- Home
- मनोरंजन
-
बांदीपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के बाद सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) अब जल्द ही डिस्कवरी चैनल पर आने वाले चर्चित शो Man Vs Wild में बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ नजर आएंगे. रजनीकांत भारत के पहले सुपरस्टार हैं जिनके साथ इस शो की शूटिंग की जा रही है. बेयर ग्रिल्स अपनी टीम के साथ कर्नाटक के बांदीपुर फॉरेस्ट पहुंच चुके हैं.जानकारी के मुताबिक तीन दिन बांदीपुर फॉरेस्ट में इस कार्यक्रम की शूटिंग की जाएगी. शूटिंग के लिए रजनीकांत और बेयर ग्रिल्स अपने क्रू के साथ सोमवार को मैसूर पहुंचे. रजनीकांत अपने परिवार के साथ फिलहाल एक रिसॉर्ट में रुके हैं. शो में बांदीपुर वाइल्ड लाइफ पार्क के बारे में बातचीत की जाएगी. बांदीपुर के साथ ही सुल्थान बधेरी रोड स्थित टाइगर रिजर्व में इसकी शूटिंग होगी.
-
मुंबई : साल 2020 क्रिसमस पर अक्षय कुमार की बच्चन पांडे अब रिलीज नहीं होगी। इसकी नई तारीख का ऐलान अक्षय कुमार ने ट्टीट के जरिए किया है। बच्चन पांडे अब सीधे साल 2021 के लिए बुक की गई है। अपने नए खतरनाक लुक के साथ अक्षय ने इसकी जानकारी दी है कि 22 जनवरी 2021 को ये फिल्म रिलीज की जाएगी। अपने ट्टीट में अक्षय कुमार ने लिखा है कि आमिर खान हम सब दोस्त हैं। ये है बच्चन पांडे का नया लुक और नई रिलीज डेट। बता दें कि अक्षय कुमार के ट्टीट के कुछ समय पहले आमिर खान ने ट्टीट करके ये जानकारी दी थी कि कभी-कभी बातचीत से सब कुछ होता है।
आग्रह के बाद फिल्म बच्चन पांडे की रिलीज डेट आगे बढ़ाने के लिए मेरे दोस्त अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला को धन्यवाद। इसी ट्टीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अक्षय ने बच्चन पांडे की नई तारीख की घोषणा की है। देखा जाए तो बच्चन पांडे और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के बीच साल 2020 की सबसे बड़ी और आखिरी टक्कर मानी जा रही थी। -
मुम्बई : टीवी के छोटे पर्दे से बॉलीवुड की दुनिया में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहीं एक्ट्रेस साक्षी तंवर की एंट्री अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'पृथ्वीराज' में हो गई है। सूत्रों की मानें तो साक्षी इन दिनों अक्षय और मानुषी की फिल्म 'पृथ्वीराज' की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में साक्षी का किरदार काफी महत्वपूर्ण होगा जो कि दर्शकों को काफी पसंद भी आएंगा। अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और साक्षी तंवर के अलावा फिल्म में संजय दत्त, मानव विज, सोनू सूद , आशुतोष राणा, गोविंद पांडे, ललित तिवारी (Lalit Tiwari), अजॉय चक्रवर्ती जैसे कई किरदार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अक्षय कुमार फिल्म में पृथवीराज चौहान के किरदार में दिखाई देंगी। वहीं मानुषी छिल्लर फिल्म में संयोगिता के रोल में नजर आएंगी। अक्षय की यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही हैं और इसे प्रोड्यूस करने का जिम्मा आदित्य चोपड़ा ने उठाया है। यह फिल्म 13 नवम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बम' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ 'गुड न्यूज़' एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में दिखाई देंगी। -
मुंबई : नेहा कक्कड़ इन दिनों काफी चर्चा में है और चर्चा की वजह उनकी दरियादिली है एक बार फिर नेहा ने अपनी दरियादिली दिखाई है हाल ही में उन्होने एक फायरमैन यानि दमकल कर्मी को 2 लाख रुपए दिए हैं जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है। गौरतलब है कि वो इस समय इंडियन आइडल 11 की जज हैं। उन्होने सेट पर 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर स्पेशल शो के दौरान ये सराहनीय काम किया है। इस मौके पर सेना के कई जवान, पुलिसवाले, सुरक्षाकर्मी और दमकल कर्मी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।
नेहा कक्कड़ ने दमकल कर्मी बिपिन गणत्रा को दो लाख रुपये की मदद देने का वादा किया। बिपिन गनात्रा करीब 40 सालों से देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होने हजारों लोगों की जान बचाई है. यही कारण है कि उनको पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। नेहा कक्कड़ इस काम के बाद से लगातार चर्चा में छाई हुई हैं। -
बॉलीवुड स्टार और एक्स बिग बॉस के कंटेस्टेंट केआरके (KRK) ने अजय देवगन से सरेआम माफी मांग ली है। हाल ही में एक्टर ने कमेंट करते हुए अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्विटर पर लिखा, ‘फिल्म तान्हाजी (Tanhaji: The Unsung Warrior) रिलीज के दूसरे सोमवार को भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसका मतलब कि ये फिल्म 250 करोड़ रुपये की कुल कमाई का आंकड़ा छू सकती है। मतलब ये एक हिट है। मुझे अपने रिव्यू के लिए दुख है। अगर पब्लिक को फिल्म पसंद आती है तो क्योंकि जनता की आवाज नकारे खुदा।’
इससे पहले एक्टर ने तान्हाजी को वाहियात फिल्म बताया था। केआरके (KRK) ने लिखा था, ‘तान्हाजी एक वाहियात फिल्म है। पानीपत इस कूड़े से 10 गुणा बेहतर थी, और फिल्म बाजीराव-मस्तानी इस मीडियम फिल्म से 100 गुणा अच्छी थी। अब हर एक्टर को बाहुबली बनने की खुजली है और सभी इसमें बुरी तरह से फेल हुए हैं। मेरे हिसाब से इसे देखना समय की बर्बादी है।’
लेकिन फिल्म की धुआंधार कमाई ने केआरके (KRK) की भी बोलती बंद कर दी है। हालांकि ऐसा कम ही होता है कि केआरके (KRK) माफी मांग ले और वो भी बकायदा ट्वीट कर। -
मुंबई : अभी हाल ही में खबरें आईं थी कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)' की शूटिंग के दौरान घायल हो गई थीं, हालांकि अब आलिया भट्ट का इस पर रिएक्शन आया है. आलिया भट्ट ने इन खबरों को गलत बताते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इन सभी खबरों को अफवाह बताया है.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इस पोस्ट में लिखा, " उन सभी आर्टिकल्स के लिए जो कह रहे हैं कि मैंने खुद को फिल्म के सेट पर चोट पहुंचा ली है. यह सब सच नहीं है. वह एक पुरानी चोट थी, जो थोड़ी देर के लिए उभर गई थी, हालांकि एक दिन घर में आराम करने के बाद वह ठीक हो गई. कोई एक्सिडेंट नहीं हुआ. मेरे साथ क्या हुआ है, उस पर लंबे-लंबे आर्टिकल लिखने से पहले कृप्या मुझ से एक बार पूछ लें."
आलिया भट्ट (Alia Bhatt Injured) ने आगे लिखा, "कुछ दिन आराम करने के बाद मैं वापस एक्शन में आ गई हूं और आज से मैं शूट शुरू कर रही हूं." आलिया भट्ट का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें, 'गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)' फिल्म में एक गैंगस्टर का किरदार निभाएंगी. यह फिल्म इसी साल 11 सितंबर को रिलीज होगी.
-
नई दिल्ली: माइकल जैकसन (Michael Jackson) की तरह डांस करने की वजह से सोशल मीडिया पर छा जाने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) उर्फ बाबा जैकसन अब टेलीविजन के डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर (India's Best Dancer)' में नजर आएंगे. बता दें, युवराज का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था, इस वीडियो में युवराज बिल्कुल माइकल जैकसन की तरह मून वॉक करते नजर आ रहे थे. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) उनके डांस से इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने युवराज के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था.
ऋतिक रोशन ने युवराज का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "सबसे स्मूद एयरवॉकर, यह आदमी कौन है?" ऋतिक रोशन के अलावा अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी युवराज के वीडियो को शेयर किया था. हालांकि, अब अपना टैलेंट युवराज 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में दिखाएंगे. इस अपकमिंग डांस रियलिटी शो को मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुइस जज करेंगे. 'इंडियाज बेस्ट डांसर (India's Best Dancer)' को भारती सिंह अपने पति हर्ष के साथ होस्ट करेंगी. -
मुंबई : आयुष्मान खुराना और जितेन्द्र कुमार अभिनीत फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। यहां आयुष्मान और जितेन्द्र की जोड़ी साथ नजर आ रही है, और साथ ही है पूरा परिवार। फिल्म की झलक काफी दिलचस्प है। बता दें, फिल्म का ट्रेलर भी आज ही रिलीज किया जाएगा। समलैंगिक रिश्ते पर बनी यह फिल्म अपने पहले टीजर से ही सुर्खियों में है। फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली है।
फिल्म में आयुष्मान और जितेन्द कुमार के साथ नीना गुप्ता, गजराज राव, मनुऋषि, सुनीता राजवर अहम किरदारों में हैं। वहीं, भूमि पेडनेकर कैमियो रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म को हितेश केवल्या ने लिखा है और उन्होंने ही फिल्म का निर्देशन भी किया है। जबकि प्रोड्यूस कर रहे हैं भूषण कुमार। हमेशा अपनी फिल्मों के कंटेंट को लेकर सराहना पाने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं। आयुष्मान का कहना है कि ये फिल्म महत्वपूर्ण संदेश देती है और पूरी तरह से एक पारिवारिक फिल्म है।
आयुष्मान ने कहा, "एक इंटरटेनर होने के नाते मैं अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना और उनको इंटरटेन करना चाहता हूं। मैं ऐसी फिल्में चुनता हूं, जिसे पूरा परिवार थिएटर में साथ में बैठकर देख सके। एक कलाकार के तौर पर उन्हें आपकी फिल्मों का आंनद लेते और विचार-विमर्श करने के साथ एक संदेश अपने साथ घर ले जाते हुए देखने से बेहतर भाव कुछ और हो ही नहीं सकता है.." -
बेंगलुरू : आयकर अधिकारियों ने कोडुगु जिले के विराजपेट में दक्षिण भारत की लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के आवास और छापे मारे. आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. आयकर अधिकारियों ने सेरेनिटी मैरेज हॉल में भी छापे मारे जिसका मालिक उनका ही परिवार है.
सूत्रों के मुताबिक, आयकर अधिकारी गुरुवार सुबह तीन कारों में बेंगलुरु से विराजपेट पहुंचे. उस समय अभिनेत्री घर पर नहीं थीं और शूटिंग के लिए बाहर गयी हुयी थीं. आयकर अधिकारियों के वहां पहुंचने पर अभिनेत्री के माता-पिता निवास पर मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि संपत्तियों, बैंक खातों और निवेश से संबंधित दस्तावेज एकत्र और सत्यापित किए जा रहे हैं. रश्मिका ने कन्नड़ और तेलुगू की कई फिल्मों में अभिनय किया है. उनकी नयी फिल्म 'सरिलरु नीकेवरु' अभी सिनेमाघरों में चल रही है. इसमें उन्होंने लोकप्रिय तेलुगू अभिनेता महेश बाबू के साथ अभिनय किया है.
-
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर लेले' (Mr Lele) का पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में वरुण धवन का अंदाज काफी अलग लग रहा है. पोस्टर में वरुण धवन के हाथ में बंदूक और कमर पर बेल्ट बांधे नजर आ रहे हैं. वरुण धवन के इस पोस्टर पर हर कोई खूब कमेंट कर रहा है, लेकिन इन सबमें श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के रिएक्शन ने सबका खूब ध्यान खींचा है. दरअसल, श्रद्धा कपूर ने वरुण धवन की फिल्म मिस्टर लेले का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और ऐसा कमेंट किया, जिसे पढ़कर किसी को भी हंसी आ जाएगी.
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने वरुण धवन का पोस्टर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, "ऐसा लग रहा है कि तुमने मेरे पापा का कच्छा चुरा लिया है. जबरदस्त है ये चिरकुट." श्रद्धा कपूर के साथ-साथ और भी कई बॉलीवुड कलाकारों ने वरुण धवन के पोस्टर पर कमेंट किया है. अर्जुन कपूर ने मिस्टर लेले का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "नटखट बालक." तो वहीं बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने वरुण धवन के पोस्टर पर कमेंट किया, "नाश्ते में खाए ये दूध और केले, खतरों से खेले ये बिल्कुल अकेले." -
नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘छपाक' के निर्माताओं को एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की वकील को श्रेय (क्रेडिट) देने का गुरुवार को निर्देश दिया. अतिरिक्त दीवानी न्यायाधीश पंकज शर्मा ने कहा कि वकील अपर्णा भट्ट के सहयोग को मान्यता देना जरूरी है.
न्यायाधीश ने कहा कि अदालत का मानना है कि अंतरिम रोक की मांग वाली वादी की याचिका में आधार है और स्क्रीनिंग के दौरान वास्तविक फुटेज और तस्वीर में यह पंक्ति लिख उनके काम को मान्यता दी जाए कि ‘‘ महिलाओं के खिलाफ होने वाले यौन एवं शारीरिक हिंसा के खिलाफ अपर्णा भट्ट की लड़ाई जारी है.'
वकील अपर्णा भट्ट ने आवेदन दायर करते हुए कहा कि कई वर्षेां तक अग्रवाल के मामले का अदालत में प्रतिनिधित्व करने और फिल्म बनाने में मदद करने के बावजूद फिल्म में उन्हें कोई श्रेय (क्रेडिट) नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि फिल्मकारों ने फिल्म लिखने और उसकी शूटिंग में उनकी मदद ली लेकिन फिल्म में उन्हें कोई श्रेय नहीं दिया. -
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के खिलाफ एक बार फिर सोशल मीडिया पर कई लोग भड़काऊ ट्वीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बार वजह बना है अक्षय कुमार का नया टीवी एड. इस एड के चलते अब अक्षय कुमार के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दी गई है. दरअसल अक्षय कुमार ने निरमा पाउडर एड शूट (Nirma TV AD) किया है. जिसमें अक्षय कुमार एक मराठा योद्धा बने है जो जंग जीतने के बाद राज्य में आता है तो उसके खराब कपड़े देख उसकी रानी नाराज हो जाती हैं. जिसके बाद ये योद्धा और उसकी पूरी सेना खुद ही निरमा पाउडर से अपने कपड़े धोते हैं.
इस एड को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग अक्षय और निरमा कंपनी को आड़े हाथ ले रहे हैं. उनका आरोप है कि अक्षय और कंपनी ने मराठा इतिहास का मजाक बनाने की कोशिश की है. ऐसे में अक्षय को इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. जिसके बाद मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में अक्षय कुमार और निरमा पाउडर के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है. -
मुंबई। अभिनेता तनुश्री दत्ता के वकील नितिन सतपुते के खिलाफ खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है, शिकायतकर्ता भी एक वकील है। आपको बता दें कि हिंद फिल्मों के जाने-माने अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा लगाये गए 'मी-टू' आरोप की कानूनी लड़ाई अधिवक्ता नितिन सातपुते द्वारा ही अदालत में लड़ी जा रही है। मीडिया के सामने भी वे ही तनुश्री की ओर से अपनी बातें रखते आए हैं।
गौरतलब है कि बॉलीवुड के 'क्रांतिवीर' नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता सितंबर 2019 में विदेश से वापस आ गई थीं और आते ही उन्होंने मीडिया में बयान दिया था कि वो चुप बैठने वालों में से नहीं हैं, यौन उत्पीड़न के खिलाफ उनकी यह लड़ाई अब भी जारी है और जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता, वह लड़ती रहेंगी, बीते दिनों ऐक्ट्रेस ने इस मामले पर मुंबई पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए थे, फिलहाल अपने वकील पर लगे आरोप पर अभी तक तनुश्री का कोई बयान नहीं आया है। -
मुंबई : अजय देवगन स्टारर भुज द प्राइड ऑफ इंडिया से अजय देवगन का पहला लुक जारी हो चुका है। फिल्म में अजय देवगन, स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म 1971 के भारत - पाकिस्तान युद्ध के दौरान, वायुसेना के पराक्रम और शौर्य की कहानी बताएगी। अजय देवगन फिल्म में विजय कार्णिक की भूमिका में दिखाई देंगे जिन्होंने युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म को टीसीरीज़ के लिए भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म को डायरेक्ट करेंगे अभिषेक दुधैया। इसके अलावा फिल्म में राणा दग्गुबाती, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, अम्मी विर्क और प्रणीता सुभाष मुख्य भूमिकाओं में हैं।
विजय कार्णिक, उनकी टीम और भुज की स्थानीय 300 महिलाओं की वजह से भारतीय वायु सेना की एयरस्ट्रिप की मरम्मत की जा सकी थी और पाकिस्तान को जवाब दिया जा सका। इसे भारत का पर्ल हार्बर मोमेंट भी कहा जाता है। कोई शक नहीं कि यह फिल्म काफी शानदार होने वाली है। फिल्म के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा, इस कहानी को बताए जाने की जरूरत है क्योंकि हम चाहते हैं कि आज की और आने वाली पीढ़ी हमारे बहादुर जवानों के बारे में जानें। फिल्म में पहली बार अजय देवगन बिल्कुल अलग किरदार में दिखाई देंगे। हालांकि वो पहले भी कई युद्ध पर बनी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं लेकिन इस फिल्म में वो पहली बार वायुसेना का हिस्सा बनेंगे। -
नई दिल्ली: अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'गुड न्यूज' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. फिल्म ने कमाई के मामले में पहले दिन सलमान खान की 'दबंग 3 (Dabangg 3)' को कड़ी टक्कर देने के साथ ही पछाड़ दिया. 'गुड न्यूज ' एंटरटेनमेंट की कमप्लीट डोज है, जिसमें कॉमेडी के साथ ही बेहतरीन एक्टिंग का भी कॉकटेल है. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज (Good Newwz)' ने पहले दिन 18 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की.
आईवीएफ (IVF) के टॉपिक पर आधारित अक्षय कुमार और करीना कपूर की 'गुड न्यूज (Good Newwz)' फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही. वहीं, 'गुड न्यूज' की कहानी की बात करें, तो यह फिल्म मुंबई के सोफिस्टिकेटेड कपल वरुण बत्रा और दीप्ति बत्रा की कहानी है, जिनकी शादी को सात साल हो चुके हैं लेकिन वे माता-पिता नहीं बन पाए हैं. दोनों काफी सोच-विचार के बाद आईवीएफ से माता पिता बनने के लिए तैयार होते हैं. फिर एंट्री होती है देसी कपल हनी (दिलजीत दोसांझ) और मोनी (कियारा आडवाणी) की. दोनों कपल्स के स्पर्म इंटरचेंज हो जाते हैं, और फिल्म इसी टॉपिक को लेकर गढ़ी गई है. डायरेक्टर राज मेहता ने फिल्म को बहुत ही क्रिस्प रखा है और खींचा नहीं है. फिल्म के शुरू से लेकर आखिरी तक कॉमेडी का भरपूर टच है. 'गुड न्यूज' कहीं भी बैड न्यूज में तब्दील नहीं होती है. -
कलाकार-
अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ
फिल्म की कहानी
वरुण बत्रा (अक्षय कुमार) और दीप्ति बत्रा उर्फ दीपू (करीना कपूर) की शादी को 7 साल हो चुके हैं, लेकिन उन्हें बच्चा नहीं है। इनके पास अच्छी नौकरी, मुंबई की हाई सोसाइटी में घर, भरा पूरा परिवार सभी कुछ है, लेकिन एक बच्चे की कमी दीप्ति को हमेशा खलती है। ऐसे में वरुण के बहन की सलाह पर दीप्ति और वरुण डॉक्टर (आदिल हुसैन) से मिलते हैं, जहां डॉक्टर उन्हें आईवीएफ (In Vitro Fertilisation) से माता- पिता बनने की सलाह देते हैं। दोनों राजी हो जाते हैं और सारी प्रक्रिया भी पूरी करते हैं। लेकिन अब यहां विलेन बनता है इनका सरनेम 'बत्रा'। वरुण और दीप्ति के अलावा उसी क्लीनिक में आईवीएफ से माता- पिता बनने आए हैं हनी (दिलजीत दोसांझ) और मोनिका बत्रा (कियारा आडवाणी)। ये दो कपल एक दूसरे से बिल्कुल उत्तर-दक्षिण हैं.. एक मुंबई के हाई सोसाइटी बिजनेसमैन, तो दूसरा चंडीगढ़ का अल्हड़ देसी। अब डॉक्टर द्वारा आईवीएफ तकनीक में एक गड़बड़ी हो जाती है.. और वह गड़बड़ी है स्पर्म मिक्स अप.. यानि की हनी का स्पर्म दीप्ति में और वरुण का स्पर्म मोनिका में। अब दोनों कपल इस अटपटी स्तिथि से कैसे निकलते हैं और उन्हें बच्चे का सुख मिल पाता है या नहीं.. पूरी फिल्म इसी के इर्द गिर्द घूमती है।
फिल्म के सबसे मजबूत पक्षों में से एक है फिल्म की स्टारकास्ट। अक्षय कुमार और करीना कपूर बतौर कपल बेहद शानदार दिखे हैं। उनके बीच का रोमांस, नोक झोंक, आवेग सभी हाव भाव खुलकर सामने दिखते हैं। खासकर करीना हर फ्रेम में जबरदस्त दिखी हैं। वहीं, दिलजती दोसांझ और कियारा आडवाणी की देसी जोड़ी स्क्रीन पर रंग भर देती है। उनका बिंदास अंदाज़ चेहरे पर हंसी लाता है। कॉमेडी और इमोशनल दृश्यों में ये चारों कलाकार खूब जमे हैं। सह कलाकारों में आदिल हुसैन और टिस्का चोपड़ा ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है।
राज मेहता ने फिल्म के निर्देशन में ही नहीं बल्कि लेखन में भी योगदान दिया है। बतौर निर्देशक पहली फिल्म होने के बावजूद इस क्षेत्र पर राज मेहता की मजबूत पकड़ दिखती है। आईवीएफ जैसे विषय पर एक मनोरंजक फिल्म बनाना आसान नहीं रहा होगा। फिल्म में जहां एक दृश्य आपको हंसाती है, वहीं दूसरा दृश्य देखकर संवेदनशील महसूस करते हैं। लेकिन 2 घंटे और 13 मिनट की यह कहानी कहीं भी बोर नहीं करती।
ज्योति कपूर, राज मेहता और ऋषभ शर्मा द्वारा लिखी गई कहानी और संवाद फिल्म को मजबूती देते हैं। फिल्म में कॉमेडी और इमोशन को काफी नापतोल पर रखा गया है। फर्स्ट हॉफ जहां हंसते मुस्कुराते गुज़र जाएगा.. सेकेंड हॉफ में आंखें नम होंगी। परफेक्ट एडिटिंग के लिए मनीष मोरे की तारीफ होनी चाहिए। विष्णु राव की सिनेमेटोग्राफी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाती।
संगीत
फिल्म में संगीत दिया है तनिष्क बागची, रोचक कोहली, बादशाह आदि ने। गाने लिखे हैं कुमार, रश्मि विराग, तनिष्क बागची, गुरप्रीत साइनी, माइकल पोलॉक, वायु ने। जाहिर है इतनी लंबी चौड़ी लिस्ट के बाद कुछ गाने अच्छे बन पड़े हैं। चंडीगढ़ में, लाल घाघरा, सौदा खरा खरा आदि गाने चार्टबस्टर रहे हैं।
शानदार अदाकारी के साथ एक हल्की फुल्की मजेदार फिल्म देखना चाहते हैं तो इस साल का अंत 'गुड न्यूज़' के साथ कर सकते हैं। फिल्मीबीट की ओर से फिल्म को 3.5 स्टार।
-
मुंबई
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, फिल्ममेकर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह मुश्किल में फंस गईं हैं. तीनों हस्तियों के खिलाफ पंजाब में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. यह विवाद एक वीडियो के साथ शुरू हुआ जिसे एक कार्यक्रम का हिस्सा बताया जा रहा है. तीनों ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद लोगों का गुस्सा सांतवें आसमान पर है.
पुलिस ने इस कार्यक्रम के वीडियो को जांच कर, IPC की धारा 295-A के तहत केस दर्ज किया है. तीनों के खिलाफ अमृतसर के अजनाला में शिकायत दर्ज कराई गई है. 'द ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के अनुसार, तीनों में पर एक शो के दौरान धार्मिक भावनांए आहत करने का आरोप है.
दरअसल, इन्होंने एक कॉमेडी प्रोग्राम के दौरान ईसाई धर्म को लेकर कुछ ऐसे शब्द कहे जो लोगों को पसंद नहीं आये. दर्ज की गयी शिकायत में कहा गया है कि जिन शब्दों का इस्तेमाल शो में किया गया है वह धर्म का अपमान है. इस कार्यक्रम को किसम्रस के दौरान ही प्रसारित किया गया था. हालांकि इस मामले में तीनों में से किसी का भी बयान सामने नहीं आया है.
-
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ (Jawaani Jaaneman) के कारण चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. टीजर पोस्टर के बाद अब इस फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें सैफ एक अलग लुक में नजर आ रहे हैं. सैफ का यह ‘कूल डूड’ अवतार दर्शकों का खूब ध्यान खिंच रही हैं. इस नए पोस्टर में सैफ बिस्तर पर लेटे अपने कंबल में से बाहर झांकते नजर आ रहे हैं, उनके हाथ में बियर की एक बोतल भी नजर आ रही है. गले में प्लेबॉय पेंडेंट और बाजू में टैटू किए सैफ का यह लुक एकदम फ्रेश लग रहा है.
पोस्टर के रिलीज होते ही यह टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया है. इस आकर्षित पोस्टर को फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तब्बू और पूजा बेदी की बेटी आलिया एफ. भी हैं. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए नितिन ने बताया कि इस फिल्म की टीम इंडस्ट्री की एक टॉप टीम हैं. सभी कलाकारों ने अपने किरदार को इंसाफ दिया है. यह फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है.





















.jpeg)
.jpeg)



.jpg)

.jpg)