से उनके बाड़ी में लगे हुए सब्जी भाजी को इस मौसम में भी पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो रहा है। निश्चित ही इससे अतिरिक्त आमदनी होगी और इसीलिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बहुत बहुत धन्यवाद दिया है। - ’’धान विक्रय करने में किसानों को होगी आसानी’’
कोरिया : ग्राम चिरमी, इंदरपुर और खंधौरा के किसानों को धान विक्रय की बड़ी सुविधा दी गयी। शासन से अनुमोदन की प्रत्याशा में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चिरमी को ग्राम पंचायत चिरमी में सप्ताह के 02 दिवस गुरूवार एवं शुक्रवार को ग्राम चिरमी इन्दरपुर एवं खंधौरा के पंजीकृत किसानों से धान खरीदी हेतु कलेक्टर श्री एस0एन0राठौर द्वारा अनुमति प्रदान की गयी है।
उक्त गांवों के किसानों को पूर्व में धान विक्रय करने हेतु लगभग 45 कि.मी दूर धान उपार्जन केन्द्र बंजारीडांड में धान विक्रय करना पड़ता था। इन गांवों से कुल 343 किसानों का 644.86 हेक्टेयर रकबे में धान खरीदी हेतु पंजीयन हुआ है। ग्राम चिरमी में धान खरीदी होने से अब इन किसानों को दूर नहीं जाना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि ग्राम चिरमी में नवीन केन्द्र खोलने के संबंध में अभिमत हेतु शासन का पत्र प्राप्त हुआ जिसके पालन में सचिव छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को ग्राम चिरमी में नवीन उपार्जन केन्द्र खोलने तथा व्यवस्था के तहत सप्ताह में 02 दिवस गुरूवार एवं शुक्रवार को धान खरीदी की अनुमति प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा पत्र प्रेषित किया गया।
उक्त विभाग के सचिव से हुई चर्चा अनुसार धान खरीदी हेतु जिला स्तर पर व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिये गये। निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री राठौर ने किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शासन से अनुमोदन की प्रत्याशा में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चिरमी को सप्ताह में 02 दिवस गुरुवार और शुक्रवार को ग्राम चिरमी में धान खरीदी करने की अनुमति दी है।
किसानों से क्रय किये गये धान का उठाव करने हेतु मेण् जान्हवी राईस मिल.पोडी बचरा एवं मेण् सूरजचंदा राईस मिल.रतनुपर तथा मेसर्स कंचन मिनी राईस मिल.रतनुपर से सहमति प्राप्त कर ली गई है। बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा ग्राम चिरमी में नवीन धान उपार्जन केन्द्र खोले जाने हेतु छत्तीसगढ़ शासनए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को पत्र भी प्रेषित किया गया है। - कोरिया : छत्तीसगढ़ शासन, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर, के द्वारा राज्य के समस्त कलेक्टरों को पत्र जारी करते हुए वर्ष 2020-21 में भारत सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत लघु वनोपज खरीदी के संबंध में निर्देश दिये गये हैं।
जारी निर्देश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य में वनांचल में निवास करने वाले ग्रामीणों को उनके द्वारा संग्रहित लघु वनोपज का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना तथा लघु वनोपज प्रसंस्करण को बढ़ावा प्रदान करने हेतु वनधन विकास केन्द्र योजना का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा किया जा रहा है।
जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रायः यह देखने में आया है कि व्यपारियों द्वारा संग्राहकों से न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी की जाती है। इसका मुख्य कारण संग्राहकों को न्यूनतम समर्थन मूल्य, संघ दर के संबंध में जानकारी का अभाव है।
इस हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य, संघ दर के व्यापक प्रचार - प्रसार हेतु संघ द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्रचार - प्रसार कार्यकम चलाए जा रहे हैं । ग्रामीणों को उनके वनोपज हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दर न प्राप्त हो, इसके लिए यह आवश्यक है कि व्यापारियों के क्रय केन्द्र में भी न्यूनतम समर्थन मूल्य की जानकारी चस्पा की जावे ताकि ग्रामीण जागरूक हो सके । इस हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य की जानकारी व्यापारियों के क्रय केन्द्र में चस्पा किया जाना अनिवार्य किया जावे ।
जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि जिला भ्रमण के दौरान उक्त वनधन केन्द्रों के अंतर्गत प्राथमिक प्रसंस्करण कार्य की समीक्षा तथा स्व सहायता समूहों का मार्गदर्शन किया जावे, ताकि लघु वनोपज प्रसंस्करण कार्य को बढ़ावा दिया जाकर समूहों एवं संग्राहकों के आय वृद्धि सुनिश्चित की जा सके। -
कोरिया : जवाहर नवोदय विद्यालय केनापारा बैकुण्ठपुर में कक्षा 6 वीं प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर तथा कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित की गई है।
5 वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल 2021 को तथा कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी 2021 को किया जाएगा।
कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा प्रधान पाठकों को अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में शामिल कराने के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत एक आवासीय विद्यालय है। जिसमें कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक की आवासीय शिक्षा दी जाती है। - कोरिया : राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित झुमका बोट क्लब परिसर में फोटो विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित इस जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ आज 17 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से हुआ है और यह प्रदर्शनी आम नागरिकों के लिए 2 दिनों के लिए निशुल्क आयोजित है।
जिला स्तरीय प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा बीते दो वर्षों में शुरू की गयी विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं-कार्यक्रमों सहित जिला स्तर पर किये गये उत्कृष्ट कार्यों एवं कार्यक्रमों को रेखांकित किया गया है।जनसंपर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्षनी को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। कलेक्टर श्री एसएन राठौर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के साथ साथ आमजन भी प्रदर्षनी का अवलोकन कर शासन की योजनाओं एवं स्थानीय स्तर पर हुए कार्यों को सराह रहे हैं।
इस प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, बिजली बिल हाफ योजना, राम वन गमन पर्यटन परिपथ का विकास, वन आश्रितों के कल्याणकारी योजनाओं, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, ग्रामीण विकास, दाई. दीदी क्लीनिक, सार्वभौम पीडीएस, पढ़ई तुंहर दुआर आदि योजनाओं से संबंधित छायाचित्र शामिल हैं। - सब्जी, शकरकंद और पौध तैयार करने के काम से ताराबहरा के पांच आदिवासी परिवारों को हुई 1 लाख से अधिक आय
कोरिया : कोरिया जिले के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ताराबहरा ग्राम पंचायत में विरल वनों के बीच वनवासी परिवारों की संयुक्त भूमि अब फलोद्यान के साथ सब्जियों की व्यवस्थित खेती का एक अनुकरणीय उदाहरण बन चुकी है।पांच आदिवासी किसान परिवारों की मेहनत को महात्मा गांधी नरेगा का साथ मिलने से इस भूमि का अब स्वरूप ही बदल गया है। अपने परंपरागत खेती के काम में जी-जान से जुटे इन किसानों के चेहरे पर अब तसल्ली की मुस्कान है।
फलोद्यान के बीच लगाई गई बैगन की फसल के बीच मुस्कुराते हुए किसान राम सिंह और तोषकुमार बताते हैं कि एक साल में ही सब कुछ बदल गया है। खेती भी और खेती करने का तरीका भी।अपने पिता भीम सिंह के वृद्ध हो जाने से खेतीे सम्हालने वाले श्री तोष कुमार बतलाते हैं कि यहां की पूरी जमीन लगभग 19 एकड़ के आसपास है वह पूरी की पूरी बंजर ही पड़ी रहती थी। ऐसा ही हाल मनोहर सिंह, राम सिंह, थान सिंह और अजमेर सिंह के भी पड़त भूमि का था।
सामूहिक कृषि के सुझाव के साथ ही महात्मा गांधी नरेगा के अधिकारियों ने इन किसानों को गांव में रिक्त भूमि पर फलोद्यान तैयार करने के लिए सहयोग दिए जाने के बारे में अवगत कराया। ताराबहरा के किसानों के समूह ने इस सुझाव को ही अपना रास्ता बनाया। अपनी जमीन में फलोद्यान तैयार करने के लिए मनेाहर सिंह ने तीन एकड़ भूमि, राम सिंह और उनके भाइयों पृथ्वी सिंह और लोलर सिंह ने मिलकर पांच एकड़ भूमि, भीम सिंह ने लगभग दो एकड भूमि और थान सिंह, अजमेर सिंह ने भी अपनी भूमि पर फलोद्यान की सहमति दी। इस तरह से कुल 12 एकड़ भूमि पर सामूहिक फलोद्यान के साथ अंतर्वर्तीय सब्जी उत्पादन का कार्य शुरू किया गया।
कोरिया कृषि विज्ञान केंद्र के मार्गदर्शन में टपक सिंचाई योजना के तहत सिंचाई की व्यवस्था करते हुए यहां उन्नत किस्म के नींबू, आम, अमरूद, सीताफल आदि के लगभग 2500 पौधे लगाए गए। साथ ही यहां 440 गढ्ढों में शकरकंद की पौध लगाई गई और बाड़ी के किनारे शतावर जैसे मूल्यवान औषधीय पौध की खेती की गई है। इन पौधों की देखरेख के लिए भी इन परिवारों को मजदूरी की राशि मिलने लगी और साथ ही सब्जी की खेती बड़े स्तर पर करने से इन्हे फलोद्यान तैयार होने के पूर्व ही बैगन जैसी सब्जी की खेती से ही 18 हजार रूपए तक का लाभ हो चुका है। इसके अलावा इन परिवारों को पौध तैयारी कार्य से 85 हजार रूपए का अतिरिक्त लाभ हो चुका है।
यही नहीं इन किसान परिवारों को शकरकंद की खेती से 35 हजार रूपए तक का लाभ हो चुका है और आने वाले समय में शकरकंद की खेेती से 1 लाख 20 हजार रूपए का लाभ होगा। इस तरह बंजर पड़ी वनवासियों की भूमि में महात्मा गांधी नरेगा के पड़त भूमि विकास कार्य ने सब कुछ बदल कर रख दिया है। ये किसान परिवार अब शासन की मदद से स्वयं की उन्नति की राह बना रहे हैं। - कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रेस वार्ता संपन्न
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के नेतृत्व में गठित राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में आज संसदीय सचिव एवं सामरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री चिंतामणि महाराज ने राज्य सरकार की दो सालों की उपलब्धियांे की जानकारी दी। संसदीय सचिव ने कहा कि सरकार ने पिछले दो सालों में गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ लक्ष्य को लेकर सभी वर्गों के विकास के लिए अनेकों योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किये हैं।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों से लेकर महिलाओं, बुजुर्गों, वनवासियों, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के निवासियों, सभी की बेहतरी के लिए काम किया है। वैश्विक महामारी के दौर में भी छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं ने प्रदेष का चहुंमुखी विकास किया है।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मीडिया के प्रतिनिधियों को कोरिया जिले में हुए बेहतर कार्यों की भी जानकारी दी। प्रेस वार्ता में संसदीय सचिव एवं बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, कलेक्टर श्री एसएन राठौर, पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्र मोहन सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार मौजूद रहे। - कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु कोविड-19 टीकाकरण के सफल कियान्वयन के लिए श्री ए.एस. पैकरा, डिप्टी कलेक्टर को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
- व्यापक सीमा में जनसामान्य द्वारा स्वेच्छा से मद्यपान छोड़ने पर प्रेरित करने वाले को 10 हजार रू. एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर किया जायेगा सम्मानित
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने 18 दिसंबर को जिले में मद्य निशेध दिवस का आयोजन करने के निर्देष संबंधितों को पत्र जारी कर दिये हैं। इस अवसर पर किसी भी जनप्रतिनिधि, महिला स्व सहायता समूह एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रयास से यदि व्यापक सीमा में जनसामान्य द्वारा स्वेच्छा से मद्यपान छोड़ा जाता है तो संबंधित जनप्रतिनिधि, महिला स्व सहायता समूह एवं स्वयं सेवी संस्था को समारोह आयोजित कर 10 हजार रू. एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
इस हेतु नषा मुक्ति रैली, प्रदर्षनी एवं साहित्यों का वितरण, षपथ एवं सकल्प, नषामुक्त हुए व्यक्तियों का सम्मान, नषामुक्ति में योग की भूमिका एवं योग का प्रदर्षन आदि कार्यक्रम कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी दिषा निर्देषों का पालन करते हुए आयोजित किये जा सकते हैं। - कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने ’’गुरूघासीदास जयंती’’ 18 दिसंबर को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दिन जिले के समस्त देषी, विदेषी मदिरा की फुटकर दुकानें तथा भण्डारण, मद्य भण्डागार एवं होटल, बार पूर्णतः बंद रहेगे।कलेक्टर ने इस अवधि में जिले की समस्त देषी, विदेषी मदिरा की फुटकर दुकानों एवं होटलों में मदिरा बेचने और परोसने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये है।
-
मछली पालन से 2.64 लाख रूपये की प्राप्त हुई आमदनी
कोरिया : मछलीपालन के व्यवसाय ने किसान अजय कुमार राजवाड़े की जिंदगी बदल कर रख दी है। मछली पालन के व्यवसाय से जुड़े अजय बताते हैं कि इससे उनकी इतनी अच्छी आमदनी हो जाती है कि वे अपने पूरे परिवार का ख्याल बेहतर तरीके से रख पा रहे है।
कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड के ओदारी ग्राम के रहने वाले अजय कुमार राजवाड़े पहले अपनी जमीन पर धान की मौसमी खेती एवं सब्जी भाजी की खेती किया करते थे।इससे उसकी परिवार की जरूरतों की आसानी से पूर्ति नहीं हो पाती थी। वे हमेषा चिंतित रहते थे। इसी बीच उनके मन में मछली पालन करने की इच्छा जागी। अतिरिक्त आय अर्जित करने के विचार से उन्होंने मछली पालन विभाग के अधिकारी से संपर्क कर इसके संबंध में पूरी जानकारी ली और मछली पालने का दृढ़ संकल्प किया।
अजय कुमार को मछली पालन के लिए पालन विभाग से आधुनिक तकनीक तथा मत्स्य बीज, जाल, परिपूरक आहार, आईसबाक्स, सिफेक्स सहित अन्य आवष्यक सामग्रियां दी गई। इन सबका उपयोग कर उन्होंने अपने आय में आमूलचूल वृध्दि की है।
मछली पालन विभाग के मार्गदर्शन एवं सहयोग से और अजय की मेहनत रंग लाई और अब तक उन्हें 1750 किलोग्राम मछली का उत्पादन करने में उन्हें सफलता मिली। इसका विक्रय कर उन्हें कुल 2 लाख 64 रूपये की आमदनी प्राप्त हुई। अजय अब अपने और अपने परिवार के लिए बुनियादी जरूरतें आसानी से पूरा कर पाते है।
उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहते है कि उनकी मदद से इस व्यवसाय को अपनाने के बाद उनका जीवन स्तर काफी उन्नत हुआ और उनके परिवार में खुशी का माहौल है। - कोरिया : आदिवासी विकास कोरिया के सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2020-21 में एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय सोनहत एवं जमथान में कक्षा 6वीं में बालक-बालिका वर्ग के अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों को प्रवेश दिये जाने हेतु चयनित विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश नहीं लेने पर रिक्त सीट की प्रतीक्षा सूची से चयन करने हेतु सूची जारी कर दी गई है।
जारी सूची का अवलोकन आदिवासी विकास कोरिया के सहायक आयुक्त के कार्यालय के सूचना पटल से किया जा सकता है। चयनित विद्यार्थियों के लिए सिविल सर्जन, जिला मेडिकल बोर्ड से जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि दिनांक 22 दिसंबर 2020 निर्धारित किया गया है।
चयनित विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं लेने की स्थिति में विद्यार्थियों का चयन वरीयताक्रम के नीचे के विद्यार्थियों की सूची से किया जावेगा।