-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : युवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत प्री. मेडिकल एवं प्री. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए जिला स्तर पर आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। जिलो से परीक्षण उपरांत पात्र पाये गये अभ्यर्थियों का प्राक्चयन परीक्षा 10 सितंबर 2023 दिन रविवार को समय दोपहर 12ः00 से 2ः00 बजे तक प्रयास बालक आवासीय विद्यालय, सड्डू, उरकुरा मार्ग, रायपुर (छ.ग.) में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। अतः संबंधित अभ्यर्थी विभागीय वेबसाईट http://www.tribal.cg.gov.in/ से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपना रोल नंबर एवं स्वयं का सत्यापित फोटो तथा संपूर्ण विवरण भरकर परीक्षा केन्द्र में उपस्थित हो सकते हैैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
क्रिटिकल मतदान केंद्र को कारण सहित अवगत कराये कलेक्टर श्री एल्मा अधिकारी निर्वाचन संबंधी कार्यों को पूरी गंभीरता से लें
बेमेतरा : कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में निर्वाचन संबंधी कार्यों तथा स्वीप गतिविधियों की चर्चा करते हुए, जिले में दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, बुजुर्ग, महिला मतदाताओं सहित अधिक उम्र के मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित और जागरूक करने कहा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि उन्हें अगर ऐसा लगे कि कोई मतदान केंद्र आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में क्रिटिकल है, उसे चिह्नांकित कर कारण सहित अवगत कराये। इसके साथ ही यह भी देखें कि मतदान केंद्रों में नेटवर्किंग सही हो।क्योंकि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदान केंद्रों में मतदान दिवस के दिन वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके लिए नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्त किए गए है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, नोडल अधिकारी एवं जिला ई-प्रबंधक श्री महेन्द्र वर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है। जो आयोग के निर्देशानुसार जिले में वेबकास्टिंग का कार्य सम्पादित करेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी, श्री सी.एल मार्कण्डेय, ज़िले के सभी एसडीएम, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने ज़िले के कहा कि मतदान केंद्रों की संपूर्ण व्यवस्था, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन के वैधानिक दायित्व का निर्वहन आदि संबंधी अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को सभी संबंधित अधिकारी पूरी गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए की निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिए गठित विभिन्न समितियों के सदस्यों को संबंधित निर्वाचन संबंधी जानकारी, नियम आदि सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही प्रथम चरण की बैठक कर मास्टर ट्रेनर से बारीकी जानकारी भी दिलवाए। कलेक्टर जिले में प्रधानमंत्री आवास की धीमी प्रगति पर असंतोष प्रकट कर स्थायी प्रतीक्षा सूची आदि में आ रही दिक्कत,समस्या का निराकरण करने की बात कही।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण आवास न्याय योजना को हरी झंडी दे दी हैं अब राज्य सरकार केंद्र से अलग पैसा खर्च कर गरीबों के लिए मकान बनवाएगी। सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना साल 2011 की सर्वे सूची में शामिल होने से वंचित रह गए ऐसे परिवार जो आवासहीन हैं, उन्हें राज्य सरकार द्वारा अपने मद से आवास उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में ग्रामीण आवास न्याय योजना की घोषणा की थी। इस योजना के नीति निर्धारण और क्रियान्वयन के संबंध में मंत्रिपरिषद की बैठक में निर्णय लिया गया राज्य सरकार ने हाल ही में कराएं अपने सर्वे के मुताबिक 47 हजार 90 परिवार का चिन्हांकित किया गया था। जो आवासहीन हैं।
कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि आगामी दिनों में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम संभावित है। इसके लिए पहले से तैयारी करलें। मुख्यमंत्री से लोकार्पण-भूमिपूजन करने वाले कार्यों आदि की सूची बना कर रखे। उन्होंने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के स्थापित चेकपोस्ट और करियर में किए जा रहे सघन जांच करने और चेकपोस्ट पर आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही। अवैध शराब परिवहन की शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अवैध रूप से मदिरा एवं अन्य वस्तुओं का अवैध रूप से परिवहन/भंडारण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। खनिज अधिकारी को अवैध रेत,मुरम उत्खनन और अवैध परिवहन निकासी पर सख़्त कार्रवाई करने कहा। कलेक्टर श्री एल्मा ने एक-एक से विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरण, जनदर्शन तथा जन शिकायत के लंबित प्रकरणों और निराकरण की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना, रीपा के कार्य, आयुष्मान कार्ड, विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी ली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिक्षक भर्ती 2023 अंतर्गत नियुक्ति पत्र का किया वितरण जिले मे कलेक्टरेट के एनआईसी कक्ष से वर्चुअल माध्यम से जुड़े अधिकारी
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज शिक्षक दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में आयोजित मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत पूर्ण कार्याे का लोकार्पण एवं शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल होकर सभी जिलों से वर्चुअल माध्यम से जुडे़। बेमेतरा जिले के कलेक्टोरेट कार्यालय के एन.आई.सी. कक्षा में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती-2023 के 1318 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत पूर्ण हो चुके 7 हजार 688 मरम्मत कार्य एवं 464 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण का लोकार्पण किया। बेमेतरा जिले में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत 39 करोड़ मे 649 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई जिसमें से 10 करोड़ 63 लाख रूपये के 281 कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के अभिभावकों से की चर्चा की और स्कूलों की गुणवत्ता एवं शिक्षकों के संबंध में जानकारी ली।
बेमेतरा जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे । स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री शाला जतन योजना अंतर्गत 8000 से भी अधिक स्कूलों का शुभारंभ किया गया। शिक्षा का क्षेत्र हमारी सरकार की प्राथमिकता में रही है। 2100 करोड़ रुपए की लागत से शालाओं का मरम्मत हुआ। पहले जनभागीदारी से स्कूल भवनों का निर्माण होता था, आज 1300 शिक्षकों में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूँ। मुख्यमंत्री ने इसे न केवल सोचा बल्कि कर दिखाया। स्कूल शिक्षा विभाग ननिहाल का भविष्य गढ़ने का काम करता है। मैं विभाग के अधिकारियों को बधाई देता हूँ, शिक्षा में निरंतर नवाचार हो रहा है, इसका पूरा श्रेय हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को है। छत्तीसगढ़ को शिक्षित और समृद्ध राज्य बनाने में आप सभी शिक्षक पहल करें यही मेरी कामना है। 5 साल में 30,000 शिक्षकों की नियुक्ति अपने आप में एक इतिहास है। लगभग 5 लाख बच्चे आज 700 से ज्यादा स्वामी आत्मानंद स्कूलों में पढ़ रहे हैं।
कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना काल में पढ़ाई का जो लॉस हुआ है, वह पूरे देश में सबसे कम हमारे छत्तीसगढ़ को हुआ है। मैं आप सभी को बधाई देता हूँ, आप ऐसे शिक्षक बनेंगे जिनका वर्तमान भी सुरक्षित है और भविष्य भी। आपको ओल्ड पेंशन योजना का भी लाभ मिलेगा। इसलिए मैं आप सभी से कहता हूं कि आपको छत्तीसगढ़ का भविष्य सुरक्षित करना है। एक बार केशकाल के धनोरा गांव में मैं भेंट-मुलाकात में गया। तभी एक छात्रा मुझसे मिली, उसने मुझसे कहा मुख्यमंत्री जी, आपने स्वामी आत्मानंद स्कूल अच्छे बना दिये। हमारा स्कूल भी अच्छा कर दीजिए। मैंने छात्रा को आश्वस्त किया कि हम सभी स्कूलों को बेहतर बनाएंगे। मैं समझता हूं इतनी बड़ी संख्या स्कूलों के मरम्मत एवं कक्षों के निर्माण कार्य का लोकार्पण पहली बार हुआ है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि आप जैसा बच्चों को गढ़ेंगे, वैसा ही बच्चों का भविष्य होगा, यह आप पर निर्भर है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का होगा आयोजन
बेमेतरा : 15 वर्ष और उससे अधिक उम्र के असाक्षरों को साक्षर करने के उद्देश्य से बेमेतरा जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में वातावरण निर्माण हेतु आज 1 सितंबर से 7 सितम्बर तक साक्षरता सप्ताह आयोजन किया जा रहा है। वहीं 8 सितंबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया लो योजना के पांच घटक बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यावसायिक कौशल एवं सतत शिक्षा है। जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रौढ़ शिक्षा अंतर्गत सभी के लिए शिक्षा पर केन्द्रित योजना उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी के अनुरूप वित वर्ष 2022-23 के दौरान क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 2 और 3 को विशेष शिविर
बेमेतरा : विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु अंतिम मतदाता सूची तैयार की जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का विशेष अभियान पहले 2 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक चल रहा है। जिसकी तिथि में वृद्धि कर 11 सितंबर 2023 कर दी गयी है। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पूर्व की भांति 2 सितंबर 2023 (शनिवार) एवं 3 सितंबर (रविवार) 2023 को विशेष शिविर आयोजित होंगे। जिसमें आम नागरिक अपने मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर आगामी निर्वाचन में मतदान कर सकते हैं।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने बताया कि ऐसे सभी युवा जिनकी आयु 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूरे हो रहे, तो वह युवा मतदाता बनने हेतु, जिस निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य निवासी है वहां के बी.एल.ओ. से संपर्क कर फॉर्म 6 प्राप्त कर सकते हैं। मतदाता बनने के लिए जन्म तिथि प्रमाणित करने वाला कोई प्रमाण पत्र के साथ एड्रेस प्रूफ का दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है। फार्म 6 जमा कर मतदाता बन सकते है।इसी प्रकार मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए फार्म 7 भरा जा सकता है, यदि मतदाता सूची में नाम पता ठीक करवाना है तो इसके लिए फार्म 8 भरना होगा। उसी विधानसभा में निवास स्थान परिवर्तन होता है तो इसके लिए फॉर्म 8(क) भर सकते है। उक्त सभी कार्य के लिए फार्म निःशुल्क है। समस्त फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा कर विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान कर सकता है। इस हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है, फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा। विशेष अभियान के दौरान दिव्यांगजन, थर्ड जेण्डर के लोगों के नाम भी सूची में जोड़ा जा रहा है। मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण मतदान से वंचित हो सकते है। मतदाता अपने वोटर आईडी का सरल क्रमांक और भाग संख्या देखने हेतु लिंक में सर्च कर सकते है। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में संशोधन व अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के निर्देशन में ‘‘माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 की धारा-7 में उपबंधित अनुसार भरण-पोषण का दावा अधिनियम के तहत महत्वपूर्ण दिशा निर्देश के संबंध में कार्यशाला बेसिक मैदान स्थित कंपोसिट भवन परिसर बेमेतरा में आयोजित किया गया। कार्यशाला में वरिष्ठजनों के कानूनी संबंधी अधिकारों के बारे में बताया गया व भरण पोषण अधिकार सहित नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री दिनेश तिवारी चीफ, लीगल एंड डिफेंस कौंसिल श्री मोतीलाल वर्मा, डिप्टी लीगल एंड डिफेंस कौंसिल श्री हेमन्त वर्मा व श्री राजेश शर्मा पेनल अधिवक्ता, पैरालीगल वॉलिंटियर्स एवं वरिष्ठजन उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री एल्मा ने ली ज़िला आबकारी की बैठकअवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, शराब के भंडारण को रोकने पर भी दिया जोरबेमेतरा : कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा आज अपने कार्यालय कक्ष में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत रखते हुए ज़िला आबकारी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में ज़िला आबकारी अधिकारी श्री नितिन कुमार खंडूजा, सुश्री उपनिरीक्षक आबकारी सुश्री वीणा भण्डारी, एवं सुश्री निवेदिता मिश्रा, उपस्थित थे । कलेक्टर श्री एल्मा पड़ौसी ज़िले की सीमा तथा पड़ौसी जिले से लगने सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों से आने वाले अवैध शराब एवं अन्य वस्तुओं पर ज़िले की सीमा पर चेक पोस्ट पर सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।उन्होंने अवैध शराब, के खिलाफ कार्रवाई, शराब के भंडारण को रोकने पर भी जोर दिया था। श्री एल्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो जनता को परेशान किए बिना सतर्कता से कड़ी कार्रवाई करें और बरामदगी को सुनिश्चित करें। धन-बल मुक्त और नैतिक निर्वाचन कराने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के प्रयास करें। उन्होंने ने ज़िला आबकारी अधिकारी को कहा कि इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने आबकारी विभाग को टीम बनाने के निर्देश दिए तथा ज़िले की सीमावर्ती चेक पोस्ट में पालीवार ड्यूटी लगाने कहा।कलेक्टर श्री एल्मा ने भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप ज़िले से बाहर से चेक पोस्ट में अन्य जगहों से आने वाले अवैध शराब एवं अन्य वस्तुओं पर जब्ती की कार्रवाई बढ़ाने की जरूरत है। सभी अधिकारी इसके लिए आपस में समन्वय करते हुए कार्य करेगें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी देशी/विदेशी/कम्पोजिट मदिरा दुकानों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरा चालू हो यदि खराब हो तो तत्काल सुधार करवाये। सभी दुकानों का बैकअप मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप 15 दिवस अवधि का रहे।मदिरा दुकानों व मद्यभण्डारण भाण्डागार के सभी रिकार्ड/पंजिया अद्यतन हो जिला बेमेतरा में किसी स्थान पर देशी/विदेशी मदिरा का भण्डारण न हो यह सुनिश्चित करे। यदि किसी स्थान में भण्डारण की संभावना हो तो निरंतर वहां रेड डालकर कार्यवाही करे। सभी मदिरा दुकानों पर कड़ी नजर रखे तथा निरंतर मदिरा दुकानों का निरीक्षण करते रहे ताकि कोई त्रुटि हो तो तत्काल दूर की जा सके। किसी भी स्थिति में एक व्यक्ति को निर्धारित मात्रा से अधिक मदिरा का विक्रय न किया जाये। यह सुनिश्चित किया जाये । साथ ही पुलिस प्रशासन के सहयोग से ज़िले के संवेदनशील मार्गाे पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग भी करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समूह के महिलाओं ने वर्मी कम्पोस्ट विक्रय कर 595157 रूपये की आमदनी कीबेमेतरा : बेमेतरा जिले के विकासखंड बेरला के ग्राम सोंढ़ गोठान अंतर्गत माता मावली मॉ स्व. सहायता समूह ने गोधन न्याय योजना के जरिए वर्मी कम्पोस्ट व सुपर कम्पोस्ट उत्पादन व विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अब तक तक रुपये 5 लाख 95 हजार 157 की आमदनी की। समूह के सदस्यों ने बताया की वें अब तक कुल 146730 किग्रा वर्मी कम्पोस्ट खाद का तथा 24970 किग्रा सुपर कम्पोस्ट खाद का उत्पादन कर चुके हैं। उन्होंने बताया की जिला प्रशासन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं खेती बाड़ी आदि का प्रशिक्षण भी दिलाया गया था।उन्होने यह भी बताया कि उनकी समूह में महिला सदस्य हैं जो अपनी घरेलू काम-काज निपटाकर गौठान में वर्मी कम्पोस्ट के साथ ही स्थानीय बाजारु मांग अनुसार विभिन्न घरेलू रसोई में उपयोग किए जाने वाले मशाले आदि भी बनाते हैं। इससे समूह की महिलाओं को अतिरिक्त आमदनी हो जाती है। महिला समूह की सदस्यों ने बताया कि गोधन न्याय योजना मे जुडने के बाद हमारी आर्थिक स्थिति में काफी ज्यादा सुधार आया है पहले हमारे पास आय का सिर्फ एक ही साधन था लेकिन अब गोधन न्याय योजना के आने से हमारे पास अतिरिक्त आय का साधन प्राप्त करने का जरिया मिला हैं ।इसके साथ ग्रामीण महिलाएं अपने बल पर अतिरिक्त आय प्राप्त कर पारिवारिक आर्थिक स्थिति को और बेहतर कर रही है। आज कि स्थिति में ग्रामीण स्तर पर शासन की हर भावी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनके प्रति कार्य करने एवं अपनी बातों को ग्रामीण जनसमुदाय में स्पष्ट रूप से रख पाने में सक्षम हो गयी है। ये सिर्फ गोधन न्याय योजना में जुड़ने से उनकी मनोबल बढ़ने के साथ सशक्त भी हुई है।महिला समूह के सदस्यो ने बताया की हमारे गौठान से उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट का उपयोग कृषि विभाग के कई योजनाओं जैसे फसल प्रदर्शन में किया जा रहा है एवं सहकारी समिति के माध्यम से क्षेत्र के अन्य किसानों को इसका वितरण एवं विक्रय किया जा रहा है। जिससे कृषक इसके महत्व को समझ रहे हैं साथ ही जैविक खेती की ओर अग्रसर हो रहे है। महिला कृषक समूह के माध्यम से भविष्य में हर तरह की नई तकनीकी का उपयोग कर जैविक खेती को बढावा देने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे है। जिसमें वर्मी कम्पोस्ट बनाने एवं उसका उपयोग हेतु अन्य कृषकों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।समूह की महिलाएं बताती हैं की गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ राज्य के गौपालकों, ग्रामीणों और किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण और उत्साहजनक योजना है। यह योजना राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों में जीवनस्तर को सुधारने, गौपालकों, ग्रामीणों और किसानों को समृद्धि प्राप्त करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए धरोहर (गोधन) के उपयोग को प्रोत्साहित करना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मद्यभण्डारण, भाण्डागार के सभी रिकार्ड / पंजिया अद्यतन हो और संवेदनशील जगहो पर करे चेकिंग - कलेक्टरबेमेतरा : आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को देखते हुये कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज कलेक्टरेट के दृष्टी सभाकक्ष में जिला आबकारी अधिकारी एवं कार्यपालिक स्टॉफ की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधीश ने कहा की जिले के सभी देशी/विदेशी/कम्पोजिट मदिरा दुकानों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरा चालू हो यदि खराब हो तो तत्काल सुधार करवाये। सभी दुकानों का बैकअप मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप 15 दिवस का हो। मदिरा दुकानों व मद्य भण्डारण, भाण्डागार के सभी रिकार्ड/पंजिया अद्यतन हो और जिले में किसी स्थान पर देशी/विदेशी मदिरा का भण्डारण न हो यह सुनिश्चित करने कों कहा ।उन्होंने कहा की यदि किसी स्थान में भण्डारण की संभावना हो तो निरंतर वहां रेड डालकर कार्यवाही करे। उन्होंने पुलिस विभाग की सहायता से संवेदनशील मार्गाे पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने को कहा । माह अप्रैल/मई/जून 2023 की मदिरा दुकानों में देशी/विदेशी मदिरा की हुई बिक्री की तुलना जुलाई/अगस्त/ सितम्बर 2023 से करे और यह आकलन करे कि वर्तमान में विगत तीन माह में हुई बिक्री राशि से उत्तरोचर वृद्धि तो नहीं हो रही है। यदि वृद्धि हो रही है तो कारण का पता लगाने को कहा। आबकारी उप निरीक्षक अपने वृत्त प्रभार में निरंतर गश्त करे व जप्ती मात्रा में अधिकाधिक वृद्धि लाये।वृत्त में एन.डी.पी.एस. के प्रकरणों को भी प्रकाश में लाते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे। सभी मदिरा दुकानों पर कड़ी नजर रखे तथा निरंतर मदिरा दुकानों का निरीक्षण करते रहे ताकि कोई त्रुटि हो तो तत्काल दूर की जा सके। किसी भी स्थिति में एक व्यक्ति को निर्धारित मात्रा से अधिक मदिरा का विक्रय सेल्समेन द्वारा न किया जाये यह सुनिश्चित करे। गत वर्ष माह अगस्त/सितम्बर/अक्टूबर/ नवम्बर 2022 में हुई देशी/विदेशी मदिरा की बिक्री की तुलना माह अगस्त /सितम्बर/अक्टूबर/नवम्बर 2023 से दिनांकवार करें। यदि किसी मदिरा दुकान की बिक्री में गत वर्ष की तुलना में अप्रत्याशित वृद्धि होती है तो ऐसी मदिरा दुकानों में कड़ी नजर रखी जाये व उनके सी.सी.टी.व्ही. कैमरों की रिकॉर्डिंग का निरीक्षण कर वास्तविक कारणों का पता लगाया जाये और सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जिला मुख्यालय में निवास करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में श्री नितिन कुमार खण्डूजा जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी उपनिरीक्षक एवं स्टॉफ उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : खाद्य एवं औषधि प्रशासन बेमेतरा की टीम द्वारा रक्षाबंधन की त्यौहारी सीजन में जिला बेमेतरा के अंतर्गत, मिठाई दुकान, होटल, किराना दुकान, बेकरी शॉप, खाद्य निर्माता फर्म इत्यादि खाद्य प्रतिष्ठानों का लगातार निरीक्षण एवं सैम्पलिंग की कार्यवाही की जा रही है। जिला बेमेतरा के अंतर्गत विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों जैसे किराना स्टोर्स से पोहा, मिठाई दुकान से पेठा, पेड़ा, सोन पापड़ी, पेड़ा, समोसा मसाला, ढाबा से वेज ग्रेवी, सुपर बाजार से मैदा इत्यादि का गुणवत्ता जांच हेतु नमूना लिया जाकर खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है।साथ ही खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खाद्य कारोबारकर्ताओ को प्रतिष्ठान में साफ सफाई रखने व किसी भी तरह से अमानक खाद्य पदार्थ/मिठाईयों का विक्रय नही करने तथा मिठाईयों, लड्डू में फूड कलर जैसे बुश रंग 999 या एफएसएसआई से परमिटेड खाद्य रंग का उपयोग कर मिठाई बनाने संबंधी निर्देश दिया जा रहा है। इसी प्रकार न्यूजपेपर या अन्य प्रिंटिंग स्याही लगे पेपर का इस्तेमाल खाद्य सामग्री जैसे समोसा, बड़ा, भजिया व मिठाई आदि में लपेटकर प्रदाय न करने तथा इसके बदले फूड ग्रेड पेपर का उपयोग करने व खाद्य तेल का उपयोग दो से अधिक बार नहीं करने संबंधी आवश्यक निर्देश दिया जा रहा है ।उक्त कार्यवाही श्री राजू कुर्रे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं श्री कमल प्रसाद, नमूना सहायक द्वारा किया जा रहा है। जिले में रक्षाबंधन त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की जा रही है जिसे जन सामान्य को सुरक्षित खाद्य पदार्थ/मिठाईयां उपलब्ध हो सके । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छता दीदियाँ अपने इस हुनर से कर रही आमदनीबेमेतरा : डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से उपयोगी और सजावटी वस्तुये भी बनाई जा सकती है और अतिरिक्त आमदनी भी की जा सकती है ।अगर यह हुनर देखना या सीखना है,तो आपको छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से तक़रीबन 75 किलोमीटर दूर बेमेतरा ज़िले के ब्लॉक बेरला आना पड़ेगा। ज़िले के नगर पंचायत बेरला में स्वच्छता दीदियाँ रोजाना डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर रही है । इन दीदियों को कचरा कलेक्शन के दौरान प्राप्त कपड़े से वेस्ट टू वंडर के अतंर्गत घरेलू साज-सज्जा और उपयोगी सामग्री डोरमैट, परदा, कवर, मैट, थैला आदि बनाया जा रहा है। वे मांग अनुसार स्थानीय बाजार में स्टॉल लगाकर विक्रय भी कर रही है।इससे उन्हें अतिरिक्त आमदनी भी हो रही है। निकाय के अधिकारियों.कर्मचारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दीदियों के हुनर को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मालूम हो कि अधिकांश लोगों को घर में उपलब्ध कचरे से उपयोगी और सजावटी वस्तुओं को बनाने के बजाय उन्हें फेंकना उनके लिए सबसे सरल और अच्छा लगता है। घर पर रोजाना ढेर सारा कचरा पैदा होता है । जैसे फटे-पुराने कपड़े,नारियल के छिलके, पुराने अखबार,कांच के जार,प्लास्टिक की बोतलें और गत्ते के डिब्बे आदि। इन सभी का उपयोग रचनात्मक तरीके से आंतरिक सज्जा को सजाने के लिए भी किया जा सकता है। बेस्ट आउट-ऑफ-वेस्ट का सीधा सा मतलब है कि ऐसी सामग्री से कुछ नया और आकर्षक बनाना जो किसी काम का न हो। पुराने से कुछ नया बनाना,पुनर्चक्रण और पुनर्चक्रण, किसी के कार्बन पदचिह्न को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है। कचरे से बने सामानों से कोई भी अपने घर को सजा सकता है।
जैसा कि मालूम है कि नगर निगम,नगर पालिका के बाद अब पंचायतों में भी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम शुरू हो गया है। इसके लिए जन-जागरूकता बढ़ाने के लिये महिलाओं के स्व.सहायता समूह आगे आ रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ग्रामों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम शुरू हो चुका है।
महिलाएं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को बखूबी अंजाम दे रही हैं। महिलाएं सूखे एवं गीले कचरे को अलग.अलग करने वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से खाद बनाने काम भी कर रही हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत डोर टू डोर कचरा कलेक्शनए वर्मी कम्पोस्ट एवं अपशिष्ट प्रबंधन के लिए चयनित किया गया है। इसी में से प्लास्टिक वेस्ट भी अलग से निकालकर इसे अन्य जिलों के लिए बनाए गए एक सेंटर में भेजेंगे। वहां इसे गलाकर इसका उपयोग अन्य कार्यों के लिए किया जाता है।
स्वच्छता दीदीयों के इस कार्य हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वनीष चंद्र दुबे का पूरा मार्ग दर्शन मिल रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रास बिहारी कुर्रेए उपाध्यक्ष श्री भारत भूषण साहूए समजीस्त पार्षदगणए एल्डरमैनगणए महिला स्व सहायता समूह के साथ नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारियों का अच्छा प्रोत्साहन भी दे रहे है। अभी हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वेस्ट टू वंडर के अंतर्गत स्वतंत्र भारत के मानचित्र बनाकर इसे सेल्फी पाइंट के रूप में स्थापित किया गया है जिसमें स्कूली बच्चें तथा नागरिक अपना सेल्फ़ी ली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छ.ग.व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (व्यापम) द्वारा 27 अगस्त 2023 दिन रविवार को प्रथम पाली में प्रातः 10ः00 बजे से 12ः15 तक पर्यवेक्षक (खुली सीधी भर्ती) एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 02ः00 बजे से 04ः15 तक पर्यवेक्षक (परिसीमित सीधी भर्ती) परीक्षा 2023 आयोजित है। जिसमें बेमेतरा जिला अंतर्गत कुल 6600 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से जिला बेमेतरा अंतर्गत कुल 18 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें शास.पं.जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महा. बेमेतरा, लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शास. कन्या महाविद्यालय, बेमेतरा, शास. बालक उच्च.माध्य. विद्यालय, बेमेतरा, स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, शास. उ.मा. विद्यालय, जेवरी, शास. उ.मा. विद्यालय, जेवरा, शास. उ.मा. विद्यालय कठिया-रांका, शास. उ.मा. विद्यालय, बावामोहतरा, मिनीमाता शासकीय उ.मा. विद्यालय, कारेसरा, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बेरला, शासकीय नवीन कॉलेज बेरला, शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय बेरला, शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय बेरला, शासकीय उ.मा. विद्यालय सरदा, एलॉन्स पब्लिक स्कूल, एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा सम्मिलित है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की मूल प्रति अपने साथ अनिवार्य रूप से रखें तथा व्यापम से प्राप्त निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में मोबाईल, कैल्कुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।
परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं नकल आदि को रोकने हेतु सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित किया गया है साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने व परीक्षा पश्चात् पुनः गोपनीय सामग्री सुरक्षित जमा करने हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति करते हुए पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर एवं अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के निर्देशन में निर्णय अरलिनों फर्नाडिश वि. स्टेट ऑफ गोवा में दिये गये महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के संबंध में कार्यशाला जिला न्यायालय परिसर बेमेतरा में आयोजित किया गया। उक्त कार्यशाला में जिला न्यायालय स्थापना के विशाखा समिति की अध्यक्ष श्रीमती मधु तिवारी, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पाक्सो द्वारा न्यायालयीन कर्मचारीगण को अरलिनों फर्नाडिश वि. स्टेट ऑफ गोवा के निर्णय के आलोक में कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न के संबंध में जानकारी देते हुये कामकाजी महिलाओं का यौन उत्पीड़न संबंधी निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष अधिनियम 2013 के बारे में उपस्थित जनों को विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। उक्त अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पाक्सो, श्रीमती तनुश्री गबेल व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कृषि केंद्रों में बिना वैध लाइसेंस के उर्वरक एवं कीटनाशकों का अघोषित गोदाम में भंडारण वितरण करने वालों पर की जा रही कार्यवाहीबेमेतरा : खरीफ सीजन में समय पर खाद, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने में जिला प्रशासन सख्त है। इसी कड़ी में उप संचालक कृषि जिला बेमेतरा मोरध्वज डड़सेना के निर्देशा 23 एवं 24 अगस्त 2023 को नवागढ़ ब्लॉक में संचालित विभिन्न कृषि केंद्रों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सतगुरू कृषि केंद्र रनबोड़ ब्लॉक नवागढ़ में अनुविभागीय कृषि अधिकारी बेमेतरा रिती तिवारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नवागढ़ आर.के.चतुर्वेदी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अश्वनी मांडले बीटीएम रूपेश पटेल की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त कृषि केंद्र में पाया गयाकि संबंधित केंद्र के द्वारा बिना वैध लाइसेंस के उर्वरक एवं कीटनाशकों का अघोषित गोदाम में भंडारण कर विक्रय किया जा रहा है, जो कि कीटनाशी अधिनियम 1968 व 1971 तथा उर्वरक नियंत्रण (आदेश) 1985 के विभिन्न प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। अतः तत्काल कार्यवाही करते हुए खाद कीटनाशक को जब्त कर दुकान एवं गोदाम को सील कर दिया गया है तथा उक्त केंद्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तत्पश्चात कार्यवाही की अगली कड़ी में ग्राम - मुरकुटा में संचालित मेनस कृषि केंद्र ,वैष्णव कृषि केंद्र , विक्रम कृषि केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया जहां बिना वैद्य प्रिंसिपल सर्टिफीकेट के कीटनाशकों का विक्रय एवं स्टॉक मे असमानता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।साथ ही निरीक्षण के दौरान बिल , स्टॉक एवम् अन्य अभिलेख संधारण में अनियमितता पाए जाने पर सोनी कृषि केंद्र संबलपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पशुओं का निशुल्क रोग उपचार, रोग जाँच, टीकाकरण, लघु शल्य क्रिया, रोग निवारण संवर्धन के लिए संपूर्ण समर्पित होगी मोबाइल पशु चिकित्साबेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन पशुधन विकास विभाग द्वारा अति महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई सेवा का शुभारंभ किया गया। जनता के लिए समर्पित व पशुओं का निःशल्क रोग उपचार, रोग जाँच, टीकाकरण, लघु शल्य क्रिया, रोग निवारण संवर्धन के लिए संपूर्ण समर्पित डन्ट(डव्ठ।प्स्म् टम्ज्म्त्छ।त्ल् न्छप्ज्) वाहनों का मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल उपमुख्यमंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव, पशुधन विकास विभाग मंत्री श्री रविन्द्र चौबे के कर कमलों से गत दिवस हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।इसी तारतम्य में जिला बेमेतरा के लिए 5 डन्ट वाहन प्राप्त हुए है जिसे गत दिवस नवागढ़ विधायक सह संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। जिनमें विकासखण्ड बेमेतरा, नवागढ़ बेरला के लिए एक-एक व साजा विकासखण्ड के लिए दो डन्ट वाहन स्वीकृत हैं व कार्य संपादन प्रारंभ हो चुका है। डन्ट वाहन के साथ एक पशु चिकित्सक एक पैरावेट एवं एक ड्राईवर कम अटेंडेंट तीन सदस्यी टीम प्रातः 08ः00 बजे से संध्या 04ः00 बजे तक कार्य संपादन करेंगे। 21 अगस्त 2023 से आज तक की स्थिति में 2389 पशुओं का उपचार और औषधि वितरण किया जा चुका है व निरंतर सेवाएं जारी है।डन्ट वाहन प्रतिदिवस 2 गौठानों में पहुँचकर पशुपालकों को पशु चिकित्सा व अन्य सेवायें प्रदान की जा रही है। इकाई के माध्यम से उपचार के साथ-साथ विभागीय योजनाओं प्रचार प्रसार, कृत्रिम गर्भाधान - बधियाकरण आदि सेवाएं दी जा रही है। पशुधन से जुड़ी जानकारी व उपचार सुविधाएँ सुगमता के साथ पशु पालकों तक पहुँचाने के लिए टोल फ्री नम्बर 1962 (समय प्रातः 08ः00 बजे से संध्या 04ः00 बजे तक) जारी किया गया है। उक्त हेल्पलाईन नम्बर पर कॉल करने पर पशु पालन एवं चिकित्सा संबंधी निदान मार्गदर्शन प्रदाय किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नवागढ़ को मिली मोबाइल मेडिकल यूनिट,संसदीय सचिव ने दिखाई हरी झंडीजिले में इसे मिला कर यूनिट की संख्या हुई तीनस्लम बस्तियों के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज हुआ आसानबेमेतरा : बेमेतरा जिले के शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) से स्लम बस्तियों के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज आसान हुआ है। शहरी झुग्गी बस्तियों में निवासरत लोगों की नियमित जांच-उपचार दवा का लाभ और बेहतर एवं सरल तरीके मिलने लगा है। इसके लिए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत दो मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन एक नगरपालिका बेमेतरा, साजा को पहले ही मिल गयी है। जिससे जिले के स्लम इलाकों में रहने वाले लोग न सिर्फ इन मोबाइल मेडिकल यूनिट पर डॉक्टरों से अपना इलाज करा करा रहे साथ ही यहां से दवाइयां और 41 तरह के टेस्ट भी मुफ्त किए जा जा रहे।आज नवागढ़ विकासखंड के लिए राहत भरा है। उन्हें भी एक अलग से मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट मिल गयी। संसदीय सचिव व विधायक नवागढ़ श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे ने मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर शहर की स्लम बस्ती में पीड़ितों के उपचार एवं विभिन्न स्वास्थ जांच के लिए रवाना किया। संसदीय सचिव श्री बंजारे ने कहा कि पहले साजा ब्लॉक की मोबाइल मेडिकल यूनिट से नवागढ़, मारो और थानखम्हरिया में माह में 8-8 शिविर आयोजित किए जाते थे। अब नवागढ़ में मोबाइल मेडिकल यूनिट उपलब्ध होने से स्वास्थ्य शिविर की संख्या में इजाफा होगा। अब यहाँ की स्लम बस्तियों के मरीजों को मुफ्त जांच उपचार और दवा की सुविधा और बेहतर तरीक़े मिल रही है। आधुनिक उपकरण से सुसज्जित मोबाईल मेडिकल यूनिट स्वास्थ्य सेवाएं दे रही। उन्होंने कहा इस मोबाइल मेडिकल यूनिटों में एमबीबीएस डॉक्टर जिले की स्लम बस्तियों में कैंप लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे है। एमबीबीएस डॉक्टर के साथ कैम्प में मुफ्त दवा वितरण के लिए फार्मासिस्ट मुफ्त लैब टेस्ट करने के लिए लैब मरीजों तक मुफ्त जांच, उपचार और दवा की सुविधा पहुंचाई जा रही है।बता दें कि राज्य स्थापना दिवस 01 नवंबर 2020 को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने की थी। इस मौके पर अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़ए श्री टीण्आरण् चौहानए नगर पालिका अधिकारी श्री मुकेश तिवारी, विनय शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थिति थे। जिले में पिछले महा तक लगभग 740 कैम्प लगा कर 73565 मरीजों का इलाज किया है। इन मरीजों में से 20808 मरीजों का मुफ्त लैब टेस्ट किया गया है। वही 62389 मरीजों को मुफ्त दवा का वितरण किया गया है। एमएमयू में 41 प्रकार के विभिन्न लैब टेस्ट किये जाते हैं। इनमें खून, मल-मूत्र, थूक, टीबीए थायराइड मलेरिया, टाइफाइड की जांच कुशल लैब टेक्निशियन द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से की जाती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 परिशिष्ट-1 (पांच) के तहत कलेक्टर श्री पी एस एल्मा द्वारा जिले के 04 विपत्तिग्रस्त परिवार को 4-4 लाख रुपये की मान से 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। ज्ञात हो कि प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने के फलस्वरुप मृतक के निकटतम वारिसान को यह आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाता है।
संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील बेमेतरा के ग्राम जमघट तहसील बेरला निवासी गिरजा शंकर निषाद की नदी में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन त्रिवेणी निषाद को 4 लाख रुपये, तहसील थानखम्हरिया निवासी जामुत्री की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन सुरेन्द्र कुशवाहा को 4 लाख रुपये, ग्राम भटगांव तहसील देवकर निवासी गोपी पटेल की तालाब में डुबने से मृत्यु होने पर परिजन राजेन्द्र पटेल को चार लाख रूपये एवं ग्राम देउरगांव तहसील साजा निवासी टिकेन्द्र सोनी की नदी में डुबने से मृत्यु होनेे पर परिजन युवराज सोरी को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिलाधीश ने संबंधित तहसीलदार को आरटीजीएस के माध्यम से हितग्राहियों/आवेदक के बैंक खाते में सहायता राशि की भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सरकारी,स्कूल,आश्रम-शालाओं में रोज़मर्रा की सामग्री के साथ कार्यालयों में उपयोग की जाने वाली स्टेशनरी आदि सी-मार्ट से क्रय करें - कलेक्टर श्री एल्मा अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए निबटायेबेमेतरा : कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा गोधन न्याय योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों से पिछले पखवाड़े में गोबर की ख़रीदी,वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और विक्रय की जानकारी ली। निर्धारित मात्रा से कम गोबर ख़रीदी व वर्मी के कम विक्रय किए जाने पर चिन्ता ज़ाहिर करते हुए तेज़ी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ज़िले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियो व मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को शीघ्र प्रगति लाने के निर्देश दिए।उन्होंने ने रीपा चल रही आर्थिक गतिविधियों गोबर पेंट उत्पादन और विक्रय जानकारी लेते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार सरकारी, भवनों,स्कूल, आदि सभी सरकार निर्माण एजेंसी रीपा में उत्पादित गोबर डिस्टेंपर का उपयोग करें। उन्होंने ज़िले के सरकारी कार्यालयों,स्कूल,आश्रम-शालाओं में रोज़मर्रा की उपयोगी सामग्री की के साथ कार्यालयों में उपयोग की जाने वाली स्टेशनरी सामग्री आदि सी-मार्ट से शासन की मंशानुरुप ख़रीदी के निर्देश दिए।।कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) ग्रामीण क्षेत्रों में मध्यम और छोटे उद्योगों के विकास को प्राथमिकता देता है। इसका मुख्य लक्ष्य स्वरोजगार को प्रोत्साहित करना है और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित करना है। यहां पर्यावरण और उद्योगिक पार्क के नियमों का पालन करके स्वतंत्र उद्योग को प्रोत्साहित किया जाता है।कलेक्टर ने ज़िले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र की सड़कों चौराहों, तिराहों दिखने वाले आवारा घुमंतू पशुओं को गौशाला,कांजीहाउस और ऐसी गौठानों में आश्रय देने कहा जिनमें चारा-पानी के साथ मवेशियों के लिए चिकित्सकीय टीकाकरण,वेक्सिनेशन व अन्य ज़रूरी व्यवस्था हो। ऐसी गौठानों की मैपिंग की जाए । जहां आवारा घुमंतू पशुओं को रखा जा सकें।सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण में ज्यादा से ज्यादा संवेदनशीलता बरतें और त्वरित निपटाएं। इसके अलावा अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को भी प्राथमिकता देते हुए निबटाये। उक्त निर्देश आज समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने शिक्षा अधिकारी को कहा कि दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मांडवी, अपर सर्वश्री अनिल बाजपेयी,सी.एल. मार्कण्डेय, ज़िले के सभी एसडीएम डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में हुई। उन्होंने कहा कि विभन्न योजनाओं एवं सेवाओं के माध्यम से समय-सीमा में लोगों को लाभ दिलाना राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसके साथ ही पीएम पोर्टल, जनशिकायत पीजीएम, मुख्यमंत्री जनचौपाल सहित कलेक्टर जन शिकायत में आने वाले प्रकरणों का भी समय पर निराकरण सुनिश्चित करें।उन्होंने मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाक़ात के दौरान की गयी घोषणा की अब तक की गयी कार्रवाई की अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड -19 के दौरान मृतक व्यक्तियों जिनके नाम मतदाता सूची में विलोपित नहीं हुए ऐसे मतदाताओं को चिन्हांकित कर मतदाता सूची से संबंधित के नाम विलोपित करने की कार्रवाई करने कहा। उन्होंने कहा कि सेक्टर और नोडल अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का गंभीरता से पालन करें। सेक्टर अधिकारी अगले माह से अपने मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर जो कमी हो उसे तत्काल दूर करें। कलेक्टर ने बारी-बारी से समय-सीमा के प्रकरणों पर अब तक की गयी कार्रवाई और निराकरण की जानकारी ली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शासकीय संजय निकुंज पड़कीड़ीह विकास खण्ड एवं जिला बेमेतरा के मौसमी फलबहार (मौसम्मी -70) की नीलामी 1 सितंबर 2023 को अपरान्ह 2.00 बजे शासकीय संजय निकुंज पडकीडीह में किया जावेगा। नीलामी की शर्तो के अनुरूप प्रत्येक केला व्यापारी नीलामी से पूर्व मौसम्मी फलों का अवलोकन कार्यालयीन समय में कर लेवे। नीलामी में बोली लगाने के पूर्व रू 5000 (रू. पाँच हजार मात्र) धरोहर राशि कार्यालय में जमा- करना होगा तथा जमा राशि नीलामी के शीघ्र बाद प्रथम एवं द्वितीय बोलीकर्त्ताओं को छोड़कर शेष बोलीकत्ताओं को धरोहर की राशि वापस की जायेगी। नीलामी में ये ही व्यक्ति भाग ले सकते है जिन पर कार्यालय का पूर्व बकाया न हो।नीलामी समाप्ति के बाद उच्च बोलीकर्त्ता को बोली की 1/3 राशि 3 दिन के अंदर जमा करनी होगी। शेष राशिफल तुड़ाई के पूर्व दो किस्तों में जमा करना होगी अमानत राशि अंतिम किस्त में समायोजित की जावेगी। यदि उच्च बोलीकर्त्ता के द्वारा 3 दिन के अंदर 1/3 राशि जमा नहीं की जाती है तो उसकी धरोहर राशि जब्त की जायेगी एवं द्वितीय बोलीकर्त्ता को फलबहार दे दिया जावेगा। नीलामी के बाद फसल रक्षा की जिम्मेदारी क्रेता की होगी इसमें शासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। मौसम्मी फल तोड़ते ही वजन कराना होगा।प्रति पौधे 5 नग फल शासन को निःशुल्क प्रदान करने होंगे। पौधों एवं बाग में उत्पादित अन्य फल पौधों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए अन्यथा इसकी भरपाई केता को करना होगा। फलबहार नीलामी के पश्चात् प्राकृतिक विपदा से हुई हानि को मान्य नहीं किया जावेगा। नीलामी की बोली स्वीकार करना या न करने का अधिकार सहायक संचालक उद्यान, जिला बेमेतरा के अधीन रहेगा। फल तोड़कर बगीचा खाली करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 होगी। मौसम्बी फलबहार नीलामी की शासकीय बोली 35,000.00 (रू. पैंतीस हजार) से प्रारम्भ होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री एल्मा ने की जनसामान्य से अपील, सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों एवं गर्भवती माताएं टीकाकरण का लाभ लेते हुए अभियान को सफल बनावे
बेमेतरा : नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला बेमेतरा में कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के निर्देशन में 21 अगस्त 2023 से सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत की जा रही है, जो कि 26 अगस्त 2023 तक टीकाकरण सत्र का आयोजन 6 दिवस तक जायेगा। मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के तहत मुख्यतः मीजल्स रूबेला उन्मूलन एवं टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को पूर्ण टीकाकरण किये जाने के लिए आगामी दिवसों से 03 माह तक चरण बद्ध तरीके से आयोजित किया जायेगा।
सघन अभियान का प्रथम चरण 21 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक , द्वितीय चरण 20 सितंबर से 26 सितम्बर 2023 तक एवं तृतीय चरण 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक आयोजित की जाएगी द्य जिसके तहत 0-2 वर्ष आयु वर्ग, 02-05 वर्ष आयु वर्ग एवं गर्भवती महिलाएं जिनके टीके निर्धारित समय पर या किसी कारणवश छूट गए ऐसे बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 के तहत आयोजित होने वाले सत्रों में किया जावेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान से संबंधित समस्त प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। टीकाकरण के लिए ड्यू लाभार्थी 0-2 वर्ष आयु वर्ग, 02-05 वर्ष आयु वर्ग एवं गर्भवती महिलाएं का हेड काउंट सर्वे (घर-घर भ्रमण कर) जानकारी एकत्र करके 06 दिवस के प्रथम चरण में टीकाकरण सत्र लगाकर लाभार्थियों को टीकाकृत करने का कार्य योजना तैयार किया गया। जिले में ड्यू (टीकाकरण के लिए छुटे हुए) 0-2 वर्ष के बच्चों की संख्या 1182, 02-05 वर्ष के बच्चों की संख्या 786 एवं गर्भवती महिलाओं की संख्या 420 है, जिन्हे 435 टीकाकरण सत्र का आयोजन करके छुटे हुए टीके लगाये जायेगें। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए गांव एवं स्वास्थ्य संस्थाओं में निगरानी करने के लिए जिला स्तर से मॉनिटरिंग टीम की ड्यूटी लगाई गई है, जनसमुदाय में प्रचार प्रसार करने के लिए पोस्टर, बैनर, होर्डिंग का मुद्रण कर विकासखण्डों में उपलब्ध कराया गया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा चर्चा के दौरान जानकारी दी गई की जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय के लिए बैठक आयोजित किया गया, जिसमें संबंधित विभाग अध्यक्षों को आयोजित होने वाले अभियान में आवश्यक सहयोग के लिए निर्देशित किया गया है, इसके साथ ही जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अभियान से संबंधित गतिविधियों के लिए प्रशिक्षण प्रदाय किया गया है। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 को कोविड पोर्टल की तर्ज पर यूवीन (UWIN) पोर्टल के माध्यम से आयोजित किया जायेगा। जिसके तहत लाभार्थियों के टीकाकरण के संबंधित समस्त जानकारी व एन्ट्री की प्रविष्टि ऑनलाईन टीकाकरण सत्र में ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया जायेगा, जिसके पश्चात लाभार्थी को टीकाकरण उपरांत मोबाइल में एस.एम.एस. के माध्यम से टीकाकरण की पुष्टि हो जायेगी ।
कलेक्टर श्री एल्मा ने समस्त जिले के जनसामान्य को अपील करते हुए कहा गया कि आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लगाये जाने वाले टीके का कोई भी डोज़ छुट गया हो ऐसे लाभार्थी बच्चे व गर्भवती माताएं अपने नजदीकी मितानिन दीदी, ए.एन.एम. से तत्काल संपर्क करके अपना टीकाकरण अवश्य कराएं टीकाकरण में दी जाने वाली सभी सुविधाएं पूर्ण रूप से निःशुल्क है, इसका लाभ लेते हुए अभियान को सफल बनावे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा के अधीन जिला स्तरीय सीधी भर्ती के पद पर वर्ग-दो फार्मासिस्ट ग्रेड-02, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला के पदों के लिए प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की सूची का प्रकाशन एवं सूची में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन दावा आपत्ति आमंत्रण की सूचना एवं संबंधित आवश्यक सूचना बेमेतरा जिले के वेबसाईट WWW.BEMETARA.GOV.IN में अपलोड किया गया है। अभ्यर्थी / आवेदक उक्त वेबसाइट में सूची का अवलोकन कर सकते हैं एवं दावा आपत्ति कि निर्धारित अंतिम तिथि 28 अगस्त 2023 सायं 05.30 बजे तक विभागीय मेल आईडी में ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनचौपाल में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 58 आवेदन प्राप्त हुए
बेमेतरा : प्रत्येक सोमवार को कलेक्टर जनचौपाल कार्यालय कलेक्ट्रेट में आयोजित होती है। इस चौपाल में जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आते हैं। जन चौपाल में आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया जाता है। आज की जनचौपाल में अपर कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कुछ आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किए गए। आज के जनचौपाल में 58 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया।
जनचौपाल में रामविलास और गंगा सोनी को मिला श्रवण यंत्र एवं व्हीलचेयरजनदर्शन में समाज कल्याण विभाग ने एक दिल छू लेने वाली कहानी रची। कलेक्टर जनचौपाल में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील थानखम्हरिया के उमराव नगर निवासी एक श्रवण बाधित रामबिलास एवं तहसील साजा के वार्ड नं. 09 निवासी गंगा सोनी भी पहुँचे। रामबिलास ने अपर कलेक्टर को पत्र के माध्यम से अपनी परेशानियों को बताते हुए कान की मशीन एवं गंगा सोनी ने व्हील चेयर प्रदान करने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर श्री सी एल मार्कण्डेय त्वरित संज्ञान लेते संबंधित अधिकारी को आवश्यक उपकरण प्रदान करने के निर्देश दिए। जिस पर समाज कल्याण विभाग बेमेतरा द्वारा दिव्यांग रामबिलास को श्रवण यंत्र एवं गंगा सोनी को व्हीलचेयर प्रदान किया गया।रामबिलास बताते है कि श्रवण यंत्र मिलने से अब सुनने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी और वे अपना काम आसानी से कर सकते हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायक उपकरण मिलने पर रामविलास और गंगा सोनी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गयी वे बहुत खुश नजर आ रहे थे। दोनो ने प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का धन्यवाद देते हुए प्रदेश सरकार तथा कलेक्टर व समाज कल्याण विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया।इसी तरह धान विक्रय का बोनस राशि दिलाने, वृद्धा पेंशन प्रदान करने, गोबर खरीदी हेतु आदेशित करने के संबंध, राशनकार्ड में चावल नहीं मिलने की शिकायत, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण करने, आर्थिक सहायता प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तक़रीबन 90 हजार बच्चों का वजन लेकर पोषण स्तर का मापन किया जाएगा
बेमेतरा : अगले माह की पहली तारीख से वजन त्यौहार शुरू होगा। पहले ये वजन त्यौहार चालू माह 1 अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त 2023 तक चलने वाला था। किंतु अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। अब वजन त्यौहार आगामी 01 सितम्बर से शुरू होगा, जो 13 सितंबर 2023 तक चलेगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास से जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया गया है। कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को सभी तैयारी समय रहते करने के निर्देश दिये है।जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी माह की पहली तारीख से 13 दिन तक चलने वाले इस वजन त्यौहार में 0 से 06 वर्ष के तकरीबन 90 हजार बच्चों का वजन कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाएगा । उनके कुपोषण स्तर की जांच की जाएगी। इसके साथ ही बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार वितरण करने के साथ पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों को सही पोषण के संबंध में जानकारी भी दी जाएगी। कुपोषण को दूर करने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ कितने बच्चों को मिल रहा है और कितने बच्चे कुपोषण से निजात पा चुके हैं उसका भी पता चलेगा।जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बी. डी. पटेल ने बताया कि वजन त्यौहार का आयोजन कलस्टर पर किया जाएगा। प्रत्येक कलस्टर में वजन त्यौहार के लिए विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, पर्यवेक्षक की डयूटी लगाई गयी है। आयोजित होने वाले वजन त्यौहार में आयु व वजन के साथ-साथ बच्चों की ऊंचाई तथा बच्चे की नि:शक्तता संबंधी जानकारी भी संकलित की जायेगी। वजन त्यौहार के अवसर पर प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु ग्राम स्तरीय, वार्ड स्तरीय दल का गठन किया जाएगा एवं समुदाय के समक्ष आंगनबाड़ी, ग्राम, नगरीय क्षेत्र के सभी सर्वेक्षित बच्चे का वजन लेकर पोषण स्तर का मापन किया जाएगा। इस हेतु ऑनलाईन साफ्टवेयर से वजन की जानकारी भरकर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही पोषण स्तर ज्ञात किया जायेगा। आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों के अलावा वजन त्यौहार आयोजन के समय बाहर से आए बच्चे भी वजन लेने से वंचित न रहे यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।कुपोषण की सही स्थिति को जानकर प्रत्येक बच्चे की जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज कर कुपोषित बच्चों की स्थिति का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। कुपोषण विषय पर जनजागरूकता में वृद्धि लाने के लिए विशेष कार्य किए जायेंगे। राज्य के प्रत्येक केन्द्र, ग्राम पंचायत, विकासखंड में पृथक-पृथक कुपोषण की वर्तमान स्थिति की जानकारी तैयार करते हुए कुपोषण कम करने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। कुपोषण की रोकथाम के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बेसलाईन सर्वे एवं लक्षित बच्चों का चिन्हांकन किया जाएगा। किशोरी बालिकाओं के एनिमिया के स्तर में सुधार लाने तथा एनीमिया के स्तर का आंकलन किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
1500 से अधिक छात्र छात्राओं ने ‘वोट डालबो बेमेतरा‘ के थीम पर किया मानव श्रृंखला का निर्माण
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला बेमेतरा तथा स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना मण्डावी के निर्देशानुसार, बीते दिनों विधानसभा 69- बेमेतरा के अनुभाग बेरला क्षेत्रांतर्गत नगर पंचायत बेरला में मतदाता जन जागरूकता स्वीप महारैली का आयोजन किया गया। महारैली का प्रारंभ नवीन महाविद्यालय बेरला से दोपहर 01ः00 बजे से किया गया जिसमें नवीन महाविद्यालय बेरला, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बेरला, आईटीआई बेरला, सेजस अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम बेरला तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरला के विद्यार्थी शामिल हुए।विद्यार्थियों द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए नारों के साथ कदमताल करते हुए रैली तहसील कार्यालय बेरला के मैदान में पहुंची, जहां पर शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला के छात्राओं द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन कर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया, जिसके उपरांत रैली कर्मा चौक पहुंची, जहां पर शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय बेरला के छात्राओं द्वारा समूह नृत्य एवं गायन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। उक्त रैली नारों के साथ कदम ताल करते हुए बाजार चौक पहुंची जहां पर साप्ताहिक बाजार में सेजस अंग्रेजी माध्यम बेरला के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने एवं उनके वोट के महत्व के लिए जागरूक किया गया, जिसके उपरांत रैली सरकारी अस्पताल परिसर पहुंची जहां पर भी सेजस अंग्रेजी माध्यम बेरला के छात्र-छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।उसके बाद रैली का समापन नगर पंचायत बेरला स्थित गौठान मैदान पर किया गया तथा सभी संस्थाओं के लगभग 1500 छात्र-छात्राओं के द्वारा ’’वोट डालबो बेमेतरा‘‘ मानव श्रृंखला का निर्माण कर नगरवासियों को मतदान एवं मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा) बेमेतरा सुश्री सुरूचि सिंह के द्वारा मतदाता शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (रा) बेरला श्री युगल किशोर उर्वशा, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बेरला श्रीमती सरिता मढ़रिया, नायब तहसीलदार श्री चन्द्रकांत राही, अनुभागस्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री भूपेन्द्र कुमार परगनिहा एवं श्री विकेश यादव, श्री गिरवर भारद्वाज तथा उक्त समस्त संस्थाओं की टीम उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आजादी का अमृत महोत्सव 2.0 के तहत बेमेतरा जिले मे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जनपद पंचायत बेरला के ग्राम पंचायत हसदा, नेवनारा, चण्डी मे 07 अगस्त 2023 से वृक्षारोपण सह हितग्राहियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जो कि विकासखण्ड अंतर्गत अन्य ग्राम पंचायतों में सतत जारी है उक्त कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत ऐसे आवास जिनके यहाँ वृक्षारोपण हेतु भूमि उपलब्ध है, उन जगहों पर फलदार वृक्ष जैसे आम, नींबू मुनगा, अमरूद एवं अन्य वृक्ष लगाने हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया जाकर वृक्षारोपण कार्य संपन्न कराया जा रहा है।