- Home
- टॉप स्टोरी
-
नई दिल्ली : देश की सर्वोच्च अदालत ने दिल्ली और देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के बिगड़ते हालात पर सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और असम में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर चिंता जताई। कोर्ट ने राज्यों की सरकारों से उपाय के बारे में पूछा। सरकारों से गुरुवार तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है। इस मामले में अब सुनवाई शुक्रवार को फिर से होनी है।
दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी पर सुप्रीम कोर्ट चिंतित दिखा। कहा कि दिल्ली में पिछले 2 हफ्तों में हालात काफी बिगड़े हैं। जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली बेंच ने खराब COVID-19 की स्थिति को गुजरात और दिल्ली की खिंचाई की। इस दौरान बाकी राज्यों से भी रिपोर्ट मांगी गई है। कोर्ट की तरफ से साफ कहा गया है कि अगर सावधानी नहीं बरती गई तो दिसंबर में स्थिति बहुत बुरी हो सकती है।
सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना मामलों के बढ़ने के बावजूद शादियों और समारोहों के लिए दी गई इजाजत पर गुजरात सरकार की खिंचाई की। कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद गुजरात सबसे खराब है।
सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को उनके द्वारा उठाए गए कदमों पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। इसके अलावा क्या कुछ कदम उठाए जाने हैं और COVID19 स्थिति से निपटने के लिए केंद्र से आवश्यक मदद को लेकर भी सरकारों से जवाब मांगा गया है।
दिल्ली में कोरोना वायरस से हालात बिगड़ रहे हैं, यहां 5.29 लाख के पार हो चुके हैं कोरोन वायरस मामले। दिल्ली सरकार द्वारा तमाम कोशिशें कोरोना वायरस को लेकर की जा रही है। इस बीच, महाराष्ट्र लगातार कोविड मामलों की संख्या के साथ देश में सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां रविवार को 5,753 नए मामलों के साथ अब कुल मामले 17.8 लाख को पार कर गए हैं।
गुजरात में कोरोना वायरस के मामलों में हाल में बढ़ोतरी देखी गई है। राज्य सरकार को अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा जैसे शहरों में रात के कर्फ्यू लगाने के लिए मजबूर किया है। विजय रूपानी सरकार ने अब तक भी स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला नहीं किया है। -
नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 85 लाख के पास पहुंच गई है।इसके साथ ही सक्रिय मामलों में भी लगातार कमी आ रही है। हालांकि, देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना के मामलों में उछाल आया है। इन राज्यों में दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान जैसे राज्य शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 46,232 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 564 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना का आंकड़ा 90 लाख के पार चला गया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना के 90 लाख 50 हजार 598 मामले सामने आ चुके हैं।इनमें से 84 लाख 78 हजार 24 लोग ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में फिलहाल 4 लाख 39 हजार 747 मामले सामने हैं। भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 1 लाख 32 हजार 726 है।
सक्रिय मामले कम हुए
देश में कोरोना के एक्टिव केस कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 4047 सक्रिय मामले कम हुए हैं। फिलहाल एक्टिव केस की दर 4.86% है। इसके साथ ही रिकवरी दर में भी तेजी आ रही है। बीते 24 घंटों में 49,715 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर 93.67% हो गई है। देश की कोरोना मृत्यु दर 1.47% है।
दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में उछाल आया है। दिल्ली में हर रोज करीब 7 हजार मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में प्रतिदिन 5 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। केरल और राजस्थान में भी नए मामलों में उछाल आया है।
देश में 13 करोड़ से ज्यादा टेस्ट
देश में 13 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में शुक्रवार तक 13,06,57,808 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 10,66,022 टेस्ट कल किए गए हैं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस -
जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में गुरुवार को ट्रक में सवार जैश के आतंकियों से हुई मुठभेड़ के बाद केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। आतंकियों की 26/11 की तरह देश दहलाने की साजिश थी।
इसे लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजील डोभाल, विदेश सचिव और शीर्ष खुफिया प्रतिष्ठानों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सरकार के सूत्रों ने बताया है कि बैठक से यह बात निकलकर आई है कि आतंकवादी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर देश को एक बार फिर दहलाने की साजिश रच रहे थे। गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक ट्रक में सवार प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को मार गिराया।
भारी मात्रा में मिले हैं हथियारइस घटना की जानकारी देते हुए आईजी मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकियों के पास से 11 एके-47 राइफल, तीन पिस्तौल, 29 ग्रेनेड, मोबाइल फोन, कंपास, गोला-बारूद और अन्य कई उपकरण बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हुई है।
पाकिस्तानी होने से इनकार नहींआईजी सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जब से जम्मू—कश्मीर में डीडीसी चुनावों की प्रक्रिया शुरू हुई है, तब से हमारे पास इंटेलिजेंस इनपुट आ रहे थे। इससे हमें जानकारी मिली थी कि चुनाव के मद्देनजर सीमापार से घुसपैठ की आशंका है।
साथ ही किसी विशेष टारगेट के लिए हथियारों की तस्करी भी की जा सकती है। जो आतंकी मारे गए हैं हो सकता है वो पाकिस्तान के हों।
चालक फरार होते ही फायरिंग शुरू हो गई थीआईजी के अनुसार हमने जम्मू श्रीनगर हाईवे के सभी नाकों पर अलर्ट कर दिया था। सभी नाकों पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात थे।
चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका गया। शक होने पर जब ट्रक की तलाशी ली गई तो चालक फरार हो गया। इसी दौरान सुरक्षाबलों पर फायरिंग होने लगी। जवाबी कार्रवाई में स्थानीय सेना और अन्य बलों ने भी साथ दिया। यह मुठभेड़ करीब तीन घंटे तक चली। इसमें सुरक्षाबलों पर काफी भारी मात्रा में गोला बारूद से हमला किया गया साथ ही ग्रेनेड भी फेंके गए। -
नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का खतरा एक बार फिर बढ़ता हुआ दिख रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 45,882 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 90,04,366 हो गई है। 584 नई मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,32,162 हो गई है। सक्रिय मामले 4,43,794 हैं। 44,807 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 84,28,410 है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्तों से नए रिकवरी के मामले कोरोना के नए मामलों से ज्यादा हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है कि 19 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12,95,91,786 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,83,397 सैंपल गुरुवार को टेस्ट किए गए हैं।
कहां कितने मामले?मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28 नए मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 3,541 है, जिसमें 511 सक्रिय मामले, 3,025 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 5 मौतें शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश में 546 नए कोविड-19 मामलों के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 6,980 हो गई है। हरियाणा में 2,212 नए मामले दर्ज हुए हैं। राज्य में कुल संक्रमण की संख्या 2,09,251 हो गई है। अब तक कुल 1,87,559 लोग रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2,113 है। सक्रिय मामले 19,579 हैं।
पंजाब में 792 नए मामले, 510 डिस्चार्ज और 16 मौतें दर्ज हुई हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,44,177 हो गए हैं जिसमें 1,33,427 रिकवरी और 4,556 मौत शामिल हैं। सक्रिय मामले 6,194 हैं। महाराष्ट्र में 5,535 नए मामले, 5,860 रिकवरी और 154 मौत दर्ज हुई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 17,63,055 हो गई है। राज्य में 79,738 सक्रिय मामले, 16,35,971 रिकवरी और मरने वालों की संख्या 46,356 है। उत्तराखंड में 6 मौत और 386 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 69,693 हो गई है, जिसमें 63,808 रिकवरी, 4,133 सक्रिय मामले और 1,313 मौत शामिल हैं।
बिहार में 794 नए कोविड-19 संक्रमणों की जानकारी मिली है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 6,461 हो गई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 2,586 नए मामले सामने आए हैं। इस समय प्रदेश में सक्रिय मामले 22,757 हैं। जो व्यक्ति संक्रमित होने के बाद रिकवर हो गए हैं उनकी संख्या 4,88,911 है। यहां रिकवरी रेट 94.18 फीसदी है। संक्रमित लोगों में से कुल 7480 लोगों की मौत हुई है। -
एजेंसी
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा है कि सीबीआई को किसी राज्य में जांच के लिए वहां की सरकार से इजाजत लेना जरूरी होगा। संविधान के संघीय चरित्र के तहत के प्रावधान है, ऐसे में सीबीआई को राज्य की सहमति लेनी ही चाहिए। अदालत ने कहा है कि केंद्र अपना अधिकार क्षेत्र नहीं बढ़ा सकता है।
बीते दो साल में आठ राज्यों की सरकारों ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को राज्य में जांच करने के लिए दी गई आम सहमति को वापस ले लिया है। इसको लेकर राज्यों और केंद्र में एक टकराव की स्थिति दिखी है।इसको देखते हुए सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला काफी अहम है। जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस बीआर गवई की पीठ ने ये उत्तर प्रदेश में फर्टिको मार्केटिंग एंड इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ सीबीआई की ओर से दर्ज मामले में ये फैसला सुनाया है।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा, दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम (डीएसपीई) में कहा गया है कि शक्तियों और अधिकार क्षेत्र के लिए सीबीआई को किसी भी मामले की जांच से पहले संबंधित राज्य सरकार से सहमति की आवश्यकता जरूरी है।डीएसपीई अधिनियम की धारा 5 केंद्र सरकार को केंद्र शासित प्रदेशों से परे सीबीआई की शक्तियों और अधिकार क्षेत्र का विस्तार करने में सक्षम बनाती है लेकिन अधिनियम की धारा 6 के तहत राज्य संबंधित क्षेत्र के भीतर इस तरह के विस्तार के लिए अपनी सहमति नहीं देता है, तब तक यह स्वीकार्य नहीं है। यह प्रावधान संविधान की संविधान की बुनियादी संरचनाओं में से एक है।
आंध्र प्रदेश सरकार ने नवंबर, 2018 को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के बिना अनुमति राज्य में जांच के लिए आने पर रोक लगाई थी, तब चंद्रबाबू नायडू वहां मुख्यमंत्री थे। नवंबर 2018 में ही पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सरकार ने भी सीबीआई को दी गई सामान्य सहमति वापस ले ली थी।इसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और केरल ने सीबीआई को जांच के लिए दी गई सामान्य सहमति वापस ली। इसी महीने पंजाब और झारखंड ने भी सीबीआई की बिना इजाजत एंट्री पर रोक लगा दी है। -
नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार (18/नवंबर/2020) सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 38 हजार 617 मामले सामने आए हैं।वहीं संक्रमण के कारण 474 लोगों की मौत हो गई और 44 हजार 739 मरीज ठीक हुए। इस दौरान देशभर में नौ लाख 37 हजार 279 सैंपल टेस्ट हुए। बता दें कि सोमवार को 30 हजार से कम मामले सामने आए थे। लगातार ग्यारहवें दिन 50 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं।सात नवंबर को 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 89 लाख 12 हजार 908 मामले सामने आ गए हैं और एक लाख 30 हजार 993 लोगों की मौत हो गई है। कुल 83 लाख 35 हजार 110 मरीज ठीक हो गए हैं।एक्टिव केस की संख्या चार लाख 46 हजार 805 है। पिछले 24 घंटे में इसमें 6596 मामलों की गिरावट आई है। कुल अब तक 12 करोड़ 74 लाख 80 हजार 186 सैंपल टेस्ट हो गए हैं। पिछले आठ दिनों से एक्टिव केस की संख्या पांच लाख से कम है। रिकवरी रेट बढ़कर 93.52 फीसद हो गया है। डेथ रेट गिरकर 1.47 फीसद हो गया है।
भारत में 7 अगस्त को कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 20-लाख के पार हो गया था। 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख के आकड़े को पार कर गया। 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख के आंकड़े को पार कर गया। वहीं 29 अक्टूबर को 80 लाख का आंकड़ा पार हुआ।महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 82 हजार 904 एक्टिव केस हैं। केरल में 70 हजार 191 और दिल्ली में 42 हजार 004 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में देश के कुल 76.7 फीसद एक्टिव केस हैं। -
कश्मीर : अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले जम्मू-कश्मीर की साबिक चीफ मिनिस्टर महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर कश्मीर राग छेेड़ते हुए कहा कि मुसलमानों से छेड़छाड़ का अंजाम खतरनाक होगा। इतना ही नहीं उन्होंने इसका अंजाम तक भुगतने का तक की चेतावनी दे डाली है।
उन्होंने कहा कि सरकार गुज्जर बकरवाल तबके को खदेड़ रह है और हिंदुस्तान से दूसरे लोगों को यहां बसाना चाहती है। उन्होंने कहा कि इन अमन पसंद मुस्लिमों को जबरदस्ती धकेला जा रहा है।इनके साथ छेड़छाड़ मत कीजिए, इसके बहुत खतरनाक अंजाम भुगतने पड़ सकते हैं। मुफ्ती ने आगे कहा कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर में एक नाजायत कार्रवाई शुरू की है। इसके तहत गुज्जर बकरवाल समुदाय के लोगों को हटाया जा रहा है। सरकार जानबूझकर मुसलमानों को निशाना बना रही है।
यह पहला मामला नहीं जब उन्होंने विवादित बयान दिया हो। इससे पहले उन्होंने कहा था कि एलओसी के दोनों तरफ हताहतों की बढ़ती तादाद बेहद दुखद है। हिंदुस्तान और पाकिस्तानी कयादत सियासी मजबूरियों से ऊपर उठकर बातचीत करें। वाजपेयी जी और मुशर्रफ साहब के दरमियान जंगबंदी पर बनी इत्तेफाक राए और अनुपालन को बहाल किया जाता है तो यह अच्छी शुरूआत होगी। -
एजेंसी
दाखिल जवाब में सरकार ने कहा था कि जो शिकायतें उसे दी गई थी, उनमें किसी विशेष रिपोर्ट का हवाला नहीं दिया गया था.
केंद्र सरकार की तरफ से पेश सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने बचाव करते हुए कहा कि कानूनन सरकार के पास झूठी और शरारतपूर्ण खबरों पर कार्रवाई की पर्याप्त शक्ति है.
नई दिल्ली : तब्लीगी जमात मामले की मीडिया रिपोर्टिंग को सांप्रदायिक और झूठा बताने वाली याचिकाओं पर केंद्र के जवाब से सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है. कोर्ट ने कहा है कि अगर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ज़रिए फेक न्यूज़ फैलाने पर नियंत्रण की कोई व्यवस्था सरकार नहीं बना सकती तो कोर्ट को किसी और एजेंसी को यह ज़िम्मा सौंपना पड़ सकता है.
याचिकाओं में क्या कहा गया है?
मामले में कुल 4 याचिकाएं दाखिल हुई हैं. इनमें याचिकाकर्ता हैं- जमीयत उलेमा ए हिंद, अब्दुल कुद्दुस लस्कर, डी जे हल्ली फेडरेशन ऑफ मसाज़िद मदारिस और पीस पार्टी. इन याचिकाओं में कहा गया है कि तबलीगी मरकज मामले में मीडिया ने झूठी और भ्रामक खबरें दिखाईं. देश के बहुसंख्यकों को अल्पसंख्यक तबके के खिलाफ भड़काया. 1995 के केबल टेलीविजन नेटवर्क (रेग्युलेशन) एक्ट की धारा 19 और 20 में सरकार को यह अधिकार है कि वह इस तरह के चैनलों के खिलाफ कार्रवाई कर सके. लेकिन सरकार निष्क्रिय बैठी है.
सरकार ने क्या कहा था?
इस मसले पर दाखिल जवाब में सरकार ने कहा था कि जो शिकायतें उसे दी गई थी, उनमें किसी विशेष रिपोर्ट का हवाला नहीं दिया गया था. पूरे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर टिप्पणी की गई थी. ऐसे में कोई कार्रवाई कर पाना संभव नहीं था. सरकार ने यह भी कहा था कि वह मीडिया की स्वतंत्रता की रक्षा करना चाहती है. इसलिए, उसके काम मे बहुत दखल नहीं देती.
आज चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस जवाब पर नाराजगी जताते हुए कहा- "हमने पूछा था कि केबल टीवी नेटवर्क रेग्युलेशन एक्ट से ऐसे मामलों को कैसे रोका जा सकता है? अब तक मिली शिकायतों पर आपने क्या कार्रवाई की है? लेकिन आपका जवाब दोनों मसलों पर कुछ नहीं कहता. बेहतर जवाब दाखिल करें. अगर इस कानून के तहत कोई व्यवस्था नहीं बनाई जा सकती, तो हमें किसी और एजेंसी को ज़िम्मा सौंपना पड़ सकता है."
विस्तृत हलफनामा दाखिल करेंगे- सॉलिसीटर जनरल
केंद्र सरकार की तरफ से पेश सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने बचाव करते हुए कहा कि कानूनन सरकार के पास झूठी और शरारतपूर्ण खबरों पर कार्रवाई की पर्याप्त शक्ति है. वह मसले पर विस्तृत हलफनामा दाखिल करेंगे. इसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई 3 हफ्ता टाल दी. -
नई दिल्ली : गुपकार गठबंधन पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कड़ा प्रहार किया है। अमित शाह ने गुपकार को गैंग बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से सीधा सवाल पूछा है कि क्या वे इस गैंग का समर्थन करते हैं? शाह ने कहा कि गुपकार गैंग कश्मीर में विदेशी ताकतों का दखल चाहता है।
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'गुपकार गैंग ग्लोबल हो रहा है। वे चाहते हैं कि विदेशी सेना जम्मू-कश्मीर में हस्तक्षेप करे। गुपकार गैंग भारत के तिरंगे का भी अपमान करता है। क्या सोनिया जी और राहुल जी गुपकार गैंग की ऐसी चालों का समर्थन करते हैं? उन्हें भारत के लोगों को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।'
गृहमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद और अशांति के पुराने दौर में वापस ले जाना चाहते हैं। वे अनुच्छेद 370 को हटाकर दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्हें हर जगह लोगों द्वारा स्वीकार नहीं किया जा रहा है।'
उन्होंने कहा, 'जम्मू और कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा। भारतीय लोग अब हमारे राष्ट्रीय हित के खिलाफ अपवित्र ग्लोबल गठबंधन को बर्दाश्त नहीं करेंगे या तो गुपकार गैंग राष्ट्रीय भावना के साथ चले या फिर लोग इसे डुबो देंगे।'
बता दें कि 'गुपकार घोषणा' नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष के गुपकार स्थित आवास पर 4 अगस्त, 2019 को हुई एक सर्वदलीय बैठक के बाद जारी प्रस्ताव है। इस सर्वदलीय बैठक के दौरान यह सहमति बनी थी कि कि पार्टियों ने सर्व-सम्मति से फैसला किया है कि जम्मू-कश्मीर की पहचान, स्वायत्तता और उसके विशेष दर्जे को संरक्षित करने के लिए वे मिलकर प्रयास करेंगी।
मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा है गुपकार एजेंडा
अमित शाह से पहले भाजपा के कई नेता गुपकार एजेंडे पर फारूक अब्दुल्ला समेत कई नेताओं को आड़े हाथों ले चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने तो पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेयरेशन को मुंगेरी लाल का हसीन सपना तक बता दिया। उन्होंने कहा कि चाहे पाकिस्तान की मदद ले लें या चीन की, जम्मू-कश्मीर में कभी भी अनुच्छेद 370 वापस नहीं आ सकती है। -
नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (COVID-19) के 44 हजार 878 मामले सामने आए हैं और 547 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 87 लाख 28 हजार 795 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या एक लाख 28 हजार 668 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में चार लाख 84 हजार 547 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में इसमें 4,747 मामलों की कमी आई है।
कोरोना से अब तक 81 लाख 15 हजार 580 मरीज ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 49 हजार 979 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मृत्यु दर 1.47 फीसद हो गई है। रिकवरी रेट 92.97 फीसद हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार गुरुवार को 11 लाख 39 हजार 230 सैंपल टेस्ट हुए। कुल अब तक 12 करोड़ 31 लाख ज्यादा सैंपल टेस्ट हो गए हैं।
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली हुई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले हुए थे।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली हुई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले हुए थे।
दिल्ली में जानलेवा साबित होने लगा कोरोना
दिल्ली में कोरोना बेहद जानलेवा साबित होने लगा है। यहां गुरुवार को कोरोना के 7053 नए मामले आए। वहीं 6462 मरीज ठीक हुए। चिंता का विषय यह है कि 24 घंटे में 104 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने पहली बार अपनी रिपोर्ट में एक दिन में सौ से अधिक मरीजों की मौत की पुष्टि की है।
महाराष्ट्र में सुधर रहे हालात
धीरे-धीरे ही सही कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में हालात सुधरते दिख रहे हैं। गुरुवार को राज्य में 4,496 नए मामले सामने आए। वहीं 7,809 को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इससे कुल संक्रमितों की संख्या जहां 17,36,329 हो गई, वहीं स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 16,05,064 हो गया है। इस दौरान 122 लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 45,682 हो गया है। राज्य में फिलहाल 85,583 सक्रिय मामले हैं।
केरल में पांच हजार से अधिक मामले
केरल में गुरुवार को 5,537 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,08,838 हो गई है। वहीं 6,119 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने से अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 4,28,529 हो गई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि फिलहाल 77,818 मामले सक्रिय हैं। इस दौरान 25 और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 1,796 हो गई है। -
पटना : बिहार चुनाव परिणाम आने के बाद से चुप रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अब प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं बिहार के लोगों को धन्यवाद देता हूं.तेजस्वी यादव ने कहा, ''जनादेश महागठबंधन के पक्ष में था, लेकिन चुनाव आयोग का परिणाम एनडीए के पक्ष में आया. यह पहली बार नहीं हुआ है. 2015 में जब महागठबंधन बना था, तब वोट हमारे पक्ष में थे, लेकिन बीजेपी ने सत्ता हासिल करने के लिए बैक डोर एंट्री ली.''
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि हमें लोगों का समर्थन मिला, लेकिन राजग ने धन, छल और बल के जरिए चुनावी जीत हासिल की.
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की जेडी (यू) तीसरे स्थान पर रही. यदि उनकी (नीतीश कुमार) नैतिकता बची है तो उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए अपना लोभ छोड़ देना चाहिए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग से हम उन सभी विधानसभा क्षेत्रों में डाक मतपत्रों की दोबारा गिनती किए जाने की मांग करते हैं, जहां इनकी गिनती शुरू में नहीं अंत में की गई
विधानसभा चुनाव में बेहद रोमांचक मुकाबले में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले NDA ने 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत का परचम लहरा कर बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल किया है. महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आई है.
बीजेपी को 74 और जेडीयू को 43 सीटें मिली है. इसके अलावा सत्तारूढ़ गठबंधन साझीदारों में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को चार और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार सीटें मिली है.
वहीं, विपक्षी महागठबंधन में आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19, भाकपा माले को 12, भाकपा और माकपा को दो-दो सीटों पर जीत मिली.
इस चुनाव में वामदलों और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम) को सबसे अधिक फायदा हुआ है. उन्हें पांच सीटें मिली है.
एनडीए से अलग होकर अकेले चुनाव मैदान में उतरी चिराग पसवान की लोक जनशक्ति पार्टी एक सीट पर ही जीत हासिल कर सकी. बीएसपी और अन्य ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है. -
बुधवार यानी 11 नवंबर को पिछले 24 घंटे में 44,281 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. पिछले एक दिन में 512 मरीजों की मौत हुई है. नए केस मामले सामने आने के बाद कुल मामले 86,36,011 हो गए हैं. हालांकि, ठीक होने वालों की कुल संख्या भी 80 लाख के पार हो गई है. कुल एक्टिव केस 5 लाख के नीचे पहुंच गए हैं.
नई दिल्ली : India Coronavirus Updates : भारत में कोरोनावायरस के कुल मामले 86 लाख के पार पहुंच गए हैं. बुधवार यानी 11 नवंबर को पिछले 24 घंटे में 44,281 नए COVID-19 केस दर्ज (new covid-19 cases) किए गए हैं. पिछले एक दिन में 512 मरीजों की मौत हुई है. नए केस मामले सामने आने के बाद कुल मामले 86,36,011 हो गए हैं. हालांकि, ठीक होने वालों की कुल संख्या भी 80 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 50,326 है. देश में अब तक कोरोना से 80,13,783 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं कुल 1,27,571 लोगों की मौत हुई है.
अगर एक्टिव मामलों की बात करें तो कुल संख्या 5 लाख के नीचे पहुंच गई है. बता दें कि 28 जुलाई के बाद पहली बार एक्टिव मामले 5 लाख से कम हैं. कुल एक्टिव मरीज 5.72% यानी 4,94,657 हैं. देश में कोरोना का रिकवरी रेट 92.79% पर चल रहा है. डेथ रेट 1.47% पर है.
पॉजिटिविटी रेट 3.83% पर आ गया है. यानी कि जितने टेस्ट कराए जा रहे हैं, उनमें से 3.83 फीसदी मरीज कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 11,53,294 टेस्ट कराए गए हैं, वहीं देश में अब तक कुल 12,07,69,151 कोराना टेस्ट कराए जा चुके हैं.
बता दें कि भारत में कोरोना का पहला मामला आने के 286 दिनों बाद तक देश में कुल 86 लाख मामले सामने आ चुके हैं. एक बार नजर डालिए कि आखिर कोरोना के मामले प्रति लाख बढ़ने में कितनी अवधि लगी-
COVID-19 के 86 लाख मामले 286 दिन मेंCOVID-19, यानी कोरोनावायरस से फैलने वाली महामारी का प्रकोप पिछले कई महीनों से दुनियाभर में आतंक मचाए हुए है... हिन्दुस्तान में इस रोग की चपेट में आने वालों की तादाद एक लाख, यानी 1,00,000 तक पहुंचने में 110 दिन का समय लगा था, लेकिन उसके बाद गति बढ़ती चली गई, और देश में एक लाख नए केस सिर्फ एक-दो दिन में जुड़ने लगे... भारत को 86 लाख पुष्ट कोविड-19 मामलों का आंकड़ा पार करने में कुल 286 दिन लगे हैं...तिथि कुल मामले समय लगा19 मई 1,01,139 110 दिन3 जून 2,07,615 15 दिन13 जून 3,08,993 10 दिन21 जून 4,10,461 8 दिन27 जून 5,08,953 6 दिन2 जुलाई 6,04,641 5 दिन7 जुलाई 7,19,665 5 दिन11 जुलाई 8,20,916 4 दिन14 जुलाई 9,06,752 3 दिन17 जुलाई 10,03,832 3 दिन20 जुलाई 11,18,043 3 दिन23 जुलाई 12,38,635 3 दिन25 जुलाई 13,36,861 2 दिन27 जुलाई 14,35,453 2 दिन29 जुलाई 15,31,669 2 दिन31 जुलाई 16,38,870 2 दिन2 अगस्त 17,50,723 2 दिन3 अगस्त 18,03,695 1 दिन5 अगस्त 19,08,254 2 दिन7 अगस्त 20,27,074 2 दिन9 अगस्त 21,53,010 2 दिन10 अगस्त 22,15,074 1 दिन12 अगस्त 23,29,638 2 दिन14 अगस्त 24,61,190 2 दिन15 अगस्त 25,26,192 1 दिन17 अगस्त 26,47,663 2 दिन18 अगस्त 27,02,742 1 दिन20 अगस्त 28,36,925 2 दिन21 अगस्त 29,05,823 1 दिन23 अगस्त 30,44,940 2 दिन24 अगस्त 31,06,348 1 दिन26 अगस्त 32,34,474 2 दिन27 अगस्त 33,10,234 1 दिन29 अगस्त 34,63,972 2 दिन30 अगस्त 35,42,733 1 दिन31 अगस्त 36,21,245 1 दिन2 सितंबर 37,69,529 2 दिन3 सितंबर 38,53,406 1 दिन4 सितंबर 39,36,747 1 दिन5 सितंबर 40,23,179 1 दिन6 सितंबर 41,13,811 1 दिन7 सितंबर 42,04,613 1 दिन9 सितंबर 43,70,128 2 दिन10 सितंबर 44,65,863 1 दिन11 सितंबर 45,62,414 1 दिन12 सितंबर 46,59,984 1 दिन13 सितंबर 47,54,356 1 दिन14 सितंबर 48,46,427 1 दिन15 सितंबर 49,30,236 1 दिन16 सितंबर 50,20,359 1 दिन17 सितंबर 51,18,253 1 दिन18 सितंबर 52,14,677 1 दिन19 सितंबर 53,08,014 1 दिन20 सितंबर 54,00,619 1 दिन22 सितंबर 55,62,663 2 दिन23 सितंबर 56,46,010 1 दिन24 सितंबर 57,32,518 1 दिन25 सितंबर 58,18,570 1 दिन27 सितंबर 59,92,532 2 दिन28 सितंबर 60,74,702 1 दिन29 सितंबर 61,45,291 1 दिन30 सितंबर 62,25,763 1 दिन1 अक्टूबर 63,12,584 1 दिन3 अक्टूबर 64,73,544 2 दिन4 अक्टूबर 65,49,373 1 दिन5 अक्टूबर 66,23,815 1 दिन7 अक्टूबर 67,57,131 2 दिन8 अक्टूबर 68,35,655 1 दिन9 अक्टूबर 69,06,151 1 दिन11 अक्टूबर 70,53,806 2 दिन12 अक्टूबर 71,20,538 1 दिन14 अक्टूबर 72,39,389 2 दिन15 अक्टूबर 73,07,097 1 दिन17 अक्टूबर 74,32,680 2 दिन19 अक्टूबर 75,50,273 2 दिन21 अक्टूबर 76,51,107 2 दिन22 अक्टूबर 77,06,946 1 दिन24 अक्टूबर 78,14,682 2 दिन26 अक्टूबर 79,09,959 2 दिन29 अक्टूबर 80,40,203 3 दिन31 अक्टूबर 81,37,119 2 दिन2 नवंबर 82,29,313 2 दिन4 नवंबर 83,13,876 2 दिन6 नवंबर 84,11,724 2 दिन8 नवंबर 85,07,754 2 दिन11 नवंबर 86,36,011 3 दिन -
नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का खतरा जारी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,074 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 85,91,731 हो गई है।वहीं 448 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,27,059 हो गई है। 4,408 की कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 5,05,265 रह गए हैं। 42,033 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामले 79,59,406 हैं। भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले घटकर कुल पॉजिटिव मामलों के 6 फीसदी से भी कम रह गए हैं और रिकवरी रेट 92 फीसदी के पार पहुंच गया है।
राजस्थान में कोरोना के 1859 नए मामले, 9 मौत और 1684 रिकवरी दर्ज की गई है। राज्य में कुल मामले 2,13,169 हो गए हैं। जिनमें 1,94,629 रिकवरी, 1998 मौत और 16,542 सक्रिय मामले शामिल हैं। गुजरात में 971 नए कोविड-19 मामले, 5 मौत और 993 रिकवरी दर्ज की गई है।राज्य में कुल मामले 1,81,570 हैं, जिनमें 1,65,585 रिकवरी, 3,768 मौत और 12,313 सक्रिय मामले शामिल हैं। अरुणाचल प्रदेश में 47 नए मामले मिले हैं और एक मौत हुई है। अब कुल मामले 15,436 हो गए हैं, जिसमें 46 मौत और 1,509 सक्रिय मामले शामिल हैं।
झारखंड में कोरोना के 246 नए मामले और 458 रिकवरी दर्ज हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,04,688 हो गई है, जिसमें 99,532 रिकवरी, 905 मौत और 4,251 सक्रिय मामले शामिल हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 5,023 नए मामले, 7,014 रिकवरी और 71 मौत दर्ज हुई हैं।कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,43,552 हो गई है, जिसमें 3,96,697 रिकवरी और 7,060 मौतें शामिल हैं। कुल सक्रिय मामले 39,795 हैं। मध्य प्रदेश में 809 नए मामले ,6 मौत और 681 रिकवरी दर्ज हुई है। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,78,168 हो गई है, जिसमें 3,034 मौत, 167084 रिकवरी और 8,050 सक्रिय मामले शामिल हैं।
कर्नाटक में 1,963 नए मामले, 2,686 डिस्चार्ज और 19 मौत दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 8,48,450 हो गए हैं, जिनमें 8,04,485 डिस्चार्ज और 11,410 मौत शामिल हैं। सक्रिय मामले 32,936 हैं। हरियाणा में 2,427 नए कोविड मामले, 7 मौत और 2,151 डिस्चार्ज दर्ज किए गए हैं।कुल मामले 1,85,231 हो गए हैं, जिनमें 16,717 सक्रिय मामले, 1,66,595 रिकवरी और 1,919 मौत शामिल हैं। पंजाब में 562 नए मामले और 21 मौत दर्ज की गई हैं। अब कुल मामले 1,37,999 हो गए हैं, जिसमें 1,28,727 डिस्चार्ज, 4,934 सक्रिय मामले और 4,338 मौत शामिल हैं। -
Covid-19 vaccine : भारत अपनी स्वदेशी वैक्सीन पर तेजी से काम कर रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि 'कोवैक्सीन' 2021 के फरवरी तक आ सकती है. 'कोवैक्सीन' कोविड-19 के खिलाफ भारत का बड़ा दांव है. स्वदेशी वैक्सीन का विकास भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और भारत बॉयोटिक संयुक्त रूप से कर रही है.
स्वदेशी कोविड वैक्सीन के फरवरी तक आने की उम्मीद
ICMR के वरिष्ठ वैज्ञानिक रजनी कांत ने गुरुवार को दिल्ली स्थित संस्थान के मुख्यालय में कहा, "वैक्सीन ने अच्छा असर दिखाया है. उम्मीद की जाती है कि अगले साल के शुरू, फरवरी या मार्च तक मुहैया हो सकती है." उन्होंने बताया कि वैक्सीन का जानवरों पर पहले और दूसरे चरण का परीक्षण सुरक्षित और प्रभावी साबित हुआ है. इसलिए, वैक्सीन सुरक्षित है मगर तीसरे चरण का परीक्षण समाप्त होने तक आप 100 फीसद निश्चिंत नहीं हो सकते. कुछ खतरा हो सकता है, अगर आप खतरा मोल लेने के लिए तैयार हैं तो वैक्सीन इस्तेमाल कर सकते हैं. अध्ययन से इसके सुरक्षित और प्रभावी होने का पता चला है. अगर जरूरी हुआ तो सरकार आपातकालीन स्थिति में वैक्सीन की मंजूरी के बारे में सोच सकती है.
अभी तक भारत की उम्मीद एस्ट्राजेनेका पर टिकी
रजनी कांत ICMR के कोविड-19 टास्क-फोर्स के एक सदस्य भी हैं. वरिष्ठ सरकारी वैज्ञानिकि ने कहा कि अक्टूबर के आखिर में अंतिम चरण का मानव परीक्षण शुरू हुआ था. फरवरी में लॉंच होने से कोवैक्सीन भारत की पहली देसी वैक्सीन हो जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने सितंबर में बताया था कि सरकार कोविड-19 वैक्सीन के लिए आपातकालीन मंजूरी खासकर बुजुर्गों और ज्यादा जोखिम वाले लोगों को देने पर विचार कर रही है. अभी तक भारत की उम्मीद ब्रिटेन की एस्ट्राजेनेका पर लगी है मगर वैक्सीन पर काम उम्मीद से ज्यादा चल रहा है.
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि वैक्सीन की आपूर्ति में देरी हो सकती है. इसका मतलब हुआ कि भारत को कहीं और देखना होगा. देसी डोज का विकल्प सबसे बेहतरीन दांव दिखाई देता है. न सिर्फ भारत बल्कि अन्य देश भी विकल्प के तौर पर अन्य उपाय कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया भी अलग-अलग वैक्सीन के 135 डोज खरीदारी की तैयारी में जुटा है. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि उनका इरादा जोखिम मोल लेने का नहीं है. -
कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया के स्वरूप को बदलकर रख दिया है। कोरोना महामारी से लाखों लोगों की मौतें हुई हैं और दुनियाभर की अर्थव्यव्था प्रभावित हुई है। अगली महामारी कब आएगी, यह किसी को नहीं पता, मगर उससे पहले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आगामी माहमारी को लेकर दुनिया भर के नेताओं को चेता दिया है।विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने अपने 73वें विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA) के दौरान शुक्रवार को विश्व नेताओं से कहा कि वे अगले महामारी की तैयारी करें। विश्व स्वास्थ्य सभा की यह बैठक वर्चुअल हुई थी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने बयान में कहा कि हमें अब अगले महामारी की तैयारी करनी चाहिए। हमने इस साल देखा है कि मजबूत स्वास्थ्य आपातकालीन बुनियादी ढांचे वाले देश कोरोना वायरस वायरस के प्रसार को रोकने और इस पर काबू पाने में तेजी से कार्य करने में सक्षम हैं।डब्ल्यूएचओ ने इस बात को भी हाइलाइट किया कि एक स्थिर दुनिया की नींव तभी संभव है, जब देश कोई स्वास्थ्य सेवाओं पर पर्याप्त ध्यान देगा।अंतरराष्ट्रीय निकाय ने कहा कि कोरोना महामारी एक तरह से रिमाइंडर है, जो हमें याद दिला रहा है कि स्वास्थ्य (हेल्थ) सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्थिरता की नींव है।
कोरोना वायरस के प्रसार पर सफलतापूर्वक काबू पाने वाले देशों की सराहना करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि हालांकि यह एक वैश्विक संकट है, मगर कई देशों और शहरों ने व्यापक साक्ष्य-आधारित दृष्टिकोण (एविडें बेस्ड अप्रोच) के साथ सफलतापूर्वक वायरस के प्रसार को रोका है या नियंत्रित किया है। हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा कि कोविड-19 को 'विज्ञान, समाधान और एकजुटता' के संयोजन से ही निपटाया जा सकता है। '
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने कहा कि यह एक अभूतपूर्व घटना है, जहां पूरी दुनिया वैक्सीन की खरीद रणनीतियों को विकसित करने के लिए एक साथ काम कर रही है और साथ मिलकर ही स्वास्थ्य सेवा की समग्र गुणवत्ता में सुधार रही है। बयान में कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन को बनाने और उसके ट्रायल के विकास में तेजी लाने की योजना में पूरी दुनिया ने साथ मिलकर काम किया है, मगर अब हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि जब वैक्सीन बनकर दुनिया में आ जाए तो समानता के आधार पर सभी देशों के लिए भी यह उपलब्ध हो। -
मीडिया रिपोर्ट
नई दिल्ली : मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बुधवार की सुबह रिपब्लिक टीवी (Republic TV) के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami arrested) को गिरफ्तार कर लिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने बताया कि 'रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने (Abetment of Suicide) के मामले में गिरफ्तार किया गया है.' जानकारी है कि मुंबई पुलिस सुबह-सुबह अर्णब के घर पहुंच गई थी और यहां पुलिस ने उनको हिरासत में लेने की कोशिश की. यहां अर्णब के साथ जोर-जबरदस्ती किए जाने की भी खबर है.
न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक, रिपब्लिक टीवी ने अपने चैनल पर फुटेज शेयर किया है, जिसमें मुंबई पुलिस अर्णब के घर में घुसती नजर आ रही है और घर के अंदर अर्णब से जोर-जबरदस्ती की जा रही है. ANI ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पुलिस ऑफिसर अर्णब का हाथ पकड़कर खींच रहा है. अर्णब गोस्वामी का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ जोर-जबरदस्ती की है.बता दें कि अर्णब गोस्वामी का चैनल पहले ही टीआरपी रेटिंग में छेड़छाड़ किए जाने के आरोपों का सामना कर रहा है. मुंबई पुलिस ने पिछले महीने इसे लेकर एक केस फाइल किया था, जिसमें जांच हो रही है. मुंबई पुलिस ने कहा था कि रिपब्लिक टीवी ने दर्शकों को अपना चैनल देखने के लिए पैसे दिए थे. पुलिस को विज्ञापनों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग किए जाने का भी शक है. इस मामले में अभी तक रिपब्लिक के कई शीर्ष अधिकारियों को समन भेजा जा चुका है और कई लोगों से पूछताछ भी हुई है. -
नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,310 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमण के कुल मामले 82,67,623 हो गए हैं। एक दिन के भीतर 490 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,23,097 हो गई है। अब देश में कुल सक्रिय मामले 5,41,405 हैं और रिकवर हो चुके लोगों की कुल संख्या 76,03,121 हो गई है।
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35 नए मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 2,792 है, जिसमें 444 सक्रिय मामले, 2,347 डिस्चार्ज हो चुके मामले और एक मौत शामिल है। दिल्ली में 4,001 नए मामले, 4,824 रिकवरी और 42 मौत दर्ज की गई हैं। यहां 3,56,459 रिकवरी, 33,308 सक्रिय मामलों और 6,604 मौतों सहित कुल मामले 3,96,371 हो गए हैं। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 2,576 नए मामले, 8,334 डिस्चार्ज और 29 मौत दर्ज की गई हैं।अब 44,805 सक्रिय मामलों, 7,73,595 डिस्चार्ज और 11,121 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या 8,29,640 हो गई है। गुजरात में 875 नए मामले, 4 मौतें और 1,004 रिकवरी दर्ज की गई हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1,58,251 रिकवरी, 3,728 मौत और 12,700 सक्रिय मामलों सहित कुल मामले 1,74,679 हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर में 385 नए कोविड-19 मामले, 623 रिकवरी और 8 मौतें दर्ज की गई हैं।6,080 सक्रिय मामलों, 81,140 रिकवरी और 1,490 मौतों सहित अब कुल मामले 95,710 हो गए हैं। राजस्थान में 1,748 नए मामले और 9 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले 2,00,495 हो गए हैं, जिसमें 1,926 मौतें, 1,82,680 रिकवरी और 15,889 सक्रिय मामले शामिल हैं। आंध्र प्रदेश में एक दिन के भीतर 1,916 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामले 8,27,882 हो गए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 22,538 सक्रिय मामले और 7,98,625 रिकवर मामले हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 6,719 हो गई है।
-
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ की याचिका पर CJI एस ए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की बेंच सुनवाई कर रही है.कमलनाथ ने सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग के आदेश को चुनौती दी है.
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में लिस्ट से कमलनाथ (Kamal Nath) का नाम हटाने के चुनाव आयोग (Election Commission) के फैसले पर रोक लगा दी है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) एसए बोबडे ने कहा कि किसी का नाम स्टार प्रचारक की सूची से हटाना चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में नहीं है. चुनाव आयोग ने कहा कि प्रचार खत्म हो चुका हैऔर कमलनाथ की याचिका निष्प्रभावी हो चुकी है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा किये आपकी शक्ति नहीं है.हम इस मामले को व्यापक तरीके से देखेंगे. शीर्ष अदालत ने इस मामले में चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा. CJI ने चुनाव आयोग से कहा कि स्टार प्रचारक सूची से उम्मीदवार को हटाने के लिए आपको किसने शक्ति दी है? आप चुनाव आयोग हैं या पार्टी के नेता है? सुप्रीम कोर्ट ये परीक्षण करेगा कि क्या चुनाव आयोग किसी स्टार प्रचारक का नाम हटा सकता है या नहीं.
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ की याचिका पर CJI एस ए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की बेंच सुनवाई कर रही है.कमलनाथ ने सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग के आदेश को चुनौती दी है. आयोग के कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में लिस्ट से नाम हटाने के आदेश को कमलनाथ ने चुनौती दी है. उन्होंने अपनी याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने उनके वैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया है. उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाने की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि किसी व्यक्ति को स्टार प्रचारक के रूप में नामित करना पार्टी का अधिकार है और चुनाव आयोग पार्टी के फैसले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता. चुनाव आयोग का निर्णय अभिव्यक्ति और आवागमन के बुनियादी अधिकार का उल्लंघन है. चुनाव आयोग नोटिस देने के बाद फैसला कर सकता है, लेकिन यहां कमलनाथ को कोई नोटिस नहीं दिया गया.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ उनके विवादित बयानों को लेकर कड़ी कार्रवाई की थी. आयोग ने उन्हें कांग्रेस की स्टार प्रचारक की सूची से हटा दिया है. कमलनाथ पर चुनाव प्रचार के दौरान कई आपत्तिजनक बयान देने के आरोप हैं. कमलनाथ ने कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री इमरती देवी के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने इमरती देवी को 'आइटम' कहा था और आलोचना के बाद माफी मांगने से भी इनकार कर दिया था. विश्लेषकों का कहना है कि स्टार प्रचारकों का खर्च पार्टी के खर्च में जोड़ा जाता है, न कि उस सीट से लड़ रहे पार्टी के प्रत्याशी के खर्च में. भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पिछले कुछ दिनों में एक-दूसरे को गद्दार और अन्य आपत्तिजनक शब्द कहे. कांग्रेस का कहना है कि "गद्दारी" कमलनाथ सरकार के पतन का कारण बनी. बीजेपी का कहना है कि गद्दार वे नहीं बल्कि कांग्रेस है, जिसने अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करके मध्यप्रदेश की जनता को धोखा दिया है.कमलनाथ ने शनिवार को निर्वाचन आयोग के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्टार प्रचारक कोई पोस्ट या पोजीशन नहीं है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर इसी हफ्ते चुनाव होने हैं. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, "स्टार प्रचारक कौन सा पद या पोजीशन है? चुनाव आयोग ने ना तो मुझे कोई नोटिस दिया था, ना ही मुझसे इस बारे में कुछ पूछा था. प्रचार अभियान के आखिरी दो दिन में चुनाव आयोग ने ऐसा क्यों किया, ये तो केवल उन्हीं को मालूम है."



























.jpg)
.jpg)