- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाअकुशल श्रमिकों के लिए 10,900 रूपए, अर्द्धकुशल 11,550 रूपए, कुशल 12,330 रूपए और उच्च कुशल के लिए 13,110 रूपए वेतन होगी प्रतिमाहबेमेतरा : श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों के लिए 01 अप्रैल 2024 से परिवर्तनशील महंगाई भत्ता निर्धारित की गई है। लेबर ब्यूरों शिमला से प्राप्त औद्योगिक सूचकांक में जुलाई 2023 से दिसम्बर 2023 के मध्य 14 बिन्दु की औसत वृद्धि हुई। जिसके अनुसार प्रति बिन्दु 20 रूपए के मान से 45 अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ता में प्रतिमाह 280 रूपए की वृद्धि की गई।श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कृषि नियेाजन में कार्यरत श्रमिकों हेतु लेबर ब्यूरों शिमला से प्राप्त सूचकांक में 56 बिन्दु की औसत वृद्धि होने से 5 रूपए प्रति बिन्दु के मान से 280 रूपए प्रतिमाह परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई। इसी प्रकार अगरबत्ती उद्योग में नियोजित श्रमिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में औसत वृद्धि के आधार पर परिवर्तनशील महंगाई भत्ते 7.08 रूपए प्रति हजार अगरबत्ती निर्माण में निर्धारित की गई।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के अंतर्गत 45 अनुसूचित नियोजनों, कृषि नियोजन एवं अगरबत्ती नियोजन में कार्यरत श्रमिकों के लिए महंगाई भत्ते का निर्धारण लेबर ब्यूरो शिमला द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वर्ष में दो बार 01 अप्रैल एवं 01 अक्टूबर को किया जाता है। जारी आदेशानुसार श्रमिकों के लिए 01 अप्रैल 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक न्यूनतम वेतन की दरें निर्धारित की गई है। जिसमें अकुशल ‘अ‘ श्रमिक वर्ग के लिए प्रतिमाह 10,900 रूपए, ‘ब‘ वर्ग के लिए 10,640 रूपए तथा ‘स‘ वर्ग के लिए 10,380 रूपए निर्धारित की गई है।अर्द्धकुशल ‘अ‘ वर्ग के लिए 11,550 रूपए, ‘ब‘ वर्ग के लिए 11,290 रूपए तथा ‘स‘ वर्ग के लिए 11,030 रूपए निर्धारित की गई है। कुशल ‘अ‘ वर्ग के लिए 12,330 रूपए, ‘ब‘ के लिए 12,070 रूपए तथा ‘स‘ के लिए 11,810 रूपए निर्धारित की गई है। इसी प्रकार उच्च कुशल ‘अ‘ वर्ग के लिए 13,110 रूपए, ‘ब‘ के लिए 12,850 रूपए तथा ‘स‘ वर्ग के लिए 12,590 रूपए किया गया है। उक्त प्रभावशील न्यूनतम वेतन की दरें छत्तीसगढ़ शासन, श्रम विभाग की वेबसाईट www.cglabour.nic.in पर भी उपलब्ध है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवादेश के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ के 56 अधिकारी निभाएंगे मतगणना प्रेक्षक की भूमिकामतगणना प्रेक्षकों ने समझी मतगणना की बारीकियाँबेमेतरा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने रायपुर के नवीन विश्राम गृह में आयोजित मतगणना प्रेक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना प्रेक्षक (काउंटिंग ऑब्जर्वर) की भूमिका मतगणना के दौरान अत्यधिक महत्वपूर्ण होती है। मतगणना संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम पड़ाव है। इसलिए सभी की नजर मतगणना की प्रक्रिया पर केंद्रित होती है। ऐसे में मतगणना प्रेक्षक की भूमिका सबसे अहम हो जाती है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने मतगणना प्रेक्षकों के प्रशिक्षण में कहा कि मतगणना के दौरान मतगणना प्रेक्षक की भूमिका निभाने वाले अधिकारियों को मतगणना के सभी पहलुओं की बारीक जानकारी होनी चाहिए। मतगणना केंद्र पर पारदर्शी ढंग से मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण हो, इसके लिए मतगणना प्रेक्षक को निष्पक्ष और सभी प्रक्रियाओं से संबंधित जानकारी से परिपूर्ण होना चाहिए।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अंतर्गत आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए छत्तीसगढ़ के 56 अधिकारियों को देश के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना प्रेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के 20 और राज्य प्रशासनिक सेवा के 36 अधिकारी शामिल हैं। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर श्री यू.एस. अग्रवाल, श्री विनय अग्रवाल और श्री रुपेश कुमार वर्मा ने मतगणना स्थल पर प्रेक्षक की भूमिका, ईटीपीबीएस एवं डाक मतपत्रों की गणना एवं ईवीएम से मतगणना संबंधी सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी।मास्टर ट्रेनर्स ने मतगणना हॉल में कितने टेबल लगाए जाने हैं, टेबल किस प्रकार लगाए जाने हैं, प्रत्याशी, उनके अधिकृत प्रतिनिधि और मतगणना अभिकर्ता कितने होंगे तथा किन स्थानों पर बैठेंगे, वीवीपैट की गणना के लिए कौन सा टेबल निर्धारित किया जाए, डाक मतपत्रों की गणना कहाँ हो, कौन सी सावधानियां बरतने की जरूरत है जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी जानकारी साझा की। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना प्रेक्षक के रूप में नियुक्त राज्य के अधिकारियों के व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण स्थल पर मास्टर ट्रेनर श्री रुपेश कुमार वर्मा ने प्रायोगिक तौर पर ईवीएम का संचालन भी अधिकारियों के समक्ष किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकाउंटिंग एजेंट को मतगणना कक्ष में प्लास्टिक पेन, पेंसिल, सादा कागज ले जाने की ही अनुमति होगी।बेमेतरा : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के नतीजे सामने आने में अब महज सात दिन शेष है। ज़िला निर्वाचन कार्यालय ने मतगणना की तैयारियां तेज कर दी है। बेमेतरा जिला मुख्यालय में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने खास तौर पर तैयारियां की है। काउंटिंग की हर एक्टिविटी वीडियो कैमरों में रिकार्ड करने के निर्देश भी निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए हैं।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 संसदीय क्षेत्र 07- अंतर्गत बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा,बेमेतरा व नवागढ़ की मतगणना का कार्य आगामी 4 जून 2024 को प्रातः 08.00 बजे से कृषि उपज मण्डी परिसर बेमेतरा में किया जाएगा। मतगणना के दौरान की हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर वीडियो कैमरों से निगाह रखी जाएगी। गणना कक्षों में भी मतगणना की प्रक्रिया का 360 डिग्री सीसीटीवी कवरेज किया जाएगा।
आयोग के निर्देशों के अनुसार ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना वाले सभी कक्षों में कैमरे लगाए गये है। इन्हें गणना कक्ष के हर कोने पर फिक्स किया गया है। साथ ही ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना कक्ष तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कॉरिडोर पर भी वीडियो कैमरे लगाए गये है। हर मतगणना अभिकर्ता को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा एक बैज दिया जाएगा जिसमें यह दर्शाया जाएगा कि वह किस का अभिकर्ता है और उस मेज की क्रम संख्या भी दर्शायी जाएगी, जिस पर वह मतगणना पर नजर रखेगा। गणना अभिकर्ता को उस मेज पर बैठे रहना होगा जिसके लिये उसे नियुक्त किया है। उसे हॉल में टहलने अथवा बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। रिटर्निंग अधिकारी निर्देश न मानने पर किसी भी व्यक्ति को मतगणना हाल से बाहर भेज सकता है।
आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतगणना एजेंट्स अथवा उम्मीदवारों को मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, आई पैड, लैपटॉप या ऐसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने की अनुमति नहीं है जो ऑडियो या वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा कोई भी अभ्यर्थी, गणना एजेंट किसी भी प्रकार की कोई भी सामग्री जैसे घड़ी, मोबाइल, तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी, पान, कैल्कुलेटर, पानी, नाश्ता सहित अन्य सामग्री नहीं ले जा सकेंगे। काउंटिंग एजेंट को मतगणना कक्ष में प्लास्टिक पेन, पेंसिल, सादा कागज ले जाने की ही अनुमति होगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण रविवार को मुख्य अभियंता श्री आर. के. गुप्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग परिक्षेत्र रायपुर द्वारा निरीक्षण किया गया | निरीक्षण के दौरान अमलडीहा समूह जल प्रदाय योजना के संबंध में स्थल निरीक्षण एवं साइट पर उपस्थित ठेकेदार मेसर्स कावेरी इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के इंजीनियर और साइट सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने इंटेकवेल, WTP, वितरण वाहिनिया,राव वाटर पंपिंग मेन आदि निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया |
ज़िले के नवागढ़ विकासखंड ग्राम गोढ़ीखुर्द में पानी की विकराल समस्या रहती थी वहां के ग्रामीणो को पेयजल एवं निस्तारी के लिए दूर से पानी लाना पड़ता था। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम गोढ़ी खुर्द में एकल नल जल प्रदाय योजना अंतर्गत उच्चस्तरीय जलागार (40कि ली) एवं घरेलू नल कनेक्शन 142 प्रस्तावित है | जिसमें जलागार के माध्यम से 132 घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है शेष 10 घरेलु कनेक्शन को शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।इसमे कार्यपालन अभियंता बेमेतरा के मार्गदर्शन में कार्य किया गया, जिससे ग्राम की योजना को सफलापूर्वक पूर्ण कर परीक्षण के पश्चात ग्राम पंचायत को हस्तान्तरित किया जाना है, तत पश्चात् मध्यांतर में मुख्यालय बेमेतरा में मुख्य अभियंता परिक्षेत्र रायपुर की अध्यक्षता मे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री आर के धनंजय सहायक अभियंता श्री एस के नायक, श्री लोनारे, श्री एस आर नारनौरे, श्री दाऊराम बंजारे,श्री रूद्र कुमार ध्रुव एवं उपभियंता तथा अन्य कर्मचारी जिला समन्वयक एवं टीपीआई की उपस्थिति में बैठक ली गई तथा बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की गई इसमें कार्य योजना बनाकर प्राथमिकता में अप्रारम्भ कार्य को अतिशीघ्र प्रारम्भ करने, कार्य में रूचि ना लेने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाहि करने एवं अगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए अप्रारम्भ उच्च स्तरीय जलागार को प्रारम्भ करने के निर्देश दिए तथा जिला समन्वयको के सहयोग से योजना के क्रियान्वयन को द्रुत गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए बैठक के पश्चात् अपराह्न में कुम्हिगुडा नल जल प्रदाय योजना का निरीक्षण किया गया।कुमहीगुडा समूह नलजल प्रदाय योजना का कार्य मेसेर्स जी के इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा किया जा रहा है। उपरोक्त समूह नल जल प्रदाय योजना द्वारा जिले के खारे पानी से प्रभावित ग्राम एवं स्त्रोत विहिन वाले ग्रामों में मीठे जल की उपलब्धता की जा सकेगी | - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाडाक मतपत्रों की गिनती के लिए मतगणना केंद्रों में की जा रही हैं आवश्यक व्यवस्थाएंबेमेतरा : लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अंतर्गत मतगणना 4 जून 2024 को की जाएगी। मतगणना के दौरान ईवीएम में दर्ज वोटों के साथ ही डाक मतपत्रों की भी गणना की जाएगी। डाक मतपत्रों की गणना 11 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के मुख्यालय जिलों में ही सम्पन्न होगी। इसके लिए सभी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में अन्य संबंधित जिलों से डाक मतपत्रों का परिवहन रिटर्निंग अधिकारी के मुख्यालय जिलों में पूर्ण कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि प्रदेश में 25 मई की स्थिति में कुल 41 हजार 877 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं।इनमें निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों-अधिकारियों के सुविधा केन्द्रों से अंतिम रूप से प्राप्त कुल 26 हजार 936 डाक मतपत्र, होम वोटिंग के अंतर्गत 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं से प्राप्त कुल 2 हजार 761 और दिव्यांगजनों के कुल 1 हजार 453 डाक मतपत्र तथा अनिवार्य सेवा श्रेणी के 779 डाक मतपत्र भी शामिल हैं। इनके साथ ही सेवा मतदाताओं को जारी किए गए ईटीपीबी डाक के माध्यम से प्रत्येक दिवस प्राप्त हो रहे हैं और 25 मई की स्थिति में कुल 9 हजार 948 ईटीपीबी प्राप्त हो चुके हैं।
डाक विभाग के माध्यम से ईटीपीबी की प्राप्ति मतगणना दिवस 4 जून को मतगणना प्रारम्भ होने के पूर्व तक की जाएगी। इस हेतु मतगणना स्थल में डाक विभाग के प्रतिनिधि द्वारा प्रातः 8 बजे के पूर्व तक प्राप्त सभी ईटीपीबी डिलीवर किए जाएँगे। मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए डाक विभाग के प्रतिनिधि को आईडी कार्ड/पास जारी किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने बताया कि डाक मतपत्रों की गणना 11 रिटर्निंग अधिकारियों के मुख्यालय जिलों में 4 जून को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ हो जाएगी। इसके लिए आवश्यक व्यवस्था एवं तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।डाक मतपत्रों को जिला मुख्यालयों में ट्रेज़री स्थित स्ट्रांग-रूम में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखा गया है। मतगणना दिवस को इन मतपेटियों का परिवहन प्रातः 6 बजे निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों/उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पूर्ण सुरक्षा के साथ काउंटिंग सेण्टर में किया जाएगा। इन 11 जिलों में डाक मतपत्रों की मतगणना 8 बजे प्रारम्भ होने के आधे घंटे बाद अर्थात साढ़े 8 बजे से ईवीएम के मतों की गणना प्रारम्भ की जाएगी। इन 11 मुख्यालय जिलों को छोड़कर शेष 22 जिलों में 8 बजे से ही ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारम्भ कर दी जाएगी।
11 संसदीय क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों के मुख्यालय जिलों में डाक मतपत्रों की गणना के लिए पृथक से काउंटिंग हॉल तैयार किए गए हैं, जिसमें एक टेबल में अधिकतम 500 डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। काउंटिंग हेतु प्रत्येक टेबल के लिए एक-एक अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी अधिसूचित किए गए हैं। डाक मतपत्रों की गणना हेतु प्रत्येक टेबल में एक एआरओ के साथ एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायकों एवं एक माइक्रो आब्जर्वर की भी नियुक्ति की जाएगी।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्राप्त डाक मतपत्रों की जानकारी प्रत्येक दिवस सभी निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को जिला स्तर पर प्रदान की जा रही है। लोकसभा आम निर्वाचन में प्रथम चरण के मतदान अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न श्रेणी के मतदाताओं से कुल 3 हजार 264 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। वहीं द्वितीय चरण के मतदान अंतर्गत राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्रों से क्रमशः 1 हजार 568, 4 हजार 242 और 6 हजार 326 डाक मतपत्र अब तक प्राप्त हुए हैं।प्रदेश में तृतीय चरण में मतदान अंतर्गत सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से 2 हजार 440 डाक मतपत्र, रायगढ़ से 3 हजार 585, जांजगीर-चांपा से 5 हजार 682, कोरबा से 2 हजार 789, बिलासपुर से 3 हजार 607, दुर्ग से 3 हजार 525 और रायपुर लोकसभा क्षेत्र से 4 हजार 849 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल के द्वारा आज सेवा सहकारी समिति बारगांव, आनंदगांव एवं खुड़मुडा विकासखंड बेरला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेवा सहकारी समिति के गोदाम में भण्डारित उर्वरक यूरिया, डी.ए.पी., पोटास, एन.पी.के. व अन्य खाद के संबंध में जानकारी ली गई। निरीक्षण के समय समिति बारगांव में 3.24 मेट्रिक टन यूरिया, 25.75 मेट्रिक टन डी.ए.पी.,17.85 मेट्रिक टन पोटाश व 18.6 मेट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट समिति खुडमुडा में 21.51 मेट्रिक टन यूरिया, 49.95 मेट्रिक टन एन.पी.के, व 6.3 मेट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट एवं समिति आनंदगांव में 22.77 मेट्रिक टन यूरिया, 21.6 मेट्रिक टन डी.ए.पी., 8.85 मेट्रिक टन पोटाश व 4.8 मेट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट उपलब्ध था |मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा समिति में भण्डारित खाद को जल्द से जल्द वितरण करने, एवं समय पूर्व आर.ओ. डी.डी. जारी करने ताकि समय पर खाद् भण्डारण हो सके। यूरिया, डी.ए.पी. के उपयोग को कम करने एवं नैनो यूरिया के उपयोग को बढ़ावा देने के साथ-साथ डी.ए.पी के विकल्प के रूप में एन.पी.के व सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग करने कृषको के मध्य अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।सभी समितियों के उपस्थित समिति प्रबंधको को उपलब्ध उर्वरको का पीओएस मशीन के माध्यम से ही वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि श्री एम.डी. डड़सेना, सहायक संचालक कृषि श्री जितेन्द्र ठाकुर, प्र. वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.खं.-बेरला श्री देवानंद देवांगन, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी समिति प्रबंधक, सहायक समिति प्रबंधक एवं कृषकगण उपस्थित थे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिला बेमेतरा के अब तक 1696 बच्चे हुए कुपोषण से मुक्तपोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चो के साथ पालक भी होते है लाभान्वित
बेमेतरा : बेमेतरा जिला में जिला के कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए पोषण पुनर्वास केन्द्र - NRC जिला चिकित्साल्य बेमेतरा में संचालित है। जहाँ 0 वर्ष से 05 वर्ष तक के बच्चों को भर्ती कर कुणेषण से मुक्त करने का कार्य किया जाता है। पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, ANM, चिरायु के टीम द्वारा भेजा जाता है, एवं पालक स्वयं बच्चों को ला कर भी भर्ती करा सकते है। पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्चों को 15 दिवस तक भर्ती करके पोषन आहार एवं उचित दवाईयों के माध्यम से उपचार किया जरा है। पोषण पुनर्वास केन्द्र में गंभीर- कुपोषित बच्चों एवं ऐसे बच्चे जिन्हे लंबे समय से दस्त हो रहा हो, या बार-बार बिमार पड़ते है, ऐसे बच्चे को भी NRC ने भर्ती कर सकते है।पोषक आहार में बच्चो को थेरापूटिक फूड, (F75, F100) Formula milk, एवं समय समय पर नाश्ता (दलिया, हलवा,खिचड़ी, इडली, सेवई आदि) एवं माताओं को दो समय का भोजन प्रदाय किया जाता है तथा माता को 150 रु. प्रतिदिन का 15 दिवस का 2250.00 रु. छुट्टी पश्चात् प्रदाय किया जाता है। यहाँ पर दि जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाएं मुफ्त में प्रदाय किया जाता है। जिला अस्पताल में स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र बेमेतरा में जनवरी, 2013 से संचालित है, जिसमे कुल अब तक 1696 बच्चे भर्ती होकर सुपोषित हो चुके है।
वर्ष लाभान्तित2013-14 872014-15 1272015-16 1492016-17 1342017-18- 2252018-19- 2082019 20 2132020-21 882021-22 332022-23 1802023-24 221अप्रैल से मई2024 तक - 31
_Total 1696_
जिला अस्पताल बेमेतरा के एमसीएच बिल्डिग में स्थित
पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों को सुपोषित करने हेतु जिला के जिलाधीश रणबीर शर्मा के निर्देश पर सीएमएचओ सह सिविल सर्जन डॉ. एस. आर. चुरेन्द्र, अस्पताल प्रमुख सलाहकार डॉ स्वाति यदु के मार्गदर्शन एवं शिशुरोग विशेषज्ञ डाँ दीपक कुमार निराला, चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन वर्मा के देखरेख एवं फिडिंग डिमास्ट्रेटर श्रीमति दीप्ति धुरंधर तथा स्टॉफ नर्स कु.अंकिता वर्मा, कु. हिमेश्वरी साहू , श्रीमति लक्ष्मी-परगनिहा, श्रीमति ममता वर्मा, कु. सत्यवती रागे एवं कुमारी रोहिणी चंद्राकर के देखरेख में रखा जाता है एवं श्रीमति नमिता दुबे (कुक) के द्वारा भोजन तैयार किया जाता है। इन सभी के का योगदान से कुपोषित बच्चों को सुपोषित,कुपोषण से मुक्त होकर स्वस्थ्य बच्चे को घर जाने हेतु छुट्टी दिया जाता है,जिनसे राज्य और देश में कुपोषित बच्चों की दर में कमी होने पर योगदान भी रहता है । - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवातीन दिवस के भीतर ड्रॉप आउट बच्चों की जानकारी संकलित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देशबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार में मुख्य शिक्षा सचिव के निर्देशानुसार जिले के सभी निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार पर अशासकीय स्कूलों के प्रबंधन एवं प्रिंसिपल के साथ बैठक लेकर समीक्षा की । बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले के समस्त अशासकीय स्कूलों में निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अन्तर्गत निर्धारित पात्रता अनुसार बच्चों के प्रवेश और ड्रॉप आउट बच्चों की जानकारी संकलित करने पर विस्तार से समीक्षा की।उन्होंने निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अन्तर्गत प्रवेश दिए गए बच्चों को सामान्य बच्चों की तरह शिक्षा प्रदान करने पर जोर देते हुए इन बच्चों पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करने के लिए कहा | कलेक्टर श्री शर्मा ने स्कूल प्रबंधक से कहा की जिले के गैर अनुदान प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधक, प्राचार्यों की बैठक 3 दिन के भीतर बुलाकर यह समीक्षा करे | विद्यालय में कितने विद्यार्थियों ने आरटीई के तहत प्रवेश लिया था। साथ ही उनमें से कितने बच्चे पढ़ाई छोड़कर ड्राप आउट हो गए हैं। यह सभी जानकारी पत्र के साथ निर्धारित प्रारूप में भेजने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधीश ने जिले के टॉप टेन स्कूल जिनकी परफॉर्मेंस खराब है और जहाँ से ज्यादा बच्चे ड्रॉपआउट हुए है उन स्कूलों में तीन दिवस के भीतर उनकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है | साथ ही उन्होंने कहा की जो बच्चे ड्रॉप आउट हुए है वो अभी क्या कर रहे है कौन से स्कूल में है सारी जानकारी नोडल और प्रिंसिपल या डायरेक्टर समय सीमा में प्रस्तुत करने को कहा है | ऐसे स्कूल जो शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं उन पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं |कलेक्टरों से यह भी कहा गया है कि बीते पांच सालों में ड्राप आउट हुए बच्चों की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा करें। साथ ही ड्राप आउट रोकने की दिशा में समुचित पहल करने का कष्ट करें। इससे जिले में आरटीई की मंशा के अनुरूप सभी बच्चे अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण कर सकें। इस अवसर पर एडीएम डा. अनिल वाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, डीईओ कपूर सहित निजी स्कूल के प्रिंसिपल एवं स्कूल प्रबंधक उपस्थित थे |
बता दें की आरटीई में ड्राप आउट के सही कारणों का पता लगाने के लिए सरकार ने अब सर्वे करने का फैसला किया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों के अनुसार यह सर्वे सरकारी स्कूल के शिक्षकों के माध्यम से कराया जाएगा। प्रत्येक शिक्षक को आरटीई में ड्राप आउट हुए बच्चों के पालकों का मोबाइल नंबर दिया जाएगा। शिक्षक पालकों से बात करके पता लगाएंगे कि बच्चा स्कूल क्यों नहीं जा रहा है। इसके पीछे की वजह क्या है। क्या वे पारिवारिक कारणों से स्कूल नहीं जा रहे हैं या स्कूल प्रबंधन इसके लिए जिम्मेदार है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : आगामी खरीफ वर्ष 2024 के तहत कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने ने आज कृषि विभाग के अधिकारियों से खाद बीज भण्डारण की जानकारी ली और जिले में खाद बीज के भंडारण, वितरण एवं गुणवत्ता परीक्षण हेतु सेवा सहकारी समिति लोलेसरा जिला बेमेतरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोदाम में भण्डारित यूरिया, डी.ए.पी., पोटास, एन.पी.के. व अन्य खाद के संबंध में जानकारी ली गई। निरीक्षण के समय समिति में 12 मेट्रिक टन यूरिया, 31 मेट्रिक टन डी.ए.पी., 10 मेट्रिक टन पोटास व 11 मेट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट उपलब्ध थे। कलेक्टर श्री शर्मा के द्वारा समिति में भण्डारित खाद को जल्द से जल्द वितरण करने तथा यूरिया, डी.ए.पी. के उपयोग को कम करने एवं नैनो यूरिया के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु निर्देश दिये | इसके अतिरिक्त डी.ए.पी के विकल्प के रूप में 20ः20ः013 व सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग करने हेतु निर्देश दिये ।
निरीक्षण के दौरान जिलाधीश ने समिति में उपस्थित कृषक श्री बहल राम वर्मा, श्री भरत वर्मा, श्री सनत वर्मा व अन्य कृषक से प्रति इकाई उपयोग होने वाले खाद्/उर्वरक के संबंध में जानकारी ली साथ ही उनसे पुछा गया कि खरीफ व रबी में आप लोगो के द्वारा कौन-कौन से फसल लगाई जाती है | कलेक्टर के द्वारा कृषको को समझाईस दिये की प्रति एकड़ रासायनिक खाद् के उपयोग को कम करे साथ ही समिति प्रबंधक को निर्देशित किये कि उर्वरक का वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से ही करे।कलेक्टर श्री शर्मा ने आगामी खरीफ वर्ष 2024 में उर्वरक डीएपी की मांग अधिक होने पर उसकी पूर्ति के लिए विकल्प उर्वरक के रूप में उसके उपयोग हेतु कृषकों को प्रोत्साहित करने को कहा । उन्होंने जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समितिवार वास्तविक किसानों से बीज की वास्तविक मांग प्राप्त कर बीज निगम के प्रबंधक को उपलब्ध कराएं ताकि किसानों को आवश्यकतानुसार गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध हो सके तथा बीज की बचत या वापसी की स्थिति निर्मित न हो।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर डॉ. अनिल कुमार वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग, उप संचालक कृषि श्री एम.डी. डड्सेना, उप पंजीयक सहकारी संस्था श्री बसंत कुमार, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री आर.के. वारे, जिला विपणन अधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार, सहायक संचालक कृषि श्री जितेन्द्र ठाकुर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.खं.-बेमेतरा डॉ श्याल लाल साहू, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सतवन दास नवरंगे, सहायक समिति प्रबंधक श्री मनोज चौहान व अन्य कृषकगण उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा05 प्रकरणों में अर्थदंड 01 लाख 52 हज़ार रूपये की गई वसूली
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा जिले मे चल रहे अवैध उत्खनन/परिवहन / भण्डारण पर रोक लगाने हेतु 22 मई से 24 मई 2024 तक कार्यवाही कर खान एवं खनिज विकास अधिनियम के तहत जिले में खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही में रेत एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए 07 वाहन पकड़े गए | अवैध परिवहन के 07 प्रकरण दर्ज कर 05 प्रकरण मे अर्थदंड राशि 152000 रुपये वसूल की गई है तथा शेष 02 प्रकरण प्रकियाधीन हैं।4 ट्रकों में अवैध रेत का परिवहन और 3 ट्रकों में अवैध गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था | खनिज अधिकारी ने बताया है कि सभी मामलों में प्रकरण पंजीबद्ध कर खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण नियम) 2022 के प्रावधान अनुसार कार्यवाही की जा रही है। बता दें की कलेक्टर श्री शर्मा के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा लगातार खनिजों के अवैध परिवहन कर रहे वाहन मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। खनिज विभाग द्वारा किसी भी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासमय सीमा में आवास पूर्ण नहीं होने पर की जाएगी वसूली की कार्यवाहीबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार सीईओ ज़िला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल के मार्गदर्शन में सीईओ जनपद पंचायत बेमेतरा की अनुशंसा पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.), बेमेतरा द्वारा आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत समय सीमा पर आवास निर्माण पूर्ण नही कर रहे हितग्राहियों से योजनान्तर्गत अंतरित राशि वसूली हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं । इसके अंतर्गत ग्राम बैजी ग्राम पंचायत बैजी से 01, ग्राम नवलपुर ग्राम पंचायत बिलई से 03, ग्राम खपरी व ग्राम मुंगेली ग्राम पंचायत बाराडेरा के क्रमशः 5 व 1 हितग्राहियों को नोटिस जारी किया गया हैं ।
जनपद पंचायत बेमेतरा अंतर्गत समय सीमा में आवास निर्माण नही करने वाले 200 से अधिक हितग्राहियों से वसूली की कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं | इसी प्रकार सीईओ जनपद पंचायत साजा में आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत समय सीमा पर आवास निर्माण पूर्ण नही कर रहे हितग्राहियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं एवं 76 हितग्राहियों को एक सप्ताह में निर्माण कार्य में प्रगति लाने हेतु अंतिम नोटिस जारी की गई हैं ।समय सीमा में आवास निर्माण नही करने वाले 76 से अधिक हितग्राहियों से अब वसूली की कार्यवाही की जाएगी । इसी क्रम में सीईओ जनपद पंचायत नवागढ़ द्वारा आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत समय सीमा पर आवास निर्माण पूर्ण नही कर रहे हितग्राहियों से योजनान्तर्गत अंतरित राशि वसूली हेतु कारण बताओ नोटिस जारी की गई हैं । वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक कुल 12027 स्वीकृत आवासों में से 10674 आवास पूर्ण हो चूका है |
परन्तु 1353 हितग्राहियों के द्वारा आज पर्यंत तक आवास पूर्ण नहीं किया गया है | एसडीएम नवागढ़ के द्वारा प्रथम किश्त प्राप्त कर कार्य प्रारंभ नहीं किये 137 एवं तृतीय क़िस्त प्राप्त कर आवास पूर्ण नहीं करने वाले 233 हितग्राहियों को नोटिस जारी किया गया हैं। जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत समय सीमा में आवास निर्माण नही करने वाले 370 से अधिक हितग्राहियों से अब वसूली की कार्यवाही की जाएगी | - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामतगणना निर्वाचन का अंतिम और सबसे मुख्य हिस्सा, इसे गंभीरता और पूरी सतर्कता से करें : कलेक्टर
बेमेतरा : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अंतर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा,बेमेतरा और नवागढ़ की मतगणना चार जून को कृषि उपज मंडी बेमेतरा के निर्धारित मतगणना कक्ष में प्रातः 08.00 बजे से शुरू होगी। आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में गणना पर्यवेक्षक /गणना सहायकों ,माईक्रोआर्जवर का प्रशिक्षण दो पालियों में संपन्न हुआ। पहली पाली का प्रशिक्षण 11 बजे पूर्वाह्न और दूसरी पाली प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से हुआ। पहली पाली में मतगणना दल क्रमांक 01 से32 तक शामिल होंगे ।वही दूसरी पाली में क्रमांक 33 से 64 तक के मतगणना दलों ने प्रशिक्षण लिया।कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि अब मतगणना होनी है, यह निर्वाचन का अंतिम और सबसे मुख्य हिस्सा है। इसे पूरी गंभीरता व सतर्कता से निर्वहन करें। सबसे मुख्य बात यह है कि मतगणना के दौरान संयमित व्यवहार करें। राजनीतिक दलों के अभिकर्ता को स्पष्ट जानकारी प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि हर राउण्ड के बाद उनके टेबुलेशन चार्ट पर अवश्य हस्ताक्षर लें। मतगणना का कार्य संवेदनशील है अतः बहुत ही सावधानीपूर्वक इस कार्य को क्रियान्वित करें। मतगणना की प्रक्रिया को बारीकी से समझाया। मास्टर ट्रेनर श्री सुनील झा ने मतगणना से संबंधित व्यवस्थाओं के अलावा मतगणना संबंधी प्रावधानों व आयोग के दिशा निर्देशों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने सामान्य प्रेक्षक कक्ष, सीलिंग कक्षों, मीडिया रूम से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण में मतगणना संबंधी प्रक्रिया का डिमोस्ट्रेशन कर विस्तार से समझाया तथा शंकाओं का समाधान भी किया। डाक मत पत्रों की मतगणना के संबंध में विस्तार से समझाइश दी।बताया कि पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी। डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के तीस मिनिट बाद ईवीएम से मतगणना शुरू हो सकेगी।प्रशिक्षण के दौरान सीईओ ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री गुड्डू लाल जगत, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंकिता, डिप्टी कलेक्टर के अलावा प्रशिक्षण में ज़िले की तीनों विधानसभा के सहायक रिटर्निग ऑफ़िसर (एआरओ) मौजूद थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा4 पिकअप वाहनो (माल वाहन) को सवारी ढोते हुए पकड़ा जुर्माना की भी की गई कार्रवाई
गर्मी को देखते हुए सवारियों के लिए अधिकारियों ने पानी आदि की व्यवस्था की उन्हें दी गयी समझाइश
बेमेतरा : ज़िला परिवहन विभाग द्वारा बेमेतरा ज़िले में बिना फिटनेस एवं माल वाहक यान में सवारी बिठाकर चलने वाले वाहनो पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। आज बेमेतरा जिले में जिला परिवहन अधिकारी अरविन्द भगत एवं परिवहन निरीक्षक शकुंतला वासनिक द्वारा यातायात पुलिस की सहायता से विभिन्न वाहनो की जांच की गई। जांच के दौरान जून 2022 से टैक्स बकाया, बगैर परमिट, बगैर फिटनेस, बिना तिरपाल वाले वाहन को जब्त कर कोतवाली बेमेतरा में खड़ा कराया गया। वही 3 अन्य वाहनो से चेकिंग के दौरान ही 70209/- रूपये मोटरयान कर जमा कराया गया।
इसी प्रकार सवारी बिठाकर ले जा रहे एक पिकअप (छोटा वाहन) से सवारियों को उतार वाया गया। बस में बिठाकर निःशुल्क नजदीकी गंतव्य तक छुड़वाया गया। गर्मी को देखते हुए ज़िला परिवहन अधिकारी श्री भगत ने उनके लिए पानी, कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था की गई। सवारियों को माल वाहक वाहन में सफ़र नहीं करने की भी समझाइश दी गयी । कुल 15 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 35400/- शमन शुल्क वसूल किया गया। बीते बुधवार को भी 4 पिकअप वाहनो (मालयान) को सवारी ढोते हुए पकड़ा गया। वाहनो को जब्त कर परिवहन कार्यालय में खड़ा कराया गया एवं सवारियों को उनके नजदीकी गन्तव्य तक बस में बिठाकर निःशुल्क पहुँचाया गया।मंगलवार को समय-सीमा की आयोजित बैठक में सड़क दुर्घटना को ले कर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अनफिट और माल वहन में सवारी बैठाकर ले जाने वाले वाहनों पर सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिये थे।
इसके अलावा उन्होंने दुपहिया वाहन पर तीन सवारी और बिना हेलमट पहन कर चलाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिये थे। ज़िला परिवहन अधिकारी श्रीं भगत ने बताया कि परिवहन आयुक्त सह सचिव श्री एस. प्रकाश एवं अपर परिवहन आयुक्त श्री डी. रविशंकर के मार्गदर्शन में राज्य के सभी जिलों में परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। परिवहन विभाग, जिला और पुलिस प्रशासन आमजन से अपील की है कि माल वाहक यानो को यात्री यान या सवारी यान की तरह उपयोग ना करें। इन वाहनो में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के उपाय भी नहीं होते और माल वाहक यान यात्री परिवहन हेतू उपयुक्त नहीं होते। अतः यात्रा करने हेतु यात्री वाहन का ही प्रयोग करें। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापिकअप वाहनो (माल वाहन) को सवारी ढोते हुए पकड़ा कार्रवाई की गईबेमेतरा : ज़िला परिवहन विभाग द्वारा बेमेतरा ज़िले में बिना फिटनेस एवं माल वाहक यान में सवारी बिठाकर चलने वाले वाहनो पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। आज बेमेतरा जिले में जिला परिवहन अधिकारी अरविन्द भगत एवं परिवहन निरीक्षक शकुंतला वासनिक द्वारा यातायात पुलिस की सहायता से विभिन्न वाहनो की जांच की गई। जांच के दौरान 4 पिकअप वाहनो (मालयान) को सवारी ढोते हुए पकड़ा गया। वाहनो को जब्त कर परिवहन कार्यालय में खड़ा कराया गया एवं सवारियों को उनके नजदीकी गन्तव्य तक बस में बिठाकर निःशुल्क पहुँचाया गया।मंगलवार को समय-सीमा की आयोजित बैठक में सड़क दुर्घटना को ले कर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अनफिट और माल वहन में सवारी बैठाकर ले जाने वाले वाहनों पर सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिये थे। इसके अलावा उन्होंने दुपहिया वाहन पर तीन सवारी और बिना हेलमट पहन कर चलाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिये थे। ज़िला परिवहन अधिकारी श्रीं भगत ने बताया कि परिवहन आयुक्त सह सचिव श्री एस. प्रकाश एवं अपर परिवहन आयुक्त श्री डी. रविशंकर के मार्गदर्शन में राज्य के सभी जिलों में परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
परिवहन विभाग, जिला और पुलिस प्रशासन आमजन से अपील की है कि माल वाहक यानो को यात्री यान या सवारी यान की तरह उपयोग ना करें। इन वाहनो में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के उपाय भी नहीं होते और माल वाहक यान यात्री परिवहन हेतू उपयुक्त नहीं होते। अतः यात्रा करने हेतु यात्री वाहन का ही प्रयोग करें - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अंतर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा,बेमेतरा और नवागढ़ में इसी माह 7 मई को हुए मतदान की मतगणना आगामी 4 जून को होगी। मतगणना कार्य विधानसभा क्षेत्रवार कृषि उपज मंडी बेमेतरा के निर्धारित मतगणना कक्ष में प्रातः 08.00 बजे से किया जायेगा। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने मतगणना कार्य हेतु नियुक्त गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों की ड्यूटी लगाई है।इन सभी का प्रथम प्रशिक्षण कल 23 मई (गुरुवार) को दो पाली में होगा। पहली पाली का प्रशिक्षण 11 बजे पूर्वाह्न और दूसरी पाली प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में होगा। पहली पाली में मतगणना दल क्रमांक 01 से 32 तक शामिल होंगे। वही दूसरी पाली में क्रमांक 33 से 64 तक के मतगणना दल प्रशिक्षण लेंगे। प्रशिक्षण विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जायेगा। पहले यह प्रशिक्षण 24 मई (शुक्रवार) को होना था। जो अब 23 मई को होगा। द्वितीय प्रशिक्षण 30 मई को इसी समयनुसार होगा।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : पीएम श्री स्कूल में चल रहें समर कैंप के आज अंतिम दिवस में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बेसिक स्कूल के बच्चों के साथ केक काटकर समर कैंप का समापन किया। साथ ही बच्चों को आगामी क्लास के अध्ययन हेतु प्रेरित करतें हुए पढ़ाई के महत्व पर जोर भी दिया। कलेक्टर श्री शर्मा ने बच्चों से पहाड़ा और सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी पूछे, जिसके संतोषजनक जवाब पाकर इनाम स्वरूप लेखन सामग्री भी वितरित किए। संगीत शिक्षक श्री सतनाम सिंह खनूजा ने संगीत के बारे में बच्चो की रुचि को बताया वहीं डांस टीचर श्रीमती सीता निषाद ने बच्चों को सिखाए गए नृत्य कौशल की जानकारी दी। सेल्फ डिफेंस शिक्षक श्री अरविंद आनंद ने भी आत्मरक्षा के बारे में बताया। साथ में आए एसडीएम श्री तंवर, जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा समन्वयक और बीआरसी ने बच्चों से समर कैंप के अनुभवों को साझा किया।
शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण साहू, मिडिल स्कूल अध्यक्ष श्री हितेंद्र साहू, उपाध्यक्ष श्री दुर्गेश पटेल ने कांग्रेस भवन के बगल में स्थित वाटर फिल्टर रूम को हटाकर लाल बंगला वाले स्थान पर रखने की निवेदन किए जिससे स्कूल के बच्चो हेतु मुख्य द्वार बनाया जा सके, जिसे कलेक्टर श्री शर्मा ने तुरंत स्वीकृति देते हुए एसडीएम को निर्देशित किया। समर कैंप की व्यवस्था और कार्यप्रणाली की तारीफ करतें हुए अधिकारीगण बच्चो से रूबरू हुए, बच्चो के नाश्ते, भोजन और सीखने सिखाने पर बाते की।समर कैंप की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधान पाठक संतोष वैष्णव ने बताया कि बच्चों के चहुमुखी और अध्ययन अध्यापन से हटकर मनोरंजक एवं जीवन कौशल से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया था, 10 मई से प्रारंभ 12 दिवसीय समर कैंप में बच्चो के लिए सुबह योगा के बाद नाश्ता, संगीत के बाद भोजन और नृत्य क्लास के बाद सेल्फ डिफेंस का क्लास आयोजन किया गया। गर्मी को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए कूलर, गद्दा, शीतल पेय जल व स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी। आयोजन के आज अंतिम दिवस में शिक्षक राजेंद्र टांडीया, मिडिल स्कूल प्रधान पाठक श्री मनोज निषाद, और पालक सदस्यगण उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कलक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में आज आतंकवाद विरोधी दिवस पर आतंकवाद विरोधी शपथ दिलायी। इस मौके पर पर अपर कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत,डॉ.अनिल बाजपेयी, सहित विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी आतंकवाद विरोधी शपथ ली। आतंकवाद के कारण आम जनता को हो रहे कष्टों, हिंसा एवं आतंक से राष्ट्रीय हितों पर प्रतिकूल प्रभाव से आम लोगों को अवगत कराने, विशेष रूप से युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखने के उद्ेश्य से राज्य शासन द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष 21 मई को पूरे राज्य में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के आदेशानुसार जिले में बाल विवाह मुक्त करने हेतु संयुक्त टीम जिले में लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में बीते दिवस जिला बाल संरक्षण इकाई (मिशन वात्सलय) को प्राप्त सूचना अनुसार एवं चाइल्ड हेल्पलाईन न.1098 जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग को विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम नवलपुर, तह-बेमेतरा की एक बालिका जिसका उम्र महज 16 वर्ष 7 माह की है, उक्त बालिका बाल विवाह की जानकारी प्राप्त हुई थी, जानकारी के आधार पर श्री चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं श्री सी.पी. शर्मा महिला एवं बाल विकास अधिकारी के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव एवं बेमेतरा परियोजना अधिकारी श्रीमती लीना दीवान के मार्गदर्शन में बाल विवाह के रोकथाम हेतु कार्यवाही की गयी।
उक्त ग्राम में महिलांगे परिवार की बालिका का बाल विवाह होने जा रहा था। बाल विवाह किये जाने की सूचना पर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बाल संरक्षण इकाई चाइल्ड हल्पलाईन 1098 एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर महिलांगे परिवार में हो रहे बालिका के बाल विवाह को रोकवाया गया। उक्त बालिका की बारात ग्रान हीरापुर, जिला कवर्धा के कोसले परिवार से आना था। सूचना के पश्चात टीम द्वारा बालिका के परिजनों के समक्ष कार्यवाही किया गया।बालिका के परिजनों के द्वारा निर्धारित आयु पूर्ण होने के उपरांत ही विवाह किये जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान की गई तथा विवाह स्थगित करने की बात कही गई, युवक के परिजनों के कथन अनुसार हमें यह ज्ञात नहीं था कि वर्तमान में मौजूदा कानून के तहत् 18 वर्ष से कम आयु की बालिका एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह गैर कानूनी है।
उक्त गठित टीम में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा समझाईस दिये जाने पर वधू पक्ष द्वारा उक्त बालिका की विवाह वर्तमान में मौजूदा कानून के तहत् विवाह किये जाने की शपथपूर्वक कथन किया गया। संयुक्त टीम द्वारा उन्हे बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 में उल्लेखित प्रावधानों के बारे में बताया गया कि निर्धारित आयु पूर्ण होने के पूर्व विवाह करवाना अपराध है, बाल विवाह कराने वाले सभी सेवा प्रदाताओं पर भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।जो व्यक्ति ऐसा करता या कराता है या विवाह में सहयोग प्रदान करता है. तो उसे भी 02 वर्ष तक कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रू. तक हो सकता है अथवा दोनो से दण्डित किया जा सकता है। बाल विवाह के दुष्परिणामः बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का निर्मम उल्लंघन है। बाल विवाह से बच्चों के पोषण और हिंसा, उत्पीडन व शोषण से बचाव के मूलभूत अधिकारों का हनन होता है। कम उम्र में बाल विवाह से शिक्षा के अधिकारों का हनन होता है। बाल विवाह से बच्चों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पडता है।
बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को बालक विवाह प्रतिषेध अधिकारी घोषित किया गया है। बाल विवाह की सूचना अनुविभागीय दण्डाधिकारी, पुलिस थाने में महिला एवं बाल विकास विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी/कर्मचारी/ऑगनबाडी कार्यकर्ता, सरपंच, कोटवार आदि को दी जा सकती है। इस कानून के अनुसार बाल विवाह के बंधन में आने वाले बालक/बालिका को अपना विवाह शून्य घोषित कराने का अधिकार है। बाल विवाह की जानकारी प्राप्त होने की स्थिति में वाइल्ड हेल्पलाईन 1098 में या विभागीय मो. न. 8319141116, 8269844404 पर सूचित किया जा सकता है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाज़िला एवं तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम आगामी 01 जून से चौबीसों घण्टे खुले रहेआगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए सभी ज़रूरी बचाव एवं राहत संबंधी तैयारियाँ पूरी करें : कलेक्टर श्री शर्माशहर में नाले-नालियों की सफाई युद्धस्तर पर करने के निर्देशबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अगले माह मानसून के आने की प्रबल संभावना को ध्यान में रखकर बेमेतरा ज़िले में आपदा प्रबंधन की अग्रिम तैयारी शुरू कर दी है। कलेक्टर श्री शर्मा ने आज (मंगलवार) को समय सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों पूरी समय रहते तैयारी करने कहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, संभाग, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग, ज़िले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जिला सेनानी होमगार्ड, ज़िले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी (समस्त) नगरीय निकाय,अनुविभागीय अधिकारी (वन) और प्रभारी अधिकारी (आपदा प्रबंधन) समेत ज़िला अधिकारी मौजूद थे।बैठक में आगामी मानसून में बाढ़ एवं वर्षा से उत्पन्न विपत्तियों से निपटने की तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गईं। बैठक में जिला एवं तहसीलस्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष सहित आपदा प्रबंधन के लिए कार्य योजना के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया गया। कलेक्टर श्री शर्मा ने आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए सभी ज़रूरी बचाव एवं राहत संबंधी तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राकृतिक विपदाओं से जनजीवन की सुरक्षा तथा राहत एवं बचाव की अग्रिम व्यवस्था करने कहा। उन्होंने शहरों में नाले-नालियों की सफाई युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए। असुरक्षित पेड़ों की कटिंग, ख़ास तौर पर बिजली के तारों के आसपास के, असुरक्षित होडिंग का निरीक्षण कर हटाने, के भी निर्देश दिये। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष (कन्ट्रोल रूम) स्थापित करने और हर जिले में जिला एवं तहसील स्तर पर बाढ़ नियंत्रण अधिकारी भी नामांकित करने के निर्देश दिए गए हैं।कलेक्टर यह भी सुनिश्चित करने कहा गया है कि यह कन्ट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करें और कन्ट्रोल रूम के दूरभाष की जानकारी आम नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए इसका प्रचार स्थानीय समाचार पत्रों, आकाशवाणी और दूरदर्शन पर किया जाए और सूचना पटल पर भी टेलीफोन नम्बर प्रदर्शित किया जाए। आपदा कन्ट्रोल रूम आगामी 01 जून से 24 घंटे काम करना शुरू कर दें यह भी सुनिश्चित किया जाये।
श्री शर्मा ने ज़िले के ऐसे क्षेत्रों की पहचान करने को कहा गया है जहां प्रतिवर्ष बाढ़ जैसी आपदा का सामना करना पड़ता है। उन्हें इन क्षेत्रों की सतत निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था करने और बाढ़ जैसी स्थिति में लोगों को आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और उनके ठहराने के लिए कैम्प स्थापित करने की सम्पूर्ण योजना पहले से निश्चित करने को कहा गया है। पेयजल की शुद्धता और स्वच्छता की दृष्टि से कुओं और हैण्डपम्पों में ब्लीचिंग पावडर के छिड़काव की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने कहा।भौगोलिक दृष्टि से पहुंच विहीन क्षेत्रों में जहां बाढ़ की स्थिति में पहुंचना संभव नहीं होगा, वहां पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री, केरोसिन, जीवन रक्षक दवाइयों का नियमानुसार भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बाढ़ से बचाव संबंधी उपलब्ध उपकरणों की दुरस्ती कराके, उनके तुरंत उपयोग के लिए तैयार रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। मोटर बोट उपलब्ध हैं, उनकी जानकारी शीघ्र राहत आयुक्त को उपलब्ध कराने कहा। कलेक्टर सभी वर्षा मापक केन्द्रों पर स्थापित वर्षा मापक यंत्रों का उचित संधारण और जानकारी संकलित करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आगामी मानसून के दौरान ज़िले की नदी के जल स्तर पर बराबर नजर रखने और जल स्तर के खतरे के निशान पर पहुंचने की संभावना होने पर इसकी पूर्व सूचना राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम तथा निचले जिलों को लगातार देने की व्यवस्था करने और ऐसी स्थिति से निपटने के लिए तत्काल सुरक्षा उपायों पर अमल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा गया है कि मानसून में आसपास ज़िलों के जलाशयों से जल छोड़ने पर विशेष ध्यान रखा जाए। जलाशयों में नियमित रूप से निकासी के प्रयास किए जाएं, ताकि बाढ़ की स्थिति को और बिगड़ने से रोका जा सके।बांधों का जल स्तर बढ़ने पर ज़िले के निचले गाँव को बारह घण्टे पूर्व सूचना दी जाए। बाढ़ से यदि कहीं क्षति होती है तो इसकी जानकारी नियमित रूप से दें। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि आपदा हर समय है।गर्मियों में आगजानी,आँधी-अंधड़ में भी जन-धन की हानि होती है। प्राकृतिक आपदा घटना को टाला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी अच्छी हो तो जन-धन हानि को रोका जा सकता है।इसलिए सभी संभावित तैयारिया और ज़िम्मेदारी तय करना अच्छा होता है।समय पर सूचना मिले,फ़ायर फायर ब्रिगेड,एंबुलेंस, गोताखोर,आदि समय पर आपदा घटना स्थल पहुँच सकें।यह तभी संभव है जब आपकी तैयारी पहले से पूरी है। जिला सेनानी होमगार्ड ने अपनी तैयारियों और बचाव राहत सामग्री की जानकारी दी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा द्वारा आज संकुल केंद्र जेवरा अन्तर्गत प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा में चल रहें समर कैम्प के अवलोकन में पहुँचे | समर कैंप के द्वितीय दिवस रचनात्मक कार्यों को सीखने के कौशल में चित्रकला तथा फूलों की माला तथा सजावट की वस्तुओं का निर्माण करना सिखाया गया | जिलाधीश ने संचालित पीएम प्राथमिक स्कूल में पहुंचकर बच्चों को कराई जा रही समर कैंप और विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों में शैक्षणिक विकास के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को अपने अंदर की प्रतिभाओं के अनुरूप अन्य गतिविधियों को करने के लिए मंच मिले। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में कौशल का विकास करना है। उन्होंने कहा कि समर कैंप के माध्यम से भविष्य में करने वाली गतिविधियों की जानकारी प्रदान की जाए, जिससे उन्हें उचित मार्गदर्शन भी मिल सके उल्लेखनीय है कि इस समर केम्प के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा, हुनर एवं कला को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है |
कैम्प अवलोकन के दौरान जिला एसडीएम श्री घनश्याम तंवर, शिक्षा अधिकारी श्री कमल बंजारे, डीएमसी श्री वर्मा, सहित जिला प्रशासन के अधिकारी जेवरा में बच्चों के बीच पहुंच कर उनका हौसला बढ़ाया और सीखने की प्रक्रिया को जीवन शैली में अपनाकर सक्रियता का महत्व बताया | समर कैंप में जिला अधिकारीयों द्वारा सभी बच्चों व शिक्षकों के उत्साह वर्धन के लिए संकुल परिवार जेवरा उच्च अधिकारियों का आभार व्यक्त किया | -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्कूली बच्चों को समर कैंप, ग्रीष्मकालीन खेल मेंबच्चों के समग्र विकास को ध्यान में रखते विभिन्न खेल,क्राप्ट कला आदि गतिविधियाँ करायेंशिक्षक-शिक्षिकाओं को भी दायित्व सौपें : कलेक्टरबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि इस गर्मी की छुट्टियों में स्कूली बच्चों के लिए समर कैंप और ग्रीष्मकालीन खेलों का आयोजन किया जा रहा है। बच्चों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम विभिन्न खेल गतिविधियों क्रिकेट, दौड़,खो-खो और बैडमिंटन में भागीदारी का मौका प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त, समर कैम्प में क्राप्ट कला, शिल्प, और अन्य गतिविधियों से बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहन मिलेगा। इन शिविरों का उद्देश्य बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में सक्रिय और उत्साहित रखना है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने स्कूली बच्चों और खिलाड़ियों के लिए जिले में आयोजित समर कैंप एवं ग्रीष्मकालीन खेल शिविरो में ग्रामीण-शहरी सभी स्तर के अधिक से अधिक स्कूली बच्चों एवं खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आज उनके भ्रमण के दौरान समर कैंप एवं ग्रीष्मकालीन खेल गरिमामय ना होने पर नाराज़गी जतायी। ज़िला शिक्षा अधिकारी और खेल अधिकारी को समन्वय कर अधिक-से अधिक बच्चों की खेल और समर कैम्प में उपस्थित सुनिश्चित करने कहा ।ताकि बच्चों का शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास और बेहतर हो। बच्चों के लिए खेल उनके शारीरिक विकास के बहुत ज़रूरी है।वही समर कैम्प के ज़रिए बच्चों में हुनर के विकास के साथ नये-नये आडिया भी दिमाग़ में आते है। उन्होंने ज़िला शिक्षा अधिकारी को कहा कि इन कैम्पो में 20-20 शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाए।
बैठक में अपर कलेक्टर द्व्य सर्वश्री गुड्डू लाल जगत,अनिल बाजपेयी,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, संभाग, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग, ज़िले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी (समस्त) नगरीय निकाय,समेत ज़िला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने ध्वनि प्रदूषण, अवैध शराब, मुरम पर की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। साथ सड़क दुर्घटना रोकने एवं अनफिट वहनों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इसके अलावा मोबाइल टाबर की नियमानुसार प्रक्रिया कर एनओसी की कार्रवाई करने कहा।बैठक में कलेक्टर ने ई-श्रम पोर्टल के अंतर्गत पंजीकृत प्रवासी/असंगठित श्रमिक राशनकार्ड बनाने संबंधी भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आगामी 4 जून को होने वाली लोकसभा निर्वाचन की मतगणना की तैयारियों और प्रशिक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तैयारी में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो। पेयजल,कूलर-पंखा,साफ़-सफ़ाई का ख़ास ध्यान रखें -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ठोस अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन हेतु एनजीटी के निर्देशों का पालन करें : कलेक्टर श्री शर्माबेमेतरा : कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं घरेलू दूषित जल के प्रबंधन के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। बैठक में ठोस अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन हेतु राष्ट्रीय हरित अधिकरण (National Green Tribunal-NGT) एनजीटी के निर्देशों के अनुपालन हेतु टास्क फोर्स समिति ठोस अपशिष्ट के अपवहन तथा जनजागरण कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने ठोस अपशिष्ट-प्लास्टिक अपशिष्ट-बायोमेडिकल वेस्ट का प्रबंधन सही तरीके से करने के निर्देश दिए है। उन्होंने व्यवस्थित रूप से अपशिष्ट का प्रबंधन करने के निर्देश कलेक्टर ने ज़िले के सभी नगरपालिका अधिकारियों को दिए है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि कचरा डम्पिंग के चलते क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बीमारी या अन्य कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने बेमेतरा के समस्त (शासकीय एवं निजी) अस्पतालों में बायोमेडिकल वेस्ट का प्रबंधन की निगरानी के निर्देश दिए है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक विशेष अभियान खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) स्थिति और कचरा मुक्त शहर को प्राप्त करना है। कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि कचरे को अलग-अलग करने के लिए आम जनता को जागरूक करना चाहिए और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डंप करने की बुराइयों के बारे में बताना चाहिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में स्कूल और कॉलेज के छात्रों के बीच ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में विशेष वार्ता आयोजित करके, ड्राइंग, डिजाइनिंग पोस्टर, नारे लिखने और क्षेत्र के दौरे जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करके जागरूकता पैदा करने के लिए कदम उठाए जायें।
बैठक में नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय ने ठोस अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन की कार्रवाई से अवगत कराया । बैठक के प्रमुख एजेंडा में नगरीय निकायों में डोर टू डोर अपशिष्ट संग्रहण एवं परिवहन, एसएलआरएम सेंटर में संचालित गतिविधियां एवं शेड की व्यवस्थाए प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग पर कार्यवाही विवरण, ई-वेस्ट का संग्रहण एवं रिसाईक्लिंग, ठोस अपशिष्टों का लैंड फिलिंग, ध्वनि प्रदूषण के रोकथाम की जानकारी तथा एनजीटी के द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के परिपालन पर संक्षेप में चर्चा की गई। सभी संबंधित बिंदुओं पर प्रतिवेदन बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्याशियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा कैल्कुलेटर
बेमेतरा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना के दिन मतगणना केंद्रों में पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं और मतगणना अभिकर्ताओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मतगणना हॉल के भीतर मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को एक-एक एनालॉग केल्कुलेटर प्रदान करने की व्यवस्था करने को कहा है।मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं व मतगणना अभिकर्ताओं को कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है तथा प्लास्टिक पेन या पेंसिल ले जाने की अनुमति रहेगी।
मतगणना परिसर के बाहरी गेट पर खान-पान की व्यवस्था के लिए अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा नियुक्त व्यवस्थापक के माध्यम से भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे मतगणना हॉल के भीतर नियुक्त किसी एक मतगणना अभिकर्ता द्वारा प्राप्त कर अन्य मतगणना अभिकर्ताओं को प्रदान किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को अभ्यर्थियों और निर्वाचन अभिकर्ताओं को इन व्यवस्थाओं से अवगत कराने के साथ ही इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए हैं।मतगणना हॉल के भीतर ये सामग्री ले जा सकेंगे पासधारी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है, प्लास्टिक पेन या पेंसिल ये सामग्री रहेंगी प्रतिबंधित मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटका प्रतिबंधित रहेगा -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के ई-श्रम पोर्टल के अंतर्गत पंजीकृत समस्त प्रवासी/असंगठित श्रमिक राशनकार्ड बनाने हेतु 25 मई तक आवेदन कर सकते है। मिली जानकारी अनुसार ज़िले में शेष पंजीकृत श्रमिकों की संख्या 5888 है, जिसमें से 413 श्रमिकों का राशनकार्ड बनाया गया है एवं 5475 पंजीकृत श्रमिक कार्यवाही हेतु शेष है। ज़िला खाद्य अधिकारी श्री नीतीश त्रिवेदी ने बताया कि राशनकार्ड जारी किये जाने हेतु शेष पंजीकृत श्रमिक अपने स्थानीय निकायों ग्राम पंचायत/नगर पालिका/नगर पंचायत में अथवा कार्यालय श्रमायुक्त/मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरीय निकाय/मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत/क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक से संपर्क कर प्रचलित नियमों के तहत राशनकार्ड जारी किये जाने हेतु दिनांक 25.05.2024 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशनुसार ई-श्रम पोर्टल के अंतर्गत पंजीकृत समस्त प्रवासी/असंगठित श्रमिकों को पात्रतानुसार राशनकार्ड जारी किया जाना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
क्रिकेट, कराते, फुटबॉल, खो खो और योग का दिया जायेगा प्रशिक्षणबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय बेमेतरा में स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में 20 मई से 10 जून तक ग्रिष्मकालीन् खेल प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है | जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग जिनकी उम्र 18 वर्ष के अधिक नहीं हैं उन सभी को कुशल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन मिलेगा, इससे खिलडी खेल की बरिकियो से अवगत होंगे एव अपने खेल कौशल पारंगत होंगे। आजकल के परिवेश मे सभी बच्चे मोबाइल का उपयोग बहुत अधिक करते है जो हमारे मन मस्तिष्क को नुकसान पहुंचता है, मोबाइल को दूर करने के लिए बच्चो को मैदान से जोड़ना आवश्यक हो गया है।
खेल प्रशिक्षण बच्चों के शारीरिक ,मानसिक और बौद्धिक विकास मे वृद्धि करता है एवं उन्हे स्वस्थ बनता है। बच्चों के बहुमुखी विकास और छुट्टियों के सदुपयोग के लिए ही ऐसे शिविरों को आयोजित किया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण सभी खिलाडियों व खेल प्रेमियों के लिए यह शिविर स्वामी विवेकानंद स्टेडियम मे प्रातः 6 से 8 और शाम 5 बजे से 7 बजे तक लगाया जा रहा है | जिले मे उप्लब्ध संसाधनों के आधार पर प्रशिक्षण शिविर मे ओलम्पिक मे शामिल खेलो को प्राथमिकता देते हुए फुटबाल, खो-खो, योगा, क्रिकेट और कराते को सम्मिलित किया जा रहा है। इस 21 दिवसीय प्रशिक्षण मे जिले के सर्व शहरी/ग्रामीण क्षेत्रवासी स्टेडियम पहुंचकर लाभ प्राप्त करें।