-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में 26 नवंबर, संविधान दिवस के अवसर पर प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स सुश्री सोनिया सिंह, श्री टुवेन्द्र सिंह वर्मा, श्री देवेन्द्र कुमार यादव, श्री चंद्रकिशोर सिंह, श्री पवन कुमार साहू, श्री चेतन सिंह द्वारा शासकीय उ. मा. शाला साजा, शासकीय पूर्व मा. शाला तेंद्भाठा, शासकीय कन्या उ. मा. शाला परपोड़ी एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंडरका में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर स्कूली छात्र-छात्राओं को संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य एवं संविधान के प्रस्तावना के बारे में जानकारी देते हुये छात्र जीवन में उपयोगी कानून के संबंध में जानकारी दी गई तथा स्कूली बच्चों को सालसा द्वारा संचालिक जनचेतना यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से शार्ट फिल्म "द अंडर-18, गुड टच, बैड टच, शिक्षा का अधिकार के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम दिखाया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सौंपे गये सभी दायित्वों का पूरी जवाबदेही के साथ करें: अपर कलेक्टर डॉ.बाजपेयी
बेमेतरा : विधानसभा सामान्य निर्वाचन - 2023 के तहत मतों की गणना 3 दिसंबर (रविवार) को जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी में होगी। जिसे लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है। अपर कलेक्टर एवं संपूर्ण क़ानून एवं सुरक्षा व्यवस्था डॉ.अनिल बाजपेयी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मतगणना श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ज़िले में तीनों विधानसभा की मतगणना की तैयारियांे को लेकर आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा पिछले तीन दिनों से कृषि उपज मंडी प्रांगण मतगणना स्थल पहुँच कर वहां मतगणना संबंधी सारी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। मतगणना संबंधी सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दे रहे है।इसी कड़ी में आज नोडल अधिकारियों की बैठक हुई। अपर कलेक्टर डॉ.बाजपेयी ने कहा कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना संबंधी सौंपे गये सभी दायित्वों का पूरी जवाबदेही के साथ काम करें। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी समन्वय कर काम करने की बात कही। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, तीनों विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर बेमेतरा सुश्री सुरूचि सिंह, साजा श्री विश्वास राव मास्के, नवागढ़ श्री भूपेन्द्र जोशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे, डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम, सुश्री पिंकी मनहर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।उन्होंने मतगणना कक्षों में काउंटिंग टीम व काउंटिंग एजेंट्स की एंट्री, पोस्टल बैलेट की काउंटिंग व्यवस्था, टेबुलेशन, डाटा एंट्री आदि की तैयारियों के संबंध में भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतगणना कक्षों सीसीटीवी कैमरा, विद्युत व्यवस्था बाधित ना हो इस बात का ख्याल रखने और सभी संबंधित बिजली सप्लाई उपकरण दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पेयजल, चाय-नाश्ता की व्यवस्था की बात कही। उन्होंने कहा कि मतगणना से संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों का 28 नवंबर को इसी सभा कक्ष में दो पालियों में प्रशिक्षण होगा। सभी उपस्थित रहे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रशासन की मतगणना के लिए की जा रही तैयारियां की जानकारी ली
बेमेतरा : विधानसभा सामान्य निर्वाचन - 2033 के लिए 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद इन दिनों सभी 3 दिसंबर का इंतजार कर रहे है । जिस दिन प्रदेश की सभी 90 सीटों सहित जिले की तीनों विधानसभा साजा, बेमेतरा और नवागढ़ की मतगणना होगी और नतीजे आएंगे। जिला प्रशासन ने मतगणना के लिए व्यापक तैयारियां की है। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ से सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शारदा अग्रवाल और सहायक श्रीमती अंजलि शर्मा ज़िला मुख्यालय स्थित कृषि मंडी मतगणना स्थल पहुँची। उन्होंने जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों की होने वाली मतगणना की तैयारियों का अवलोकन किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने श्री उमा शंकर बंदे ने की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी। सुबह 8ः30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। उन्होंने ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी ईवीएम स्ट्रांग रूम और जिस जगह पर पोस्टल बैलेट रखा गया है, उसकी सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं नोडल क़ानून एवं सुरक्षा व्यवस्था डॉ. अनिल बाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण श्री निर्मल सिंह, सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के निर्देशन में प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स सुश्री सोनिया सिंह, श्री टुवेन्द्र सिंह वर्मा, श्री देवेन्द्र कुमार यादव, श्री चंद्रकिशोर सिह, श्री पवन कुमार साहू, श्री चेतन सिंह द्वारा ग्राम पिरदा, तहसील कार्यालय बेरला, तारालीम, बालसमुंद, भैंसा, खैरी, जेवरा, थानखम्हरिया, पतोरा, मटिया, बावनलाख, बसनी, भिंभौरी, करही, पथरीखुर्द, आनंदगांव एवं साप्ताहिक बाजार ग्राम भोईनाभाठा, कुसनी, मोहभट्ट्ठा, सरदा तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लेंजवारा, आंदु में दिनांक 16 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुये लोगों को बताया कि यदि उनके या उनके किसी मित्र, परिजन का कोई राजीनामा योग्य मामला न्यायालय में लंबित हो तो संबंधित न्यायालय में अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर ऐसे मामलों को उभयपक्ष की सहमति से राजीनामा के आधार पर निराकृत करा सकते है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतगणना संबंधी सारी तैयारी 30 तारीख तक पूर्ण कर ली जाये - कलेक्टर श्री एल्माबेमेतरा : 3 दिसंबर 2023 (रविवार) को होने वाली विधानसभा मतगणना को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा द्वारा खास सतर्कता बरती जा रही है। कलेक्टर श्री एल्मा ने बीते बुधवार और आज गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण मतगणना स्थल पहंुचे। उन्होंने वहां मतगणना संबंधी सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा। 3 दिसंबर (रविवार) को होने वाली मतगणना के हर चरण के लिए पूरी पारदर्शिता की कार्य योजना बनाई गई है। बेरीकेट, अभ्यर्थी, उनके एजेंट की बैठने की व्यवस्थाओं के साथ ही, कम्प्यूटर, फोटो कॉपियर मशीन, माईक आदि व्यवस्थाओं की भी मौके पर जानकारी ली।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लापरवाही बरतने वालों कों कारण बताओ नोटिस जारी
शिक्षकों में कालखण्ड का वितरण कर सभी विषयों का सुचारू अध्यापन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बेमेतरा : जिले के चारों विकासखंड मे शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने जिला शिक्षा अधिकारी का सभी स्कूलों मे निरिक्षण जारी है | इसी क्रम मे डीईओ द्वारा आज 22 नवम्बर 2023 को नवागढ़ विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्दा, शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदनारा, शासकीय प्राथमिक शाला चमारी, शासकीय प्राथमिक शाला खैरी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बहरबोड़, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मरदेही एवं शासकीय हाई स्कूल नांदल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्दा के प्राचार्य को सभी उपलब्ध शिक्षकों में कालखण्ड का वितरण कर कार्यालय को अवगत कराने तथा सभी विषयों का सुचारू अध्यापन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।शासकीय प्राथमिक शाला खैरी एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बहरबोड़ में मध्यान्ह भोजन में मीनू का पालन नहीं किया जाना पाया गया। डीईओ श्री मिश्रा द्वारा संबंधित मध्यान्ह भोजन संचालन समूह को कारण बताओ सूचना जारी कर जवाब मांगे जाने हेतु निर्देशित किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदनारा में भौतिक विषय के प्रायोगिक कार्य प्रारंभ नहीं हुए है जबकि माह जुलाई 2023 से ही प्रायोगिक कार्य प्रारंभ कराए जाने के निर्देश थे।उच्च कार्यालय के निर्देशों की अवहेलना तथा पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता के कारण संबंधित व्याख्याता श्री भानू सत्यम को कारण बताओ सूचना जारी किया गया। वहीं विद्यालय के एक व्याख्याता श्रीमती ज्योति श्रीवास 05 सितम्बर 2023 से बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गई। डी.ई.ओ. द्वारा विद्यालय के प्राचार्य को इस संबंध में लिखित में कार्यालय को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। शासकीय हाई स्कूल नांदल में कुल कार्यरत शिक्षकों की संख्या 07 पाई गई। निरीक्षण में पाया गया कि शिक्षकों के बीच कालखण्डों का समान रूप से आबंटन नहीं किया गया है।उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य को निर्देशित किया कि सभी शिक्षकों की बीच कालखण्डों का समान रूप से बंटवारा कर पालन प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध करावें।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2023 के अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 16 दिसंबर 2023 के सफल आयोजन के संबंध में अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बृजेंद्र कुमार शास्त्री द्वारा जिला न्यायाधीश विश्राम कक्ष में न्यायाधीशगण की बैठक ली। उक्त बैठक में साथी न्यायाधीशगण को अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों में मध्य प्री - सिटिंग कराकर आपसी सुलह समझौते से प्रकरणों को निराकरण करने प्रोत्साहित किया एवं पूर्व में चिन्हांकित राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण करने में विशेष कर चेक बाउंस प्रकरण, घरेलू हिंसा अधिनियम प्रकरण भरण पोषण प्रकरण एवं अन्य दांडिक प्रकरणों में आपसी सुलह समझौते से शांतिपूर्ण निपटारे के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही लीड बैंक, बीएसएनएल, विद्युत विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारीगण एवं बीमा कंपनी के अधिवक्तागण की भी बैठक ली गई। उक्त बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारीगण से अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रकरण के पक्षकारों को नोटिस तामिली एवं उनके साथ सौहार्दपूर्ण रूप से राजीनामा करने एवं समय सीमा पर प्री-लिटिगेशन प्रकरण प्रस्तुतीकरण पंजीयन करने पर चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री उमेश कुमार उपाध्याय, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्रीमती तनुश्री गवेल, श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती अनिता रावटे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री भुपेन्द्र उपाध्याय, एसडीओ बीएसएनएल श्री कमल नारायण पात्रे, विद्युत विभाग, डीई श्री जे. एस. भटनागर, लीड बैंक मैनेजर श्री संतोष आयाम एवं बीमा कंपनी के अधिवक्तागण श्री नितिन बक्शी, श्री सोहन निषाद, श्री विजय पांडेय, श्री हेमंत वर्मा सम्मिलित हुये। इस नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों, धारा 138, पराक्रम्य लिखित अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण का निराकरण किया जाना है। पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाना है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मोर मितान मोर संगवारी’’ सम्मेलन के माध्यम से जिले मे होगा पुरूष नसबंदी पखवाड़ा जागरूकता अभियान
बेमेतरा : ‘‘छोटा परिवार खुशहाल परिवार’’ के संदेश को जिला बेमेतरा के लोग साकार कर रहे है। एक निश्चित पैमाने पर जनसंख्या समाज की उपलब्धि है। इसी क्रम मे कलेक्टर पी. एस. एल्मा के मार्गदर्शन में जिले मे पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 21 नवंबर से 04 दिसम्बर 2023 तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया गया है। यह पखवाड़ 02 चरणों में आयोजित किया जाएगा, पहला चरण मोबलाईजेशन एवं द्वितीय चरण सेवा वितरण चरण के रूप में मनाया जाएगा।गांव-गांव में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ‘‘मोर मितान मोर संगवारी’’ सम्मेलन के माध्यम से पुरूष नसबंदी पखवाड़ा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस बार पुरूष नसबंदी पखवाड़े को ‘‘स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा’’ की थीम पर मनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणेशलाल टंडन के द्वारा जागरूकता हेतु सारथी रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। डॉ. टंडन ने बताया कि पुरुष नसबंदी में मात्र 10 मिनट का समय लगता है एवं नसबंदी के तुरंत बाद घर जा सकते है। पुरूष नसबंदी के पश्चात् सामान्य कार्य प्रारंभ कर सकते है।जिला बेमेतरा में पखवाड़े के दौरान जिला चिकित्सालय बेमेतरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडसरा में पुरूष नसबंदी ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी जिसके लिए जिले के बाहर से सर्जन उपलब्ध रहेंगे। पखवाड़े के दौरान अधिक से अधिक संख्या में हितग्राही को लेकर आने एवं जागरूकता के उद्देश्य से मोर मितान मोर संगवारी चौपाल के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा लक्ष्य दंपत्ति की ग्रामवार सूची तैयार कर आयोजन किया जा रहा है। जिला सलाहकार परिवार कल्याण शोभिका गजपाल ने बताया कि पुरुष नसबंदी के पश्चात् हितग्राही के खाते में प्रोत्साहन राशि के रूप में 3000 रू. दिये जाते है एवं प्रेरक को 300 रू. दिये जाते है। पुरुष नसबंदी सरल, सुरक्षित और आसान विधि है, इसलिए योग्य और इच्छुक लाभार्थी आगे आकर इस विधि का चुनाव करें और लाभ उठायें।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संभाग स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा अधिकारियों को बतायी गई मतगणना की बारीकियां
बेमेतरा : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना कार्य 03 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा। दुर्ग, बेमेतरा एवं बालोद जिले के लिए नियुक्त अधिकारियों को आज बीआईटी सभागार दुर्ग में प्रशिक्षण दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विहित नियमों का पालन करते हुए मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बेमेतरा ज़िले के तीनों विधानसभा के रिटार्निग ऑफिसर,सहायक रिटार्निग ऑफिसर, सहित मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से आए निर्वाचन प्रशिक्षक श्री पुल्लक भट्टाचार्य, श्रीमती गीता देवांगन ने मतगणना के दौरान किए जाने वाले दायित्वों की विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया। मतगणना के संबंध में प्रमुख वैधानिक प्रावधानों, नियमों तथा मतगणना के दौरान कौन-कौन सी जरूरी सावधानी बरती जानी है एवं इस दौरान कौन-सी प्रारूप में आवश्यक प्रतिपूर्ति की जानी, इसकी जानकारी से अधिकारियों को अवगत कराया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध धान परिवहन पर सख़्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश
धान खरीदी के कार्य में गड़बड़ी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी - कलेक्टर
बेमेतरा : कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने मंगलवार को जिले में हो रहे खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के धान खरीदी के निरीक्षण हेतु जिले के धान उपार्जन केंद्र ग्राम हसदा पहुँच कर समर्थन मूल्य पर की जा रहीं धान खरीदी का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने खरीदी केंद्र में किए गए आवश्यक व्यवस्थाओं, धान खरीदी की दरों, पंजीकृत किसानों की संख्या, फड़ की व्यवस्था और धान खरीदी के लिए समितियों में की गई तैयारियों का जायजा लेकर गुणवत्ता के संबंध में उपार्जन केंद्र में मौजूद कर्मी से अब तक की गयी धान ख़रीदी की जानकारी ली। कलेक्टर ने इस मौके पर धान बेचने आए किसानों से चर्चा की और वहां क्रय धान की तौलाई कराकर वजन की मात्रा भी देखी। कलेक्टर ने किसानों से धान की तौलाई, भुगतान की स्थिति और सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली | उन्होंने केंद्र में संधारित की जा रही पंजियों का भी अवलोकन किया। धान की गुणवत्ता निर्धारित मापदंड अनुसार धान खरीदी की जानकारी ली।
जिलाधीश ने धान खरीदी में एप के माध्यम से टोकन की व्यवस्था के सम्बंध में समिति के सदस्यों से चर्चा की और किसानों के लिए प्रारंभ किए गए इस सुविधा के संबंध में किसानों को अधिक से अधिक जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नई आनलाईन टोकन व्यवस्था से किसानों को टोकन के लिए धान खरीदी केन्द्र आने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे भीड़ में कमी आएगी | उन्होंने बायोमैट्रिक सिस्टम से हो रही धान खरीदी का मुआयान भी किया और संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं समिति प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये |द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द कुमार मिश्रा द्वारा आज साजा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजा, शासकीय प्राथमिक शाला सोनचिरैया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटरांका, शासकीय प्राथमिक शाला तोरन, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थानखम्हरिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनरांका, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बम्हनी, शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल सैगोना का निरीक्षण किया गया।
हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों में माह जुलाई से ही प्रायोगिक कार्य प्रारंभ कराए जाने के शासन निर्देश के बावजूद भी निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ स्कूलों में प्रायोगिक कार्य निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार नहीं कराए गए हैं यहाँ तक कई विद्यालयों में प्रायोगिक कार्य प्रारंभ ही नहीं हुआ है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा ने नाराजगी जाहिर करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटरांका, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक थानखम्हरिया एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनरांका के प्राचार्यों एवं संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ सूचना जारी करने हेतु निर्देशित किया गया है। डीईओ श्री मिश्रा द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बम्हनी में मध्यान्ह भोजन गुणवत्ताहीन पाया गया। डीईओ ने संबंधित मध्यान्ह भोजन संचालन समूह एवं विद्यालय के प्रधान पाठक को मध्यान्ह भोजन में निर्धारित गुणवत्ता का पालन नहीं करने के लिए कारण बताओ सूचना जारी कर जवाब प्रस्तुत करने निर्देशित किया है।
शासकीय हाई स्कूल सैगोना में डीईओ द्वारा कक्षा 9वीं में रसायन विषय का अध्यापन भी कराया गया। श्री मिश्रा ने माहवार निर्धारित पाठ्यक्रम पूर्णता को सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक प्रयास करने के लिए विद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों को निर्देशित किया। डी.ई.ओ. द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों जिसमें श्रीमती छाया जैन व्याख्याता, श्रीमती नीति तिवारी व्याख्याता, श्रीमती मनीषा सिंह व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटरांका, श्री नंदकुमार वैष्णव, प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला तोरन, श्री बेनीराम कश्यप शिक्षक, निशा वर्मा शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बम्हनी को बिना सूचना के अनाधिकृत अनुपस्थिति के लिए कारण बताओ सूचना जारी किया गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार वर्ष का अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 09 दिसम्बर 2023 को प्रस्तावित था, जिसे परिवर्तित कर 16 दिसम्बर, 2023 को आयोजित किया जाना है। इसी अनुक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री बृजेंद्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय बेमेतरा एवं तालुका स्थित व्यवहार न्यायालय साजा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण वर्चुअल एवं फिजिकल मोड के माध्यम से किया जायेगा।इस नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय व तालुका न्यायालय में लंबित शमनीय अपराध के प्रकरण मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरण, धारा 138 एनआईएक्ट के अंतर्गत चेक बाउंस प्रकरण, धारा 125 दंप्रसं तथा मेट्रोमोनियल डिस्प्युट के अलावा जलकर, संपत्ति कर, सिविल प्रकरण, ट्रैफिक चालान, भाड़ा नियंत्रण, आबकारी से संबंधित प्रकरण एवं दूरसंचार विभाग, नगर पालिका में वसूली संबंधी प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत संबंधी प्री-लिटिगेशन प्रकरण एवं राजस्व न्यायालय खंडपीठों में खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे, वारिसों के मध्य बंटवारा, कब्जे के आधार पर बंटवारा, दंड प्रक्रिया संहिता 145 के कार्यवाही के मामले, रेंट कंट्रोल एक्ट, सूखाधिकार से संबंधित मामलों के साथ विकय पत्र, दानपत्र और वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले तथा अन्य प्रकृति के सभी मामले सम्मिलित और चिन्हांकित पर आपसी राजीनामा के आधार पर नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किया जाएगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवालापरवाही बरतने वाले को कारण बताओ नोटिस जारी
बेमेतरा : जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द कुमार मिश्रा द्वारा आज 20 नवम्बर 2023 को विकासखण्ड बेरला के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलौरी, प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल लावातरा, प्राथमिक शाला सुरजपुरा डीह, पूर्व माध्यमिक शाला तारालीम, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंजवारा एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरदा का निरीक्षण किया गया।
पूर्व माध्यमिक शाला भिलौरी में निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन बनाने में स्वच्छता का अभाव पाया गया | डीईओ श्री मिश्रा ने समूह को इस संबंध में नोटिश जारी करने के निर्देश दिए। शासकीय हाई स्कूल भिलौरी के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में प्रायोगिक कार्य हेतु जारी निर्देश का पालन नहीं किया गया बच्चों से पूछे जाने पर बताया गया कि विषय शिक्षक द्वारा कोई भी प्रायोगिक कार्य नहीं कराया गया है। विद्यालय में गणित एवं भौतिक विषय के शिक्षक कार्यरत हैं फिर भी रसायन विषय का अध्यापन कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। हाई स्कूल लावातरा में भी प्रायोगिक कार्य निर्धारित पाठ्यक्रम तक नहीं कराया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लावातरा के प्रधान पाठक निरीक्षण के दौरान बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए।
शासकीय प्राथमिक शाला सुरजपुरा डीह में डीईओ श्री मिश्रा ने मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया उन्होंने पाया कि भोजन में चावल और आलू, सोयाबीन बड़ी की सब्जी परोसी गई थी। दाल नहीं परोसा गया था। मध्यान्ह भोजन संचालन समूह की जानकारी लेने पर बताया गया कि मध्यान्ह भोजन का संचालन शाला प्रबंधन समिति द्वारा ही किया जा रहा है। डीईओ श्री मिश्रा ने मध्यान्ह भोजन में निर्धारित मीनू का पालन नहीं किए जाने के लिए प्रधान पाठक श्री कुलंजन कुमार कुर्रे को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया।
पूर्व माध्यमिक शाला तारालीम में 01 शिक्षक श्री अशोक ठाकुर 05 अगस्त 2023 से अनुपस्थित पाए गए। संबंधित शिक्षक के विरुद्ध अनाधिकृत लम्बी अनुपस्थिति के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए गए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंजवारा के निरीक्षण के दौरान डीईओ श्री मिश्रा ने प्रायोगिक कार्य के संबंध में बच्चों एवं संबंधित शिक्षक से जानकारी ली। प्रायोगिक कार्य निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार होना नहीं पाया गया। डीईओ श्री मिश्रा ने इस संबंध में संबंधित शिक्षक एवं विद्यालय के प्रभारी को कारण बताओ सूचना जारी करने हेतु निर्देशित किया। विद्यालय के पाठकान पंजी के अवलोकन पर पाया गया कि श्वेता साहू व्याख्याता 03.11.2023, संतोष वर्मा स.शि. 03.11.2023, निर्मला अनंत व्याख्याता 10.11.2023, वाय विजय लक्ष्मी व्याख्याता दिनांक 10.11.2023 द्वारा अर्धदिवसीय आकस्मिक अवकाश की प्रविष्टि नहीं की गई इस संबंध में संबंधित शिक्षकों एवं विद्यालय के प्राचार्य को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश डी.ई.ओ. श्री मिश्रा द्वारा दिए गए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 का दूसरे और अंतिम चरण का ज़िले की तीनों में विधानसभा निर्वाचन संपन्न होने के बाद सभी ईवीएम को ज़िला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में बने स्ट्रांग रूम में लाया गया है। जहां सामान्य प्रेक्षक, कलेक्टर और प्रत्याशियों राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को सील किया जा रहा है।
वहीं शनिवार को कृषि उपज मंडी परिसर में सामान्य प्रक्षेक श्री अभिशेक कृष्णा ने ज़िले की तीनों विधानसभा की रिटर्निग ऑफिसर व अभ्यर्थियों की उपस्थिति में जिले के सभी मतदान केन्द्र पर हुई मतदान सम्बन्धित कागजातों की संवीक्षा की गयी। इसके साथ ही जिस मतदान केंद्र पर मतदान अधिक व कम हुआ उसकी समीक्षा की गयी। वहीं, मतदान केंद्रों पर हुई किसी प्रकार की समस्या के बारे में जानकारी भी ली गयी।
औसत प्रतिशत से अधिक मतदान वाले मतदान केन्द्रों के प्रपत्रों की संवीक्षा की। इसके बाद मतदान केन्द्रवार लिफाफे खोलकर प्रपत्रों की बारीकी से संवीक्षा की गई। संवीक्षा की निष्पक्षता के लिये संपूर्ण कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई। प्रपत्रों की संवीक्षा के दौरान प्रत्याशी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग ऑफिसर सहित सीईओ ज़िला पंचायत,उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : ज़िले की तीनों विधानसभा में मतदान का प्रतिशत 79.51 रहा। पिछले विधानसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत 77.92 था। इस बार के मतदान के प्रतिशत में 1.59 की बढ़ौतरी हुई है। तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 870 मतदान केन्द्र है। इनमें से 123 मतदान केन्द्र दुर्ग ज़िले की धमधा तहसील में आते है। जिलाधीक्ष एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों, सुरक्षा बल के जवानों और पुलिस बल, के साथ ही स्काउट गाइट के विद्यार्थियों और मतदाताओं समेत आम नागरिकों को बधाई दी।
कलेक्टर द्वारा जारी संदेश में कहा कि मतदाताओं ने बे-खोफ होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदाताओं को विभिन्न रोचक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करने में समाजसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, स्कूल-कॉलेज के बच्चों, अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस सुरक्षा बल महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसकेे लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर, सामान्य प्रेक्षक और प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के समक्ष सीलबंद हुआ स्ट्रॉग रूम6 लाख 49 हजार 523 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का उपयोग
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए दूसरे अंतिम दौर का मतदान खत्म हो चुका है। बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के सभी मतदान दलों की सड़क मार्ग से वापसी भी शुरू हो चुकी है। कड़ी सुरक्षा के बीच देर रात्रि तक बेमेतरा ज़िले में विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग 744 और तीन सहायक मतदान केन्द्रों की जिम्मेदार अधिकारी के साथ ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट मशीन जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी में बने मतगणना केन्द्र के स्टांग रूम तक पहुंच गई है। मालूम हो कि ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल तीन सहायक मतदान केंद्र मिलाकर कुल 870 मतदान केन्द्र है।बेमेतरा ज़िले में तीनों विधानसभा के 744 और तीन सहायक मतदान केंद्र है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए 17 नवंबर 2023 को होने वाले मतदान के लिये ज़िले की तीनों विधानसभा के ज़िले में कुल 747 बूथों के लिये 3586 पोलिंग पार्टियों और अतिरिक्त कर्मियों को मतदान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के संचालन का अंतिम प्रशिक्षण 9 नवंबर से आज 11 नवंबर तीन दिन तक दिया गया। मतदान दल के कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है, अब मतदान कराना उनका मुख्य लक्ष्य है।कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा ज़िला मुख्यालय में तीन अलग-अलग जगह आयोजित मतदान दल के अंतिम चरण के प्रशिक्षण में तीनों दिन पहुँच कर प्रशिक्षण की गतिविधियाँ रू-ब-रू देगी। बीच-बीच में आवश्यक होने मतदान संबंधी बारीकी ज़रूरी जानकारी भी दी।
ज़िले में मतदान केंद्रों पर रैंप,बिजली पानी, फ़र्नीचर,हेल्पडेस्क,शौचालय और समुचित संकेतों की व्यवस्थायें की गयी है।केंद्रों में लेखन कार्य भी पूरा हो गया है।विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष व स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन कराने के लिए ज़िले की विधानसभा क्षेत्र क्र 68 साजा के मतदान दलों का प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शिवलाल राठी विद्यालय बेमेतरा, विधानसभा क्र 69 बेमेतरा का शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा और विधानसभा क्षेत्र क्र 70 नवागढ़ के मतदान दलों शासकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण देते मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि मतदान कार्य में उपयोग होने वाले ईवीएम से संबंधित वीवीपैट,बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट संचालन करने की जानकारी दी। ईवीएम से संबंधित वीवीपैट का प्रायोगिक प्रशिक्षण कंट्रोल यूनिट को सील करने में पेपर सील, स्पेशल टैंग, स्क्रीप्ट सील आदि की तकनीक जानकारी भी बतायी, ताकि मतदान के दौरान कर्मियों को कोई परेशानी न हो।
मतदान दल और निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों के मतदान के लिए डाकमत पत्र से मतदान के लिए ज़िला स्तरीय सुविधा केंद्र कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-6 और तीनों प्रशिक्षण केंद्रों पर स्थापित किए गये है ।ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। यह सुविधा केंद्र 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा दी गयी है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदान दल आपसी समन्वय और टीम भावना से कार्य करे - श्री एल्मा
बेमेतरा : विधानसभा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा आज जिला मुख्यालय के तीन विभिन्न केंद्रों में आयोजित मतदान दल के अन्तिम प्रशिक्षण में पहुंचें। उन्होंने वहां मतदान दलो को दी जा रही प्रशिक्षण की कार्रवाई और गतिविधियों को देखा। उन्होंने मतदान संबंधी बारीकियां बतायी। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनरो द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण को ध्यान में रखें, ताकि मतदान वाले दिन किसी प्रकार की समस्या ना आये।उन्होंने सभी को आपसी समन्वय और टीम भावना से कार्य करने की बात कही। ताकि मतदान सरलता और सुगमता से सम्पन्न हो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु गठित मतदान दल का अंतिम प्रशिक्षण आज 9 नवंबर 2023 (गुरुवार) से शुरू हुआ जो 11 नवंबर 2023 (शनिवार) तक चलेगा। इस प्रशिक्षण में 3586 मतदान दलों का अंतिम चरण का प्रशिक्षण है। इसमें विधानसभा साजा के 965 बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के 1186 और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 1435 मतदान दल कर्मियों की संख्या है।कलेक्टर ने कहा कि यह मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण है। इसके बाद कुछ शंका या समस्या आये तो संबंधित नोडल अधिकारी और मास्टर ट्रेनर से अपनी शंकाओं का समाधान कर सकते है। सभी मतदान कर्मी आपसी तालमेल बनाकर कार्य सम्पन्न करायें। श्री एल्मा ने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी तैनात कर्मियों के लिए तीनो प्रशिक्षण केन्द्रों में मतदान सुविधा केन्द्र बनाये गये है। संबंधित मतदाता कर्मी अपना मत का प्रयोग अवश्य करें इस अवसर पर अपर कलेक्टर सी.एल. मार्कण्डेय, एस.डी.एम. एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री भूपेन्द्र जोशी मौजूद थे।जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्र क्र. 68 साजा के मतदान दलों का प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शिवलाल राठी विद्यालय, विधानसभा क्र. 69 बेमेतरा का शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा और विधानसभा क्षेत्र क्र. 70 नवागढ़ के मतदान दलो का प्रशिक्षण शासकीय पंडित जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नाकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा मे आयोजित किया जा रहा है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समस्त मतदान केन्द्रो में तम्बाकू का सेवन एवं धूम्रपान पूरी तरह से प्रतिबंधित
बेमेतरा : कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. द्वारा जिले के समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया है की विधानसभा चुनाव 2023 में राज्य के समस्त मतदान केन्द्रों को तम्बाकू मुक्त बनाये जाना है। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का संचालन तम्बाकू उत्पादों के सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाने एवं सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA), 2003 के प्रावधानों के पालन को सुनिश्चित करने हेतु राज्य के समस्त जिलों में अभियान चलाया जा रहा है।(COTPA) 2003 के प्रावधानों के परिपालन में छत्तीसगढ़ के समस्त मतदान केन्द्रों में तम्बाकू का सेवन एवं धूम्रपान पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। निर्देशों के परिपालन के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा द्वारा निर्वाचन कर्मियों एवं समस्त जन हेतु संलग्न सूचना कार्यालय परिसर/भवन तम्बाकू मुक्त है, को प्रत्येक मतदान केंद्र में यथास्थान चस्पा किये जाने के निर्देश दिए हैं और जिले के 747 मतदान केंद्रों में बोर्ड लगाए जाने और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : व्यय प्रेक्षक श्री ब्रजेश कुमार सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय/निर्वाचन व्यय पंजी की जाँच एवं निरिक्षण हेतु तीनो विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थीयों के व्यय निरिक्षण के लिए अलग अलग तिथि निर्धारित की हैं। इसी क्रम में साजा विधानसभा क्षेत्र 68 के अभ्यर्थीयों के व्यय निरिक्षण के लिए 10 एवं 14 नवंबर, बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थीयों के लिए 10 एवं 14 नवंबर तथा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थीयों के लिए 11 एवं 15 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई हैं । तीनो वि.स. क्षेत्र के संबंधित अभ्यर्थी कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा के कक्ष क्रमांक 03 में निर्धारित तिथि पर प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालयीन समय उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे ।ज्ञात हों की व्यय पंजी जांच एवं व्यय निरीक्षण निर्वाचन नियमों के अनुरूप व्यय लेखों का संधारण किया जायेगा। हर एक प्रत्याशी निर्वाचन गतिविधि अथवा प्रचार-प्रसार से जुड़े सभी व्यय का लेखा-जोखा अनिवार्य रूप से संधारित करेंगे । अभ्यर्थी के व्यय लेखा पंजी का निरीक्षण अभ्यर्थी/अभिकर्ता को दैनिक रूप से तथा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्धारित दर सूची अनुरूप व्यय लेखा संधारित किया जायेगा । सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को निर्धारित समय व निर्धारित स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपना व्यय लेखा रजिस्टर प्रस्तुत करने व मिलन करने व्यय प्रेक्षक के द्वारा निर्देशित किया गया।जिन मामलों में अभ्यर्थी अपना दिन प्रतिदिन का लेखा निरीक्षण के लिए प्रस्तुत करने में विफल हो जाता है और नोटिस दिए जाने के बावजूद यह विफलता बनी रहती है तो ऐसे नोटिस के शामिल किए जाने के 48 घंटों के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा-171(झ) के अंतर्गत एफआईआर दायर किया जाना होता है और निर्वाचन अभियान के लिए अभ्यर्थी द्वारा वाहनों आदि के इस्तेमाल के लिए अनुमति वापस ले ली जाएगी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी
बेमेतरा : विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दलों के अधिकारियों का विधानसभा वार (विधानसभा 68- साजा, 69- बेमेतरा, 70-नवागढ़) का 09 नवंबर, 10 नवंबर एवं 11 नवंबर 2023 को प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है। मतदान दलों का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय में विधानसभा 68- साजा का स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय बेमेतरा । विधानसभा 69- बेमेतरा का शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा एवं विधानसभा 70- नवागढ़ का पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के संबंध में निर्देश है कि प्रशिक्षण प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।
प्रशिक्षणार्थियों के उपस्थिति 02 बार लिया जाना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण में बैठक व्यवस्था दल वार की जावेगी। पोस्टल बैलेट एवं EDC की समुचित व्यवस्था पूर्व से कर ली जाये सुविधा केन्द्र उचित स्थान में स्थापित कर ली जाये एवं पर्याप्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगा ली जायें। प्रशिक्षण स्थल में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एक ही सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहकर मॉनिटरिंग एवं व्यवस्था करेंगे। प्रशिक्षण के लिए ईवीएम मशीन प्रातः 9.30 बजे प्रशिक्षण स्थल में पहुंचाने की जवाबदारी संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की होगी। समस्त मास्टर ट्रेनर्स अपनी कक्ष के प्रभारी होंगे एवं प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान कक्ष से बाहर बार बार निकलने की अनुमति नहीं देंगे। शांतिपूर्वक प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे।
विधानसभा 68 - साजा का स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय बेमेतरा का प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा होगे। विधानसभा 69-बेमेतरा का शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा का प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री युगल किशोर उर्वशा, संयुक्त कलेक्टर बेमेतरा होगे। विधानसभा 70- नवागढ़ का पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा का प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री सुनील तिवारी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी बेमेतरा होंगे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रभारी अधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी व्यवस्था का निरीक्षण
बेमेतरा : बेमेतरा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए एक नवंबर से शुरू हुए धान खरीदी के बीते छह दिनों में 17534 मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। किसानों से 127 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है। इन छह दिनों में किसानों ने 17534 मीट्रिक टन उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचा है।बेमेतरा जिले के धान खरीदी केंद्रों से धान का उठाव शुरू हो गया है। इससे किसान और सहकारी समिति ने राहत की सांस ली है। उठाव होने से अब खरीदी केंद्रों में धान रखने के लिए जगह की कमी नहीं होगी। प्रभारी अधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे है। कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा भी लगातार अधिकारियों के सतत संपर्क में हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के धान खरीदी केंद्रों से धान का उठाव शुरू हो गया है। इससे किसान और सहकारी समिति ने राहत की सांस ली है। उठाव होने से अब खरीदी केंद्रों में धान रखने के लिए जगह की कमी नहीं होगी।
बीते 01 नवंबर;(बुधवार) से पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा जिले के धान खरीदी केंद्रों में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गयी। शुरुआत में जिले के 106 धान खरीदी का शुभारंभ हुआ। पहले दिन 448 पंजीकृत किसानों का टोकन कट गया था। पहले दिन 409 किसानों से 18501 क्विंटल धान की खरीद की गयी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विधान सभा आम निर्वाचन 2023 में नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02 एवं 03 का चुनाव प्रशिक्षण 02, 04 एवं 05 नवम्बर 2023 को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में आयोजित किया गया। 02 पीठासीन अधिकारी, 10 मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 05 मतदान अधिकारी क्रमांक 02 तथा 04 मतदान अधिकारी क्रमांक 03 बिना सूचना के चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित पीठासीन अधिकारी श्री रामस्वरूप नट व्याख्याता शास. उ.मा.वि. सम्बलपुर तथा श्री चन्द्रसेन पाटिल प्रधान पाठक शास. प्रा.शा. करमतरा मतदान अधिकारी क्रमांक 01 श्री रामचन्द्र ध्रुव शिक्षक शा.पू.मा.वि. कटई,श्री के. जी. राव पशुचिकित्सा क्षेत्र सहायक, पशु चिकित्सा सेवाएँ बेमेतरा, श्री रविन्द्र कुमार पर्सभद्रे शिक्षक शा.पू.मा.शा. अतरिया, श्री संदीप कुमार बघेल विकास विस्तार अधिकारी कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ श्री कुमार साहू प्रधान पाठक शास. प्रा. शा. खामडीह, श्री दौलत कुमार साहू ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कार्या. अनुविभागीय अधिकारी कृषि अधिकारी, बेमेतरा, श्री अभिषेक कुमार तिवारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कार्या. अनुविभागीय अधिकारी कृषि अधिकारी, बेमेतरा, श्री कन्हैया राम तेली शिक्षक शास. पू.मा.शा. मोहतरा, श्री मनोज कुमार ठाकुर व्याख्याता शास. हाई स्कूल डंगनिया (ब), इलोना खलखो व्याख्याता शा. हाई स्कूल हथमुड़ी, मतदान अधिकारी क्रमांक 02 श्री रामखिलावन यादव सहायक मेकेनिक कार्या. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बेमेतरा,श्री गोपाल प्रसाद सोनी सहायक मेकेनिक कार्या. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बेमेतरा, श्री बृजकिशोर साहू स. शि. शा.प्रा.शाला भटगांव, श्री मोहित कुमार कौशल फार्मसिस्ट ग्रेड-02 कार्या. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा, श्री देवेन्द्र कुमार नामदेव एम.पी. डब्ल्यू कार्या. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा, मतदान अधिकारी क्रमांक 03 बिंदिया अग्रवाल सहा.शि. शास. प्रा.शाला राखी, श्री गोकूल प्रसाद मण्डावी सहा.शि. शास. प्रा.शा. पिरदा श्री निकेश कुमार लहरे सहा. शि. शा.बा.प्रा. शा. खाम्ही श्री नंदकुमार मरावी सहा. शि. शास. प्रा. शा. खेड़ा को बिना सूचना के अनुपिस्थति के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बेमेतरा द्वारा कारण बताओ सूचना जारी कर दिनांक 08 नवम्बर 2023 तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (छ.ग.) के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये मतदान की समाप्ति से 48 घंटे पहले की अवधि के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया पर प्रतिबंधों के संबंध में आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता पर मैनुअल के अध्याय 8 पर बताया गया है। मतदान की समाप्ति से 48 घंटे पहले निर्वाचन क्षेत्र में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति पर प्रतिबंध। जांच करने के उपाय। प्रतिबंध से छूट, अंतिम 48 घंटों के दौरान निर्वाचन मामलों का प्रसारण।रेडियो पर निर्वाचन संबंधी मामलों का प्रसारण। प्रिंट मीडिया में विज्ञापन, निर्वाचन लड़ने वाले अभिनेताओं की फीचर फ़िल्मों (अन्य वाणिज्यिक विज्ञापन से इतर) का प्रसारण आदि के प्रतिबंध पर विस्तार से गाइडलाइन जारी की गई है, और सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।Facebook