- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिले के 20 हजार असाक्षरो को उल्लास नवभारत साक्षरता के तहत साक्षर बनाने का लक्ष्यबेमेतरा : कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री रणबीर शर्मा ने आज जिला पंचायत के सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का समय सीमा में क्रियान्वयन करने के संबंध में बैठक ली। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 2030 तक सभी युवा, प्रौढ, पुरुष एवं महिलाओं को शत-प्रतिशत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रदान कराना है। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम केन्द्र प्रवर्तित योजना है जो सभी के लिए शिक्षा के लिए प्रारंभ की गई है।इस कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षरों को शतप्रतिशत साक्षर किए जाने का लक्ष्य है। बैठक में अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, जॉइंट कलेक्टर अंकिता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई, जिला शिक्षा अधिकारी कमल बंजारे ’’उल्लास नवभारत साक्षरता’’ कार्यक्रम के जिला स्तरीय नोडल एवं विकासखण्ड नोडल अधिकारियों के अलावा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थें।
उल्लास साक्षरता केन्द्र वास्तव में महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे शैक्षिक अंतराल को ठीक करने और समुदायों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। ये केंद्र पुल की तरह है, खासकर उन लोगों के लिए जो पढ़ने या लिखने में असमर्थ हैं और उल्लास का हिस्सा हैं। वे सीखने और बढ़ने के लिए एक स्वागत योग्य स्थान प्रदान करते हैं, लोगों को बेहतर नौकरियों और अवसरों के लिए महत्वपूर्ण कौशल और ज्ञान प्राप्त करने में मदद करते हैं। लेकिन वे केवल सीखने के बारे में नहीं हैं, वे कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन करके समुदायों को एक साथ लाते हैं, और वे जागरूक और सामाजिक रूप से जिम्मेदार रहने के बारे में सिखाते हैं।कुल मिलाकर, समाज को सभी के लिए बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। बता दें की साक्षरता केवल पढ़ना लिखना और अंक ज्ञान में आत्मनिर्भर होना ही नहीं है बल्कि इससे भी बढ़कर कार्यात्मकता, सशक्तिकरण तथा आगे सीखते रहना है। साक्षरता एक व्यक्ति के लिए बेहतर आजीविका व अवसरों तक पहुँचने के लिए जरूरी है। समुदाय के लिए समाज की एकता व सबके स्वास्थ्य व शिक्षा हेतु जरूरी है। साक्षरता देश के लिए जनतंत्र की मजबूती व आर्थिक तरक्की एवं विकास हेतु जरूरी है।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि 2022-23 से 2024-25 तक जिले के 20000 असाक्षरों को 2000 स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से साक्षर बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी असाक्षरों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों का शीघ्र ही चिन्हांकन करके उसे उल्लास पोर्टल में दर्ज करना है । इसके लिए कलेक्टर ने जिला एवं विकासखंड के सभी अधिकारियों को समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर तक एवं नगरीय निकायों में वार्ड प्रभारी की भी चयन कर करें, जिनके माध्यम से यह अभियान सुचारू रूप से समय सीमा में चलाया जाना है।बैठक में कलेक्टर ने विकासखण्ड नोडल अधिकारियों से ’’उल्लास नवभारत साक्षरता’’ कार्यक्रम के सर्वे ’’उल्लास एप्प’’ में एंट्री कार्य के संबंध में बारी-बारी से जानकारी ली। उन्होंने सभी विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारियों को 01 सप्ताह के भीतर एंट्री के कार्य को अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर को विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारियां से एंट्री कार्य से आ रही परेशानियों के संबंध में अवगत कराया उसका समाधान बताया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और शिक्षकों को आम जनता को ’उल्लास नवभारत साक्षरता’’ कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्रदान कर तथा अभियान चलाकर एंट्री कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने ’’उल्लास केंद्र’’ तथा शिक्षार्थियों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन, उल्लास कार्यक्रम हेतु वातावरण निर्माण, प्रवेशिका निर्माण, पठन-पाठन सामग्रियों की व्यवस्था, ’’उल्लास नवभारत साक्षरता’’ कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्थाओं एवं अन्य संस्थाओं की व्यवस्थाओं, कुशल प्रशिक्षकों एवं स्वयंसेवी प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण तथा उल्लास केन्द्रों का संचालन आदि की विस्तृत समीक्षा की। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाधान उठाव के विरुद्ध 50: और कम अनुपातिक चावल जमा करने वाले राइस मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारीबेमेतरा : बेमेतरा जिला अंतर्गत समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा द्वारा धान उठाव व चावल जमा किये जाने की समीक्षा की गई। इस दौरान जिले में भारतीय खाद्य निगम व नागरिक आपूर्ति निगम में मिलर्स को आबंटित स्टेक के विरुद्ध चावल जमा की जानकारी ली गई। समीक्षा में पाया गया कि 04 राइस मिलर्स ओम साईं राइस मिल. श्री मंगलम राइस इंडस्ट्रीज, श्री श्याम राइस इंडस्ट्रीज एवं अग्रवाल इंडिया सर्विसेस LLP के द्वारा स्टेक आबंटित होने के उपरांत भी दीर्घ अवधि व्यतीत होने के उपरांत भी भारतीय खाद्य निगम में सबसे कम चांवल जमा किया गया है।
इसी प्रकार 21 राइस मिलर्स शंखेश्वर राइस प्रोडक्ट्स, श्री देव राइस मिल, पुरुषोत्तम ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, यश फुड प्रोडक्ट्स, जय बजरंग एग्रो, ओम साईं राइस मिल, मेसर्स डुमरी एग्रोटेक, श्री श्याम राइस इंडस्ट्रीज, अक्षत उद्योग, खुशी इंडस्ट्रीज, सोहन राइस एग्रो, अनमोल राइस मिल, टीकाराम राइस मिल, अग्रसेन एग्रो, मेसर्स माँ अम्बे कमर्शियल, जय पाटेश्वर राइस इंडस्ट्रीज यूनिट, एस एन एग्रो इंडस्ट्रीज, राजश्री फुड प्रोडक्ट्स, लक्ष्मी राइस मिल यूनिट 02, अग्रवाल इंडिया सर्विसेस LLP एवं गुरु नानक राइस मिल द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम में धान उठाव के विरुद्ध 50% या कम अनुपातिक चांवल जमा किया गया है। उन्हे कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। निर्धारित अवधि में संतोषप्रद जवाब प्राप्त नहीं होने पर संबंधित के विरुद्ध छ.ग. कस्टम मिलिंग चांवल उपार्जन आदेश, 2016 के प्रावधानों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के अध्यक्षता में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी एवं आगामी नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई 2024 के सफल आयोजन हेतु मॉनिटरिंग सेल की बैठक में अधिक से अधिक संख्या में राजस्व प्रकरण के निराकरण के संबंध में कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा, श्रीमान उमेश कुमार उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती निधि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, अपर कलेक्टर श्री अनिल वाजपेयी, जिला जेल अधीक्षक श्री दिनेशचन्द्र ध्रुव की उपस्थिति में बैठक ली गई।श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा बैठक में ऐसे आरोपीगण जिनका न्यायालय द्वारा जमानत का आदेश किये जाने के बाद भी किसी कारण से जमानत प्रस्तुत करने में असमर्थ होने से अभिरक्षा में हो, कोई बंदी बीमार है या मानसिक रोगी है, तत्संबंध व अन्य बिन्दुओं पर एजेण्डा अनुसार चर्चा की गई।अध्यक्ष द्वारा मॉनिटरिंग सेल की बैठक में पुलिस विभाग को न्यायालय से पक्षकारों को प्री-सीटिंग हेतु जारी किये जा रहे नोटिस की तामिली पर विशेष ध्यान दिये जाने का निर्देश प्रदान किया गया साथ ही आगामी नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैंक अधिकारीगण से की गई बैठक में धारा 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम के प्रकरणों में पक्षकारों से आपसी सुलाह एवं समझौते से अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किये जाने के साथ ही बैंक रिकवरी के संबंध में प्री-लिटिगेशन समय-सीमा में प्रस्तुत कर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकार्यक्रम में खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, सांसद श्री विजय बघेल व विधायक श्री दिपेश साहू व ईश्वर साहू हुए शामिलखाद्यमंत्री श्री बघेल ने बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर, माला पहनाकर कराया शाला प्रवेशबेहतर परिणाम के लिए शिक्षक समय पर स्कूल जायें और अनुशासन के साथ बच्चों को दें शिक्षा - कलेक्टरबेमेतरा : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल आज बेमेतरा जिला अंतर्गत वि.ख. नवागढ़ के ग्राम अंधीयारखोर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। इस दौरान अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद दुर्ग संभाग श्री विजय बघेल, स्थानीय विधायक श्री दिपेश साहू, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अजय तिवारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी आम नागरिक व स्कूल के बच्चे उपस्थित हुये।जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का भव्य शुभारंभ अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण को रंग-बिरंगे झंडों और फूलों से सजाया गया था, जिससे पूरे वातावरण में उत्सव का माहौल बन गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की छायाचित्र में खाद्य मंत्री व अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलन करके की गई। दीप प्रज्वलन भारतीय संस्कृति में ज्ञान और शुभता का प्रतीक माना जाता है, और इससे पूरे कार्यक्रम में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
इसके पश्चात् खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने उपस्थित छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित किया। खाद्य मंत्री श्री बघेल ने बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर, माला पहनाकर शाला प्रवेश कराया। इसके साथ ही अपने हाथों से स्कूली बच्चों को गणवेश वितरित किया। अपने भाषण में उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और बच्चों को मेहनत और समर्पण से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों और योजनाओं की भी जानकारी दी, जिनका उद्देश्य हर बच्चे को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना है।खाघमंत्री श्री बघेल ने सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न सुधारों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा को प्राथमिकता दे रही है और हर बच्चे को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही, उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे मेहनत और लगन से पढ़ाई करें और अपने सपनों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाएं। मंत्री ने अभिभावकों और शिक्षकों को भी बच्चों की शिक्षा में सहयोग और समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया ।
इस दौरान स्कूल खुलते ही बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, गणवेश इत्यादि प्रदान करने तथा कक्षा नवमीं में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को निःशुल्क सायकल प्रदान करने की व्यवस्था की गई थी । खाद्य मंत्री श्री बघेल ने नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के उपलक्ष्य में सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरित की गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा की शिक्षा की गुणवत्ता शिक्षा के प्रति जन-जन का लगाव बढ़ाने का अवसर मिल रहा है। हमारा यह संकल्प है कि प्रदेश में उत्कृष्ट शिक्षा का वातावरण तैयार करने के लिए सभी व्यवस्थाएं स्कूल खुलने के पहले दिन से ही सुनिश्चित हों।दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा की इस परंपरा की शुरुआत शासन और सरकार के माध्यम से किया गया है। हम सब इस समारोह के माध्यम से और शिक्षा ज्ञान प्राप्त कर अपने जीवन की हर लक्ष्य को प्राप्त करेंगे जिसकी कल्पना हमारे माता पिता करते है, आज ऐसे गुरुजन और शिक्षक उपस्थित है जो अपनी मेहनत के बल पर बच्चो के भविष्य को बनाते हैं, ताकि आने वाले समय में यही बच्चे देश के नवनिर्माण में हिस्सेदारी दें।उन्होंने कहा की वर्तमान शिक्षा परंपरा में हमें सुधार लाना हैं, शिक्षा और स्वास्थ जीवन के मूल अंग है, जिसके बारे में हमको निश्चित रूप से हमको ध्यान देना पड़ेगा। उन्होंने बताया की नया शिक्षा नीति नियम पिछले साल से लागू हुआ है, जो आने वाली भविष्य को नया शिक्षा और नया दिशा देगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में 2047 में विश्वगुरु बनाने कि दिशा में अग्रसर होकर अपना खोया हुआ मान-सम्मान और वापस आएगा और इस दिशा में हमारे बच्चे कारगर साबित होंगे।
स्थानीय विधायक दिपेश साहू ने जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की बधाई दी। उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चों को शिक्षा के महत्व और उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया। और खेलने, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के साथ साथ अच्छे से पढ़ाई करने को कहा। विधायक ने बच्चों को अच्छे से मन लगाकर पढ़ने और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि यह उनके भविष्य को संवारने और समाज में बेहतर स्थान पाने का माध्यम है। बच्चों से उन्होंने कहा कि वे कठिन परिश्रम करें और हमेशा अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहें।साजा विधायक श्री ईश्वर साहू ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा की हमारे सबसे पहले गुरु हमारे माता पिता होते हैं जो हमें चलना सिखाते हैं बोलना सिखाते है और पारिवारिक परिवेश में अनुशासन और संस्कार सिखाते हैं। इसके बाद बच्चे को अक्षर के ज्ञान और पढ़ाई लिखाई हेतु स्कूल भेजा जाता हैं जहाँ पर दूसरा गुरु के रूप में हमें शिक्षक मिलते है जो हमे पढ़ना लिखना और सत्य और असत्य का पाठ सीखते है। आज शिक्षक के पढ़ाए हुए बच्चे डॉक्टर, कलेक्टर, इंजीनियरिंग बनते हैं। उन्होंने सभी बच्चों को लगन से और धैर्य के साथ पढ़ाई करने और निरंतर मेहनत करते रहने को कहा। उन्होंने कहा की शिक्षक एक दीपक की तरह होते है जो खुद जलकर बच्चों को प्रकाश देते है और उनकी उज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने शाला प्रवेश उत्सव की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की 2024-25 शैक्षणिक वर्ष सर्वांगीण शिक्षा गुणवत्ता के रूप में मना रहे हैं इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जायेगा ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आये। जिलाधीश ने बेहतर परिणाम के लिए शिक्षको को समय पर स्कूल जाने और अनुशासन के साथ बच्चों को शिक्षा देने की बात कही, इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों से भी अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने को कहा।इसका उद्देश्य यह है कि सभी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और वे अपनी क्षमता के अनुसार श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। कलेक्टर ने यह भी कहा कि शिक्षकों और प्रशासन को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि शालाओं में आवश्यक संसाधनों और सुविधाओं की कमी न हो और सभी बच्चों को शिक्षा का समान अवसर मिले। कलेक्टर श्री शर्मा ने गत वर्षाे के परीक्षा परिणाम से सीखते हुये और भी अच्छे परिणाम लाने और अच्छे से मन लगाकर पढ़ने का आग्रह किया।
पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कहा की शिक्षा जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा की ज्ञान हमारे जीवन में अंधकार को दूर कर प्रकाश लाता है। अभिभावक अपने बालक और बालिका के प्रति सतर्क रहते है क्योंकि बच्चा जब घर में पैदा होता है तो पहली पाठशाला उसका घर और पहला शिक्षक उसके माता पिता होता है, हर माता पिता की इच्छा होती है की उनका बच्चा पढ़े, और औपचारक शिक्षा के लिए वह अपने बच्चे को स्कूल भेजता है,ताकि भविष्य में शिक्षा ग्रहण कर सही और गलत चीज़ो को समझ सकें। उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्राचार्यों और अभिभावकों को नये शिक्षा सत्र के शुभारंभ और शाला प्रवेशोत्सव की बधाई दी।
जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव पर अवसर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। छात्रों ने नृत्य, गीत और नाटक प्रस्तुत किए, जिनमें भारतीय संस्कृति और परंपराओं की झलक देखने को मिली। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे माहौल को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम के अंत में, छात्रों को शैक्षणिक सामग्री, जैसे किताबें, यूनिफॉर्म और अन्य आवश्यक वस्त्र वितरित किए गए। इस प्रकार, शाला प्रवेश उत्सव का भव्य शुभारंभ न केवल बच्चों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी एक यादगार अनुभव साबित हुआ। अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा शाला परिसर में वृक्षारोपण किया गया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवास्कूल, कॉलेज, नर्सरी और हॉस्पिटल मे आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो - कलेक्टर श्री शर्माशासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर आम नगरीकों को दिलाएं लाभ - कलेक्टरजननी सुरक्षा योजना के लाभार्थी को कलेक्टर ने किया कॉल - पूछा योजना का लाभ मिला या नहीं
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज साजा विकासखंड के सम्पूर्ण क्षेत्र का मेराथन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, आ.बा. केंद्र के निरीक्षण के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने साजा क्षेत्र की सड़कों, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन किया। कलेक्टर ने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द नियमानुसार समस्याओं का समाधान करें और विकास कार्यों में तेजी लाएं। इसके अलावा, कलेक्टर ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की और सुनिश्चित किया कि वे सही तरीके से लागू हो रही हैं या नहीं । निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के विकास की गति को बनाए रखना और लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान करना है।
कलेक्टर बने शिक्षक, बच्चों से पूछा पहाड़ा और पढ़ाया पाठ
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा आज एकदिवसीय साजा ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला डुंडा, स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल देवरबीजा, पूर्व माध्यमिक शाला राखीज़ोबा, देवी प्रसाद चौबे शासकीय बालक प्राथमिक शाला साजा और पंडित देवी प्रसाद चौबे महाविद्यालय कॉलेज का भी निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उन्होंने स्कूल की बुनियादी सुविधाओं, शैक्षिक सामग्री, शिक्षकों की उपस्थिति और छात्रों की उपस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सभी कक्षाओं में जाकर छात्रों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर स्वयं शिक्षक बनकर बच्चों को पाठ पढ़ाया और कक्षा के बच्चों से पढ़ाई से संबंधित सवाल जवाब भी किये | कलेक्टर ने स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए कि वे शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।उन्होंने स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, और मिड-डे मील की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। इसके अलावा, कलेक्टर ने शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे छात्रों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने अभिभावकों और समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत की और उनकी राय जानी, ताकि शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। इस दौरान उन्होंने स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों, इन्फ्रास्ट्रक्चर और विद्यार्थियों को उपलब्ध हो रहे सुविधाओं का जायजा लिया साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और छात्रों को प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने स्कूल की साफ-सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति की भी समीक्षा की।प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र देवरबीज़ा का किया औचक निरिक्षण
जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थी को कलेक्टर ने किया कॉल - पूछा योजना का लाभ मिला या नहीं निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरबीजा का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं, सेवाओं और प्रबंधन का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ऑपरेशन थिएटर, आपातकालीन सेवाओं और ओपीडी का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने डॉक्टरों, नर्सों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मरीजों से भी मुलाकात की और उनकी शिकायतों और सुझावों को सुना, जिलाधीश ने हॉस्पिटल में जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थी को कॉल किया और इस योजना के तहत मिलने वाले राशि मिली या नहीं इसकी जानकारी ली |उन्होंने अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता और उपकरणों की स्थिति की जांच की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध हैं और उन्हें समय पर प्रदान किया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए गए कि वे मरीजों को बेहतर सेवा देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। कलेक्टर ने चिकित्सा सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी को तुरंत दूर करने के लिए कहा और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से निरीक्षण करें और गुणवत्ता को बनाए रखें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया और मरीजों से बातचीत की। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध दवाओं, उपकरणों, और स्टाफ की संख्या की भी समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की स्वच्छता और मरीजों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने किया मोहगांव साजा नर्सरी का निरिक्षण
एकदिवसीय साजा दौरे के दौरान उन्होंने साजा ब्लॉक के मोहगांव में स्थित उद्यानिकी विभाग की नर्सरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नर्सरी में उगाए जा रहे पौधों की गुणवत्ता, रखरखाव और देखभाल की प्रक्रिया का जायजा लिया। कलेक्टर ने कर्मचारियों से बातचीत कर नर्सरी में पौधों की वृद्धि और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नर्सरी के संचालन में सुधार लाने और पौधों की देखभाल के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि नर्सरी केंद्र पर्यावरण संतुलन और हरियाली बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यहाँ उगाए जा रहे पौधे स्वस्थ और मजबूत हों ताकि वे पर्यावरण में अपना योगदान दे सकें। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य नर्सरी की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाना और क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देना था। उन्होंने नर्सरी में पौधों के रखरखाव और सुरक्षा के लिए अपनाए जा रहे उपायों की भी समीक्षा की।इसके पश्चात् जिलाधीश ने उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र साजा का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सुविधाएं और बुनियादी ढाँचा जैसे प्रयोगशालाएं, फसल विज्ञान, बागवानी, पौधा संरक्षण आदि के लिए उचित और सुसज्जित प्रयोगशालाएं हैं या नहीं और विभिन्न अनुसंधान परियोजनाओं के लिए उपलब्धता और उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली | उन्होंने छात्रावास की सुविधाएँ और उसमें उपलब्ध आधारभूत सुविधाएँ। उन्होंने खेल, सांस्कृतिक और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियाँ करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सहायता के बारे में जानकारी ली । सुरक्षा और स्वास्थ्य कैंपस में सुरक्षा प्रबंध एवं मेडिकल सुविधाएं और आपातकालीन सेवाएँ के संबंध में चर्चा की । - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से किया पौधारोपणबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा आज अपने साजा दौर के पहले बेमेतरा के ग्राम भोइनाभाटा में स्थित स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन, भोइनाभाटा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस की व्यवस्थाओं, भंडारण की स्थिति और संचालन प्रक्रियाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की और वेयरहाउस की समस्याओं एवं आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वेयरहाउस के सुचारू संचालन और भंडारण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर ने चावल, नमक और शक़्कर की गुणवक्ता देखी | निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य वेयरहाउस की कार्यक्षमता और पारदर्शिता में सुधार लाना था।
कलेक्टर ने वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, भोइनाभाटा परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आम तथा कटहल के पौधे लगाए। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। कलेक्टर ने स्थानीय लोगों और अधिकारियों को भी पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया और पौधों की देखभाल के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह पहल पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी। इस दौरान अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, जिला प्रबंधक नान सुश्री अल्का शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे | - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता में व श्रीमान देवेन्द्र कुमार प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में आगामी नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायाधीशगण की बैठक ली गई। माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा न्यायाधीशगण को राजीनामा योग्य सिविल एवं दाण्डिक प्रकरणों, घरेलू हिंसा अधिनियम सहित धारा 138 परकाम्य लिखित अधिनियम के प्रकरणों में पक्षकारों से प्री- सिटिंग कर आपसी सुलह एवं समझौते से अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किये जाने का निर्देश दिये गये।श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा श्रीमती निधि शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की उपस्थिति में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ एवं डिप्टी चीफ सहित प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलेन्टियर्स की मासिक बैठक भी ली गई। उनके द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत के सफलतम आयोजन हेतु पैरालीगल वालेन्टियर्स को जनमानस में आगामी नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई 2024 का चौक-चौराहों पर होर्डिंग, फ्लैक्स के माध्यम से व जनता में पॉम्प्लेट का वितरण कर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किये जाने का निर्देश दिये गये।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अपने साजा वि.ख.दौरे के दौरान साजा क्षेत्र के शराब दुकान का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य शराब की बिक्री और लाइसेंस की शर्तों के अनुपालन की जांच करना था। निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने शराब दुकान के रिकॉर्ड और दस्तावेजों की जांच की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी नियमों और विनियमों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने शराब की गुणवत्ता और उसकी सही कीमत पर बिक्री की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने दुकान के कर्मचारियों से बातचीत की और उनसे लाइसेंस शर्तों और अन्य नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त की।उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि दुकान के आसपास कोई अवैध गतिविधि न हो और न ही किसी प्रकार की अव्यवस्था फैल रही हो। इसके अलावा, कलेक्टर ने स्थानीय लोगों से भी बात की और उनकी शिकायतों और सुझावों को सुना। उन्होंने शराब दुकान प्रबंधन को निर्देश दिए कि वे सभी नियमों का पालन करें और स्थानीय समुदाय के हितों का ध्यान रखें।
साथ ही आसपास की अवैध गतिविधियों की जांच की गई, जैसे कि शराब की अवैध बिक्री या बिना लाइसेंस के शराब बेचना। स्थानीय निवासियों से बातचीत कर उनकी शिकायतों और सुझावों को सुना गया। कलेक्टर ने यह सुनिश्चित किया कि शराब दुकान के मालिक और कर्मचारी सभी नियमों और कानूनों का पालन कर रहे हैं।किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस निरीक्षण का उद्देश्य शराब की अवैध बिक्री को रोकना और स्थानीय कानूनों के सख्त पालन को सुनिश्चित करना था। इस दौरान अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे | - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानागरिकों की समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करने के दिए निर्देशबेमेतरा : कलेक्ट्रेट में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले 46 आवेदको ने अपनी समस्याओं, मांगो और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने जनदर्शन में आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग को तुरंत निर्देश जारी किए। इस जनदर्शन में लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं, जैसे पानी, बिजली, सड़क, और सरकारी योजनाओं से संबंधित मुद्दों को उठाया। कलेक्टर ने अधिकारियों को इन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करने का आदेश दिया। जनदर्शन का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करना और सरकारी सेवाओं की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया जाता है। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज के जन चौपाल में 46 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया। जन चौपाल में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील बेरला के ग्राम मोहभट्ठा के समस्त ग्रामवासी ने आम रास्ता को मरम्मत करने के संबंध में आवेदन दिया।
तहसील बेमेतरा ग्राम खंडसरा के निवासी मदीना बेगम ने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत राशि प्रदाय करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा ग्राम कुसमी निवासी नीरा वर्मा ने ग्राम कुसमी के वार्ड नं. 04 गली का रास्ता बंद होने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील नांदघाट ग्राम टेमरी निवासी कुंजबिहारी साहू ने बटवारे की जमीन का हिस्सा न मिलने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील साजा ग्राम बासीन के समस्त ग्रामवासी ने आम रास्ता (कृषि कार्य हेतु आने जाने वाले रास्ते) पर किये जा रहें अतिक्रमण को रोकने तथा आम रास्ता सुलभ करने के संबंध में आवेदन दिया।इसी तरह नाली के गंदा पानी की नकासी के संबंध में तहसील बेमेतरा के ग्राम तेलईकुड़ा के समस्त ग्रामवासीयों ने आवेदन दिया, तहसील थानखम्हरिया ग्राम किरकी निवासी सतन वर्मा ने सोनूग्राफी कराने के संबंध में, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण करने, आर्थिक सहायता प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर एडीएम अनिल वाजपेयी, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई सहित संबधित अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाखाद बीज के लिए किसानों को न हो परेशानी, गांवों में जाकर लें उपल्धता की जानकारी - कलेक्टरआगामी मानसून के मद्देनजर बाढ़ और जलजमाव की समस्याओं से निपटने पहले ही कर लें पूरी तैयारी- कलेक्टरबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में जिले के कार्यों की समीक्षा करने समय सीमा बैठक ली। समय सीमा की बैठक आमतौर पर सरकारी कार्यों की समीक्षा और शासन के योजनाओं की प्रगति की जांच के लिए आयोजित की जाती है। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से शासकीय कार्यों के कामकाज की रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। और विकास कार्यों की प्रगति, सरकारी योजनाओं का कार्यान्वयन, और समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, सर्व एसडीएम, सर्व जनपद सीईओ, सर्व सीएमओ सहित जिला के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी निर्माण एजेंसियों के धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी जताई और समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सड़कों के किनारे पौधारोपण के निर्देश दिए। साथ ही सभी अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर उपयुक्त स्थल देखकर पौधारोपण करने को कहा। उन्होंने मरम्मत योग्य शाला भवनों की जानकारी ली और प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने 4 जुलाई को होने वाले शाला प्रवेश जिला स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में जानकारी ली और कहा की सभी ड्यूटीवार अपने अपने कार्यों को सम्पन्न करेंगे साथ ही उक्त स्थल पर पौधारोपण भी करेंगे, इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम अच्छे से करने के निर्देश दिए।आगामी मानसून के मद्देनजर कलेक्टर ने बाढ़ और जलजमाव की समस्याओं से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया और बाढ़ आपदा के पहले मॉक ड्रिल कर सतर्क रहने के आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा की सप्ताह में सभी जनपद, नगरीय निकाय और विभागवार प्लान तैयार करें कि नदी किनारे बसे गांवों में आपदा से निपटने के लिए क्या तैयारी की गई है द्यजिलाधीश ने राजीव युवा मितान योजना की प्रगति की जानकारी ली और अगले तीन दिवस के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश जनपद सीईओ को कहा।
बैठक में कलेक्टर ने कृषि के लिए खाद बीज वितरण, महतारी वंदन और पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आधार का केवायसी और भूमि सीडिंग कराने की स्थिति की जानकारी लेकर संबंधीत अधिकारी से कहा कि सभी महिला हितग्राही और किसानो का केवायसी और सीडिंग कराएं, ताकि योजनाओ का लाभ तुरंत मिले। खादबिज़ की जानकारी देते हुये कृषि अधिकारी ने बताया की जिले में जिले में 97 प्रतिशत खादबिज़ प्राप्त हुई हैं जिसमे से 77 प्रतिशत किसानो को वितरित कर दिया गया हैं।कलेक्टर श्री शर्मा ने खाद्य अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन राशन दुकानों से वसूली कार्य किया जाना है, उन वसूलियों को शीघ्र करें। साथ ही राशन आवंटन का रिकॉर्ड सिर्फ एप या वेबसाइट लॉगिन में नही देखें, बल्कि मैदानी राशन दुकानों में जाकर क्रॉस चेकिंग करें। कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी से जिले में वितरित राशन कार्ड की जानकारी ली और 1 सप्ताह के भीतर सारे राशन कार्ड को शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों से धान उठाव, भंडारण, राइस मिलरों को जारी डीओ, निराकरण आदि के संबंध में चर्चा की।
कलेक्टर ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए संबंधित विभागों को नियमित सफाई और कचरा प्रबंधन पर सख्ती से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला अस्पताल में रात के समय डॉक्टर को उपलब्ध रहने को कहा ताकि इमरजेंसी परिस्थिति में नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने वर्षा ऋतू में होने वाले मौसमी बीमारी से निपटने आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नविन क़ानून व्यवस्था के बारे में बताते हुये कहा की आगामी महीने में सर्व ग्राम पंचायतों में नविन आपराधिक विधी अधिनियमों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना हैं।जिलाधीश ने पीएम किसान सम्मान निधि की जानकारी ली और जल्द से जल्द पात्र हितग्राहीयों का आधार सिडिंग कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूलों की स्थिति सुधारने और छात्रों के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के लिए विशेष योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए और सभी अधिकारीयों से सभी स्कूलों में नेवता भोज कार्यक्रम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की अपने स्कूल परिसर का वातावरण स्वच्छ रखें। अपने स्कूल के बच्चों के पालकों को बुलाकर पालक-बालक बैठक आयोजित कर बच्चों के सर्वांगीण विकास में चर्चा कर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करें।
कलेक्टर ने बारिश से पूर्व बिजली संबंधित सभी मरम्मत कार्यों का शीघ्र पूर्ण करने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र मे सुधारने लायक ट्रांसफार्मर को सुधारे जाने का कार्य किया जाना सुनिश्चित करें ताकि उन्हे बिजली के चलते कृषि कार्य में असुविधा ना हो। इसके साथ आवश्यकता अनुसार ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य भी किया जाना सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने ग्रामीण अंचल या खेतों में लटकते हुये तार कनेक्शन तत्काल ठीक कर पूर्ण करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने आबकारी विभाग को जिले में चल रहे अवैध शराब की बिक्री की जांच कर उन पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर श्री शर्मा ने जल शक्ति अभियान, ध्वनि प्रदूषण कार्यवाही, आवारा पशुओं की जानकारी, विकसित छ.ग. की दस्तावेज, आ.बा. कार्यकर्ता की नियुक्ति की जानकारी, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, लंबित राजस्व प्रकरणों, जनदर्शन में लंबित प्रकरणों आदि पर विस्तार से समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक प्रगति लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अवैध प्लाटिंग के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकार्यशाला में 03 नवीन आपराधिक विधि अधिनियमों पर की गई विस्तृत चर्चाकार्यशाला का मुख्य उद्देश्य नवीन आपराधिक विधि अधिनियमों के प्रति जागरूकता बढ़ानाबेमेतरा : 01 जुलाई 2024 से प्रभावशील होने वाले 03 नवीन आपराधिक विधि अधिनियमों के संबंध में आज रविवार को बेमेतरा के निजी कॉलेज के सभागृह में सुबह 11 बजे से “न्यू क्रिमिनल लॉ एंड एक्ट“ के तहत आपराधिक विधी अधिनियमों पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई और विधि अधिनियमों पर विस्तृत चर्चा की गई । इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रणबीर शर्मा, श्री देवेन्द्र कुमार (जिला एवं सत्र न्यायाधीश), पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, श्री उमेश कुमार उपाध्याय (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट), श्रीमती निधि शर्मा, (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण), श्री प्रणीश चौबे अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ बेमेतरा, जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, श्री बृजमोहन शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता, जनपद पंचायत बेमेतरा अध्यक्ष एवं सदस्यों तथा जनपद पंचायत, सहित कलेक्टरेट कार्यालय के अधिकारी, परिवार न्यायालय एवं जिला न्यायालय की टीम, पुलिस प्रशासन की टीम, मीडिया के सदस्य, सरपंचो सहित सर्व परियोजना अधिकारी, एकीकृत महिला एवं बाल विकास, जिला बेमेतरा एवं सर्व पर्यवेक्षक, एकीकृत महिला एवं बाल विकास एवं जिले के अधिकारी और कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित थे |
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कार्यशाला में तीन नविन क़ानून की जानकारी देते हुये प्राचीन काल के समाज में होने वाले नियम क़ानून से लेकर वर्तमान में समय के साथ साथ लोगों की जरूरतों को देखते हुये क़ानून में होने वाले संशोधन के बारे में विस्तार से समझाया । उन्होंने कहा की अभी के नये क़ानून कुछ कुछ पुराने कानून में संशोधन कर बनाये गए हैं तथा कुछ नये पॉइंट जोड़े गए हैं और अनावश्यक विधी को हटाया गया है । 01 जुलाई 2024 से जो नये कानून है वह प्रभावशाली होंगे जिसमे नये क़ानून के सम्पूर्ण गाइडलाइन दी गई है। इस क़ानून के आने के न्याय और पारदर्शिता होंगी इससे नागरिकों को न्याय दिलाने में सहायता होगी। उन्होंने कहा की नये क़ानून का उद्देश्य आमजनता को त्वरित रूप से न्याय दिलाकर राहत प्रदान करना है, इसलिए नवीन कानून के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है।उन्होंने कहा की प्राचीन समय में समाज को व्यवस्थित करने के लिए कानून बनाया गया, विधि बनाई गई और उन विधि और कानून का सबको पालन करना होता था | उन्होंने कहा कि प्रकरणों के निराकरण के लिए नये कानूनों में समय का निर्धारण किया गया है। पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रावधान किए गए है। विशेषकर अपराधिक मामलों में तलाशी एवं जप्ती के दौरान फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से की जाएगी | समय के साथ-साथ चीजे बदलती है, और कानून धीरे-धीरे बदलता है। अभी और एक बड़ा भारत सरकार द्वारा नया सेक्टर खोला है इंडियन साइबर क्राइम कंट्रोल सेंटर इसमें साइबर अपराध के लिए भी कानून बन रहे हैं, और समाज को व्यवस्थित रखने के लिए कानून बहुत जरूरी होता है, नहीं तो समझ में अपराध बढ़ जाएगा | कलेक्टर श्री शर्मा ने वर्तमान कानूनों द्वारा दंड के स्थान पर न्याय को वरीयता देने, पुलिस व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, कम्युनिटी पुलिसिंग आदि विषयों पर बात की ।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री देवेन्द्र कुमार ने नये क़ानून के बारे में बताते हुये कहा की कहा कि एक जुलाई से भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 प्रभावी होंगे। उन्होंने कहा कि नये कानून वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सरल करने के लिए लाया गया है। नये तीनों कानून, न्याय और नागरिक सुरक्षा के लिए लाए गए हैं। उन्होंने कहा कि नये कानून के साथ हम सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ेगे तो ज्यादा बेहतर काम कर पाएंगे। उन्होंने 1 जुलाई से लागू होने वाले नये आपराधिक कानून के संबंध में विस्तार से जानकारी दी | पुराने क़ानून में संसोधन और कुछ नियम जोड़े गए हैं। ताकि भारत का नया कानून से सरलता से लोगों को न्याय मिले, अब हम देशवासी सोचेंगे कि अब हमें न्याय प्राप्त होगा।
पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कहा की यह जो वर्तमान में कानून है, वह स्वतंत्रता से पहले बना था जो की ब्रिटिशो के द्वारा बनाया गया था उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि तीन नए आपराधिक कानूनों में भारतीय दंड संहिता 1860 के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता 2023 को अधिसूचित किया गया है। इसी तरह दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 के स्थान पर भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 को लागु किया जाना है। उन्होंने कहा की नए कानून का मुख्य उद्देश्य औपनिवेशिक कानूनों में बदलाव, नागरिक केन्द्रित एवं कल्याणकारी अवधारणा, महिला सुरक्षा एवं न्याय, अनुसंधान में वैज्ञानिक तकनीक, डिजीटल एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के प्रावधान, उचित नियंत्रण एवं संतुलन के साथ पुलिस का सामन्जस्यपूर्ण सशक्तिकरण और समयबद्ध प्रक्रिया, साक्ष्य संग्रह और प्रस्तुति कीप्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के साथ ही मूल्यांकन में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा देना है द्य भारतीय न्याय संहिता ने यौन अपराधों से निपटने के लिए ’महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराध’ नामक एक नया अध्याय पेश किया है। उन्होंने भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 में दस्तावेजों की परिभाषा का विस्तार करते हुए इसमें इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल रिकार्ड, ईमेल, सर्वर लॉग्स, कंप्यूटर पर उपलब्ध दस्तावेज, स्मार्टफोन या लैपटॉप के संदेश, वेबसाइट, लोकेशनल साक्ष्य को शामिल किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड ’दस्तावेज’ की परिभाषा में शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्राप्त बयान ’साक्ष्य’ की परिभाषा में शामिल।
इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल रिकॉर्ड को प्राथमिक साक्ष्य के रूप में मानने के लिए और अधिक मानक जोड़े गए, जिसमें इसकी उचित कस्टडी-स्टोरेज-ट्रांसमिशन-ब्रॉडकास्ट पर जोर दिया गया। इसके साथ ही सेमिनार में *नए आपराधिक विधि अधिनियमों का परिचय* हाल ही में संशोधित और लागू किए गए अधिनियमों का संक्षिप्त विवरण, विधि अधिनियमों में किए गए प्रमुख बदलावों का विश्लेषण किया गया | प्रभाव और अनुपालन की चुनौतियाँ अंतर्गत नए अधिनियमों का समाज और कानूनी प्रणाली पर प्रभाव, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और न्यायपालिका के लिए अनुपालन की चुनौतियाँ पर चर्चा की गई |प्रौद्योगिकी और आपराधिक न्यायअंतर्गत डिजिटल साक्ष्यों और साइबर अपराधों की बढ़ती महत्वपूर्णता, डेटा सुरक्षा और गोपनीयता के नए मानदंड, मानवाधिकार और आपराधिक न्याय, अभियुक्तों के अधिकार और उनकी सुरक्षा आदि पर विस्तृत चर्चा की गई | - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकलेक्टर श्री शर्मा ने किया परीक्षा केंद्रों का निरिक्षणपर्यवेक्षक को परीक्षा हॉल में अनुशासन और समय-सीमा का ध्यान रखने के दिए निर्देशबेमेतरा : छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित प्री.बी.एड एवं प्री.डी.एल.एड परीक्षा आज जिले में दो पालियों में आयोजित की गई थी | उक्त परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से जिला बेमेतरा में कुल 33 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं | जिसके मद्देनज़र आज सुबह 10 बजे कलेक्टर एवं जिला दंडधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने गर्ल्स शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला बेमेतरा के साथ विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। बीएड प्रवेश परीक्षा प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।इस दौरान जिलाधीश द्वारा केंद्र के प्रत्येक कक्ष में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी की जानकारी ली । इस निरीक्षण का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया की सुचारू और पारदर्शी संचालन को सुनिश्चित करना था। कलेक्टर ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाएं को देखा | निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने परीक्षा केंद्रों की तैयारियों का जायजा लिया और किसी भी तरह की अनियमितता से बचने के निर्देश दिए।
जिलाधीश ने परीक्षा संचालन के लिए निर्धारित प्रोटोकाल एवं सुरक्षा का पालन करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने पर्यवेक्षकों से कहा कि परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात निर्धारित समय पर दस्तावेजों का मिलान एवं आवश्यक कार्रवाई सही तरीके से करें । परीक्षा हॉल में अनुशासन और समय-सीमा का ध्यान रखने को कहा । उन्होंने द्वितीय पाली के परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र एवं मूल पहचान पत्र की जांच करने तथा उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के लिए परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर अनिवार्य रूप से एक जिम्मेदार अधिकारी को नियुक्त करने के निर्देश दिए | - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : सम्पूर्ण भारत में 01 जुलाई 2024 से लागू नवीन अधिनियम के प्रावधानों से अभिरक्षाधीन बंदियों को अवगत कराये जाने हेतु जिला जेल में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि, श्री गुलापन राम यादव, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी, श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी, श्रीमती निधि शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री दिनेश तिवारी, चीफ लीगल एड डिफेंस कॉउन्सिल थे।न्यायाधीश श्री गुलापन राम यादव, द्वारा बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया और भारतीय साक्ष्य अधिनियम में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के प्रावधानों के बारे में बताते हुए नवीन कानून के तहत् पुलिस अधिकारियों के द्वारा विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन / जप्ती के समय वीडियोग्राफी किये जाने का प्रावधान आवश्यक किया गया है। यह भी बताया कि भारतीय न्याय संहिता में माब लिचींग अर्थात् भीड़ के द्वारा हिंसा या अपराध कारित किया जाना भी दण्ड की श्रेणी में रखा गया है। न्यायाधीश श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे, द्वारा व्यक्त किया गया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत् विवेचना उपरांत अभियोग पत्र प्रस्तुति हेतु 60 दिन की समय-सीमा निर्धारित की गई है, जिससें आगामी प्रस्तुत होने वाले प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जा सकेगा।
उनके द्वारा यह भी बताया गया कि नवीन कानून में मृत्युदण्ड से दंडित अपराधियों को राज्यपाल / राष्ट्रपति के समक्ष याचिका प्रस्तुत करने का भी प्रावधान है। सचिव श्रीमती निधि शर्मा, द्वारा नवीन कानून के प्रावधान अनुसार ऑनलाईन एफ.आई.आर. दर्ज किये जाने के बारे में बताया गया, यह भी बताया गया कि भारतीय दण्ड संहिता में उल्लेखित महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के अध्याय 5 में संकलित किया गया है। नालसा की योजनाओं से अवगत कराते हुए 13 जुलाई को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के संबंध में बताया गया।अधिवक्ता श्री दिनेश तिवारी, द्वारा विचाराधीन बंदियों को यह भी बताया गया है कि न्यायालय में लंबित उनके मामलों की पैरवी किये जाने हेतु निःशुल्क अधिवक्ता की सहायता उपलब्ध है। उनके द्वारा नवीन कानून में परिवर्तित हुई धाराओं और उनके प्रावधानों से बंदियों को अवगत कराया गया। उनके द्वारा यह भी व्यक्त किया गया कि अपराधियों के द्वारा क्षणिक आवेश में आकर अपराध कारित कर दिया जाता है।
परन्तु उनसे यह अपेक्षा की गई कि वह अपनी सजा भुगतने या मामले की समाप्त होने पर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का भरपूर प्रयास करेंगे। उक्त कार्यशाला में श्री मोतीलाल वर्मा, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कॉउसिल, श्री अमन दुबे एवं सुश्री गीता दास, सहायक लीगल एड डिफेंस कॉउन्सिल, जेल अधीक्षक श्री दिनेशचन्द्र ध्रुव, मुख्य जेल प्रहरी श्री दीनदयाल ध्रुव, श्री संत पुरैना, श्री मनीराम पैकरा सहित प्राधिकरण के पैरालिगल वॉलिटियर्स श्री चेतन साहू, श्री पंकज घृतलहरे, श्री टुवेन्द्र वर्मा, श्री तरूण आंनद की उपस्थिति रही। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाआज के बदलते समय में कानून व्यवस्था में बदलाव महत्वपूर्ण - कलेक्टरएक जुलाई से प्रभाव में आया भारत का 3 नया कानूनबेमेतरा : 01 जुलाई 2024 अर्थात आज से प्रभावशील होने वाले 03 नवीन आपराधिक विधि अधिनियमों के संबंध में आज सोमवार को बेमेतरा के सिटी कोतवाली पुलिस चौकी परिसर में सुबह 11 बजे से “न्यू क्रिमिनल लॉ एंड एक्ट“ के तहत आपराधिक विधी अधिनियमों पर नवीन कानून शुभारंभ कर विधि अधिनियमों पर विस्तृत चर्चा कर नये अधिनियमों की जानकारी साझा की गई और कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, पूर्व विधायक श्री अवधेश चंदेल, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, जनप्रतिनिधि श्री राजेंद्र शर्मा,श्री विजय सिन्हा, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी जिला न्यायालय की टीम, पुलिस प्रशासन की टीम सहित नागरिक गण, मीडिया एवं स्कूल-कॉलेज के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जो कानून है वह ब्रिटिशो के द्वारा बनाया गया था। उन्होंने अपने सुविधानुसार कानून बनाया और हमारे देश मे राज किया। देश और नागरिक हमारा और कानून ब्रिटिशो का यह ठीक नहीं था। जिसकी वजह से हमारे भारत सरकार को यह बदलाव लाना जरूरी समझा। आज देश के कानून में बदलाव आया है इससे देश की जनता को न्याय मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने जिले में अवैध शराब, जुआ सट्टा, पर प्रशासन को प्रतिबंध लगाने और कार्यवाही करने की अपील की।
साजा विधायक श्री ईश्वर साहू ने नवीन क़ानून के बारे में बताते हुये कहा की हमारे देश में जो अपराध हो रहें है और अपराधी बच रहें है, और पीड़िता को न्याय नही मिल पा रहा हैं, जो कि यह ठीक नहीं है, इसलिए हमारे सरकार ने कानून को बदलने का निर्णय लिया और आज 01 जुलाई से नये कानून प्रभावशील भी हो गया। उन्होंने कहा की नये तीनों कानून, न्याय और नागरिक सुरक्षा के लिए लाए गए हैं। उन्होंने कहा कि नये कानून के साथ हम सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ेंगे तो ज्यादा बेहतर काम कर पाएंगे।कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कर्यक्रम में तीन नवीन क़ानून की जानकारी देते हुये कहा कि आज की परिवेश में कानून व्यवस्था में बदलाव बहुत महत्वपूर्ण है। नए कानून में एकरूपता, समानता संवेदनशीलता और गोपनीयता को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया है। उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। पुराने समय से चले आ रहे कानून में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है। प्रकरणों के निराकरण के लिए नए कानूनों का निर्धारण किया गया है।
पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रावधान किए गए है। कलेक्टर श्री शर्मा ने वर्तमान कानूनों द्वारा दंड के स्थान पर न्याय को वरीयता देने, पुलिस व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, कम्युनिटी पुलिसिंग आदि विषयों पर बात की। उन्होंने प्राचीन काल के समाज में होने वाले नियम से लेकर वर्तमान में समय के साथ साथ लोगों की जरूरतों को देखते हुये क़ानून में होने वाले संशोधन के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा की अभी के नये क़ानून कुछ कुछ पुराने कानून में संशोधन कर बनाये गए हैं तथा कुछ नये पॉइंट जोड़े गए हैं और अनावश्यक विधी को हटाया गया है। 01 जुलाई 2024 से जो नये कानून है वह प्रभावशाली हो गए हैं, इस क़ानून के आने से न्याय और पारदर्शिता होंगी इससे नागरिकों को न्याय दिलाने में सहायता होगी।उन्होंने कहा की नये क़ानून का उद्देश्य आमजनता को त्वरित रूप से न्याय दिलाकर राहत प्रदान करना है, इसलिए नवीन कानून के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा की प्राचीन समय में समाज को व्यवस्थित करने के लिए कानून बनाया गया, विधि बनाई गई और उन विधि और कानून का सबको पालन करना होता था। विशेषकर आपराधिक मामलों में तलाशी एवं जब्ती के दौरान फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से की जाएगी। समय के साथ-साथ चीजें बदलती है, और कानून धीरे-धीरे बदलता है। समाज को व्यवस्थित रखने के लिए कानून बहुत जरूरी होता है, नहीं तो समझ में अपराध बढ़ जाएगा।
पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कहा की नए कानून के विभिन्न प्रावधानों और धाराओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पुराने कानून में संशोधन कर नई धाराएं जोड़ी गई हैं तथा धाराओं का समायोजन किया गया है, इससे लोगों को त्वरित रूप से न्याय मिलेगा द्य उन्होंने नए कानून में बदलाव हुए विभिन्न प्रावधानों, धाराओं, संगठित अपराधों, चोरी, डकैती, हत्या साइबर क्राइम, न्याय प्रक्रिया के लिए समय सीमा का निर्धारण, साक्ष्य सुरक्षा के प्रावधानों आदि की जानकारी दी।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि तीन नए आपराधिक कानूनों में भारतीय दंड संहिता 1860 के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता 2023 को अधिसूचित किया गया है। इसी तरह दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 के स्थान पर भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 को लागु किया जाना है।
उन्होंने कहा की नए कानून का मुख्य उद्देश्य औपनिवेशिक कानूनों में बदलाव, नागरिक केन्द्रित एवं कल्याणकारी अवधारणा, महिला सुरक्षा एवं न्याय, अनुसंधान में वैज्ञानिक तकनीक, डिजीटल एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के प्रावधान, उचित नियंत्रण एवं संतुलन के साथ पुलिस का सामन्जस्यपूर्ण सशक्तिकरण और समयबद्ध प्रक्रिया, साक्ष्य संग्रह और प्रस्तुति की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के साथ ही मूल्यांकन में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा देना है।उन्होंने कहा की भारतीय न्याय संहिता ने यौन अपराधों से निपटने के लिए महिलाओं और बच्चों के लिए एक नया अध्याय पेश किया है। कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री अवधेश चंदेल, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा ने भी संबोधित किया और नए कानून की प्रशंसा की। अंत में उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश झा ने आभार प्रकट किया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजनमानस अभियान के दौरान दिए जाने वाले संदेशो एवं निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठाएं - कलेक्टर शर्माबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में जिला बेमेतरा में आज 01 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक स्टॉप डायरिया अभियान 2024 का आयोजन किया जा रहा है | अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि 0-5 वर्ष आयु के बच्चों में डायरिया से होने वाले मृत्यु दर को कम करते हुए डायरिया की रोकथाम किया जा सके। स्टॉप डायरिया अभियान के तहत जनसामान्य में व्यापक प्रचार-प्रसार हो इसके लिए आज 01 जुलाई 2024 को डॉ. अशोक बसोड, जिला स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।डॉ. बसोड ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टॉप डायरिया अभियान 2024 के तहत 0 से 5 वर्ष आयु के कुल 105885 बच्चों का लक्ष्य राज्य स्तर से प्राप्त हुआ है, जिनमें से प्रत्येक बच्चों को 02 ओ.आर.एस. के पैकेट अभियान के दौरान ए.एन.एम., मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा वितरण किया जावेगा, इसके साथ ही डायरिया से प्रभावित बच्चों को चिन्हांकित करते हुए ऐसे बच्चों को जिंक टेबलेट एवं ओ.आर.एस. के पैकेट का वितरण किया जावेगा, साथ ही घर में ओ.आर. एस. बनाने व पीने की विधि की जानकारी दी जायेगी। कार्यकर्ताओं के द्वारा बच्चों को आंगनबाड़ी व स्कूलों में व्यक्तिगत स्वच्छता रखने व हाथ धोने की विधि का प्रदर्शन कर जागरूक करेगें।
जिला नोडल अधिकारी (शिशु स्वास्थ्य), डॉ. कोहाड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त अभियान के सफलता के लिए अंतर्विभागीय समन्वय किया गया है, जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन के साथ मिलकर डायरिया से बचाव के इस अभियान में कार्य करेगे।जिले के सभी शासकीय एवं पंजीकृत निजी अस्पतालाओं में निःशुल्क ओ.आर.एस. कार्नर स्थापित किये जाने के लिए पत्र जारी किया गया है, ताकि डायरिया से प्रभावित मरीजों को शीघ्र प्राथमिक उपचार मुहैया हो सके। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने स्टॉप डायरिया अभियान के तहत अपने आस पास साफ-सफाई, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं शुद्ध पेयजल का उपयोग करते हुए अभियान के दौरान दिए जाने वाले संदेशो एवं निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठाने के लिए जनसामन्य से अपील किया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : मुख्य न्यायाधिपति श्री न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं श्री न्यायमूर्ति अरविंद कुमार वर्मा न्यायाधीश/पोर्टफोलियों जस्टिस जिला बेमेतरा द्वारा वर्चुअल माध्यम से जिला बेमेतरा में न्यायिक कर्मचारियों के आवासीय कालोनी सिंधौरी व तहसील साजा में एवं बेमेतरा जिला न्यायालय परिसर में भारतीय उप डाकघर का लोकार्पण किया गया।इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रणीश चौबे सहित न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, अपर कलेक्टर विभागीय अधिकारी, एसडीएम, मुख्य कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, न्यायालय के कर्मचारीगण, नागरिकगण उपस्थित थे। बेमेतरा के सिंघौरी में न्यायिक कर्मचारी कालोनी में चार ब्लॉक में 22 फैमिली के लिए क्वाटर्र बनवाया गया। जिला न्यायालय परिसर के नवीन भारतीय उप डाकघर में प्रधान जिला न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा सर्वप्रथम खाता खुलवाया गया।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : मुख्य न्यायाधिपति, श्री न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर एवं श्री न्यायमूर्ति अरविंद कुमार वर्मा न्यायाधीश/पोर्टफोलियों जस्टिस जिला बेमेतरा द्वारा वर्चुअल माध्यम से जिला बेमेतरा में न्यायिक कर्मचारियों के आवासीय कालोनी सिंघौरी व तहसील साजा में एवं बेमेतरा जिला न्यायालय परिसर में भारतीय उप डाकघर का लोकार्पण किया गया। चीफ जस्टिस द्वारा प्रशासन को कर्मचारियों के लिए सुन्दर, गुणवत्ता वाले आवास बनाये जाने पर बधाई दी गयी। साथ ही कर्मचारियों को यह संदेश दिया गया कि उन्हें जैसे स्वच्छता व गुणवत्ता वाले आवास प्रदान किये गये है उसकी स्वच्छ व गुणवत्ता को बनाये रखेंगे जिससे वे और उनका परिवार स्वस्थ्य और खुश रह सके।
न्यायाधिपति द्वारा वन विभाग, जिला प्रशासन को कहा कि आवास के आस-पास पर्यावरण संरक्षण हेतु कॉलोनी में रिक्त भूमि में अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण का कार्यक्रम कराये। जिससे हमारे आस-पास का वातावरण सकारात्मकता से भरपूर रहे। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रणीश चौबे सहित न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, अपर कलेक्टर विभागीय अधिकारी, एसडीएम, मुख्य कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, न्यायालय के कर्मचारीगण, नागरिकगण उपस्थित थे। बेमेतरा के सिंघौरी में न्यायिक कर्मचारी कालोनी में चार ब्लॉक में 22 फैमिली के लिए क्वाटर्र बनवाया गया - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक दिनांक 28 जून 2024 को कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में आयोजित की गई इस दौरान सदस्य सचिव/ कार्यपालन अभियंता ने समिति को बैठक के एजेण्डा से अवगत कराया। बैठक की प्रमुख एजेण्डा जैसे जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा, दिनांक 29 फरवरी 2024 के उपरांत प्राप्त आंबटन एवं किये गये भुगतान की अनुमोदन पर चर्चा, उच्च स्तरीय जलागार निर्माण कार्यों में विवाद स्थल पर चर्चा, रोड क्रासिंग की अनुमति पर चर्चा, विद्युत संयोजन की समस्या पर चर्चा, अतिरिक्त पाईप लाईन की अनुमति पर चर्चा, जल जीवन मिशन के कार्यों पर रूचि नहीं लेने वाले एजेसियो पर चर्चा शामिल थे। कलेक्टर महोदय द्वारा कार्य में रूचि नही लेने वाले ठेकेदार के ऊपर शख्त कार्यवाही करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिये गये।
उक्त बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, श्री डी संतराम चुरेन्द्र, (मु.चि.स्वा.अ.). श्री व्ही.एन. दुबे, उपवन मण्डलाधिकारी, श्री सी.एस. सिसोदिया, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, श्री एम.डी. डडसेना कृषि उपसंचालक अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं श्री आर. के. धनंजय कार्यपालन अभियंता (लो.स्वा.यां.वि.बेमेतरा), लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बेमेतरा के अधिकारी/कर्मचारी के अलावा जल जीवन मिशन में कार्यरत ठेकेदार उपस्थित थे। समीक्षा बैठक के उपरांत उपस्थित ठेकेदारों से कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली गई तथा कार्य में विलम्ब के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
उपस्थित ठेकेदार (ग्राम तबलधोर, विकासखण्ड बेरला) में ग्रामवासियों द्वारा जल जीवन मिशन के कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने एवं कार्य नही करने के संबंध में जानकारी दी गई, जिसे संबंधित उपअभियंता एवं सहायक अभियंता को तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से सम्पर्क कर स्थल में उपस्थित होकर विवाद सुलझाने तथा कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अन्य ग्राम करही, विकासखण्ड बेमेतरा में टंकी हेतु स्थल विवाद के संबंध में तथा निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य में रूचि नही लेने के संबंध में संबंधित उपअभियंता द्वारा जानकारी दी गई। उक्त संबंध में कलेक्टर महोदय द्वारा संबंधित ग्राम के उपअभियंता एवं सहायक अभियंता को स्थल विवाद सुलझाने तथा विलंबित कार्यों से संबंधित ठेकेदारों को कार्य प्रारंभ करने हेतु अंतिम सूचना जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा10 जुलाई तक खिलाड़ी/प्रशिक्षक/निर्णायक कर सकते हैं आवेदनबेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम सम्मान एवं शहीद विनोद चौबे सम्मान, मुख्यमंत्री ट्रॉफी, नगद राशि, प्रेरणा निधि, डाइट मनी वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 हेतु पात्रता रखने वाले खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों/निर्णायकों से 30 जून 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिस पर संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ द्वारा तिथि में वृद्धि करते हुये 10 जुलाई 2024 तक आवेदन आमंत्रित करने पत्र जारी किया है।संचालनालय में राज्य खेल संघों से अनुशंसा सहित आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2024 तक निर्धारित की गई है। खिलाड़ी को पृथक-पृथक वर्षों के लिए पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्रों का प्रारूप मय सूचना विभाग की वेबसाइट http//sportsyw.cg.gov.in पर उपलब्ध है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : केंद्र सरकार द्वारा 15 अगस्त 2021 को किये गये आह्वान पर वर्ष 2047 में भारत की आजादी के 100 साल (अमृतकाल) पूर्ण होने तक विकसित राष्ट्र बनाना हैं | प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान को मूर्तरूप देने राज्य के वित्त एवं योजना मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी द्वारा 9 फरवरी 2024 को विधानसभा में 2024-25 के बजट सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ को भी 2047 तक विकसित राज्य बनाने हेतु रूपरेखा एक विजन डॉक्यूमेंट के रूप में तैयार कर, 1 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ‘‘अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन / 2047‘‘ विजन डाक्यूमेंट जनता को समर्पित किया जायेगा।
अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन /2047‘‘ डाक्यूमेंट को सर्वसमावेशी बनाये जाने के उद्देश्य से सर्व जनसामन्य से सूझाव आमंत्रित करने हेतु नीति आयोग द्वारा नागरिक पोर्टल https://sdgspc.cg.gov.in/viksitcg/#/home ‘‘मोर सपना मोर विकसीत छत्तीसगढ‘‘ प्रारूप तैयार किया गया है। लिंक पर जा कर या क्यूआर कोड स्कैन कर ‘‘अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन / 2047‘‘ पर 30 जुलाई 2024 तक जनसामान्य द्वारा अपने सुझाव प्रेषित किये जा सकते है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाशाला प्रवेश उत्सव में पहुंचे विधायक एवं कलेक्टर, नवप्रवेशी बच्चों को दिए गणवेश, पाठ्यपुस्तकग्राम मटका में विधायक श्री साहू ने किया नये स्कूल का लोकार्पणबेमेतरा : नए शिक्षा सत्र की शुरुआत को एक उत्सव के रूप में मनाते हुए आज बुधवार को जिले के समस्त स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा बैजलपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित शाला प्रवेश के कार्यक्रम में उपस्थित हुए तत्पश्चात् मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक श्री दिपेश साहू के साथ ग्राम मटका के संकुल श्रोत में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। स्कूल खुलने के बाद बच्चों में उत्साह और खुशी दिखी। इस अवसर पर विधायक एवं कलेक्टर ने बच्चों को स्कूलों में तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। जहां बच्चे उत्साह के साथ शाला में प्रवेश किए। इस दौरान उन्होंने निःशुल्क किताब और स्कूल गणवेश भेंट किया। जिला स्तर पर शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बच्चे उत्साहित नजर आए। यहां बच्चों ने गीत-संगीत के माध्यम से शाला प्रवेश उत्सव का आनंद लिया, साथ ही स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। बता दें की राज्य में शैक्षणिक गतिविधियां गुरुवार से शुरू हो जाएंगी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री कमल बंजारे, असिस्टेंट कमिश्नर ट्राइबल श्री आर एस टंडन, खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे सहित वरिष्ठ जन प्रतिनिधिगण, सरपंच, सचिव उपस्थित थे।
विधायक श्री दिपेश साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की आज शाला प्रवेश उत्सव में सभी विद्यार्थियों का स्वागत है इसके लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने कहा की शाला प्रवेशोत्सव से बच्चों के मन में उत्साह का संचार होता है। स्कूल ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक समुचित वातावरण प्रदान करता है। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति से बच्चों कि शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना है, समूह के बच्चे को समुचित शिक्षा प्रदान किया जाना है, उस दृष्टिकोण से हम सभी शालाओं में बुनियादी सुविधा एवं शिक्षकों कि उपलब्धता सुनिश्चित करना है। शिक्षक कि राह मे आने वाली बाधा को हम सब मिलकर दूर करेंगें। राष्ट्र में शिक्षा के क्षेत्र मे समस्त अधोसंरचनाएं सुविधाओं का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है, इस महाअभियान में आप सभी का सहयोग सर्वमान्य होगा, हम अपने बच्चों का भविष्य खूबसूरती से सवारेंगें। राष्ट्र शिक्षा नीति के लक्ष्यों को पाने हम सभी प्रयास करेंगे और इस प्रवेश उत्सव के माध्यम से अपने अपने क्षेत्र में सुविधानुसार एवं शत प्रतिशत बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाएंगे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की पुस्तक पढ़कर ही मनुष्य महान बनता है। पुस्तक सभी मनुष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। जीवन में आने वाली सभी बाधाओं और स्वयं के व्यक्तित्व को संवारने में पुस्तक की भूमिका अहम होती हैं। पुस्तक विद्यार्थी के साथ हर समय एक दोस्त की तरह रहती है। किताब ही ज्ञान का खजाना है। किताब से व्यक्ति जीवन भर सीख सकता है। इसलिए पुस्तक का सम्मान करें। पुस्तक विद्यार्थी को आदर्श जीवन का पाठ पढ़ाती है। उन्होंने बच्चों से कहा की शाला प्रवेश भी एक उत्सव की तरह मनाया जाता हैं ताकि स्कूल का पहला दिन बच्चों को जीवन भर याद रहे। उन्हेंने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और मोबाईल या अन्य गैजेट्स का कम से कम इस्तेमाल करने को कहा। जिलाधीश अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुये कहा की मुझे स्कूल को देखकर अपने स्कूल के दिन याद आ जाते हैं स्कूल के दिन सबसे अच्छे दिन होते हैं आप लोग सब मन लगाकर आज से ही पढ़ाई प्रारम्भ कर दो। इस दौरान जिलाधीश ने राष्ट्रपति का नाम पूछा और एक बच्ची ने भी कविता सुनाया। इस अवसर पर जिलाधीश ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। साथ ही इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने ग्राम मटका में प्राथमिक व माध्यमिक शाला का फीता काटकर लोकार्पण भी किया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकलेक्टर ने किया हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवानाबेमेतरा : राज्य शासन द्वारा राज्य के राम भक्तों के लिए निःशुल्क अयोध्या धाम में श्रीराम के दर्शन भ्रमण हेतु श्री रामलला दर्शन योजना की शुरुआत की गई है, और सभी श्रद्धालुओं को ट्रेन के माध्यम से प्रत्येक जिलों से चयन कर उन्हें रामलला के दर्शन हेतु ले जाया जा रहा है। इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में बेमेतरा जिले से भी 60 श्रद्धालुओं का चयन किया गया जो आज सुबह कलेक्टरेट परिसर से 60 तीर्थयात्रियों का दल श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) के लिए रवाना हुये। चयनित तीर्थ यात्रियों को बेमेतरा से दुर्ग बस से रवाना किया गया। दुर्ग रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन द्वारा श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) की यात्रा के लिए ले जाया जाएगा तथा यात्रा पश्चात तीर्थयात्रियों की 29 जून 2024 को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर वापसी होगी ।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने राम भक्तों को सुबह 8 बजे हरी झण्डी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया। कलेक्टर ने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना की। श्रद्धालुओं ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि इस योजना से हम लोगों का श्रीराम के दर्शन करने का सपना पूरा हो रहा है। बता दें कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत् श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एक्सपर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल, एडीएम अनिल वाजपेयी, एसडीएम श्री घनश्याम तंवर, सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : 21 जून 2024 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय डेयरी पॉलिटेक्निक कॉलेज बेमेतरा में बीते दिवस विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पूर्व प्राचार्य द्वारा स्वास्थ जीवन के लिए योग की महत्ता और प्राचीन समय से भारत वर्ष में इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया है।उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग के महत्व और मान्यता को स्थापित करने में देश को सफलता प्राप्त हुई एवं भारतवर्ष की इस प्राचीन विधि को वैज्ञानिक रूप से समझने के उपरांत विश्व के सभी देशों ने अपनाया है जो हमारे देश के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा योग के विभिन्न आसनों के सफल प्रदर्शन किये गये है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : श्री रमेश सिन्हा, मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, बिलासपुर (छ.ग.) एवं श्री अरविन्द कुमार वर्मा, न्यायाधीश उच्च न्यायालय, बिलासपुर (छ.ग.) एवं पोर्टफोलियों जस्टिस जिला बेमेतरा (छ.ग.) की वर्चुअल उपस्थिति में 28 जून 2024 को न्यायिक कर्मचारियों के लिए सिंधौरी, बेमेतरा व साजा में नवनिर्मित आवासीय कालोनी एवं जिला न्यायालय परिसर में उप डाकघर के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाविभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 44 आवेदन प्राप्त हुएबेमेतरा : कलेक्टोरेट में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले 44 आवेदको ने अपनी समस्याओं, मांगो और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। जन चौपाल मे आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया जाता है।आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज के जन चौपाल में 44 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया।
जन चौपाल में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील बेमेतरा के ग्राम मंजगांव निवासी मिलाप दास ने निजी जमीन की रजिस्ट्री कराकर राशि हड़पने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा ग्राम मरजादपुर के समस्त ग्रामवासी ने गांव के गली रोड को सीमेंट्रीकरण करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा ग्राम भुरकी निवासी चंद्रिका प्रसाद घृतलहरे ने विगत वर्षो से लगातार नहर पार पूरी तरह सफाई नहीं करने और सीमेंट्रीकरण के संबंध में आवेदन दिया।
तहसील थानखम्हरिया ग्राम हरदास निवासी टेकराम साहू ने पी.एम. जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत घर में नल कनेक्शन नही लगाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील नवागढ़ ग्राम अंधियारखोर त्रिलोक कुमार ध्रुव ने ग्राम पड़कीडीह के लगानी जमीन के सामने कब्जा कर रास्ता बंद करने के संबंध में आवेदन दिया।इसी तरह मुआवजा राशि दिलाये जाने के संबंध में तहसील दाढ़ी ग्राम दमईडीह नजरू, तहसील नांदघाट ग्राम बुंदेला निवासी टेकेन्द्र कुमार ने आर बी.सी. 6-4 के तहत राशि भुगतान के संबंध में, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण करने, आर्थिक सहायता प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल, एडीएम अनिल वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग सहित संबधित अधिकारी उपस्थित थे।