-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समय सीमा के बाहर के सभी प्रकरणों को अभियान चलाकर निराकरण करें - कलेक्टर
बेमेतरा : विधानसभा निर्वाचन एवं आचार संहिता की समाप्ति उपरांत कलेक्टर श्री पी. एस. एल्मा द्वारा बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों एवं स्वामित्व योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। विधानसभा निर्वाचन के चलते राजस्व अधिकारियों के निर्वाचन कार्य में व्यस्त होने के कारण अविवादित नामांतरण, बंटवारा एवं विवादित नामांतरण, बंटवारा, तथा सीमांकन, डायवर्सन व वृक्ष कटाई के प्रकरणों का निराकरण नहीं हो पाया था। अपर कलेक्टर श्री सी.एल. मार्कण्डेय द्वारा बताया गयाकि जिले में अविवादित नामांतरण के कुल 1257 प्रकरण तथा अविवादित बंटवारा के कुल 129 प्रकरण लंबित है, जो समय सीमा के भीतर है, अविवादित नामांतरण के 32 तथा अविवादित बंटवारा के 14 प्रकरण समय सीमा के बाहर के है। इसी प्रकार विवादित नामांतरण के 197 प्रकरण तथा विवादित बंटवारा के 124 प्रकरण समय सीमा के भीतर है एवं विवादित नामांतरण के 20 प्रकरण और विवादित बंटवारा के 29 प्रकरण समय सीमा के बाहर के है। इसी प्रकार डायवर्सन के 55 प्रकरण समय सीमा के भीतर तथा 25 प्रकरण समय सीमा के बाहर के है। कलेक्टर द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को समय सीमा के बाहर के सभी प्रकरणों को अभियान चलाकर निराकरण करने के निर्देश दिए है।जिले में स्वामित्व योजना के तहत जिले के सभी 688 ग्रामों का आबादी सर्वे ड्रोन फ्लाई के माध्यम से किया जा चुका है। सर्वे ऑफ इण्डिया से 676 ग्रामों का मैप-1 नक्शा प्राप्त हो चुका है, जिसमें से 300 ग्रामों का मैप-1 नक्शा का सत्यापन किया जाकर प्रेषित किया गया है। 158 ग्रामों के मेप-2 नक्शा प्रारंभिक प्रकाशन हेतु प्राप्त हुआ है, जिसमे से 85 ग्रानों का प्रारंभिक प्रकाशन किया जा चुका है। शेष ग्रामों के प्रकाशन की कार्यवाही की जा रही है।कलेक्टर द्वारा स्वामित्व योजना का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में श्री सी.एल. मारकण्डेय अपर कलेक्टर बेमेतरा, श्री भूपेन्द्र जोशी अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़, श्री युगलकिशोर उर्वशा अनु अधिबेरला, श्री सुभाष शुक्ला तहसीलदार साजा, श्री परमानंद बंजारे तहसीलदार बेमेतरा, श्री आशुतोष गुप्ता अधीक्षक भू-अभिलेख बेमेतरा, श्री वीरेन्द्र कुमार साहू सहा. अधी भू-अभिलेख एवं श्री राधा किशन सहा अधीक्षक मू-अभिलेख बेमेतरा उपस्थित रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। साथ ही श्री विजय शर्मा और अरुण साव ने भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
बेमेतरा जिले में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण का आयोजन ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान के गांधी भवन में किया गया था, इस अवसर पर भारी संख्या में नागरिकों ने लाइव शपथ समारोह मे शामिल हुये। जिले में पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक जनता के देखने सुनने के लिए जिला प्रशासन द्वारा इंतजाम किया गया था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : खेल एवं युवा कल्याण विभाग बेमेतरा द्वारा विकासखण्ड स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का एकदिवसीय आयोजन शा.उ.मा.वि जेवरा में 15 दिसम्बर 2023 को किया जावेगा। महिला खेलकूद प्रतियोगिता में वर्ग आयु 09-18 तथा 18 से 35 वर्ष के महिला खिलाड़ी भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स 100 मी. 400 मी, तथा गोला फेंक, खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती, व्हॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, रस्साकशी कुल 10 खेल शामिल है। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निर्धारित पात्रता प्रपत्र अनिवार्य है।अतः समस्त प्रतिभागी प्रतियोगिता स्थल में जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो लेकर उपस्थित होवें। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला खेल अधिकारी श्री नागेश्वर तिवारी के मो.नं. 9131908575, श्री अमोल सिंह सलाम मो. नं. 7987795278, जेवरा विद्यालय प्राचार्य श्री एम आर ध्रुव मोनं. 9406070183 एवं व्यायाम शिक्षक श्री मृत्युंजय शर्मा मोनं. 9098614009 पर संपर्क कर सकते है। प्रतियोगिता प्रातः 09 बजे से प्रारंभ होगा, समस्त प्रतिभागियों को समय पर उपस्थिति होना अनिवार्य है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाया जाये: कलेक्टर श्री एल्मायोजनाओं से पात्र हितग्राही को लाभान्वित किया जाये
बेमेतरा : कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में विधानसभा सामान्य निर्वाचन - 2023 की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद समय सीमा की बैठक ली गई। बैठक में सभी जिलाधिकारियों उपस्थित थे। बैठक के शुरुआत में कलेक्टर श्री एल्मा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी अधिकारियों-कर्मचारियों आभार व्यक्त किया गया।कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने अधिकारियों को जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा छत्तीसगढ़ राज्य में निकाली जाएगी। जिसमें भारत सरकार द्वारा चालाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का संदेश जन-जन तक पहुंचाने हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। बेमेतरा जिले में इस कार्यकम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें समस्त विभागों के विकास मूलक कार्यों का यात्रा के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए ज़िला स्तरीय समिति का गठन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अध्ययन कर लें। योजनाओं से पात्र हितग्राही को लाभान्वित किया जाये।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) 6-4 परिशिष्ट-1 (पांच) के तहत कलेक्टर पी एस एल्मा द्वारा जिले के विपत्तिग्रस्त परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उल्लेखनीय है कि प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने के फलस्वरूप मृतक के निकटतम वारिसान को यह आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाता है।संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील थानखम्हरिया ग्राम गर्रा निवासी विसंभर गायकवाड़ का सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने पर परिजन श्री लेखराज कुमार (चाचा) को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिलाधीश ने संबंधित तहसीलदार को आरटीजीएस के माध्यम से हितग्राहियों/आवेदक के बैंक खाते में सहायता राशि की भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रबी फसलों के उन्नत कृषि तकनीक के तरीकों के बारे में दी गयी जानकारी
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के महत्व के बारे में बताया
बेमेतरा : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम सभी के समवेत प्रयास से ही भारत विकसित बनेगा। हम सभी को पूरी निष्ठा और बेहतर प्रयासों से ही भारत को विकसित बनाना है। मजबूत इच्छाशक्ति के बलबूते कुछ भी किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी का कृषकों को संबोधन का सीधा प्रसारण से कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा में ज़िले के विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये हुए कृषक वर्चुअल जुड़े । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री एम.डी. डड़सेना, उप संचालक कृषि, जिला बेमेतरा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बेमेतरा जिला के राष्ट्रीय स्तर के मिलेनियम अवार्ड प्राप्त कृषक श्री नेमसिंह साहू, जैविक खेती के मास्टर ट्रेनर, श्री धनेश्वर साहू एवं प्रगतिशील कृषक डॉ. खोमराम साहू तथा जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन करने वाले बजाज फायनेन्स के प्रतिनिधि श्री रघुवेन्द्र रघुवंशी उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है । कल 10 तारीख़ को रविवार होने के चलते आज शनिवार को बेमेतरा के स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, में मानव अधिकार दिवस पर प्रश्नोत्तरी क्विजद्ध प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ विद्यालय के चारों सदन अरपा, इन्द्रावती, महानदी, एवं शिवनाथ के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।इस प्रतियोगिता में महानदी सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
बेमेतरा : आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य के समस्त नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विश्व शौचालय दिवस मनाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में नगर पंचायत बेरला में पिछले माह 17 तारीख़ से 25 दिसंबर 2023 तक क्लीन टॉयलेट कैंपेन प्रारम्भ किया गया है।
नगरपालिका की स्वच्छता टीम द्वारा रोज निकाय के सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों की विशेष सफाई की जा रही है। नागरिकों को जागरूक भी किया जा रहा है। सभी सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों का कायाकल्प सुनिश्चित करने के लिए 5 सप्ताह तक गतिविधियां चलेंगी। इसमें मूलभूत सुविधाएं देने का प्रयास भी होगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को आज प्रमाण पत्र का किया गया वितरण
बेमेतरा : नालसा द्वारा संचालित ’’स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन कलैंडर 2023’’ अनुसार जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा श्री बृजेंद्र कुमार शास्त्री के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा गत दिवस 26 नवंबर 2023 को संविधान दिवस के परिपेक्ष मे शासकीय कन्या उ. मा. शाला साजा, शासकीय पूर्व माध्य. शाला परपोड़ी, शासकीय पूर्व माध्य. शाला तेंदुभाठा, शासकीय पूर्व मा. शाला, कंडरका विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संविधान के मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य एवं संविधान के प्रस्तावना के बारे में बताते हुए छात्र जीवन में उपयोगी विभिन्न कानून के संबंध में जानकारी प्रदान की गई थी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी
बेमेतरा : जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा श्री अरविन्द कुमार मिश्रा द्वारा विकासखण्ड बेरला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंदगांव, खुड़मुड़ी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खर्रा, शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कठिया रांका तथा विकासखण्ड नवागढ़ के शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय नांदघाट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सैनिकों के कल्याण के लिए दान की अपील
बेमेतरा : सशस्त्र सेना झंडा दिवस प्रति वर्ष भारतीय सेना की बहादुरी, त्याग व समर्पण के सम्मान में एवं वीर शहीदों की स्मृति में हमारे देश में 07 दिसम्बर को हर्ष के साथ मनाया जाता हैं। इस परिप्रेक्ष्य में सचिव, राज्य सैनिक बोर्ड एवं संचालक सैनिक कल्याण, ब्रिगेडियर विवेक शर्मा, व्ही. एस. एम (से.नि), द्वारा छत्तीसगढ के सभी नागरिक से अपील की गई है कि शहीद सैनिकों की विधवाओं, भूतपूर्व सैनिकों एवं सेना में सेवारत् सैनिकों और उनके आश्रितों के पुनर्वास तथा कल्याणकारी योजनाओं के लिये अधिक से अधिक दान देकर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान करें।गौरतलब है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस समस्त नागरिकों के लिये अपनी सेना में विषम एवं दुर्गम इलाकों में सेवारत् सैनिकों, वीर शहीदों के परिवार व भूतपूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने का उत्तम अवसर है, जिसमें सभी नागरिक दिल खोलकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में बढ़ चढ़कर योगदान दे सकते हैं। झंडा दिवस की यह राशि घायल सैनिकों के पुनर्वास, शहीद सैनिकों के परिवार को आर्थिक सहायता एवं भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों हेतु कल्याणकारी योजनाओं एवं पुनर्वास में उपयोग की जाती है।विदित हो कि दान की गई समस्त राशि, आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 के अंतर्गत आयकर से मुक्त होगी। उपरोक्त दान राशि, ‘सचिव, छत्तीसगढ़ के पूर्व सैनिकों के पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए समामेलित विशेष निधि’’ ए/सी नंबर- 20246292607 IFSC Code-IDIB000R518 के नाम पर भेजी जा सकती है। इसके अलावा समीप के सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क कर चेक/आरटीजीएस/ड्राफ्ट के माध्यम या बारकोड के द्वारा दिया जा सकता हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16 वीं किस्त के संबंध में शासन की गाइड लाइन के आधार पर निर्देश जारी किए हैं। सात बिंदुओं की गाइड लाइन में कहा है कि अगर निर्धारित मापदंड पूर्ण करते हों, तो वर्तमान सरपंच पदधारी व पूर्व सरपंच पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र हैं। ऐसे में सरपंच या पूर्व सरपंच होने के कारण उन्हें अपात्र नहीं किए जायेंगे। उप संचालक कृषि श्री मोरध्वज डड़सेना इस योजना का प्रसार करने प्रशिक्षण, मेले, अभियान चलाने कहा है।
पीएम किसान योजना के मोबाइल एप व हितग्राही किसानों के लिए नवीन सुविधा किसान ई-मित्र चौटबॉट का सघन प्रचार करने कहा गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजनांतर्गत भारत सरकार द्वारा प्रदाय नवीन निर्देशों की जानकारी के संबंध में जिले के सभी विकासखंड वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है।
उप संचालक कृषि, जिला बेमेतरा ने पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि योजना का लाभ प्रदान करने, पात्रता रखने वाले सभी हितग्राही किसानों की अधूरी प्रक्रिया को 30 दिन के भीतर पूर्ण कराया जाए। कृषि उप संचालक ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत आगामी 16वीं किस्त जारी किए जाने के लिए निर्धारित प्रक्रिया तय समय में पूर्ण किए जाने शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराया है।
सात बिंदुओं की गाइड लाइन में बताया गया है कि वर्तमान सरपंच पदधारी व पूर्व सरपंच प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत पात्र हैं। यदि वे इस योजना के अंतर्गत सभी निर्धारित मापदंड पूर्ण करते हैं, तो सरपंच या पूर्व सरपंच होने के कारण योजनांतर्गत अपात्र नहीं किया जाना है। विभागीय प्रशिक्षण, मेले, अभियानों जैसे प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों के माध्यम से पीएम किसान योजना के मोबाइल एप व हितग्राही किसानों के लिए नवीन सुविधा किसान ई-मित्र चैटबॉट का सघन प्रचार किया जाना है।
आगामी 16 वीं किश्त के लिए लॉट ओपनिंग तिथि 20 दिसंबर व लॉट क्लोजर और आरएफटी शाइनिंग तिथि 10 जनवरी, एफटीओ जनरेशन और स्वीकृति जारी करते 11 से 15 जनवरी के निर्धारित तिथियों में भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित है। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शासन से जारी गाइडलाइन के अनुरूप कार्यवाही कर शासन की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करें।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं पदेन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला चिकित्सालय बेमेतरा के संयोजन से वृद्धाश्रम बेमेतरा में वरिष्ठजन हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त स्वास्थ्य जांच शिविर में जिला चिकित्सालय बेमेतरा के चिकित्सक द्वारा आवश्यक मेडिकल सामाग्री सहित वृद्धाश्रम बेमेतरा में उपस्थित वरिष्ठनों का ब्लड प्रेशर, शुगर, मौसमी सर्दी-खांसी व अन्य शारीरिक परीक्षण कर दवाईया वितरण कर वरिष्ठजनो को नियमित स्वास्थ्य जांच का फायदा बताते हुये उन्हे अपना स्वास्थ्य जांच कराने के लिये प्रेरित किया। स्वास्थ्य जांच शिविर के अवसर पर श्रीमती नेहा वर्मा नर्स जिला चिकित्सालय बेमेतरा, सुश्री गीता दास, अधिवक्ता एलएडीसीएस, पैरालीगल वालिंटियर्स श्री चेतन साहू श्री मनीष साहू, श्री देवेन्द्र यादव, श्री चंद्रकिशोर सिंह, सुश्री सोनिया सिंह एवं वृद्धाश्रम की केयरटेकर तुलसा निराला उपस्थित रहे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार वर्ष का अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 16 दिसम्बर 2023 के सफल आयोजन के संबंध में अध्यक्ष / जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बृजेंद्र कुमार शास्त्री के निर्देशन में प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स सुश्री सोनिया सिंह, श्री टुवेन्द्र सिंह वर्मा, श्री देवेन्द्र कुमार यादव, श्री चंद्रकिशोर सिंह, श्री पवन कुमार साह, श्री चेतन सिंह द्वारा ग्राम जांता, ठेलका, साजा, गुसवा, खंडसरा, थानखम्हरिया एवं कलेक्टोरेट बेमेतरा, जिला सहकारी बैंक बेमेतरा, सोसायटी खिलोरा में 16 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुये लोगों को बताया कि यदि उनके या उनके किसी मित्र, परिजन का कोई राजीनामा योग्य मामला न्यायालय में लंबित हो तो संबंधित न्यायालय में अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर ऐसे मामलों को उभयपक्ष की सहमति से राजीनामा के आधार पर निराकृत करा सकते है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 की ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ की मतगणना कल 3 दिसंबर को होगी। कल होने वाली से मतगणना को लेकर आज शनिवार को पहले मतगणना की रिहर्सल की गयी। सारी व्यवस्थाएं मतगणना जैसी थी। कब क्या होना है, कैसे मतपत्र गिने जाने हैं, बैठने का बंदोबस्त कैसा होगा सब कुछ हुआ, रिहर्सल में। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा के नेतृत्व में मतगणना कार्य का पूर्वाभ्यास किया गया। ताकि ऐन वक्त पर अड़चन पैदा न हो। इसके अलावा अधिकारियों ने मतगणना स्थलों का निरीक्षण और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज शुक्रवार को जिले में हो रहे खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के धान खरीदी केंद्र बहेरा कुसमी का औचक निरीक्षण कर धान खरीदी व उठाव की जानकारी ली । उन्होंने, खरीदी केंद्र में किए गए आवश्यक व्यवस्था, धान खरीदी की दर, पंजीकृत किसानों की संख्या, फड़ की व्यवस्था और धान खरीदी के लिए समिति में की गई तैयारी का जायजा लेकर गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। केंद्र में संधारित की जा रही पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने गुणवत्ता के संबंध में उपार्जन केंद्र में मौजूद कर्मी से अब तक की गयी धान ख़रीदी की जानकारी ली। इसके साथ धान विक्रय करने आये किसानों से बात की। उन्होंने केंद्र में संधारित की जा रही पंजियों का भी अवलोकन किया। धान की गुणवत्ता निर्धारित मापदंड अनुसार धान खरीदी की जानकारी ली।कलेक्टर एल्मा ने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्थिति में धान खरीदी में कोई बाधा न हो, इसके लिए सतर्क रहे। अवैध धान परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करें। धान खरीदी के कार्य में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने धान खरीदी केंद्रों के लिए नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को असामयिक बारिश होने की संभावना को देखते हुए जिले के सभी धान उत्पार्जन केंद्रों में भंडारित धान की सुरक्षित रखाव और बचाव के संबंध में, सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले असामयिक वर्षा (बे-मौसम) बारिश के कारण धान खराब न हो, इसे ढकने के लिए तिरपाल, आदि के पुख्ता इंतजाम किए जाए। उन्होंने धान की सुरक्षा के लिए ड्रेनेज अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिए। सभी धान खरीदी केन्द्रों में केप कव्हर पर्याप्त संख्या में रहें। केन्द्र में पानी जमा नहीं होना चाहिए, निकासी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले उठाव करने वाले धान खरीदी केन्द्रों की सूची तैयार करें। जिससे उन धान खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव पहले किया जा सके।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सभी डाक मतपत्र कड़ी सुरक्षा के बीच कोषालय के स्ट्रॉंक रूम मेंबेमेतरा : जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2023 की निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी- कर्मचारी एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग व दिव्यांग वर्ग के घर - घर नियमानुसार कराये गये मतदान और इलेक्ट्रॉनिकली ट्रॉसमिटेड पोस्टल बैलेट (ईटीपीबी) सिस्टम सेवारत मतदाताओं से प्राप्त डाक मतपत्र जिसे कड़ी सुरक्षा के बीच अभ्यर्थी / निर्वाचन अभिकर्ता के समक्ष कोषालय स्ट्रॉग रूम में सील बंद किया गया है ।नोडल अधिकारी डाक मतपत्र से मिली जानकारी अनुसार निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारी, 80 से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं सहित ईटीपीबी सेवारत मतदाताओं से 2856 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है। डाकमत पत्र विधानसभा वार इस प्रकार है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा में ड्यूटी कर्मचारियों के 1061, डाक मतपत्र, 04 मतपत्र पत्र 80 से अधिक आयु वर्ग और दिव्यांग वर्ग के तथा 13 डाकमत पत्र (ईटीपीबी) सेवारत मतदाताओं से प्राप्त हुए है। विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा में डयूटी कर्मचारियों के 980 डाक मतपत्र और 80 से अधिक आयु वर्ग और दिव्यांग वर्ग के 9 मतपत्र और 17 ईटीपीबी से प्राप्त हुए है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 70 नवागढ़ में डयूटी कर्मचारियों के 750 डाक मतपत्र, और 5 मतपत्र 80 से अधिक आयु वर्ग और दिव्यांग वर्ग से तथा 17 मतपत्र ईटीपीबी डाक मतपत्र से प्राप्त है।मालूम हो कि निर्वाचन ड्यूटी में तैनात 2791 अधिकारी -कर्मचारियों ने बीते 9 नवंबर से अंतिम दिन 14 नवंबर मंगलवार तक कलेक्ट्रेट में बने जिला स्तरीय सुविधा केंद्र पर अपना वोट डाला था। उक्त निर्धारित तारीखों में कर्मचारी, सेक्टर अधिकारी मतदान दल,बीएलओ, ड्रायवर, डाक मतपत्र से अपना मतदान किया। इसके लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण केन्द्रो के साथ साथ कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 6 में भी मतदान सुविधा केंद्र बनाया गया था । सभी डाक मतपत्र कड़ी सुरक्षा में कोषालय के स्ट्रॉंग रूम में रखा गया है।
_*तीनों विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी/ निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थित में खोला जाएगा विशेष स्ट्रांग रूम *
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 अंतर्गत प्राप्त डाक मतपत्र / ETPBS को जिला कोषालय स्थित विशेष स्ट्रांग रूम में CAPF सुरक्षा व्यवस्था के साथ सील बंद पेटी में रखा गया है। मतगणना कार्य के लिए डाक मतपत्र/ETPBS की सीलबंद पेटी को निकालने हेतु मतगणना के दिन 3 दिसंबर को प्रातः 6ः30 बजे जिला कोषालय स्थित विशेष स्ट्रांग रूम को नोडल अधिकारी डाक मतपत्र, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं अभ्यर्थियों की उपस्थिति में खोला जायेगा । इसी दिन प्रातः 07ः00 बजे तक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना कक्ष कृषि उपज मंडी परिसर बेमेतरा में परिवहन किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के अभ्यर्थी/ निर्वाचन अभिकर्ताओं से मतगणना वाले दिन 3 दिसम्बर को प्रातः 6ः30 बजे जिला कोषालय स्थित विशेष स्ट्रांग रूम को खोलने, परिवहन एवं उक्त कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने का आग्रह किया है । इसके लिए अभ्यर्थी / निर्वाचन अभिकताओें को उपस्थित रहने हेतु पत्र भी जारी किया है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 22 नवम्बर 2023 तक प्राप्त डाक मतपत्र एवं ETPBS विधानसभा क्षेत्रवार सीलबंद पेटी में है। जिसे मतगणना वाले दिन संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष में रखा जायेगा। दिनांक 23 नवम्बर 2023 से डाक द्वारा प्राप्त होने वाले ETPBS एक साथ सीलबंद पेटी में रखा गया है। जिसे मतगणना वाले दिन विधानसभा क्षेत्र 69- बेमेतरा में वरिष्ठ एवं सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में खोला जायेगा और ETPBS लिफाफा की विधानसभा वार घंटनी की जायेगी और संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को मतगणना हेतु सौंपा जायेगा। मतगणना वाले दिन 3 दिसंबर को प्रातः 6ः30 बजे जिला कोषालय स्थित विशेष स्ट्रांग रूम को खोलने, परिवहन एवं उक्त कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने का कष्ट करें।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर द्वारा अन्तरिम आदेश के परिपालन में शिक्षण संस्थाओं की शैक्षणिक गतिविधियों, वृद्धजनों, निःशक्तजनों, बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य तथा लोक शांति को ध्यान में रखते हुए कोलाहल अधिनियम-1985 की धारा 18 तथा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम 2000 में पदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए जिला बेमेतरा की सीमा के अन्तर्गत सभी शासकीय, अशासकीय हॉस्पिटल, समस्त शासकीय, अशासकीय शैक्षणिक संस्थान, जिला एवं सत्र न्यायालय तथा अन्य न्यायालय और समस्त शासकीय कार्यालय (भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन) क्षेत्र के 100 मीटर की परिधि को कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र (जोन्स ऑफ साइलेंस) घोषित किया है। इस आशय के आदेश कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बेमेतरा से जारी किया था ।कलेक्टर द्वारा आज जारी ताजा आदेश में स्पष्ट किया है कि ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम, 2000 के तहत परिपेशीय ध्वनि पैमाने की सीमा पृथक- पृथक एरिया (ज़ोन) निर्धारित किया गया है- औद्योगिक क्षेत्र, दिन में 75 डीबी रात के समय 70 डीबी वाणिज्यिक क्षेत्र, दिन के समय 65 डीबी ,रात 55 डीबी, इसी प्रकार आवासीय क्षेत्र में दिन के समय 55 डीबी रात में 45 डीबी और शांति परिक्षेत्र में दिन के समय 50 डीबी और रात के समय 40 डीबी ध्वनि का स्तर होना चाहिए। दिन का समय अर्थात प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे और रात का समय अर्थात रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक है। शांति परिक्षेत्र के कम से कम 100 मीटर दूर तक पटाखे न फोड़ेे जाये । इसी प्रकार इनसे 100 मीटर दूरी तक प्रेशर हॉर्न या म्यूजिकल हॉन या अन्य किसी भी प्रकार के साउंड एम्पलीफायर का उपयोग प्रतिबंधित होगा । आदेश के उल्लंघन पर अधिनियम की धारा 15 के अधीन दण्डनीय होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार वर्ष का अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 16 दिसम्बर 2023 को आयोजित है। आगामी नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेंद्र कुमार शास्त्री, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री उमेश कुमार उपाध्याय, सचिव श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक द्वारा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री प्रणीश चौबे, श्री पी गोवर्धन, श्री नरेश तिवारी, श्री गिरीश शर्मा, श्री विनय किशोर सिंह, श्री हेमंत वर्मा एवं अन्य साथी अधिवक्ता के साथ अधिवक्ता बार रूम में बैठक ली।
उक्त बैठक में नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिवक्ताओं के साथ परिचर्चा की गई। माननीय अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश ने कहा की लोक अदालत में किसी पक्षकार की ना हार होती है ना जीत होती है। सौहाद्रपूर्ण तरीके से पक्षकारों के मध्य आपसी राजीनामा कर प्रकरण का निराकरण किया जाना चाहिये। जिसमें अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। अधिवक्ताओं से सतत रूप से प्रकरणों का पर्यवेक्षण कर अधिक से अधिक राजीनामा प्रकरणों का निराकरण करने सहयोग करने कहा।माननीय अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश ने यह भी कहा कि लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन प्रकरण में बीएसएनएल, विद्युत विभाग, नगर पालिका, बीमा कंपनी, बैंक से प्राप्त लोन के प्रकरण के निराकरण के साथ-साथ चेक बाउंस के प्रकरण, भरण पोषण एवं राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरणों का निराकरण किया जाना है। तहसील न्यायालय में पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं से खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे के मामले, वारिसों के मध्य बंटवारे विकय पत्र, दान पत्र, वसीयतनामा आदि के आधार पर नामांतरण के मामले आदि का निराकरण नेशनल लोक अदालत में करने पर चर्चा की गई। उक्त नेशनल लोक अदालत पुरे देश में आयोजित किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय बेमेतरा के साथ-साथ तालुका न्यायालय साजा में भी आयोजित की जायेगी। पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाना है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शिक्षा सत्र 2023-24 में ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन पंजीयन शुरू हो गया है। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो बेमेतरा जिले में आदिवासी विभाग द्वारा संचालित संचालित शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज, आर्ई.टी.आइ. एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत है।ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12 वीं उच्चतर) से पंजीयन कर सकते है। स्वीकृति एवं की कार्यवाही http;/postmatric-scholarship.cg.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा रही है। ऐसे पात्र विद्यार्थी ऑन लाईन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) 30 दिसम्बर तक कर सकते है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
असामयिक वर्षा से फसल के नुकसान या क्षति की सूचना बीमित कृषक सीधे बीमा कंपनी को दें
बेमेतरा : बेमेतरा जिले में असामयिक बारिश से फसल कटाई के उपरान्त खेत में रखी हुई फसलों को नुकसान की संभावना को देखते हुए उप संचालक कृषि से किसानों से अपील की कि ऐसी फसल क्षति की सूचना सीधे क्रियान्वयक बीमा कंपनी बजाज एलायंस इंश्योरेंस के टोल फ्री नम्बर 1800-209-5959 पर या लिखित रूप से स्थानीय राजस्व/कृषि अधिकारियों/संबंधित बैंक या राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल में निर्धारित समय-सीमा 72 घंटे के भीतर लिखित रूप से बीमित फसल के ब्यौरे तथा क्षति का कारण सहित सूचित कर सकते है।उप संचालक कृषि द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया कि प्रधानमंत्री फसली बीमा योजनान्तर्गत फसल कटाई उपरांत खेत में सुखाने के लिए फैलाकर रखी हुई फसल अथवा छोटे बंडलों में रखे हुए अधिसूचित फसलों को प्राकृतिक आपदा तथा ओला, चक्रवात, चक्रवाती वर्षा एवं बे-मौसम वर्षा से अधिसूचित इकाई में 25 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र में फसलों को क्षति होती है, तो ऐसी अवस्था में नमूना जॉच कर सभी बीमित कृषकों को क्षति का भुगतान किया जायेगा। कृषि इसकी सूचना क्रियान्वयन बीमा कंपनी बजाज एजायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी को सीधे उनके टोल फ्री नम्बर पर या लिखित रूप से करनी होगी । या संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में सूचना दी जा सकती है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अभ्यर्थी उनके एजेंट मुख्य प्रवेश द्वारा से अन्दर आयेंगे, वाहन पार्किंग बाहर होगीमतगणना से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी प्रवेश द्वार 02 से आयेंगेउनके वाहन पार्किंग व्यवस्था धान खरीदी स्थल के पास होगीमतगणना स्थल पर मोबाइल, धूम्रपान पूर्णत: प्रतिबंधितकलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
बेमेतरा : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान के बाद जिला प्रशासान मतगणना की तैयारी की व्यवस्था में जुट गया है। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ की मतगणना आगामी 3 दिसम्बर 2023 (रविवार) को जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी परिसर के अन्दर बनाये गये मतगणना कक्ष में सबेरे आठ बजे से होगी। कृषि उपज मंडी में रविवार को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारी की जा रही है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा आज शाम मतगणना स्थल में चल रही तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। उनकी साथ अपर कलेक्टर एवं सम्पूर्ण कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी डॉ. अनिल बाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी साथ में थे। कलेक्टर ने टेबल व्यवस्था पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था मीडिया सेंटर तथा मतगणना स्थल की पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। बे-मौसम बारिश की संभावना को देखते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिये।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वृद्धजनों, निःशक्तजनों, बीमार व्यक्तियों को मिलेगी बहुत राहत
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर द्वारा अन्तरिम आदेश के परिपालन में शिक्षण संस्थाओं की शैक्षणिक गतिविधियों, वृद्धजनों, निःशक्तजनों, बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य तथा लोक शांति को ध्यान में रखते हुए कोलाहल अधिनियम-1985 की धारा 18 तथा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम 2000 में पदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए जिला बेमेतरा की सीमा के अन्तर्गत सभी शासकीय, अशासकीय हॉस्पिटल, समस्त शासकीय, अशासकीय शैक्षणिक संस्थान, जिला एवं सत्र न्यायालय तथा अन्य न्यायालय और समस्त शासकीय कार्यालय (भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन) क्षेत्र के 100 मीटर की परिधि को कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र (जोन्स ऑफ साइलेंस) घोषित किया है। इस आशय के आदेश आज यहां कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बेमेतरा से जारी कर दिये गये है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डेढ़ सौ से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने सीखी मतगणना की प्रक्रियाजिले की तीनों विधानसभा सीटों की मतगणना 3 दिसम्बर कोनिर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए मतगणना करायें:- कलेक्टर श्री एल्मा
बेमेतरा : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 की 3 दिसंबर 2023 (रविवार) को मतगणना होना है, जिसको लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है। 3 दिसंबर को बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा सीटों की मतगणना ज़िला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में सुबह आठ बजे से शुरू होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा की मौजूदगी में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में दो पालियों में 150 से अधिक मतगणना अधिकारी, कर्मचारियों को मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया। मतणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल लगायी जायेगी। इसके अलावा दो-दो टेबल डाक मतपत्र के लिए अलग से लगायी जायेगी। एक टेबल पर मतगणना सुपरवाइजर, और मतगणना सहायक, रहेंगे ।ज़िला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री सुनील झा ने मतगणना में लगे अधिकारी, कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मतगणना की गिनती करने हेतु हर पहलू को बिन्दुवार बड़ी वरीयता से विस्तार पूर्वक बताया, साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों सयमस्याओं और जिज्ञासा का समाधान भी किया गया। इस मौके पर श्री त्रिलोचन साहू और श्री अनिल वर्मा ट्रेनर भी साथ थे।कलेक्टर श्री एल्मा सभी अधिकारी-कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों को पालन करते हुए मतगणना करायें। इस साथ ही मतगणना प्रक्रिया में बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने अधिकारी, कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग बिना चिन्ता कर मतगणना का कार्य करें। दिये गए प्रशिक्षण के अनुसार मतगणना कराए। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो तुरंत अपने रिटर्निंग ऑफिसर या नोडल अधिकारी के संज्ञान में लाकर उसका समाधान करें। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी मतगणना हेतु लगाई गई है वह निर्धारित समय पर अपने कार्य करने हेतु उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि हमें सभी कार्य बड़ी शांतिपूर्वक व सावधानी से करने है। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि मतगणना के दौरान मतगणना कर्मी मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा तंबाकू और धूम्रपान जैसी सामग्री साथ नहीं ले जा सकेंगे।प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, एसडीएम एवं रिटर्निग ऑफिसर बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह, एसडीएम एवं नोडल प्रशिक्षण बेरला श्री युग़ल किशोर उर्वशा, एवं नोडल निर्वाचन अधिकारी श्रीमती उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे सहित, मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर तथा आरओ, एआरओ एवं एआरओ टेबल पर नियुक्त प्रभारी अधिकारी, सारणीकरण, सीलिंग कार्य एवं अन्य कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों सहित निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
असामयिक वर्षा के कारण खुले में रखें धान की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें:- कलेक्टर श्री एल्माबेमेतरा : कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने आज मंगलवार को सवेरे-सवेरे जिले के सभी एस.डी.एम. धान खरीदी केंद्रों के लिए नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों असामयिक बारिश होने की संभावना को देखते हुए जिले के सभी धान उत्पार्जन केंद्रों में भंडारित धान की सुरक्षित रखाव और बचाव के संबंध में, सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले असामयिक वर्षा (बे-मौसम) बारिश के कारण धान खराब न हो, इसे ढकने के लिए तिरपाल, आदि के पुख्ता इंतजाम किए जाए।
उन्होंने निर्देशित किया सभी धान खरीदी केन्द्र में खरीदे हुए धान की स्टैकिंग बनाकर केप कव्हर से ढका जाएं। सभी अधिकारी धान खरीदी केंद्रों पर निरीक्षण कर मॉनिटरिंग करें। कलेक्टर श्री एल्मा ने जिले के सभी एसडीएम से कहा कि धान उपार्जन केन्द्र प्रभारियों एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्था सुनिश्चित करें। बारिश से धान को नुकसान नहीं होना चाहिए। धान की सुरक्षा के लिए ड्रेनेज अनिवार्य रूप से बनाएं। सभी धान खरीदी केन्द्रों में केप कव्हर पर्याप्त संख्या में रहें। केन्द्र में पानी जमा नहीं होना चाहिए, निकासी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले उठाव करने वाले धान खरीदी केन्द्रों की सूची तैयार करें। जिससे उन धान खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव पहले किया जा सके।Facebook