-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बेमेतरा में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को प्रारंभ होने के एक वर्ष पूर्ण होने के फलस्वरुप प्रथम वर्षगांठ के आयोजन हेतु वर्धा (महाराष्ट्र) में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विसुअल ऑनलाइन कार्यक्रम संस्था में सीधा प्रसारित किया गया। संस्था में विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी, प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थी एवं संस्था के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।अभी तक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के 102 लाभार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। संस्था में टेलर (दर्जी), कारपेंटर (बढ़ई) एवं ब्रीक मेशन (मिस्त्री) व्यवसाय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्था में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। समस्त उपस्थित आगतुकों ने प्रधानमंत्री का उद्बोधन भी ध्यानपूर्वक सुना। इस अवसर पर छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चिकित्सा कर्मियों को समाज में विशेष सम्मान प्राप्त है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता: कलेक्टर श्री शर्माअस्पताल के संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना को बढ़ावा दें और संदिग्ध गतिविधियों निगरानी रखें: पुलिस अधीक्षक श्री साहू’बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सृष्टि सभाकक्ष में अस्पताल सुरक्षा समिति एवं हिंसा रोकथाम समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अस्पतालों में हाल ही में हुई घटनाओं पर चर्चा की गई, जहां सामाजिक तत्वों, मरीजों और उनके परिजनों के बीच विवाद की घटनाएं सामने आईं। कलेक्टर ने बताया कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के आदेशों और भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। कलेक्टर ने बेमेतरा शहर के सभी निजी अस्पतालों,नर्सिंग होम के चिकित्सकों,संचालकों के बैठक में उपस्थित ना होने पर नाराजगी व्यक्त की। अनुपस्थित चिकित्सक,संचालकों को समझ में उपस्थित होने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बैठक में निर्देश दिया कि चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अस्पतालों में उनके कानूनी अधिकारों और उन्हें प्रदान किए गए संरक्षण को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थानों में राज्य कानूनों और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं का उल्लेख, जिसमें उल्लंघन पर दंड का प्रावधान हो, प्रमुख स्थानों पर हिंदी, स्थानीय भाषा, और अंग्रेजी में प्रदर्शित होना चाहिए। इससे न केवल कर्मचारियों बल्कि मरीजों और उनके परिजनों को भी इन नियमों के प्रति जागरूक किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सा कर्मियों को समाज में विशेष सम्मान प्राप्त है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। साथ ही, किसी भी प्रकार की हिंसा या दुर्व्यवहार के मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में कहा कि चिकित्सालयों में सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने के साथ-साथ मरीजों और उनके परिजनों के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने चाहिए, जिससे अस्पताल के वातावरण में शांति और सौहार्द बना रहे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अस्पतालों में हिंसा रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा,’हमारी पुलिस टीम अस्पतालों में घटनाओं पर कड़ी नजर रख रही है। हम स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा संस्थानों के साथ मिलकर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं। किसी भी अस्पताल में हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए हम स्थानीय पुलिस थानों में ज़रूरत के मुताबिक एक विशेष पुलिस बल तैनात की जाएगी। जो इस तरह की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करेगी।
श्री साहू ने कहा कि अस्पताल के संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना को बढ़ावा दें ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर अस्पताल द्वारा निगरानी रखी जा सके। ताकि जरूरत पड़ने पर घटित घटना के फुटेज काम आ सकें। उन्होंने चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधन से अपील की कि वे ऐसी किसी भी घटना की जानकारी पुलिस को तुरंत दें ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने जनता से अपील की कि चिकित्सा कर्मियों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें और किसी भी विवाद की स्थिति में कानूनी रास्ता अपनाएं, ना कि हिंसा का सहारा लें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वाई. के. ध्रुव ने भी चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारियों पर हिंसा की घटनाएं न केवल उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालती हैं, बल्कि पूरे चिकित्सा तंत्र को बाधित करती हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा कर्मियों को प्रोत्साहित करने और उनके मनोबल को बनाए रखने के लिए उनकी सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में बेमेतरा के निजी चिकित्सालय और नर्सिंग होम के संचालकों ने भी भाग लिया। उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे अस्पतालों में सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। संचालकों ने बताया कि वे अपने संस्थानों में सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों की संख्या ज़रूरत के मुताबिक बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। साथ ही,उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों के साथ संवाद को बेहतर बनाने के लिए विशेष काउंसलिंग सत्र आयोजित करने की योजना भी बनायेंगे। निजी अस्पताल संचालकों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि अस्पतालों में किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में पुलिस की त्वरित सहायता मिल सके, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और चिकित्सा कर्मियों का मनोबल ऊंचा बना रहे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अस्पतालों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई कदम उठाए जाएंगे। इसके तहत, पुलिस द्वारा नियमित पेट्रोलिंग, अस्पताल प्रबंधन के साथ संवाद, और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही, चिकित्सा कर्मियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाएगा और किसी भी हिंसा या दुर्व्यवहार की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डीपीएम सुश्री लता बंजारे ने बैठक एजेंडा पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग, डॉ एस. आर. चुरेंद्र, डीपीएम सुश्री कौशल्या साहू, सहित बेमेतरा के निजी अस्पताल,नर्सिंग होम के चिकित्सक,संचालक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीएम विश्वकर्मा योजना भारत के हजारों वर्ष पुराने कौशल को विकसित भारत के लिए इस्तेमाल करने का एक रोड मैप है: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीबेमेतरा : जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज चोरभट्ठी मे आज पीएम विश्वकर्मा योजना के संचालन का एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से पीएम विश्वकर्मा योजनांतर्गत लाभ ले रहे हितग्राहियों को संबोधित किया किया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई, लीड बैंक अधिकारी गजेन्द्र उईके, एवं सहायक परियोजना अधिकारी रोशन लाल वर्मा उपस्थित थे।इस दौरान सीईओ श्री अग्रवाल ने हितग्राहियों को संबोधित किया किया और लीड बैंक अधिकारी द्वारा लोन संबंधित जानकारी भी दी गई। जिले में पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 22000 से ज्यादा हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें तृतीय स्तर पर वैधता जांच अनुसार 4000 हितग्राही कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किए जाने हेतु पात्र है जिनमें से 900 से ज्यादा हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है जिनमें से 497 हितग्राही जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं जिसमे प्रमुख कोर्स मे राजमिस्त्री एवं कारपेंटर हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्धा में आयोजित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत विडियो क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से एक लाख लाभार्थियों को डिजिटल आईडी कार्ड एवं सर्टिफिकेट का वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने एक लाख लाभार्थियों को ई-स्किल प्रमाण पत्र का वितरण और 75 हजार लाभार्थियों को ऋण का भी वितरण किया। उन्होंने कहा देश के 700 से ज्यादा जिले, देश की ढाई लाख से ज्यादा ग्राम पंचायतें, देश के 5 हजार शहरी स्थानीय निकाय, ये सब मिलकर इस अभियान को गति दे रहे हैं।इस एक वर्ष में ही 18 अलग-अलग पेशों के 20 लाख से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ा गया। सिर्फ साल भर में ही 8 लाख से ज्यादा शिल्पकारों और कारीगरों को स्किल ट्रेनिंग मिल चुकी है। अब तक साढ़े 6 लाख से ज्यादा विश्वकर्मा बंधुओं को आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं। इससे उनके उत्पादों की क्वालिटी बेहतर हुई है, उनकी उत्पादकता बढ़ी है। इतना ही नहीं, हर लाभार्थी को 15 हजार रुपए का ई-वाउचर दिया जा रहा है।
अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए बिना गारंटी के 3 लाख रुपए तक लोन भी मिल रहा है। मुझे खुशी है कि एक साल के भीतर-भीतर विश्वकर्मा भाइयों-बहनों को 1400 करोड़ रुपए का लोन दिया गया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा समाज, इन पारंपरिक कार्यों में लगे लोग केवल कारीगर बनकर न रह जाएँ बल्कि मैं चाहता हूं, वे कारीगर से ज्यादा वो उद्यमी बनें, व्यवसायी बनें, इसके लिए हमने विश्वकर्मा भाई-बहनों के काम को एमएसएमई का दर्जा दिया है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट और एकता मॉल जैसे प्रयासों के जरिए पारंपरिक उत्पादों की मार्केटिंग की जा रही है। हमारा लक्ष्य है कि ये लोग अपने बिज़नस को आगे बढ़ाएँ ये लोग बड़ी-बड़ी कंपनियों की सप्लाई चेन का हिस्सा बनें।
जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज बेमेतरा में आज प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्वकर्मा के हितग्राहियों को संबोधित किया गया उक्त कार्यक्रम में कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे टेलर मिशन व कारपेंटर के हितग्राहियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कुल 210 हितग्राही उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित हुए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 18 विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाना है उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात हिरग्राहियों को कौशल प्रमाण पत्र ₹15000 के समतुल्य टूल किट तथा डेढ़ लाख तक का बिना गारंटी के लोन दिया जाएगा उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री टेकचंद अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने की।
कार्यक्रम के पश्चात मुख्य कार्य पदाधिकारी द्वारा विश्वकर्मा योजना अंतर्गत प्रशिक्षण ले रहे हितग्राहियों को उनके भविष्य के विभिन्न अवसरों के संबंध में बताया गया साथ ही कुल 18 हितग्राहियों को विश्वकर्मा कौशल प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया जिले में पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 22000 से ज्यादा हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें तृतीय स्तर पर वैधता जांच अनुसार 4000 हितग्राही कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किए जाने हेतु पत्र है जिनमें से 900 से ज्यादा हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है जिनमें से 497 हितग्राही जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं जिसमे प्रमुख कोर्स डॉलर राजमिस्त्री एवं कारपेंटर हैं स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हितग्राहियों को ₹500 प्रति दिवस के हिसाब से ₹3000 डीबीटी के रूप में प्रदान किया जा रहे हैं तथा उन्हें प्रशिक्षण के दौरान ही ₹15000 की मुफ्त टूल किट हेतु आवेदन किए जाने का भी प्रावधान है जो कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात कौशल प्रमाणित होने पर उनके घर पर ही भेजा जावेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला मुख्यालय से 35 किमी पर स्थित एवं ब्लाक मुख्यालय साजा से 16 कि.मी दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बदनारा निवासी श्याम लाल साहू को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनको अपने सपनो का घर मिल चुका है। जनगणना 2011 के अनुसार ग्राम पंचायत बदनारा का जनसंख्या 2560 है एवं ग्राम में साप्ताहिक हाट बाजार दो दिन का आयोजन होता है जिसमे आस पास के ग्रामीणो को आवश्यकता के सभी समान ग्राम से उपलब्ध हो जाता है।ग्राम में हायर सेकेंडरी स्कूल, खेल मैदान, ग्राम पंचायत भवन, मगल भवन, सामाजिक सामुदायिक भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र, धान खरीदी केन्द्र, पटवारी कार्यालय के साथ आयुर्वेदिक ग्राम भी है। ग्राम पंचायत बदनारा में प्राचीन शिव शंकर, मां महामाया, गायत्री मंदिर, महावीर मंदिर स्थित है। तथा ग्राम पंचायत का गठन जब से पंचायती राज अधिनियम लागू हुआ तब से ग्राम पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ है। ग्राम पंचायत बदनारा में सभी जाति-धर्म के लोग निवासरत है। तथा ग्राम में सभी ग्रामीण लोगों की आर्थिक स्थिति मध्यम वर्ग के है। ग्राम की आर्थिक स्थिति इस ग्राम के लोग मौसम आधारित कृषि पर निर्भर है, तथा आय का साधन कृषि है। ग्राम के लोग पलायन नहीं करते ग्राम में रहकर ही अपना जीविकोपार्जन कर रहे है।
ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत 42 परिवारों को आवास योजना से लाभान्वित किया गया है। तथा ग्राम स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण से ओ.डी.एफ. ग्राम बन गया है। ग्राम में सी.सी. रोड, नाली निर्माण, मंगल भवन, रंगमंच, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खेल मैदान, मनरेगा के अंतर्गत पचरी, निजी डबरी, तालाब गहरीकरण का कार्य सुचारू रूप से संचालित है। एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पात्रता परिवारों को गैस कनेक्शन प्रदाय किया गया है।नल-जल योजना के तहत पानी टंकी निर्माण किया गया है जिससे सभी ग्रामवासी को पानी का समस्या नहीं होता है। उल्लेखनीय कार्य और उनका ग्राम पर प्रभाव ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत चयनित परिवारों का उन्मुखीकरण का कार्य किया गया जिसमें स्वीकृति वर्ष 2016-17 से 2018-19 तक समस्त आवासो को पूर्ण किया जा चुका है। सफलता के लिये किये गये प्रमुख नवाचार ग्राम में समय-समय पर भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति आवासो को पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिससे आवास समय-सीमा में पूर्ण किया जा सकें।
हितग्राही श्याम लाल साहू ने बताया की हमारा कच्चा मकान था, बारिश के दिनों में पानी टपकता था, जिससे घर के चारों तरफ पानी भर जाता था। हमारी उतनी आमदनी नहीं थी की हम अपने कच्चे मकान को गिराकर पक्का मकान बनवा सके। फिर मुझे कुछ दिनों बाद राज्य शासन द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ मिला तो घर में ख़ुशी ली लहार दौर पड़ी। इस योजना का लाभ मुझे एवं मेरे परिवार को भी मिला। उन्होंने कहा की अब हम सब परिवार अपने पक्के मकान में बहुत खुश है। इसके लिए मै और मेरा पूरा परिवार राज्य शासन एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय तथा प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को दिल से धन्यवाद करते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विशेष लेख: एस.आर.पाराशर,सहायक संचालकबेमेतरा : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य हर गरीब परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराना था, लेकिन यह कार्यक्रम अभी भी जारी है और अधिकाधिक पात्र लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ताकि वे सुरक्षित और स्थायी घर बना सकें।हाल ही में बेमेतरा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति प्रक्रिया ग्राम सभा द्वारा पारित प्रस्ताव और भौतिक सत्यापन के पश्चात की जा रही है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और स्वचालित है, जिसमें स्थायी प्रतीक्षा सूची और पूर्व में किए गए सर्वेक्षण के आधार पर ही पात्र हितग्राहियों का चयन किया जा रहा है। इन हितग्राहियों का नाम अंतिम रूप से स्वीकृत कर लिया गया है, और इसमें किसी प्रकार का बदलाव संभव नहीं है।
बेमेतरा ज़िले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वर्ष 16-17 से लेकर 22-23 तक 32,424 स्वीकृत आवासों में 30,940 आवास पूर्ण हो चुके है। वही वर्ष 24-25 में 25087 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लक्ष्य के विरुद्ध पात्र हितग्राहियों को 14545 स्वीकृत किए जा चुके है। पहली किश्त 40 हज़ार रुपये के मान से अब तक कुल 53 करोड़ 83 लाख 20 हज़ार रुपये जारी किए गए है। योजना के अनुसार, पात्र हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की स्वीकृति के लिए अधिकारियों या कर्मचारियों से संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है।योजना की पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से डिजाइन की गई है कि पात्र व्यक्ति स्वतरू ही आवास की स्वीकृति प्राप्त कर लेते हैं। साथ ही, उनके बैंक खातों में योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता की राशि भी सीधे जमा हो जाती है। यह योजना पूरी तरह से डिजिटल और पारदर्शी प्रक्रिया पर आधारित है, जिसमें भ्रष्टाचार या धांधली की कोई गुंजाइश नहीं है।
हालांकि, हाल के दिनों में यह देखने में आया है कि कुछ अनैतिक लोग इस योजना का गलत फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। वे हितग्राहियों को झूठे दावे करके यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वे उनका नाम सूची में जुड़वा सकते हैं या उनकी स्वीकृति प्रक्रिया को तेज कर सकते हैं। ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह पूरी तरह से फर्जी दावा है। योजना की स्वीकृति प्रक्रिया में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार का बदलाव करना संभव नहीं है। इसलिए, यदि कोई व्यक्ति या अधिकारी यह दावा करता है कि वह किसी का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में जोड़ सकता है, तो वह पूरी तरह से झूठ बोल रहा है।
अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग योजना के बारे में कम जानकारी होने के कारण धोखेबाजों के झांसे में आ जाते हैं। कई बार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फोन कॉल करके हितग्राहियों को यह बताया जाता है कि वे उनका नाम योजना में जुड़वा सकते हैं, बशर्ते कि वे कुछ धनराशि प्रदान करें। ऐसी स्थितियों में हितग्राहियों को अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए और ऐसे किसी भी कॉल या संदेश का जवाब नहीं देना चाहिए। किसी भी अनजान व्यक्ति से योजना से संबंधित कोई जानकारी साझा न करें, क्योंकि यह धोखाधड़ी हो सकती है।अगर किसी हितग्राही को इस प्रकार की कोई कॉल या संदेश प्राप्त होता है, तो उसे तुरंत पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए। इसके अलावा, हितग्राही जिला पंचायत के दूरभाष नंबर 07824-222609 पर कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं और इस प्रकार के मामलों की जानकारी दे सकते हैं। प्रशासन भी इस प्रकार की धोखाधड़ी के मामलों पर सख्त नजर रखे हुए है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की स्वीकृति प्रक्रिया पूरी तरह से ऑटोमेटेड और डेटा-आधारित है। किसी भी प्रकार का मैनुअल हस्तक्षेप इसमें संभव नहीं है। हितग्राही के चयन में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए ग्राम सभा द्वारा पारित प्रस्ताव और भौतिक सत्यापन के आधार पर ही नामों की अंतिम सूची तैयार की जाती है। इससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि केवल वही लोग योजना का लाभ उठाएं जो वास्तव में इसके पात्र हैं।सरकार ने इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए विभिन्न स्तरों पर निगरानी और जांच की मजबूत व्यवस्था की है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे और अपात्र लोग इसका अनुचित लाभ न उठा सकें। इसके साथ ही, आम जनता को भी जागरूक होना आवश्यक है ताकि वे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बच सकें और योजना के वास्तविक लाभार्थी बन सकें।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया द्वारा दी जाती है। इसमें किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या बाहरी व्यक्ति द्वारा कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। यदि कोई व्यक्ति या अधिकारी यह दावा करता है कि वह किसी का नाम सूची में जोड़ सकता है, तो वह झूठ बोल रहा है। हितग्राहियों को चाहिए कि वे ऐसे किसी भी झांसे में न आएं और किसी भी अनजान व्यक्ति से कॉल या संदेश प्राप्त होने पर उसकी तुरंत शिकायत करें।सरकार इस प्रकार की धोखाधड़ी के मामलों पर सख्त कार्रवाई कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि योजना के लाभार्थियों तक योजना का पूरा लाभ पहुंचे। जनता को भी अपनी जागरूकता बढ़ानी चाहिए और किसी भी प्रकार की गलत सूचना या धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहना चाहिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पंचायतों से अपील ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें और हर गांव को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का लक्ष्य रखेंबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष से जिले के सभी जनपद कार्यालयों से जुड़े पंच-सरपंचों और सचिवों के साथ ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान पर वर्चुअली संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए सभी प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएं और इसे प्राथमिकता दें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल सहित बेमेतरा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सरपंचों और सचिव उपस्थित थे।कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह समाज में विकास और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में भी मददगार होती है। कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला प्रशासन द्वारा भी कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें गाँवों की साफ-सफाई, कचरे का उचित प्रबंधन और जन जागरूकता अभियान शामिल हैं।
उन्होंने सभी पंचायतों से अपील की कि वे ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें और हर गांव को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का लक्ष्य रखें। कलेक्टर ने सभी सार्वजनिक स्थल जहां कचरा जमा हो, उन सभी स्थलों की साफ-सफाई करने और उन जगहों पर वृक्षारोपण करने को कहा। प्लास्टिक दान महादान अभियान अंतर्गत घरों एवं सभी सार्वजनिक स्थलों के प्लास्टिक कचरे को सेग्रीगेशन शेड में एकत्र करने को कहा। उन्होंने सरपंच सचिवों से यह भी कहा कि स्वच्छाग्रही दीदियों के लिए प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर में शासन की योजनाओं का लाभ अवश्य दिलायें साथ ही जिन नये परिवारों के घर में शौचालय नहीं है, ऐसे परिवारों का चिन्हांकन कर व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृत कराकर शौचालय का निर्माण भी करायें।
संवाद के दौरान कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव-गांव चलाए जा रहे सफाई अभियान की जानकारी ली और कहा कि जनप्रतिनिधियों सहित गांव के सभी लोग एकजुट होकर अपने गांव को स्वच्छ रखने में योगदान दें। सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के रुप में कपड़े का थैला उपयोग करें। डिस्पोजल-पत्तल कप, गिलास का उपयोग बंद करते हुए बर्तन बैंक सभी ग्राम पंचायतों में संचालिक करें। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत गांव के स्कूल, आंगनबाड़ी भवन, पंचायत भवनों एवं गांव चौक चौराहों में वृक्षारोपण भी करें। जिला पंचायत के सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में घर-घर कचरा संग्रहण किया जा रहा है। कलेक्टर ने उनकी सराहना करते हुए आगे भी इसी सफाई अभियान में योगदान देने की अपील की। स्वच्छता संवाद में उपस्थित अधिकारियों सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं सचिवों को गांव को स्वच्छ रखने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान कलेक्टर ने सचिवों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत हर घर में शौचालय हो और कचरा प्रबंधन सही ढंग से हो। संवाद के अंत में उन्होंने सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया और अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज अपने कार्यालय कक्ष में श्री प्रदीप कुमार निषाद, को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र सौपा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल मौजूद थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए मेहनत कर आगे बढ़ने की शुभकामना दी। प्रदीप कुमार निषाद के पिता स्व. श्री रेवेन्द्र कुमार निषाद पंचायत सचिव ग्राम पंचायत कुम्ही, जनपद पंचायत बेरला का दिनांक 24.01.2024 को आकस्मिक निधन हो गया था। शासन के नियमानुसार श्री प्रदीप कुमार निषाद को ग्राम पंचायत सचिव के पद अनुकम्पा नौकरी दी गयी है। उनकी पद स्थापना जनपद पंचायत बेरला में की गयी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने सभी यात्री श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना की
बेमेतरा : श्री रामलला दर्शन के लिए जिले से 60 श्रद्धालुओं का दल बीते मंगलवार को रवाना हुआ। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल ने सुबह कलेक्ट्रेट परिसर से तीर्थ यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) में श्री रामलला के दर्शन करेंगे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी यात्री श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना की। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण विकास श्रीमती बरखा कासू, चिकित्सक, सीईओ जनपद सहित कर्मचारी उपस्थित थे। राज्य शासन द्वारा राज्य के राम भक्तों के लिए निःशुल्क अयोध्या धाम में श्रीराम के दर्शन हेतु श्री रामलला दर्शन योजना की शुरुआत की गई है।
ट्रेन के माध्यम से प्रत्येक जिलों से चयन कर उन्हें रामलला के दर्शन हेतु ले जाया जा रहा है। इस तरह की योजनाएं न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाती हैं, बल्कि उन्हें उन स्थलों का अनुभव करने का मौका भी देती हैं जिन्हें वे सामान्यतः आर्थिक कारणों से नहीं देख पाते।श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि इस योजना से हम लोगों का श्रीराम के दर्शन करने का सपना पूरा हो रहा है।
बता दें कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत् श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एक्सपर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिला अंतर्गत जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जनपदवार/कलस्टरवार "आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन" के चयन हेतु दिनांक 10 सितंबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। पूर्व में गठित समिति के द्वारा किए गए सूक्ष्म परीक्षण एवं निरीक्षण उपरांत नाम, पता, उम्र, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, पात्रता/अपात्रता आदि का प्रारंभिक सूची का प्रकाशन किया जा रहा है।यदि किसी आवेदक को इस प्रकाशन के संबंध में किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो कार्यालयीन समय पर दिनांक 23 सितम्बर 2024 समय 05:30 बजे तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर इस कार्यालय के आवक-जावक शाखा में किया जा सकता है। डाक से प्राप्त दावा-आपत्ति तथा उपरोक्त तिथि एवं समय उपरांत प्राप्त दावा-आपत्ति मान्य नहीं रहेगा। प्रारंभिक सूची का प्रकाशन को जिले की वेब साईट https://bemetara.gov.in पर किया गया है तथा जिला एवं जनपद पंचायत के सूचना पटल पर भी चस्पा किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न विभागों से संबंधित 208 आवेदन प्राप्त हुएबेमेतरा : स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अवसर पर स्वच्छाग्रही दीदियों/सफाई मित्रों को शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए आज मंगलवार 17 सितम्बर को जनपद पंचायत बेमेतरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बीजाभाट के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में स्वच्छाग्रही स्वास्थ्य जांच एवं कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रम विभाग, स्वास्थ्य, खाद्य, समाज कल्याण, मनरेगा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम, विद्युत विभाग, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास, मत्स्य, उद्यानिकी, पशुपालन, कौशल विकास/जीएमडीआईसी, ईडीएम विप्स सहित अन्य विभागों द्वारा शिविर स्थल में स्टाल लगाया गया और हितग्राहियों को शासन द्वारा संचालित विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लाभांवित किया गया।
शिविर में श्रम विभाग द्वारा 30 स्वच्छाग्रहियों का श्रम पंजीयन किया गया एवं 3 पंजीयन का नवीनीकरण किया गया, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 85 स्वच्छाग्रहियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। खाद्य विभाग को 39 उज्जवला गैस कनेक्शन हेतु आवेदन प्राप्त हुए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 85 आवेदन मिले, स्वच्छ भारत मिशन को 23 आवेदन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को 03 आवेदन, विद्युत विभाग को 04 आवेदन, महिला एवं बाल विकास विभाग को 09 आवेदन मिले। इस तरह शिविर में कुल 208 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेकचंद अग्रवाल, जनपद पंचायत बेमेतरा के सीईओ श्री पी एल ध्रुवे सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 18 सितम्बर को ग्राम पंचायत खण्डसरा के हाई स्कूल में स्वच्छाग्रही दीदियों के लिए स्वास्थ्य जांच एवं कल्याण शिविर आयोजित किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बेमेतरा विकासखंड के लोलेसरा हाईस्कूल परिसर में आज जिला स्तरीय श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू सहित ग्रामीण जनता ने हिस्सा लिया और स्कूल परिसर की झाड़ू लगा कर साफ-सफाई की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छ भारत अभियान को प्रोत्साहित करना था। स्वच्छता ही सेवा अभियान आज 17 सितंबर से आगामी2 अक्टूबर तक चलेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, लोलेसरा के सरपंच, ग्रामीण जन और स्कूली बच्चों ने भी श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में सहयोग दिया।सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह समाज और राष्ट्र की प्रगति का भी प्रतीक है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने भी स्वच्छता को जन-जन का कर्तव्य बताया और सभी से नियमित सफाई रखने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे ग्रामीणों और बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्कूली बच्चों, अधिकारियों-कर्मचारियों, सहित जनप्रतिनिधियों ने लगायी दौड़स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक, स्वच्छता की दिलाई शपथबेमेतरा : ज़िला मुख्यालय बेमेतरा में आज मंगलवार को स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। दौड़ का शुभारंभ जय स्तंभ चौक से किया गया, जो मुख्यालय के प्रमुख चौक और बाजारों से होकर गुजरी। इस आयोजन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक शामिल थे। कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक किया और स्वच्छता की शपथ दिलाई।प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिये। इस अवसर पर बेमेतरा के विधायक श्री दीपेश साहू और कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। स्वयं भी दौड़ में हिस्सा लिया और स्वच्छता के महत्व पर बल दिया। दौड़ में भाग लेने वाले जनप्रतिनिधियों में श्री ओमप्रकाश जोशी और श्री राजेंद्र शर्मा भी शामिल थे, जो पार्षदों और अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ इस आयोजन का हिस्सा बने।
दौड़ के समापन पर आयोजित सभा में विधायक श्री दीपेश साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता केवल हमारे घरों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि हमें अपने शहर और सार्वजनिक स्थानों को भी स्वच्छ बनाये रखे। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे समाज की समृद्धि और स्वास्थ्य का आधार है। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने स्वच्छता पर प्रकाश डाला।जनप्रतिनिधि श्री राजेंद्र शर्मा ने भी इस मौके पर स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया और समाज के हर वर्ग से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपील की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल ने सभी आभार माना। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की सराहना करते हुए इस तरह के आयोजनों को आवश्यक बताया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 14 आवेदन प्राप्त हुएबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार क़ो समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमे जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 14 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी।
इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से ग्राम पंचायत नरी व ग्राम पंचायत कोसा के निवासी केजू साहू ने नल जल योजना कनेक्श दिलाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बमेतरा के सिंगपुर के समस्त ग्रामवासी ने ट्रॉसफार्मर दिलाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील साजा के ग्राम किरकी के समस्त ग्रामवासी ने किरकी से डूडा किरकी से पदुमसरा सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत करान के संबंध दिया, इसी तरह ग्राम बिरमपुर के समस्त ग्रामवासी ने बिरमपुर को करंजिया पंचपायत में सम्मिलित कराने के के संबंध में आवेदन दिया।इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस दौरान कलेक्टर शर्मा ने श्रमिकों को श्रम कार्ड का भी वितरण किया। इस अवसर डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गणमान्य नागरिकों के साथ स्कूली बच्चों ने देखी प्रदर्शनीबच्चों ने कहा प्रधानमंत्री के बचपन की बातों को जानने का मिला मौकामासिक पत्रिका जनमन सहित योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित सामग्री का किया गया निःशुल्क वितरणबेमेतरा : आज जनसंपर्क विभाग द्वारा विकसित भारत: मोदी जी की संकल्पना पर आधारित विकासशील भारत छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की गयी है। प्रदर्शनी का शुभारंभ विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू ने किया। कलेक्टर श्री कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने प्रदर्शनी के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जोशी श्री राजेंद्र शर्मा, जिला प्रशासन के जिलाधिकारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, कलेक्टर जनदर्शन में आये लोगों सहित स्कूली बच्चों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अतिथियों का स्वागत सहायक संचालक जनसंपर्क श्री शशिरत्न पाराशर ने किया।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बीते बचपन के दिनों और उनके किए गए काम। के साथ सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों के बारे में रंगीन छायाचित्र और स्लोगन के ज़रिए बखूबी दर्शाया गया है। प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया है।प्रदर्शनी को अधिकारी-कर्मचारी गणमान्य नागरिक, कामकाज के सिलसिले में कलेक्ट्रेट आने वाले व्यक्ति के साथ स्कूली बच्चों में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री मोदी के बीते बचपन, साहसिक काम, कर्म के प्रति उनका समर्पण,उनकी पाठशाला और उनकी माँ की तस्वीर बच्चों को लुभा रही है।
विधायक श्री दीपेश साहू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है। आज से स्वच्छता ही सेवा अभियान की भी शुरुआत हुई है जो आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने लोगों से अपने आसपास,घर-द्वार के साथ सार्वजनिक जगहों पर स्वच्छता बनाये रखने का आह्वान किया।
प्रदर्शनी स्थल पर निःशुल्क जनसम्पर्क विभाग की मासिक पत्रिका जनमन का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। प्रदर्शनी निशुल्क है। आज प्रदर्शनी को देखने ज़िला मुख्यालय स्थित सरकारी, गैर सरकारी स्कूल के कक्षा 9 वीं और 11 वीं के जवाहर नवोदय विद्यालय,एलॉन्स पब्लिक स्कूल,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मध्यम विद्यालय और एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा के कक्षा 9 वी एवं 11वी के छात्र-छात्राओं भी दिलचस्पी दिखायी।
स्कूल के बच्चों कपिल, रेखा, वंदना कमल ने कहा कि प्रधानमंत्री का बचपन में मगरमच्छों से भरे तालाब को तैरकर पार किया, उसी तालाब में उन्होंने एक मगरमच्छ के बच्चे को बचाया और उसे पकड़कर घर भी ले आए, जिसे बाद में माँ के समझाने पर वापस भी छोड़ आए। यह जानकर अच्छा लगा। उनकी दयाशीलता प्रकट करती है। उनके युवा अवस्था के कामों से हम अभी तक अनजान थे। प्रदर्शनी के माध्यम से किए कामों की जानकारी मिली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चित्रकला, पेंटिंग, वाद विवाद, कविता का आयोजनबेमेतरा : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव व राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे के मार्गदर्शन में आज 14 सितंबर 2024 को स्काउट गाइड कब बुलबुल द्वारा हिन्दी दिवस मनाया गया। जिसमें अलग अलग विकास खंड के शालाओं शा उच्च माध्य विद्यालय जेवरा, सेजस पूर्व व कन्या बेमेतरा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा,शा प्राथमिक व पूर्व माध्य शाला धनगांव, शा उच्च माध्य शाला गोंडगिरी, शा उच्च माध्य शाला बीजा , शा पूर्व माध्य शाला भैंसा, सेजस राठी द्वारा चित्रकला, पेंटिंग, वाद विवाद, कविता का आयोजन किया गया। कब बुलबुल (18 साल से कम उम्र वाले बच्चे) स्काउट गाइड द्वारा बड़े उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। उक्त जानकारी जिला संगठन आयुक्त फनेन्द्र कुमार लोधी द्वारा दिया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समाज के लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताईबेमेतरा : कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू की अध्यक्षता में श्री गणेश विसर्जन और ईद ए मिलाद के अवसर पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एक संयुक्त बैठक हुईं। इस बैठक में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिक, राजनीतिक दलों के ज़िला अध्यक्ष और सदस्यगण, गणेश उत्सव समिति के प्रतिनिधि और जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य इन दोनों त्योहारों के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए समन्वय और सहयोग सुनिश्चित करना था।
बैठक में गणेश उत्सव के विसर्जन के लिए सुरक्षित और सुव्यवस्थित मार्ग तय करने, ट्रैफिक प्रबंधन और सार्वजनिक सुरक्षा के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, ईद ए मिलाद के जुलूस के मार्ग, समय और आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। गणेश विसर्जन तय कुंडों में किया जाएगा। श्री रणबीर शर्मा ने सभी से अपील की कि वे दोनों त्योहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखें और प्रशासन के साथ सहयोग करें।पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की बात कही और सभी आयोजन समितियों से नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रशासन का समर्थन किया और शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
बैठक में त्यौहारों और सार्वजनिक आयोजनों में बढ़ते जा रहे डीजे के चलन और अन्य वजहों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार की जारी गाइडलाइन से अवगत कराया गया । इसमें सन 2017 में हाई कोर्ट द्वारा एक जनहित याचिका के मद्देनजर जारी किये गए गाइडलाइन का अक्षरशः पालन कराने की बात कही गई है। राज्य शासन की जारी गाइड लाइन की प्रमुख बात यह है कि मिनी ट्रक, मेटोडोर, पिकप जैसे वाहनों पर साउंड सिस्टम फिट कर बजाने वालों के खिलाफ कलेक्टर द्वारा कार्यवाही की जाएगी।ऐसे मामलों में बार-बार किसी वाहन द्वारा डीजे का परिवहन किया गया तो उसका परमिट रद्द किया जायेगा, और दोबारा नहीं दिया जाएगा। ऐसे वहां हाई कोर्ट के आदेश पर ही छूट सकेंगे। साथ ही इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अवमानना का प्रकरण भी दर्ज किया जायेगा। बैठक में समाज के लोगों ने श्री गणेश विसर्जन के साथ ईद-मिलादुन्नबी का पर्व के प्रदर्शन के दौरान डीजे या धुमाल नहीं बजाया जायेगा, साथ ही प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग भी नहीं करने कहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मंगलवार, 17 सितंबर को स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ सुबह 8 बजे ज़िला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक से शुरू होगी और शहर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं बाज़ारों से होते हुए निकलेगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शहर को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना है। स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत 17 सितंबर से हो रही है, जो महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों, स्वास्थ्य शिविर, आदि का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सफाई अभियान, जागरूकता रैलियां और अन्य स्वच्छता कार्यक्रम शामिल होंगे।
ज़िला प्रशासन ने नागरिकों से इस स्वच्छता दौड़ और अन्य स्वच्छता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है। अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता दौड़ के माध्यम से न केवल सफाई के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी, बल्कि नागरिकों में समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्कूलों और अन्य संस्थानों ने भी अपनी भागीदारी निभायेंगे। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। स्वच्छता दौड़ के साथ ही प्रशासन ने शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें और नियमित रूप से सफाई में सहयोग दें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीडीएस वितरण कार्य, चावल भंडारण की उपलब्धता आदि की जानकारी लीबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बीते शनिवार को यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में वर्ष 2023-24 मे उपर्जित धान उठाव एवं कस्टम मिलिंग के चावल जमा के संबंध में समीक्षा की गयी। बैठक मे खाद्य अधिकारी, उपायुक्त सहकारिता, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक (नान), जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, डिपो इंचार्ज (भा. खा.ना.) विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहे उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत खाद्यान्न वितरण एवं उठाव की प्रगति की विकासखंडवार समीक्षा भी की।उन्होंने खाद्य विभाग के अंतर्गत पीडीएस वितरण कार्य, चावल भंडारण की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने बैठक में एफसीआई एवं नान में चावल जमा करने की समीक्षा की एवं समय में चावल जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने ज़िले में राशन कार्ड के नवीनीकरण और कितना वितरण की जानकारी भी ली।
उन्होंने कहा कि किसी कारणवश जिनके राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं हुआ वह किया जाये।राशन कार्ड का जल्द से जल्द वितरण भी किया जाये। ज़िला खाद्य अधिकारी ने ख़रीफ़ वर्ष 2023-24 में धान की उठाव जानकारी दी। कलेक्टर श्री शर्मा ने अधिकारियों और ज़िले के राइस मिलर्स से एक सप्ताह के भीतर चावल जमा करने के निर्देश दिये। नागरिक उन्होंने आपूर्ति निगम में जमा चावल हेतु ज़िला प्रबंधक नान को राइस मिलर्स से समन्वय बनाकर गति में तेज़ी लाने कहा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को गोदाम भंडारण क्षमता अनुसार कार्य में गति लाने और चावल जमा करने के निर्देश दिये। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आज रविवार को 15 सितंबर आयोजित छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द" (TIIS24) भर्ती परीक्षा का कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर सबसे पहले ज़िला मुख्यालय के शासकीय पीजी महाविद्यालय पहुँचे। वहां चल रही परीक्षा और व्यवस्था देखी। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू भी उनके साथ थे।बाद में कलेक्टर सरस्वती शिशु मंदिर, शास कन्या उच्च माध्य विद्यालय, शास पूर्व माध्य शाला पिकरी तथा एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में चल रही परीक्षा का भी निरीक्षण किया गया। केंद्राध्यक्ष ने परीक्षा शांति पूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित होना और किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होना बताया। इस समय संयुक्त कलेक्टर श्री डी. आर. रात्रे और जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे, साथ थे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में परीक्षा केंद्र प्रभारी को बैठक व्यवस्था सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षक के दौरान शास कन्या उच्च माध्य विद्यालय में 400 में 200 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए इसी प्रकार एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में 600 परीक्षार्थी में 305 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए। परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं नकल आदि को रोकने हेतु सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित किया था।साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने व परीक्षा पश्चात् पुनः सुरक्षित जमा करने हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति करते हुए पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई थी।परीक्षा के सफल संचालन एवं 16514 परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से ज़िले में 64 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के अंतर्गत पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा ज़िले में 12 सितंबर से सभी ऑगनबाडी केन्द्रों में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के तहत् 'वजन त्यौहार' चल रहा है। जो आगामी 30 सितंबर तक चलेगा। इसमें शून्य से छः वर्ष के बच्चों का वजन कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु प्रत्येक सेक्टर के अंतर्गत विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है, साथ ही पर्यवेक्षक की ड्यूटी भी लगायी गई है।आयोजित किये जाने वाले 'वजन त्यौहार' में आयु (0 सें 6 वर्ष तक) के बच्चे, वजन तथा बच्चों की पोषण अभियान की गतिविधियों संबंधी जानकारी का निरीक्षण किये जाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, बेमेतरा द्वारा जिले में कुल सेक्टर पर्यवेक्षक वार 136 क्लस्टर, सभी परियोजनाओं के अंतर्गत समस्त ऑगनबाडी केन्द्रों में "वजन त्यौहार" आयोजित किया जा रहा है।
बच्चों के वजन की एप्प में होगी ऑनलाइन एन्ट्री सुपोषित बनेगी कन्ट्री। वजन त्यौहार के अवसर पर प्रत्येक ऑगनबाड़ी हेतु ग्राम स्तरीय एवं वार्ड स्तरीय दल का गठन किया गया है दल के समक्ष ऑगनबाड़ी, ग्राम, नगरीय क्षेत्र के सभी सर्वेक्षित बच्चे का वजन लेकर पोषण स्तर का मापन किया जा रहा है। इस हेतु ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से वजन की जानकारी भरकर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही पोषण स्तर ज्ञात किया जायेगा। कुपोषण कुपोषण विषय पर जन जागरूकता में वृद्धि लाने के लिए विशेष कार्य जिले के प्रत्येक परियोजना केन्द्र, ऑगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत, विकासखण्ड में पृथक पृथक कुपोषण की वर्तमान स्थिति की जानकारी तैयार करते हुए कुपोषण कम करने की कार्य योजना तैयार की गई है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया, द्वारा समस्त बाल विकास - परियोजनाओं के ऑगनबाडी केन्द्रों में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 कार्यक्रम का शुभांरभ बाल विकास परियोजना नॉदघाट अंतर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्र ग्राम कुरा (मुरकुटा) किया। जिसमें वजन त्यौहार, वजन त्यौहार सेल्फी जोन, पोषण चौपाल कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन और कुपोषित ग्राम में 0 सें 6 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावक, किशोरी बालिकाएँ तथा गर्भवती महिलाओं को चिन्हांकित कर पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई एवं ऑगनबाडी केन्द्र संबलपुर, मुरता, छेरकापुर एवं पतोरा में क्रियान्वित राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का निरीक्षण किया गया।
इसी क्रम में सी. पी. शर्मा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा साजा परियोजना अंतर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 की गतिविधियों के आयोजन पोषण, स्वास्थ्य, साफ- सफाई, टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरूक करने पर बल दिया जायेगा वही किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती महिलाओं का वजन व ऊचॉई लेकर पोषण की स्थिति का पता लगाया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षार्थियों के लिए ज़िले में बनाये गये 64 परीक्षा केंद्र7800 परीक्षार्थियों ने दी भर्ती परीक्षा 8714 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थितबेमेतरा : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आज रविवार 15 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे से अपरान्ह 02:15 तक छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द" (TIIS24) भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित हुई। जिसमें बेमेतरा जिला अंतर्गत 16514 परीक्षार्थी शामिल होने थे। जिसमें से 7800 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 8714 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उक्त परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से ज़िले में 64 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। ज़िला प्रशासन ने सभी केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी केंद्रों पर अधिकारियों की नामज़द ड्यूटी लगायी है।
परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं नकल आदि को रोकने हेतु सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने व परीक्षा पश्चात् पुनः सुरक्षित जमा करने हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति करते हुए पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई थी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच भी की जा रही सभी सकुशलबेमेतरा : पिछले दिनों से बेमेतरा ज़िले सहित आसपास के ज़िलों एवं अन्य जगह भारी बारिश के कारण जलाशयों,बांध का पानी खोले जाने से ज़िले से गुजरने वाली नदी,बरसाती नालों में पानी आने से निचले और तटीय गावों में बाढ़ जैसे हालत उत्पन्न हो गये। ज़िला प्रशासन की सतर्कता और समय रहते पहले ही लोगों को विभिन्न प्रचार-माध्यमों एसएल और मुनादी के ज़रिए सचेत कर दिया गया था। संभावित प्रभावित गावों के सुरक्षित स्थानों पर लोगों के लिए राहत शिविर भी खोले गये। जिनमें उन्हें शिप्ट किया गया।
ज़िले के नवागढ़ के बाढ़ प्रभावित ग्राम करमसेन बस्ती में लगभग 150 घर हैं, जिसमे मितानिन द्वारा समस्त घरो में क्लोरीन टैबलेट वितरण किया गया। स्वास्थ अमला प्रतिदिन घर भ्रमण कर सम्बन्धित के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है, वर्तमान में समस्त आवश्यक दवाइया वहाँ उपलब्ध है। ग्राम में 12 गर्भवती महिलाएं हैं । सभी का स्वास्थ्य भी ठीक है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि किसी भी महिला का प्रसव की तिथि इस माह सितम्बर में नही है, रेस्क्यू टीम के साथ अभी स्वास्थ्य विभाग की टीम जिसमे डॉक्टर, सुपरवाइजर, आरएमए, आरएचओ है स्वास्थ्य जांच के लिए करम सेन जा रहें हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शासकीय बालक हायरसेकेण्डरी स्कूल बेमेतरा में कल गुरुवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं सभी हाई स्कूल के प्राचार्यों की बैठक हुई। बैठक स्वच्छ भारत मिशन के सलाहकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक होने वाले "स्वच्छता ही सेवा" अभियान 2024 के गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया। बैठक के दौरान प्राचार्यों को बताया गया कि प्रत्येक स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता शपथ व स्वच्छता के संबंध में जानकारी देवें तथा स्कूल में स्वच्छता पर आधारित निबंध, भाषण, पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करना है साथ ही गाव मुहल्लों में जागरुकता रैली का भी आयोजन करना है।स्कूलों एवं कॉलेजों में सूखे एवं प्लास्टिक कचरे से वेस्ट टू आर्ट कलाकृति निर्माण कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन करना है। विद्यार्थियों को कचरे का पृथक्करण, रिसायकलिंग तकनीक, सोकपीट, लिचपीट की तकनीकी जानकारी भी देना है। बैठक के दौरान प्राचार्यों से चर्चा किया गया कि स्कूल परिसर और शौचालयों की नियमित साफ-सफाई कराना है। स्कूल परिसर के आसपास गन्दगी व कचरा इकट्ठा न हो इसका विशेष ध्यान देवें। बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी, कॉलेज एवं हाई-स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए 16 सितंबर 2024 (सोमवार) को ‘ईद-ए-मिलाद’ (मिलाद-उन-नबी) के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किया है। 17 सितंबर 2024 को अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पहले से निर्धारित ऐच्छिक अवकाश को यथावत रखा गया है। गौरतलब है कि पूर्व में ‘ईद-ए-मिलाद’ पर 17 सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले मे ढोल ग्यारस त्योव्हार के उपलक्ष्य मे 14 सितंबर 2024 (शनिवार) एवं अन्नत चतुर्देशी 17 सितंबर 2024 (मंगलवार) के अवसर पर जिला बेमेतरा में स्थित समस्त स्थानीय निकायों में समस्त पशुवध गृह एवं मांस बिक्री की दुकानें पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु आदेशित किया जाता है। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।