- Home
- बिजनेस
-
नई दिल्लीः अब लोगों पर दूध की महंगाई की मार पड़ने जा रही है। दरअसल अमूल ने अपने पॉलीपैक दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि नई कीमतें कल यानी मंगलवार से ही लागू हो जाएंगी। हालांकि अमूल का यह फैसला इसलिए भी अहम है, क्योंकि दो दिन पहले ही देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ है। ऐसा माना भी जा रहा था कि चुनाव खत्म होते ही देश को कई आइटम्स की महंगाई की मार का सामना करना पड़ेगा।
अमूल डेयरी ने लगभग एक सप्ताह पहले अपना दूध का खरीद मूल्य बढ़ा दिया था। अमूल ने भैंस के दूध के एक किलो बसा (फैट) का दाम 10 रुपए बढ़ा दिया है। जबकि गाय के दूध में एक किलो बसा का मूल्य 4.5 रुपए बढ़ाया था। कंपनी ने कहा था कि दूध के खरीद मूल्य में इस वृद्धि से सात लाख पशुपालकों को फायदा मिलेगा। पशुपालकों को अब भैंस के दूध के एक किलो बसा के लिए 640 रुपए और गाय के दूध के एक किलो बसा के लिए 290 रुपए मिलेंगे। -
नई दिल्ली : लो कॉस्ट एयरलाइंस गो एयर (GoAir) ने सस्ता हवाई सफर कराने के लिए नया ऑफर शुरू किया है. कंपनी 1375 रुपये के शुरुआती किराए में हवाई सफर का मौका दे रही है.
ऑफर दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, गोवा और चेन्नई जैसे शहरों को जोड़ने वाले कई रूट्स पर है। कंपनी ने कहा है कि GoAir का ऑफर दस मई से शुरू हो चुका है जो 16 मई यानी आज के लिए मान्य है। ऑफर के मुताबिक हवाई टिकट 6 अक्टूबर तक बुक किए जा सकते हैं। कंपनी ने दिल्ली-मुंबई की यात्रा के लिए टिकट की कीमत 3,099 रुपए जबकि मुंबई-बेंगलुरु (2,799 रुपए), मुंबई-गोवा (1,999 रुपए) और अहमदाबाद-मुंबई के लिए 1,899 रुपए रखी है। गो एयर के इस ऑफर का नाम ‘फ्लाई स्मार्ट है. इस ऑफर के तहत 25 अप्रैल से पहले बुकिंग कराई जा सकती है. उसके बाद यह ऑफर खत्म हो जाएगा. इस ऑफर के तहत 3 जुलाई से 9 जुालई के बीच हवाई सफर करने का मौका मिलेगा.इसके अलावा बेंगलुरु-अहमदाबाद रूट के लिए टिकट 3,938 रुपए का होगा जबकि अहमदाबाद-हैदराबाद (1,799 रुपए) और कोच्ची-मुंबई की यात्रा महज 1,999 रुपए में की जा सकती है। बता दें कि गो-एयर ने पिछले महीने अतिरिक्त उड़ाने शुरू करने की घोषणा की थी। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि कुल 28 अतिरिक्त उड़ाने शुरू की जाएंगी जिनमें आठ अतिरिक्ति उड़ानें मुंबई और सात दिल्ली से शुरू होंगी।खास बात है कि इसी दौरान एक अन्य विमान कंपनी इंडिगो भी समर सेल ऑफर चला रही है, जिसमें दस लाख सीटें हैं। टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी विस्तारा डोमेस्टिक फ्लाइट की टिकटों पर 10 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है. इस छूट का फायदा लेने के लिए आपको इकोनॉमी क्लास में कम से कम 4 टिकट बुक करानी होंगी. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर 29 मई से 28 सितंबर के बीच यात्रा के लिए टिकट आधी रात तक बुक किए जा सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर टिकटों की कीमत महज 3,499 रुपए से शुरू है। ऑफर के तहत इंडिगो दिल्ली से अहमदाबाद की टिकट महज 1,899 में रुपए में ऑफर कर रहा है। इसके अलावा दिल्ली-बेंगलुरु (2,799 रुपए), दिल्ली-भुवनेश्वर (2,499 रुपए), दिल्ली-चेन्नई (3099 रुपए), दिल्ली-गुवाहाटी (2,599 रुपए), दिल्ली-हैदराबाद (2,500 रुपए), दिल्ली-कोलकाता (2,899 रुपए), दिल्ली-मुंबई (2,499 रुपए) और दिल्ली-पुणे (2599 रुपए) में पेशकश की गई है। -
नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) अपने कर्मचारियों को नौकरी छोड़कर बिजनेस करने का प्रस्ताव दे रही है. दरअसल ग्राहकों को जल्दी सामान की डिलीवरी करने की कोशिश के तहत अमेजन ने अपने कर्मचारियों को यह प्रस्ताव दिया है. कंपनी की तरफ से कर्मचारियों से कहा गया है अपनी नौकरी छोड़ों और अमेजन पैकेज डिलीवर करने का बिजनेस शुरू करो, इस काम में हम आपकी मदद करेंगे. इस ऑफर की कंपनी की तरफ से सोमवार को घोषणा की गई.
डिलीवरी टाइम एक दिन करने की कोशिशअमेजन प्राइम मेंबर्स (Amazon Prime Members) के डिलीवरी टाइम दो दिन से घटाकर एक दिन करने का प्रयास कर रही है. कंपनी का मानना है कि इस प्रोत्साहन से ग्राहकों के दरवाजे तक सामान जल्दी पहुंचाने में कामयाबी मिलेगी. इस ऑफर की घोषणा करते हुए अमेजन की तरफ से कहा गया कि जो भी कर्मचारी नौकरी छोड़कर डिलीवरी बिजनेस शुरू करेंगे, उनके स्टार्टअप को कंपनी की तरफ से 10 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 7 लाख रुपये) की मदद की जाएगी.तीन महीने का वेतन भी मिलेगाकंपनी की तरफ से यह भी कहा गया कि ऐसे कर्मचारी को तीन महीने का वेतन भी दिया जाएगा. यह ऑफर पार्ट-टाइम और फुल-टाइम अमेजन कर्मचारियों के लिए है. इसमें वेयरहाउस कर्मचारी भी हैं जो ऑर्डर पैक करते हैं और ऑर्डर को आगे भेजते हैं. होल फूडस एम्पलाई के लिए यह ऑफर मान्य नहीं होगा. हालांकि अमेजन की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि कितने कर्मचारी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.आपको बता दें अमेजन सामान की डिलीवरी करने के लिए UPS, पोस्ट ऑफिस या दूसरे मालवाहक पर अपनी निर्भरता कम करना चाहती है. इसीलिए कंपनी ने कर्मचारियों को डिलीवरी बिजनेस शुरू करने का ऑफर दिया है. हालांकि इस प्रोग्राम की शुरुआत कंपनी की तरफ से करीब एक साल पहले की गई थी. अमेजन के ग्लोबल डिलिवरी सर्विसेज के वाइस प्रेजिडेंट जॉन फेल्टन ने बताया कि पिछले साल जून में प्रोग्राम लॉन्च होने के बाद 200 अमेजन डिलिवरी बिजनेस तैयार हो चुके हैं.




.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)


.jpg)

.jpg)