-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विगत दिनों कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में चंद्रबेस सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं श्री सीपी शर्मा महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में तथा श्री व्योम श्रीवास्तव जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में बेरला ब्लॉक के शा. नवीन महाविद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेरला के समस्त विद्यार्थियों को बाल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय पोषण माह, एक युद्ध नशे के विरूद्ध, पोषण भी पढ़ाई भी, मिशन शक्ति आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दियागया जिसमें श्री व्योम श्रीवास्तव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी के द्वारा बाल संरक्षण पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया जिसमे बाल संरक्षण विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया की बाल संरक्षण का तात्पर्य बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य की सुरक्षा और उनके अधिकारों का संरक्षण करना है, साथ ही बच्चों को इसके उद्देश्यों के बारे में जानकारी साझा किया गया, बच्चों को शोषण और दुर्व्यवहार से बचाना, बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना, बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य की सुरक्षा करना, बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना।
इसके अलावा बाल संरक्षण के महत्त्वपूर्ण पहलू पर प्रकाश डालते हुए, बाल शोषण, बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल तस्करी की रोकथाम, बच्चों के लिए सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण की स्थापना पर जानकारी देते हुए बाल संरक्षण के लिए कानूनी अधिनियमों पर संक्षेप में जानकारी दिया गया। परियोजना समन्वयक (सीएचएल) जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बच्चों पर होने वाली यौन शोषण से संरक्षण अधिनियम २०१२ पर बालक एवं बालिकाओं को विस्तार से जानकारी दिया गया तथा एक युद्ध नशे के विरुद्ध पर विस्तार से चर्चा करते हुए किशोर न्याय अधिनियम २०१५ की धारा ७७, ७८ जो की बालकों को मादक लिकर या स्वापक औषधि या मनः प्रभावी पदार्थ देना या किसीबालक का किसी मादक लिकर, स्वापक औषधि या मनः प्रभावी पदार्थ के विक्रय, फुटकर क्रय-विक्रय, उसे साथ रखने, उसकी पूर्ति करने या तस्करी करने के लिए उपयोग किया जाना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिये तथा मोबाइल के मोह से कैसे बचे, पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान में बच्चे मोबाइल के मोह से छुटकारा पाने के लिए मोबाइल पर गेम (खेल) न खेलें बलकी खेल वास्तविक मैदान में खेलें जिससे खेल में पारंगत होंगें और शारीरिक गतिविधियां भी होगा जिससे बच्चे, कम उम्र में होने वाली बिमारियों से भी बची जा सकती है।
साथ ही राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत सुपोषण वृक्ष मुनगा के भाजी, सब्जी तथा पाउडर के सेवन से होने वाले चमत्कारीय लाभ के बारे में बताया गया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जानकारी साझा किया गया। श्रम उप-निरीक्षक श्रम विभाग के द्वारा बाल श्रम प्रतिषेध एवं किशोर श्रम प्रतिषेध अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। पैरालीगल वालेंटियर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं पर विस्तार से जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय एवं विद्यालय के प्राचार्य एवं सहायक प्राध्यापक/प्राध्यापक, व्याख्याता/शिक्षकों और विद्यार्थीयों की उपस्थिति रही। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना, उनके सम्मान और गरिमा को बनाए रखना और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है। इस दिवस पर दुनिया भर में विभिन्न कार्यक्रम और आयोजन किए जाते हैं ताकि समाज में वृद्धजनों के प्रति सम्मान, संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाई जा सके। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भी इस अवसर पर एक विशेष जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समाज कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है।
बेमेतरा जिले में समाज कल्याण विभाग की योजनाएं
बेमेतरा जिला, छत्तीसगढ़ का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहां पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा ज़िले में भी केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार की वृद्धजनों के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से निःशक्त व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों, विधवा एवं परित्यक्त महिलाओं, और निराश्रित व्यक्तियों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। यह योजनाएं समाज के कमजोर वर्गों को आर्थिक, सामाजिक और मानसिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जाती हैं। इनमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से अनेक सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। इन योजनाओं का संचालन ऑनलाइन किया जा रहा है ताकि लाभार्थियों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान की जा सकें और उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।
समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं में प्रमुख रूप से वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, और परित्यक्त महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता शामिल हैं। इसके अलावा, जिन बच्चों को देखरेख की जरूरत है या जो आपराधिक गतिविधियों की ओर अग्रसर हो रहे हैं, उनके पुनर्वास के लिए भी कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य ऐसे बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ना और उन्हें बेहतर भविष्य की दिशा में प्रेरित करना है।
वृद्धजनों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम
बेमेतरा जिले के समाज कल्याण विभाग द्वारा एवं ज़िला प्रशासन द्वारा 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर एक विशेष जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिले के प्रमुख स्थान कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित होगा, जो पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करना और उनके योगदान को समाज के सामने लाना है। कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। यह सभी गणमान्य व्यक्ति समाज में वृद्धजनों के योगदान को सम्मानित करेंगे और उनके प्रति अपनी संवेदनशीलता प्रकट करेंगे। समाज कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती बरखा कासू ने बताया कि इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों को इस विशेष अवसर पर आमंत्रित किया गया है।
वृद्धजन दिवस का महत्व और उद्देश्य
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का उद्देश्य केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह समाज में वृद्धजनों के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता की भावना को विकसित करने का एक प्रयास है। आज के दौर में, जब सामाजिक परिवर्तन और आधुनिक जीवनशैली के कारण परिवारों में वृद्धजनों के प्रति संवेदनशीलता में कमी आई है, ऐसे आयोजन उनकी गरिमा को बनाए रखने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए महत्वपूर्ण हो जाते हैं। वृद्धजनों का समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने अपने जीवनकाल में समाज, परिवार और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके अनुभव और ज्ञान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। लेकिन आज की पीढ़ी के पास उनके अनुभवों को सुनने और उनसे सीखने का समय कम होता जा रहा है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन हमें इस बात की याद दिलाता है कि वृद्धजन हमारे समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं और उनकी देखभाल और सम्मान हमारी जिम्मेदारी है।
वृद्धजनों के लिए विशेष योजनाएं
बेमेतरा जिले में समाज कल्याण विभाग के तहत वृद्धजनों के लिए विशेष योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें प्रमुख रूप से वृद्धावस्था पेंशन योजना, स्वास्थ्य सेवाएं और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शामिल हैं। वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत वृद्धजनों को हर महीने एक निश्चित राशि दी जाती है, जिससे वे अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा, उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं में भी विशेष छूट और प्राथमिकता दी जाती है ताकि वे बिना किसी आर्थिक बोझ के अपना इलाज करवा सकें। समाज कल्याण विभाग का उद्देश्य इन योजनाओं के माध्यम से वृद्धजनों की जीवन गुणवत्ता में सुधार लाना और उन्हें आर्थिक, सामाजिक और मानसिक सुरक्षा प्रदान करना है। इस विभाग द्वारा संचालित योजनाएं वृद्धजनों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हैं और यह समाज में उनकी गरिमा को बनाए रखने का एक प्रयास है।
आयोजन में विशेष सम्मान और गतिविधियां
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के इस विशेष कार्यक्रम के दौरान जिले के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन में उन्हें विशेष सम्मान प्रदान करने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के जीवन के अनुभवों को साझा करने और उनके योगदान को समाज के सामने लाने के लिए भी एक मंच प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें वृद्धजन अपनी प्रतिभाओं को प्रस्तुत कर सकेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वृद्धजनों के प्रति समाज में सम्मान और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। यह आयोजन उन्हें यह एहसास दिलाने का एक प्रयास है कि वे समाज के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं और उनके अनुभव और ज्ञान आज भी हमारी धरोहर हैं।
वृद्धजनों के प्रति समाज की जिम्मेदारी
समाज में वृद्धजनों की भूमिका केवल एक परिवार के बुजुर्ग के रूप में सीमित नहीं है, बल्कि वे समाज के नैतिक और सांस्कृतिक आधार हैं। उनका जीवन अनुभव और ज्ञान समाज को सही दिशा दिखाने में महत्वपूर्ण होता है। आज जब समाज में अलगाव और व्यस्तता बढ़ रही है, वृद्धजनों की देखभाल और सम्मान के प्रति समाज की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।
बेमेतरा जिले का यह आयोजन इस बात का प्रतीक है कि समाज अपने बुजुर्गों के प्रति जागरूक है और उन्हें वह सम्मान देना चाहता है जिसके वे हकदार हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे इन प्रयासों से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वृद्धजनों को वह सभी सुविधाएं और सम्मान मिल सके, जिनके वे अधिकारी हैं।
निष्कर्ष
बेमेतरा जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के इस विशेष आयोजन के माध्यम से समाज कल्याण विभाग और जिले के प्रशासन ने यह संदेश दिया है कि वृद्धजन हमारे समाज की अनमोल धरोहर हैं और उनके अधिकारों की रक्षा और सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह समाज के प्रति एक संदेश है कि हमें अपने बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता, सम्मान और देखभाल की भावना को जागृत करना चाहिए। इस आयोजन के माध्यम से वृद्धजनों को सम्मानित करने और उनके जीवन के अनुभवों को साझा करने का अवसर प्रदान करना समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल वृद्धजनों के सम्मान को बढ़ावा देता है, बल्कि समाज में उनके योगदान की महत्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित करता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा\
बेमेतरा : खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के दौरान समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के कस्टम मिलिंग कार्य में लापरवाही करने पर जिले के 62 पंजीकृत राईस मिलरों को कलेक्टर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला बेमेतरा में कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन का लक्ष्य 257177 मे. टन रखा गया था, जिसके अंतर्गत अब तक केवल 121476 मे. टन चावल का उपार्जन हो पाया है। अभी भी 135340 मे. टन चावल का उपार्जन बाकी है।ज़िला खाद्य अधिकारी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जिले के सभी पंजीकृत राईस मिलरों को शीघ्रता से चावल जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि चावल उपार्जन कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता या देरी होने पर छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 और अन्य प्रचलित नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस सख्त कदम का उद्देश्य उपार्जन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करना और किसानों को उचित समय पर उनके धान का मूल्य दिलाना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : "स्वच्छता ही सेवा है 2024" अभियान के तहत प्रकृति (Nature) थीम पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता कल, 01 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टर कार्यालय) बेमेतरा में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में जिले के शासकीय और अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ज़िला पंचायत बेमेतरा ने सभी स्कूलों के प्रधानपाठकों और प्राचार्यों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वे 6वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के सबसे अच्छे पेंटिंग करने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में अनिवार्य रूप से शामिल करें। प्रत्येक कक्षा से कम से कम एक विद्यार्थी की सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।
प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों को पेंटिंग के लिए आवश्यक सामग्री ज़िला पंचायत द्वारा प्रदान की जाएगी, हालांकि प्रतिभागी अपने व्यक्तिगत सामग्री का भी उपयोग कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनकी रचनात्मक क्षमताओं को प्रकट करना है। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वच्छता और प्रकृति के महत्व को समझने और अपने विचारों को कलात्मक रूप से व्यक्त करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले के सभी स्कूलों से सक्रिय सहभागिता की अपील की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया बेमेतरा के बालिका छात्रावास की छात्राओं ने 29 सितंबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता की शपथ ली। इस अभियान में छात्राओं ने न केवल बालिका छात्रावास परिसर की सफाई की बल्कि कृषि महाविद्यालय परिसर में भी सफाई अभियान चलाया।इसके साथ ही महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण को बढ़ाया देने के लिये छात्राओें ने फ्लावर प्लांट का पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय के प्रमुख अधिष्ठाता डॉ. संदीप भण्डारकर सर ने किया और एन.एस.एस. प्रमुख एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. साक्षी बजाज की देखरेख में किया गया।कार्यक्रम की सफलता में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। महाविद्यालय में हर कार्यक्रम की सफलता के लिये यह टीम निरंतर सहयोग प्रदान करती है।इस पहल ने न केवल महाविद्यालय परिसर की स्वच्छता को बढ़ावा दिया बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जागरुपता के प्रति भी सकारात्मक संदेश दिया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
32 ठेकेदारों को कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारीबेमेतरा : बेमेतरा ज़िले के विकासखंड सजा,नवागढ़ में स्वीकृत जल जीवन मिशन के कार्य शुरू नहीं करने एवं लापरवाही बरतने पर संबंधित फ़र्म/ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की गई है। कार्यों को 16 महीने बीतने के बाद भी शुरू न करने पर तीन फर्मों - मेसर्स वीरन कंस्ट्रक्शन, रुद्राक्ष अर्थ मूवर्स, और भार्गव कंस्ट्रक्शन - के अनुबंध रद्द कर दिए गए। इन फर्मों की अमानत राशि राजसात कर उन्हें ब्लैकलिस्टेड भी किया गया।इसके साथ ही 32 अन्य ठेकेदारों, जिनकी कार्य प्रगति धीमी रही या जिन्होंने कार्यों में रुचि नहीं दिखाई, को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जल जीवन मिशन के कार्यों में गुणवत्ता और समय सीमा का पालन सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, श्री जे.पी. गोड़ ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्य निर्धारित समयावधि में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। इस दिशा में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इससे पहले, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने 25 सितंबर को जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने 16 महीने बीत जाने के बावजूद कार्यों की शुरुआत न होने पर गहरी नाराज़गी जताई थी। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि तीन दिनों के भीतर सभी स्वीकृत कार्यों की शुरुआत नहीं हुई, तो सख्त कदम उठाए जाएंगे। उनके आदेश के अनुपालन में, कार्यपालन अभियंता पीएचई बेमेतरा द्वारा यह कार्रवाई की गई।जल जीवन मिशन को सफलतापूर्वक लागू करने और क्षेत्र के नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। अधिकारी अब इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि ठेकेदार अपने कार्यों को तय समय में पूरा करें, ताकि सरकार की मंशानुरूप हर घर नल योजना का लाभ मिल सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्य उद्देश्य केवल खेल का मनोरंजन नहीं, बल्कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना : कलेक्टरबेमेतरा : स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत शुक्रवार को प्रशासन इलेवन और नागरिक इलेवन के बीच PG कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। प्रशासन इलेवन के केप्टन एसडीएम बेमेतरा श्री घनश्याम तंवर थे वही नागरिक इलेवन केप्टन श्री कोमल राजपूत थे। रोमांचक मुक़ाबले में प्रशासन इलेवन ने नागरिक इलेवन को 18 रन से हराया। मेन ऑफ़ द मैच ज़िला परिवहन अधिकारी श्री अरविंद भगत रहे । उन्होंने तीन क़ीमती विकेट लिये और अपनी टीम के लिए रन भी बनाये। मैच में प्रशासन इलेवन ने 18 रनों से जीत हासिल की।रोमांचक मुकाबले के दौरान ज़िला परिवहन अधिकारी श्री अरविंद भगत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए और अपनी टीम के लिए रन भी बनाए। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' घोषित किया गया। मैच के समापन पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और सभी खिलाड़ियों की खेल भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य केवल खेल का मनोरंजन नहीं, बल्कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
समारोह के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई और सभी से अपने आसपास की सफाई बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक सामूहिक जिम्मेदारी है, और इस प्रकार के आयोजनों से लोग स्वच्छता के महत्व को बेहतर ढंग से समझते हैं। उन्होंने कहा कि ज़िले में 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रम के ज़रिए लोगों को स्वच्छता जागरूक किया जा रहा है।यह अभियान आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। क्रिकेट की कमेंट्री श्री सुनील झा और स्टेनो धर्मेंद्र शर्मा ने की। इस अवसर पर खेल प्रेमियों के साथ सीईओ ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री प्रकाश भारद्वाज,श्रीमती अंकिता गर्ग,एसडीएम बेरला सुश्री पिंकी मनहर,से सहित विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विश्व रैबीज दिवस पर बेमेतरा ज़िले के विकासखंड नवागढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया। उपचार हेतु आने वाले मरीज़ों,उनके साथ आये परिजन,मित्रों आदि संगोष्ठी कर रैबीज की रोकथाम बचाव के सम्बन्थ में बीईटीओ ध्रुवे द्वारा विस्तार से जानकारी दिया गया। लोगों को बताया गया कि किसी भी जानवर के काटने पर तत्काल अस्पताल पहुंचे एवं समय पर एन्टी रैबीज वैक्सीन की पूरी डोज ज़रूर लगवाना होता है।रैबीज एक संक्रामक वायरल रोग है, जो कुत्ते, बिल्ली, बन्दर या अन्य जानवरों के काटने से हो सकता है। विश्व रेबीज जागरूकता दिवस विश्व रैबीज दिवस के अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यशवंत ध्रुव के निर्देशन और डॉ एम.एम. रजा बीएमओ के निर्देश बीपीएम सी के देवांगन के मार्गदर्शन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में आने वाले मरीजो एवम स्टाफ में इस अवसर पर यूआर ध्रुव, सुनिल, वशुधा, सभी सुपरवाइजर, स्वास्थ्य कर्मियों व मरीज व परिजनों के साथ उक्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत बेमेतरा जिले के विकासखंड बेरला स्थित शासकीय महाविद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को बाल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय पोषण माह, नशा विरोधी अभियान, "पोषण भी पढ़ाई भी" और मिशन शक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया के निर्देशन में किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी, श्री सीपी शर्मा ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।कार्यक्रम का नेतृत्व ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी, श्री व्योम श्रीवास्तव ने किया, जिन्होंने बच्चों को बाल संरक्षण और उनके अधिकारों से अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को न केवल स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया, बल्कि उन्हें नशे से दूर रहने और महिला सशक्तिकरण के महत्व को भी समझाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में सामाजिक जागरूकता बढ़ाना और उन्हें अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सचेत करना था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
200 कृषक प्रशिक्षण में हुए शामिलबेमेतरा : कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा में विकसीत भारत 2047 अंतर्गत 100 दिवसीय कार्ययोजना अंतर्गत विभिन्न आजीविका मूलक उन्नत कृषि तकनीकों पर 5 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में बेमेतरा ज़िले के 200 कृषक, महिला कृषक एवं कृषि सखियों ने इस प्रशिक्षण में शामिल हुए। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं केन्द्र के प्रमुख डॉ. तोषण कुमार ठाकुर ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कृषकों को जैविक खेती, सब्जियों की नर्सरी उत्पादन तकनीक, समन्वित कृषि प्रणाली एवं मशरूम उत्पादन के विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान कृषकों को बताया गया कि जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती भविष्य की मांग है, जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती के माध्यम से ही कृषि भूमि के स्वास्थ्य व उससे मिलने वाली उपज की गुणवत्ता को बेहतर किया जा सकता है।
इस दौरान बताया कि समन्वित कृषि प्रणाली, जैविक खेती के लिए अति आवश्यक आदान समाग्री जैसे जैविक खाद एवं पौध सुरक्षा के उपाय को सुनिश्चित करता है, इसके साथ ही उत्पादन लागत को कम करते हुए प्रति इकाई क्षेत्रफल से अधिक उत्पादन व अधिक लाभ प्रदान करता है। समन्वित कृषि प्रणाली में कृषि के साथ उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन एवं मशरूम उत्पादन कार्य को किसान के पास उपलब्ध संसाधन की उपयुक्तता के आधार पर को अपनाया जा सकता है।कार्यक्रम का संचालन केवीके बेमेतरा के डॉ. जितेन्द्र कुमार जोशी एवं डॉ. लव कुमार के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में जानकारी दी कि पाली हाउस या हाईटेक नर्सरी की स्थापना करके सब्जियों की नर्सरी पौध सामग्री का उत्पादन कार्य भी एक लाभप्रद व्यवसाय है, क्योंकि बेमेतरा जिला में वर्तमान में वर्षभर विभिन्न सब्जी वर्गीय फसलों की खेती 19 हजार से अधिक रकबें में की जाती है। ऐसे कृषक जो कृषि भूमि हीन है वे कृषक अपने घर के अतिरिक्त कमरा में मशरूम उत्पादन कर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की 114 वें एपिसोड को खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नवागढ़ के ग्राम बेलटुकरी मे आम नागरिकों के साथ सुना। इस अवसर पर मंत्री श्री बघेल ने कहा कि वास्तव में प्रधानमंत्री मोदी देश में छिपी हुई प्रतिभाओं, देश के विकास में योगदान देने वालों को आगे लाने के लिए बेहतर मंच साझा कर रहे हैं। ताकि ऐसे लोगों से देश की जनता प्रेरणा ले सकें और खुद अपने परिवार, समाज व देश के विकास में भूमिका निभाएं।आज प्रधानमंत्री जी ने स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता की दिशा में देश में हो रहे सकारात्मक परिणाम पर प्रकाश डाला। देश की जनता इस कार्यक्रम को सुनकर प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम को 10 साल पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे बेमेतरा भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर शाखा के सहयोग से स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में गठित मानक क्लब के तत्वावधान में 'स्वच्छता पखवाड़ा' के अवसर पर आज "व्यक्तिगत स्वच्छता और साफ़-सफ़ाई से संबंधित उत्पाद के मानक" विषय पर मानक लेखन और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के मानक क्लब के 33 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा दैनिक जीवनोपयोगी उत्पाद जैसे टूथपेस्ट, शैंपू, साबुन, डिटर्जेंट, नेल कटर, फेस वाश, हैंड वाश इत्यादि के मानक के मापदंडों को जाना व लेखन एवं चित्रकारी के माध्यम से प्रस्तुत किया।इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के माध्यम से आम जनता को दैनिक जीवन में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न उत्पादों के मानकों के विषय मे जागरूक करना है। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है। बीआईएस वस्तुओं के मानकीकरण, अंकन और गुणवत्ता प्रमाणन की गतिविधियों के सामंजस्यपूर्ण विकास और उससे जुड़े या उसके प्रासंगिक मामलों के लिए जिम्मेदार है। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य सुदेश चटर्जी और मानक क्लब की मार्गदर्शिका स्मृति अग्रवाल एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : महात्मा गांधी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर 2024 स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर 14 सितंबर 2024 से 01 अक्टूबर 2024 तक "स्वच्छता ही सेवा-2024" कार्यकम के अंतर्गत बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी कन्या माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा, जिला बेमेतरा के छात्राओं के द्वारा आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा कार्यालय से जयस्तंभ चौक होते हुए विद्यालय तक रैली निकाली गई।अध्यक्ष द्वारा रैली को झण्डी दिखाकर शुभांरभ किया गया। छात्राओं के द्वारा रैली के माध्यम से "मन में रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना है भारत अपना" 02 अक्टूबर का दिवस हमारा, स्वच्छता अभियान का नारा हमारा" के स्लोगन के साथ गांव समाज को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा भी इस अवसर पर स्वच्छता के महत्व को बताते हुए कहां गया की सफाई से हमें खुद को, घर को और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाना है साथ ही स्वच्छता से पूरे विश्व में अपनी पहचान बनानी है।अध्यक्ष महोदय द्वारा बच्चों को कहां गया की अच्छे जीवन का मूल मंत्र यही है कि आप अपने आस-पास की सफाई के साथ-साथ अपने अंतः मन की बुराई को भी साफ करें अर्थात किसी के प्रति द्वेष, वैमनस्य और बुरी भावना नही रखें। अध्यक्ष व न्यायाधीशगण द्वारा इस अवसर पर प्राधिकरण कार्यालय में पौधा रोपण कर पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं अपने-अपने जन्म दिवस के अवसर पर एक पेड़ अवश्य लगाने का भी संदेश दिया। उक्त रैली में समस्त न्यायाधीशगण, प्राधिकरण के कर्मचारी/पैरालीगल वालिंटियर्स/एलएडीसीएस अधिवक्तागण, छात्राएँ व शिक्षकगण उपस्थित थे | -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, ढोलिया केकृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, ढोलिया के छात्रावास छात्रावास में आज "सेवा से स्वच्छता की ओर" अभियान के तहत एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) द्वारा सफाई अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. साक्षी बजाज के देख रेख में संपन्न हुआ । इस अभियान में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और छात्रावास परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया।सफाई अभियान के दौरान छात्रों ने सामूहिक रूप से श्रमदान किया और स्वच्छता का महत्व समझाया। इस पहल ने छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाई। इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरणादायक साबित होंगे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको का सकारात्मक सहयोग रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजनांतर्गत जिला बेमेतरा में 20 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत जिले में निम्न गतिविधियां संचालित किया जा रहा हैं जैसे:- आयुष्मान कार्ड पंजीयन, स्वास्थ्य जॉच शिविर, पंजीकृत शासकीय चिकित्सालयों को चिकित्सकीय लाभ हेतु पुरस्कृत किया जाना इत्यादि। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यशवंत ध्रुव ने अपील की कि जिनका भी आयुष्मान कार्ड नही बना है वे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनो व अस्पतालों में सम्पर्क कर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है और योजना का लाभ ले सकें।
आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत जिले के गांव एवं वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से छुटे हुए् हितग्राहियों का शत्-प्रतिशत् आयुष्मान पंजीयन किया जाना है। वर्तमान में जिले के 7.98 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका हैं। आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत समस्त शासकीय चिकित्सालयों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया हैं तथा जिले में योजनांर्गत पंजीकृत शासकीय चिकित्सकीयो में जिला चिकित्सालय बेमेतरा को वर्ष 2023-24 में जिले में सर्वाधिक क्लेम ब्लॉक किये जाने व समु. स्वा. केन्द्र खंडसरा को वर्ष 2023-24 में क्लेम ब्लॉक किया गया जिसमें से 0 रिजेक्सन क्लेम करने पर कलेक्टर जिला बेमेतरा द्वारा प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार से 5 लाख तक पंजीकृत चिकित्सालयों में निःशुल्क उपचार सुविधा प्रदान किया जाता हैं। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत गंभीर बिमारियों हेतु 25 लाख तक निःशुल्क ईलाज प्रदान किया जाता हैं, इस हेतु भी हितग्राहियों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक हैं। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य सभी भारतीय नागरिकों को अस्पतालों, बीमा फर्मों और नागरिकों को आवश्यकता पड़ने पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक पहुँचने में मदद करने हेतु डिजिटल स्वास्थ्य आईडी प्रदान करना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज प्राथमिक शाला स्कूल भिंभौरी का निरीक्षण किया और शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों से बातचीत की और उनकी शिक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की। श्री शर्मा ने बच्चों से विभिन्न विषयों पर सवाल पूछकर उनकी शैक्षिक प्रगति का आकलन किया और शिक्षकों से भी उनकी पढ़ाई के तरीकों के बारे में चर्चा की। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम बेरला सुश्री पिंकी मनहर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या पोटाई और तहसीलदार भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बच्चों के साथ घुल-मिलकर समय बिताया और उनके उत्साह और जिज्ञासा की सराहना की।उन्होंने बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं, जिससे स्कूल में खुशी और उत्साह का माहौल बना रहा। स्कूल की व्यवस्था और शैक्षणिक माहौल से कलेक्टर संतुष्ट नजर आए और स्कूल के शिक्षकों को सराहनीय कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा, कलेक्टर ने स्कूल के विकास और बुनियादी सुविधाओं में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा के गुणवत्ता स्तर को और अधिक सशक्त बनाने के लिए शिक्षकों से नियमित प्रयास करने पर जोर दिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधन और स्टाफ ने कलेक्टर के निर्देशों का पालन करने का भरोसा दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नया तहसील कार्यालय क्षेत्र के निवासियों को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा।बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज भिंभौरी में नवीन तहसील कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम बेरला सुश्री पिंकी मनहर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या पोटाई और तहसीलदार भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने भवन निर्माण की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने भवन की गुणवत्ता और कार्य की गति पर संतोष व्यक्त करते हुए समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यालय के कार्यप्रणाली और सुविधाओं की भी जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि भवन आम जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि नया तहसील कार्यालय क्षेत्र के निवासियों को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा।इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी और क्षेत्र की विकास योजनाओं पर चर्चा की। कलेक्टर श्री शर्मा ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए और नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए ताकि परियोजना समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरी हो सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारतीय डाक विभाग द्वारा आम नागरिकों को भारतीय डाक विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं जैसे 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों का निःशुल्क आधार कार्ड बनाना, 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के लिए सुकन्या खाता खोलना, महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण हेतु महिला सम्मान खाता खोलना, पीपीएफ खाता, बचत खाता, दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा और डाक जीवन बीमा हेतु डाक-चौपाल लगाया गया। उक्त डाक-चौपाल में महिला बाल विकास की साजा परियोजना द्वारा भी भागीदारी कर बच्चों का आधार बनाने व सुकन्या खाता खुलवाने हेतु हितग्राहियों को साहू समाज भवन साजा में प्रेरित किया गया।इस कार्यक्रम में श्रीमती लोकेश्वरी साहू पार्षद वार्ड क्रमांक 03, श्री बिसरू राम साहू पार्षद वार्ड कमांक 04, महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी श्रीमती लता चावड़ा, श्रीमती इंदु कोशले पर्यवेक्षक साजा सेक्टर, श्रीमती गिरजा सोनी पर्यवेक्षक खम्हरिया सेक्टर, श्रीमती उपमा साहू पर्यवेक्षक एवं साजा परियोजना के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा भारतीय डाक विभाग की ओर से श्री कमल कुमार चौहान प्रबंधक आईपीपीबी बेमेतरा ब्रांच, उपसंभागीय निरीक्षक श्री हेमलाल साहू बेमेतरा उपसंभाग, श्री लेखराज छेदावी डाक अधिदर्शक एवं उपडाकघर साजा के अधीनस्थ सभी ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम को जनहित को दृष्टिगत रखते हुए आगामी दो दिवसों के लिए एक्सटेंड कर 26 सितंबर 2024 से कर्मा भवन साजा में रखा जाना नियत किया गया। जनप्रतिनिधियों, डाक विभाग के अधिकारियों तथा महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों द्वारा मलिन बस्ती में जाकर बच्चों का आधार बनाया गया तथा उन्हें आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने हेतु उनका खाता खोलने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में उपसंभागीय निरीक्षक डाकघर श्री हेमलाल साहू द्वारा यह बताया गया कि भारतीय डाक विभाग आम जनता की सेवा हेतु प्रतिबद्ध है एवं माह अगस्त में बेमेतरा जिले के 471 ग्रामों में कैंप लगाकर लगभग 7000 बच्चों के खाता खोलने के फॉर्म कलेक्ट किए गए हैं, जिन्हें भारतीय डाक विभाग द्वारा लगातार ओपन किया जा रहा है।भारतीय डाक विभाग द्वारा लगातार कैंप लगाकर आम जनता का खाता खोला जा रहा है। यदि बेमेतरा जिले के कोई भी जनप्रतिनिधि या समाजसेवी अपने क्षेत्र में भारतीय डाक विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं जैसे 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों का निःशुल्क आधार कार्ड बनाना, 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के लिए सुकन्या खाता खोलना, महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण हेतु महिला सम्मान खाता खोलना, पीपीएफ खाता, बचत खाता, दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा और डाक जीवन बीमा हेतु कैंप लगवाना चाहते हों, तो वे उपसंभागीय निरीक्षक डाकघर बेमेतरा उपसंभाग बेमेतरा से संपर्क कर कैंप लगवाकर डाक विभाग की सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 27 आवेदन प्राप्त हुएबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार क़ो समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमे जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 27 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी।इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से तहसील बेमेतरा के ग्राम पंचायत लावातरा के निवासी लिलकुमारी ने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बेरला ग्राम ताकम निवासी जयश्री सोनवानी ने छात्रावास साजा के हॉस्टल में रखें जाने के संबंध मे आवेदन दिया, तहसील नांदघाट के ग्राम नगधा के समस्त ग्रामवासी ने अंग्रेजी, गणित शिक्षक उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील दाढ़ी के ग्राम पंचायत लालपुर निवासी रूद्रकुमार साहू ने रोजगार सहायक के द्वारा जीयो टैग के नाम पर रूपये के मांग किये जाने के संबंध मे आवेदन दिया।इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस दौरान कलेक्टर शर्मा ने श्रमिकों को श्रम कार्ड का भी वितरण किया। इस अवसर पर सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्रीं टेकचंद अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रेडक्रॉस सोसाइटी का उद्देश्य जरूरतमंदों तक तेजी से चिकित्सा सहायता पहुंचाना और समाज में मानवता का प्रसार करना है: श्री राउतरेडक्रास प्रबंध समिति के चुनाव आगामी 31 अक्टूबर तक पूर्ण करने के दिए निर्देश।बेमेतरा : भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, छत्तीसगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह महासचिव (सेवानिवृत्त आईएएस, अपर मुख्य सचिव ) श्री एम.के. राउत की अध्यक्षता में आज यहाँ कलेक्ट्रेट के दिशा सभा कक्ष में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन अशोक अग्रवाल, बेमेतरा के कलेक्टर रणबीर शर्मा, और पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू सहित ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, चिकित्सक, आजीवन सदस्य, पदाधिकारी,अधिकारी ने भी भाग लिया। बैठक का उद्देश्य जिले में रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा की गयी। इसके साथ ही, समाज में रेडक्रॉस की सेवाओं का विस्तार करने और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर भी वी बनाने के प्रस्तावों पर भी विचार किया गया।
श्री एम.के.राउत ने बैठक के दौरान कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी का उद्देश्य जरूरतमंदों तक तेजी से चिकित्सा सहायता पहुंचाना और समाज में मानवता का प्रसार करना है। उन्होंने जिले में रेडक्रॉस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और अधिकारियों से इन सेवाओं को और व्यापक बनाने के निर्देश दिए। उन्हें अवगत कराया गया कि 12 लोगों ने जरूरमंद लोगों के लिए मरणोपरांत अंगदान करने की सहमति दी है। इस पर प्रसन्ता व्यक्त की। बैठक में श्री राउत ने कहा कि रेडक्रास का उद्देश्य सेवाभाव को बढ़ावा देना है। इसके लिए सभी महाविद्यालयों में रेडक्रॉस के संबंध में कार्यक्रम आयोजित कर रक्तदान और अन्य गतिविधियां आयोजित करने कहा। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, छत्तीसगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह महासचिव श्री एम.के. राउत ने प्रबंध समिति के लिए चुनाव निर्वाचन की समय सारिणी की जानकारी देते हुए कहा कि रेडक्रास प्रबंध समिति के चुनाव आगामी 31 अक्टूबर तक पूर्ण करने के दिए निर्देश।
सामान्य सभा के लिए सदस्यता सूची का अंतिम रूप- सामान्य सभा के बैठक हेतु सदस्यों को सूचना 30 सितम्बर 2024 तक कर ली जाये । उन्होंने पत्र/सार्वजनिक सूचना जारी करना अंतिम तिथि - सामान्य सभा का बैठक तथा प्रबंध समिति के सदस्य आदि की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सामान्य सभा में कम-से कम 10 सदस्यों का ज़िला प्रबंध समिति के लिए निर्वाचन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मत(वोट) देने का अधिकार आजीवन सदस्य, संरक्षक,उप संरक्षक को ही होगा। श्री राउत ने रेडक्रॉस सोसायटी में जनप्रतिनिधियों सहित हाईस्कूल से लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाने पर जोर दिया ताकि सदस्यों के मन में दुर्घटना व आपदा के दौरान पीड़ितों की सहायता, मानवता और निष्पक्षता की भावना पैदा हो।
उन्होंने रेडक्रॉस के कार्यों को और अधिक विस्तृत करने हेतु उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों, पुलिस विभाग में खासकर नगर सैनिक, यातायात पुलिस, ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव, पंच-सरपंच को जोड़ने के साथ ही उन्हें फर्स्ट एड (प्राथमिक चिकित्सा) की जानकारी व रेड क्रॉस से संबंधित कार्यों से अवगत कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियों से कहा। ताकि मरीज को सही समय में मदद मिल सके और समय की बचत हो। कलेक्टर श्री शर्मा और डीपीएम श्री लता ने बैठक में पीपीटी के माध्यम से जिले में संचालित रेडक्रॉस सोसाइटी के गतिविधियों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के शासकीय, अशासकीय हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में समस्त महाविद्यालयों में यूथ रेड क्रॉस इकाइयों का गठन किया गया है। वहीं जिले में लोगों के आजीवन सदस्य की जानकारी से अवगत कराया उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 739 निःक्षय मित्र बनाए गए हैं। उन्होंने रेडक्रॉस द्वारा संचालित दवा दुकान, ब्लड बैंक के सम्बंध में जानकारी दी।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए रेडक्रॉस के साथ मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई, जबकि पुलिस अधीक्षक श्रीरामकृष्ण साहू ने आपातकालीन स्थिति में पुलिस और रेडक्रॉस के बीच समन्वय को मजबूत करने का प्रस्ताव रखा।बैठक के अंत में, रेडक्रॉस सोसाइटी की आगामी योजनाओं और कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई और उनके सफल क्रियान्वयन के लिए रूपरेखा तैयार की गई। कलेक्टर श्री शर्मा ने श्री राउत और श्री अशोक अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंट किए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले के वयोवृद्ध जनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बेमेतरा जिला चिकित्सालय सहित ज़िले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों बेरला, साजा, नवागढ़, और खंडसरा में कल 23 सितंबर को नि:शुल्क चिकित्सकीय जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करना और उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।शिविर के दौरान वयोवृद्ध व्यक्तियों का संपूर्ण चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की जांचें, परीक्षण, और स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं का निदान किया जाएगा। साथ ही, जिन्हें आवश्यकता होगी उन्हें उपचार प्रदान किया जाएगा। शिविर में जांच के बाद सभी योग्य वयोवृद्ध व्यक्तियों के लिए आभा आईडी (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) और आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। यह कार्ड उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत चिकित्सा लाभ प्राप्त करने में मदद करेगा।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. भेखराम साहू ने बताया कि जिले के सभी वयोवृद्ध नागरिकों को इस शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने ज़िले के सभी वृद्ध जनों से अपील की है कि वे संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला चिकित्सालय में समय पर पहुंचकर इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में भाग लें और अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं।इस नि:शुल्क शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगों की पहचान और रोकथाम के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी, जो वृद्धावस्था से जुड़े सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं जैसे रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, ऑर्थोपेडिक आदि अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिला के नवागढ़ एवं सम्बलपुर के कन्या आश्राम का डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई ने औचक निरीक्षण किया तथा वहाँ रहकर पढ़ाई करने वाले छात्राओं से बातचीत की । इस दौरान श्रीमती पोटाई ने उपस्थिती पंजी एवं आवश्यक अभिलेखों की संधारण की जानकारी भी ली। छात्रावास का निरीक्षण करते हुए उन्होंने छात्रावास के अधीक्षको से छात्रावास के संबंध में चर्चा करते हुए वहा के साफ सफाई और छात्रों को दिए जाने वाले भोजन के विषय में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होने स्पष्ट रूप से कहा की छात्रावास में छात्राओ के बीमारी होने की दशा में किसी भी प्रकार की कोई कोताही ना बरती जाए उनके निर्देश पर, निरायु जी टीम नवागढ़ महिला छात्रावास में आकर छात्राओं का स्वस्थ निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास के प्रभारी से वहाँ की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली ।निरीक्षण के दौरान बालिकाओं के लिए संचालित विद्यालय में रीडिंग जोन बनाने के साथ-साथ सभी खिड़कियों में जाली लगाने, परिसर में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान साथ मे तहसीलदार, छात्रावास अधीक्षक रेनू साहु, चित्रा डहरे , संध्या साहू उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उनके के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता को भी बढ़ायाबेमेतरा : ग्राम चमारी, बेमेतरा के निवासी श्री लोकेश साहू का और उनके माता-पिता का वर्षों से सपना था कि उनका अपना एक घर हो, जिसमें वे अपने परिवार के साथ सुरक्षित और सुकून भरा जीवन बिता सकें। आर्थिक कठिनाइयों और सीमित आय के कारण यह सपना दूर की बात लग रहा था। परंतु प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) ने उनके इस सपने को हकीकत में बदलने का अवसर प्रदान किया। यह योजना उनके लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हुई, जिसने उनके परिवार की जीवनशैली में अभूतपूर्व बदलाव लाए।माता कौशल्या के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ। अचानक उनका देहांत हो जाने से सरकार की और से नॉमिनीत उनके बेटे लोकेश साहू के नाम से मकान स्वीकृत किया गया।
संघर्षपूर्ण जीवन की शुरुआत
लोकेश साहू बताते है उनका परिवार एक साधारण परिवार था। उनकी आय का मुख्य स्रोत मकान, निर्माण की छत सेंट्रिंग आदि का काम करते थे, जो कभी-कभी मौसम और अन्य कारणों से अनिश्चित हो जाती थी। परिवार के पास अपनी जीविका चलाने के लिए पर्याप्त संसाधन तो थे, लेकिन अपने खुद के घर के निर्माण के लिए पैसे जोड़ पाना मुश्किल था। उन्होंने 10 वीं तक पढ़ाई की है। पहले वे मिट्टी के पुराने घर में रह रहे थे, जो समय के साथ कमजोर हो गया था। बरसात के दिनों में घर में पानी टपकना, दीवारों का टूटना जैसी समस्याएं आम हो गई थीं। इस स्थिति में रहना उनके परिवार के लिए असुरक्षित और कष्ट दायक था।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
साल 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना ने लोकेश साहू जैसे लाखों लोगों को अपने घर का सपना पूरा करने का एक सुनहरा अवसर दिया। इस योजना के तहत, उन परिवारों को सहायता प्रदान की जाती है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और जिनके पास अपना घर नहीं होता। लोकेश की माता ने भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया। उनके आवेदन की जांच के बाद, उन्हें योजना के तहत घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता दी गई। किंतु उनका एक किश्त मिलने के बाद आकस्मिक निधन हो गया।उनके बेटे लोकेश को यह आवास मिला।
निर्माण की शुरुआत
श्री लोकेश साहू ने योजना के तहत मिले पैसों का सही इस्तेमाल करते हुए अपने सपनों का घर बनाना शुरू किया। सरकार द्वारा प्रदान की गई राशि से उन्हें न केवल घर के निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री मिली, बल्कि मजदूरी का खर्च भी उठाया गया। मकान बनाने का अनुभव तो था । स्वयं उन्होंने और उनके पिता श्री अर्जुन ने भी अपनी मेहनत से घर बनाया। इस योजना में उन्हें घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई। इसके अलावा, मनरेगा के तहत मजदूरी के रूप में अतिरिक्त सहायता भी मिली, जिससे निर्माण कार्य में तेजी आई।*
घर का स्वरूप और सुविधाएँ
श्री लोकेश साहू का नया घर एक मजबूत और आधुनिक संरचना है। यह घर सीमेंट से बना हुआ है, जिसमें छत पक्की है और दीवारें मजबूत हैं। घर में दो कमरे, एक रसोईघर, और शौचालय की सुविधा है। पहले के मुकाबले अब उनका परिवार और पिता बारिश, गर्मी, और ठंड जैसी प्राकृतिक विपत्तियों से सुरक्षित महसूस करता है। शौचालय की सुविधा से स्वच्छता में भी सुधार हुआ है, जिससे परिवार का स्वास्थ्य बेहतर हुआ है।
जीवन में सकारात्मक बदलाव
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले इस घर ने लोकेश साहू और उनके परिवार की जिंदगी में कई सकारात्मक बदलाव लाए। सबसे पहला बदलाव यह था कि अब वे खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। अब उन्हें मौसम की मार से डरने की जरूरत नहीं है। उनके एक दो साल का बेटा है। पहले के असुरक्षित घर के मुकाबले, अब यह घर उनके लिए स्थिरता और सुरक्षा का प्रतीक बन चुका है। इसके अलावा, स्वच्छता की सुविधा ने उनके परिवार के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाया है। पहले जहां उन्हें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता था, अब घर में शौचालय होने से न केवल स्वास्थ्य में सुधार हुआ है, बल्कि समाज में भी उनकी प्रतिष्ठा बढ़ी है। उनके बच्चे को भी अब एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिल पाया है, जिससे वह आगे बढ़ सकेगा।
आर्थिक स्थिरता और आत्मनिर्भरता
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिले घर ने लोकेश साहू के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता को भी बढ़ाया है। अब वे खुद को एक जिम्मेदार और आत्मनिर्भर व्यक्ति महसूस करते हैं, जो अपने परिवार के लिए एक स्थायी और सुरक्षित आशियाना प्रदान कर सका है। इस घर ने न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को स्थिर किया है, बल्कि उनके मनोबल को भी ऊंचा किया है। अब वे अपने भविष्य को लेकर अधिक सकारात्मक और आत्मविश्वासी महसूस करते हैं।
समाज में प्रेरणा
श्री लोकेश साहू का यह सफलता का सफर ग्राम चमारी के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गया है। उनके गांव के अन्य लोगों ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करना शुरू किया और उन्हें भी अपने घर बनाने के लिए सहायता प्राप्त हो रही है। इस तरह, यह योजना न केवल व्यक्तिगत रूप से लोकेश साहू के जीवन में बदलाव लाई है, बल्कि पूरे समाज में सकारात्मक प्रभाव डाल रही है।
निष्कर्ष
प्रधानमंत्री आवास योजना ने श्री लोकेश साहू और उनके परिवार के जीवन में अभूतपूर्व बदलाव लाए हैं। यह योजना उन लाखों गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है, जो अपने घर का सपना देखते हैं। यह योजना न केवल घर बनाने में सहायता करती है, बल्कि लोगों के जीवन में स्थिरता, सुरक्षा, और स्वाभिमान भी लाती है। श्री लोकेश साहू की यह कहानी इस बात का साक्षात उदाहरण है कि कैसे एक सरकारी योजना लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय पोषण माह 2024 कार्यक्रम पूरे देश-प्रदेश में 01 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक विशेष पोषण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिला बेमेतरा के जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया द्वारा अभिनव पहल करते हुए जिले के समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों एवं हितग्राहियों (गर्भवती महिला, शिशुवती महिला एवं कुपोषित बच्चे) और महतारी वंदन तथा सुकन्या समृद्धि योजनांतर्गत खाता खुलवाने वाली समस्त हितग्राहियों के घरों में हर घर मुनगा, घर-घर मुनगा' अभियान के तहत् "सुपोषण वृक्ष" मुनगा (सहजन) के बीज, डालियों और पौधे वितरित किये गए तथा रोपण किया गया।
ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सहजन पौधे (मुनगा) की पत्तियों का उपयोग खिचड़ी, पराठा, रोटी, दाल, सब्जी आदि गर्म भोजन के रूप में हितग्राहियों को दिया जाता है। जिला बेमेतरा के समस्त परियोजनाओं के अंतर्गत ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता, कुपोषित बच्चों, एनीमिक / गर्भवती महिला तथा महतारी वंदन एवं सुकन्या समृद्धि योजन अंतर्गत हितग्राहियों द्वारा 37948 मुनगा (सहजन) पौधे का रोपण किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का सफल क्रियान्वयन हेतु सर्व संबंधित विभाग प्रमुख,छात्रावास / आश्रम अधीक्षक, उद्यानिकी विभाग, खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्यविभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागों से समन्वय कर राष्ट्रीय पोषण माह 2024 जन आंदोलन पोर्टल में दैनिक गतिविधियों का एंट्री किया जा रहा है। जिसमें समस्त छात्रावास, स्कूल शिक्षा विभाग से सुपोषित आहार, कार्बोहाइड्रेट, वसा, प्रोटीन, विटामिन्स, स्वच्छता अंतर्गत हाथ धोएं 5 सूत्र के बारे बच्चों को जानकारी प्रदान कर प्रश्नोत्तरी आयोजित किया गया। खाद्य विभाग जिले में संचालित समस्त शास. उचित मूल्य की दुकानों से प्राप्त पोषक तत्वों से युक्त फोर्टिफाइड चावल (आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी-12) के लाभ के संबंध में हितग्राहियों को जानकारी दी गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन मे जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया एवं श्री सी.पी. शर्मा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन एवं श्री व्योम श्रीवास्तव जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में प्री.मै.अनु.आ. बालक छात्रावास, शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शास. नवीन महाविद्यालय नांदघाट के बच्चों, विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को सीएचएल परियोजना समन्वयक श्री राजेन्द्र प्रसाद चन्द्रवंशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री आनंद कुमार घृतलहरे द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।श्री राजेन्द्र चन्द्रवंशी द्वारा बताया गया कि बच्चों के विरूद्ध हो रहे अपराधों को शून्य स्तर पर लाने हेतु जिलों की भौगोलिक, सामाजिक परिस्थितियों के अनुरूप कार्य योजना तैयार कर बच्चों के सर्वोत्तम हित में बाल अपराधों में कमी लाने हेतु पाठशालाओं, महाविद्यालयों, छात्रावासों, पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों, शासकीय एवं अशासकीय बाल देखरेख संस्थाओं के अधिकारियों/कर्मचारियों के संवेदीकरण हेतु जिला स्तर, शालाओं एवं महाविद्यालयों, परियोजना स्तर एवं पंचायत व नगरीय निकाय स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहे है।जिससे किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 यथा संशोधित 2021, लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 यथा संशोधित 2019 सहित बाल सुरक्षण से संबंधित सभी अधिनियमों एवं आदर्श नियमों, मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप जागरूकता कार्यक्रम का संचालन कार्ययोजना अनुरूप कर जन-समुदाय को जागरूक किया जा है, जिससे जिले में बाल अपराध में कमी लायी जा सके। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय से प्राचार्य, समस्त सहायक प्राध्यापक, विद्यालय से प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकगण, छात्रावास से छात्रावास अधीक्षक तथा समस्त विद्यार्थियों की उपस्थिति थे ।