- Home
- मनोरंजन
-
नई दिल्ली : कोरोना काल में लगातार फिल्मी दुनिया से बुरी खबरें सामने आ रही हैं. अब हाल ही में हॉलीवुड स्टार चैडविक बॉसमैन (Chadwick Boseman) का शुक्रवार को निधन हो गया. मार्वल स्टूडियो की सुपरहिट फिल्म 'ब्लैक पैंथर (Black Panther)' में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर चैडविक पिछले कई सालों से कैंसर से पीड़ित थे. वहीं, एक्टर के निधन से हर कोई सदमे में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले चार साल से एक्टर चैडविक बॉसमैन (Chadwick Boseman) कोलोन कैंसर (आंत का कैंसर) से पीड़ित थे.
चैडविक बॉसमैन (Chadwick Boseman) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर परिवार द्वारा लिखा गया है, "हम बेहद दुख के साथ चैडविक बॉसमैन के निधन की पुष्टि करते हैं. चैडविक को 2016 में कोलोन कैंसर के तीसरे स्टेज के बारे में पता चला था. वह पिछले चार वर्षों से इससे जूझ रहे थे और कैंसर चौथी स्टेज पर पहुंच गया था. चैडविक ने एक सच्चे योद्धा की तरह दृढ़ता से काम किया, और आपके लिए बहुत सी फिल्में लेकर आए, जो आपको बहुत पसंद आईं." बता दें, चैडविक बॉसमैन का निधन 43 साल की उम्र में हुआ है. -
नई दिल्ली : फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की काफी मदद की थी। इन मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में सोनू सूद इनके लिए मसीहा साबित हुए थे। लेकिन अपने इस अभियान के बाद भी सोनू सूद अलग-अलग तरह से लगातार लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। इस बार सोनू सूद ने आईआईटी और नीट की परीक्षा में भाग ले रहे छात्रों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। सोनू सूद ने सितंबर माह में होने वाली जेईई और नीट की परीक्षा में भाग ले रहे छात्रों की यात्रा का इंतजाम करने की बात कही है। बता दें कि छात्र जेईई और नीट की परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे है, जबकि विपक्ष प्रवेश परीक्षा की जगह कोई दूसरा विकल्प उपलब्ध कराने की मांग कर रहा है।
सोनू सूद ने कहा कि अगर जेईई और नीट की परीक्षा होती है तो सभी छात्र जो इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं और वह बिहार, असम गुजरात में बाढ़ की वजह से फंसे हैं, मुझे संपर्क कर सकते हैं, मुझे बताएं, मैं आपकी यात्रा की व्यवस्था करने की कोशिश करूंगा। मैं आप लोगों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए हर संभव मदद करने की कोशिश करूंगा। कोई भी ऐसा नहीं होना चाहिए जो इस परीक्षा में संसाधनों की कमी की वजह से शामिल नहीं हो सके।
दरअसल एक छात्र का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, जिसमे छात्र अपनी पीड़ा को जाहिर कर रहा है। वह कहता है कि लोन ले रखा है, राशन है नहीं, परीक्षा केंद्र घंटों की दूरी पर है, प्राइवेट कार को हायर नहीं कर सकता क्योंकि इतने पैसे नहीं हैं। घर में पिता अकेले कमाने वाले हैं, कोविड का खतरा अलग से हैं। मेरे पिता काफी गरीब हैं, कोरोना काल में हम कैसे तो जी रहे हैं। ऐसे में हम कैसे परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए सोनू सूद ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। गौरतलब है कि इससे पहले सोनू सूद ने भी में जेईई-नीट की परीक्षा पर छात्रों की मांग का समर्थन किया था।
वहीं सरकार परीक्षा के आयोजन का समर्थन कर रही है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि एनटीए डीजी के मुताबिक JEE मुख्य परीक्षा में बैठने वाले कुल 8.58 लाख परीक्षार्थियों में से 7.5 लाख ने जेईई के एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लिया है, जबकि, NEET 2020 टेस्ट के लिए बैठने वाले 15.97 लाख परीक्षार्थियों में से करीब 13 लाख ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है, जो दर्शाता है कि स्टूडेंट्स परीक्षा के समर्थन में हैं और वो किसी भी कीमत पर परीक्षा में बैठना चाहते हैं। -
मुंबई. शो 'भाभी जी घर पर हैं' से सबके दिलों में जगह बनाने वाली अनिता भाभी (सौम्या टंडन) ने शो को अलविदा कहने का फैंसला कर लिया हैं। कुछ निजी कारणों से सौम्या ने शो को छोड़ने का फैसला किया हैं। सौम्या द्वारा यह फैसला लेने पर शो के मेकर्स ने उनके लिए एक फेयरवेल पार्टी रखी। जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

पार्टी के दौरान एक्ट्रेस काफी इमोशनल हो गई। पार्टी में सौम्या पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरस नजर आ रही हैं। सौम्या ने 'भाभी जी घर पर हैं' की पूरी टीम के साथ केक काटा और पूरी टीम को धन्यवाद कहा। वही सौम्या ने शो के प्रोड्यूसर्स की भी तारीफ की।
सौम्या ने एक इंटरव्यू में बताया,मैंने डिसाइड किया है कि मैं अपना कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू नहीं करवाऊंगी। अब लोग ये अनुमान लगाना बंद कर सकते हैं कि मैं शो जारी रखूंगी या नही।' 'भाबीजी घर पर हैं' शो ने उनके करियर को आगे बढ़ाने में काफी मदद की है और शो में उनका अब तक का सफर बेहद खूबसूरत रहा है।सौम्या ने कहा कि उन्होंने 5 सालों तक अनीता भाभी का किरदार प्ले किया है और अब अगले 5 सालों तक इसी किरदार को निभाना नहीं चाहतीं।सौम्या को इस शो में दर्शक बहुत पसंद करते थे। सौम्या के दीवाने फैंस उनको बहुत मिस करेंगे। वहीं शो में नई अनिता भाभी कौन होंगी इसका भी इंतजार है। -
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. दरअसल, एक्टर का अब कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ गया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अभिषेक बच्चन 11 जुलाई से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती थे. उनका ताजा कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट नेगेटिव आया था, जिसके कारण उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई. इस बात की जानकारी अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए दी. एक्टर ने अपने केयर बोर्ड की फोटो फैन्स के साथ साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी. अभिषेक बच्चन के इस पोस्ट पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैंने आपसे कहा था, डिस्चार्ज प्लान- हां. आज दोपहर को मेरा कोविड 19 (Covid 19) टेस्ट नेगेटिव आया. आपकी दुआओं के लिए धन्यवाद. मैं बहुत खुश हूं कि अब मैं अपने घर जा सकता हूं." अभिषेक बच्चन ने नानावती अस्पताल के स्टाफ को धन्यवाद देते हुए लिखा, "मेरे और मेरे परिवार की इतनी अच्छी देखभाल करने और हमें कोविड -19 को हराने में मदद करने के लिए नानावती अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के प्रति मेरा आभार."
अभिषेक बच्चन ने आगे कहा, "उनके बिना हम यह नहीं कर सकते थे." अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, दो अगस्त को अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. -
नई दिल्ली : सुशांत सिंह राजपूत के केस के साथ अब बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली का भी नाम जोड़ा जा रहा है। इतना ही नहीं सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के डेथ केस में भी सूरज पंजोली का जिक्र आ रहा है। कहा जा रहा है कि सुशांत और सूरज में नहीं बनती थी, लेकिन सूरज ने 13 जून को पार्टी रखी थी जिसमें सुशांत भी शामिल हुए थे। हालांकि सूरज ने इन दोनों ही बातों से इनकार किया है।
सूरज ने आजतक से बातचीत में कहा कि सुशांत और उनके बीच किसी भी तरह का झगड़ा नहीं था दोनों के बीच नॉर्मल हाय हैलो थी, दोनों एक दूसरे को भाई कहकर बुलाते थे। इसके अलावा सूरज ने इंडिया टुडे से बातचीत में कई मामलों पर चुप्पी तोड़ी है। सूरज ने कहा है कि ‘मुझे नहीं पता कि सुशांत ने आत्महत्या की है या नहीं लेकिन लोग मुझे जरूर सुसाइड करने पर मजूबर कर देंगे’।
एक्टर ने कहा, ‘मैं फिलहाल काफी पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रहा हूं। मैं अपने परिवार से भी ये सब डिस्कस नहीं करता हूं, क्योंकि मुझे पता है कि मेरी वजह से वो लोग वैसे ही काफी टेंशन में हैं। बल्कि मेरी मां को लगता है कि इन सबकी वजह मैं ख़ुद को नुकसान पहुंचाने वाला हूं। इसलिए वो मुझसे दिन में कई बार बात करती हैं। सुशांत की मौत के बाद उन्होंने मुझसे कहा था, 'सूरज कुछ भी हो जो तुम्हारे दिल में जो भी हो प्लीज़ हमारे पास आकर हमसे बात करना, चुप मत रहना'। मैं बहुत ज्यादा बातूनी नहीं हूं, खासतौर पर जब बात मेरी परेशानियों पर हो तो मैं परिवार से ज्यादा डिस्कस नहीं करता, क्योंकि वो लोग मेरी वजह से टेंशन में रहते हैं’।
आगे सूरज ने कहा, ‘मैं इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा हूं, और मैं जल्दी हार नहीं मानना चाहता क्योंकि ये मेरा सपना है। ये मेरा पैशन है। लोगों के लगता है कि मैं बस बेड से उठा और फिल्म के सेट पर पहुंच गया। नहीं ये सच नहीं है, मैंने बहुत मेहनत की है। शुरुआत में मैंने दो फिल्मों पर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया, उसके बाद मैंने एक्टिंग का कोर्स किया और डिग्री ली। जो लोग मेरे बारे में बातें कर रहे हैं उन्हें थोड़ी इंसानियत के बारे में सोचना चाहिए, वो लोग मेरी ज़िंदगी तबाह कर रहे हैं। मुझे नहीं पता सुशांत ने सुसाइड की है या नहीं, लेकिन ये लोग मुझे जरूर आत्महत्या करने पर मजबूर कर देंगे मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं’। -
मुंबई : कोरोना संकट के बीच बॉलीवुड और छोटे पर्दे के सितारों के सुसाइड करने का सिलसिला जारी है. टीवी एक्टर समीर शर्मा ने खुदकुशी कर ली है. उन्होंने मुंबई में अपने घर पर आत्महत्या की है. समीर शर्मा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल में काम कर चुके हैं. मलाड पुलिस ने ADR दर्ज की है.
44 वर्षीय समीर शर्मा ने मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दी. पुलिस के मुताबिक एक्टर ने खुदकुशी 2-3 दिन पहले की होगी. क्योंकि जब पुलिस फ्लैट के अंदर पहुंची तो बॉडी डिकंपोज होना शुरू हो चुकी थी. मलाड पुलिस के मुताबिक, समीर ने इसी साल फरवरी में अपार्टमेंट किराए पर लिया था. बुधवार को रात की ड्यूटी के दौरान चौकीदार ने समीर शर्मा के शव को लटकता हुआ देखा था. समीर का शव किचन में पंखे से लटक रहा था. सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है. पूरे घर का सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. मामले की जांच जारी है. वे फाइनेंसिंल एंगल को भी खंगाल रही है.
कौन थे समीर शर्मा?
समीर शर्मा ने टीवी के कई शोज में काम किया था. वे क्योंकि सास भी कभी बहू थी के अलावा कहानी घर घर की, ये रिश्ते हैं प्यार के, लेफ्ट राइट लेफ्ट, ज्योति, गीत हुई सबसे पराई, 2612, दिल क्या चाहता है, वीरानगली, वो रहने वाली महलों की, आयुष्मान भव, इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर, भूतू में नजर आए थे. इन दिनों वे सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के में शौर्या महेश्वरी का रोल प्ले कर रहे थे.
समीर की डेब्यू फिल्म हंसी तो फंसी थी. वे मूवी इत्तेफाक में भी नजर आए थे. समीर ने कई एड्स और मॉडलिंग असाइनमेंट में काम किया था. वे दिल्ली के रहने वाले थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद वे बैंगलोर शिफ्ट हो गए थे. उन्होंने वहां एड एजेंसी में काम किया था. फिर वे मुंबई में एक्टिंग का सपना लेकर आए और वो सपना पूरा भी हुआ था.
-
मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार सरकार ने मंगलवार को सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र को भेजी थी. अब केंद्र ने बिहार सरकार की ये सिफारिश मंजूर कर ली है. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील ने बताया कि उन्होंने सुशांत केस की जांच सीबीआई को ट्रांसफर कर दी है. अब इस केस की सीबीआई जांच करेगी. बता दें, लंबे समय से सोशल मीडिया पर इस केस की सीबीआई से जांच कराने की मांग हो रही थी.
सुशांत केस की होगी सीबीआई जांच
केंद्र सरकार के वकील SG तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मामले की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश मान ली गई है. रिया की तरफ से वकील श्याम दीवान ने कहा है कि एसजी की तरफ से जो कहा गया, यहां वह मामला नहीं है, ऐसे में अदालत रिया की याचिका पर गौर करे. श्याम दीवान (रिया के वकील) ने सभी मामले पर रोक लगाने की मांग की. श्याम दीवान ने कहा कि एफआईआर ज्यूरिसडिक्शन के मुताबिक नहीं है. ऐसे में अदालत पूरे मामले पर रोक लगाए.
बिहार पुलिस मुंबई पहुंची और खुद जाकर पूछताछ करने लगी. जबकि उनके क्षेत्राधिकार में यह नहीं आता, जबकि मुंबई पुलिस पहले से पूरी कार्रवाई कर रही है. रिया के वकील श्याम दीवान ने कहा बिहार में दर्ज FIR को मुम्बई ट्रांसफर किया जाना चाहिए. श्याम दीवान ने दलील देते हुए कहा कि सुशांत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस अब तक 59 लोगों की गवाही दर्ज कर चुकी है.
जस्टिस ऋषिकेश राय ने कहा कि सुशांत काफी टैलेंटेड और उभरते हुए कलाकार थे और उनकी रहस्यमयी तरीके से मौत हो जाना चौंकाने वाला है. जस्टिस ऋषिकेश राय ने कहा कि यह जांच का विषय है. जस्टिस ऋषिकेश राय ने कहा कि जब किसी हाई प्रोफाइल केस में किसी की मौत होती है खासकर फिल्म जगत में तो हर किसी का अपना एक अलग नजरिया होता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई जांच को लेकर महाराष्ट्र सरकार जवाब दे. हम तय करेंगे कि मामले की जांच कौन करेगा. विकास सिंह ने कहा कि अदालत इस मामले में मुंबई पुलिस को बिहार पुलिस का सहयोग करने का निर्देश जारी करे. रिया की तरफ से सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम सुरक्षा मांगी गई. जिसका सुशांत के पिता ने विरोध किया. कहा रिया को किसी भी तरह से राहत नहीं मिलनी चाहिए.
विकास सिंह ने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है वो सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को कहा कि सभी सबूतों को सुरक्षित रखें. महाराष्ट्र सरकार ने कहा यह पूरी तरह से राजनीतिक मामला बन चुका है. महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि एक मामले कि दो राज्य कि पुलिस जांच नहीं कर सकती. कानून के मुताबिक मुंबई पुलिस जांच कर रही है जिसे जारी रहने दिया जाए. उसे राजनीतिक रंग देकर लगाए जा रहे आरोप बिल्कुल गलत हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को लगाई फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिहार के पुलिस अधिकारी को क्वारनटीन करना सही मैसेज नहीं देता. वो भी तब जब केस में मीडिया की रुचि हो. महाराष्ट्र सरकार को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि सब कुछ प्रोफेशनल तरीक़े से हो. बिहार के आईपीएस ऑफिसर के साथ बुरा बर्ताव करने पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इससे गलत संदेश जाता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल कर कोर्ट को संतृष्ट करे कि उन्होंने इस मामले में उन्होंने प्रोफेशन काम किया है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को मौत हो गई. उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. सुशांत की मौत के बाद से हर कोई सीबीआई जांच की मांग कर रहा था. -
मुंबई : टीवी जगत में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी काफी फेमस रही है। 'द कपिल शर्मा' में दोनों मिलकर दर्शकों को खूब हंसाते थे, लेकिन कुछ समय पहले एक झगड़े के बाद दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए। हालांकि, रिश्ते में आई खटास के बावजूद कपिल और सुनील बर्थडे पर एक-दूसरे को विश करना नहीं भूलते हैं।
सुनील ग्रोवर ने 3 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर कपिल ने उन्हें ट्विटर पर जन्मदिन की मुबारकबाद दी। उन्होंने लिखा, ''हैप्पी बर्थडे सुनील ग्रोवर पाजी। हमेशा खुश और स्वस्थ रहिए। ढेर सारा प्यार हमेशा।'' इसके जवाब में सुनील ने लिखा, ''प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया भा जी (भाई)।'' -
नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री से फिर एक बुरी खबर सामने आई है. मराठी अभिनेता आशुतोष भाकरे (Aashutosh Bhakre) का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने घर में कथित रूप से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ शहर में रहते थे.पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दोपहर जब आशुतोष भाकरे (Aashutosh Bhakre) के माता-पिता गणेश नगर इलाके के फ्लैट में आए, तो उन्होंने अभिनेता का शव फंदे से लटका पाया. भाकरे मराठी अभिनेत्री मयूरी देशमुख के पति हैं.
आशुतोष भाकरे (Aashutosh Bhakre) ने 'भाकर'' और 'इचार ठरला पक्का' (Ecchar Tharla Pakka) जैसी फिल्मों में काम किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेता पिछले दिनों से कथित रूप से अवसाद में थे. मामले की जांच की जा रही है. -
नई दिल्ली : सुशांत सिंह राजपूत केस में अब बिहार पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. बिहार पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए मुंबई पुलिस से भी संपर्क बनाए हुए है. वहीं सुशांत की बहन मीतू सिंह और उनके दोस्त कृष्णा शेट्टी का बयान भी दर्ज कर लिया गया है. सुशांत के फैंस और कई सितारे इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सीबीआई जांच की मांग
सुशांत सिंह राजपूत केस की मौत की सीबीआई जांच की मांग करने वाली जनहित याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुलिस को उनका काम करने दीजिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता अलख प्रिया का इस मामले में कोई लेना देना नहीं है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट जाएं.
-
मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को करीब डेढ़ महीना बीतने के बाद इस केस में नया मोड़ आया है। शनिवार को सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ बिहार के पटना में एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं बुधवार को केके सिंह की एफआईआर के बाद रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। रिया ने देश की सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर अपील की है कि बिहार में जो उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उसे मुंबई ट्रांसफर किया जाए।
मालूम हो कि रिया चक्रवर्ती की ओर से ये केस देश के जाने माने वकील सतीश मानेशिंदे लड़ रहे हैं। रिया ने इस केस में अपने बचाव के लिए सतीश मानेशिंदे को हायर किया है। ये देश के सबसे मंहगे वकील हैं। शिंदे ने ही 1993 मुंबई ब्लास्ट केस में एक्टर संजय दत्त का केस लड़ा था। शिंदे सलमान खान के भी वकील रहे चुके हैं। , रिया ने वकील को अपना कंसेंट साइन करके दिया है। सतीश मनेशिंदे अब रिया चक्रवर्ती की ओर से केस लड़ रहे हैं सुप्रीम कोर्ट में ये अपील शिंदे ने ही दाखिल की है।
बता दें रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत ने कुछ समय के लिए डेट किया और लिव-इन रिलेशनशिप में थे। पटना में दायर एफआईआर में सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया पर सुशांत के साथ विश्वासघात करने और उसे अपने परिवार से पूरी तरह से उसे दूर करने का आरोप लगाया। आईपीसी में आत्महत्या करने के लिए धारा 341 (गलत संयम), 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना), 380 (चोरी), 406 (विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी), 306 (आत्महत्या के लिए अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पटना पुलिस को इस मामले में जांच करने और कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। -
नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कुमकुम (Kumkum) का निधन हो गया है. वह 86 साल की थीं. इस खबर के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार थीं. उनके निधन पर मशहूर एक्टर जगदीप के बेटे नावेद जाफरी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है: "हमनें एक और रत्न खो दिया. मैं बचपन से इन्हें जानता था. वह हमारे लिए परिवार थीं. एक अच्छी इंसान. भगवान आपकी आत्मा को शांति दें, कुमकुम आंटी."बॉलीवुड डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी उनके निधन पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा: "कल की खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री.. जिन्होंने कई सुपर हिट फिल्में कीं, जिन्होंने बेहतरीन गाने दिए .. आज उनका निधन हो गया .. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, मेरी हार्दिक संवेदना. उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें."
कुमकुम (Kumkum) ने अपने बॉलीवुड करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्हें मिस्टर एक्स इन बॉम्बे (1964), मदर इंडिया (1957), सन ऑफ इंडिया (1962), कोहिनूर (1960), उजाला, नया दौर, श्रीमान फंटूश, एक सपेरा एक लुटेरा में शानदार अभिनय के लिए याद किया जाता है.कुमकुम (Kumkum) ने अपने दौर के कई स्टार्स के संग काम कर चुकी थीं, जिनमें किशोर कुमार और गुरु दत्त का भी नाम शामिल है. कुमकुम ने पहली भोजपुरी फिल्म 'गंगा मैया तोहे पियारी चढ़ाईबो' (1963) में शानदार अभिनय किया था. -
एजेंसीमुंबई : अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। कोरोना पॉजिटिव होने पर बीते 10 दिन से ऐश्वर्या और आराध्या अस्पताल में भर्ती थे। अब उनके ठीक के बाद अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर सभी प्रशंसकों को दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया कहा है।
अभिषेक बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा- 'लगातार दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया। ऐश्वर्या और आराध्या का टेस्ट निगेटिव निकला है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वो अब घर पर होंगे। मैं और मेरे पिता अभी अस्पताल में मेडिकल स्टाफ की निगरानी में हैं।'
गौरतलब है कि कोविड 19 पॉजिटिव आने के बाद अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन 11 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे। पहले ऐश्वर्या और आराध्या होम क्वारंटीन थे। 17 जुलाई को ऐश्वर्या की तबीयत खराब होती दिखी तो उन्हें और आराध्या को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अमिताभ और अभिषेक के बाद जया बच्चन का भी कोरोना टेस्ट किया गया था उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन भी उनके साथ रह रही थीं। ऐसे में उनका और उनके दोनों बच्चों नव्या और अगस्त्य का टेस्ट भी किया गया। वो कोरोना निगेटिव पाए गए।
बीते रविवार को बीएमसी की टीम ने अमिताभ बच्चन के तीनों बंगलों के बाहर लगे कंटेनमेंट जोन के पोस्टर हटा दिए। 14 दिन बाद उनके तीनों बंगले जलसा, प्रतीक्षा और जनक कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो गए। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने के अगले ही दिन बीएमसी ने उनके तीनों बंगलों को सैनिटाइज किया था। -
एजेंसीमुंबई : बॉलीवुड तड़का टीम. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्ममेकर करण जौहर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। उन पर सुशांत से साथ भेदभाव करने के आरोप में फैंस खूब तंज कस रहे हैं। अब हाल ही में डायरेक्टर अनुराग कश्यप करण जौहर के सपोर्ट में आगे आए हैं। उन्होंने करण पर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि वो किसी का करियर बना सकते हैं लेकिन बिगाड़ नहीं सकते।एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अनुराग कश्यप ने बताया कि 'करण जौहर किसी का करियर खराब नहीं कर सकते। वो एक फिल्म निर्माता है, वो किसी भी लॉन्च करके उसका करियर बना सकते हैं, लेकिन तबाह नहीं कर सकते।बता दें कंगना रनौत ने कई बार इंडस्ट्री में स्टार किड्स का पक्ष लेने का आरोप लगाया गया है। इस पर अनुराग ने कहा कि अगर डेब्यू करने वाले यशराज फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा लॉन्च किए जाने की सोच रहे है तो ये उनकी गलत सोच है।उन्होंने कहा कि YRF और धर्मा प्रोडक्शन एक साल में 4-5 फिल्म बनाते है। अगर कोई इससे ब्रेक लेना चाहता है तो ये लाइन बहुत लंबी है। हंसल मेहता के दफ्तर के बाहर आप कतार में क्यों नहीं है? मैं नए लोगों के साथ काम करता हूं और साथ ही कई दूसरे भी करते हैं। आप शुरू करने के लिए गलत जगह पर लाइन लगा रहे हैं।'
-
मुंबई: साउथ स्टार नितिन ने कोरोना काल में गुपचुप तरीके से हैदराबाद स्थित पर लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शालिनी कंदुकूरी के साथ सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने तस्वीरें शेयर की। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ स्टार नितिन के घर पर ही सगाई की रस्में हुईं है।
इस मौके पर दोनों ट्रडिशनल अटायर में नजर आए। लुक की बात करें तो नितिन शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं। वहीं उनकी मंगेतर रेड कलर की साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं।
नितिन और शालिनी की सगाई के बाद इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है।नितिन और शालिनी 26 जुलाई को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
बता दें कि अप्रैल में उनकी सगाई और शादी होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण सब कुछ कैंसिल करना पड़ा। वहीं COVID-19 की वजह से प्रतिबंधों के कारण शादी के लिए कुछ ही लोगों को निमंत्रण भेजा गया है।
काम की बात करें तो नितिन अपने करियर में अब तक करीबन 50 फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2002 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वहीं शालिनी ने यूके के विश्वविद्यालय से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। यह जोड़ी पिछले आठ सालों से रिलेशन में है। -
नई दिल्ली : सब टीवी पर प्रसारित होनेवाले सीरीयल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' आखिरकार शूटिंग फिर से शुरू हो गई है. शुक्रवार को शो के चीफ डायरेक्टर मालव राजदा एक मॉक शूट किया जिसके बाद कोई दिक्कत नहीं होने पर शूटिंग शुरू कर दी गई. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने शूटिंग शुरू होने को लेकर एक इंटरव्यू में कई बातें साझा की है. पिंकविला से खास बातचीत में असित मोदी ने कहा,' 10 जुलाई 2020 से तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने आधिकारिक तौर पर शो की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. हम जल्द ही आपके टीवी स्क्रीन पर आपके बीच होंगे. कृपया हमारे लिए प्रार्थना करें, पूरी टीम आपके साथ पिछले कई वर्षों से है और हम भी आपके स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करते हैं.'

उन्होंने आगे कहा,' हमने साहस का परिचय दिया और सेट पर लौट आए, इस बात को ध्यान में रखते हुए कि हमें सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म्स का पालन करना है, प्रोटेक्टिव गियर पहनना है और सरकार की सलाह के अनुसार सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना है.” उन्होंने कहा,' हमें अब बस आपके आशीर्वाद की जरूरत है और बहुत जल्द हम आपका मनोरंजन करेंगे, आपको हँसाएंगे और आपके जीवन में खुशी और सकारात्मकता लाएंगे."
मालव राजदा ने शूटिंग की तसवीरें शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था,' रोल ... रोलिंग ....एक्शन ..... 115 दिनों के बाद फिर से शूटिंग शुरू ... दोबारा काम शुरू करने को लेकर खुशी.... दोबारा हंसने के लिए तैयार रहिए.' इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. -
मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जगदीप जिन्हें 'सूरमा भोपाली' के नाम से जाना जाता था उन्होंने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। जगदीप ने 81 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली।
जगदीप हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता हैं। उन्होंने दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया है। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। लेकिन हिंदी फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम जगदीप रख लिया था। जगदीप ने कई चर्चित फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है। जगदीप को सबसे ज्यादा शोहरत फिल्म शोले के 'सूरमा भोपाली' किरदार से मिली थी।
जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। फिर कुछ फिल्मों में उन्होंने लीड रोल भी निभाया। शम्मी कपूर की फिल्म ब्रह्मचारी से उनका कॉमेडियन बनने का सफर शुरू हुआ। फिल्म अंदाज अपना अपना में उन्होंने सलमान खान के पिता का रोल निभाया था। -
मुंबई : रामगोपाल वर्मा के ऊपर उनकी अगली फिल्म को लेकर एक केस दर्ज करवाया गया है। आरोप ये है कि रामगोपाल वर्मा एक मर्डर केस पर फिल्म बना रहे हैं जिसकी इजाजत उनके घरवालों से उन्होने नहीं ली है। हम बात कर रहे हैं तेलंगाना का चर्चित प्रणय मर्डर केस की। इस सब्जेक्ट पर रामगोपाल वर्मा फिल्म बना रहे हैं जिसका टाइटल मर्डर है। इस फिल्म के पोस्टर्स हाल ही में सामने आए थे। प्रणय के पिता बालास्वामी का कहना है कि रामगोपाल वर्मा ने इस सबके लिए उनसे किसी तरह की बात नहीं की है और उनकी तस्वीर का इस्तेमाल भी बिना किसी के इजाजत के किया गया है।
हालांकि इस आरोप के बाद रामगोपाल वर्मा ने भी ट्वीट करते हुए सफाई दी है और उनका कहना है कि उनकी फिल्म इस घटना से प्रेरित जरूर है लेकिन किसी तरह से सच्ची घटना पर पूरी तरह से आधारित नहीं है। उन्होने इसकी सफाई देते हुए के के बाद एक कई पोस्ट किए थे.
फिल्ममेकर पर तेलंगाना राज्य के मृयलगुडा में आईपीसी, एससी/एसटी पीओए संशोधन अधिनियम, 2015 की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है। रामगोपाल वर्मा साउथ और हिंदी फिल्म सिनेमा के जाने माने फिल्ममेकर हैं वह अक्सर ऐसे टॉपिक्स पर फिल्में बनाते हैं जिसमें किसी ना किसी तरह का विवाद सामने आ ही जाता है।




















.jpeg)
.jpeg)



.jpg)

.jpg)