- Home
- मनोरंजन
-
नई दिल्ली : टीवी की दुनिया से एक और बुरी खबर सामने आई है. प्रतिज्ञा के एक्टर अनुपम श्याम का कल 63 साल की उम्र में निधन हो गया है. अनुपम श्याम टीवी के कई पॉपुलर शो में नजर आ चुके हैं. उन्हें मन की आवाज प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाने के लिए आज भी याद किया जाता है. अनुपम श्याम के निधन की खबर सुनने के बाद पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. बता दें, एक्टर काफी समय से बीमार चल रहे थे और मल्टिपल ऑर्गन फेलियर की वजह से उनका निधन हुआ है.
कुछ समय पहले भी अनुपम श्याम अपनी खराब सेहत को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. उस समय बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़े लोग उनकी मदद के लिए आगे आए थे. लेकिन इस बार एक्टर मौत को मात न दे सके और कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दिनों एक्टर प्रतिज्ञा के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त थे. लेकिन वे पहले से ही कई बीमारी के चपेटे में भी आ गए थे. मुंबई के लाइफ लाइन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. कई सारे ऑर्गन के फेल होने के चलते उनका निधन हुआ है. कल रात तकरीबन 8 बजे अस्पताल में ही उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. डायरेक्टर अर्जुन पंडित और एक्टर मनोज जोशी ने एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
बता दें, अनुपम श्याम ने अपने करियर में कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है. वे दस्तक, हजार चौरासी की मां, दुश्मन, सत्या, दिल से, जख्म, संघर्ष, लगान, नायक, शक्ति, पाप, जिज्ञासा, राज, वेलडन, अब्बा, वॉन्टेड, कजरारे और मुन्ना माइकल जैसी फिल्मों में नजर आए थे. लेकिन टीवी सीरियल प्रतिज्ञा से उन्हें घर-घर में सज्जन सिंह के रूप में पहचान मिल गई थी. -
मुंबई : अश्लील फिल्में बनाने के आरोप का सामना कर रहे मशहूर बिजनेसमैन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है।
शनिवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने राज कुंद्रा और उनके साथी रयान थोर्प की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें न्यायिक हिरासत के आदेश को चुनौती देते हुए तत्काल रिहाई की मांग की गई थी। फिलहाल राज कुंद्रा और रयान को मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में ही रहना होगा।
गौरतलब है कि एडल्ट फिल्में बनाने और उसे ऐप पर रिलीज करने को लेकर राज कुंद्रा को पिछली महीने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 27 जुलाई तक राज कुंद्रा और उनके साथी रयान थोर्प को पुलिस हिरासत में रखा गया, जहां से बाद में मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दोनों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।अब राज कुंद्रा और उनके साथी में अपनी रिहाई और न्यायिक हिरासत के आदेश के चुनौती देते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे आज न्यायालय ने खारिज कर दिया।
शिल्पा के बेटे वियान ने शेयर किया ये पहला पोस्ट
पिता की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद विवाद के बीच बेटे वियान राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया है।वियान ने सोशल मीडिया पर अपनी मां और अभिनेत्री शिल्पा के साथ तीन तस्वीरों का एक एल्बम साझा किया।जिसमें एक फोटो में शिल्पा वियान को गले लगाकर हग और किस करती नजर आ रही हैं। वियान के पोस्ट के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है। वियान ने स्टोरी स्टेटस में वह स्टेटमेंट भी लगाया है जो उनकी मां शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट किया था। यह पोस्ट शिल्पा द्वारा पूरे मामले पर आधिकारिक बयान जारी करने के एक दिन बाद आया है।
-
बॉलीवुड फिल्म भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया की ट्रेलर देखने के बाद हर कोई स्क्वाड्रन लीडर विजय कुमार कार्णिक के बारे में जानने चाहते हैं. वह भारत-पाकिस्तान युद्ध के रियल हीरो थे.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन स्टारर 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' का ट्रेलर 12 जुलाई को लॉन्च हुआ. ट्रेलर देखने के बाद फैस बेसब्री से फिल्म आने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 12 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. फिल्म में अजय देवगन ने स्क्वाड्रन लीडर विजय कुमार कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं.
फिल्म में अजय देवगन के अलावा, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, प्रणिता सुभाष, श्रद्धा कपूर, एमी विर्क, राणा दग्गुबाती, शरद केलकर समेत कई बड़े सेलेब्स शामिल है. सब फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म रियल लाइफ की घटना पर आधारित है. फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. इस युद्ध के हीरो स्क्वाड्रन लीडर विजय कुमार कार्णिक थे. यहां हम आपको इस जांबांज हीरो के बारे में बताने जा रहे हैं.
जैसा की हम सभी जानते हैं कि साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के रूप में जाना जाता है. ये युद्ध भारत के मित्रा वाहिनी बल और पाकिस्तानी सेना के बीच हुआ. युद्ध की शुरुआत 11 भारतीय एयर स्टेशन पर पाकिस्तानी हमले से हुई. पाकिस्तानी सेना ने अपने इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन चंगेज खान के नाम से किया. ये युद्ध भार 3 दिसंबर 1971 से 16 दिसंबर 1971 तक हुआ.
14 से ज्यादा नेपाम बम गिराए
भारतीय सेना 11 अलग-अलग हिस्सों में पाकिस्तानी सेना से लड़ रही थी. लेकिन सबसे खास और अहम भुज का युद्ध रहा. 8 दिसंबर 1971 को गुजरात के भुज में रुद्र माता एयरफोर्स बेस पर 14 से ज्यादा नेपाम बम गिराए. इससे भारतीय भारतीय वायुसेना के विमानों के उड़ान भरने में दिक्कत हुई. पाकिस्तानी एयरफोर्स ने 14 दिनों तक कई बार हमला किया.
300 महिलाओं और गांव के लोगों ने की मदद
इसी एयरबेस के कमांडर स्क्वाड्रन लीडर विजय कुमार कार्णिक थे. भारतीय वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल से मदद लेना चाहती थी लेकिन उनके पास भी ज्यादा जवान नहीं थे. भुज के पास के गांव माधापुर के लोगों ने भारतीय वायुसेना की मदद की और 72 घंटे के भीतर 300 महिलाओं को इस एयरबेस को फिर से तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई और उन्होंने उसे पूरा भी किया.
ऑपरेशन पूरा किया
स्क्वाड्रन लीडर कार्णिक ने अपने दो ऑफिसर्स और 50 वायुसेना के जवानों और डिफेंस सिक्योरिटी के 60 जवानों के साथ मिलकर पाकिस्तान की तरफ से बमबारी के बीच ही इस एयरबेस को फिर से ऑपरेशनल रखने का मिशन पूरा किया था. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने अपने मिशन को पूरा किया और दुश्मन को हरा दिया. एयरफील्ड ऑपरेशनल रहने की वजह से सेना के ऑफिसर्स और जवानों को लेकर आ रही फ्लाइट सुरक्षित तरीके से लैंड हो सकी थी. सरकार की तरफ से एयरबेस की मरम्मत करने वाली महिलाओं को 50,000 रुपए कैश के पुरस्कार से सम्मानित किया था.
विजय कार्णिक अब रिटायर
विजय कार्णिक अब भारतीय वायु सेना रिटायर हो चुके हैं. उनका जन्म 6 नवंबर 1939 को नागपुर में हुआ था. उन्होंने नागपुर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की और इसके बाद वायुसेना में शामिल हो गए. उनके भाई भी भारतीय सेना के जवान हैं. -
पॉर्न से अलग ये केस है. इसकी जांच पिछले साल से महाराष्ट्र साइबर सेल कर रही है. साइबर सेल ने ही FIR दर्ज किया था जिसके कुंद्रा आरोपी हैं. इस मामले में कुंद्रा का बयान भी दर्ज हुआ था.
राज कुंद्रा की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई आज टल गी है. सेशंस कोर्ट में इस मामले की सुनावई अब 7 अगस्त को होगी. ये मामला हाल में चल रहे क्राइम ब्रांच के पोर्न फिल्म बनाने के मामले से अलग है.
इस मामले की जांच पिछले साल से महाराष्ट्र साइबर सेल कर रही है. ये मामला 2020 का है. साइबर सेल ने ही FIR दर्ज किया था जिसके कुंद्रा आरोपी हैं. इस मामले में कुंद्रा का बयान भी दर्ज हुआ था.
इस मामले में हाट्शॉट भी एक आरोपी है इसी मामले में कुंद्रा ने सेशन कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल एप्लिकेशन फ़ाइल की थी.
महाराष्ट्र साइबर ने कथित तौर पर अश्लील वीडिओ दिखाने के लिए एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी सहित विभिन्न ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म और वेबसाइटों के निदेशकों या मालिकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने कहा कि एक सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर एफ़आईआर दर्ज की गई थी. महाराष्ट्र साइबर द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ALT Balaji, Hotshot, Flizmovies, Feneo, Kukoo, Neoflix, Ullu, Hotmasti, Chikooflix, Primeflix, Wetflix जैसी वेबसाइटों और OTT प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता और अश्लील वीडिओ पाए गए थे जिसके बाद उनके निदेशकों या मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
जेल में हैं राज कुंद्रा
राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की है. पुलिस ने कहा है कि अब तक हुई पूछताछ के आधार पर शिल्पा की संलिप्तता नहीं सामने आई है. -
बेंगलुरु : दक्षिण भारतीय फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री जयंती का सोमवार को में निधन हो गया। दक्षिणी भाषाओं में 500 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुकी एक्ट्रेस जयंती ने कुछ हिंदी में अभिनय किया था।76 वर्ष वयोवृद्ध एक्ट्रेस जयंती ने बेंगलुरु में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह 76 वर्ष की थीं।
जयंती की मृत्यु उम्र संबंधी बीमारियों के कारण हुई। फिल्म उद्योग में अभिनय शारदे के रूप में जानी जाने वाली, जयंती ने 1963 में कन्नड़ फिल्म जेनु गुडू से फिल्मों में प्रवेश करने से पहले एक नर्तकी के रूप में अपना करियर शुरू किया।उन्होंने कन्नड़ उद्योग में अपने अभिनय की शुरुआत की और कलावती, मिस लीलावती, तुलसी, बनशंकरी और आनंद जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए लोकप्रिय हैं। कन्नड़ फिल्मों में, जयंती ने दिवंगत अभिनेता राजकुमार के साथ 30 से अधिक फिल्मों में काम किया था।
जयंती ने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया था। उनकी कुछ बेहतरीन तमिल फिल्में कर्णन, नीरकुमिझी, एथिर नीचल, इरु कोडुगल और देवधाई हैं।तेलुगु में, उन्होंने अपनी अधिकतम फिल्मों में एनटी रामा राव के साथ काम किया।उनकी कुछ कृतियों में भक्त प्रह्लाद, बड़ी पंथुलु, शारदा, कोंडावीती सिंघम और डोंगा मोगुडु शामिल हैं। उन्होंने छह मलयालम फिल्मों और चार हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। जयंती छह राज्य पुरस्कारों की प्राप्तकर्ता थीं। 2005 में, उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
-
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उसके बारे में अधिक से अधिक जानना चाहते हैं। ऐसे में फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट आया है। सलमान और कटरीना कैफ ने फिल्म का शूट शुरू कर दिया है।
सलमान का वीडियो
दरअसल हाल ही में सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। सोशल मीडिया पर किए गए वीडियो में सलमान खान, टाइगर 3 के लिए बॉडी पर मेहनत करते दिख रहे हैं।
वहीं जानकारी के मुताबिक कटरीना कैफ भी अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रही हैं। कहा जा रहा है कि कटरीना का फिट अवतार, टाइगर 3 में दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
यशराज स्टूडियो में शुरू हुआ शूट
एक सूत्र के मुताबिक, 'टाइगर 3 का शूट, यशराज स्टूडियोज में शुरू हो गया है। शूटिंग सेट पर काफी सख्ती है, ताकि फिल्म के सेट से कोई भी फोटो लीक न हो सके। इस शूटिंग शेड्यूल में सलमान और कटरीना की फिटनेस का जलवा होगा, जबकि अगस्त के मध्य से ओवरसीज शेड्यूल शुरू होगा।' बताया जा रहा है कि फिल्म में जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा।
इंटेंस एक्शन आएगा फिल्म में नजर
सूत्र ने आगे बताया, 'सलमान और कटरीना के लिए इस बार काफी इंटेंस होने वाला है क्योंकि फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा ने काफी बेहतरीन और अलग एक्शन सीन्स सोच रखे हैं, जिनके लिए सलमान- कटरीना को काफी फिट रहना होगा।' बता दें कि इस बार फिल्म में सलमान- कटरीना के साथ ही इमरान हाशमी विलेन के रूप में देखने को मिलेंगे। -
नेटफ्लिक्स ने अपने दूसरे क्वार्टर को लेकर आंकडे़ रिलीज कर दिए हैं. इसके साथ ही नेटफ्लिक्स की दूसरे क्वार्टर की टॉप 10 सीरीज और फिल्मों की लिस्ट भी सामने आ गई है.
नई दिल्ली : नेटफ्लिक्स ने अपने दूसरे क्वार्टर को लेकर आंकड़े रिलीज कर दिए हैं. इसके साथ ही नेटफ्लिक्स की दूसरे क्वार्टर की टॉप 10 सीरीज और फिल्मों की लिस्ट भी सामने आ गई है. नेटफ्लिक्स के 2021 के दूसरे क्वार्टर में कमाई में 19 फीसदी की इजजाफा हुआ है और यह 7.3 अरब डॉलर रहा है. यहीनहीं, नेटफ्लिक्स की पेड मेंबरशिप भी 20.9 करोड़ पर पहुंच चुकी है. हालांकि कोविड की वजह से मेंबरशिप की 2020 की अपेक्षा ग्रोथ थोड़ी धीमी रही है. लेकिन मजेदार टॉप 10 वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट है. जिसें हॉरर, मिस्ट्री, सस्पेंस और जॉम्बी मसाला मौजूद है. आइए एक नजर डालते हैं नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी गईं फिल्मों और वेब सीरीज पर...
1. आर्मी ऑफ द डेड (Army of The Dead)इस जॉम्बी फिल्म को पहले 28 दिन में 7.5 करोड़ मेंबर्स ने देखा. इसमें डेव बतिस्ता लीड रोल में हैं.
2. फादरहुड (Fatherhood)केविन हार्ट की इस फिल्म को 7.4 करोड़ मेंबर्स ने देखा है.
3. स्वीट टूथ (Sweet Tooth)डीसी कॉमिक्स पर आधारित इस सीरीज को छह करोड़ मेंबर्स ने देखा.
4. शैडो ऐंड बोन (Shadow and Bone)इस फैंटेसी सीरीज को 5.5 करोड़ मेंबर्स ने देखा और पसंद भी किया.
5. लुपिन (Lupin)इस फ्रांसीसी सीरीज का 5.4 करोड़ मेंबर्स ने लुत्फ लिया.
6. द मिचलेस् वर्सेज द मशीन्स (The Mitchells vs. The Machines)इस एनिमेटेड फिल्म को 5.3 करोड़ सदस्यों ने देखा जो किसी एनिमेटेड सीरीज के लिए बहुत बड़ा आंकड़ा है.
7. एलीट सीजन 4 (Elite Season 4)स्कूल में हुए कत्ल की इस गुत्थी का 3.7 करोड़ सदस्यों ने मजा लिया
8. हू किल्ड सारा? सीजन 2 (Who Killed Sara? Season 2)सारा के कत्ल का रहस्य सांसें रोक देने वाला है और इसे 3.4 करोड़ मेंबर्स ने देखा है.
9. द सर्कल (The Circle)इस सोशल एक्सपेरिमेंट रियलिटी प्रोग्राम को खूब पसंद किया गया और 2.9 करोड़ सदस्यों ने देखा.
10. द सन्स ऑफ सैम (The Sons of Sam)सच्चा अपराध आधारित डॉक्यु सीरीज को 1.9 मेंबर्स ने देखा. -
अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया है। वह 75 साल की थीं। उनके मैनेजर ने इसकी पुष्टि की है। सुरेखा लंबे समय से बीमार चल रही थीं।
शुक्रवार की सुबह सुरेखा सीकरी ने मुंबई में अंतिम सांस ली। अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस से उनके मैनेजर ने कहा, ‘आज सुबह 75 साल की उम्र में सुरेखा सीकरी का कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया। दूसरे ब्रेन स्ट्रोक के बाद वह तमाम जटिलताओं से जूझ रही थीं। परिवारवाले और केयर टेकर उनकी देखभाल कर रहे थे। परिवार इस वक्त प्राइवेसी चाहता है।‘
ब्रेन स्ट्रोक की हुई थीं शिकार
‘बालिका वधू’ फेम सुरेखा सीकरी सितंबर 2020 में ब्रेन स्ट्रोक की शिकार हुई थीं। उस वक्त उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। उन्होंने इलाज के लिए आर्थिक मदद भी मांगी थी। इससे पहले नवंबर 2018 में सुरेखा सीकरी को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। जिसकी वजह से वह पैरालाइज्ड हो गई थीं। वह शूटिंग के दौरान ही गिर पड़ी थीं।
3 बार मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
सुरेखा सीकरी थियेटर, टीवी और फिल्मों का हिस्सा रही हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1978 में पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ से की। उन्हें 3 बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। ये फिल्में तमस (1988), मम्मो (1995) और बधाई हो (2018) थीं।
जिंदगी से जुड़ी खास बातें
सुरेखा सीकरी मूलत: उत्तर प्रदेश से थीं। उनका बचपन अल्मोड़ा और नैनीताल में बीता। उनके पिता एयरफोर्स मे थे और मां एक टीचर थीं। 1971 में सुरेखा ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की। उन्हें 1989 में संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से नवाजा गया। सुरेखा ने हेमंत रेगे से शादी की थी। 2009 में उनके पति का निधन हो गया। उनके एक बेटा राहुल सीकरी है।
टीवी शोज और फिल्में
सुरेखा ने सीरियल ‘बालिका वधू’ में दादी सा का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने सीरियल ‘एक था राजा एक थी रानी’, ‘सात फेरे’, ‘बनेगी अपनी बात’ और ‘सीआईडी’ में काम किया। सुरेखा की मुख्य फिल्मों में ‘किस्सा कुर्सी का’, ‘तमस’, ‘सलीम लंगड़े पे मत रो’, ‘मम्मो’, ‘सरदारी बेगम’, ‘सरफरोश’, ‘जुबैदा’, ‘बधाई हो’ और ‘घोस्ट स्टोरीज’ हैं। -
32 साल की मशहूर मॉडल सोफिया चेउंग का एक खतरनाक सेल्फी लेने की कोशिश में गंवाई जान
नई दिल्ली : सेल्फी लेने के चक्कर में सुध-बुध खो देना कितना खतरनाक हो सकता है इस बात का अंदाजा मशहूर मॉडल सोफिया चेउंग के निधन की खबर से समझा जा सकता है. 32 साल की सोफिया चेउंग को सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को चौंकाने की कोशिश में जान से हाथ धोना पड़ा है. बताया जा रहा है कि सोफिया एडवेंचरस सेल्फी लेने के दौरान ऊंचाई से गिर गईं और उनकी मौत हो गई. सोफिया चेउंग बीते शनिवार को अपने दोस्तों संग हॉन्ग कॉन्ग के हा पाक लई नेचर पार्क घूमने गई थीं. इसी दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ.अस्पताल ले जाते समय हुई मौतसोफिया चेउंग को हादसे के बाद आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि सोफिया वाटरफॉल के ऊपरी हिस्से पर पहुंचकर सेल्फी पोज बना रही थीं, तभी उनका बैलेंस बिगड़ गया और नीचे गिर गईं. सोफिया चेउंग के निधन की खबर से उनके फैन्स काफी दुखी हैं और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.सोशल मीडिया पर था तगड़ा फैन बेससोफिया चेउंग की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग थी. उनकी पोस्ट को लोग खूब पसंद करते थे. इंस्टाग्राम पर उन्हें 17.2 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते थे. वह एक निर्भिक इन्फ्लुएंसर थीं. इस बात का प्रमाण उनके एंडवेचरस पोस्ट को देख मिलता है. सोफिया अधिकांश बीचों, कयाकिंग, हाइकिंग और पहाड़ों पर चढ़ाई जैसी तस्वीरों को पोस्ट करती थीं. बता दें कि सोफिया चेउंग से पहले भी कई सोशल मीडिया स्टार एंडवेचर्स सेल्फी के चक्कर में अपनी जान गंवा चुके हैं. -
नई दिल्ली : कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘मिमी' का ट्रेलर आउट हो चुका है. यह फिल्म एक्ट्रेस की सरोगेसी और प्रेग्नेंसी पर आधारित है, जिसमें दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फैन्स इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का कब से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में जब ट्रेलर सामने आया तो इसने फैन्स को जरा भी निराश नहीं किया. हालांकि फिल्म के टीजर से पहले ही पता चल गया था कि इस फिल्म में कृति का एक नया ही अंदाज देखने को मिलेगा.
कृति बनीं सरोगेट मदर
पोस्टर रिलीज के साथ ही कृति अपने लुक को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं. अब ट्रेलर में उनकी दमदार एक्टिंग देख लोग काफी इम्प्रेस हो रहे हैं. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कृति एक मिडिल क्लास फैमिली की लड़की का रोल निभा रही हैं, जो एक विदेशी कपल के बच्चे की सरोगेट मदर बनने के लिए तैयार हो जाती हैं, जिसके लिए उन्हें 20 लाख रुपए मिलने वाले हैं. इसके बाद कपल अपना फैसला बदल लेता और बताता है कि उन्हें अब बच्चा नहीं चाहिए, जिसके बाद कृति यानी मिमी पर परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ता है. इस सिचुएशन से मिमी कैसे निकलती हैं और पंकज त्रिपाठी किस तरह उनकी मदद करते हैं, यह देखने में वाकई दिलचस्प होने वाला है.
30 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में पंकज त्रिपाठी, कृति सेनन के अलावा सुप्रिया त्रिपाठी भी नजर आ रही हैं. अपने करियर में पहली बार कृति को इतना चैलेंजिंग और हटकर किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है. यह फिल्म 30 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. ट्रेलर पर जिस तरह से दर्शक प्रतिक्रिया दे रहे हैं, उसे देख जाहिर है कि वे फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. -
मुंबई : टीवी का फेमस शो पवित्रा रिश्ता का दूसरे सीजन जल्द ही आने वाला है। हालांकि शो में कुछ किरदार बदल गए हैं। पवित्र रिश्ता-2 में अर्चना की जगह अभी आपको अंकिता लोखंडे देखने को मिलेंगी।
वहीं दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जगह शो में यानी मानव के रूप में आपको शहीर शेख दिखेंगे। इस शो को लेकर फैन्स जहां एक और बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस शो को ट्रोल भी किया जा रहा है।दिलचस्प बात ये है कि पवित्रा रिश्ता-2 को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी एक्साइटेड हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर कहा है कि वह वह पवित्र रिश्ता-2 को देखने का इंतजार कर रही हैं।
तो इसलिए पवित्र रिश्ता-2 को लेकर कंगना रनौत हैं एक्साइटेड? असल में कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी से अंकिता लोखंडे ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। अंकिता और कंगना रनौत के बीच अच्छी बॉन्डिंग है।पवित्र रिश्ता-2 के लिए अंकिता लोखंडे को बधाई देते हुए कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "ऑल द बेस्ट, अंकिता लोखंडे। पवित्रा रिश्ता के नए को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।" पवित्र रिश्ता को लेकर कंगना की एक्साइटमेंट की वजह अंकिता और सुशांत दोनों हैं। अंकिता से जहां कंगना की बॉन्डिंग अच्छी है। तो वहीं सुशांत के निधन के बाद कंगना रनौत कई मौकों पर एक्टर के अभिनय की तारीफ कर चुकी हैं।OTT प्लेटफॉर्म पर लौटेगा पवित्र रिश्ता-2 अल्ट बालाजी की प्रमुख एकता कपूर ने घोषणा की है कि पवित्र रिश्ता-2 में अंकिता लोखंडे लीड रोल में होंगी। वहीं सुशांत की जगह शहीर शेख लीड एक्टर होंगे।हालांकि इस बार ये शो जी टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी पर रिलीज होगा। शो को लेकर एकता कपूर और अंकिता लोखंडे ने कुछ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की है।अंकिता ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में इंस्टाग्राम पर अंकिता ने शो के क्लैपबोर्ड के साथ खेलते हुए एक बूमरैंग वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
यूजर बोले- 'बिना सुशांत के पवित्र रिश्ता कैसा...' पवित्र रिश्ता-2 को लेकर सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है। ट्विटर पर कई लोगों ने पवित्र रिश्ता-2 को बॉयकट करने की मांग है।कई यूजर्स इसे सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि के तौर पर देख रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बिना सुशांत सिंह राजपूत के पवित्र रिश्ता कैसे हो सकता है। लोगों का कहना है कि बिना सुशांत के इस शो का कोई महत्व नहीं है। -
आमिर खान और किरण राव हुए अलग, बोले- अब हम जिंदगी में नए अध्याय की करेंगे शुरुआत...
मुंबई : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) की असल जिंदगी कभी परफेक्ट नहीं रह पाई. अब खबर आई है कि उन्होंने पत्नी किरण राव (Kiran Rao) से भी तलाक ले लिया है. कहा जा रहा है कि दोनों आपसी सहमती से अलग हुए हैं. इन्होंने 28 दिसंबर, 2005 को एक दूसरे से शादी की थी. किरण, आमिर की दूसरी पत्नी थीं. अब 15 साल बाद दोनों के तलाक की खबरों से सभी को चौंका दिया है. बता दें कि उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम आजाद राव खान है।
आमिर खान ने साल 2002 में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक लिया था। उसके बाद किरण राव उनकी जिंदगी में आई थीं। 15 साल की शादी के बाद आमिर खान और किरण राव ने अपने रिश्ते को खत्म करने फैसला कर लिया है. आमिर और किरण ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में इस बात का ऐलान किया है कि अब दोनों के रास्ते अलग हो रहे हैं.
दोनों अब अपनी जिंदगी को पति पत्नी के बजाए अलग-अलग जिएंगे. यह खबर दोनों के फैंस के लिए चौंकाने वाली है. आमिर खान और किरण राव ने अपने स्टेटमेंट में लिखा, ‘इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशी को शेयर किया है. हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे. पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में. हमने कुछ समय पहले एक अलग होने के प्लान को शुरू किया था. अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं.आगे भी मिलकर करेंगे काम
उन्होंने आगे लिखा, ‘हम दोनों अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह शेयर करेंगे. हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे. हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम दिल से परवाह करते हैं.परिवार को कहा शुक्रिया
हमारे रिश्ते में निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके बिना हम यह कदम लेने में इतना सुरक्षित महसूस नहीं करते. हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं और आशा करते हैं कि हमारी तरह आप इस तलाक को अंत की तरह नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत के रूप में देखेंगे. धन्यवाद और प्यार, किरण और आमिरदोनों ने जारी किया संयुक्त बयान
बता दें कि आमिर और किरण ने अलग होने पर संयुक्त बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि हमारे कारोबारी रिश्ते बने रहेंगे। इसमें अलावा हम बच्चे का पालन पोषण भी साथ मिलकर करेंगे।‘लगान’ में हुई पहली मुलाकात
बता दें कि आमिर खान और किरण राव की पहली मुलाकात लगान फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। यह खुलासा खुद आमिर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। आमिर ने बताया था कि उस वक्त किरण मेरे लिए सिर्फ मेरी टीम की सदस्य थीं। वह बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म में काम कर रही थीं। आमिर ने कहा था कि रीना से तलाक के बाद जब मैं पहली बार किरण से मिला, तब हमारी कोई खास बातचीत भी नहीं हुई थी। उस वक्त तो वह मेरी दोस्त भी नहीं थीं।
30 मिनट की कॉल से हुए थे प्रभावितआमिर खान ने बताया था कि एक बार किरण ने उन्हें फोन किया। यह कॉल करीब 30 मिनट तक चली, जिसके बाद वह किरण को डेट करने लगे। करीब एक-दो साल तक हम ऐसे ही मिलते रहे और उसके बाद शादी करने का फैसला किया। इंटरव्यू के दौरान आमिर ने बताया था कि वह किरण के बिना अपनी जिंदगी के बारे में सोच भी नहीं सकते। हालांकि, अब इन दोनों के तलाक की खबर सामने आ गई है। -
एजेंसीमुंबई : एकता कपूर के सुपरनेचुरल ड्रामा नागिन 3 (Naagin 3) के एक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) को कल रात से उनके घर से पुलिस उन्हें उठाकर ले गई है और वो मुश्किलों में घिरे हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) पर रेप और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एक्टर पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. महिला और उसके परिवार ने एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की और पुलिस ने 4 जून की देर रात गिरफ्तार कर लिया है. पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) फिलहाल पुलिस हिरासत में ही हैं.
पर्ल (Pearl V Puri) नागिन 3, बेपनाह प्यार, रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रह्मराक्षस 2 में काम कर चुके हैं. पर्ल (Pearl V Puri) ने साल 2013 में शो दिल की नजर से खूबसूरत से एक्टिंग की शुरुआत की. हालांकि उन्हें पहला लीड रोल शो फिर भी ना माने बदतमीज दिल से मिला. इसके बाद वह नागार्जुन एक योद्धा और बेपनाह प्यार में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा पर्ल कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं. -
अनिल बेदाग़/मुंबई : अक्टूबर 2020 में लॉन्च होने के बाद से बहुत ही कम समय के भीतर, स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने एक आधुनिक महाराष्ट्रीयन परिवार के अपने प्रगतिशील चित्रण के साथ देश में हलचल मचा दी है। इसकी बारीक और दिलचस्प कहानी, प्रतिभाशाली कलाकार, अच्छी तरह से परिभाषित किरदारों को बड़ी बारीकी से निभाया गया है। इस शो ने हाल ही में 24 मई, 2021 को 200 एपिसोड का सफल प्रदर्शन पूरा किया। देश भर में लाखों दर्शकों को आकर्षित करने के बाद, यह शो अब और भी दिलचस्प घटनाओं की ओर बढ़ रहा है। नाटक और रोमांस के सम्मोहक मिश्रण ने एक दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है और टेलीविजन पर बेजोड़ वफादारी की कमान संभाली है। यह शो भारतीय टेलीविजन पर टॉप रेटेड फिक्शन शो के रूप में उभरा है।
निर्माता राजेश राम सिंह कहते हैं, “गुम है किसी के प्यार में' शो के 200 एपिसोड्स का पूरा होना हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस शो के कलाकारों के लिए यह दर्शकों का प्यार ही है जो इस शो से इतनी गहराई से जुड़े हैं। शो ने शुरू से ही अपना जादू बिखेरा है और इसके किरदारों को दर्शकों ने खूब सराहा है। हमें यकीन है कि 'गुम है किसी के प्यार में' शो की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी हम दर्शकों को अधिक ड्रामा और उत्साह प्रदान करते रहेंगे। मैं स्टार प्लस, अपने पार्टनर्स, शो राइटर्स और पूरी कास्ट और क्रू को शो की शुरुआत से ही शो के प्रति उनके निरंतर समर्थन और दृढ़ संकल्प के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता नील भट्ट कहते हैं, "ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात है जब हमने शूटिंग शुरू की थी। मुझे खुशी है कि इस शो ने अपने 200 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। मैं बहुत ज्यादा खुश हूँ। यह इस वक़्त टीवी पर नंबर वन शो है। हमारे पास बहुत अच्छी टीम है और इसलिए हम यह आंकड़ा हासिल कर पाए। एक टीम के रूप में हम वास्तव में अच्छा कर रहे हैं, अभी हाल ही में हम अपने 100 एपिसोड्स पूरे करने को लेकर चर्चा कर रहे थे और अब हमने आज 200 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। मुझे लगता है कि जब आपके पास काम करने के लिए सही तरह के लोग होते हैं तो समय बड़ी आसानी से गुजर जाता है। इस ख़ूबसूरत सफ़र ने मुझे कई ख़ास लम्हे दिए हैं, जिस दिन मुझे विराट चव्हाण की भूमिका निभाने के लिए साइन किया गया, वह मेरे दिल में बसा हुआ है और तब से कभी मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। मैं स्टार प्लस, निर्माताओं और मेरी क्रिएटिव टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मुझ पर एक अभिनेता के रूप में बहुत विश्वास दिखाया है। शो ने मुझे चुनौती दी और एक अभिनेता के रूप में मुझमें बहुमुखी प्रतिभा को लोगों के सामने लाने का मौका दिया।प्रतिभावान अभिनेत्री आयशा सिंह कहती हैं, ''गुम है किसी के प्यार में' ने एक और उपलब्धि हासिल की है। मैं अब तक की यात्रा के लिए बहुत खुश और सभी का आभारी महसूस कर रही हूं।
खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा कहती हैं, '' गुम है किसी के प्यार में का सफर अभूतपूर्व रहा है। हमारी पूरी टीम यह सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम करती है कि हर एपिसोड दर्शकों का मनोरंजन करता रहे। मैं इस अवसर पर शो के सभी प्रशंसकों को इस शो के लिए हमें बिना शर्त प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।
दिग्गज अभिनेत्री किशोरी शहाणे कहती हैं, ''यह पूरी कास्ट और क्रू के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। अपने शो को इतने सारे एपिसोड के बाद भी इतना अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना एक जबरदस्त अहसास है। -
अनिल बेदाग़/ मुंबई : फ़िल्म घोषणा के बाद से ही प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी हंगामा २, २००३ की सुपर-हिट फिल्म की अगली कड़ी है, २०२१ की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म कलाकारों और अपने जेनर के साथ चर्चा में बनी रही है और यह बहुप्रतीक्षित मल्टीस्टारर फिल्मो में से एक है। इसमें मिजान, प्रणिता सुभाष, परेश रावल और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा मुख्य भूमिका में हैं। इस साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई थी और कॉमिक केदीवाने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है जबकि निर्माता इस साल एक थिएट्रिकल रिलीज़ के लिए कमर कस रहे थे, तो वही कोरोना की दूसरी लहर ने देश को घेर लिया, जिसके कारण अधिकांश राज्यो ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूर्ण रूप से लॉकडाउन में चले गए।
वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, निर्माता रतन जैन ने पुष्टि की है कि बहुप्रतीक्षित पारिवारिक मनोरंजक फ़िल्म, वास्तव में इस साल एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। एक आधिकारिक बयान में, रतन जैन ने कहा, "हंगामा 2 एक हल्की-फुल्की फिल्म है जिसका सभी आयु के लोग में आनंद ले सकते हैं और हमें लगता है कि यह दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी और इस कठिन समय में कुछ उत्साह लाएगी। हम फिल्म को डिजिटल पर रिलीज करेंगे। इस साल फिल्म प्रेमी अपने घरों में आराम से हंसी के दंगल का आनंद ले सकते हैं। हमने हंगामा 2 को बेहद प्यार से बनाया है और हमें विश्वास है कि हमारी फिल्म लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी।"
वीनस रिकॉर्ड्स एंड टेप्स एलएलपी प्रोजेक्ट, हंगामा 2 का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन, चेतन जैन और अरमान वेंचर्स ने किया है। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आशुतोष राणा, मनोज जोशी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और टीकू तलसानिया भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे। -
-अनिल बेदाग़-
मुंबई : स्वीडन में स्थित अंतर्राष्ट्रीय ओ टी टी मैवशैक ने बनारस में बनी फिल्म दंश का ग्लोबल प्रीमियर किया है। मैवशैक के दर्शक पचास से अधिक देशों में मौजूद हैं बालमुकुंद त्रिपाठी द्वारा निर्देशित दंश आठ राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में दिखाई जा चुकी है और फिल्म को के. आसिफ चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में "बेस्ट एडिटिंग" का अवार्ड भी मिल चुका है।
रविकांत मिश्रा, ज्ञानेंद्र, स्मृति मिश्रा, राहुल राजपूत, तौक़ीर खान, हर्ष गुप्ता, विकास श्रीवास्तव, अजय दूबे, मंजरी पाण्डेय और बालमुकुंद त्रिपाठी के द्वारा अभिनीत इस फिल्म में चार अलग-अलग कहानियाँ हैं, जिनके माध्यम से समाज में फैली विसंगतियों को प्रस्तुत किया गया है। दंश बालमुकुंद त्रिपाठी के द्वारा ही रचित नाटक "डार्क सिटी" पर आधारित है, जिसका वह पहले भी दर्जनों बार मंचन कर चुके हैं। बॉलीवुड.कॉम, मीता आर्ट्स और ब्रह्मयशो प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी दंश के क्रिएटिव डायरेक्टर अभिषेक ब्रह्मचारी ने फिल्म के रिलीज़ पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि इससे बनारस के स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही फिल्ममेकिंग को बढ़ावा मिलेगा।
फिल्म की पटकथा लेखक रश्मि मिश्रा, छायाकार अनिल सिंह, कला निर्देशक मार्तण्ड मिश्रा, संपादक सत्यजीत विश्वकर्मा एवं अभिषेक ब्रह्मचारी, संगीत निर्देशक साजु-सुधांशु, पार्श्व संगीत निर्देशक सिद्धार्थ शंकर एवं माधुरज्य सइकिया एवं असोशिएट डायरेक्टर साजिद खान हैं, और निर्माण बालमुकुंद त्रिपाठी, निहारिका अजय एवं अनुपम विकास के द्वारा किया गया है। दंश की टीम ने लोगों से अपील की है कि वे फिल्म को एक बार अवश्य देखें, और साथ ही कहा कि इस कठिन समय में ऐसे सकारात्मक कार्यों से ही हम सभी आगे बढ़ पाएंगे। -
नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों जहा एक तरफ देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना के मामले फिर से तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी कोरोना संकट तेज़ी से मंडरा रहा है।रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, संजय लीला भंसाली, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया, सतीश कौशिक के बाद अब फिल्म अभिनेता आमिर ख़ान भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। जी हां, आमिर ख़ान का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है जिसके बाद एक्टर ने ख़ुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है।
आमिर ख़ान के प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है। प्रवक्ता ने कहा, ‘आमिर ख़ान का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।उन्होंने घर पर ही ख़ुद को क्वारंटाइन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रहे हैं। जो भी लोग कुछ दिनों में आमिर ख़ान के आसपास रहे हैं उन्हें भी सावधानी के तौर पर अपना कोविड 19 का टेस्ट करवा लेना चाहिए'।आमिर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन फिलहाल एक्टर ने अपनी टीम को भी कुछ दिन रेस्ट करने की सलाह दी है और शूटिंग रोक दी गई है। एक्टर अब पूरी तरह ठीक हो जाने के बाद ही फिल्म की शूटिंग दोबार से शुरू करेंगे।
आपको बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' अंग्रेजी फ़िल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफ़िशियल रीमेक है। इस फिल्म में आमिर ख़ान के साथ हाल ही में मां बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान लीड रोल में दिखेंगी। फिल्म में करीना कपूर का पार्ट उनकी डिलीवरी से पहले ही शूट कर लिया गया था।इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन (Advait Chandan) करेंगे। आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही आमिर ख़ान ने सोशल मीडिया से भी पूरी तरह ब्रेक ले लिया है। एक्टर ने हाल ही में ये घोषणा की थी कि वो काम पर फोकस करने के लिए सोशल मीडिया कुछ वक्त के लिए छोड़ रहे हैं। -
नई दिल्ली : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'थालइवी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. चंद मिनट पहले रिलीज हुए इस ट्रेलर को अभी तक एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि कंगना रनौत ने फिल्म में जयललिता का किरदार बखूबी निभाया है. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस बात का अंदाजा ट्रेलर पर आए फैंस के कमेंट्स से लगाया जा सकता है, जो फिल्म और एक्टिंग को लेकर कंगना रनौत की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.
कंगना रनौत ने 'थालइवी' में तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाया है. ट्रेलर की शुरुआत में जहां जयललिता के फिल्मी सफर के बारे में दिखाया गया है तो वहीं अंत में उनके राजनैतिक सफर और उनके संघर्ष के बारे में दिखाया गया है. ट्रेलर की शुरुआत में कंगना रनौत का किरदार काफी चुलबुला लग रहा है, लेकिन अंत आते-आते वह गंभीर रूप में नजर आती हैं. कैसे उन्होंने फिल्मों से राजनीति में कदम रखा और कठिनाइयों को पार किया. इन सब की झलक थलाइवी की ट्रेलर में दिखाई गई है.
बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की 'थालइवी' (Thalaivi) तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ-साथ अरविंद स्वामी, भाग्यश्री, राज अर्जुन और मधु बाला ने अहम किरदार निभाया है. फिल्म को जहां विजय ने डायरेक्ट किया है तो वहीं इसे प्रोड्यूस विष्णु वर्धान इंदुरी और शैलेश आर सिंह ने किया है. पिल्म इसी साल 23 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.