-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला शिक्षा कार्यालय में उल्लास नव भारत साक्षरता अभियान अंतर्गत आवश्यक बैठक का आज आयोजन किया गया। उक्त बैठक में कार्यक्रम के क्रियान्वयन, कुशल प्रशिक्षकों एवं स्वयं सेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण तथा वातावरण निर्माण हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विषयों पर चर्चा की गई।बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने संबोधित करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं शिक्षकों को उल्लास अभियान का प्रचार प्रसार करने,पोर्टल में पंजीकृत असाक्षरों तथा स्वयं सेवी शिक्षकों को नव भारत साक्षरता के अनुरूप तैयार करने एवं विशेष रूप से हाई/हायर सेकंडरी स्कूलों के बच्चों को स्वयं सेवी शिक्षकों के रूप मे जोड़ने तथा 10 असाक्षरों को साक्षर बनाने पर बोर्ड परीक्षा में 10 बोनस अंक का लाभ मिलने की जानकारी से उन्हें अवगत करा कर इस राष्ट्रीय मह्त्व के अभियान में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया।
सहायक परियोजनाअधिकारी सुनील कुमार झा ने बताया कि दिनाँक 28 एवं 29 अगस्त 2024 को कुशल प्रशिक्षकों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में दिया जाएगा, साथ ही उक्त दिवस को एक जागरुकता रैली भी होगी। दिनाँक 30/08/2024 को उल्लास कार्यक्रम को ज़न ज़न तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रस्तावित है, उक्त कार्यक्रम में सभीविकासखंड से स्वयं सेवी शिक्षकों तथा असाक्षरों की उपस्थिति में विभिन्न प्रस्तुति दी जाएगी। आज की बैठक में डाईट प्राचार्य जे. के. घृतलहरे, विकास खंड के बी. आर. सी. खोमलाल साहू, राजेन्द्र साहू, बी.डी. बघेल, जगजीवन साहू, डी.एल. सी.ऊषा किरण पांडेय, प्रशिक्षक बी.एल. साहू, विधि शर्मा, बलदाऊ पटेल, पद्मन सिंह एवं उल्लास कार्यालय प्रभारी पूर्णिमा उपस्थित थीं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन पर लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय बेमेतरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालयीन छात्राओं को साइबर क्राइम, मोबाइल फ्रॉड की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया और बताया कि अपने दैनिक दिनचर्या और पारिवारिक निजी जीवन में जितना हो सके स्मार्ट फोन से दूर रहकर अपने परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने और अपने पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने को कहां गया व अच्छे-अच्छे लेखकों की पुस्तकें पढ़ने को प्रोत्साहित किया।
साथ ही फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर अपने व्यक्तिगत जानकारी फोटोग्राफ को अनावश्यक रूप से साझा नहीं करना चाहिये तथा इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत नहीं करना व साथ ही किसी अंजान व्यक्ति का व्हाट्सएप कॉल, वीडियो कॉल को अटेंड नहीं करना है, किसी भी प्रकार के ऑनलाइन लिंक पर क्लिक नहीं करना है साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से होने वाले अपराधों से बचने के लिए हमेंशा यह सुनिश्चित कर ले कि जो व्यक्ति फोन पर स्वयं को आपका पहचान वाला या कोई करीबी व्यक्ति बता रहा है वो वास्तव में वही है कि नहीं एवं निःशुल्क विधिक सलाह के बारे में भी बताया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. विनिता गौतम, महाविद्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी एवं पैरालीगल वालेंटियर्स पंकज घृतलहरे, धरमू बारले, संजीव शर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा उपस्थित रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग रायपुर की गठित न्यायपीठ से अध्यक्ष एवं सदस्य द्वारा आगामी 29 अगस्त को 11ः00 बजे से बेमेतरा जिले के संबंधित महिलाओं के उत्पीड़न व अन्य संबंधित लंबित प्रकरण में सुनवाई की जावेगी। सुनवाई कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक करेंगी।’ -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने हितग्राहियों को मिलाया फ़ोन सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत जानी, साथ ही प्रकरणों के निराकरण की वस्तुस्थिति से वाकिफ हुएबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के पत्रों के निराकरण की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त की। कलेक्टर ने बैठक के दौरान रैंडमली तीन हितग्राहियों - श्री दुकलहा कुर्रे, श्री मनीराम साहू, और श्रीमती रेशमी पाठक-से फोन पर संपर्क कर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत जानी। साथ ही उन्होंने प्रकरणों के निराकरण की स्थिति से वाक़िफ़ हुए। हितग्राही श्री दुकलहा कुर्रे ने बताया कि उन्हें अपने निजी पेड़ काटने की अनुमति मिल गयी ।उन्होंने विधिवत पेड़ भी कट गये है। वही श्रीमती रेशमी पाठक के बेटे का जन्म प्रमाण पत्र मिल जाएगा।
’बैठक में, कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखने और स्वास्थ्य केंद्रों में समय पर उपस्थित नहीं होने वाले तथा अन्य अनैतिक गतिविधियों में लिप्त कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित और देर से आने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये।’उन्होंने जिला नागरिक आपूर्ति निगम और संबंधित अधिकारियों को चावल जमा नहीं करने वाले राइस मिलर्स पर सख्त कार्रवाई करने कहा।इसके अलावा जिले के सभी एसडीएम को सरकारी जमीन अतिक्रमण और सरकारी जमीन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को कक्षा छठवीं के पत्र बच्चों को जवाहर ने नवोदय विद्यालय में प्रवेश कराने कहा।
इसके अलावा, कलेक्टर श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री के झालम में प्रस्तावित गौ-अभयारण्य कार्यक्रम के लिए नामित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करें। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी में कोई कसर न छोड़ने के लिए कहा, जिससे मुख्यमंत्री का दौरा सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल,अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, सहित संयुक्त कलेक्टर,जिले के एसडीएम व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों में लंबित मामलों का शीघ्र समाधान करें और जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला चिकित्सालय में स्पर्श क्लीनिक संचालित, मानसिक रोगियों को मिल रहा निःशुल्क चिकित्सा सुविधामानसिक विकार संबंधित परेशानी होने पर 14416 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर पा सकते हैं समस्याओं का हलबेमेतरा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तहत जिला चिकित्सालय बेमेतरा में स्पर्श क्लिनिक संचालित है, जहां प्रत्येक मंगलवार को मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ.अभिषेक गुप्ता द्वारा मानसिक रोगियों का उपचार किया जा रहा है यह उपचार सुविधा जिला चिकित्सालय बेमेतरा में पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध है।इसके साथ ही डॉ. सुचिता गोयल के द्वारा प्रत्येक शनिवार को ऑनलाइन फोन के माध्यम से मानसिक रोग से संबंधित मानसिक रोगियो का उपचार किया जा रहा है, अतः मानसिक विकार से संबंधित कोई भी परेशानी जैसे उदासीनता, नींद न आना, नशे की आदत, आत्महत्या का विचार आना, चिंता होना इत्यादि होने पर भी प्रतिदिवस 14416 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर आप अपनी समस्याओं का हल पा सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हे अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा कार्यालय परिसर रुम न. 65 में 21 अगस्त 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से दोप. 03ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नियोक्ता FIRE SAFETY AND DISASTER MANAGEMENT INST, SUPELA BHILAI द्वारा FIRE MAN के 20 पद योग्यता डिप्लोमा Fire Safty वेतनमान 13000 से 16000, Security Guard के 150 पद, योग्यता 10वीं, वेतनमान 12000 से 14000 आयु 20 से 40 वर्ष, security Supervisor के 50 पद, 12वीं वेतनमान 12000 से 17000 आयु 20 से 40 वर्ष तथा ड्राइवर हेवी लाईसेंस 10 पद योग्यता 10वीं, वेतनमान 15000 से 18000 स्थल राज्य छत्तीसगढ़ हेतु भर्ती किया जाना है।
जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा में दिनांक 21 अगस्त 2024, बुधवार समय 11ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक उपस्थित उपस्थित हो सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विकासखण्ड बेमेतरा अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम पंचायत पंडरभट्ठा दुकान आई डी. क्रमांक 432009080 का संचालन हेतु इच्छुक नविन संस्था को आवेदन आमंत्रित किया गया है। दुकान संचालन हेतु इच्छुक संस्थाओं (वृत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सेवा सहकारी समिति (लेम्पस)/ग्राम पंचायत/ महिला स्व. सहायता समूह/प्राथमिक कृषि साख समितियों/अन्य सहकारी समितियां/राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम/वन सुरक्षा समितियां से आवेदन आमंत्रित किया जाता है।इच्छुक संस्था निर्धारित प्रारूप (परिशिष्ट-एक) में आवेदन पत्र इस कार्यालय में दिनांक 21 अगस्त 2024 के अपरान्ह 05.00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। उपरोक्त दिनांक और समय के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। शासकीय उचित मूल्य की दुकान आबंटन की प्रक्रिया छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के तहत की जावेगी। उपरोक्त संबंध में विस्तृत जानकारी खाद्य विभाग की वेब साइट www.khadya.cg.nic.in एवं इस कार्यालय के सूचना पटल पर प्राप्त कर सकते है।छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 की कंडिका 9(9)- उचित मूल्य की दुकान आवंटन हेतु ऐसे अन्य सहकारी समितियां एवं महिला स्व. सहायता समूह पात्र होंगे जो आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख के कम से कम 03 माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत हों तथा जिसें सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में काम करने का अनुभव हों। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र बेमेतरा में 15 अगस्त को आज़ादी का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर ने ध्वजारोहण किया एवं तिरंगे झंडे को सलामी दी। डॉ. भंडारकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत में बहुआयामी सामाजिक और आर्थिक प्रगति की है। भारत कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन चुका है। जिसके कारण भारत विभिन्न प्रकार की कृषिगत खाद्यानों, अन्य वस्तुओं के बहुतायत उत्पादन में विकासशील देश से विकसित होने की राह पर अग्रसर है।जिसमें कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि तकनीकों का विशेष योगदान रहा है। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी कविताओं, भाषण, संगीत व नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को भावविभोर कर दिया जिससे सभी आगंतुक एवं छात्र-छात्राओं के हृदय को राष्ट्र प्रेम एवं देशभक्ति की भावना से सराबोर होते हुए प्रतीत हुए।
इस कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व अधिष्ठाता डॉ. के.पी. वर्मा नें महाविद्यालय को उत्तरोत्तर प्रगति करने के लिए बधाई दी एवं महाविद्यालय की कार्यशैली को बेहतर बनाने के लिए सुझाव प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से किया गया एवं अंत में छात्र-छात्राओं द्वारा काले-गोरे का भेद नहीं गीत गाया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बहुआयामी प्रतियोगिताओं के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।इस कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन में महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी गण डॉ.यू.के. ध्रुव, डॉ. कुन्ती बंजारे, डॉ. भारती बघेल, डॉ. हेमलता निराला, डॉ. साक्षी बजाज, श्रीमती प्रतिभा सिंह, डॉ. नूतन सिंह, श्रीमति सुनीता सिंह, डॉ. सरिता शर्मा, श्री. राजेश बर्मन, श्रीमती रीना कुर्रे उपस्थित रहे। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ’’कचरा से धन’’ योजना के समस्त कर्मचारी एवं महाविद्यालय के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी गणों की उपस्थिति रही। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
झालम गौ-अभयारण्य में सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दियेमुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सभी इंतजाम उच्च स्तर की हो - कलेक्टरबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज जिले के ग्राम झालम मे स्थित गौ-अभयारण्य में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल मे पहुंचे, इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल मे चल रहें सभी कार्यों का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण उपरांत महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का उद्देश्य कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा करना था।बैठक में जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, सर्व डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम सहित पीडब्ल्यूडी, पीएचई, पशु चिकित्सा,सेवाएं, हॉर्टिकल्चर, कृषि, पीएमजेएसवाई एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समय पर पूर्ण किए जाएं। उन्होंने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए समय के पहले सभी कार्यों को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा की कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो।उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने के लिए पक्की सड़क, तात्कालिक तौर पर आने-जाने के लिए अस्थायी पुलिया और हेलीपैड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हेलीपैड स्थल, सभा स्थल आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच निर्माण के साथ-साथ स्थल पर मुरुम की पटाई भी जल्द से जल्द पूरी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा। कलेक्टर ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि सभी आवश्यक निर्माण कार्य और व्यवस्थाएँ समय पर पूरी हो जाएं ताकि कार्यक्रम में कोई अव्यवस्था न हो।
कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा की गौ-अभयारण्य में सभी तैयारियों को समय पर पूरा किया जाए, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, और स्वच्छता सुनिश्चित करना शामिल है।उन्होंने गौ-अभयारण्य की साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, और दर्शकों के बैठने की उचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक के दौरान जिलाधीश ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाए रखने को कहा ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाना सभी की जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो इस बात का ध्यान रखने को कहा।उन्होंने ऊबड़-खाबड़, गड्ढे आदि का समतलीकरण, बरसाती नाले पर पाइप आदि बिछाकर आने-जाने का रास्ता बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को समय पर और सुचारू रूप से पूरा करने पर जोर दिया ताकि कार्यक्रम में कोई कमी या असुविधा न हो। यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सभी इंतजाम उच्च स्तर पर हो। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मिठाई दुकानों और खाद्य उत्पादक इकाइयों की नियमित जांच करें और सुनिश्चित करें कि केवल गुणवत्ता वाली मिठाई और खाद्य पदार्थ ही बाजार में उपलब्ध हों: कलेक्टरबेमेतरा : रक्षाबंधन के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए, बेमेतरा के कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिले में अमानक मिठाई और खाद्य पदार्थों की बिक्री पर सख्त नजर रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम (अनुविभागीय अधिकारी) व संबंधित अधिकारियों को इस संदर्भ में आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया है।कलेक्टर श्री शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार के दौरान मिलावटी मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थों की बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद भी नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मिठाई दुकानों, बाजारों, और खाद्य उत्पादक इकाइयों की नियमित जांच करें और सुनिश्चित करें कि केवल गुणवत्ता वाली मिठाई और खाद्य पदार्थ ही बाजार में उपलब्ध हों।
श्री शर्मा ने कहा कि जो भी व्यापारी या दुकानदार अमानक और मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री में लिप्त पाए जाते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के सभी नागरिकों को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री मिलनी चाहिए, ताकि त्यौहार के इस अवसर पर लोग स्वस्थ्य और प्रसन्नचित्त रहें।कलेक्टर ने आम जनता से भी अपील की कि वे जागरूक रहें और किसी भी प्रकार की मिलावट की शिकायत तत्काल प्रशासन को दें, ताकि दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके। रक्षाबंधन के इस पर्व को सुरक्षित और सुखद बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राखी में विधायक श्री ईश्वर साहू एवं अमोरा में सभापति जिला पंचायत अंजू बघेल ने किया प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का शुभारंभबेमेतरा : प्लास्टिक अपशिष्ट का सुरक्षित निपटान न होना एक गंभीर पर्यावरणीय समस्या है। एक गैर-बायोडिग्रेडेबल सामग्री होने के कारण यह समय के साथ शीघ्र क्षय नही होता। खुले में पड़ा प्लास्टिक अपशिष्ट न केवल मृदा को दूषित कर सकता है, बल्कि जल निकासी को अवरूद्ध भी कर सकता है। प्लास्टिक को खाने से जानवर को गंभीर बीमारी भी हो सकती है साथ ही मानव जीवन को भी प्रभावित करता है।इसका मुख्य कारण सिंगल यूज प्लास्टिक का अत्याधिक उपयोग है। इन सभी समस्याओं से बचाव हेतु प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापन की जा रही है। बेमेतरा जिला अन्तर्गत गांवों से निकलने वाले प्लास्टिक कचरे का प्रबंधन एवं उचित निपटान हेतु कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्री टेकचंद अग्रवाल के मार्गदर्शन में विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम पंचायत अमोरा एवं विकासखंड साजा के ग्राम राखी में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का स्थापना किया गया है।विकासखण्ड साजा के ग्राम पंचायत राखी में स्थापित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का शुभारंभ 15 अगस्त को विधायक साजा श्री ईश्वर साहू के द्वारा किया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत अमोरा में स्थापित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का शुभारंभ श्री अंजू बघेल सभापति जिला पंचायत के द्वारा किया गया।
इन यूनिट में गांवों से निकलने वाले प्लास्टिक कचरे का प्रबंधन किया जाएगा। इस प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक ग्राम से निकलने वाले प्लास्टिक को विकासखंड स्तर पर प्रबंधन कर पुनः चक्रण (रिसायकल) करने, सडक़ बनाने, सीमेंट कम्पनी आदि को प्रदाय किया जाएगा। जिससे ग्रामीण स्तर पर प्लास्टिक के प्रदूषण को कम किया जा सकेगा।ग्राम पंचायतों में घर-घर कचरा एकत्रीकरण का कार्य कर रहे स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह द्वारा समस्त ग्रामों में रिक्शा के माध्यम से कचरा एकत्रीकरण कर गांव को स्वच्छ बनाये रखने में अहम भूमिका निभाई जा रही है। प्लास्टिक उपयोग के दूषपरिणाम -प्लास्टिक अपशिष्ट एक महत्वपूर्ण पर्यावरणी मुद्दा है, जो भूमि को बंजर बनाता है. नालियों को जाम करता है, मवेशियों द्वारा खा लेने पर उनकी मृत्यु का कारण बनता है तथा उस क्षेत्र को दृष्टिगत रूप से अस्वच्छ बनाता है।खुले में प्लास्टिक को जलाने से जहरीली गैसें निकलती है। प्लास्टिक अपशिष्ट के अनुचित जमाव से भूमि के जल सोखने की क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है। प्लास्टिक के उत्पादों के निर्माण में जहरीली गैसों जैसे मोनेआक्साईड व फारमेल्डिहाईड आदि निकलती है। जमीन पर प्लास्टिक अपशिष्ट के लंबे समय तक जमाव से जहरीली धातु भूमिगत जल में लीचिंग हो सकती है। निर्धारित मानको रहित प्लास्टिक की थैलियों, पतली प्लास्टिक फिल्म आदि संग्रहण, परिवहन, पुर्नचक्रण व पुनः उपयोग में समस्या पैदा करती है | -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारत स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त माननीय श्री सोमनाथ यादव जी के निर्देशानुसार, राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी के मार्गदर्शन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री कमल कपूर बंजारे के आदेशानुसार, भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ के निर्णय अनुसार जिला स्तरीय रोवर रेंजर युथ फोरम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहसपुर विकासखंड साजा जिला बेमेतरा में दिनांक 8 अगस्त से 12 अगस्त तक शिविर संचालक श्री अमित कुमार क्षत्रिय के नेतृत्व में आयोजित किया गया। उक्त शिविर में 35 हाई स्कूल, हायर सेकण्डरी के 150 रोवर रेंजर ने भाग लिया।यूथ फोरम के उद्देश्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स नई दिल्ली द्वारा रोवर रेंजर के लिए निर्धारित 14 आदर्श बिंदु, आधारभूत तत्व, महिला एवं बालिका सुरक्षा कानून की जानकारी, साइबर क्राइम सुरक्षा, यातायात सुरक्षा, व्यक्तित्व विकास, योग शिक्षा और उसका महत्व, करियर काउंसलिंग, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवाओं के लिए संचालित फ्री बिइंग मी , मैसेंजर ऑफ पीस, एस डी जी,(सतत् विकास लक्ष्य) स्काउट वर्ल्ड अवार्ड, आदि विषयों की जानकारी दी गई साथ ही रोवर रेंजर के लिए कैंप फायर वाद,-विवाद, चित्रकला तात्कालिक भाषण, निबंध लेखन, एसडीजी, क्विज कंपटीशन आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया शिविर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रोवर रेंजर को सर्वश्रेष्ठ रोवर रेंजर का अवार्ड भी दिया गया। शिविर के सफल संचालन में ग्राम पंचायत सहसपुर के समस्त ग्रामवासी युवा साथी एवं सरपंच दुर्गा हंसां के प्रतिनिधि श्री हूपेंद्र हंसा, जिला सचिव सत्यनारायण साहू जिला संगठन आयुक्त स्काउट फन्नेद्र लोधी स्काउटर श्री ईश्वर साहू गौकरण पाटिल, ए आर देवांगन, जवाहर कुर्रे,धर्मेंद्र वर्मा श्रीमती लक्ष्मीनी साहू सुश्री नेहा हंस सुश्री मनीष साहू आदि विशेष योगदान रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
20 महीने में 767 नवजात शिशुओं की जान बची, यहां सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएंबेमेतरा : बेमेतरा के ज़िला अस्पताल में विशेष नवजात देखभाल इकाई संचालित है, (SNCU) में अब तक भर्ती हुए 767 नवजात शिशुओं के इलाज में डॉ दीपक कुमार निरौला और उनकी टीम ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।ये नवजात शिशु कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे, जिनमें से कई प्रीमेच्योर और कम वजन के थे, जिनका वजन 1000 ग्राम से भी कम था।इन 100 नवजात शिशुओं को विशेष देखभाल की आवश्यकता थी, जिसमें सांस लेने में कठिनाई (19), बर्थ एस्फेजिया (246), पीलिया (297), बुखार (30), सेप्सीस (47), बर्थ डिफेक्ट (3) और मिकोनियम (11) जैसे जटिल मामले शामिल थे। जिला चिकित्सालय बेमेतरा. में एस.एन.सी.यू. स्पेशल न्यूनेटल केयर यूनिट 20 माह पहले शुरू हुई है।इससे पहले व्यक्ति स्वास्थ्य गत सुविधाओ को लेकर रायपुर, दुर्ग,बिलासपुर, या अन्य शहरों की ओर जाते थे। ऐसे में जहाँ प्राईवेट अस्पतालों में एस.एन.सी.यू. में भर्ती हुए बच्चों के ईलाज में परिजनों का काफी मोटी रकम खर्चा हो जाता है, वही जिला चिकित्सालय बेमेतरा के सरकारी अस्पताल में अब इनका ईलाज फ्री है जिसका लाभ अब तक कुल 767 परिजनों ने लिया है।
जिला चिकित्सालय बेमेतरा के एस.एन.सी. यू. विभाग में नवजात के देख-रेख व उपचार हेतु मशीने जैसे कि रेडियेंट वार्मरं Special Newborn Care Unit फोटोथैरेपी, वेंटीलेटर आदि सभी बड़ी मशीने व सुविधायें उपलब्ध है। 20 महीने में 767 नवजात शिशुओं की जान बची, यहां सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है।एस.एन.सी.यू. में भर्ती होने वाले इन नवजातों के लिए कई चुनौतियाँ थीं। कई शिशु इतने कमजोर थे कि वे दूध भी नहीं पी सकते थे। इसके बावजूद, डॉ निरौला और उनकी टीम ने हर बच्चे को अत्यधिक समर्पण और विशेषज्ञता के साथ देखा और उनका सफलतापूर्वक इलाज किया। उनके समर्पण और विशेषज्ञता ने कई नवजातों को जीवनदान दिया है और उनके परिवारों के लिए खुशी और राहत का कारण बने हैं।इस अद्वितीय टीम की मेहनत और लगन के कारण ही इतने नवजात शिशु स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा सके। उनकी यह सफलता केवल चिकित्सा क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि समाज में भी एक प्रेरणा का स्रोत है। यह न केवल चिकित्सा जगत के लिए, बल्कि मानवता के लिए भी एक गर्व की बात है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आज जिला मुख्यालय मे स्थित स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्य. विद्यालय में राज्य शासन के सर्वोपरि योजना में से एक निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजनान्तर्गत विद्यालय के कक्षा नवमी में अध्ययनरत पात्र छात्राओं को बेमेतरा के नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचू साहू, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि युगल देवांगन, श्रीमती लक्ष्मी लहरे (पार्षद), देवराम साहू (पार्षद), परमेश्वर तिवारी वरिष्ठ नागरिक बेमेतरा एवं प्राचार्य सुदेशा चटर्जी तथा सभी शिक्षकों की उपस्थिति में साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में राज्य शासन का आभार प्रकट करते हुए छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेट मिला है। यह उपलब्धि स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया है। राष्ट्रीय स्तर के उपलब्धि प्राप्त होने पर जिला कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई देते हुए लगातार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया है।उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ता डॉ. अंजू गोपे प्रधान एवं डॉ. सुधीर कुमार डहरिया द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र का दिनांक 03.05.2024 एवं 04.05.2024 को मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी को 93.69 प्रतिशत स्कोर के साथ राष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफिकेट प्रदाय किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित किये गये स्वास्थ्य सेवाओं के 6 अलग-अलग मानकों (व्च्क्एएप्च्क्एळम्छम्त्।स् ।क्डप्छप्ैज्त्।ज्प्व्छए स्।ठव्न्त् त्व्व्डए स्।ठए छ।ज्प्व्छ।स् भ्म्।स्ज्भ् च्त्व्ळ।डम्) के आधार पर मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन में सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपयुक्त पाए जाने पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित किया गया है।राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाण पत्र मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टीम में उत्साह का संचार हुआ है और क्षेत्र की जनता को इसी प्रकार निरंतर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित हुए ।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेट मिलने पर संस्था प्रभारी श्री चिंताराम साहू ने खुशी जाहिर करने हुए बताया कि यह सब अस्पताल में कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों (आरएमए श्री सुमित मिश्रा, नेत्र सहायक अधिकारी श्री मुकेश टंडन, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती हुलसी शर्मा, स्टाफ नर्स श्रीमती महेत्रीन विन्ध्य राज, श्रीमती पदमनी वर्मा, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्रीमती गगन साहू श्रीमती हेमेश्वरी वर्मा, श्री मनोज राजपूत, श्री अनुज यदू, श्री सुखनाथ कुमार, श्रीमती मधुलता, फार्मासिस्ट कु. प्रतिमा जोशी, लैब टेक्नीशियन कु दुर्गा टोन्ड्रे, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती हीना वर्मा जेएसए श्री रवेश कुमार साहू, सहायक ग्रेड 03 श्रीमती गीता गहरवार, आयुष्मान ऑपरेटर श्री राधेश्याम साहू एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कु पूजा निषाद, श्रीमती सुशीला यादव, श्री रिंकु साहू) के अपने कार्य के प्रति लगन का परिणाम है। अपने कार्य के प्रति पूरी निष्ठा के कारण ही यह उपलब्धि प्राप्त हुआ है. साथ ही इस उपलब्धि के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बसोड़, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद कोहाड़े, राज्य सलाहकार डॉ. कविता एवं शोभिका गजपाल सहित जिला, वि.ख. एवं सेक्टर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का मार्गदर्शन एवं सहयोग लगातार प्राप्त हुआ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हॉर्न बजाकर खुशी जतायी
बेमेतरा : कलेक्टर के जनदर्शन कार्यक्रम में आज जिले के तीन दिव्यांग व्यक्तियों को बैट्री चालित ट्राइसिकल प्रदान की गई। दिव्यांग सर्वश्री हंसराज, निलेश कुमार रात्रे और राधेश्याम यादव को उनके आवागमन में सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से यह सहायता दी गई। जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने दिव्यांगजन के जीवन में सुधार और उनकी स्वावलंबन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।’’उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपने जीवन को बेहतर तरीके से जी सकें। उप संचालक ज़िला समाज कल्याण श्रीमती बरखा कासू ने बताया कि बैट्री चालित ट्राइसिकल समाज कल्याण की दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण योजना अंतर्गत प्रदान किया गया है।तीनों दिव्यांग व्यक्तियों ने कलेक्टर और प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह ट्राइसिकल उनके लिए एक नई उम्मीद की किरण है। इस सहायता से वे अपने रोजमर्रा के कार्यों को सहजता से कर सकेंगे और उनकी जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने हॉर्न बजाकर खुशी जतायी।कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में अन्य नागरिकों ने भी अपनी समस्याओं को कलेक्टर के समक्ष रखा, जिन पर त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। इस प्रकार के कार्यक्रमों से नागरिकों और प्रशासन के बीच बेहतर संवाद स्थापित हो रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के लिए आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने परेड की फूलड्रेस रिहर्सल की। मुख्य अतिथि डमी के तौर पर भूमिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल ने निभायी। उन्हें पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकड़ियों, स्काउट-गाइड, एन.सी.सी. परेड की सलामी दी। रिहर्सल बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित की गई।’इस बार ज़िला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों के देशभक्ति/ संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभागों को दिए जाने वाले पुरस्कार एवं पदकों का भी वितरण किया जाएगा। 15 अगस्त के अवसर पर रात्रि में सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों/राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी।इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग, एसडीएम श्री घनश्याम तंवर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी स्कूल,कॉलेज के छात्र-छात्राएं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बेमेतरा बेसिक स्कूल मैदान में रिहर्सल सुबह 9.00 बजे शुरू हुई। आज फुल ड्रेस रिहर्सल में वही इंतजाम रहे जो 15 अगस्त को रहेंगे। यानी 15 अगस्त वाले दिन समारोह में भी करीब-करीब यही अरेंजमेंट रहेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पूरे उत्साह के साथ जनप्रतिनिधि सहित बच्चों और गणमान्य नागरिकों सेल्फ़ी पॉइंट पर सेल्फी ली
’बेमेतरा : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज मंगलवार सुबह 7 बजे बेमेतरा में जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा जय स्तंभ चौक से प्रारंभ होकर शहरी क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों और बाजारों से गुजरते हुए पुनः जय स्तंभ चौक पर समाप्त हुई। इस भव्य तिरंगा यात्रा में बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू सहित बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय निवासी और गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों के बैंड की धुन पर तक़रीबन 2000 से स्कूली बच्चों सहित अधिकारी-कर्मचारियों,जनप्रतिनिधियों ने तिरंगा लहराते हुए इस यात्रा में सभी ने देशभक्ति का प्रदर्शन किया।’ विधायक सहित ज़िला अधिकारियों और बच्चों गणमान्य नागरिकों ने सेल्फ़ी पॉइंट पर सेल्फी ली और कैनवास पर जय हिन्द और तिरंगा के सम्मान में शब्द लिखें।विधायक श्री दीपेश साहू ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 09 से 15 अगस्त, 2024 तक ’हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करें, जिससे देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रोत्साहन मिले और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान बढ़े। विधायक श्री दीपेश साहू ने सभी को तिरंगे के सम्मान और हर घर तिरंगा फहराने के साथ-साथ नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।’कलेक्टर श्री शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री साहू ने भी इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि जिले में हर घर तिरंगा अभियान पूरी गरिमा के साथ झंडा संहिता का पालन करते हुए मनाया जा रहा है। उन्होंने ज़िले वासियों से घर -घर पर पूरे सम्मान और नियम के साथ भारतीय झंडा फहराने की अपील की है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा और राजेंद्र तिवारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और सभी को बधाई दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 09 से 15 अगस्त, 2024 तक "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी भारतीय नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह पहल राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है । इस कार्यक्रम के तहत, नागरिकों से अपील की जाती है कि वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने घरों, कार्यालयों और अन्य स्थलों पर तिरंगा फहराएं।हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ ने जिला पंचायत के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्थानीय प्रशासन, और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारियों और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यक्रम के तहत हर घर, कार्यालय, और सार्वजनिक स्थल पर तिरंगा फहराने की योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, जनता में जागरूकता फैलाने के लिए प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों पर भी विचार किया गया।सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि तिरंगा फहराने के सभी नियमों और प्रोटोकॉल का पालन हो। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय संगठनों और नागरिकों को भी सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने हर घर तक तिरंगा पहुंचाने और कार्यक्रम के प्रति नागरिकों में उत्साह जगाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा सुबह 7 बजे से शुरू होगी जो शहरी क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहों, बाजारों से होकर निकलेगी ।उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले में 09 से 15 अगस्त तक देशभक्ति की भावना पर आधारित तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली ,तिरंगा मैराथन, सेल्फी विथ तिरंगा, कैनवास कार्यक्रम स्थलों पर तिरंगा कैनवास स्थापित किए जाएंगे। जहां लोग किसी भी भारतीय भाषा में ‘‘हर घर तिरंगा’’ और ‘‘जय हिन्द’’ लिख सकेंगे। प्रतिभागियों को ध्वज फहराने और तिरंगा के साथ सेल्फी लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिन्हें हर घर तिरंगा वेबसाइट (harghartiranga.com) पर अपलोड किया जाएगा। प्रमाणपत्रों को सोशल मीडिया पर #HarGhar Tiranga और #HGT2024 के साथ साझा किया जायेगा | बैठक में एसडीएम, सभी सीईओ जनपद, सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, सर्व सीएमओ उपस्थित थे | -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 08 अगस्त 2024 प्रतिवेदित दिनांक तक की स्थिति में सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 432 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील दाढ़ी में 552.7 मि.मी. तथा न्यूनतम 325.4 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है।संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 445.8 मि.मी. वर्षा, नांदघाट तहसील में 365.3 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 443.4 मि.मी., देवकर तहसील में 481 मि.मी, वर्षा थानखम्हरिया तहसील मे 369 मि.मी., वर्षा भिंभौरी तहसील में 355.8 मि.मी. एवं साजा तहसील में 550 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आदिवासी विकास विभाग द्वारा त्रैमास माह अंतर्गत कैलेंडर वर्ष 2024-25 राहत प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में अनुसूचित जाति जनजाति विभाग द्वारा वर्षवार दर्ज प्रकरण की जानकारी दी गई।इसके तहत स्वीकृत अस्वीकृत प्रकरण की जानकारी, प्राप्त अंतर्जातीय विवाह स्वीकृत/अस्वीकृत प्रकरण की जानकारी एवं दोषियों पर त्वरित कार्यवाही करने के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान प्राप्त अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के प्रकरणों में पीड़ित हितग्राहियों को दी गई तत्कालीन सहायता राशि की समीक्षा एवं वर्ष 2013 से आज तक दर्ज प्रकरणों की जानकारी, जिसमें पुलिस विवेचना तथा न्यायालय में चालान प्रस्तुतीकरण के साथ ही न्यायालय में लंबित व निर्णित प्रकरणों की व्यापक समीक्षा की गई।कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए चलाई जा रही शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराए। अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दी जाने वाली राहत की भी पीड़ितों तक जानकारी पहुंचाएं जिससे हर पीड़ित को लाभ दिया जा सके। उन्होंने अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई, अनुसूचित जाति जनजाति के सदस्य श्री टीआर जनार्दन, श्री धनसाय भारती, श्री राजेंद्र शर्मा, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना बेरला अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र खम्हरिया 01 में आंगनबाड़ी सहायिका के पद हेतु प्रावधिक सूची जारी कर दावा आपत्ति आवेदन आमंत्रित किया गया है। शासन द्वारा निर्धारित निर्देश एवं मापदंडों के अनुसार नियमानुसार भर्ती किया जाएगा।भर्ती हेतु संबंधित ग्राम/वार्ड की आवेदिकाओं द्वारा आवेदन पत्र भरकर निर्धारित तिथि 06 अगस्त 2024 से 16 अगस्त 2024 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बेरला में कार्यालयीन समय 10ः00 से 5ः30 बजे सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज एक पत्र जारी किया जिसमें उन्होंने 15 अगस्त 2024 दिन (गुरुवार) को ’’स्वतंत्रता दिवस’’ के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश दिए हैं, देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों का आबकारी नीति के अंतर्गत व्यवस्थापन नियम एवं अन्य बिंदुओं पर शासन निर्देश के बिंदु क्रमांक 16 (16.1) के अनुसार ’’स्वंतत्रता दिवस’’ दिनांक 15 अगस्त 2024 (गुरुवार) को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।उक्त शुष्क दिवस में जिला बेमेतरा में स्थित समस्त देशी मदिरा दुकानें सी.एस.-2 (घघ), समस्त विदेशी मदिरा दुकानें एफ.एल.-1 (घघ),समस्त देशी/विदेशी कम्पोजिट मदिरा दुकानें सी.एस. -2 (घघ-कम्पोजिट) एवं समस्त मदिरा दुकानों से संलग्न अहाता सी.एस.2 (ग-अहाता), सी.एस.2 (ग-कम्पोजिट अहाता) एवं एफ.एल, (ख-अहाता) को दिनांक 15 अगस्त 2024 (गुरुवार) को पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु एतद् द्वारा आदेशित किया जाता है। उक्त अवधि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किये जाने आदेशित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : हरेली तिहार छत्तीसगढ़ का एक महत्वपूर्ण और प्राचीन त्यौहार है, जिसे वहां के लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं। 'हरेली' शब्द का अर्थ हरियाली से है, और इस त्यौहार का मुख्य उद्देश्य हरियाली और खेती का महत्व उजागर करना है। यह त्यौहार मुख्यतः कृषि प्रधान समाज के लिए समर्पित है, जहां किसान अपने खेतों की अच्छी फसल और समृद्धि की कामना करते हैं। पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा ज़िले में कल रविवार को हरेली तिहार उत्साह के साथ मनाया गया। ग्रामीणों व किसानों ने खेती-किसानी से जुड़े औजारों की पूजा की। इस मौके लोग एक पेड़ माँ के नाम से भी लगायेंगे।छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखने में हरेली तिहार का महत्वपूर्ण योगदान है। यह त्यौहार न केवल कृषि और हरियाली का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है। इसके माध्यम से लोग अपने पूर्वजों की धरोहर और परंपराओं को संजोए रखते हैं और आने वाली पीढ़ियों को भी इससे अवगत कराते हैं। इस प्रकार, हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और इसे बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस बार हरेली पर्व पर लोगों से एक पेड़ माँ के नाम लगाने की अपील की है।
त्यौहार की तैयारी
हरेली तिहार का आरंभ सावन महीने की अमावस्या से होता है। यह त्योहार मानसून के मौसम के आगमन का प्रतीक है, जो खेती के लिए सबसे अनुकूल समय माना जाता है। इस दिन गांवों में विशेष सफाई और सजावट की जाती है। घरों के आंगनों और खेतों में नीम के पत्तों, आम की पत्तियों और गोबर से अल्पना बनाई जाती है, जो शुभता और समृद्धि का प्रतीक है।
धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियां
हरेली तिहार के दौरान लोग पारंपरिक वेशभूषा पहनते हैं और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेते हैं। सबसे प्रमुख अनुष्ठान 'हल पूजा' है, जिसमें किसान अपने हल और कृषि उपकरणों की पूजा करते हैं। वे अपने खेतों में हल चलाते हैं और भगवान से अच्छी फसल की प्रार्थना करते हैं। इस पूजा के दौरान हल, बैल और अन्य कृषि उपकरणों को सजाया जाता है और उन पर हल्दी, कुमकुम और फूल चढ़ाए जाते हैं।हरेली तिहार के अवसर पर लोग गौरी-गौरा की पूजा भी करते हैं। यह पूजा मुख्यतः महिलाएं करती हैं, जो गौरी-गौरा की मूर्तियों को सजाकर उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों और पकवानों का भोग लगाती हैं। इसके बाद इन मूर्तियों को गांव के तालाब या नदी में विसर्जित किया जाता है।
खेल और मनोरंजन
हरेली तिहार के दौरान विभिन्न खेल और मनोरंजन के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। सबसे लोकप्रिय खेल 'गेंड़ी' है, जिसमें बच्चे और युवा लकड़ी की लंबी डंडियों पर चलकर खेलते हैं। यह खेल विशेष रूप से गांवों में बहुत उत्साह और उमंग के साथ खेला जाता है। इसके अलावा कबड्डी, खो-खो, और अन्य पारंपरिक खेल भी खेले जाते हैं, जो त्यौहार की रौनक को और बढ़ा देते हैं।
पारंपरिक पकवान
हरेली तिहार के अवसर पर विभिन्न पारंपरिक पकवान भी बनाए जाते हैं। चावल, दाल, सब्जियों और विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का विशेष महत्व होता है। सबसे प्रमुख पकवान 'चीला' है, जिसे चावल के आटे और उरद दाल से बनाया जाता है। इसके अलावा 'फरहा', 'ठेठरी', 'खुरमी' और 'बबरा' भी प्रमुख पकवानों में शामिल हैं। यह पकवान घर की महिलाओं द्वारा बड़े प्रेम और लगन से बनाए जाते हैं और सभी परिवार के सदस्य मिलकर इन्हें खाते हैं।
सामाजिक महत्व
हरेली तिहार का सामाजिक महत्व भी बहुत अधिक है। इस दिन गांव के लोग एक साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं, जिससे आपसी भाईचारा और सामुदायिक भावना को बल मिलता है। यह त्यौहार सभी जाति, धर्म और वर्ग के लोगों को एकजुट करता है और समाज में एकता और समरसता का संदेश फैलाता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 04 अगस्त 2024 प्रतिवेदित दिनांक तक की स्थिति में सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 412.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील दाढ़ी में 532.7 मि.मी. तथा न्यूनतम 298.6 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 437.1 मि.मी. वर्षा, नांदघाट तहसील में 340 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 418.1 मि.मी., देवकर तहसील में 469 मि.मी, वर्षा थानखम्हरिया तहसील मे 360.5 मि.मी., वर्षा भिंभौरी़ तहसील में 331.8 मि.मी. एवं साजा तहसील में 525 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।