- Home
- मनोरंजन
-
मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रविवार को बताया कि वह अस्वस्थ (Unhealthy) हैं, जिसके चलते वह दिल्ली में 23 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शिरकत नहीं कर पाएंगे. पिछले कुछ समय से अस्वस्थ रहे अमिताभ ने ट्विटर के माध्यम से कहा, "बुखार से पीड़ित हूं. यात्रा नहीं कर सकता. दिल्ली में कल (23 दिसंबर) होने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगा."
कुछ हफ्ते पहले बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अस्पताल में भर्ती रहे थे. खराब स्वास्थ के बावजूद वह अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से लगातार काम कर रहे हैं. 77 वर्षीय दिग्गज अभिनेता ने स्लोवाकिया में अपनी आने वाली फिल्म 'चहरे' की शूटिंग हाल में ही पूरी की है. यहां तक कि उन्होंने पिछले महीने गोवा (Goa) में हुए इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के शुभारंभ के अवसर पर मौजूद रहे थे. -
मुंबई : आयुष्मान खुराना के लिए साल 2019 शानदार रहा है। आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल और बाला, तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटा। और अब खबर है कि इस सफलता के बाद आयुष्मान खुराना ने अपनी फीस तीन गुना बढ़ा दी है। दिलचस्प है कि दो सालों में आयुष्मान अपनी फीस, दूसरी बार बढ़ा रहे हैं। सबसे पहले, आयुष्मान खुराना हर फिल्म के लिए 2 करोड़ रूपये लेते थे। अंधाधुन की सफलता के बाद ये आंकड़ा बढ़ कर 10 करोड़ पहुंचा था।
अब खबर है कि आयुष्मान खुराना ने अपनी फीस बढ़ाकर तीन गुना कर दी है। और इंडस्ट्री को भी ऐसा लगता है कि आयुष्मान ये मेहनताना हासिल करने के योग्य हैं और ये उनका हक है। उन्हें इतनी फीस मिलनी चाहिए। बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया कि आयुष्मान इस समय सबसे सफल बॉक्स ऑफिस स्टार हैं जो मीडियम बजट की फिल्मों में भी छक्के जड़ कर उन्हें बॉक्स ऑफिस की बाउंड्री के पार भेज रहे हैं और उनकी फिल्मों के मुनाफे का प्रतिशत, टॉप स्टार्स के बराबर हो चुका है। -
फोर्ब्स इंडिया (Forbes India) ने कल साल 2019 के लिए भारत के टॉप 100 (Top 100) सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की. मैगजीन ने इस साल सितारों की कमाई के आधार पर इस लिस्ट को तैयार किया है. जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पहले स्थान पर बताया गया है जबकि अक्षय कुमार, सलमान खान, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहरुख खान को भी टॉप 10 में जगह मिली है. इस लिस्ट में कंगना रनौत को 70वें स्थान पर रखा गया है. मैगजीन ने इस साल रिलीज हुई कंगना की फिल्म मणिकर्णिका के आधार पर उनकी कमाई 17.5 करोड़ बताई है. जिसे देखने के बाद अब रंगोली बुरी तरह से नाराज हो उठी है. रंगोली ने अब ट्वीट करके फोर्ब्स की लिस्ट पर हमला बोला है और इसे फ्रॉड करार दिया है.
रंगोली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये फोर्ब्स इंडिया एक नंबर का फ्रॉड है. मैं इन्हें चैलेंज करती हूं कि ये एक भी सेलेब्रिटी की इनकम को साबित करके दिखाए जो इन्होने अपनी मैगजीन में लिखी हैं. ये सब पीआर है. कंगना इससे ज्यादा टैक्स भर्ती है जितनी उनकी इनकम बताई गई है,
इसके आगे रंगोली ने लिखा कि यहां तक कंगना रनौत को भी नहीं पता कि उसने इस साल कितने कमाए हैं. ये बात सिर्फ मैं और उसका अकाउंट डिपार्टमेंट जानता है. जो पूरी तरह से गोपनीय है. अभी तक फाइनेंसियल ईयर खत्म भी नहीं हुआ.
आपको बता दे कि साल 2016 से सलमान खान इस लिस्ट में टॉप करते रहे हैं लेकिन इस बार विराट कोहली ने पछाड़ दिया है. तो वहीं अक्षय कुमार भी कमाई के मामले सलमान से आगे हैं. ऐसे में सलमान तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. -
राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों से CAA के विरोध प्रदर्शन को लेकर माहौल खराब है। राजधानी के कई इलाकों से हिंसा की खबर आ रही है और इससे जनजीवन अस्त व्यस्त है। अब इसका असर बॉलीवुड पर भी नजर आने लगा है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने दिल्ली में हो रही हिंसा के चलते अपनी अपकमिंग फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन का दिल्ली शेड्यूल रद्द कर दिया है। खबर है कि अभिनेत्री ने इस फिल्म का प्रमोशन दिल्ली में करने से इंकार कर दिया है।
खबरों की माने तो, दीपिका पादुकोण को फिल्म प्रमोशन के लिए दिल्ली में किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेना था, लेकिन उन्होंने उस इवेंट में हिस्सा नहीं लिया। पहले दीपिका पादुकोण बतौर स्पीकर आने वाली थीं, लेकिन प्रोग्राम कैंसल कर दिया गया।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इवेंट से पहले फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार और दीपिका पादुकोण ने बताया कि वो इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। दीपिका और मेघना की ओर से जारी किए गए स्टेटमेंट के अनुसार, हमें लगता है कि हमारी फिल्म का उस वक्त प्रमोशन करना असंवेदनशील होगा, जब देश और शहर भावनात्मक उथल-पुथल और अशांति से गुजर रहे हों। हम शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना करते हैं और हमारी अनुपस्थिति के कारण होने वाली असुविधा पर अफसोस करते हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि आप समझेंगे।' -
हिंदी फिल्म ‘पानीपत’ का राजस्थान में विरोध बढ़ता जा रहा है. विरोध के चलते ज्यादातर सिनेमाघरों ने ‘पानीपत’ फिल्म को थियेटरों से उतार दिया है. फिल्म का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि फिल्म में भरतपुर के तत्कालीन महाराजा सूरजमल जाट के किरदार को गलत तरीके से दिखाया गया है.
राजस्थान फिल्म ट्रेड एंड प्रोमोशन काउंसिल के महासचिव राज बंसल ने मंगलवार को कहा कि आधे से अधिक सिनेमाघरों में इस फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया गया है. राजधानी जयपुर सहित अन्य स्थानों बीकानेर, नागौर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, हनुमानगढ़ में फिल्म को थियेटरों से हटा लिया गया है. बंसल ने बताया कि इस पूरे मुद्दे पर सेंसर बोर्ड की भूमिका महत्वपूर्ण है और सेंसर बोर्ड के पास प्रमाणीकरण से पूर्व केन्द्र को एक कमेटी बनाकर फिल्म की स्क्रीनिंग करवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सिनेमाघरों में सेंसर बोर्ड द्वारा पास की गई फिल्म का केवल प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन इस तरह के विवादों से व्यापार प्रभावित होता है और माहौल खराब होता है.
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी ‘पानीपत’ फिल्म को लेकर कह चुके हैं कि फिल्मों में किसी जाति, धर्म के अपमान वाली बातें नहीं दिखाई जानी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी फिल्म को लेकर ऐसा ही ट्वीट किया था. इसके अलावा लोकसभा में भी कुछ सदस्यों ने फिल्म ‘पानीपत’ पर प्रतिबंध की मांग की है. -
मुंबई: काॅमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ पैरेंट्स बन गए हैं। गिन्नी ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी कपिल ने ट्वीट कर फैंस के साथ शेयर की हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा-'हमारे बेटी हुई है। आपके आशीर्वाद की जरूरत है। सभी को प्यार। जय माता दी।' कपिल के ट्वीट के बाद फैंस उन्हें बधाई देने लगे। कपिल ने ये ट्वीट सुबह 3.30 बजे किया है।रैपर गुरु रंधावा ने कपिल को बधाई देते हुए लिखा- 'बधाई हो मेरे पाजी। मैं आधिकारिक तौर पर चाचा बन गया।' वहीं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी कपिल को बधाई दी। उन्होंने लिखा- 'बेटी होने की तुम्हें बहुत-बहुत बधाई।'बता दें कि कपिल और गिन्नी की शादी पिछले साल 12 दिसंबर को जालंधर में हुई थी।
-
नई दिल्ली। भारत में Me Too की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता चर्चा में हैं, तनुश्री ने अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत के संबंध में पुलिस द्वारा दायर 'बी समरी' रिपोर्ट का विरोध करते हुए गुरुवार को अदालत के समक्ष एक याचिका दायर की है, जिसमें मांग की गई है कि जांच अधिकारी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दायर करने के लिए अवमानना कार्यवाही शुरू करे और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उसके खिलाफ मामला दर्ज करे, यही नहीं इस याचिका में ये भी मांग है कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को यह केस सौंपा जाए।
मालूम हो कि इससे पहले अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के साथ छेड़खानी मामले में इस साल के जून में नाना पाटेकर को बड़ी राहत मिली थी, मुंबई पुलिस ने उन्हें क्लीनचिट दे दी है, जिसके बाद तनुश्री दत्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी से इंसाफ की गुहार लगाई थी।
तनुश्री दत्ता ने बयान जारी करके नाना पाटेकर के एनजीओ पर निशाना साधा था, अभिनेत्री ने कहा था कि आपको क्लीन चिट मिल गई, इसका मतलब ये नहीं कि आप निर्दोष हैं, ये पब्लिक है सब जानती है, तनुश्री ने अपने बयान में कहा था कि मोदी जी, यही है आपका भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सच? -
मुंबई
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग इस समय चल रही है और इस फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा भी नजर आने वाली हैं। लेकिन हाल ही रणदीप फिल्म की शूटिंग के दौरान दौरान घायल हो गए। खबर है कि वो इस फिल्म में वह विलेन का किरदार निभा रहे हैं। खबरों की माने तो राधे के सेट पर ये यह घटना दो दिन पहले हुई थी। अभिनेता इस फिल्म के लिए एक एक्शन सीन कर रहे थे जिसके दौरान उनको काफी गंभीर चोट लग गई।
इस समय उनकी एक तस्वीर सामने आ रही है जिसमें वो एक व्हील चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं। रणदीप हुड्डा को तुरंत कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया लेकिन अब रणदीप अस्पताल से वापस आ गए हैं। -
तापसी पन्नू इन दिनों बॉलीवुड में सभी की पसंद बनी हुई हैं। 'सांड की आंख' में शूटर दादी का किरदार निभाने के बाद तापसी अब क्रिकेटर बनी नजर आने वाली हैं। वूमेन क्रिकेट कैप्टन मिथाली राज की बायोपिक शाबाश मिट्ठू में तापसी पन्नू अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।
तापसी ने अभी तक इस खबर को कंफर्म नहीं किया था। मगर आज मिथाली राज के बर्थ डे पर फोटो शेयर करके फिल्म के लिए कंफर्म किया है। फोटोज में मिथाली राज केक काटती नजर आ रही हैं।
तापसी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थ डे कैप्टन मिथाली राज। आपने हम सभी को गर्व महसूस कराया है और बड़े पर्दे पर आपकी जर्नी दिखाने के लिए चुना जाना वास्तव में एक सम्मान की बात है। आपके इस जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दूं पता नहीं लेकिन एक वादा करती हूं कि अपना बेस्ट कोशिश करुंगी। ताकि आप स्क्रीन पर अपने आप को देखकर गर्व महसूस करें। मैं कवर ड्राइव करना सीख रही हूं।
आपको बता दें शाबाश मिट्ठू में क्रिकेटर का किरदार निभाने के अलावा तापसी पन्नू एथलीट रश्मि की बायोपिक मं भी नजर आने वाली हैं। फिल्म का नाम रश्मि रॉकेट है और फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है। -
मुंबई : सलमान खान इस समय तेजी से काम कर रहे हैं क्योंकि उन्हें किसी भी तरह फिल्म 'राधे' को ईद पर रिलीज करना है। यह कोरियन क्राइम थ्रिलर 'द आउटलॉज़' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है जिसके एक्शन सीन इसकी खासियत हैं। इसी बात को ध्यान रखते हुए कोरियाई स्टंट टीम को फिल्म के साथ जोड़ा गया है ताकि एक्शन सीन फिल्म में परफेक्ट लगे।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि द आउटलॉज़ के स्टाइलिश एक्शन की काफी तारीफ हुई थी और इसी वजह से सलमान फिल्म को बेहतर बनाने का कोई भी मौका हाथ से छोड़ना नहीं चाहते। फिल्म में कुछ बेहतरीन एक्शन सीक्वेंसे देखने को मिलेंगे, इनमें स्मोक फाइट, गन शूट-आउट, हैंड टू हैंड फाइट शामिल हैं। रणदीप हुड्डा के साथ एक फाइट सीन में सलमान शर्टलेस भी नजर आएंगे। कोरिया की स्टंट टीम के अलावा भारत के भी एक्शन डायरेक्टर्स कुछ एक्शन सीन सलमान पर फिल्माएंगे क्योंकि वे जानते हैं कि भारतीय दर्शक किस अंदाज में सलमान को देखना पसंद करते हैं।
सलमान का फिल्म में स्टाइलिश लुक नजर आएगा और वे सिक्स पैक एब्स का भी प्रदर्शन करेंगे जो निश्चित रूप से उनके फैंस को पसंद आएगा। -
लोकप्रिय तमिल अभिनेता बाला सिंह ने बुधवार (27 नवंबर) को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें आखिरी बार फिल्म Magamuni में एक छोटी सी भूमिका में देखा गया था. बताया जा रहा है कि उन्हें कुछ दिनों पहले फूड पॉइज़निंग की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके पार्थिव शरीर को फिलहाल उनके आवास पर Virugambakkam चेन्नई में रखा गया है. शाम को उनका अंतिम संस्कार उनके होमटाउन Nagerkoil में किया जायेगा. बाला सिंह की उम्र 67 साल थी.
तमिल फिल्मों में एक अभिनेता के रूप में अपना करियर शुरू करने से पहले बाला सिंह एक थिएटर कलाकार थे. हालांकि उन्होंने 1983 में मलयालम में कदम रखा. उनकी पहली तमिल डेब्यू फिल्म Avatharam (1995) थी. उन्होंने तमिल सिनेमा में लगभग 100 फिल्मों में अभिनय किया था. बाला सिंह को खलनायक की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था. उन्होंने कमल हासन की फिल्म Indian, Ullaasam, Simmarasi, Dheena, Virumaandi, Saamy, Kannathil Muthamittal, Pudhupettai जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
अपने पूरे करियर के दौरान बाला सिंह ने मुख्य रूप से तमिल और मलयालम फिल्मों में अभिनय किया. उनकी लोकप्रिय मलयालम फिल्मों में Malamukalile Daivam, Kerala House Udan Vilpanakku और Mulla शामिल है. -
इन दिनों सुपर हीरो भैसा की रिलीज को लेकर गांव गांव में काफी चर्चा चल रही है। फिल्म के प्रोमो पोस्टर और किरदारों ने तो रिलीज होते ही लोगों का दिल जीत लिया। वहीं पवन गांधी और कैलाश जानवावाला के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए दर्शकों से उम्मीद जताई है इन दिनों हर तरफ पवन गांधी की फिल्म 'सुपर हीरो भईसा' की रिलीज की ही बात चल रही है। पता हो की सुपर हीरो भईसा 23 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं।लक्छण मस्तूरिया जी के जीवन का आखरी गीत "जिनगी के कई रंग ,कई रूप हे " सुनने मिलेगा फ़िल्म सुपर हीरो भैसा में जिसको अपनी मधुर आवाज और संगीत में सजाया है सुनील सोनी ने रामेश्वर वैष्णव जी का प्यारा गीत "आज घलो सरवन कुमार है' भी सुनने को मिलेगा फ़िल्म सुपर हीरो भैसा में।
-
आज के दौर म हमर बहुत ही अच्छा नवा निर्देशक कैलाश जानवावाला अउ निर्माता पवन गांधी के पहली छत्तीसगढ़ी फिलिम सुपर हीरो भईसा ला लेके आवत हे ये फिलिम म आप मन ला मया, हँसी मजाक अउ मारधाड़ से भरपूर बहुत कुछ देखे ब मिलहि ये पहली फिलिम हे जेमा भईसा ला लेके पिक्चर बनाये हे हमर छत्तीसगढ़िया निर्देशक कैलाश जानवावाला अउ निर्माता पवन गांधी जी हा त आप ला बतात देवत हन के हमर ये फिलिम म झन भुलव माँ बाप ला के लीजेंड एक्टर रजनीश झांझी भी हावय। ये फिलिम ह छत्तीसगढ़ के बहुत अच्छा अच्छा जगह म शूटिंग होए हावय ये फिलिम ल जे हिसाब से कैलाश जी का बनाये हे वो हिसाब म बहुत ही काबिले तारिक हे।
-
चंद्रपुर छेत्र के उभरते फ़िल्म अभिनेता मनोज खांडे इन दिनों facebook के साथ अपने छेत्र में काफी चर्चे में है अपने काम से मनोज सारंगढ़ छेत्र के ग्राम - लेन्ध्रा (छोटे) में पहुंचे जहां गांव के पूर्व सरपंच - संतोष टंडन ,पंकज लहरे,पंकज बघेल, राज टंडन, ज्वाला खठोकिया, दीपक साहू,दयाराम लहरे अन्य ग्रामीणों का प्यार देखने को मिला संजय लहरे के द्वारा टी शर्ट पर मनोज खांडे का तसवीर के साथ उनके आने वाली फिल्म - असली कलाकार लिखा हुआ पूर्व सरपंच - संतोष टंडन और संजय लहरे द्वारा टी शर्ट के साथ फ़िल्म - असली कलाकार के लिये शुभकामनाये दिये साथ ही मनोज खांडे अपने असली कलाकार के पूरी टीम की ओर से अभार प्रगट किये भाई मनोज ने बताया कि इस फ़िल्म के माध्यम से अन्धे गरीब के ज़िंदगी को करीब से महसूस किया कितनी तकलीफो से भरा जीवन जीते है और अन्धे गरीब एक चैलेंजिंग रोल है फ़िल्म के निर्माता - अखिलेश मिश्रा निर्देशक - नीरज श्रीवास्तव,हीरो भुनेश साहू,हीरोइन आस्था दयाल,DOP देव मोइत्रा प्रोडक्शन मैनेजर महावीर चौहान है भाई मनोज को इस फ़िल्म से काफी उम्मीद है दर्शको को फ़िल्म असली कलाकार पसंद आएगा
-
रायपुर:-इस फ़िल्म के हीरो पवन गांधी एक छोटे से गांव से पले बड़े है जहाँ की आबादी 1000 लोगो की है ।।जो जोश ,जुनुन और होशले से आज फ़िल्म के निर्माता एवं मुख्य अभिनेता है ।। इस फ़िल्म की कहानी में हीरो अपने पिताजी को डाक्टर की सलाह से गांव की शुद्ध आबो हवा में लेकर आता है ।पिताजी लकवा से पीड़ित है ।और हीरो पेशे से टीचर रहता है ।। पर वह ऐसे गांव में आता है जहा सेठ गजराज एवं उसके भाई का आतंक है ,जहा आज भी बाल विवाह ,,विधवा विवाह ,,नककसलवाद आदि से पूरा पीड़ित है । वहा शिक्छा अधूरी है,,जहा आज भी बंधुआ मजदूरी कराई जाती है ।। क्या हीरो अपने पिताजी को ठीक कर पायेगा ? क्या हीरो गांव की समस्याए को खत्म कर पायेगा ? क्या हीरो सेठ गजराज के आतंक से गांव वालों को बचा पायेगा ? ये सब जानने के लिए देखिये आगामी फिल्म° सुपर हीरो भैसा " इस फ़िल्म में भैसे का क्या किरदार है ?? भैसा क्यों आता है ?? भैसा कैसे काम करता है ??? ये सब जानने के लिए देखिये छः ग.की पहली सुपर हीरो फ़िल्म सुपर हीरो भैसा



.jpg)














.jpeg)
.jpeg)



.jpg)

.jpg)