- Home
- टॉप स्टोरी
-
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज (8 फरवरी) विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी है। इसी बीच पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष और सासंद मनोज तिवारी ने दावा किया कि, उनका सिक्सथ सेंस कहता है कि उनकी पार्टी 50 से अधिक सीटें जीतकर राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाएगी। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि, दिल्ली में वे एक बार फिर से सरकार बनाएं।
मनोज तिवारी ने यमुना विहार में अपना वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, मेरे पास मेरे भाई और दिल्ली के लोगों का आशीर्वाद है। हम यहां पिछले कुछ सालों से अपनी जीत का इंतजार कर रहे हैं। मेरी छठी इंद्री कह रही है कि बीजेपी सरकार बनाएगी। बीजेपी दिल्ली में 50 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। हालांकि मनोज तिवारी से सीएम फेस लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने किसी भी नेता का नाम लेने से इंकार कर दिया।
अरविंद केजरीवाल के हनुमान मंदिर में पूजा करने पर मनोज तिवारी ने कहा कि वो (अरविंद केजरीवाल) पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतारकर, उसी हाथ से माला लेकर ....कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं ना तो यही होता है।मैंने पंडित जी को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोए हैं। मनोज तिवारी के बयान पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बीजेपी नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया। ये कैसी राजनीति है? इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल को गंदा आदमी कह दिया। -
नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट में शुक्रवार को निर्भया के दोषियों को नए सिरे से डेथ वारंट जारी करने के मामले पर सुनवाई हुई। पटियाला हाउस कोर्ट में तिहाड़ जेल प्रशासन ने याचिका दायर की थी, जिसमें अधिकारियों ने कहा था कि तीन दोषियों की दया याचिका को राष्ट्रपति खारिज कर चुके हैं, ऐसे में नया डेथ वारंट जारी किए जाना चाहिए। कोर्ट ने दलीलों को सुनने के बाद नया डेथ वारंट जारी करने से इनकार करते हुए इस याचिका को खारिज कर दिया।
डेथ वारंट जारी करने की मांग करने वाली याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा, 'जब कानून उन्हें जीने की इजाजत देता है, ऐसे में दोषियों को फांसी देना पाप है।' इस मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा के कोर्ट में सुनवाई हुई। बता दें कि निर्भया के चारों दोषी तिहाड़ जेल में बंद हैं। इसके पहले, चारों को 1 फरवरी को फांसी दी जानी थी लेकिन कानूनी विकल्पों के शेष रहने के कारण दोषियों की फांसी टल गई। -
मुंबई में पिछले कई दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ जारी प्रदर्शन में गुरुवार को पुलिस ने शहर के एक अखबार के एक वरिष्ठ फोटो पत्रकार की कथित तौर पर पिटाई कर दी। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना तब हुई जब मुंबई प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव एवं एक अखबार के फोटो पत्रकार आशीष राजे नागपाड़ा इलाके में शाहीन बाग प्रदर्शन की तर्ज पर हो रहे ‘मुंबई बाग’ प्रदर्शन को कवर कर रहे थे।
जब वह प्रदर्शन स्थल पर जा रहे थे तो दो पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर उन्हें धक्का दिया और मारपीट की। इस घटना से जुटा एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
साभार : जनता का रिपोर्टर -
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इमरजेंसी के दौरान संविधान की याद क्यों नहीं आई. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि उन लोगों को संविधान बचाओं का मंत्र बार बार याद करना चाहिए जिन्होंने अनेक राज्य सरकारों को बर्खास्त किया. अब राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर पलटवार किया.
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी की शैली देश को मूल मुद्दों से भटकाने वाली है. वह कांग्रेस की बात करते हैं, जवाहरलाल नेहरू की बात करते हैं, पाकिस्तान की बात करते हैं लेकिन मूल मुद्दों की बात नहीं करते. उन्होंने कहा, ''देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा रोज़गार का है. इस देश का हर युवा चाहता है कि पढ़ाई के बाद उसे रोज़गार मिले. हमने पीएम से कई बार पूछा लेकिन उन्होंने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा. आप देश के युवाओं को बता दीजिए कि आप उनके लिए क्या कर रहे हैं.'' -
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा. अपने भाषण में पीएम मोदी ने शाहीनबाग का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के नेता धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को उकसा रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा, ‘’विपक्ष लोगों को भड़का रहा है. कांग्रेस के नेता धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों को उकसा रही है. आंदोलन ऐसा होना चाहिए जिससे आम जनता परेशान न हो.’’ उन्होंने कहा, ‘’संविधान की वकालत के नाम पर दिल्ली और देश में क्या क्या हो रहा है, वो देश देख भी रहा है, समझ भी रहा है और देश की चुप्पी भी कभी न कभी रंग तो लाएगी ही.'' मोदी ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट संविधान में व्रतीत एक महत्वपूर्ण अंग है, वो सर्वोच्च अदालत बार बार ये कहे कि आंदोलन ऐसे न हो जो सामान्य मानवी को तकलीफ दे और हिंसा के रास्ते पर न चले, लेकिन वामपंथी और कांग्रेस के लोग वहां जाकर लोगों को उकसा रहे हैं और भड़काऊ बातें कर रहे हैं.''
मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ''जिन्होंने लोगों से जीने का कानून छीनने की बात कही थी, उन्हें बार-बार संविधान बोलना भी पड़ेगा, पढ़ना भी पड़ेगा. जो लोग सबसे ज्यादा बार संविधान को बदलने का प्रस्ताव लाए हैं, उन्हें संविधान बचाने की बात करनी ही पड़ेगी.’’
मोदी ने कहा, ‘’आपातकाल कौन लाया? न्यायपालिका को किसने रौंदा? संविधान में सबसे अधिक संशोधन कौन लाया है? किसने अनुच्छेद 356 को सबसे अधिक लागू किया? जिन लोगों ने उपरोक्त कार्य किये हैं, उन्हें हमारे संविधान का गहन ज्ञान प्राप्त करने की आवश्यकता है.’’ मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ‘’कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पारित किया हो और उस प्रस्ताव को प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाड़ देने वाले लोगों को संविधान बचाने की शिक्षा लेना बहुत जरूरी है.’’ -
नई दिल्ली : मोदी कैबिनेट ने बुधवार को कॉपरेटिव बैंक को लेकर बड़ा फैसला किया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अब सभी कॉपरेटिव बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) रेगुलेट करेगी. देशभर करीब 1500 सहकारी यानी कॉपरेटिव बैंक हैं. इससे पहले आरबीआई निजी और सरकारी नियंत्रित बैंकों को रेगुलेट करता था.
दरअसल पिछले दिनों लगातार देश के कई हिस्सों से कॉपरेटिव बैंक में फर्जीवाड़े के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद सरकार ऐसे मामलों को रोकने के लिए प्लान बनाने में जुटी थी. पिछले साल पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉपरेटिव बैंक (PMC BANK) का मामला सामने आया था. तब इस बैंक को RBI ने तुरंत अपने नियंत्रण में ले लिया था. -
दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. मेनिफेस्टो को जारी करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम लाया जाएगा, ताकि बच्चे देशभक्ति का पाठ पढ़ सकें.
इसके अलावा आप ने जन लोकपाल बिल, स्वराज बिल, राशन कार्ड की डोर स्टेप डिलीवरी, 10 लोगों को तीर्थयात्रा और हर युवाओं को इंग्लिश स्पोकेन क्लासेज शुरू करने का वादा किया.
घोषणा पत्र में 28 वादे किए गए हैं...
1) दिल्ली जन लोकपाल बिल
2) दिल्ली स्वराज बिल
3) राशन की डोर स्टेप डिलीवरी
4) 10 लाख बुजुर्गों को तीर्थयात्रा
5) देशभक्ति पाठ्यक्रम
6) युवाओं के लिए स्पोकन इंग्लिश को बढ़ावा
7) मेट्रो नेटवर्क बढ़ाने की बात
8) यमुना रिवर साइड विकास
9) वर्ल्ड क्लास सड़कें
10) नए सफाइकर्मचारियों की नियुक्ति
11) सफाई कर्मचारी की मृत्यु पर 1 करोड़ का मुआवजा
12) रेड राज खत्म करने की बात
13) सीलिंग से सुरक्षा
14) बाजार और उद्योगिक क्षेत्रों का विकास
15) सर्किल रेट का युक्तिकरण
16) पुराने वैट मामला की एमनेस्टी सकीम
17) दिल्ली में 24×7 बाजार
18)अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएंगे
19) पुनर्वास कॉलोनियों के लिए मालिकाना हक
20) अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमतिकरण और रजस्ट्री
21) ओबीसी प्रमाणपत्र के लिए मानदंड सरल
22) भोजपुरी के लिए मान्यता
23) 84 सिख विरोधी नरसंहार पीड़ितों के लिए न्याय
24) संविदा कर्मचारियों को नियमित करना
25) किसानों के हक में भूमि सुधार अधिनियम में संशोधन
26) फसल नुकसान पर किसानों को 50 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा जारी
27) रेहड़ी पटरी संचालकों को कानूनी संरक्षण
28) दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा
घोषणा पत्र जारी करते हुए सिसोदिया ने कहा, 'AAP ने दिल्ली जनलोकपाल बिल 2015 में पारित किया था, जो पिछले 4 सालों से केंद्र सरकार के पास लंबित है, उसको पारित करने के लिए AAP सरकार का संघर्ष जारी रहेगा.' -
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) एक बार फिर बहुमत से सरकार में वापसी कर सकती है। टाइम्स नाऊ द्वारा हाल में कराए गए पोल के मुताबिक आप चुनाव में 54 से 60 सीटों जीतने में कामयाब हो सकती है। भाजपा को 10-14 सीटें और कांग्रेस को दो सीटें तक मिलने की संभावना है। हालांकि चौंकाने वाली बात है कि इसी पोल के मुताबिक सामने आया है कि अगर आज दिल्ली की सातों सीटों पर लोकसभा चुनाव हों तो भाजपा सभी सीटें जीत लेगी। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने दिल्ली में क्लीन स्वीप किया था।
इप्सोस (Ipsos) द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को 52 फीसदी, भाजपा को 34 फीसदी वोट मिल सकते हैं। ऐसे में देखा जाए तो मत प्रतिशत के हिसाब आप, भाजपा पर 18 फीसदी की बढ़त बनाए हुए नजर आ रही है। साल 2015 में विधानसभा चुनाव की तुलना करें तो इस चुनाव में आप के वोट शेयर में मामूली बदलाव हो सकता है, यानी पार्टी को करीब 2.5 फीसदी वोटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है। चुनाव में भाजपा को 1.7 फीसदी वोट शेयर का लाभ हो सकता है।
सर्वे के मुताबिक चुनाव में आप को (54-60 सीट, 52 फीसदी वोट), भाजपा को (10-14 सीट, 34 फीसदी वोट), कांग्रेस (0-2 सीट, 4 फीसदी वोट) मिल सकते हैं। इसी तरह सर्वे के मुताबिक अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो भाजपा को 46 फीसदी और आप को 38 फीसदी वोट मिल सकते हैं। हाालंकि इतने छोटे अंतर से बढ़ोतरी हासिल करने के बाद भी भाजपा दिल्ली में क्लीन स्वीप कर सकती है। सर्वे के मुताबिक नरेंद्र मोदी पीएम पोस्ट के लिए अभी भी दिल्लीवासियों के सबसे प्रिय नेता बने हुए हैं। पोल में 75 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को और 8 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को पीएम पद के लिए अपना पसंदीदा नेता माना है।
टाइम्स नाऊ के पोल में नागरिकता संशोधन कानून पर भी लोगों की राय ली गई। इसमें 71 फीसदी लोगों का माना है कि मोदी सरकार ने सही निर्णय लिया है। इसके अलावा 52 फीसदी लोगों ने शाहीन बाग की मुख्य सड़क को जाम किए जाने को गलत बताया है। हालांकि 25 फीसदी लोगों ने प्रदर्शनकारियों के साथ होने की बात कही। वहीं 24 फीसदी लोगों ने कोई स्पष्ट राय नहीं दी। -
संसद के बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का मुद्दा उठाया और दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों ने सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर स्थगन प्रस्ताव नोटिस भी दिया। राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू ने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर राज्यसभा में नियम 267 के तहत चर्चा कराने की विपक्ष की मांग को ठुकरा दिया।
- लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने 'संविधान बचाओ, हमारे भारत को बचाओ।' सीएए को ना के नारे लगाए- लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत के आम लोग संविधान को बचाने के लिए विरोध कर रहे हैं, वे संविधान को लेकर विरोध कर रहे हैं और राष्ट्रगान गा रहे हैं लेकिन उन पर गोलियां चलाई जा रही है। भारत के लोगों को निर्दयता से मारा जा रहे है।- सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर राज्य सभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित- लोकसभा में एआईएमआईएम (AIMIM) नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी बोले, हम जामिया के बच्चों के साथ हैं और ये हुकुमत बच्चों पर जुल्म कर रही है। आप जानते हैं कि एक बच्चे की आंख चली गई और बेटियों को मारा गया, शर्म करो।- राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर राज्यसभा में नियम 267 के तहत चर्चा कराने की विपक्ष की मांग को ठुकरा दिया और सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी।- वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के जब लोकसभा में एक सवाल का जवाब देने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष के नेताओं ने नारे लगाए, 'गोली मारना बंद करो'- लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने किया हंगामा, कहा-गोली मारना बंद करो, देश को तोड़ना बंद करो- सीएपीएम और सीपीआई ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस को निलंबित कर देश की मौजूदा स्थिति, नागरिक राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और नागरिकता संशोधन अधिनियम पर चर्चा की मांग की है। बहुजन समाजवादी पार्टी के सांसद सतीश चंद मिश्रा ने भी नोटिस जारी कर सीएए कानून को जल्द निरस्त करने की मांग की है।- कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, कोडिकुन्नील सुरेश और गौरव गोगोई ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव में सांसदों ने देश में अशांति के चलते नागरिक संशोधन अधिनियम पर पुनर्विचार, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर की प्रक्रिया को रोकने की मांग की है।- विपक्ष ने संसद द्वारा पारित सीएए को असंवैधानिक करार देते हुए इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है, जिस पर इसी महीने सुनवाई होनी है।- विपक्षी दलों ने सीएए का विरोध करने वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों से एनपीआर नहीं कराने का भी आग्रह किया है।- संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ और एक फरवरी को बजट पेश किया गया। दोनों सदन सोमवार से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करने के लिए तैयार हैं। -
चीन में कहर मचा रहे कोरोना वायरस ने हाल ही में केरल में पहले मामले के साथ भारत में दस्तक दी थी लेकिन अब राज्य में इसके तीसरे मामले की पुष्टि हुई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि कसारगोड़ के कंजंगढ़ जिला अस्पताल में मरीज का इलाज चल रहा है और हालत स्थिर है। पीड़ित शख्स हाल ही में चीन के वुहान से लौटा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। बता दें कि दो साल पहले फैले निपाह वायरस की तरह हम इस वायरस से भी निपट लेंगे। 2018 में निपाह से राज्य में 17 लोगों की जान गई थी।
चीन के स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को जानकारी दी कि हुबेई प्रांत में कोरोनावायरस के चलते रविवार को 56 और लोगों की मौतों हुई है। ऐसे में अब मरने वालों का आंकड़ा 350 हो गया है। चीन के वुहान से फैल रहे कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। इसके चलते अब तक 350 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 14 हजार से ज्यादा लोग इन्फैक्टेड हैं। भारत ने कोरोना वायरस से प्रभावित वुहान शहर से रविवार को 323 भारतीयों और मालदीव के सात नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का दूसरा विमान दिल्ली पहुंच गया है। इसके साथ ही अब तक वहां से 654 लोगों को भारत लाया जा चुका है।अधिकारियों ने बताया कि इन्हें अलग करके रखा जाएगा और इनकी जांच की जाएगी कि इनमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं या नहीं। 25 अन्य लोग अपनी सहमति से वहां रूक गए। वहीं अब भी हुबेई प्रांत में 100 भारतीय हो सकते हैं।गौरतलब है कि इस वायरस का दिसंबर की शुरुआत में पता चला था और इसके हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान स्थित उस बाजार से फैलने की आशंका है जहां मांस के लिए जंगली जानवरों की बिक्री होती है। चीन के वेंगझोउ शहर ने वुहान शहर में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए अपने निवासियों के आवागमन पर रविवार को प्रतिबंध लगा दिए और सड़कें बंद कर दीं।कोरोना वायरस का सोर्स क्या है?अभी तक 2019 novel कोरोना वायरस के फैलने के कारण का पता नहीं लगा है। यह वायरस का बड़ा ग्रुप है, जिसमें कुछ मरीजों इससे बीमार हो रहे हैं वहीं कुछ जानवरों में भी फैल रहे हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि चीन के हुवेई प्रांत के वुहान शहर में इसके फैलने का बड़ा कारण यह था कि उन लोगों का कही न कहीं सी-फूड और जानवरों के बाजार से संबंध था। इसलिए यह कहा जा रहा है कि यह शायद जानवरों से आया है। -
एजेंसीनई दिल्ली : कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने न्याय योजना, प्रदूषण और लड़कियों की शिक्षा का एजेंडा पेश किया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, अजय माकन आदि ने घोषणा पत्र जारी किया।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जिन अहम योजनाओं का ऐलान किया है, उनमें दिल्ली के प्रत्येक पीजी को कांग्रेस की सरकार बनने पर हर महीने 5,000 रुपये तथा परा स्रातकों को 7,500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने और पानी तथा बिजली उपभोक्ताओं के लिए कैशबैक योजनाओं की घोषणा की है।
इसके साथ ही कांग्रेस ने वादा किया है कि सत्ता में आने पर पार्टी संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी। कांग्रेस ने दिल्ली में एनआरसी और एनपीआर भी लागू नहीं करने का वादा किया है।
घोषणापत्र जारी करते हुए दिल्ली कांग्रेस प्रमुख सुभाष चोपड़ा ने कहा कि पार्टी प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करेगी।घोषणापत्र में प्रदूषण से निपटने और परिवहन सुविधाओं में सुधार पर हर वर्ष 25 फीसदी बजट खर्च किये जाने की प्रतिबद्धता जताई गई है।उन्होंने बताया कि युवा स्वाभिमान योजना के तहत स्रातकों को हर महीने 5,000 रुपये तथा परा स्रातकों को 7,500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।
चोपड़ा ने बताया कि संसाधनों को बचाने वाले उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए कांग्रेस बिजली और पानी की आपूर्ति के लिए प्रमुख कैशबैक योजनाएं शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो 15 रुपये की रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए 100 इंदिरा कैंटीन खोली जाएंगी।बता दें कि भाजपा भी दिल्ली चुनाव के लिए अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी कर चुकी है। अपने संकल्प पत्र में भाजपा ने सत्ता में आने पर गरीबों के लिए 2 रुपए किलो आटा, साइकिल और छात्राओं के लिए स्कूटी देने का वादा किया है। भाजपा ने स्वास्थ्य और शिक्षा बजट में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी भी करने की बात कही है।
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि उनकी सरकार बनने पर महिला सशक्तिकरण, ट्रेडर्स, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट और आवास पर फोकस करेगी। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने ये भी कहा कि उनकी सरकार बनने पर आम आदमी पार्टी द्वारा चलायी जा रहीं मुफ्त बिजली और पानी की योजनाओं को जारी रखा जाएगा। आम आदमी पार्टी भी जल्द ही अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है। -
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करने के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार LIC में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलानम करते हुए कहा कि सरकार एलआईसी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेगी। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि सरकार LIC में अपने हिस्से को बेचेगी।बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी को लिस्टेड कराकर अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा आईपीओ के जरिए बेचेगी। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार आईडीबाई बैंक से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी।
वित्त मंत्री के इस ऐलान के साथ ही विपक्ष की ओर से हंगामा किया। वित्त मंत्री ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने अपनी रिपोर्ट दे दी है, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया गया है। वहीं सरकार ने IDBI बैंक की शेष पूंजी को स्टॉक एक्सचेंज में बेचने को लेकर भी ऐलान किया। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि बैंकों में लोगों की जमा 5 लाख रुपये तक की राशि अब सुरक्षित रहेगी।
वहीं वित्त मंत्री ने कहा कि बैंक जमा गांरटी को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है। इसका मतलब ये हुआ कि बैंक में चाहे आपका कितना भी पैसा जमा हो , बैंक के डूबने पर आपको कम से कम 5 लाख रुपए जरूर मिलेंगे। -
2020 का बजट के प्रमुख टेक्स्ट: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को बहुमत मिला, ये चुनाव नतीजे हमारी नीतियों पर मिला जनादेश हैं। ये बजट देश की आकांक्षाओं का बजट है।GST का कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है और हाल ही में इसने 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है।GST काउंसिल की ओर से लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है।हमारे लोगों के पास रोजगार होना चाहिए।यह बजट उनकी आय सुनिश्चित करने और उनकी क्रय शक्ति को बढ़ाने के लिए है।हमारी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' की नीति पर आगे बढ़ रही है।पंडित दीनानाथ कौल द्वारा रचित कविता के माध्यम से बजट सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसे, हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा,नवजवानों के गर्म खून जैसा,मेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतनदुनिया का सबसे प्यारा वतन।।भारत आज दुनिया में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं की अगुवाई कर रहा है।2014 से 2019 के बीच मोदी सरकार की नीतियों की वजह से 284 बिलियन डॉलर का FDI आया, जिसने कारोबार को बढ़ाया।केंद्र सरकार का ऋण घटकर अब 48.7 फीसदी पर आ गया है।इस बजट में तीन बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है- उम्मीदों का भारत, इकोनॉमिक डेवलेपमेंट और केयरिंग समाज।साल 2009-14 के दौरान मुद्रास्फीति 10.5% के दायरे में थी। अब हम विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं।हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है।बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: 2020-21 के लिए 15 लाख करोड़ का कृषि ऋण का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री किसान के सभी पात्र लाभार्थी केसीसी स्कीम में शामिल किए जाएंगे।कृषि को प्रतिस्पर्धात्मक बनाकर किसानों की उन्नति सुनिश्चित की जा सकती है।GST के कारण Transport और logistics क्षेत्रों में बढ़त देखने को मिली है, इंस्पेक्टर राज खत्म हुआ है।इससे MSME उद्योगों को भी लाभ मिला है।GST से उपभोक्ताओं को 1 लाख करोड़ रुपये का वार्षिक लाभभी मिला है।हमने 60 लाख नए करदाताओं को जोड़ा।जीएसटी से देश आर्थिक रूप से एकीकृत हुआ।2019 में सरकार का कर्ज घटकर जीडीपी का 48.7 फीसद हुआ।2014-2019 में एफडीआइ बढ़कर 284 अरब डॉलर तक पहुंचा।पिछले 4 साल में 60 लाख नए करदाताओं को जोड़ा।5 साल में औसत महंगाई दर 4.5 फीसदी रही।5 साल में औसत जीडीपी ग्रोथ 7.4 फीसदी रही।दूध, मछली और मांस सेमेत खराब होने वाली वस्तुओं के लिए किसान ट्रेन चलाई जाएगी।मॉर्डन एग्रीकल्चर लैंड एक्ट को राज्य सरकारों द्वारा लागू करवाएंगे।100 सूखा ग्रस्त जिलों के विकास पर काम होगा।20 लाख किसानों को सोलर पंप मुहैया करवाएंगे।पीएम फसल बीमा योजना से करीब 6.22 करोड़ किसानों को लाभ।किसानों के लिए निर्मला का बड़ा ऐलान, बजट में पेश किया 16 सूत्री फॉर्मूलाPPP मॉडल के तहत किसान रेल बनेगी: वित्त मंत्रीकैमिकल फर्टिलाइजर इंसेंटिव तरीके को बदलेंगे: वित्त मंत्रीBudget 2020: धान्य लक्ष्मी योजना के जरिए महिलाओं को नाबार्ड की मदद से बीज बैंक बनाने की सुविधाफसल उत्पादन के लिए समुचित संख्या में वेयर हाउस बनाएंगे: वित्त मंत्रीबंजर जमीन पर सौर ऊर्जा के लिए 15 लाख उपकरण लगाने के लिए सुविधा देगी सरकार: वित्त मंत्री2025 तक दूध प्रसंस्करण क्षमता को दोगुना कर 10.8 करोड़ मी. टन करने का लक्ष्यः वित्त मंत्रीअंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मार्गों पर कृषि उड़ानों की शुरुआत होगीः वित्त मंत्रीकिसान क्रेडिट के लिए 15 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य: वित्त मंत्रीनाबार्ड री-फाइनेंसिंग स्कीम का दायरा बढ़ाएंगे: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण2024 तक सभी जिलों में जन औषधि केंद्र का विस्तार होगाः वित्त मंत्रीटीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान शुरू किया गया हैः वित्त मंत्रीBudget 2020: आयुष्मान योजना के तहत बनाए जाएंगे नए अस्पतालजल जीवन मिशन के लिए 3.60 लाख करोड़ का अनुमोदननई शिक्षा नीति की घोषणा जल्द की जाएगीस्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 69 हजार करोड़ रु. की घोषणामार्च 2021 तक, 150 उच्चतर शिक्षण संस्थान शिक्षुता संबद्ध कोर्स की शुरूआत होगीBudget 2020: एजुकेशन सेक्टर के लिए एफडीआई लाया जाएगाबजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: शिक्षा क्षेत्र के लिए 99,300 करोड़ का प्रस्ताव। राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय का प्रस्ताव। कौशल विकास के लिए 3 हज़ार करोड़ का प्रस्तावसरकार ओडीएफ प्लस के लिए वचनबद्धः वित्त मंत्रीशिक्षा क्षेत्र के लिए 99,300 करोड़ रु. का प्रस्तावः वित्त मंत्रीजिला अस्पतालों में मेडिकल यूनिवर्सिटी का प्रावधानसेहत सुधारने के लिए निर्मला का ऐलान, स्वास्थ्य योजनाओं को 70 हजार करोड। -
मुंबई
असम और पूरे पूर्वोत्तर इलाके को भारत से काटने की बात करने वाले शरजील इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के एक लेख में शरजील इमाम और उसके बयान की तीखी आलोचना की है। सामना में लिखा गया है कि ‘शरजील इमाम के हाथ उखाड़कर उसे चिकननेक हाईवे पर टांग देना चाहिए।’
लेख में लिखा गया है कि सीएए के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान किसी ने भी देश विरोधी वक्तव्य नहीं दिया था, लेकिन शरजील के बयान से देश में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों की बदनामी हुई है। लेख में लिखा गया है कि शरजील इमाम ने अपने बयान से देश के मुस्लिम समाज का सिर कलम कर दिया है।
सामना के लेख के अनुसार, ‘पूर्वोत्तर राज्यों को भारत से जोड़ने वाला 22 किलोमीटर का हाईवे ‘चिकन नेक’ कहलाता है। इस चिकन नेक की गर्दन काटने के सपने देखने वाले शरजील इमाम के हाथ उखाड़कर चिकन नेक महामार्ग पर टांगना चाहिए।’
बता दें कि शरजील इमाम ने संशोधित नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिए अपने एक बयान में कहा था कि ‘यदि 5 लाख लोग संगठित हो जाएं तो हम असम और पूर्वोतर के इलाकों को भारत से काट सकते हैं। यदि परमानेंट नहीं तो एक दो महीने के लिए काट ही सकते हैं। शरजील ने कहा था कि हम रेल की पटरियों पर मलबा डालकर और सड़क पर चक्का जाम कर ऐसा कर सकते हैं।’
-
नई दिल्ली : संशोधित नागरिकता कानून (CAA), एनआरसी और एनपीआर को लेकर देश के अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अब विपक्षी पार्टियों ने भी आगामी बजट सत्र में इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की योजना बनायी है। इसकी बानगी आज संसद परिसर में देखने को मिली, जब दर्जनभर विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने एकजुट होकर सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ नारेबाजी की।
खास बात ये है कि इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की और इस दौरान वह खुद भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती नजर आयीं। नारेबाजी के दौरान विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने ‘जहरीली और नफरत की राजनीति’ करने का आरोप लगाया। नारेबाजी के दौरान नेताओं ने सरकार पर देश, संविधान और लोकतंत्र को बर्बाद करने का आरोप लगाया। विरोध प्रदर्शन के दौरान नेता ‘सेव इंडिया’, ‘सेव कॉन्सटिट्यूशन’ और ‘सेव डेमोक्रेसी’ जैसे प्लेकार्ड भी हाथ में पकड़े नजर आए।
बता दें कि संसद के बजट सत्र की आज शुरूआत हो रही है। आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रुप से संबोधित करेंगे। बजट सत्र दो सत्रों में होगा, जिसमें पहला सत्र 31 जनवरी से लेकर 11 फरवरी तक होगा। वहीं दूसरा सत्र 2 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेगा। -
दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सीएए के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को जामिया यूनिवर्सिटी इलाके में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक अनजान शख्स ने गोली चला दी। जानकारी के मुताबिक, गोली चलाने वाले व्यक्ति ने कहा कि मैं तुम्हे आजादी दिलाता हूं। जानकारी के अनुसार, गोली चलाने वाला बाहर से आया था। गोली चलाने वाले व्यक्ति ने पिस्टल लहराते हुए कहा, 'दिल्ली पुलिस जिंदाबाद, जामिया मिलिया मुर्दाबाद।'
शख्स की गोली से मार्च में शामिल जामिया का एक छात्र घायल हो गया है। घायल छात्र को होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल हुए छात्र का नाम शादाब है। बता दें कि गुरुवार को जामिया से राजघाट तक सीएए के विरोध में मार्च निकाला जा रहा था। गोली चलने की घटना के बाद भी जामिया के छात्र मार्च निकाल रहे हैं। इस बीच मार्च में पुलिस की भारी तैनाती की गई है।
पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। शख्स के पास से पिस्टल बरामद कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं और युवक से पूछताछ की जा रही है। गोली चलाने वाला शख्स कैमरे में कैद हो गया है। विडियो में शख्स को पिस्टल निकालते और गोली चलाते देखा जा सकता है। -
नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है। आज ही कि दिन साल 1984 में नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी। इस मौके पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन होने वाला है। सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर मानव श्रृंखला बनाएंगे। इसके साथ ही जामिया से राजघाट तक मार्च भी निकाला जाएगा। हालांकि, दिल्ली पुलिस की ओर से अभी तक ऐसे किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि, पुलिस ने सभी को बस से राजघाट जाने का ऑप्शन दिया है।
जानकारी के मुताबिक जन एकता जन अधिकार आंदोलन की अगुवाई में करीब 109 संगठन शांति वन से राजघाट तक मार्च निकालेंगे। हनुमान मंदिर, लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट होते हुए यह मार्च निकाला जाएगा। इस विरोध मार्च के साथ ही 60 छात्र संघ गुरुवार को राजघाट तक मानव श्रृंखला बनाएंगे। यह श्रृंखला शाम 5.10 बजे से शाम 5.17 बजे तक बनाई जाएगी। इसी वक्त में राष्ट्रपिता की हत्या कर दी गई थी। वहीं यशवंत सिन्हा की गांधी शांति यात्रा भी गुरुवार को ही राजघाट पर संपन्न होगी। -
दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जंग तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह को चुनाव प्रचार करने से रोकने के लिए चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने दिल्ली सरकार के स्कूलों का जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है वो फर्जी है. आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह और पंकज गुप्ता ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर अमित शाह समेत बीजेपी के कई सांसदों पर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देखने का चैलेंज दिया. इसी को देखते हुए बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी के सांसदों को स्कूलों के निरीक्षण के लिए भेज दिया. सांसदों ने स्कूलों का औचक जायजा लिया और एक वीडियो शेयर कर केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाया था.
गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था,
“अरविंद केजरीवाल जी आपने मुझे दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूल देखने के लिए बुलाया था. कल दिल्ली बीजेपी के आठों सांसद अलग-अलग स्कूलों में गए और देखिए इनका क्या हाल है..इनकी बदहाली ने आपकी ‘शिक्षा की क्रांति’ के दावों की पोल खोल दी. अब आपको दिल्ली की जनता को जवाब देना होगा.”
अमित शाह का जवाब देते हुए केजरीवाल ने भी ट्वीट कर इन वीडियो को झूठा बताया था. केजरीवाल ने कहा, आपके सांसदों की रिपोर्ट झूठी है. बंद स्कूलों के वीडियो बनाकर आप ने लोगों को गुमराह किया. दिल्ली की शिक्षा क्रांति 16 लाख बच्चों, उनके पैरेंट्स और 65000 टीचर्स की मेहनत से हुई है. आप रोज उनकी मेहनत का अपमान करते हैं. आप दिल्ली के लोगों से इतनी नफरत क्यों करते हैं?
दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव होने हैं और 11 फरवरी को नतीजे. अब देखना है कि ऐसे आरोप पर चुनाव आयोग क्या कदम उठाता है?