- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा दिनांक 09 जून 2024 दिन रविवार को प्रातः 09:00 बजे से 12:15 बजे तक पी.ए.टी. (PAT24)/ पी.वी.पी.टी. (PVPT24) परीक्षा 2024 आयोजित है। जिसमें बेमेतरा जिला अंतर्गत्त कुल 1095 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उक्त परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से जिला बेमेतरा अंतर्गत कुल 03 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें (1) शास.पं. जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बेमेतरा (2) लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शास. कन्या महाविद्यालय बेमेतरा (3) शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेमेतरा सम्मिलित हैं।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की मूल प्रति अपने साथ अनिवार्य रूप से रखें तथा व्यापम से प्राप्त निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में मोबाईल, कैल्कुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं नकल आदि को रोकने हेतु सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित्त किया गया है। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने व परीक्षा पश्चात् पुनः सुरक्षित जमा करने हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति करते हुए पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : शासकीय डेयरी पॉलीटेक्निक बेमेतरा के द्विवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के डेयरी प्रोडक्ट्स निर्माण का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। विद्यार्थियों को दूध से पनीर, श्रीखंड, पेड़ा, रबड़ी, खोआ, आईसक्रीम, दही, लस्सी, गुलाबजामुन इत्यादि दुग्ध पदार्थों के व्यवसायिक निर्माण का सघन प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि डिप्लोमा के अंतिम सेमेस्टर में देश के विभिन्न डेयरी संयंत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर वे इस क्षेत्र में पारंगत हो सकें।.’शासकीय डेयरी पॉलीटेक्निक बेमेतरा में विद्यार्थियों को इस प्रकार प्रशिक्षित किया जाता है कि वे डेयरी क्षेत्र में स्थापित शासकीय, सहकारी एवं प्राइवेट संयंत्रों में रोजगार प्राप्त करनै के साथ ही इस क्षेत्र में स्वयं का व्यवसाय भी प्रारंभ कर सकें। देश के साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी तेजी से बढ़ रहे डेयरी उद्योग में स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिये प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से छ.ग. शासन द्वारा दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनू विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत बेमेतरा में डेयरी पॉलीटेक्निक की स्थापना की गई है।
नजदीकी ग्राम चोरभट्टी में स्थापित डेयरी पॉलीटेक्निक के द्विवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में पी.ई.टी. परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाता है लेकिन सीटें रिक्त होने पर स्थानीय विद्यार्थियों को 12 वीं परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर भी प्रवेश दिया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि डेयरी डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु न्यूनतम अहर्ता गणित विषय के साथ बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इच्छुक प्रवेशार्थियों द्वारा चोरभट्टी स्थित डेयरी पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में या दूरभाष क्रमांक 9340291259 पर संपर्क किया जा सकता है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाश्रमिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है और इसके लिए प्रभावी कदम उठाना आवश्यक : कलेक्टर श्री शर्माबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में श्रम, उद्योग, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की संयुक्त बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने श्रम विभाग, उद्योग विभाग, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की विभागीय कार्यों की गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में श्रमिकों की सुरक्षा, उद्योगों की उत्पादकता और औद्योगिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श करना था। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया। कलेक्टर ने बताया कि श्रमिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है और इसके लिए प्रभावी कदम उठाना आवश्यक है।उन्होंने उद्योगों को श्रमिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। बैठक में उद्योगों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं और चुनौतियां साझा कीं। उन्होंने श्रम कानूनों में सुधार और उनके क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के बारे में बताया। कलेक्टर ने इन समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें जल्द ही हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सरकार उद्योगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन इसके साथ ही श्रमिकों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जाएगी।बैठक में औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने अपने विभाग की गतिविधियों और नई पहल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण किए जा रहे हैं और सुरक्षा मानकों का पालन न करने वाले उद्योगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर श्री शर्मा ने औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग को कारखानों में विभिन्न अधिनियमों के अंतर्गत ली जाने वाली अनुज्ञप्तियों जैसे कारखाना अधिनियम, 1948 के अंतर्गत अनुज्ञप्ति के अंतर्गत अनुज्ञप्तियां, ठेका श्रम (विनियम और उन्मूलन) अधिनियम, 1970 के अंतर्गत अनुज्ञप्तियां, कर्मचारी राज्य सेवा बीमा निगम एवं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अंतर्गत आवश्यक अनुज्ञप्ति/स्वीकृतियां/पंजीयन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए।कारखानें में उपयोग होने वाले सभी तरह के रसायनों की जानकारी, इओनसे संभावित खतरे एवं सावधानियों की जानकारी कार्यस्थलों में प्रदर्शित होने को कहा । कार्यरत श्रमिकों को कार्य के अनुरूप प्रशिक्षित कर उन्हें उपयोग होने वाले रसायनों के खतरों एवं सावधानी की जानकारी देने के निर्देश दिए । कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा की कारखाने के सभी विभागों में जहां खतरनाक रसायनों का भण्डारण, उपयोग होता है, वहां उक्त रसायनों के संबंध में मटेरियल डेटा शीट बड़े साईन बोर्ड में प्रदर्शित होना चाहिए। ऐसे कारखानों में कार्यरत श्रमिकों के कार्य के सुपरविजन हेतु योग्यताधारी सुपरवाइजर की नियुक्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए जिससे कि निर्धारित सुरक्षा प्रणाली के अनुसार कार्य हो रहे हो, यह सनिश्चित हो सकें।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा की ऐसे कारखाने के समस्त संवेदनशील क्षेत्रों में अग्निशमन की व्यवस्था होनी चाहिए तथा अग्निशमन उपकरणों को उपयोग करने हेतु श्रमिक/कर्मचारी प्रशिक्षित होने चाहिए | उन्होंने औद्योगिक केंद्रों में आपातकालीन व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा की कारखानों में आपातकाल में श्रमिकों के सुरक्षित बाहर निकलने हेतु सुरक्षित मार्ग चिन्हांकित हो, पीईएसओ के प्रावधानानुसार सुरक्षा ऑडिट होना तथा सक्षम व्यक्ति की नियुक्ति होना सुनिश्चित करने को कहा।ऐसे कारखानों के सभी विभागों के लिए कारखाना प्रबंधन द्वारा सुरक्षित कार्य पद्धति लिखित में तैयार कर इसकी संक्षेपिका कार्य स्थल के समीप प्रदर्शित करने के निर्देश दिए तथा प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इसकी मॉनीटरिंग कर सुनिश्चित करें कि निर्धारित की गई एसओपी अनुसार कार्य किया जा रहा है। ऐसे कारखानों में कारखाना प्रबंधन द्वारा कार्यरत श्रमिक कॉटन के कपड़े पहनकर ही कार्य करें तथा श्रमिकों को उनके कार्य के अनुरूप आवश्यक व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे रेस्पेरिटरी मास्क, हैण्ड ग्लब्स, फुल बॉडी एप्रॉन, सुरक्षा जूते, फेश शील्ड, चश्मा आदि उपलब्ध कराकर उनका उपयोग करने के सख्त निर्देश दिए ।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग , महाप्रबंधक उद्योग जी.आर.निकुंज एवं खान प्रभारी, श्रम निरीक्षक तथा दुर्ग से इंडस्ट्रिल सेफ्टी ऑफिसर उपस्थित थे | कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अंत में सभी संबंधित पक्षों से मिलजुल कर काम करने और श्रमिकों की बेहतरी के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि श्रम, उद्योग और सुरक्षा के क्षेत्र में सुधार लाकर ही जिले का समग्र विकास संभव है। बैठक कलेक्टर ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और भविष्य में ऐसी और बैठकों के आयोजन की बात कही, जिससे समन्वय और सहयोग को बढ़ावा मिल सके। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाएसबीएम के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा कीबेमेतरा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्री टेकचंद अग्रवाल ने आज अपरान्ह जिला पंचायत सभागार में जिले के 50 ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक लेकर ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में घर-घर कचरा संग्रहण करने, गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करने, ग्राम में मुनादी कराने, सार्वजनिक स्थलों के साफ-सफाई किए जाने, यूजर चार्ज इकट्ठा करने, आईईसी संदेश लिखे जाने एवं रजिस्टर का संधारण किए जाने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई।उन्होने ओ.डी.एफ प्लस मॉडल ग्राम की मापदंडों के अनुसार गाँवों को मॉडल ग्राम बनाने के लिए सविस्तार से जानकारी दी। प्रत्येक गाँव में प्रत्येक सप्ताह ग्रामीणों की सहभागिता से सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में सीईओ जनपद पंचायत, एनआरएलएम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, पीआरपी, सीआरपी तथा एसबीएम के टीम उपस्थित थे।फोटो संलग्न
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज सुबह जिला मुख्यालय बेमेतरा के समीप ग्राम कंतेली में समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त तथा समाज कल्याण विभाग से अनुदानित अशासकीय संस्था वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया | बता दें की यह वृद्धाश्रम शिव मगंल महिला समिति द्वारा संचालित किया जा रहा है | कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा संस्था में निवासरत प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजनों से मिलकर व्यक्तिगत चर्चा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली गई एवं संस्था के कर्मचारियों से चर्चा किया गया। उन्होंने आश्रम में रहने वाले सभी वृद्धजनों से मुलाकात की तथा आश्रम की व्यवस्था के बारे में उनसे चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि वृद्धावस्था में व्यायाम, योग जैसी गतिविधियां करना बहुत आवश्यक है।इससे वृद्धावस्था में शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने वृद्धजनों को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया। संस्था में निवासरत वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजनों को फल, बिस्कीट एवं शीतल पेय का वितरण किया गया। संस्था प्रमुख को वृद्धजनों की आवश्यक देख-रेख, मेडिकल सुविधा, चिकित्सकीय जाँच, भोजन एवं भवन के रख-रखाव तथा परिसर में आवश्यक पेंड़-पौधे लगाकर सुसज्जित करने के निर्देश दिये है। इस दौरान कलेक्टर ने आश्रम को प्रस्तावित आबंटित जमीन के बारे जानकारी ली | इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती बरखा कासु तथा वृद्धाश्रम के प्रबंधक उपस्थित थे |
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामीडिया प्रतिनिधियों ने अपने दायित्वों को निभाया और सभी का सक्रिय सहयोग मिला : कलेक्टरबेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 - संसदीय क्षेत्र 07- दुर्ग अन्तर्गत जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 -साजा, 69- बेमेतरा व 70 - नवागढ़ में मतगणना शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर सभी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षा में तैनात जवानों और मीडिया प्रतिनिधियों से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा जारी आभार संदेश में कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मतदान कार्य में भी सराहनीय भूमिका निभाई जो प्रशंसनीय है। भीषण गर्मी और उमस भरा दिन में जो कार्य किया वह कबीले तारीफ़ है। महिला कर्मचारियों ने ज़िम्मेदारी से कार्य का निर्वहन किया। वह बधाई की पात्र है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, सभी सहायक निटर्निंग अधिकारियों एवं उनकी टीम, निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी नोडल अधिकारी एवं उनकी टीम, पुलिस विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी, प्रशिक्षण कार्य से जुड़े मास्टर ट्रेनर्स, को भी सफल संचालन की प्रशंसा की। कलेक्टर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में मीडिया प्रतिनिधियों ने अपने दायित्वों को निभाया और सभी का सक्रिय सहयोग मिला। मीडिया से जुड़े साथियों ने निर्वाचन और मतगणना एवं मतदाता जागरूकता संबंधी समाचारों को पर्याप्त महत्व दिया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : 5 जून 2024 को रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय और अनुसंधान केंद्र ढोलिया बेमेतरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में फार्म में वृक्षारोपण किया गया। आज के समय में वृक्षारोपण करना अत्यंत आवश्यक हो गया हैं, व्यूंकि आज पर्यावरण की सुरक्षा का उपाय एकमात्र वृक्षारोपण हैं, मनुष्य की दैनिक गतिविधियों से हानिकारक ग्रीनहाउस गैसों का उत्पादन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसे हम वृक्षारोपण के माध्यम से कम कर सकते हैं रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय और अनुसंधान केंद्र, ढोलिया बेमेतरा विश्व पर्यावरण दिवस का थीम है *"एक मनुष्य को एक दिन में लगभग 576 लीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता होती हैं आईये आज से अपने लिए ऑक्सीजन की खेती करें चलो वृक्षारोपण करें"यह कार्यक्रम कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भण्डारकर के मार्गदर्शन में हुआ, जबकि कार्यक्रम में प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. टी डी साहू, सभी सहायक प्राध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने वृक्षारोपण किया, कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. साक्षी बजाज ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया |
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, जल सरक्षण के प्रति जागरूक किया और हरित भविष्य की शपथ भी दिलाईहर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपनी धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पौधारोपण में योगदान दे: कलेक्टर श्री शर्मा .बेमेतरा : आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अमृत सरोवर तालाब डुंडा एवं ग्राम भिनपुरी में नीम का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, जल सरक्षण के प्रति जागरूक किया और हरित भविष्य की शपथ भी दिलाई। इस साल विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की थीम "Land Restoration, Desertification And Drought Resilience" है। इस थीम का फोकस 'हमारी भूमि' नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे पर निपटने की क्षमता है।कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह के समय हुआ, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत,श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित ग्राम भिनपुरी के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। कलेक्टर श्री शर्मा ने नीम का पौधा रोपते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा, "हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपनी धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पौधारोपण में योगदान दे। पौधारोपण न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ वातावरण भी सुनिश्चित करता है।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को साल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई कि वे अपने जीवन में पर्यावरण संरक्षण के नियमों का पालन करेंगे, प्लास्टिक का उपयोग कम करेंगे, जल संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे। ग्रामवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कलेक्टर के साथ मिलकर पौधारोपण में भाग लिया। ग्रामीणों ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कई सरकारी अधिकारी और समाजसेवी भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाया।कलेक्टर श्री शर्मा ने अंत में कहा, "पर्यावरण दिवस केवल एक दिन के लिए नहीं बल्कि हर दिन मनाना चाहिए। हमें मिलकर एक स्वस्थ और हरित भविष्य का निर्माण करना है।" कार्यक्रम के समापन पर सभी ने पौधों की देखभाल का वचन देते हुए इस पहल को सफल बनाने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल रहा, बल्कि इससे ग्रामवासियों में भी हरियाली बढ़ाने का उत्साह जागृत हुआ। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा संचालित स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन कैलेंडर 2024 माह जून अनुसार 5 जून अतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा बृजेन्द्र कुमार शास्त्री जी के मार्गदर्शन में व श्रीमान उमेश कुमार उपाध्याय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बेमेतरा उपस्थिति में नवीन जिला न्यायालय परिसर बेमेतरा में वृक्षारोपण किया गया।उक्त अवसर पर जिला न्यायाधीश द्वारा उपस्थित सभी नागरिकों एवं अधिकारी, कर्मचारी को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताते हुए अपने आसपास के वातावरण को एवं आज लगाये गये सभी पौधों की सुरक्षा एवं संवर्धन करने प्रोत्साहित किया। उक्त अवसर पर न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालिटियर्स उपस्थित थे।
इसके पश्चात् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम बेमेतरा, मुक्तिधाम बेमेतरा, सिद्धी माता बेमेतरा, पेट्रोल पम्प गुनरबोड तथा जिला परिवहन ऑफिस परिसर बेमेतरा में भी परिवहन अधिकारी की उपस्थिति पर वृक्षारोपण कर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में उपस्थित लोगों को वर्तमान में हो रहे मौसम परिवर्तन बारिश में हो रही कमी और नदी, तालाब आदि जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिये अधिक से अधिक पौधा रोपण करने के लिये उन्हें प्रोत्साहित करते हुए पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी एव पर्यावरण के संरक्षण के संबंध में प्रेरित करते हुए बताया कि सुरक्षित और साफ पर्यावरण हमारे बेहतर स्वास्थ्य का अभिन्न अंग है।इसके साथ-साथ नालसा द्वारा संचालित पर्यावरण संरक्षण के संबंध में प्रबंधन अभियान के बारे में (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत) लोगों को सुखा कचरा, गीला कचरा को किसी प्रकार अलग अलग कर उसे रिसायकल कर प्रकृति को सुरक्षित व सरक्षित करने प्रेरित किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के संबंध में विभिन्न उपयोगी कानून पर्यावरण सखक्षण अधिनियम 1986 के संबंध में जानकारी दी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : नालसा द्वारा दिये गये "स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन कलैंडर 2024 के अनुसार माह मई, 2024 को अध्यक्ष / प्रधान जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा ग्राम चोरभट्टी बेमेतरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए तम्बाकू सेवन से होने वाले आसाद्धयरोग कैंसर जैसे खतरनाक जानलेवा बीमारी भी हो सकता है जिसका उपचार अत्यधिक महंगा साबित होता है तथा परिवारजनों को उससे काफी तकलीफ मिलती है। उक्त शिविर में तम्बाकू से होने वाले नुकसान एवं उससे जुड़े खतरों के संबंध में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई। प्रतिवर्ष 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है।
साथ ही इस दिवस के अवसर पर नालसा की योजनाओं जैसे महिलाओं के अधिकार, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, वाहन चालन अधिनियम, घेरलू हिंसा अधिनियम, हमर अंगना योजना एवं निःशुल्क विधिक सलाह व सहायता का विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 15100 के माध्यम से निःशुल्क विधिक सलाह प्राप्त किया जा सकता है। उक्त कार्यक्रम में उपरोक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के पैरालीगल वॉलिंटियर्स सुश्री सोनिया राजपूत, चेतन सिंह टुवेन्द्र सिंह वर्मा, पंकज घृतलहरे, पवन कुमार साहू, देवेन्द्र यादव, स्वाति कुंजाम द्वारा पृथक पृथक जानकारी दिया गया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला में पुरुष नसबंदी ऑपरेशन 5 लोगो का सफल पुरुष नसबंदी आपरेशन किया। छोटा परिवार खुशहाल परिवार’’ के संदेश को जिला बेमेतरा के लोग साकार कर रहे है। एक निश्चित पैमाने पर जनसंख्या समाज की उपलब्धि है। जिला बेमेतरा में कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुरूष नसबंदी आयोजित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ‘‘मोर मितान मोर संगवारी’’ सम्मेलन के माध्यम से पुरूष नसबंदी पखवाड़ा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस बार पुरूष नसबंदी पखवाड़े को ‘‘स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा’’ की थीम पर मनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संत राम चुरेंद्र ने बताया कि पुरूष नसबंदी में मात्र 10 मिनट का समय लगता है एवं नसबंदी के तुरंत बाद घर जा सकते है। पुरूष नसबंदी के पश्चात् सामान्य कार्य प्रारंभ कर सकते है।जागरूकता के उद्देश्य से मोर मितान मोर संगवारी चौपाल के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा लक्ष्य दंपत्ति की ग्रामवार सूची तैयार कर आयोजन किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार बसोड़ ने बताया कि पुरूष नसबंदी के पश्चात् हितग्राही के खाते में प्रोत्साहन राशि के रूप में 3000 रू. दिये जाते है एवं प्रेरक को 300 रू. दिये जाते है। पुरूष नसबंदी सरल, सुरक्षित और आसान विधि है, इसलिए योग्य और इच्छुक लाभार्थी आगे आकर इस विधि का चुनाव करें और लाभ उठायें।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आगामी मानसून सत्र 2024 को देखते हुये दिये गये निर्देशानुसार संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टरेट बेमेतरा के कक्ष क्रमांक 04 में नियंत्रण कक्ष 1 जून 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित करने आदेशित किया गया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 07824-222103 है। प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी देने या प्राप्त करने हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक पर संपर्क की जा सकती है।कलेक्टर रणबीर शर्मा ने संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी श्री टेकराम माहेश्वरी मो.न. 8103365300 को विपत्ति एवं प्राकृतिक आपदा के संबंध में नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा अधीक्षक कार्यालय कलेक्टरेट बेमेतरा एवं सहायक प्रभारी अधिकारी श्री पवन सिंह परमार मो.न. 9630198250 को नियुक्त किया गया हैं |
कंट्रोल रूम में 12 कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई हैं जो 24×7 कार्यरत रहेंगे | अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित तिथि एवं समय पर नियंत्रण कक्ष में उपस्थित होना सुनिश्चित करेगें एवं नियंत्रण कक्ष में रहकर निम्नांकित दायित्वों का निर्वहन करेगें जिसमे नियंत्रण कक्ष में रहकर बाढ़ नियंत्रण पंजी संधारित करेगें। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में आपदा की स्थिति आने पर सूचित करने वाले व्यक्ति के नाम, पता एवं आपदा का विवरण पंजी में उल्लेख करेगे।प्रभारी अधिकारी को संबंधित आपदा पीडित स्थल व व्यक्ति के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार तत्काल सूचित करेगें। आपदा प्रबंधन के दौरान असामयिक घटना होने पर स्थानीय स्तर पर सहयोग एवं सुरक्षा प्रदान किये जाने के लिए निम्नांकित संपर्क नंबरों पर अवगत कराया जाने के निर्देश दिए हैं | - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामीडिया के प्रतिनिधियों के लिए भी विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिएबेमेतरा : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के नतीजे सामने आने में अब महज चार दिन शेष है। ज़िला निर्वाचन कार्यालय ने मतगणना की तैयारियां अंतिम दौर में है। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने आज ज़िला अधिकारियों के साथ कृषि उपज मंडी पहुँचकर मतगणना की तैयारियां का जायज़ा लिया। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू भी साथ थे। कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था का वाहन पार्किंग,मीडिया सेंटर,तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष का बारीकी से अवलोकन किया । इस दौरान उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू भी ने सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किग आदि की व्यवस्था देखी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर, उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित ज़िला अधिकारी साथ थे। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 संसदीय क्षेत्र 07- अंतर्गत बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा,बेमेतरा व नवागढ़ की मतगणना का कार्य आगामी 4 जून 2024 को प्रातः 08.00 बजे से कृषि उपज मण्डी परिसर बेमेतरा में किया जाएगा है।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था को रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएं। उन्होंने संबंधित तकनीकी टीम को इन मशीनों की कार्यक्षमता की पुष्टि करने को कहा, ताकि मतगणना के दिन कोई तकनीकी समस्या उत्पन्न न हो।कलेक्टर ने निर्देश दिया कि मतगणना केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की तैनाती सुनिश्चित की जाए और सभी कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, ताकि वे मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कर सकें।
श्री शर्मा ने मतगणना के दौरान मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए भी विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने मतगणना केंद्रों पर साफ-सफाई और पेयजल की उचित व्यवस्था करने पर भी जोर दिया।कलेक्टर ने अंत में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मतगणना के दिन पूर्ण सजगता और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा सभी तैयारियाँ आगामी 2 जून तक पूरी कर ली जाये। गर्मी को देखते हुए विशेष ध्यान रखते हुए सभी तैयारी करें। ख़ास तौर पर पेयजल,कूलर आदि पर्याप्त संख्या में हो। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाआगामी 07 जून से 10 दिवस तक कार्यालयीन समय तक कर सकते हैं साक्ष्य प्रस्तुतबेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रणबीर शर्मा के आदेशानुसार ग्राम पिरदा, तहसील भिभौरी जिला बेमेतरा में स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड में 25 मई 2024 को हुई दुर्घटना (विस्फोट) जिसमे 01 व्यक्ति की मृत्यु, 07 घायल तथा 08 अन्य श्रमिक लापता है इन सभी की सम्पूर्ण घटना की दण्डाधिकारी जांच के लिये अधोहस्ताक्षकर्ता अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जाँच के निम्न बिन्दु बिंदुओं पर होगी।जैसे दुर्घटना (विस्फोट) का कारण क्या था | फैक्टरी प्रबंधन द्वारा किये गये सुरक्षात्मक उपायो का परीक्षण। अनुज्ञप्ति, भण्डारण, उपयोग आदि का विवरण की जानकारी, दुर्घटना (विस्फोट) के लिये यदि कोई त्रुटि/लापरवाही है तो उत्तरदायित्व का निर्धारण और अन्य कोई सुझाव या बिन्दु जो जांच अधिकारी सम्मिलित करना आवश्यक समझे सकते हैं |
आम जनता, सस्था एवं अन्य व्यक्ति जो उक्त घटना के सबंध में अपना मौखिक व दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहते है वे जाच अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला के न्यायालयीन कक्ष में 07 जून 2024 से आगामी 10 दिवस तक कार्यालयीन समय में पूर्व सूचना उपरात उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवालू के प्रकोप को देखते हुए सीएमएचओ,जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जारी किया एडवाइजरी।बेमतरा : ग्रीष्म ऋतु में तेज धूप और गर्म हवाओं का असर दिखने लगा है। पारा चढ़ने के साथ लू (Heat-Stroke) का भी खतरा बढ़ रहा है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सीएमएचओ डॉ संत राम चुरेंद्र एवं,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार बसोड़ ने लोगों से शरीर में पानी की कमी न होने देने की अपील की है। ज्यादा गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी या डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। इसका सेहत पर बुरा असर पड़ता है। आमतौर पर लोग इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेते। स्वास्थ्य विभाग ने लू से बचाव और इसके प्रबंधन हेतु व्यापक जन-जागरूकता के लिए विस्तृत जानकारी प्रसारित की है।
लू के लक्षण
सिर में भारीपन और दर्द का अनुभव होना, तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना, चक्कर और उल्टी आना, कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना, शरीर का तापमान अधिक होने के बावजूद पसीने का न आना, अधिक प्यास लगना, पेशाब कम आना, भूख न लगना और बेहोशी लू लगने के लक्षण हैं।
लू से बचाव के उपाय
लू लगने का प्रमुख कारण तेज धूप और गर्मी में ज्यादा देर तक रहने के कारण शरीर में पानी और खनिज, मुख्यतः नमक की कमी होना है। इससे बचाव के लिए सावधानी रखना आवश्यक है। बहुत अनिवार्य न हो तो गर्मी में घर से बाहर न जाएं। धूप में निकलने से पहले सिर व कानों को कपड़े से अच्छी तरह से बांध लें।
लू से बचने के लिए पानी अधिक मात्रा में पिएं खाली पेट न रहे। अधिक समय तक धूप में न रहें। गर्मियों में मुलायम सूती के कपड़े पहनना चाहिए ताकि हवा और कपड़े पसीने को सोखते रहें। अधिक पसीना आने पर ओ.आर.एस. का घोल पिएं। चक्कर या मितली आने पर छायादार स्थान पर आराम करें। शीतल पेयजल, जूस, लस्सी, मठा इत्यादि का सेवन करें।
लू लगने पर यह करें
लू लगने पर प्रारंभिक सलाह के लिए 104 आरोग्य सेवा केन्द्र से निःशुल्क परामर्श ले सकते हैं। उल्टी, सिरदर्द या तेज बुखार होने पर नजदीकी अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जरूरी सलाह लें। बुखार पीड़ित व्यक्ति के सिर पर ठंडे पानी की पट्टी लगाएं। अधिक पानी व पेय पदार्थ जैसे कच्चे आम का पना, जलजीरा इत्यादि पिलाएं। पीड़ित व्यक्ति को पंखे के नीचे हवा में लिटाएं। शरीर पर ठंडे पानी का छिड़काव करते रहें। पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र ही किसी नजदीकी डॉक्टर या अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जाएं। मितानिन या ए.एन.एम. से ओ.आर.एस. के पैकेट के लिए संपर्क करें। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन पर निर्माणाधीन नवीन न्यायालय भवन बेमेतरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय बेमेतरा, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री देवेन्द्र कुमार द्वारा श्रमिकों व आम जनता के स्वास्थ्य एवं अन्य समस्याओं की जानकारी लेते हुए, उन्हें कानूनी एवं निःशुल्क विधिक सहायता से संबंधित जानकारी दी गई। और उन्हें उनके अधिकारों की जानकरी देते हुए बताया गया कि देश की उन्नति समृद्धि खुशहाली में श्रमिको का बहुत महत्त्वपूर्ण योगदान है।साथ ही आगामी नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई 2024 को होने वाली उनकी जानकारी दिया गया, उक्त शिविर पर श्रमिकों व आम जनता को कानून के प्रति जागरूक रहने हेतु नालसा ट्रोल फ्री नं. 15100, बाल श्रम, बाल विवाह, साइबर क्राइम टोल फ्री नं. 1930, नशा मुक्ति जीवन जीने हेतु प्रोत्साहित, नवीन मोटरयान, दुर्घटना हेतु ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, प्रथम सूचना रिपोर्ट से संबंधित कानूनी जानकारी के बारे में बत्ताया गया। उक्त शिविर में पैरालीगल वॉलिंटियर्स-देवेन्द्र यादव, टुवेन्द्र वर्मा, चेतन साहू, पंकज घृतलहरे, तरूण कुमार आंनद उपस्थित रहें।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामुख्य कार्यक्रम ब्रम्हाकुमारीज, प्रभु स्मृति भवन में आयोजित होगाबेमेतरा : अन्तर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर बेमेतरा जिले में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जन चेतना विकसित करने अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जांएगे। उल्लेखनीय है कि धूम्रपान और तम्बाकू सेवन करने की प्रवृत्ति की दुष्परिणामों के प्रति समाज में जन चेतना विकसित करने के लिए प्रतिवर्ष 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने इस संबंध में समाज कल्याण विभाग तथा विभिन्न विभागों को तम्बाकू या तम्बाकू युक्त निर्मित विभिन्न उत्पादों के सेवन की प्रवृत्ति के विरूद्ध व्यापक जन चेतना विकसित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि इन नशों के सेवन से गंभीर बीमारियां होती है, जो चिंता का विषय हैं।
सामाज कल्याण विभाग उप संचालक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति 31 मई 2024 को धूम्रपान एवं नशापान से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति समाज में जन चेतना विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस का आयोजन समाज कल्याण विभाग बेमेतरा एवं प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बेमेतरा के सहयोग से किया जाएगा। 31 मई को शाम 5 बजे शोभा यात्रा का समय है। कार्यक्रम शाम 07:00 बजे से ब्रम्हाकुमारीज, प्रभु स्मृति भवन, रेस्ट हाऊस रोड, बेमेतरा में आयोजित होगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामतगणना संबंधी कार्य की दी जानकारीमतगणना आगामी 4 जून 2024 को प्रातः 08.00 बजे से शुरू होगीमतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु पास अनिवार्यबेमेतरा : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024- संसदीय क्षेत्र 7- दुर्ग के अन्तर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68- साजा,69 बेमेतरा और 70- नवागढ़ की आगामी 4 जून को की जाने वाली मतगणना संबंधी कार्य, प्रक्रिया की जानकारी आज यहां कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभाकक्ष में कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन श्री रणबीर शर्मा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी। कलेक्टर ने बताया कि बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा,बेमेतरा व नवागढ़ की मतगणना का कार्य आगामी 4 जून 2024 को प्रातः 08.00 बजे से कृषि उपज मण्डी परिसर बेमेतरा में किया जाएगा है। जिसके लिए स्ट्रांग रूम प्रातः 7 बजे अभ्यर्थी/ राजनीतिक दलों की उपस्थिति में खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य के लिए ज़िले की प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबल लगायी जायेगी। हर टेबल पर एक -एक गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गये है।
मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा प्रारूप -18 में टेबलवार 14+1 किया जा कर सूची मतगणना तारीख़ से तीन दिवस पूर्व शाम 5.00 बजे तक रिटर्निग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया जाये। जिसके आधार पर रिटर्निग ऑफिसर/सहायक रिटर्निग ऑफिसर द्वारा पहचान पत्र देंगे। संबंधित अभिकर्ता को जारी पहचान पत्र के साथ निर्धारित समय से एक घंटा पहले मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए आना होगा। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भारतीय जानता पार्टी (बीजेपी)से राजेंद्र शर्मा और अश्वनी वैष्णव, इंडियन नेशनल कांग्रेस(आईएनसी) से श्री सुनील नामदेव व जोगेंद्र छाबड़ा उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतगणना एजेंट्स अथवा उम्मीदवारों को मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, आई पैड, लैपटॉप या ऐसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने की अनुमति नहीं है जो ऑडियो या वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा कोई भी अभ्यर्थी, गणना एजेंट किसी भी प्रकार की कोई भी सामग्री जैसे घड़ी, मोबाइल, तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी, पान, कैल्कुलेटर, पानी, नाश्ता सहित अन्य सामग्री नहीं ले जा सकेंगे। काउंटिंग एजेंट को मतगणना कक्ष में प्लास्टिक पेन, पेंसिल, सादा कागज ले जाने की ही अनुमति होगी।
अभ्यर्थी,निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता एवं मीडिया कर्मी का प्रवेश दुर्ग रोड स्थित प्रवेश द्वार से होगा तथा शासकीय अधिकारी- कर्मचारी रायपुर रोड स्थित द्वारा से प्रवेश करेंगे। उन्होंने बताया कि साजा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 22 राउंड में और विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा और नवागढ़ की मतगणना 20-20. राउंड में की जाएगी।उन्होंने मतगणना हॉल में शांति व्यवस्था बनाए रखने और नियमों का पालन करने भी कहा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामाहवारी स्वच्छता दिवस के मौके पर किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनबेमेतरा : महिलाओं की सेहतमंद जिंदगी का आधार है माहवारी स्वच्छता हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस आज 28 मई 2024 को ज़िले में मनाया गया। महिलाओं व किशोरियों में मासिक धर्म (माहवारी) से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने, मासिक धर्म के प्रति चुप्पी तोड़ने, इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने व नकारात्मक सामाजिक मानदंडों में बदलाव के उद्देश्य से हर साल 28 मई को माहवारी स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस वर्ष ‘‘टूगेदर फॉर अ पीरियड फ्रैंडली वर्ल्ड’’ की थीम पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल के मार्गदर्शन में बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायतों में विश्व मासिक धर्म (माहवारी) स्वच्छता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिनों द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, मितानिन, किशोरी बालिकाएं सहित गांव के महिलाएं उपस्थित थे।
मासिक धर्म महिलाओं व किशोरियों के सेहतमंद जिंदगी व महिला सशक्तीकरण के महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है। बावजूद इसके अभी भी माहवारी से जुड़े सुरक्षात्मक उत्पाद व स्वच्छता प्रबंधन तक महिला व किशोरियों की पहुंच बेहद सीमित है। शिक्षा की कमी, पारंपरिक सोच व गलत धारणाओं के साथ-साथ स्वच्छता संबंधी बुनियादी इंतजामों का अभाव आज महिला व किशोरियों के शिक्षा, सेहत व सामाजिक स्थिति को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गई कि माहवारी के समय आधी आबादी मानसिक पीड़ा सहन करने के साथ ही जानकारी की अभाव होने पर संक्रमण की चपेट में आ जाती है।यह कोई बीमारी नहीं है। माहवारी के समय थोड़ी सावधानी बरतकर महिलाएं संक्रामक बीमारियों में चपेट में आने से बच सकती हैं। प्रजनन आयु की किशोरी व महिलाओं के लिये मासिक धर्म एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है। इस दौरान स्वच्छता संबंधी उपायों का विशेष ध्यान रखना जरूरी होता है। कई तरह की सामाजिक मान्यताएं, गलत जानकारी, सुरक्षात्मक उपायों के प्रति जागरूकता की कमी महिला व किशोरियों में स्वास्थ्य संबंधी कई जटिल समस्याएं खड़ी कर सकता है। इस कारण यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, डर्मेटाइटिश, बैक्टीरियल वेजिनोसिस सहित अन्य तरह के संक्रमण के साथ-साथ महिलाओं में बांझपन, प्रसव संबंधी जटिलता, सर्वाइकल कैंसर सहित अन्य गंभीर रोगों का गंभीर खतरा होता है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाहम सबकी जिम्मेदारीबेमेतरा : सृजन का आधार मासिक धर्म है लेकीन यह शब्द सुनते ही असहज हो जाते हैं महावारी के साथ शर्म का ताना बाना बुना गया है की महिलाए अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को बताने में असहज महसूस करती हैं अस्वच्छ प्रबंधन का महिलाओ पर बुरा प्रभाव पड़ता है इन्ही कारणों को ध्यान में रखते हुए जिला बेमेतरा के परियोजना नांदघाट सेक्टर कुरा के सभी 28 आगनवाड़ी केंद्रों पर आज आज जिला अधिकारी श्री चंद्रवेश सिंह सिसोदिया एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती जय श्री नामदेव के निर्देशानुसार विश्व महावारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया।जिसमे सेक्टर के लगभग 700 महिलाओ एवं किशोरी बालिकाओं को स्वच्छ मासिक प्रबंधन के लिए शिक्षित किया गया प्रेरणा गीत और कविताओं से उनका उत्साह वर्धन किया गया उन्हे मासिक धर्म क्या है और इसे आज ही क्यों मनाया जाता है और साथ ही एक स्वच्छ मासिक प्रबंधन क्या है बहुत सरल सहज तरीके से समझाया गया उन्हें बताया गया कि वर्ष 2014 से हर साल 28 मई को यह दिवस मनाया जाता है ।28 मई इसलिए चुना गया कि महिलाओं में सामान्यतः मासिक चक्र आने की अवधि 28 से 35 दिन के भीतर होती है महिलाओं के जीवन में मासिक धर्म अहम स्थान रखता है यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है इसकी शुरुआत 11 से 12 वर्ष मे होती है और 45 से 50 वर्ष की आयु तक हर महीने महिलाओं को महावारी से गुजरना पड़ता है महावारी एक ऐसी प्रक्रिया है जो शारीरिक रूप से महिलाओं को गर्भधारण के लिए तैयार करती है किशोरावस्था के दौरान बालिकाओं को शरीर में हार्मोनल परिवर्तन होते हैं जिससे कई परेशानी का सामना भी करना पड़ता है जैसे अत्यधिक महावारी अत्यधिक रक्तस्राव दर्द कमजोरी और भावनात्मक परिवर्तन होते हैं इसके संक्रमण से बचाव के लिए महावारी के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखना बेहद जरूरी है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन दीदी के माध्यम से बालिकाओं को सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया जाता हैं।
अक्सर महावारी में महिलाएं कपड़े या पेड़ का उपयोग करती हैं विशेषज्ञों के अनुसार कपड़े के बजाय पैड स्वच्छ और सुविधाजनक होता है इससे संक्रमण का खतरा नहीं होता है इसकी महत्ता को देखते हुए सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सेनेटरी नेपकिन का निर्माण स्व सहायता समूहों के द्वारा किया जाता है इससे महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत भी किया जाता हैं हमने बालिकाओं से अक्षय कुमार की फिल्म पैड मैन के बारे मे। चर्चा किया जिससे महावारी से जुड़ी समस्या रोग निवारण पर विस्तार पूर्वक बातें हुई अब इस विषय पर बालिकाओं को झिझकना नहीं है और एक स्वच्छ एवं स्वस्थ आदत का निर्माण करना है और इसी संकल्प के साथ महावारी स्वच्छता दिवस के कार्यक्रम का समापन्न रानू मिश्रा पर्यवेक्षक कुरा के द्वारा किया गया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाअकुशल श्रमिकों के लिए 10,900 रूपए, अर्द्धकुशल 11,550 रूपए, कुशल 12,330 रूपए और उच्च कुशल के लिए 13,110 रूपए वेतन होगी प्रतिमाहबेमेतरा : श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों के लिए 01 अप्रैल 2024 से परिवर्तनशील महंगाई भत्ता निर्धारित की गई है। लेबर ब्यूरों शिमला से प्राप्त औद्योगिक सूचकांक में जुलाई 2023 से दिसम्बर 2023 के मध्य 14 बिन्दु की औसत वृद्धि हुई। जिसके अनुसार प्रति बिन्दु 20 रूपए के मान से 45 अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ता में प्रतिमाह 280 रूपए की वृद्धि की गई।श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कृषि नियेाजन में कार्यरत श्रमिकों हेतु लेबर ब्यूरों शिमला से प्राप्त सूचकांक में 56 बिन्दु की औसत वृद्धि होने से 5 रूपए प्रति बिन्दु के मान से 280 रूपए प्रतिमाह परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई। इसी प्रकार अगरबत्ती उद्योग में नियोजित श्रमिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में औसत वृद्धि के आधार पर परिवर्तनशील महंगाई भत्ते 7.08 रूपए प्रति हजार अगरबत्ती निर्माण में निर्धारित की गई।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के अंतर्गत 45 अनुसूचित नियोजनों, कृषि नियोजन एवं अगरबत्ती नियोजन में कार्यरत श्रमिकों के लिए महंगाई भत्ते का निर्धारण लेबर ब्यूरो शिमला द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वर्ष में दो बार 01 अप्रैल एवं 01 अक्टूबर को किया जाता है। जारी आदेशानुसार श्रमिकों के लिए 01 अप्रैल 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक न्यूनतम वेतन की दरें निर्धारित की गई है। जिसमें अकुशल ‘अ‘ श्रमिक वर्ग के लिए प्रतिमाह 10,900 रूपए, ‘ब‘ वर्ग के लिए 10,640 रूपए तथा ‘स‘ वर्ग के लिए 10,380 रूपए निर्धारित की गई है।अर्द्धकुशल ‘अ‘ वर्ग के लिए 11,550 रूपए, ‘ब‘ वर्ग के लिए 11,290 रूपए तथा ‘स‘ वर्ग के लिए 11,030 रूपए निर्धारित की गई है। कुशल ‘अ‘ वर्ग के लिए 12,330 रूपए, ‘ब‘ के लिए 12,070 रूपए तथा ‘स‘ के लिए 11,810 रूपए निर्धारित की गई है। इसी प्रकार उच्च कुशल ‘अ‘ वर्ग के लिए 13,110 रूपए, ‘ब‘ के लिए 12,850 रूपए तथा ‘स‘ वर्ग के लिए 12,590 रूपए किया गया है। उक्त प्रभावशील न्यूनतम वेतन की दरें छत्तीसगढ़ शासन, श्रम विभाग की वेबसाईट www.cglabour.nic.in पर भी उपलब्ध है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवादेश के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ के 56 अधिकारी निभाएंगे मतगणना प्रेक्षक की भूमिकामतगणना प्रेक्षकों ने समझी मतगणना की बारीकियाँबेमेतरा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने रायपुर के नवीन विश्राम गृह में आयोजित मतगणना प्रेक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना प्रेक्षक (काउंटिंग ऑब्जर्वर) की भूमिका मतगणना के दौरान अत्यधिक महत्वपूर्ण होती है। मतगणना संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम पड़ाव है। इसलिए सभी की नजर मतगणना की प्रक्रिया पर केंद्रित होती है। ऐसे में मतगणना प्रेक्षक की भूमिका सबसे अहम हो जाती है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने मतगणना प्रेक्षकों के प्रशिक्षण में कहा कि मतगणना के दौरान मतगणना प्रेक्षक की भूमिका निभाने वाले अधिकारियों को मतगणना के सभी पहलुओं की बारीक जानकारी होनी चाहिए। मतगणना केंद्र पर पारदर्शी ढंग से मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण हो, इसके लिए मतगणना प्रेक्षक को निष्पक्ष और सभी प्रक्रियाओं से संबंधित जानकारी से परिपूर्ण होना चाहिए।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अंतर्गत आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए छत्तीसगढ़ के 56 अधिकारियों को देश के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना प्रेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के 20 और राज्य प्रशासनिक सेवा के 36 अधिकारी शामिल हैं। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर श्री यू.एस. अग्रवाल, श्री विनय अग्रवाल और श्री रुपेश कुमार वर्मा ने मतगणना स्थल पर प्रेक्षक की भूमिका, ईटीपीबीएस एवं डाक मतपत्रों की गणना एवं ईवीएम से मतगणना संबंधी सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी।मास्टर ट्रेनर्स ने मतगणना हॉल में कितने टेबल लगाए जाने हैं, टेबल किस प्रकार लगाए जाने हैं, प्रत्याशी, उनके अधिकृत प्रतिनिधि और मतगणना अभिकर्ता कितने होंगे तथा किन स्थानों पर बैठेंगे, वीवीपैट की गणना के लिए कौन सा टेबल निर्धारित किया जाए, डाक मतपत्रों की गणना कहाँ हो, कौन सी सावधानियां बरतने की जरूरत है जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी जानकारी साझा की। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना प्रेक्षक के रूप में नियुक्त राज्य के अधिकारियों के व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण स्थल पर मास्टर ट्रेनर श्री रुपेश कुमार वर्मा ने प्रायोगिक तौर पर ईवीएम का संचालन भी अधिकारियों के समक्ष किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकाउंटिंग एजेंट को मतगणना कक्ष में प्लास्टिक पेन, पेंसिल, सादा कागज ले जाने की ही अनुमति होगी।बेमेतरा : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के नतीजे सामने आने में अब महज सात दिन शेष है। ज़िला निर्वाचन कार्यालय ने मतगणना की तैयारियां तेज कर दी है। बेमेतरा जिला मुख्यालय में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने खास तौर पर तैयारियां की है। काउंटिंग की हर एक्टिविटी वीडियो कैमरों में रिकार्ड करने के निर्देश भी निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए हैं।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 संसदीय क्षेत्र 07- अंतर्गत बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा,बेमेतरा व नवागढ़ की मतगणना का कार्य आगामी 4 जून 2024 को प्रातः 08.00 बजे से कृषि उपज मण्डी परिसर बेमेतरा में किया जाएगा। मतगणना के दौरान की हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर वीडियो कैमरों से निगाह रखी जाएगी। गणना कक्षों में भी मतगणना की प्रक्रिया का 360 डिग्री सीसीटीवी कवरेज किया जाएगा।
आयोग के निर्देशों के अनुसार ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना वाले सभी कक्षों में कैमरे लगाए गये है। इन्हें गणना कक्ष के हर कोने पर फिक्स किया गया है। साथ ही ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना कक्ष तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कॉरिडोर पर भी वीडियो कैमरे लगाए गये है। हर मतगणना अभिकर्ता को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा एक बैज दिया जाएगा जिसमें यह दर्शाया जाएगा कि वह किस का अभिकर्ता है और उस मेज की क्रम संख्या भी दर्शायी जाएगी, जिस पर वह मतगणना पर नजर रखेगा। गणना अभिकर्ता को उस मेज पर बैठे रहना होगा जिसके लिये उसे नियुक्त किया है। उसे हॉल में टहलने अथवा बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। रिटर्निंग अधिकारी निर्देश न मानने पर किसी भी व्यक्ति को मतगणना हाल से बाहर भेज सकता है।
आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतगणना एजेंट्स अथवा उम्मीदवारों को मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, आई पैड, लैपटॉप या ऐसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने की अनुमति नहीं है जो ऑडियो या वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा कोई भी अभ्यर्थी, गणना एजेंट किसी भी प्रकार की कोई भी सामग्री जैसे घड़ी, मोबाइल, तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी, पान, कैल्कुलेटर, पानी, नाश्ता सहित अन्य सामग्री नहीं ले जा सकेंगे। काउंटिंग एजेंट को मतगणना कक्ष में प्लास्टिक पेन, पेंसिल, सादा कागज ले जाने की ही अनुमति होगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण रविवार को मुख्य अभियंता श्री आर. के. गुप्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग परिक्षेत्र रायपुर द्वारा निरीक्षण किया गया | निरीक्षण के दौरान अमलडीहा समूह जल प्रदाय योजना के संबंध में स्थल निरीक्षण एवं साइट पर उपस्थित ठेकेदार मेसर्स कावेरी इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के इंजीनियर और साइट सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने इंटेकवेल, WTP, वितरण वाहिनिया,राव वाटर पंपिंग मेन आदि निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया |
ज़िले के नवागढ़ विकासखंड ग्राम गोढ़ीखुर्द में पानी की विकराल समस्या रहती थी वहां के ग्रामीणो को पेयजल एवं निस्तारी के लिए दूर से पानी लाना पड़ता था। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम गोढ़ी खुर्द में एकल नल जल प्रदाय योजना अंतर्गत उच्चस्तरीय जलागार (40कि ली) एवं घरेलू नल कनेक्शन 142 प्रस्तावित है | जिसमें जलागार के माध्यम से 132 घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है शेष 10 घरेलु कनेक्शन को शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।इसमे कार्यपालन अभियंता बेमेतरा के मार्गदर्शन में कार्य किया गया, जिससे ग्राम की योजना को सफलापूर्वक पूर्ण कर परीक्षण के पश्चात ग्राम पंचायत को हस्तान्तरित किया जाना है, तत पश्चात् मध्यांतर में मुख्यालय बेमेतरा में मुख्य अभियंता परिक्षेत्र रायपुर की अध्यक्षता मे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री आर के धनंजय सहायक अभियंता श्री एस के नायक, श्री लोनारे, श्री एस आर नारनौरे, श्री दाऊराम बंजारे,श्री रूद्र कुमार ध्रुव एवं उपभियंता तथा अन्य कर्मचारी जिला समन्वयक एवं टीपीआई की उपस्थिति में बैठक ली गई तथा बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की गई इसमें कार्य योजना बनाकर प्राथमिकता में अप्रारम्भ कार्य को अतिशीघ्र प्रारम्भ करने, कार्य में रूचि ना लेने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाहि करने एवं अगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए अप्रारम्भ उच्च स्तरीय जलागार को प्रारम्भ करने के निर्देश दिए तथा जिला समन्वयको के सहयोग से योजना के क्रियान्वयन को द्रुत गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए बैठक के पश्चात् अपराह्न में कुम्हिगुडा नल जल प्रदाय योजना का निरीक्षण किया गया।कुमहीगुडा समूह नलजल प्रदाय योजना का कार्य मेसेर्स जी के इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा किया जा रहा है। उपरोक्त समूह नल जल प्रदाय योजना द्वारा जिले के खारे पानी से प्रभावित ग्राम एवं स्त्रोत विहिन वाले ग्रामों में मीठे जल की उपलब्धता की जा सकेगी | - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाडाक मतपत्रों की गिनती के लिए मतगणना केंद्रों में की जा रही हैं आवश्यक व्यवस्थाएंबेमेतरा : लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अंतर्गत मतगणना 4 जून 2024 को की जाएगी। मतगणना के दौरान ईवीएम में दर्ज वोटों के साथ ही डाक मतपत्रों की भी गणना की जाएगी। डाक मतपत्रों की गणना 11 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के मुख्यालय जिलों में ही सम्पन्न होगी। इसके लिए सभी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में अन्य संबंधित जिलों से डाक मतपत्रों का परिवहन रिटर्निंग अधिकारी के मुख्यालय जिलों में पूर्ण कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि प्रदेश में 25 मई की स्थिति में कुल 41 हजार 877 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं।इनमें निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों-अधिकारियों के सुविधा केन्द्रों से अंतिम रूप से प्राप्त कुल 26 हजार 936 डाक मतपत्र, होम वोटिंग के अंतर्गत 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं से प्राप्त कुल 2 हजार 761 और दिव्यांगजनों के कुल 1 हजार 453 डाक मतपत्र तथा अनिवार्य सेवा श्रेणी के 779 डाक मतपत्र भी शामिल हैं। इनके साथ ही सेवा मतदाताओं को जारी किए गए ईटीपीबी डाक के माध्यम से प्रत्येक दिवस प्राप्त हो रहे हैं और 25 मई की स्थिति में कुल 9 हजार 948 ईटीपीबी प्राप्त हो चुके हैं।
डाक विभाग के माध्यम से ईटीपीबी की प्राप्ति मतगणना दिवस 4 जून को मतगणना प्रारम्भ होने के पूर्व तक की जाएगी। इस हेतु मतगणना स्थल में डाक विभाग के प्रतिनिधि द्वारा प्रातः 8 बजे के पूर्व तक प्राप्त सभी ईटीपीबी डिलीवर किए जाएँगे। मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए डाक विभाग के प्रतिनिधि को आईडी कार्ड/पास जारी किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने बताया कि डाक मतपत्रों की गणना 11 रिटर्निंग अधिकारियों के मुख्यालय जिलों में 4 जून को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ हो जाएगी। इसके लिए आवश्यक व्यवस्था एवं तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।डाक मतपत्रों को जिला मुख्यालयों में ट्रेज़री स्थित स्ट्रांग-रूम में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखा गया है। मतगणना दिवस को इन मतपेटियों का परिवहन प्रातः 6 बजे निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों/उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पूर्ण सुरक्षा के साथ काउंटिंग सेण्टर में किया जाएगा। इन 11 जिलों में डाक मतपत्रों की मतगणना 8 बजे प्रारम्भ होने के आधे घंटे बाद अर्थात साढ़े 8 बजे से ईवीएम के मतों की गणना प्रारम्भ की जाएगी। इन 11 मुख्यालय जिलों को छोड़कर शेष 22 जिलों में 8 बजे से ही ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारम्भ कर दी जाएगी।
11 संसदीय क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों के मुख्यालय जिलों में डाक मतपत्रों की गणना के लिए पृथक से काउंटिंग हॉल तैयार किए गए हैं, जिसमें एक टेबल में अधिकतम 500 डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। काउंटिंग हेतु प्रत्येक टेबल के लिए एक-एक अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी अधिसूचित किए गए हैं। डाक मतपत्रों की गणना हेतु प्रत्येक टेबल में एक एआरओ के साथ एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायकों एवं एक माइक्रो आब्जर्वर की भी नियुक्ति की जाएगी।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्राप्त डाक मतपत्रों की जानकारी प्रत्येक दिवस सभी निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को जिला स्तर पर प्रदान की जा रही है। लोकसभा आम निर्वाचन में प्रथम चरण के मतदान अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न श्रेणी के मतदाताओं से कुल 3 हजार 264 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। वहीं द्वितीय चरण के मतदान अंतर्गत राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्रों से क्रमशः 1 हजार 568, 4 हजार 242 और 6 हजार 326 डाक मतपत्र अब तक प्राप्त हुए हैं।प्रदेश में तृतीय चरण में मतदान अंतर्गत सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से 2 हजार 440 डाक मतपत्र, रायगढ़ से 3 हजार 585, जांजगीर-चांपा से 5 हजार 682, कोरबा से 2 हजार 789, बिलासपुर से 3 हजार 607, दुर्ग से 3 हजार 525 और रायपुर लोकसभा क्षेत्र से 4 हजार 849 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं।