- Home
- मनोरंजन
-
बॉलीवुड ड्रग्स केस में अर्जुन रामपाल आज एनसीबी अधिकारियों के सामने पेश नहीं होंगे. उन्होंने एनसीबी अधिकारियों के 22 दिसंबर तक का वक्त मांगा है. अर्जुन रामपाल ने कहा कि वह किसी पर्सनल काम में व्यस्त हैं
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल आज एनसीबी अधिकारियों के सामने पेश नहीं होंगे. उन्होंने एनसीबी अधिकारियों के 22 दिसंबर तक का वक्त मांगा है. अर्जुन रामपाल ने कहा कि वह किसी पर्सनल काम में व्यस्त हैं, इसलिए वह आज एनसीबी ऑफिस में पेश जांच अधिकारियों के सामने पेश नहीं हो सकते हैं.
एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अर्जुन रामपाल ने 22 दिसंबर तक समय मांगा है. वह अपने किसी निजी काम व्यस्त हैं, इसलिए उन्होंने इतने वक्त की मांग की है. बता दें कि एनसीबी ने एक दिन पहले अर्जुन रामपाल ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए दूसरी बार समन भेजा था.इससे पहले 13 नवम्बर को एनसीबी ने उनसे सात घंटे पूछताछ की थी. मामले में गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों से हासिल हुई जानकारी के बाद एनसीबी ने रामपाल को तलब किया है. एनसीबी ने पिछले महीने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुम्बई के बांद्रा स्थित रामपाल के घर पर छापेमारी की थी और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा दवाइयां जब्त की थी.
गर्लफ्रेंड का भाई गिरफ्तार
एनसीबी ने रामपाल की प्रेमिका गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से भी एजेंसी ने पिछले महीने दो दिन पूछताछ की थी. गेब्रिएला के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को अक्टूबर में लोनावला स्थित एक रिजॉर्ट से गिरफ्तार किया गया था. उस पर ड्रग्स तस्करों के सम्पर्क में होने का आरोप है. रामपाल के दोस्त पॉल बार्टल को भी एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद आया ड्रग्स केस
गौरतलब है कि जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने ड्रग्स संबंधी व्हाट्सएप चैट के आधार पर बॉलीवुड में ड्रग्स पदार्थों के कथित उपयोग की जांच शुरू की. केन्द्रीय एजेंसी ने इससे पहले राजपूत की प्रेमिका अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, दिवंगत अभिनेता के कुछ कर्मचारियों और कुछ अन्य लोगों को एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था. रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. -
दिल्ली में फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, वरुण धवन, नीतू सिंह और निर्देशक राज मेहता को कोरोना होने की खबरे हैं.
दिल्ली में फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, वरुण धवन, नीतू सिंह और निर्देशक राज मेहता को कोरोना होने की खबरे हैं. बताया जा रहा है कि इसके चलते फिल्म की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है. ये फिल्म धर्मा प्रोड्कशन की फिल्म है. -
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की नई फिल्म 'दुर्गामती' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस ट्रेलर में उनके साथ अरशद वारसी भी दिखाई दे रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर बहुत थ्रिलर और हॉरर से भरा हुआ है. भूमि पेडनेकर बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दे रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की नई फिल्म 'दुर्गामती' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस ट्रेलर में उनके साथ अरशद वारसी भी दिखाई दे रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर बहुत थ्रिलर और हॉरर से भरा हुआ है. भूमि पेडनेकर बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दे रही हैं. वह फिल्म में चंचल चौहान नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं. इसमें वह एक अपराधी है, जिससे पुलिस पूछताछ के लिए दुर्गामती हवेली लेकर जाती हैं.
इस हवेली में पुलिस पिछले 6 महीने में मंदिर से 12 मूर्ति चोरी होने की पड़ताल करती है. पूछताछ के दौरान चंचल चौहान यानी भूमि पेडनेकर एक आम महिला से अलग किरदार में दिखाई देने लगती हैं. वह रानी दुर्गामती के रूप में काफी अग्रेसिव दिखाई देती हैं. ट्रेलर में माही गिल को एक पुलिस अधिकारी दिखाया गया है, जो इस मामले की पड़ताल करती हैं.
अहम किरदार में अरशद वारसी
फिल्म में अरशद वारसी एक नेता का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर में उनकी हल्की और एक-दो डायलॉग्स दिखाए गए, जिससे लगता है कि इसमें मिथ के साथ-साथ राजनीति व्यवस्था को भी दिखाया है. ट्रेलर की शुरुआत में कई लोग प्रोटेस्ट करते हुए भी दिखाई देते हैं. फिल्म के ट्रेलर को भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
खून-पसीने की मेहनत
ट्रेलर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"मैं इसे आपके साथ शेयर करने के लिए लंबे वक्त से इंजतार कर रही थी. ये सबसे पवित्र और खून-पसीने की मेहनत है. यह मेरा सबसे चैलेंजिंग किरदारों में से एक है. धन्यवाद अक्षय कुमार सर, भूषण कुमार, डायरेक्टर अशोक, विक्रम मुझमें विश्वास दिखाने के लिए. आप सभी को प्यार और आभार." इसके साथ ही उन्होंने अपने इस फिल्म के को-स्टार अरशद वारसी, माही गिल, करण कपाड़िया और जिसु यू सेनगुप्ता का आभार व्यक्त किया. -
'ससुराल सिमर का' एक्टर आशीष रॉय (Ashiesh Roy) का 55 वर्ष की उम्र में उनके मुंबई स्थित आवास में निधन हो गया है. आशीष रॉय काफी दिनों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे.
नई दिल्ली: 'ससुराल सिमर का' एक्टर आशीष रॉय (Ashiesh Roy) का 55 वर्ष की उम्र में उनके मुंबई स्थित आवास में निधन हो गया है. आशीष रॉय काफी दिनों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. उनके निधन की जानकारी सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के अधिकारियों ने दी है. उनके निधन को लेकर 'ससुराल सिमर का' में माताजी का किरदार अदा करने वाली जयति भाटिया (Jayati Bhatia) ने भी पोस्ट शेयर की है और एक्टर के निधन को लेकर दुख जताया है. बता दें कि आशीष रॉय अपनी तबीयत को लेकर पहले भी सुर्खियों में आ चुके हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों से मदद की भी गुहार लगाई थी. -
एक्ट्रेस कंगना रनौत को मुंबई पुलिस ने तीसरी बार समन भेजा है. मुंबई पुलिस कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल से पूछताछ करना चाहती है. इस समन में कंगना रनौत को 23 नवंबर और उनकी बहन रंगोली चंदेल को 24 नवंबर को पेश होने के लिए कहा गया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मुंबई पुलिस ने तीसरी बार समन भेजा है. मुंबई पुलिस कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल से पूछताछ करना चाहती है. इस समन में कंगना रनौत को 23 नवंबर और उनकी बहन रंगोली चंदेल को 24 नवंबर को पेश होने के लिए कहा गया है. कंगना और रंगोली पर ट्विटर पर नफरत फैलाने का मामला दर्ज किया गया है.
कंगना रनौत को इससे पहले जब समन भेजा था, तब उन्होंने अपने भाई की शादी का हवाला दिया था कि वह मुंबई पहुंचने में असमर्थ हैं. पेशे से वकील और शिकायतकर्ता काशिफ अली खान ने पिछले महीने अंधेरी कोर्ट में रंगोली और कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. काशिफ ने सेक्शन 121, 121A, 124A,153A ,153B, 295A, 298, और 505 के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी.
दो धर्मों के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश
शिकायत में कहा गया कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भारत के विभिन्न समुदायों, कानूनों और अधिकृत सरकारी निकायों का कोई सम्मान नहीं करतीं और उन्होंने ज्यूडिसरी का मजाक भी उड़ाया. अंधेरी कोर्ट में वकील ख़ासिफ खान ने कंगना रनौत और रंगोली के खिलाफ कोर्ट में देश में दो धर्मों के बीच साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने के आरोप लगाए थे. जिसपर आज अंधेरी कोर्ट में 29 अक्टूबर को सुनवाई हुई.
ज्यूडिसरी पर किया अपमानजनक ट्वीट
शिकायत में कहा गया कि बांद्रा कोर्ट द्वारा पुलिस को कंगना रनौत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश देने के बाद भी उन्होंने ज्यूडिसरी के खिलाफ ‘दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक’ ट्वीट पोस्ट कर इसे ‘पप्पू सेना’ कहा था. इस मामले की सुनवाई 10 नवंबर को अंधेरी कोर्ट में होनी थी. इससे पहले बांद्रा कोर्ट के आदेश के बाद बांद्रा पुलिस ने कंगना और उनकी बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और उन्हें धार्मिक भावना को आहत करने व भड़काने के मामले में समन भेज सोमवार मंगलवार को बुलाया है. -
हैदराबाद : स्क्रीनप्ले राइटर वामसी राजेश कोंडवीटी (Vamsi Rajesh Kondaveeti) का तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस से निधन हो गया है। उनका निधन गुरुवार रात को हुआ है।रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में वामसी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बीते हफ्ते से उनकी सेहत लगातार खराब हो रही थी और फिर 12 नवंबर को उनकी मौत हो गई।
वामसी की मौत से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में उनके सहकर्मियों को झटका लगा है। वामसी को बीते करीब एक हफ्ते से सांस लेने में परेशानी हो रही थी। वह तभी से लाइफ सपोर्ट पर थे।वामसी राजेश कोंडवीटी ने प्रमुख तौर पर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में ही काम किया है। वह 2017 की हिट फिल्म मिस्टर के लिए स्क्रिप्ट कोऑर्डिनेटर के तौर पर भी काम कर चुके हैं। वामसी अमर अकबर एंथनी फिल्म के लिए भी जाने जाते हैं। जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।उन्होंने इंडस्ट्री के एक अन्य मशहूर लेखक श्रीनू वैतला के साथ भी काम किया था। वामसी का अंतिम संस्कार उनके आवास पर 13 नवंबर को किया जाएगा। इससे पहले 23 सितंबर को मशहूर कॉमेडियन एक्टर वेनुगोपाल कोसुरी का भी कोरोना वायरस से निधन को गया था। वह 60 साल के थे।कोसुरी ने 26 साल से अधिक समय तक तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। उनकी मशहूर फिल्मों में मर्यादा रमन्ना, पिला जमींदार, चलो और अन्य शामिल हैं। वहीं वामसी इसी साल अपने एक नए प्रोजेक्ट पर काम करने वाले थे। उनके दुर्भाग्यपूर्ण निधन से उनके फैंस को काफी दुख पहुंचा है। -
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को ड्रग केस में एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने समन भेजा है। उन्हें पूछताछ के लिए 13 नंवबर को बुलाया गया है। वहीं, इस मामले में अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से एनसीबी गुरुवार को पूछताछ कर रही है। इससे पहले उन्हें बुधवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। गैब्रिएला से बुधवार को 6 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ हुई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 नवंबर को अर्जुन रामपाल के बांद्रा स्थित घर पर छापेमारी के दौरान कुछ प्रतिबंधित दवाएं मिली थीं। एनसीबी के अधिकारियों का कहना है कि अर्जुन और गैब्रिएला को यह जवाब देना होगा कि उनके पास ये दवाएं कहां से आई हैं और क्या इसके लिए उनके पास कोई लीगल प्रिस्क्रिप्शन है या नहीं। इसके अलावा उनके घर से मोबाइल फोन, लैपटॉप सीज और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
बता दें कि कुछ समय पहले ड्रग केस में गैब्रिएला के भाई अगिसिलाओस को पुणे के लोनावला से गिरफ्तार किया गया था। NCB का दावा है कि अगिसिलाओस बॉलीवुड इंडस्ट्री में संचालित एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा हैं, जो एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद गहन जांच का विषय बना है। अगिसिलाओस पर आरोप है कि वह पेडलर्स के लिए ड्रग सप्लाई करते थे। इसके साथ ही वह सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के संपर्क में थे। -
बांद्रा पुलिस थाने में कंगना के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का केस दर्ज है. पहले नोटिस पर कंगना ने घर मे विवाह की बात कहकर आने में असमर्थता जताई थी. दूसरी नोटिस देकर 10 और 11 नवंबर को बुलाया गया है.
मुंबई : मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut)और उनकी बहन रंगोली सिंह को फिर नोटिस भेजा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर भड़काऊ बयान देने के मामले में दर्ज FIR को लेकर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh) की मौत के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बयान जारी किए थे.
बांद्रा पुलिस ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और उसकी बहन रंगोली को यह नोटिस दिया है. इस बार 10 और 11 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. बांद्रा पुलिस थाने में कंगना के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज किया गया था. इसके पहले दी गई नोटिस पर कंगना ने घर मे विवाह होने की बात कहकर आने में असमर्थता जताई थी. इसलिए बांद्रा पुलिस ने अब दूसरी नोटिस देकर 10 और 11 नवंबर को बुलाया है.
मुंबई पुलिस ने इससे पहले पिछले माह कंगना रनौत और रंगोली को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. बांद्रा पुलिस ने दोनों को 26 और 27 अक्टूबर को तलब किया था. पिछले दिनों कोर्ट के आदेश के बाद बांद्रा पुलिस ने अभिनेत्री कंगना और उनकी बहन के खिलाफ FIR दर्ज की थी. बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ FIR करने के लिए आदेश दिया था. कंगना पर धार्मिक भावनाएं भड़काने, कलाकारों को हिन्दू-मुसलमान में बांटने और सामाजिक द्वेष को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया. याचिकाकर्ता मुन्ना वराली ने कंगना के पिछले कुछ वक्त में किए गए ट्वीट का हवाला देते हुए उनके खिलाफ जांच की मांग की थी.
इस मामले में कंगना की बहन रंगोली को भी आरोपी बनाया गया था. कंगना के मुंबई के हालात की तुलना पीओके से करने की टिप्पणी का भी शिकायतकर्ता ने उल्लेख किया है. कंगना के खिलाफ अंधेरी कोर्ट में केस दर्ज करने की अर्जी दाखिल की गई है. अली कासिफ खान देशमुख नाम के वकील ने अंधेरी की मजिस्ट्रेट अदलत में कंगना के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाते हुए आपराधिक मामला दर्ज करने की शिकायत की थी. -
नई दिल्ली : अक्षय कुमार और कियारा की फिल्म 'लक्ष्मी बम' ट्रेलर रिलीज के ही बाद से लगातार विवादों में हैं, फिल्म पर 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है, तो वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट की मांग चल रही है, फिल्म का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इस फिल्म के विषय से हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंच रही है इसलिए इस फिल्म पर बैन लगना चाहिए तो वहीं अब फिल्म के मेकर्स को श्री राजपूत करणी सेना की तरफ से कानूनी नोटिस भेजा गया है जिसमें फिल्म का नाम बदले जाने की मांग की है।
लक्ष्मी बम' मेकर्स को मिला करणी सेना का नोटिसकरणी सेना की ओर से कहा गया है कि फिल्म का नाम जानबूझकर हिंदुओं की परमपूज्य देवी लक्ष्मी के नाम पर रखा गया है, जो कि बेहद अपमानजनक है, इससे हिंदू कम्यूनिटी की भावनाएं आहत होती हैं। श्री राजपूत करणी सेना की तरफ से वकील राघवेंद्र मेहरोत्रा ने यह नोटिस भेजा है , जिसमें तत्काल प्रभाव से फिल्म का नाम बदलने की बात कही गई है।
भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का भी बदला गया था नाममालूम हो कि ये वही करणी सेना है, जिसने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को लेकर काफी विरोध किया था और फिल्म को रिलीज से रोकने के लिए देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म का नाम 'पद्मवाति' से बदलकर 'पद्मावत' रखा था।
हिंदू सेना संगठन ने भी लिखा जावड़ेकर को पत्र तो वहीं आपको बता दें कि करणी सेना से पहले हिंदू सेना नाम के संगठन ने भी फिल्म का नाम बदले जाने की मांग की थी।उनकी ओर से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा गया है, जिसमें इस फिल्म का नाम बदलने की मांग की गई है। हिंदू सेना के मुताबिक इस फिल्म का टाइटल हिंदू देवी के नाम पर है, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और इसलिए संगठन ने फिल्म के प्रमोटर्स और निर्माताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
तमिल हॉरर कॉमेडी, 'मुनी 2: कंचना' की रीमेक है फिल्म मालूम हो कि जब से अक्षय कुमार ने 'लक्ष्मी बम' का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किया है, तब से उनको ट्रोल किया जा रहा है। आलम ये है कि यूट्यूब पर फिल्म के गाने, ट्रेलर आदि जो भी आ रहे हैं, उसमें लाइक और डिस्लाइक का बटन बंद कर दिया गया है। फिर भी लोग कमेंट सेक्शन में जाकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। मालूम हो कि ये फिल्म तमिल हॉरर कॉमेडी, 'मुनी 2: कंचना' की रीमेक है, फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं, फिल्म 9 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। -
नई दिल्ली : 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आने वाली जरीना रोशन खान (Zarina Roshan Khan) का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने महज 54 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन को लेकर 'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस सृति झा (Sriti Jha) और शब्बीर अहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है, साथ ही उनके निधन पर दुख भी जाहिर किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमकुम भाग्य में इंदू दादी का किरदार अदा करने वाली जरीना रोशन खान के निधन का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है.
जरीना खान रोशन (Zarina Roshan Khan) को लेकर सृति झा और शब्बीर अहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) की पोस्ट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. टीवी कलाकारों के साथ-साथ उनके फैंस भी पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं और एक्ट्रेस के निधन पर दुख जाहिर कर रहे हैं. एक्ट्रेस सृति झा ने इंदू दादी यानी जरीना रोशन खान के निधन पर उनके साथ एक फोटो शेयर की. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने उनका एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह हवा हवाई सॉन्ग पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उनके फोटो और वीडियो को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में ब्रेकिंग हार्ट इमोजी भी शेयर किया.
सृति झा (Sriti Jha) के अलावा शब्बीर अहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) ने भी जरीना रोशन खान (Zarina Roshan Khan) के साथ फोटो शेयर की. तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "ये चांद सा रोशन चेहरा..." कुमकुम भाग्य सीरियल के बाकी कलाकारों ने भी एक्ट्रेस को याद कर अपने सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीरें साझा कीं. बता दें कि इंदू दादी के अलावा जरीना रोशन खान यह रिश्ता क्या कहलाता है में भी मुख्य भूमिका अदा करती हुई दिखाई दी थीं. उन्होंने सीरियल में गोपी दादी की भूमिका अदा की थी. इसके अलावा एक्ट्रेस ने बाकी सीरियल्स में भी मां या दादी की भूमिका अदा की है.
-
मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय उर्फ मिमोह के खिलाफ एक महिला ने रेप की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने मिमोह की मां (मिथुन की पत्नी) और पूर्व अभिनेत्री योगिता बाली को भी सह-आरोपी बनाया है.
शिकायतकर्ता महिला ने दावा किया है कि वह 2015 से मिमोह के साथ संबंध में थी. मिमोह ने उससे शादी करने का वादा किया और फिर इनकार कर दिया. उसने आरोप लगाया कि मिमोह ने उसे अपने घर बुलाया और जबरन ड्रिंक देकर शारीरिक संबंध बनाए.
जबरन अबॉर्शन का भी आरोप
महिला ने आरोप लगाया कि जब वह गर्भवती हो गई, तो मिमोह ने उसे गर्भपात के लिए मजबूर किया और जब उसने इनकार कर दिया तो उसने उसे कुछ गोलियां दीं जिससे उसका गर्भपात हो गया. महिला ने यह भी दावा किया कि जब वह पुलिस में शिकायत दर्ज करने वाली थी तो मिमोह की मां ने उसे धमकाया.
36 साल के मिमोह का 2018 में टीवी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा से विवाह हुआ था. मिमोह ने 2008 में 'जिमी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साथ ही 'हॉन्टेड 3 डी', 'लूट' और 'इश्केदारियां' आदि फिल्मों में काम किया है. -
पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और पायल घोष एक केस को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल पर ऋचा चड्ढा के मानहानि मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में दोनों के बीच आपसी सहमति से केस खत्म हो गया है।
दरअसल बॉम्बे हाईकोर्ट ने ऋचा और पायल को आपसी सहमति करने के लिए दो दिन का समय दिया था, जिस पर बुधवार को दोनों पक्ष ने कुछ प्रमुख बिंदुओं पर सहमति जताई। इसके बाद कोर्ट ने इजाजत दे दी। पायल घोष की ओर से बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में बताया गया कि उन्होंने आपसी बातचीत से अपने विवाद को सुलझा लिया है और सहमति की शर्तें मानी हैं।
जिसके तहत पायल घोष ने ऋचा चड्ढा के खिलाफ दिए गए अपने बयान को वापस ले लिया और माफी मांग ली। पायल घोष के वकील नितिन सतपुते ने उच्च न्यायालय को बताया कि पक्षकार सहमत हो गए हैं कि वे इस मामले के संबंध में एक दूसरे के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करेंगे और मौद्रिक मुआवजे की कोई मांग नहीं करेंगे। वहीं ऋचा चड्ढा के वकील वीरेंद्र और सवीना बेदी ने भी इस बात पर सहमति जताई कि मामले को आपसी बातचीत से सुलझा लिया गया है।
बता दें कि ऋचा ने पायल के कथित रूप से झूठे, बेबुनियाद, अशोभनीय और अपमानजनक बयान को लेकर उच्च न्यायालय में उनके खिलाफ मानहानि का एक मुकदमा दायर किया था तथा क्षतिपूर्ति की मांग की थी। गौरतलब है कि पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ संगीन आरोप लगाते हुए ऋचा सहित बॉलीवुड की कुछ और अभिनेत्रियों का नाम भी लिया था। जिसके बाद ऋचा ने पायल के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था। पिछले कुछ दिनों से ये केस चर्चा में था, जहां बुधवार को दोनों की आपसी सहमति के बाद केस खत्म कर दिया गया। -
मुंबई : ड्रग्स केस की जांच की आंच बड़े अभिनेताओं तक पहुंच गई है. सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी की जांच मे शाहरुख खान, रणबीर कपूर, डीनो मोरिया और अर्जुन रामपाल का नाम आया है. एक समाचार पत्र की रिपोर्ट में ड्रग मामले में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के शामिल होने का किया दावा
एनसीबी अगला कदम उठाने से पहले होम वर्क कर लेना चाहती है. उसके बाद एजेंसी इन अभिनेताओं को समन भेज सकती है. शाहरुख खान आईपीएल मैच की वजह से इस समय दुबई में हैं.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बॉलीवुड के बड़े नामों का खुलासा किया है.
बता दें कि मंगलवार को ही एबीपी न्यूज़ से सूत्रों के हवाले से बताया कि ड्रग्स केस में NCB दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुके तीन सुपरस्टार से जल्द पूछताछ कर सकती है. इन अभिनेताओं के नाम S, R और A से शुरू होता है.
तीनों स्टार का नाम कथित तौर पर प्रोड्यूसर क्षितिज रवि प्रसाद ने लिया है. सूत्रों के मुताबिक, A नाम से शुरू होने वाला अभिनेता ड्रग्स लेता भी था और संपर्क वाले लोगों को ड्रग्स देता भी था.
बता दें कि ड्रग्स केस में 26 सितंबर को एनसीबी ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के बयान दर्ज किए थे. इसी दिन एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. एजेंसी इस मामले में अब तक कम से कम 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
बता दें कि केंद्रीय एजेंसी एनसीबी ने 9 सितंबर को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को रिया की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है.
रिया चक्रवर्ती की जमानत का विरोध करते हुए एनसीबी ने कहा कि अभिनेत्री और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती 'नामचीन हस्तियों और ड्रग्स आपूर्तिकर्ताओं से जुड़े मादक पदार्थों के सक्रिय समूह के सदस्य हैं.'
सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को हुई मौत के बाद ड्रग्स से जुड़े मामले सामने आए थे. सुशांत मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सोमवार को एम्स ने सीबीआई को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी है. -
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस ने समन जारी कर गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। अनुराग के खिलाफ बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस के रेप का आरोप लगाया था, जिसके बाद 23 सितंबर को पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। आपको बात दें कि पीड़िता के वकील नितिन सतपुते ने बताया कि रेप, गलत तरीके से रोकने और एक महिला की मर्यादा भंग करने का केस वर्सोवा पुलिस ने दर्ज किया है।
मुंबई पुलिस द्वारा अनुराग कश्यप को जारी समन में अभिनेत्री के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में गुरुवार दोपहर 11 बजे वर्सोवा पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा गया है।
अभिनेत्री के वकील सतपुते के मुताबिक, रेप की यह कथित घटना अगस्त 2013 में हुई थी, जब एक्ट्रेस काम खोज रही थी और इसी सिलसिले में अनुराग कश्यप के संपर्क में आई थी। सतपुते ने कहा कि अनुराग कश्यप ने पहले अपने ऑफिस में मीटिंग फिक्स की और वहां कोई गड़बड़ी नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को घर पर खाने पर बुलाया। तीसरी बार फिर उन्होंने घर पर आने को कहा और जब एक्ट्रेस पहुंची तो उन्होंने कहा कि मेरे मूवी कलेक्शन को देखो और उसके बाद अनुराग कश्यप ने दुष्कर्म किया।
सतपुते और पीड़ित एक्ट्रेस ओशिवारा पुलिस स्टेशन गए थे लेकिन उन्हें पता चला कि अनुराग कश्यप का घर वर्सोवा पुलिस स्टेशन के इलाके में पड़ता है। इसके बाद वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनुराग कश्यप के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 376-1 (बलात्कार), 354 (महिला की मर्यादा भंग करने की इच्छा से बल का इस्तेमाल करना), 341 और 342 तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। डीसीपी मंजूनाथ सिंगे ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है।
रेप के आरोप लगने के बाद अनुराग ने क्या कहा था...
अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका खिमानी ने बयान जारी कर कहा था कि यौन शोषण का जो झूठा मामला सामने आया है उससे मेरे क्लाइंट को बहुत दुख पहुंचा है। इससे पहले अनुराग ने उन पर लगे आरोपों के बारे में ट्वीट कर लिखा था कि अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं। यह बस शुरुआत है। बहुत फ़ोन आ चुके हैं कि नहीं मत बोल और चुप हो जा। यह भी पता है कि पता नहीं कहां-कहां से तीर छोड़े जाने वाले हैं। इंतज़ार है।
अनुराग ने आगे लिखा था कि क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं। बाक़ी मुझपर आरोप लगाते-लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए।
उन्होंने कहा था कि मैडम दो शादियां की हैं,अगर वे जुर्म हैं तो मंज़ूर है और बहुत प्रेम किया है, वह भी क़बूलता हूं। चाहे मेरी पहली पत्नी हो, या दूसरी पत्नी हो या कोई भी प्रेमिका या वे बहुत सारी अभिनेत्रियां जिनके साथ मैंने काम किया है, या वे पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आईं हैं, या वे सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस, अकेले में या जनता के बीच मैं इस तरह का व्यवहार न तो कभी करता हूं न तो कभी किसी क़ीमत पर बर्दाश्त करता हूं। बाक़ी जो भी होता है देखते हैं। आपके वीडियो में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं, बाक़ी आपको बस दुआ और प्यार। आपकी अंग्रेज़ी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफ़ी। -
लखनऊ : यूपी में फिल्म सिटी की घोषणा के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और भजन गायब अनूप जलोटा ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। दरअसल, 18 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की जरूरत है, उसकी जिम्मेदारी लेने के लिए उत्तर प्रदेश तैयार है। हम एक उम्दा (खूबसूरत) फिल्म सिटी तैयार करेंगे।' इसके लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दे दिए हैं।
कंगना रानौत (Kangana Ranaut) ने ट्विटर पर लिखा 'यह गलत धारणा है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री भारत में पहले स्थान पर है। सच ये है कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने खुद को सबसे बेहतर ढंग से विकसित किया है और अब यह पूरे भारत में अलग-अलग भाषाओं में फिल्में वितरित कर रही है। हिंदी की कई फिल्मों की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में होती हैं।'
उन्होंने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी में फिल्म सिटी बनाने के फैसले की प्रशंसा करती हूं। हमें फिल्म उद्योग में कई बड़े सुधार की जरूरत है। हमें सबसे पहले तो अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के रूप में विकसित करने की जरूरत है।' उन्होंने कहा कि हम हॉलीवुड से प्रेरणा ले सकते हैं जो कि एक बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है और वहां कई फिल्म सिटी हैं। वहीं, अनूप जलोटा ने कहा है कि यूपी के टैलेंट की वजह से ही मुंबई फिल्म इंडस्ट्री चमक रही है। अब यूपी में फिल्म सिटी बनाने से यूपी चमकेगा। -
अनुराधा पौडवाल बैकग्राउंड सिंगिंग के साथ-साथ भजन गायिका भी रही हैं. बेटे आदित्य पौडवाल का निधन से पूरा परिवार गमगीन हो गया है. वह 35 साल के थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह पिछले कई महीने से बीमार चल रहे थे. आदित्य पौडवाल किडनी की परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती थे. वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. किडनी फेल होने की वजह से आदित्य का आज सुबह निधन हो गया.
आदित्य के जाने से पौडवाल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. आदित्य पौडवाल भी अपनी मां की तरह के भजन और भक्ति गीत गाते थे. इसके अलावा वह म्यूजिक भी कंपोज करते थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह भक्ति गीतों पर ही अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. वह एक बेहतरी म्यूजिक डायरेक्टर भी थे. उनका नाम देश में सबसे कम उम्र के म्यूजिक डायरेक्टर की कैटगरी में 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में शामिल है.
बता दें कि अनुराधा पौडवाल को साल 2017 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्हें महाराष्ट्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकरा से भी सम्मान प्राप्त हो चुका है. आदित्य पौडवाल भी उनकी भक्ति गीत की राह पर चल रहे थे. -
शिवसेना नेता संजय राउत ने हाल ही में कंगना रनौत को मुंबई नहीं आने के धमकी दी थी. इस पर केंद्र सरकार ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को 'वाई' सुरक्षा उपलब्ध करवाई है. कंगना ने ट्वीट कर गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने उनके वचनों का मान रखा है.शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कुछ दिन पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत को मुंबई नहीं आने की धमकी दी. इसके बाद कंगना ने कहा था कि मुंबई किसी के बाप का नहीं है और 9 सितंबर को मुंबई आने की चुनौती थी. इसके बाद उनके खिलाफ शिवसेना ने काफी विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच कंगना रनौत को 'वाई' सुरक्षा दी गई है. इसके लिए कंगना ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार भी व्यक्त किया है.
कंगना रनौत ने ट्वीट कर वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने की पुष्टि की है. कंगना रनौत ने कहा,"ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अ मित शाह जी की आभारी हूँ वो चाहते, तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद" -
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत के उस चेतावनी पर रिएक्शन दिया है जिसमें उन्होंने कंगना को मुंबई नहीं आने के लिए कहा था. कंगना ने संजय राउत को करारा जबाव दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह 9 सितंबर को मुंबई वापस आ रही हूं अगर किसी के बाप में हिम्मत है, तो उन्हें रोक कर दिखाए
कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा,"कई लोग मुझे मुंबई वापिस नहीं आने के लिए बोल रहे हैं, तो मैं उनके बता दूं कि मैंने फैसला किया है कि इस हफ्ते 9 सितंबर को मैं मुंबई आ रही हूं. और जब मैं एयरपोर्ट पर पहुंच जाऊंगी, तो टाइम भी बता दूंगी. किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक लें." कंगना ने इसके साथ ही मुस्कान वाला इमोजी शेयर किया
उद्धव ठाकरे पर उठाए सवाल
कंगना ने इस ट्वीट को बीजेपी नेता प्रवेश साहिब सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते कहा. साहिब सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा,"किसी के पिता की जागीर है मुंबई? ये महाराष्ट्र में क्या हो रहा है आदित्य ठाकरे कार्यालय." साहिब सिंह ने यह ट्वीट कंगना के एक ट्वीट के रिट्वीट करते हुआ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से ये सवाल पूछा था
संजय राउत ने दी धमकी
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा था,"संजय राउत शिवसेना नेता ने मुझे खुलेआम धमकी दी है और मुझे मुंबई वापस नहीं आने के लिए कहा है.पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरह क्यों लग रही है?" कंगना के इस ट्वीट ने तूल पकड़ लिया है. इसे लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही हैं





















.jpeg)
.jpeg)



.jpg)

.jpg)