- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आज यानि 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी सह सिविल सर्जन डॉ एस. आर. चुरेंद्र के मार्गदर्शन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन जिला चिकित्सालय बेमेतरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 22 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ, उक्त कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री दीपेश साहू, जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा, सिविल सर्जन डॉ एस.आर. चुरेंद्र, अस्पताल प्रमुख सलाहकार डॉ स्वाति यदु उपस्थित थे।
इसके लिए जिला अस्पताल बेमेतरा के द्वारा सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। ये सावधानी बरतें रक्तदान करने से पहले रक्तदान से पहले तंबाकू, सिगरेट, शराब सहित अन्य नशीली चीजों का सेवन न करें। रक्तदान के पहले पर्याप्त खाना खाएं और तरल पदार्थ लें। खाली पेट रक्तदान नहीं करना चाहिए, इससे चक्कर आने की संभावना रहती है। कोई भी कर सकता है रक्तदान कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है। 18 से 60 वर्ष आयु को कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : इस वर्ष के द्वितीय नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई 2024 के सफल आयोजन के संबंध में अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा जिला न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में न्यायाधीशगण की बैठक ली गई। उक्त बैठक में न्यायाधीशगण को अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों में मध्य प्री-सिटिंग कराकर आपसी सुलह समझौते से प्रकरणों को निराकरण करने प्रोत्साहित किया एवं पूर्व में चिन्हांकित राजीनामा योग्य प्रकरणों के अतिरिक्त अन्य और राजीनामा योग्य प्रकरणों में अधिक से अधिक पक्षकारों के साथ प्री सिटिंग करने हेतु चर्चा की गई।
अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा साथ ही न्यायाधीशगण को राजीनामा योग्य प्रकरणों में विशेष कर धारा 138 पराकम्य लिखित अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम प्रकरण एवं दांडिक प्रकरणों में पीड़ित पक्षकार के साथ प्री सिटिंग कर प्रकरण को आपसी सुलह समझौते से शांति पूर्ण निपटारे हेतु प्रेरित किया। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकव्हरी प्रकरण, सिविल प्रकरणों, प्री-लिटिगेशन प्रकरण का निराकरण किया जाना है। पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जाना है, जिसके संबंध में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में चर्चा की। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाभू-अर्जन और राजस्व संबधी सभी प्रगतिरत कार्य 15 दिवस के भीतर पूर्ण करें - कलेक्टरबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज शुक्रवार को कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज एवं तहसीलवार कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने भू- अर्जन, मुआवजा भुगतान, राजस्व प्रकरण, आयुक्त कार्यालय से मिले आवेदन, कलेक्टर जनदर्शन, पोर्टल से मिले आवेदनों की भी समीक्षा की। उन्होने कहा कि किसानों की समस्याओं को सुने एवं निदान भी करें। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का सत्यापन करें उनके द्वारा दी जाने वाली राशि को 15 दिवस के भीतर पूर्ण करें ।उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों का सीधा संबंध किसानों से होती है। किसानों की अधिकांश समस्याएं नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन की होती है। उन्होंने किसानों की लंबित नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को सख्त हिदायत देते कहा कि आमजनों से लेकर किसानों को राजस्व संबंधी काम होते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण में बेहद गंभीरता और संवेदनशीलता का परिचय देते निर्धारित समय में राजस्व प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री शर्मा ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए परिसिमन की चर्चा की और तहसीलदारों को निर्देश दिए | कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा की आम जनता का राजस्व विभाग के प्रति विश्वास बढ़े इस बात का विशेष ध्यान रखें। आम जनता के साथ कुशल व्यवहार रखें और सहानुभूति पूर्वक उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्रवाई करें। अनावश्यक रूप से किसी भी प्रकरण को लंबित न रखें।कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को समय-समय पर फील्ड में जाकर आम जनता के साथ भेंट मुलाकात करने और उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही यथोचित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधीश ने कहा की प्रकरणों की सुनवाई के लिए आम जनता व किसानों को राजस्व न्यायलय आना होता है, ऐसे प्रकरण की सुनवाई में हितग्राही कों सुनने का पूरा मौका दें। एक ही प्रकरण की सुनवाई के लिए बार-बार राजस्व न्यायलय न बुलाया जाए। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा.बेमेतरा : जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा के सामंजस्य से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से दिनांक 14 जून 2024 दिन शुक्रवार समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक कोबिया चौक के पास डी.पी.आर.सी. भवन बेमेतरा में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक न्यूट्रीनिटी क्रॉप केयर प्रा. लिमिटेड बिलासपुर द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती किया जाना है |इसके अंतर्गत सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव के 36 पद, ग्रुप लीडर के 02 पद व टीम लीडर के 01 पद शामिल हैं | रोजगार मेला में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र व सभी दस्तावेजो के फोटोकॉपी एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ स्वयं उपस्थित होकर रोजगार मेला का लाभ ले सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 9407647642 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा आज माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहुँचे। बता दें की जिले में जिला प्रशासन और जिला रेडक्रॉस समिति और अन्य अन्य माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डा. अनिल वाजपेयी, एसडीएम श्री घनश्याम सिंह तवर, सीएमएचओ श्री सीएस चुरेंद्र उपस्थित थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि एक सशक्त समाज सशक्त राष्ट्र का निर्माण करती हैं। रक्तदान को लेकर आज भी लोगों के मन में कई सारी गलत धारणाएं मौजूद हैं। ज्यादातर लोग ऐसा सोचते हैं कि ब्लड डोनेट करने से कमजोरी आ जाती है और फिर कई बीमारियां लग सकती हैं जो कि पूरी तरह से गलत धारणा है। उन्होंने कार्यक्रम में समाज के द्वारा आयोजित महेश नवमी उत्सव में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा की जब किसी भी समाज का नाम आता है, तो सशक्त समाज, सशक्त राष्ट्र का निर्माण करता है।
अगर सारे समाज सशक्त हो तो एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करता है, और समाज सशक्त तब होता है जब वह शिक्षित व स्वस्थ हो, आप सभी को फिट रहना चाहिए स्वस्थ रहना चाहिए, और सभी को शिक्षित होने के साथ - साथ किताबे पड़ना चाहिए। इसके लिए उन्होंने भवन मे वॉचनालय का व्यवस्था की अपील की। उन्होंने कहा आज बड़े हर्ष का विषय है आप रक्तदान कर रहें हैं। कभी कभी ऐसा होता है, कि जरूरतमंदों को रक्त नही मिलता तो जाने चली जाती है। तो यह अत्यंत दुख का विषय रहता है तो इसमें रक्तदान एक सकारात्मक कदम है। शराब छोड़ो दुध पियो का उद्बोधन करते हुए कहा कि हमें साथ साथ मेहनत करना हैं । रक्तदान हम सभी की सामुदायिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा की स्व-प्रेरित होकर रक्तदान करना बड़ी बात हैं। इसी वजह से बड़ी संख्या में हर समाज के लोग युवा महिलाएं आकर सुरक्षित रक्तदान कर रहे हैं। इस गर्मी के मौसम में भी बाहर निकल कर किसी का जीवन बचाने के लिए रक्त दे रहे हैं, यही सच्चे इंसान की पहचान है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानियमों का उल्लंघन करने पर एक वर्ष का कारावास और देना होगा दस हज़ार रू. का जुर्मानाबेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने वर्षा ऋतु में 16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट, विपणन एवं परिवहन पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। विगत वर्ष की भांति वर्ष 2024-25 में भी 16 जून से 15 अगस्त 2024 तक मत्स्याखेट प्रतिबंध रहेगा। वर्षा ऋतु में मछलियों की वंश वृद्धि (प्रजनन) को दृष्टिगत रखते हुये उन्हें संरक्षण देने हेतु राज्य में उन सभी तालाबों एवं जल स्त्रोतों में जिनका संबंध नदी नालों से नहीं है उसके अतिरिक्त जलाशयों में किये जा रहे केज कल्चर को छोड़कर सभी प्रकार के जल संसाधनों में मत्स्याखेट कार्य पूर्णतः निषिद्ध रहेगा।
जारी आदेश में कहा गया है की वर्षा ऋतु में मछलियों के वंश वृद्धि (प्रजनन) को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें संरक्षण देने हेतु राज्य में छत्तीसगढ़ नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम 1972 की धारा-3, उपधारा-2, (दो) के तहत 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि को ’बंद आऋतु (क्लोज सीजन) के रूप में घोषित किया गया है, अतः जिले के समस्त नदियों-नालों तथा छोटी नदियों, सहायक नदियों में जिन पर सिंचाई के तालाब/जलाशय (बड़े या छोटे) जो निर्मित किये गये हैं, में किये जा रहे केज कल्चर के अतिरिक्त सभी प्रकार का मत्स्याखेट 16 जून 2024 से 15 अगस्त 2024, तक पूर्णतः निषिद्ध रहेगा।इन नियमों का उल्लंघन करने पर छत्तीसगढ़ राज्य मत्स्य क्षेत्र (संशोधित) अधिनियम के नियम-3 (5) के अंतर्गत अपराध सिद्ध होने पर एक वर्ष का कारावास अथवा 10000/- रू का जुर्माना अथवा दोनों एक साथ होने का प्रावधान है। उक्त नियम केवल छोटे तालाब या अन्य जल स्त्रोत जिनका संबंध किसी नदी नाले से नहीं है, में लागू नहीं होंगे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : न्यायालय कलेक्टर जिला बेमेतरा छ.ग. के द्वारा पारित आदेश के परिपालन में सेवा सहकारी समिति खण्डसरा, चंदनू एवं उमरिया से जब्त की गई अवैध खाद (झाइम) सामाग्री की ऑफसेट दर का निर्धारण उक्त सामाग्री के निर्माण एवं अवसान तिथि के आधार पर समिति के द्वारा किया गया है। साथ ही जब्त एन.पी. के. खाद की ऑफसेट रेट का निर्धारण अधिसूचित प्रयोगशाला से प्राप्त विश्लेषण परिणाम के आधार पर किया गया है। खाद सामाग्री (झाइम एवं एनपीके) की दर निर्धारण समिति द्वारा निर्धारित ऑफसेट दर के आधार पर 24 जून 2024 को दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सेवा सहकारी समिति चंदनू में तृतीय नीलामी आमंत्रित की जाती है। नीलामी से संबंधित नियम एवं शर्ते की विस्तृत जानकारी कार्यालय उप संचालक कृषि, जिला-बेमेतरा (छ.ग.) के कक्ष क्रमांक-67 के सूचना पटल से प्राप्त कर सकते हैं।
नीलामी के नियम एवं शर्ते - वे समस्त पंजीकृत संस्थाएँ (शासकीय/निजी) जो अनुसंधान या खोज के उद्देश्य से जब्त खाद सामाग्री का क्रय करना चाहती हैं, नीलामी में भाग ले सकती है।सामाग्रियो का उठाव सफल प्रतिभागी को संबंधित सेवा सहकारी समिति से करना होगा। सामाग्री (झाइम) की राज्य में विश्लेषण सुविधा नहीं होने के कारण गुणवत्ता संबंधी कोई पुष्टि/गारंटी नहीं दी जावेगी।नीलामी में भाग लेने वाले सफल प्रतिभागी को डिमांड ड्राफ्ट/चालान के माध्यम से सामाग्री की 25% राशि उसी दिवस एवं शेष राशि एक सप्ताह के भीतर सामाग्री उठाव के पूर्व को शासकीय कोष में जमा करना होगा। किसी प्रकार का कानूनी विवाद केवल जिला बेमेतरा के न्यायालय के अधीन होगा | नीलामी में भाग लेने वाले व्यक्ति को अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, जीएसटी एवं फर्म/संस्था से संबंधित दस्तावेजो की छायाप्रति जमा करना होगा। नीलामी समिति की उपस्थिति में सेवा सहकारी समिति चंदनू में 24 जून 2024 को दोपहर 12:00 बजे से 5:00 बजे तक नीलामी की कार्यवाही की जावेगी | - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवास्वच्छता को लेकर जन जागरुकता के विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजनबेमेतरा : राज्य शासन के द्वारा 5 से 12 जून तक स्वच्छ हरिहर ग्राम सप्ताह मानने के निर्देश दिया गया है | इसी के अंतर्गत कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेकचंद अग्रवाल के मार्गदर्शन में बेमेतरा जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के दिन से जन जागरुकता के विभिन्न कार्यक्रमों आयोजित किये जा रहे हैं स्वच्छ गाँव एवं स्वच्छ जीवन की मूलभूत सुविधाओ को लेकर ग्राम पंचायत बेरलाकला, सांकरा, सल्धा एवं पिरदा में साफ सफाई कार्य अमृत सरोवर के आसपास साफ सफाई, सोखता गड्डा निर्माण कार्य, नाड़ेफ कार्य तथा स्वच्छता समूह की महिलाओ द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य एवं साफ सफाई किया जा रहा हैं, लोगो को अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखने के लिये शपथ दिलाया जा रहा है, कुएँ का जलस्त्र को जलदूत एप के माध्यम से एंट्री किया जा रहा हैं ग्रामीणों के सहभागिता से अभियान सफल हो रहा हैं सभी ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक शासन के मंसानुरूप कार्य कर रहे है |
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन कैलेंडर 2024 एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार व अध्यक्ष / प्रधान जिला न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में माह जून अनुसार 12 जून विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर श्रीमती निधि शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-01/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की उपस्थिति में नव निमार्णाधीन खुली जेल बेमेतरा (पथरी) में विधिक जागरूक्ता शिविर का आयोजन किया गया ।उक्त शिविर पर सचिव महोदया ने उपस्थित लोगों को बताया कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम करवाना कानूनी अपराध हैं, इस उम्र में बच्चों को पढ़ाई हेतु स्कूल भेजने के प्रेरित करना चाहिए, बाल श्रम का मुख्य कारण है गरीबी, जिसके कारण बच्चों से बाल मजदूरी करायी जाती है, इसी बाल श्रम को रोकने और खत्म करने के लिए 12 जून को बालश्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस दिवस का प्रारंभ सन् 2002 में 14 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को बाल मजदूरी से निकालकर शिक्षा दिलाने का उद्देश्य है। साथ ही नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित नियमों की जानकारी एवं कानूनी संदेश दिया गया। उक्त दिवस पर पैरालीगल वॉलिन्टियर्स द्वारा पृथक से अग्रवाल राईस मिल नवागढ़ रोड, कवर्धा रोड, बस स्टैण्ड बेमेतरा में बाल श्रम निषेध के संबंध में जानकारी दिया गया।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा के सामंजस्य से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से दिनांक 14 जून 2024 दिन शुक्रवार समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक कोबिया चौक के पास डी.पी.आर.सी. भवन बेमेतरा में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक न्यूट्रीनिटी क्रॉप केयर प्रा. लिमिटेड बिलासपुर द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती किया जाना है |इसके अंतर्गत सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव के 36 पद, ग्रुप लीडर के 02 पद व टीम लीडर के 01 पद शामिल हैं | रोजगार मेला में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र व सभी दस्तावेजो के फोटोकॉपी एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ स्वयं उपस्थित होकर रोजगार मेला का लाभ ले सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 9407647642 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं |
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवास्वच्छता, पौधारोपण एवं जल संरक्षण की उपयोगिता के विषय में दी जा रही विस्तृत जानकारीबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेकचंद अग्रवाल के मार्गदर्शन में बेमेतरा जिले में स्वच्छ हरित गांव सप्ताह का आयोजन 5 जून 2024 से 12 जून 2024 के मध्य विकास खंड के प्रत्येक गांव एवं ग्राम पंचायत में किया जा रहा है इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत में स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ-साथ ग्रामीणों की सहभागिता से सामुदायिक स्थलों की साफ सफाई की गतिविधि प्रमुख रूप से की जा रही है वर्तमान गर्मी को देखते हुए कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में पर्याप्त संख्या में पौधारोपण हेतु निर्देशित किया गया है इस क्रम में अमृत सरोवरों एवं सामुदायिक जगह में वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है लोगों को वर्षा जल को सुरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने हेतु जागरूकता लाने के लिए सभी ग्रामीणों को स्वच्छ हरित सप्ताह में मुख्य रूप से स्वच्छता, पौधारोपण एवं जल संरक्षण की उपयोगिता के विषय में विस्तृत जानकारी दी जा रही है साथ हु सोख्ता गड्ढा, रिचार्ज पीट, तालाब निर्माण, डबरी निर्माण, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से वर्षा जल को सुरक्षित करने हेतु अधिक से अधिक प्रयास किए जाने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद पंचायत साजा मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश मेश्राम द्वारा अधिक से अधिक रिचार्ज पीठ के निर्माण एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से वर्षा जल को अधिक से अधिक भूजल के रूप में परिवर्तित करने हेतु प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया है। स्वच्छता हेतु नाडेप टांका एवं वर्मी टैंक बनाए जा रहे हैं।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवालोकहित के मामलों को गंभीरता से लें, निराकरण में लापरवाही ना करें - कलेक्टरबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष में सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में बेमेतरा ज़िले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रधानमंत्री आवास योजना के विभिन्न चरणों की विस्तृत समीक्षा की उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और किसी भी प्रकार की कमी होने पर तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय सीमा में सभी आवास बनाने को कहा ताकि जो पात्र हितग्राही हैं उन्हें योजना का लाभ मिल सके। इसके पश्चात् उन्होंने महतारी वंदन योजना का महिला हितग्राहियों को लाभ देने के जिले में भराये जाने वाले आवेदन की स्थिति की जानकारी ली, जिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मैदानी अमलों के माध्यम से घर-घर सर्वे कर ऑफलाइन आवेदन भरवा रहे हैं साथ ही सभी आवेदनों का ऑनलाइन पंजीयन भी किया जा रहा हैं। इस पर जिलाधीश ने फ़र्ज़ीवाड़ा कर आवेदन भरने वालों पर जाँच करने और कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से जिला अस्पताल में मरीजों के लिए आवश्यक दवा की उपलब्धता की जानकारी ली।
इसके साथ ही सीएमएचओ को स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। योजनाओं को प्रचार प्रसार करने को कहा ताकि योजना का लाभ ले सकें। उन्होंने जिला अस्पताल में रात के समय डॉक्टर को उपलब्ध रहने को कहा ताकि इमरजेंसी परिस्थिति में नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। जिलाधीश ने जिले में डेंगू और चिकनगुनिया के रोकथाम के लिए जिले में चलाये जा रहें टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली तथा स्नेक बाइट की वैक्सीन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराने को कहा। कलेक्टर ने राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि राजस्व विभाग द्वारा अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, फौती, राशन कार्ड निर्माण के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। कलेक्टर ने सीमांकन, डायवर्सन, अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, भूमि आवंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पटवारी की उपलब्धता और अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू- राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा भुगतान की स्थिति आदि की विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग से खरीफ वर्ष 2024 में कृषि आदान उर्वरक एवं बीज के भंडारण तथा अग्रिम उठाव के संबंध में उप संचालक कृषि को निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर ने बीज के भंडारण और वितरण के संबंध में जानकारी ली और जिन समितियों के भंडारण वितरण में कमी पायी उनसे जुड़े अधिकारियों और प्रबंधकों को शीघ्र कार्य करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि खाद बीज के संबंध में कमी या शिकायत अपने नजदीकी समिति प्रबंधक कृषि विस्तार अधिकारी या जिला कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इसके पश्चात उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग की संपूर्ण विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने आगामी नए शिक्षा सत्र में शिक्षा पर जोर लाने को कहा। कलेक्टर ने आगामी नए शिक्षण सत्र में जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते कहा कि एक-दूसरे से समन्वय बनाकर सभी अपनी कर्तव्य का निर्वहन भली भांति करें।
अपने स्कूल परिसर का वातावरण स्वच्छ रखें। अपने स्कूल के बच्चों के पलकों को बुलाकर पालक-बालक बैठक आयोजित कर बच्चों के सर्वांगीण विकास में चर्चा कर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करें। कलेक्टर ने बारिश से पूर्व बिजली संबंधित सभी मरम्मत कार्यों का शीघ्र पूर्ण करने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र मे सुधारने लायक ट्रांसफार्मर को सुधारे जाने का कार्य किया जाना सुनिश्चित करें ताकि उन्हे बिजली के चलते कृषि कार्य में असुविधा ना हो। इसके साथ आवश्यकता अनुसार ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य भी किया जाना सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने ग्रामीण अंचल या खेतों में लटकते हुये तार कनेक्शन तत्काल ठीक कर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आबकारी विभाग को जिले में चल रहे अवैध शराब की बिक्री की जांच कर उन पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिले में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जरूरी उपायों पर रूप से चर्चा की गई। बैठक में खराब सड़क, पुल, पुलिया का मरम्मत, दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में विशेष सांकेतिक लगाने, मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ब्लैक स्पॉट पर रोशनी करने, रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने, खराब एवं गड्ढे युक्त सड़को को मरम्मत किए जाने, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों संबंध में चर्चा हुई एवं आवश्यक निर्देश दिए। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए नियमानुसार ड्रायविंग लायसेंस निलंबन, निरस्तीकरण करने कहा साथ ही कलेक्टर ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधीश ने बैठक में विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए पूरी तत्परता से कार्य करें, कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसी प्रकार उन्होंने जाति प्रमाणपत्र, महतारी वंदन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, धान के उठाव की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, लंबित राजस्व प्रकरणों, जनदर्शन में लंबित प्रकरणों आदि पर विस्तार से समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक प्रगति लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अवैध प्लाटिंग के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से वृक्षारोपण करने को कहा एवं सभी कार्यालयों में पौधारोपण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् कलेक्टर ने पिरदा फैक्ट्री घटना में हुये घायल और मृतको को सहायता राशि तुरंत ही अंतरित करने को कहा। और फैक्ट्री की स्थिति का जायजा लेते रहने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर डा. अनिल वाजपेयी, सर्व एसडीएम, जनपद सीईओ व जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजनदर्शन में कलेक्टर श्री शर्मा ने सुनी लोगों की समस्याएंबेमेतरा : नागरिकों के समस्याओं, मांग आदि से जुड़े कलेक्टर जनदर्शन लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान स्थगित किया गया था, जिसे मतगणना व आचार सहिता समाप्ति के बाद पुनः मंगलवार को समय सीमा की बैठक उपरांत प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार क़ो समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन आयोजित की गई। जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 24 आवेदन प्राप्त हुए। जिले के नागरिकों के जनदर्शन में मांग शिकायत सुनकर निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।जिसमे जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया गया। आज के जनदर्शन में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए।
इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील थानखम्हरिया ग्राम बनरांका निवासी बद्रीराम कश्यप ने भूमि त्रुटि सुधार के संबंध में आवेदन दिया। विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम मुंगेली निवासी जामबाई ने महतारी वंदन योजना एवं निराश्रित योजना से राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। बेरला तहसील के ग्राम बारगांव निवासी दयाराम साहू ने बिजली पोल लगवाने के संबंध मे आवेदन दिया। बेरला तहसील के ग्राम सुरूजपुरा के समस्त ग्रामवासियों ने पानी निकासी अवरुद्ध होने के संबंध मे आवेदन दिया। तहसील बेरला के ग्राम दमई के समस्त ग्रामवासी ने दमई ग्राम से सण्डी ग्राम पहुंच मार्ग के संबंध मे आवेदन दिया।इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ टेकचंन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा जिला अंतर्गत कुल 1553 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलितबेमेतरा : छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 13 जून 2024 दिन गुरुवार को प्रथम पाली में प्रातः 09ः00 बजे से 12ः15 बजे तक पी.ई.टी. (च्म्ज्24) एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 02:00 बजे से 05:15 बजे तक पी.पी.एच.टी. (च्च्भ्ज् 24) भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित की गई है। जिसमें बेमेतरा जिला अंतर्गत कुल 1553 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उक्त परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से जिला बेमेतरा अंतर्गत कुल 03 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें (1) शास.पं. जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बेमेतरा (2) लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शास. कन्या महाविद्यालय बेमेतरा (3) शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय, बेमेतरा सम्मिलित हैं।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की मूल प्रति अपने साथ अनिवार्य रूप से रखें तथा व्यापम से प्राप्त निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं नकल आदि को रोकने हेतु सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने व परीक्षा पश्चात् पुनः सुरक्षित जमा करने हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति करते हुए पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवास्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता देने सीईओ ने की जिले वासियों से अपीलबेमेतरा : शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक श्रमदान से 1000 नाली की सफाई, 10000 सामुदायिक सोकपिट की सफाई व 10000 नवीन व्यक्तिगत सोकपिट का निर्माण अभियान 15 जून से 24 जून तक 10 दिवस तक चलाया जायेगा। जिसके तहत कलेक्टर बेमेतरा श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्री टेकचंद अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में 15 जून से 24 जून तक सामुहिक श्रमदान से नाली की सफाई, सामुदायिक सोकपिट की सफाई व नवीन व्यक्तिगत सोकपिट का निर्माण अभियान 15 जून से 24 जून तक 10 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इस अभियान में जिलेवासियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने व श्रमदान कर अपने गांव मुहल्लों, नालियों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थानों की सफाई करने की अपिल किए है।
उन्होने जिलेवासियों से अपिल करते हुए बताये कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत तरल अपशिष्ट प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण घटक है। ग्रामीण क्षेत्र में व्यक्तिगत सोकपिट निर्माण के माध्यम से तरल अपशिष्ट का घरेलू स्तर पर ही उचित प्रबंधन किया जा सकता है। सोकपिट एक अत्यंत प्रभावी व सरल तकनीक है। इसका निर्माण भी अत्यंत सरल है। सीईओ जिला पंचायत ने आज एक आदेश जारी कर संबंधित अमलों को इस अभियान को सफलता पूर्वक संचालन करने हेतु निर्देशित किए हैं। इस अभियान के दौरान ग्रामीणों को सोकपिट के महत्व से अवगत कराया जायेगा व अपशिष्ट जल के उचित निपटान हेतु प्रेरित किया जायेगा। मानसून के पूर्व पूरे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक श्रमदान से नाली की सफाई, सामुदायिक सोकपिट की सफाई व नवीन व्यक्तिगत सोकपिट का निर्माण किया जायेगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानिर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएयोजना का उद्देश्य शहरी गरीबों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण आवास प्रदान करना है : कलेक्टर श्री शर्माबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में शहरी विकास अभिकरण प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा की। इस बैठक का उद्देश्य शहर में आवास योजना की प्रगति का आकलन करना और आगामी योजनाओं को सुचारु रूप से लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाना था। श्री रणबीर शर्मा ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य शहरी गरीबों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण आवास प्रदान करना है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने योजना के विभिन्न चरणों की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से प्रत्यक्ष फीडबैक प्राप्त किया।बैठक में यह भी चर्चा की गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत कितने घरों का निर्माण किया जा चुका है और कितने अभी निर्माणाधीन हैं। श्री शर्मा ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और किसी भी प्रकार की कमी होने पर तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि आवंटियों को समय पर घर सौंपे जाएं ताकि वे अपने नए घरों में जल्द से जल्द रहना शुरू कर सकें।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि लाभार्थियों से मुलाकात करें और उनकी समस्याओं और सुझावों को भी सुनें। उन्होंने कहा जिन लाभार्थियों आवास मिला है और उनकी अगर कोई समस्या है उनका भी समाधान शीघ्र किया जाये और सभी जरूरी सुविधाएं उन्हें मुहैया कराई जाये। बैठक के अंत में, कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की निगरानी करें और समय-समय पर अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि इस योजना की सफलता से ही शहर के गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों के जीवन में सुधार आएगा। इस समीक्षा बैठक में सीईओ ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर सहित ज़िले के सभी एसडीएम, नगरपालिका अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। श्री रणबीर शर्मा की इस बैठक ने यह सुनिश्चित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसके अंतर्गत जिले में 32724 स्वीकृत आवास के विरूद्ध 30309 आवास आज दिनांक तक पूर्ण एवं 2415 आवास अपूर्ण की स्थिति में है। चूंकि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) शासन की प्राथमिकता में है तथा आवास पूर्णता में प्रगति लाने हेतु बैठक में ग्राम पंचायत प्रभारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने खराब प्रगति वाले ग्राम पंचायत प्रभारियों को फील्ड विजिट कर फोटोग्राफ के साथ प्रगति के संबंध में 14 जून 2024 को समक्ष उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने निर्देशित किया।जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता ग्रा.यां.सेवा संभाग बेमेतरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकास विस्तार अधिकारी, विकासखण्ड समन्वयक (प्र.मं.आ.यो.-ग्रा.), सहायक विकास विस्तार अधिकारी, एजीपीओ, जनपद पंचायत सर्व, जिला बेमेतरा, कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), एसडीओ (आर.ई.एस.) उप-अभियंता, तकनीकी सहायक आदि उपस्थित थे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : विगत दिनों ग्राम जेवरी, परियोजना बेमेतरा, जिला बेमेतरा में चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बालमित्र समूह का गठन विभाग प्रमुख श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा के आदेशानुसार तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं परियोजना समन्वयक श्री राजेन्द्र चन्द्रवंशी के नेतृत्व मे में सीएचएल-पर्यवेक्षक करिश्मा परवीन, एवं केस वर्कर इन्द्राणी मरकाम के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य ग्रामीणों को बच्चों के अधिकारों हेतु सक्रिय रहकर देखरेख एवं संरक्षण बाले बच्चों की जानकारी प्रदान करना एवं बाल विवाह, बालश्रम, भिक्षावृत्ति, गुमसुदा, बेघर, बेसहारा, बाल तस्कर, अनाथ आदि समस्याग्रसित बच्चों की उचित देखरेख एवं संरक्षण उत्थान तथा पुनर्वास हेतु चिन्हीत बच्चों की जानकारी विभाग को प्रदान करना है।जिससे बच्चे को विभागीय योजनाओं से जोडकर लाभान्वित किया जा सके। उक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से ग्राम स्तर के पानठेला, किराना दुकान, फैंसी स्टोर्स, कृषि केन्द्र, कपड़ा दुकान, जनरल स्टोर्स, दरजी, किसान, मजदूर, स्व-सहायता समूह की महिलाएँ. ग्राम-सरपंच, पंचायत सचिव, आ.बा. कार्यकर्ता, मितानिन एवं ग्रामीण को जानकारी देखर जाकरूक किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्री पंचराम ड़ोंडे, सरपंच प्रतिनिधि-श्रीमती नर्मदा डोंडे सचिव श्री प्रेमदास दोहरे, आ.बा. कार्यकर्ता-श्रीमती अनुसूईया साहू, श्रीमती भगवती साहू, सहायिका श्रीमती मालती गेन्ड्रे उपस्थित थे ।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : मौसम बदलने के कारण बेमेतरा जिले में 05 जून 2024 को आंधी-तूफान के कारण विद्युत वितरण तंत्र को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। तूफान की भयावहता के कारण बेमेतरा जिला मुख्यालय के सिविल लाइन एवं आसपास के क्षेत्रों में दर्जनों पेड़ विद्युत लाइनों के उपर गिर गए थे एवं सैकड़ों डंगाले विद्युत लाइन के तारों में फंस गई थी, जिसके कारण बिजली के खंभे सहित वितरण तंत्र में ब्रेक-डाउन का गहरा असर हुआ था। इस व्यवधान को दूर करने के लिए विद्युत कर्मियों ने दिन-रात एक कर दिया और यथासंभव जल्दी से जल्दी विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी। जिसके कारण रात का अंधेरा गहराने के पहले ही बिजली की रोशनी लौट आई।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनियों को सुशासन के लिए प्रेरित करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए है कि जनहित से जुड़े विषयों और सेवाओं पर पूरी तत्परता से ध्यान देना है। इसके अनुपालन में विद्युत कंपनियों के अध्यक्ष श्री पी. दयानंद तथा एम.डी. पारेषण एवं वितरण श्री राजेश कुमार शुक्ला ने मैदानी अमले को विशेष हिदायतें दी है। 05 जून 2024 की प्रथम पहर में बेमेतरा में जब आंधी-तूफान से क्षेत्र के सभी फीडर ट्रिप हो गए तो विद्युत कर्मियों ने तत्काल मोर्चा संभाला।तेज आंधी-तूफान के कारण ट्रांसफार्मर, डी.पी., 11 के.व्ही. लाइनों एवं एलटी लाइनों के 30 से अधिक खंभे पूरी तरह से टूट गए एवं अनेक स्थानों में बिजली लाइन के तार भी बुरी तरह से टूट गए। विद्युत वितरण तंत्रों में हुई टूटफूट के कारण बेमेतरा षहर की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जनसामान्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में मुस्तैद विद्युत कर्मियों द्वारा जंपर काटकर आइसोलेट किया गया एवं यथासंभव सुरक्षित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति चंद घंटों में ही बहाल कर दी गई। प्रभावित क्षेत्रों में भारी पेड़ों की डंगाले काटकर विद्युत तारों को निकाला गया एवं आवष्यकतानुसार नये खंभे गड़ाकर 11 के.व्ही. लाइनों को जल्द ही दुरुस्त किया गया।दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर ने बताया कि कर्मचारियों की सहायता से अतिरिक्त गैंग बनाकर तथा फ्यूज ऑफ कॉल ठेकेदार से अतिरिक्त गैंग लेकर सीमित समयसीमा में दुरुस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। जोन के सहायक यंत्री, कनिष्ठ यंत्री अपने साथ एक-एक तकनीकी कर्मचारी को लेकर अलग-अलग लाइनों में विद्युत व्यवधान को दूर किया गया। ज्यादातर उपभोक्ताओं को 2 घंटे में राहत मिल गई थी, वहीं बड़े फॉल्ट को भी रात्रि 8 बजे तक ठीक कर दिया गया। तूफान की भारी तबाही से प्रभावित विद्युत आपूर्ति बहाल करने में लगे विद्युत कर्मियों को बेमेतरा वासियों द्वारा बेहद संयमित रहकर सहयोग किया गया, जिसके कारण इस आंधी-तूफान में हुए भारी तबाही के कार्य को बेहद व्यवस्थित एवं सुरक्षित तरीके से पूर्ण किया जा सका।
आपदा प्रबंधन में विद्युत कर्मियों को सहयोग करने की अपील* छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पारेषण तथा वितरण कंपनी के एम.डी. श्री राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं प्रदेश के ऊर्जा सचिव तथा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनियों के अध्यक्ष श्री पी. दयानंद द्वारा राज्य मुख्यालय स्तर पर लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। विद्युत कंपनी प्रशासन ने जनता से यह अपील की है कि किसी भी स्थान पर ऐसी परिस्थितियों में धैर्य रखें क्योंकि सुधार तथा आपूर्ति बहाली का कार्य मानवीय श्रम से ही संभव होता है। विद्युत कंपनी प्रशासन ने आम जनता से निवेदन किया है कि आपदा से निपटने तथा विद्युत आपूर्ति सामान्य करने में विद्युत कर्मियों को सहयोग प्रदान करें।विद्युत संचालन-संधारण की कार्यदशाओं और विपरीत मौसम में होने वाले जोखिम को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए ताकि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कार्य करने के लिए उनका मनोबल बना रहे। विद्युत का पारेषण तथा वितरण तंत्र खुले में रहता है, जिसके कारण इस पर प्राकृतिक आपदा का, तेज आँधी-तूफान, बिजली चमकने-गिरने, बहुत तेज बारिश होने का असर होता है। बिजली के करंट से जनहानि बचाने के लिए ऑटोमेटिक ट्रिपिंग की व्यवस्था भी होती है इसलिए ऐसे समय में विद्युत उपभोक्ताओं का धैर्य ही सुधार कार्य करने वालों का संबल होता है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासंवेदनशील मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने नियमों को शिथिल करते हुए स्वेच्छानुदान से डेढ़ करोड़ रूपए से ज्यादा की सहायता राशि मंजूर की28 मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपए तथा 23 घायलों को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशिबेमेतरा : राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कबीरधाम जिले के विकासखंड पंडरिया के ग्राम बाहपानी में 20 मई को हुई दुःखद सड़क दुर्घटना एवं बेमेतरा जिले की भिंभौरी तहसील के ग्राम पिरदा में 25 मई को स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मृतकों के परिजनों तथा घायलों सहित 51 अनुदानग्रहिताओं को अपने स्वेच्छानुदान मद से कुल 01 करोड़ 51 लाख 50 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की है। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपए तथा घायलों को 50-50 हजार रूपए के मान से सहायता राशि स्वीकृत की गई है। कबीरधाम जिले के ग्राम बाहपानी की सड़क दुर्घटना में 19 मृतकों के परिजनों को 5 लाख रूपए के मान से 95 लाख रूपए तथा इस घटना में 16 घायलों को 50-50 हजार रूपए के मान से कुल 8 लाख रूपए की राशि मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा स्वेच्छानुदान मद से मंजूर की गई है।
इसी प्रकार बेमेतरा जिले के ग्राम पिरदा की स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में 25 मई को हुए ब्लास्ट में एक मृतक एवं 8 लापता व्यक्तियों के परिजनों को 5 लाख रूपए के मान से कुल 45 लाख रूपए की आर्थिक सहायता तथा इसी घटना में 7 घायलों को 50 हजार रूपए के मान से कुल 3 लाख 50 हजार रूपए की सहायता राशि की मंजूरी मुख्यमंत्री ने दी है। मुख्यमंत्री ने कबीरधाम जिले के ग्राम बाहपानी की सड़क दुर्घटना में मृतक श्रीमती प्यारी बाई, कुमारी सोनम बाई धुर्वे, श्रीमती धनैया बाई धुर्वे, श्री सिरदारी राम धुर्वे, कुमारी किरण, श्रीमती शांति बाई, श्रीमती तिको बाई, श्रीमती मीला बाई, श्रीमती जनिया बाई, श्रीमती मुंगिया बाई, श्रीमती झंगलो बाई धुर्वे, श्रीमती सियाबाई, श्रीमती पैंटोरिन बाई मेरावी, श्रीमती बिस्मत बाई मेरवी, श्रीमती लीला बाई, श्रीमती परसदिया देवी, श्रीमती भारती बाई, श्रीमती कुनती बाई, श्रीमती धानबाई धुर्वे के परिजन को 5-5 लाख रूपए की राशि तथा 16 घायलों श्रीमती ममता, श्रीमती मुन्नी बाई, श्री गुलाब सिंह, श्री दयाराम, श्री शिवनाथ, श्री महावीर, श्री कार्तिक, श्रीमती धन्नू, श्रीमती इन्द्राणी, श्री जोधीराम, श्री अनिल, श्री फूलचंद, श्री मानसिंह, श्रीराम, श्री रम्हउ, श्री बजरू को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि मंजूर की है।
इसी तरह ग्राम पिरदा की स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट में मृतक श्री सेवक राम और 8 लापता व्यक्तियों श्री पुष्पराज देवदास, श्री विजय देवदास, श्री राजू धु्रव, श्री नीरज धु्रव, श्री लोकनाथ यादव, श्री शंकर यादव, श्री नरहर यादव, श्री भीष्म साहू के परिजन को 5-5 लाख रूपए की राशि तथा 7 घायलों श्री इन्द्रकुमार रघुवंशी, श्री दिलीप ध्रुव, श्री नीरज यादव, श्री चंदन कुमार, श्री मनोहर यादव, श्री रवि कुर्रे, श्री शेषनाथ निषाद को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा मंजूर की गई है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : आगामी नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई 2024 के सफल आयोजन के संबंध में अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में कलेक्टर व प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री रणबीर शर्मा, श्री उमेश कुमार उपाध्याय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अनिल बाजपेयी अपर कलेक्टर बेमेतरा एवं श्री मनोज तिर्की एसडीओपी बेमेतरा के साथ बैठक ली गई। उक्त बैठक में राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य प्री-सिटिंग कराकर आपसी सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रोत्साहित किया एवं पूर्व में चिन्हाकिंत राजीनामा योग्य प्रकरणों के अतिरिक्त अन्य और राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य प्री-सिटिंग करने हेतु चर्चा की गई। अध्यक्ष /
प्रधान जिला न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों जैसे-खातेदारों के मध्य आपसी बटवारों के मामले, वारिसों के मध्य बटवारे के मामले, याददाश्त के आधार पर बटवारों के मामले, कब्जे के आधार पर बटवारों के मामले, सुखाधिकार से संबंधित मामले, विकय पत्र, दान पत्र वसियतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले का निपटारा सरल तरीके से किये जाने हेतु कलेक्टर श्री शर्मा से चर्चा की गई। साथ ही नेशनल लोक अदालत में जारी नोटिस संबंधित पक्षकारों को तामिल कराये जाने में सहयोग प्रदान करने एसडीओपी बेमेतरा से विस्तृत चर्चा की गई।नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों, धारा 138, पराकम्य लिखित अधिनियम, मोटरयान दुर्घटना दावा प्रकरण बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण का निराकरण किया जाना है। पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाना है, जिसके संबंध में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में चर्चा की गई। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाचिकित्सालय में दाल भात केंद्र भी देखाआयुर्वेद चिकित्सा पद्धति न केवल रोगों के उपचार में बल्कि उनकी रोकथाम में भी अत्यंत प्रभावी : कलेक्टर श्री शर्माबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज जिला अस्पताल परिसर बेमेतरा में आयुर्वेद चिकित्सा केंद्र (आयुष विंग) का का निरीक्षण किया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. वीणा मिश्रा और मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.आर.चुरेन्द्र विभिन्न विभागों के अधिकारी, चिकित्सक, उपस्थित थे। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. वीणा मिश्रा ने आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाओं के की जानकारी दी। उन्होंने इस आयुष विंग में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया।श्री रणबीर शर्मा ने आयुर्वेद महत्त्वता का ज़िक्र करते हुए कहा कि प्राचीन चिकित्सा पद्धति न केवल रोगों के उपचार में बल्कि उनकी रोकथाम में भी अत्यंत प्रभावी है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र से लोगों को पारंपरिक और प्राकृतिक चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी, जो आधुनिक चिकित्सा के साथ मिलकर समग्र स्वास्थ्य सेवा प्रदान करती है। उन्होंने सुविधाओं की जानकारी ली।
डॉ. वीणा मिश्रा ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा केंद्र में विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें पंचकर्म, हर्बल उपचार, और योग शामिल हैं। इस केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम नियुक्त की गई है जो मरीजों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा प्रदान करेगी।’ आयुष विंग का यह नया केंद्र जिले के लोगों के स्वास्थ्य में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में दाल भात केंद्र का भी निरीक्षण किया।कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को केंद्र के संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह केंद्र न केवल जिले के लोगों के लिए बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए भी एक वरदान साबित होगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानई शिक्षा नीति के माध्यम से छात्रों को अधिक व्यावहारिक और रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करें : सचिव श्री प्रसन्नाअनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगीउच्च शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर सुधार लाने के लिए एकजुट होकर काम करेंबेमेतरा : उच्च शिक्षा सचिव श्री प्रसन्ना आर की अध्यक्षता में आज यहां शासकीय पंडित जवाहर लाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पीज़ी कॉलेज) बेमेतरा में एक महत्वपूर्ण संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संभाग के उच्च शिक्षा संस्थानों की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों और भावी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, कॉलेज के प्राचार्य डॉ.पी.पी. चंद्रवंशी, एडिशनल डायरेक्टर दुर्ग डॉ राजेश पाण्डे सहित संभाग के सभी कॉलेजों के प्रचार, और एक-एक प्रोफ़ेसर उपस्थित थे। बैठक में सचिव उच्च शिक्षा श्री प्रसन्ना ने शिक्षा गुणवत्ता सुधार और बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों और शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है।
बैठक में नई शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन पर भी विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें सचिव ने इस नीति के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से छात्रों को अधिक व्यावहारिक और रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान की जा सकती है। इसके अलावा, डिजिटल शिक्षा और ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्मों के उपयोग को बढ़ावा देने पर भी विचार-विमर्श किया गया। सचिव श्री प्रसन्ना ने सभी संस्थानों को गुणवत्ता मूल्यांकन और मान्यता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं और आवश्यकताओं पर सचिव को अवगत कराया, जिन पर सचिव ने सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया।उन्होंने प्राचार्यों और प्रोफ़ेसर की समस्याओं और जिज्ञासाओं का समाधान करने का पूरा भरोसा दिया।
अंत में, सचिव ने सभी उपस्थित लोगों से अपील की कि वे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर सुधार लाने के लिए एकजुट होकर काम करें और राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में योगदान दें। इस बैठक ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय लेने और नई दिशा निर्धारित करने का मार्ग प्रशस्त किया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा दिनांक 09 जून 2024 दिन रविवार को प्रातः 09:00 बजे से 12:15 बजे तक पी.ए.टी. (PAT24)/ पी.वी.पी.टी. (PVPT24) परीक्षा 2024 आयोजित है। जिसमें बेमेतरा जिला अंतर्गत्त कुल 1095 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उक्त परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से जिला बेमेतरा अंतर्गत कुल 03 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें (1) शास.पं. जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बेमेतरा (2) लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शास. कन्या महाविद्यालय बेमेतरा (3) शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेमेतरा सम्मिलित हैं।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की मूल प्रति अपने साथ अनिवार्य रूप से रखें तथा व्यापम से प्राप्त निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में मोबाईल, कैल्कुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं नकल आदि को रोकने हेतु सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित्त किया गया है। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने व परीक्षा पश्चात् पुनः सुरक्षित जमा करने हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति करते हुए पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : शासकीय डेयरी पॉलीटेक्निक बेमेतरा के द्विवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के डेयरी प्रोडक्ट्स निर्माण का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। विद्यार्थियों को दूध से पनीर, श्रीखंड, पेड़ा, रबड़ी, खोआ, आईसक्रीम, दही, लस्सी, गुलाबजामुन इत्यादि दुग्ध पदार्थों के व्यवसायिक निर्माण का सघन प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि डिप्लोमा के अंतिम सेमेस्टर में देश के विभिन्न डेयरी संयंत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर वे इस क्षेत्र में पारंगत हो सकें।.’शासकीय डेयरी पॉलीटेक्निक बेमेतरा में विद्यार्थियों को इस प्रकार प्रशिक्षित किया जाता है कि वे डेयरी क्षेत्र में स्थापित शासकीय, सहकारी एवं प्राइवेट संयंत्रों में रोजगार प्राप्त करनै के साथ ही इस क्षेत्र में स्वयं का व्यवसाय भी प्रारंभ कर सकें। देश के साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी तेजी से बढ़ रहे डेयरी उद्योग में स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिये प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से छ.ग. शासन द्वारा दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनू विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत बेमेतरा में डेयरी पॉलीटेक्निक की स्थापना की गई है।
नजदीकी ग्राम चोरभट्टी में स्थापित डेयरी पॉलीटेक्निक के द्विवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में पी.ई.टी. परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाता है लेकिन सीटें रिक्त होने पर स्थानीय विद्यार्थियों को 12 वीं परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर भी प्रवेश दिया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि डेयरी डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु न्यूनतम अहर्ता गणित विषय के साथ बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इच्छुक प्रवेशार्थियों द्वारा चोरभट्टी स्थित डेयरी पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में या दूरभाष क्रमांक 9340291259 पर संपर्क किया जा सकता है।