- Home
- टॉप स्टोरी
-
मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़ कर अब दुनिया के चौथे सबसे रईस शख्स बन गए हैं। इस सूची में मुकेश अंबानी से ऊपर केवल फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस हैं।
हाल ही में उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज 'फ्यूचरब्रांड सूचकांक 2020' में एपल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे ब्रांड बना था। इतना ही नहीं, उनकी कंपनी रिलायंस बाजार पूंजीकरण (बाजार हैसियत) के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी भी है। पिछले कारोबारी दिन रिलायंस का शेयर 2146 रुपये पर बंद हुआ। 27 जुलाई को इसने 2198 रुपये के उच्चतम स्तर को छुआ था।
इतनी हुई संपत्तिब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रियल टाइम नेटवर्थ के अनुसार, अंबानी की संपत्ति 80.6 अरब डॉलर यानी करीब 6.03 लाख करोड़ रुपये हो गई है। इस साल उनकी संपत्ति में 22 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। उन्होंने जियो प्लेटफॉर्म्स में विनिवेश की प्रक्रिया शुरू की और 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा का फंड इकत्रित किया। जियो को वैश्विक स्तर पर लगातार निवेश मिलने से इनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज कर्जमुक्त भी हो चुकी है। इन कारकों की वजह से उनकी दौलत बढ़ी है।
अंबानी से ऊपर सिर्फ तीन उद्योगपति
पहला स्थान - ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 187 अरब डॉलर है। इस साल उनकी संपत्ति में 72.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वह पहले स्थान पर हैं।
दूसरा स्थान - दूसरे स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स हैं। उनकी कुल संपत्ति 121 अरब डॉलर है। इस साल उनकी संपत्ति में 7.5 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है।
तीसरा स्थान - फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 102 अरब डॉलर है। इस साल उनकी दौलत में 23 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। जुकरबर्ग हाल ही में पहली बार 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हुए हैं। -
केरल : शुक्रवार को केरल में हुए विमान हादसे में अब तक 2 पायलट और 20 लोगों के मार जाने की पुष्टी हो चुकी है। भारत सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत ये विमान 191 लोगों के साथ दुबई से रवाना हुआ था। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री का जांच विभाग एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेसटिगेशन ब्यूरो (AAIB) इस दुर्घटना की जाच करेंगा। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा AAIB दो टीमें कोझिकोड जांच के लिए भेजी गई। पहली टीम सुबह पांच बजे और दूसरी टीम 5 बजे पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेयशन अब ख़त्म हो गया है और घायलों का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
ये विमान लैंड करते वक्त 35 फुट नीचे घाटी में गिरा और इसके दो टुकड़े हो गए। हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "कोझिकोड में हुए विमान हदसे से दुखी और परेशान हूं. एयर इंडिया एक्सप्रेस का फ्लाइट नंबर AXB-1344 दुबई से 191 लोगों के साथ चला था लेकिन बारिश की स्थिति में रनवे पर ओवरशॉट हो गया और 35 फीटे नीचे घाटी में जा गिरा" उन्होंने कहा, "हम स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। राज्य पुलिस ने 20 मौतों की सूचना दी है। एयर इंडिया और एएआई की राहत टीमों को तुरंत दिल्ली और मुंबई से भेज दिया गया था। यात्रियों की मदद के लिए सभी प्रयास किए जा रहा हैं। इस मामले में AAIB द्वारा एक औपचारिक जांच की जाएगी"AAIB भारतीय उड्डयन मंत्रालय का एक प्रभाग है जो विमान दुर्घटनाओं की जांच करता है. ब्यूरो का काम स्वतंत्र विमान दुर्घटना की जांच करने, दुर्घटना पर प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त करने और अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) के नियमों के अनुसार जांच और औपचारिक जांच की समिति की स्थापना में सहायता करना है। -
केरल : भारी बारिश और बाढ़ के चलते केरल के इडुक्की जिले के राजमला इलाके में भूस्खलन हुआ है। केरल पुलिस के अनुसार इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लोगों को बचाया गया है। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया है। वन अधिकारी और अन्य आपातकालीन सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रदान करने के लिए भारतीय वायु सेना से संपर्क किया है। यह सेवा जल्द ही उपलब्ध होने की उम्मीद है।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि एक मोबाइल मेडिकल टीम और 15 एंबुलेंस को इडुक्की भेजा गया है। जरूरत पड़ने पर और मेडिकल टीमें भेजी जाएंगी। अस्पतालों को अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया है।केरल के राजस्व मंत्री ई चंद्रशेखरन ने कहा है कि चार श्रमिक शिविरों में लगभग 82 लोग रह रहे थे। हमें मालूम नहीं है कि भूस्खलन के समय वहां कितने लोग मौजूद थे। एनडीआरएफ की टीम अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है। खराब मौसम के कारण फिलहाल लोगों एयरलिफ्ट कर बचाना संभव नहीं है। -
नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर कुछ महीने पहले सरकार को आगाह करने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर कहा कि जो ‘तूफान' अभी दिख रहा है उससे कहीं बड़ा तूफान आगे आने वाला है। पार्टी की बिहार इकाई के वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। सूत्रों के मुबाबिक, इस बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर लड़ना है और भाजपा-जदयू गठबंधन को पराजित करना है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मैंने फरवरी में कोरोना के बारे में आगाह किया था कि तूफान आने वाला है। मैं यहां दोहराना चाहता हूं कि मैंने खुशी से नहीं बोला था। जब मैं बोलता था तो दुख होता था। उस वक्त मुझे दिख रहा था हिंदुस्तान में क्या होने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में इससे भी बड़ा तूफान आने वाला है। लद्दाख में चीनी सेना की कथित घुसपैठ के मुद्दे को लेकर भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि देश की सीमा की रक्षा करते हुए बिहार रेजीमेंट ने चीन को करारा जवाब दिया, लेकिन प्रधानमंत्री सेना के साथ खड़े नहीं हुए और चीनी घुसपैठ से ही इनकार कर दिया। कांग्रेस नेता ने बिहार में कोरोना और बाढ़ की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा और दावा किया कि इन मुद्दों और भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश की चुप्पी यह साबित करती है कि मुख्यमंत्री के तौर पर वह विफल रहे हैं। -
गुजरात : गुजरात के अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में गुरुवार तड़के आग लगने से कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए चिह्नित नवरंगपुर इलाके के श्रेय अस्पताल में गुरुवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लगी। हादसे में आईसीयू वार्ड में भर्ती पांच पुरुष और तीन महिलाओं की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोविड-19 के करीब 40 अन्य मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें शहर के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग लगने की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री और स्थानीय मेयर से बात की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'अहमदाबाद के अस्पताल में लगी आग की घटना से दुख हुआ। परिजनों के प्रति संवेदनाएं। हादसे में घायल हुए लोग जल्द ठीक हों। मैंने स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और मेयर से बातचीत की है। प्रशासन प्रभावितों को हर संभव मदद प्रदान कर रहा है।'
अहमदाबाद दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'आग लगने की वजह से श्रेय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस के आठ मरीजों की मौत हो गई। आग पर काबू पा लिया गया है।' अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। सहायक पुलिस आयुक्त एल. बी. जाला ने कहा, 'विस्तृत जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गए हैं।'
अहमदाबाद नगर निगम ने शहर के 60 निजी अस्पतालों को कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए चिह्नित किया है, जिसमें श्रेय अस्पताल भी शामिल है। नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार आग लगने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, जो कुछ मिनटों में ही आईसीयू वार्ड तक पहुंच गई।
प्रमुख स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि भी मौके पर पहुंची और जांच का आश्वासन दिया। इस बीच, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने हादसे की जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दो आईएएस अधिकारी, गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव संगीता सिंह और शहरी विकास विभाग के एएससी मुकेश पुरी मामले की जांच करेंगे।
बयान के अनुसार, उनसे तीन दिन के अंदर रिपोर्ट दायर करने को कहा गया है। अधिकारी ने बताया कि गुजरात में कोविड-19 के 1,073 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बुधवार को 66,777 हो गए। वहीं वायरस से मरने वालों की संख्या 2,557 है। -
नई दिल्ली : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया 'राम-मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर सभी को बधाई! मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के मंदिर का निर्माण न्यायप्रक्रिया के अनुरूप तथा जनसाधारण के उत्साह व सामाजिक सौहार्द के संबल से हो रहा है। मुझे विश्वास है कि मंदिर परिसर, राम राज्य के आदर्शों पर आधारित आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा।'
-
एजेंसीबिहार : बिहार के सहरसा और खगड़िया जिले में नाव हादसे में लगभग 30 लापता लोगों में से 8 के शव बरामद हुए। वहीं 20 से ज्यादा अब भी लापता हैं। अब तक कुल 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। एसडीआरएफ की टीम तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं। वरीय अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम तेज आंधी की चपेट में आने से सहरसा में कोसी और खगड़िया के गंडक नदी में यात्रियों से भरी नाव पलट गई। हादसे में एक बच्चा समेत तीन की डूबने से मौत हो थी। जिनके शव देर शाम तक तलाशी अभियान में बरामद कर लिए गए थे वहीं 30 से ज्यादा लापता हो गए थे। जिनकी तलाश जारी है।
सहरसा में चार में से 2 शव बरामद, ऐसे हुआ था हादसासहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर अलानी पंचायत के सहुरी गांव के बीच तेज आंधी की चपेट में आने से मंगलवार की शाम नाव पलट गई। नाव पर सवार 14 में से चार लोग लापता हो गए जिनमें से 2 के शव बुधवार को तलाशी अभियान में मिले। घटना में दो अब भी लापता बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश जारी है। एक बच्चे प्रेम कुमार (3) का शव कल ही देर शाम तक बरामद कर लिया गया था। नाव पर सवार लोगों ने बताया कि नाव पर कुल 14 लोग सवार थे। संजीत चौधरी (22 वर्ष), रजनी देवी (20 वर्ष), शोभा कुमारी(12 वर्ष) व मनसुख (दो महीना) लापता हो गए थे। नाव पर सवार अमर चौधरी ने बताया कि सहुरी से सभी एक नाव पर सवार होकर चिरैया डीलर के पास चावल-गेहूं के लिए गए थे। लौटने के दौरान चिरैया से आगे बढ़ने के बाद बगुलवाटोल जाते-जाते तेज आंधी व बारिश होने के कारण नाव पलट गई थी।
खगड़िया में 25 से ज्यादा लापता, अब तक 8 शव बरामदउधर खगड़िया में गंडक नदी दियारा इलाके में मंगलवार की देर शाम तेज आंधी में एक नाव पलटने से लगभग 30 लोग लापता हो गए। जिनमें से बुधवार को चार महिला व दो बच्चों समेत 6 शव बरामद किए गए एसडीआरएफ की टीम तलाशी अभियान में जुटी। डीएम आलोक रंजन घोष समेत अन्य अधिकारी कैम्प कर रहे हैं। वहीं दो लोगों के शव कल ही बरामद कर लिए गए थे। हादसे में पांच लोग तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। हादसे के शिकार अधिकांश लोग सदर प्रखंड के सोनवर्षा गांव के बताए जा रहे हैं।साभार livehindustan -
नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 52,050 नए मामलों के सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या साढ़े 18 लाख के पार पहुंच गई। इस दौरान 803 लोगों की संक्रमण के चलते जान चली गई है। हालांकि, अभी तक 12 लाख से ज्यादा लोग रिकवर हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कुल संक्रमितों की संख्या 18,55,746 है, जिसमें से 586298 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 1230510 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, अभी तक 38938 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अभी 147324 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 287030 लोगों ने बीमारी को मात दी है। वहीं, मृतकों के आंकड़े के बारे में बात करें तो 15842 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, तमिलनाडु में अब तक 56698 एक्टिव केस हैं। 202283 लोग संक्रमण से पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा, राज्य में अब तक 4241 लोगों की मौत हुई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं। अभी सिर्फ 10207 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा 124254 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 4021 लोगों की जान गई है। उधर, यूपी की बात करें तो यहां 55393 लोग रिकवर हुए हैं, जबकि 40191 लोगों का इलाज जारी है। 1778 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हुई है।
नए मामलों में भारत ने अमेरिका को छोड़ा पीछे
वहीं, दो दिनों से देश में अमेरिका से भी ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में भारत में 52 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज किए गए, जबकि अमेरिका में यह संख्या 48 हजार के आसपास रही। कोरोना से जुड़े आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 52,050 नए मामले सामने आए। वहीं, अमेरिका में इसी दौरान 48,622 मामले सामने आए और 568 लोगों की जान गई। -
एजेंसीनई दिल्ली : इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई को 3 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया। कोर्ट ने कहा कि जासूसी केस में संलिप्तता में फंसे पूर्व नौसैन्य कमांडर के बचाव के लिए भारत को वकील नियुक्त करने का एक मौका दिया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि भारतीय नौसेना के सेवानिवृत अधिकारी 50 वर्षीय कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनाई थी। इसके कुछ ही समय बाद भारत ने जाधव को राजनयिक पहुंच से पाकिस्तान द्वारा मना करने और मौत की सजा को चुनौती देने के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।
हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने पिछले वर्ष जुलाई में कहा था कि पाकिस्तान को जाधव को दोषी ठहराये जाने और सजा की प्रभावी समीक्षा और पुनर्विचार करना चाहिए और उसे बिना देरी किये भारत को राजनयिक पहुंच प्रदान करनी चाहिए। पाकिस्तान द्वारा पहली राजनयिक पहुंच गत वर्ष दो सितम्बर में प्रदान की गई थी। पाकिस्तान का दावा है कि जाधव को उसके सुरक्षा बलों ने तीन मार्च, 2016 को बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था जहां उन्होंने ईरान से कथित तौर पर प्रवेश किया था। वहीं भारत का कहना है कि जाधव को ईरान से अगवा किया गया था जहां नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उनके व्यापारिक हित थे। -
एजेंसीनई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 52972 सामने आए हैं और 771 लोगों की मौत हुई है। इस तरह, वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 18 लाख के पार पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी कुल संक्रमित लोगों की संख्या 18,03,696 है, जिसमें से 5,79,357 एक्टिव केस हैं। वहीं, 11,86,203 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा, मरने वालों की संख्या बढ़कर 38,135 हो गई है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, भारत ने दो करोड़ कोरोना जांच का आंकड़ा पार कर लिया है। दो अगस्त तक 2,02,02,858 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। वहीं, बीते दिन 3,81,027 लोगों की कोरोना वायरस टेस्टिंग हुई है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 9926 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी 148843 एक्टिव केस हैं, जबकि 276809 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 15576 हो गई है। प्रदेश की राजधानी मुंबई में 1,105 नए मामले सामने आए। इससे शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,436 हो गई।
तमिलनाडु की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 5517 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, ठीक होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अभी तक 196483 लोग ठीक हो चुके है, जबकि राज्य में 56998 लोग अब भी बीमार हैं और उनका इलाज जारी है। तमिलनाडु में 4132 लोगों की मौत हुई है।
उधर, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामलों का तेजी से इजाफा हो रहा है। यूपी में अभी 38023 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 53168 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या की बात करें तो यह 1730 थी। -
एजेंसीआंध्र प्रदेश : आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम के हिंदुस्तान शिपयार्ड में दर्दनाक हादसा हुआ है. विशाखापत्तनम स्थित हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में शनिवार को एक भारी-भरकम क्रेन गिरी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इसमें एक शख्स घायल भी है.
वहीं मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टर और शहर के पुलिस आयुक्त को क्रेन दुर्घटना की घटना में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
असल में, शिपयार्ड में भारी-भरकम क्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. बचाव और राहत अभियान के तहत मलबे में फंसे कुछ लोगों को बचाया गया. इस हादसे में क्रेन गिरने का वीडियो सामने आया है जिसे शिपयार्ड के दूसरे हिस्से से बनाया गया है. इसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि क्रेन गिरने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार डीसीपी सुरेश बाबू ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान शिपयार्ड में क्रेन के गिरने की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है. इसमें 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. -
एजेंसीनई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। देश में मृतकों का आंकड़ा 36 हजार को पार कर गया है। देश में पहली बार शनिवार को कोरोना के 57,117 नए मामले सामने आए। आंकड़ों के अनुसार, यह लगातार तीसरा दिन है जब 50,000 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। वहीं, अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी करीब 11 लाख के पास पहुंच गई है और जांच में तेजी आई है। देश में अब तक कोरोना के लिए 1.93 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया है।
शनिवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 764 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 36,511 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 16,95,988 हो गए हैं, जिनमें से 5,65,103 लोगों का उपचार चल रहा है और 10,94,374 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.53 प्रतिशत, मृत्यु दर घटकर 2.15 प्रतिशत हो गई है और 33.32 प्रतिशत मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
पिछले 24 घंटे में जिन 764 और लोगों की मौत हुई है उनमें 265 महाराष्ट्र से, 97 तमिलनाडु से, 84 कर्नाटक से, 68 आंध्र प्रदेश से, 45 पश्चिम बंगाल से, 43 उत्तर प्रदेश से, 27 दिल्ली से, 23 गुजरात से, 16 पंजाब से हैं। वहीं बिहार और तेलंगाना से 14-14, जम्मू-कश्मीर से 12 और राजस्थान में 11 लोगों की मौत हुई है।
मध्यप्रदेश से 10, ओडिशा से आठ, असम, हरियाणा और उत्तराखंड से चार-चार, गोवा, झारखंड, केरल से तीन-तीन, छत्तीसगढ़ से दो जबकि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, चंडीगढ़, मणिपुर और पुदुचेरी से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में पहली बार छह लाख 42 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच हुईभारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकडे़े के मुताबिक, देशभर में 31 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,93,58,659 नमूनों का परीक्षण किया गया है। जिनमें से 5,25,689 नमूनों का परीक्षण शुक्रवार को ही किया गया है।
-
एजेंसीपंजाब : पंजाब के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले तरनतारन, अमृतसर और बटाला क्षेत्र के हैं। इससे पहले पांच लोगों की मौत हो गई थी। आज 25 और लोगों ने दम तोड़ दिया। इससे हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूरी मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वीरवार को मारे गए पांच लोगों के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को बिना सूचना दिए शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।
ये मौतें वीरवार से लेकर अब तक जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई है। तरनतारन में 15, अमृतसर में आज दो और बटाला में दो लोगों की मौत हुई है। दो दिन में अमृतसर में नौ और बटाला के छह लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर, बटाला और तरनतारन में शराब पीने से हुई मौतों के मामले में जालंधर के डिविजनल कमिश्नर को न्यायिक जांच करने के आदेश दिए हैं। इस जांच में ज्वाइंट एक्सरसाइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर और संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल होंगे।
उधर, पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता द्वारा जारी किए गए प्रेस बयान में कहा गया है कि मौत के पहले पांच मामले अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र मैं मुच्छल और टांगरा गांव में सामने आए थे। इस मामले में मृतकों में गांव मुच्छल के मंगल सिंह, बलविंदर सिंह, दलबीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, कश्मीर सिंह ,काका सिंह ,कृपाल सिंह ,जसवंत सिंह , जोगा सिंह के अलावा कांगड़ा गांव के बलदेव सिंह शामिल हैं। बटाला शहर में बूटा राम, भिंडा , रिंकू सिंह, काला, कालू , बिल्ला और जितेंद्र की मौत हुई है।
इन लोगों की मौत देसी ढंग से घरों में तैयार की गई अवैध शराब पीकर हुई है। मारे गए लोगों में गांव नौरंगाबाद निवासी धर्म सिंह, साहिब सिंह, तेजा सिंह, हरबंस सिंह, सुखदेव सिंह, गांव मल्लमोहरी निवासी मिट्ठू सिंह, नाजर सिंह (पिता-पुत्र), जोधपुर निवासी मिट्ठू सिंह, भुल्लर निवासी प्रकाश सिंह, गांव बचड़े गुरमेल सिंह के अलावा तरनतारन निवासी रंजीत सिंह, हरजीत सिंह, हरजीत सिंह हीरा, भाग मल्ल सिंह, अमरीक सिंह शामिल है। डीसी कुलवंत सिंह धूरी का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दिए गए है।
-
एजेंसीनई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोविड-19 महामारी का ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर असर और इस संकट से उबरने के बाद उठाए जाने वाले जरूरी कदमों को लेकर बांग्लादेश के ग्रामीण बैंक के संस्थापक और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के साथ चर्चा की। इस चर्चा का वीडियो आज विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जारी किया गया।
मुहम्मद युनूस ने राहुल गांधी से कहा कि आज जरूरत है कि गांव की अर्थव्यवस्था को खड़ा किया जाए। लोगों को शहर नहीं बल्कि गांव में ही नौकरी दी जाए। कोरोना के बाद एक नई नीति पर काम जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमने पश्चिम से काफी कुछ लिया, लेकिन गांव को ताकतवर बनाना भारत और बांग्लादेश का ही मॉडल है। महात्मा गांधी ने भी कहा था कि हमें अपनी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाना होगा।
राहुल गांधी ने इस वीडियो का एक संक्षिप्त हिस्सा ट्विटर पर शेयर करते हुए इस चर्चा के बारे में जानकारी दी थी। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश में ‘अनियोजित लॉकडाउन' के कारण भारतीय शहरों से करोड़ों मजदूर चले गए। गैर संगठित क्षेत्र की नींव पर खड़ी अर्थव्यवस्था ध्वस्त्त हो गई। ऐसे में यह चर्चा इसको लेकर है कि कोरोना महामारी के बाद के हालात को कैसे नया आकार दिया जा सकता है।राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों में कोविड-19 संकट के असर एवं इससे निपटने के तरीकों को लेकर अलग अलग क्षेत्रों की हस्तियों के साथ संवाद करते आ रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने पूर्व अमेरिकी विदेश उप मंत्री निकोलस बर्न्स, उद्योगपति राजीव बजाज, जन स्वास्थ्य पेशेवर आशीष झा और स्वीडिश महामारी विशेषज्ञ जोहान गिसेक, प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री रघुराम राजन और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत बनर्जी से भी बातचीत की थी। -
एजेंसीनई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और इसकी रफ्तार और भी ज्यादा डरावनी हो गई है। कोरोना वायरस ने शुक्रवार को एक दिन के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और एक दिन में पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 55 हजार पार कर गया। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,079 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 779 लोगों की मौतें हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस का एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,079 मामले आने से देश में कोरोना के कुल मामले 16 लाख पार कर 16,38,871 हो गए। कोरोना वायरस के कुल 16,38,871 मामले में एक्टिव केसों की संख्या 5,45,318 है। वहीं, अब तक 35,747 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा, 10,57,806 पूरी तरह से कोरोना को मात दे चुके हैं।
मौत के मामले में पांचवें नंबर पर भारत
कोरोना वायरस से मौत के मामले में दुनियाभर में भारत पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। भारत से आगे अब बस चार देश ही बचे हैं, जिनमें अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन और मैक्सिको है। अमेरिका में कोरोना वायरस से जहां 155067 मौतें हुई हैं, वहीं ब्रिटेन में 45999, ब्राजील में 91377 और मैक्सिको में 45361 लोगों की मौत हुई है।
गुरुवार को कोरोना के आंकड़ेकोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो गुरुवार को बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 53,123 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे। वहीं इस वैश्विक महामारी से कल 775 मरीजों की मौत हो गई।
सिर्फ जुलाई में दस लाख केसकेंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों का अध्ययन से यह बात सामने निकलकर आई है कि सिर्फ जुलाई में दस लाख से अधिक पॉजिटिव केस भारत में सामने आए हैं। 30 जून तक यानी शुरुआती चार महीनों की बात करें तो देश में कोरोना के कुल 5.68 लाख केस थे। वहीं, आज इसकी संख्या बढ़कर 16 लाख पार हो गई है। -
एजेंसीनई दिल्ली : रक्षा सौदा मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली समेत 3 लोगों को 4-4 साल जेल की सजा सुनाई है। सभी पर एक एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। तीनों दोषियों को शाम 5 बजे तक अदालत के समक्ष सरेंडर करने को कहा गया है।
सीबीआई ने बुधवार को लगभग 20 साल पुराने रक्षा सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मामले में समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली और दो अन्य दोषियों को अधिकतम सात साल जेल की सजा देने की मांग की थी।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश वीरेन्द्र भट ने बुधवार को सजा पर बहस के दौरान जया जेटली, पार्टी के उनके पूर्व साथी गोपाल पछेरवाल और मेजर जनरल (सेवानिवृत) एस.पी. मुरगई को थर्मल इमेजर खरीद में भ्रष्टाचार और आपराधिक षड़यंत्र का दोषी करार देते हुए गुरुवार तक के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
यह मामला जनवरी 2001 में न्यूज पोर्टल तहलका पर प्रसारित 'ऑपरेशन वेस्टएंड' से सामने आया था। यह एक स्टिंग ऑपरेशन था। कैमरे की निगरानी में हुई सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि दोषियों के साथ सख्ती की जानी चाहिए क्योंकि अपराध की प्रकृति बेहद गंभीर है और उन्हें अधिकतम सात साल के कारावास की सजा सुनाई जानी चाहिए। अदालती सूत्रों ने बताया कि दोषियों की ओर से पेश वकील ने आयु का हवाला देकर दया की अपील की थी।
आरोप था कि सेना को थर्मल इमेजर की आपूर्ति करने के लिए संदिग्ध कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में आए पत्रकार से अभियुक्तों ने रिश्वत ली थी। अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि जेटली ने संदिग्ध कंपनी वेस्टेंड इंटरनेशनल के प्रतिनिधि मैथ्यू सैम्युअल से दो लाख रुपये गैर कानूनी तरीके से लिए थे जबकि मुरगई को 20 हजार रुपये मिले। तीनों आरोपियों के साथ सुरेंद्र कुमार सुरेखा आपराधिक साजिश के मामले में पक्षकार थे, लेकिन सुरेखा बाद में सरकारी गवाह बन गए।
अदालत ने तीनों आरोपियों- जेटली, पछेरवाल और मुरगई- को आपराधिक साजिश (भारतीय दंड संहिता की धारा-120 बी) और भ्रष्टाचार निरोधी कानून की धारा-9 (लोकसेवकों पर निजी प्रभाव का इस्तेमाल करने के लिए घूस लेना) के तहत दोषी करार दिया था।
अदालत ने कहा था कि अभियोग पक्ष द्वारा मुहैया कराए गए सबूत से यह साबित होता है कि 25 दिसंबर 2000 को होटल के कमरे में हुई बैठक में सुरेखा और मुरगई ने सैम्युअल को रक्षा मंत्रालय से उसकी कंपनी द्वारा निर्मित उत्पाद के मूल्यांकन के लिए पत्र जारी करवाने का भरोसा दिया था। अदालत के अनुसार, इसके साथ ही जया जेटली के साथ सैम्युअल की बैठक की व्यवस्था की गई ताकि उन्हें राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त हो सके। अदालत ने कहा कि यह सहमति बनी कि सैम्युअल सुरेखा और मुरगई को एक-एक लाख रुपये देगा जबकि इसके लिए जेटली को दो लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
अदालत ने कहा था कि भ्रष्टाचार और व्यक्तिगत प्रभाव का इस्तेमाल संबंधित अधिकारियों पर करके, गैर कानूनी तरीके से संबंधित उत्पाद के लिए मूल्यांकन पत्र हासिल करने के वास्ते उनके बीच समझौता हुआ।
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस की करीबी सहयोगी रहीं जया जेटली ने भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद समता पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इस मामले में वर्ष 2006 में आरोप पत्र दाखिल किया गया और वर्ष 2012 में आरोप तय किए गए थे। -
एजेंसीयूपी : गोरखपुर के डॉक्टर कफील खान की रिहाई की मांग को लेकर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक मुहिम चल रही है. इस मुहिम का हिस्सा अब कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी हो गई हैं. प्रियंका ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखकर डॉक्टर कफील की रिहाई की मांग की.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा, 'डॉक्टर कफील खान करीब 450 दिन जेल में गुजार चुके हैं. उन्होंने कठिन परिस्थितियों में निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है. मुझे उम्मीद है कि आप संवेदनशीलता का परिचय देते हुए डॉक्टर कफील खान को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे.'
प्रियंका वाड्रा ने अपने खत में गुरु गोरखनाथ की चौपाई भी लिखी. उन्होंने कहा, 'मुझे आशा है कि गुरु गोरखनाथ जी की यह सबदी आपको मेरे इस निवेदन को मानने के लिए प्रेरित करेगी.'
क्या है चौपाई
मन में रहिणां, भेद न कहिणां
बोलिबा अमृत वाणी
अगिला अगनी होईबा
हे अवधू तौ आपण होईबा पाणीं
(किसी से भेद न करो, मीठी वाणी बोलो. अगर सामने वाला आग बनकर जला रहा है तो हे योगी तुम पानी बनकर उसे शांत करो)
क्या है पूरा मामला
डॉक्टर कफील खान गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में बच्चों के डॉक्टर थे. 2017 में ऑक्सीजन की कमी की वजह से मेडिकल कॉलेज में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी. उस समय कफील खान वॉर्ड सुपरिंटेंडेंट थे और बच्चों की मौत को लेकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
आठ महीने जेल में रहने के बाद 2018 में डॉक्टर कफील खान को कोर्ट से जमानत मिल गई थी. इसी साल जनवरी में कफील एक बार फिर मुश्किलों में फंस गए, जब उन्हें एएमयू में विवादित बयान देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. फरवरी में कफील जमानत पर रिहा होने ही वाले थे कि योगी सरकार ने उन पर रासुका लगा दिया. -
मणिपुर : मणिपुर में असम राइफल्स की यूनिट पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया है। इस हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
आपको बता दें कि घात लगाकर बैठे पिपुल्स लिब्रेशन आर्मी के आतंकवादियों ने मणिपुर के चंदेल जिला में म्यानमार बॉर्डर से सटे इलाके में असल राइफल्स की टुकड़ी पर हमला कर दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।