-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ईव्हीएम (सीयू) मशीनों को स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक लाने-ले-जाने का चतुर्थ श्रेणी के 50 कर्मचारी इस कार्य को देंगे अंजामइस बार हर मतगणना टेबल पर एक-एक महिला कर्मचारी भी नज़र आयेंगी
बेमेतरा : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 संसदीय क्षेत्र 07- अंतर्गत बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा,बेमेतरा व नवागढ़ की मतगणना का कार्य आगामी 4 जून 2024 को प्रातः 08.00 बजे से कृषि उपज मण्डी परिसर बेमेतरा में किया जाना है। जिसके लिए ईव्हीएम (सीयू) मशीनों को स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष में मतगणना टेबल तक लाने-ले-जाने हेतु विधानसभा क्षेत्र के टेबलवार 50 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी इस कार्य को करेंगे।कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने कार्य हेतु नामज़द कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इस बार हर मतगणना टेबल पर एक-एक महिला कर्मचारी भी नज़र आएगी। कलेक्टर ने पिछले मंगलवार को हुई अधिकारियों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये थे कि मतगणना टेबल पर महिला कर्मचारियों को दायित्व सौपा जाये। बैठक में उन्होंने कहा थाकि महिला कर्मचारियों ने मतदान की प्रक्रिया को भी बखूबी अंजाम दिया है। वह मतगणना कार्य भी अच्छे से निभायेंगी।
विधानसभा क्षेत्र 68- साजा के स्ट्राँग रूम प्रभारी नायब तहसीलदार थानखम्हरिया श्री मोरध्वज साहू और ईवीएम परिवहन प्रभारी राजस्व निरीक्षक साजा श्री राकेश वर्मा और बी. आदिनारायण थानखम्हरिया होंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 69- बेमेतरा के स्ट्राँग रूम प्रभारी नायब तहसीलदार बेमेतरा सुश्री राजश्री पांडेय, ईवीएम परिवहन प्रभारी राजस्व निरीक्षक बेरला श्री रामदास भांडेकर व श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा बेमेतरा होंगे। वही विधानसभा क्षेत्र 70 - नवागढ़ के स्ट्राँग रूम प्रभारी नायब तहसीलदार नवागढ़ श्री जयंत पाटले को बनाया गया है। ईवीएम परिवहन प्रभारी राजस्व निरीक्षक श्री कमलेश शर्मा और उदयराम सोंड्रे नवागढ़ को बनाया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है - कलेक्टर
बेमेतरा : जिला मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में आज 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा की उपस्थिति में हुआ | इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व खेल एवं युवा कल्याण प्रभारी सुश्री पिंकी मनहर उपस्थित थी। इस 21 दिवसीय प्रशिक्षण मे क्रिकेट, कराते, खो खो, योग व फुटबॉल का कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अपने उद्बोधन मे बताया कि वे जब से बेमेतरा मे ज्वाइन किये उसके दूसरे दिन से ही नियमित रूप से स्टेडियम आ रहें हैं, उन्होंने बेमेतरा के नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि वे भी आए और स्टेडियम का सदुपयोग करें, क्योंकि स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।खेल को खेल भावना से खेले, खेल मे अपार संभावनाये है।उन्होंने सभी बच्चो को मोबाइल से दूरी बनाने को कहा और उन्हें खूब खेलकर अपनी क्षमता बढ़ाने प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों में खेल के प्रति जोश लाने कविता कही कि दम है तो निकलो आगे, मगर अपने आप से, आज थोड़ा, कल ज्यादा और उससे ज्यादा कविता के माध्यम से जोश भरा | उन्होंने बच्चों से कहा की अभी आपके पास समय है आप अभी विद्यार्थी है, ज्यादा नही तो कम से कम 1 घंटे आप मैदान मे दे और खेल से जुड़े रहे।
इस अवसर पर एसडीएम पिंकी मनहर ने अपने उद्बोधन मे सभी बच्चो से अपील कर प्रशिक्षण का लाभ लेने की बात कही और आगामी प्रतियोगिताओ मे हिस्सा लेकर अपना और अपने जिले का नाम रोशन करने को कहा | कराते कोच अजय वर्मा ने कराते खिलाडियों से कराते का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। खेल प्रभारी सुश्री पिंकी मनहर ने सभी प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण सामग्री वितरित की। इस अवसर पर स्टेडियम के कर्मचारी, बच्चे आदि उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आगामी मानसून 2024 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में 22 मई (बुधवार) को सायं 5.00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित दृष्टिसभाकक्ष में बैठक आयोजित है। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, संभाग, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग, ज़िले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जिला सेनानी होमगार्ड, ज़िले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी (समस्त) नगरीय निकाय,अनुविभागीय अधिकारी (वन) और प्रभारी अधिकारी (आपदा प्रबंधन) शामिल होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आगामी मानसून 2024 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में 22 मई (बुधवार) को सायं 5.00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित दृष्टि। सभाकक्ष में आयोजित होने वाली बैठक कल 21 मई (मंगलवार) को समय-सीमा की बैठक के बाद होगी। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, संभाग, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग, ज़िले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जिला सेनानी होमगार्ड, ज़िले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी (समस्त) नगरीय निकाय,अनुविभागीय अधिकारी (वन) और प्रभारी अधिकारी (आपदा प्रबंधन) शामिल होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बेरला में स्ट्राइव योजनांतर्गत प्रशिक्षणार्थियों के लिए इंटर्नशिप अवेयरनेस प्रोग्राम 02 दिवस एवं इंटर्नशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम 15 दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों के लिए उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम एवं उद्यमिता विकास योजना का शुभारंभ 15 मई 2024 से किया गया है। जिसका उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम में 2 दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला किया जायेगा इस कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमिता की बुनियादी अवधारणाओं-सफल उद्यमियों की प्रेरणा दायक कहानियों और व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक कौशल के बारे में जानकारी दी जावेगी।
15 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षणार्थियों को व्यवसाय योजना बनाने, वित्तपोषण प्राप्त करने, मार्केटिंग रणनीति विकसित करने और अपने व्यवसायों का प्रबंधन करने के लिए आवश्यक व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करेगा। आत्मनिर्भरता यह योजना प्रशिक्षणार्थियों को आत्मनिर्भर बनने और अपने जीविका कमाने के लिए प्रेरित करेगी। प्रशिक्षित युवा अपने स्वयं के व्यवसाय शुरू करके दूसरे के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा कर सकते है | आर्थिक विकास यह योजना क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान करेगी। यह योजना आई.टी.आई. बेरला के प्रशिक्षणार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह उन्हें आत्मनिर्भर बनने, अपने सपनों को पूरा करने और देश के विकास में योगदान करने में मदद करेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : एक समय था जब निर्वाचन के महीनों बाद तक मतदान दल के अधिकारियों व कर्मचारियों को मानदेय नहीं मिलता था। अब मतदान दल मतदान कराके लौटता है, उससे पहले उनके खाते में राशि जमा की प्रक्रिया कर ली जाती है। बेमेतरा ज़िले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 - मतदान प्रक्रिया में तैनात 7095 अधिकारियों-कर्मचारियों के खाते 7386750 जमा होगा। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने राशि वितरण करने का आदेश भी जारी किया है। लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए ज़िले में निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को कुल राशि 73 लाख 86 हज़ार 750 रुपये का भुगतान होगा।ये राशि सीधे उनके बैंक खातों में आयेगी। छत्तीसगढ़ में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024- की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब मतगणना 4 जून 2024 को होगी। बेमेतरा ज़िले में निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को तय समय पर पैसा मिल जाए, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों के फंड जारी कर दिया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने मानदेय समय पर देने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने राशि वितरण करने का आदेश भी जारी किया है। लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए ज़िले में निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को मानदेय की राशि सीधे उनके बैंक खातों में आयेगी।पहले ही ले लिए गए बैंक खाते वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री राजेश तिवारी के मुताबिक, सभी कर्मचारियों के बैंक खातों की जानकारी ले ली गई थी। इसकी वजह से भुगतान करने में आसानी होगी।छत्तीसगढ़ तीन चरणों में हुआ है मतदान प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन-2024 का मतदान तीन चरणों में हुआ है। बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 7095 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी। जबकि कुछ रिजर्व में रखे गए थे।
इन्हें मिलेगा मानदेय पीठासीन अधिकारी 900 सेक्टर ऑफिसर, 74, मतदान कर्मी 2700, पुलिस कर्मचारी 1650, वाहन प्रभारी/ वाहन चालक आदि 209, मतदान सामग्री लेने-देने वाले कर्मचारी 300, सेक्टर पुलिस अधिकारी 66, चिकित्सा अधिकारी 25, माइक्रो ऑब्जर्वर 40, मतदाता पर्ची हेतु बीएलओ 744, सहायक व्यय प्रेक्षक 4, आयकर अधिकारी 2, वीडियो निगरानी, अवलोकन,व्यय लेखा टीम, कंट्रोल रूम, काल सेंटर एमसीएमसी,उड़न दस्ता 100 आदि को मानदेय का भुगतान होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एप में हेल्थ हिस्ट्री भी होगी स्टोरबेमेतरा : जिला अस्पताल बेमेतरा में अब मरीजों को ओपीडी पर्ची के लिए लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। मरीज या परिजन घर बैठे ही मोबाइल ऐप (आभा) के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या फिर इसके लिए इस ऐप के क्यूआर कोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एक मोबाइल ऐप (आभा) तैयार किया गया है, जिसका उपयोग कर मरीज या परिजन अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। खास बात यह कि इस ऐप में मरीज का एक आभा कार्ड बनेगा, जिममें यूजर्स को एक 14 डिजिट का कार्ड मिलेगा, जिसमें मरीज के हेल्थ (डाइग्नोस्टिक व दवाई) की पूरी जानकारी भी होगी। इससे कहीं पर भी किसी भी डॉक्टर द्वारा मरीज की पूरी हेल्थ हिस्ट्री जानने में कोई दिक्कत नहीं होगी।स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंदों के सुद्धीकरण और आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत इस ऐप के यूज के लिए जोर दिया जा रहा है। इसके तहत यूजर्स को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके तहत कोई भी व्यक्ति आभा कार्ड बनवा सकता है। इसमें पंजीयन के लिए मरीज या परिजन को ऐप या जिला अस्पताल के ऐप का क्यूआर कोड का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
आसान है इस ऐप का उपयोग करना
जिला अस्पताल बेमेतरा के सिविल सर्जन डॉ. एस आर चुरेंद्र व अस्पताल प्रमुख सलाहकार डॉ स्वाति यदु ने बताया कि आभा ऐप का उपयोग कोई भी स्मार्ट मोबाइल धारक कर सकता है। ऐप या क्यूआर कोड के माध्यम से रजिस्टर्ड ऑप्शन में जाकर अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज कर रजिस्टर्ड करें। इसके बाद ओटीपी सत्यापन होगा और उपयोगकर्ता को अपना नाम, लिंग, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर व ईमेल का विवरण देना होगा। इस ऐप से संबंधित क्यूआर कोड जिला अस्पताल में चस्पा किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला-बेमेतरा में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को माननीय राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित करने हेतु प्रतिवर्ष भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष उक्त आयोजन में आवेदन दिनांक 31 अगस्त 2024 तक केवल ऑनलाईन माध्यम से लिये जायेगें। जिले से उक्त संबंध में आवेदन ऑनलाईन भरा जाना है। भारत सरकार का महिला एवं बाल विकास मंत्रालय असाधारण क्षमताओं वाले बच्चों को उचित मान्यता देने के लिए हर साल प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) आयोजित करता है जिन्होनें बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, एंव संस्कृति और नवाचार जो राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता के पात्र है। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष जनवरी में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में माननीय राष्ट्रपति द्वारा नई दिल्ली में दिये जाते है। पुरस्कार में एक पदक, प्रमाणपत्र और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन प्राप्त करने का पोर्टल (https://awards.gov.in) 01 अप्रैल 2024 को लाइव कर दिया गया है।
कोई भी बच्चा जिसकी आयु 5 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष (संबंधित वर्ष की 31 जुलाई को से अधिक नहीं है, जो भारतीय नागरिक है और भारत में रहता है पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है। पीएमआरबीपी के लिए आवेदन केवल इस उदेश्य के लिए डिजाइन किए गए ऑनलाईन पोर्टल https://awards.gov.in पर प्राप्त किए जाएगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) पुरस्कार उन युवा बहादुरों को प्रदान किए जाते है जिन्होंने दूसरों के लिए असाधारण बहादुरी के निस्वार्थ कार्य किए है और असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले छोटे बच्चों को प्रदान किया जाता है। जो रोल मॉडल है और जिनका व्यापक और दृश्य प्रभाव पडा है। खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर्यावरण, कला और संस्कृति एवं नवाचार के क्षेत्र में समाज में जो राष्ट्रीय स्तर पर उचित मान्यता के योग्य है, उन्हें वीरता पुरस्कार एंव उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। उक्त संबंध विस्तृत जानकारी https://awards.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल द्वारा आज जनपद पंचायत बेरला अंतर्गत ग्राम पंचायत बावनलाख, भिलौरी, लावातरा, लेंजवारा एवं आंदू में नरेगा, प्रधानमंत्री आवास एवं एसबीएम के कार्यो का निरीक्षण किया गया। मनरेगा अंतर्गत बावनलाख ग्राम पंचायत में नरेगा कार्य स्थल में संबंधित तकनीकी सहायक एवं मेट को मापपंजी अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन बावनलाख ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया जिसमें साफ-सफाई हेतु सचिव को निर्देशित किया गया। साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत महिला समूहों को घर-घर से कचरा एकत्र कर गांव को स्वच्छ रखने हेतु चर्चा किया गया एवं कार्यरत समूह महिला को समय पर स्वच्छता कार्य का शुल्क प्रदान करने एवं सुरक्षा कीट प्रदाय करने हेतु ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया।ग्राम पंचायत बावनलाख, भिलौरी में कूड़ा पृथककरण शेड का एवं ग्राम पंचायत आंदू में बायोगैस प्लांट का भी निरीक्षण किया गया। जहाँ कचरा संग्रहण एवं पृथककरण करने हेतु महिलाओं से चर्चा की | चर्चा के दौरान महिलाओं ने टायसायकल के खराब होने की जानकारी दी | जिसे सचिव ग्राम पंचायत को मरम्मत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण आवासों का निरीक्षण किया गया जिसमें बरसात के पूर्व सभी आवास को पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया गया। उक्त निरीक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला, सहा.परि.अधि. नरेगा, जिला समन्वयक एसबीएम, कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत बेरला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आज जिला पंचायत सभा कक्ष में श्री टेकचंद अग्रवाल सीईओ जिला पंचायत द्वारा एनआरएलएम योजना की समीक्षा ली गई। जिसमे मुख्य रूप से लोकोस ऐप में प्रगति, परिवार समावेशन, बैंक लिंकेज, बीमा, पेंशन एवम आजीविका गतिविधियों के संबंध में समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त सभी पंचायतों में स्वसहायता समूहों को स्वच्छताग्राही के रूप में कार्य करते हुए समस्त पंचायतों में साफ सफाई रखने निर्देशित किया गया। श्रम विभाग के द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा इस संबंध में अधिक से अधिक महिला स्वसहायता समूहों के सदस्यों को पंजीकृत करने हेतु निर्देशित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
21 दिवसीय प्रशिक्षण मे जिले के ग्रामीण/शहरी क्षेत्र के खिलडी हो सकते हैं शामिलजिला मुख्यालय के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में होगा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का आयोजनबेमेतरा : जिला स्तरीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी खेल एव युुवा कल्याण विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद स्टेडियम बेमेतरा में अयोजित् किया जाना है | खेल प्रशिक्षण शिविर से खिलाडी खेल विधाओं की जानकारी से अवगत होंगे जो उनके खेल कौशल मे सहायक होगी। इससे जिले मे खेल का वातावरण बनेगा और खिलाड़ियों का खेल के प्रति रुझान भी बढ़ेगा प्रशिक्षण शिविरो से खिलडी खेल से रूबरू होते है, खेल कीबरिकियो, तकनीकी कौशल से भी अवगत होते है। और नए खिलाडियों को खेल के प्रति जागरूकता व आकर्षण भी बढ़ता है।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का आयोजन राज्य के 33 जिलों मे किया जा रहा है बेमेतरा मे यह आयोजन 20 मई से 10 जुन तक आयोजित किया जा रहा है | प्रशिक्षण शिविर जिला मुख्यालय मे स्थानीय स्तर पर रुचि के आधार पर खेल विशेष के प्रशिक्षकों, खेल से जुड़े हुए संघ/संस्थाओ के माध्यम से प्रातः काल एवं संध्याकाल मे दो-दो घंटे का प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। जिले मे उप्लब्ध संसाधनों के आधार प्रशिक्षण शिविर मे ओलम्पिक मे शामिल खेलो को प्राथमिकता देते हुए फुटबाल, खो-खो, योगा, क्रिकेट और कराटे को सम्मिलित किया जा रहा है। इस 21 दिवसीय प्रशिक्षण मे जिले के ग्रामीण/शहरी क्षेत्र के खिलडी अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होकर लाभ प्राप्त कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : देश भर में 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष इसका आयोजन थीम" समुदाय के सहभागिता से डेंगू नियंत्रण करें | जिले में कार्यक्रम का आयोजन आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में किया गया। इसका उद्देश्य डेंगू जैसे जानलेवा बीमारी के रोकथाम व बचाव के संबंध में जनजागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतराम चुरेन्द्र व जिला नोडल अधिकारी सह-जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बसोड द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। डेंगू बीमारी संक्रमित मादा एडिस मच्छर के काटने से फैलता है।
डेंगू का मच्छर साफ व स्थिर पानी में पनपता है, डेंगू बीमारी के प्रमुख लक्षण अचानक तेज बुखार, तेज सिर दर्द, मांस पेशी व जोडों में दर्द, जी मचलाना, उल्टी आतरिक रक्त स्त्राव, आँखों के पीछे दर्द, नाक व मसूड़े में खून आना इत्यादि है. इन लक्षणों से पीड़ित मरीजों का तत्काल जांच कर समुचित ईलाज दिया जाना चाहिये, जो कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो एवं जिला चिकित्सालय में निःशुल्क उपलब्ध है। साथ ही मच्छर एवं लार्वा स्त्रोत नियंत्रण गतिविधि के अंतर्गत जमे हुए पानी में मिट्टी का तेल एवं जला हुआ मोबिल ऑयल डालें घर के आसपास के गढ़ढ़ो में पानी एकत्रित न होने दे. कूलर की नियमित सफाई करें, टायर व पुराने बर्तन में जमा पानी को फेंक दें, सहगन्य मच्छरदानी को कीटनाशक से उपचारित कर उपयोग में लाए। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतराम चुरेन्द्र जिला नोडल अधिकारी, सह-जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक बसोड जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री लता बंजारे, व्ही.बी.डी. पर्यवेक्षक श्री गुलाबचंद साहू एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल ने आज जिला पंचायत सभा कक्ष में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत नरेगा कार्य के संबंध में समीक्षा की गई। आयोजित बैठक में ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये शासन की योजनाओ को बेहतर तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक में समस्त कार्यक्रम अधिकारी एवं तकनीकी सहायक मनरेगा, जनपद पंचायत उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से समस्त ग्राम पंचायत में मांग अनुसार मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करने हेतु आधार सीडिंग पूर्ण करने ,मजदूरी भुगतान पूर्ण कराने एवं अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में जिला स्तर से सहायक परियोजना अधिकारी कंप्यूटर प्रोग्रामर एवं तकनीकी समन्वय मनरेगा उपस्थित रहे।
सीईओ ने विभिन्न शाखाओं का जानकारी लेते हुये शाखा प्रभारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए आमजन के कार्य नियत समय पर सम्पादित करने, नरेगा में श्रमिकों को समय पर भुगतान करने, औसत श्रमिक दर बढ़ाने, अपूर्ण कार्य समय पर पूर्ण करने, बकाया एबीपीएस का कार्य तत्काल कराने, ग्राम पंचायतों में समुचित सफाई व्यवस्था करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए | उन्होंने सचिव और रोजगार सहायक से कहा कि ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराया जाए तथा पीएम आवास का दिया गया लक्ष्य शीघ्र पुर्ण किया जाए | -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राइस मिलर्स की बैठक लेकर कस्टम मिलिंग में तेजी लाने पर दिया जोरराइस मिलर्स से एक सप्ताह के भीतर शेष धान का उठाव कराये - कलेक्टर श्री शर्माबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में वर्ष 2023-24 मे उपर्जित धान के त्वरित उठाव एवं कस्टम मिलिंग के चावल जमा के संबंध में जिले के राईस मिलर्स और खाद्य अधिकारीयों की बैठक लेकर समीक्षा की साथ ही कस्टम मिलिंग और धान उठाव के संबंध में विस्तृत चर्चा की और धान उपार्जन केन्द्रों व धान संग्रहण केंद्र से धान उठाव में आने वाली दिक्कतों से अवगत होकर सभी परेशानियों को दूर करने अधिकारियों को निर्देश दिए |बैठक मे खाद्य अधिकारी, उपायुक्त सहकारिता, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक (नान), जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, डिपो इंचार्ज (भा. खा.ना.) विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहे उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत खाद्यान्न वितरण एवं उठाव की प्रगति की विकासखंडवार समीक्षा भी की | कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले के सभी राईस मिलर्स को शीघ्र ही धान उपार्जन केंद्रों से बचे हुये शेष धान की उठाव करने के निर्देश दिए | उन्होंने खाद्य विभाग के अंतर्गत पीडीएस वितरण कार्य, चावल भंडारण की उपलब्धता आदि की जानकारी ली।कलेक्टर ने बैठक में एफसीआई एवं नान में चावल जमा करने की समीक्षा की एवं समय में चावल जमा करने के निर्देश दिए। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि खरीफ वर्ष 2023-24 में 934686.7 मेट्रिक की टन धान की खरीदी हुई है। जिसमें 889729 मेट्रिक टन डीओ जारी किया गया एवं डीओ के विरुद्ध 882462 मिट्रिक टन धान का उठाव हो चूका हैं, बाकी शेष है। 7 हजार 262 मेट्रिक टन का उठाव शेष हैं। इसके साथ ही 44567 मिट्रिक टन का टी.ओ जारी हुआ है जिसमे 20778 मिट्रिक टन धान का उठाव हो गया हैं तथा 23790 मिट्रिक टन धान शेष है | इसी प्रकार कस्टम मिलिंग के उपरांत नागरिक आपूर्ति केंद्र मे 61023.18 मिट्रिक चावल जमा हो गई हैं कुल 60 प्रतिशत तथा भारतीय खाद्य निगम मे 61275.91 प्रतिशत कुल 24 प्रतिशत चावल जमा हुई हैं |कलेक्टर श्री शर्मा ने अधिकारियों को जिले के राइस मिलर्स से समय सीमा के भीतर धान का उठाव करने के निर्देश दिये। उन्होंने आपूर्ति निगम में जमा चावल के लिए जिला प्रबंधक नान को राइस मिलर्स से समन्वय बनाकर गति में तेजी लेन कहा | उन्होंने भारतीय खाद्य निगम में जमा हो रहे चावल की धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त की। संबंधित अधिकारी को गोदाम भंडारण क्षमता अनुसार कार्य में गति लाने और चावल जमा करने के निर्देश दिये। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के आदेशानुसार जिले में बाल विवाह मुक्त करने हेतु संयुक्त टीम जिले में लगातार कार्यवाही कर रही है। बीते दिवस चाइल्ड हेल्पलाईन न. 1098 जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग को विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम रिसाअमली, तह-नवागढ़ की एक बालिका जिसका उम्र महज 14 वर्ष 7 माह की है, उक्त बालिका के बाल विवाह की जानकारी प्राप्त हुई थी, जानकारी के आधार पर श्री चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं श्री सी.पी. शर्मा महिला एवं बाल विकास अधिकारी के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव एवं नवागढ़ परियोजना अधिकारी श्रीमती अमिता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में बाल विवाह के रोकथाम हेतु कार्यवाही की गयी। उक्त ग्राम में जांगड़े / सोनवानी परिवार के एक बालिका का मामा घर से बाल विवाह होने जा रहा था।
बाल विवाह किये जाने की सूचना पर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बाल संरक्षण इकाई चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर जांगड़े / सोनवानी परिवार में बाल विवाह रोकवाया गया। उक्त बालिका की बारात ग्राम अछोली, जिला बलौदाबाजार कुर्रे परिवार से आना था। सूचना के पश्चात टीम द्वारा बालिका के परिजनों के समक्ष कार्यवाही किया गया। बालिका के परिजनों के द्वारा निर्धारित आयु पूर्ण होने के उपरांत ही विवाह किये जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान की गई तथा विवाह स्थगित करने की बात कही गई. युवक के परिजनों के कथन अनुसार हमें यह ज्ञात नहीं था कि वर्तमान में मौजूदा कानून के तहत् 18 वर्ष से कम आयु की बालिका एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह गैर कानूनी है।
उक्त गठित टीम में महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती लक्ष्मी भारती, संरक्षण अधिकारी (संस्थागत) श्रीमती राजलक्ष्मी सोनी, परियोजना समन्वयक श्री राजेन्द्र प्रसाद चन्द्रवंशी, परामर्शदाता शाईस्ता परवीन, प्रधान आरक्षक श्री अशोक तिर्की, आरक्षक श्री भोलाराम साहू, आ.बा. कार्यकर्ता रागिनी बंजारे एवं ग्राम कोटवार खेमालूदास जांगडे के द्वारा समझाईस दिये जाने पर वधू पक्ष द्वारा उक्त बालिका की विवाह वर्तमान में मौजूदा कानून के तहत् विवाह किये जाने की शपथपूर्वक कथन किया गया। संयुक्त टीम द्वारा उन्हे बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 में उल्लेखित प्रावधानों के बारे में बताया गया कि निर्धारित आयु पूर्ण होने के पूर्व विवाह करवाना अपराध है. बाल विवाह कराने वाले सभी सेवा प्रदाताओं पर भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।जो व्यक्ति ऐसा करता या कराता है या विवाह में सहयोग प्रदान करता है, तो उसे भी 02 वर्ष तक कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रु. तक हो सकता है अथवा दोनो से दण्डित किया जा सकता है। बाल विवाह के दुष्परिणामः बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का निर्मम उल्लंघन है। बाल विवाह से बच्चों के अच्छे पोषण और हिंसा, उत्पीड़न व शोषण से बचाव के मूलभूत अधिकारों का हनन होता है। कम उम्र में भी शिक्षा के अधिकारों का हनन होता है। बाल विवाह से बच्चों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पडता है।
बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को बालक विवाह प्रतिषेध अधिकारी घोषित किया गया है। बाल विवाह की सूचना अनुविभागीय दण्डाधिकारी, पुलिस थाने में महिला एवं बाल विकास विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी/कर्मचारी/ऑगनबाडी कार्यकर्ता, सरपंच, कोटवार आदि को दी जा सकती है। इस कानून के अनुसार बाल विवाह के बंधन में आने वाले बालक/बालिका को अपना विवाह शून्य घोषित कराने का अधिकार है। बाल विवाह की जानकारी प्राप्त होने की स्थिति में चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 में या विभागीय मो. न. 8319141116, 8269844404 पर सूचित किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बच्चों में अनुशासन एवं अच्छे गुणों के विकास में अधीक्षकों की अहम भूमिका - जिलाधीशसमय पर मुलभुत सुविधा मुहैया करवाए, लापरवाही करने पर दंडात्मक कार्यवाही के दिए निर्देशबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित दृष्टि सभाकक्ष में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के छात्रावास अधीक्षकों की बैठक ली | कलेक्टर ने एक-एक कर छात्रावास व आश्रमों के अधीक्षकों से छात्रावास एवं आश्रम के संचालन, उपलब्ध सुविधा, संसाधन, एवं कमियों की गहन समीक्षा करते हुये समस्त छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरा, भोजन व्यवस्था, शिक्षक व विद्यार्थियों की संख्या, शौचालय, पेयजल, साफ सफाई, बच्चों की साफ सफाई आदि की जानकारी ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डा. अनिल वाजपेयी असिस्टेंट कमिशनर ट्राइबल राधे श्याम टंडन सहित जिले के समस्त छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे |
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि छात्रावास में दूर-दराज के विद्यार्थी पढ़ने आते है। शासन द्वारा उन्हें तमाम सुविधा उपलब्ध कराई जाती है इसलिए आप सभी का कर्तव्य हैं की सभी बच्चों को अपने घर के बच्चों की तरह रखे उन्हें सारी सुविधा उपलब्ध कराये। छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने से व्यक्तित्व और एक दूसरे में सहयोग की भावना का विकास होता है। उन्होंने समस्त अधीक्षकों को समय सीमा एक सप्ताह के भीतर हॉस्टल की शौचालय, छत मरम्मत करने के निर्देश दिए उन्होंने हॉस्टल में गार्डनिंग कर अलग अलग तरह के पौधे लगाने और परिसर को साफ सफाई करने के निर्देश दिए |उन्होंने छात्रावास में बच्चों के लिए पानी पीने कि व्यवस्था, पंखा, कूलर में हो रहें बिजली सप्लाई को चेक करने को कहा ताकि कोई दुर्घटना ना हो | सभी बच्चों को पढ़ने के लिए अग्नि की उड़ान पुस्तक हॉस्टल में रखने को कहा | जिलाधीश ने अधीक्षकों से हॉस्टल में रह रहें बच्चों का परीक्षा परिणाम और अच्छे करने को कहा और सभी बच्चों को अनुशासित करने के निर्देश दिए | उन्होंने सभी हॉस्टल में बच्चों के कपड़े, बेडशिट कपड़े गद्दे को धुलाकर धुप में रखने को कहा ताकि साफ सफाई रहें | उन्होंने समय समय पर बच्चो का मेडिकल चेकअप कराने को कहा और गंभीर समस्या होने की दशा में वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवश्य अवगत कराएं | उन्होंने बच्चों को मौसमी सब्जी और फल देने को कहा ताकि पोषण आहार संतुलित रहें |
कलेक्टर ने आगे कहा कि बच्चों में अनुशासन एवं अच्छे गुणों के विकास में अधीक्षकों की अहम भूमिका होती हैं | छात्रावास और आश्रम में रहने वाले बच्चों को विविध गतिविधि में परंपरागत बनाने के लिए समय- समय पर अनेक गतिविधियों का आयोजन करना सुनिश्चित करें। बच्चों को खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली, पेंटिंग जैसे रोचक गतिविधियों में जोड़कर उनके सर्वागिण विकास करें। उन्होंने कहा कि बालिका सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा मुहैया कराएं। संदिग्ध गतिविधियां कोई अनजान व्यक्ति छात्रावास एवं आश्रम परिसर में प्रवेश न कर सके, इसके लिए समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।पारिवारिक और सामाजिक वातावरण निर्मित करते हुए व्यवहारिक आचरण का माहौल बनाकर बच्चों को अपने घर जैसे माहौल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को गुड टच, बेड टच की जानकारी दें, जिससे बच्चें अपना सुरक्षा कर सके | अंत में कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षकों को नियमित मानिटरिंग और बेहतर तरीके से संचालित करने को कहा और कहा की किसी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही करने पर दण्डात्मक कार्यवाही करने के शख्त निर्देश दिए । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के आदेशानुसार जिले में बाल विवाह मुक्त करने हेतु संयुक्त टीम जिले में लगातार कार्यवाही कर रही है। विगत दिनों चाइल्ड हेल्पलाईन न. 1098 जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग को विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम कठिया, तह-बेरला का एक बालक का बाल विवाह की जानकारी प्राप्त हुई थी, जानकारी के आधार पर श्री चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं श्री सी.पी. शर्मा महिला एवं बाल विकास अधिकारी के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव एवं बेरला परियोजना अधिकारी श्री विद्यानंद बोरकर के मार्गदर्शन में बाल विवाह के रोकथाम हेतु कार्यवाही की गयी। उक्त ग्राम में यदु परिवार के एक बालक का बाल विवाह होने जा रहा था। बाल विवाह किये जाने की सूचना पर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बाल संरक्षण इकाई चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर यद् परिवार में बाल विवाह रोकवाया गया।
उक्त बालक का विवाह ग्राम झुलना जिला बेमेतरा यदु परिवार से होने जा रहा था। सूचना के पश्चात टीम द्वारा बालक के परिजनों के समक्ष कार्यवाही किया गया। बालक के परिजनों के द्वारा निर्धारित आयु पूर्ण होने के उपरांत ही विवाह किये जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान की गई तथा विवाह स्थगित करने की बात कही गई. युवक के परिजनों के कथन अनुसार हमें यह ज्ञात नहीं था कि वर्तमान में मौजूदा कानून के तहत् 18 वर्ष से कम आयु की बालिका एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह गैर कानूनी है।उक्त गठित टीम में पुलिस विभाग की टीम एवं पर्यवेक्षक, परियोजना समन्वयक, सीएचएल पर्यवेक्षक, केस वर्कर सहित समस्त आ.बा. कार्यकर्ता कठिया, ग्राम कोटवार के द्वारा समझाईस दिये जाने पर वर पक्ष द्वारा उक्त बालक का विवाह वर्तमान में मौजूदा कानून के तहत् विवाह किये जाने की शपथपूर्वक कथन किया गया। संयुक्त टीम द्वारा उन्हे बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 में उल्लेखित प्रावधानों के बारे में बताया गया कि निर्धारित आयु पूर्ण होने के पूर्व विवाह करवाना अपराध है, बाल विवाह कराने वाले सभी सेवा प्रदाताओं पर भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। जो व्यक्ति ऐसा करता या कराता है या विवाह में राहयोग प्रदान करता है, तो उसे भी 02 वर्ष तक कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रू. तक हो सकता है अथवा दोनो से दण्डित किया जा सकता है।
बाल विवाह के दुष्परिणामः बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का निर्मम उल्लंघन है। बाल विवाह से बच्चों के अच्छे पोषण और हिंसा, उत्पीड़न व शोषण से बचाव के मूलभूत अधिकारों का हनन होता है। कम उम्र में भी शिक्षा के अधिकारों का हनन होता है। बाल विवाह से बच्चों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पडता है।बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को बालक विवाह प्रतिषेध अधिकारी घोषित किया गया है।बाल विवाह की सूचना अनुविभागीय दण्डाधिकारी, पुलिस थाने में महिला एवं बाल विकास विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी / कर्मचारी/आँगनबाडी कार्यकर्ता, सरपंच, कोटवार आदि को दी जा सकती है। इस कानून के अनुसार बाल विवाह के बंधन में आने वाले बालक/बालिका को अपना विवाह शून्य घोषित कराने का अधिकार है। बाल विवाह की जानकारी प्राप्त होने की स्थिति में चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 में या विभागीय मो. न. 8319141116, 8269844404 पर सूचित किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आज मंगलवार को एलकेजी और पहली कक्षा में प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया संपन्न कराई गई। एलकेजी के 25 और पहली कक्षा के 14 सीटों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ लॉटरी निकाली गई । छत्तीसगढ़ शासन लोक शिक्षण संचनालय के आदेशानुसार 10 अप्रैल 2024 से 10 मई 24 तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे।विद्यालय में उपलब्ध सीटों के विरुद्ध क्रमशः एलकेजी में 437 और पहली कक्षा में 211 ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमे से एलकेजी में 196 पात्र और पहली कक्षा में 187 पात्र पाए गए थे। पात्र अपात्र की सूची विद्यालय सूचना पटल में 11 मई 2024 को चस्पा कर दिया गया था। प्राप्त आवेदनों के आधार पर लाटरी की तिथि तय कर समाचार पत्र में प्रकाशित कर सभी पालकों को सूचित की गई थी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं पालकों की मौजूदगी में लाटरी प्रक्रिया सौहादपूर्ण वातावरण में संपन्न कराई गई।
चयन सूची में आए नामों के पालकगण 16 मई 2024 से 20 मई 2024 तक समय प्रात 9 से 12 के बीच विद्यालय आकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है। प्रवेश प्रक्रिया उक्त तिथि तक पूर्ण नहीं करने पर प्रतीक्षा सूची से प्रवेश दिया जाएगा । प्रवेश हेतु आधार कार्ड, पिछली कक्षा अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र, आय जाति, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बीपीएल सर्वे सूची की फोटोकॉपी एवम दो पासपोर्ट साइज की फोटो सहित दस्तावेज की मूल प्रति एवम एक सेट फोटोकॉपी अवश्य लावें। विद्यालय प्राचार्या ने लाटरी में आए सभी लोगो का आभार प्रकट किया तथा चयनित बच्चो को और उनके पालकगणों को बधाइयां दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदान प्रक्रिया में भूमिका निर्विवाद होने पर बधाई दीमतगणना पर्यवेक्षक /मतगणना सहायकों, माईक्रोआर्जवर का प्रशिक्षण कराने दिये निर्देश
बेमेतरा : लोकसभा निर्वाचन 2024 - संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग अन्तर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा,बेमेतरा और नवागढ़ में मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज करने में कलेक्टर की दिशा सभाकक्ष में ज़िला अधिकारियों की बैठक ली। ज़िला अधिकारियों की मतदान प्रक्रिया में भूमिका निर्विवाद होने पर हार्दिक बधाई दी। कलेक्टर श्री शर्मा ने बारी - बारी से अधिकारियों को सौपें गए कार्यो को कुशलतापूर्व व संपन्न कराने पर भूरी भूरी प्रसंशा भी की।उन्होंने कहा कि आगामी 4 जून को लोकसभा निर्वाचन की होने वाली मतगणना हेतु मतगणना पर्यवेक्षक/मतगणना सहायकों ,माईक्रोआर्जवर का प्रशिक्षण कराये। आप लोगों ने मतदान संबंधी महत्वपूर्ण कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ संपन्न किया है। मतगणना का कार्य भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने मतगणना कार्य सुचारू संपादन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौपनें के निर्देश दिये। बैठक में सीईओ ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल,अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी,श्री गुड्डूललाल जगत,ज़िले के सभी एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि पूर्व मे चल रहे निर्माण कार्य को पूरा कराने मे जुट जाए। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को शिक्षा सत्र-24-25 से जिले में और बेहतर शिक्षा गुणवत्ता करने पर जोर दिया। ताकि बच्चों का और बेहतर परीक्षा परिणाम आ सके। इसलिए अभी से कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में पढ़ने वाले बच्चो पर ज्यादा ध्यान दिया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम व ज़िला कार्यालय प्रमुख अपने ज़िले में भ्रमण के दौरान स्कूलों में जा कर शिक्षा गुणवत्ता का भी अवलोकन करने की बात कही।उन्होंने ज़िले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के मदिरा अहातों का भी निरीक्षण करें।साथ ही विभागीय गाइड लाइन अनुसार सुविधाओं को भी देखने कहा। कलेक्टर ने सरकारी कार्यालयों के भू -आवंटन करने पर भी बल दिया । उन्होने स्कूलो में न्यौता भोजन संबंधी जानकारी ली। उन्होने ज़िले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में शासकीय अवासों मे अवैध रूप से निवास कर रहे लोगो पर सख़्त कार्रवाई कर पात्र कर्मचारी को आवास आवंटित करने की कार्रवाई करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : सीबीएससी बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं के परिणाम सोमवार को घोषित हो गये है | कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा आज मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के जिला में सीबीएसई कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की परीक्षा में जिले में प्रथम से लेकर पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से मुलाकात की एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर शुभकामनाएं ज्ञापित किया है | उन्होंने सभी मेधावी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता, परिजनों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को बच्चों की सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हुए विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने सभी विद्यार्थियों से मिलकर उनके भविष्य की पढ़ाई के बारे में पूछा और अधिक मेहनत कर सफलता हासिल करने को कहा | उन्होंने विद्यार्थियों को एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने को कहा |बता दें की जवाहर नवोदय विद्यालय की 12 वीं कक्षा में विद्यालय में युगलकिशोर देवांगन ने 95 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम , योगेश कुमार सिन्हा 91 प्रतिशत द्वितीय , चेतन पटेल 89.80 प्रतिशत तृतीय, राजेश कुमार चेलक 88.60 प्रतिशत चतुर्थ एवं सूरज साहू 88 प्रतिशत प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त किया हैं | इसी क्रम में कक्षा 10 वीं में युवराज वर्मा द्वय ओम आयुष साहू ने 92.40 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया , कुनाल देवांगन द्वय हुमेश साहू ने 90.40 प्रतिशत के साथ तृतीय एवं सुमित साहू ने 88.80 प्रतिशत के साथ पांचवा स्थान हासिल किया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल द्वारा आज जिला बेमेतरा अंतर्गत विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम हाथाडांडू एवं जूनाडांडू में प्रधानमंत्री आवास के कार्यों का औचक निरीक्षण किया । जिसमें निरीक्षण के दौरान अपूर्ण आवास को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के हेतु संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये गये।साथ ही हितग्राहियों को भी अपने आवास के कार्यो को बरसात के पूर्व तेजी के साथ पूर्ण कराने कहा गया। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्यो का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं तकनीकी सहायक जनपद पंचायत नवागढ़ एवं जिला समन्वयक व सहायक अभियंता आवास जिला पंचायत उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट परिणाम उत्सवधर्मिता की अनुपम अभिव्यक्ति है । यह सार्थक परिणाम निश्चय ही विद्यालय की प्राचार्य स्टाफ की कर्मठता, उचित प्रबंधन क्षमता एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता का निचोड़ है, और सभी विद्वान विषय शिक्षकों की मेहनत व दृढ़ इच्छाशक्ति का पारितोषिक है । सभी विद्यार्थियों की यह सफलता उनके दिन प्रतिदिन छोटे-छोटे प्रयासों का योग है।पूरे विद्यालय में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, युगल किशोर देवांगन 95%, योगेश कुमार सिन्हा 91% और चेतन पटेल 89.80% अंक हासिल किया। कक्षा 12वीं के इस परिणाम में विद्यालय के 20 बच्चे 75 से 89%, 7 बच्चे 60 से 74% तथा 3 बच्चों ने 90% अंक हासिल किया नवोदय विद्यालय के कक्षा बारहवीं के सभी बच्चे शत प्रतिशत प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा 77% परसेंट बच्चे डिस्टिंक्शन के साथ उत्तीर्ण होकर जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा तथा अपने माता पिता व समाज का नाम रोशन किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वर्ष 2025 तक टीबी बीमारी को कम किया जाने का प्लान हैं
व्यापक रूप से प्रचार प्रसार एवं टीकाकरण कर जिले को बनाये टीबी मुक्त - कलेक्टर
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा के सभाकक्ष में वयस्कों में बी.सी.जी. टीकाकरण करने हेतु अन्तर्विभागीय समन्वय के लिए जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया द्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतराम चुरेन्द्र के द्वारा समिति के सदस्यों को वयस्कों में बी.सी.जी. टीकाकरण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा की जिले में व्यापक प्रचार प्रसार कर जिले में अभियान चलाया जाये।सभी टीकाकरण करने वाले कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दी जाये। इस हेतु कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा द्वारा सर्वे पूर्व सभी स्तर के कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदाय किये जाने के निर्देश दिए गए इसके साथ ही टीकाकरण करने वाले कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण प्रदाय करने को कहा।
जिलाधीश ने समन्वय बैठक के दौरान उपस्थित समस्त विभागाध्यक्ष समाज कल्याण विभाग, नगरीय निकाय, महिला बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, अनुसूचित जनजाति विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं मितानिन कार्यक्रम के अधिकारियों को आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए व्यस्क बी.सी.जी. टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विभागीय अधिकारी/कर्मचारी जो कि बी.सी.जी. टीकाकरण अभियान के निर्धारित मापदंड को पूर्ण करते है, उन्हे प्राथमिकता के साथ टीकाकृत कराने के निर्देश दिए।स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों के द्वारा जनसमुदाय में बी.सी.जी. टीकाकरण के फायदे के संबंध में अवगत कराते हुए टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। बैठक के समापन के दौरान कलेक्टर द्वारा व्यस्क बी.सी.जी टीकाकरण अभियान के सभी प्रकार के प्रशिक्षण एवं सर्वे संबंधी कार्यों को समय-सीमा के भीतर शतप्रतिशत तक पूर्ण करते हुए सफल क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतराम चुरेन्द्र के द्वारा वयस्कों में बी.सी.जी. टीकाकरण अभियान प्रारंभ होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वयस्कों में बी.सी.जी टीकाकरण का अभियान करने हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित किया गया जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि वयस्कों में बी.सी.जी. का टीकाकरण करने के लिए 06 मापदंड निर्धारित किया गया है।इसके अंतर्गत जिस व्यक्ति को विगत 05 वर्ष में टी.बी. संक्रमित हो चुका है, 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति को, तम्बाकू या धूम्रपान सेवन करने वाले (स्वयं घोषित) व्यक्ति को, विगत 03 वर्षों में टी.बी. मरीज के संपर्क में रहने वाले व्यक्ति को एवं (स्वयं घोषित) मधुमेह रोगी को 18 किलोग्राम प्रति वर्ग मीटर से कम बॉडी मास इंडेक्स वाले व्यक्ति को मितानिनों के माध्यम से सर्वे करके चिन्हांकित करते हुए मापदंड को पूर्ण करने वाले व्यक्ति को व्यस्क बी.सी.जी टीकाकरण के लिए लक्ष्यित लाभार्थी की सूची तैयार करके टी.बी. वीन पोर्टल में प्री-रजिस्ट्रेशन किया जाना है।
जिसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण विकासखण्डों एवं सेक्टर स्तर पर दिया जावेगा। मैदानी स्तर के अधिकारी/कर्मचारी के प्रशिक्षण उपरांत सर्वे में प्राप्त डाटा को आधार मानकर कार्य योजना तैयार करके टीकाकरण अभियान आयोजित किया जाएगा । उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर डा. अनिल वाजपेयी , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला क्षय अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, जिला, खनिज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, उपसंचालक, जनसंपर्क, जिला मीडिया प्रभारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रा.स्वा.मि., जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण उपस्थिति थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : गणित विषय से 12वीं पास करने वाले छात्रों के लिए डेयरी टेक्नोलॉजी में एक सुनहरा अवसर है। यह अवसर उन्हें न केवल नए क्षेत्र में स्थापित होने का मौका देता है, बल्कि उन्हें एक स्थिर और लाभदायक करियर की दिशा में भी ले जाता है। डेयरी उद्योग विश्वभर में तेजी से विकसित हो रहा है, और इसके साथ ही डेयरी टेक्नोलॉजी की मांग भी बढ़ रही है।
डेयरी टेक्नोलॉजी विषय में अपना भविष्य सुनिश्चित करने के लिए बेमेतरा जिले के विद्यार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ शासन एवं दाउ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनू विश्वविद्यालय द्वारा संचालित यह पाठ्यक्रम अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनू विश्वविद्यालय के अंतर्गत बेमेतरा जिले के चोरभट्टी ग्राम में डेयरी पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 2021 में की गई है।डेयरी पॉलीटेक्निक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य जिले के गणित विषय के साथ 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पूरे प्रदेश एवं देश में तेजी से बढ़ रहे डेयरी उद्योग एवं निरंतर स्थापित हो रहे डेयरी संयंत्रों में नियोजन हेतु डेयरी टेक्नोलॉजी की शिक्षा प्रदान कर तकनीकी रूप से निपुण बनाने का है।
डेयरी पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में डेयरी टेक्नोलॉजी विषय में द्विवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित है जहां विद्यार्थियों को डेयरी टेक्नोलॉजी, डेयरी इंजीनियरिंग, डेयरी केमेर्स्ट्री, डेयरी माइक्रोबायोलॉजी जैसे मुख्य विषयों के अतिरिक्त कम्प्यूटर सहित अन्य संबंधित विषयों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। चार सेमेस्टर में विभाजित डेयरी टेक्नोलॉजी के डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर में विद्यार्थियों को प्रदेश एवं देश के प्रमुख दुग्ध संयंत्रों में प्रशिक्षण हेतु भेजा जाता है।डिप्लोमा कोर्स पूर्ण होने पर उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए प्रदेश एवं देश के प्रमुख सरकारी, सहकारी एवं निजी दुग्ध संयंत्रों द्वारा कैम्पस इंटरव्यू किया जाकर उनका उपयुक्त नियोजन सुनिश्चित किया जाता है।
अब तक उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को शत्-प्रतिशत उपयुक्त नियोजन सुनिश्चित किया गया है। द्विवर्षीय डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश पी.ई.टी. (पी. ई. टी.) परीक्षा के माध्यम से किया जाता है किन्तु स्थान रिक्त होने पर स्थानीय विद्यार्थियों को बारहवीं परीक्षा में अर्जित अंको के आधार पर प्रवेश प्रदान किया जा सकता है।महाविद्यालय में सर्वसुविधा युक्त हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध है तथा पात्रतानुसार विद्यार्थियों स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाती है। अधिक जानकारी के लिए 8964844803, 7000231858, 9340291259, 9098360150 इस मोबाइल नंबर पर संपर्क करे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेरला में सत्र 2023-24 में कक्षा दसवीं में हिन्दी माध्यम में कुल 47 तथा अंग्रेजी माध्यम में कुल 55 विद्यार्थी अध्ययनरत थे। साथ ही कक्षा बारहवीं में हिन्दी माध्यम के 49 तथा अंग्रेजी माध्यम में कुल 6 विद्यार्थी अध्ययनरत रहे। जिन्होंने शिक्षकों के मार्गदर्शन में बहुत ही कड़ी मेहनत कर अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करते हुए बोर्ड परीक्षा में अच्छे परिणाम लाये हैं। बच्चों में परीक्षा को लेकर बहुत ही उत्साह था जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने सफलता भी प्राप्त किया।
कक्षा दसवीं में विद्यालय स्तर पर प्रावीण्य सूची प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में हिन्दी माध्यम से प्रकाश ने 80.6% प्राप्त कर प्रथम गौरव एवं चन्दन ने 74.6% प्राप्त कर द्वितीय एवं विवेकानंद ने 70.3% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं अंग्रेजी माध्यम में भावना साहू ने 93% अंक प्राप्त कर प्रथम, त्रणव साहू ने 91.6% प्राप्त कर द्वितीय तथा हिमांशु साहू ने 91.5% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा बारहवीं में विद्यालय स्तर पर प्रावीण्य सूची में अपना स्थान सुरक्षित करने वाले विद्यार्थियों में हिन्दी माध्यम से समीर साहू ने 70.8% प्राप्त कर प्रथम जयप्रकाश साहू एवं आकाश कुमार ने 67.2% प्राप्त कर द्वितीय एवं करण ने 63.2% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं अंग्रेजी माध्यम से प्रियंका वर्मा ने 70% अंक प्राप्त कर प्रथम कशिश परगनिहा ने 68% अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा विनय साहू ने 66% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विकासखंड बेरला के विद्यालय परिसर एवं प्राचार्य श्रीमती अर्चना साव ने विद्यार्थियों के इस उपलब्धि की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को आगे कड़ी मेहनत कर और भी अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं जिला व राज्य स्तर पर प्रावीण्य सूची प्राप्त करें ऐसा आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी ।