-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा (छ०ग०) के अधीन जिला स्तरीय सीधी भर्ती के रिक्त पद फार्मासिस्ट ग्रेड 02, दिव्यांग श्रेणी -01 पद, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "पुरुष" 25 पद एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "महिला-06 पद ड्रेसर ग्रेड-दो 01 पद पर मेरिट कम अनुसार चयन सूची सह प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन जिले के वेबसाईट www.bemetara.gov.in में किया गया है। अभ्यर्थी उक्त चयन सूची सह प्रतीक्षा सूची का अवलोकन कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 में स्वच्छता को लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायतों को आज सोमवार 25 सितम्बर को ग्राम परसदा सकरी बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय आवास न्याय योजना कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। इस सम्मान समारोह में बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के ग्राम किरकी को स्वच्छता को लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर गांव के सरपंच केवल सिंह वर्मा एवं सचिव रोशन कुमार साहू को स्वच्छ भारत मिशन की डायरेक्टर श्रीमती पद्मनी भोई साहू ने प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।सम्मान समारोह में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जिला बेमेतरा के समन्वयकगण उपस्थि थे। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने स्वच्छता को लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर ग्राम पंचायत किरकी के सरपंच एवं सचिव को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकंट्रोल रूम मे कार्य संपादित के लिए 24×7 तैनात रहेंगे कर्मचारी
बेमेतरा : कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा आम निर्वाचन के सफल आयोजन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा. के आदेशानुसार संयुक्त जिला कार्यालय एवं कलेक्टरेट में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित की गई । कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07824-222103 है | कंट्रोल रूम मे 24×7 कार्य संपादन हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई हैं | नियंत्रण कक्ष में विधान सभावार दूरभाष संख्या निर्धारित की गई है । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला सत्र न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री ने फीता काटकर किया शुभारंभ
बेमेतरा : बेमेतरा जिला सत्र एवं व्यवहार न्यायालय परिसर में प्राथमिक चिकित्सा क्लिनिक का आज जिला सत्र न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एल. टंडन, सिविल सर्जन, डॉ. एस. आर. चुरेंद्र, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री प्रणीश चौबे न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश, अधिवक्तागण कर्मचारी उक्त अवसर पर श्रीमती निलीमा सिंह बघेल, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, श्री पंकज सिन्हा, प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती मधु तिवारी अपर जिला सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो), श्री उमेश कुमार उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा, श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, बेमेतरा एवं जिला न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागण उपस्थित थे ।जिला एवं सत्र न्यायाधीश शास्त्री ने कहा कि माननीय हाई कोर्ट के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर में आज प्राथमिक चिकित्सा सुविधा का शुभारंभ किया गया है। जहां न्यायालय के अधिवक्ता गण, ऑफिस स्टॉफ, न्यायालय कामकाज व पेशी में आने वाले पक्षकारों को प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं की सुविधा प्राथमिकी चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। सीएमएचओ डॉ, जी.एल. टंडन, ने बताया कि यह प्राथमिक चिकित्सा क्लिनिक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आकस्मिक चिकित्सा (इमरजेंसी मेडिकल) स्वास्थ्य सुविधाएं न्यायालय परिसर में दी जाएगी। वही अधिवक्ता संघ जिला अध्यक्ष श्री प्रणीश चौबे ने इसका स्वागत करते हुए माननीय उच्च न्यायालय व जिला न्यायालय का धन्यवाद किया हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनचौपाल में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 105 आवेदन प्राप्त हुए
बेमेतरा : प्रत्येक सोमवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट में कलेक्टर जनचौपाल को आयोजन होता है। इस चौपाल में जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आते हैं। जन चौपाल में आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया जाता है। आज के जनचौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज के जनचौपाल में 105 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया। जनचौपाल में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील बेमेतरा के ग्राम सारंगपुर निवासी उत्तम कुमार देवांगन ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के संबंध में आवेदन दिया। बेमेतरा वार्ड नं. 12 सिघौरी निवासी भागीरथी रजक ने वृद्धा पेंशन योजना लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम ग्राम जेवरा व ग्राम रांका के समस्त किसानों ने करही जलाशय से किसानों की फसल नुकसान का मुआवजा राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम बैजी निवासी सादबाई ने ग्रामीण आवास न्याय योजना अंतर्गत आवास प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया ।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जरूरी तैयारियां शुरू हो गई है। इसी क्रम में आज अपर कलेक्टर डॉ. अनिल वाजपेयी ने जिले के मतदान केंद्र बेरलकला, कण्डरका, भालेसर, पिरदा एवं हसदा का निरीक्षण किया। साथ ही शाला भवन में चल रहे निर्माण कार्य, शिक्षण कार्य , मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया गया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता के संबंध में संबंधित एजेंसी को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने मतदान केंद्रों में की गई व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने मतदान सामग्री वितरण के समय संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं को मतदान एवं मतदाताओं की सुविधाओं के लिए आवश्यक सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप मतदान केंद्रों में शौचालय, रैम्प, बिजली, पंखा, शेड एवं पेयजल की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व युगल किशोर उर्वसा, तहसीलदार मनोज गुप्ता सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे....द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए जिले में प्रशिक्षण, नामांकन कार्यवाही, सामग्री वितरण एवं प्राप्ति केन्द्र, मतदान केन्द्र, मतगणना, क्रिटिकल घटनाओं की वीडियोग्राफी एवं अन्य निर्वाचन संबंधित कार्यों में वीडियोग्राफी किए जाने हेतु स्थानीय पंजीकृत तथा अनुभवी संस्थाओं / फर्मों से प्रति कैमरा प्रतिदिन की दर पर जिले के अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक वर्ष के लिए रेट कांट्रेक्ट हेतु निविदा आमंत्रित की जाती है | निविदा फार्म राशि रूपये 500.00 (रूपये पांच सौ मात्र) जो कि नानरिफंडेबल एवं एक बार देय होगा। जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा में जमा कर प्राप्त किया जा सकेगा। प्रतिभूति के. रूप में 50000,00 रूपये (राशि पचास हजार रूपये) बैंक ड्राफ्ट जिला निर्वाचन अधिकारी बेमेतरा के नाम से निविदाकार को परफार्मेश सिक्यूरिटी डिपाजिट राष्ट्रीयकृत बैंक के बैंक ड्राफ्ट जमा किया जाना होगा।निविदा प्रपत्र पूर्ण रूप से भरे जाकर बंद लिफाफा में निर्धारित अंतिम दिवस 06 अक्टूबर 2023 समय शाम 3:00 बजे तक प्राप्त हो जाना चाहिए। निविदा 06 अक्टूबर 2023 को समय 4.00 बजे खोली जायेगी। निविदा से संबंधित आवश्यक जानकारी एवं निर्देश जिले के वेबसाईट http://bemetara.gov.in/ पर उपलब्ध है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की पांचवी वर्षगांठ व आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्री एल्मा के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय बेमेतरा में आज कार्यशाला का आयोजन आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर किया गया कार्यशाला में हितग्राहियों और आमजन को योजना की विस्तृत जानकारी के साथ मोबाईल एप्प से हितग्राही स्वतः ही कार्ड कैसे बना सकते हैं उसका विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया व आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार से 5 लाख तक पंजीकृत चिकित्सालयों में निःशुल्क उपचार सुविधा प्रदान किया जाता हैं। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत गंभीर बिमारियो हेतु 25 लाख तक निःशुल्क ईलाज प्रदान किया जाता है |इस हेतु भी हितग्राहियों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक हैं। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य सभी भारतीय नागरिकों को अस्पतालों, बीमा फर्मों और नागरिकों को आवश्यकता पड़ने पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक पहुँचने में मदद करने हेतु डिजिटल स्वास्थ्य आईडी प्रदान करना है। इस अवसर पर डॉ जी एल टंडन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर चुरेन्द्र सिविल सर्जन, लता बंजारे जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार साहू जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ स्वाति यदु अस्पताल सलाहकार, जिला चिकित्सालय से समस्त विशेषज्ञ व चिकित्सक, कर्मचारीगण व मितानीन प्रशिक्षक उपस्थित थे |द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की सिलसिले में कृषि उपज मंडी परिसर का अवलोकन किया। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की दृष्टि से आवश्यक सभी तैयारी सुनिश्चित करने के लिए लोकनिर्माण विभाग एवं कृषि उपज मंडी सचिव को निर्देशित किया है।
कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कृषि उपज मंडी परिसर से ही विधानसभा निर्वाचन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कार्य इसी परिसर में होती है। इसलिए आवश्यक सभी महत्वपूर्ण तैयारी शीघ्रता से पूरा करे। विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दल समाग्री का वितरण,मतदान दल की रवानगी, दोनो विधानसभा क्षेत्र का स्ट्रांगरूम, मतगणना रूम, एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त आब्जर्वर का मॉनिटरिंग कक्ष, जिला निर्वाचन अधिकारी का मॉनिटरिंग कक्ष, सीसीटीवी रूम, सुरक्षा अधिकारियों का कक्ष एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा जवानों के ठहरने की पूरी व्यवस्था इसी नवीन कृषि उपज मंडी परिसर किया जाता है। कलेक्टर ने विधानसभावार मतपेटी वितरण एवं मतगणना के दौरान लगने वाले सावधानियों के बारे में चर्चा कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान अन्य स्टाफ भी उपस्थित थे ।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की पांचवी वर्षगांठ व आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला बेमेतरा में कार्यशाला का आयोजन 23 सितम्बर 2023 को आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर किया जायेगा । कार्यशाला का उद्देश्य योजना का प्रचार प्रसार किया जाना है। इस अवसर पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला चिकित्सालय बेमेतरा में हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड दिये जाने के साथ योजना की जानकारी आम जन को दिया जायेगा।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार से 5 लाख तक पंजीकृत चिकित्सालयों में निःशुल्क उपचार सुविधा प्रदान किया जाता है। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत गंभीर बीमारियों हेतु 25 लाख तक निःशुल्क ईलाज प्रदान किया जाता है, इस हेतु भी हितग्राहियों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य सभी भारतीय नागरिकों को अस्पतालों, बीमा फर्मों और नागरिकों को आवश्यकता पड़ने पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक पहुँचने में मदद करने हेतु डिजिटल स्वास्थ्य आईडी प्रदान करना है। वर्तमान में जिला बेमेतरा में कुल 6.83 लाख लोगो के पास व 99 प्रतिशत राशन कार्डधारी परिवारों में आयुष्मान कार्ड उपलब्ध है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत 4.70 लाख लोगों का हेल्थ कार्ड बनाया जा चुका हैं।कलेक्टर जिला बेमेतरा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील की है कि ऐसे ए०पी०एल० एवं बी०पी०एल० राशन कार्डधारी परिवार जिन्होने अपना आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) नहीं बनवाया है, अतिशीघ्र अपना व अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) बनवाये जिससे कि उन परिवार अथवा परिवार के सदस्यों को अपने राशनकार्ड के अनुसार स्वास्थ्य सहायता की पात्रता की जानकारी भली भांति हो सके एवं आपात स्थिति में परिवार या सदस्य, स्वयं आसानी से निर्णय ले सकें कि उन्हें किस श्रेणी के पंजीकृत अस्पताल (शासकीय / निजी) में इलाज प्राप्त करना है, साथ ही उन्हें इलाज में होने वाले आर्थिक व्यय का भय भी ना हो।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज सवेरे जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन को मरीजों का इलाज पूरी संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने सभी वॉर्ड का निरीक्षण किया और अस्पताल में भर्ती मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं, आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, एक्सरे,सोनोग्राफी, फार्मेसी,पैथोलॉजी लैब, ओपीडी में डॉक्टरों के साथ अन्य स्टाफ की उपस्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने ओपीडी में डॉक्टर स्टाफ की उपस्थिति और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ साथ अस्पताल परिसर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। उन्होंने कहा की मरीजों को मिलने वाले सभी सुविधा समय पर उपलब्ध हो।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉक्टर एवं स्टॉफ निर्धारित समय पर अस्पताल में उपस्थित रहें ताकि मरीजों को डॉक्टर का इंतजार न करना पड़े और समय पर उन्हे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। जिलाधीश ने सीएमएचओ को अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर एवं स्टाफ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्पताल के बिल्डिंग में सिपेज के कारण आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर के पास पानी टपक कर अंदर तक पहुंच रहा था, इलेक्ट्रिक पावर लगातार चालू हेतु संबंधित को जानकारी लेकर व्यवस्थित करने के निर्देश दिये।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी वर्ष 2022-23 में जिले में कुल राशि 62 करोड़ 52 लाख रूपये निर्मित हुई है, जिसमें पोस्ट हार्वेस्ट लॉसेस की राशि 41.00 लाख रू. भी शामिल है। आज दिनांक की स्थिति में कुल 61 करोड़ 77 लाख रूपये भारत सरकार की पोर्टल से डी.बी.टी के माध्यम से सीधे लाभांवित कृषकांे के खाते में अंतरित की गई है। जिले के 569 कृषकों का खाता अनवेरिफ़ाईड होने के कारण राशि 75 लाख रू. का दावा भुगतान हेतु शेष है।उप संचालक कृषि ने समाचार पत्र में छपी खबर रबी फसल बर्बाद होने के बाद किसानांे को नही मिली बीमा राशि’’ के भुगतान के संबंध में बताया कि शेष समस्त कृषकों को अपने बैंक में संपर्क कर बैंक खाता अपडेट कराने हेतु जानकारी क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से दी गई है, ताकि शीघ्र ही कृषकों के खाते में राशि अंतरित की जा सके।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार आज अपर कलेक्टर श्री छन्नुलाल मार्कण्डेय ने आज दाढ़ी और नवागढ़ तहसील के सकरी, फोंक और हाफ नदी के किनारे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र खाम्ही और नगपुरा का दौरा कर निरिक्षण किया। ग्राम नगपुरा में बांध एवं तालाब का उलट पानी ग्राम की बस्ती में जा रहा है। बांध और तालाब लगभग 35 एकड़ रकबा में फैला है। ग्रामीणों की डैम निर्माण की मांग पर सिंचाई विभाग के अधिकारी ने विधिवत ग्राम पंचायत प्रस्ताव मांगी।इस दौरान अपर कलेक्टर ने हल्का पटवारी को जन हानि, मकान क्षति के संबंध में आरबीसी 6(4) के प्रकरण तैयार करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अभी स्थिति सामान्य है। उन्होंने आम नागरिकों से एहतियात के तौर पर सतर्कता बरतने की अपील की। कलेक्टर ने जिले मे अतिवृष्टि से जनहानि का आंकलन कर रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए गए है। प्रदेश के अधिकांश जिलों मे वर्षा की स्थिति निर्मित होने से नदी नालों मे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जल स्तर बढ़ने से नदी के किनारे बसे गांवों मे अधिक सतर्कता बरती जा रही है। निरीक्षण के दौरान साथ में सिंचाई विभाग का मुख्य कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री शिवहरे, एसडीओ कुलश्रेष्ठ और अधीक्षक भू अभिलेख आशुतोष गुप्ता उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्कूल शिक्षा विभाग बेमेतरा मे समग्र शिक्षा के अंतर्गत समावेशी शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन हेतु स्पेशल एजुकेटर के पद पर अस्थायी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो स्नातकोत्तर के साथ विशेष शिक्षा में बी. एड. अथवा स्नातकोत्तर के साथ सामान्य बीएड तथा विशेष शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा धारक हो, वे 20 सितम्बर 2023 तक आवेदन कर सकते है इस अस्थायी भर्ती के संबंध में नियम व शर्ते, चयन प्रक्रिया, पद संख्या कार्य दायित्व की जानकारी एवं आवदेन पत्र का प्रारूप जिले के वेबसाइट https://bemetara.gov.in पर उपलब्ध हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज, आई. टी. आई. एवं पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत् अनुसूचित जन जाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्याथियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, को सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2023-24 मे छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन पोस्ट पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://postmatric scholarship.cg.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाईन की जा रही है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव/स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा विद्यार्थियों हेतु वर्ष 2023-24 हेतु तिथि निर्धारित की गई।जिसके अंतर्गत विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने हेतु 22 सितम्बर से 20 अक्टूबर, ड्राफ्ट प्रस्ताव लॉक करने हेतु 22 सितम्बर से 25 अक्टूबर, स्वीकृति आदेश लॉक करने हेतु 22 सितम्बर से 30 अक्टूबर 2023 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जावेगा एवं Draft Proposal Sanction Order Lock करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे ज्ञात हो की PFMS के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान की जा रहा है। अतः सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय ध्यान रखे कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) 6-4 परिशिष्ट-1 (पांच) के तहत कलेक्टर पी एस एल्मा द्वारा गुरुवार को जिले के तीन विपत्तिग्रस्त परिवार को चार-चार लाख रुपये की मान से 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उल्लेखनीय है कि प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने के फलस्वरूप मृतक के निकटतम वारिसान को यह आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाता है। संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील बेरला के ग्राम भरदा निवासी राजेश कुमार की नदी में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन संगीता रात्रे को चार लाख रुपये, तहसील थानखम्हरिया के ग्राम गर्रा निवासी मेघा कोशले की तालाब मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन गुलापा बाई कोशले को चार लाख रुपये एवं ग्राम बोरतरा तहसील साजा निवासी जेठूराम की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन चितरेन को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिलाधीश ने संबंधित तहसीलदार को आरटीजीएस के माध्यम से हितग्राहियों/आवेदक के बैंक खाते में सहायता राशि की भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कालेज, आई. टी. आई. एवं पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत् अनुसूचित जन जाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्याथियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, को सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2023-24 मे छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन पोस्ट पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http:@@postmatric scholarship.cg.nic.in@ वेबसाइट पर ऑनलाईन की जा रही है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव/स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा विद्यार्थियों हेतु वर्ष 2023-24 हेतु तिथि निर्धारित की गई। जिसके अंतर्गत विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने हेतु 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर, ड्राफ्ट प्रस्ताव लॉक करने हेतु 15 सितम्बर से 17 अक्टूबर, स्वीकृति आदेश लॉक करने हेतु 15 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2023 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जावेगा एवं Draft Proposal लॉकSanction Order Lock करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे ज्ञात हो कीPFMS के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान की जा रहा है। अतः सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय ध्यान रखे कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सेजेस मे 14 सितंबर को होने वाला वाक इन इंटरव्यू अब 20 सितंबर को13 सितंबर को होने वाला वॉक इन इंटरव्यू यथावत
बेमेतरा : कार्यालय कलेक्टर जिला बेमेतरा शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाढ़ी, कुसमी हसदा, कठियारांका, ठेलका, परपोड़ी, राजामोहगांव, नांदघाट, शिवलाल राठी बेमेतरा, सिंघारी, देवकर, बेरला, साजा, देवरबीजा, नवागढ़ थानखम्हरिया एवं मारो हेतु विभिन्न पदो पर शिक्षकों के वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से 14 सितंबर 2023 को व्यायाम शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला, सहायक शिक्षक विज्ञान सहायक शिक्षक कला, शिक्षक गणित, शिक्षक अंग्रेजी शिक्षक सामाजिक विज्ञान, शिक्षक विज्ञान, शिक्षक हिन्दी / संस्कृत कम्प्यूटर शिक्षक, ग्रंथपाल पदो के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाना था अपरिहार्य कारणवश दिनांक 14 सितंबर 2023 को आयोजित वॉक इन इन्टरव्यू को स्थगित करते हुए उक्त पदों का साक्षात्कार दिनांक 20 सितंबर 2023 दिन बुधवार को आयोजित होगा। दिनांक 13 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले व्याख्याता गणित, व्याख्याता अंग्रेजी, व्याख्याता जीवविज्ञान, व्याख्याता वाणिज्य, व्याख्याता सामाजिक विज्ञान, व्याख्याता संस्कृत, व्याख्याता रसायन, व्याख्याता भौतिक, व्याख्याता हिन्दी के समस्त अभ्यर्थी प्रातः 8.00 कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा में चॉक इन इन्टरव्यू हेतु उपस्थित होंगे। विस्तृत जानकारी के लिए जिले के शासकीय वेब साईट https://bemetara.gov.in में वॉक इन इन्टरव्यू हेतु संशोधन समय सारणी देखा जा सकता है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का स्थानीय विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने किया शुभारंभ
प्रतिभागियों को आगे संभाग और राज्य स्तर पर विजय प्राप्त कर जिले का नाम रौशन करने के लिए किया उत्साहवर्धन
बेमेतरा : आज के इस आधुनिक युग मे मोबाईल गेम की बढ़ती लोकप्रियता के बीच ग्रामीण अंचल की पारम्परिक खेल विलुप्त होते जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को फिर से नई पहचान देने और नई युवा पीढी़ को इनसे अवगत कराने के लिए राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इस ओलंपिक के आयोजन से राज्य के हर वर्ग के ग्रामीण प्रतिभागियों को उपयुक्त मंच प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बेमेतरा जिले के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कंतेली मे दो दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का स्थानीय विधायक श्री आशीष छाबड़ा के द्वारा विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सकुंतला मंगत साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरुचि सिंह, सीएमओ श्री उपाध्याय, जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी सहित भारी संख्या मे खिलाड़ी उपस्थित थे।
इस दौरान विधायक श्री छाबड़ा एवं कलेक्टर श्री एल्मा ने ग्रामीण अंचल से आये समस्त विकासखण्डों एवं नगरीय निकायों से विजयी होकर जिला स्तर पर पहुंचे प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में शामिल होने तथा अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शासन के मंशानुरूप जो खेल विलुप्त हो रहे हैं, उनको सहेजने और संवारने का कार्य छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में 16 तरह के खेलों को सम्मिलित किया गया है, जिसके अंतर्गत 100 मीटर दौड़, गेड़ी दौड़, लंगड़ी दौड़, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी, संखली, गिल्ली डंडा, फुगड़ी, बिल्लस, रस्सा-कस्सी, भौंरा, पिट्ठूल, बांटी, कुश्ती एवं रस्सी कूद आदि प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के लोग शामिल हो रहे है। इसी के साथ उन्होंने जिला स्तर पर पहुंचे प्रतिभागियों को आगे संभाग और राज्य स्तर पर विजय प्राप्त कर जिले का नाम रौशन करने के लिए उत्साहवर्धन किया।
ज्ञात हों की जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक मे हर आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, द्वितीय वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक एवं तृतीय वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के महिला एवं पुरूष वर्ग के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है ।
ग्रामीण अंचल से विजयी होकर आये प्रतिभागीयों ने बताया कि दूरस्थ अंचलों में निवासरत युवाओं को पहले अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त नहीं होता था जो अब छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का एक उपयुक्त मंच मिला है द्य उन्होंने कहा की इस वर्ष वे राज्य स्तर पर विजय प्राप्त कर अपने जिले का नाम रौशन करना चाहते है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त भी किया और कहा की मुख्यमंत्री ने हमारे पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने का काम किया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 शाखा बेमेतरा के द्वारा बीते दिनों ग्राम खुडगुडी, विकासखण्ड बेमेतरा, जिला-बेमेतरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खुडमुडी के स्कूली बच्चों को जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशानुसार एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री योग श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की सेवाओं के बारे में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के सुपरवाइजर एवं केस वर्कर टीम के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, 0-18 वर्ष के बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में 24X7 फोन कर सेवा लिया जा सकता है।इस दौरान बच्चों को बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986 (यथा संशोधित 2006) के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम कराना पूर्णतः प्रतिबंधित है तथा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कारखाना, बीड़ी उद्योग, पत्थर खदान, ज्वलनशील एवं विस्फोटक आदि 107 खतरनाक स्थानों में कार्य कराना प्रतिबंधित है जहां बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास प्रभावित होता हो। इन स्थानों में यदि कार्य करवातें बच्चे पाये जाने की स्थिति में नियोक्ता को 6 माह से 2 वर्ष का राजा एवं 20000-50000 हजार रू. का अर्थदण्ड या दोनों हो सकता है एवं नियोक्ता दण्डित होने के बाद भी बाल श्रम करवाता/जारी रखता है तो 3 वर्ष का सजा हो सकती है. की जानकारी दी गई।साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 में 21 वर्ष से कम आयु के लड़के एवं 18 वर्ष से कम आयु की लड़की के विवाह को प्रतिबंधित करता है तथा बाल विवाह करवाने अथवा उसमें सम्मिलित व्यक्तियों को 2 वर्ष तक के कठोर कारावास अथवा 1 लाख रु. का जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। के संबंध में जानकारी दी गई। इस जागरूकता के कार्यशाला में शाला के प्रधान पाठक, आ.बा. कार्यकर्ता एवं शाला के छात्र - छात्राएं उपस्थित रहीं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के अनुसार 09 सितम्बर, 2023 को संपूर्ण भारत देश में नेशनल लोक अदालत आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला न्यायालय बेमेतरा में लंबित शमनीय अपराध के प्रकरण मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरण, 138 एनआई एक्ट के अंतर्गत चेक बाउंस का प्रकरण धारा 125 दं.प्र.सं. तथा मेट्रोमोनियल डिस्पुट के अलावा जल कर संपत्ति कर राजस्व संबंधी प्रकरण ट्रैफिक चालान, भाड़ा नियंत्रण आबकारी से संबंधित प्रकरण एवं बैंक विद्युत संबंधी प्री-लिटिगेशन प्रकरण, राजस्व न्यायालय खंडपीठ में खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे, वारिसों के मध्य बटवारे, याददाश्त के आधार पर बंटवारा, कब्जे के आधार पर बंटवारा, दंड प्रक्रिया संहिता 145 के कार्यवाही के मामले, रेंट कंट्रोल एक्ट, सूखाधिकार से संबंधित मामलों के साथ-साथ विकय पत्र, दानपत्र और वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले तथा अन्य प्रकृति के सभी मामले सम्मिलित और चिन्हाकित कर आपसी राजीनामा के आधार पर इस नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किया जाना है।नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला न्यायालय के लिये 07 एवं तालुका विधिक सेवा समिति हेतु 01 खंडपीठ तथा राजस्व मामलों के निराकरण हेतु राजस्व न्यायालय हेतु 22 खंडपीठ का गठन किया गया है। इस लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों को आपसी राजीनामा के आधार पर निराकृत कराये जाने हेतु आज 09 सितम्बर, को न्यायालय परिसर बेमेतरा में उपस्थित होकर इस नेशनल लोक अदालत का लाभ लेने हेतु पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : डेयरी पॉलिटेक्निक बेमेतरा के सत्र 2023-24 में द्विवर्षीय डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा में प्रवेश हेतु पी.ई.टी परीक्षा में सम्मिलित हुए विद्यार्थियों की काउंसलिंग दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा के कृषक छात्रावास में 12 सितंबर 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक आयोजित की गई है। इसमें पी.ई.टी परीक्षा में प्रथम से अंतिम रैंक प्राप्त विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। चयनित विद्यार्थियों को प्रदेश में स्थापित मात्र दो डेयरी पॉलिटेक्निक, बेमेतरा एवं तखतपुर में प्रवेश प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है की शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास अंतर्गत चलाई जा रही गौठान, रीपा इत्यादि योजनाओं में आवश्यकतानुसार नियोजन हेतु डेयरी टेक्नोलॉजी में युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से डेयरी पॉलिटेक्निक बेमेतरा की स्थापना की गई है जहां द्विवर्षीय डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा में विद्यार्थियों को सघन प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है । विद्यार्थियों के लिए सर्वसुविधा युक्त हॉस्टल की व्यवस्था भी पॉलिटेक्निक परिसर में है द्य चयनित विद्यार्थियों को शासन के नियमानुसार छात्रवृत्ति भी देय होगी, प्रवेश के विषय में अधिक जानकारी वेबसाइट www.cgkv.ac.in 9993605574 एवं 9753476310 से प्राप्त की जा सकती हैै।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वर्ष 2022-23 में पहली और दूसरी किस्त के रूप में जिले के 148044 कृषकों को 212 करोड़ राशि का हुआ भुगतान
तकनीकी कारणों से जिन किसानों के खाते में नहीं पहुँची राशि उनका हुआ सुधार शेष की कार्रवाई प्रचलन में
बेमेतरा : राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत वर्ष 2022-23 में प्रथम एवं द्वितीय किस्त के रूप में ज़िले के 148044 कृषकों को 212 करोड़ राशि का भुगतान किया जा चुका है। 652 कृषकों का भुगतान तकनीकी कारणों से विफल हो गया है, जिसके सुधार हेतु संबंधित कृषकों की सूची सहकारी समितियों के पोर्टल में उपलब्ध करायी गयी थी। जिसके विरूद्व शत प्रतिशत कृषकों का खाता सुधार/सत्यापन किया जा चुका है। साथ ही 947 कृषकों का तहसील मॉड्यूल में भूमि सत्यापन हेतु सूची उपलब्ध करायी गयी थी। जिसके विरूद्ध तहसील मॉड्यूल के माध्यम से 941 कृषकों का सत्यापन किया जा चुका है ।उप संचालक कृषि श्री मोरध्वज डड़सेना ने बताया कि तहसील मॉड्यूल में 6 कृषकों का सत्यापन हेतु सूची लंबित प्रदर्शित हो रही है, जिसमें 3 कृषको का पीएमएफएस अमान्य प्रदर्शित हो रहा है, जिसका निराकरण अपैक्स बैंक छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा किया जावेगा तथा 3 किसानों का भूमि सत्यापन तहसील मॉड्यूल से शीघ्र ही करा लिया जावेगा।
कृषकों से प्राप्त आवेदनों का परीक्षण करने पर पाया गया है कि 30 कृषकों का पोर्टल में खाद्य विभाग से निरस्त किया गया। प्रदर्शित होने के कारण भुगतान नहीं हो पाया है। एक समाचार पत्र के अंक में प्रकाशित शीर्षक 154 किसानों के खाते में नहीं पहुंची न्याय योजना की राशि किस्त नहीं मिलने के 60 आवेदन निरस्त के संबंध में उप संचालक ने बताया कि उक्त कृषकों की सूची तहसील मॉड्यूल के माध्यम से सत्यापन हेतु उपलब्ध कराने माह बीते जुलाई व अगस्त में पत्र माध्यम से संचालक कृषि से अनुरोध किया गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : खरीफ सीजन 2023 हेतु समय पर एवं गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने जिले के उप संचालक कृषि जिला बेमेतरा श्री मोरध्वज डड़सेना के निर्देशन में निरीक्षकों के द्वारा लगातार कृषि आदान विक्रय केन्द्रो का निरीक्षण तथा अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही की जा रही है। शासन के निर्देशानुसार अनुदान प्राप्त उर्वरकों का विक्रय POS मशीन के माध्यम से ही कराये जाने हेतु उर्वरक विक्रय केन्द्रो को निर्देश जारी किये जाते रहे है। कृषकों को उर्वरक विक्रय किये बिना POS मशीन से स्कंध घटाये नही जाने, फर्जी POS सेल न किये जाने तथा उपलब्ध भौतिक स्कंध एवं POS में उपलब्ध स्कंध समान्तर रहने के संबंध में उर्वरक विक्रय केन्द्रो को निर्देशित किया जा रहा है। उक्त संबंध में अनियमितता पाये जाने पर उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के तहत उर्वरक निरीक्षक के द्वारा कार्यवाही की जावेगी। जिले के कृषकों से अपील है कि वे POS मशीन के माध्यम से ही उर्वरकों की खरीदी करे तथा विक्रय केन्द्रो से पक्का रसीद बिल प्राप्त करे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : सामान्य निर्वाचन 2023 के सफल एवं शांतिपूर्ण रूप से सुव्यवस्थित मतदाता एवं निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी. एस.एल्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री भावना गुप्ता की उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु ’बाकी काम ला छोड़ देबो, बेमेतरा वासी वोट देबो, बेमेतरा के एके पहचान शत प्रतिशत होही मतदान’ के थीम पर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर के द्वारा व्हाइट बोर्ड में हस्ताक्षर कर मतदाताओं को जागरूक करने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर द्वेय डाॅ. अनिल वाजपेयी, छन्नूलाल मार्कण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री सुरूची सिंह, एवं जिला स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित स्कूल के छात्र - छात्राएं उपस्थित थें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एल्मा ने कार्यक्रम मे आये स्कूल के छात्रों एवं आम नागरिकों कों सम्बोधित करते हुये कहा की बेमेतरा ज़िले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, (स्वीप) चलाया जा रहा है। यह मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। स्वीप गतिविधियां संचालित होने से शतप्रतिशत मतदान हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में सहयोग करने कहा । उन्होने कहा कि जिले की तीनों विधानसभा में शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही मतदेय स्थलों पर दिव्यांग जनों, वरिष्ठ नागरिकों की पहुंच सुगम बनाने की व्यवस्था की जा रही है। अभियान के तहत जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन समुदाय एवं ग्रामीणों में मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा । ऐसे युवा जो 18 वर्ष उम्र के हो गये है वे अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। मतदाता परिचय पत्र में कोई त्रुटि,नाम विलोपित के लिए या स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन के लिए फॉर्म-7 के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
इस अवसर पर कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई की ‘‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले मे शत प्रतिशत मतदान के लिए स्कूल के छात्र छात्राओं, युवा, बुजुर्ग, पुरुष, महिला सहित सभी वर्ग के लोगों को मताधिकार के उपयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान के अधिकार हेतु जागरूकता दिखाई, आओ हम सब मिलकर मतदान करें मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें, का नारा लगाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे जोश के साथ भाग लिया । स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले मे शत प्रतिशत मतदान के लिए स्कूल के छात्र छात्राओं, युवा, बुजुर्ग, पुरुष, महिला सहित सभी वर्ग के लोगों को मताधिकार के उपयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है।