-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 30 आवेदन प्राप्त हुएबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार क़ो समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमे जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 30 आवेदन प्राप्त हुए।तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी। इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से तहसील बेमेतरा के ग्राम खैरझिटी के समस्त ग्रामवासी ने सचिव को स्थानांतरण करने के संबंध में आवेदन दिया। बेमेतरा तहसील के ग्राम आदू के समस्त ग्रामवासी ने सरपंच द्वारा पद का दुरूपयोग करकर अनेको विकास कार्याे में पैसा गबन और परिवार के करीबी लोग के पैसे का लेन देन के संबध में आवेदन दिया।थानखम्हरिया तहसील ग्राम पदमी के निवासी टीकाराम गोंड़ ने कृषि भूमि मुआवजा राशि प्रदान किए जाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम सोमई खुर्द के निवासी रोहितलाल साहू ने शीतला गली का नाली निर्माण कराने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील नवागढ़ ग्राम पौसरी के समस्त ग्रामवासी नें शिक्षक को स्थानांतरण करने के संबंध में आवेदन दिया।तहसील नवागढ़ के ग्राम नांदघाट निवासी मनीष सेवर ने अनुकम्पा नियुक्ति प्रदाय करने के संबंध में आवेदन दियाया। इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनहितैषी कार्यों को प्राथमिकता देते हुए सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करें अन्यथा होगी सख्त कार्यवाही - कलेक्टरमवेशीयों को सड़कों पर आवारा छोड़ने वालों पर सख्ती बरतने के दिए निर्देशध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के दिए निर्देशबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में जिले के कार्यों की समीक्षा करने समय सीमा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से शासकीय कार्यों के कामकाज की रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। और विकास कार्यों की प्रगति, सरकारी योजनाओं का कार्यान्वयन, और समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर द्वेय अंकिता गर्ग, टेकराम माहेश्वरी, सर्व एसडीएम, सर्व जनपद सीईओ, सर्व सीएमओ सहित जिला के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी अधिकारीयों को जनकल्याणकारी शासकीय कार्यों में गति बढ़ाने के शख्त निर्देश दिए, उन्होंने कार्यों में धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी जताई, जिलाधीश ने कहा की यह अंतिम चेतावनी हैं सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण कर लेवें अन्यथा शख्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की समस्या या देरी होने पर तुरंत समाधान के लिए कदम उठाए जाएं। उन्होंने रामलला के दर्शन के दूसरे चरण की समीक्षा की इस दौरान, कलेक्टर ने विभिन्न व्यवस्थाओं की जांच की और संबंधित अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा की सभी जनपद सीईओ और सीएमओ आपसी समन्वयक कर अधिक से अधिक फॉर्म भरवाए और सुचारू प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधीश ने पीएम किसान सम्मान निधि की जानकारी ली और जल्द से जल्द पात्र हितग्राहियों का आधार सीडिंग कार्य पूर्ण करने को कहा। उप संचालक ने बताया की पहले के सभी आधार कार्ड सिडिंग हो गए हैं और वर्तमान में बचे किसानो का कार्य जारी हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग को उल्लास कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली और शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी शिक्षक को समय पर स्कूल आने और शैक्षणिक कार्य को गंभीरता से लेने को कहा उन्होंने स्कूलों की स्थिति सुधारने और छात्रों के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के लिए विशेष योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने रास्ते में बैठने वाले आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए गठित विशेष टीमों की गतिविधियों का मूल्यांकन किया। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि इन टीमों को और सक्रिय होकर कार्य करना हैं और हाइवे से सभी पशुओं को हटाकर उनकी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में जो नागरिक मवेशीयों को आवारा छोड़ देते हैं ऐसे सड़कों पर छोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बरतें। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस दिशा में सख्ती बरतें और जुर्माने का प्रावधान लागू करें।
जिलाधीश ने जिले में ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने और ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन से अपने क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण के रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में जानकारी ली तथा तेज ध्वनि में डीजे बजाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जिले में कोलाहल के रोकथाम हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा बैठक में प्रेशर हार्न, तेज ध्वनि वाले वाहनों में लगे साइलेंसर, तेज ध्वनि में बजने वाले डीजे, धार्मिक संस्थानों में लगे लाउडस्पीकर आदि के निर्धारित मात्रा से अधिक आवाज न हो इस बारे में चर्चा की गयी। इसके लिए वाहनों को मोडीफाय करने वाले गैरेज की जानकारी देने कहा गया। बैठक में मैरिज पैलेस, डीजे संचालकों को भी इस नियम की जानकारी देने की बात कहीं गयी।
कलेक्टर ने सुघर आ.बा. की जानकारी लेते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों, कक्षाओं, खेल के मैदान, शौचालय और अन्य सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जहां आवश्यक हो, वहां मरम्मत और उन्नयन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की। कलेक्टर ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी स्टाफ सदस्यों को नियमित प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे बच्चों की बेहतर देखभाल कर सकें एवं उन्होंने जिले में आ.बा. कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कहा।कलेक्टर ने निःशक्तजन छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा के दौरान प्राप्त आवेदनों की संख्या और उनकी पात्रता की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्र छात्रों की पहचान सुनिश्चित की जाए और उन्हें समय पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाए। कलेक्टर ने सुनिश्चित किया कि सभी लाभार्थियों को सही समय पर और उचित राशि मिले।
जिलाधीश ने राजस्व विभाग की कामकाज की समीक्षा करते हुए विवादित, अविवादित नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, के प्रकरणों का तहसीलवार जानकारी लेकर समीक्षा की। सीमांकन प्रकरणों के निराकरण के लिए हल्का पटवारीवार सूचीबद्ध कर लें और आगामी बैठक तक लंबित प्रकरणों का निराकरण कर लिया जाए। जिले में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कम है, इसकी जांच कर प्रकरण दर्ज करें और नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को त्रुटि सुधार वाले आवेदनों पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर ने धान उठाव तथा खाद एवं बीज भंडारण की प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिले में जिन समितियों के पास अधिक मात्रा में धान का उठाव शेष है, वहां समिति और मिलर्स से समन्वय कर शीघ्र उठाव करें। साथ ही उन्होंने जिले में मांग अनुसार खाद-बीज भंडारण एवं वितरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने आबकारी विभाग को जिले में चल रहे अवैध शराब की बिक्री की जांच कर उन पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा विकसित छ.ग. की दस्तावेज, आ.बा. कार्यकर्ता की नियुक्ति की जानकारी, राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, लंबित राजस्व प्रकरणों, जनदर्शन में लंबित प्रकरणों आदि पर विस्तार से समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक प्रगति लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अवैध प्लाटिंग के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज एक पत्र जारी किया जिसमें उन्होंने 17 जुलाई 2024 दिन बुधवार को ’’मोहर्रम’’ शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश दिए हैं, देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों का आबकारी नीति के अंतर्गत व्यवस्थापन नियम एवं अन्य बिंदुओं पर शासन निर्देश के बिंदु क्रमांक 16 (16.1) के अनुसार ’’मोहर्रम’’ दिनांक 17 जुलाई 2024 (बुधवार) को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।उक्त शुष्क दिवस में जिला बेमेतरा में स्थित समस्त देशी मदिरा दुकानें सी.एस.-2 (घघ), समस्त विदेशी मदिरा दुकानें एफ.एल.-1 (घघ),समस्त देशी/विदेशी कम्पोजिट मदिरा दुकानें सी.एस. -2 (घघ-कम्पोजिट) एवं समस्त मदिरा दुकानों से संलग्न अहाता सी.एस.2 (ग-अहाता), सी.एस.2 (ग-कम्पोजिट अहाता) एवं एफ.एल, (ख-अहाता) को दिनांक 17 जुलाई 2024 (बुधवार) को पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु एतद् द्वारा आदेशित किया जाता है। उक्त अवधि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किये जाने आदेशित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आंगनबाड़ी केंद्रों में एक पेड़ माँ के नाम तथा ’’जल शक्ति ने नारी शक्ति’’ अभियान अंतर्गत किया गया पौधरोपणबेमेतरा : जल शक्ति से नारी शक्ति’ अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बेमेतरा में एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत वृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया। बेमेतरा राज्य शासन द्वारा संचालित ’जल शक्ति से नारी शक्ति’ अभियान के साथ ही ’एक पेड़ मां के नाम’ अंतर्गत जिला कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में एवं श्री चंद्रवेश सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं श्री सी.पी. शर्मा जिला महिला एवं बालविकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में ’एक पेड मी के नाम’ थीम पर जिले के लगभग 1178 आंगनबाड़ी केंद्रों जनप्रतिनिधि/जनसमुदाय द्वारा एक फलदार वृक्ष रोपित किया गया है एवं चार अन्य फलदार वृक्ष नान प्रतिनिधियों, महिला समूहों, महिला मंडल एवं ग्रामीण महिलाओं को सम्मिलित कर तथा गर्भवती महिलाओं कुपोषित बच्चों के घर में वृक्ष लगाकर इसे एक उत्सव के रूप में मनाया गया है जिसमें रोपित पौधों की संख्या लगभग 6000 से ऊपर है।
साथ ही ’जल शक्ति से नारी शक्ति’ अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्थानीय महिलाओं को एकत्रित कर स्वच्छ पेयजल की महत्ता, पानी का संचयन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सारा पानी का अन्य उपयोग के साथ-साथ प्रत्येक घर में पानी का संचयन कैसे किया जाना चाहिए, पर विस्तार जानकारी देते हुए जागरूक किया गया तथा उक्त जानकारियों को व्यवहार में लाने हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही उपस्थित जन समुदाय विशेष कर महिलाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत, सुकन्या समृद्धि योजना, मातृ वंदना योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तारसे जानकारी दिया गया इस अभियान को जिला कार्यालय, समरत एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन एवं सखी वन स्टाप सेंटर महिला एवं बाल विकास के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा इस अभियान को एक पर्व के तर्ज पर हर्षाे उल्लास के साथ मनाया गया। इस अभियान को सफल बनाने में उद्यानिकी विभाग, वन विभाग, पंचायती राज विभाग का विशेष योगदान रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार स्टॉप डायरिया का अभियान जिले में 1 जुलाई 2024 से 31 अगस्त 2024 तक 2 महीने चलेगा। बता दें की कि बच्चों में मृत्यु का एक प्रमुख कारण डायरिया या दस्त है, जिसका समय पर निदान और उपचार से बच्चों की मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। इसी कारण बच्चों में डायरिया या दस्त से होने वाली मृत्यु की रोकथाम हेतु स्टॉप डायरिया कैंपेन या दस्त रोको अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संत राम चुरेंद्र एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के दौरान जिले के सभी विकासखण्डों में 0 से 5 वर्ष के बच्चों के घरों में भेंट कर मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा ओ.आर.एस. पैकेट और 14 दिनों का जिंक की गोलियां प्रदाय की जा रहीं है और बच्चों के माता पिता एवं पालकों को ओ.आर.एस. घोल बनाने दस्त के समय पिलाने तथा हाथ धुलाईऔर स्वच्छता, शिशु पोषण एवं आहार व्यवहार के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है, तथा डायरिया से पिड़ित बच्चों में गंभीर लक्षणों की पहचान कर उनके उपचार प्रबंधन के संबंध में बताया जा रहा है। विशेष रूप से डायरिया के कारण बच्चों में होने वाला निर्जलीकरण जिसमें शरीर में पानी की कमी हो जाती है के उपचार हेतु ओ.आर.एस. की उपयोगिता तथा ओ.आर.एस. उपलब्ध ना होने पर घर पर ही जीवन रक्षक घोल तैयार करने के बारे में भी बताया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त डायरिया नियंत्रण के लिए मैदानी स्तर पर पर्यवेक्षक ,स्वास्थ्य कर्मीयों और मितानिनों द्वारा स्कुलों आँगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को स्वच्छता, दस्त की रोकथाम एवं बचाव, भोजन के पहले एवं शौच के बाद साबुन या हँडवाश से हाथ धुलाई के तरीके के साथ ओ.आर.एस.घोल बनाने और दस्त के समय उसका उपयोग करने के बारे में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से में जानकारी देते हुए जनजागरूता कार्यकम आयोजित किये जा रहें हैं। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री लता बंजारे ने जानकारी दी कि जिले के सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में ओ.आर.टी. कार्नर स्थापित कर निःशुल्क जिंक टैबलेट एवं ओ.आर.एस. का वितरण किया जा रहा है।
जिंक अनुपूरण से दस्त की अवधि और गंभीरता तथा उसके बाद होने वाले संक्रमण की संभावना 2-3 महीने तक कम हो जाती हैl ORS लेने से यह बच्चों को डायरिया से होने वाली पानी की कमी से बचाता है बेमेतरा ब्लॉक में कार्यक्रम प्रबंधक पंकज आदिल ने बताया कि स्टॉप डायरिया अभियान के तहत हैंडवास एक्टिविटी प्राथमिक शाला बेतर बेमेतरा में चिरायु दल द्वारा किया गया, जिसमें डॉ प्रीति ठाकुर डॉ दिलीप चंद्रवंशीमनीष साहू एलटी बलवंत बंजारे फार्मासिस्ट के द्वारा बच्चों को हैंड वास की विधि एवं डायरिया से बचाव के तरीके के बारे में बताया गया, वही स्टॉप डायरिया कैंपेन तहत हैंडवास एक्टिविटी का आयोजन प्राथमिक शाला चंदनु बेमेतरा में चिरायु दल द्वारा किया गया जिसमें डॉ ऋषभ शर्मा डॉ आकांक्षा कुर्रे, खिलेंद्र साहू फार्मासिस्ट के द्वारा बच्चों को हैंड वास की विधि एवं डायरिया से बचाव के तरीके के बारे में बताया गया | -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला न्यायालय बेमेतरा में आज दिन-शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दीप प्रज्जवलन कर लोक अदालत का शुभारंभ कर कार्यक्रम में उपस्थित न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण व कर्मचारीगण को अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने हेतु प्रोत्साहित कर शुभकामाएं दी गई। लोक अदालत में जिला न्यायालय प्रांगण में जिले के कोने-कोने से पक्षकार अपने प्रकरणों के निराकरण के लिए उपस्थित हुये, जिनकी सुविधा के लिए विधिक सहायता डेस्क, स्वचलित चिकित्सकीय वेन, स्वास्थ्य डेस्क व समस्त बैंक, विद्युत विभाग द्वारा संचालित डेस्क, पक्षकारों हेतु निःशुल्क पौधा वित्तरण डेस्क लगाई गयी।नेशनल लोक अदालत हेतु जिला न्यायालय में 8 खण्डपीठ और तहसील साजा न्यायालय में 1 खण्डपीठ इस प्रकार जिला में कुल 9 न्यायालयीन खण्डपीठ का गठन कर दो-दो सुलहकर्ता सदस्यों की नियुक्ति की गई। उक्त नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के अनुक्रम में समस्त न्यायालीन कर्मचारी, पैरालीगल वालेंटियर्स, जिला प्रशासन, जिला पंचायत, नगर पालिका, विद्युत विभाग, समस्त बैंको सहित अन्य समस्त विभागों का भरपूर सहयोग रहा है।
नेशनल लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों के आकडे अंतर्गत राजस्व प्रकरण 3937, अपराधिक प्रकरण 133, बैंक रिकवरी 38, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण 11, सिविल प्रकरण 14, विद्युत विवाद प्रकरण 50, पारिवारिक प्रकरण 22 क्लेम निष्पादन प्रकरण 02. निष्पादन 11. बी.एस.एन.एल. 11, चेक बाउंस 44 प्रकरणों सहित जिला में रिकॉर्ड अनुसार 5383 मामलों का निराकरण किया गया, जहां आपसी सहमति से सुनवाई के बाद पक्षकारों को बीमा, विद्युत्त व बैंक विवाद और अन्य प्रकरणों में कुल 30007725 रूपए की मुआवजा राशि वितरित की गई।लोक अदालत में उपस्थित पक्षकारों को विधिक रूप से जागरूक करने हेतु किया गया लघु फिल्मों का प्रसारण जिला न्यायालय परिसर में पक्षकार के लिए बैठक व पेय जल व्यवस्था के साथ उन्हें विधिक रूप से जागरूक करने हेतु प्रोजेक्टर के माध्यम से घरेलू हिंसा, लैंगिक अपराधों से संबंधित, महिलाओं से छेड़छाड़ व साईबर क्राईम, मोटर दुर्घटना सहित विभिन्न विषयों पर लघु फिल्म दिखायी गयी।
*छायादार एवं फलदार पौधों का वितरण कर पक्षकारों को किया प्रोत्साहित*
नेशनल लोक आये में ग्रामीण अंचल से पहुंचे पक्षकारों को निःशुल्क पौधा वितरण डेस्क से फलदार, छायादार पौधों का वितरण कर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही पक्षकारों के लिए सेल्फी जोन भी रखा गया। मां-बेटी के मध्य लंबित जमीनी विवाद में हुआ राजीनामा बेटी श्याम बाई (परिवर्तित नाम) द्वारा विधवा मां देवकी (परिवर्तित नाम) व बहन यशोदा (परिवर्तित नाम) के विरूद्ध लंबित सिविल अपील में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा उभय पक्ष के मध्य प्री-सिटिंग कर समझाईश देकर समझौता अनुसार दोनों बहनों को बराबर-बराबर भूमि के अतिरिक्त में बचत भूमि में तीनों माँ-बेटियों का नाम राजस्व अभिलेख में संयुक्त रूप से दर्ज किये जाने का अधिनिर्णय पारित किया गया जिससे मां बेटी खुशी-खुशी, साथ-साथ लौटे।न्यायालय, श्रीमान् बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, प्रधान जिला न्यायाधीश की खंडपीठ में 11 क्लेम केस में 39 लाख की क्षतिपूर्ति राशि का अवार्ड पारित कर अन्य प्रकरण में जिला कबीरधाम निवासी मंतराम (परिवर्तित नाम) की मोटर वाहन से मृत्यु होने के पश्चात् उसके पत्नि-पुत्री की ओर से धारा 166 मोटर यान अधिनियम 1988 के अतंर्गत प्रस्तुत आवेदन में न्यायालय, श्रीमान् बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा बीमा कंपनी से बातचीत के माध्यम से समझौता करा कर आवेदिकागण को कुल क्षतिपूर्ति राशि 14,50000 /- (चौदह लाख पचास हजार रूपये) का अवार्ड पारित किया गया। अन्य मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण में भी प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा किये गये राजीनामा हेतु प्रयास पश्चात् बीमा कंपनी द्वारा परिवारजन को 13 लाख 20 हजार रूपये क्षतिपूर्ति दिये जाने पर सहमति व्यक्त की।
100 वर्षीय बुजुर्ग चेक पाकर हुआ भावुक
चेक बाउंस के केस में जोहन वर्मा ने लक्ष्मीनारायण राठी से 1.5 लाख रूपये घरेलू आवश्यकता हेतु उधार लिया था कई बार मांगने पर पैसा वापस नही किया अपितु परिवादी को चेक दिया जो बैंक में प्रस्तुत करने पर बाउंस हुआ जिस कारण लक्ष्मीनारायण राठी द्वारा न्यायालय में चेक बाउंस का परिवाद प्रस्तुत किया गया न्यायाधीश मो. जहांगीर तिगाला द्वारा जोहन वर्मा को कहां गया की परिवादी तुम्हारें पिता तुल्य है तुम्हारी मजबूरी में आर्थिक रूप से मदद भी की है। न्यायाधीश द्वारा दी गई समझाईश पर जोहन वर्मा ने लक्ष्मीनारायण राठी को पुरी प्रदान किया । पिता और पुत्र के बीच पैसों को लेकर आई दरार को आपसी राजीनामा से सुलझाया पिता ने पुत्र के खिलाफ 30 लाख रूपये एवं पुत्र ने पिता के खिलाफ 25 लाख रूपये के चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया था। पिता पुत्र एक दूसरे का मुंह भी नहीं देखना चाहते थे। न्यायाधीश, श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे के द्वारा समझाईश दिये जाने पर पिता और पुत्र आपसी विवाद को भूल कर न्यायालय से राजीनामा किया पिता ने पुत्र को गले लगाकर माफ किया।
कई वर्षों से लंबित मारपीट, झगडे के विभिन्न प्रकरणों में हुआ राजीनामा
भाईयों-भतीजों के मध्य परिवारिक संपत्ति के बटवारें के प्रकरण को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री उमेश कुमार उपाध्याय द्वारा आपसी समझौते के आधार पर समाप्त करवाया। एक प्रकरण में पति-पत्नि दोनों आहत थें पति जरूरी काम से हरियाणा गया था व एक अन्य प्रकरण आहत गर्भवती महिला थी न्यायालय में उपस्थित होने में असमर्थ थी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री उमेश कुमार उपाध्याय द्वारा विडियों कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से राजीनामा कराया गया।आहत संतोष यादव अपनी बीमार बुआ को देखने ग्राम-पिकरी गया था अभियुक्तगण द्वारा गाली-गलौज करने पर दर्ज कराये गये 6 वर्ष पुराने प्रकरण में न्यायालय के समझाईश पर आहत ने किया राजीनामा। माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में 08 ऐसे मामलों का निराकरण हुआ जिसमें अभियुक्त एवं आहत पति-पत्नि, पिता-पुत्र व अन्य निकट संबंधी थे। पक्षकरों के मध्य न्यायाधीश द्वारा प्री-सीटिंग कर लोक अदालत के लाभ को समझाते हुए राजीनामा कर समाप्त कराया। किशोर न्याय बोर्ड के पीठासीन अधिकारी श्री गुलापन राम यादव द्वारा समझौते के आधार पर 05 प्रकरणों का किया निराकरण।
परिवार न्यायालय के कई प्रकरणों में परिवार हुआ एक
लम्बे समय से मामूली झगड़े के चलते अलग-अलग निवासरत् पति-पत्नि न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय श्रीमती नीलिमा सिंह बघेल की समझाईश पश्चात् हुए एक। न्यायाधीश द्वारा पक्षकारों को नारियल, तुलसी पौधा व सप्तत्रापि सात वचन की प्रतिलिपि भेंट दी गई। अन्य प्रकरण में पति द्वारा 02 वर्ष की बच्ची सहित 07 माह की गर्भवती आवेदिका को बेसहारा छोड़ा था, कुटुम्ब न्यायालय न्यायाधीश द्वारा दी गई समझाईश पश्चात् 10 हजार प्रतिमाह भरण-पोषण का हुआ आदेश। अन्य प्रकरण में एक दिव्यांग बुजुर्ग को उसके बेटे द्वारा घर से निकाले जाने पर लंबित भरण पोषण प्रकरण में न्यायाधीश श्रीमती नीलिमा सिंह बघेल की समझाईश पर परिजन घर ले जाने को हुए तैयार परिवार परिजन को मिठाई खिलाकर हंसी-खुशी घर भेजा गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 14 जुलाई 2024 प्रतिवेदित दिनांक तक की स्थिति में सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 147.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील दाढ़ी में 220.7 मि.मी. तथा न्यूनतम 103.3 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में दर्ज की गई है।संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 103.3 मि.मी. वर्षा, नांदघाट तहसील में 142.9 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 105.2 मि.मी., भिंभौरी तहसील में 132.8 मि.मी, साजा तहसील मे 182 मि.मी., थानखम्हरिया तहसील में 108 मि.मी. वर्षा एवं देवकर तहसील में 179 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गांव गांव जाकर, ए.एन.एम., मितानिन एवं आ.बा. कार्यकर्ताओं के द्वारा ओआरएस एवं जिंक की गोली का किया जा रहा वितरणबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 01 जुलाई 2024 से 31 अगस्त 2024 तक स्टॉप डायरिया अभियान 2024 का आयोजन किया जा रहा हैं। 0-5 वर्ष आयु के बच्चों में कम रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण डायरिया से बच्चों को जान का खतरा बना रहता है, इससे बचाव के लिए 0 से 5 वर्ष आयु के प्रत्येक बच्चों को स्टॉप डायरिया अभियान 2024 के तहत ए.एन.एम., मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा 02 ओ.आर.एस. के पैकेट एवं 14 जिंक की गोली का वितरण किया जा रहा है, इसके साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं मितानिनदीदी द्वारा गृह भेंट व पारा बैठक में ओ.आर.एस. बनाने की विधि व पिने की मात्रा के संबंध में जानकारी दी जा रही है। आर.बी.एस.के टीम द्वारा आंगनबाड़ी व स्कूलों में व्यक्तिगत स्वच्छता रखने व हाथ धोने की विधि का प्रदर्शन कर जागरूक किया जा रहा है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए प्रत्येक बच्चों को डायरिया से बचाव हेतु आवश्यकता पड़ने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता की सलाह से ओ.आर.एस. व जिंक की गोली का सेवन करने के लिए अपील किया गया ताकि जिले का कोई भी बच्चा डायरिया से पीड़ित ना हो। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
टमाटर, बैंगन, मिर्च, अदरक, केला, पपीता और अमरूद आएंगे बीमा के दायरे मेंबेमेतरा : राज्य शासन कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा उद्यानिकी फसलों में मौसम आधारित फसल बीमा कराने हेतु खरीफ मौसम में 31 जुलाई 2024 तक का समय तय किया गया है। उद्यानिकी फसलों की खेती कर रहे किसानों को अधिसूचित क्षेत्र के आधार पर 1. तापमान (कम, अधिक) 2. वर्षा (कम, अधिक बेमौसम वर्षा) 3. वायु गति 4. कीट एवं व्याधि प्रकोप के अनुकूल मौसम एवं स्थानीय आपदा एवं फसल विशेष के आधार पर 1. ओलावृष्टि खरीफ मौसम हेतु अधिसूचित फसलें मिर्च, केला एवं पपीता 2. चक्रवाती हवाएं खरीफ मौसम हेतु अधिसूचित फसलें केला एवं पपीता को होने वाले नुकसान से बचाने के लिये पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई है।
खरीफ वर्ष 2024 में जिले के अंतर्गत बीमा कराने वाले कृषकों को अधिसूचित फसल के अनुसार निर्धारित कुल बीमित राशि का अधिकतम 5 प्रतिशत अथवा वास्तविक प्रीमियम जो भी कम हो राशि कृषक अंश के रूप में ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के कृषकों को जमा करने होंगे। अऋणी कृषक फसल लगाने का स्व घोषित प्रमाण पत्र, नक्शा खसरा, आधार कार्ड, अपने बैंक पासबुक छायाप्रति जिसमें आईएफएससी कोड इत्यादि का उल्लेख हो, जमा कर बीमा करा सकते हैं। योजना के अंतर्गत ऋणी कृषकों के लिये विकल्प चयन के आधार पर क्रियान्वित होगी।ऋणी कृषक जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते हैं उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी चयन प्रपत्रानुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र बीमा आवेदन की अंतिम तिथि के 7 दिवस पूर्व तक संबंधित वित्तीय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। निर्धारित समय सीमा में हस्ताक्षरित घोषणा पत्र जमा नहीं करने पर संबंधित बैंक द्वारा संबंधित मौसम के लिए स्वीकृति व नवीनीकृत की गई अल्पकालीन कृषि ऋण को अनिवार्य रूप से बीमाकृत किया जावेगा। इस मामले में किसी भी प्रकार की त्रुटि संबंधित बैंक किसानों के स्वीकार दावों के भुगतान के लिये उत्तरदायी होगा।
बीमा के दायरे में आयेंगी ये फसलें खरीफ मौसम हेतु फसल बीमा के लिये टमाटर, बैंगन, मिर्च, अदरक, केला, पपीता और अमरूद की फसलें अधिग्रहित की गई है। बीमा कराने हेतु अधिकृत संस्थाएँ हैं च्वाइस सेंटर, भारतीय कृषि बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि, लोक सेवा केन्द्र, बैंक शाखा, सहकारी समिति तथा विकासखण्ड में स्थापित शासकीय उद्यान रोपणी कमशः शासकीय उद्यान रोपणी, पड़कीडीह, बेमेतरा (मोबा. नं. 78282-81733) शासकीय उद्यान रोपणी, मोहगाव, साजा (मोबा. नं. 98935-02037) शासकीय उद्यान रोपणी, नेवनारा, बेरला (मोबा. नं. 99771-36115) शासकीय उद्यान रोपणी, झिलगा, नवागढ़ (मोबा. नं. 78287-24673) से भी संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा जिले में गर्मी में हुई थी लो-वोल्टेज की समस्या2.38 करोड़ रूपए की लागत से ईएचटी ट्रांसफार्मर स्थापितबेमेतरा : आगामी धान की फसल में सिंचाई के लिए किसानों को समस्या न हो इसके लिये ट्रांसमिशन कंपनी ने बेमेतरा के 220/132 केव्ही अति उच्चदाब (ईएचटी) सब-स्टेशन में रिकार्ड समय में नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया है । आमतौर पर इस कार्य में कई महीने लग जाते हैं। कृषक हितैषी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं पॉवर कंपनीज़ के अध्यक्ष श्री पी. दयानंद के निर्देश पर अधिकारियों ने इस कार्य को महज दो महीने में पूरा करके 63 एमवीए के विशाल ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत कर लिया है। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री श्री साय एवं अध्यक्ष श्री दयानंद ने ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री आरके शुक्ला एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीम सिंह कंवर एवं अन्य अधिकारियों को बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि बीते रबी सीजन में बेमेतरा के कुछ क्षेत्र में कृषि पंपों में लो-वोल्टेज की समस्या ध्यान में लाई गई थी, जिसके बाद राज्य शासन ने त्वरित गति से स्थायी समाधान के निर्देश दिए थे। इस पर कार्रवाई करते हुए ट्रांसमिशन कंपनी ने विद्युत आपूर्ति को प्रभावित किये बिना बेमेतरा के 220/132/33 केवी सब-स्टेशन में 63 एमव्हीए की क्षमता का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। इसकी लागत 2.38 करोड़ रूपए है। इससे वहां की क्षमता बढ़कर अब 126 एमव्हीए हो गई है। इससे जहां पहले इस सब-स्टेशन से 50 मेगावाट क्षमता तक विद्युत आपूर्ति होती थी, वह बढ़कर अब 110 मेगावाट तक हो सकेगी।इससे बेमतरा, नवागढ़ व बेरला क्षेत्र में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। इसका सीधा लाभ 134 गांवों को मिलेगा, जहां लगभग 12 हजार कृषि पंप कनेक्शन हैं। इस अवसर पर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मुख्य अभियंता (दुर्ग रीजन) श्री एम.जामुलकर एवं अधीक्षण अभियंता श्री आर के तिवारी,श्री सुनील भुआर्य , श्री आर के राठौर एवं कार्यपालन अभियंता श्री एस लोन्हारे, श्री वीरेंद्र कुमार, श्री जेएस भटनागर, श्री एमके शुक्ला, श्रीमती रूबी सारिका एवं सहायक अभियंतागण तथा अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा जिले में गर्मी में हुई थी लो-वोल्टेज की समस्या2.38 करोड़ रूपए की लागत से ईएचटी ट्रांसफार्मर स्थापितबेमेतरा : आगामी धान की फसल में सिंचाई के लिए किसानों को समस्या न हो इसके लिये ट्रांसमिशन कंपनी ने बेमेतरा के 220/132 केव्ही अति उच्चदाब (ईएचटी) सब-स्टेशन में रिकार्ड समय में नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया है । आमतौर पर इस कार्य में कई महीने लग जाते हैं। कृषक हितैषी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं पॉवर कंपनीज़ के अध्यक्ष श्री पी. दयानंद के निर्देश पर अधिकारियों ने इस कार्य को महज दो महीने में पूरा करके 63 एमवीए के विशाल ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत कर लिया है।इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री श्री साय एवं अध्यक्ष श्री दयानंद ने ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री आरके शुक्ला एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीम सिंह कंवर एवं अन्य अधिकारियों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि बीते रबी सीजन में बेमेतरा के कुछ क्षेत्र में कृषि पंपों में लो-वोल्टेज की समस्या ध्यान में लाई गई थी, जिसके बाद राज्य शासन ने त्वरित गति से स्थायी समाधान के निर्देश दिए थे।
इस पर कार्रवाई करते हुए ट्रांसमिशन कंपनी ने विद्युत आपूर्ति को प्रभावित किये बिना बेमेतरा के 220/132/33 केवी सब-स्टेशन में 63 एमव्हीए की क्षमता का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। इसकी लागत 2.38 करोड़ रूपए है। इससे वहां की क्षमता बढ़कर अब 126 एमव्हीए हो गई है। इससे जहां पहले इस सब-स्टेशन से 50 मेगावाट क्षमता तक विद्युत आपूर्ति होती थी, वह बढ़कर अब 110 मेगावाट तक हो सकेगी। इससे बेमतरा, नवागढ़ व बेरला क्षेत्र में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।इसका सीधा लाभ 134 गांवों को मिलेगा, जहां लगभग 12 हजार कृषि पंप कनेक्शन हैं। इस अवसर पर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मुख्य अभियंता (दुर्ग रीजन) श्री एम.जामुलकर एवं अधीक्षण अभियंता श्री आर के तिवारी,श्री सुनील भुआर्य , श्री आर के राठौर एवं कार्यपालन अभियंता श्री एस लोन्हारे, श्री वीरेंद्र कुमार, श्री जेएस भटनागर, श्री एमके शुक्ला, श्रीमती रूबी सारिका एवं सहायक अभियंतागण तथा अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकिसान गुगल प्ले स्टोर से फार्मित्र एप डाऊनलोड कर बीमा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैंबेमेतरा : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, भू-स्खलन, जल भराव, बादल फटना, आकाशीय बिजली के अंतर्गत अधिसूचित फसलों के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और नुकसान की भरपाई करने हेतु शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई है। जारी अधिसूचना अनुसार सभी ऋणी-अऋणी किसानों से बैंक या प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति या लोक सेवा केंद्र या ऑनलाईन पंजीयन या बीमा अभिकर्ता से बीमा प्रस्ताव प्राप्त करने एवं प्रीमियम कटौती करने की अंतिम तिथि खरीफ फसलों के लिए 31 जुलाई, 2024 है। योजनांतर्गत जिले में खरीफ फसल हेतु धान-सिंचित, धान-असिंचित, मक्का, अरहर, सोयाबीन, मूंग, उड़द, मूंगफली, कोदो, कुटकी व रागी फसलें अधिसूचित हैं, जिसके लिए प्रीमियम राशि बीमित राशि का 2 प्रतिशत जमा करना है, जो कि किसान द्वारा वहन किया जावेगा।
धान, सोयाबीन व मक्का फसल के लिए ’’बीमा इकाई ग्राम’’ निर्धारित किया गया है। शेष समस्त अधिसूचित फसलों हेतु राजस्व निरीक्षक मंडल को बीमा इकाई निर्धारित किया गया है’ इस वर्ष भी बीमा के दिशा-निर्देश प्रावधान अनुसार ऋणी कृषक फसल बीमा आवरण में स्वेच्छा पूर्वक शामिल होंगे। अधिक जानकारी के लिए समस्त कृषक बंधु क्रियान्वयक बीमा कंपनी बजाज एलायंज कम्पनी लिमि. के टोल-फ्री नम्बर 18002095959 एवं फार्म मित्र एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर बीमा से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है’ साथ ही अपने क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/सहकारी समितियों से सम्पर्क कर सकते हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाआम जनता को इन कानूनों के बारे में सही जानकारी देने मीडिया से की सहयोग की अपीलबेमेतरा : पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू की उपस्थिति में आज संयुक्त जिला एवं कार्यालय कलेक्टरेट के पुलिस सभाकक्ष में देश में विगत 1 जुलाई से लागू हुए 3 नए कानूनों-भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) के संबंध में जिले के मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक लेकर जानकारी दी गई और अधिक से अधिक जन जागरूकता लाने एवं न्यूज़ के माध्यम से प्रचार प्रसार कर लोगों तक नवीन क़ानून की जानकारी साझा करने को कहा।पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने नवीन क़ानून की जानकारी देते हुये बताया की इन कानूनों का उद्देश्य समाज में सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर उन्होंने आपराधिक न्याय प्रणाली में किए गए नवाचारों और सुधारों की जानकारी दी, जिससे न्याय की प्रक्रिया और भी प्रभावी और समयबद्ध हो सके। इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है। एसपी ने बताया की भारतीय न्याय संहिता कानून का उद्देश्य न्यायिक प्रक्रियाओं को सरल और त्वरित बनाना है।
इसके तहत न्यायालयों के कार्य में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता कानून नागरिकों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए लागू किया गया है। इसके तहत पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को जिम्मेदारियां दी गई है ताकि वे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने अंतिम नवीन क़ानून के बारे में बताते हुये कहा की भारतीय साक्ष्य अधिनियम काउद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया में साक्ष्यों की विश्वसनीयता और प्रामाणिकता को सुनिश्चित करना है। इसके तहत साक्ष्यों के संग्रहण, प्रस्तुति, और मूल्यांकन में सुधार किए गए हैं। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी मनोज तिर्की, जनसंपर्क अधिकारी, पुलिस अधिकारी और प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इसके पश्चात अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मनोज तिर्की ने कार्यक्रम में नवीन क़ानून के संबंध में तैयार किए गए स्लाइड्स के माध्यम से प्रस्तुतीकरण कर विभिन्न धाराओं के तहत नागरिकों को प्रदत्त अधिकारों, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध से निपटने के लिए शामिल किए गए धाराओं, न्याय प्रणाली में प्रौद्योगिकी का समावेश, अपराधों एवं दंडों का पुनर्परिभाषित, आपराधिक न्याय प्रणाली में परिवर्तन, पुलिस की जवाबदेही और पारदर्शिता, आईपीसी और बीएनएस की सामान्यतः प्रयुक्त धाराओं तथा मोबाइल ऐप ’’एनसीआरबी आपराधिक कानूनों का संकलन’’ समय और शीघ्र न्याय के लिए जोड़े गए धाराओं के बारे में एवं कानूनों में किए गए मुख्य परिवर्तन एवं विशेषताओं को विस्तार से समझाया।
अंत में एसपी श्री साहू ने कहा कि आम जनता को इन कानूनों के बारे में सही जानकारी और समझ प्रदान करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि कानूनों की जानकारी के अभाव में नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों का पूरा ज्ञान नहीं हो पाता, जिससे कई बार समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने कहा की मीडिया जन जागरूकता फैलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।मीडिया के माध्यम से सही और सटीक जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा सकती है, जिससे कानून व्यवस्था में सुधार होगा और समाज में शांति और सुरक्षा बढ़ेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मीडिया इस पहल में सहयोग करेगी और नवीन कानूनों की जानकारी और जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। इस अवसर पर कई मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल का स्वागत किया और सहयोग का आश्वासन दिया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों से की अपीलएक पेड़ मां के नाम’’ अभियान में शामिल होकर छत्तीसगढ़ महतारी की गोद को हरा भरा बनाने में दें अपना योगदानबेमेतरा : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के दिन से पूरे देश में एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान की शुरुआत की गई है। आप सभी इस अभियान का हिस्सा बनें। अपने घर-आँगन, खेत में अपनी माता जी के साथ या माता जी की स्मृति में पौधा लगाते हुए अपनी तस्वीर लें।इस तस्वीर पर ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ प्रोफाइल पिक्चर फ्रेम लगाकर सोशल मीडिया पर डिस्प्ले के रूप में लगाएं। फोटो में दिए गए, QR कोड को स्कैन कर इस अभियान से जुड़े मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि इस अभियान में अधिक से अधिक शामिल होकर छत्तीसगढ़ महतारी की गोद को हरा भरा बनाने में अपना योगदान दें।
राज्य शासन के जनसंपर्क संचालनालय द्वारा अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सोशल मीडिया पर एक पेड़ माँ के नाम प्रोफाइल पिक्चर फ़्रेम अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत आप अपने घर आँगन, खेत में अपनी माता जी के साथ या माता जी की स्मृति में पौधा लगाते हुए अपनी तस्वीर लें। इसके बाद अपनी तस्वीर के साथ एक पेड़ माँ के नाम प्रोफाइल पिक्चर फ्रेम लगाने के लिए दिए गये लिंक को क्लिक करें।https://twb.nz/plantation इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर डाउनलोड कर अपने सोशल मीडिया व्हाट्सएप/एक्स/फ़ेसबुक/इंस्टाग्राम/स्नैपचौट इत्यादि पर डिस्प्ले के रूप में लगायें। आप अपने सोशल मीडिया की प्रोफाइल पिक्चर के साथ “एक पेड़ माँ के नाम” प्रोफाइल फ्रेम लगाकर इस अभियान में हिस्सा लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में कल 12 जुलाई को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट बेमेतरा के दिशा सभाकक्ष में अल्पसंख्यक आयोग की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई है। बैठक में अल्पसंख्यकों के सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए प्रधानमंत्री का नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने उक्त बैठक में संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होने निर्देशित किये हैं |
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : आज बेमेतरा के बेरला ब्लॉक में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वनीष दुबे एवं नोडल अधिकारी श्री मयंक राठौड़ के मार्गदर्शन में नगर पंचायत बेरला में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान चलाया गया इसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3 स्थित खरगा तालाब में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।अभियान में तालाब के आसपास प्लॉगिंग तथा झाड़ू लगाकर सफाई की गई। सफाई के दौरान एकत्रित कचरे का स्थल पर ही सेग्रिगेशन कर मणिकंचन केंद्र भेजा गया। अभियान की शुरुआत नगर पंचायत बेरला के अध्यक्ष श्री रासबिहारी कुर्रे के द्वारा किया गया। अभियान में नगर पंचायत बेरला के श्री अजीत वर्मा, श्री प्रेमप्रकाश राजपूत, श्री खेमराज साहू के साथ वार्ड के स्व सहायता समूह की महिलाएं, स्वच्छता दिदियाँ, समस्त सफाई कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित हुए।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा आज नवागढ़ ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य की दुकानों (राशन दुकानों) का निरीक्षण किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि खाद्य सामग्री और आवश्यक वस्तुएं सही ढंग से और समय पर जनता को उपलब्ध हो रही हैं। निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की। कलेक्टर ने दुकानों में उपलब्ध वस्तुओं की गुणवत्ता और मात्रा का निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि सभी वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध हों रही हैं या नहीं।उन्होंने यह भी देखा कि दुकानों पर सही तरीके से लाभार्थियों को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है या नहीं। साथ ही, उन्होंने दुकान संचालकों से बातचीत की और उनकी समस्याओं और सुझावों के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने यह भी सुनिश्चित किया कि लाभार्थियों को राशन कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर सही तरीके से खाद्य सामग्री प्राप्त हो रही है।उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या भ्रष्टाचार की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने जनता से भी मुलाकात की और उनसे राशन वितरण की प्रक्रिया के बारे में फीडबैक लिया, ताकि इस व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाटीचर बन कलेक्टर ने विद्यार्थियों को पढ़ाया और बढ़ाया हौसलाशासकीय कार्यों में अनियमितता या भ्रष्टाचार की सूचना मिलने पर होगी तत्काल कार्रवाई - कलेक्टरबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा आज बेमेतरा के नवागढ़ ब्लॉक के दौरे पर रहें, शासकीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से उन्होंने नवागढ़ क्षेत्र के शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, आंगनबाडी केंद्र, जल जीवन मिशन के कार्यों और मत्स्य विभाग सहित विभिन्न स्थानों का निरिक्षण किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था, कि सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँचे और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जनता से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना ताकि योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सके।दौरे के प्रारम्भ में जिलाधीश सर्वप्रथम शा.उ.मा.वि. जेवरा के निरीक्षण में पहुँचे जहाँ उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मान राशि का चेक प्रदान किया इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें भविष्य में और अधिक ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से खिलाड़ियों को हर संभव सहायता और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी ताकि वे अपने खेल कौशल को और निखार सकें और राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकें। इसके पश्चात् कलेक्टर नवागढ़ ब्लॉक के नांदघाट तहसील में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल, शा.उच्च.मा. शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला, आत्मानंद स्कूल मारो का निरिक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं, शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों की उपस्थिति की स्थिति का जायजा लेना था।कलेक्टर ने शिक्षकों से बातचीत की, छात्रों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्कूल में साफ-सफाई, शौचालयों की स्थिति, और मिड-डे मील योजना की भी जांच की। कलेक्टर ने स्कूल प्रशासन को आवश्यक सुधार और विकास कार्यों के निर्देश दिए ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मिल सकें। कलेक्टर शर्मा ने छात्र-छात्राओं से उनकी पढ़ाई-लिखाई के संबंध में चर्चा की। उनसे गणित, विज्ञान भाषा, इतिहास जैसे विषयों से सवाल पूछकर उनके एजुकेशन लेवल को भी परखा साथ ही ब्लैकबोर्ड पर बच्चों को पढ़ाया भी।कलेक्टर ने आ.बा. केंद्र नांदघाट का किया निरिक्षण
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा नांदघाट के आँगनबड़ी केंद्र का निरिक्षण किया। कलेक्टर ने केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं, बच्चों के पोषण स्तर, और नियमित स्वास्थ्य जांच की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से बातचीत की और उनकी समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों के लिए उपलब्ध मिड-डे मील की गुणवत्ता और पोषण मानकों की भी जांच की।कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ-सफाई, बच्चों के लिए खेल और शिक्षण सामग्री की उपलब्धता, और स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, स्थानीय निवासी और बच्चों के माता पिता को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उनका उद्देश्य था कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों के समग्र विकास और महिलाओं के स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया जा सके।नवागढ़ ब्लॉक के पीडीएस केंद्रों का भी निरिक्षण
कलेक्टर श्री शर्मा ने उचित मूल्य की दुकानों (राशन दुकानों) का भी निरीक्षण किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि खाद्य सामग्री और आवश्यक वस्तुएं सही ढंग से और समय पर जनता को उपलब्ध हो रही हैं। निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की। कलेक्टर ने दुकानों में उपलब्ध वस्तुओं की गुणवत्ता और मात्रा का निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि सभी वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध हों रही हैं या नहीं।उन्होंने यह भी देखा कि दुकानों पर सही तरीके से लाभार्थियों को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है या नहीं। साथ ही, उन्होंने दुकान संचालकों से बातचीत की और उनकी समस्याओं और सुझावों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या भ्रष्टाचार की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने जनता से भी मुलाकात की और उनसे राशन वितरण की प्रक्रिया के बारे में फीडबैक लिया, ताकि इस व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।
जल जीवन मिशन के कार्यों का निरिक्षण
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने नवागढ़ ब्लॉक के अमलडीहा में सामूहिक जल प्रदाय योजना अंतर्गत बन रहें अमलडीहा समूह जल प्रदाय योजना के भौतिक परीक्षण में पहुंचकर स्वीकृत योजना की जानकारी ली। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। इस मिशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक पाइप के माध्यम से सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, जिनमें जल आपूर्ति की पाइप लाइन बिछाने, जलाशयों की स्थिति और पानी की गुणवत्ता की जांच शामिल थी।उन्होंने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों से बातचीत की और उन्हें परियोजनाओं को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, कलेक्टर ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की और उनके अनुभवों और समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सुनिश्चित किया कि जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्य लोगों की जरूरतों और अपेक्षाओं के अनुसार हों और उन्हें पेयजल की समस्या से निजात मिले।
इसके पश्चात् कलेक्टर ने शासकीय प्री. मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास नांदघाट का निरीक्षण किया ताकि वहाँ रहने वाले छात्रों को दी जा रही सुविधाओं और सेवाओं की गुणवत्ता का जायजा लिया जा सके। निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने छात्रावास के कमरों, भोजनालय, अध्ययन कक्ष और शौचालय की स्थिति की जांच की। कलेक्टर ने छात्रों से बातचीत की और उनकी समस्याओं और जरूरतों के बारे में जानकारी प्राप्त की।उन्होंने छात्रों से उनकी शिक्षा, भोजन, और रहने की स्थिति के बारे में सवाल पूछे। इसके साथ ही, उन्होंने छात्रावास के वार्डन और अन्य स्टाफ सदस्यों से भी बातचीत की और छात्रावास की प्रबंधन प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधीक्षक से छात्रों की पढ़ाई के लिए उपलब्ध सुविधाएं, जैसे पुस्तकालय, अध्ययन कक्ष, और अन्य शैक्षिक संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के बात कही और छात्रों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और नियमित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था के निर्देश दिए।आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नांदघाट का निरीक्षण
कलेक्टर ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि इस स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में जनता को उचित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का जायजा लिया, जिनमें दवाओं की उपलब्धता, डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति, और चिकित्सा उपकरणों की स्थिति शामिल थी। कलेक्टर ने मरीजों से बातचीत कर उनके उपचार और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं अनुभवों के बारे में जानकारी प्राप्त की।उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ मिल रहा है। उन्होंने डॉक्टरों, नर्सों और अन्य चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। कलेक्टर ने अस्पताल स्टाफ को निर्देश दिए कि वे सभी मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सभी जरूरतमंद लोगों तक पहुँचना चाहिए और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।
इसके पश्चात् कलेक्टर ने पड़कीडीह नर्सरी का निरीक्षण किया ताकि वहां के पौधों की देखभाल और नर्सरी की व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया जा सके। इस निरीक्षण का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण कार्यक्रमों की प्रगति को सुनिश्चित करना था। निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने नर्सरी में विभिन्न प्रकार के पौधों, उनकी देखभाल, और वितरण की व्यवस्था की जांच की।इस दौरान उन्होंने पौधों की विविधता और गुणवत्ता, सिंचाई और जल प्रबंधन, खाद्य और पोषण, रोग और कीट नियंत्रण की जानकारी ली। उन्होंने उद्यानिकी विभाग से कहा की पौधों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें और नर्सरी की समग्र व्यवस्थाओं को बेहतर बनाएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण और पौधों की देखभाल अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज अपने नवागढ़ विकासखंड दौरे के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं केंद्र की स्थिति और सेवाओं का मूल्यांकन किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समुदाय के स्वास्थ्य सेवाओं को कैसे प्रदान कर रहा है और यह सुनिश्चित किया जाए कि सेवाएं उचित और गुणवत्तापूर्ण हैं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने केंद्र में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। इसमें डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता, दवाओं की समय पर वितरण, और चिकित्सा उपकरणों की स्थिति शामिल थी।
उन्होंने यह देखने का प्रयास किया कि केंद्र में किस प्रकार से विभिन्न बीमारियों का प्रबंधन किया जा रहा है, जैसे मलेरिया, टीबी, और अन्य सामान्य रोग। कलेक्टर ने समुदाय की जनसंख्या के स्वास्थ्य की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का भी अवलोकन किया और देखा कि कैसे केंद्र इसे सहायता प्रदान कर रहा हैं उन्होंने केंद्र में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल और परिवार नियोजन सेवाएं कैसे प्रदान की जा रही हैं इसकी जानकारी ली।केंद्र में स्वच्छता और जल संरक्षण की व्यवस्था कैसी है। उन्होंने सुनिश्चित किया कि स्वच्छता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए और जल संसाधन का सही उपयोग हो। उन्होंने मरीजों से भी मुलाकात की और उनकी शिकायतों और सुझावों को सुना, जिलाधीश ने हॉस्पिटल स्टाफ से जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थी की जानकारी ली और इस योजना के तहत मिलने वाले राशि मिली या नहीं इसकी जानकारी ली। इस दौरान जिलाधीश ने हॉस्पिटल में मरीज महिला को
बेबी किट भी प्रदान की। उन्होंने अस्पताल स्टॉफ को निर्देश दिए की महिला मरीजों को डिलीवरी की सहायता राशि शतप्रतिशत डिलीवरी के बाद उनके खाते में पहुंचने को कहा। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ सफाई की स्वच्छता व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता और उपकरणों की स्थिति की जांच की। निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने डॉक्टरों, नर्सों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध हैं और उन्हें समय पर प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर ने केंद्र के प्रबंधन को सुझाव दिए कि वे सभी स्थितियों में सुधार करें और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदान में और भी प्रभावी बनाएं। इस अवसर पर एडीएम अनिल वाजपेयी, जॉइंट कलेक्टर अंकिता गर्ग, स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित संबंधित विभाग उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी केन्द्र मोहगांव के अंतर्गत कुल 9161 मे.टन धान की खरीदी की गई, जिसमें कुल 9055 मे.टन का उठाव होने के पश्चात कुल 106 मे.टन कमी प्रदर्शित है। उक्त शेष धान का निराकरण समिति प्रबंधक/डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के द्वारा नहीं किया गया है, जो खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के धान खरीदी नीति की कडिका क्रमांक 16.9 का उल्लंघन है। शासन को हुई आर्थिक क्षति को दृष्टिगत रखते हुए श्री दिगम्बर राजपूत समिति प्रबंधक एवं श्री नितिन साहू डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में घान खरीदी केन्द्र साजा के अंतर्गत कुल 6668 मे.टन धान की खरीदी की गई, जिसमें कुल 6630 मे.टन का उठाव होने के पश्चात कुल 38 मे.टन कमी प्रदर्शित है।
उक्त शेष धान का निराकरण समिति प्रबंधक/डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के द्वारा नहीं किया गया है, जो खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के धान खरीदी नीति की कंडिका क्रमांक 16.9 का उल्लंघन है। शासन को हुई आर्थिक क्षति को दृष्टिगत रखते हुए श्री दिपक सोनी समिति प्रबंधक एवं श्री शरद वैष्णव डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी केन्द्र कुसमी के अंतर्गत कुल 9860 मे.टन धान की खरीदी की गई, जिसमें कुल 9101 मे टन का उठाव होने के पश्चात कुल 38 मे.टन कमी प्रदर्शित है।उक्त शेष धान का निराकरण समिति प्रबंधक/डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के द्वारा नहीं किया गया है, जो खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के धान खरीदी नीति की कंडिका क्रमांक 16.9 का उल्लंघन है। शासन को हुई आर्थिक क्षति को दृष्टिगत रखते हुए श्री सत्यनारायण साहू समिति प्रबंधक एवं श्री नरेश साहू डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, को तत्काल प्रभाव से जिला कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा जिला बेमेतरा द्वारा आदेश दिनांक 08 जुलाई 2024 से निलंबित किया गया है।
उक्त कृत्य के लिए श्री दिगम्बर राजपूत, समिति प्रबंधक एवं श्री नितिन साहू डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, सेवा सहकारी समिति मर्या. मोहगांव, पंजीयन क्रमांक 1249, विकासखंड साजा, जिला बेमेतरा, श्री दिपक सोनी, समिति प्रबंधक एवं श्री शरद वैष्णव डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, सेवा सहकारी समिति मर्या. साजा, पंजीयन क्रमांक 1246, विकासखंड साजा, जिला बेमेतरा एवं श्री सत्यनारायण साहू समिति प्रबंधक एवं श्री नरेश साहू, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, सेवा सहकारी समिति मर्या. कुसमी, पंजीयन क्रमांक 570, विकासखंड बेमेतरा, जिला बेमेतरा को प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटी, सेवा नियम 2018 के प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु संबंधित समिति के प्राधिकृत अधिकारी को निर्देशित किया गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवालंबे समय से दर्ज प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर करें निराकृत - कलेक्टरशिक्षकों को समय पर स्कूल पहुंचकर गंभीरता से बच्चों को शिक्षण देने के दिए निर्देशबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा द्वारा आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर टीएल के संबंधित पत्र, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और अन्य गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों तथा टीएल के लिए प्रेषित प्रकरणों को समय सीमा में कार्यवाही नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में दिए गए निर्देशों एवं टीएल में दर्ज प्रकरणों पर गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने लंबे समय से दर्ज प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में आनलाइन पोर्टलों में लंबित आवेदनों के निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा की।
उन्होंने जन शिकायत एवं जन चौपाल में आए प्रत्येक आवेदन की जाँच कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में नशीले पदार्थों की बिक्री संबंधी समस्याओं पर आबकारी विभाग के अधिकारी को निराकरण करने एवं जिले में अवैध शराब तस्करी करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पशुधन विकास विभाग को पशुओं के टीकाकरण की स्थिति और आवारा पशुओं को चिन्हकित कर उनके लिए उचित व्यवस्था करने को कहा। इसके पश्चात् कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य राजमार्ग के सड़कों की वर्तमान स्थिति, मरम्मत एवं प्रस्तावित कार्यों के विवरण की जानकारी ली एवं आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी शिक्षकों को समय पर स्कूल आने और बच्चों को गंभीरता से पढ़ाने को कहा ताकी परीक्षा परिणाम में सुधार आये। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग की उल्लास कार्यक्रम की जानकारी लेकर उसकी प्रगति पूछी। उन्होंने बारिश के मौसम में पौधारोपण को बढ़ावा देने शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने को कहा और स्वयं को भी वृक्षारोपण करने को कहा। उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूलों और कॉलेज की स्थिति सुधारने और छात्रों के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के लिए विशेष योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विकासखंड में चल रहें कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन की जानकारी ली और जिले में खाद बीज भंडारण और वितरण के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने बिजली विभाग से कहा की जिन जिन जगहों पर ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं उन ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य भी किया जाना सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने ग्रामीण अंचल या खेतों में लटकते हुये तार कनेक्शन तत्काल ठीक कर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया की अभी बरसात के मौसम में बहोत से जेहरीले सांप कीड़े का भय रहता हैं इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में एंटीवेनम वेक्सीन रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने डायरिया से बचाव और जागरूकता प्रचार प्रसार करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड ई-केवाईसी, ग्रीष्मकालीन कृषि की जानकारी, व्यवस्थापन एवं आबंटन, खाद एवं बीज भण्डारण, मिट्टी नमूना संग्रहण, शौचालय निर्माण, निराश्रित पेंशन, सारबिला अकादमी, दिव्यांग पेंशन, मध्याहन भोजन, अनाज भंडारण, मनरेगा, भू-अर्जन सहित अन्य विषयों पर जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधीश ने आगामी प्रवेश परीक्षा को सफलतापूर्वक पूर्ण करने संबंधित अधिकारी को कहा एवं महिला बाल विकास से आ.बा. कार्यकर्ता के भर्ती के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने खाद्य विभाग से राशन कार्ड वितरण के प्रगति की समीक्षा करते हुए आगामी समय सीमा तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम अनिल वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर द्वेय टेकराम माहेश्वरी, अंकिता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई, सर्व एसडीएम, सर्व जनपद सीईओ, सीएमओ, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजनदर्शन में कलेक्टर श्री शर्मा ने सुनी लोगों की समस्याएं 32 आवेदन प्राप्तनागरिकों की समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करने के दिए निर्देशबेमेतरा : कलेक्ट्रेट में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले 32 आवेदको ने अपनी समस्याओं, मांगो और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने जनदर्शन में आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग को तुरंत निर्देश जारी किए। इस जनदर्शन में लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं, जैसे पानी, बिजली, सड़क, और सरकारी योजनाओं से संबंधित मुद्दों को उठाया। कलेक्टर ने अधिकारियों को इन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करने का आदेश दिया। जनदर्शन का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करना और सरकारी सेवाओं की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया जाता है। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज के जन चौपाल में 32 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे, जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया। जन चौपाल में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील बेमेतरा के ग्राम बड़गड़ा के निवासी संतोष लोधी ने अपने कृषि पर दुसरे द्वारा किया कब्जा हटाने के संबंध में आवेदन दिया।
तहसील बेरला के ग्राम खर्रा निवासी राम वर्मा ने ऑनलाइन भूमि रिकार्ड सुधार करवाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेरला के ग्राम लेंजवारा के समस्त पंचगण ने विकास कार्यो में हो रहे घोटालों और भ्रष्टाचार के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा ग्राम खाम्ही निवासी राधेलाल निषाद ने उपस्वास्थय केन्द्र मरका में प्रसव कराने में मना करने, अभद्र व्यवहार करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील नवागढ़ ग्राम अंधियारखोर के समस्त ग्रामवासी ने पुलिया एवं नाली से अतिक्रमण हटाने तथा पानी निकासी की व्यवस्था को दुरूस्त करने के संबंध में आवेदन दिया।इसी तरह गली को अतिक्रमण कर बेल्डिग दुकान चलाया जा रहें उसे हटाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील साजा के ग्राम परसबोड़ निवासी भागवत घृतलहरे ने चार माह मजदूरी भुगतान दिलाये जाने के संबंध में, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण करने, आर्थिक सहायता प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर एडीएम अनिल वाजपेयी, डिप्टी कलेक्टर अंकिता गर्ग, सहित संबधित अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज एक पत्र जारी किया जिसमें उन्होंने 17 जुलाई 2024 दिन बुधवार को ’’मोहर्रम’’ शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश दिए हैं, देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों का आबकारी नीति के अंतर्गत व्यवस्थापन नियम एवं अन्य बिंदुओं पर शासन निर्देश के बिंदु क्रमांक 16 (16.1) के अनुसार ’’मोहर्रम’’ दिनांक 17 जुलाई 2024 (बुधवार) को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त शुष्क दिवस में जिला बेमेतरा में स्थित समस्त देशी मदिरा दुकानें सी.एस.-2 (घघ), समस्त विदेशी मदिरा दुकानें एफ.एल.-1 (घघ), समस्त देशी/विदेशी कम्पोजिट मदिरा दुकानें सी.एस. -2 (घघ-कम्पोजिट) एवं समस्त मदिरा दुकानों से संलग्न अहाता सी.एस.2 (ग-अहाता), सी.एस.2 (ग-कम्पोजिट अहाता) एवं एफ.एल, (ख-अहाता) को दिनांक 17 जुलाई 2024 (बुधवार) को पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु एतद् द्वारा आदेशित किया जाता है। उक्त अवधि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किये जाने आदेशित किया गया है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आगामी मानसून 2024 में बाढ़ आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के सुचारु रूप से संचालन करने हेतु जिला अधिकारियों को दायित्व सौपे है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार डा.अनिल वाजपेयी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मोबाईल न. 9407780300 को बाढ़ आपदा से बचाव का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं |इसके साथ ही अनुविभागीय दंडाधिकारी बेमेतरा घनश्याम तंवर मोबईल न. 7987100655, अनुविभागीय दंडाधिकारी साजा धनीराम रात्रे मोबाईल न.9424182893, अनुविभागीय दंडाधिकारी बेरला पिंकी मनहर मोबाईल न. 7974880334 एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी नवागढ़ मुकेश गोंड मोबाईल न. 9644333558 को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया हैं | संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टोरेट भवन, स्थित कक्ष क्रमांक 04 में स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07824-222103 पर आपात स्थिति की सूचना दी जा सकती है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासर्पदंश की स्थिति में झाड़-फूंक न कराने के बजाय अस्पताल पहुंचेंअस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में एन्टीवेनम दवाइयां उपलब्ध हो - कलेक्टरबेमेतरा : बरसात का मौसम शुरू होते ही वातावरण में नमी और उमस बढ़ने के कारण जमीन में रेंगने वाले जहरीले कीट, सांप, बिच्छु अपने बिलों, रहवासों से बाहर आ जाते है, और लोगों को काटने का खतरा बढ़ जाता है। वर्षा का पानी उनके बिलों में भर जाने तथा अपने भोजन की तलाश में ये बाहर आते है तथा सुरक्षित स्थान की तलाश में अक्सर लोगों की घरों में घुस जाते है जिससे सर्पदंश की घटनाएं बढ जाती है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य विभाग ने जनहित में सूचना जारी करते हुए कहा है कि सांप-बिच्छु या जहरीले कीड़े-मकोड़े के काटने पर पीड़ित का तत्काल उपचार कराने से उसकी जान बचाई जा सकती है।बेमेतरा जिले के सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व जिला अस्पताल में सर्पदंश व जहरीले कीड़ों के काटने का उपचार उपलब्ध है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस आर चुरेन्द्र व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक बसोड़ ने विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सर्पदंश होने पर या जहरीले कीट के काटने पर एक से डेढ़ घंटे के भीतर पीडित को सही उपचार न मिलने से उसकी मृत्यु भी हो सकती है, इसलिये पीड़ित को शीघ्रताशीघ्र निकट के स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज के लिये लेकर आना चाहिए।
कभी भी बैगा गुनिया या झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। यद्यपि सभी सर्प जहरीले नहीं होते लेकिन सर्पदंश होने पर पीड़ित को घबराहट होती है, जो ऐसी स्थिति में जानलेवा हो सकती है। सर्पदंश के उपचार हेतु एंटी स्नेक वेनम का पर्याप्त डोज जिला अस्पताल सहित सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध है। अतः बिना देर किये नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में पहुँचकर उपचार कराना चाहिए।सर्पदंश पीड़ित को सही समय में इलाज मिलने से उसकी जान बचाई जा सकती है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग अक्सर जमीन पर सोते है और खेतों जंगलो में काम करने जाते है, जिससे उनकी सर्पदंश होने की संभावना बढ़ जाती है। अतः सोते समय चारपाई और केमिकल युक्त मच्छरदानी का उपयोग करने, घरों के आसपास सफाई रखने और अंधेरे स्थानों में जाने के लिए टॉर्च का उपयोग करने तथा खेतों में काम करने के दौरान घुटने तक वाले जूते पहनने की सलाह दी गई है।