- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा,नई जगह कुछ न कुछ जरूर सीखता : संभागायुक्त श्री राठौरपुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन की टीम ने जिले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : कलेक्टर श्री शर्मा
बेमेतरा : पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह (आईएएस) व अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी साजा श्री विश्वास राव मस्के का गरमायी समारोह में विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वही नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू का स्वागत किया गया।पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता स्थानांतरण होकर, पुलिस अधीक्षक गौरेला पेंड्रा मरवाही, अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी सुश्री सुरुचि सिंह (आईएएस) सीईओ ज़िला पंचायत राजनादगाँव हुआ है।श्री मस्के डिप्टी कलेक्टर जशपुर पदस्थ किया गया है। सभी का गुरुवार को सर्किट हाउस प्रांगण में गरमायी विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : इस वर्ष के प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 09 मार्च को किया जाना है। जिसके चलते अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, के मार्गदर्शन में जिला अधिवक्ता संघ बेमेतरा के अध्यक्ष श्री प्रणीश चौबे एवं साथी अधिवक्तागण के साथ जिला न्यायालय बेमेतरा के वरिष्ठ न्यायाधीश प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री पंकज सिन्हा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री उमेश उपाध्याय एवं सचिव/व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक ने बैठक की।उक्त बैठक में नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिवक्तागण के साथ चर्चा की गई। अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री ने चर्चा में अधिवक्तागण से सतत रूप से प्रकरणों का पर्यवेक्षण कर अधिक से अधिक राजीनामा प्रकरणों का निराकरण करने सहयोग करने कहा। अध्यक्ष ने कहा लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन प्रकरण में बी.एस.एन.एल. विद्युत विभाग, नगर निगम, बीमा कंपनी, बैंक से प्राप्त लोन के प्रकरण का निराकरण किया जाता है। चेक बाउंस के प्रकरण, भरण पोषण एवं अन्य राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरणों का निराकरण किया जाता है।पूर्व लोक अदालत की भांति इस बार भी राजस्व प्रकरणों का निराकरण किये जाने के संबंध में चर्चा की गई और तहसील न्यायालय में पैरवी करने वाले अधिवक्तागण से खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे के मामले, वारिसों के मध्य बंटवारे विकय पत्र, दान पत्र, वसीयतनामा आदि के आधार पर नामांतरण के मामले आदि का निराकरण लोक अदालत में करने कहा। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री पंकज सिन्हा ने कहा कि लोक अदालत में किसी पक्षकार की ना हार होती है ना जीत होती है।सौहाद्रपूर्ण तरीके से पक्षकारों के मध्य आपसी राजीनामा कर प्रकरण का निराकरण किया जाना चाहिए जिसमें अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उक्त नेशनल लोक अदालत पूरे देश में आयोजित किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय बेमेतरा के साथ-साथ तालुका न्यायालय साजा में भी आयोजित की जायेगी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : माननीय मुख्य न्यायाधिपति, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर श्री रमेश कुमार सिन्हा 9 फरवरी (गुरुवार) को सायं 5ः00 बजे नवीन जिला न्यायालय भवन का वर्चुअल भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे। ये नवीन जिला न्यायालय भवन कलेक्ट्रेट के पास निर्मित होगा। भवन के लिये 7.04 एकड़ भूमि आवंटित की गयी है। भूमि पूजन में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायाधिपति श्री गौतम भादुड़ी, जो कि जिला न्यायालय बेमेतरा के पोर्टफोलियो न्यायाधीश भी उपस्थित रहेंगे।उक्त भवन निर्माण तकरीबन 12 करोड़ की लागत से बन कर तैयार होगा। निर्माण कार्य हेतु राज्य शासन द्वारा राशि स्वीकृत कर दी गयी है। नवीन जिला न्यायालय भवन में, अधिवक्ता कक्ष, शासकीय अभिभाषक कार्यालय आदि भवन का निर्माण कार्य किया जायेगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अभ्यर्थी 7 से 21 फ़रवरी 2024 तक कर सकते हैं दावा आपत्ति
बेमेतरा : महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा द्वारा बीते माह 5 अक्टूबर 2023 क़ो महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) संविदा पद के अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक के रिक्त 01 पद, जेन्डर विशेषज्ञ के रिक्त पद 02, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ के रिक्त 02 पद कार्यालय सहायक के रिक्त पद 01, डाटा एन्ट्री आपरेटर के रिक्त पद 01, मल्टी टास्क स्टॉफ के रिक्त पद 01 पद पर संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था।जिसका दावा आपत्ति 07 फ़रवरी 2024 से 21 फ़रवरी 2024 को शाम 5 बजे तक (अवकाश दिनों को छोडकर) आमंत्रित किया जाना है। दावा आपत्ति कार्यालय जिला कार्यालय अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा जिला बेमेतरा (प्र.) पंजीकृत डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किया जा सकता है उक्त दावा आपत्ति की सुचना बेमेतरा जिले के वेबसाइट ीजजचेयध्ध्इमउमजंतंण्हवअण्पदध्द में उपलब्ध है तथा कार्यालय कलेक्टर एवं कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेरला में आयोजित शिविर में योजना को लेकर महिलाओं में दिखा गजब का उत्साहमहतारी वंदन योजना महिलाओं के परिश्रम का सम्मान, छोटी-छोटी ख्वाहिशें अब नहीं रहेगी अधूरी
बेमेतरा : राज्य शासन द्वारा प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार तथा परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने महतारी वंदन योजना लागू की गई है। जिसके तारतम्य में नगर पंचायत बेरला में भी इस योजना का लाभ शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को पहुंचाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन भी प्राथमिकता से इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में आज बेरला में आयोजित महतारी वंदन शिविर का जायजा और भौतिक निरीक्षण करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी स्वयं नगर पंचायत कार्यालय पहुँची तथा कार्यालय में लगे शिविर का जायजा भी लिया तथा शिविर में पहुंचे हितग्राहियों से बातचीत भी की। तत्पश्चात् उक्त संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वनीष दुबे से जानकारी भी ली। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि योजना का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों तक पहुंचाने लगातार मुनादी किया जा रहा है तथा शिविर लगाकर इस योजना की जानकारी देकर फार्म भी भरा जा रहा है।जिला पंचायत सीईओ द्वारा योजना का लाभ शत प्रतिशत हितग्राहियों तक पहुंचाने हर सुविधा मुहैया कराने निर्देश भी दिया गया। उन्होंने कहा की योजना के लिए निर्धारित पात्रता के अनुरूप आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कराने के निर्देश पंचायत सचिवों को दिए। साथ ही कहा कि फार्म के साथ संलग्न करने वाले दस्तावेज-पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, बैंक खाता, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी स्पष्ट होनी चाहिए ताकि स्क्रूटनी एवं पोर्टल में एंट्री करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।उन्होने पेंशन प्राप्त हितग्राहियों की सूची भी पृथक से तैयार करने कहा, जिससे उन्हे महतारी वंदन योजना के तहत अंतर की राशि प्रदान की जा सके। उन्होने पतरकोनी में पंजीयन हेतु महिलाओ की अधिक उपस्थिति को देखते हुए बरामदे में टेबल लगाकर व्यवस्थित रूप से फार्म भरवाने के निर्देश सचिव को दिए। समीक्षा के दौरान नगर पंचायत बेरला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वनीष दुबे, उप अभियंता श्री मयंक राठौड़ के साथ नगर पंचायत के कर्मचारिगण उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अब 11 फ़रवरी तक कर सकते आवेदन
बेमेतरा : भारतीय वायुसेना सेना (इंडियन एयरफोर्स) ने अग्निवीर वायु भर्ती लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अग्निवीर वायु भर्ती के लिए अब आवेदक 11 फरवरी, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी, 2024 निर्धारित की गई थी। लेकिन अब अंतिम तिथि आगे बढ़ाकर 11 फरवरी तक कर दी गई है।ऐसे में उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है कि वे अब बिना देरी करने तुरंत आवेदन कर दें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ंहदपचंजीअंलनण्बकंबण्पद पर जाकर लॉगइन करना होगा। बता दें कि इसके पहले ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 जनवरी, 2024 शुरू हुई थी।इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु साढे सत्रह वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी, जिसकी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते हैं।अग्निवीर वायु सेना भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर की आधिकारिक वेबसाइट ंहदपचंजीअंलनण्बकंबण्पद पर जाना होगा।इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार अपना पंजीकरण करा सकते हैं। आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें। सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि थल सेना अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कल 8 फरवरी से प्रारंभ होगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सेक्टर ऑफिसर सजगता से दायित्वों का निर्वहन करें: कलेक्टर श्री शर्मा
बेमेतरा : आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024-/के मद्देनजर आज गुरुवार को सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर का प्रशिक्षण हुआ। जिला पंचायत सभागार में हुए प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा उपस्थित रहे।कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि अभी हाल के कुछ माह पहले आप सभी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन सफलतापूर्वक संपादित किए है। इस तरह ही लोकसभा निर्वाचन को भी स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना है। साथ ही सेक्टर ऑफिसर को सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं, क्रिटिकल मतदान केंद्रों के गठन के पैरामीटर, मतदान प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट की समुचित जानकारी सहित निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पूरी जानकारी होनी आवश्यक है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
8 फरवरी से 21 मार्च तक किया जाएगावायु सेना में आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरीकलेक्टर श्री शर्मा ने अग्निवीर भर्ती के लिए अधिक से अधिक युवाओं को पंजीयन के लिए प्रेरित करेंज़िले के बड़े कॉलेज में विशेष शिविर आयोजित कर सेना के अधिकारियों को आमंत्रित करें
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अग्निवीर भर्ती अभियान के लिए स्कूल, आईटीआई, पॉलिटेक्निक और महाविद्यालयों में साढ़े सत्रह वर्ष से 21 वर्ष आयु वर्ग के अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन पंजीयन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभा कक्ष में जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई के प्राचार्यों और महाविद्यालय के प्राचार्यों, व्याख्याताओं की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।कलेक्टर शर्मा ने कहा कि यह जिले के युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर है। प्रत्येक संस्थान में विद्यार्थियों को पंजीयन हेतु प्रेरित करें। इसके अलावा उन्होंने कहा ज़िले के बड़े कॉलेजों में विशेष शिविर आयोजित किया जाए। इन शिविरों में सेना के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाये। जिससे बच्चों में और अधिक जागरूकता आये और वह अग्निवीर भर्ती हेतु पंजीयन के लिए प्रेरित हो।उन्होंने उप संचालक जिला रोजगार श्री प्रमोद कुमार जैन को निर्देश देते हुए कहा कि हायर सेकेण्डरी एवं महाविद्यालयों में जो बच्चे अध्ययनरत है अथवा उस आयु वर्ग में शामिल है, ऐसे बच्चों का चिन्हांकन कर शारीरिक दक्षता एवं मानसिक दक्षता के लिए विशेष कैम्प लगाकर प्रशिक्षण दिया जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोक सेवा केन्द्रों एवं च्वॉईस सेंटर में अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की फीस प्रति आवेदन 30 रुपए से अधिक न हो इसका ध्यान रखा जाए। बैठक में मुख्य कार्य पालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती लीना मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल वाजपेयी, जिला रोजगार अधिकारी प्रमोद कुमार जैनमौजूद थे।भारतीय थलसेना द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं को भारतीय थलसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। उप संचालक रोजगार श्री जैन ने बताया कि भारतीय थलसेना में ऑनलाईन पंजीयन एवं आवेदन 8 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक किया जा सकता है। पंजीयन के लिए 31 अक्टूबर 2024 की स्थिति में साढ़े सत्रह वर्ष से 21 वर्ष के मध्य होना चाहिए। भर्ती परीक्षा दो चरणों में होगी जिसमें कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा एवं शारीरिक परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षा शामिल है। इसी तरह वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच जन्म लेने वाले उम्मीदवार भारतीय वायु सेना की वेबसाइट में 6 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन कर सकते हैं। चयन की स्थिति में उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।इसके लिए भर्ती की प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा ली जाएगी। ऑनलाईन परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2024 से शुरू होगा। इसके अंतर्गत विज्ञान विषय भौतिकी, गणित एवं अंग्रेजी विषयों में 10$2 सीबीएसई सिलेबस पर आधारित 60 मिनट की ऑनलाइन परीक्षा होगी। विज्ञान विषय के अलावा अंग्रेजी तथा तार्किक योग्यता एवं सामान्य ज्ञान विषय के 10$2 सीबीएसई के अनुसार 45 मिनट की ऑनलाइन परीक्षा होगी। दूसरे चरण में सभी के लिए निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप शारीरिक दक्षता परीक्षण ली जाएगी।शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आवेदकों को आवश्यक टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा। जिसके द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा की आवेदक भारतीय वायु बल एवं सैनिक जीवन में अपने आप को व्यवस्थित कर सकता है या नहीं। तीसरे चरण में चिकित्सा परीक्षण के तहत एजिबिलिटि टेस्ट, उत्तीर्ण करने वाले आवेदकों को चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा। जिसके दौरान विभिन्न प्रकार के शारीरिक एवं बायोकैमिकल जांच की जाएगी। अग्निवीर वायु सैनिक पदों पर भर्ती के संबंध में नियम एवं अन्य विस्तृत जानकारी वायु सेना के वेबसाईट https://agnipathvayu.cdac.in एवं थल सेना भर्ती के लिए वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in तथा दूरभाष क्रमांक 0771-2965212, 2965213 तथा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा व कार्यालय के से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने मदिरा दुकानों को कल 30 जनवरी (मंगलवार) को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देशानुसार शुष्क दिवस घोषित किया है।
जिले में स्थित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें सी.एस. -2 (घघ), एफ.एल. -1 (घघ) एवं मद्य भंडारण/भाण्डागार को बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है।उक्त अवधि में मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित करने उन्होंने पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को उक्त निर्देशों-आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर की उपसंचालक डॉ. (श्रीमती) शशिकला अतुलकर द्वारा जानकारी दी गयी कि दिव्यांगजनों के लिए रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 31 जनवरी 2024 को प्रातः 10ः30 बजे से विशेष रोजगार कार्यालय (दिव्यांगजनों के नियोजन) राजभवन के बाजू में, सिविल लाइन्स रायपुर में आयोजन किया जा रहा है।इस शिविर में बालाजी फाइनेंस एण्ड कंसलटेंसी रायपुर, टीएसएलटी मण्डी प्राइवेट लिमिटेड रायपुर, प्रोटोकास्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, शांता टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड, सुनिल स्पांज प्राइवेट लिमिटेड, एस्केयर फूड एण्ड बेवरेजेस प्रा० लि० रायपुर एवं डॉ रेडीस फॉउडेशन, अम्बुजा मॉल, सिटी सेंटर मॉल, करेंसी टॉवर, कलर्स मॉल रायपुर के नियोजक भाग लेंगे। रोजगार मेले में दिव्यांगजनों में से डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, क्लर्क, सुपरवाइजर, मृत्य, असिस्टेंट, सेल्स मेन, हेल्पर, फिल्ड मार्केटिंग, फिल्ड एक्सेक्यूटिव, डिलीवरी एक्सेक्यूटिव, रिसेप्शनिस्ट, एवं सेल्स एक्सेक्यूटिव पदों पर साक्षात्कार लिया जाएगा।जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 08 वीं उत्तीर्ण से स्नातक व उससे अधिक योग्यताधारी इस मेले में भाग ले सकते है। मेले में आवेदक को स्वयं के व्यय पर उपस्थित होना। कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। रहने एवं खानपान की व्यवस्था भी आवेदक को स्वयं करनी है। मे में आवेदक को जिला रोजगार कार्यालय पंजीयन कार्ड, जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण-पत्र, शिक्षा एवं आयु से संबंधित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण-पत्र (यदि आरक्षित श्रेणी से है) तथा पासपोर्ट आकार के 02 फोटो लाना अनिवार्य है। कार्यस्थल राया एवं रायपुर रहेगा।इसके अतिरिक्त अनुभवी दिव्यांगजनों के लिए 1 से 5 वर्ष के अनुभव के आधार भी रिक्तियों की पूर्ति मेले में की जायेगी। अनुभव प्रमाण-पत्र साथ में लाना अनिवार्य है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, दर्शकों की खूब तालियां बटोरी
बेमेतरा : प्रधानमंत्री के ’परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के बाद इसी स्कूल में चल रहे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विधायक श्री दीपेश साहू और कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा शामिल हुए। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने उपस्थित स्कूली बच्चों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी हम सभी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का ’परीक्षा पे चर्चा’ प्रेरक उद्बोधन सुना। इससे निश्चित रूप से बच्चों में नयी ऊर्जा का संचार होगा। उनका आत्मविश्वास और अधिक मजबूत होगा। हम सभी कितने सौभाग्यशाली हैं कि जब आप परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तब आपको न सिर्फ आपके शिक्षकों, माता-पिता और मित्रों का साथ मिल रहा है, बल्कि देश के प्रधानमंत्री भी आपके साथ खड़े हैं। बच्चों प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दर्शकों को खूब तालियां बटोरी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : आज 22 जनवरी को अयोध्या नगरी मे राम लला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव उपलक्ष्य में जनपद पंचायत बेमेतरा के खिलोरा में जनपद पंचायत स्तरीय रामोत्सव बड़े हर्ष उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया जिसमे सभी ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़ और उमंग के साथ भाग लिया सर्व प्रथम महिलाओ द्वारा 308 कलश से शोभा यात्रा निकाला गया जो पूरे ग्राम का भ्रमण कर मौली मंदिर तक निकाला गया तत् पश्चात अयोध्या मे आयोजित प्राण प्रतिष्ठा का एल ई डी के माध्यम से सीधा प्रसारण के दिखाया गया उसके बाद मानस मंडलियो माइसेल्फ राम के चिन्हारी सनकपाट तुलसी के संदेश बिलाई शिवमानस मंडली खंडसरा जय श्रीं राम मंडली जांता के द्वारा रामायण पाठ का आयोजन किया गया | इन सभी मंडलियो को 5000-5000 रूपये सम्मानित राशि दिया गया |द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाखाद्य मंत्री श्री बघेल ने हैलीपैड एवं कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 25 जनवरी को बेमेतरा जिले के दौरे पर आने वाले हैं, उनका मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बेमेतरा जिले का दौरा होगा। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। 25 जनवरी को नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम ढनढनी में एक दिवसीय जूनी सरोवर मेला का आयोजन होगा। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डोमेन्द्र ने पढ़ा हिन्दी पाठ, दोनों को दी शाबाशी
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज प्रातः सिंगौरी मतदान केंद्रों में चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के दौरान पढ़ रहे बच्चों के क्लास रूम गये। बच्चों से नाम और कक्षा क्लास की जानकारी ली। कक्षा तीसरी क्लास की बच्ची राधिका साहू से बात की। पूछा कहा तक पहाड़ा याद है। राधिका ने बताया कि 20 तक उसे पहाड़े याद है। कलेक्टर ने 7 और 13 का पहाड़ा सुना। सही सुनने पर शाबाशी दी। एक और बच्चे से डोमेन्द्र साहू से हिन्दी का अध्याय पढ़ने कहा उसने भी पढ़ के बताया। उन्होंने पढ़ाने वाले शिक्षक की भी तारीफ की। एसडीएम सुश्री सुरुचि और संयुक्त कलेक्टर श्री उमाशंकर बंदे साथ थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जांच में पाई गई विभिन्न अनियमितता, की जाएगी कार्यवाही
बेमेतरा : जिले में घरेलू गैस सिलेंडर की नियत मूल्य पर सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बीते दिनों खाद्य विभाग की बैठक की जिसमें उन्होंने जिले में संचालित समस्त गैस एजेंसी के यहां निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे द्य इसी क्रम में जिलाधीश के निर्देशानुसार खाद्य विभाग के सहायक खाद्य अधिकारी श्री गीतेश मिश्रा व श्री उत्तम कुमार भारती द्वारा कांपा चौक मारो में स्थित राजपूत भारत गैस एजेंसी की जांच की गई। इस दौरान एजेंसी के प्रबंधक श्री परमदास घृतलहरे उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान एजेंसी में स्टॉफ रजिस्टर का अद्यतन संधारण नहीं पाया गया। उपभोक्ताओं के हित में स्टॉक व मूल्य सूची बोर्ड का प्रदर्शन नहीं पाया गया । उपभोक्ता जो केश एण्ड केरी के अंतर्गत स्वयं सिलेण्डर रिफिल लेने आए थे, उन्हें अधिक दर में सिलेण्डर प्रदाय किया जा रहा था तथा बिल अथवा डिलीवरी पर्ची प्रदान नहीं किया जाना पाया गया। गोदाम में फायर बाटल अक्टूबर 2023 के बाद नवीनीकरण नहीं कराया गया था जो कि गंभीर लापरवाही का परिचायक है।जांच में विभिन्न अनियमिततायें पाई गई जो द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनिमय) आदेश 2000 के प्रावधानों का उल्लंघन संबंधी अनियमिततायें पाये जाने के कारण 14.2 किलोग्राम क्षमता का घरेलू गैस सिलेण्डर 87 नग भरा व 410 नग खाली, 05 किलोग्राम क्षमता का 06 नग भरा व 39 नग खाली तथा 918 नग रेगुलेटर जब्त किया गया। प्रकरण में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : 25 जनवरी को 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय आयोजन ज़िला मुख्यालय स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िला सत्र न्यायाधीश और अध्यक्षता कलेक्टर करेंगे। कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगा।इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता रंगोली पोस्टर भाषण प्रतियोगिता. विषय मेरा वोट मेरा भविष्य, एक वोट की शक्ति और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता होंगी। विजेताओं को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जायेगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाअसामयिक वर्षा के कारण खुले में रखें धान की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें: कलेक्टर श्री शर्मा
बेमेतरा : कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज गुरुवार को सवेरे-सवेरे ज़िले के सभी एसडीएम, धान खरीदी केंद्रों के लिए नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों व जिला खाद्य अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को जिले में असामयिक बारिश होने की संभावना को देखते हुए जिले के सभी धान उत्पार्जन केंद्रों में भंडारित धान की सुरक्षित रखाव और बचाव के संबंध में सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले असामयिक वर्षा (बे.मौसम) बारिश के कारण धान खराब न होए इसे ढकने के लिए तिरपाल, केप कव्हर आदि के पुख्ता इंतजाम किए जाए।उन्होंने निर्देशित किया सभी धान खरीदी केन्द्र में खरीदे हुए धान की स्टैकिंग बनाकर केप कव्हर से ढका जाएं। सभी अधिकारी धान खरीदी केन्द्रों पर निरीक्षण कर मॉनिटरिंग करें। कलेक्टर श्री शर्मा ने ज़िले के सभी एसडीएम से कहा कि धान उपार्जन केन्द्र प्रभारियों एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्था सुनिश्चित करें। बारिश से धान को नुकसान नहीं होना चाहिए। धान की सुरक्षा के लिए ड्रेनेज अनिवार्य रूप से बनाएं। सभी धान खरीदी केन्द्रों में केप कव्हर पर्याप्त संख्या में रहें। केन्द्र में पानी जमा नहीं होना चाहिए निकासी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले उठाव करने वाले धान खरीदी केन्द्रों की सूची तैयार करें। जिससे उन धान खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव पहले किया जा सके।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : संभाग के उपायुक्त (राजस्व) दुर्ग श्री ए. आर. टंडन बेमेतरा पहुंचकर विभिन्न क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उनके द्वारा द्वारा मतदान मौहभाठा, देऊरगांव, भरदा, और निनवा के मतदान केंद्रों में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया।उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से चर्चा की और मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आए आवेदनों की जानकारी प्राप्त की। श्री राजन ने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके सभी मतदाताओं का नाम जोड़ने के निर्देश भी दिए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने सभी मतदान केन्द्रों के बूथ लेवल अधिकारियों से चर्चा कर फॉर्म 6,7,8 आवेदनों के बारे में जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान फोटो निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन की प्रक्रिया का जायजा लिया ।उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर 20 जनवरी को विशेष शिविर आयोजित करने तथा इस दौरान सभी बीएलओ को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर छूटे मतदाताओं के नाम जोड़ने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि 18 वर्ष की आयु वाले नवीन मतदाताओं सहित विवाह होकर जो महिलाएं आई है उनका नाम जोडें। साथ ही ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई है या जो किसी दूसरे स्थान पर चले गए है उनका नाम हटानें की नियमानुसार कार्यवाही करें।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार नगर पंचायत बेरला में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई व्यवस्था में तेजी लाने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वनीष दुबे के द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है | जिसमें नगर की शतप्रतिशत सफाई हेतु नोडल अधिकारी श्री मयंक राठौड़ की निगरानी में वार्ड स्तर पर स्वच्छता प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है |द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संयुक्त कलेक्टर श्री बंदे ने ली कर्मचारियों से जानकारीडमी मतदान भी किया
बेमेतरा : जिले में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियां शुरू हो गयी है। कार्यों का सम्पादन निर्धारित समय-सीमा में करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दिये है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज कलेक्ट्रेट में आगामी लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए मतदाताओं के समक्ष ईवीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। मतदाताओं से डमी वोट डलवाये गए और मतदान की प्रक्रिया को बताया जा रहा है।संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमशंकर बंदे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री भूपेन्द्र उपाध्याय ने ईवीएम के प्रक्रिया आदि के बारे में पूछा। मतदाताओं से भी बातचीत की। निर्वाचन कर्मचारियों द्वारा आने वाले नागरिकों व मतदाता को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को ऑपरेट करने मतदान की प्रक्रिया एवं जरूरी बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी जा रही है।मतदाताओं को यह भी बात बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन जिसे (ईवीएम) भी कहा जाता है, इलेक्ट्रॉनिक साधनों का प्रयोग करते हुए वोट डालने या वोटों की गिनती करने के कार्य को करने में सहायता करती है। ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को दो यूनिटों से तैयार किया गया है, कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट। इन यूनिटों को केबल से एक दूसरे से जोड़ा जाता है।ईवीएम की कंट्रोल यूनिट पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी के पास रखी जाती है। बैलेटिंग यूनिट को मतदाताओं द्वारा मत डालने के लिए वोटिंग कंपार्टमेंट के भीतर रखा जाता है। ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि मतदान अधिकारी आपकी पहचान की पुष्टि कर सके। ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के साथ मतदान पत्र जारी करने के बजाय मतदान अधिकारी बैलेट बटन को दबाएगा जिससे मतदाता अपना मत डाल सकता है। मशीन पर अभ्यर्थी के नाम और ध् या प्रतीकों की एक सूची उपलब्ध होगी जिसके बराबर में नीले बटन होंगे। मतदाता जिस अभ्यर्थी को वोट देना चाहते हैं उनके नाम के बराबर में दिए बटन दबा सकते हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवायोजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों खासतौर पर वंचित लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुँचाएं - कलेक्टर श्री शर्मा
सभी शासकीय कार्यक्रमों में अधिकारियों को उपस्थित रहने के दिये निर्देश
छात्र सुरक्षा बीमा योजना के प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक हुई। बैठक में सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ पात्र हितग्राही को मिले इसके लिए पिछले महीने से शुरू विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है। जिसे भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाआवासीय व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा व पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर बेमेतरा का औचक निरीक्षण कर छात्रावास की व्यवस्था का जायजा लिया | कलेक्टर ने विद्यालय में बालिकाओं की उपस्थिति, भोजन व्यवस्था, आवासीय व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं नियमित रूप से सुनिश्चित रखे जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी क़ो दिए । उन्होंने विद्यालय में कक्षाओं का अवलोकन करते हुए बालिकाओं से बातचीत कर उनकी रूचियों, जरूरतों, शिक्षा व्यवस्था एवं आवासीय सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा भविष्य में आगे बढ़ने हेतु उनका मार्गदर्शन किया ।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री द्वारा देश के युवाओं के नाम संदेश प्रसारित किया जायेगा
बेमेतरा : 27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अवसर पर कल 12 जनवरी (शुक्रवार) को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के युवाओं के नाम संदेश प्रसारित किया जाएगा । जिला प्रशासन ने आमजन के लिए कल शुक्रवार 12 जनवरी को सीधा प्रसारण की व्यवस्था शासकीय पं. जवाहर लाल नेहरू, स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोबिया बेमेतरा में की गयी है। सीधा प्रसारण पूर्वान्ह 12.15 बजे से होगा।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 जनवरी को महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्र के युवाओं को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का स्टॉल भी लगाया जायेगा।कॉलेज के छात्र.छात्राओं और युवकों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। यातायात जागरूकता, पोषण एवं आहार, केवीआईसी स्टार्टअप के उत्पादों, पीएमईजीपी लाभार्थियों आदि पर केंद्रित मेगा कार्यक्रम के साथ विभिन्न गतिविधियां / नामांकन / जागरूकता अभियानों के साथ ही साथ स्टॉल भी लगाएंगे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज बेमेतरा जिले अंतर्गत ग्राम लोलेसारा पहुंचे और वहां आयोजित होने वाले चार दिवसीय संत समागम मेले की तैयारी का जायजा लिया। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने मेला स्थल पर पेयजल, प्रकाश तथा पार्किंग और साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा की 4 दिवसीय मेले के दौरान पुलिस प्रशासन उचित व्यवस्था कर लेवें और महिला मार्केटिंग मे लगे दुकानों मे पुलिस की फोर्स उपलब्ध हो ताकि चोरी जैसी वारदात ना हो पाए | इसके पश्चात् उन्होंने हेलीपेड की तैयारियों का जायजा लिया और उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए | उप मुख्यमंत्री ने कबीरपंथ के पदाधिकारियों से कहा की 4 दिवसीय मेले अंतर्गत अलग अलग दिनों हेतु वरिष्ठ जन प्रतिनिधि क़ो निमंत्रण कार्ड भेजें | कबीरपंथ के बारहवें वंश गुरु पंथ उग्रनाम साहब की स्मृति में 12 जनवरी से 15 जनवरी तक (चार दिवसीय) संत समागन मेला ग्राम लोलेसरा मैं आयोजित होगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासकीय अधिकारी कर्मचारी भी निर्धारित फार्म भरकर कार्यस्थल पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करायें : कलेक्टर श्री शर्मादावा आपत्ति 22 जनवरी तक कर सकते है
बेमेतरा : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 की स्थिति में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है । जिसके अंतर्गत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 06 जनवरी 2024 को किया गया है। दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य दिनांक 22 जनवरी 2024 तक किया जायेगा। पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 13 एवं 14 जनवरी 2024 को विशेष शिविर का आयोजन मतदान केन्द्रों में किया जायेगा। मताधिकार के प्रयोग के लिए आवश्यक है कि सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी भी निर्धारित फार्म भरकर अपने निवास / कार्य स्थल पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करावें।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को पत्र जारी कर निर्देशित किया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में इस कार्यक्रम का विभिन्न प्रचार माध्यमों के ज़रिए व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें। इसके अलावा जनसामान्य के मध्य होने वाले विभागीय कार्यक्रमों के दौरान भी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उक्त कार्यक्रम की जानकारी लोगों को दी जावे तथा फोटोग्राफ सहित प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने कहा है।पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाता फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने आवेदन दिये होंगे। मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटने के लिए फार्म-7 भरे जायेंगे तथा फोटो परिचय पत्र में त्रुटि सुधार, डुप्लीकेट परिचय पत्र, एक स्थान से दूसरे पर नाम स्थानांतरित करने के लिए फार्म-08 भरे जायेंगे। इस प्रकार मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन एवं संशोधन के लिए निर्धारित प्रपत्र में दावा आपत्ति 22 जनवरी 2024 तक मतदान केन्द्र में नियुक्त अभिहित अधिकारी एवं बीएलओ द्वारा स्वीकार किये जायेंगे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने एवं त्रुटि सुधार हेतु फार्म- 6, 7 एवं 8 ऑनलाईन मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर अथवा www.voters.eci.gov.in में लॉग इन कर भरा जा सकता है। नये मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, अंकसूची (जन्मतिथि के लिए) स्वयं का फोटो तथा परिवार के सदस्य का परिचय पत्र के फाटोकॉपी की आवश्यकता होगी। पुराने मतदाता फार्म.08 भरकर स्थानांतरित करा सकेंगे एवं नये मतदाताओं के लिए आवेदन फार्म.06 में ही स्वीकार किये जायेंगे।प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण 02 फरवरी 2024 तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाकर 8 फरवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। पुनरीक्षण अवधि के दौरान 01 अप्रैल 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले भावी मतदाता भी फार्म-06 में अग्रिम आवेदन कर सकेंगे। जिसका निराकरण उक्त अवधि में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद किया जायेगा।Facebook